Thursday, January 7, 2021

14वें सीजन में 150 करोड़ कमा लेंगे माही, रोहित से 6 और कोहली से 9 करोड़ रु. ज्यादा January 07, 2021 at 09:11PM

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में खेलने के साथ ही लीग में 150 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। इस मामले में वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली और मुंबई इंडियंस के कप्तान से कहीं आगे निकल जाएंगे। 14वें सीजन में वे रोहित से 6 और कोहली से 9 करोड़ करोड़ रुपए ज्यादा कमाई करेंगे।

धोनी ने लीग से 137 करोड़ रुपए कमाए
धोनी अब तक लीग के 13 सीजन से 137 करोड़ रुपए की कमाई कर चुके हैं। वे कमाई के मामले में अभी भी सबसे आगे हैं। 14वें सीजन में वे एक बार फिर टीम की कमान संभालेंगे। इसका ऐलान खुद फ्रेंचाइजी ने किया था। धोनी 2008 में IPL के पहले सीजन में महंगे खिलाड़ियों में से एक रहे थे। पहले 3 सीजन में उन्होंने 18 करोड़ रुपए (एक सीजन के 6 करोड़) की कमाई की थी।

2011 में BCCI ने रिटेंशन प्राइस 8.28 करोड़ रुपए बढ़ाया
इसके बाद 2011 में BCCI ने रिटेंशन प्राइस को 8.28 करोड़ रुपए बढ़ा दिया था। यानी की किसी खिलाड़ी को रिटेन करने पर फ्रेंचाइजी उस प्लेयर को अगले 3 सीजन तक 8.28 करोड़ रुपए ज्यादा देगी। 2014-2015 में धोनी ने एक सीजन में 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। उनकी सैलरी उस वक्त 12.5 करोड़ रुपए थी।

पुणे सुपरजाएंट्स ने धोनी को 12.5 करोड़ रुपए दिए
चेन्नई सुपर किंग्स पर बैन लगने के बाद धोनी राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स से जुड़े। पुणे ने भी धोनी को एक सीजन के 12.5 करोड़ रुपए दिए। उन्होंने पुणे की तरफ से 2 सीजन खेलकर 25 करोड़ रुपए कमाए।

2018 में मेगा ऑक्शन के बाद धोनी की कमाई 15 करोड़ रुपए
2018 में मेगा ऑक्शन के दौरान BCCI ने एक बार फिर रिटेंशन प्राइस में बढ़ोतरी की। 2018 में CSK की वापसी के बाद उन्होंने धोनी को रिटेन किया। नई रिटेंशन प्राइस के मुताबिक उन्होंने धोनी को एक सीजन के 15 करोड़ रुपए दिए।

150 करोड़ रु. कमाने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे धोनी
2018 से CSK के लिए 3 सीजन खेल चुके धोनी 45 करोड़ रुपए कमाए। इससे लीग से उनकी कुल कमाई 137 करोड़ रुपए पहुंच गई। इस साल मेगा ऑक्शन नहीं होने की वजह से अगर चेन्नई उन्हें रिटेन करती है, तो वे एक बार फिर 15 करोड़ रुपए कमाएंगे। इसी के साथ वे 152 करोड़ रुपए कमा लेंगे और 150 करोड़ मार्क को छूने वाले टूर्नामेंट के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

धोनी को मिली यह रकम सिर्फ सैलरी अमाउंट की है। अगर मैन ऑफ द मैच सहित दूसरे रकम भी जोड़ दिए जाएं, तो उनकी कमाई 200 करोड़ रुपए मार्क को भी छू जाएगी।

कमाई में रोहित से काफी आगे हैं धोनी
कमाई के मामले में धोनी कोहली और रोहित से कहीं आगे हैं। कमाई के मामले में कोहली दूसरे और रोहित तीसरे नंबर पर हैं। 5 बार IPL ट्रॉफी जीत चुके मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित अब तक 13 सीजन में 131 करोड़ रुपए कमा चुके हैं। उनकी एक सीजन की सैलरी कैप 15 करोड़ रुपए है। 14वें सीजन में खेलने के साथ ही वे 146 करोड़ रुपए कमा लेंगे। जो कि धोनी की रकम से 6 करोड़ कम होगा।

कोहली भी धोनी से पीछे
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान कोहली अब तक 13 सीजन में 126 करोड़ रुपए कमा चुके हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देती है। 14वें सीजन में खेलने के साथ ही वे 143 करोड़ रुपए कमा लेंगे। यह रकम धोनी की कमाई से 9 करोड़ रुपए कम होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महेंद्र सिंह धोनी ने CSK को 3 और रोहित शर्मा ने MI को 5 बार IPL खिताब जिताया। RCB के कप्तान विराट कोहली टीम को अब तक चैम्पियन नहीं बना सके।

चीते की चाल, बाज की नजर, जडेजा का थ्रो.. स्मिथ को रन आउट कर छाए रविंद्र January 07, 2021 at 08:01PM

रविंद्र जडेजा की गिनती स्टार फील्डरों में की जाती है। उन्होंने अपने फील्डिंग कौशल की झलक शुक्रवार को दिखाई जब स्टीव स्मिथ को सीधे थ्रो पर रन आउट कर दिया।

भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को सीधे थ्रो पर रन आउट कर दिया। इसके बाद वह सोशल मीडिया पर छा गए।


चीते की चाल, बाज की नजर, जडेजा का थ्रो... स्टीव स्मिथ को रन आउट कर छाए रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा की गिनती स्टार फील्डरों में की जाती है। उन्होंने अपने फील्डिंग कौशल की झलक शुक्रवार को दिखाई जब स्टीव स्मिथ को सीधे थ्रो पर रन आउट कर दिया।



सीधे थ्रो पर स्मिथ को रन OUT कर छाए जडेजा
सीधे थ्रो पर स्मिथ को रन OUT कर छाए जडेजा

सिडनी टेस्ट मैच में भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को सीधे थ्रो पर रन आउट कर दिया। जडेजा ने अपने फील्डिंग कौशल की झलक शुक्रवार को दिखाई जब स्मिथ को सीधे थ्रो पर रन आउट कर दिया। स्मिथ टीम के अंतिम विकेट के रूप में पविलियन लौटे।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Orgasmic stuff 🔥 <a href="https://twitter.com/hashtag/Jaddu?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Jaddu</a> <a href="https://t.co/0AmtVw1OoZ">pic.twitter.com/0AmtVw1OoZ</a></p>&mdash; ✨☬ (@Kourageous__) <a href="https://twitter.com/Kourageous__/status/1347391065901453312?ref_src=twsrc%5Etfw">January 8, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="et" dir="ltr">Jadeja on fire 🔥 <a href="https://twitter.com/hashtag/INDvAUS?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvAUS</a> <a href="https://twitter.com/imjadeja?ref_src=twsrc%5Etfw">@imjadeja</a> 🇮🇳👌</p>&mdash; Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) <a href="https://twitter.com/ImRaina/status/1347377299994251266?ref_src=twsrc%5Etfw">January 8, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Sir JADEJA the GOAT<br /><br />MVP of India 🔥⚔️🔥⚔️🔥⚔️🔥<br /><br />Get 5 Wickets todays<br /><br />Four by bowl,one by field<br /><br />Follow his FC<br />Id <a href="https://twitter.com/FCofSirJadeja?ref_src=twsrc%5Etfw">@FCofSirJadeja</a> <a href="https://t.co/pPDggsHbF3">pic.twitter.com/pPDggsHbF3</a></p>&mdash; ⚔️Sir JADEJA FC ™ ⚔️ (@FCofSirJadeja) <a href="https://twitter.com/FCofSirJadeja/status/1347391614713352193?ref_src=twsrc%5Etfw">January 8, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">What. A. Throw. All hail Sir Jadeja. Kya player hai yaar....will score runs in this Test too. <a href="https://twitter.com/hashtag/AusvInd?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#AusvInd</a></p>&mdash; Aakash Chopra (@cricketaakash) <a href="https://twitter.com/cricketaakash/status/1347390130143731713?ref_src=twsrc%5Etfw">January 8, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Need crucial runs, call Ravindra Jadeja<br /><br />Need crucial wickets, call Ravindra Jadeja<br /><br />Need brilliance in the field, call Ravindra Jadeja<br />One of the best all rounder along with Ben Stokes and the Most Valuable Player in the world at the moment. <a href="https://twitter.com/hashtag/jaddu?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#jaddu</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/AUSvsIND?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#AUSvsIND</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/jadeja?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#jadeja</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/SteveSmith?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#SteveSmith</a> <a href="https://t.co/utuqu4sZnb">pic.twitter.com/utuqu4sZnb</a></p>&mdash; Sukhdev Rajpurohit (@rajpurohit__468) <a href="https://twitter.com/rajpurohit__468/status/1347410490721411073?ref_src=twsrc%5Etfw">January 8, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">Kabhi bhi maat de sakta hai 💪</p>&mdash; Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) <a href="https://twitter.com/surya_14kumar/status/1347404448931348480?ref_src=twsrc%5Etfw">January 8, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

स्टीव स्मिथ ने जड़ा शानदार शतक
स्टीव स्मिथ ने जड़ा शानदार शतक

सिडनी में सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जड़ा और वह 131 रन बनाकर रन आउट हुए। स्मिथ ने 226 गेंदों पर 131 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 16 चौके लगाए। वह अंतिम विकेट के रूप पर पविलियन लौटे।



Australia vs India: रविंद्र जडेजा का तूफानी थ्रो, स्टीव स्मिथ हुए रन आउट January 07, 2021 at 07:25PM

सिडनी भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन जारी है। सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी उन्होंने एक बार फिर दम दिखाया। तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन सिडनी में जडेजा ने एक बार फिर दिखाया कि आखिर क्यों उन्हें इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर्स में गिना जाता है और आखिर क्यों उनके थ्रो की इतनी तारीफ की जाती है। जडेजा इस पारी में न सिर्फ गेंद से कमाल दिखाया बल्कि फील्डिंग में भी वाहवाही बटोरी। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने भारत की ओर से पारी में सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने 18 ओवरों में 62 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। शानदार बोलिंग के बाद जडेजा ने स्टीव स्मिथ को डायरेक्ट हिट पर रन-आउट कर सोने पर सुहागा का काम किया। जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलियाई पारी का 106वां ओवर डाल रहे थे। ओवर की चौथी गेंद स्मिथ के बल्ले का किनारा लेती हुई डीप स्क्वेअर लेग पर गई। जडेजा बाउंड्री से दौड़ते हुए आए और गेंद को एक हाथ से उठाकर सीधा विकेटों पर थ्रो किया। इस डायरेक्ट हिट पर स्मिथ रन आउट हो गए। वह क्रीज से जरा सा ही दूर थे। बाएं हाथ के जडेजा गेंद के क्रॉस आए उसे एक हाथ से ही पिक किया और बिना वक्त गंवाए थ्रो कर दिया। हालांकि कप्तान अजिंक्य रहाणे ने नॉन-स्ट्राइकर छोर पर थ्रो करने का इशारा किया लेकिन जडेजा ने बल्लेबाजी छोर पर ही गेंद फेंकी। स्मिथ आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया 338 रन पर ऑल आउट हो गई। आउट होने से पहले हालांकि स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक लगाया। 31 साल के इस बल्लेबाज का यह भारत के खिलाफ 8वां शतक था। स्मिथ अब भारत के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। स्मिथ मैच के पहले दिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। स्मिथ ने 226 गेंद पर 131 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 16 चौके लगाए। जडेजा ने जहां चार विकेट लिए वहीं पहला टेस्ट मैच खेल रहे नवदीप सैनी ने दो विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह को भी दो सफलताएं मिलीं। जडेजा के इस थ्रो पर सोशल मीडिया पर काफी तारीफें हुईं। पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने इसकी तारीफ की है। उन्होंने फिल्मी डायलॉग के जरिए उनकी तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया- 'चीते की चाल, बाज की नजर और रविंद्र जडेजा के थ्रो पर संदेह नहीं करते।'

ब्रिसबेन में तीन दिन का लॉकडाउन, चौथे टेस्ट पर आशंका के बादल January 07, 2021 at 07:23PM

सिडनीभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में होने वाले सीरीज के चौथे टेस्ट मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। मौजूदा दौरे का अंतिम टेस्ट मैच ब्रिसबेन में कराने के लिए बेताब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की क्वींसलैंड प्रांत की राजधानी में तीन दिन के नए लॉकडाउन के कारण परेशानियां बढ़ गई हैं। दोनों देशों के शीर्ष क्रिकेट अधिकारियों के बीच ब्रिसबेन में मेहमान टीम को कड़े आइसोलशन नियमों से छूट दिए जाने पर बातचीत होने के 24 घंटे से भी कम समय में लॉकडाउन की घोषणा की गई। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, चौथा टेस्ट 15 जनवरी से गाबा में खेला जाना है। समाचार पत्रों की रिपोर्टों के अनुसार, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी तीन दिन के लॉकडाउन के कारण अगले सप्ताह से गाबा में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन करने की कोशिश कर रहे हैं। भारत के कड़े जैव सुरक्षा (बायो-सिक्योर) नियमों के कारण ब्रिसबेन में खेलने को लेकर हिचकिचाहट से पहले ही इस मैच पर आशंका के बादल मंडरा रहे थे।’ पढ़ें, गाबा टेस्ट से पहले झटकाइसमें कहा गया है, ‘होटल में आइसोलेशन पर रह रहे एक कर्मचारी के कोविड-19 के अधिक संक्रामक और ब्रिटेन में पाए नए प्रकार (Covid-19 Strain) के लिए पॉजीटिव पाए जाने के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी का समापन गाबा में करने की उम्मीदों को झटका लगा है।’ दर्शकों की संख्या में भी हो सकती है कमी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही 36 हजार दर्शकों को आने की अनुमति दे दी थी लेकिन बदली परिस्थितियों में इसमें बदलाव हो सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को ब्रिसबेन में आइसोलेशन के कड़े नियमों से छूट दिलाने के लिए लिखा था। होटल रूम में ही रहना होगाबीसीसीआई ने उसका ध्यान इस तरफ भी दिलाया कि भारतीय टीम ने दौरे के शुरू में सहमति के अनुसार कड़े पृथकवास नियमों का पालन किया था। ब्रिसबेन में नियमों के अनुसार, खिलाड़ियों को दिन के खेल के बाद अपने होटल के कमरों तक ही सीमित रहना होगा। सिडनी में ही हो सकता है चौथा टेस्ट क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मौखिक आश्वासन दिया है कि क्वीन्सलैंड सरकार के साथ एक समझौता हुआ है जिसके अनुसार खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ होटल के अंदर एक दूसरे से मिल सकते हैं लेकिन पता चला है कि भारतीय बोर्ड लिखित आश्वासन चाहता है। अगर चौथा टेस्ट मैच ब्रिसबेन में नहीं हो पाता है तो फिर इस मैच का आयोजन सिडनी में ही किया जा सकता है।

लाबुशेन ने शुभमन से पूछा- सचिन फेवरेट या विराट? गिल का जवाब- मैच के बाद मिलो फिर बताता हूं January 07, 2021 at 07:08PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन और शुभमन गिल के बीच बातचीत का एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में लाबुशेन शुभमन से उनके फेवरेट प्लेयर के बारे में पूछ रहे हैं। इसके जवाब में शुभमन ने कहा कि मैच के बाद मिलो फिर बताऊंगा।

सचिन या विराट कौन फेवरेट?
यह घटना भारतीय पारी के तीसरे ओवर की है। उस वक्त मिचेल स्टार्क गेंदबाजी कर रहे थे। स्टार्क की चौथी बॉल को डिफेंड करने के बाद शुभमन जैसे ही अपनी क्रीज से आगे बढ़े, शॉर्ट लेग पर खड़े लाबुशेन ने उनसे पूछा, 'आपका फेवरेट प्लेयर कौन है? सचिन तेंदुलकर या फिर विराट कोहली।'

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इसके जवाब में शुभमन ने कहा, 'आप मैच के बाद मिलो, इस सवाल का जवाब मैच के बाद दूंगा।' शुभमन उस वक्त 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसका वीडियो वायरल हो गया है। सोशल मीडिया फैन्स ने इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कहा शुभमन को रवींद्र जडेजा का नाम लेना चाहिए था।

##

दूसरे यूजर ने कहा मार्नस को इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए, बल्कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपने नाम का सही उच्चारण कैसे करते हैं, यह बताना चाहिए।

##

एक और यूजर ने लिखा, 'मार्नस को भी इसका जवाब पता है, सारा तेंदुलकर।' दरअसल कुछ दिन पहले शुभमन के सारा को डेट करने की खबरें वायरल हुईं थीं।

## ##

दूसरे यूजर ने लिखा, 'शुभमन जिस तरह से खेल रहे हैं, कुछ दिनों बाद जब यही सवाल मार्नस से पूछा जाएगा, तो उनका जवाब होगा- शुभमन गिल।'

##

तीसरा टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 338 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर का 27वां शतक जड़ा। वे 226 बॉल पर 131 रन बनाकर जडेजा के हाथों रनआउट हुए। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 172 रन बनाने में 8 विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया के लिए जडेजा, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट झटके। एक सफलता मोहम्मद सिराज को मिली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तीसरा टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 338 रन पर सिमट गई।

Australia vs India: स्टीव स्मिथ का शानदार शतक, विराट कोहली और सचिन को पीछे छोड़ा January 07, 2021 at 06:14PM

सिडनी ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने सिडनी टेस्ट (Sydney Test) की पहली पारी में शानदार शतक लगाया। बॉर्डर-गावसकर सीरीज (Border-Gavaskar Test Series) के तीसरे मैच में 201 गेंद पर उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक लगाया। यह भारत के खिलाफ उनका 8वां टेस्ट शतक था। इस पारी से पहले पिछले दोनों टेस्ट मैचों वह खुलकर नहीं खेल पाए थे और उनकी फॉर्म की आलोचना की जा रही थी। ब्रैडमैन के बाद दूसरे नंबर पर इसके साथ ही स्मिथ सबसे कम पारियों में 27 टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली और सचिन तेंडुलकर को पीछे छोड़ दिया। वह डॉन ब्रैडमैन के बाद सबसे कम पारियों में 27 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। ब्रैडमैन ने 70वीं पारी में अपना 27वां शतक लगाया था। वहीं स्मिथ ने 136वीं पारी में यह शतक जड़ा था। कोहली और स्मिथ को छोड़ा पीछे स्मिथ ने अपनी पारी के दौरान विराट कोहली और सचिन तेंडुलकर को पीछे छोड़ा। विराट और तेंडुलकर ने 141वीं पारी में 27वां टेस्ट शतक लगाया था। इसके बाद सुनील गावसकर ने 154 पारियों में और मैथ्यू हेडन ने 157 पारियों में 27 शतक जड़े थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नंबर चार इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। रिकी पॉन्टिंग 70 के साथ नंबर एक बर हैं। वहीं डेविड वॉर्नर 43 के साथ दूसरे नंबर पर हैं। मैथ्यू हेडन ने 40 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं। स्मिथ 38 टेस्ट शतक बनाकर मार्क वॉ के साथ के संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं। भारत के खिलाफ 8वां टेस्ट शतक वह भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उनसे पहले गैरी सोबर्स, विव रिचर्ड्स और रिकी पॉन्टिंग ने भी 8 शतक लगाए थे। हालांकि स्मिथ ने सबसे कम पारियों में यह मुकाम हासिल कर लिया। सोबर्स ने 30, रिचर्ड्स ने 41 और रिकी पॉन्टिंग ने 51 पारियों में भारत के खिलाफ 8 शतक लगाए थे।

स्टीव स्मिथ ने 490 दिन बाद जड़ा टेस्ट शतक, विराट कोहली की बराबरी January 07, 2021 at 05:39PM

सिडनी ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज () ने भारत के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा। उन्होंने मैच के दूसरे दिन अपना शतक पूरा किया। स्मिथ ने जैसे ही नवदीप सैनी की गेंद को ऑन साइड को फ्लिक करके तीन रन बटोरे उन्होंने अपना 490 दिन का सूखा समाप्त किया। स्मिथ ने पिछली बार इतने दिन पहले ही सेंचुरी लगाई थी। इसके साथ ही 8 टेस्ट मैच बाद स्मिथ ने सैकड़ा बनाया। देखें, 201 गेंदों में पूरा किया शतकस्टीव स्मिथ के लिए साल 2021 की शुरुआत अच्छी रही है। साल के पहले ही टेस्ट मैच में उन्होंने शतक लगाया है। वह साल 2021 को पीछे छोड़ आए हैं। उन्होंने सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत के खिलाफ शानदार सेंचुरी लगाई। यह इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला शतक है। स्मिथ ने 13 चौकों की मदद से 201 गेंद पर यह शतक पूरा किया। विराट की बराबरीयह स्टीव स्मिथ के टेस्ट करियर का 27वां और भारत के खिलाफ 8वां शतक है। इसी के साथ वह टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भारतीय कप्तान के बराबर पहुंच गए हैं। विराट ने भी अभी तक टेस्ट करियर में 27 शतक लगाए हैं। विराट फिलहाल पैटरनिटी लीव पर हैं और वह इसी सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलकर स्वदेश लौट गए थे। भारत के खिलाफ 8वां शतकस्मिथ ने अपने 76वें टेस्ट में 27वां शतक लगाया। भारत के खिलाफ 25वीं पारी में यह उनका 8वां टेस्ट शतक था। वह भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उनसे पहले गैरी सोबर्स, विव रिचर्ड्स और रिकी पॉन्टिंग ने भी 8 शतक लगाए थे। हालांकि स्मिथ ने सबसे कम पारियों में यह मुकाम हासिल कर लिया। सोबर्स ने 30, रिचर्ड्स ने 41 और रिकी पॉन्टिंग ने 51 पारियों में भारत के खिलाफ 8 शतक लगाए थे। 22 पारियों में पहला शतकअगर एशेज को छोड़ दें तो स्मिथ ने 22 पारियों में पहला शतक लगाया है। एशेज सीरीज के अलावा स्मिथ ने अपना पिछला शतक 25 मार्च 2017 को भारत के खिलाफ धर्मशाला में लगाया था। वहीं इस बीच इंग्लैंड के खिलाफ खेली गईं 14 पारियों में उन्होंने छह शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं।

रेशफोर्ड सबसे कीमती; मेसी 97वें पर खिसके, रोनाल्डो भी टॉप-100 से हुए बाहर January 07, 2021 at 04:28PM

इंग्लैंड और मैनचेस्टर यूनाइटेड के मार्कस रेशफोर्ड दुनिया के सबसे वैल्यूएबल फुटबॉलर हैं। सीआईईएस फुटबॉल की रिपोर्ट के अनुसार, 23 साल के स्ट्राइकर की ट्रांसफर वैल्यू करीब 1490 करोड़ रुपए है।

क्लब के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट 2024 तक है। बार्सिलोना के लियोनल मेसी की ट्रांसफर वैल्यू 486 करोड़ है। 33 साल के मेसी 97वें स्थान पर हैं। इस सीजन में कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड और मैनचेस्टर यूनाइटेड के मार्कस रेशफोर्ड दुनिया के सबसे वैल्यूएबल फुटबॉलर हैं।

वर्ल्ड नंबर-2 शूटर ने कहा- टोक्यो गेम्स में चीन, ग्रीस और सर्बिया की चुनौती सबसे बड़ी होगी January 07, 2021 at 04:27PM

यूथ ओलिंपिक चैंपियन शूटर मनु भाकर टोक्यो ओलिंपिक में भारत के लिए पदक की बड़ी उम्मीद हैं। 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में गोल्ड जीतने के बाद से दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी मनु किसी बड़े इवेंट में नहीं उतरी हैं।

नेशनल ट्रायल से पहले 18 साल की मनु मप्र की स्टेट शूटिंग एकेडमी में ट्रेनिंग कर रही हैं। उन्होंने बताया कि ओलिंपिक स्थगित होने के बाद उन्हें काफी बुरा लगा था और वे इससे उबरने के लिए एक-दो हफ्तों तक कोशिश करती रही थीं। उन्होंने ओलिंपिक की तैयारी, लॉकडाउन के दौरान मानसिक स्थिति और प्रतिद्वंद्वियों के बारे में बात की। मनु से बातचीत के अंश...

तैयारी कैसी चल रही है? घर में भी प्रैक्टिस की और दिल्ली में कैंप में भी। इसका कितना असर रहा?
तैयारियां तो काफी अच्छी चल रही है। काफी समय बाद शूटिंग शुरू की है तो धीरे-धीरे पेस आ रहा है। बीच में भी ट्रेनिंग करना काफी जरूरी था, जिससे सब कुछ मेंटेन हो सके। इसलिए थोड़ी बहुत ट्रेनिंग चलती रही। कैंप में टीम के साथ वहां के माहौल में ट्रेनिंग करने का मैं काफी समय से इंतजार कर रही थी, तो काफी अच्छा लगा।

घर पर ट्रेनिंग और शूटिंग रेंज में ट्रेनिंग करने में कितना अंतर होता है?
माहौल का काफी फर्क होता है। जब हम रेंज पर ट्रेनिंग करते हैं तो हमारे साथी होते हैं। कई बार हम उन्हें देखकर भी सीखते हैं। अगर नहीं भी देखते हैं तो कम से कम हमें कॉम्पिटिटर वाली फीलिंग आती है, जो हमें मोटिवेट करती रहती है।

शूटिंग में मनोस्थिति का महत्व होता है। लॉकडाउन के दौरान क्या स्थिति थी?
जब लॉकडाउन शुरू हुआ तो ओलिंपिक तक का प्लान बना लिया था। ओलिंपिक के पोस्टपोन होने से काफी बुरा लगा था। उम्मीद छोड़ दी थी कि अब कुछ नहीं हो सकता। उबरने में एक-दो हफ्ते लग गए थे। जब लक्ष्य होता है तब ही अच्छी तरह से ट्रेनिंग कर पाते हैं। लक्ष्य सामने न होने से अंधों की तरह चलते हैं। कहीं रास्ता नहीं दिखता। ट्रेनिंग ही करते रहते हैं।

ट्रायल शुरू हो गए हैं। उसके बाद वर्ल्ड कप भी हैं। क्या आप इन्हें ओलिंपिक की तैयारियों के रूप में देखती हैं?
लंबे समय के बाद इंटरनेशनल खेलने को मिलेगा। ट्रायल्स की भी तैयारी चल रही है। लक्ष्य होगा तो हम और अच्छे से ट्रेनिंग कर सकते हैं। बड़े इवेंट से पहले एक्सपोजर जरूरी है। ऐसा नहीं है कि फील भूल चुके हैं, लेकिन दोबारा से रिवाइव करने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा टूर्नामेंट खेलने होंगे।

टूर्नामेंट न हो पाने से प्रतिद्वंद्वी के बारे में कैसे पता चलेगा? किन देशों से चुनौती?
हमें सिर्फ अपना लेवल बनाए रखने की जरूरत है। भारतीय शूटिंग पिछले साल तक लय में थी। हमें अपनी रिदम बनाए रखनी है। चीन, ग्रीस और सर्बिया की चुनौती सबसे ज्यादा होगी।

महिला खिलाड़ियों की स्थिति पर क्या राय है? हरियाणा में बढ़ावा मिल रहा है। बाकी राज्य कैसे अच्छा कर सकते हैं?
लड़कियों को धीरे धीरे इवेंट मिल रहे हैं। कुछ साल पहले भी देखें तो शूटिंग में काफी कम लड़कियां होती थीं। काफी जल्द ये चीजें बढ़ी हैं। यह देखकर मुझे काफी अच्छा लगता है। मुझे लगता है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और जो अन्य मुहिम चली है, उससे फायदा मिला है। सिर्फ शहर ही नहीं, गांव में भी। हरियाणा में भी खेल का अच्छा माहौल है।

आपने यूपीएससी को लेकर भी पोस्ट किया था। उसके बारे में भी क्या सोचा है?
मेरा स्ट्रीम पॉलिटिकल साइंस है। उसमें काफी हद तक यूपीएससी का सिलेबस कवर होता है। हम भी कोशिश कर लेंगे।

खिलाड़ी आजकल राजनीति में भी जा रहे हैं। आपका कोई प्लान? भारतीय राजनीति पर कुछ बोलना चाहेंगी?
अभी आगे का तो कोई प्लान नहीं सोचा है। चीजें दिमाग में हैं, लेकिन अभी सिर्फ शूटिंग से जुड़ी रहना चाहती हूं। भारतीय राजनीति पर कुछ नहीं कहना।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नेशनल ट्रायल से पहले 18 साल की मनु भाकर मप्र की स्टेट शूटिंग एकेडमी में ट्रेनिंग कर रही हैं।

सिडनी टेस्ट: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच, देखिए LIVE अपडेट्स January 07, 2021 at 01:34PM

सिडनी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। मुकाबले में आज यानी शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल जारी है। बुमराह ने टिम पेन को बोल्ड किया लंच के बाद पेसर जसप्रीत बुमराह ने कप्तान टिम पेन (1) को बोल्ड कर दिया। ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट 255 के टीम स्कोर पर गिरा। नए बल्लेबाज- पैट कमिंस लंच ब्रेक- ऑस्ट्रेलिया 249/5 जसप्रीत बुमराह ने अपना पहला विकेट कैमरन ग्रीन (0) के तौर पर लिया। उन्होंने पारी के 85वें ओवर की 5वीं गेंद पर ग्रीन को lbw आउट किया। इसके तुरंत बाद लंच के लिए खिलाड़ी पविलियन लौट गए, तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 249 रन था। जडेजा ने फिरकी मं फंसाया, शतक से चूके लाबुशेनबारिश के कुछ देर बाद शुरू हुए मैच में रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया को दूसरे दिन पहली सफलता दिलाई। ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्टोरी दो विकेट खो कर 206 रन था। लाबुशाने और स्मिथ तेजी से रन बनाने की कोशिश में थे। इस बीच कप्तान अजिंक्य रहाणे ने गेंद जडेजा को थमाई। रविंद्र जडेजा ने कप्तान को निराश नहीं किया। टीम के 70.5ओवर में जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराकर वापस पविलियन भेज दिया। लाबुशेन शतक से चूक गए और 91 रन बनाकर पविलियन लौटे। उन्होंने 196 गेंदों का सामना किया और 11 चौके लगाए। लाबुशाने के बाद बैटिंग करने आए मैथ्यू वेड भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। जडेजा ने मैथ्यू वेड को 13 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। वेड जडेजा की गेंद को उठाकर मारने के चक्कर में बुमराह के हाथों कैच आउट हो गए। तब तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट के नुकसान पर 232 रन बना लिए। अभी पिच पर स्मिथ और कैमरन ग्रीन मौजूद हैं। दूसरे दिन मैदान पर उतरे ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाई मार्नस लाबुशेन और स्मिथ ने संभलकर खेलना शुरू किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 66 ओवर में 188 रन दो विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं। तभी बारिश होना शुरू हो गई। जिसके चलते मैच को रोक दिया गया है। पहले दिन का खेल समाप्त, ऑस्ट्रेलिया 166/2 टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया ने वर्षा बाधित पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट पर 166 रन बनाए। मेजबान टीम के लिए ओपनर विल पुकोवस्की (62) और मार्नस लाबुशेन (67*) ने अर्धशतक जड़े। लाबुशेन के साथ स्मिथ 31 रन बनाकर नाबाद लौटे। मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर (5) को पविलियन भेजा जबकि नवदीप सैनी ने पुकोवस्की को lbw आउट किया।

पंत की विकेटकीपिंग, साहा की बैटिंग, चोपड़ा ने बताई भारतीय फैंस की दुविधा January 07, 2021 at 04:33PM

सिडनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर रहे। पंत ने युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की (Will Pucovaski) के दो कैच छोड़े जिसके बाद पर पंत की कीपिंग (Rishabh Pant Wicket-Keeping) को लेकर सवाल उठाए गए। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और क्रिकेट कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इस पर अपनी राय रखी है। दरअसल, पंत को अन्य विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) पर तरजीह दी गई। पंत को उनकी बेहतर बल्लेबाजी क्षमता की वजह से ही चुना गया लेकिन साहा (Saha) को बेहतर विकेटकीपर माना जाता है। चोपड़ा ने इसी दुविधा पर एक ट्वीट किया है। चोपड़ा ने ट्वीट किया, 'सोशल मीडिया पर भारतीय प्रशंसक- हर बार जब पंत कैच छोड़ते हैं- कहा था... साहा बेहतर विकेटकीपर हैं। हर बार जब साहा आउट होते हैं- कहा था... पंत बेहतर बल्लेबाज हैं। कितनी हैरानी की बात है कि किस तरह यह राय बनाई जाती है कि पंत विकेटकीपिंग नहीं कर सकते और साहा बल्लेबाजी नहीं कर सकते।' गुरुवार को टेस्ट मैच के पहले दिन पंत ने पुकोवस्की को दो मौके दिए। पहली बार उन्होंने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की गेंद पर एक आसान सा कैच छोड़ दिया। इसके बाद मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की गेंद पर भी उन्होंने पुकोवस्की (Pucovaski) को मौका दिया। अपना पहला मैच खेल रहे पुकोवस्की ने 62 रन का योगदान दिया। पंत की विकेटकीपिंग में दिखीं इन खामियों के बाद ही वह सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर आ गए थे। पॉन्टिंग ने भी साधा निशाना इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) ने भी पंत की खराब विकेटकीपिंग की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि इस भारतीय युवा ने अपने डेब्यू के बाद किसी अन्य विकेटकीपर से ज्यादा कैच छोड़े हैं और उसे कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। ध्यान देने की बात है कि पंत आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए ही खेलते हैं। खराब हैं पंत के आंकड़े क्रिकविज के मुताबिक, पंत ने साल 2018 से अपने लगभग हर टेस्ट मैच में एक कैच छोड़ा है। उनका टेस्ट में कैच छोड़ने का औसत 0.86 का है। यदि इस दौरान किसी खिलाड़ी के 10 टेस्ट मैच का आंकड़ा निकाला जाए तो पंत का रेकॉर्ड सबसे खराब है। टेस्ट में पेस बोलर्स के सामने कैच लपकने का उनका प्रतिशत 93 का है जबकि स्पिन के सामने यह 56 प्रतिशत ही है। दोनों की बल्लेबाजी आंकड़ा हालांकि अगर साहा की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 38 टेस्ट मैचों में 29.09 के औसत से 1251 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने तीन शतक भी जड़े हैं। साहा ने भारत के लिए 92 कैच और 11 स्टंप किए हैं। वहीं अगर पंत की बात करें तो उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 38.31 के औसत से 843 रन बनाए हैं। पंत ने दो शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने 63 कैच और 2 स्टंप किए हैं।

बारिश के बाद खेल शुरू, स्मिथ और लाबुशेन के बीच तीसरे विकेट के लिए 70+ रन की पार्टनरशिप January 07, 2021 at 02:00PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में खेला जा रहा है। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 166 रन से आगे खेलना शुरु किया है। स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं। दोनों के बीच फिफ्टी की पार्टनरशिप हुई। लाबुशेन ने अपने टेस्ट करियर की 9वीं फिफ्टी लगाई। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें...

मैच में डेब्यू टेस्ट खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर विल पुकोव्स्की ने करियर की पहली फिफ्टी लगाई। उन्हें पवेलियन भी डेब्यू टेस्ट खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने ही भेजा। पुकोव्स्की 62 रन बनाकर LBW हुए।

डेब्यू मैच में डेब्यूटेंट को आउट करने वाले सैनी 5वें भारतीय

नवदीप सैनी अपने डेब्यू मैच में विपक्षी टीम के डेब्यूटेंट को आउट करने वाले 5वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। पिछली बार जहीर खान ने 2000 के ढाका टेस्ट में मेहराब हुसैन को आउट किया था। वहीं, सबसे पहले विजय हजारे ने 1946 में लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लिश क्रिकेटर एलेक बेडसेर को आउट किया था।

डेब्यू मैच में पुकोव्स्की को दो जीवनदान

पहली पारी में ओपनर विल पुकोव्स्की को विकेटकीपर ऋषभ पंत ने दो जीवनदान दिए। पारी के 22वें ओवर की आखिरी बॉल पर पहला कैच छोड़ा। तब पुकोव्स्की 26 रन पर खेल रहे थे। ओवर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का था। पंत ने दूसरा जीवनदान 25वें ओवर की आखिरी बॉल दिया। हालांकि, अंपायर ने आउट दिया था। इसके बाद पुकोव्स्की के DRS लेने के बाद उन्हें नॉटआउट करार दिया गया। इस समय वे 32 रन पर खेल रहे थे।

ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत, वॉर्नर जल्दी पवेलियन लौटे

मेजबान टीम की पहली पारी में खराब शुरुआत हुई। चौथे ओवर में ही मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। डेविड वॉर्नर 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। चेतेश्वर पुजारा ने उनका कैच लिया। इसके बाद पुकोव्स्की ने लाबुशेन के साथ दूसरे विकेट के लिए 100 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला। आखिर में लाबुशेन ने स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 रन की नाबाद पार्टनरशिप की।

सिडनी में चौथी बार फ्लॉप रहे वॉर्नर

वॉर्नर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में चौथी बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। इस मैदान पर उन्होंने पिछले 5 टेस्ट में 4 शतक और 2 फिफ्टी लगाई। वॉर्नर ने सिडनी में 9 टेस्ट की 14 पारियों में 737 रन बनाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर पहले दिन ही आउट हो गए थे। वे 5 रन ही बना सके।

AUS vs IND 3rd Test Live: सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन का खेल शुरू, स्मिथ- लाबुशेन पिच पर डटे January 07, 2021 at 01:34PM

सिडनी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। दूसरे दिन मैदान पर उतरे ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाई मार्नस लाबुशेन और स्मिथ ने संभलकर खेलना शुरू किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 66 ओवर में 188 रन दो विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं। तभी बारिश होना शुरू हो गई। जिसके चलते मैच को रोक दिया गया है। लाबुशेन 78 रन और स्टीव स्मिथ 42 रन बनाकर पिट पर हटे हुए हैं। पहले दिन का खेल समाप्त, ऑस्ट्रेलिया 166/2 टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया ने वर्षा बाधित पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट पर 166 रन बनाए। मेजबान टीम के लिए ओपनर विल पुकोवस्की (62) और मार्नस लाबुशेन (67*) ने अर्धशतक जड़े। लाबुशेन के साथ स्मिथ 31 रन बनाकर नाबाद लौटे। मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर (5) को पविलियन भेजा जबकि नवदीप सैनी ने पुकोवस्की को lbw आउट किया।

चीन के 10 शहरों में 31 दिन तक चलेगा टूर्नामेंट; पहली बार 24 टीमें हिस्सा लेंगी January 06, 2021 at 11:31PM

AFC 2023 एशियन कप 16 जून से 16 जुलाई के बीच चीन में होगा। टूर्नामेंट के मैच 10 शहरों में खेला जाएगा। इसकी घोषणा एशियन फुटबॉल कन्फेडरेशन (AFC) ने की। इस टूर्नामेंट में 24 टीमें भाग लेंगी।

पहली बार 31 दिन तक

पहली बार टूर्नामेंट 31 दिन तक चलेगा। इससे पहले साल 2019 में यूएई में 29 दिन तक टूर्नामेंट चला था। टूर्नामेंट ज्यादा दिनों के लिए इसलिए की गई है ताकि टीमों को चीन के एक शहर से दूसरे शहर में जाने के बाद आराम करने का टाइम मिल सके।

टीमों की संख्या में बढ़ोतरी
2023 एशियन कप के लिए टीमों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। अब तक 16 टीमों को ही एशियन चैम्पियनशिप में खेलने का मौका मिलता था। लेकिन इसका विस्तार करके 24 कर दिया गया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा देशों को खेलने का मौका मिला सके और फुटबॉल को एशियन कंट्री में लोकप्रिय बनाया जा सके।
चीन में होगा अब तक बेहतर टूर्नामेंट- जॉन
AFC के महासचिव दात्तो विंडसर जॉन ने कहा - AFC एशियन कप का लगातार विस्तार हो रहा है। यह लोकप्रिय बन रही है। मुझे उम्मीद है कि चीन में एशियन फुटबॉल इतिहास का सबसे बेहतर टूर्नामेंट होगा। लोकल ऑर्गनाइजिंग कमेटी और चाइनिज फुटबॉल एसोसिएशन 2023 के आयोजन को लेकर बेहतर तैयारी कर रही है। दुनिया भर के सामने एक अलग चुनौती है। उसके बावजूद भी लोकल ऑर्गनाइजिंग कमेटी इंफ्रास्ट्रक्चर को डवलप करने को लेकर बेहतर काम कर रही है।
वहीं लोकल ऑर्गनाइजिंग कमेटी के जनरल सेक्रेटरी शि कियांग ने कहा- एशियन कप की तारीख की घोषणा के बाद हम AFC के साथ मिलकर टूर्नामेंट के लिए तैयारी कर सकेंगे। वहीं फुटबॉल स्टेडियम के निर्माण में तेजी आएगी। हम तय समय पर टूर्नामेंट करने के लिए तैयार हैं।

एशियन टूर्नामेंट के लिए नया लोगो लॉन्च
AFC ने AFC एशियन क्वालिफायर्स, एशियन कप, चैम्पियंस लीग, अंडर-23 एशियन कप, और वुमेन्स एशियन कप के नए लोगो को लॉन्च किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक AFC अध्यक्ष शेख सलमान बिन इब्राहिम अल खलीफा ने इसकी जानकारी दी। खलीफा ने कहा कि नया लोगो लॉन्च करने के पीछे AFC का उद्देश्य अपने विविध फैन बेस को अपने साथ जोड़े रखने के साथ-साथ इन इवेंट्स को एशिया का सबसे लोकप्रिय फुटबाल इवेंट बनाए रखना है। नए लोगो में फुटबाल स्टेडियमों और एशियाई टीमों के रंग शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
AFC एशियन कप चीन के 10 शहरों में 2023 में 16 जून से 16 जुलाई तक होगा। पहली बार टीमों की संख्या में 16 से बढ़ोतरी कर 24 कर दी गई है।

कार्तिक ने बताया भाई तो हार्दिक पंड्या बोले- रुलाओगे क्या? January 06, 2021 at 11:48PM

नई दिल्ली टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर स्टार ऑलराउंडर को भाई बताया। ट्विटर पर 'AskDK' (दिनेश कार्तिक से सवाल) के सेशन में इस क्रिकेटर ने कई सवालों के जवाब दिए। एक फैन ने उनसे पूछा- हार्दिक पंड्या को एक शब्द में बताओ। में कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी संभालने वाले कार्तिक ने इसके जवाब में लिखा, 'एक शब्द ही क्यों, मैं आपको एक लाइन में बताता हूं। दूसरी मां से मेरा भाई।' कार्तिक ने हार्दिक को टैग भी किया। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने जवाब में लिखा, 'आप मुझे रुलाओगे।' हार्दिक और कार्तिक मैदान पर काफी अच्छे दोस्त हैं। आईपीएल में भले ही दोनों एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं, लेकिन भारतीय टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में साथ बल्लेबाजी कर चुके हैं।

लाबुशेन और पुकोवस्की की हाफ सेंचुरी, ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरुआत January 06, 2021 at 10:36PM

सिडनी और विल पुकोवस्की के अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में पहली बार विश्वसनीय शुरुआत करते हुए तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के बारिश से प्रभावित पहले दिन गुरुवार को यहां दो विकेट पर 166 रन बनाए। बारिश के कारण बीच में लगभग चार घंटे तक खेल नहीं हो पाया और खेल का समय आगे बढ़ाने के बावजूद दिन भर में 55 ओवर ही डाले जा सके। लाबुशेन और पुकोवस्की की शतकीय साझेदारी लाबुशेन अभी 67 रन पर खेल रहे हैं जबकि अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे पुकोवस्की ने भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत से से मिले दो जीवनदान का फायदा उठाकर 62 रन बनाए। चोट से उबरकर वापसी करने वाले डेविड वॉर्नर (पांच) ने चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर स्लिप में कैच दे दिया था। इसके बाद पुकोवस्की और लाबुशेन ने दूसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। स्टीव स्मिथ लग रहे हैं रंग में स्टीव स्मिथ (नाबाद 31) ने भी सीरीज में पहली बार बड़ी पारी खेलने के संकेत दिए। स्मिथ और लाबुशेन के बीच तीसरे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया पहले दो टेस्ट मैचों में केवल एक बार 200 रन की संख्या छू पाया था लेकिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की बल्लेबाजी के लिए अनुकूल दिख रही पिच पर वह बड़े स्कोर की तरफ बढ़ता दिख रहा है। भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया रंग भारतीय गेंदबाजों ने फिर से लाइन व लेंथ से गेंदबाजी की लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों दृढ़ता दिखाई जबकि इस बीच भाग्य ने भारतीयों का साथ नहीं दिया। युवा बल्लेबाज पुकोवस्की को 26 और 32 रन के निजी योग पर जीवनदान मिले। दोनों अवसरों पर विकेटकीप ऋषभ पंत ने उनके आसान कैच छोड़े। इसके अलावा वह एक बार रन आउट होने से भी बचे। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे नवदीप सैनी की गेंद पर पगबाधा आउट होने से पहले 110 गेंदे खेली और चार चौके लगाए। बारिश ने धोया पहला सेशनबारिश के कारण पहले सत्र में केवल 7.1 ओवर का खेल हो पाया और इस बीच मोहम्मद सिराज ने वॉर्नर को स्लिप में चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। भारत को बारिश और खराब क्षेत्ररक्षण के कारण अगली सफलता के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। पंत ने छोड़े दो कैच स्थानीय समयानुसार जब खेल दोपहर बाद तीन बजे शुरू हुआ तो रविचंद्रन अश्विन 13 ओवर के बाद आक्रमण पर आए। उन्हें पुकोवस्की का विकेट मिल जाता लेकिन पंत ने आसान कैच छोड़ दिया। इसके कुछ देर बाद सिराज की शॉर्ट पिच गेंद पर भी इस युवा सलामी बल्लेबाज ने विकेट के पीछे कैच दे दिया था लेकिन फिर से पंत के हाथों से गेंद फिसल गई। पुकोवस्की ने पूरी की हाफ सेंचुरी पुकोवस्की ने इसका फायदा उठाकर सैनी की टेस्ट पदार्पण पर की गई पहली दो गेंदों पर चौके लगाकर अर्धशतक पूरा किया। इस तेज गेंदबाज ने हालांकि चाय के विश्राम के बाद पुकोवस्की के रूप में ही अपना पहला टेस्ट विकेट लिया जो फुललेंथ गेंद को फ्लिक करने की कोशिश में चूक गए थे। लाबुशेन ने अपने प्रभावशाली ड्राइव से प्रभावित किया तथा कई दर्शनीय शॉट लगाए। उन्होंने तेज और स्पिन आक्रमण का सहजता से सामना किया तथा सिराज की गेंद को खूबसूरत कवर ड्राइव से चार रन के लिए भेजकर अपना नौवां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अब तक 149 गेंदों का सामना करके आठ चौके लगाए हैं। स्मिथ और अश्विन के बीच जंग स्मिथ को देखकर किसी भी समय नहीं लगा कि उन पर पहले दो मैचों में केवल 10 रन बनाने का किसी तरह दबाव है। उन्होंने ऑफ ड्राइव और ऑन ड्राइव से चौके लगाये और फिर अश्विन की गेंद चार रन के लिए भेजकर अपना आत्मविश्वास मजबूत किया। अश्विन ने हालांकि उन्हें एक दो अवसरों पर परेशानी में डाला। अजिंक्य रहाणे ने अपने चौथे गेंदबाज सैनी को 31वें तो रविंद्र जडेजा को 49वें ओवर में गेंद सौंपी। वॉर्नर सस्ते में हुए आउट जसप्रीत बुमराह (14 ओवर में 30 रन) और अश्विन (17 ओवर में 56 रन) को सफलता का इंतजार है। सिराज ने 46 रन और सैनी ने 31 रन देकर एक एक विकेट लिया है। सुबह ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले वॉर्नर ने कुछ ओवर तक जज्बा दिखाया लेकिन सिराज की आफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को खेलना उन्हें महंगा पड़ा। इसके कुछ देर बाद ही बारिश आ गई जिससे अगले चार घंटे तक खेल रुका रहा। दोनों टीमों में दो बदलावदोनों टीमों ने अपनी अंतिम एकादश में दो – दो बदलाव किए हैं। भारत ने मयंक अग्रवाल की जगह रोहित शर्मा और चोटिल उमेश यादव के स्थान पर नवदीप सैनी को टीम में रखा है। सैनी का यह पहला टेस्ट मैच है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में जो बर्न्स की जगह वॉर्नर और ट्रेविस हेड की जगह पुकोवस्की को शामिल किया गया। चार मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबरी पर है।

सिडनी टेस्ट: पंत ने छोड़े कैच, सोशल मीडिया पर होने लगे ट्रेंड January 06, 2021 at 10:10PM

सिडनी टेस्ट मैच में युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना पहला ही टेस्ट मैच खेल रहे विल पुकोवस्की के दो कैच टपकाए। मैच में पंत की खराब विकेटकीपिंग देखने को मिली। पंत ने रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज की गेंदों पर पुकोवस्की के कैच छोड़े।

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। हालांकि इसका कारण उनकी बल्लेबाजी नहीं बल्कि खराब विकेटकीपिंग रही।


AUS vs IND: ऋषभ पंत ने टपकाए कैच, सोशल मीडिया पर होने लगे ट्रेंड

सिडनी टेस्ट मैच में युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना पहला ही टेस्ट मैच खेल रहे विल पुकोवस्की के दो कैच टपकाए। मैच में पंत की खराब विकेटकीपिंग देखने को मिली। पंत ने रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज की गेंदों पर पुकोवस्की के कैच छोड़े।



ऋषभ पंत की खराब विकेटकीपिंग
ऋषभ पंत की खराब विकेटकीपिंग

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। इसका कारण उनकी खराब विकेटकीपिंग रही।इसी मैच में पंत की खराब विकेटकीपिंग देखने को मिली। पंत ने रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज की गेंदों पर पुकोवस्की के कैच छोड़े।



पंत ने पुकोवस्की के टपकाए कैच
पंत ने पुकोवस्की के टपकाए कैच

पारी के 22वें ओवर में अश्विन पुकोवस्की को गेंदबाजी कर रहे थे, जिस पर उनके बल्ले का किनारा लगा लेकिन पंत इस आसान से कैच को लपक नहीं सके। इसके बाद 25वें ओवर में सिराज भी अनलकी रहे कि उनकी गेंद पर पंत कैच टपका बैठे। पुकोवस्की ने इस मैच में टी ब्रेक से पहले शानदार अर्धशतक जड़ा।



टेस्ट में कैच छोड़ने के मामले में टॉप पर पंत!
टेस्ट में कैच छोड़ने के मामले में टॉप पर पंत!

क्रिकविज के मुताबिक, पंत ने साल 2018 से अपने लगभग हर टेस्ट मैच में एक कैच छोड़ा है। उनका टेस्ट में कैच छोड़ने का औसत 0.86 का है। यदि इस दौरान किसी खिलाड़ी के 10 टेस्ट मैच का आंकड़ा निकाला जाए तो पंत का रेकॉर्ड सबसे खराब है। टेस्ट में पेस बोलर्स के सामने कैच लपकने का उनका प्रतिशत 93 का है जबकि स्पिन के सामने यह 56 प्रतिशत ही है।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Rishabh Pant after missing 2 catches. <br />Pant hope for next match.<a href="https://twitter.com/hashtag/INDvAUS?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvAUS</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/AUSvsIND?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#AUSvsIND</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/RishabhPant?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#RishabhPant</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/pant?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#pant</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/INDvsAUSTest?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvsAUSTest</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/BCCI?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#BCCI</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/INDvsAUSTest?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvsAUSTest</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/indvsaus2020?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#indvsaus2020</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#TeamIndia</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/IndiavsAustralia?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#IndiavsAustralia</a> <a href="https://t.co/dEOlK9LfsM">pic.twitter.com/dEOlK9LfsM</a></p>&mdash; ABDULLAH NEAZ (@abdullah_neaz) <a href="https://twitter.com/abdullah_neaz/status/1347071187034140672?ref_src=twsrc%5Etfw">January 7, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/INDvAUS?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvAUS</a><br />When Pant is behind the stumps..<br />Batsman: <a href="https://t.co/lJ6UOHqITw">pic.twitter.com/lJ6UOHqITw</a></p>&mdash; رومانا (@RomanaRaza) <a href="https://twitter.com/RomanaRaza/status/1347056833081401350?ref_src=twsrc%5Etfw">January 7, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">After Seeing Rishabh Pant Dropped Two Catches...<br /><br />Wriddhiman Saha Rn - <a href="https://t.co/61qm1iAwk9">pic.twitter.com/61qm1iAwk9</a></p>&mdash; Jethalal (@Jethiya_lal) <a href="https://twitter.com/Jethiya_lal/status/1347053144216268801?ref_src=twsrc%5Etfw">January 7, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

राष्ट्रगान पर भावुक सिराज, कैफ बोले इस तस्वीर को रखना याद January 06, 2021 at 10:09PM

सिडनी () की एक तस्वीर गुरुवार को वायरल हो गई। सिडनी (Sydney) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले जब राष्ट्रगान बजा तो मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) भावुक हो गए। उनकी आंखों में आंसू छलक आए। उनकी इस भावुक तस्वीर पर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) और वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने प्रतिक्रिया दी है। इन्होंने सिराज की देश के लिए खेलने की प्रतिबद्धता की तारीफ की। सिडनी (Sydney) में जब मैच से पहले राष्ट्रगान बजा तो सिराज की आंखें भर आईं। राष्ट्रगान (National Anthem) गाते हुए वह भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी एक क्लिप साझा की है। सिराज ऑस्ट्रेलिया में ही थे जब उनके पिता का निधन हो गया था। वह अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए भारत नहीं जा पाए थे। पिता उन्हें भारत के लिए खेलते देखना चाहते थे। मोहम्मद कैफ ने कहा, 'मैं कुछ लोगों को कहना चाहता हूं कि इस तस्वीर को याद रखें। यह मोहम्मद सिराज हैं और उसके लिए राष्ट्रगान यह मायने रखता है।' वहीं वसीम जाफर ने कहा कि देश के लिए खेलने से बड़ी कोई प्रेरणा नहीं होती। उन्होंने ट्वीट किया, 'अगर मैदान में आपका हौसला बढ़ाने के लिए कोई दर्शक मौजूद न हो तो भी भारत के लिए खेलने से बड़ी कोई प्रेरणा नहीं होती। एक महान इनसान ने कहा था, 'आप दर्शकों के लिए नहीं खेलते, आप अपने देश के लिए खेलते हैं।'' ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सिराज ने डेविड वॉर्नर (5) को पारी के चौथे ओवर में आउट किया। वॉर्नर ड्राइव करने गए लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और चेतेश्वर पुजारा ने पहली स्लिप में एक आसान सा कैच लपका। यह चार साल में पहला मौका है जब वॉर्नर घरेलू टेस्ट में 10 से कम के स्कोर पर आउट हुए। सिराज ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। उस मैच में उन्होंने पांच विकेट लिए थे।

भारत vs ऑस्ट्रेलिया: सिडनी में तीसरा टेस्ट, देखिए मैच का स्कोरकार्ड January 06, 2021 at 07:41AM

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। एडिलेड में पहला टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।

AUS vs IND: नवदीप सैनी ने यूं बनाया विल पुकोवस्की को अपना पहला टेस्ट शिकार January 06, 2021 at 09:07PM

सिडनी नवदीप सैनी को सिडनी टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच शुरू हुए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में सैनी को जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट कैप थमाई। सैनी भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 299वें खिलाड़ी बने। सैनी के टेस्ट करियर की पहली गेंद पर ही विल पुकोवस्की ने चौका लगाया। हालांकि इसके बाद उन्होंने अच्छी वापसी की। सैनी ने हालांकि अपने तीसरे ओवर में शानदार वापसी की। पारी के 35वें ओवर में सैनी ने शानदार फॉर्म में चल रहे पुकोवस्की को LBW कर दिया। सैनी ने वही कर दिखाया जिसके लिए उन्हें जाना जाता है। तेज और फुल लेंथ गेंद क्रॉस जाकर खेल रहे पुकोवस्की के पैड पर लगी। पुकोवस्की गेंद को फ्लिक करना चाहते थे लेकिन गेंद उन्हें चकमा देकर पैड से लगी। पुकोवस्की ने लाबुशाने से बात की और आखिर में रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया। पुकोवस्की अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे ऐसा लग रहा था कि वह शतक लगा लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। रीप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद सीधा विकेटों से टकरा रही है। इससे पहले पुकोवस्की को कुछ मौके भी मिले। ऋषभ पंत ने पुकोवस्की को दो जीवनदान भी दिए। पंत ने दो बार पुकोवस्की के कैच छोड़े। पहले 22वें ओवर की आखिरी गेंद पर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर पुकोवस्की चूके और गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया। यह एक आसान सा कैच था लेकिन पंत हड़बड़ी में कैच छोड़ बैठे। इसके बाद 25वें ओवर में पंत ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर पुकोवस्की को एक और जीवनदान दिया। सिराज की शॉर्ट पिच गेंद को पुकोवस्की पुल करने गए लेकिन गेंद उनके दस्तानों से लगकर हवा में ऊंची गई। पंत पीछे की ओर दौड़े लेकिन दो प्रयासों के बावजूद गेंद को लपक नहीं सके।