Monday, November 15, 2021

टी20 विश्व कप की मेजबानी करेंगे सात ऑस्ट्रेलियाई शहर, मेलबर्न में 13 नवंबर को होगा फाइनल November 15, 2021 at 06:52PM

दुबई मेलबर्न, सिडनी, ब्रिस्बेन, पर्थ और एडीलेड सहित सात ऑस्ट्रेलियाई शहर अगले साल 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी करेंगे।जिन दो अन्य शहरों में टूर्नामेंट के मैच आयोजित किये जाएंगे उनमें जीलांग और होबार्ट शामिल हैं। इनमें हालांकि राउंड एक के मैच होने की संभावना है। फाइनल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘अगले साल 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच होने वाले टूर्नामेंट में 45 मैच खेले जाएंगे जिनकी मेजबानी एडीलेड, ब्रिस्बेन, जीलांग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी करेंगे।’ सेमीफाइनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और एडीलेड ओवल में क्रमश: नौ और 10 नवंबर को खेले जाएंगे। जिन देशों ने सुपर 12 चरण के लिए सीधे क्वॉलिफाइ किया है उनमें मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और उप विजेता न्यूजीलैंड भी शामिल हैं। उनके अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने भी सीधे सुपर 12 में जगह बनाई है। नामीबिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका और दो बार के चैंपियन वेस्टइंडीज को पहले चरण में खेलना होगा। पहले चरण की चार अन्य टीमों का फैसला दो क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट से होगा। इनमें से पहला टूर्नामेंट फरवरी में ओमान में जबकि दूसरा जून – जुलाई में जिम्बाब्वे में खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता के प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा, ‘हम ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी प्रतियोगिताओं की वापसी को लेकर उत्साहित हैं और पुरुष टी20 विश्व कप 2022 के लिये सात मेजबान शहरों की घोषणा करते हुए प्रसन्न हैं।’

वीवीएस लक्ष्मण को NCA की कमान, जाने क्या-क्या होगी जिम्मेदारी November 15, 2021 at 07:35PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने नैशनल क्रिकेट अकादमी का अध्यक्ष बनने के बीसीसीआई के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। वह दिसंबर के मध्य से अपना कार्यभार संभालेंगे। ईएसपीएन क्रिकइंफो को पता चला है कि लक्ष्मण ने इस सप्ताहंत पर एनसीए का अध्यक्ष बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को जानकारी दे दी है कि वह उनके मेंटॉर नहीं रहेंगे। वह 2013 से सनराइजर्स की टीम के साथ इस जिम्मेदारी के साथ थे। बीसीसीआई ने हालांकि अभी तक लक्ष्मण की नियुक्ति और कार्यकाल की जानकारी नहीं दी है। यह बार होगा जब लक्ष्मण भारतीय क्रिकेट में एक प्रभावी जिम्मेदारी संभालेंगे। कोचिंग की बात करें तो 47 वर्षीय लक्ष्मण छह साल तक क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल के बल्लेबाजी सलाहकार रहे हैं। उन्हें सीएबी ने 'विजन 2020' कार्यक्रम के तहत अपने साथ जोड़ा था। इसका मकसद बंगाल में जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं की पहचान करना और उन्हें निखारना था। लक्ष्मण को यह भूमिका पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने दी थी जो 2014 में कैब के जॉइंट-सेकेटरी थे। गांगुली इस बार फिर अगुआई कर रहे हैं। इस बार वह बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं। और लक्ष्मण की एनसीए का अध्यक्ष बनाने में भी उनकी ही अहम भूमिका है। राहुल द्रविड़ पहले नैशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख थे लेकिन उनके टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने के बाद यह जिम्मेदारी अब लक्ष्मण को मिलेगी। एनसीए के निदेशक के तौर पर लक्ष्मण की पहली जिम्मेदारी जूनियर व सीनियर स्तर पर महिला और पुरुष टीम के लिए रोडमैप तैयार करना होगा। लक्ष्मण को सिलेक्टर्स के साथ सहयोग करके इंडिया ए और अंडर-19 की टीम को चुनना और मैनेज करना है। इसमें कोचिंग स्टाफ की नियुक्ति भी शामिल है। लक्ष्मण के लिए अच्छी बात है कि उन्हें द्रविड़ द्वारा पहले से स्थापित संस्था को संभालेंगे। लक्ष्मण के सपॉर्ट के लिए बैटिंग, बोलिंग और फील्डिंग कोच होंगे। लेकिन बीसीसीआई ने अभी कई इंटरव्यू लेने के बाद भी अभी तक उनके नाम जाहिर नहीं किए हैं। इस बीच बोर्ड ने सौराष्ट्र के पूर्व कप्तान सितांशु कोटक को साउथ अफ्रीका के भारत ए के दौरे के लिए हेड-कम-बैटिंग कोच नियुक्त किया है। यह दिसंबर-जुलाई में टीम इंडिया के टूर का शैडो टूर होगा।

वार्नर पर हैदाराबाद के असिस्टेंट कोच का खुलासा:ब्रैड हैडिन बोले-वार्नर को खराब फॉर्म की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं किया गया था November 15, 2021 at 06:05PM

पाकिस्तान का बांग्लादेश दौरा:बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाक टीम घोषित; इमाम उल हक और बिलाल आसिफ की वापसी November 15, 2021 at 06:26PM

हार्दिक पंड्या की सफाईः 5 नहीं, 1.5 करोड़ की हैं घड़ियां, कस्टम ड्यूटी चुकाने खुद जा रहा था November 15, 2021 at 06:22PM

नई दिल्ली मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर खबर चलने लगीं कि हार्दिक पंड्या की दो घड़ियां कस्टम विभाग ने जब्त कर ली हैं। कहा गया कि हार्दिक की इन दो घड़ियों की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है। खबरों के मुताबिक हार्दिक के पास न तो इन घड़ियों का इनवाइस था और न ही उन्होंने इनकी जानकारी कस्टम विभाग को दी थी। हालांकि टीम इंडिया के ऑलराउंडर ने जल्द ही ट्वीट कर इस मामले पर अपनी सफाई दी। हार्दिक ने इन बातों को कोरी अफवाह बताया। हार्दिक का कहना था कि उनके पास घड़ियां वह अन्य सामान थे जिसकी जानकारी उन्होंने खुद विभाग को दी थी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह विभाग को पहले ही कह चुके हैं कि उस पर जो भी ड्यूटी बनेगी उसका भुगतान वह करेंगे। इतना ही नहीं मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी ने यह भी कहा कि घड़ियों की कीमत पांच नहीं बल्कि 1.5 करोड़ रुपये है। हार्दिक ने कहा, '15 नवंबर को सुबह दुबई से आने पर अपना सामान उठाने के बाद मैं मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों के पास अपने साथ लाए सामान की जानकारी देने गया। मैं वहां सामान के लिए जरूरी कस्टम ड्यूटी भी देने गया था। सोशल मीडिया पर मेरे द्वारा मुंबई एयरपोर्ट घोषणा नहीं किए जाने की गलत खबरें चल रही हैं। और मैं इसे लेकर सभी विवाद साफ कर देना चाहता हूं।' उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, 'मैंने खुद ही दुबई से कानूनी रूप से खरीदे गए सामान की जानकारी दी और मैं उस सामान पर जरूरी ड्यूटी देने के लिए तैयार था। मैं आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दूं कि कस्टम विभाग द्वारा जो भी खरीद से जुड़े जो भी दस्तावेज मांगे गए थे उनकी जानकारी भी जमा करवा दी गई थी। हालांकि कस्टम विभाग उस सामान की वैल्युएशन कर रहा है ताकि वह ड्यूटी वसूली जा सके, जिसे देने का वायदा मैं पहले ही कर चुका हूं।' उन दोनों घड़ियों की कीमत करीब 5 करोड़ भारतीय रुपये बताई जा रही थी लेकिन अब पंड्या ने साफ किया है कि ऐसा नहीं है। उनका कहना है, 'घड़ी की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये है न कि 5 करोड़ जैसा कि सोशल मीडिया पर अफवाह चल रही है।' हार्दिक ने कहा, 'मैं कानून को मानने वाला नागरिक हूं और सभी सरकारी संस्थाओं का सम्मान करता हूं। मुझे मुंबई कस्टम विभाग से पूरा सहयोग मिला है और मैंने उन्हें पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है। और साथ ही मैं उन्हें सभी जरूरी कानूनी कागजात मुहेया करवाऊंगा। मेरे खिलाफ कानूनी सीमाओं का उल्लंघन करने के सभी आरोप निराधार हैं।'

IPL से विश्व टी20: टीम से बाहर, डग आउट में आने से रोका- डेविड वॉर्नर यूं निराशा उभरकर फिर बने चमकदार सितारे November 15, 2021 at 12:02AM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के पहले चरण में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की कप्तानी और दूसरे चरण में अंतिम एकादश में जगह गंवाने के बाद निराशा के दौर से गुजर रहे ऑस्ट्रेलिया के ने यूएई में संपन्न टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने के अलावा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनकर दिखा दिया कि उन्हें कमतर आंकना गलती ही होगी। ऑस्ट्रेलिया के पहली बार टी20 विश्व चैंपियन बनने के बाद जब कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) प्रेस कांफ्रेंस के लिए उतरे तो उन्हें टीम की खिताबी जीत के नायक रहे वॉर्नर से जुड़े सवालों की झड़ी का सामना करना पड़ा। एक संवाददाता ने कहा, ‘मैं डेविड वॉर्नर () के बारे में पूछ रहा हूं। आपने उसका समर्थन कैसे किया? किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि वह प्लेयर आफ द टूर्नामेंट बनेगा।’’ फिंच ने इसके जवाब में कहा, ‘आपने ऐसी उम्मीद नहीं की थी? मैंने निश्चित तौर पर की थी।’ वॉर्नर के लिए पिछले दो महीने निराशा और आशा से भरे रहे। यूएई में ही आईपीएल (IPL) के दूसरे चरण में सनराइजर्स (Sunrisers Hyderabad) की अंतिम एकादश में जगह नहीं मिलने से उन्हें निराशा हाथ लगी लेकिन टी20 विश्व कप उनके लिए परिकथा जैसा रहा और वह ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ बने। वॉर्नर ने बेहद दबाव वाले फाइनल में अर्धशतक सहित टूर्नामेंट में कुल 289 रन बनाए। फिंच ने कहा कि उन्होंने मुख्य कोच जस्टिन लैंगर से कहा था कि वॉर्नर टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करेगा। उन्होंने दावा किया, ‘एक शब्द भी झूठ बोले बिना मैं आपसे वादा करता हूं कि कुछ महीने पहले मैंने जस्टिन लैंगर (Justin Langer) को फोन किया और कहा कि डेवी (वॉर्नर) को लेकर चिंता मत कीजिए, वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनेगा।’ फिंच हालांकि आईपीएल से जुड़े अध्याय को लेकर कुछ नहीं कहना चाहते क्योंकि वह इसका हिस्सा नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘वह (वॉर्नर) शानदार खिलाड़ी है। वह सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शामिल है और वह फाइटर है। वह ऐसा खिलाड़ी है कि जब आप उस पर दबाव बनाते हो तो डेविड वॉर्नर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को मिलता है।’ फिंच का हालांकि मानना है कि लेग स्पिनर एडम जंपा (Adam Zampa) भी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के दावेदार हो सकते थे जिन्होंने बीच के ओवरों में शानदार नियंत्रण के साथ गेंदबाजी की। वॉर्नर की पत्नी कैंडिस की नाराजगी और पीड़ा को उनके व्यंग्यात्मक ट्वीट से समझा जा सकता है। उन्होंने लिखा, ‘खराब फॉर्म, काफी उम्रदराज, धीमा!’ कुछ मैचों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण वॉर्नर (Warner) को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। वॉर्नर के लिए पिछले दो महीने आसान नहीं रहे। सनराइजर्स (Sunrisers Hyderabad) के लिए भारतीय चरण में खराब प्रदर्शन और फिर यूएई चरण में दो मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद सीमित ओवरों की क्रिकेट के इस दिग्गज खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया गया। सत्र के बीच में कप्तानी से हटाए जाने को टीम के खराब प्रदर्शन के कारण सही ठहराया जा सकता है लेकिन टॉम मूडी (Tom Moody), ट्रेवर बेलिस और मुथैया मुरलीधरन की मौजूदगी वाले टीम प्रबंधन ने वॉर्नर को अंतिम एकादश से ही बाहर कर दिया। वॉर्नर को एक दिन स्टेडियम आने से रोका गया और फिर उन्हें डग आउट से दूर रहने को कहा गया। सनराइजर्स (Sunrisers Hyderabad) के अंतिम मैचों में से एक के दौरान वॉर्नर को टीम जर्सी में स्टैंड में टीम का झंडा लहराते हुए देखा गया। रविवार को शायद उनका एक छक्का उस जगह भी गिरा हो जहां वह उस दिन बैठे थे। संभवत: आईपीएल (IPL) के दौरान चीजें इतनी खराब हो गई कि स्ट्रैटेजिक टाइम आउट के दौरान ड्रिंक लेकर जाने और जूनियर खिलाड़ियों से बात करने के वॉर्नर के आग्रह को भी कथित तौर पर ठुकरा दिया गया। वॉर्नर हालांकि गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के दौरान इससे बुरा समय देख चुके थे जब प्रतिबंध के कारण एक साल तक क्रिकेट नहीं खेल पाए। वॉर्नर ने इसके बाद वापसी की नींव रखी। उन्होंने ट्रेनिंग का समय दोगुना कर दिया। उन्होंने नेट पर बल्लेबाजी की, थ्रो डाउन अभ्यास किया और होटल में भी बल्ला अपने हाथ से नहीं छोड़ा। वॉर्नर के लिए यह जीत 2015 विश्व कप जितनी ही बड़ी है। उन्होंने रविवार रात फाइनल के बाद कहा, ‘निश्चित तौर पर यह 2015 (विश्व कप) के बराबर है, एक दशक पहले इंग्लैंड के खिलाफ हार (2010 टी20 विश्व कप फाइनल) से पीड़ा पहुंची थी।’ अपने साथियों की सराहना करते हुए वॉर्नर ने कहा, ‘टीम में शानदार खिलाड़ी हैं, शानदार सहयोगी स्टाफ और हमें दुनिया भर में अच्छा समर्थन मिलता है विशेषकर स्वदेश में। हमेशा जोश से भरे रहते हैं, शानदार प्रदर्शन करना चाहते हैं। फाइनल में थोड़ा नर्वस थे लेकिन खिलाड़ियों ने कर दिखाया।’ वॉर्नर को अब एशेज में इंग्लैंड के खिलाफ उतरना है।जहां तक आईपीएल का सवाल है तो उनके प्रशंसकों को निराश होने की जरूरत नहीं है। वह इस बार होने वाली बड़ी नीलामी के दौरान पुरानी या फिर नई टीम का हिस्सा होंगे या हो सकता है कि इससे पहले ही खिलाड़ी ड्राफ्ट में से उन्हें चुन लिया जाए। वॉर्नर को अगर सनराइजर्स के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है तो यह रोमांचक मुकाबला होगा।

हार्दिक पंड्या मुश्किल में, कस्टम विभाग ने जब्त कीं 5 करोड़ की दो घड़ियां November 15, 2021 at 04:34PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के ऑलराउंडर की मुश्किलें बढ़ रही हैं। यह खिलाड़ी मैदान पर तो फॉर्म के लिए संघर्ष कर ही रहा है लेकिन साथ ही बाहर भी वह परेशानी में हैं। रविवार को जब वह टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ यूएई से लौटे तो कस्टम विभाग ने उनकी दो घड़ियां सीज कर लीं। एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारत लौटी है। हालांकि एयरपोर्ट पर लौटने के बाद कस्टम विभाग को पता चला कि हार्दिक पंड्या के पास दो कीमती घड़ियां हैं जिनकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये है। मुंबई इंडियंस के इस ऑलराउंडर के पास इन घड़ियों का बिल नहीं था। न ही उन्होंने इन घड़ियों को कस्टम आइटम के रूप में शो किया था। नतीजतन कस्टम विभाग ने वे घड़ियां जब्त कर लीं। हार्दिक अपनी कीमती घड़ियों को लेकर पहले भी चर्चा में रहे हैं। उनके पास पहले भी 5 करोड़ रुपये की कीमत की घड़ी है। पिछले साल हार्दिक के भाई क्रुणाल को मुंबई एयरपोर्ट पर दुबई से लौटते हुए रोक लिया गया था। उनके पास सोने व अन्य कीमती सामान था जिसकी जानकारी नहीं दी गई थी। क्रुणाल के पास एक करोड़ रुपये का सोना और कुछ अन्य लग्जरी घड़ियां थीं जिनका खुलासा कागजात में नहीं किया गया था।

खोई लय पाने में जुटे अजिंक्य रहाणे, नेट पर जमकर बहा रहे हैं पसीना November 15, 2021 at 02:22AM

मुंबई पिछले कुछ समय खेल के सबसे लंबे प्रारूप में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे भारतीय टीम के उप कप्तान (टेस्ट प्रारूप) न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले यहां के बीकेसी (बांद्रा-कुर्ला परिसर) के लिए जमकर मेहनत कर रहे है। न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज रहाणे के टेस्ट करियर के काफी अहम है। अगर उनके बल्ले से रनों का सूखा खत्म नहीं हुआ तो टीम में उनकी जगह को लेकर गंभीर सवाल उठने लगेंगे। नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कानपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में वह टीम की कमान संभालेंगे। सीरीज का दूसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पांच दिसंबर से खेला जाएगा। रहाणे ने पिछले 15 टेस्ट मैचों में 24.76 के औसत से सिर्फ 644 रन बनाए है। पिछले साल दिसंबर में मेलबर्न टेस्ट में यादगार शतकीय पारी खेलने के बाद वह उम्मीदों पर खरा उतरने में संघर्ष करते रहे है। टेस्ट टीम के खिलाड़ियों के लिए मुंबई क्रिकेट संघ के बांद्रा कुर्ला परिसर में सोमवार से शुरू हुई संक्षिप्त अभ्यास सत्र में सब की निगाहें रहाणे पर थी। वह दोपहर में नेट अभ्यास के लिए पहुंचे और भारतीय टीम में पांच साल के बाद वापसी करने वाले ऑफ स्पिन जयंत यादव की गेंदबाजी पर उन्होंने अपना अभ्यास शुरू किया। इस दौरान रहाणे रक्षात्मक खेल पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे। उन्होंने मुंबई के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे की गेंदबाजी पर भी अभ्यास किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम के उप कप्तान बने चेतेश्वर पुजारा ने भी यहां अभ्यास किया। गुरुवार तक चलने वाली इस शिविर की निगरानी अभय कुरुविला कर रहे है। रहाणे और पुजारा के अलावा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने भी नेट में बारी-बारी से गेंदबाजों का सामना किया। अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी नेट सत्र के दौरान गेंदबाजी की। भारतीय टीम के टेस्ट विशेषज्ञों ने सकारात्मक तरीके से अपना अभ्यास शुरू किया जहां बल्लेबाजों ने दो घंटे से अधिक समय तक अभ्यास किया। इस दौरान राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के कुछ पदाधिकारी भी यहां मौजूद थे।

भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के बारे में जानिए सबकुछ:कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले, कहां देखें मैच; क्या है टीम और पूरा शेड्यूल November 15, 2021 at 03:24PM

हार्दिक पंड्या की बढ़ीं मुश्किलें:पहले हुए टीम इंडिया से बाहर, अब 5 करोड़ की घड़ी कस्टम विभाग ने की जब्त November 15, 2021 at 08:43AM

वॉर्नर की लगेगी IPL में लॉटरी, पछताएगा SRH? सुनील गावस्कर का बड़ा बयान November 15, 2021 at 07:38AM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज के बारे में ने कहा कि आईपीएल की नीलामी में वह उन खिलाड़ियों में शामिल होंगे जिनकी काफी मांग होगी। आईपीएल के पिछले सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले वॉर्नर को कप्तानी से हटाया और फिर उन्हें अंतिम एकादश से भी बाहर कर दिया। हालांकि वॉर्नर ने टी20 विश्व कप में जोरदार वापसी करते हुए आस्ट्रेलिया की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई और उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने सात मैचों में 289 रन बनाए। गावस्कर ने कहा, ‘निश्चित तौर पर (वह उन खिलाड़ियों में शामिल होंगे जिनकी काफी मांग होगी)। मत भूलिए कि दो नई टीमें भी होंगी। उसके अनुभव को मत भूलिए, उसके पास नेतृत्व क्षमता भी है। यह प्रारूप उसके लिए बना है। मैदान पर वह इतना अधिक ऊर्जावान है। दो नई टीमें या कोई अन्य टीम जिन खिलाड़ियों की तलाश में होंगी उनमें वह शीर्ष पर होगा क्योंकि ऐसा नहीं लगता कि सनराइजर्स उसे रिटेन करेगा।’ वॉर्नर टी20 विश्व कप में सात पारियों में 48.16 के औसत से 289 रन के साथ दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरे। उन्होंने ‘सुपर 12’ फेज के मैच में श्रीलंका के खिलाफ 65 रनों की पारी खेली। इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 89 और सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 49 रनों की पारी ने उनकी टीम को वैश्विक गौरव के शिखर पर पहुंचा दिया। फाइनल में उनका 53 रन मिशेल मार्श (नाबाद 77) के लिए सही सहयोग साबित हुआ, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप का ताज हासिल करने के लिए कुल 173 रनों का पीछा किया। गावस्कर ने कहा कि अगर सनराइजर्स हैदराबाद अगले साल उन्हें रिटेन नहीं करने का फैसला करता है, तो बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को मोटी रकम मिलेगी। ऐसी भी खबरें थीं कि आईपीएल-2021 के आखिरी कुछ लीग खेलों में बेहतर प्रदर्शन से पहले वॉर्नर को यूएई के स्टेडियमों में टीम के साथ जाने की अनुमति नहीं थी। इस पर, पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो इस बारे में कुछ कहना थोड़ा मुश्किल है। उन्हें होटल में बैठा दिया गया, जबकि कुछ सामान्य खिलाड़ी जो प्लेइंग इलेवन में भी नहीं आने लायक थे, मैदान पर थे। ... फॉर्म की कमी के अलावा और भी बहुत कुछ रहा होगा।’

टी20 विश्वकप में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में! गावस्कर ने टॉस पर उठाए सवाल November 15, 2021 at 03:52AM

नई दिल्लीभारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सोमवार को कहा कि हाल में संपन्न टी20 विश्व कप में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमें फायदे की स्थिति में थी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को इस पर गौर करना होगा जिससे कि टीमों को बराबरी का मौका मिले। यूएई में रविवार को खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ संपन्न टी20 विश्व कप में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने अधिकतर मैच जीते जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल भी शामिल है। गावस्कर ने कहा, ‘कमेंटेटर कह रहे थे कि आज ओस का असर नहीं था इसलिए मुझे लगता है कि इस मैच (फाइनल) में ओस की इतनी भूमिका नहीं थी लेकिन मुझे लगता है कि पिछले मैचों में ऐसा था और संभवत: इस पर गौर करने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन आप कह सकते हो कि अगर ग्रुप मैच उसी समय खेले गए तो फिर नॉकआउट के समय में बदलाव क्यों।’ गावस्कर ने कहा, ‘लेकिन एक बार फिर मुझे लगता है कि इस पर आईसीसी क्रिकेट समिति को विचार करना होगा और सुनश्चित करना होगा कि दोनों टीमों को बराबरी का मौका मिले।’ टूर्नामेंट में भारत के मुख्य कोच रहे और गेंदबाजी कोच रहे भरत अरुण ने टीम के ग्रुप चरण से बाहर होने के बाद ओस के असर पर बात की थी। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने टूर्नामेंट में 45 में से 29 मुकाबले जीते। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के बारे में गावस्कर ने कहा कि आईपीएल की नीलामी में वह उन खिलाड़ियों में शामिल होंगे जिनकी काफी मांग होगी। आईपीएल के पिछले सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले वार्नर को कप्तानी से हटाया और फिर उन्हें अंतिम एकादश से भी बाहर कर दिया। हालांकि वार्नर ने टी20 विश्व कप में जोरदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई और उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने सात मैचों में 289 रन बनाए। गावस्कर ने कहा, ‘निश्चित तौर पर (वह उन खिलाड़ियों में शामिल होंगे जिनकी काफी मांग होगी)। मत भूलिए कि दो नई टीमें भी होंगी। उसके अनुभव को मत भूलिए, उसके पास नेतृत्व क्षमता भी है। यह प्रारूप उसके लिए बना है। मैदान पर वह इतना अधिक ऊर्जावान है। दो नई टीमें या कोई अन्य टीम जिन खिलाड़ियों की तलाश में होंगी उनमें वह शीर्ष पर होगा क्योंकि ऐसा नहीं लगता कि सनराइजर्स उसे रिटेन करेगा।’

युजवेंद्र चहल कर सकते हैं RCB की कप्तानी... बचपन के कोच रणधीर सिंह का बयान November 15, 2021 at 06:25AM

नई दिल्ली एक चतुर गेंदबाज हैं और वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का नेतृत्व करने के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं। यह बात स्पिनर के बचपन के कोच रणधीर सिंह ने कही। ने अक्टूबर में यूएई में आईपीएल 2021 की समाप्ति के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की। भारतीय टीम के कप्तान को 2013 में आरसीबी का पूर्णकालिक कप्तान नियुक्त किया गया था, पर अपनी आईपीएल खिताब के लिए अपनी टीम का नेतृत्व करने में विफल रहे। फ्रेंचाइजी अगले साल होने वाली मेगा नीलामी से कप्तानी संभालने के लिए किसी खिलाड़ी को चुन सकती है, लेकिन रणधीर का मानना है कि अगर टीम अगले सीजन के लिए चहल को रिटेन करती है, तो कोहली की जगह लेने के लिए 31 वर्षीय कलाई का स्पिनर एक आदर्श उम्मीदवार हो सकता है। रणधीर ने कहा, ‘चहल क्यों नहीं? वह एक बहुत ही चतुर गेंदबाज हैं और टीम में उनकी वरिष्ठता को देखते हुए वह एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और खिलाड़ियों के साथ उसकी बॉन्डिंग भी बहुत अच्छी है। वह कोहली के आक्रामक गेंदबाज रहे हैं।’ उन्होंने हमेशा महत्वपूर्ण मौकों पर प्रदर्शन करके कप्तानी के लिए खुद को सही साबित किया है। आरसीबी के कप्तान के रूप में उनकी नियुक्ति से टीम को मदद मिल सकती है। पिछले कुछ वर्षों में आरसीबी सुपरस्टारों से भरी बल्लेबाजी करने वाली टीम रही है, लेकिन लेग स्पिनर चहल ने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दबाव की परिस्थितियों में बैक-टू-बैक उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ खुद को साबित किया है। उनके कोच का मानना है कि आधुनिक क्रिकेट में गेंदबाजों को भी टीम का नेतृत्व करने का मौका दिया जाना चाहिए। रणधीर ने बताया, ‘वाकई, हम अपने देश में कई गेंदबाजों को टीम का नेतृत्व करते नहीं देखते हैं। ज्यादातर समय बल्लेबाजों को ही मौका मिलता है, लेकिन अगर गेंदबाज चतुर (मैदान पर) और अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो उन्हें भी टीम का नेतृत्व करने के लिए विचार किया जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा अब टी20आई टीम के कप्तान हैं, लेकिन कोई विश्वस्तरीय प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह को कैसे नजरअंदाज कर सकता है? मुझे रोहित की अगुवाई करने में कोई समस्या नहीं है, वह शानदार हैं, लेकिन बुमराह अपने विभाग में भी उतना ही महान हैं। इसलिए, मेरा मुद्दा यह है कि गेंदबाज को भी मौका मिलना चाहिए।’ चहल को भारत की टी20 विश्व कप टीम में नहीं चुने जाने पर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था। यहां तक कि पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी इस फैसले से हैरान थे। वह सुपर 12 फेज में मेन इन ब्लू टूर्नामेंट से बाहर हो गए। कोच रणधीर ने आगे कहा, ‘वह शानदार फॉर्म में हैं। यूएई में आईपीएल 2021 में खेलते हुए उन्होंने कई विकेट लिए। वह उन हालात में उपयोगी गेंदबाज हो सकते थे।’ हरियाणा के स्पिनर को भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20आई सीरीज के लिए चुना गया है, जो जयपुर में 17 नवंबर से शुरू होने वाली है और उनके कोच को इस क्रिकेटर से बहुत उम्मीदें हैं। रणधीर ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि वह इस सीरीज को जीतने में भारत की मदद करेंगे और हमारे पास अगले साल टी20 विश्व कप और फिर 2023 में एकदिवसीय विश्व कप है, इसलिए मुझे चहल से बड़ी उम्मीदें हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं कि टीम में युवा स्पिनरों को देखते हुए प्रतिस्पर्धा कठिन होगी। वे भी अच्छे हैं, लेकिन मुझे यकीन है कि चहल बेहतर प्रदर्शन करते रहेंगे, क्योंकि वह बल्लेबाजों के हिट होने से डरते नहीं हैं।’

जयपुर की जहरीली हवा पर सवाल, केएल राहुल यूं कन्नी काट गए November 15, 2021 at 05:17AM

जयपुरभारतीय टी20 टीम के उपकप्तान लोकेश राहुल से जब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच से पूर्व शहर में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम यहां क्रिकेट खेलने आए हैं। इस महीने की शुरुआत में दीपावली के बाद दिल्ली की तरह जयपुर के वायु प्रदूषण स्तर में भी इजाफा हुआ है। जयपुर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शनिवार को काफी खराब दर्ज किया गया जबकि सोमवार सुबह भी शहर में स्मोग (धुंध और धुएं का मिश्रण) दिखा। राहुल ने सोमवार को भारतीय टीम के पहले अभ्यास सत्र से पहले कहा, ‘असल में हम अब तक बाहर नहीं निकले हैं। हम अभी अभी स्टेडियम पहुंचे हैं इसलिए मेरे पास इसका जवाब नहीं है। मैं अपने हाथ में मीटर लेकर नहीं आया इसलिए मुझे नहीं पता कि प्रदूषण का स्तर कितना बुरा है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है कि यह इतना बुरा नहीं है। हम सभी यहां क्रिकेट खेलने आए हैं।’ इस बीच भारत ने नए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में पहले ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया। इस दौरान रोहित शर्मा, द्रविड़ के साथी और अन्य सहयोगी स्टाफ भी मौजूद था। टीम ने तीन दिन के क्वारंटीन के बाद पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार, शुक्रवार और रविवार को तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने हैं जिसके बाद दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट की सीरीज होगी।

न्यूजीलैंड का हिसाब चुकाने टीम इंडिया प्रैक्टिस करने उतरी:कोच राहुल द्रविड़ की देखरेख में अश्विन, अय्यर जैसे सितारों ने की तैयारी, 17 को है पहला टी-20 मुकाबला November 15, 2021 at 05:11AM

रोहित की कप्तानी और द्रविड़ की कोचिंग पर बोले केएल राहुल, बोले- टीम में सब ठीक होगा November 15, 2021 at 04:47AM

जयपुरभारतीय टी20 टीम के उपकप्तान के एल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में और के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं और उनका कहना है कि मुख्य कोच द्रविड़ अच्छे ‘टीम कल्चर’ पर फोकस के लिये जाने जाते हैं जबकि रोहित कुशल रणनीतिकार हैं। इस श्रृंखला से भारतीय क्रिकेट के नये युग का भी सूत्रपात हो रहा है। टी20 विश्व कप के बाद मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो गया जबकि विराट कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। अगला विश्व कप 12 महीने ही दूर है और राहुल ने कहा कि टीम प्रबंधन जल्दी ही तय करेगा कि इस प्रारूप में क्या सर्वश्रेष्ठ हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि राहुल द्रविड़ को लंबे समय से जानता हूं। अपने कैरियर की शुरुआत से ही मैने उनकी सलाह पर अमल करके खेल को बेहतर समझा है और बल्लेबाजी की कला में खुद को निखारने की कोशिश की है। कर्नाटक में उन्होंने हम सभी की काफी मदद की है।’ उन्होंने कहा, ‘एक कोच के तौर पर वह सभी युवा खिलाड़ियों के साथ रहे हैं। उनका मुख्य कोच के रूप में आना उनसे काफी कुछ सीखने का मौका है। हम सभी को पता है कि वह कितना बड़ा नाम है और उन्होंने देश के लिये क्या कुछ किया है।’ राहुल ने कहा, ‘मैने भारत ए के लिये कुछ मैच खेले हैं और यहां अभ्यास के लिये आने से पहले उनके साथ संक्षिप्त बातचीत की। वह अच्छे टीम कल्चर के हिमायती रहे हैं और ऐसा माहौल बनाने पर फोकस रखते हैं कि बतौर क्रिकेटर और बतौर इंसान हम और बेहतर हो सकें।’ उन्होंने कहा, ‘वह अपने कैरियर के दौरान हमेशा टीम के लिये पहले सोचते थे और यही संस्कृति वह अपने साथ लेकर आयेंगे जिसमें हर कोई निजी लक्ष्यों पर टीम के हितों को तरजीह देगा।’ रोहित के बारे में उन्होंने कहा, ‘हमने आईपीएल में उसे देखा है और उसके आंकड़े सब कुछ कहते हैं। उसे खेल की जबर्दस्त समझ है और वह कुशल रणनीतिकार है। यही वजह है कि कप्तान के तौर पर वह इतना कुछ हासिल कर सका।’ उन्होंने कहा, ‘वह ड्रेसिंग रूम में ठहराव लेकर आयेगा।अगले कुछ सप्ताह में यह जानना रोचक होगा कि टीम के लिये उसके क्या लक्ष्य हैं। टीम खेल में फैसले सामूहिक तौर पर लिये जाते हैं और नेतृत्व समूह का काम यह सुनिश्चित करना होता है कि हर किसी को उसकी भूमिका का इल्म हो और वह टीम में सुरक्षित महसूस करे।’ भारतीय टीम टी20 विश्व कप से जल्दी बाहर हो गई और राहुल ने कहा कि अब नये सिरे से रणनीति बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘हम सभी को बैठकर मिलकर फैसला लेना होगा कि बेहतर प्रदर्शन के लिये क्या किया जा सकता है। अगले कुछ दिन में इस पर बात होगी।’ हरफनमौला हार्दिक पंड्या को टीम में जगह नहीं मिली है और राहुल ने कहा कि उसे पता है कि वापसी के लिये उसे क्या करना है। उन्होंने कहा, ‘हार्दिक और मैं अच्छे दोस्त हैं और हमने इस पर बात की है। वह काफी चतुर है और उसे पता है कि उसे कड़ी मेहनत करके वापसी करनी है।’

नडाल को 97 साल के बुजुर्ग की चुनौती:20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता के खिलाफ टेनिस कोर्ट में उतरे, 100 साल तक खेलने की ख्वाहिश November 15, 2021 at 04:36AM

खराब फॉर्म, बूढ़ा और धीमा... डेविड वॉर्नर की वाइफ कैंडिस ने SRH को दिया करारा जवाब November 15, 2021 at 03:47AM

नई दिल्लीटी-20 वर्ल्ड कप जब शुरू हुआ तो कई दिग्गजों का मानना था कि डेविड वॉर्नर में वह बात नहीं रही। उनकी बैटिंग पर उम्र का असर दिख रहा है। आईपीएल में खराब फॉर्म के बाद उनसे फ्रेंचाइजी की कप्तानी छिनी और फिर टीम से भी बेदखल कर दिया गया। कुल मिलाकर माहौल वॉर्नर के खिलाफ था। हालांकि, कुछ लोग और क्रिकेट फैंस थे, जिन्होंने वॉर्नर पर पूरा भरोसा था और इस भरोसे पर वह खरा भी उतरे। उन्होंने अपनी बेजोड़ पारियों से न केवल ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई, बल्कि आलोचकों को करारा जवाब भी दिया। उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस ने इसके बाद अपने पति के उन आलोचकों को करारा जवाब दिया है। यूएई में आईसीसी टी-20 विश्व कप से पहले विस्फोटक बल्लेबाज की खराब फॉर्म को लेकर जो सवाल उठा रहे थे उनकी खूब क्लास लगाई है। वॉर्नर को अवॉर्ड मिलने के बाद उनकी पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज लिखा और वॉर्नर के आलोचकों पर तंज कसती नजर आईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आउट ऑफ फॉर्म, बहुत पुराना और धीमा, आपको बधाई।’ कैंडिस ने वॉर्नर की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके शीर्षक में उन्होंने यह तंज कसा। फाइनल में वॉर्नर ने 38 गेंदों पर 53 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे। वॉर्नर की ओर से टीम को एक सधी हुई शुरुआत देने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से मैच अपने नाम किया। उनके इस पोस्ट को सनराइजर्स हैदराबाद को जवाब के रूप में भी देखा जा रहा है। वॉर्नर को हाल ही में संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोई खास प्रभाव नहीं दिखा पाए थे, उन्हें टूर्नामेंट के दूसरे यानी दुबई चरण में सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा बाहर कर दिया गया था। इसके अलावा भारत में खेले गए मैचों के दौरान वॉर्नर को अपनी कप्तानी भी गंवानी पड़ी थी। हालांकि अब टी-20 वर्ल्ड कप में वॉर्नर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और उन्होंने सात पारियों में 48.16 की औसत से 289 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है और कंगारू टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले डेविड वॉर्नर को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के खिताब से नवाजा गया है। वॉर्नर ने ‘सुपर-12’ चरण में श्रीलंका के खिलाफ 65 रन बनाए, इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 89 और सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 49 रनों की उनकी पारी ने टीम को विश्व कप तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

T20 के नए कप्तान रोहित पर चहल का बड़ा बयान, बोले- रितिका भाभी मानती हैं भाई November 15, 2021 at 03:29AM

नई दिल्लीकरिश्माई स्पिनर ने और उनकी फैमिली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने हमारे सहयोगी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि उनका और रोहित शर्मा का रिश्ता भाई की तरह है। रोहित शर्मा की वाइफ रितिका उन्हें छोटा भाई मानती हैं। चहल का यह बयान तब आया है जब रोहित शर्मा को भारतीय टी-20 इंटरनेशनल टीम का कप्तान बनाया गया है और उनकी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया की में वापसी हुई है। उन्होंने कहा, 'रोहित के साथ हमेशा से मेरे अच्छे संबंध हैं। हम परिवार की तरह हैं। फिर चाहे रोहित हों या रितिका भाभी, उन्होंने हमेशा मुझे छोटे भाई की तरह समझा है। हम हमेशा साथ डिनर करने जाते हैं। जब भी हम मैदान पर होते हैं तो मैं उनके साथ अपनी राय साझा करता हूं।' उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2019 के एक घटना को याद किया है। उन्होंने कहा, 'जैसे 2019 के वर्ल्ड कप में हमने एक खास मौके पर बाबर आजम के सामने कुलदीप यादव को ओवर दिया और हमें विकेट मिला। हमारा रिश्ता क्रिकेट से आगे का है। जब आप किसी पर इतना भरोसा करते हैं तो इसका प्रभाव मैदान पर भी नजर आता है। यह हमेशा अच्छा लगता है कि अगर मैं उनके साथ कुछ साझा करता हूं तो मुझे हमेशा सकारात्मक प्रतिक्रिया और वातावरण मिलता है।' उल्लेखनीय है कि युजवेंद्र चहल को टी-20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना गया था। उनकी जगह राहुल चाहर को शामिल किया गया था। इस सिलेक्शन पर कई दिग्गजों ने सवाल उठाए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल , आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।

वह मैन ऑफ द सीरीज होगा... फिंच ने दांवे के साथ लैंगर से की थी वॉर्नर की सिफारिश November 15, 2021 at 01:59AM

दुबईऑस्ट्रेलियाई टीम ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदकर टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। फाइनल में (53) और मिशेल मार्श (77) ने हाफ सेंचुरी जड़ते हुए मैच को एकतरफा कर दिया था। डेविड वॉर्नर की यहां खासतौर पर तारीफ करनी होगी। आईपीएल-2021 में खराब फॉर्म और फ्रेंचाइजी की कप्तानी जाने के बाद टीम से निकाले गए, लेकिन वह टूटे नहीं। उन्होंने न केवल ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट के भरोसे को सही साबित किया, बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट को अपने बल्ले से करारा जवाब भी दिया। उन्हें लेकर अब आरोन फिंच ने एक खुलासा किया है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का उनके खराब दौर में भी समर्थन किया था। आईसीसी टी 20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का एक फैसला मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ जब उन्होंने सीमित ओवरों के मैच में 35 वर्षीय वॉर्नर को शामिल रखा और उन्होंने भी अपने कप्तान के विश्वास को बनाए रखा। उनके फैसलों की वजह से टीम को पहली बार टी 20 विश्व कप जिताने में मदद मिली। एक वक्त था जब आलोचक वॉर्नर को इंडियन प्रीमियर लीग में उनके खराब प्रदर्शन के लिए निशाना बना रहे थे, लेकिन फिंच ने न्यूजीलैंड को हराने के बाद मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उन्होंने इस दिग्गज बल्लेबाज में कभी विश्वास नहीं खोया। यह पूछे जाने पर कि उन्होंने आउट ऑफ फॉर्म सलामी बल्लेबाज का समर्थन कैसे किया, फिंच ने कहा, ‘आपको इसकी उम्मीद (वॉर्नर के अच्छा प्रदर्शन) नहीं थी? मैंने निश्चित रूप से किया। एक भी शब्द झूठ कहे बिना, मैं आपको बताना चाहता हूं कि, मैंने कुछ महीने पहले (कोच) जस्टिन लैंगर को फोन किया और कहा था, ‘डेवी की चिंता मत करो, वह मैन ऑफ द टूनार्मेंट होगा।’ फिंच ने कहा, ‘मैंने सोचा था कि एडम जम्पा को व्यक्तिगत रूप से मैन ऑफ द टूनार्मेंट होना चाहिए था, लेकिन वह (वॉर्नर) एक महान खिलाड़ी है। वह सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक है। वह एक लड़ाकू खिलाड़ी है।’ फिंच ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ ‘सुपर 12’ गेम में मिशेल मार्श का नंबर 3 पर जाना कंगारुओं के लिए गेम-चेंजर था। मार्श की 50 गेंदों में नाबाद 77 रन की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को रविवार रात न्यूजीलैंड के खिलाफ आसान जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

ICC के T20 वर्ल्ड कप टीम पर बवाल, बाबर कप्तान तो किसी भी भारतीय को नहीं दी जगह November 15, 2021 at 12:12AM

दुबईभारत का कोई भी क्रिकेटर आईसीसी टी20 विश्व कप की ‘टूर्नामेंट की टीम’ में शामिल नहीं है, जबकि श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को पाकिस्तान के की अगुवाई वाली इस 12 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। भारतीय टीम टूर्नामेंट के ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पायी थी। उसे पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद उसने अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को हराया था। ज्यूरी सदस्यों को कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस टीम में जगह बनाने के लायक नहीं लगा जबकि दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम और एनरिच नॉर्त्जे तथा श्रीलंका के चरित असलंका और वानिंदु हसरंगा को इसमें चुना गया है। ये दोनों टीमें भी सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पायी थी। चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, उपविजेता न्यूजीलैंड, सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को टीम में चुना गया है। पहली बार चैंपियन बने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी डेविड वॉर्नर, लेग स्पिनर एडम जंपा और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को टीम में लिया गया है। इंग्लैंड के जोस बटलर विकेटकीपर और मोईन अली ऑलराउंडर के रूप में टीम में शामिल हैं जबकि न्यूजीलैंड से ट्रेंट बोल्ट ने इसमें जगह बनायी है। पाकिस्तान के बाबर को टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले हसरंगा को भी टीम में लिया गया है। ज्यूरी के एक सदस्य, वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने कहा, ‘प्रत्येक टीम के चयन की तरह इस टीम पर भी चर्चा होगी। पैनल इस तरह की चर्चा का सम्मान करता है। इस तरह के प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट से टीम का चयन करना बेहद मुश्किल था। चयन का मुख्य आधार सुपर 12 से फाइनल तक के मैच रहे।’ टीम इस प्रकार है : डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), जोस बटलर (विकेटकीपर, इंग्लैंड), बाबर आजम (कप्तान, पाकिस्तान), चरित असलंका (श्रीलंका), एडेन मार्कराम (दक्षिण अफ्रीका), मोईन अली (इंग्लैंड), वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), एडम जंपा (ऑस्ट्रेलिया), जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया), ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), एनरिच नॉर्त्जे (दक्षिण अफ्रीका)। 12वां खिलाड़ी - शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान)।

टीम इंडिया के लिए शर्मनाक दिन:ICC की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में एक भी भारतीय शामिल नहीं, PAK के बाबर आजम को बनाया कैप्टन November 14, 2021 at 11:25PM

फिंच ने महीनों पहले कर दी थी भविष्यवाणी:कोच को फोन पर बताया था- बड़े मैच के खिलाड़ी है वार्नर, बनेंगे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट November 14, 2021 at 11:01PM