Saturday, March 5, 2022

'यारों के यार थे शेन वॉर्न', अनिल कुंबले ने बताया कैसे वॉर्न के दोस्तों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिलता था 'VIP ट्रीटमेंट' March 05, 2022 at 12:59AM

नई दिल्ली: शेन वॉर्न (Shane Warne) के निधन के बाद उन्हें हर ओर से श्रद्धांजलि ( Death News) मिल रही है। दुनियाभर के क्रिकेटर उनके साथ जुड़ी अपनी यादों को साझा कर रहे हैं। और भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने भी वॉर्न के बारे में एक खुलासा किया। कुंबले ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस प्लेयर के प्रति आक्रामक रुख नहीं अपनाते थे, बशर्ते वह शेन वॉर्न का दोस्त हो। कुंबले ने आगे कहा कि जब भी वह बल्लेबाजी के लिए जाते थे तो कंगारू टीम के खिलाड़ी उनके साथ कोई बहस नहीं करते थे क्योंकि वह और शेन वॉर्न अच्छे दोस्त थे। कुंबले ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, 'यह एक राज की बात थी। एक अनकही बात बताता हूं। वे ऐसे क्रिकेटर के पीछे नहीं पड़ते थे जो शेन वॉर्न का दोस्त हो। तो जब आप बल्लेबाजी करने जाएं और आप शेन वॉर्न के अच्छे दोस्त हैं तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी आपको परेशान नहीं करते थे। यह वॉर्नी था। वह ऐसे अपने दोस्तों का ख्याल रखते थे।' अनिल कुंबले ने यह भी बताया कि शेन वॉर्न भारत के खिलाफ हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे। कुंबले ने बताया कि 1998 की सीरीज के बीच मुकाबले की सीरीज थी। कुंबले ने कहा, 'भारत के खिलाफ उनका अच्छा प्रदर्शन उन्हें और महान बनाता है। वह भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे क्योंकि हम स्पिन गेंदबाजी के अच्छे खिलाड़ी थे। 1998 की उस सीरीज में जब सचिन बनाम वॉर्न की बात कर रहे थे। वॉर्न पहली पारी में सचिन पर भारी पड़े लेकिन फिर सचिन ने दूसरी पारी में बेहतरीन प्रदर्शन किया।' कुंबले ने भारत के लिए 132 टेस्ट और 271 वनडे इंटरनैशनल मुकाबले खेले। टेस्ट में उनके नाम 619 और वनडे में उन्होंने 337 विकेट लिए।

No comments:

Post a Comment