Monday, January 6, 2020

NZ दौरा चैलेंजिंग लेकिन मैं तैयार हूं: रोहित शर्मा January 06, 2020 at 09:08PM

नई दिल्ली हाल ही में टेस्ट ओपनर की जिम्मेदारी संभालने वाले मानते हैं कि न्यू जीलैंड का घातक फास्ट बोलिंग अटैक अपने घर में और भी ज्यादा कारगर साबित होता है क्योंकि वह अपनी योजनाओं को बखूबी अंजाम देते हैं। लेकिन इसके बावजूद रोहित मानते हैं कि वह आने वाले चैलेंज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। टेस्ट में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालने के बाद अब तक एक दोहरे शतक समेत तीन शतक ठोक चुके रोहित इस बार न्यू जीलैंड जाकर नई लाल गेंद से नील वैगनर, मैट हैनरी, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी के मिश्रण वाले पेस अटैक का सामना करेंगे। यहां भारतीय टीम को दो टेस्ट मैच खेलने हैं, जो फरवरी में वेलिंग्टन और क्राइस्टचर्च में खेले जाएंगे। इस दौरे को लेकर रोहित ने चर्चा करते हुए बताया, 'क्रिकेट खेलने के लिए न्यू जीलैंड कोई आसान जगह नहीं है। पिछली बार जब हम यहां खेले थे, तो हमने यहां (0-1) से टेस्ट सीरीज गंवाई थी। लेकिन इसके बावजूद हमने उनके सामने अच्छी चुनौती पेश की थी। लेकिन हमारा मौजूदा बोलिंग अटैक पहले के मुकाबले अब बिल्कुल अलग है।' रोहित टेस्ट क्रिकेट में पहली बार नई गेंद से बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस पर उन्होंने कहा, 'निजी रूप से मेरे लिए बिना किसी शक के यह चुनौतीपूर्ण होगा। यहां मुझे नए गेंद का सामना करना होगा।' रोहित बखूबी जानते हैं कि भारत से बाहर की इन पिचों पर गेंद कहीं ज्यादा स्विंग और सीम करती है। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ बीते साल खेली गई घरेलू सीरीज भी भारत में स्वागत योग्य वाले बदलाव के साथ खेली गई थी। अब भारत की पिचें अपने पुराने स्वभाव से अलग हो रही हैं, अब ये ऐसी नहीं रहीं जैसा की उपमहाद्वीप की पिचों को माना जाता है। रोहित ने भारतीय पिचों की तारीफ करते हुए कहा, 'किसी भी परिस्थिति में नए गेंद का सामना करना आसान नहीं होता। भारत के बाहर तो यह और भी मुश्किल भरा होता है। लेकिन जब हम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैच की सीरीज खेल रहे थे और मैंने इससे पहले कभी भी भारत में बॉल को इतना स्विंग होते नहीं देखा था जितना यह पुणे टेस्ट (दूसरे टेस्ट) में घूम रहा था। शुरुआती कुछ ओवर जो उन्होंने (SA) फेंके थे, तब पिच पर नमी थी और उन्हें इस पिच बहुत ज्यादा मदद मिल रही थी। रांची में (जहां रोहित ने दोहरा शतक बनाया) भी, हम थोड़े ही समय में तीन खिलाड़ी खो चुके थे। लेकिन मैं जानता हूं कि वहां (NZ) बैटिंग में क्या उम्मीद की जाती है मैं पिछली बार (2014) भी वहां खेला था। परिस्थितियां आसान नहीं होंगी लेकिन मैं उनके लिए तैयार रहूंगा।' रोहित ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में संपन्न हुई टेस्ट सीरीज पर नजरें रखी थीं, जहां ऑस्ट्रेलिया ने न्यू जीलैंड को 3-0 से पटकनी दी है। रोहित टीम इंडिया के बोलिंग यूनिट की निरंतरता से भी प्रभावित हैं, जो दुनिया के किसी भी इंटरनैशनल अटैक से कहीं भी कम नहीं है। वे (भारतीय गेंदबाज) भी योजनाओं के साथ आते हैं और उन पर काम आते हैं। यह चीज भारत को घाटक बोलिंग अटैक वाली टीम बनाती है। पढ़ें- बीता साल (2019) रोहित शर्मा के बहुत शानदार गुजरा है। उन्होंने खेल के सभी फॉर्मेट में 2442 रन बनाए। इस पर उन्होंने कहा, 'मैं नहीं जानता कि इस पर क्या कहना है लेकिन एक टीम के रूप में हमने जो भी अचीव किया इससे मैं बहुत खुश हूं। अगर आप मुझे जानते हैं तो यह बखूबी जानते होंगे कि मेरे लिए कभी भी मेरा निजी प्रदर्शन मायने नहीं रखा। यह रेकॉर्ड (एक साल में 2442 रन) अच्छा है लेकिन हर सीरीज को जीतना हमारा फोकस है। अगर आप अच्छा खेल रहे हैं तो मील के पत्थर स्थापित होते ही रहेंगे।' इस बल्लेबाज ने कहा, 'मैं बस इतना कहूंगा कि अब मैं अपने खेल को पहले से भी ज्यादा बखूबी समझता हूं कि मुझे कैसे खेलना है। अपनी योजनाओं पर अड़े रहता हूं और सही मायनों में यह मेरे लिए फायदेमंद साबित हो रहा है।'

जोकोविच की जीत से सर्बिया एटीपी टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में, नडाल-अगुट ने स्पेन को सुपर-8 में पहुंचाया January 06, 2020 at 08:40PM

खेल डेस्क. एटीपी कप टूर्नामेंट के चौथे दिन सोमवार को सर्बिया और स्पेन ने क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। फ्रांस के बेनोइट पियरे ने सर्बिया के दुसान लाजोविच को 6-2, 6-7 (6), 6-4 से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद वर्ल्ड नंबर 2 टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने अपना सिंगल और डबल मुकाबला जीतकर सर्बिया को फ्रांस के खिलाफ 2-1 की जीत दिलाई। वहीं, स्पेन ने उरुग्वे पर 3-0 से हराया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जोकोविच ने पुरुष एकल मुकाबले में गेल मोनफिल्स को 6-3, 6-2 से हराया।

टि्वटर अकाउंट हैक होने से लेहमैन दुखी, लेंगे ब्रेक January 06, 2020 at 07:48PM

नई दिल्ली साइबर अपराधियों ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डैरेन लेहमैन का टि्वटर अकाउंट हैक कर लिया। इसके बाद हैकर्स ने उनके अकाउंट का नाम बदलकर कासिम सुलेमानी कर दिया और इसके बाद अमेरिका-ईरान वाले एक के बाद कुछ ट्वीट भी कर दिए। लेहमैन ने बताया कि हैकर्स की इस हरकत से उन्हें और उनके परिवार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है और अब वह सोशल मीडिया से कुछ समय के तक दूर रहेंगे। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर लेहमैन इन दिनों बिग बैश लीग (BBL) की फ्रैंचाइजी बिसबेन हीट के हेड कोच हैं। इस घटना के बाद जब उनके टि्वटर अकाउंट को एक बार फिर दुरुस्त कर दिया गया, तो मंगलवार को उन्होंने हैकिंग की इस घटना पर एक के बाद 3 ट्वीट किए। इन तीन ट्वीट की सीरीज में लेहमैन ने लिखा, 'सभी को नमस्ते- जैसा कि आपको शायद मालूम ही होगा, बीती रात जब हम अपना बीबीएल गेम खेल रहे थे, किसी ने मेरा अकाउंट हैक कर लिया और इससे दुर्भावना से प्रेरित और दुख देने वाले कुछ ट्वीट कर दिए। इनमें जिन शब्दों और भावनाओं का इस्तेमाल किया गया निश्चिततौर पर वे ऐसे थे जिन्हें मैं कभी भी सपॉर्ट नहीं करूंगा।' इस 49 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'अपने नाम पर इन दुखदाई और भयानक विचारों को देखने के बाद मैं और मेरा परिवार इससे बहुत दुखी हैं। मैंने अब तय किया है कि अब कुछ समय के लिए मैं सोशल मीडिया से दूर रहूंगा। मैं आपकी समझदारी की तारीफ करता हूं इसके अलावा इस घटना के चलते किसी को भी अनावश्यक रूप से दुख पहुंचा हो तो मैं उनसे माफी मांगता हूं।' पढ़ें, इस पूर्व बल्लेबाज ने इस कड़ी में अपने तीसरे और अंतिम ट्वीट में लिखा, 'मुझे जैसे ही मैच के बाद इस घटना का पता चला तो मैंने तुरंत टि्वटर को इसकी जानकारी दी और उसने इसे दुरुस्त करने में सुबह तक का समय लिया। इस बेहद खराब अनुभव में मदद करने के लिए ब्रिसबेन हीट और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के स्टाफ को धन्यवाद।' इससे पहले हैकर्स ने सोमवार को लेहमैन का टि्वटर अकाउंट हैक कर उसका नाम बदलकर कासिम सुलेमानी कर दिया। इसके बाद इस अकाउंट सेईरान के खिलाफ कई ट्वीट किए गए। इतना ही नहीं, कुछ न्यूज वेबसाइटों को टैग भी किया गया। ब्रिसबेन हीट ने थोड़ी देर बाद ट्वीट किया जिसमें लेहमैन के ट्विटर अकाउंट के हैक होने की जानकारी दी गई। इस फ्रैंचाइजी ने माफी भी मांगी।

धुएं के कारण हवा की गुणवत्ता बेहद खराब, ऑस्ट्रेलियन ओपन पर खतरा; आग में अब तक 2 हजार घर जले January 06, 2020 at 07:11PM

खेल डेस्क. दक्षिण पूर्व ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में सितंबर से लगी आग से अब तक 2 हजार से ज्यादा घर जल चुके हैं। करीब 1.2 एकड़ जंगल में फैली आग के कारण 25 लोग और 48 करोड़ जानवरों की मौत हो चुकी। मेलबर्न और सिडनी समेत अन्य प्रभावित क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है। प्रशासन ने सोमवार को स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी जारी की है। इसके कारण 20 जनवरी से 2 फरवरी तक होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन पर भी खतरा मंडरा रहा है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आग को नियंत्रण में करने के लिए मदद की पेशकश की है। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से भी बात की है। आग से अब तक 25 लोगों की जान जा चुकी है। मॉरिसन ने सोमवार को नेशनल बुशफायर रिकवरी एजेंसी का गठन कर दो अरब डॉलर देने की घोषणा की थी।

‘ऑस्ट्रेलियन ओपन तय समय पर होगा’
दुनिया के नंबर-2 टेनिस खिलाड़ी और 7 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुके नोवाक जोकोविच ने भी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि मेलबर्न में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है। ऑस्ट्रेलियन ओपन को लेकर अधिकारियों और खिलाड़ियों के बीच चर्चा हो सकती है। संभावना है कि टूर्नामेंट की तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता है। टेनिस ऑस्ट्रेलिया प्रमुख क्रैग टिले ने उम्मीद जताई है कि टूर्नामेंट तय समय पर हो सकता है।

विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स सबसे ज्यादा प्रभावित
यह आग ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स राज्य के तटीय इलाके में सबसे ज्यादा फैली है। यहां के सिडनी, माल्लाकूटा, वॉलेमी नेशनल पार्क, पोर्ट मैक्यूरी, न्यूकॉस्टल और ब्लूमाउंटेन्स इलाके के जंगलों में सबसे ज्यादा असर हुआ।

बार्टी ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट की अपनी प्राइज मनी दान देंगी
ऑस्ट्रेलिया में 4 जनवरी से ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट शुरू हो चुका है। दुनिया की नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने कहा कि वे ब्रिस्बेन इंटरनेशनल की अपनी प्राइज मनी पीड़ितों को देंगी। ऑस्ट्रेलिया की बार्टी जानवरों के लिए काम कर रही रॉयल सोसाइटी को 15 लाख रुपए दे चुकी हैं। उन्हें उम्मीद है कि वे कम से कम 1.8 करोड़ रुपए रेड क्रॉस सोसाइटी को देंगी। क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस लिन, मैथ्यू रेनशॉ और डीआर्सी शॉर्ट भी बिग बैश लीग के अपने हर छक्के पर 18 हजार रुपए पीड़ितों को देंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के 1.2 एकड़ जंगल में फैली आग के कारण 48 करोड़ जानवरों की मौत हुई।

ग्रेग चैपल ने की इरफान की तारीफ, याद आई हैटट्रिक January 06, 2020 at 06:33PM

गौरव गुप्ता, मुंबईपूर्व भारतीय क्रिकेटर ने हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहा। संन्यास की घोषणा के बाद उन्होंने का बचाव करते हुए कहा था कि उनका स्विंग पर हमेशा पूर्व की तरह अधिकार बना रहा और उनके प्रदर्शन में गिरावट के लिए तत्कालीन कोच ग्रेग चैपल को दोष देना चीजों को मुद्दों से भटकाना मात्र था। अब भारत के पूर्व कोच ने इरफान की जमकर तारीफ की है। 71 वर्षीय पूर्व भारतीय कोच ने कहा, 'इरफान टीम की जरूरत के अनुसार खेलने में खुश थे। वह न केवल साहसी थे, बल्कि उनके अंदर स्वार्थ की भावना भी नहीं थी।' 2005 से वर्ल्ड कप 2007 तक भारत के कोच रहे इस ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'इरफान ने साबित किया कि वह अच्छे ऑलराउंडर थे। लिमिटेड ओवर के क्रिकेट को छोड़ दिया जाए तो वह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट (93 रन, दिल्ली में) में सेंचुरी के करीब थे। उनकी स्विंग बोलिंग जबरदस्त रही।' पढ़ें: पाक के खिलाफ हैटट्रिक का किया जिक्र उन्होंने इरफान पठान द्वारा 2006 में ली गई हैटट्रिक की चर्चा करते हुए कहा, 'पाकिस्तान के खिलाफ कराची में पहले ही ओवर में ली गई हैटट्रिक मेरे लिए उनके यादगार पलों में शामिल है।' बता दें कि राहुल द्रविड़ के कप्तान रहते इरफान को ऑलराउंडर के तौर पर परखा गया। उन्होंने उस वक्त बेहतर प्रदर्शन भी किया था। हालांकि, चैपल के कोच रहते भारत का प्रदर्शन बहुत प्रभावी नहीं रहा था। वह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के नैशनल सिलेक्शन पैनल (NSP) में शामिल हैं। पढ़ें- क्या कहा था इरफान नेपठान ने कहा था, ‘इस तरह की सभी बातें .... लोगों का ग्रेग चैपल को लेकर बात करना, ये सब चीजों को मुद्दों से भटकाना मात्र था। इस तरह की बातें भी सामने आईं कि इरफान दिलचस्पी नहीं दिखा रहा। उन्होंने एक आभामंडल तैयार कर दिया कि इरफान का स्विंग पर पहले जैसा अधिकार नहीं रहा, लेकिन लोगों को यह समझने की जरूरत है कि पूरे मैच में आपको वैसी स्विंग नहीं मिलेगी, जैसी पहले 10 ओवरों में मिलती है। मैं अब भी गेंद को स्विंग कराने में सक्षम हूं।’

आईसीसी मार्च में 4 दिन के टेस्ट को लेकर चर्चा करेगा, 2023 से आयोजन की तैयारी January 06, 2020 at 05:53PM

खेल डेस्क. आईसीसी क्रिकेट कमेटी मार्च में होने वाली बैठक में चार दिन के टेस्ट को लेकर चर्चा करेगी। बैठक 27 से 31 मार्च तक दुबई में होनी है। पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले कमेटी के प्रमुख हैं। उन्होंने कहा, 'मैं समिति का सदस्य हूं। इस समय नहीं बता सकता हूं कि मैं इसके बारे में क्या सोचता हूं। हम बैठक में इस बारे में चर्चा करेंगे। उसके बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है।' आईसीसी 2023 से 4 दिन का टेस्ट कराने की तैयारी में हैं।

आईसीसी कमेटी में एंड्रयू स्ट्रॉस, राहुल द्रविड़, महेला जयवर्धने और शॉन पोलक भी हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि प्रस्ताव आने के बाद भी वे इस पर कुछ कह सकेंगे। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली चार दिन के टेस्ट के पक्ष में नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर और नाथन लायन भी इसके विरोध में हैं। वहीं शेन वॉर्न, मार्क टेलर और माइकल वॉन पक्ष में हैं।

शोएब अख्तर ने 4 दिन के टेस्ट को बकवास बताया
पाक के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 4 दिन के टेस्ट का विरोध किया है। अख्तर ने इसे बकवास बताया। उन्होंने कहा, 'ये एशियाई टीमों के खिलाफ एक साजिश है और बीसीसीआई इसे लागू नहीं होने देगा। सौरव गांगुली एक बुद्धिमान और समझदार व्यक्ति हैं। वे कभी भी टेस्ट को नुकसान पहुंचते हुए नहीं देखना चाहेंगे।' अख्तर ने कहा, 'इन दिनों एशियाई टीमों के खिलाफ हर जगह एक साजिश रची जा रही है। मुझे लगता है कि ये भी एशियाई टीमों के खिलाफ है। किसी को इसमें दिलचस्पी नहीं लेना चाहिए।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अनिल कुंबले ने कहा- इस समय नहीं बता सकता हूं कि मैं इसके बारे में क्या सोचता हूं। -फाइल फोटो

संन्यास के बाद फिल्मों में ऐक्टिंग करेंगे इरफान पठान January 06, 2020 at 05:54PM

सौमित्रा दास, इंदौर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर इरफान पठान ने शनिवार को इस खेल से अपनी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। पठान के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर उनका नाम खूब ट्रेंड करने लगा और फैन्स टीम इंडिया में दिए उनके यादगार लम्हो को याद करने लगे। अपने संन्यास के पठान के हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की। इस बातचीत में उन्होंने टीम इंडिया में अपने शानदार क्षण, अपने पसंदीदा कप्तान, भविष्य की योजनाएं आदि के बारे में बताया। पेश हैं इस चर्चा के खास अंश... कब तय किया कि अब खेल को अलविदा कहने का वक्त आ गया है?2016 में, जब मैं सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में बैट से शानदार योगदान दिया, तब मुझे मालूम चला कि सिलेक्टर मेरी बोलिंग से खुश नहीं हैं, तो मैं समझ गया था कि अब भारतीय टीम में मेरा कमबैक संभव नहीं है। इस खेल ने मुझे बहुत दिया, मुझे भी इसे कुछ लौटाना हैजल्दी ही मुझे कई अन्य लीग से खेलने के ऑफर मिलने लगे थे लेकिन मैंने जम्मू और कश्मीर की टीम में बतौर मेंटर-खिलाड़ी का रोल चुनना पसंद किया। मैं सोचता हूं कि इस खेल ने मुझे बहुत कुछ दिया है तो मुझे भी इसे कुछ लौटाना चाहिए। कुछ महीने पहले मैंने अपने परिवार को बता दिया था कि मैं अब खेल से अलविदा बोलना चाह रहा हूं और उन्होंने मुझे सपॉर्ट किया। अब, आगे क्या प्लान हैं?इस समय मेरे दोनों हाथ भरे हुए हैं। कॉमेंटेटर के रूप में मेरा कॉन्ट्रैक्ट दो साल के लिए बढ़ चुका है। मैं जम्मू और कश्मीर की टीम को मेंटर कर रहा हूं और एक तमिल फिल्म में भी काम कर रहा हूं। मैं रिटायर हो चुका हूं लेकिन क्रिकेट के साथ मेरा जुड़ाव हमेशा बना रहेगा और मैं जिस भी तरह से युवाओं को सपॉर्ट कर सकता हूं उसे मैं जारी रखूंगा। अभी मैं यह नहीं कह सकता कि मैं अन्य लीग में जाकर खेलूंगा या नहीं। पीछे मुड़कर देखें तो टीम इंडिया में आपके कौन से तीन वे क्षण हैं, जो हमेशा याद रहेंगे?टीम इंडिया के पहली बार कप जीतना, 2007 वर्ल्ड टी20 के फाइनल में मैन ऑफ द मैच बनना और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच (2006 में) के पहले ही ओवर में हैटट्रिक लेना। आपके पसंदीदा कप्तान कौन थे? और जब पीछे मुड़कर देखते हैं तो कोई दुख या पछतावा है? दादा (सौरभ गांगुली) सबसे ज्यादा प्रेरित वाले कप्तानों में से थे, उन्होंने ऐसे वक्त में टीम इंडिया की कमान संभाली जब भारतीय क्रिकेट संकट में फंसी हुई थी, तब उन्होंने हमें कई यादगार जीत दिलाईं। मैंने राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भी खूब खेला और यहां मैंने बैट से भी बेहतर करने का काम किया। मुझे अनिल कुंबले के अंडर खेलकर भी खूब मजा आया और काश ऐसा होता कि वह टीम इंडिया की कप्तानी और भी ज्यादा साल तक करते, जितनी उन्होंने की। मुझे खाली एक ही पछतावा है- कि 27 साल की उम्र में जब ज्यादातर खिलाड़ी अपने इंटरनैशनल करियर की शुरुआत करते हैं या रफ्तार पकड़ते हैं तब (2012 में) मैंने भारत के लिए अपना अंतिम मैच खेला। मैं पहले भी कह चुका हूं कि मैंने वह सब अचीव किया, जो बहुत से लोग अपने करियर में अचीव नहीं कर पाते हैं, जो संतोषजनक है। कभी क्रिकेट खेलने के लिए पुराने जूते खरीदकर पहनने पड़ते थे और बाद में एक बड़े जूते बनाने वाले ब्रैंड का ब्रैंड ऐंबसडर बनना, फैन्स से खूब सारा प्यार मिलना, इस सबके लिए मैं बहुत आभारी हूं और आज भी साल 2020 में भी जब मेरे फैन मुझे कमबैक के लिए प्रेरित करते हैं, तो मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानता हूं। इससे ज्यादा मैं आखिर क्या मांग सकता हूं। जब आपका प्राइम समय था, तब आपको देश का अगला कपिल देव कहा जा रहा था। क्या इससे आप दबाव में आ गए? बिल्कुल भी नहीं, यह बहुत शानदार वाहवाही थी। मुझे इस तुलना से कभी भी किसी भी तरह का दबाव महसूस नहीं हुआ, और मैं इसे बहुत बड़े सम्मान के तौर पर देखता हूं।

दूसरा T20 आज, भारत को यहां हराना मुश्किल January 06, 2020 at 04:35PM

एजेंसियां, इंदौरभारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में है जहां भारतीय टीम आज तक एक भी इंटरनैशनल मैच नहीं हारी है। यहां भारत ने 2 टेस्ट, 5 वनडे, 1 टी20 खेले हैं और सभी जीते हैं। गुवाहाटी में संडे को सभी को इंतजार था कि जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन की इंटरनैशनल क्रिकेट में वापसी देखने को मिलेगी लेकिन बारिश और गीली पिच ने इस इंतजार को और बढ़ा दिया। दूसरे मैच में भी ज्यादा फोकस इन दोनों के प्रदर्शन पर रहेगा। बुमराह और युजवेंद्र चहल दोनों ही इंदौर टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला बोलर बन सकते हैं। इसके लिए चहल को 1 और बुमराह को 2 विकेट की दरकार है। पंत का खेलना तय! पूरी संभावना है कि पहले टी20 के लिए दोनों टीमों ने जो अपने अंतिम 11 खिलाड़ी चुने थे, वही इंदौर के मैच में उतरेंगे। ऐसा हुआ तो विकेटकीपर संजू सैमसन को अपना दूसरा इंटरनैशनल मैच खेलने के लिए कुछ और दिन राह देखनी होगी। संजू को श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में चुना गया था लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। टीम मैनेजमेंट ने आलोचनाओं के निशाने पर चल रहे युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को तरजीह दी। पढ़ें- शिखर का प्लानओपनर शिखर धवन के लिए वर्ष 2019 अच्छा नहीं रहा क्योंकि अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण वह इंग्लैंड में हुए वनडे वर्ल्ड कप के बीच से ही बाहर हो गए। वहीं घुटने में चोट लगने के कारण पिछले साल दिसंबर में वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में नहीं खेल सके। वैसे शिखर नए साल में नई शुरुआत को बेताब है। वर्ष 2020 के अपने लक्ष्य के संदर्भ में धवन ने कहा कि इस साल मैं अपने और टीम के लिए ढेरों रन बनाना चाहता हूं और अधिक प्रभावी खिलाड़ी बनना चाहता हूं। अपनी टीम के लिए मैच जीतना चाहता हूं। वर्ल्ड कप भी जीतने की तमन्ना है।' परेरा ने किया अलर्टश्रीलंका के विकेटकीपर कुसल परेरा ने सीनियर खिलाड़ियों को सचेत करते हुए कहा कि अगर भारत को सीरीज में हराना है तो उन्हें अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी। परेरा ने हालांकि स्वीकार किया कि उनका प्रदर्शन भी उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा है। उन्होंने कहा, 'यह सीरीज मेरे लिए अच्छा अनुभव होगी क्योंकि मुझे जिम्मेदारी लेनी होगी। मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी होगी और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करूंगा।' पढ़ें- चहल या कुलदीपपिछले कुछ टी20 मैचों में ये देखने को मिला है कि प्लेइंग XI में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल में से किसी एक को ही रखा जा रहा है। टीम मैनेजमेंट ऐसे बोलर्स को इलेवन में ज्यादा मौके दे रहा है जो जरूरत पड़ने पर तगड़े शॉट भी लगा सकते हैं। इसी के चलते वॉशिंगटन सुंदर और रविंद्र जाडेजा के अलावा क्रुणाल पंड्या को भी मौके मिले हैं। संभावित प्लेइंग XI भारत: (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमरा, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, दानुष्का गुणातिलका, कुसल परेरा, ओशाडा फर्नांडो, भानुका राजपक्षा, धनंजय, दासुन शनाका, इसुरू उडाना, वानिंदु हसारंगा, लाहिरू कुमारा

भारत vs श्रीलंका दूसरा टी-20, जानें कब कहां होगा मैच January 06, 2020 at 04:45PM

इंदौर टीम इंडिया को रविवार को श्रीलंका के खिलाफ अपने नए साल का आगाज करना था। लेकिन गुवाहटी के मैदान पर पहले उसे बारिश ने रोका और जब बारिश थमी तो पिच का एक हिस्सा गीला हो जाने के चलते उसकी शुरुआत को इंदौर के टल गई। अब टीम इंडिया सीरीज के दूसरे टी20 मैच में आज यहां के होलकर स्टेडियम से अपने नए साल के अभियान की शुरुआत करेगी। गुवाहटी धुलने के बाद अगर आप इंदौर के मौसम पर नजर डाल रहे हैं तो बता दें कि यहां मौसम बिल्कुल साफ रहेगा और बारिश के कोई आसार नहीं हैं। अब सीरीज में दो ही टी20 मैच बचे हैं और दोनों टीमें यहां अपना पूरा दमखम झोंककर बढ़त बनाने के इरादे से उतरेंगी। आज के मैच में भारत की ओर से शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह पर खास फोकस रहेगा। दोनों खिलाड़ी चोट से उबरने के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं। शिखर पर यहां प्रदर्शन को लेकर अतिरिक्त दबाव माना जा रहा है क्योंकि उनकी अनुपस्थिति में केएल राहुल ने खुद को बेहतर ढंग से साबित किया है और फिलहाल उनके नियमित जोड़ीदार रोहित शर्मा आराम पर हैं तो ऐसे में शिखर के लिए चुनौती यह होगी कि वह यहां रन बनाएं और फिर से अपनी जगह पक्की कर लें। कब खेला जाएगा भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनैशनल मैच?भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनैशनल मैच मंगलवार, 7 जनवरी को खेला जाएगा। भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनैशनल मुकाबला कहां खेला जाएगा?भारत (IND) और श्रीलंका (SL)के बीच सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनैशनल मुकाबला इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनैशनल मैच कितने बजे शुरू होगा?भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनैशनल मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे शुरू होगा। भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनैशनल मैच का लाइव स्कोरकार्ड आप कहां देख सकते हैं?भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज के पहले टी20 इंटरनैशनल मैच के सभी लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड आप nbt.in पर देख पाएंगे। पिच और मौसमभारत में सर्दियां जोरों पर हैं और ऐसे में इंदौर का मौसम सुहाना बना रहेगा। होलकर का मैदान थोड़ा छोटा है और पिच भी फ्लेट है तो ऐसे में यहां बाउंड्रीज की बरसात के पूरे आसार हैं। मैदान में शाम में ओस भी पड़ती है, हालांकि आयोजकों ने इससे निपटने लिए ऐंटी ड्यू स्प्रे के इस्तेमाल की तैयारी की हुई है। इसके बावजूद यहां टॉस जीतने वाली टीमें बाद में बैटिंग करना ही पसंद करेंगी। यहां का अधिकतम तापमान 14°C रहेगा। टीमें:-भारतशिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर (WK), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, मनीष पांडे, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर श्रीलंका दनुष्का गुणातिलाका, अविष्का फर्नांडो, ओशाडा फर्नांडो, भानुका राजपक्षा, कुसल परेरा (WK), एंजिलो मैथ्यूज, दसुन शनाका, इसरु उडाना, वानीडु हसरंगा, लसिथ मलिंगा (C), लाहिरु कुमारा, धनंजय डि सिल्वा, निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस, कसुन रजिथा, लक्षन संदाकन

T20I: जानें, कैसा है इंदौर का मौषम, पिच और रेकॉर्ड January 06, 2020 at 05:13PM

इंदौरभारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी-20 इंटरनैशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम 7 बजे से होलकर स्टेडियम इंदौर में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में बारिश की वजह से नहीं हो सका था। देखा जाए तो टीम इंडिया के लिए वर्ष 2020 की शुरुआत इस मैच से हो जाएगी। शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह चोट से वापसी कर रहे हैं। शिखर जहां ओपनिंग में राहुल के पार्टनर होंगे तो बुमराह एक बार फिर गेंदबाजी में लीड करते दिखेंगे। मौसमइंदौर में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और शाम के समय काफी ज्यादा ओस गिर रही है। जहां साफ मौसम की भविष्यवाणी की गई है। पढ़ें: पिचहोलकर स्टेडियम की पिच बैटिंग के लिए आदर्श है। खूब चौके और छक्के लगने की संभावना है। पिछली बार भारत ने टी-20 इंटरनैशनल में श्रीलंका के खिलाफ ही 260 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। होल्कर में भारत का रेकॉर्डहोलकर स्टेडियम में अब तक सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया है और तब भी भारत ने श्रीलंका की मेजबानी की थी। दिसंबर 2017 में बड़े स्कोर वाले इस मैच में रोहित ने 43 गेंद में 118 जबकि राहुल ने 49 गेंद में 89 रन बनाए थे, जिससे भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 260 रन का स्कोर खड़ा किया और फिर 88 रन से मैच जीता। पढ़ें- नंबर्स गेम
  • 24 रन और चाहिए को बतौर कप्तान टी20 इंटरनैशनल मैचों में 1000 रन पूरे करने के लिए। उन्होंने बतौर कप्तान 30 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 976 रन बनाए हैं।
  • 260 रन हाईएस्ट स्कोर है भारत का टी20 इंटरनैशनल मैचों में जो उसने 22 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ इंदौर के होलकर स्टेडियम में बनाया था।
  • भारत के खिलाफ 10 साल से अधिक समय से किसी भी प्रारूप में द्विपक्षीय सीरीज जीतने में नाकाम रहे श्रीलंका को मेजबान टीम को हारने के लिए विशेष प्रदर्शन करना होगा।
  • जसप्रीत बुमराह के नाम 51 टी-20 इंटरनैशनल विकेट हैं, जबकि युजवेंद्र चहल के नाम 52। चहल को अगर मौका मिलता है तो वह आर. अश्विन के 52 विकेटों के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं। बुमराह के पास भी यह मौका होगा। बता दें कि अश्विन और चहल इस फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले बोलर हैं।
संभावित प्लेइंग XI भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमरा, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, दानुष्का गुणातिलका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), ओशाडा फर्नांडो, भानुका राजपक्षा, धनंजय डीसिल्वा, दासुन शनाका, इसुरू उडाना, वानिंदु हसारंगा, लाहिरू कुमारा

भारत-श्रीलंका दूसरा टी-20 आज, पिछली 13 पारियों से अर्धशतक नहीं लगाने वाले धवन पर दबाव January 06, 2020 at 04:28PM

खेल डेस्क. भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 की सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच गुवाहाटी में होने वाला पहला मैच रविवार को बारिश के कारण रद्द हो गया था। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी। वहीं, ओपनर शिखर धवन के पास फॉर्म में वापस आने का मौका है। वे पिछली 13 पारियों में अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 में 72 रन की पारी खेली थी।

धवन ने पिछले साल 12 मैच में 110 की स्ट्राइक रेट से 272 रन ही बनाए थे। 34 साल के इस खिलाड़ी की नजर टीम में अपनी जगह फिर से पक्की करने पर होगी। राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज में बेहतर प्रदर्शन कर उनके स्थान पर अपना दावा ठोका है। उन्होंने टी-20 और वनडे की कुल छह पारियों में एक शतक और तीन अर्धशतक लगाया था।

दो साल बाद दोनों टीमें इंदौर में आमने-सामने
दोनों टीमों इस मैदान पर दिसंबर 2017 के बाद पहली बार आमने-सामने होंगी। तब टीम इंडिया ने श्रीलंका को 88 रन से हराया था। भारत के लिए उस मैच में रोहित शर्मा ने 118 और लोकेश राहुल ने 89 रन की पारी खेली थी। हालांकि, इस मैच में राहुल तो खेल सकते हैं, लेकिन रोहित टीम से बाहर हैं। उन्हें आराम दिया गया है।

धवन अनुभवी, लेकिन राहुल ने बेहतर प्रदर्शन किया: कोहली
कप्तान विराट कोहली ने भी गुवाहाटी टी-20 से पहले कहा था, ‘जिस दिन रोहित की वापसी होगी तो आप जानते हैं कि मुश्किलें होंगी। धवन अनुभवी खिलाड़ी हैं, लेकिन राहुल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है कि हम मैच से पहले बेहतर कॉम्बिनेशन के आधार पर दोनों में से किसी एक के साथ जाएंगे।’

चहल-जडेजा अंतिम एकादश से बाहर रह सकते हैं
कोहली ने पहले मैच में मनीष पांडेय, युजवेंद्र चहल, रविद्र जडेजा और संजू सैमसन को अंतिम एकादश से बाहर रखा था। माना जा रहा है कि वे इंदौर में भी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं करेंगे। चोट के बाद वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह पर सबकी नजरें होंगी। उनके साथ शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

भारत अब तक श्रीलंका से टी-20 सीरीज नहीं हारा

दोनों टीमों के बीच अब तक 6 टी-20 सीरीज हुई हैं। इसमें भारत ने 5 सीरीज जीतीं, एक ड्रॉ रही। यानी टीम इंडिया आज तक श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं हारी।दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 16 टी-20 में भारत ने 11 में जीत दर्ज की। श्रीलंका को सिर्फ 5 में जीत मिली।दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच 12 मार्च 2018 को हुआ था। इसमें भारत को 6 विकेट से जीत मिली थी।

दोनों टीमें

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर।

श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनंजय डीसिल्वा, वानिंधु हसरंगा, निरोशन डिक्वेला (विकेटकीपर), ओशदा फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, दानुष्का गुनातिलका, लारिरू कुमारा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, भानुका राजपक्षे, कुसन रजिता, लक्षन संदकन, दासुन सनाका, इसरू उडाना।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IND Vs SL Indore T20 | India Vs Sri Lanka Head to Head Indore T20I: India Vs Sri Lanka 2nd t20 Indore Holkar Stadium Records and Starts

61 के हुए कपिल देव, दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं January 06, 2020 at 01:47AM

नई दिल्लीभारत को अपनी कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड कप दिलाने वाले दिग्गज क्रिकेटर सोमवार को 61 साल के हो गए। भारत के लिए 131 टेस्ट, 225 वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने वाले इस ऑलराउंडर को सोशल मीडिया पर सचिन तेंडुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, शिखर धवन समेत दिग्गजों ने शुभकामनाएं दीं। दिग्गज सचिन ने ट्विटर पर लिखा, 'कपिल पाजी, आने वाला साल बेहतरीन रहे और आप स्वस्थ रहें।' उन्होंने कपिल देव के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की। ऑफस्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा, 'हैपी बर्थडे कपिल पाजी।' पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी कपिल को इस मौके पर शुभकामनाएं दीं। 6 जनवरी 1959 को चंडीगढ़ में जन्मे कपिल ने पाकिस्तान के खिलाफ अक्टूबर 1978 में अपने करियर का पहला इंटरनैशनल मैच खेला। कपिल देव के नाम 131 टेस्ट में कुल 5248 रन और 434 विकेट दर्ज हैं। वहीं, 225 वनडे में उन्होंने 3783 रन बनाने के अलावा 253 विकेट झटके हैं।

मार्च में 4डे टेस्ट के प्रस्ताव पर चर्चा करेगी आईसीसी January 06, 2020 at 12:50AM

इंदौर भारतीय कप्तान विराट कोहली सहित दुनिया के कई शीर्ष खिलाड़ियों की आलोचना के बावजूद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की क्रिकेट समिति मार्च में चार दिवसीय टेस्ट के प्रस्ताव पर चर्चा करेगी। खेल की संचालन संस्था की क्रिकेट समिति के प्रमुख पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने बताया कि 27 से 31 मार्च तक दुबई में होने वाली आईसीसी की अगले दौर की बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा होगी। कुंबले ने कहा, ‘मैं समिति का हिस्सा हूं इसलिए मैं फिलहाल आपको नहीं बता सकता कि इसके बारे में मेरी सोच क्या है। हम बैठक में इस पर चर्चा करेंगे और आपको बताएंगे।’ ऐंड्रू स्ट्रॉस, राहुल द्रविड़, महेला जयवर्धने और शॉन पोलाक जैसे पूर्व खिलाड़ी भी क्रिकेट समिति में शामिल हैं। यह प्रस्ताव 2023 से 2031 के सत्र के लिए रखा गया है लेकिन खेल के कई महान खिलाड़ियों ने इसकी आलोचना की है जिसमें कोहली, सचिन तेंडुलकर और रिकी पॉन्टिंग भी शामिल हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के सदस्य बोर्ड हालांकि इस प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तैयार हैं जबकि बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने कहा है कि इस बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी। इसे भी पढ़ें- गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच से पूर्व कोहली ने इस मुद्दे पर अपनी राय स्पष्ट कर दी थी। कोहली ने कहा था, ‘मेरे हिसाब से, इसमें कोई छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए। जैसा कि मैंने कहा कि दिन-रात्रि मुकाबला टेस्ट क्रिकेट के व्यावसायीकरण की तरफ एक और कदम है। इसके लिए रोमांच पैदा करना अलग बात है लेकिन इसमें ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की जा सकती।’ उन्होंने कहा, ‘आप सिर्फ दर्शकों की संख्या, मनोरंजन और ऐसी ही कुछ दूसरी बातें कर रहे हो। मुझे लगता है कि फिर आपका इरादा सही नहीं होगा क्योंकि फिर आप तीन दिवसीय टेस्ट की बात करोगे। मेरा मतलब है कि यह सब कहां खत्म होगा। फिर आप कहोगे कि टेस्ट क्रिकेट खत्म हो रहा है।’ इसे भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष स्पिनर नाथन लियोन ने भी इस प्रस्ताव को ‘बकवास’ करार दिया था जबकि पॉन्टिंग भी चार दिवसीय टेस्ट के पक्ष में नहीं हैं। हालांकि कुछ खिलाड़ी चार दिवसीय टेस्ट के पक्ष में भी हैं जिसमें शेन वॉर्न, मार्क टेलर और माइकल वॉन शामिल हैं।

परेरा ने बताया, भारत को हराने के लिए क्या करेंगे January 06, 2020 at 12:54AM

गुवाहाटीश्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज ने स्वीकार किया है कि उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। उन्होंने साथ ही कहा कि अगर भारत को टी20 सीरीज में हराना है तो टीम के सीनियर खिलाड़ियों को अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी। श्रीलंका की क्रिकेट टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और कुमार संगकारा तथा महेला जयवर्धने जैसे दिग्गजों की जगह नए खिलाड़ियों को तैयार करने में उसे जूझना पड़ रहा है। श्रीलंका की ओर से 18 टेस्ट, 98 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 43 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले परेरा ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में मेरे प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में मैंने पिछली सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली। वहां मैं अच्छा खेला लेकिन उम्मीद के मुताबित प्रदर्शन नहीं कर पाया। इसलिए इस सीरीज में मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदशन करने की कोशिश करूंगा।’ पढ़ें, परेरा ने ‘बीसीसीआई डॉट टीवी’ से कहा, ‘हमें टीम के रूप में एकजुट होकर खेलने की जरूरत है। बेशक सीनियर खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना होगा लेकिन अच्छी चीज यह है कि टीम में कुछ युवा गेंदबाज और बल्लेबाज भी हैं।’ श्रीलंका टी20 में सातवें, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में आठवें और टेस्ट क्रिकेट में छठे नंबर की टीम है जबकि भारत टी20 रैंकिंग में पांचवें, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में दूसरे और टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष पर काबिज है। रविवार रात यहां तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 बारिश की भेंट चढ़ने के बाद परेरा ने कहा, ‘उनकी (भारत की) टीम काफी अच्छी है। विश्व क्रिकेट में भारत शीर्ष टीमों में शामिल है।’ 29 साल के परेरा ने कहा कि टीम का सीनियर खिलाड़ी होने के कारण इस संक्षिप्त सीरीज में उन पर भी नजर रहेगी। उन्होंने कहा, ‘यह सीरीज मेरे लिए अच्छा अनुभव होगी क्योंकि मुझे जिम्मेदारी लेनी होगी। मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी होगी और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करूंगा।’

टी-20 विश्व कप में टीम के लिए ज्यादा प्रभावी बनना चाहते हैं धवन January 06, 2020 at 12:58AM

गुवाहाटी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ने कहा है कि वह चोट से वापसी कर ज्यादा प्रभावी बनना चाहते हैं और टीम को इसी साल होने वाले टी-20 विश्व कप का खिताब दिलाना चाहते हैं। धवन टी-20 में शानदार फॉर्म में थे। चोट के कारण वह बाहर चले गए थे। श्रीलंका के साथ गुवाहाटी में होने वाले पहले टी-20 में वो वापसी करना चाहते थे लेकिन उनके प्लान पर बारिश ने पानी फेर दिया। धवन ने बीसीसीआई डॉट टीवी से कहा, ‘पिछले साल मुझे काफी सारी चोटें लगी थीं लेकिन यह खेल का हिस्सा है। यह नया साल है और मैं नई शुरुआत करने को तैयार हूं। यह लंबा सफर है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं इस साल टीम के लिए और अपने लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहता हूं। मेरी कोशिश ज्यादा प्रभावी खिलाड़ी बनने की है ताकि मैं अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच जीत सकूं और टीम को विश्व कप दिला सकूं।’

पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप 2020 में भारत का हिस्सा लेना मुश्किल, अंतिम फैसला जून में होगा January 05, 2020 at 10:26PM

खेल डेस्क. पाकिस्तान में इसी साल सितंबर में होने वाले एशिया कप में टीम इंडिया संभवत: भाग नहीं ले सकेगी। इसकी वजह दोनों मुल्कों के तनावपूर्ण संबंध है। दो साल पहले पाकिस्तान को एशिया कप 2020 की मेजबानी सौंपी गई थी। हालांकि, बीसीसीआई ने अब तक इस संबंध में कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि जून में होने वाली अहम बैठक में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एशिया कप में शिरकत पर अंतिम फैसला लेगा। पाकिस्तान 12 साल बाद इस कप की मेजबानी करने जा रहा है।

जून में होगी बैठक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जून में एशिया कप में भाग लेने से संबंधित मुद्दे पर बीसीसीआई की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी। इसके बाद ही बोर्ड अंतिम फैसला लेगा। इस मामले में बोर्ड को भारत सरकार की मंजूरी भी दरकार होगी। 2018 में एशिया क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग में पाकिस्तान को एशिया कप 2020 की मेजबानी सौंपी गई थी। इसके पहले 2008 में पाकिस्तान ने इसका आयोजन किया था। 2009 में यहां श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर आतंकी हमला हुआ। करीब 10 साल बाद श्रीलंका ने ही पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अकाल खत्म किया। उसने यहां हाल ही में तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेले।

भारत बनाम पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान के बीच अंतिम द्विपक्षीय श्रंखला आठ साल पहले यानी 2012 में खेली गई थी। तब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था। इस दौरान दो टी20 और तीन वनडे मैच खेले गए थे। इसके बाद से दोनों देशों का मुकाबला सिर्फ आईसीसी इवेंट्स जैसे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, चैम्पियंस ट्रॉफी और एशिया कप में ही हुआ।

टीम इंडिया ने 7 बार जीता एशिया कप
एशिया कप का पहली बार आयोजन 1984 में किया गया था। हर दो साल बाद यह टूर्नामेंट खेला जाता है। आखिरी बार यह यूएई में खेला गया था। टीम इंडिया अब तक सात बार एशिया कप अपने नाम कर चुकी है। पांच बार श्रीलंका और दो बार पाकिस्तान ने खिताब अपने नाम किया। फाइनल में अब तक कभी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला नहीं हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीम इंडिया अब तक सात बार एशिया कप अपने नाम कर चुकी है। पांच बार श्रीलंका और दो बार पाकिस्तान ने खिताब अपने नाम किया। (फाइल)

भारत vs श्रीलंका: पिच गीली होने से BCCI नाराज January 05, 2020 at 11:33PM

नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच में इस बात की उम्मीद कभी नहीं की जा सकती कि बारिश के दौरान पिच पर जो कवर डाले गए हों वो फटे हुए हों और उनसे पानी रिसकर पिच पर पहुंचे। इतना ही नहीं सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का उपयोग किया जाए। लेकिन ये सभी नजारे रविवार शाम गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में देखने को मिले, जहां भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला पहला T20 मैच बारिश और फिर पिच गीली होने के कारण रद्द कर दिया गया। यह बात बीसीसीआई को पसंद नहीं आई है, जो अब मुख्य क्यूरेटर आशीष भौमिक की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि यह पहली बार है और इसका सीधा असर नए राज्य संघ के कम अनुभव पर पड़ेगा। उन्होंने भौमिक और सीईओ राहुल जौहरी पर भी उंगली उठाई है। उन्होंने कहा, 'इस तरह की चीजें होंगी क्योंकि लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने के बाद सभी संघों के अधिकारियों के सामने इस तरह की चीजें आएंगी। किसी भी संघ के पास मौका नहीं है कि वो निरंतरता में चीजों को प्लान करे। आज के दौर में पूरी दुनिया में हित धारकों के लिए निरंतरता सबसे बड़ी चिंता का विषय है।' उन्होंने कहा, 'संघों को कभी इस तरह के मामले सुलझाने का मौका नहीं दिया गया। मुझे लगता है कि इसके लिए काफी हद तक बीसीसीआई क्यूरेटर और सीईओ को जिम्मेदार ठहराना चाहिए, जिनको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए था कि स्टेडियम में बुनियादी जरूरत की चीजें मौजूद हैं।' एक अन्य अधिकारियों ने प्रशंसकों की निराशा की बात कही जो बाकी का मैदान सूखा होने और सिर्फ पिच गीली होने के कारण निराश लौटे। उन्होंने साथ ही कहा कि अगर कोई पूर्व अधिकारी, सलाहकार के तौर पर भी उनके साथ होता तो इससे मदद मिलती। उन्होंने कहा, 'सर्वोच्च अदालत के आदेश के कारण हम पूर्व अधिकारियों से सलाह लेने से डरते हैं। कोर्ट ने हालांकि एक आदेश में कहा है कि हम पूर्व अधिकारियों को सलाहकार के तौर पर ले सकते हैं लेकिन हम जोखिम नहीं लेना चाहते। प्रशंसकों ने जो महसूस किया उससे हम निराश हैं। कुछ लोग तो काफी दूर से गुवाहाटी आए थे लेकिन उन्हें कुछ मिला नहीं।' इस मामले में जब एक पूर्व अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि समय के साथ नए अधिकारी सब कुछ सीख जाएंगे। पूर्व अधिकारी ने कहा, 'हमें सौरभ गांगुली के नेतृत्व वाली नए अधिकारियों की टीम पर पूरा भरोसा है। वह सभी संघों के साथ अच्छे से काम करने के लिए जल्द से जल्द कुछ करेंगे ताकि किसी और अन्य स्थल पर प्रशंसकों को इस तरह की चीजों का सामना न करना पड़े।' जब बीसीसीआई के एक अधिकारी से इस मामले में संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि क्रिकेट संचालन क्रिकेट के महाप्रबंधक सबा करीम इस मामले में टिप्पणी करने को लेकर सही शख्स होंगे। करीम ने इस मामले में कहा, 'मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मामले नहीं देखता, लेकिन एक बार जब मुख्य क्येरटर की रिपोर्ट आ जाएगी तभी मैं कुछ कह पाऊंगा।'

मलयेशिया मास्टर्स: 2020 की अच्छी शुरुआत चाहेगी सिंधू & कंपनी January 05, 2020 at 11:45PM

कुआलालंपुर भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी मंगलवार से यहां शुरू हो रहे सुपर 500 टूर्नमेंट में अच्छे प्रदर्शन के साथ नए साल की सकारात्मक शुरुआत करने के इरादे से उतरेंगी। दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने पिछले साल स्विट्जरलैंड के बासेल में विश्व चैंपियनशिप जीती। लेकिन बाकी सत्र में वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाईं और दिसंबर में विश्व टूर फाइनल्स में अपने खिताब का बचाव करने में भी नाकाम रहीं। ओलिंपिक में अब सात महीने से कम का समय बचा है और सिंधु अपनी खामियों में सुधार करके 4 लाख डॉलर इनामी प्रतियोगिता के महिला एकल में प्रभावी प्रदर्शन करने उतरेंगी। छठी वरीय सिंधु को पहले दौर में रूस की येवगेनिया कोसेत्सकाया के रूप में आसान प्रतिद्वंद्वी मिली है लेकिन क्वॉर्टर फाइनल में उन्हें दुनिया की नंबर एक चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग के खिलाफ भिड़ना पड़ सकता है। पिछले साल इंडोनेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने वाली साइना नेहवाल को पहले दौर में कॉलिफायर के खिलाफ खेलना है। पुरुष एकल में अपने अभियान की शुरुआत दूसरे वरीय चीनी ताइपे के चाऊ टिएन चेन के खिलाफ करेंगे। बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में भारत के सर्वश्रेष्ठ पुरुष एकल खिलाड़ी बी साई प्रणीत को पहले दौर में डेनमार्क के रासमुस गेम्के के खिलाफ उतरना है। 2019 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे समीर वर्मा को थाइलैंड के केंताफोन वांगचेरोन के खिलाफ खेलना है। दुनिया के छठे नंबर के पूर्व खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप को पहले दौर में शीर्ष वरीय और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी केंटो मेमोटा से भिड़ना है, जबकि पिछले साल खराब स्वास्थ्य से परेशान रहे एचएस प्रणय जापान के केंटा सुनेयामा के खिलाफ उतरेंगे। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी को पहले दौर में ओंग यू सिन और टियो ई यी की स्थानीय जोड़ी से भिड़ना है। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी का सामना चांग यी ना और किम यी रिन से होगा। अश्विनी और सात्विक मिश्रित युगल में वैंग यी ल्यू और हुआंग डोंग पिंग की दूसरी वरीय चीन की जोड़ी से भिड़ेंगे जबकि सिक्की और प्रणव जैरी चोपड़ा को पहले दौर में झेंग सी वेई और हुआंग या कियोंग की शीर्ष वरीय जोड़ी के खिलाफ खेलना है।

बीसीसीआई गुवाहाटी टी-20 रद्द होने से नाराज, चीफ क्यूरेटर से पिच गीली होने पर रिपोर्ट मांगी January 05, 2020 at 11:07PM

खेल डेस्क. बीसीसीआई गुवाहाटी टी-20 मैच रद्द होने से नाराज है। बोर्ड ने चीफ क्यूरेटर आशीष भौमिक से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। रविवार को भारत-श्रीलंका के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बारसपारा स्टेडियम में खेला जाना था। लेकिन बारिश का पानी पिच पर चले जाने से मैच रद्द करना पड़ा।

बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने एजेंसी को बताया, इससेराज्य क्रिकेट संघ की अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन को लेकर अनुभवहीनता सामने आ गई। उन्होंने पिच क्यूरेटर भौमिक और सीईओ राहुल जौहरी की तैयारियों की कमी पर भी ध्यान दिलाया। इस पदाधिकारी ने कहा, ‘‘किसी एसोसिएशन को इस तरह की चुनौती से निपटना नहीं सिखाया जाता है। मेरे हिसाब से पिच क्यूरेटर और सीईओ इसके जिम्मेदार हैं। इनको सभी मैदानकर्मी को पहले से ही बुनियादी बातें बतानी चाहिए थी। ताकि मैच रद्द होने की नौबत नहीं आती।’’

बोर्ड पदाधिकारी ने कहा-राज्य क्रिकेट संघ बदलाव के दौर से गुजर रहे
उन्होंनेआगे बताया, ‘‘लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के लागू होने के बाद ऐसा होना स्वभाविक भी है। राज्य क्रिकेट संघ भी बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं। नए पदाधिकारियों को क्रिकेट या उससे जुड़े आयोजन का पर्याप्त अनुभव नहीं है।’’

बीसीसीआई ने माना पूर्व पदाधिकारियों की कमी खली

एक दूसरे बोर्ड पदाधिकारी ने कहा, ‘‘यहां पूर्व पदाधिकारियों की कमी खली। क्योंकि अगर वो सलाहकार की भूमिका में रहते तो ऐसी स्थिति से बचा जा सकता था। भले ही सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक आदेश में हमें बतौर सलाहकार पूर्व पदाधिकारियों की मददलेने की इजाजत दी है। फिर भी हम जोखिम नहीं लेना चाहते थे। हम क्रिकेट फैंस के लिए दुखी हैं। क्योंकि कईप्रशंसक काफी दूर से मैच देखने के लिए गुवाहाटी पहुंचे थे।’’हालांकि, पदाधिकारियों को विश्वास है कि नए अध्यक्ष सौरव गांगुली की अगुआई वाला बोर्ड जल्द ही इस दिशा में जरूरी कदम उठाएगा, जिससे राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के साथ ही फैंस कोदोबारा ऐसे हालात का सामना नहीं करना पड़ेगा।

बीसीसीआईजीएम सबा करीम ने कहा- रिपोर्ट मिलने पर कुछ कहूंगा

बीसीसीआई के जीएम सबा करीम ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार किया है। उन्होंने साफ कर दिया, मैं पिच क्यूरेटर से पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद भी इस विषय पर कुछ कह पाऊंगा।

इससे पहले टीम इंडिया ने मैच मेंटॉस जीतकरगेंदबाजी का फैसला किया था। तीन बार अंपायरों ने पिच का निरीक्षण किया।ग्राउंड स्टाफ हेयर ड्रायर और आयरन (प्रेस) से पिच को सुखाते नजर आए। हालांकि, बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कप्तान विराट कोहली गुवाहाटी में पिच का निरीक्षण करते हुए।

सिडनी टेस्ट जीत कंगारुओं ने कीवियों को 3-0 से चटाई धूल January 05, 2020 at 10:55PM

सिडनी ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम टेस्ट में न्यू जीलैंड को 279 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप के साथ घरेलू सत्र का शानदार अंत किया। आस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सोमवार को पहले बल्ले और फिर गेंद से दबदबा बनाते हुए आसान जीत दर्ज की। डेविड वॉर्नर ने नाबाद 111 रन की पारी खेलने के अलावा जो बर्न्स (40) और मार्नस लाबुशेन (59) के साथ शतकीय साझेदारी की, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी दो विकेट पर 217 रन पर घोषित कर टेस्ट रैंकिंग में दुनिया की दूसरे नंबर की टीम न्यू जीलैंड को 416 रन का लक्ष्य दिया। ऑफ स्पिनर (50 रन पर 5 विकेट) ने इसके बाद लगातार दूसरे दिन पारी में पांच विकेट चटकाए, जिससे न्यू जीलैंड की टीम 47.5 ओवर में 136 रन पर ढेर हो गई, जो उसका सीरीज का न्यूनतम स्कोर है। वॉर्नर ने लंच के बाद एससीजी पर 5वां और करियर का 24वां टेस्ट शतक पूरा किया। लाबुशेन ने घरेलू सत्र में पांच टेस्ट में 895 रन बनाए, जो आस्ट्रेलियाई रेकॉर्ड है। उन्होंने 64 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने जब मैट हेनरी की गेंद पर डीप में कैच थमाया तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने पारी घोषित कर दी। अंपायर अलीम डार ने वॉर्नर और लाबुशेन के पिच पर दौड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया पर पांच रन की पेनल्टी लगाई, जिससे न्यू जीलैंड को मिले 421 रन के लक्ष्य से पांच रन घटा दिए गए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू जीलैंड की शुरुआत खराब रही। मिशेल स्टार्क (25 रन पर 3 विकेट) ने सलामी बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल (2) को लियोन के हाथों कैच कराने के बाद कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम (1) को पगबाधा करके मेहमान टीम का स्कोर 4 रन पर 2 विकेट कर दिया। लियोन ने इसके बाद लगातार ओवरों में बिना रन दिए जीत रावल (12) और वेन फिलिप्स (0) को पविलियन भेजकर न्यू जीलैंड का स्कोर चाय तक 4 विकेट पर 27 रन किया। पैट कमिंस ने मैच की संभवत: सर्वश्रेष्ठ गेंद पर रोस टेलर (22) को बोल्ड किया। 99वां टेस्ट खेल रहे टेलर हालांकि इससे पहले न्यू जीलैंड के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज बने, जब उन्होंने पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग के 7172 रन के आंकड़े को पीछे छोड़ा। कोलिन डी ग्रैंडहोम (52) और बीजे वॉटलिंग (19) ने छठे विकेट के लिए 69 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया के जीत के इंतजार को बढ़ाया। ऑलराउंडर ग्रैंडहोम ने लियोन पर छक्के के साथ 8वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली गेंद पर बर्न्स को कैच दे बैठे। लियोन ने इसके बाद टाड एस्टल (17) को पविलियन भेजा, जबकि स्टार्क ने ग्रेग समरविले (7) को बोल्ड किया। लियोन ने वाटलिंग को आउट करके पारी का पांचवां और मैच का 10वां विकेट हासिल करके ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। हेनरी अंगूठे में चोट के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 40 रन से की। वॉर्नर और बर्न्स ने टीम का स्कोर 107 रन तक पहुंचाया। लेग स्पिनर एस्टल ने बर्न्स को पगबाधा करके इस साझेदारी को तोड़ा। वॉर्नर ने इसके बाद 82 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और लाबुशेन के साथ मिलकर टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 454 रन बनाने के बाद न्यू जीलैंड को 251 रन पर ढेर कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में पहला टेस्ट 296 रन जबकि मेजबर्न में दूसरा टेस्ट 247 रन से जीता था।

पहला T20I धुलने से शिखर धवन पर बढ़ा दबाव January 05, 2020 at 10:45PM

इंदौरपहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद को सलामी बल्लेबाज की दौड़ में लोकेश राहुल को पछाड़ने के लिए एक मैच कम मिलेगा। मंगलवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ होने वाले भारत के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वह फॉर्म में चल रहे अपने इस साथी से बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगे। सीमित ओवरों की क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले धवन 35 बरस के हो गए हैं, जबकि राहुल अभी सिर्फ 27 बरस के हैं। टी20 क्रिकेट में युवा क्रिकेटरों पर ज्यादा भरोसा दिखाने की परंपरा मजबूत होती जा रही है। ऐसे में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप में अपनी जगह पक्की करने के लिए दिल्ली के धवन के पास अधिक समय नहीं है। बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन का स्ट्राइक रेट पिछले कुछ समय में सीमित ओवरों के क्रिकेट में चिंता का विषय रहा है। धवन को श्रीलंका के खिलाफ बाकी बचे दोनों मैचों में उन्हें इसमें सुधार करना होगा। धवन 2019 में चोटों से काफी परेशान रहे और एक बार फिर वापसी करते हुए उनकी राह चुनौतीपूर्ण होगी। पिछले साल धवन ने 12 मैचों में 110 के स्ट्राइक रेट से 272 रन बनाए। दूसरी तरफ राहुल ने मौकों का पूरा फायदा उठाया और वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की पिछली सीरीज (तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय) की 6 पारियों में एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े। कप्तान विराट कोहली भी कह चुके हैं कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से आराम मिलने के बाद रोहित शर्मा जब पारी का आगाज करने के लिए वापसी करेंगे तो धवन और राहुल के बीच से किसी एक का चयन करना आसान नहीं होगा। गुवाहाटी में पहले मैच में एक भी गेंद नहीं फेंके जाने के बाद कोहली के शुरुआती टी20 मैच की अंतिम एकादश में बदलाव की संभावना नहीं है, जिसके लिए उन्होंने 3 विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों और 2 स्पिनरों को चुना था। वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को टीम में जगह मिली थी, जबकि युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा अंतिम एकादश में जगह बनाने में नाकाम रहे थे। श्रीलंका की टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की अधिक संख्या को देखते हुए यह फैसला किया गया था। मनीष पांडे और संजू सैमसन को पहले मैच की अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली थी और इन दोनों के एक बार फिर बाहर बैठने की उम्मीद है। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप से पूर्व भारतीय टीम खिलाड़ियों के साथ प्रयोग कर रही है लेकिन टीम प्रबंधन ने अब तक पांडे और सैमसन को मौका नहीं दिया है। चोट के कारण 4 महीने बाद स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी का सभी को बेसब्री से इंतजार था लेकिन बारिश और फिर मैदान गीला होने के कारण गुवाहाटी में मैच नहीं हो सका। मंगलवार को बुमराह को इंदौर में मौका मिलना लगभग तय है, जहां साफ मौसम की भविष्यवाणी की गई है। होलकर स्टेडियम में अब तक सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया है और तब भी भारत ने श्रीलंका की मेजबानी की थी। दिसंबर 2017 में बड़े स्कोर वाले इस मैच में रोहित ने 43 गेंद में 118 जबकि राहुल ने 49 गेंद में 89 रन बनाए थे, जिससे भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 260 रन का स्कोर खड़ा किया और फिर 88 रन से मैच जीता। कप्तान लसिथ मलिंगा के साथ टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक ऑलराउंडर एंजिलो मैथ्यूज को गुवाहाटी में अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली थी क्योंकि मेहमान टीम ने भी तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ उतरने का फैसला किया था। अब यह देखना होगा कि मंगलवार को मैथ्यूज को मौका मिलता है या नहीं। भारत के खिलाफ 10 साल से अधिक समय से किसी भी प्रारूप में द्विपक्षीय सीरीज जीतने में नाकाम रहे श्रीलंका को मेजबान टीम को हारने के लिए विशेष प्रदर्शन करना होगा।

शेन वॉर्न टेस्ट करियर के दौरान पहनी हरी टोपी नीलाम करेंगे, प्राप्त राशि से जंगलों में लगी आग के प्रभावितों की मदद करेंगे January 05, 2020 at 08:35PM

खेल डेस्क. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न पूरे टेस्ट करियर के दौरान पहनी उनकी हरे रंग की बैगी कैप को नीलाम करने जा रहे हैं। उनका कहना है कि इस नीलामी से प्राप्त राशि को वो ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से प्रभावित हुए लोगों की मदद करेंगे। इस बात की घोषणा उन्होंने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए की। नीलामी शुरू होने के शुरुआती कुछ घंटों में बोली 3 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 1.5 करोड़ रु) को पार कर गई। बोली 12 जनवरी तक लगाई जा सकती है।

वॉर्न ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भयावह आग ने हमारा भरोसा डगमगा दिया है। इस विनाशकारी आग का असर इतने लोगों पर हुआ है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती, उसने हम सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। इस आग की वजह से कई जिंदगियां चली गईं, घर जलकर खाक हो गए और 50 करोड़ से ज्यादा जानवर भी मारे गए। मुश्किल की इस घड़ी में हर कोई एक-दूसरे के साथ है और हम दैनिक आधार पर पीड़ितों की मदद करने और अपना योगदान देने के तरीके खोज रहे हैं। इसी वजह से मैंने अपनी प्यारी 'बैगी ग्रीन कैप (350)' को नीलाम करने का फैसला किया है, जिसे मैंने अपने पूरे (तब जब मैं अपनी सफेद फ्लॉपी हेट नहीं पहनता था) टेस्ट करियर के दौरान पहनता था।'

कई क्रिकेटर्स ने मदद की घोषणा की

आखिरी लाइन में उन्होंने लिखा, 'मुझे उम्मीद है मेरी ये बैगी ग्रीन कैप उन सभी लोगों की मदद के लिए कुछ महत्वपूर्ण धनराशि जुटा सकती है, जिन्हें मदद की बेहद ज्यादा जरूरत है।' इसके साथ ही वॉर्न उन क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जो आग पीड़ितों की मदद करने के लिए धनराशि जुटा रहे हैं। उनसे पहले क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल और डार्सी शॉर्ट जैसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स बिग बैश लीग में अपनी ओर से मारे जाने वाले हर सिक्स पर 250 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर दान देने की घोषणा कर चुके हैं।

वॉर्न ने पूरे टेस्ट करियर के दौरान पहनी यही कैप

नीलामी के लिए वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक शेन वॉर्न ने टेस्ट करियर में खेले सभी 145 मैचों के दौरान इस कैप को पहना था। जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 708 विकेट लिए थे। ये कैप वॉर्न द्वारा प्रामाणिकता के साथ ऑटोग्राफ किए गए प्रमाण पत्र के साथ आएगी। ऑनलाइन नीलामी से प्राप्त आय का 100% हिस्सा बुशफायर पीड़ितों को दान किया जाएगा।

शारापोवा और जोकोविच 25-25 हजार डॉलर देंगे

अन्य खेलों के एथलीट भी मदद के लिए राशि जुटाने के इस आंदोलन में शामिल हो चुके हैं। टेनिस स्टार मारिया शारापोवा और नोवाक जोकोविच ने भी ऑस्ट्रेलिया बुशफायर रिलीफ फंड के लिए अपनी ओर से 25-25 हजार डॉलर देने का फैसला किया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्वी जंगल इन दिनों भीषण आग की चपेट में हैं। जिसकी वजह से ना केवल हजारों लोग प्रभावित हुए हैं, बल्कि 50 करोड़ के करीब जानवर भी मारे जा चुके हैं। आग की वजह से करीब 23 हजार वर्गमील के इलाके में मौजूद पेड़ जल चुके हैं और इसकी वजह से 23 लोगों की मौत भी हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शेन वॉर्न टेस्ट करियर के 145 मैचों में पहनी अपनी कैप नीलाम करेंगे।
शेन वॉर्न की ट्विटर पर शेयर की हुई पोस्ट।
अपनी फेवरेट बैगी ग्रीम कैप को लगाए हुए शेन वॉर्न।

ऑस्ट्रेलिया 279 रन से जीता, न्यूजीलैंड को 7वीं बार सीरीज के सभी मैचों में हराया January 05, 2020 at 09:24PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को तीन टेस्ट की सीरीज के आखिरी मैच में 279 रन से हरा दिया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मैच के चौथे दिन सोमवार को उसने न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में 136 रन पर ऑलआउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 7वीं बार सीरीज के सभी मैच में हराया। किवी टीम के खिलाफ यह उसकी कुल 15वीं सीरीज जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार 2016 में न्यूजीलैंड को सीरीज में हराया था।

सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 454 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 256 रन ही बना सकी थी। इसके बाद कंगारू टीम ने दूसरी पारी को दो विकेट पर 217 रन के स्कोर पर घोषित कर दी। इस तरह न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए 416 रन का लक्ष्य दिया था।

वॉर्नर ने करियर का 24वां शतक लगाया
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में ओपनर डेविड वॉर्नर ने नाबाद 111 रन बनाए। यह उनके करियर का 24वां शतक है। पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले मार्नश लबुशाने ने दूसरी पारी में 59 रन बनाए। उन्होंने सीरीज में 91.5 की औसत से कुल 549 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच चुना गया। जो बर्न्स ने 40 रन बनाए।

लियोन ने तीसरी बार टेस्ट में 10 विकेट लिए
नाथन लियोन ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। लियोन ने तीसरी बार एक टेस्ट में कुल 10 विकेट लिए। साथ ही 18वीं बार पारी में पांच विकेट अपने नाम किए। लियोन के टेस्ट में कुल 390 विकेट हो गए। वे सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एंटीनी के बराबर पहुंच गए। उन्होंने इंग्लैंड के इयान बॉथम (383) को पीछे छोड़ा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट की सीरीज 3-0 से जीती।

विडियो: वॉर्नर की गलती, AUS पर 5 रन की पेनल्टी January 05, 2020 at 09:28PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच सिडनी में भी ऑस्ट्रेलिया ने भले मेहमान टीम पर आसानी से जीत दर्ज कर ली हो। लेकिन मैच के चौथे दिन की एक गलती भी सुर्खियों में आ गई, जिसके चलते कंगारू टीम पर यहां 5 रन की पेनल्टी भी लगाई गई। डेविड वॉर्नर अंपायर के इस फैसले से नाराज भी दिखे। हालांकि कंगारू टीम पर लगी यह 5 रन की पेनल्टी उसकी जीत को जरा भी प्रभावित नहीं कर पाई और उसने 279 रन से यह मैच और 3-0 से यह सीरीज अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया की टीम सोमवार को यहां अपनी दूसरी पारी खेल रही थी। कंगारू टीम यहां अपनी दूसरी पारी घोषित करने के मूड में थी और शतक लगा चुके डेविड वॉर्नर के पास कप्तान का यह संदेश संभवत: आ चुका था। कंगारू टीम की दूसरी पारी में जब बोर्ड पर 206 रन टंग चुके थे। अब वॉर्नर रन दौड़ने के लिए पिच के डेंजर जोन में ही दौड़ पड़े। मैच में अंपायरिंग कर रहे अलीम डार ने वॉर्नर की यह हरकर देखकर तुरंत कंगारू टीम पर 5 रन की पेनल्टी लगा दी और उनके स्कोरबोर्ड से 5 रन कटवा दिए। वॉर्नर यहां अलीम डार को कुछ समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने इस लेफ्टहैंडर बल्लेबाज की एक न सुनी और उन्हें फिर से स्ट्राइक पर लौटने के लिए भी कहा। इस बीच वॉर्नर ने खुद को बेगुनाह बताया और अंपायर से बात करनी चाही। वॉर्नर ने अंपायर से पूछा, 'किस लिए! मैं क्या गलत कर रहा हूं?' क्रिकेट.कॉम.एयू ने इस घटना का विडियो ट्वीट किया है। वॉर्नर ने अंपायर से बात भी की और दूसरे अंपायर मराइस इरासमस से पूछा, 'आप मुझसे क्या करवाना चाहते हैं, मैं शॉट खेलूं और ऐसे कूद जाऊं?'(वॉर्नर ने यहां अपने शब्दों के साथ ऐसा ऐक्शन करते हुए पूछा था। इस दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली कॉमेंट्री पर थे। वह भी के इस निर्णय पर कंफ्यूज थे कि यह सही है या नहीं। कॉमेंट्री के दौरान ली ने वॉर्नर की बात का समर्थन करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि वॉर्नर ने सही सवाल उठाया है। मेरा मतलब है कि उन्हें कहां दौड़ना है? दरअसल ऑस्ट्रेलिया के बाद यहां न्यू जीलैंड को चौथी पारी में बैटिंग करनी थी। वॉर्नर के पिच के डेंजर जोन में दौड़ने से पिच पर अलग तरह के स्पॉट बन सकते थे, जो न्यू जीलैंड के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी करते। इससे पहली अलीम डार ने ऐसी ही गलती के लिए वॉर्नर के साथी खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन को चेतावनी दे दी थी। इसके दो गेंद बाद जब वॉर्नर ने भी ऐसी ही गलती की तो उन्होंने कंगारू टीम पर 5 रन की पेनल्टी ठोक दी।' हालांकि 217/2 पर कंगारू टीम ने अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और 416 रन का लक्ष्य दिया। कीवी टीम अपनी दूसरी पारी में 136 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने 279 रन से यह टेस्ट मैच और 3-0 से यह सीरीज अपने नाम कर ली।