Wednesday, September 30, 2020

IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब vs मुंबई इंडियंस- क्या हो सकती है संभावित एकादश September 30, 2020 at 07:40PM

अबू धाबी इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा। दोनों टीमों ने अच्छे मैच खेले हैं लेकिन नतीजे उनके पक्ष में नहीं आए। किंग्स इलेवन पंजाब को दो करीबी मुकाबले गंवाने पड़े। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 'शॉर्ट रन विवाद' के बाद उसे सुपर ओवर में हार मिली तो राजस्थान रॉयल्स से 224 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद उसने मैच गंवाया। वहीं मुंबई इंडियंस ने भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सुपर ओवर में मैच हारा। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो पंजाब पांचवें और मुंबई छठे स्थान पर है। दोनों टीमों ने 3 में से दो मैच गंवाए हैं। हालांकि बेहतर रनरेट के आधार पर अभी पंजाब ऊपर है। देखते हैं टीमें अबू धाबी में होने वाले मुकाबले में किस टीम के साथ उतर सकती हैं। मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह किंग्स इलेवन पंजाब केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, जेम्स नीशम, सरफराज खान, रवि बिश्नोई, मुर्गन अश्विन, शेल्डन कॉटरेल, मोहम्मद शमी

रॉयल्स के कप्तान बोले- डेथ ओवर्स में विकेट खोने से नुकसान हुआ: केकेआर के कप्तान कार्तिक बोले- जीत की खुशी, लेकिन सुधार करना होगा September 30, 2020 at 06:33PM

आईपीएल -13 में बुधवार की रात को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 37 रन से हरा दिया। टॉस हारकर कोलकाता ने 175 रन का टारगेट दिया। जवाब में राजस्थान 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। राजस्थान के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। जीत के हीरो शिवम मावी (2 विकेट) और कमलेश नागरकोटी (2 विकेट) रहे। राजस्थान की इस सीजन में यह पहली हार है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने माना कि शारजाह के बाहर उनका पहला मैच अच्छा नहीं रहा। राजस्थान का आईपीएल में बुधवार की रात केके आर के खिलाफ अबुधाबी में तीसरा मैच था। इससे पहले दोनों मैच राजस्थान ने शारजाह में ही खेले थे। और दोनों में उसे जीत हासिल हुई थी।

स्मिथ ने कहा- विकेट लेने के कई मौके खो दिए

स्मिथ ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने पर कहा- ये हमने प्लान के तहत किया। केकेआर को चेज करना पसंद है। लेकिन, यहां हमें चेज करना था। इसलिए हमने डेथ ओवरों में उनके खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करके उनकी बॉलिंग को दबाव में लाने की कोशिश की। हम कामयाब नहीं हो पाए, क्योंकि हमारे विकेट लगातार गिरते चले गए।

कार्तिक ने युवा खिलाड़ियों की तारीफ की

केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टीम की जीत के बाद युवा खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने कहा- ये ठीक है कि हम जीते। लेकिन, इसे परफेक्ट जीत नहीं कहा जा सकता। अब भी सुधार की गुंजाइश है। हालांकि, कई चीजों से खुशी मिली। शुभमन ने अच्छी शुरुआत दी। मावी ने बढ़िया बॉलिंग की। रसेल ने भी बैटिंग में अपना काम किया। मोर्गन भी बेहतर रहे। यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि युवाओं ने अच्छी कैचिंग की। उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ा कि गेंद कितनी ऊपर है। मावी ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए। गिल ने 34 बॉल में 47 रन बनाए।

कार्तिक ने कहा- हमें कई क्षेत्रों में सुधार की जरूरत

कार्तिक ने राजस्थान के कप्तान स्मिथ के टॉस जीतकर केकेआर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने पर कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो भी वह बल्लेबाजी का ही चयन करते। उन्होेंने कहा कि टीम को अभी भी हर क्षेत्र में सुधार करने की जरूरत है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल -13 में बुधवार की रात को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 37 रन से हरा दिया

CSK के इस खिलाड़ी ने तोड़ा बायो बबल, मिली 'सजा': रिपोर्टस September 30, 2020 at 06:28PM

दुबई के तेज गेंदबाज यूएई में हो रही इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान बायो-बबल प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया। इसके बाद उन्हें छह दिन क्वॉरनटीन में बिताने पड़े। अब वह दोबारा टीम के साथ प्रैक्टिस में जुट गए हैं। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक आसिफ के कमरे की चाभी खो गई और उसकी जगह पर दूसरी चाभी लेने होटल के रिसेप्शन पर चले गए। यह बाबो बबल प्रोटोकॉल का उल्लंघन है क्योंकि रिसेप्शन टीम के लिए तय बबल के अंदर नहीं आता। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक टीमों को इस नियम उल्लंघन की भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। पहली बार नियम का तोड़ने पर छह दिन के लिए बिना पेमेंट के दोबारा क्वॉरनटीन में रहना पड़ेगा। दूसरी बार ऐसा करने पर दोगुना दिनों के लिए क्वॉरनटीन और इसके बाद एक मैच का सस्पेंशन शामिल है। अगर खिलाड़ी तीसरी बार ऐसा करता है तो उसे टूर्नमेंट से हटा दिया जाएगा और इसके बदले टीम को रिप्लेसमेंट भी नहीं मिलेगा। अखबार ने आईपीएल के एक सूत्र के हवाले से बताया, 'यह एक अनजाने में की गई गलती थी लेकिन नियमों का पालन तो करना ही होगा। वह छह दिन के लिए क्वॉरनटीन में गए और अब उन्होंने टीम के साथ प्रैक्टिस शुरू कर दी है।' चेन्नै के साथ इस सीजन में काफी परेशानियां आ रही हैं। सीजन शुरू होने से पहले ही उसके दल के 13 सदस्यों को कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया था। इसमें दो खिलाड़ी भी शामिल थे। उन्हें एक अलग होटल में ले जाया गया और क्वॉरनटीन पूरा होने के बाद दोबारा बायो बबल में लाया गया। इसके अलावा चेन्नै की टीम में इस साल अनुभवी सुरेश रैना और हरभजन सिंह भी निजी कारणों से नहीं खेल रहे। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो चेन्नै इस समय सबसे निचले पायदान पर है। टीम ने तीन में से एक मैच जीता है। उनका अगला मुकाबला शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा।

IPL 2020: रॉबिन उथप्पा ने गलती से गेंद पर लगाया स्लाइवा, वीडियो हुआ वायरल September 30, 2020 at 05:25PM

दुबई IPL 2020 में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के मुकाबले में रॉबिन उथप्पा () को गेंद पर स्लाइवा लगाते हुए देखा गया। तब कोलकाता की बल्लेबाजी का तीसरा ओवर चल रहा था। कोरोना वायरस के खिलाफ ऐहतियाती कदम उठाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने क्रिकेट गेंद पर स्लाइवा के इस्तेमाल को बैन किया हुआ है। हालांकि गेंद की चमक बरकरार रखने के लिए खिलाड़ी गेंद पर पसीना इस्तेमाल कर सकते हैं। यह घटना पारी के तीसरे ओवर में हुई जब उथप्पा ने सुनील नरेन (Sunil Narine) का एक आसान सा कैच छोड़ दिया था। इसके बाद गेंद को वापस फेंकते हुए उन्होंने गलती से उस पर स्लाइवा लगा दिया। टीम को गेंद पर स्लाइवा लगाने की पारी में दो चेतावनियां दी जा सकती हैं और लगातार ऐसा करने पर पांच रन की पैनल्टी भी लगाई जा सकती है। मैच का हालमैच की बात करें तो लगातार दो मैच जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स को बुधवार को हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने छह विेकेट पर 174 रन बनाए इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने सात विकेट पर 137 रन ही बना पाई। रॉयल्स की पारी के अंत में हालांकि टॉम करन ने हाफ सेंचुरी भी लगाई लेकिन यह काफी नहीं थी।

IPL 2020: हार के बाद बोले RR के कप्तान स्टीव स्मिथ, 'हमारे कुछ खिलाड़ी दुबई को शारजाह समझ रहे थे' September 30, 2020 at 04:42PM

दुबई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के शुरुआती दो मैच जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स () को बुधवार को दुबई में कोलकाता नाइट राइडर्स () के हाथों का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स (RR) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने छह विकेट पर 174 रन का मजबूत स्कोर बनाया और जवाब में राजस्थान रॉयल्स (RR) नौ विकेट पर 137 रन ही बना सकी। मैच के बाद जब रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ () से पूछा गया कि क्या पहले बल्लेबाजी चुनना बेहतर फैसला रहता तो स्मिथ ने कहा, 'यह किसी भी तरफ जा सकता है। हमने शुरुआत में कई विकेट खोए।' स्मिथ ने कहा कि हमारे कुछ बल्लेबाज शायद सोच रहे थे कि वे अब भी शारजाह में खेल रहे हैं। गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले दोनों मैच शारजाह में ही खेले थे जो दुबई के मुकाबले छोटा मैदान है। इसके अलावा उसकी पिच भी बल्लेबाजी के लिए आसान है और उस पर आसानी से बड़े शॉट्स खेले जा सकते हैं। | | स्मिथ ने दोनों मैदानों की तुलना करते हुए कहा, 'सीधा मैदान बहुत बड़ा है। हमने बहुत ज्यादा गेंदें उस दिशा में जाती नहीं देखीं।' स्मिथ ने माना कि उनकी टीम इस मैदान के साथ तालमेल नहीं बैठा पाई। उन्होंने कहा, 'हम शायद विकेट और मैदान के आकार के साथ तालमेल नहीं बैठा पाए। हमें कुछ कैच छोड़ने भी महंगे पड़े।' टीम में बदलाव को लेकर इस स्मिथ ने कहा कि वह फिलहाल इस पर गौर करेंगे। उन्होंने कहा 'हमें देखना होगा कि इन परिस्थितियों के लिए हमारी बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।' स्मिथ को इस मैच में उनके हमवतन गेंदबाज पैट कमिंस ने आउट किया। वह उनके पहले ही ओवर में आउट हो गए। इस पर उनका कहना था असल में यह कोई मुकाबला ही नहीं था। उन्होंने कहा, 'मैंने कमिंस के बात की उसने कहा कि नेट्स में आम तौर पर मैं ऐसी गेंदों पर बड़े शॉट्स लगाता हूं। आज उसने अच्छी गेंद फेंक दी।'

सीजन में अब तक दो सुपर ओवर हुए, दोनों में पंजाब-मुंबई को हार मिली; रोहित 5000 रन से 2 कदम दूर, आईपीएल में ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी होंगे September 30, 2020 at 03:40PM

आईपीएल के 13वें सीजन का 13वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आज अबु धाबी में खेला जाएगा। इस सीजन में अब तक हुए 12 मैचों में ही दो सुपर ओवर खेले गए। पहले सुपर ओवर में दिल्ली ने पंजाब को हराया। वहीं, दूसरे सुपर ओवर में मुंबई को बेंगलुरु के हाथों हार का सामना करना पड़ा। सीजन में अब तक दोनों ही टीमों ने 3-3 मैच खेले हैं। इनमें दोनों को 1-1 मैच में ही जीत नसीब हुई।

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में 5000 रन बनाने से दो रन दूर हैं। वे 191 मैचों में 31.63 की औसत से 4998 रन बना चुके हैं। अब तक केवल दो बल्लेबाज ही आईपीएल में 5000 से ज्यादा रन बना सके हैं। कोहली ने 178 मैचों में 37.68 की औसत से 5426 रन बनाए हैं। रैना के 193 मैचों में 33.34 की औसत से 5368 रन हैं।

दोनों टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ीपंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन का 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में हार्दिक पंड्या का नंबर आता है, उन्हें 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।

मुंबई में ईशान किशन और पोलार्ड से उम्मीदपिछले मैच के हीरो मुंबई को ईशान किशन और कीरोन पोलार्ड पर एक बार फिर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी। रोहित के अलावा क्विंटन डिकॉक और सूर्यकुमार यादव भी बल्लेबाजी में की-प्लेयर होंगे। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज बॉलरों से काफी उम्मीदें होंगी।

पंजाब में गेल को मिल सकता है मौकापंजाब में क्रिस गेल को मौका मिल सकता है। ग्लेन मैक्सवेल और निकोलस पूरन में से किसी एक की जगह गेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। कप्तान लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल शानार फॉर्म में हैं। वहीं, गेंदबाजी में शेल्डन कॉटरेल, मोहम्मद शमी के अलावा रवि बिश्नोई और मुरुगन अश्विन पर अहम जिम्मेदारी होगी।

हेड-टु-हेडदोनों के बीच अब तक 24 मुकाबले हुए हैं। इसमें मुंबई ने 13 जबकि पंजाब ने 11 मैच जीते हैं। पिछले दोनों सीजन की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच पांच मैच खेले गए। इनमें मुंबई ने तीन और पंजाब ने दो मैच जीते।

पिच और मौसम रिपोर्टअबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 28 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शेख जायद स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। यहां हुए पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीताआईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को एक रन से हराया था। मुंबई ने अब तक पांच बार फाइनल खेला है। वहीं, पंजाब ने अब तक एक बार फाइनल (2014) खेला था। उसे केकेआर ने तीन विकेट से हराया था।

आईपीएल में मुंबई का सक्सेस रेट 57.63%, यह पंजाब से ज्यादालीग में मुंबई का सक्सेस रेट पंजाब से ज्यादा है। मुंबई ने आईपीएल में 190 मैच खेले हैं। इनमें से 110 मैच जीते और 80 हारे हैं, यानि लीग में उसका सक्सेस रेट 57.63% है। वहीं, लीग में पंजाब का सक्सेस रेट 46.08% है। पंजाब ने लीग में अब तक 179 मैच खेले, 83 जीते और 96 हारे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
KXIP vs MI Head To Head Record - Predicted Playing DREAM11 - IPL Match Preview Update | Kings XI Punjab vs Mumbai Indians IPL Latest News

यूएई में ही होगा महिला आईपीएल 2020, ऐसा होगा शेड्यूल September 30, 2020 at 05:37AM

नई दिल्लीमहिला क्रिकेट का ‘मिनी आईपीएल’ कही जा रही चैलेंजर सीरीज संयुक्त अरब अमीरात में चार से नौ नवंबर के बीच खेली जाएगी। इंडियन प्रीमियर लीग के एक आला अधिकारी ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में महिला क्रिकेट पूरी तरह से रूक गया है जिसकी काफी आलोचना की जा रही है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली हालांकि बार बार कहते आए हैं कि तीन टीमों का एक टूर्नमेंट होगा जिसकी पुष्टि यूएई में एक सीनियर अधिकारी ने की। आईपीएल के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘टूर्नमेंट की तारीख तय हो गई है। यह चार से नौ नवंबर के बीच खेला जाएगा। तीन टीमों ट्रेलब्लेजर्स, वेलोसिटी और सुपरनोवाज के बीच मुकाबले होंगे। कुल चार मुकाबले खेले जाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘फाइनल नौ नवंबर को होगा क्योंकि हम पुरुषों के फाइनल के दिन इसका आयोजन नहीं करना चाहते थे।’ बीसीसीआई ने पिछले सप्ताह ही पूर्व स्पिनर नीतू डेविड की अध्यक्षता में महिला क्रिकेट के लिए नयी चयन समिति की घोषणा की जो अब ए तीन टीमें चुनेगी। समझा जाता है कि टीमें अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में यूएई जाकर छह दिन का अनिवार्य क्वारंटीन पूरा करेंगी। सूत्र ने कहा कि महिला क्रिकेटरों ने लंबे समय से खेला नहीं है तो उन्हें अभ्यास का पूरा समय दिया जाएगा। महिला बिग बैश लीग उसी समय होने के कारण ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के शीर्ष क्रिकेटर उपलब्ध नहीं होंगे।

23 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्सन ने चोट के चलते नाम वापस लिया, अपना पहला राउंड जीत चुकी थीं September 30, 2020 at 04:58AM

23 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन और वर्ल्ड नंबर 9 अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने एड़ी की चोट के चलते फ्रेंच ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। सेरेना इस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गईं थीं, जहां उनका मुकाबला बुल्गारिया की स्वेतलाना पिरोंकोवा से होना था। लेकिन इससे पहले ही उन्होंने फ्रेंच ओपन से नाम वापस ले लिया। ऐसे में स्वेतलाना बिना दूसरा राउंड खेले टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं।

चोट के कारण चलने में भी परेशानी हो रही: सेरेना
सेरेना ने कहा, ‘‘मैं पूरी कोशिश करना चाहती थी, लेकिन मेरी चोट यूएस ओपन के बाद से पूरी तरह ठीक नहीं हुई है। मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसी स्थिति में टूर्नामेंट खेल पाती।’’ सेरेना के मुताबिक चोट के कारण उन्हें चलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। ऐसे में उनके कोच ने भी मैच ना खेलने की सलाह दी है।

यूएस ओपन में चोटिल हुईं थी सेरेना
करीब दो हफ्ते पहले सेरेना यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं। जहां उन्हें विक्टोरिया अजारेंका ने मात दी थी। इसी मुकाबले में वे चोटिल हो गईं थी। इससे उभरने के लिए उन्हें समय नहीं मिल पाया।

चोट से उभरने में 4-6 हफ्ते लग सकते हैं
सेरेना ने बताया कि इस चोट से उभरने के लिए उन्हें 2 हफ्ते आराम करना होगा। पूरी तरह चोट से उभरने में उन्हें 4 से 6 हफ्ते लग सकते हैं।

ऑलटाइम रिकॉर्ड के लिए अभी और इंतजार करना होगा
सेरेना ने अब तक 23 ग्रैंडस्लैम जीते हैं। वो ऑस्ट्रेलिया की पूर्व खिलाड़ी मार्गरेट कोर्ट के ऑलटाइम रिकॉर्ड की बराबरी करने से बस एक कदम दूर हैं। मार्गेट ने सबसे ज्यादा 24 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सेरेना ने कहा- मैं पूरी कोशिश करना चाहती थी, लेकिन मेरी चोट यूएस ओपन के बाद से पूरी तरह ठीक नहीं हुई है। -फाइल फोटो

RR vs KKR LIVE: राजस्थान और कोलकाता में जंग, देखें लाइव अपडेट्स और स्कोर September 30, 2020 at 03:31AM

दुबईदो साल के बैन से पहले साल 2015 में वह आखिरी बार था जब राजस्थान रॉयल्स (RR) ने सीजन के अपने तीन मैच जीते थे। इस साल टीम अपने शुरुआती दो मैच जीत चुकी है। इसमें किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रेकॉर्ड रनचेज भी शामिल था। टीम जबरदस्त फॉर्म में है। अब उसका मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से है। राजस्थान ने कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर बोलिंग का फैसला किया है। Scorecard देखें- प्लेइंग इलेवन कोलकाता नाइट राइडर्स- शुभमन गिल, सुनील नरेन, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), इयॉन मॉर्गन, आंद्रे रसल, पैट कमिंस, शिवम मावी, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी, वरुण चक्रावर्ती राजस्थान रॉयल्स- राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, टॉम करन, जोफ्रा आर्चर, अंकित राजपूत, जयदेव उनादकत पलड़ा बराबरअभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 21 मुकाबले हुए हैं। दोनों ने 10-10 मैच जीते हैं। एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था। हालांकि हालिया फॉर्म की बात करें तो केकेआर आगे नजर आता है। बीते पांच मुकाबलों में से चार कोलकाता ने जीते हैं। 2015 में राजस्थान ने एक मैच जीता था। वहीं दूसरा मैच पूरा नहीं हो पाया। इसके बाद टीम पर दो साल का बैन लग गया। 2018 में तीनों मुकाबले कोलकाता ने जीते वहीं 2019 में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम है फायदे मेंदुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में इस सीजन में अब तक यहां 5 मैच खेले गए हैं। पांचों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीत पाई है। दिल्ली-पंजाब और बेंगलुरु-मुंबई के मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ था, लेकिन दोनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही जीत मिली थी। संभावित एकादश- राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, टॉम करन, जोफ्रा आर्चर, अंकित राजपूत, जयदेव उनादकत कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, सुनील नरेन, दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश राणा, इयॉन मॉर्गन, कमलेश नागरकोटी, पैट कमिंस, शिवम मावी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

लीग के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर पैट कमिंस ओवरऑल टी-20 में 100 विकेट से 2 कदम दूर; राजस्थान के पास जीत की हैट्रिक का मौका September 30, 2020 at 02:57AM

आईपीएल के 13वें सीजन का 12वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स के बीच थोड़ी देर में दुबई में खेला जाएगा। लीग के सबसे महंगे प्लेयर केकेआर के पैट कमिंस के पास ओवरऑल टी-20 क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने का मौका है। कमिंस इस उपलब्धि से सिर्फ 2 विकेट दूर हैं। वहीं राजस्थान के पास सीजन में लगातार तीसरा मैच जीतने का मौका है। राजस्थान ने अपने पिछले मैच में लीग का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था।

इस सीजन में राजस्थान का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उसने अपने दोनों मैच शारजाह में खेले हैं। दोनों बार 200 से ज्यादा रन का स्कोर बनाकर मैच जीते। केकेआर ने सीजन में अब तक दो मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक में जीत मिली है और एक में हार का सामना करना पड़ा है।

दुबई में पिछले मैच में सुपर ओवर से निकला नतीजा
दुबई में खेले गए पिछले मैच में का नतीजा सुपर ओवर से निकला था। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मुंबई इंडियंस को हराया। आईपीएल इतिहास में पहली बार 200+ रन बनाने के बावजूद कोई मैच टाई हुआ है। इस मैच में बेंगलुरु ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 201 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई भी 5 विकेट पर 201 रन ही बना पाई।

सीजन में यहां कोई टीम चेज नहीं कर पाई
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी। इस सीजन में अब तक यहां 5 मैच खेले गए हैं। पांचों मैचों में यहां कोई भी टीम चेज नहीं कर पाई। दिल्ली-पंजाब और बेंगलुरु-मुंबई के मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ था, लेकिन दोनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही जीत मिली थी।

पिछले मैच के हीरो राहुल तेवतिया पर रहेगी नजर
पंजाब के शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में 5 छक्के लगाकर राजस्थान को जीत दिलाने वाले राहुल तेवतिया से इस मैच में भी वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। तेवतिया ने पिछले मैच में शानदार फिफ्टी लगाकर अपनी टीम को हारा हुआ मैच जिताया था।

रॉयल्स टीम में स्मिथ, सैमसन और आर्चर की-प्लेयर्स
राजस्थान रॉयल्स में कप्तान स्मिथ के अलावा संजू सैमसन और जोस बटलर अहम बल्लेबाज हैं। ऑलराउंडर्स में टॉम करन और श्रेयस गोपाल रह सकते हैं। इनके अलावा बॉलिंग डिपार्टमेंट में इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले जोफ्रा आर्चर के अलावा जयदेव उनादकट बड़े प्लेयर रहेंगे।

केकेआर के लिए गिल, रसेल और नरेन की-प्लेयर्स
कोलकाता को ऑफ स्पिनर और ओपनर बल्लेबाज सुनील नरेन के अलावा आंद्रे रसेल और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल से सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी। 2019 सीजन में रसेल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 52 छक्के लगाए थे। आईपीएल में रसेल का सबसे ज्यादा 186.41 का स्ट्राइक रेट भी रहा है।

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
राजस्थान में कप्तान स्मिथ 12.50 करोड़ और संजू सैमसन 8 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद सुनील नरेन का नंबर आता है, जिन्हें सीजन के 12.50 करोड़ रुपए मिलेंगे।

पिच रिपोर्ट
दुबई में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122

कोलकाता ने 2 और राजस्थान ने एक बार खिताब जीता
आईपीएल इतिहास में कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है। वहीं, राजस्थान ने लीग के पहले सीजन में ही फाइनल (2008) खेला था। उसमें उसने चेन्नई को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

आईपीएल दोनों टीमों का सक्सेस रेट लगभग बराबर
राजस्थान रॉयल्स ने लीग में अब तक 149 मैच खेले, जिसमें 77 जीते और 70 हारे हैं। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, कोलकाता ने अब तक 180 में से 93 मैच जीते और 87 हारे हैं। इस तरह लीग में रॉयल्स की जीत सक्सेस रेट 52.04% और कोलकाता का 52.50% रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैच से पहले कैचिंग प्रैक्टिस करते राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ।

IPL LIVE: राजस्थान vs कोलकाता @दुबई, देखें लाइव स्कोरकार्ड September 30, 2020 at 02:33AM

दो साल के बैन से पहले साल 2015 में वह आखिरी बार था जब राजस्थान रॉयल्स (RR) ने सीजन के अपने तीन मैच जीते थे। इस साल टीम अपने शुरुआती दो मैच जीत चुकी है। इसमें किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रेकॉर्ड रनचेज भी शामिल था। टीम जबरदस्त फॉर्म में है। अब उसका मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से है।

धोनी क्रिकेट के बाद यहां शुरू करेंगे नई पारी, वाइफ साक्षी भी हैं अभियान का हिस्सा September 30, 2020 at 01:07AM

मुंबईपूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कंपनी 'धोनी एंटरटेनमेंट' ने पिछले वर्ष एक डॉक्युमेंट्री को प्रोड्यूस किया था और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था। अब उनकी कंपनी एक पौराणिक विज्ञान आधारित पौराणिक वेब सीरीज (mythological sci-fi web-series) बनाने जा रही है। उनकी कंपनी ने 2019 में अपनी पहली डॉक्युमेंट्री 'रोर ऑफ द लायन' सीरीज का निर्माण किया। इसे कबीर खान ने निर्देशित किया था। बता दें कि दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान ने 15 अगस्त को इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। 'द रोर ऑफ द लायन' में धोनी की कप्तानी वाली इंडियन प्रीमियर लीग () की फ्रैंचाइजी चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के दो वर्ष के निलंबन के बाद वापसी को दर्शाया गया था। धोनी एंटरटेनमेंट अब एक ऐसी सीरीज का निर्माण करेगा जो कि एक लेखक की एक अप्रकाशित पुस्तक का रूपांतरण है। इस बारे में क्रिकेटर की पत्नी साक्षी धोनी, जो कि प्रॉडक्शन हाउस की प्रबंध निदेशक हैं, ने कहा कि सीरीज एक 'रोमांचकारी साहसिक' है। उन्होंने कहा- पुस्तक एक पौराणिक विज्ञान-फाई है, जो एक रहस्यमय अघोरी की यात्रा की पड़ताल करती है, जो एक एकांत द्वीप पर हाई-टेक सुविधाओं के साथ रहता है। इस अघोरी के बताए गए रहस्य प्राचीन, मौजूदा और पाठ्यक्रम के विश्वासों को बदल सकते हैं। साक्षी ने कहा- हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम इस ब्रह्मांड के सभी पहलुओं को देखें। हमारी कोशिश होगी कि इस सीरीज में जितना संभव हो सके उतना सटीक रूप से हम हर चरित्र और कहानी को स्क्रीन पर उतारें। इस सीरीज के लिए कास्ट को जल्द ही फाइनल कर लिया जाएगा।

केएल राहुल पर कैसे लगाई जाए लगाम? मुंबई के कोच शेन बांड का ऐसा धांसू प्लान September 30, 2020 at 01:30AM

अबु धाबी (MI) के गेंदबाजी कोच शेन बांड () ने बुधवार को कहा कि अगले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में उनकी टीम के निशाने पर (KXIP) के कप्तान लोकेश राहुल () होंगे। राहुल ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनमें मैदान के चारों ओर रन जुटाने की काबिलियत है। किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज राहुल और मयंक अग्रवाल का मौजूदा आईपीएल में प्रदर्शन शानदार रहा है, जिन्होंने अब तक एक-एक शतक और एक-एक अर्धशतक की बदौलत क्रमश: 222 और 221 रन बना लिए हैं। बांड ने गुरुवार को दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच में इन दोनों सलामी बल्लेबाजों को रोकने की अहमियत समझते हैं और उन्होंने कहा कि शुरू में विकेट चटकाना गत चैम्पियन टीम की सफलता के लिए महत्वपूर्ण होगा। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘लोकेश राहुल ने पिछले कुछ मैचों में हमारे खिलाफ रन बनाए हैं और वह शानदार खिलाड़ी हैं। हम दोपहर को गेंदबाजों की बैठक कर रहे हैं, जिसमें अपने प्रतिद्वंद्वियों के लिए अच्छा खेल रहे खिलाड़ियों के खिलाफ अपनी योजना पर बात करेंगे। लोकेश राहुल बेहतरीन खिलाड़ी है जो मैदान के चारों तरफ रन बनाता है।’ उन्होंने कहा, ‘हम यह भी जानते हैं कि वह (राहुल) आमतौर पर बीच के ओवरों में समय लेता है, इसलिए यह शायद उस पर और उसके साथ खेलने वाले बल्लेबाजों पर दबाव बनाने का अच्छा मौका हो सकता है। हम उसे ऐसे क्षेत्र में रन नहीं बनाने देंगे जिसमें वह काफी मजबूत है। वह एक्स्ट्रा कवर पर काफी रन जुटाता है और फाइन लेग पर भी। हम उसे आउट करने की विशेष योजना बनाएंगे।’ बांड ने कहा कि मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी इकाई में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी विभाग को ध्वस्त करने की काबिलियत है। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास बेहतरीन गेंदबाजी इकाई है, हमें सिर्फ उन पर दबाव बनाना होगा। लेकिन ध्यान रखना होगा कि उनके दो मुख्य बल्लेबाजों ने अभी तक शानदार खेल दिखाया है।’ बांड ने कहा, ‘अगर हम कुछ दबाव बना दें और इन खिलाड़ियों को जल्दी आउट कर दें तथा मध्यक्रम में शुरू में ही थोड़ा और दबाव बना दें तो हम उन्हें ज्यादा रन बनाने से रोक सकते हैं।’

सेरेना विलियम्स का पीछा नहीं छोड़ रही चोट, अब फ्रेंच ओपन से हुईं बाहर September 30, 2020 at 01:54AM

पेरिस धुरंधर अमेरिकी महिला टेनिस स्टार ने चोट के कारण बुधवार को टेनिस टूर्नमेंट से हटने का फैसला किया। 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन ने कहा कि उन्होंने थोड़ा सा वार्म-अप किया और फिर फैसला किया कि वह खेलना जारी नहीं रख पाएंगी। उनके घुटने के नीचे पैर के पिछले हिस्से से टखने तक जाने वाली मांसपेशियों में चोट लगी है। उन्हें रोलां गैरां में दूसरे दौर में स्वेताना पिरोनकोवा से भिड़ना था। सेरेना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मुझे चार से छह हफ्तों तक आराम करना होगा और कुछ नहीं करना होगा, कम से कम दो सप्ताह का तो आराम करना होगा।’ सेरेना ने कहा कि अमेरिकी ओपन के बाद उनके टखने को उबरने का समय नहीं मिला। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके इस साल और कोई टूर्नामेंट खेलने की संभावना लगभग नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है और उन्हें इससे उबरने की कोशिश करनी चाहिए।

IPL 2020: पिछली हार को भुलाकर नई ऊर्जा के साथ मैदान पर उतरेंगे मुंबई और पंजाब September 30, 2020 at 12:23AM

अबू धाबी पिछले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद हार का सामना करने वाली () और () की टीमें गुरुवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में छोटी-छोटी गलतियों से बचकर लय हासिल करने की कोशिश करेंगी। किंग्स इलेवन (KXIP) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को रविवार को खेले गए मैच में 224 रन का लक्ष्य दिया लेकिन वह इसका बचाव नहीं कर पाया जो टीम के लिए गहरा झटका है। दूसरी तरफ मुंबई ने कायरन पोलार्ड (Keiron Pollard) और ईशान किशन (Ishan Kishan) की लाजवाब पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 202 रन के लक्ष्य तक पहुंचने का प्रयास किया लेकिन आखिर में सुपर ओवर में उसे दो अंक गंवाने पड़े। छोटी-छोटी गलतियां पड़ीं भारी मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) ने अपना पहला मैच गंवाया था लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को हराकर उसने शानदार वापसी की थी। आरसीबी के खिलाफ हालांकि छोटी-छोटी गलतियां उसे भारी पड़ गईं थीं। लगभग यही स्थिति किंग्स इलेवन (KXIP) की भी है जिसने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से पहला मैच गंवाने के बाद RCB के खिलाफ अपना खाता खोला लेकिन रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी के बावजूद उसे हार का सामना करना पड़ा। किंग्स इलेवन (Kings XI Punjab) ने भी कुछ गलतियां की जिन्हें वह दोहराने से बचना चाहेगा। उसने जब विरोधी टीम पर नकेल कसनी थी तब वह ऐसा करने में नाकाम रहा। अपने दो मैचों में वह बेहतर स्थिति में था लेकिन इसका फायदा नहीं उठा पाया। पंजाब के गेंदबाजों को हासिल करनी होगी लय रॉयल्स (RR) के खिलाफ पंजाब के गेंदबाज अपनी लय में नहीं दिखे। शेल्डन कॉटरेल (Sheldon Cottrell) के एक ओवर में राहुल तेवतिया के पांच छक्के इसका सबूत है। यहां तक कि बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने भी चार ओवर में 53 रन लुटाए और तीन विकेट लिए। लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को छोड़कर कोई भी गेंदबाज पिछले मैच में प्रभाव नहीं छोड़ पाया। कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने हालांकि बेहद सकारात्मक रवैया अपनाये रखा और अपने गेंदबाजों का उत्साह बढ़ाया। वह अपने गेंदबाजों से अब बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे। गेल को नहीं मौका किंग्स इलेवन ने अब तक विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को मौका नहीं दिया है लेकिन राहुल और मयंक अग्रवाल के शानदार प्रदर्शन से उनकी बल्लेबाजी मजबूत नजर आती है। मुंबई को अगर मैच जीतना है तो इन दोनों को सस्ते में आउट करना होगा। राहुल और अग्रवाल दोनों ने अब तक एक-एक शतक और एक-एक अर्धशतक जमाये हैं। रॉयल्स के खिलाफ तो उन्होंने पहले विकेट के लिए 183 रन की साझेदारी की। मुंबई की टीम में संतुलनमुंबई (MI) का बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग काफी संतुलित नजर आता है। उसके पास शीर्ष क्रम में कप्तान रोहित शर्मा (), सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) और ईशान किशन (Ishan Kishan) जैसे बल्लेबाज हैं जिसके बाद पोलार्ड (Pollard) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) जैसे आक्रामक बल्लेबाज जिम्मेदारी संभालते हैं। बुमराह को लेकर टेंशनमुंबई के लिए अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। अभी तक खेले गए मैचों में उनके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव दिखा। बुमराह ने तीन मैचों में तीन विकेट लिए हैं और वह प्रभाव छोड़ने में असफल रहे हैं। मुंबई की टीम इस मैदान पर पहले मैच खेल चुकी है और वह इसका फायदा उठाने की कोशिश करेगी। उसने अपने पहले दो मैच इसी मैदान पर खेले थे। टीमें इस प्रकार हैं : किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP): केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, जेम्स नीशाम, निकोलस पूरण, इशान पोरेल, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, कृष्णप्पा गौतम, हरप्रीत बराड़, दीपक हुड्डा, क्रिस जोर्डन, सरफराज खान, मनदीप सिंह, दर्शन नलकांडे, रवि बिश्नोई, सिमरन सिंह, जगदीश सुचित, ताजिंदर सिंह, हार्डस विलोजेन। मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैकलानेगेन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट। मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।

मैन ऑफ द मैच बनने के बाद राशिद ने कहा- हमेशा मैच में अच्छा करने के बाद मॉम का फोन आता था, मॉम-डैड के जाने से, डेढ़ साल तक कमबैक बहुत मुश्किल रहा September 29, 2020 at 11:13PM

मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल-13 के 11वें मैच में, राशिद खान ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने, दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हराकर लीग के 13वें सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की।

जब भी मैं मैन ऑफ द मैच बनता हूं, मां की याद आती है

22 साल के राशिद को उनके परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। राशिद की मां का इस साल जून में देहांत हो गया था जबकि उनके पिता का दिसंबर 2018 में निधन हो गया था।

अफगानिस्तान के युवा खिलाड़ी ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद कहा, "मेरी मां क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रशंसक थीं। वह हमेशा मुझे खेलते हुए देखती थी और उसका आनंद लेती थी। जब भी मुझे मैन ऑफ द मैच मिलता तो वह सारी रात मुझसे बात करतीं। मैं इस चीज को हमेशा मिस करता हूं। उनकी यादें हमेशा मेरे साथ हैं। पिछला डेढ़ साल मेरे लिए काफी कठिन रहा।"

राशिद ने कहा- कप्तान मुझ पर भरोसा करते हैं और मैं अपने हिसाब से गेंदबाजी करता हूं

उन्होंने मैच में अपने प्रदर्शन को लेकर कहा, " मैं यह दबाव कभी नहीं लेता कि मुझे अच्छा प्रदर्शन करना है। मैं शांत होकर खेलता हूं और अपने बेसिक्स दुरूस्त रखता हूं। कप्तान ने मुझ पर हमेशा भरोसा जताया है और अपने हिसाब से गेंदबाजी करने का मौका दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिल्ली कैपिटल्स के बैट्समैन ऋषभ पंत को आउट करने के बाद सेलिब्रेट करते राशिद खान। (फोटो-आईपीएल)

IPL 2020: RR और KKR में मुकाबला- इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर September 29, 2020 at 11:06PM

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में इन पांच खिलाड़ियों पर खास नजर रहेगी। राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं।

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहम मुकाबला होगा। राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक आईपीएल 2020 में दोनों मुकाबले जीते हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक मुकाबला जीता है और एक मैच हारा है।


IPL 2020: RR और KKR में मुकाबला- इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में इन पांच खिलाड़ियों पर खास नजर रहेगी। राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं।



rr-kkr
rr-kkr


संजू सैमसन
संजू सैमसन

सैमसन ने इस आईपीएल में खेले दोनों मैचों में शानदार हाफ सेंचुरी लगाई हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 215 के करीब है। संजू सैमसन क्लासिक बल्लेबाजी कर रहे हैं। हर्षा भोगले ने अपनी कॉमेंट्री में कहा, 'संजू सैमसन बल्लेबाज हैं या कलाकार।' आक्रामक बल्लेबाजी और वह भी क्रिकेटीय शॉट्स के साथ यह संजू की बल्लेबाजी की खूबसूरती है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए क्रमश: 74 और 85 रनों की पारियां खेली हैं। राजस्थान की जीत में केरल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अहम भूमिका निभाई है।

फोटो- BCCI/IPL



राहुल तेवतिया
राहुल तेवतिया

चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने गेंदबाजी से अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लिए। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब उन्हें नंबर चार पर बल्लेबाजी करने भेजा गया तो उन्होंने बल्ले से कमाल दिखाया। शुरुआत में उन्हें रन बनाने में परेशानी हो रही थी लेकिन 18वें ओवर में उन्होंने शेल्डन कॉटरेल की गेंदों पर पांच छक्के लगाकर मैच का रुक पलट दिया। उन्होंने 31 गेंद पर 53 रन की पारी खेली।



स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ ने राजस्थान रॉयल्स के लिए पारी की शुरुआत करने का फैसला किया है। राजस्थान रॉयल्स के इस कप्तान ने CSK और KXIP दोनों के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाई हैं। स्मिथ की गिनती दुनिया के चोटी के बल्लेबाजों में होती है। और टी20 प्रारूप में भी उन्होंने खुद को बखूबी ढाला है। राजस्थान को अगर जीत की हैटट्रिक लगानी है तो उसके कप्तान पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।



शुभमन गिल
शुभमन गिल

कोलकाता नाइट राइडर्स के इस बल्लेबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 62 गेंद पर 70 रन की पारी खेली थी। अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए थे। उनकी पारी की मदद से कोलकाता ने लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की थी। केकेआर की नजर अब लगातार दूसरी जीत पर है। गिल पर एक बार फिर उपयोगी पारी खेल टीम को मजबूत शुरुआत देने की होगी।

फोटो- BCCI/IPL



पैट कमिंस
पैट कमिंस

मुंबई इंडियंस के खिलाफ पैट कमिंस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। लेकिन कमिंस चैंपियन गेंदबाज हैं और सनराइजर्स के खिलाफ उन्होंने इसे साबित कर दिया। चार ओवर में उन्होंने सिर्फ 19 रन देकर एक विकेट लिया। कमिंस ने अपनी लेंथ में सुधार किया और सनराइजर्स के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया। ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज से टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

फोटो- BCCI/IPL



French Open: जोकोविच आसान जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंचे September 29, 2020 at 11:29PM

पैरिस दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और शीर्ष वरीय ने माइकल यमेर के खिलाफ सीधे सेटों में जीत के साथ फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई। सर्बियाई खिलाड़ी ने दुनिया के 80वें नंबर के खिलाड़ी यमेर को 6-0, 6-3, 6-2 से हराया। अमेरिकी ओपन में गलती से लाइन जज के गले पर गेंद मारने के कारण डिस्क्वालीफाई होने के बाद पहला ग्रैंडस्लैम मैच खेल रहे जोकोविच ने जीत के बाद जेब से अतिरिक्त गेंद निकाली और इसे रैकेट से हल्का सा छुआकर अपने पीछे गिरा दिया। रोलां गैरो पर दूसरे और करियर के 18वें ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच की 2020 की यह 32वीं जीत है और उन्हें सिर्फ एक हार का सामना करना पड़ा है जो अमेरिकी ओपन में चौथे दौर के मुकाबले के बीच से डिस्क्वालीफाई होना है। महिला एकल में 17 साल की डेनमार्क की क्लारा टॉसन अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली 21वीं वरीय जेनिफर ब्रेडी को 6-4, 3-6, 9-7 से हराकर टूर स्तर की पहली जीत दर्ज करने में सफल रही। आस्ट्रेलिया ओपन चैंपियन सोफिया केनिन ने 125वें नंबर की खिलाड़ी ल्युडमिला सैमसोनोवा को 6-4, 3-6, 6-3 से हराया। दूसरी वरीय कैरोलिना प्लिसकोवा ने भी पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 172वें नंबर की क्वालीफायर खिलाड़ी मयार शेरिफ को 6-7, 6-2, 6-4 से शिकस्त दी। पुरुष वर्ग में पांचवें नंबर के स्टेफानोस सितसिपास और 13वें नंबर के खिलाड़ी आंद्रे रूबलेव ने पहले दो सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज की। सितसिपास ने जॉमे मुनार को 4-6, 2-6, 6-1, 6-4, 6-4 से हराया जबकि रूबलेव ने सैम क्वेरी को 6-7, 6-7, 7-5, 6-4, 6-3 से शिकस्त दी।

कश्मीर के क्रिकेटर अब्दुल समद की आईपीएल में एंट्री; भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान बोले- आगे चल कर बड़ा ऑलराउंडर बनेगा September 29, 2020 at 10:26PM

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मंगलवार की रात आईपीएल-13 का 11वां मैच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने दिल्ली को हराकर, इस सीजन में जीत का खाता खोला। इस मैच में कश्मीरी क्रिकेटर अब्दुल समद की एंट्री हुई। कश्मीर के अब्दुल समद ने हैदराबाद की ओर से आईपीएल में डेब्यू किया। हालांकि, समद को मैच में बैटिंग का ज्यादा मौका नहीं मिला, लेकिन कुल मिली 7 गेंदों में वे 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

पावर हिटर हैं समद

18 साल के अब्दुल समद आईपीएल में खेलने वाले तीसरे कश्मीरी हैं। समद पावर हिटिंग बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 20 लाख की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का मानना है कि कश्मीर का यह क्रिकेटर बड़ा ऑलराउंडर साबित हो सकता है। इरफान जम्मू कश्मीर क्रिकेट टीम के कोच रह चुके हैं, और वे अब्दुल समद का खेल करीब से देख चुके हैं।

डोमेस्टिक टी-20 में शानदार रिकॉर्ड

अब्दुल समद जब बल्लेबाजी करने आए तब, हैदराबाद का स्कोर 17.5 ओवर में 144 रन था। यानी, समद जब क्रीज पर आए तो सनराइजर्स की पारी की 13 गेंदें बाकी थीं। अब्दुल समद को इनमें से 7 गेंदें खेलने को मिलीं।समद ने 7 गेंदों का सामना किया और एक छक्का और एक चौका के मदद से 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

समद ने अबतक 12 घरेलू टी-20 खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11 इनिंग में बल्लेबाजी की है। समद ने 12 मैचों में 42 की औसत से, 252 रन बनाये हैं। नाबाद 76 रन उनका बेस्ट स्कोर है। इस दौरान समद की स्ट्राइक रेट 137.70 की रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जम्मू और कश्मीर क्रिकेट बोर्ड के लिए काम करते हुए पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने, अब्दुल समद को बहुत करीब से देखा है। (फोटो-आईपीएल)

IPL 2020: जोशीले राजस्थान का सामना मजबूत कोलकाता नाइट राइडर्स से, कौन मारेगा बाजी September 29, 2020 at 09:39PM

दुबई दो साल के बैन से पहले साल 2015 में वह आखिरी बार था जब ने सीजन के अपने तीन मैच जीते थे। इस साल टीम अपने शुरुआती दो मैच जीत चुकी है। इसमें किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रेकॉर्ड रनचेज भी शामिल था। राजस्थान रॉयल्स ने अपने शुरुआती दोनों मैच शारजाह में खेले। इस बिग स्कोरिंग मैदान पर पहले उसने 216 रन बनाए और फिर 226। इस बार मैच दुबई में है। यह बड़ा मैदान है और विकेट भी बल्लेबाजी के लिए शारजाह के मुकाबले आसान नहीं। यहां गेंद रुककर आती है और बड़े शॉट्स लगाना उतना आसान नहीं होता। पलड़ा बराबर अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 21 मुकाबले हुए हैं। दोनों ने 10-10 मैच जीते हैं। एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था। हालांकि हालिया फॉर्म की बात करें तो केकेआर आगे नजर आता है। बीते पांच मुकाबलों में से चार कोलकाता ने जीते हैं। 2015 में राजस्थान ने एक मैच जीता था। वहीं दूसरा मैच पूरा नहीं हो पाया। इसके बाद टीम पर दो साल का बैन लग गया। 2018 में तीनों मुकाबले कोलकाता ने जीते वहीं 2019 में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता। रॉयल्स की गेंदबाजी पर सवाल रॉयल्स की बल्लेबाजी ने तो उसे दोनों मैच जितवाए हैं लेकिन उसकी बड़ी परेशानी गेंदबाजी है। दोनों बार टीम ने 200 से ज्यादा रन बनवाए। जयदेव उनादकत टीम के सबसे अनुभवी भारतीय गेंदबाज हैं और वह अभी तक प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं। रणजी ट्रोफीके इस सीजन में हालांकि उनादकत ने सबसे ज्यादा विकेट लिए लेकिन आईपीएल में उनकी धार वैसी नजर नहीं आ रही। ऐसे में जोफ्रा आर्चर पर दबाव बढ़ जाता है। इसके अलावा स्पिनर्स में राहुल तेवतिया पर दारोमदार होगा। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप स्टार कार्तिक त्यागी को टीम में शामिल करना चाहेगी। गिल पर फिर मजबूत शुरुआत देने का दारोमदार कोलकाता की बात करें तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार के बाद उसने सनराइजर्स को हराकर अपना खाता खोला। सनराइजर्स के खिलाफ इयॉन मॉर्गन फिनिशर बने तो शुभमन गिल ने सलामी बल्लेबाज के रूप में बड़ी बारी खेली। गिल को भविष्य का सितारा कहा जा रहा है और इस युवा बल्लेबाज को अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखनी होगी। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम है फायदे में दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में इस सीजन में अब तक यहां 5 मैच खेले गए हैं। पांचों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीत पाई है। दिल्ली-पंजाब और बेंगलुरु-मुंबई के मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ था, लेकिन दोनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही जीत मिली थी। संभावित एकादश राजस्थान रॉयल्स जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), , रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, टॉम करन, जोफ्रा आर्चर, अंकित राजपूत, जयदेव उनादकत कोलकाता नाइट राइडर्स शुभमन गिल, सुनील नरेन, (कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश राणा, इयॉन मॉर्गन, कमलेश नागरकोटी, पैट कमिंस, शिवम मावी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना; स्लो ओवर रेट के लिए आईपीएल ने लगाई पेनाल्टी September 29, 2020 at 08:29PM

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल-13 के 11वें मैच में, दिल्ली की 15 रन से हार भी हुई और दिल्ली के कप्तान कप्तान श्रेयस अय्यर पर, मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा।

आईपीएल के ओवर रेट के नियमों को तोड़ा गया

आईपीएल ने अपनी प्रेस रिलीज में स्पष्ट किया है कि, अय्यर की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने, आईपीएल के मिनिमम ओवर रेट से जुड़े नियमों का उलंघन किया है।

इंडियन प्रीमियर लीग की प्रेस रिलीज के मुताबिक, इस सीजन में यह दिल्ली का पहला उल्ल्घंन है, इसलिए अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

विराट कोहली पर भी लग चुका है यह जुर्माना

इससे पहले विराट कोहली पर भी स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया था। उस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान खूब चौके-छक्के लगाए थे, यही वजह कि पंजाब की पारी करीब 1 घंटा 51 मिनट तक चली और इसका नुकसान विराट कोहली को झेलना पड़ा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ स्लो ओवर रेट को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर, आईपीएल ने भारी जुर्माना लगाया। (फोटो-आईपीएल)

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर लगा स्लो ओवर रेट के चलते 12 लाख रुपये का जुर्माना September 29, 2020 at 08:28PM

अबू धाबी (Delhi Capitals) के कप्तान () पर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच के दौरान टीम की धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। यह अय्यर का सत्र का पहला अपराध था इसलिए ओवर गति के अपराध से जुड़ी आईपीएल आचार संहिता के तहत उन पर 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। आईपीएल की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘अबू धाबी में 29 सितंबर 2020 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2020 मैच के दौरान टीम की धीमी ओवर गति के लिए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर जुर्माना लगाया गया है।’ इसमें कहा गया, ‘ओवर गति के अपराधों से जुड़ी आईपीएल आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध है इसलिए अय्यर पर 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया।’ पिछले हफ्ते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर भी किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उनकी टीम की धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। मैच में क्या हुआ फिरकी के फनकार राशिद खान की अगुआई में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रन से हराकर इस सत्र में पहली जीत दर्ज की। इससे पहले दोनों मैच हार चुकी सनराजइर्स ने सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ के अर्धशतक की मदद से धीमी विकेट पर चार विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 147 रन ही बना सकी। सनराइजर्स की जीत के नायक राशिद रहे जिन्होंने चार ओवर में 3 . 50 की औसत से सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए।