Wednesday, October 7, 2020

IPL 2020: राहुल त्रिपाठी को मिला मैन ऑफ द मैच, शाहरुख ने बोला फिल्मी डायलॉग October 07, 2020 at 06:46PM

नई दिल्ली के सह-मालिक बुधवार को टीम का हौसला बढ़ाने के लिए अबू धाबी में मौजूद थे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैच में चेन्नै सुपर किंग्स को 10 रन से हराया। टीम की जीत में सलामी बल्लेबाज ने अहम किरदार निभाया। शाहरुख ने भी त्रिपाठीक के खेल का पूरा लुत्फ उठाया और अपने ही अंदाज में उसे सेलिब्रेट किया। 81 रनों की पारी खेलने वाले दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जब त्रिपाठी मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेने गए तो शाहरुख जोर से चिल्लाए: 'राहुल, नाम तो सुना ही होगा।' असल में शाहरुख खान की कई फिल्मों में उनका नाम राहुल रहा है। शाहरुख ने जिस फिल्म का डॉयलॉग बोला वह उनकी 1997 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिल तो पागल है' से लिया गया था। इसके बाद राहुल ने ट्वीट भी किया, 'हमारे कुछ रन कम रह गए लेकिन गेंदबाजी ने इसकी भरपाई कर दी। @KKRiders के लड़कों ने बहुत अच्छा खेल दिखाया। और मुझे हमारी टीम के @ImRTripathi का जिक्र करना होगा 'नाम तो सुना था... काम उससे भी कमाल है।' सभी स्वस्थ रहें बाकी सब ठीक है। @Bazmccullum जल्द मुलाकात होगी।'

केकेआर के जीत के हीरो रहे राहुल त्रिपाठी के लिए शाहरुख खान बोले- नाम तो सुना था,काम उससे भी कमाल है; हर्ष भाेगले ने कहा शानदार पारी October 07, 2020 at 06:09PM

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (आईपीएल सीजन 13) में बुधवार रात चेन्नई सुपर किंग्स(सीएसके) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच मैच खेला गया। इस मैच को केकेआर ने 10 रन से जीता। केकेआर की जीत में सबसे अहम रोल ओपनर राहुल त्रिपाठी का रहा। उन्हें मैन ऑफ मैच भी चुना गया। त्रिपाठी ने 51 गेंद पर 81 रन बनाए। इसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

केकेआर के जीत के बाद शाहरुख खान ने टीम और राहुल त्रिपाठी की इनिंग की तारीफ की। खान ने कहा- रन थोड़ा कम था, लेकिन बॉलरों ने अच्छा प्रदर्शन किया। राहुल त्रिपाठी का नाम तो सुना था, काम उससे भी कमाल है।

वहीं केकेआर ने राहुल त्रिपाठी की इनिंग के बाद ट्विट किया जिस फिल्म में राहुल हो वह सुपरहिट हाेती है।

##

त्रिपाठी की पारी की तारीफ कमेंटेटर हर्ष भाेगले ने भी की। भोगले ने कहा- शानदार पारी थी। पुरस्कारों की झड़ी लगा दी।

##

राहुल त्रिपाठी का आईपीएल में पांच अर्धशतक

त्रिपाठी ने आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ बुधवार को अपने करियर का पांचवां अर्धशतक लगाया। सभी अर्धशतक उन्होंने ओपनिंग करने दौरान के ही बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल में 36 मैच खेले हैं। 28.23 की औसत से 875 रन है। त्रिपाठी ने 20 मैचों में ओपनिंग की है और 5 अर्धशतक लगाते हुए 600 से ज्यादा रन बनाए हैं।

सीएसके की टीम 157 रन ही बना सकी

केकेआर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 168 रन का टारगेट दिया। जवाब में चेन्नई 5 विकेट पर 157 रन ही बना सकी।कोलकाता की ओर से शिवम मावी, वरूण चक्रवर्ती, कमलेश नागरकोटी, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को 1-1 विकेट मिला। केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बोल्ड कर मैच का रूख पलट दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राहुल त्रिपाठी ने आईपीलए में 36 मैच खेले हैं। 28.23 की औसत से 875 रन है। त्रिपाठी ने 20 मैचों में ओपनिंग की है और 5 अर्धशतक लगाते हुए 600 से ज्यादा रन बनाए हैं।

IPL 2020 Head to Head: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, किसका पलड़ा भारी, क्या होगी संभावित एकादश October 07, 2020 at 05:24PM

दुबई इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला होगा। इस सीजन का यह 22वां मैच दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स और किंग्स इलेवन पंजाब दोनों टीमों के चार-चार अंक हैं। दोनों ने पांच मैच खेले हैं और उन्हें तीन में हार का सामना करना पड़ा था। सनराइजर्स को जहां अपने पहले दो मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और उसके बाद उसने दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नै सुपर किंग्स को हराकर वापसी की। हालांकि की कप्तानी वाली टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार मिली। किंग्स इलेवन पंजाब की बात करें तो उसकी कोशिश लगातार तीन मैचों से मिल रही हार का सिलसिला तोड़ने को होगी। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम को सुपर ओवर में हार मिली। इसके बाद उसने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया। हालांकि राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबलों में उसे लगातार हार मिली। टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 2 बल्लेबाज- (302) और मयंक अग्रवाल (272) किंग्स इलेवन पंजाब के हैं- लेकिन इसके बावजूद टीम जीत की पटरी पर नहीं चल पा रही है। हेड-टू-हेड (कुल 14 मैच, सनराइजर्स हैदराबाद- 10 | किंग्स इलेवन पंजाब- 4) सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच कुल 14 मुकाबले हुए हैं जिसमें से 10 बार सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत हासिल की है और किंग्स इलेवन पंजाब ने चार मैच जीते हैं। बीते पांच मुकाबलों की बात करें तो किंग्स इलेवन ने तीन में जीत हासिल की हैं। सनराइजर्स हैदराबाद डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, टी. नटराजन किंग्स इलेवन पंजाब केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत बरार, शेल्डन कॉटरेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई

KKR vs CSK: धोनी ने हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया October 07, 2020 at 04:18PM

अबू धाबी (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह (MS Dhoni) ने (KKR) के खिलाफ मजबूत स्थिति में होने के बावजूद बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में 10 रन की हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया। नाइट राइडर्स (KKR) ने सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (81) के शानदार अर्धशतक की बदौलत 167 रन बनाए जिसके जवाब में सुपर किंग्स (CSK) की टीम शेन वॉटसन (50) के अर्धशतक और अंबाती रायुडू (30) के साथ दूसरे विकेट की उनकी 69 रन की साझेदारी के बावजूद पांच विकेट पर 157 रन ही बना सकी। सुपर किंग्स (CSK) की टीम एक समय 10 ओवर में एक विकेट पर 90 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी लेकिन सुनील नारायण (31 रन पर एक विकेट), वरूण चक्रवर्ती (28 रन पर एक विकेट) और आंद्रे रसेल (18 रन पर एक विकेट) ने आखिरी 10 ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए नाइट राइडर्स (KKR) को जोरदार वापसी और जीत दिलाई। | | धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘बीच के ओवरों में उन्होंने दो या तीन ओवर काफी अच्छे फेंके। हमने इस दौरान विकेट गंवाए। अगर इस चरण के दौरान हमारी बल्लेबाजी बेहतर होती तो नतीजा अलग हो सकता था। शुरुआत में हमने नई गेंद से काफी रन दे दिए। कर्ण शर्मा ने काफी अच्छी गेंदबाज की। गेंदबाजों ने उन्हें 160 (167 रन) रन पर रोक दिया लेकिन बल्लेबाजों ने हमें निराश किया।’ उन्होंने कहा, ‘अंतिम ओवरों में अगर आखिरी ओवर को छोड़ दिया जाए तो हम बाउंड्री नहीं लगा पाए और ऐसी स्थिति में आपको कुछ नया करना होता है। अगर कोई छोटी गेंद कर रहा है तो आपको बाउंड्री जड़ने के तरीके ढूंढने होते हैं।’ नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान दिनेश कार्तिक ने जीत के बाद अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वे उनके भरोसे पर खरे उतरे। कार्तिक ने कहा, ‘हमारी टीम में कुछ अहम खिलाड़ी हैं। सुनील नारायण उनमें से एक है। हम कम से कम इतना तो कर सकते हैं कि उसका साथ दें। एक खिलाड़ी के रूप में मुझे उस पर काफी गर्व है। हमने सोचा कि राहुल को ऊपर भेजकर हम सुनील पर से दबाव कुछ कम कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी बल्लेबाजी में काफी लचीलापन है। मैंने तीसरे नंबर से शुरुआत की, मैं अब सातवें नंबर पर खेल रहा हूं। यह अच्छी चीज है। हमने शुरुआत से जिस तरह की बल्लेबाजी की उसे देखते हुए CSK ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मुझे सुनील और वरूण पर काफी यकीन था। यह भरोसा मेरे लिए काम कर गया।’ मैन आफ द मैच चुने गए त्रिपाठी ने कहा कि यह लम्हा उनके लिए सपना साकार होने की तरह है। उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए सपना साकार होने की तरह है। मैं दोनों भूमिकाओं के लिए तैयार था। जब भी आपको मौका मिले तो आपको इसके लिए तैयार रहना चाहिए।’

प्लेयर्स प्रतिनिधि पर आरसीए-आईसीए में बढ़ने लगा तनाव October 07, 2020 at 02:14PM

राजस्थान क्रिकेट संघ में प्लेयर्स प्रतिनिधि को लेकर ऊहापोह की स्थिति है। शुरू में आरसीए ने विनोद माथुर और गंगोत्री चौहान को प्लेयर्स प्रतिनिधि बनाया था। लेकिन अब इन्हें भी मीटिंग में नहीं बुलाया जाता। दूसरी तरफ इंडियन क्रिकेट एसोसिएशन (आईसीए) ने रोहित झालानी और सोनिया बिजावत को आरसीए में अपना प्लेयर्स प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया। लेकिन आरसीए इन दोनों को कभी भी मीटिंग में नहीं बुलाता। इसको लेकर अब आरसीए और आईसीए में तनातनी बढ़ गई है। कानून के मुताबिक आरसीए की कोई भी मीटिंग प्लेयर्स प्रतिनिधि के बिना वैध नहीं है।

जस्टिस झाला बोले- 13 को दूंगा मेल का जवाब
इस संबंध में आईसीए के सचिव हितेश मजूमदार ने कुछ समय पहले आरसीए के एथिक्स ऑफीसर जस्टिस आरसीएस झाला को एक मेल भी भेजा था। जिसका जवाब आज तक नहीं मिला है। इस बारे में हमने जब जस्टिस झाला से पूछा तो उन्होंने कहा, हां, मेल आया था। अभी जवाब नहीं दिया है। क्या आरसीए से इस बारे में कोई चर्चा हुई, पूछने पर उन्होंने कहा, नहीं कोई चर्चा नहीं हुई, 13 अक्टूबर को मीटिंग है उसके बाद जवाब दूंगा।

आईसीए सचिव मजूमदार से जब फोन पर बात की तो उन्होंने कहा, अभी मैं सिर्फ इतना कह सकता हू कि आरसीए में हमारे प्रतिनिधि रोहित झालानी और सोनिया बिजावत हैं। इस संबंध में हमने आरसीए को भी कई मेल किए हैं और जस्टिस झाला को भी मेल किया। आरसीए के सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि इस समय आरसीए में कोई भी प्लेयर्स प्रतिनिधि नहीं है।

कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट के कारण हमने विनोद माथुर और गंगोत्री चौहान को भी मीटिंग में बुलाना बंद कर दिया था। विनोद माथुर एकेडमी से जुड़े हैं। गंगोत्री सेलेक्टर हैं। इसी तरह से रोहित झालानी भी एकेडमी रन करते हैं। इसकी जानकारी हम आईसीए को भी दे चुके हैं।

एक सुझाव यह भी आईसीए के प्रतिनिधि की देखरेख में हों चुनाव
आरसीए के उपाध्यक्ष अमीन पठान की ओर से एक सुझाव आया। उन्होंने कहा, आईसीए किसी क्रिकेट संघ में अपनी मर्जी से प्लेयर्स प्रतिनिधि कैसे नियुक्त कर सकती है। इससे बेहतर तो यह है कि आरसीए में क्रिकेटर्स प्रतिनिधि चुनने के लिए चुनाव हों या सर्वसम्मति से नियुक्त हों। बेहतर है कि आईसीए का प्रतिनिधि आए, आरसीए का प्रतिनिधि भी हो और उनके सामने ही रणजी खेले पूर्व प्लेयर्स आपसी सहमति या चुनाव के माध्यम से आरसीए में अपना प्रतिनिधि चुनें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

IPL: कोलकाता vs चेन्नै @ अबु धाबी, LIVE स्कोर-अपडेट्स October 07, 2020 at 03:31AM

अबु धाबी तीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स और दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग-2020 का 21वां मुकाबला खेला जा रहा है। अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। केकेआर ने टॉस जीत चुनी बैटिंग, CSK की प्लेइंग-XI में बदलाव कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम की प्लेइंग-XI में कोई बदलाव नहीं किया गया है। चेन्नै में एक बदलाव है और कर्ण शर्मा को पीयूष चावला की जगह शामिल किया गया है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें चेन्नै ने 13 मैच जीते हैं और कोलकाता ने 7 में जीत दर्ज की। प्लेइंग-XI कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, सुनील नरेन, नीतीश राणा, आंद्रे रसल, दिनेश कार्तिक (कप्तान), इयोन मॉर्गन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती चेन्नै सुपर किंग्स शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और कर्ण शर्मा। अब तक ऐसा रहा केकेआर का सफरदो बार की चैंपियन केकेआर को लीग में अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उसने वापसी करते हुए लगातार दो मैच जीते। हालांकि अगले मैच में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। चेन्नै का सफरदूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया। इसके बाद लीग के तीन मैचों में उसे लगातार हार झेलनी पड़ी। राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स ने उसे हराया। हालांकि चेन्नै सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को दस विकेट से हराकर इस सिलसिले को तोड़ा और सीजन की अपनी दूसरी जीत हासिल की।

IPL 2020: कोलकाता बनाम चेन्नै @अबु धाबी, देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड October 07, 2020 at 03:21AM

कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नै सुपर किंग्स के बीच आज इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमें शेख जायद स्टेडियम अबु धाबी में आमने सामने हैं। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अभी तक के हुए मुकाबलों की बात करें तो अभी तक हुए 20 मुकाबलों की बात करें तो चेन्नै ने कुल 13 मैच जीते हैं और कोलकाता ने 7 मुकाबले जीते हैं।

पिता अरुण जेटली की राह पर रोहन, DDCA अध्यक्ष के लिए भरा नामांकन October 07, 2020 at 03:58AM

नई दिल्लीदिवंगत पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का बेटा रोहन (Rohan Jaitley) दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) का अगला अध्यक्ष बनने को तैयार हैं और उन्होंने भ्रष्टाचार व विवादों से भरी संस्था में ‘अनावश्यक खर्चों’ को रोकने का वादा किया है। अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने के अंतिम दिन रोहन ने अपने पिता के नक्शेकदमों पर चलते हुए इस पद के लिए नामांकन भरा। पता चला है कि उन्हें संघ में सभी बड़े गुटों का सहयोग प्राप्त है। उनके पता का पिछले साल निधन हो गया था। रोहन ने औपचारिकताएं पूरी करने के बाद कहा, ‘हां, मैंने आज अपना नामांकन भरा है। मैं दिल्ली क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम करना चाहूंगा और हर किसी से यही करना पसंद करूंगा।’ उम्मीद की जा रही है कि 31 वर्षीय रोहन डीडीसीए में सभी विरोधी गुटों की सर्वसम्मत पसंद होंगे। जब उनसे यह पूछा गया तो वह हंसने लगे। पेशे से वकील रोहन ने कहा, ‘मुझे मुकाबले से कोई परेशानी नहीं है। यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए अच्छा है। आइडिया यह है कि अच्छे लोगों को सही समय पर लाया जाए ताकि संतुलन और नियंत्रण बना रहे।’ उनकी योजनाओं के बारे में पूछने पर रोहन काफी स्पष्ट थे कि वे क्या हासिल करना चाहेंगे। उन्होंने कहा, ‘ पहला आइडिया एक ‘विजन डाक्यूमेंट’ लाने का है और साथ ही जरूरी संतुलन व नियंत्रण बनाने का है ताकि हम सही दिशा में आगे बढ़ें।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अखंडता, टेक्नॉलाजी के कुछ क्षेत्रों पर काम करूंगा और खेल प्रबंधन के साथ खेल क्लबों और बुनियादी ढांचों को भी अहमियत दूंगा।’ सहयोगी स्टाफ के रूके हुए भुगतान और मुकदमों पर जो करोड़ों में खर्चा हो रहा है, उसका क्या? उन्होंने कहा, ‘मैं इन मुद्दों को तभी निपटा सकता हूं जब मैं पदभार संभाल लूं। मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि कोई भी गैर जरूरी खर्चा नहीं होगा। केवल वैध खर्चों को ही वहन किया जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने मुकदमे के खर्चों के बारे में खबर पढ़ी थी। मैं सभी से संघ की बेहतरी के लिए काम करने का आग्रह करूंगा।’ वह पहली बार क्रिकेट प्रशासन में प्रवेश करेंगे और डीडीसीए में कई विरोधी गुट हैं, जिनमें विनोद तिहाड़ा गुट, एसपी बंसल गुट और सीके खन्ना गुट इनमें से कुछ हैं। उन्होंने कहा, ‘गुटबंदी हमेशा से डीडीसीए में रही है। अगर आप सर्वसम्मति बनाने को देखोगे तो मैं इसे अलग नजरिए से देखना चाहूंगा। प्रत्येक ग्रुप में अच्छे लोग हैं। अच्छे लोगों को विभिन्न पदों के लिए चुना जाना चाहिए ताकि वे सभी योगदान कर सकें।’ रोहन ने कहा, ‘मैं मदन लाल से बात कर रहा था। वह कह रहे थे कि हमें एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है और मैंने कहा कि हमें प्रत्येक में से सर्वश्रेष्ठ निकालना होगा। क्रिकेट सुधार समिति होनी चाहिए और सुधारों का रिकार्ड होना चाहिए।’

नाइट राइडर्स की बैटिंग ऑर्डर में बदलाव संभव; ओपनिंग में नरेन की जगह राहुल और मोर्गन नंबर-3 पर उतर सकते हैं October 07, 2020 at 03:02AM

आईपीएल के 13वें सीजन का 21वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच थोड़ी देर में अबु धाबी में खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स की बैटिंग ऑर्डर में बदलाव हो सकता है। सुनील नरेन की जगह राहुल त्रिपाठी को ओपनिंग का मौका मिल सकता है। इयोन मोर्गन भी नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। वहीं, सीएसके अपनी पिछली प्लेइंग इलेवन के साथ ही उतर सकती है।

वहीं, चेन्नई ने कोलकाता के खिलाफ पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं। इसमें कोलकाता सिर्फ 2 बार ही चेन्नई को हरा पाई है। 12वें सीजन में दोनों के बीच दो मैच हुए थे। दोनों में चेन्नई ने आसानी से जीत दर्ज की थी।

कार्तिक और रसेल का फॉर्म में आना जरूरी
कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक और ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का फॉर्म में आना टीम के लिए बेहद जरूरी है। कार्तिक ने अब तक खेले 4 मैचों में सिर्फ 37 रन ही बनाए हैं। वहीं, रसेल ने भी 4 मैचों में 48 रन का योगदान दिया है और 4 विकेट लिए हैं। टीम के ओपनर सुनील नरेन भी अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

पिछले मैच में चेन्नई ने दिखाया दम
सीजन का ओपनिंग मैच जीतने के बाद चेन्नई ने लगातार 3 मैच हारे। उसके बाद पिछले मैच में उसने पंजाब को 10 विकेट से हराया। ओपनर फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन ने जबर्दस्त पारी खेली। ऐसे में चेन्नई इस मैच को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

दोनों टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ी
कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद सुनील नरेल का नबंर आता है, जिन्हें सीजन के 12.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे।

पिच और मौसम रिपोर्ट
अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 28 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शेख जायद स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। यहां हुए पिछले 45 टी-20 में पहले गेंदबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

चेन्नई ने 3 और कोलकाता ने 2 बार खिताब जीते
आईपीएल इतिहास में कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है। दूसरी ओर धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। वहीं, चेन्नई पांच बार( 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही।

आईपीएल चेन्नई का सक्सेस रेट सबसे ज्यादा
आईपीएल में चेन्नई का सक्सेस रेट सबसे ज्यादा 60.65% है। चेन्नई ने अब तक कुल 170 मैच खेले हैं। जिसमें उसने 102 मैच जीते हैं और 67 हारे हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। वहीं, कोलकाता ने अब तक कुल 182 मैच खेले हैं। जिसमें उसने 94 जीते हैं और 88 हारे हैं। केकेआर का लीग में सक्सेस रेट 52.47% है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक 4 में से 2 मैच जीते हैं। टीम 4 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर काबिज है। - फाइल फोटो

'खान साब द ग्रेट'.. जहीर को बर्थडे पर यूं किया दिग्गजों ने विश October 07, 2020 at 02:44AM

पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान को उनके 42वें बर्थडे पर विराट कोहली, हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन समेत क्रिकेट जगत की कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दीं।

टीम इंडिया के पूर्व पेसर जहीर खान आज यानी 7 अक्टूबर 2020 को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर विश किया।


पूर्व पेसर जहीर खान का बर्थडे: दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर किया विश

पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान को उनके 42वें बर्थडे पर विराट कोहली, हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन समेत क्रिकेट जगत की कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दीं।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Many happy returns of the day fella <a href="https://twitter.com/ImZaheer?ref_src=twsrc%5Etfw">@ImZaheer</a>. Wishing you a year filled with happiness and success. Enjoy the day. ☺️</p>&mdash; Virat Kohli (@imVkohli) <a href="https://twitter.com/imVkohli/status/1313714352843751424?ref_src=twsrc%5Etfw">October 7, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Happy birthday brother <a href="https://twitter.com/ImZaheer?ref_src=twsrc%5Etfw">@ImZaheer</a> khush raho tandrust raho.. khan sab the great 🤗🤗 love always <a href="https://t.co/WfqFXjLzQy">pic.twitter.com/WfqFXjLzQy</a></p>&mdash; Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) <a href="https://twitter.com/harbhajan_singh/status/1313787756695318529?ref_src=twsrc%5Etfw">October 7, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">To my brother from another mother - who grows lazier with every birthday! Just remember, I&#39;ve got your back in your old age too 😜 Wishing you another year of lounging on the sofa 😂 lots of love and best wishes! Happy birthday <a href="https://twitter.com/ImZaheer?ref_src=twsrc%5Etfw">@ImZaheer</a> <a href="https://t.co/x2fwYoeO1w">pic.twitter.com/x2fwYoeO1w</a></p>&mdash; Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) <a href="https://twitter.com/YUVSTRONG12/status/1313701793101045762?ref_src=twsrc%5Etfw">October 7, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">🔶309 international games, 610 wickets<br />🔶2011 World Cup-winner<br /><br />Wishing <a href="https://twitter.com/ImZaheer?ref_src=twsrc%5Etfw">@ImZaheer</a> – one of the finest left-arm pacers – a very happy birthday. 👏🎂<br /><br />Let’s revisit his match-winning 5⃣-wicket haul to celebrate his special day. 📽️👇</p>&mdash; BCCI (@BCCI) <a href="https://twitter.com/BCCI/status/1313690513501954048?ref_src=twsrc%5Etfw">October 7, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">🏅 Second-most successful India pace bowler in Tests ➞ 311<br />☝️ Fourth-highest wicket-taker for India in ODIs ➞ 269<br />⭐ Highest wicket-taker for India at the 2003 CWC ➞ 18<br />🏆 2011 CWC winner<br />🔁 A reverse swing specialist<br /><br />Happy birthday to <a href="https://twitter.com/ImZaheer?ref_src=twsrc%5Etfw">@ImZaheer</a> 🎉 <a href="https://twitter.com/hashtag/BowlersMonth?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#BowlersMonth</a> <a href="https://t.co/PWQLsNaOLi">pic.twitter.com/PWQLsNaOLi</a></p>&mdash; ICC (@ICC) <a href="https://twitter.com/ICC/status/1313700583371616256?ref_src=twsrc%5Etfw">October 7, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Happy birthday Zak pa 🎂 <a href="https://twitter.com/ImZaheer?ref_src=twsrc%5Etfw">@ImZaheer</a> <br /><br />May god bless you with happiness, good health and wealth 🙏 <a href="https://t.co/d7caMyf9Op">pic.twitter.com/d7caMyf9Op</a></p>&mdash; Ishant Sharma (@ImIshant) <a href="https://twitter.com/ImIshant/status/1313734633264119808?ref_src=twsrc%5Etfw">October 7, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Happy birthday <a href="https://twitter.com/ImZaheer?ref_src=twsrc%5Etfw">@ImZaheer</a> bhai, may you have a good day and beyond. 🎂🎂</p>&mdash; Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) <a href="https://twitter.com/ashwinravi99/status/1313760228496859136?ref_src=twsrc%5Etfw">October 7, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Happy Birthday <a href="https://twitter.com/ImZaheer?ref_src=twsrc%5Etfw">@ImZaheer</a> wishing you good health and happiness today and always 😊🎂</p>&mdash; Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) <a href="https://twitter.com/ajinkyarahane88/status/1313782346852728832?ref_src=twsrc%5Etfw">October 7, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

ऐसा है जहीर का करियर
ऐसा है जहीर का करियर

जहीर खान ने करियर में 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। उनके नाम टेस्ट में 311, वनडे में 282 और टी20 इंटरनैशनल में 17 विकेट हैं। उन्होंने टेस्ट करियर में 3 अर्धशतक भी जड़े।



73 वर्ष में भी यह नहीं सीख पाए ऑस्ट्रेलियाई, फिर भड़के सुनील गावसकर October 07, 2020 at 01:27AM

दुबईइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सत्र के एक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स (DC) के आर. अश्विन (R. Ashwin) ने आरोन फिंच (Aaron Finch) को 'मांकड़िंग' नहीं किया। हालांकि, उन्होंने ट्वीट करते हुए इसे वर्ष की अपनी फइनल वॉर्निंग जरूरत बताई। इसके साथ ही फिर मांकड़िंग करना 'सही है या गलत' पर फिर बहस छिड़ गई है। इस क्रम में सुनील गावसकर ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर निशाना साधा है। बता दें कि साल 2019 में अश्विन ने जोस बटलर को मांकडिंग आउट किया था। इस बात पर काफी विवाद हुआ था। 'इंडियन एक्सप्रेस' को दिए इंटरव्यू में न केवल जमकर भड़ास निकाली, बल्कि इतिहास के पन्नों को कुरेदकर एक और बात साबित की। दरअसल, 1947 में वीनू मांकड़ ने ऑस्ट्रेलियाई बिल ब्राउन को इस तरह आउट किया था। अब जब 2020 है तो आर. अश्विन ने आरोन फिंच को जीवनदान दान दिया। इस पर महाल भारतीय क्रिकेटर सुनील गावसकर ने कहा- इसे किस वजह से कथिततौर पर खेल भावना का नाम दिया जा रहा है? जो कि पौराणिक है। पढ़ें- खेल भावना की आड़ में बल्लेबाज को एडवांटेज क्यों? उन्होंने कहा- यह ठीक उसी तरह है, जिस तरह ऑस्ट्रेलियाई कहते हैं कि वे कभी मैदान क्रॉस नहीं करते। कोई नहीं जानता कि वह रेखा कहां है। यह मुझसे भी परे है कि गेंदबाजी ऐंड पर बल्लेबाजों को क्रीज से बाहर क्यों निकलने दिया जाए (वह जो गेंद बोलर के हाथ से छूटने से पहले क्रीज के बाहर निकलकर अनुचित फायदा उठाने की कोशिश कर रहा हो)। फील्डिंग टीम को तो मितली है तुरंत सजाउन्होंने फील्डिंग के नियमों की बात करते हुए कहा- फील्डिंग करने वाली टीम के लिए भी नियम बनाए गए हैं। पावरप्ले में 30 यार्ड से बाहर मिनिमम खिलाड़ी के अतिरिक्स किसी के एक इंच भी बाहर निकलने पर गेंद को 'नो-बॉल' करार दे दिया जाता है। मुझे इसमें कोई समस्या नहीं है तो अगर बल्लेबाज नॉन स्ट्राइकिंग ऐंड पर ऐसा करे तो यह सही कैसे है? यह तो भला हो आज की तकनीक का, जो मैदान पर होने वाली छोटी से छोटी घटना घटना को पकड़ लेता है। 73 वर्ष में भी नहीं सीखे कंगारूगावसकर ने अश्विन और अरोन फिंच के मामले को याद दिलाते हुए कहा- फिंच के मामले को ही ले लें। अश्विन के गेंद करने से पहले ही फिंच एक या डेढ गज क्रीज से बाहर निकले थे। इससे अंदाजा लगाइए कि नॉन स्ट्राइकिंग ऐंड पर बल्लेबाज कितना अनुचित लाभ उठा रहा है। इसे देखते हुए मेरे मन में जो पहली बात आई वह थी कि ऑस्ट्रेलियाई कब सीखेंगे? 1957 मे बिल ब्राउन थे और अब फिंच। यह नियम है कि बोलर के हाथ से गेंद छूटने के बाद बल्लेबाज को क्रीज से बाहर निकलना है। नियम साफ और सामान्य है।

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने की पॉन्टिंग युग के रेकॉर्ड की बराबरी October 07, 2020 at 01:50AM

ब्रिस्बेनऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने अपने दमदार खेल की बदौलत वनडे इंटरनैशनल फॉर्मेट में लगातार 21 मैच जीत लिए हैं। उसने बुधवार को न्यूजीलैंड को 232 रन से हराया और वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 21वीं जीत दर्ज कर दिग्गज की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के 2003 के रेकॉर्ड की बराबरी की। कप्तान मेग लैनिंग के आखिरी मैच में नहीं खेल पाने और स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी के चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर होने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने न्यूजीलैंड पर वनडे में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। पढ़ें, इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल () ने भी इस मौके पर टीम को बधाई दी। पॉन्टिंग की टीम ने पांच महीने के अंदर लगातार 21 वनडे में जीत दर्ज की थी जिनमें साउथ अफ्रीका में 2003 में खेला गया वर्ल्ड कप भी शामिल है। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 29 अक्टूबर 2017 को इंग्लैंड से हारने के बाद कोई वनडे नहीं गंवाया है। उसने भारत के खिलाफ मार्च 2018 में जीत से अपने विजय अभियान की शुरुआत की और इस बीच पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतीं। लैनिंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को पॉन्टिंग की टीम के रेकॉर्ड को तोड़ने के लिए हालांकि इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण भारतीय महिला टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने की संभावना नहीं है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के न्यूजीलैंड दौरे पर जाने की संभावना भी नहीं है। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में पांच विकेट पर 325 रन बनाकर अपनी जीत सुनिश्चित कर दी थी। लैनिंग के चोटिल होने के कारण कप्तानी का दायित्व संभाल रहीं सलामी बल्लेबाज राचेल हेन्स ने 104 गेंदों पर दस चौकों और दो छक्कों की मदद से 96 रन बनाए और एलिसा हीली (87 गेंदों पर 87 रन, 13 चौके, एक छक्का) के साथ पहले विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी की। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 93 रन पर ढेर हो गई। उसकी तरफ से केवल एमी सैटरवेट (41) और मैडी ग्रीन (22) ही दोहरे अंकों में पहुंची। कप्तान सोफी डिवाइन पहले ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गईं। ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह से सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। लैनिंग ने ट्रोफी हासिल करने के बाद कहा, ‘बड़ी जीत से अंत करना शानदार है। लगातार 21 मैचों में जीत दर्ज करना शानदार है और हमें इस पर वास्तव में गर्व है।’

बबीता फोगाट ने छोड़ी सरकारी नौकरी, बिहार चुनाव से जुड़ा है फैसला October 07, 2020 at 01:10AM

नई दिल्लीदिग्गज महिला पहलवान ने बुधवार को हरियाणा के खेल विभाग में उप निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया। उन्हें इसी साल 30 जुलाई को इस पद पर नियुक्त किया गया था। उन्होंने एक अखबार को बताया कि राजनीति में सक्रिय तौर पर भाग लेने और बिहार में विधानसभा चुनावों के अलावा बड़ौदा विधानसभा उपचुनाव में कैंपेन करने के चलते यह फैसला किया। बबीता और कबड्डी खिलाड़ी कविता देवी को इसी साल राज्य के खेल विभाग में उप निदेशक पद पर नियुक्त किया गया था। पढ़ें, 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन बबीता ने दादरी सीट से बीजेपी के टिकट पर पिछले साल विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गई थीं। हरियाणा पुलिस में डीएसपी बबीता की बड़ी बहन गीता फोगाट और उनकी जिंदगी पर आधारित आमिर खान की फिल्म 'दंगल' बनी थी। इसमें उनके पिता महावीर फोगाट की जिंदगी को भी दर्शाया गया था।

ओलिंपिक क्वालिफाइ कर चुके बॉक्सर लेंगे यूरोप में ट्रेनिंग, मेरीकॉम नहीं जाएंगी October 07, 2020 at 01:56AM

नई दिल्लीछह बार की विश्व चैंपियन एम सी मेरीकॉम और दो अन्य खिलाड़ियों को छोड़कर ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर चुके भारतीय मुक्केबाज तोक्यो खेलों की तैयारियों के लिए इटली और फ्रांस में 52 दिन के ट्रेनिंग-कम-टूर्नमेंट दौरे के लिए अगले हफ्ते रवाना होंगे। मेरीकॉम इस समय डेंगू से उबर रही हैं और उन्होंने कोविड-19 महामारी के चलते कम से कम इस साल विदेश की यात्रा से इनकार कर दिया। यूरोप का दौरा 15 अक्टूबर से शुरू होगा। लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता मेरीकॉम ने कहा, ‘मैं डेंगू के कारण पिछले दो हफ्तों से बीमार हूं। मैं अब काफी बेहतर हूं लेकिन यात्रा नहीं करूंगी।’ उन्होंने कहा, ‘मैं दिल्ली में रहूंगी और यहीं ट्रेनिंग करूंगी। जहां तक ट्रेनिंग के लिए विदेश जाने की बात है तो अगले साल देखेंगे, तब तक शायद कोविड-19 का टीका भी आ जाएगा।’ दस पुरुष और छह महिला मुक्केबाजों सहित सहयोगी स्टाफ का कुल 28 सदस्यीय दल इस दौरे पर जाएगा, जिसके लिए सरकार ने 1.31 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि मंजूर की है। ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने वाले नौ मुक्केबाजों (कुल पांच पुरुष और चार महिलाएं) में से छह इस दौरे पर जाएंगे जो अमित पंघाल (52 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सतीश कुमार (+91 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) हैं। विकास कृष्ण (69 किग्रा) अमेरिका में ट्रेनिंग कर रहे हैं और मनीष कौशिक चोट से उबर रहे हैं। मेरीकॉम के साथ ये दोनों भी इस दौरे पर नहीं जाएंगे। टीम 15 अक्टूबर से पांच दिसंबर तक 52 दिन के लिए इटली के असिसी में ट्रेनिंग करेगी। दल में से 13 मुक्केबाज फ्रांस के नानतेस में 28 से 30 अक्टूबर तक होने वाले एलेक्सिस वास्टिन अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट में भाग लेंगे। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने बयान में कहा, ‘भारत ने अभी तक जिन चार वर्गों में कोटा हासिल नहीं किया है, उन सभी चार वर्गो (पुरुष 57, 81 और 91 किग्रा तथा महिला 57 किग्रा) के मुक्केबाज भी यात्रा करने वाले दल का हिस्सा होंगे।’ उनके साथ आठ पुरुष और चार महिला कोच और सहयोगी स्टाफ जाएंगे। मुक्केबाज अगस्त से पटियाला में लगे राष्ट्रीय शिविर में बायो-बबल में ट्रेनिंग कर रहे थे। लेकिन कोविड-19 वायरस के कारण उन्हें किसी जोड़ीदार के साथ अभ्यास करने से रोक लगायी हुई थी। भारतीय मुक्केबाजों के लिए तोक्यो ओलिंपिक के लिए कोटा हासिल करने के लिए अंतिम टूर्नमेंट अगले साल विश्व ओलिंपिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता होगा। राष्ट्रीय कोच सी एक कुटप्पा ने कहा, ‘पिछले साल इसी समय हम अपने टूर्नमेंट फिटेनस के शिखर पर थे और विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे थे और कड़ी ट्रेनिंग कर रहे थे। सरकार का इस दौरे को मजूंरी देने के लिए आभार। मुक्केबाज खुश हैं, वे टूर्नमेंट और ट्रेनिंग चाहते थे। वे देखना चाहते थे कि वे यूरोपीय मुक्केबाजों के सामने किस स्तर पर हैं। विदेशी दौरे से उन्हें यूरोप के टूर्नमेंट का बेहतर आइडिया मिल जाएगा।’

किसके कहने पर IPL में खेलने UAE पहुंचे स्टोक्स? खुद बताया October 07, 2020 at 12:34AM

लंदनइंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर आईपीएल में धमाल मचाने को तैयार हैं और वह यूएई पहुंच चुके हैं। स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स से खेलते नजर आएंगे। वह अपने बीमार पिता के इलाज के लिए न्यूजीलैंड में थे। स्टोक्स ने बताया कि उनके बीमार पिता ने ही उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जरिए क्रिकेट में वापसी करने को कहा। स्टोक्स अपने पिता के बीमार होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बीच से हट गए थे। वह न्यूजीलैंड में अपने पिता के पास चले गए थे जो मस्तिष्क कैंसर से पीड़ित हैं। पढ़ें, अपने परिवार के साथ पांच सप्ताह बिताने के बाद राजस्थान रॉयल्स से अनुबंधित स्टोक्स संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच गए और अभी आइसोलेशन में हैं। स्टोक्स ने डेली मिरर में अपने कॉलम में लिखा, ‘क्राइस्टचर्च में अपने पिता, मां और भाई को अलविदा कहना बहुत मुश्किल था। यह परिवार के रूप में हमारे लिए बेहद मुश्किल समय है लेकिन हमने एक दूसरे का अच्छा साथ दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘किसी बाहरी प्रभाव से नहीं बल्कि परिवार के तौर पर इस निर्णय पर पहुंचने के बाद मैं अपने माता पिता के प्यार और आशीर्वाद से ही खेलने के लिए रवाना हुआ।’ इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे स्टोक्स ने न्यूजीलैंड में अपने माता पिता के साथ बातचीत को याद करते हुए कहा, ‘मुझ पर जो जिम्मेदारियां हैं उनको लेकर मेरे पिता हमेशा सजग रहे हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि मेरे पास जो काम है उसे पूरा करना मेरा कर्तव्य है तथा एक पिता और पति के रूप में भी मेरे कर्तव्य हैं।’ न्यूजीलैंड में जन्में इस 29 वर्षीय ऑलराउंडर ने कहा, ‘हमने इस पर काफी विचार विमर्श किया और हम इस फैसले पर पहुंचे कि मुझे अब अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और उसके बाद मैं क्लेर और बच्चों के पास लौट जाऊंगा।’ स्टोक्स ने आईपीएल में अब तक 34 मैच खेले हैं और 1 शतक, 1 अर्धशतक की मदद से कुल 635 रन बनाए हैं। (एजेंसी से इनपुट)

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स की लगातार तीसरी हार, जोस बटलर ने बताई वजह October 07, 2020 at 12:02AM

अबू धाबी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर () ने स्वीकार किया कि उनकी टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पिछले तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे जिससे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उनके सकारात्मक अभियान को झटका लगा। रॉयल्स (RR) को पिछले मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) से 57 रन से हार का सामना करना पड़ा। मंगलवार को खेले गए इस मैच में केवल बटलर (70) ही योगदान दे पाए। बटलर ने मैच के बाद वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘पिछले तीन मैचों में शीर्ष क्रम के हमारे बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हमने कुछ अवसरों पर पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए और टी20 क्रिकेट में इस तरह की स्थिति में आप अधिक मैच नहीं जीत सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर पावरप्ले (Power Play in Cricket) में आप क्षेत्ररक्षण की पाबंदियों का फायदा उठा सकते हैं लेकिन खिलाड़ी के रूप में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए पर टी20 क्रिकेट में ऐसा हो सकता है।’ रॉयल्स (RR) के सामने 194 रन का लक्ष्य था लेकिन उसका स्कोर एक समय तीन विकेट पर 12 रन था। बटलर (Buttler) की पारी के बावजूद उसकी टीम 136 रन पर आउट हो गई। बटलर ने कहा, ‘हमने विकेट गंवाए। मुंबई ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और हम पारी नहीं संवार पाए। एक बल्लेबाज के तौर पर आप पारी के शुरू में कमजोर होते हो और हम शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में शुरुआती गेंदबाजी का अच्छी तरह से सामना नहीं कर पाए।’ मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने 47 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए। बटलर ने इस बल्लेबाज की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने (सूर्यकुमार) ने बेहतरीन पारी खेली। हम उस पर अंकुश नहीं लगा पाए। उसने अपनी क्रीज का वास्तव में बहुत अच्छा उपयोग किया और वह शानदार खिलाड़ी हैं। हम उसके सामने अपनी रणनीति पर सही तरह से अमल नहीं कर पाए लेकिन उसे पूरा श्रेय जाता है।’

राहुल को भारतीय टीम में विकेटकीपर की जिम्मेदारी नहीं सौंपनी चाहिए : लारा October 06, 2020 at 11:11PM

नई दिल्लीवेस्टइंडीज (West Indies) के अपने जमाने के दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा (Brian Lara) ने कहा कि ‘बेहतरीन बल्लेबाज’ केएल राहुल (KL Rahul) को भारतीय टीम में विकेटकीपिंग ( Wicket-Keeper) की जिम्मेदारी नहीं सौंपनी चाहिए और उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने का मौका दिया जाना चाहिए। लारा का इसके साथ ही मानना है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले एक साल में काफी परिपक्व हुए हैं और भारत के नंबर एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में उनके नाम पर विचार किया जाना चाहिए। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज और इस साल के शुरू में भारत के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान विकेटकीपर के रूप में शानदार भूमिका निभायी थी। भारतीय टीम ने राहुल के बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी प्रयोग किया और इसमें भी वह खरे उतरे। लारा ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘सबसे पहले मैं यह कहना चाहूंगा कि जब विकेटकीपिंग की बात आती है तो केएल राहुल पर विकेटकीपिंग का भार नहीं डालना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘वह बेहतरीन बल्लेबाज है और मुझे लगता है कि उसे बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और बड़े स्कोर बनाने चाहिए।’ राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में अभी तक पांच मैचों में एक शतक और दो अर्धशतकों की मदद से 302 रन बनाये हैं। पंत को महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा है लेकिन उन्हें अपने करियर के शुरू में लचर विकेटकीपिंग के कारण आलोचना झेलनी पड़ी। लेकिन लारा का मानना है कि आईपीएल में 171 रन बनाने वाला यह युवा क्रिकेटर पिछले एक साल में परिपक्व हुआ है और दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए अधिक जिम्मेदारी ले रहा है। उन्होंने कहा, ‘ऋषभ पंत को एक साल पहले मैं न कहता लेकिन मुझे लगता है कि एक बल्लेबाज के रूप में उसने अपनी जिम्मेदारी समझी हैं। वह दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से जिस तरह से खेल रहा है उसे देखकर लगता है कि वह अपनी जिम्मेदारी समझता है। वह रन बनाना चाहता है, पारी संवारना चाहता है। अगर वह ऐसा करना जारी रखता है तो वह नंबर एक होना चाहिए।’ संजू सैमसन (Sanju Samson) के बार में लारा ने कहा कि इस 25 वर्षीय क्रिकेटर को अभी थोड़ा सुधार करने की जरूरत है। लारा ने कहा, ‘‘संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की तरफ से विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी नहीं निभा रहे है, लेकिन मैं जानता हूं कि वह विकेटकीपिंग कर सकता है। यह उसका मुख्य काम है। वह अच्छा खिलाड़ी है और शारजाह में उसने अच्छी पारियां खेली।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अच्छे गेंदबाजी आक्रमण और जीवंत विकेट पर उसकी तकनीक में थोड़ा खामी है।’ धोनी ने इस साल अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने भारत की तरफ से 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।

IPL 2020: आईपीएल के पहले अमेरिकी खिलाड़ी अली खान चोटिल, टूर्नमेंट से बाहर October 06, 2020 at 10:22PM

नई दिल्ली अमेरिकी तेज गेंदबाज अली खान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए हैं। तेज गेंदबाज कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे और उन्हें हैरी गर्नी के स्थान पर टीम में शामिल किया गया था। लेकिन अब अली खुद चोटिल हो गए हैं और इस वजह से वह टूर्नमेंट में नहीं खेल पाएंगे। आईपीएल की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, 'इससे पहले, कोलकाता नाइट राइडर्स ने अली को चोटिल हैरी गर्नी के स्थान पर शामिल किया था। वह आईपीएल की किसी टीम का हिस्सा बनने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी बने थे। अली दुर्भाग्यवश चोटिल हो गए हैं और वह इसमें नहीं खेल पाएंगे।' अली इससे पहले कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल में विजेता टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। इस टीम के मालिकों में भी शाहरुख खान शामिल हैं। यह टेकेआर का चौथा सीपीएल खिताब था। इस टूर्नमेंट में अली ने आठ मैचों में आठ विकेट लिए थे। उनका इकॉनमी 7.43 रहा था। हालांकि वेबसाइट क्रिकइंफो का कहना है कि अली चोटिल जरूर हैं लेकिन वह टूर्नमेंट से बाहर नहीं हुए हैं। वेबसाइट का कहना है कि अली की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वह सीपीएल के दौरान भी इस चोट से परेशान थे। ईएसीपएनक्रिकइंफो के मुताबिक अली फिलहाल केकेआर के साथ रिहैब से गुजर रहे हैं। उसकी खबर के मुताबिक वह टीम के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं और नेट्स में गेंदबाजी कर रहे हैं।

KKR vs CSK Head to Head: चेन्नै सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबले में कौन भारी और संभावित एकादश October 06, 2020 at 09:13PM

अबू धाबी कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नै सुपर किंग्स के बीच बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से शेख जायद स्टेडियम अबू धाबी में होगा। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अभी तक के हुए मुकाबलों की बात करें तो अभी तक हुए 20 मुकाबलों की बात करें तो चेन्नै ने कुल 13 मैच जीते हैं और कोलकाता ने 7 मुकाबले जीते हैं। केकेआर को लीग में अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उसने वापसी करते हुए लगातार दो मैच जीते। पहले उसने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराया और इसके बाद राजस्थान रॉयल्स को मात दी। हालांकि अगले मैच में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। केकेआर की टीम के लिए नीतीश राणा, इयॉन मॉर्गन और राहुल त्रिपाठी अच्छी फॉर्म में हैं। इनके प्रदर्शन की मदद से टीम ने दिल्ली के लक्ष्य के काफी करीब पहुंच गए थे। वहीं दूसरी ओर की कप्तानी वाली टीम ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया। इसके बाद लीग के तीन मैचों में उसे लगातार हार झेलनी पड़ी। राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स ने उसे हराया। हालांकि चेन्नै सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को दस विकेट से हराकर इस सिलसिले को तोड़ा। और सीजन की अपनी दूसरी जीत हासिल की। चेन्नै की कोशिश अपने जीत के सिलसिले को कायम रखने की होगी। पंजाब के खिलाफ मुकाबले के बाद उनकी टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा था कि भले ही टीम जीत गई हो लेकिन अभी कई क्षेत्रों में काम करने की जरूरत है। चेन्नै ने पंजाब को 10 विकेट से हराया था। शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस की अनुभवी सलामी जोड़ी ने धोनी ब्रिगेड को जीत दिलाई थी। और इसी पर फ्लेमिंग ने कहा था कि ऐसी जीत से अकसर कई बातें छिप जाती हैं। टीम की बल्लेबाजी में कमजोरी साफ नजर आ रही है। टीम कैच भी छोड़ रही है और खराब फील्डिंग उसे काफी भारी पड़ी है। वहीं कोलकाता जानता है कि उसकी टीम दिल्ली के खिलाफ जीत के काफी करीब पहुंच गई थी। कोलकाता टीम की सबसे बड़ी चिंता कप्तान दिनेश कार्तिक की खराब फॉर्म है। कार्तिक के बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। जानकारों का कहना है कि उन्हें मॉर्गन के बाद बैटिंग करने आना चाहिए। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज के रूप में सुनील नरेन भी अब उतने प्रभावी नजर नहीं आ रहे हैं। कार्तिक ने दिल्ली के खिलाफ मैच के बाद कहा भी था कि टीम प्रबंधन इस बारे में विचार करेगा। संभावित एकादश चेन्नै सुपर किंग्स शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, पीयूष चावला। कोलकाता नाइट राइडर्स सुनील नरेन, शुभमन गिल, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), इयॉन मॉर्गन, आंद्रे रसल, राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती

राफेल नडाल 13वीं बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में, श्वार्ट्जमैन ने थामा थीम का अभियान October 06, 2020 at 10:40PM

पैरिसरोलां गैरां के बादशाह ने मंगलवार की रात को यहां सीधे सेटों में जीत दर्ज करके 13वीं बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला डिएगो श्वार्ट्जमैन से होगा। रोलां गैरां पर 12 बार के चैंपियन नडाल को इटली के 19 साल के जानिक सिनर से शुरू में चुनौती मिली लेकिन इसके बाद उन्हें 7-6 (4), 6-4, 6-1 से मैच जीतने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। सर्द हवाएं चल रही थी और ऐसे में यह मैच स्थानीय समयानुसार रात लगभग एक बजकर 30 मिनट पर खत्म हुआ। इससे पहले अर्जेंटीना के 12वें वरीय श्वार्ट्जमैन ने एक अन्य क्वॉर्टर फाइनल मैच में यूएस ओपन चैंपियन और रोलां गैरा में दो बार के उपविजेता डोमिनिक थीम को पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में 7-6 (1), 5-7, 6-7 (6), 7-6 (5), 6-2 से हराया था। फ्रेंच ओपन में इस बार देर रात तक भी मुकाबले हो रहे हैं क्योंकि पहली बार इस क्लेकोर्ट टूर्नमेंट में दूधिया रोशनी का उपयोग किया जा रहा है। नडाल ने मैच के बाद कहा, ‘निश्चित तौर पर तड़के एक बजकर 30 मिनट पर मैच का समापन आदर्श स्थिति नहीं है। यहां बहुत सर्दी है। ईमानदारी से कहूं तो टेनिस खेलने के लिए मौसम बहुत बहुत ठंडा है। इस तरह की परिस्थितियों में खेलना शरीर के लिए नुकसानदेह हो सकता है।’ यह मैच स्थानीय समयानुसार रात दस बजकर 30 मिनट पर शुरू हुआ था। श्वार्ट्जमैन ने नडाल के खिलाफ आखिरी मुकाबला जीता था। उन्होंने पिछले महीने रोम में क्लेकोर्ट टूर्नामेंट में इस दिग्गज खिलाड़ी को हराया था। श्वार्ट्जमैन ने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि उस जीत के कारण मैं बढ़े मनोबल के साथ कोर्ट पर उतरूंगा। लेकिन हां मैं यह जानता हूं कि मैं उसे हरा सकता हूं। यह अधिक महत्वपूर्ण है।’ नडाल फ्रेंच ओपन में 13वां खिताब जीतने की कवायद में है। यह नहीं वह 20वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतकर रोजर फेडरर की बराबरी करने के भी करीब हैं।

ब्रायन लारा ने कहा- धोनी का सबसे सही विकल्प ऋषभ पंत, लोकेश राहुल शानदार बैट्समैन- वे विकेटकीपिंग पर फोकस न करें October 06, 2020 at 09:12PM

विश्व क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा ने टीम इंडिया में धोनी के विकल्पों पर राय दी। लारा के मुताबिक- धोनी का स्थान लेने के लिए ऋषभ पंत सबसे सही विकल्प हैं। लोकेश राहुल को विकेटकीपिंग को लेकर ज्यादा परेशान नहीं होना चाहिए। जहां तक संजू सैमसन का सवाल है तो उन्हें अच्छे विकेट्स पर बल्लेबाजी करने का हुनर सीखना होगा।
लारा ने 131 टेस्ट में 11 हजार 953 रन बनाए हैं। 400 नॉटआउट उनका बेस्ट स्कोर है। टेस्ट क्रिकेट में लारा के नाम 34 शतक और 48 अर्धशतक दर्ज हैं।

पंत सबसे आगे
एक टीवी शो में हिस्सा लेते हुए लारा ने धोनी और उनकी जगह ले सकते वाले संभावित खिलाड़ियों पर चर्चा की। कहा- पंत आईपीएल में दिल्ली की तरफ से अच्छा खेल रहे हैं। पिछले साल न्यूजीलैंड सीरीज में उनकी जगह लोकेश राहुल खेले थे। पंत अब जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करने लगे हैं। वे सीख गए हैं कि इनिंग कैसे बनाई जाती है। मेरे हिसाब से अगर कोई धोनी की जगह ले सकता है तो उसमें पंत सबसे आगे हैं।

बैटिंग को लेकर परेशान न हों राहुल
लारा ने लोकेश राहुल को बेहतरीन बल्लेबाज बताया। कहा- इसमें कोई दो राय नहीं हो सकती कि राहुल बहुत गजब के बल्लेबाज हैं। लेकिन, मुझे लगता है क उन्हें विकेटकीपिंग को लेकर ज्यादा परेशान नहीं होना चाहिए। आईपीएल में भी वो विकेटकीपिंग कर रहे हैं। उन्हें बैटिंग पर ही फोकस करना चाहिए।

संजू को सीखने की जरूरत
संजू सैमसन के बारे में पूछे गए एक सवाल पर लारा ने कहा- संजू को अच्छे विकेट पर बल्लेबाजी करने के कुछ और गुर सीखने चाहिए। ये देखकर हैरानी होती है कि आईपीएल में वे अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए विकेटकीपिंग नहीं कर रहे। जबकि, उनका मुख्य काम ही विकेटकीपिंग है।

अब तक कैसा प्रदर्शन
पंत ने इस आईपीएल सीजन में अब तक 5 मैच खेले। 42.75 के औसत से 171 रन बनाए। किंग्स इलेवन पंजाब के लोकेश राहुल ने इतने ही मैचों में 302 और राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन ने 171 रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
25 सितंबर को आईपीएल सीजन 13 के एक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बैटिंग करते ऋषभ पंत। विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी नजर आ रहे हैं।