Friday, December 18, 2020

पहली पारी में लीड मिलने के बावजूद पिछड़ी टीम इंडिया, 88 साल बाद टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा स्कोर बनाया December 18, 2020 at 09:06PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट की दूसरी पारी में भारत ने 9 विकेट पर 36 रन बनाए। आखिर में मोहम्मद शमी चोटिल होकर रिटायर हुए। ये भारत के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर 42 रन का रहा है। जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लॉ‌र्ड्स में 1974 में बनाए थे। उस वक्त भारतीय टीम 17 ओवर में ऑल आउट हो गई थी।

यह टेस्ट इतिहास का ओवरऑल 7वां सबसे कम स्कोर भी है। 88 साल पहले 1932 में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 36 रन बनाए थे।

भारतीय टीम को पहली पारी में 53 रन की लीड मिली थी। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया। दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली (4) समेत कोई भी बल्लेबाज 10 रन नहीं बना सका। चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन खाता भी नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 5 और पैट कमिंस ने 4 विकेट लिए।

टेस्ट में भारत के 6 लोएस्ट टोटल (पारी में)

लोएस्ट टोटल खिलाफ ओवर ग्राउंड साल
36/9* ऑस्ट्रेलिया 21.2 एडिलेड 19 दिसंबर, 2020
42 इंग्लैंड 17 लॉ‌र्ड्स 20 जून, 1974
58 ऑस्ट्रेलिया 21.3 ब्रिस्बेन 28 नवंबर, 1947
58 इंग्लैंड 21.4 मैनचेस्टर 17 जुलाई, 1952
66 साउथ अफ्रीका 34.1 डरबन 26 दिसंबर, 1996
67 ऑस्ट्रेलिया 24.2 मेलबर्न 6 फरवरी, 1948

ओवरऑल 7वां लोएस्ट स्कोर

भारत का यह ओवरऑल 7वां लोएस्ट टोटल है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे लोएस्ट टोटल का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है। उन्होंने 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ ऑकलैंड में 26 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की टीम 27 ओवर में सिमट गई थी। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने 1896 में इंग्लैंड के खिलाफ 30 रन बनाए थे। जो कि टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे कम स्कोर है।

साउथ अफ्रीका के नाम ही टेस्ट इतिहास का तीसरा, चौथा और पांचवां लोएस्ट टोटल भी है। उन्होंने 1924 में इंग्लैंड के खिलाफ ही एक पारी में 30 रन, 1899 में इंग्लैंड के खिलाफ 35 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1932 में 36 रन बनाए थे।

लोएस्ट टोटल ओवरऑल :

लोएस्ट टोटल टीम खिलाफ ओवर ग्राउंड साल
26 न्यूजीलैंड इंग्लैंड 27 ऑकलैंड 1955
30 साउथ अफ्रीका इंग्लैंड 18.4 पोर्ट एलिजाबेथ 1896
30 साउथ अफ्रीका इंग्लैंड 12.3 बर्मिंघम 1924
35 साउथ अफ्रीका इंग्लैंड 22.4 केप टाउन 1899
36 साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया 23.2 मेलबर्न 1932
36 ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड 23 बर्मिंघम 1902
36/9 भारत ऑस्ट्रेलिया 21.2 एडिलेड 2020


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डे-नाइट टेस्ट की दूसरी पारी में भारत ने 9 विकेट पर 36 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली (4) समेत कोई भी बल्लेबाज 10 रन नहीं बना सका।

टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रेकॉर्ड , टेस्ट में बनाया अपना सबसे कम स्कोर December 18, 2020 at 07:44PM

एडिलेडभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मेहमान टीम की हालत तीसरे दिन खराब हो गई। टीम इंडिया की दूसरी पारी मात्र 36 रन पर सिमटी जब मोहम्मद शमी रिटायर्ड हर्ट होकर चले गए। इस तरह उसके नाम शर्मनाक रेकॉर्ड दर्ज हो गया। की कप्तानी वाली टीम 21.2 ओवर में 9 विकेट पर 36 रन बना सकी और शमी रिटायर्ड आउट हो गए। इससे पहले उसने पहली पारी में 244 रन बनाए थे जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 191 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारत को अब 89 रन की कुल बढ़त मिली। भारत का इससे पहले टेस्ट की एक पारी में सबसे कम स्कोर 42 रन था, जब उसे इंग्लैंड ने लॉर्ड्स के मैदान पर जून 1974 में ऑलआउट कर दिया था। उस मुकाबले में टीम इंडिया की कमान अजित वाडेकर संभाल रहे थे और भारत की दूसरी पारी 17 ही ओवर में 42 रन पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सबसे कम स्कोर 58 रन है। ब्रिसबेन में नवंबर 1947 में भारत को लाला अमरनाथ की कप्तानी में उस सीरीज के पहले ही टेस्ट मैच में दूसरी पारी में इतने कम स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने ऑलआउट कर दिया था। टेस्ट में ओवरऑल सबसे कम स्कोर की बात करें तो यह 26 रन है जो न्यूजीलैंड के नाम है। इंग्लैंड ने ऑकलैंड में मार्च 1955 में उसे 27 ओवर में 26 रन पर ही समेट दिया था।

भारत का दूसरा विकेट गिरा, नाइट वॉचमैन बुमराह पवेलियन लौटे; मयंक और पुजारा क्रीज पर December 18, 2020 at 06:15PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी है। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट गंवाए। फिलहाल, मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं। दूसरे दिन नाइट वॉचमैन के तौर पर उतरे जसप्रीत बुमराह 2 रन बनाकर आउट हुए। पैट कमिंस ने अपनी ही बॉल पर उनका कैच लिया। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें..

टीम इंडिया ने पहली पारी में 244 रन बनाए। इसके बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 191 रन पर समेट दिया। इस लिहाज से टीम इंडिया ने मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 62 रन की लीड ले ली थी।

पृथ्वी शॉ दूसरी पारी में भी फ्लॉप
भारतीय ओपनर टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे। पहली पारी में वे खाता भी नहीं खोल सके थे और मैच की दूसरी बॉल पर ही मिचेल स्टार्क ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया था। दूसरी पारी में खाता तो खोला, लेकिन 4 रन ही बना सके और पैट कमिंस की बॉल पर बोल्ड हो गए।

ऑस्ट्रेलिया डे-नाइट टेस्ट में पहली बार लीड नहीं ले सकी
डे-नाइट टेस्ट में ऐसा पहली बार हुआ है, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में लीड नहीं ले पाई है। ऑस्ट्रेलिया का यह 8वां पिंक बॉल टेस्ट है।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन की फिफ्टी
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने 99 बॉल पर सबसे ज्यादा 73 रन की नाबाद पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर की 8वीं फिफ्टी रही। वहीं, मार्नस लाबुशाने ने 119 बॉल पर 47 रन बनाए। टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट लिए, जबकि उमेश यादव को 3 और जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट मिले।

डे-नाइट टेस्ट में भारतीय स्पिनर को पहली बार विकेट मिले
टीम इंडिया यह अपना दूसरा और विदेश में पहला डे-नाइट टेस्ट खेल रही है। इसमें पहली बार भारतीय स्पिनर को विकेट मिले हैं। अश्विन ने मैच में 4 विकेट झटके हैं। भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट पिछले साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। उस मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने 19 विकेट लिए थे। यह मैच भारत ने पारी और 46 रन से जीता था।

दोनों टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शाॅ, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया: जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन (विकेटकीपर और कप्तान), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल शॉट खेलते हुए। टेस्ट के दूसरे दिन वे 5 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

अश्विन बोले- सभी टेस्ट पिंक बॉल से कराने के लिए भारत तैयार नहीं; वॉर्न ने सभी मैच इसी बॉल से कराने की मांग की थी December 18, 2020 at 06:02PM

एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने शेन वॉर्न के पिंक बॉल वाले बयान पर असहमति जताई है। वार्न ने कहा था कि टेस्ट क्रिकेट में रेड बॉल की जगह पिंक बॉल का ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इस पर अश्विन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भले ही आसानी से पिंक बॉल से खेला जा रहा हो, लेकिन भारत इसके लिए तैयार नहीं है।

पिंक बॉल टेस्ट अभी शुरुआती दौर में

अश्विन ने कहा, 'मुझे लगता है कि पिंक बॉल अभी भी टेस्ट क्रिकेट के शुरुआती दौर में है। क्रिकेट देखने वालों के लिए ये शानदार है। मुझे लगता है कि जिस बॉल से हमने कोलकाता के ईडन गार्डन में बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेला, वह इस कूकाबुरा बॉल से अलग थी।'

भारत के लिए पिंक बॉल टेस्ट कराना आसान नहीं

अश्विन ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा डे-नाइट मैच होस्ट किए हैं और ये 5वां मैच है। ऑस्ट्रेलिया के पास पिंक बॉल को लेकर ज्यादा जानकारी है और यह कैसे काम करती है इस बारे में भी पता है। इस बॉल को जरूर टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा बनाना चाहिए, लेकिन भारत और दूसरे देशों के लिए अभी फिलहाल यह एक शुरुआती दौर है।'

परफॉर्मेंस सुधारने के लिए हारे गए मैच देखना पसंद करता हूं

अश्विन ने कहा, 'हमने 2018-19 टूर से भी अच्छी बॉलिंग की। आखिरी टेस्ट मैच भी कुछ इसी तरह का था। पिछले कुछ समय से मुझे क्रिकेट में मजा नहीं आ रहा था। यह एक समय पर सबके साथ होता है। मेरे लिए वह सही समय नहीं था। मैं ऐसे समय में परफॉर्मेंस सुधारने के लिए हारे हुए मैच देखना पसंद करता हूं।'

बल्लेबाजी करते वक्त बुमराह का डिफेंस मजबूत

अश्विन ने बुमराह की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'बुमराह कॉम्पीटिटिव क्रिकेटर हैं। उन्हें बल्लेबाजों को चैलेंज करना पसंद है। जब से वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आए हैं, आप सब उनकी बॉलिंग देख सकते हैं। मुझे लगता है कि वे अपनी बल्लेबाजी में भी काफी एफर्ट लगाते हैं। बैटिंग करते वक्त उनका डिफेंस मजबूत है। इसलिए उन्हें नाइट वाचमैन के तौर पर तरजीह दी गई। दूसरे दिन थोड़ी देर की बैटिंग में उन्होंने यह साबित भी किया।'

भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 191 पर समेट दिया। टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट लिए, जबकि उमेश यादव को 3 और जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट मिले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ashwin on shane warne comment on india vs australia pink ball test day night test

पॉन्टिंग ने चेताया, इस खिलाड़ी से बचकर, टेस्ट में भारत के लिए बड़ा खतरा December 18, 2020 at 04:31PM

एडिलेडऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे दिन दम दिखाया और मेजबान टीम की पहली पारी 191 रन पर समेट दी। भारतीय ऑफस्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का मानना है कि भारत के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। लॉयन भी अश्विन की तरह ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं। एडिलेड ओवल मैदान पर पिंक बॉल से खेले जा रहे इस डे-नाइट टेस्ट मैच की पहली पारी में लॉयन ने एक विकेट लिया था जबकि पेसर मिशेल स्टार्क ने सर्वाधिक चार विकेट अपने नाम किए। पॉन्टिंग ने कहा कि 33 साल के लॉयन पूरी सीरीज में भारतीय टीम के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। पढ़ें, उन्होंने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, 'उन्होंने काफी सफलता हासिल की है। भारत के खिलाफ किसी अन्य किसी स्पिनर की बात करें तो मुझे लगता है कि वह काफी सफल साबित हुए हैं। उन्होंने विराट कोहली को भी टेस्ट में आउट किया है।' पॉन्टिंग ने आगे कहा, 'ऐसा देखने में भी आया कि उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को भी काफी परेशान किया। वह दबाव बनाते हैं।' ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने कहा, 'मौजूदा टेस्ट की बात करें तो नाथन ने काफी कम खराब गेंद फेंकी। इसलिए मुझे लगता है कि वह बड़ा खतरा साबित होंगे, खासतौर से दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए।' लॉयन के करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 96 टेस्ट मैच खेले हैं और कुल 390 विकेट झटके हैं। उनके नाम 29 वनडे में 29 ही विकेट हैं। ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान ने कहा, ‘जब दांए हाथ के बल्लेबाज उनका सामना करते है तो उन्हें ज्यादा स्पिन मिलता है। नजदीकी फील्डरों की मौजूदगी से लगता है कि वे (बल्लेबाज) हर गेंद पर आउट हो सकते हैं।’ देखें, पॉन्टिंग ने कहा, ‘उनकी इस योजना से गेंद बल्ले के दोनों किनारों पर लग सकती है। इससे बल्ले और फिर पैड पर लगकर कैच होने का खतरा बना रहता है। अगर आपको अधिक उछाल मिलता है तो पुजारा की तरह लेग स्लिप पर भी कैच आउट कर सकते हैं।’ भारतीय टीम ने शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 9 रन बनाए जिससे मेहमान टीम के पास 62 रन की कुल बढ़त हो गई है।

रिकी पॉन्टिंग ने माना अश्विन रहे घातक, बोले- ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने हल्के में लिया December 18, 2020 at 04:34AM

एडिलेडपूर्व कप्तान ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को कम करके आंका और इस गेंदबाज के खिलाफ उनके आक्रामक रवैये के कारण पहली पारी में टीम की बल्लेबाजी बिखर गई। इस 34 साल के गेंदबाज ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए चार विकेट झटके, जिसमें दिग्गज स्टीव स्मिथ को पविलियन की राह दिखाना भी शामिल था। इस डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 191 रन पर ऑल आउट हो गई। पॉन्टिंग ने चैनल 7 (सेवन) से कहा, ‘अश्विन के खिलाफ हमारे बल्लेबाज जरूरत से ज्यादा आक्रामक दिख रहे थे। उन्होंने अश्विन को कम कर के आंका लेकिन अश्विन ने दिखा दिया कि वह कितने शानदार है।’ में दिल्ली कैपिटल्स के कोच रहते हुए अश्विन के साथ काम करने वाले इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, ‘वे अश्विन के खिलाफ रन बनाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन यह उलटा पड़ गया।’ अश्विन ने पहली पारी में 18 ओवर में 55 रन देकर चार विकेट लिए जिससे भारतीय टीम को पहली पारी में 53 रन की बढ़त मिली। भारत ने स्टंप्स तक दूसरी पारी में एक विकेट पर नौ रन बना लिए है जिससे उसकी कुल बढ़त 62 रन की हो गई है।

मोहम्मद शमी फटा जूता पहनकर बोलिंग करते दिखे, टोटका नहीं तो क्या है वजह December 18, 2020 at 04:10AM

एडिलेडऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने धांसू प्रदर्शन किया और एडिलेड में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन मेजबान टीम को महज 191 रनों पर समेट दिया। आर. अश्विन ने 4 विकेट अपने नाम किए तो उमेश यादव को 3 सफलता मिली और के खाते में दो विकेट आए। भारत के इकलौते गेंदबाज का खाता नहीं खुला, लेकिन इसके बावजूद वह चर्चा में रहे। दरअसल, उनका फटा जूता कॉमेंटेटर्स और फैंस के बीच चर्चा का केंद्र रहा। शमी के चाहने वालों के लिए यह हैरानी की बात होगी कि करोड़ों की कमाई करने वाला यह गेंदबाज फटा जूता पहनकर मैदान पर उतरा था। उनके बाएं पैर के जूते में आगे छेद था। इस बारे में चर्चा करते हुए शेन वॉर्न ने अहम बात बताई। उन्होंने कहा, 'शमी का हाई आर्म ऐक्शन है। ऐसे में जब वह बॉल को रिलीज करते हैं तो लैंडिंग के वक्त बाएं पैर का अंगूठा जूते के अंतर आगे वाले हिस्से से टकराता है। हो सकता है कि शमी को इससे परेशानी होगी। इस परेशानी से बचने के लिए उन्होंने ऐसा किया होगा। फटे जूते वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मैच की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में अपने पुराने प्रदर्शन को जारी रखते हुए एडिलेड ओवल मैदान पर दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को 191 रनों पर ढेर कर दिया। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट खोकर नौ रन बना लिए हैं। भारत ने अपनी पहली पारी में 244 रन बनाए थे और दूसरी पारी में वह 53 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी। स्टम्प्स तक मेहमान टीम ने अपनी बढ़त को 62 रनों तक पहुंचा दिया है।

सबसे ज्यादा 73 रन बनाने वाले पेन को मयंक ने बाउंड्री पर ड्रॉप किया, लाबुशाने के 3 कैच छूटे December 18, 2020 at 04:01AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी 191 रनों पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, उनकी मेहनत पर टीम इंडिया के फील्डर्स ने पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भारत ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के 5 कैच छोड़े।

अगर ये कैच लिए गए होते तो भारतीय टीम की पहली पारी में लीड और भी ज्यादा हो सकती थी। भारतीय फील्डर्स ने मार्नस लाबुशाने को 3 और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को जीवनदान दिया। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम ज्यादा स्कोर नहीं बना सकी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 62 रन की लीड ले ली।

मयंक ने टिम पेन का आसान कैच छोड़ा

आस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान टिम पेन ने सबसे ज्यादा नाबाद 73 रन बनाए। पेन को भी भारतीय फील्डर्स ने जीवनदान दिया। ऑस्ट्रेलिया पारी के 55वें ओवर की 5वीं बॉल पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बाउंसर को पेन ने स्क्वायर लेग की तरफ खेला। वहां खड़े मयंक अग्रवाल ने उनका कैच छोड़ दिया। उस वक्त पेन 26 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे।

स्टार्क का मुश्किल कैच छूटा

इसके बाद 59वें ओवर की आखिरी बॉल पर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने मिचेल स्टार्क का कैच छोड़ दिया। हालांकि, यह कैच काफी मुश्किल था। बुमराह की बाउंसर स्टार्क के बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में गई। साहा पीछे दौड़े, लेकिन गेंद को जज नहीं कर पाए और कैच छूट गया। उस वक्त स्टार्क 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

लाबुशाने को 3 जीवनदान मिले

पेन के बाद ऑस्ट्रेलिया के हाईएस्ट स्कोरर रहे मार्नस लाबुशाने को 3 जीवनदान मिले। इसके फायदा उठाकर उन्होंने 47 रन बना डाले। पहले सेशन में ऑस्ट्रेलियाई पारी के 15वें ओवर की चौथी बॉल लाबुशाने के बैट का किनारा लेकर विकेटकीपर और फर्स्ट स्लिप के बीच से निकल गई। ऋद्धिमान साहा ने कैच लेने के लिए डाइव भी मारा, लेकिन बॉल कैच नहीं कर पाए। उस वक्त लाबुशाने 4 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे।

पृथ्वी शॉ ने लाबुशाने का आसान कैच छोड़ा

इसके बाद 18वें ओवर की आखिरी बॉल पर बुमराह ने बाउंड्री लाइन पर लाबुशाने का आसान कैच छोड़ा। तब लाबुशाने 12 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई पारी के 23वें ओवर की चौथी बॉल पर पृथ्वी शॉ ने उनका आसान कैच छोड़ा। उस वक्त लाबुशाने 21 रन बनाकर खेल रहे थे।

##

कोहली टीम की फिल्डिंग से खुश नहीं दिखे

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 67वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर कप्तान विराट कोहली ने जब नाथन लियोन का कैच लिया, तो कैच पकड़ने के बाद कोहली ने राहत की सांस ली। कैच लेने के बाद कोहली का रिएक्शन बताता है कि वे टीम की फिल्डिंग से ज्यादा खुश नहीं थे।

##

कोहली ने अश्विन की गेंद पर ही कैमरून ग्रीन का शॉर्ट मिड-विकेट पर शानदार कैच पकड़ा था। टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट लिए, जबकि उमेश यादव को 3 और जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट मिले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत के जसप्रीत बुमराह ने बाउंड्री लाइन पर लाबुशाने का आसान कैच छोड़ा। तब लाबुशाने 12 रन बनाकर खेल रहे थे।

एडिलेड टेस्ट: कोहली ऐंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया पर कसा शिकंजा, दूसरे दिन छाए अश्विन December 18, 2020 at 02:12AM

एडिलेडरविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने दिन रात के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 191 रन पर आउट करके मैच पर शिकंजा कस दिया जबकि दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत को 62 की बढत मिल गई। भारत के पहली पारी के 244 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 191 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत का स्कोर एक विकेट पर नौ रन था। खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी साव (चार) एक बार फिर नाकाम रहे और चौथे ओवर में पैट कमिंस ने उन्हें बोल्ड कर दिया। दूसरे दिन के आखिर में मयंक अग्रवाल पांच रन बनाकर खेल रहे थे जबकि ‘नाइट वॉचमैन’ के तौर पर आए जसप्रीत बुमराह ने अभी खाता नहीं खोला है। भारतीय गेंदबाजों ने सुबह पहली पारी में बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद बेहद अनुशासित प्रदर्शन करते हुए टीम को मैच में लौटाया और फिर पकड़ बनाई। पहले सत्र में जसप्रीत बुमराह ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पविलियन भेजा। उन्होंने 21 ओवर में 52 रन देकर दो विकेट लिए। अश्विन ने 18 ओवर में 55 रन देकर चार और उमेश यादव ने 16.1 ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन अकेले किला लड़ाते हुए 99 गेंद में दस चौकों की मदद से 73 रन बनाकर नाबाद रहे। अश्विन ने दूसरे सत्र में स्मिथ को सपाट गेंद पर पहली स्लिप में अजिंक्य रहाणे के हाथों लपकवाया। ट्रेविस हेड (सात) भी इस स्पिनर की गेंद पर चकमा खा गए और रिटर्न कैच देकर लौटे। वहीं टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कैमरन ग्रीन (11) का मिडविकेट में कप्तान विराट कोहली ने दाहिनी ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका। मार्नस लाबुशाने को तीसरे सत्र में उमेश ने पगबाधा आउट किया। लाबुशाने ने 119 गेंद में 47 रन बनाए और उन्हें अपनी पारी में दो जीवनदान भी मिले। पहले बुमराह की गेंद पर ऋधिमान साहा ने विकेट के पीछे जीवनदान दिया। इसके अलावा मोहम्मद शमी की गेंद पर फाइन लेग में बुमराह ने भी उनका कैच छोड़ा। उमेश ने कमिंस (0) और जोश हेजलवुड (8) को भी आउट किया जबकि नाथन लियोन (10) को अश्विन ने अपना चौथा शिकार बनाया। इससे पहले बुमराह ने शानदार शुरुआती स्पैल में ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पविलियन भेज दिया जिससे मेजबान को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। जो बर्न्स 41 गेंद में आठ और मैथ्यू वेड 51 गेंद में आठ रन बनाकर बुमराह का शिकार हुए। वेड ने बुमराह की गेंद मिडविकेट पर खेलने की कोशिश की लेकिन वह उनके पैड पर लगी। दूसरी ओर खराब फॉर्म से जूझ रहे बर्न्स को उन्होंने फुललैंग्थ गेंद पर आउट किया। इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में 244 रन पर आउट हो गई। मिशेल स्टार्क ने 53 रन देकर चार और पैट कमिंस ने 48 रन देकर तीन विकेट लिए। भारत के आखिरी चार बल्लेबाज पहले दिन के स्कोर में 11 रन जोड़कर ही आउट हो गए। भारत ने आखिरी सात विकेट 56 रन के भीतर गंवाए। इसकी शुरुआत कप्तान विराट कोहली के रन आउट से हुई जो अजिंक्य रहाणे के एक रन लेने के गलत फैसले पर पविलियन लौटे। अश्विन (15) को दूसरे दिन पहले ही ओवर में कमिंस ने आउट किया। वहीं साहा (नौ) भी कल के स्कोर पर ही स्टार्क को अपना विकेट गंवा बैठे। उमेश यादव और बुमराह ने एक एक चौका लगाया लेकिन कुछ और कमाल नहीं कर सके।दूसरे दिन भारतीय पारी 25 गेंद के भीतर ही सिमट गई। इन्हें भी पढ़ें...

पहले टी-20 में 5 विकेट से हारा पाकिस्तान, 7 गेंद पहले न्यूजीलैंड ने 154 का लक्ष्य हासिल किया December 18, 2020 at 01:29AM

न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम को पहले टी-20 में हार का सामना करना पड़ा। तीन टी-20 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने 1-0 की बढ़त ले ली है। न्यूजीलैंड के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज टीम सिफर्ट ने हाफ सेंचुरी बनाई। जबकि जैकब डफ ने चार विकेट लिए। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने 7 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया।

पाकिस्तान ने 39 रन के अंदर 5 विकेट गंवाए

बाबर आजम की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे शादाब खान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पाकिस्तान का खराब शुरुआत रहा। उसके 39 रन के अंदर ही 5 विकेट गिर गए। कप्तान शादाब ने पारी को संभालते हुए 32 गेंदों पर 42 रन और फहीम असरफ ने 31 रन बनाकर टीम का स्कोर 150 से ऊपर पहुंचाया। वहीं इमाद वसीम ने 19 और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 17 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफ ने 33 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं स्कॉट कुगेलजिन ने 27 रन देकर 3 विकेट लिए।

न्यूजीलैंड की भी खराब शुरुआत

टारगेट को हासिल करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की भी शुरुआत खराब रही। चार ओवर के अंदर ही मार्टिन गुप्टिल और डेवोन कॉनवे पवेलियन लौट गए। ओपनर सिफर्ट और ग्लेन फिलिप्स के बीच 44 रन की साझेदारी हुई। फिलिप्स 23 रन पर आउट हो गए। उनके जाने के बाद सिफर्ट और मार्कचैपमैन के बीच ने 45 रन की पार्टनशिप हुई और मार्क चैपमैन ने 34 रन बनाए। जबकि सिफर्ट ने 57 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान की ओर से हरीश राउफ ने 29 रन देकर 3 विकेट लिए।

तीन टी-20 के बाद दो टेस्ट मैच भी खेलना है

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच 20 दिसंबर और तीसरा 22 दिसंबर को खेलना है। वहीं, पहला टेस्ट 26 दिसंबर से माउंट मॉउंगनुई और दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीम सिपर्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में 57 रन बनाए।

एडिलेड टेस्ट: दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला, ऑस्ट्रेलिया पस्त December 18, 2020 at 01:52AM

एडिलेड में पिंक बॉल से खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 244 रन पर सिमटी। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने मेजबानों पर दबाव बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 191 रन पर ऑलआउट कर दिया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने एक विकेट खोकर 9 रन बनाए। स्टंप्स के समय मयंक अग्रवाल (5*) और नाइटवॉचमैन जसप्रीत बुमराह (0*) क्रीज पर थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में सीरीज के पहले टेस्ट मैच में दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला रहा। भारतीय टीम पहली पारी में 244 रन पर ऑलआउट हुई जिसके बाद मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही। मेहमान टीम के गेंदबाजों दबाव बनाए रखा। कैप्टन टिम पेन (73*) जरूर जमे रहे और शानदार अर्धशतक जड़ा। मार्नस लाबुशेन ने भी 47 रन का योगदान दिया। उनके अलावा कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज खास प्रभावित नहीं कर सका। भारत के लिए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 55 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए जबकि पेसर उमेश यादव ने 40 रन देकर 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह को दो विकेट मिले।


AUS vs IND: एडिलेड टेस्ट- दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला, ऑस्ट्रेलिया पस्त

एडिलेड में पिंक बॉल से खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 244 रन पर सिमटी। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने मेजबानों पर दबाव बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 191 रन पर ऑलआउट कर दिया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने एक विकेट खोकर 9 रन बनाए। स्टंप्स के समय मयंक अग्रवाल (5*) और नाइटवॉचमैन जसप्रीत बुमराह (0*) क्रीज पर थे।



पृथ्वी साव फिर बोल्ड, कमिंस ने बनाया शिकार
पृथ्वी साव फिर बोल्ड, कमिंस ने बनाया शिकार

ओपनर पृथ्वी साव (4) को पेसर पैट कमिंस ने भारत की दूसरी पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड कर दिया और भारत को पहला झटका लगा।

पृथ्वी को पहली पारी में भी इसी तरह मिशेल स्टार्क ने बोल्ड किया था, तब वह खाता भी नहीं खोल पाए थे



टिम पेन ने जड़ा नाबाद अर्धशतक
टिम पेन ने जड़ा नाबाद अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 191 रन पर सिमटी। मेजबान टीम के लिए कैप्टन टिम पेन (73*) ने शानदार अर्धशतक जड़ा और वह नाबाद लौटे। पेन ने 99 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 10 चौके लगाए। नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने उतरे पेन एक छोर पर जमे रहे और नाबाद लौटे। जोश हेजलवुड (8) को उमेश यादव ने पुजारा के हाथों कैच कराया और ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेटा। भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए, पेसर उमेश यादव ने 3 और बुमराह ने दो विकेट झटके।



​फिफ्टी से चूके लाबुशेन, उमेश ने भेजा पविलियन
​फिफ्टी से चूके लाबुशेन, उमेश ने भेजा पविलियन

पेसर उमेश यादव ने भी दम दिखाया और मार्नस लाबुशेन (47) को फिफ्टी पूरी नहीं करने दी। यादव ने उन्हें lbw आउट किया और वह छठे विकेट के तौर पर 111 के टीम स्कोर पर पविलियन लौटे। इसके बाद यादव ने पैट कमिंस (0) को रहाणे के हाथों कैच करा दिया। उमेश ने ही जोश हेजलवुड (8) को पुजारा के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को समाप्त किया। उन्होंने 16.1 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट झटके।



28 गेंद बाद खुला ऑस्ट्रेलिया का खाता
28 गेंद बाद खुला ऑस्ट्रेलिया का खाता

मेजबान टीम ने अपना खाता खोलने में 28 गेंद खेलीं जिससे उसके नाम धीमी शुरुआत का एक रेकॉर्ड दर्ज हो गया। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास की यह सदी की सबसे धीमी शुरुआत है, जब उसने खाता खोलने के लिए 28 गेंद खेलीं। मेजबान टीम को पहले रन के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। ओपनर मैथ्यू वेड ने उमेश यादव के पारी के 5वें ओवर की चौथी गेंद पर कवर्स की दिशा में चौका लगाया और टीम और अपना खाता खोला।



ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत, बुमराह ने दिए झटके
ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत, बुमराह ने दिए झटके

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और बुमराह ने मैथ्यू वेड (8) को lbw आउट कर मेहमान टीम को पहली सफलता दिलाई। वेड ने 51 गेंदों का सामना किया और एक चौका लगाया। फिर पारी के 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर जो बर्न्स (8) को भी पविलियन भेज दिया जिससे टीम का स्कोर 2 विकेट पर 29 रन हो गया।



79 रन तक ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम लौटी पविलियन
79 रन तक ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम लौटी पविलियन

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन चायकाल के ब्रेक तक 5 विकेट खोकर 92 रन बनाए हैं। अश्विन ने कमाल दिखाया और स्टीव स्मिथ (1), ट्रैविड हेड (7) और कैमरन ग्रीन (11) को अपना शिकार बनाया। इससे मेजबान टीम का स्कोर 40.3 ओवर बाद ही 5 विकेट पर 79 रन हो गया।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Starc is caught short after a flat throw from Shaw.<a href="https://twitter.com/hashtag/AUSvIND?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#AUSvIND</a> live: <a href="https://t.co/LGCJ7zSdrY">https://t.co/LGCJ7zSdrY</a> <a href="https://t.co/wIbWN0jKSj">pic.twitter.com/wIbWN0jKSj</a></p>&mdash; cricket.com.au (@cricketcomau) <a href="https://twitter.com/cricketcomau/status/1339873674543808513?ref_src=twsrc%5Etfw">December 18, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

244 रन पर सिमटी भारत की पहली पारी, स्टार्क का 'चौका'
244 रन पर सिमटी भारत की पहली पारी, स्टार्क का 'चौका'

एडिलेड ओवल मैदान पर पिंक बॉल से खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में शुक्रवार को दूसरे दिन भारत की पहली पारी 244 रन पर सिमट गई। मेजबान टीम के लिए पेसर मिशेल स्टार्क ने 53 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि पैट कमिंस ने 48 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। जोश हेजलवुड और नाथन लॉयन को 1-1 विकेट मिला।



​साहा और अश्विन ने तोड़ी उम्मीद
​साहा और अश्विन ने तोड़ी उम्मीद

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने भी उम्मीद तोड़ी और वह मिशेल स्टार्क की गेंद पर टिम पेन के हाथों लपके गए। साहा ने 26 गेंद खेलीं और 1 चौके की मदद से 9 रन बनाए। वहीं, रविचंद्रन अश्विन अपने पहले दिन के निजी स्कोर में कुछ इजाफा नहीं कर सके और 15 रन बनाकर दूसरे दिन की तीसरी ही गेंद (89.3 ओवर) पर कमिंस का शिकार हो गए। उन्हें टिम पेन ने लपका। अश्विन ने 20 गेंद खेलीं और 1 चौका लगाया। उमेश यादव (6) और मोहम्मद शमी को (0) भी जल्दी पविलियन लौट गए



T20: डेब्यू स्टार जैकब डफी का कमाल, न्यूजीलैंड ने पाक को पांच विकेट से हराया December 18, 2020 at 12:34AM

आकलैंडतेज गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के लिए पदार्पण करते हुए 33 रन देकर चार विकेट हासिल किए जिससे मेजबान टीम ने शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पांच विकेट से जीत दर्ज की। डफी के शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने 39 रन देकर पाकिस्तान के पांच विकेट झटक लिए थे और उसे नौ विकेट पर 153 रन बनाने दिए जिसने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने सात गेंद रहते जीत हासिल की। सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट (57 रन) ने अपना चौथा टी20 अर्धशतक जमाया। मार्क चैपमैन ने 34 रन का योगदान किया, वहीं मिशेल सैंटनर अंत में 12 रन बनाकर नाबाद रहे। ओटागो प्रांत के डफी अपने गेंदबाजी एक्शन से स्विंग और उछाल हासिल करते हैं, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी चौथी गेंद में पहला विकेट हासिल किया। इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ओवर की पांचवीं और छठी गेंद में दो और विकेट चटकाए। हालांकि वह हैट्रिक से चूक गए। 18वें ओवर में उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान शादाब खान (42 रन) के रूप में लिया और उस समय उन्होंने 13 रन देकर चार विकेट हासिल कर लिए थे। डफी के अलावा न्यूजीलैंड के साथी तेज गेंदबाजों स्कॉट कुगेलेजिन और ब्लेयर टिकनर ने फुल लेंथ गेंद से और उछाल से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को परेशान किया जिससे पाकिस्तान के शीर्ष क्रम ने अपने विकेट सस्ते में गंवा दिए। न्यूजीलैंड ने भी अपने दो विकेट जल्दी ही गंवा दिए थे जिससे उसका स्कोर दो विकेट पर 21 रन हो गया। इसके बाद सेफर्ट और ग्लेन फिलिप्स (23) ने पारी को संभाला। सेफर्ट और मार्क चैपमैन (34) ने फिर 55 रन जोड़े।

लाबुशाने को दो जीवनदान, सोशल मीडिया पर यूं उड़ाटीम इंडिया कीफील्डिंग का मजाक December 18, 2020 at 12:41AM

टीम इंडिया एक बार अपनी खराब फील्डिंग की वजह से सुर्खियों में है। खासकर मार्नस लाबुशाने के जो दो कैच छूटे उसके बाद से क्रिकेट फैंस निराश हैं और सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बना रहे हैं। बता दें कि लाबुशाने के कैच शमी की गेंद पर बुमराह और बुमराह की गेंद पर पृथ्वी साव ने छोड़े। आइए देखें, फील्डिंग को लेकर फैंस की ओर से किस तरह की प्रतिक्रिया आ रही है...

AUS vs IND: भारतीय टीम लंबे अर्से बाद इंटरनैशनल सीरीज खेल रही है। इसका असर उसकी फील्डिंग पर साफ देखने को मिल रहा है। पहले वनडे, टी-20 और अब टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच की पहली पारी में कई अहम कैच छोड़े।


मार्नस लाबुशाने को टीम इंडिया ने दिए दो जीवनदान, सोशल मीडिया पर उड़ा फील्डिंग का मजाक

टीम इंडिया एक बार अपनी खराब फील्डिंग की वजह से सुर्खियों में है। खासकर मार्नस लाबुशाने के जो दो कैच छूटे उसके बाद से क्रिकेट फैंस निराश हैं और सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बना रहे हैं। बता दें कि लाबुशाने के कैच शमी की गेंद पर बुमराह और बुमराह की गेंद पर पृथ्वी साव ने छोड़े। आइए देखें, फील्डिंग को लेकर फैंस की ओर से किस तरह की प्रतिक्रिया आ रही है...



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">1.Bumrah dismissed both openers<br />2.Bumrah dropped labuschagne<a href="https://twitter.com/hashtag/AUSvIND?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#AUSvIND</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Bumrah?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Bumrah</a> <a href="https://t.co/qeoZ9A6WU0">pic.twitter.com/qeoZ9A6WU0</a></p>&mdash; nadaan.parindha (@Prithvi03086702) <a href="https://twitter.com/Prithvi03086702/status/1339823376852897793?ref_src=twsrc%5Etfw">December 18, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">We dropped Marnus Labuschagne twice! TWICE!<a href="https://twitter.com/hashtag/INDvAUS?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvAUS</a> <a href="https://t.co/6AnUMOBmOd">pic.twitter.com/6AnUMOBmOd</a></p>&mdash; Nakul Gupta (@nakuIg) <a href="https://twitter.com/nakuIg/status/1339812748624945152?ref_src=twsrc%5Etfw">December 18, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/INDvAUS?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvAUS</a> <br />Labuschagne right now: <a href="https://t.co/uwWoA7xQFw">pic.twitter.com/uwWoA7xQFw</a></p>&mdash; Saanu 🏌 (@thecivilguyy) <a href="https://twitter.com/thecivilguyy/status/1339828701291106307?ref_src=twsrc%5Etfw">December 18, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Indian fielders on <a href="https://twitter.com/hashtag/Australia?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Australia</a> tour <a href="https://twitter.com/hashtag/AUSvIND?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#AUSvIND</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/INDvAUS?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvAUS</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/JaspritBumrah?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#JaspritBumrah</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/CricketNation?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#CricketNation</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#TeamIndia</a> <a href="https://t.co/XLBpo1W8nK">pic.twitter.com/XLBpo1W8nK</a></p>&mdash; ☆☆YASH ♡♡ (@seenu_0328) <a href="https://twitter.com/seenu_0328/status/1339869548728655874?ref_src=twsrc%5Etfw">December 18, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">ANOTHER chance for Marnus! <a href="https://twitter.com/hashtag/AUSvIND?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#AUSvIND</a> <a href="https://t.co/zl25xRJjIX">pic.twitter.com/zl25xRJjIX</a></p>&mdash; cricket.com.au (@cricketcomau) <a href="https://twitter.com/cricketcomau/status/1339827336875704320?ref_src=twsrc%5Etfw">December 18, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Dropped! Labuschagne gets a life on 12! <a href="https://twitter.com/hashtag/AUSvIND?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#AUSvIND</a> live: <a href="https://t.co/LGCJ7zSdrY">https://t.co/LGCJ7zSdrY</a> <a href="https://t.co/ooHxon8aCE">pic.twitter.com/ooHxon8aCE</a></p>&mdash; cricket.com.au (@cricketcomau) <a href="https://twitter.com/cricketcomau/status/1339812878270918657?ref_src=twsrc%5Etfw">December 18, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

कौन है यह दिग्गज, जो मेसी और रोनाल्डो को पछाड़ बना दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर December 18, 2020 at 12:14AM

जिनेवालियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दबदबे को तोड़ते हुए पोलैंड के रॉबर्ट लेवांडोवस्की इस साल फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए हैं। लेवांडोवस्की ने इस सत्र में 55 गोल करके बायर्न म्युनिख को कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू ट्राफियां जिताईं। अंतिम सूची में लेवांडोवस्की के साथ मेसी और रोनाल्डो के नाम थे। राष्ट्रीय टीमों के कप्तानों, कोचों, चयनित पत्रकारों और प्रशंसकों के मतदान के आधार पर विजेता का चयन हुआ। फीफा ने वर्चुअल समारोह का आयोजन ज्यूरिख में किया लेकिन इसके अध्यक्ष जियान्नी इनफांटिनो उन्हें व्यक्तिगत रूप से पुरस्कार देने म्युनिख गए। इससे पहले 2018 में क्रोएशिया के लूका मोडरिच ने यह पुरस्कार जीता था और 2008 के बाद से मेसी या रोनाल्डो के अलावा इन्हीं दोनों को यह पुरस्कार मिला है। लूसी ब्रोंज सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुनी गई और फीफा पुरस्कारों में इंग्लैंड का यह पहला व्यक्तिगत पुरस्कार है। लियोन के साथ चैम्पियंस लीग जीत चुकी लूसी अब मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलती हैं। वर्ष 2008 के बाद से यह पुरस्कार जीतने वाले लेवांडोवस्की स्पेन के किसी क्लब से इतर पहले खिलाड़ी हैं। 2008 में रोनाल्डो ने मैनचेस्टर युनाइटेडके खिलाड़ी के रूप में पुरस्कार जीता था। बायर्न म्युनिख का कोई खिलाड़ी 1991 में इस पुरस्कार की स्थापना के बाद से इसे जीत नहीं सका है। फ्रेंक रिबेरी 2013 में और मैनुअल नूएर 2014 में तीसरे स्थान पर रहे थे। जर्गेन क्लोप ने सर्वश्रेष्ठ कोच का पुरस्कार जीता जिनके मार्गदर्शन में लीवरपूल ने 30 साल में पहली बार प्रीमियर लीग जीता था। बायर्न के हैंसी फ्लिक दूसरे स्थान पर रहे। नीदरलैंड को 2019 विश्व कप फाइनल जिताने वाली सरीना विएगमैन को सर्वश्रेष्ठ महिला कोच का पुरस्कार मिला जो अगले साल इंग्लैंड की कोच बनेंगी।

9 महीने बाद वापसी करेंगी; फिजियो और फिटनेस ट्रेनर ले जाने की मंजूरी December 17, 2020 at 11:56PM

वर्ल्ड चैम्पियन पीवी सिंधु 9 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में वापसी करेंगी। वह अगले साल वर्ल्ड टूर फाइनल से पहले एशियन ओपन की दोनों प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

एशियन ओपन-1(योनेक्स थाईलैंड ओपन) 12 से 17 जनवरी तक और एशियन ओपन-2 (टोयटा थाईलैंड ओपन) 19 से 24 जनवरी के बीच होना है। सिंधु ने इससे पहले इसी साल मार्च में इंग्लैंड ओपन में आखिरी बार खेला था। उसके बाद कोरोना की वजह से कई अंतरराष्ट्रीय इवेंट स्थगित कर दी गई थी। वहीं कोरोना के बीच अक्टूबर में हुई डेनमार्क ओपन से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था।

वर्ल्ड टूर फाइनल से क्वालिफाई करने का आखिरी मौका

वर्ल्ड चैम्पियन पीवी सिंधु के पास वर्ल्ड टूर चैम्पियनशिप से पहले एशियन ओपन-1 और एशियन ओपन-2 से क्वालिफाई करने का आखिरी मौका होगा। वर्ल्ड टूर फाइनल बैंकॉक में 27 से 31 जनवरी के बीच होना है। इस बार वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने सीजन के अंत में होने वाले वर्ल्ड टूर फाइनल में वर्तमान वर्ल्ड चैम्पियन को सीधे प्रवेश नहीं देने का निर्णय लिया है।

बीडब्ल्यूएफ के नियम के मुताबिक अभी तक वर्ल्ड चैम्पियन को वर्ल्ड टूर फाइनल में सीधे प्रवेश मिलता है। लेकिन इस बार कोरोना की वजह से कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं हुए है। इसलिए बीडब्ल्यूएफ इस नियम का पालन नहीं करेगा।

SAI ने सिंधु को फिजियो और ट्रेनर को ले जाने की दी मंजूरी

स्पोट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने सिंधु की ओर से एशियन ओपन- 1 और ओपन-2 और वर्ल्ड टूर फाइनल के लिए फिजियो और ट्रेनर को साथ ले जाने के अनुरोध को मान लिया है। SAI की ओर से इसके लिए 8.25 लाख रुपए की मंजूरी दी गई है।

सिंधु इंग्लैंड में कर रही हैं ट्रेनिंग

सिंधु वर्तमान में लंदन के गेटोरेड स्पोर्ट्स साइंस इंस्टीट्यूट के स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट रेबेका रेंडेल की निगरानी में हैं। और वहां पर कोच टोबी पेंटी और राजीव ओसेफ के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग कर रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वर्ल्ड चैम्पियन पीवी सिंधु के पास एशियन ओपन-1 और एशियन ओपन-2 वर्ल्ड टूर चैम्पियनिशप से पहले क्वालिफाइंग करने का आखिरी मौका है। इस बार कोरोना की वजह से वर्ल्ड चैम्पियन को वर्ल्ड टूर चैम्पियनशिप में सीधे इंट्री नहीं दी गई है।

भारतीय फील्डर्स पर भड़के गावसकर, बोले ऑस्ट्रेलिया को क्रिसमस का गिफ्ट दे रहे हैं December 17, 2020 at 10:05PM

ऐडिलेड पृथ्वी साव के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐडिलेड टेस्ट बहुत अच्छा नहीं रहा है। पारी की शुरुआत करने उतरे साव दूसरी ही गेंद पर खाता खोले ही बोल्ड हो गए। इस पर उनकी काफी आलोचना भी हुई। फील्डिंग के दौरान भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को खुश होने का एक मौका दिया। इसके बाद मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को फील्डिंग के दौरान भी उन्होंने एक बड़ी गलती की। उन्होंने मार्नस लाबुशाने का कैच छोड़ दिया। लाबुशाने ने जसप्रीत बुमराह की एक शॉर्ट पिच गेंद को पुल करने की कोशिश की। वह गेंद को सही तरह से टाइम नहीं कर पाए और गेंद ने बल्ले का ऊपरी किनारा लिया लेकिन स्क्वेअर लेग पर खड़े पृथ्वी एक आसान सा कैच नहीं लपक पाए। उस समय मार्नस लाबुशाने 21 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। यह दूसरा मौका था जब लाबुशाने को भारतीयों ने मौका दिया था। इससे पहले बुमराह ने मोहम्मद शमी की गेंद पर उनका कैच छोड़ा था। बुमराह गेंद को लपकने के चक्कर में गैर-जरूरी छलांग लगा बैठे। भारतीयो के इस फील्डिंग प्रयास से पूर्व कप्तान काफी निराश नजर आए। गावसकर ने 7क्रिकेट के लिए कॉमेंट्री करते समय इसे भारतीय टीम की ओर से ऑस्ट्रेलिया को क्रिसमस का तोहफा कहा। गावसकर ने कहा, 'मैं इस फील्डिंग को देखकर सिर्फ यही कह सकता हूं कि भारतीय खिलाड़ी क्रिसमस के मूड में हैं। वह अपने क्रिसमस गिफ्ट एक सप्ताह पहले दे रहे हैं।' इससे पहले भारत ने अपने पहले दिन के स्कोर छह विकेट पर 233 रन से आगे खेलना शुरू किया। ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय पारी को जल्दी ही समेट दिया। भारत की पूरी टीम 244 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर 66 रन बना लिए थे। रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए हैं।

भारतीय क्लब पुणे डेविल्स के लिए खेलेंगे पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर; 24 घंटे पहले ही लिया था संन्यास December 17, 2020 at 09:42PM

पाकिस्तान के पेसर मोहम्मद आमिर अबुधाबी टी-10 के चौथे सीजन में भारतीय क्लब पूणे डेविल्स के लिए खेलेंगे। उन्होंने एक दिन पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी।

पुणे डेविल्स को अबुधाबी टी-10 में पहली बार शामिल किया गया है। साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जाॅन्टी रोड्स को पूणे के कोच होंगे। आमिर के अलावा श्रीलंका के ऑलराउंडर थिसारा परेरा भी पूणे की टीम में शामिल हैं।

पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में आमिर ने 259 विकेट लिए हैं

मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 259 विकेट लिए हैं। 36 टेस्ट मैच में 2.86 की इकोनॉमी रेट से 119 विकेट लिए हैं। जबकि, 61 वनडे में 4.78 की इकोनॉमी रेट से 81 और 50 टी-20 में 7.02 की इकोनॉमी रेट से 59 विकेट लिए हैं।

पहला सीजन(2008) में 11 पाकिस्तानी खिलाड़ी थे विभिन्न टीमों में शामिल

IPL के पहला सीजन में शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, मिस्बाह उल हक, सोहेल तनवर सहित 11 खिलाड़ी विभिन्न टीमों में शामिल थे। इनके अलावा यूनुस खान, कामरान अकमल, मोहम्मद हफीज, उमर गुल, मोहम्मद आसिफ और सलमान बट भी खेले थे।

तनवर थे IPL के पहले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

सोहेल तनवर IPL के पहले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे। वे 2008 में IPL खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल थे। उन्होंने 11 मैच में 22 विकेट लिए थे। तनवर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान के पेसर मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के लिए 259 विकेट ले चुके हैं। वे एक दिन पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी।

कहा- 2 महीने के लिए आमिर को मुझे सौंप दें, लोग फिर से उनकी 150 की रफ्तार देख सकेंगे December 17, 2020 at 09:22PM

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मोहम्मद आमिर के संन्यास लेने के फैसले पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि ऐसे टैलेंट को जाया नहीं करना चाहिए। अख्तर ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिले, तो वे आमिर को ट्रेनिंग देंगे और पहले की तरह तैयार कर देंगे।

अख्तर ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'अगर आप मुझे आमिर को 2 महीने के लिए सौंप दें, तो हर कोई उन्हें पहले की तरह 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए देख सकेगा। मैं उन्हें वह गुर सिखाऊंगा, जो मैंने उन्हें 3 साल पहले सिखाया था। आमिर वापसी कर सकते हैं।'

अख्तर ने PCB मैनेजमेंट पर लगाए आरोप

अख्तर ने कहा, 'मैं खुले तौर पर कह रहा हूं कि 2011 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान मेरे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया था। मैं शाहिद अफरीदी की बात नहीं कर रहा, मैं बाकी टीम मैनेजमेंट की बात कर रहा हूं। मैं यह खुले तौर पर कह रहा हूं कि मुझे परेशान किया गया, लेकिन मैंने परवाह नहीं की क्योंकि मैं पहले ही संन्यास लेने की घोषणा कर चुका था।'

आमिर को कड़ी मेहनत करनी चाहिए

अख्तर ने कहा, 'आमिर को अच्छी गेंदबाजी करनी चाहिए और अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहिए, ताकि कोई उन्हें टीम से निकाल नहीं सके। आपको अपने डर का सामना करना पड़ता है और अच्छा प्रदर्शन कर मैनेजमेंट को दिखाना होता है।'

आमिर ने PCB पर लगाए गंभीर आरोप

मोहम्मद आमिर ने गुरुवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर मेंटली टॉर्चर करने का आरोप भी लगाया। आमिर ने कहा, 'मैं मौजूदा टीम मैनेजमेंट के अंदर नहीं खेल सकता। उनका मुझ पर कोई एहसान नहीं है और मैं क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले रहा हूं।'

2010 से मुझे मेंटल टॉर्चर कर रहा PCB

आमिर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें उन्होंने कहा, 'मुझे मेंटली टॉर्चर किया जा रहा है। मैं इस बर्दाश्त नहीं कर सकता। मैं 2010 से लेकर 2015 तक भी टॉर्चर देखा है, जब मैं क्रिकेट से दूर रहा। मैंने उसकी सजा भी काटी। लोग कहते हैं PCB ने मुझ पर काफी इन्वेस्ट किया, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। मैं क्रिकेट में वापसी के लिए 2 लोगों को क्रेडिट देता हूं। शाहिद अफरीदी ने मुझे कई मौके दिए।'

आमिर ने इंटरनेशनल करियर में 259 विकेट लिए

मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल मिलाकर 259 विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए खेले 36 टेस्ट मैच में 2.86 की इकोनॉमी रेट से 119 विकेट लिए हैं। जबकि, 61 वनडे में 4.78 की इकोनॉमी रेट से 81 और 50 टी-20 में 7.02 की इकोनॉमी रेट से 59 विकेट लिए हैं।

आमिर अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर रहे। उन्होंने सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से परेशान किया। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर 5 विकेट रहा। जबकि टेस्ट क्रिकेट में एक इनिंग में 44 रन देकर 6 विकेट उनकी बेस्ट बॉलिंग रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अख्तर ने कहा कि आमिर को अच्छी गेंदबाजी करनी चाहिए और अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहिए।

स्लो स्कोरिंग रेट के लिए क्लार्क ने टीम इंडिया पर साधा निशाना, बोले कोहली के बिना मुश्किल होगी December 17, 2020 at 09:20PM

ऐडिलेड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने ऐडिलेड टेस्ट के पहले दिन धीमी स्कोरिंग रेट के लिए भारतीय टीम पर निशाना साधा है। इसके साथ ही क्लार्क ने कहा कि एक बार जब कोहली वापस भारत लौट जाएंगे तो टीम इंडिया को काफी परेशानी आएगी। भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने 160 गेंद खेलकर 43 रन बनाए। पहले दो सेशन में भारत की स्कोरिंग रेट 2 रन प्रति ओवर के करीब रही। क्लार्क ने कहा कि अगर भारतीय टीम ने इस समस्या का समाधान नहीं किया तो उसे काफी परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि विराट कोहली इकलौते बल्लेबाज रहे जो टेस्ट के पहले दिन रन बनाने का प्रयास करते नजर आ रहे थे। क्लार्क ने स्काई स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा, 'वह सबसे अच्छे बल्लेबाज रहे। वह इकलौते बल्लेबाज थे जो रन बनाने के इच्छुक दिख रहे थे। हर कोई सिर्फ गेंद को रोक रहा था। क्या आप अगले टेस्ट मैचों में विराट कोहली के बिना टीम की कल्पना कर सकते हैं? भारतीय टीम गहरे संकट में आने वाली है।' 39 वर्षीय क्लार्क का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में हमेशा ऐसे ही गेंदें रोककर बल्लेबाजी करना अच्छा विकल्प नहीं होता। कोई न कोई आपको जरूर आउट कर देगी। और बोर्ड पर बिना ज्यादा रन के जल्दी-जल्दी दो विकेट गिरना आपकी टीम को बैकफुट पर धकेल सकता है। क्लार्क ने कहा, 'भारतीय टीम का ऐटिट्यूड ऐसा है कि नई गेंद को आराम से खेलो। मैंने पहले भी कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में एक न एक गेंद पर आपका नाम जरूर लिखा होगा। एक गेंद पर आपके बल्ले का किनारा लगेगा और आप आउट हो जाएंगे। अचानक आपके दो-तीन विकेट गिर जाएंगे और आपकी टीम पर दबाव आ जाएगा।'

LIVE स्कोर: न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान, पहला टी20 @ ऑकलैंड December 17, 2020 at 09:55PM

NZ vs PAK 1st T20: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज का पहला टी20 इंटरनैशनल मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जा रहा है।

कोरोना के नए मामलों के बीच सिडनी टेस्ट को खतरा नहीं : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया December 17, 2020 at 09:41PM

मेलबर्नक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने शुक्रवार को कहा कि सिडनी में कोरोना वायरस के नए मामलों के बीच बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी के तीसरे टेस्ट को कोई खतरा नहीं है। बोर्ड ने साथ ही कहा कि हालात पर नजर रखी जा रही है। सिडनी में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 28 मामले सामने आए। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट यहां सात जनवरी से खेला जाना है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा, ‘हम अपने चिकित्सा विशेषज्ञों के संपर्क में हैं। हमने अपने खिलाड़ियों को पूरे सत्र में बायो बबल में ही रखा है। हम हालात पर नजर रखे हुए हैं लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है।’ पढ़ें, यह पूछने पर कि क्या सिडनी में टेस्ट को लेकर कोई अनिश्चितता है, उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता। इसी के लिए तो हमने बायो बबल बनाए हैं।महिला बिग बैश लीग, बिग बैश लीग, बीसीसीआई और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सभी प्रोटोकॉल का बखूबी पालन किया है।’ सिडनी में नए मामलों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज और फॉक्स क्रिकेट के कमेंटेटर ब्रेट ली ने उत्तरी सिडनी स्थित अपने घर लौटने का फैसला किया। प्रसारक टीम के दो सिडनी के रहने वाले सदस्य भी लौट गए।