Thursday, July 15, 2021

टोक्यो ओलंपिक में इटारसी का विवेक:हॉकी में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगा विवेक सागर; MP से हॉकी में एकमात्र खिलाड़ी, कल टीम होगी रवाना July 15, 2021 at 05:28PM

टोक्यो ओलिंपिक 2021:जोकोविच ने ओलिंपिक में भाग लेने का ऐलान किया; सेरेना, फेडरर और नडाल भाग नहीं लेने फैसला कर चुके हैं July 15, 2021 at 06:28PM

जब रैना कर रहे थे जानबूझकर परेशान, धोनी ने कहा- 'बहुत बड़े वाला है तू' July 15, 2021 at 06:20PM

नई दिल्ली सुरेश रैना (Suresh Raina) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के साथ बातचीत के कुछ अनोखे किस्से सुनाए हैं। ये दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ( Retire) से संन्यास ले चुके हैं। हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में ये चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए साथ खेलते हैं। रैना और धोनी की दोस्ती ( Friendship) समय के साथ-साथ काफी मजबूत हो गई है। सुरेश रैना (Suresh Raina) ने उस वक्त का जिक्र किया है जब चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को दो साल के लिए बैन कर दिया गया था। साल 2016 और 2017 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को बैन किया गया था। इन टीमों के खिलाड़ी गुजरात लायंस (Gujarat Lions) और राइजिंग पुणे सुपरजायंट (Rising Pune Supergaint) की टीमों में गए थे। रैना के कहा कि अपनी टीम के पुराने साथियों के खिलाफ खेलना एक मिली-जुली फीलिंग थी। रैना गुजरात लायंस टीम के कप्तान बने थे वहीं धोनी RPS की टीम की अगुआई कर रहे थे। रैना ने याद किया जब वह बल्लेबाजी करने उतरे तो धोनी ने विकेट के पीछे से कहा, 'आओ कप्तान साहब आओ।' रैना ने गौरव कपूर के शो 22 यार्ड्स में कहा था, 'ये मिली-जुली भावनाएं थीं। मुझे याद है कि हम राजकोट में खेल रहे थे। अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे। मैकलम नॉन-स्ट्राइक छोर पर थे। मैं बल्लेबाजी कर रहा था। धोनी भाई विकेटकीपिंग कर रहे थे। फाफ डु प्लेसिस पहली स्लिप में खड़े थे। ऐसा लग रहा था कि हम पड़ोस में कांगा लीग खेल रहे हैं! जब मैं बैटिंग करने आया तो धोनी भाई ने कहा, 'आओ आओ कप्तान साहब आओ' और मैंने कहा 'अरे हाय भाई हाय, जरा पीछे हो थोड़ा।' यह काफी मजेदार था।' दूसरी घटना का जिक्र करते हुए रैना ने उस घटना का जिक्र किया जब धोनी मैदान पर ड्रिंक्स लेकर आए थे। यह साल 2018 में आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज की बात है। रैना ने बताया कि कैसे वह जानबूझकर अलग-अलग सामान मांगकर पूर्व कप्तान को परेशान कर रहे थे। धोनी ने इस पर यहां तक कह दिया था, 'बहुत बड़े वाला है तू।' रैना ने कहा, 'हम आयरलैंड गए थे। यह साल 2018 की बात है। मैच के बाद हमने काफी इन्जॉय किया। धोनी भाई वहां मेरे लिए ड्रिंक्स लेकर आए थे। एक बार उन्हें लगा कि मैं बहुत ज्यादा बैट और दस्ताने मांग रहा हूं तो वह पूरा किट बैग ही मैदान पर लेकर आ गए और कहा, 'जो लेना है ले ले, मुझे दोबारा मैदान पर मत बुलाइयो।' मुझे लगता है मैं केएल राहुल के साथ बैटिंग कर रहा था। हम दोनों ने हाफ सेंचुरी लगाई थी।' रैना ने हंसते हुए कहा, 'मैंने फिर भी कहा, 'एक काम करो, एक ग्रिप भी लेकर आओ।' और उन्होंने कहा, 'बहुत बड़े वाला है तू, तू रुक जा, पानी पी, मैं लेकर आता हूं।' तो यह काफी मजेदार था। मैंने खुद से कहा कि मैं उस दिन पूरा बदला लूंगा।' रैना ने आगे बताया कि धोनी ने उनसे कहा था कि अगर मेरे पास तुम्हारी टीम होती तो मैं चैंपियन बनता। रैना ने कहा, 'हम उस सीजन में अच्छा खेल रहे थे। उन्होंने मुझे कहा, 'अगर मेरे पास तुम्हारी टीम तो तो हम चैंपियन बनते।' वह मुझे समझा रहे थे। उस दिन उनका मैच नहीं था और वह मेरी टीम कॉम्बिनेशन व अन्य चीजों के बारे में पूछ रहे थे।' पुणे और गुजरात दोनों टीमें दोनों सीजन में आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाईं। धोनी को दूसरे सीजन में पुणे की कप्तानी से हटा दिया गया था। 2017 में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में फाइनल में मुंबई इंडियंस से एक रन से हारी थी।

ऋषभ पंत हुए कोविड पॉजिटिव, दिनेश कार्तिक ने पोस्ट की क्रिकेट किट की तस्वीर July 15, 2021 at 05:03PM

नई दिल्ली भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज (Dinesh Karthik) ने अपने अकाउंट पर अपनी क्रिकेट किट (Cricket Kit) की एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने हैशटैग दिया है 'जस्ट सेइंग' यानी सब कह रह रहा हूं। कार्तिक इस समय इंग्लैंड में कॉमेंट्री (Dinesh Karthik Commentary) कर रहे हैं। कार्तिक की तस्वीर और कैप्शन का यह अर्थ निकाला जा रहा है कि वह भारत के लिए खेलने के लिए तैयार हैं। यह ट्वीट उस समय आया जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कोविड-19 पॉजिटिव ( Positive) पाए गए। इसके बाद ऋद्धिमान साहा भी आइसोलेशन में हैं क्योंकि वह एक संक्रमित सदस्य के संपर्क में आए थे। मौजूदा भारतीय टीम में सिर्फ केएल राहुल (KL Rahul) ही रह गए हैं जो विकेटकीपिंग (Wicket-Keeper in Indian Team) कर सकते हैं। वह भी विशेषज्ञ विकेटकीपर हैं। भारतीय टीम को काउंटी टीम (Indian Team Practice Match) के खिलाफ 20 जुलाई से डरहम में प्रैक्टिस मैच खेलना है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले यह तीन दिवसीय अभ्यास मैच बहुत जरूरी है। भारत के दो अहम विकेटकीपर चूंकि क्वॉरनटीन में हैं ऐसे में कार्तिक ने विकेटकीपिंग करने की ओर इशारा किया है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 अगस्त से खेला जाएगा। दिनेश कार्तिक हालांकि काफी समय से भारतीय टीम से दूर हैं। वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनकी कोशिश बचे हुए आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने की होगी। कार्तिक ने हाल ही में कॉमेंट्री में अपनी पारी शुरू की है। हालांकि उन्होंने साफ किया है कि वह अभी संन्यास नहीं लेने वाले हैं। उनका लक्ष्य आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अपना दावा मजबूत करने की होगी। उन्होंने कहा था कि वह इस मिथ को तोड़ना चाहते हैं कि कॉमेंट्री सिर्फ रिटायर्ड खिलाड़ी ही कर सकते हैं। दिनेश कार्तिक फिलहाल इंग्लैंड में हैं। उन्होंने हाल ही में सुनील गावसकर के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की थी। इसमें वह विंबलडन देख रहे थे। कॉमेंट्री की तारीफ भी विवाद भी दिनेश कार्तिक की कॉमेंट्री की तारीफ भी हुई लेकिन साथ ही उनकी एक बात को लेकर विवाद भी हो गया था। इसमें उन्होंने क्रिकेट के बैट की तुलना पड़ोसी की बीवी से की थी। इसके लिए कार्तिक ने माफी भी मांगी थी।

भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा:कुशल परेरा कंधे की वजह से सीरीज से बाहर; 18 जुलाई से सीरीज की शुरुआत होगी July 15, 2021 at 04:57PM

ओलिंपिक के रोचक किस्से, 1904 सेंट लुई, अमेरिका- जब साउथ अफ्रीकी धावक के पीछे पड़ गए थे कुत्ते! July 15, 2021 at 04:42PM

नई दिल्ली तोक्यो ओलिंपिक करीब हैं। खेलों के इस महाकुंभ में कई कीर्तिमान बनते हैं। खिलाड़ी यहां अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। पोडियम पर खड़ा होना हर खिलाड़ी का सपना होता है। ओलिंपियन कहलाना भी किसी सम्मान से कम नहीं। और इन्हीं ओलिंपिक खेलों में होते हैं कई रोचक किस्से। ऐसे में एक नजर डालते हैं 1904 में अमेरिका के सेंट लुई में हुए ओलिंपिक खेलों पर। इन खेलों में कई रोचक किस्से हुए- 1904, सेंट लुई, अमेरिका * 1904 ओलिंपिक खेल पहली बार यूरोप से बाहर आयोजित किए गए। * इन्हीं खेलों में तीन पदक देने का प्रारूप शुरू हुआ जो अब तक जारी है। पहली बार स्वर्ण पदक दिए गए। * मुक्केबाजी, डंबल, फ्रीस्टाइल कुश्ती और डेकॉथलन खेलों ने पदार्पण किया। * अमेरिकी जिमनास्ट जॉर्ज इजर ने कृत्रिम पैर लगाकर इन खेलों में हिस्सा लिया था और तीन स्वर्ण सहित छह पदक अपने नाम किए। जब वह युवा थे तो एक ट्रेन हादसे में उन्होंने अपना बायां पैर गंवा दिया था। * 1904 में सेंट लुईस तक पहुंचने की समस्या और रूस-जापान युद्ध के कारण यूरोपीय तनाव की वजह से कुल 630 खिलाड़ियों में से 523 अमेरिका के ही थे। आधी से ज्यादा स्पर्धाओं में पूरी तरह से घरेलू प्रतिस्पर्धियों ने ही हिस्सा लिया। * अमेरिका ने 239 पदक हासिल किए जो एक ओलिंपिक में किसी देश के सबसे ज्यादा पदक हैं। * तैराकी की स्पर्धायें मैदान पर बनाई गई कृत्रिम झील में आयोजित की गईं। * मैराथन धूलभरी सड़क पर हुई थी और तेज गर्मी में इस पर धावकों के दौड़ने से धूल उड़ रही थी और वहां पानी का केवल एक ही स्टेशन था। * दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार इन खेलों में हिस्सा लिया था। उनके आठ खिलाड़ियों में से दो धावक लेन टाऊ और जान माशियानी थे। रेस के बीच में ही लेन के पीछे कुत्ते पड़ गये थे जिन्होंने एक मील तक उनका पीछा किया था।

ओलिंपिक गेम्स की भविष्यवाणी:भारत अब तक के सबसे ज्यादा 17 मेडल जीत सकता है, यानी 9 साल पहले हुए लंदन ओलिंपिक से तीन गुना ज्यादा July 15, 2021 at 02:42AM

100 मी बैकस्ट्रोक में भारत के 2 धाकड़ स्विमर:श्रीहरि नटराज यूथ ओलिंपिक में कर चुके हैं देश का प्रतिनिधित्व; साजन प्रकाश के नाम 11 नेशनल रिकॉर्ड July 15, 2021 at 03:53PM

IND vs SL: टीम इंडिया ने कृत्रिम रोशनी में बहाया पसीना, ऐसा रहा प्रैक्टिस का माहौल July 15, 2021 at 07:48AM

कोलंबो (श्रीलंका)शिखर धवन की अगुवाई वाली भारत की सफेद गेंद वाली टीम ने गुरुवार को कोलंबो में पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने तस्वीरें साझा कीं और पोस्ट को कैप्शन दिया- नेट हिट करने का समय। कृत्रिम रोशनी में हमारा पहला अभ्यास सत्र अब शुरू होता है। तस्वीर में शिखर धवन समेत सभी भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस मूड में दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने श्रीलंका के खिलाफ भारत की आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की थी। बीसीसीआई के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, 'तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय दौरे का दौरा अब 18 जुलाई, 2021 से शुरू होगा।' वनडे और टी20 सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है...वनडे सीरीज ( Schedule) का पहला मुकाबला 18 को जबकि दूसरा मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा। तीसरा और अंतिम वनडे 23 जुलाई को होगा। T-20 सीरीज का पहला मैच 25 जुलाई, दूसरा मैच 27 जुलाई और तीसरा मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा। टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया। नेट गेंदबाज: ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह।

भारत के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले श्रीलंका को झटका, यह बड़ा खिलाड़ी हुआ बाहर July 15, 2021 at 06:48AM

कोलंबोपूर्व कप्तान और श्रीलंका के प्रमुख बल्लेबाज कुसल परेरा चोट के कारण भारत के खिलाफ 18 जुलाई से शुरू हो रही सीरीज नहीं खेल सकेंगे। परेरा इंग्लैंड का दौरा करने वाली श्रीलंका टीम के कप्तान थे लेकिन खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच अनुबंध विवाद के कारण दासुन शनाका को कप्तान बनाया गया। ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने कहा, ‘कुसल परेरा का भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर होना तय है। उन्हें कंधे में चोट लगी है। टीम ने चोट के बारे में विस्तार से नहीं बताया। उन्हें आधिकारिक तौर पर बाहर नहीं किया गया है लेकिन टीम के डॉक्टर ने कहा कि उन्हें छह सप्ताह तक बाहर रहना पड़ेगा।’ वनडे और टी20 सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है...वनडे सीरीज (IND vs SL Schedule) का पहला मुकाबला 18 को जबकि दूसरा मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा। तीसरा और अंतिम वनडे 23 जुलाई को होगा। T-20 सीरीज का पहला मैच 25 जुलाई, दूसरा मैच 27 जुलाई और तीसरा मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा। टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया। नेट गेंदबाज: ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह।

क्रुणाल पंड्या से झगड़े से नाराज दीपक हुड्डा ने बड़ौदा छोड़ा, इरफान ने बताया बड़ा नुकसान July 15, 2021 at 05:58AM

वडोदराअनुभवी बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने पिछले सत्र में कप्तान क्रुणाल पंड्या से मतभेद के बाद बड़ौदा क्रिकेट टीम छोड़ दी। उन्हें बड़ौदा क्रिकेट से एनओसी मिल गई है। संघ के सचिव अजित लेले ने इसकी पुष्टि की। जनवरी में बीसीए ने हुड्डा को अनुशासनहीनता और खेल का अपमान करने के आरोप में निलंबित कर दिया था जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत से पहले प्रदेश टीम का शिविर छोड़कर चले गए थे। हुड्डा ने दावा किया था कि क्रुणाल ने उनके साथ बदसलूकी की थी। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने इस घटनाक्रम को ‘बड़ा नुकसान’ बताया। उन्होंने कहा, ‘कितने क्रिकेट संघ ऐसे खिलाड़ी को गवायेंगे जो भारतीय टीम के संभावितों की सूची में है। दीपक हुड्डा का जाना बड़ौदा के लिये बड़ा नुकसान है।वह अगले दस साल और टीम को सेवा दे सकता था।’

विनेश फोगाट को आखिर क्यों कहना पड़ा, कृपया पिता का नाम सही लिखें... July 15, 2021 at 07:23AM

नई दिल्लीतोक्यो ओलिंपिक-2020 में पदक की सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रहीं विनेश फोगाट ने गुरुवार को मीडिया से एक अपील की। उन्होंने निवेदन किया कि कृपया ऐथलीटों के बारे में दी गई जानकारी जांच-पड़ताल के बाद ही लिखें। उन्होंने साथ ही बताया कि पिता का निधन जब हुआ तब उनकी उम्र महज 9 वर्ष थी। कई बार पब्लिक में उनके बड़े पिता और गीता-बबीता के पिता महावीर फोगाट का नाम विनेश के पिता के तौर पर लिखा जाता है। इस बात से वह आहत हैं। विनेश ने ट्विटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने लिखा- सभी से निवेदन है कि ऐथलीटों की फैमिली के बारे में जांच-पड़ताल के बाद ही लिखें। जब मैं 9 वर्ष की थी तो पिता राजपाल फोगाट का निधन हो गया था। और हां, उनकी मौत किसी भूमि विवाद में नहीं हुई थी। मेरी मां ने मेरी, भाई और बहन की अकेले ही परवरिश की। उन्होंने आगे लिखा- महावीर फोगाट मेरे पिता के बड़े भाई हैं। कई बार उन्हें मेरा पिता बताया जाता है। कृपया इस तरह की पर्सनल जानकारी जांचने के बाद ही छापें। मैं अपने पिता की यादों का सम्मान करती हूं और यह आहत करने वाली बात है कि आपके बारे में ऐसी पर्सनल बातें गलत लिखी जाएं। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन पहले यानी 13 जुलाई को तोक्यो जाने वाले ऐथलीटों से रूबरू हुए थे। इस दौरान पीएम ने विनेश से भी बात की और उनके बड़े पिता महावीर फोगाट से भी। पीएम ने महावीर से पूछा था कि अपनी बेटियों को किस चक्की का आंटा खिलाते हैं। इसके बाद कुछ मीडिया संस्थानों ने अपनी रिपोर्ट्स में महावीर को विनेश का पिता बताया था, जिससे विनेश की भावनाएं आहत हुईं।

श्रीलंका में शाम मस्तानी:किशोर दा के गाने पर धवन ने बांसुरी बजाई और पृथ्वी शॉ ने गाकर दिया साथ; 7 घंटे में 7 लाख लोगों ने देखा VIDEO July 15, 2021 at 06:15AM

इंग्लैंड में प्रैक्टिस मैच में ये खिलाड़ी देंगे टीम इंडिया को टक्कर, यहां होगी लाइव कॉमेंट्री July 15, 2021 at 04:43AM

डरहमवार्विकशर के कप्तान विलफ्रेड रोड्स भारत के खिलाफ 20 से 22 जुलाई तक होने वाले तीन दिवसीय अभ्यास मैच में 14 सदस्यीय काउंटी एकादश की कप्तानी करेंगे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज और यंग लायंस के मौजूदा मुख्य कोच रिचर्ड डॉसन मेजबान टीम के कोच होंगे। मैच दर्शकों के बिना खेला जाएगा क्योंकि भारतीय टीम में विकेटकीपर ऋषभ पंत और सहयोगी स्टाफ के एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। सिलेक्ट काउंटी टीम में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जेम्स ब्रासी और नाटिंघमशर के सलामी बल्लेबाज हसीब हामिद भी हैं जिन्होंने 2016 में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। ईसीबी इस मैच के लिए एक छोटा बायो बबल बनायेगा और सारे चयनित खिलाड़ियों की कोरोना जांच होगी। मैच डरहम काउंटी क्रिकेट क्लब के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा और बीबीसी रेडियो पर इसकी कॉमेंट्री भी होगी। काउंटी सिलेक्ट एकादश: विल रोड्स, रेहान अहमद, टॉम एस्पिनवेल, एथान बाम्बर, जेम्स ब्रासी, जैक कार्सन, जाक चैपल, हसीब हामिद, लिंडन जेम्स, जैक लिब्बी, क्रेग माइल्स, लियाम पीटरसन व्हाइट , जेम्स रियू, रॉब येट्स।

वीडियो: धवन की बांसुरी की धुन पर 'सिंगर' पृथ्वी साव ने गाया- ये शाम मस्तानी... July 15, 2021 at 05:22AM

नई दिल्लीयुवराज सिंह, विराट कोहली, श्रीसंत, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर जैसे भारतीय क्रिकेटरों का डांस तो आप सभी ने देखा होगा। अब जो देख रहे हैं वह थोड़ा सरप्राइजिंग है। दरअसल, शिखर धवन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बांसुरी बजाते नजर आ रहे हैं। उनकी बांसुरी की धुन पर साथ दे रहे हैं ओपनर पृथ्वी साव। साव बांसुरी की धुन के साथ ये शाम मस्तानी, मदहोश किए जाय... गाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो के कैप्शन लिखा- हमारे इन-हाउस सुपरस्टार गायक पृथ्वी साव की विशेषता वाले गुरुवार की धुन...। यह वीडियो फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। इसे अब तक लगभग 3 लाख लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि 1500 से अधिक कॉमेंट आए हैं। बता दें कि शिखर की कप्तानी में टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर है। जहां उसे श्रीलंका से वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है। वनडे और टी20 सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है... वनडे सीरीज (IND vs SL Schedule) का पहला मुकाबला 18 को जबकि दूसरा मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा। तीसरा और अंतिम वनडे 23 जुलाई को होगा। T-20 सीरीज का पहला मैच 25 जुलाई, दूसरा मैच 27 जुलाई और तीसरा मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा। टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया। नेट गेंदबाज: ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह।

वीडियो: मेसी ने किया सरप्राइज, 100 वर्षीय सुपरफैन की आंखों से छलके आंसू July 15, 2021 at 03:49AM

बार्सिलोनाअर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी ने कोपा अमेरिका का खिताब जीतने के बाद अपने 100 वर्षीय प्रशंसक डॉन हेरनान को वीडियो संदेश भेजा है। अर्जेंटीना ने फाइनल में ब्राजील को हराकर कोपा अमेरिका का खिताब जीता था। मेसी ने अब वीडियो संदेश के द्वारा 100 वर्षीय वायरल टिकटॉक स्टार जो उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हैं, उन्हें बधाई दी है। हेरनान मेसी के करियर के शुरुआत से ही उनको फॉलो करते आए हैं। उन्होंने मेसी द्वारा किए गए हर एक गोल को अपने हाथ से लिखकर नोटबुक में रेकॉर्ड किया है। इसके साथ ही वह अपने पोते जुलियन मास्ट्रांगेल को याद दिलाते हैं कि अगर वह एक मैच मिस कर दें तो जुलियन यह सुनिश्चित करे कि मेसी का किया हुआ एक भी गोल नोटबुक में रेकॉर्ड होने से नहीं रह जाए। मेसी ने वीडियो संदेश भेज कहा, ‘हेरनान आपकी कहनी मुझ तक पहुंची। यह मेरे लिए मजेदार है कि आप मेरे गोल रेकॉर्ड करते हैं। इसके लिए मैं आपको गले लगाना चाहता हूं और आप जो कर रहे हैं उसके लिए धन्यवाद देता हूं।’ वीडियो देखने के बाद हेरनान की आंखे भर आई और उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा आपको फोलो करता हूं और अंत तक करता रहूंगा। मैं आपके पीछे खड़ा हूं।’ मेसी को कोपा अमेरिका में गोल्डन बूट और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला था।

हमेशा मास्क पहनना होगा, पदक समारोह में नहीं होगी ग्रुप फोटो, ओलिंपिक के लिए खास दिशा निर्देश July 15, 2021 at 03:03AM

नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए कई स्वास्थ्य सुरक्षा दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा कि तोक्यो ओलिंपिक में पदक वितरण समारोह के दौरान खिलाड़ी, प्रस्तोता और वालंटियर सामूहिक तस्वीर नहीं खिंचवाएंगे और पोडियम पर हमेशा मास्क पहनकर रहेंगे। यह हालांकि जून में ही जारी दिशानिर्देशों में स्पष्ट कर दिया गया था कि खिलाड़ियों और पदक देने वालों को मास्क पहने रखना होगा। नए दिशानिर्देशों के अनुसार स्वर्ण और रजत पदक विजेता तथा स्वर्ण और कांस्य पदक विजेता के बीच सामाजिक दूरी के लिए पोडियम पर अतिरिक्त जगह का इंतजाम किया जाएगा। आईओसी ने बयान में कहा, ‘सभी प्रस्तोताओं का टीकाकरण होगा और प्रत्येक स्पर्धा के दौरान केवल एक आईओसी सदस्य और एक अंतरराष्ट्रीय महासंघ का प्रतिनिधि मौजूद रहेगा। तोक्यो 2020 स्वास्थ्य नियमों के सम्मान में कई बदलावों को स्वीकृति दी गई है, जिसका लक्ष्य खेलों से जुड़े सभी लोगों के लिए इस अनुभव को सुरक्षित बनाना है और ओलंपियन के जीवन के इस अहम लम्हे को भी संजोना है और उनके खेल करियर के शीर्ष पल का जश्न मनाना है।’

'कुलचा' के फन गेम का वीडियो वायरल, उतारी धोनी, विराट से पंत तक की नकल July 15, 2021 at 02:32AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका में वनडे और टी-20 सीरीज की तैयारियों में व्यस्त है। दौरे से लगातार तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रही हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर कया है, जिसमें स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और युवजेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) दिखाई दे रहे हैं। फन वीडियो में ये दोनों भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, पूर्व कप्तान एमएस धोनी, विकेटकीपर ऋषभ पंत और ईशांत शर्मा की नकल करते देखे जा सकते हैं। दरअसल, एक खिलाड़ी तख्ती (जिस पर एक नाम लिखा होता है) लिए खड़ा होता है, जिसे दूसरे को नकल कर समझाना होता है कि किसका नाम लिखा है। ये दोनों ही खिलाड़ियों को पहचानने में गलती नहीं करते हैं। एमएस धोनी का ग्ल्वस ठीक करना और हेल्मेट को थोड़ा ऊपर खिसका कर बैटिंग गार्ड लेने की नकल तो कुलदीप यादव ने खूब उतारी है। वीडियो में कुलदीप यादव ने ईशांत शर्मा, विराट कोहली, एमएस धोनी और ऋषभ पंत की नकल की, जिसे युजवेंद्र चहल ने आसानी से पहचान लिया और सही उत्तर दिया। 'कुल-चा' (Kul-Cha) की जोड़ी इस तरह लंबे समय बाद एक फ्रेम में नजर आई है। श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर यह मैच विनिंग जोड़ी साथ खेलते दिखाई दे सकती है। वनडे और टी20 सीरीज का नया शेड्यूल इस प्रकार है...वनडे सीरीज (IND vs SL Change Matches Time) का पहला मुकाबला 18 को जबकि दूसरा मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा। तीसरा और अंतिम वनडे 23 जुलाई को होगा। T-20 सीरीज का पहला मैच 25 जुलाई, दूसरा मैच 27 जुलाई और तीसरा मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा। टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया। नेट गेंदबाज: ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह।

ऋषभ पंत के बाद एक और सदस्य कोरोना पॉजिटिव, खतरे में भारतीय क्रिकेट टीम July 15, 2021 at 02:03AM

लंदन इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ने का नाम नहीं ले रही। आज सुबह ऋषभ पंत समेत दो खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी। हालांकि उनमें से एक अब पूरी तरह उबर चुका है। अब शाम होते-होते टीम के थ्रोडाउन विशेषज्ञ दयानंद जारानी भी कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। सूत्रों के अनुसार सपोर्ट स्टाफ से जुड़े तीन सहायक भी आइसोलेशन में भेज दिए गए गए हैं। टीम से अलग किए गए पंत भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज पाए गए हैं। पंत गत 29 जून को इंग्लैंड और जर्मनी के बीच यूरो 2020 का प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला देखने गए और उन्होंने दर्शकों के बीच में बैठकर अपने कुछ दोस्तों के साथ फोटो भी ट्वीट की थी। पंत के अलावा हनुमा विहारी और जसप्रीत बुमराह भी यूरो 2020 का मुकाबला देखने के लिए वेम्बली स्टेडियम गए थे। शास्त्री के अलावा टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन विंबलडन का मुकाबला देखने गए थे। पंत गुरुवार से डरहम में होने वाले कैंप का हिस्सा नहीं होंगे। यूके में छुट्टियां बीता रही थी भारतीय टीम भारतीय टीम जून के शुरूआत में इंग्लैंड आई थी और उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला था। इसके बाद टीम तीन सप्ताह के ब्रेक पर थी। कोच रवि शास्त्री सहित कुछ खिलाड़ी ब्रेक के दौरान लंदन में विंबलडन और यूरो 2020 के मैच देखने गए थे। कई लोग अपने रिश्तेदारों के साथ रहे थे। हफ्ते भर पहले पॉजिटिव आए थे पंतबीसीसीआई ने इस संबंध में कुछ नहीं कहा है, लेकिन उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि एक खिलाड़ी को कोविड पॉजिटिव पाया गया है और उसे कोई लक्षण नहीं है। वह अपने रिश्तेदार के साथ रह रहा था। वह आईसोलेशन में है और उसकी तबीयत ठीक है। वह आठ दिन पहले पॉजिटिव पाया गया था तो क्वारंटीन के सिर्फ दो दिन बाकी हैं। इसके बाद उसकी दोबारा जांच की जाएगी। खतरे में अभ्यास मैच भारतीय टीम में कोरोना के मामले सामने आने से टीम के अभ्यास मैच कराने पर संकट के बादल छाएंगे। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच कराने की अपील की थी जिस पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) विचार कर रहा है। हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि ईसीबी भारतीय टीम के लिए किसी काउंटी टीम के खिलाफ अभ्यास मैच आयोजित कराता है या नहीं।

मेसी और बार्सिलोना का साथ रहेगा बरकरार या होंगे अलग? सामने आई बड़ी अपडेट July 15, 2021 at 01:36AM

नई दिल्लीअर्जेंटीना के करिश्माई कप्तान लियोनेल मेसी के किसी क्लब से जुड़ने पर एक बड़ी अपडेट आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह दुनिया का मशहूर फुटबॉलर पे-कट के बावजूद अपने पुराने ही क्लब यानी बार्सिलोना में ही रहेगा। मेसी इस क्लब से अगले 5 वर्षों तक का करार करने के लिए राजी हो गए हैं। यानी 2026 तक वह बार्सिलोना में ही रहेंगे। हालांकि, डील का ऐलान क्लब ने अभी तक नहीं किया है। बार्सिलोना से वह 16 वर्ष की उम्र में जुड़े थे। मेसी का बार्सिलोना के साथ अनुबंध 30 जून को खत्म हो गया था और अब वह किसी भी क्लब को जॉइन करने के लिए स्वतंत्र थे। मेसी यदि किसी अन्य क्लब के साथ करार करते तो यह खेल की दुनिया की सबसे बड़ी डील हो सकती थी। हालांकि वह खुद भी बार्सिलोना के साथ बन रहना चाहते थे और बार्सिलोना क्लब के अध्यक्ष जोआन लपोर्टा की भी पूरी कोशिश थी कि महान स्ट्राइकर क्लब से अलग न हो। बार्सिलोना फुटबॉल क्लब है कर्ज मेंस्पैनिश फुटबॉल लीग ला लीगा के प्रेसिडेंट जेवियर टेबस ने पिछले ही हफ्ते बताया कि स्पेन का सबसे बड़ा फुटबॉल क्लब 1.18 बिलियन डॉलर के कर्जे में है। अगर हम इसे भारतीय रुपयों के हिसाब से देखे तो यह कर्ज लगभग 8 हजार करोड़ से भी ज्यादा है। मेसी का 2017 वाला कॉन्ट्रैक्ट दुनिया के लिए बेहद आकर्षक था। उसके तहत उन्हें 5 वर्षों में 550 मिलियन यूरो मिले। खर्च को हर हाल में घटना होगाला लीगा के अध्यक्ष जेवियर टेबस ने बार्का को चेतावनी दी है कि अगर वे लीग के वित्तीय फेयर प्ले नियमों का पालन करने के लिए खर्च कम करने में असमर्थ हैं तो उन्हें मेसी के नए सौदे को पंजीकृत करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोरोनोवायरस महामारी के बाद से बार्सिलोना की खर्च सीमा 600 मिलियन यूरो से घटाकर 347 मिलियन यूरो कर दी गई है, आगामी सीजन के लिए और कटौती किए जाने की उम्मीद है। ऐसे मेसी के साथ नए डील करने के लिए सर्जियो एगुएरो, मेम्फिस डेपे, एरिक गार्सिया और इमर्सन रॉयल के अलावा, बार्सिलोना को वेतन बिल को कम करना और खिलाड़ियों को मूव करना होगा। हालांकि, विषम परिस्थितियों के बावजूद बार्सिलोना ने ग्रिजमैन (2019 में 120 मिलियन यूरो डील) को खारिज करने से इनकार कर दिया है।

राजीव शुक्ला का अजीबोगरीब बयान, भारतीय क्रिकेटर्स के कोरोना पॉजिटिव आने को बताया अफवाह July 15, 2021 at 12:30AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का कहना है कि इंग्लैंड में भारतीय टीम के साथ कोई समस्या नहीं है। शुक्ला ने टीम इंडिया में खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव आने पर अपनी राय रखी है। शुक्ला ने कहा है कि टीम में सब ठीक है कोई दूसरा खिलाड़ी पॉजिटिव नहीं पाया गया है। उन्होंने कहा, 'सिर्फ एक खिलाड़ी पॉजिटिव है और दूसरा कोई खिलाड़ी पॉजिटिव नहीं पाया गया है। यह सब अफवाहें हैं जो फैलाई जा रही हैं। टीम इंडिया बिलकुल ठीक है। सेकेटरी जय शाह ने टीम प्रबंधन को पत्र कर कहा है कि हर किसी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए और टीम को काफी संभलकर रहना चाहिए।' शुक्ला ने कहा कि एक खिलाड़ी को कोविड पॉजिटिव पाया गया है और उसे कोई लक्षण नहीं है। वह अपने रिश्तेदार के साथ रह रहा था। वह आईसोलेशन में है और उसकी तबीयत ठीक है। वह आठ दिन पहले पॉजिटिव पाया गया था तो क्वॉरनटीन के सिर्फ दो दिन बाकी हैं। इसके बाद उसकी दोबारा जांच की जाएगी।

भारत को नए बोलिंग विकल्प तलाशने होंगे, खराब रहा है चहल-कुलदीप का प्रदर्शन July 14, 2021 at 11:13PM

नई दिल्ली अगर हम भारतीय टीम की बाते करें तो भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव हाल में अपनी फॉर्म में नहीं दिखे है और उन्होंने वाइट बॉल क्रिकेट में संघर्ष भी किया है। ऐसे में अब उनकी किस्मत आने वाले श्रीलंका दौरे और बचे हुए आईपीएल पर टिकी हुई है। यह कहने में किसी को कोई संकोच नहीं कि युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव कमाल के बॉलर हैं, लेकिन पूर्व भारतीय लेग स्पिनर और कमेंटेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने का ऐसा मानना है कि युजवेंद्र चहल की जगह वरुण चक्रवर्ती अच्छा प्रदर्शन करेंगे। 'वरुण चक्रवर्ती हो सकते है अच्छा विकल्प'शिवरामाकृष्णन का यह कहना है कि भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे में वरुण की तरफ देखना चाहिए। इसी के साथ-साथ उन्हें आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में उन्हें मौका भी देना चाहिए। लक्ष्मण का यह भी कहना है कि टीम को दूसरे विकल्प तलाशने चाहिए, इसके अलावा लक्ष्मण का यह भी मानना है कि अगर वरुण अपनी फिटनेस पर ध्यान देते है तो उनको टी-20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका भी मिल सकता है। चहल दें वेरिएशन पर ध्यानलक्ष्मण शिवरामाकृष्णन का ऐसा मानना है कि पिछले कुछ सालों से बल्लेबाज चहल की गेंदों को अच्छे से समझ चुके है। जिसकी वजह से बल्लेबाज उनकी गेंदों का आसानी से सामना कर सकता है इसलिए वह चहल को यही सलाह देना चाहते है कि अपनी गेंदबाजी में कुछ परिवर्तन करें और नए वेरिएशन पर काम करें। श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉडशिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडेय, हार्दिक पंड्या, नीतिश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, (उपकप्तान) दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।

कभी हाथ नहीं उठा सकती थीं, अब विरोधियों को मैट पर पटकने के लिए तैयार हैं सोनम मलिक July 14, 2021 at 10:52PM

नई दिल्ली साल 2017 खत्म होने वाला था। ऐसा लग रहा था कि वह दोबारा मैट पर कभी नहीं उतर पाएगी। उनके दाएं कंधे की किसी नस में हुई परेशानी से दायां हाथ काम नहीं कर रहा था। युवा पहलवान के शरीर के दाएं हिस्से पर लकवा मार गया था। वह हाल ही में एथेंस, ग्रीस में वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर आई थीं। अब आज पर आते हैं, सोनम, 19 साल की हैं। में 62 किलोग्राम वैट कैटिगरी में वह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। उनकी कोशिश मैट पर इतिहास रचने की है। लकवा होने के चलते सोनम छह महीने तक मैट से दूर रहीं। सोनम के कोच अजमेर मलिक ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'वह अपना हाथ ऊपर नहीं कर सकती थीं। वह किसी चीज को ताकत के साथ नहीं पकड़ सकती थीं। उसके हाथ में कोई ताकत नहीं रह गई थी। डॉक्टरों ने साफ कह दिया कि उसे कुश्ती के बारे में भूल जाना चाहिए। सोचिए उसने उसके बाद जीवन कैसे बिताया होगा।' उसके पिता राजिंदर मलिक, जो खुद अपनी जवानी के दिनों में एक पहलवान थे, आजकल एक शुगर मिल में डिलिवरी मैन का काम करते हैं। उन्होंने सोनम की रिकवरी में अहम भूमिका निबाई। उन्होंने कहा, 'मेरी कमाई सीमित थी। मैं किसी बड़े शहर में किसी नामी डॉक्टर से उसका इलाज नहीं करवा सकता था। हमने उसे ठीक करने के लिए सिर्फ देसी (आयुर्वेदिक) पद्धति का ही सहारा लिया। मुझे लगता है कि भगवान चाहते थे कि सोनम दोबारा मैट पर उतरे। इसी वजह से वह सिर्फ छह मीने में ठीक हो गई।' हालांकि सोनम का इलाज एक साल तक चलता रहा। साल 2018 में सोनम मैट पर वापस लौटीं। उन्होंने एशियन कैडेट चैंपियनशनप में ब्रॉन्ज मेडल जीता और वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप 2019 में उन्होंने एक और वर्ल्ड कैडेट गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वह सीनियर लेवल पर पहुंचीं और जल्द ही उन्होंने यहां भी अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी। 2020 की शुरुआत में उन्होंने रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक को लखनऊ में हुए नैशल ट्रायल में हराया। यहीं से उन्होंने सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दीं। इसके बाद सोनम ने तीन बार और साक्षी को हराया। इस साल अप्रैल में सोनम ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ होने वालीं सबसे युवा भारतीय महिला पहलवान बनीं। उन्होंने कजाकिस्तान में हुए एशियन ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन 62 किलोग्राम के फाइनल में जगह बनाई। अजमेर सिंह ने सोनम की खासियत के बारे में कहा, ' सोनम मैट पर बहुत फुर्तीली हैं। वह काफी फ्लैक्सिबल हैं और सबसे जरूरी बात यह है कि वह विपक्षी पहलवान को काफी तेजी से उठाकर उसे नीचे पटक सकती हैं।' भारतीय महिला कुश्ती के राष्ट्रीय कोच कुलदीप मलिक ने कहा, 'सोनम के बारे में अच्छी बात यह है कि वह किसी भी दबाव को झेल सकती है।' ओलिंपिक में सोनम 4 अगस्त को मैट पर उतरेंगी। अपनी कुश्ती के बारे में सोनम कहती हैं, 'मैं जानती हूं मेरी कैटिगिरी में काफी कॉम्पीटिशन है। मैं जानती हूं कि जीतने के लिए मैं फेवरिट भी नहीं हूं। लेकिन मुझे इतना पता है कि अपने दिन पर मैं दुनिया की बेस्ट पहलवानों को हरा सकती हूं। अगर वे मुझे हल्के में लेंगी तो यह उनके लिए नुकसानदेह होगा।' उन्होंने कहा, 'मैंने अपने प्रतिस्पर्धियों के वीडियो फुटेज देखे हैं और उसी हिसाब से अपना प्लान तैयार किया है।' सोनम की कैटगिरी में कजाकिस्तान की आइसुलू तिननिबेकोवा गोल्ड मेडल जीतने की प्रबल दावेदार हैं। उनके अलावा बुल्गारिया की यासीन तेबे मुस्तफा, यूक्रेन की यूलिया ओस्पचुक, जापान की युकाको कवाई और अमेरिका की काइली कियोको भी मजबूत दावेदार हैं।