Wednesday, August 12, 2020

भारतीय बल्लेबाज करुण नायर कोरोनावायरस से पूरी तरह उबरे, तीन टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद पंजाब टीम के साथ यूएई जा पाएंगे August 12, 2020 at 07:40PM

भारतीय बल्लेबाज करुण नायर कोरोनावायरस से पूरी तरह उबर गए हैं। अब वे अगले हफ्ते किंग्स इलेवन पंजाब के साथ यूएई जा सकेंगे। लेकिन इससे पहले टीम के प्रोटोकॉल के हिसाब से उन्हें तीन और कोरोना टेस्ट कराने होंगे। इसकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही वे टीम के साथ जुड़ेंगे।

एक दिन पहले ही राजस्थान रॉयल्स ने अपने फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। राजस्थान टीम ने बीते 10 दिन में दिशांत के संपर्क में आए लोगों से अपना कोरोना टेस्ट कराने की अपील भी की।
करुण की 8 अगस्त को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई
ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, करुण दो हफ्ते से आइसोलेशन में थे और 8 अगस्त को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। किंग्स इलेवन पंजाब के टीम मैनेजमेंट के मुताबिक, केवल वही खिलाड़ी 20 अगस्त को टीम के साथ यूएई जाएंगे, जो कोरोना टेस्ट में पास होंगे।

जानकारी के मुताबिक, नायर बेंगलुरु से एक चार्टर फ्लाइट के जरिए पहले दिल्ली जाएंगे और वहां से पंजाब टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ यूएई के लिए निकलेंगे।

नायर ने पंजाब के लिए 14 मैच खेले हैं

नायर ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 14 मैच में 306 रन बनाए हैं। उन्होंने दो हाफ सेंचुरी भी लगाई है। उनका स्ट्राइक रेट 134.80 का रहा है।

यूएई में टीमों को हफ्ते भर क्वारैंटाइन में रहना होगा

कोरोनावायरस के कारण ही इस साल आईपीएल यूएई में शिफ्ट करना पड़ा। वहां भी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को कड़ी टेस्टिंग प्रोसेस से गुजरना होगा। यूएई में हफ्ते भर का क्वारैंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद टीमें ट्रेनिंग शुरू कर सकेंगी।

वहीं, यूएई सरकार के कोरोना नियमों के मुताबिक, देश में आने वाले किसी भी बाहरी नागरिक के पास 96 घंटे पहले की निगेटिव कोरोना रिपोर्ट होनी चाहिए।

टूर्नामेंट के दौरान हर 5वें दिन कोरोना टेस्ट होगा

यूएई में आईपीएल के दौरान भी खिलाड़ियों का हर पांचवें दिन कोरोना टेस्ट होगा। होटल में भी खिलाड़ियों को एक-दूसरे से मिलने की मनाही होगी। तीन निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही वे बायो-सिक्योर माहौल में एंट्री और ट्रेनिंग कर सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
करुण नायर ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 14 मैच में 306 रन बनाए हैं। उन्होंने टीम के लिए दो हाफ सेंचुरी भी लगाई है। -फाइल

हैपी बर्थडे: रफ्तार और विवाद का दूसरा नाम शोएब अख्तर August 12, 2020 at 06:33PM

13 अगस्त 1975 यानी 45 साल पहले आज ही के दिन दुनिया के सबसे फास्ट बोलर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का रावलपिंडी में जन्म हुआ था। क्रिकेट की दुनिया को अपनी फास्ट बोलिंग से थर्राने वाले अख्तर ने क्रिकेट मैदान पर कई कीर्तिमान अपने नाम किए। उन्होंने अपने करियर में दो बार 160 किलोमीटर प्रतिघंटे (100mph) की रफ्तार से ज्यादा गति के बॉल फेंकीं। हालांकि अधिकारिक तौर पर अख्तर की इस स्पीड को दर्ज नहीं किया गया।

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर हुए अख्तर जब अपनी लय में होते थे, तो वह किसी भी बल्लेबाज के लिए खौफ का दूसरा नाम माने जाते थे। हालांकि अख्तर का नाम हर बार उनके खेल के कारण ही सुर्खियों में नहीं रहा बल्कि विवादों के साथ उनका नाता चोली-दामन की तरह रहा।

शोएब अपने करियर में कई बार वह साथी खिलाड़ियों से भी भिड़ते नजर आए और क्रिकेट अथॉरिटीज के साथ भी उनकी नोंकझोंक चलती रही। अपने करियर में अपने खेल से ज्यादा वह चोट और विवादों के कारण ही सुर्खियों में रहे। साल 2006 में उन पर ड्रग्स के आरोप भी लगे और एक साल बाद साथी खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ के साथ वह झगड़े के चलते सुर्खियों में खूब रहे।

इस सुपरफास्ट बोलर के तेज बोलिंग के चलते कई जानकारों ने उनके बोलिंग ऐक्शन पर सवाल उठाए। उन पर थ्रो बोलिंग का संदेह भी हुआ और इसके चलते उन्हें अपने बोलिंग ऐक्शन में बदलाव करना पड़ा। 46 टेस्ट खेलने वाले इस तेज गेंदबाज ने किसी टेस्ट में 12 मौकों पर 5 विकेट और 4 मौकों पर 10 विकेट लेने का कारनामा किया है।

शोएब अख्तर ने साल 2011 में हुए वर्ल्ड कप के बाद इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इस टूर्नमेंट में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना भारत से हुआ था और शोएब अख्तर इस मैच में प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे।

Covid in IPL: कोरोना वायरस से पूरी तरह उबरे करुण नायर August 12, 2020 at 06:04PM

नई दिल्ली भारतीय बल्लेबाज () कोरोना वायरस (Covid-19) से पूरी तरह उबर गए हैं। वह अब अगले हफ्ते किंग्स इलेवन पंजाब (King XI Punjab) के साथ यूएई जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। करुण पहले कोरोना वायरस पॉजिटिव आए थे लेकिन 8 अगस्त को हुई जांच नेगेटिव आई है। नायर दो सप्ताह तक सेल्फ-आइसोलेशन में रहे। इसके बाद वह टेस्ट में नेगेटिव आए। नायर को अब तीन और टेस्ट से गुजरना होगा। किंग्स इलेवन के टीम प्रबंधन ने यूएई जाने से पहले यह प्रोटोकॉल तय किया है। इसमें सभी खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ को तीन बार कोरोना टेस्ट से गुजरना पड़ेगा। केवल वही खिलाड़ी 20 अगस्त को टीम के साथ यूएई जाएंगे जो कोरोना टेस्ट में पास होंगे। ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार नायर बेंगलुरु से एक चार्टर फ्लाइट में चंद लोगों के साथ बैठकर पहले दिल्ली जाएंगे और फिर वहां से उनके साथ और खिलाड़ी जुड़ेंगे। नायर ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 14 मैच खेले हैं इसमें उन्होंने 306 रन बनाए हैं और जिसमें दो हाफ सेंचुरी शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 134.80 का रहा है। नायर पहले हाई-प्रोफाइल भारतीय क्रिकेटर थे जो कोविड-19 से संक्रमित हुए थे। इस वैश्विक महामारी का भारत में काफी असर देखा गया है और संक्रमित लोगों की संख्या 23 लाख से ज्यादा हो चुकी है। यह अमेरिका और ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा संख्या है। इसी वैश्विक महामारी के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को आईपीएल का यह सीजन यूएई शिफ्ट करना पड़ा। आईपीएल से जुड़े नायर दूसरे सदस्य थे जिन्हें कोविड-19 का संक्रमण हुआ। बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक भी कोविड-19 पॉजीटिव पाए गए थे। आईपीएल ने खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ के लिए लंबी टेस्ट प्रक्रिया बनाई है। इसमें कई बार जरूरी टेस्ट, यूएई में एक सप्ताह लंबा क्वॉरनटीन पूरा करने के बाद ही टीमें ट्रेनिंग शुरू कर सकती हैं। इसके साथ ही स्थानीय सरकार के नियम के अनुसार यूएई में आने वाले किसी भी बाहरी नागरिक के पास कम से कम 96 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए।

वॉन ने पाक को चेताया, इंग्लैंड करेगा सफाया August 12, 2020 at 06:45PM

लंदन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान () ने का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम 3-0 से जीत हासिल करेगी। वॉन ने कहा कि ऑलराउंडर () की गैर-मौजूदगी के बावजूद इंग्लैंड तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान का सफाया करेगी। स्टोक्स ओल्ट ट्रेफर्ड में खेले गए सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे। इस मैच में इंग्लैंड ने रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से जीत हासिल की थी। हालांकि निजी कारणों से वह बाकी दो मैच नहीं खेल पाएंगे। वॉन ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'वह ड्रेसिंग रूम में बहुत भूमिका अदा करते हैं।' हालांकि वॉन को इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में गहराई पर कोई संदेह नहीं है। वॉन ने कहा, 'हालांकि बेन स्टोक्स इंग्लैंड की टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उनके बिना भी इंग्लैंड काफी मजबूत है। मेरा अनुमान है कि इंग्लैंड यह सीरीज 3-0 से जीतेगी।' अजहर अली की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड को काफी समय तक बैकफुट पर रखा था लेकिन जोस बटलर और क्रिस वोक्स की साझेदारी ने इंग्लैंड को शानदार जीत दिला दी। अजहर अली की कप्तानी पर वॉन ने कहा, 'बतौर कप्तान अजहर अली के पास अनुभव की कमी है लेकिन बतौर खिलाड़ी उनके पास काफी अनुभव है। मुझे लगता है कि विदेशी धरती पर वह पहली बार ही कप्तानी कर रहे हैं।' वॉन ने यह भी उम्मीद जताई कि इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन दूसरे टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन से वापसी करेंगे। एंडरसन को पहले टेस्ट में सिर्फ एक विकेट मिला था।

जडेजा चेन्नई में 6 दिन तक चलने वाले टीम के कैंप में हिस्सा नहीं लेंगे, डू प्लेसिस और एनगिडी 1 सितंबर के बाद यूएई पहुंचेंगे August 12, 2020 at 05:57PM

रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के 6 दिन तक चलने वाले प्री-सीजन कंडीशनिंग कैंप में हिस्सा नहीं लेंगे। टीम का कैंप 15 से 20 अगस्त तक चलेगा। जडेजा को छोड़कर सीएसके के बाकी सभी बड़े खिलाड़ी इस कैंप का हिस्सा होंगे। इनमें महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह, सुरेश रैना शामिल हैं। इधर, सीएसके टीम में शामिल दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस और लुंगी एनगिडी एक सितंबर के बाद यूएई पहुंचेंगे।

सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा कि जडेजा निजी कारणों से टीम के कंडीशनिंग कैंप में शामिल नहीं होंगे। लेकिन वे 21 अगस्त से पहले चेन्नई पहुंच जाएंगे। चेन्नई टीम इसी दिन दुबई जाएगी।

सीएसके के कैंप में सिर्फ बॉलिंग कोच बालाजी मौजूद रहेंगे

विश्वनाथन ने बताया कि तमिलनाडु सरकार ने हमें एमए चिदंबरम स्टेडियम में कैंप लगाने की मंजूरी दी है। कैंप में किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने की इजाजत नहीं होगी। कोचिंग स्टाफ से सिर्फ गेंदबाजी कोच एल बालाजी ही कैंप में मौजूद रहेंगे। टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग, असिस्टेंट कोच माइकल हसी सीधे दुबई पहुंचेंगे। इन दोनों के 22 अगस्त तक टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद है।

एनगीडी और डू प्लेसिस 1 सितंबर के बाद यूएई पहुंचेंगे
सीएसके के सीईओ ने बताया कि टीम में शामिल दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस और लुंगी एनगिडी 1 सितंबर के बाद यूएई पहुंचेंगे। फिलहाल, दक्षिण अफ्रीका ने कोरोना के कारण देश की सीमाएं सील कर रखी हैं। ट्रैवल बैन के कारण आवाजाही भी बंद है। वहीं, इमरान ताहिर कैरेबियन प्रीमियर लीग खत्म होने के बाद टीम से जुड़ेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा कि रविंद्र जडेजा निजी कारणों से टीम के कंडीशनिंग कैंप में शामिल नहीं होंगे। वे सीधे 21 अगस्त को दुबई जाने के लिए चेन्नई पहुंचेंगे। -फाइल

बेटे संग नताशा की तस्वीर, हार्दिक ने दिया यह रिऐक्शन August 12, 2020 at 05:23PM

नई दिल्ली हाल ही माता-पिता बने () और उनकी पत्नी () सोशल मीडिया पर अपने हर खास लम्हे को फैन्स के साथ शेयर करते हैं। इस बार नताशा ने अपने बेटे को हाथों में उठाए दो तस्वीरें पोस्ट की, जिस पर उनके पति हार्दिक पंड्या ने भी प्यारा सा रिऐक्शन दिया है। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए नताशा ने लिखा, 'जब मैं तुम्हे पकड़ती हूं तो जिंदगी समझ आती है।' हार्दिक पंड्या ने नताशा की इस तस्वीर पर दो प्यारे से इमोजी बनाकर कॉमेंट किया। अपने कॉमेंट में पंड्या ने एक दिल और गले लगाने वाला इमोजी इस्तेमाल किया है। टीम इंडिया में हार्दिक के साथी खिलाड़ी केएल राहुल और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी इस पोस्ट को लाइक किया है। हार्दिक ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेटे के साथ एक तस्वीर लगाई हुई है। इस तस्वीर में हार्दिक के बेटे ने उनकी एक उंगली को अपने नन्हे हाथ से थामा हुआ है। 26 वर्षीय पंड्या ने इस तस्वीर पर लिखा, 'माय ब्लेसिंग्स' (मेरा आशीर्वाद)।

IPL टाइटल स्पॉन्सरशिप की दौड़ में शामिल यह कंपनी August 12, 2020 at 04:41PM

नई दिल्ली ई-लर्निंग कंपनी ‘’ () इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्रायोजकों में से एक है और अब उसकी निगाहें लीग के टाइटल प्रायोजन अधिकार ( Title Sponsorship) हासिल करने पर लगी हैं और वह इस साल चीनी मोबाइल फोन कंपनी वीवो (Vivo) की जगह लेने के लिए अपनी बोली सौंपने को तैयार है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि ‘अनअकैडमी’ ने बोली लगाने के लिए फॉर्म लिया है लेकिन इसके आगे कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। सीनियर अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘मैं यह पुष्टि कर सकता हूं कि ‘अनअकैडमी’ ने दिलचस्पी दिखाई है और बोली लगाने के लिये पेपर लिए हैं। मैंने सुना है कि वे बोली सौंपेंगे और इस बारे में गंभीर हैं। इसलिए पंतजलि (Patanjali IPL Bid) अगर बोली लगाता है तो उसे प्रतिस्पर्धा मिलेगी।’ भारत और चीन की सीमा पर सैनिकों के बीच हुई भिंड़त के कारण इस साल वीवो ने टाइटल प्रायोजन अधिकार से हटने का फैसला किया जो सालाना 440 करोड़ रूपये देता था। बीसीसीआई (BCCI) अब चार महीने 13 दिन के लिए इससे कम कीमत - 300 से 350 करोड़ के बीच- के करार के लिए कंपनी ढूंढ रहा है। अधिकारी ने कहा कि ‘अनअकैडमी’ के केंद्रीय प्रायोजन पूल का हिस्सा है जिसमें अन्य कंपनी जैसे ड्रीम11 (Dream 11) और पेटीएम (Paytm) शामिल हैं। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘हां, ‘अनअकैडमी’ 2020 से 2023 तक आईपीएल के केंद्रीय प्रायोजन पूल में शामिल है।’ यह पूछने पर कि केंद्रीय प्रायोजन और टाइटल प्रायोजन में क्या अंतर है तो अधिकारी ने कहा, ‘केंद्रीय प्रायोजन में जर्सी अधिकार शामिल नहीं होते।’ उन्होंने कहा, ‘आईपीएल में, जर्सी ‘लोगो’ सिर्फ टाइटल प्रायोजक का ही हो सकता है, भले ही टीम के विभिन्न प्रायोजक हों। अगर वे टाइटल प्रायोजक बन गये तो इससे उन्हें विभिन्न ब्रांडिंग चीजों पर अधिकार मिल जाएंगे।’

पीएसजी 25 साल बाद लीग के सेमीफाइनल में, इंजरी टाइम में दो गोल दागकर अटलांटा को हराया, नेमार मैन ऑफ द मैच चुने गए August 12, 2020 at 04:47PM

पेरिस सेंट जर्मेन(पीएसजी) 25 साल बाद यूईएफए चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंच गया। बुधवार रात हुए क्वार्टर फाइनल में पीएसजी ने अटलांटा को 2-1 से हराया। पीएसजी ने दोनों गोल इंजरी टाइम में किए। नेमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

जीत के बाद नेमार ने कहा हमने हार के बारे में कभी नहीं सोचा। हमने कोशिश नहीं छोड़ी। इसी का नतीजा है कि हम सेमीफाइनल में पहुंचे। सेमीफाइनल में उसका सामना आरबी लिपजिग और एटलेटिको मैड्रिड के बीच आज होने वाले दूसरे क्वार्टर फाइनल की विजेता टीम से होगा।

मारियो ने सीजन में 12 गोल किए

मैच की शुरुआत से ही पीएसजी ने अच्छा खेल दिखाया। टीम के लिए नेमार ने कई मौके बनाए। लेकिन पहले हाफ में वे दो बार गोल करने से चूक गए। मैच का ओपनिंग गोल 27वें मिनट में अटलांटा के मारियो पसालिक ने किया। इस सीजन में मारियो ने 12 गोल किए हैं, जबकि 7 असिस्ट। हाफ टाइम तक अटलांटा 1-0 से आगे रहा।

इंजरी टाइम में पीएसजी ने दोनों गोल किए

पहले हाफ में एक गोल से पिछडऩे के बाद पीएसजी ने दूसरे हाफ में बराबरी की कोशिश जारी रखी। दूसरे हाफ में भी नेमार ने कई मौके बनाए। लेकिन टीम फुलटाइम तक गोल नहीं कर पाई। इसके बाद स्टॉपेज टाइम में पहले मार्किनोस ने 90वें मिनट और तीन मिनट बाद एरिक चाउपो मोटिंग ने दूसरा गोल दागते हुए टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। यह एरिक का चैम्पियंस लीग में दूसरा और 2014 के बाद पहला गोल है।

##

नेमार ने चैम्पियंस लीग में रिकॉर्ड बनाया

इन दोनों गोल में नेमार का योगदान रहा। नेमार ने अटलांटा के खिलाफ मैच में 16 ड्रिबल पूरे किए। यह 2008 के बाद चैम्पियंस लीग के किसी एक मैच में सबसे अधिक है।

##

यह फ्रांसीसी क्लब पीएसजी की यूरोपियन कप के क्वार्टर फाइनल में तीसरी जीत है। क्लब 11 बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नेमार और किलियन एम्बाप्पे (दाएं) की जोड़ी मैच में गोल तो नहीं कर पाई। लेकिन टीम के दोनों गोल में इनका योगदान रहा। एम्बाप्पे ने इस मैच में चोट के बाद वापसी की थी।

चेन्नै सुपर किंग्स के 6 दिन के कंडीशनिंग कैंप का हिस्सा नहीं होंगे रविंद्र जडेजा August 12, 2020 at 04:44PM

नई दिल्ली ऑलराउंडर (Ravindra Jadeja) (Chennai Super Kings) के छह दिन के आईपीएल (IPL) कंडीशनिंग कैंप का हिस्सा नहीं होंगे। यह कैंप 15 से 20 अगस्त के बीच चेन्नै में लगना है। बड़े भारतीय खिलाड़ियों में सिर्फ जडेजा ही इस कैंप में शामिल नहीं होंगे जिसमें महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni), हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), सुरेश रैना (Suresh Raina), अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) जैसे नाम भाग लेंगे। आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के चीफ ऐग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) कासी विश्वनाथन ने कहा, 'उनकी कुछ निजी प्रतिबद्धताएं हैं।' लेकिन जडेजा 21 अगस्त को दुबई की फ्लाइट पकड़ने के लिए वक्त से पहले चेन्नै पहुंच जाएंगे। कैंप का फोकस मुख्य रूप से फिटनेस पर रहेगा। इसके साथ ही क्रिकेटीय ट्रेनिंग भी होगी। विश्वनाथन ने कहा कि तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government) ने सुपर किंग्स को एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में कैंप करने की लिखित इजाजत दी है। यह ट्रेनिंग खाली स्टेडियम में होगी। कोचिंग स्टाफ में से भी सिर्फ बोलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी (Balaji) के अलावा कोचिंग स्टाफ का कोई दूसरा सदस्य इस कैंप का हिस्सा नहीं होगा। विश्वनाथन ने बताया कि मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) और सहायक कोच माइकल हसी (Michael Hussey) , 22 अगस्त को टीम के साथ दुबई में जुड़ेंगे। लुंगी नगिडी और डुप्लेसिस (दोनों साउथ अफ्रीका) 1 सितंबर को दुबई टीम के पास पहुंचेंगे।

स्टोक्स बिना उतरेगा इंग्लैंड, पाक उठाना चाहेगा फायदा: वकार August 12, 2020 at 04:41PM

साउथैम्पटन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच () का मानना है कि गुरुवार से इंग्लैंड के खिलाफ यहां शुरू होने जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में विपक्षी टीम के ऑलराउंडर () की गैर मौजूदगी को उनकी टीम अच्छे से भुना सकती है। स्टोक्स पारिवारिक कारणों से सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैचों में नहीं खेलेंगे और अब वह न्यूजीलैंड रवाना होंगे। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। स्काई स्पोटर्स ने वकार के हवाले से कहा, 'अगर वह (स्टोक्स) नहीं हैं तो क्रिकेट के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं है कि वह एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं।' उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड मध्यक्रम में थोड़ा कमजोर होगा, इसलिए हम इस पर बात करने जा रहे हैं और हम इसे भुनाने की कोशिश करेंगे। वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो हमसे मैच छीन लेते हैं। लेकिन हमने पिछले मैच में जिस तरह से गेंदबाजी की थी, वह यह दिखाता है कि हम अपनी रणनीति को लेकर स्पष्ट हैं।' कोच ने युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को लेकर कहा, 'वह एक प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं। उनमें बहुत प्रतिभा है। लेकिन मैं नहीं समझता हूं कि उन्होंने पिछले मैच में उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन किया था। लेकिन वह अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं और विपक्षी टीम को दबाव में ला सकते हैं। वह अभी युवा हैं, अनुभवहीन हैं और उनके लिए यह एक मुश्किल समय हैं। उन्हें मजबूत और फिट रहने की जरूरत है।'

कोविड-19 के कारण फीफा विश्व कप 2022 एशिया क्वॉलिफायर्स स्थगित August 12, 2020 at 12:05AM

कुआलालम्पुरकोविड-19 महामारी के कारण 2022 फीफा विश्व कप और 2023 एएफसी एशियाई कप के लिए एशिया में होने वाले आगामी क्वॉलिफाइंग मैचों को अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। एएफसी ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘कई देशों में वर्तमान कोविड-19 स्थिति को देखते हुए, फीफा और एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) ने संयुक्त रूप से फैसला किया है कि फीफा विश्व कप कतर 2022 और एएफसी एशियाई कप चीन 2023 के लिए आगामी क्वॉलिफाइंग मैच, जोकि मुल रूप से अक्टूबर और नवंबर 2020 में अंतरराष्ट्रीय मैच विंडों के दौरान होने थे, उसे अब 2021 में पुनर्निर्धारित की जाएगी।’ एएफसी ने कहा, ‘सभी भागीदारों की स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फीफा और एएफसी साथ में मिलकर काम करना जारी रखेंगे ताकि इन क्षेत्रों में महामारी की स्थिति पर निगरानी का काम सुचारू तौर पर चलता रहे। साथ ही अगली तारीखों पर भी काम करना बाकी है जो फिलहाल तय नहीं की गई हैं।’

PCB और BCCI के बीच किसी भी तरह का मनमुटाव नहीं है: मनी August 11, 2020 at 11:24PM

नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के चेयरमैन () का कहना है कि ()और () के प्रशासकों के बीच रिश्ते अच्छे हैं। लेकिन दुर्भाग्य से क्रिकेटीय रिश्ते वैसे नहीं हैं। मनी इसके पीछे दोनों देशों की राजनीतिक परिस्थितियों को जिम्मेदार ठहराते हैं। मनी ने कहा, 'आज भी दोनों बोर्ड्स (BCCI और PCB) के बीच रिश्ते बहुत अच्छे हैं। () में भारत का प्रतिनिधित्व बहुत अच्छे लोग करते हैं। न सिर्फ बोर्ड स्तर पर बल्कि चीफ ऐग्जिक्यूटिव स्तर पर भी। यह दुर्भाग्य की बात है कि जब बात क्रिकेटीय संबंधों की आती है तो मामला राजनीतिक हो जाता है।' आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष रहे मनी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में भरोसा जताया कि दोनों देशों के ऱाजनेता भी भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Cricket) के बीच क्रिकेट शुरू करने की अहमियत को समझेंगे। सोमवार को आईसीसी की बोर्ड की बैठक में भारत और पाकिस्तानी प्रतिनिधियों के बीच विवाद की खबरें आईं थीं। हालांकि मनी ने इससे इनकार किया है। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई के बीच डायरेक्टर्स मीटिंग में कोई विवाद नहीं हुआ था। दो-तिहाई अथवा साधारण बहुमत जैसे विषय पर चर्चा ही नहीं हुई।' शशांक मनोहर के 30 जून को पद छोड़ने के बाद क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी का अध्यक्ष पद फिलहाल खाली पड़ा है। डेप्युटी चेयरमैन इमरान ख्वाजा ही ऐक्टिंग चेयरपर्सन का कार्यभार संभाल रहे हैं। मनी ने 1989 से 1996 तक आईसीसी में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया। 2003 में उन्हें आईसीसी का चेयरपर्सन चुना गया। वह 2006 तक इस पद पर हे। 2018 में उन्हें तीन साल के लिए पीसीबी का चेयरमैन चुना गया है।

Eng vs Pak: दूसरे टेस्ट में किसका पलड़ा है भारी August 11, 2020 at 11:47PM

साउथैम्पटनइंग्लैंड और पाकिस्तान () के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार से यहां के एजेस बाउल पर शुरू होगा जहां मेहमान टीम सीरीज बराबर करने और मेजबान टीम सीरीज हथियाने उतरेगी। इंग्लैंड ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। इंग्लैंड हालांकि इस मैच में बेन स्टोक्स के बिना उतरेगी जो पारिवारिक कारणों से न्यूजीलैंड गए हैं। मैनचेस्टर में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था लेकिन इससे पहले वेस्टइंडीज सीरीज में उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम को सीरीज दिलाई थी। स्टोक्स वह खिलाड़ी हैं जो किसी भी वक्त, कहीं से भी मैच का पासा पलट सकते हैं। इस बात को वो कई बार साबित कर चुके हैं। उनका न रहना इंग्लैंड के लिए नुकसान ही है जिसकी भरपाई शायद ही कोई कर सकता है। स्टोक्स के बाहर जाने से जेम्स एंडरसन को एक और मौका मिल सकता है। एंडरसन को हाल ही में संन्यास की अफवाहों ने घेर लिया था जिससे उन्होंने इनकार किया है। वहीं पाकिस्तान को निश्चित तौर पर पहले टेस्ट मैच की गलतियों से सीखना होगा। पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया था लेकिन दूसरी पारी में टीम मेहमान टीम जोस बटलर और क्रिस वोक्स को नहीं निपटा सकी जिसके कारण उसे हार मिली। हार के बाद कप्तान अजहर अली की कप्तानी का काफी आलोचना हुई थी। कोच मिस्बाह उल हक ने भी इस बात को माना था कि सिर्फ एक दिन खराब होने के कारण टीम मैच हार गई। पाकिस्तान के लिए जरूरी है कि वह अपने खेल में निरंतरात रखे और हाथ आए मौकों को भुनाए। बल्लेबाजी में पिछले मैच में शान मसूद, का बल्ला चला था लेकिन कोई और बल्लेबाज ज्यादा प्रभावित नहीं किया था। बाकी बल्लेबाजों को भी समय पर रन करने होंगे। टीमें :- इंग्लैंड : (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डोमिनि बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैस क्रॉले, सैम कुरैन, ओली पोप, डॉम सिब्ले, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जेम्स ब्राके, बेन फोक्स, जैक लीच, डेन लॉरेंस। पा किस्तान : अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, आबिद अली, असद शफीक, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इमाम उल हक, इमरान खान, कासिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज, यासिर शाह।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मियांदाद ने कहा- मैंने इमरान को प्रधानमंत्री बनाया, लेकिन वे रास्ता भटक गए अब राजनीति में आकर उन्हें जवाब दूंगा August 11, 2020 at 11:15PM

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने देश और क्रिकेट की बदहाली के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने दावा किया इमरान मेरी मदद से ही प्रधानमंत्री बने हैं। लेकिन अब रास्ता भटक गए हैं। अब मैं राजनीति में आकर उन्हें जवाब दूंगा। मियांदाद ने मंगलवार को अपने यू-ट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में यह बातें कहीं।

मियांदाद ने दावा कि अगर उनकी कही एक भी बात झूठ है, तो इमरान इसका खंडन करें। उन्होंने इमरान पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग मुल्क के साथ गलत करेंगे, मैं उन्हें नहीं छोड़ूंगा।

इमरान ने जाहिल लोगों को पीसीबी में नियुक्त किया: मियांदाद

मियांदाद ने इमरान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में गलत लोगों को नियुक्त करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इमरान खुद को खुदा समझने लगे हैं और मनमाने फैसले ले रहे हैं। उन्हें लगता है कि देश में पीसीबी को चलाने के लिए काबिल लोग ही नहीं हैं। इसलिए उन्होंने बोर्ड में विदेशियों की नियुक्ति की है, जिन्हें क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं पता।

उन्होंने पीसीबी में विदेशियों की नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर बोर्ड में बैठे विदेशी भ्रष्टाचार करके भाग गए, तो फिर इन्हें कौन पकड़ेगा?

इमरान के फैसले के कारण घरेलू क्रिकेट बेरोजगार हो रहे

1992 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे मियांदाद ने इमरान पर घरेलू क्रिकेटरों को बेरोजगार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने जानबूझकर बैकों की क्रिकेट लीग बंद की। इससे खिलाड़ी बेरोजगार हो गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जावेद मियांदाद (दाएं) ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग मुल्क के साथ गलत करेंगे, मैं उन्हें नहीं छोड़ूंगा। -फाइल

कोविड-19 पॉजिटिव सभी हॉकी खिलाड़ी अस्पताल में भर्ती August 11, 2020 at 10:28PM

नई दिल्ली भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोविड-19 (Covid- 19) पॉजिटिव निकले सभी 6 खिलाड़ियों को बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने बुधवार सुबह इस बात की जानकारी दी। इससे पहले, मनदीप को सोमवार रात को ऑक्सीजन स्तर में कमी होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। साई ने सावधानी के लिहाज से कप्तान मनप्रीत सिंह, जसकरण सिंह, सुरेंद्र कुमार, वरुण कुमार और कृष्णा बी पाठक को एसएस स्पर्श में भर्ती कराया गया है। यहीं मनदीप भर्ती हैं। साई ने कहा, 'खिलाड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला इसलिए लिया गया है ताकि खिलाड़ियों की पूरे समय देखभाल की जा सके और अच्छे से अच्छे इलाज किया जा सके।' साई ने बताया कि सभी खिलाड़ियों का स्वास्थ अच्छा है और सभी अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं। साई के बेंगलुरु केंद्र में 4 अगस्त को राष्ट्रीय शिविर के लिए एकत्रित हुए खिलाड़ियों का कोविड-19 (Covid- 19) पॉजिटिव टेस्ट कराया गया था, जिसमें यह खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए।

बांग्लादेश के श्रीलंका दौरे के दौरान हो सकती है प्रतिबंध के बाद शाकिब की वापसी August 11, 2020 at 09:00PM

ढाका भ्रष्ट संपर्क की जानकारी नहीं देने के लिए प्रतिबंध का सामना कर रहे बांग्लादेश के शीर्ष ऑलराउंडर (Shakib-Al-Hasan) के इस साल श्रीलंका दौरे () के दौरान राष्ट्रीय टीम में वापसी करने की संभावना है। शाकिब का प्रतिबंध 29 अक्टूबर को खत्म हो रहा है। () के दौरान एक कथित भारतीय सट्टेबाज द्वारा भ्रष्ट संपर्क की जानकरी नहीं देने पर शाकिब को दो साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था जिसमें एक साल की सजा निलंबित थी। बांग्लादेश का श्रीलंका दौरा लगभग तय है और कार्यक्रम को देखते हुए शाकिब तीन मैचों की प्रस्तावित टी20 सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं। ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने बांग्लादेश के मुख्य कोच रसेल डोमिंगो के हवाले से कहा, ‘शाकिब का एक साल तक बाहर रहना टीम के बाकी खिलाड़ियों से अधिक अलग नहीं है जो छह से सात महीने से क्रिकेट से दूर हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि सभी खिलाड़ी फिट होंगे। बेशक फिटनेस स्तर को लेकर मानक मौजूद हैं जिन्हें उन्हें हासिल करना होगा। हमें शाकिब और अन्य खिलाड़ियों को मैच खेलने का मौका देना होगा।’ शाकिब के चयन से पहले हालांकि उनकी फिटनेस पर विचार किया जाएगा। कोच ने कहा, ‘किसी भी तरह का क्रिकेट खेले बिना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना काफी मुश्किल है। मुझे लगता है कि हमें उसे कुछ मैच खेलने का मौका देना होगा। वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है इसलिए मुझे यकीन है कि वह जल्द ही लय हासिल कर लेगा लेकिन फिटनेस सबसे महत्वपूर्ण चीज है।’ खबरों के अनुसार श्रीलंका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन डि सिल्वा ने कहा है कि दोनों बोर्ड के बीच बांग्लादेश के रवाना होने की तारीख पर सहमति बन गई है जो 24 सितंबर तय की गई है।दोनों बोर्ड हालांकि अब भी दो या तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला को लेकर चर्चा कर रहे हैं क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शुरुआती कार्यक्रम में तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज को शामिल करने का आग्रह किया था।

राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, उन्हें 14 दिन अस्पताल में क्वारैंटाइन होना पड़ेगा August 11, 2020 at 10:16PM

आईपीएल से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरी खबर है। टीम के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फ्रेंचाइजी ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

दिशांत अभी उदयपुर में अपने घर पर हैं। उन्हें 14 दिन अस्पताल में क्वारैंटाइन में रहना होगा। इसके बाद उनके 2 कोरोना टेस्ट होंगे। इसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें 6 दिन सेल्फ आइसोलेशन में रहना होगा। इसके बाद ही वे यूएई के लिए उड़ान भर सकेंगे।

फ्रेंचाइजी ने टीम के मुंबई में इकठ्ठा होने से पहले कोरोना टेस्ट कराया

फ्रेंचाइजी ने अपने ट्वीट में यह भी कहा है कि अगले हफ्ते टीम को यूएई जाना है। इससे पहले सभी सदस्य मुंबई में इकठ्ठा होंगे। इसे ध्यान में रखते हुए ही खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ का अतिरिक्त कोरोना टेस्ट कराया गया। बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के हिसाब से सभी खिलाड़ियों को यूएई जाने से पहले अपने दो कोरोना टेस्ट कराने हैं।

फ्रेंचाइजी ने दिशांत के संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने को कहा

राजस्थान रॉयल्स ने पिछले 10 दिन में दिशांत के संपर्क में आए सभी लोगों से अपना कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा है। फ्रेंचाइजी ने जानकारी दी है कि पिछले 10 दिन में न तो राजस्थान टीम का और न ही आईपीएल की दूसरी टीम का कोई खिलाड़ी दिशांत के संपर्क में आया है।

इस बार खिलाड़ियों को यूएई जाने के बाद 6 दिन के लिए क्वारैंटाइन में रहना होगा। आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर से होना है, जबकि फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा। सभी टीमें 21-22 अगस्त से यूएई के लिए रवाना हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिशांत याग्निक को 14 दिन क्वारैंटाइन में रहने के बाद दो कोरोना टेस्ट कराने होंगे। इसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही वे यूएई जा पाएंगे।

मनोज को 13 साल पहले भारत के लिए टेस्ट डेब्यू का मौका गंवाने का आज भी मलाल, कहा- तब मैं होटल के कमरे में जाकर बहुत रोया था August 11, 2020 at 09:27PM

बंगाल के बल्लेबाज मनोज तिवारी ने खुलासा किया है कि 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका गंवाने का उन्हें आज भी मलाल है। उन्होंने कहा कि तब मैं इतना मायूस हो गया था कि होटल के कमरे में जाकर बहुत रोया था। मनोज ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में यह खुलासा किया।

मनोज 2007 में भारत के बांग्लादेश दौरे पर अपना पहला टेस्ट खेलने वाले थे, लेकिन फील्डिंग प्रैक्टिस के दौरान कंधा खिसकने के कारण उन्हें बाहर बैठना पड़ा था। इसके बाद उन्हें टेस्ट खेलना का मौका नहीं मिला।

मनोज ने 2006-07 के घरेलू सीजन में 700 से ज्यादा रन बनाए थे

मनोज का 2006-07 सीजन में बंगाल के लिए प्रदर्शन अच्छा रहा था। तब उन्होंने 7 मैच में 99.5 की औसत से 796 रन बनाए थे। वह उस सीजन में रॉबिन उथप्पा (4 शतक, 3 फिफ्टी की मदद से 854 रन) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

मनोज ने 2008 में वनडे डेब्यू किया था

तिवारी ने इसके एक साल बाद ऑस्ट्रेलिया में सीबी सीरीज के दौरान वनडे डेब्यू किया। लेकिन उस मैच में तिवारी 2 रन पर आउट हो गए थे। अगला मैच खेलने के लिए उन्हें तीन साल का इंतजार करना पड़ा।

उन्होंने कहा कि जब हम ऑस्ट्रेलिया गए थे, तो मिडिल ऑर्डर के ज्यादातर बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे थे। मिडिल ऑर्डर में जगह थी, जहां मैं फिट हो सकता था। लेकिन मुझे मौका नहीं मिला।

2011 में मनोज को टीम से ड्रॉप कर दिया गया था

मनोज टीम इंडिया के उन अनलकी बल्लेबाजों में से एक हैं, जिसे शतक लगाने के बाद अगले मैच से ड्रॉप कर दिया गया। भारत के लिए डेब्यू करने के बाद तिवारी ने दिसंबर में 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 104 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। लेकिन बाद में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और वह अगले 14 मैच नहीं खेले।

भारत के लिए मनोज ने 12 वनडे खेले हैं

उन्हें भारत के लिए खेलने का अगला मौका 2012 के श्रीलंका दौरे पर मिला। तब उन्होंने एक वनडे में 21 और एक में 65 रन बनाए थे। लेकिन फिर उन्हें 2 साल के लिए टीम से बाहर कर दिया। 2015 में जिम्बाब्वे दौरे पर 3 वनडे की सीरीज उनकी भारत के लिए आखिरी सीरीज थी। उन्होंने 12 वनडे में 287, जबकि 3 टी-20 में 15 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे में 1 शतक और एक अर्धशतक लगाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मनोज तिवारी ने 12 वनडे में 287, जबकि 3 टी-20 में 15 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे में 1 शतक और एक अर्धशतक लगाया है। -फाइल

IPL: राजस्थान रॉयल्स के फील्डिग कोच दिशांत याग्निक कोरोना पॉजिटिव August 11, 2020 at 09:39PM

नई दिल्ली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक () कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। अगले हफ्ते टीम ने मुंबई में जमा होना है और उसके बाद यूएई (IPL in UAE) के लिए रवाना होना है। इससे पहले टीम से जुड़े सभी लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया गया जिसमें याग्निक के पॉजिटिव होने की खबर आई है। राजस्थान रॉयल्स (RR) ने एक बयान जारी कर कहा है, 'बीसीसीआई (BCCI) द्वारा जरूरी किए गए दो टेस्ट के अलावा हम यूएई जाने वाले सभी खिलाड़ियों, सपॉर्ट स्टाफ और मैनेजमेंट एक और टेस्ट करवा रहे हैं, ताकि प्रक्रिया को अधिक सुरक्षित बनाया जा सके।' याग्निक फिलहाल उदयपुर के अपने घर में हैं उन्हें 14 दिन के क्वॉरनटीन के लिए अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है। 14 दिन बाद बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के हिसाब से दो बार उनकी जांच की जाएगी। दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें यूएई जाने की इजाजत मिलेगी। वहां छह दिन आइसोलेशन में रहने के बाद और तीन नेगेटिव टेस्ट आने के बाद ही वह टीम के साथ जड़ पाएंगे। फ्रैंचाइजी ने कहा, 'हमने पिछले 10 दिनों में दिशांत के करीबी संपर्क में आए लोगों को सेल्फ आइसोलेट होने और कोविड-19 का टेस्ट करवाने को का है। हम सुनिश्चित करते हैं कि राजस्थान रॉयल्स का कोई भी खिलाड़ी बीते 10 दिनों में दिशांत के संपर्क में नहीं आया (No RR Player in contract with Yagnik) है। हम दिशांत के जल्दी ठीक होने और टीम के साथ यूएई में कैंप में जुड़ने की आशा करते हैं।' याग्निक आईपीएल से जुड़े पहले सदस्य हैं जो टूर्नमेंट शुरू होने से पहले कोविड-19 के पॉजिटिव पाए गए हैं। वैश्विक महामारी के चलते BCCI को इस साल का यह एडिशन मार्च के बजाय सितंबर में करवाना पड़ रहा है। इस बार 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यह लीग यूएई में खेली जाएगी।

विराट-अनुष्का ने खेली क्विज, पोस्ट किया वीडियो August 11, 2020 at 09:40PM

नई दिल्ली विरुष्का की जोड़ी जब एक साथ फैन्स के साथ रू-ब-रू होती है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। विराट कोरहली () और () एक बार फिर इंस्टाग्राम पर एक साथ दिखे। इस बार दोनों क्विज के जरिए एक-दूसरे का टेस्ट ले रहे थे। अनुष्का ने इस मजेदार बातचीत का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। यहां ये दोनों एक दूसरे से अपनी लाइफ और अपने प्रफेशन से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। अनुष्का ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में लिखिए, ' और मैंने इंस्टाग्राम पर बैक लेकर यह क्विज की, जो 3 भाग में है, इसमें बहुत सारी हंसी और 2 सुपर प्रतिस्पर्धी लोग हैं... हम सुपर चिल थे और नियमों के साथ खेले (या नहीं)। कौन जीता यह देखने के लिए देखें।' विराच कोहली: विराट कहते हैं मैं आसान सवाल से शुरुआत करूंगा। क्रिकेट के तीन बेसिक नियम बताओ। अनुष्का शर्मा: नंबर 1, (हंसते हुए) कभी आउट नहीं होना। नंबर 2. कभी खेल नहीं छोड़ना। इसके बाद अनुष्का विराट को सही-सही तीन नियम बताती हैं। इसके बाद कहती हैं कि मैं क्रिकेट के नियमों के बारे में जानती हूं। कुछ नियम सही में मुश्किल हैं लेकिन मुझे सभी की जानकारी है। विराट कोहली: किस महिला क्रिकेटर के नाम वनडे में सर्वाधिक विकेट हैं? अनुष्का: क्या तुम्हें लगता है कि मुझे इसका जवाब पता है? विराट: नहीं अनुष्का: ये झूलन गोस्वामी हैं विराट: किस मैदान को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है? अनुष्का: लॉर्ड्स इसके बाद अनुष्का ने भी विराट से कुछ बॉलवुड से जुड़े सवाल पूछे उनका पहला सवाल था- अनुष्का: पहली हिंदी फिल्म का नाम क्या है? विराट: मुझे नहीं पता। अनुष्का: राजा हरीशचंद्र अनुष्का: ऐसी 2 फिल्मों के नाम बताओं, जो क्रिकेट पर आधारित हैं। विराट: पटियाला हाऊस और लगान।

England vs Pakistan: कब और कहां देखें सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच August 11, 2020 at 09:27PM

नई दिल्ली इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच साउथैम्पटन में 13 अगस्त से खेला जाएगा। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है। मैनचेस्टर में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने तीन विकेट से जीत हासिल की थी। ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर इंग्लैंड ने चौथे दिन ही मेहमान टीम को शिकस्त दी थी। पाकिस्तान मैच के अधिकतर हिस्से में हावी रहा लेकिन जो रूट की टीम ने वापसी करते हुए अजहर अली ऐंड कंपनी को मात दी। पाकिस्तान की गेंदबाजी ने तो दम दिखाया लेकिन बल्लेबाजी में दूसरी पारी बुरी तरह फिसड्डी साबित हुई। अब गुरुवार से शुरू हो रहे सीरीज के दूसरे मैच में एजेस बाउल में पाकिस्तान की कोशिश सीरीज में वापसी की होगी। जानकार भी मानते हैं कि पाकिस्तान की टीम मजबूत है लेकिन पहला मैच हारने के बाद उसके पस्त होंगे और उससे पा पाना टीम के लिए चुनौती होगी। वहीं इंग्लैंड यहीं मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा। कहां खेला जाएगा इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज दूसरा टेस्ट मैच? इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा #raisethebat टेस्ट मैच एजेज बाउल, साउथहैम्पटन में खेला जाएगा। कब से खेला जाएगा इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच? इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 13 अगस्त से खेला जाएगा। कितने बजे से खेला जाएगा इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच? इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट का लाइव अपडेट आप कहां देख सकते हैं? इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट मैच का लाइव अपडेट पर nbt.in पर देख सकते हैं। संभावित एकदाश इंग्लैंड संभावित एकादश रोरी बर्न्स, डॉमिनिक सिब्ली, जैक क्राउली, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, डोम बेस, जेम्स एंडरसन, क्रिस बॉड पाकिस्तान संभावित एकादश शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, असद शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फवाद आलम, यासिर शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद अब्बास़

IPL स्पॉन्सरशिप: BCCI को 300 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद August 11, 2020 at 08:33PM

के. श्रीनिवास राव, मुंबई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने ऑफिशल पार्टनर्स की संख्या इस साल तीन से बढ़ाकर पांच करना चाहती है। बोर्ड को उम्मीद है कि दो अतिरिक्त पार्टनर्स से उसे 80 करोड़ (40 करोड़ एक से) मिलेंगे। इस हिसाब से वीवो के जाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस साल 300 करोड़ रुपये कमाना चाहता है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, क्रिकेट बोर्ड टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए भी डील फाइनल करने के करीब पहुंच गया है और इस सप्ताह के आखिर में वह लोगों को सरप्राइज करने वाला ऐलान कर सकता है। बोर्ड के एक करीबी सूत्र ने बताया, 'खबर है कि ऐमजॉन, बायजूज और ड्रीम 11 इस दौड़ में है लेकिन उम्मीद है कि कोई हैरानी करने वाला फैसला ले सकता है।' यह डील सिर्फ चार महीनों के विंडो के लिए होगी और ऐसे में अगर इस रेंज में बोर्ड डील कर पाता है तो यह न सिर्फ भारतीय क्रिकेट बल्कि ग्लोबल स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के लिए भी बड़ी बात होगी। चीनी कंपनी (वीवो) ने इस साल से अलग होने का फैसला किया इससे स्पॉन्सरशिप मार्केट में करीब 450 करोड़ रुपये का अंतर पैदा हुआ। ऐसे में बाजार के जानकार कहते हैं कि 'यह अब इंडिया इंक के लिए इज्जत का सवाल है कि वह दुनिया को दिखाएं कि उनकी सबसे कीमती प्रॉपर्टी- भारतीय क्रिकेट- चल सकता है।' वीवो इंडिया ने 2018 में डील होने के बाद बीसीसीआई को पांच साल के लिए हर साल 440 करोड़ रुपए देने का वादा किया था। अब चूंकि कई कारणों से वह इस साल डील का हिस्सा नहीं है तो अगर बोर्ड 300 करोड़ रुपये तक भी जुटा लेता है तो यह वीवो के जाने से हुए नुकसान का तीन चौथाई हिस्सा होगा। अब सवाल यह है कि कोविड-19 के कारण बुरी तरह प्रभावित हुए इस साल में इतनी रकम जुटाई जा सकेगी। समस्या यह है कि अगले टाइटल स्पॉन्सर के पास सिर्फ दिसंबर तक का विंडो होगा। किसी भी ब्रांड के लिए बहुत कम संख्या है। इंडस्ट्री के सूत्रों का कहना है कि बीसीसीआई को ई-लर्निंग ऐप अनअकैडमी और क्रेडिट कार्ड प्लैटफॉर्म क्रेड (Cred) ने ऑफिशल पार्टनर बनने का आग्रह किया है।

देखें, विराट के क्रिकेट सफर पर RCB का वीडियो August 11, 2020 at 08:42PM

नई दिल्ली मौजूदा क्रिकेट वर्ल्ड में () सबसे बड़ा नाम हैं। इंटरनैशनल क्रिकेट में 12 साल पहले उन्होंने इंटरनैशनल क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल (IPL) में अपने सफर की शुरुआत की थी। आरसीबी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर विराट के इस सफर की कुछ यादों को साझा किया है। इस वीडियो में विराट के कुछ बयान के साथ-साथ उनकी उन झलक को पेश किया गया है, जब वह एक 19 साल के युवा खिलाड़ी थे और फिर धीरे-धीरे एक स्थापित बल्लेबाज बनते चले गए। विराट ने इंटरनैशनल क्रिकेट में ढेरों कीर्तिमान स्थापित किए और इसके साथ-साथ ही उन्होंने आईपीएल में भी कई रेकॉर्ड्स धवस्त कर उन पर अपना नाम लिखा। 5 मिनट के इस वीडियो की शुरुआत विराट के उस बयान से की गई है, जिसमें वह हमेशा आरसीबी के लिए ही आईपीएल में खेलने की चाहत दिखा रहे हैं। 2008 में विराट जब भारत में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर आए थे, तब पहली बार उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपनी टीम में खरीदा था, इसके बाद से वह हमेशा (12 सालों से) इसी टीम के साथ जुड़े रहे और टीम इंडिया की कप्तानी मिलने के साथ-साथ उन्हें आरसीबी की भी कमान मिली। वीडियो में बताया गया है कि कैसे एक वक्त मोटे गालों वाले विराट को सभी चीकू कहते थे और उन्होंने अपने खेल से बाद में चेजमास्टर के रूप में अपनी नई पहचान बना ली। अंडर- 19 वर्ल्ड कप जीतने वाले विराट ने जल्दी ही 2011 वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह बना ली और टीम इंडिया ने वह खिताब भी अपने नाम किया। इसके बाद उन्हें टी20I और टेस्ट क्रिकेट में भी मौका मिला। इस वीडियो में विराट को कुछ चैलेंजिंग और उसके बाद उन चुनौतियों से पार पाने वाले लम्हों को भी शामिल किया गया है।