Tuesday, October 19, 2021

6 साल के बांग्लादेशी 'शेन वॉर्न' की धूम, VIDEO देख चहल ने भी कुछ यूं बांधे तारीफों के पूल October 19, 2021 at 05:04PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से दुनिया के धुरंधर बल्लेबाजों को खूब छकाया। कई मैचों में वॉर्न ने अपनी अंगुलियों की जादू से ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। बांग्लादेश में असादुजमान सदिद नाम का 6 साल का बच्चा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चा अपने घर के बाहर सड़क पर गेंदबाजी कर रहा है। जिसमें वह शेन वॉर्न की तरह गेंदबाजी करता हुआ दिखाई दे रहा है। बच्चा जब एक गेंद डालता है तो गेंद हवा में ऐसी घूमती है कि टप्पा खाकर सीधी लेग स्टंप ले उड़ती है। बल्लेबाजी कर रहे बच्चा भी अचंभित हो जाता कि बॉल कैसे लेग स्टंप से टकरा जाती है। सोशल मीडिया पर इस बच्चे के एक्शन और हुनर की जमकर तारीफ हो रही है। खुद शेन वॉर्न भी इस बच्चे का एक्शन देख हैरान रह गए। वॉर्न ने ट्वीट कर इस बच्चे की तारीफों के पूल बांधे हैं। वॉर्न ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ' वाह !!! यह अभी मुझे भेजा गया है। यह कितना अच्छा है। यह कौन है ? कमाल। ऐसे ही शानदार काम करते रहो। बोलिंग...।' चहल ने कुछ यूं किया रिएक्ट भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी इस वीडियो पर कॉमेंट किया है। चहल ने रेड हार्ट वाला इमोजी पोस्ट किया है। एक फैन ने लिखा, ' यह बच्चा बांग्लादेश के बारिशाल का है। आप और राशिद खान इसके आइडल क्रिकेटर्स हैं। तीन साल की उम्र से इसने गेंद को थामा है।' दूसरे फैन ने लिखा, ' इसे राहुल चाहर की जगह टीम में शामिल किया जाना चाहिए।' एक अन्य फैन ने लिखा, ' इसे 2022 आईपीएल ऑक्शन में होना चाहिए।' तीसरे फैन ने इसे बांग्लादेश का शेन वॉर्न तक कह डाला। वॉर्न ने टेस्ट में 708 विकेट चटकाए हैं 52 वर्षीय शेन वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट चटकाए हैं वहीं 194 वनडे में वॉर्न के नाम 293 विकेट दर्ज हैं। वॉर्न ने 301 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1319 विकेट अपने नाम किए।

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, वार्म अप मैच:पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के पास ड्रेस रिहर्सल का आखिरी मौका; हार्दिक पर रहेगी नजरें October 19, 2021 at 04:12PM

हार के बाद भी ओमान के खिलाड़ी ने जीता दिल:अजूबे से कम नहीं फैयाज बट का ये हैरतअंगेज कैच, VIDEO देख आंखें खुली की खुली रह जाएंगी October 19, 2021 at 04:06PM

यादों के पिटारे से:मियांदाद सिर्फ इज्जत से हारने के लिए खेल रहे थे, छक्का किस्मत से लगा October 19, 2021 at 04:27PM

MP हॉकी खिलाड़ी सागु का सिलेक्शन:मंदसौर की सागु घरों में झाड़ू-पोंछा करती थीं, मां ने खेलने के लिए टहनी पकड़ा दी थी October 19, 2021 at 02:50PM

14 साल का इतिहास गवाह है:वर्ल्ड कप में जब-जब भारत से टकराया पाकिस्‍तान, चूर-चूर हो गया, पांचों मैच की कहानी पढ़ लीजिए October 19, 2021 at 02:30PM

बांग्लादेश ने जीती सम्मान की लड़ाई:ओमान को 26 रनों से हराया; तीन टीमों के बीच दिलचस्प हुई भारत के ग्रुप में जगह बनाने की रेस October 19, 2021 at 08:34AM

हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी पर बोले कपिल देव, भारत पर नहीं पड़ेगा कोई फर्क October 19, 2021 at 08:39AM

नई दिल्लीभारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी नहीं करने से भारतीय टीम के आईसीसी टी-20 विश्व कप की संभावनाओं पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। कपिल ने हालांकि कहा कि इससे विराट कोहली के लिए संयोजन और विकल्प पर फर्क पड़ेगा। कपिल का बयान ऐसे समय आया है जब हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ सोमवार को हुए अभ्यास मैच में गेंदबाजी नहीं की थी। कपिल ने स्पोटर्सकीड़ा से कहा, ‘एक ऑलराउंडर टीम के लिए अलग होता है। हार्दिक के गेंदबाजी नहीं करने से टीम के मौके पर प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन यह कोहली के लिए विकल्प के तौर पर थोड़ा अलग होगा। अगर ऑलराउंडर दोनों काम करने के लिए उपलब्ध रहता है तो कप्तान को गेंदबाज की क्षमता रोटेट करने का मौका मिलता है।’ उन्होंने कहा, ‘हार्दिक के मामले में भारत पर फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि उसके पास टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। लेकिन अगर वह दो ओवर भी गेंदबाजी करते हैं तो इससे लचीलापन रहेगा।’

World T20: करो या मरो के मुकाबले में जीता बांग्लादेश, ओमान को 26 रन से हराया October 19, 2021 at 08:09AM

अल अमेरात बांग्लादेश ने मंगलवार रात ओमान को 26 रन से हराकर वर्ल्ड टी-20 में अपनी उम्मीदें जिंदा रखीं हैं। स्कॉटलैंड से टूर्नामेंट का पहला मैच गंवाने के बाद उसे हर हाल में जीत चाहिए थी। आखिरी पांच ओवर तक ओमान मैच में भारी नजर आ रहा था, लेकिन अनुभवी पेसर मुस्ताफिजुर (चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के चलते 153 के जवाब में ओमान सिर्फ 127 रन ही बना सका। 28 रन देकर तीन शिकार करने वाले शाकिब-अल-हसन प्लेयर ऑफ द मैच रहे। इससे पहले सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम की 64 रन की पारी और शाकिब अल हसन (42) के साथ तीसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी से बांग्लादेश ने 20 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 153 रन बनाए थे। बांग्लादेश की टीम पावरप्ले के शुरुआती छह ओवरों दो विकेट पर 29 रन ही बना सकी थी। ओमान की ओर से बिलाल खान और फय्याज बट ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

World T20: स्कॉटलैंड की लगातार दूसरी जीत, PNG को हराकर सुपर-12 की राह आसान October 19, 2021 at 03:32AM

अल अमेरातरिची बेरिंगटन के अर्धशतक के बाद जोश डेवी की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से स्कॉटलैंड ने आईसीसी टी-20 विश्व कप के ग्रुप बी मैच में मंगलवार को यहां पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) को 17 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए सुपर 12 में जगह बनाने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। पीएनजी की टीम स्कॉटलैंड के 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नोर्मन वानुआ (47 रन, 37 गेंद, दो छक्के, दो चौके) और किपलिन डोरिगा (18) के बीच सातवें विकेट की 53 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी के बावजूद 19.3 ओवर में 148 रन पर सिमट गई। कप्तान असद वला (18) और सेसे बाउ (24) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। स्कॉटलैंड की ओर से डेवी ने 18 रन देकर चार विकेट चटकाए। मार्क वाट, ब्रेड व्हील, एलेस्डेयर इवान्स और क्रिस ग्रीव्स ने एक-एक विकेट हासिल किया।स्कॉटलैंड ने बेरिंगटन (70) और मैथ्यू क्रॉस (45) के बीच तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की मदद से नौ विकेट पर 165 रन रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। बेरिंगटन ने 49 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के मारे जबकि क्रॉस ने 36 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और इतने ही छक्के जड़े। अपने पहले मैच में बांग्लादेश को छह रन से हराने वाले स्कॉटलैंड ने अपने दोनों मैच जीतकर सुपर-12 चरण में जगह बनाने का दावा मजबूत कर दिया है। टीम को पहले दौर का अपना आखिरी मुकाबला 21 अक्टूबर को मेजबान ओमान के खिलाफ खेलना है। लक्ष्य का पीछा करने उतरे पीएनजी की शुरुआत काफी खराब रही और टीम ने पावर प्ले में ही 35 रन तक पांच विकेट गंवा दिए। पीएनजी ने दूसरे ओवर में टोनी उरा (02) के रूप में पहला विकेट गंवाया जो डेवी की गेंद को विकेटों पर खेल गए। ब्रेड व्हील ने दूसरे सलामी बल्लेबाज लेगा सेइका (09) को विकेटकीपर क्रॉस के हाथों कैच कराया।

भारत के दो महान गेंदबाजों को बड़ा सम्मान, MCC ने दी मानद आजीवन सदस्यता October 19, 2021 at 02:17AM

लंदनभारतीय स्पिनर हरभजन सिंह और पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ उन 18 क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिन्हें मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने मंगलवार को मानद आजीवन सदस्यता प्रदान की। लंदन स्थित एमसीसी को क्रिकेट नियमों का संरक्षक माना जाता है। हरभजन और श्रीनाथ का अंतरराष्ट्रीय करियर शानदार रहा है। हरभजन के नाम 103 टेस्ट में 417 विकेट दर्ज हैं और वह खेल के इस प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीयों में तीसरे नंबर पर हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में उन्होंने 700 से ज्यादा विकेट लिए हैं। श्रीनाथ अभी आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के एलीट पैनल (शीर्ष स्तर) के मैच रेफरी हैं। वह भारत के महान तेज गेंदबाजों में शामिल हैं, उन्होंने एकदिवसीय में 315 और टेस्ट में 236 विकेट लिए हैं। एमसीसी ने यहां जारी बयान में कहा, ‘इस साल की सूची में 12 टेस्ट खेलने वाले देशों में से आठ को प्रतिनिधित्व दिया गया है, जिसमें आधुनिक खेल के कुछ सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी भी शामिल है।’ भारत के दो खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के चार-चार खिलाड़ियों को यह सम्मान दिया गया है, इसमें वेस्टइंडीज के तीन, ऑस्ट्रेलिया के दो और न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे तथा श्रीलंका के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं। इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक के अलावा इयान बेल और मार्कस ट्रेस्कोथिक को आजीवन सदस्यता का सम्मान मिला है। इन तीनों ने मिलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 39,000 से अधिक रन बनाए है। इस सूची में चौथा नाम महिला विकेटकीपर बल्लेबाज साराह टेलर का है। दक्षिण अफ्रीका के जिन दिग्गजों को मानद आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया गया है उसमें हाशिम अमला, हर्शल गिब्स, जॉक कैलिस और मोर्ने मोर्कल शामिल हैं। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया से महिला बल्लेबाज एलेक्स ब्लैकवेल और कलात्मक बल्लेबाज डेमियन मार्टिन शामिल हैं। इयान बिशप, शिवनारायण चंद्रपॉल और रामनरेश सरवन इसमें वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में 433 विकेट लेने वाले श्रीलंका के रंगना हेराथ को भी मानद आजीवन सदस्यता दी गई है।

धोनी जैसा कोई नहीं.... केएल राहुल ने बताया, क्या हैं माही के ड्रेसिंग रूम में होने के मायने October 19, 2021 at 03:32AM

दुबईकेएल राहुल ने अगले कुछ दिनों के लिए अपने लिए जो लक्ष्य तय किए हैं उनमें महेंद्र सिंह धोनी की भारतीय टीम के मेंटॉर (मार्गदर्शक) के तौर पर हर सलाह का पूरा फायदा उठाना भी शामिल है। इस सलामी बल्लेबाज का मानना है कि धोनी की ड्रेसिंग रूम में उपस्थिति से शांति की भावना बनी रहती है। भारत टी-20 विश्व कप में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा जिसमें राहुल का रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करना तय है। राहुल का मानना है कि धोनी से बेहतर ‘मेंटॉर’ कोई नहीं हो सकता। इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में अर्धशतक बनाने वाले राहुल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘निश्चित तौर पर महेंद्र सिंह धोनी की टीम में वापसी से बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि हम उनकी अगुवाई में खेले हैं और जब वह हमारे कप्तान थे तब भी हम उन्हें एक मेंटर की तरह देखते थे।’ उन्होंने कहा, ‘जब वह कप्तान थे तो हमें उनका ड्रेसिंग रूम में होना अच्छा लगता था। उनकी उपस्थिति से बनने वाली शांति की भावना हमें पसंद है। हम सभी मदद के लिए उनकी तरफ देखते थे। उनका यहां होना शानदार है।’ राहुल ने कहा, ‘इससे हमें शांति की भावना का अहसास होता है। हमने पहले दो से तीन दिन उनके साथ बिताने का पूरा आनंद लिया है। मैं उनसे क्रिकेट, कप्तानी और क्रिकेट से जुड़े प्रत्येक पहलू के बारे में सीख लेना चाहता हूं।’ धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने हाल में अपना चौथा आईपीएल खिताब जीता और संभावना है कि वह 2022 में वापसी करके चेपक में घरेलू दर्शकों के सामने खेलेंगे। राहुल ने कहा, ‘हम में से कोई नहीं जानता कि आईपीएल 2021 का फाइनल उनका आखिरी मैच होगा या नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘धोनी हम में से किसी को भी कड़ी चुनौती दे सकते हैं। वह गेंद को सबसे दूर हिट कर सकते हैं, वह बहुत ताकतवर हैं और विकेटों के बीच दौड़ में उनका कोई सानी नहीं है। वह सबसे फिट नजर आते हैं। उनका यहां होना बहुत अच्छा है।’

फ्लाइंग फैयाज... दो अलग-अलग देशों से WC खेलने वाले खिलाड़ी ने उड़ते हुए लपका कैच October 19, 2021 at 06:10AM

अल अमेरात वर्ल्ड टी-20 में ओमान और बांग्लादेश के बीच मुकाबले में मंगलवार रात कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। ओमान के फैयाज बट्ट ने अपनी ही गेंदबाजी में ऐसा कैच लपका कि कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए। अब उनकी बेहतरीन फिल्डिंग का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। ग्रुप बी के इस क्वॉलिफिकेशन राउंड मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। तीसरे ओवर में ओपनर लिट्टन दास को गंवाने के बाद टीम दबाव में थी। क्रीज पर मोहम्मद नईम का साथ देने महेदी हसन पहुंचे। मगर दो ओवर बाद यानी पांचवें ओवर में ही वह फैयाज बट्ट की फुर्ती के आगे ढेर हो गए। सुपरमैन की तरह उड़ता हुआ कैच अपना पहला ओवर फेंक रहे फैयाज बट्ट ने तीसरी बॉल ऑफ स्टंप के आसपास फेंकी। तेज गति की इस लैंथ बॉल पर बड़ा शॉट मारने की फिराक में महेदी टाइम नहीं कर पाए। गेंद हवा में थी, मगर अपने फॉलो थ्रू में ही फैयाज ने लेफ्ट साइड में छलांग लगाते हुए एक बेहतरीन कैच लपक लिया। इस सुपरमैन कैच के चलते महेदी खाता तक नहीं खोल पाए। अपने चार ओवर के कोटे में फैयाज ने महज 30 रन देकर तीन विकेट झटके। पाकिस्तान के लिए किया था डेब्यू 1993 में पैदा हुए 28 वर्षीय फैयाज बट्ट ने 2010 का अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप पाकिस्तान की ओर से खेला था। इमरान खान और ब्रेट ली को आदर्श मानने वाले इस पेसर ने बाद में पाकिस्तान छोड़कर ओमान के लिए क्रिकेट खेलना शुरू दिया। अगस्त 2018 में, उन्हें एशिया कप क्वालीफायर टूर्नामेंट के लिए ओमान की टीम में शामिल किया गया। 2019 को आयरलैंड के खिलाफ ओमान के लिए टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया। बांग्लादेश के लिए करो या मरोरविवार को खेले गए मैच में बांग्लादेश को स्कॉटलैंड ने मात दी थी। दूसरी तरफ ओमान ने एकतरफा मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हराकर सूपर-12 राउंड के लिए अपना दावा मजबूती से ठोका। सुपर-12 राउंड में जगह बनाने का दावा बरकरार रखने के लिए बांग्लादेश को इस मुकाबले को हर हाल में जीतना ही होगा।

भारत-पाक मैच पर प्रकाश पादुकोण की राय:पूर्व दिग्गज बोले- खेल और राजनीति को एक साथ न मिलाए; लगातार उठ रही है मैच रद्द करने की मांग October 19, 2021 at 04:52AM

सुपर-12 में भारत से भिंड़त के लिए लगभग तैयार स्कॉटलैंड:बांग्लादेश के बाद स्कॉटलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को 17 रनों से दी मात October 19, 2021 at 04:26AM

Oman vs Bangladesh LIVE: ओमान बनाम बांग्लादेश, यहां देखें लाइव स्कोर October 19, 2021 at 04:15AM

oman vs bangladesh live scorecard

बूढ़ा हो गया तू.... कैमरे में कैद हुई बाबर आजम की बात, LIVE मैच में उड़ाया मजाक October 19, 2021 at 03:12AM

दुबई भारत की मेजबानी में वर्ल्ड टी-20 का आगाज हो चुका है। ओमान-यूएई में खेले जा रहे टूर्नामेंट में फिलहाल क्वालिफिकेशन राउंड जारी है। पहले से क्वालीफाई कर चुकी टीमें प्रैक्टिस मैच खेल रहीं हैं। 24 अक्टूबर को एक-दूसरे से भिड़ने से पहले भारत-पाकिस्तान की टीम भी अपनी तैयारियां पुख्ता करने में लगी है। ऐसे ही एक वॉर्मअप मैच में कैमरे ने वो रिकॉर्ड कर लिया, जिसे देखकर किसी की भी हंसी छूट जाएगी। दरअसल, सोमवार को पाकिस्तान ने मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया। इस जीत में कप्तान बाबर आजम का बल्ला जमकर बोला। शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए उन्होंने 41 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। बल्ला चलाने से पहले उनकी जुबान भी जमकर चल रही थी, तभी तो उन्होंने अपने ही टीममेट को बीच मैच में ट्रोल कर दिया। यह मजेदार घटना पहली पारी के पहले ओवर की है, जब वेस्टइंडीज की टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही थी। शाहीन शाह अफरीदी की दूसरी गेंद पर लेंडल सिमंस ने तेजी से एक रन चुरा लिया। उपकप्तान शादाब खान ने जरूर डाइव मारते हुए डायरेक्ट थ्रो किया, लेकिन रन आउट नहीं कर पाए, जिसके बाद बाबर ने शादाब खान से कहा, ‘बुड्ढा हो गया तू, बुड्ढा हो गया तू, जवानी विच तेरा रन आउट से (जवानी में ही तू रन आउट हो गया) अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस अलग-अलग मीम्स बनाकर शादाब खान और बाबर आजम के मजे रहे हैं। लाहौर में जन्में बाबर ने पंजाबी में जिन शादाब खान को बूढ़ा बताया उनकी उम्र सिर्फ 23 साल है।

भारत-पाक मुकाबले के लिए सहवाग की टीम:पूर्व ओपनर ने चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन, इनफॉर्म ईशान किशन को नहीं मिला मौका October 19, 2021 at 02:24AM

World T20: 12 साल की बच्ची ने डिजाइन की स्कॉटलैंड की जर्सी, दुनिया भर में तारीफ October 19, 2021 at 01:54AM

नई दिल्ली वर्ल्ड टी-20 का आगाज हो चुका है। दुबई-ओमान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के पहले ही दिन बड़ा उलटफेर हुआ था। स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में मात दी थी। अब तक तो आप सब ये जान चुके होंगे कि स्कॉटलैंड की जीत के हीरो रहे क्रिस ग्रीव्स वर्ल्ड कप से पहले तक अमेजॉन के डिलिवरी बॉय थे। मगर अब हम आपको वह बात बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपने शायद ही पहले सुना होगा। दरअसल, स्कॉटलैंड की टीम इस वर्ल्ड कप में जिस जर्सी को पहनकर मैदान में कमाल दिखा रही है, उसे 12 साल की एक बच्ची ने डिजाइन किया है। देश ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए कई डिजाइन्स मंगाई थी, जिसमें हेडिंगटन की रेबिका डाउनी का काम सभी को पसंद आया। इसका खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किया है। पर्पल रंग की शाइनर जर्सी क्रिकेट स्काटलैंड ने जो फोटो ट्वीट की है, उसमें 12 साल की रेबेका टीवी पर अपनी टीम का मैच देख रहीं हैं, उन्होंने गर्व से उस जर्सी को भी पहना हुआ है, जिसे खुद डिजाइन किया। पर्पल कलर के साथ शाइन कर रही स्कॉटलैंड की किट को वर्ल्डकप की सबसे बेस्ट किट माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर हर कोई उसकी तारीफ भी कर रहा था। मुकाबले की बात करें तो अल अमेरात में खेले गए ग्रुप बी के मैच में रविवार को बांग्लादेश को छह रन से हराकर स्कॉटलैंड ने दो अंक हासिल किए थे। स्कॉटलैंड ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 140 रन बनाए थे, जिसके बाद बांग्लादेश सात विकेट पर 134 रन ही बना पाया। अगर स्कॉटलैंड अपने अगले मुकाबले में पीएनजी को हरा देती है तो उसका सुपर-12 में पहुंचना तय हो जाएगा।

Scotland vs Papua New Guinea LIVE: स्कॉटलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, यहां देखें लाइव स्कोर October 19, 2021 at 12:30AM

scotland vs papua new guinea live

...वरना पेट्रोल पंप पर काम कर रहा होता, हार्दिक पंड्या ने बताई पैसों की अहमियत October 18, 2021 at 05:29AM

नई दिल्लीभारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने वर्ल्ड टी-20 से ठीक पहले खुलकर अपने दिल की बात रखी है। ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो की क्रिकेट मंथली’ को दिए गए इंटरव्यू में पंड्या ने अपने जीवन की कई चुनौतियों और धोनी के साथ असाधारण तालमेल पर बात की। पैसा अच्छी चीज हैपंड्या ने पैसों के चलते जिंदगी में आए बदलावों के बारे में बात की। कहा कि, 'मेरे लिए परिवार सबसे जरूरी है। पैसा अच्छी चीज है, इससे काफी चीजें बदल जाती हैं। मैं इसका एक उदाहरण हूं। नहीं तो मैं किसी पेट्रोल पंप पर काम कर रहा होता।' दुनिया को पता है कि हार्दिक बेहद कठिन हालातों का सामना करते हुए आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं। पैसों से प्रेरणा मिलती है2019 में किसी ने मुझसे कहा कि आप जैसे युवाओं को पैसे के लिए नहीं जाना चाहिए, लेकिन मैं इससे सहमत नहीं हूं। जब कोई लड़का गांव या छोटे शहर से आता है और उसे बड़ा कॉन्ट्रेक्ट मिलता है तो वह पैसों को सिर्फ अपने लिए नहीं रखता है। वह अपने मां-बाप का ध्यान रखता है। पैसों से फर्क पड़ता है। प्रेरणा भी मिलती है। परिवार ने की मददपंड्या ने स्वीकारा कि वह कभी परफेक्ट नहीं थे, लेकिन उनके परिवार ने सुनिश्चित किया कि उनके पैर हमेशा जमीन पर रहें। उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी कमियां स्वीकार करता हूं। करियर के शुरुआती दो साल में काफी भटकाव था, लेकिन हमारा परिवार एक दूसरे के काफी करीब है। परिवार में एक चीज साफ है कि मैं गलत हूं तो गलत हूं। हर कोई अपनी राय देता है और अगर कोई भटकने लगता है तो उसके पैर जमीन पर रखने में परिवार मदद करता है।’ फिनिशर की जिम्मेदारी मेरे कंधों पर उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पता है कि सभी की नजरें उन पर होती है। उन्होंने कहा, ‘मैं सुर्खियों में रहना नहीं चाहता, लेकिन ऐसा हो जाता है। जब मैं मैदान पर जाता हूं तो सभी की नजरें मुझ पर होती है, क्योंकि उन्हें पता है कि मैं फॉर्म में रहा तो अपने दम पर मैच जिता सकता हूं।’ हार्दिक का मानना है कि टी-20 विश्व कप उनके करियर की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि धोनी की गैर मौजूदगी में फिनिशर की जिम्मेदारी उनके कंधों पर होगी।

सुपर 12 के लिए दावा मजबूत करने उतरेंगे श्रीलंका और आयरलैंड October 18, 2021 at 09:02PM

अबुधाबी पूर्व चैंपियन श्रीलंका का सामना टी20 विश्व कप के पहले दौर के ग्रुप मुकाबले में बुधवार को आयरलैंड से होगा। इस मैच की विजेता टीम सुपर 12 में जगह बनाने के करीब पहुंच जाएगी। श्रीलंका और आयरलैंड दोनों टीमें इस मुकाबले में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ उतरेंगी क्योंकि इन्होंने अपने पहले मुकाबलों में क्रमश: नामीबिया और नीदरलैंड को सात विकेट के समान अंतर से हराया है। श्रीलंका ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत नामीबिया के खिलाफ आसान जीत दर्ज की जबकि आयरलैंड ने नीदरलैंड पर हर विभाग में दबदबा बनाया और इस दौरान तेज गेंदबाज कर्टिस कैंफर ने चार गेंद में चार विकेट भी चटकाए। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को पता है कि आयरलैंड के खिलाफ उनकी राह आसान नहीं होगी और उनकी टीम को इस मुकाबले में गलती करने से बचना होगा। इस पूर्व चैंपियन टीम को अपने सलामी बल्लेबाजों कुसाल परेरा और पथुम निसंका के अलावा अनुभवी दिनेश चांदीमल से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। अविष्का फर्नांडो और भानुका राजपक्षे नामीबिया के खिलाफ विपरीत अंदाज में खेल पारियों से दिखा चुके हैं कि वे क्या करने में सक्षम हैं। महेश थेकशाना और वानिंदु हसारंगा की स्पिन जोड़ी ने नामीबिया के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था और टूर्नामेंट में श्रीलंका की सफलता काफी हद तक इन दोनों के प्रदर्शन प र निर्भर करेगी। लाहिरू कुमारा, चमिका करूणारत्ने और दुष्मंता चमीरा की मौजूदगी में टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण भी मजबूत है। कप्तान शनाका को हालांकि अपने तेज गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। दूसरी तरफ कैंफर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत नीदरलैंड को हराने के बाद आयरलैंड की टीम श्रीलंका की चुनौती के लिए तैयार होगी। कैंफर और उनके साथी गेंदबाजों को बुधवार को अपने प्रदर्शन को दोहराना होगा। उन्हें श्रीलंका के बल्लेबाजी क्रम के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा जिसमें अनुभव और प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। श्रीलंका के खिलाफ आयरलैंड की गेंदबाजी से अधिक उसकी बल्लेबाजी की परीक्षा होगा। श्रीलंका के गेंदबाजी आक्रमण में विविधता है और उसके स्पिनर काफी प्रभावी साबित हो सकते हैं। श्रीलंका को अगर चुनौती देती है तो आयरलैंड के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाना होगा। टीमें इस प्रकार हैं श्रीलंका दासुन शनाका (कप्तान), कुसाल जनिथ परेरा, दिनेश चांदीमल, धनंजया डिसिल्वा, पथुम निसंका, चरिथ असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, वानिन्दु हसारंगा, दुष्मंत चमीरा, लाहिरू कुमारा, महेश थेकशाना, अकिला धनंजय और बिनुरा फर्नांडो। आयरलैंड एंडी बालबर्नी (कप्तान), मार्क एडेयर, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, केविन ओब्रायन, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, जोश लिटिल, एंडी मैकब्राइन, नील रॉक, बेन वाइट और क्रेग यंग।

टी-20 वर्ल्ड कप:टीम इंडिया पाक के खिलाफ नहीं खेली तो ICC कर सकता है भारत को बैन; साथ ही भरना होगा भारी जुर्माना October 18, 2021 at 11:06PM