Monday, August 16, 2021

लॉर्ड्स में अंग्रेजों को रौंदने के बाद कोहली ने तोड़ा लॉयड का रेकॉर्ड, Dhoni के क्लब में की एंट्री August 16, 2021 at 05:03PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड (India vs England 2nd Test) को 151 रन से रौंद दिया। इस जीत के साथ कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। भारत की होम ऑफ क्रिकेट (Home Of Cricket) पर ये तीसरी टेस्ट जीत है। कोहली लॉर्ड्स पर टेस्ट मैच जीतने वाले भारत के तीसरे कप्तान बन गए हैं। इससे पहले दिग्गज कपिल देव (Kapil Dev) और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (ms dhoni) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। इस ऐतिहासिक मैदान पर पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1986 में पहली बार जीत दर्ज की थी। इसके बाद धोनी ने 28 साल बाद साल 2014 में यहां टेस्ट मैच जीता था। कोहली टेस्ट इतिहास के चौथे सबसे सफल कप्तान भी बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज क्लाइव लॉयड (Clive Llyod) के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ा। लॉयड की कप्तानी में विंडीज ने 36 टेस्ट मैच जीते थे। कोहली की कप्तानी में भारत की यह 37वीं टेस्ट जीत है। अब स्मिथ, पोंटिंग और वॉ आगे विराट से आगे अब केवल साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (53 जीत), ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग (48 जीत) और पूर्व कंगारू कप्तान स्टीव वॉ (41 जीत) आगे हैं। शमी और बुमराह ने नाबाद 89 रन जोड़े लॉर्ड्स टेस्ट के 5वें और अंतिम दिन मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया। शमी और बुमराह ने पहले बल्लेबाजी में हाथ दिखाते हुए नाबाद 89 रन की साझेदारी कर भारत को मुश्किल से उबारा। दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ 9वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की। शमी ने नाबाद 56 रन की पारी खेली जबकि बुमराह ने नाबाद 34 रन बनाए। कोहली ने दूसरी पारी 8 विकेट पर 298 रन पर घोषित की। इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 272 रन की चुनौती थी। ऐसा दूसरी बार हुआ है... मेजबान टीम 51.5 ओवर में 120 रन पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में सभी 10 विकेट भारतीय तेज गेंदबाजों ने हासिल किए। टेस्ट के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब पेसर्स के खाते में सभी विकेट गए हों। इससे पहले साल 1989-90 में भारतीय तेज गेंदबाजों ने यह कारनामा किया था।

भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट:भारत की फास्ट बॉलिंग दुनिया में सर्वश्रेष्ठ, रूट के आउट होने के साथ ही इंग्लैंड का हौसला जवाब दे गया August 16, 2021 at 04:33PM

18 PHOTOS में भारत की जीत का रोमांच:लॉर्ड्स के पवेलियन में बुमराह-शमी का ग्रैंड वेलकम, स्लेजिंग करने वाले रॉबिन्सन-बटलर को कोहली ने दिया करारा जवाब August 16, 2021 at 03:37PM

इतिहास में भारत की सर्वश्रेष्ठ जीत.... लॉर्ड्स में कमाल के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की जय-जयकार August 16, 2021 at 08:57AM

लंदनभारतीय तेज गेंदबाजों ने पहले बल्ले से कमाल दिखाकर इंग्लैंड पर दबाव बनाया और फिर अपनी धारदार गेंदबाजी से उसकी बल्लेबाजी को तहस नहस किया जिससे विराट कोहली की टीम ने सोमवार को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 151 रन से बड़ी जीत दर्ज करके पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई। इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर कोहली एंड कंपनी को लगागार मुबारकबाद मिल रही है। सचिन, सहवाग, लक्ष्मण समेत कई दिग्गजों ने ट्वीट कर बधाई दी।भारत ने मैच के पांचवें और आखिरी दिन इंग्लैंड के सामने 60 ओवर में 272 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन (32 रन देकर चार), जसप्रीत बुमराह (33 रन देकर तीन), इशांत शर्मा (13 रन देकर दो) और (13 रन देकर एक) ने इंग्लिश टीम को 52वें ओवर में ही 120 रन पर ढेर कर दिया। क्या अद्भुत मैच था यह सिराज लाजवाब थे उलटफेर भरा मैच ऋषभ पंत ने भी किया ट्वीट इससे पहले भारत ने शमी (70 गेंदों पर नाबाद 56) और बुमराह (64 गेंदों पर नाबाद 34) के बीच नौवें विकेट के लिए 89 रन की अटूट साझेदारी से अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 298 रन पर समाप्त घोषित की थी।

लॉर्ड्स में टीम इंडिया ने गाड़ा विजयी झंडा, विराट कोहली बोले- स्वतंत्रता दिवस पर देश बेस्ट गिफ्ट August 16, 2021 at 09:04AM

लंदनभारतीय टीम ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में 151 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। होम ऑफ क्रिकेट के नाम से मशहूर ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम पर मेजबान इंग्लैंड को 60 ओवरों में 272 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी टीम 120 रनों पर ढेर हो गई। इस जीत को कप्तान विराट कोहली ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के लिए सबसे खास तोहफा बताया है। टीम पर गर्व है...कोहली ने जीत के बाद कहा- पूरी टीम पर बहुत गर्व है। पहले तीन दिनों में पिच से ज्यादा कुछ मदद नहीं मिली। पहला दिन सबसे चुनौतीपूर्ण रहा। दबाव में आने के बाद हमने दूसरी पारी में जिस तरह से खेला, खासतौर पर जसप्रीत और शमी ने, शानदार रहा। हमें विश्वास था कि हम उन्हें 60 ओवर में आउट कर सकते हैं। हमारी दूसरी पारी के दौरान मैदान में जो कुछ हुआ (दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कई बार तनाव का माहौल देखने को मिला) उससे हमें मदद मिली। बैटिंग कोच की सराहना कीगेंदबाज स्पेशलिस्टों के शानदार बैटिंग करने पर विराट ने बैटिंग कोच की सराहनी की। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी कोच ने वाकई लड़कों के साथ कड़ी मेहनत की है। हम जानते हैं कि वे रन कितने अमूल्य हैं। पिछली बार यहां एमएस धोनी की कप्तानी में जीते (2014 में) थे। वह पल काफी खास था। बता दें कि भारत 5वें दिन संघर्ष कर रहा था तो शमी (70 गेंदों पर नाबाद 56) और बुमराह (64 गेंदों पर नाबाद 34) के बीच नौवें विकेट के लिए 89 रन की अटूट साझेदारी करते हुए मैच का पासा ही पलट दिया। सिराज की तरीफ क्या बोले कोहली?कोहली ने 4 विकेट लेने वाले सिराज की भी तारीफ की। उन्होंने कहा- खासकर जब सिराज जैसे खिलाड़ी पहली बार लॉर्ड्स में खेल रहे थे और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की तो यह जीत और भी खास हो जाती है। नई गेंद के साथ महत्वपूर्ण सफलता हमारे लिए सही शुरुआत थी। उन्होंने एक दिन पहले बीते स्वतंत्रता दिवस की याद दिलाते हुए कहा- यह एक दिन बाद आया है (स्वतंत्रता दिवस के बाद) लेकिन यह सबसे शानदार उपहार है, जो हम दे सकते हैं। हम इस मैच के बाद रुकने वाले नहीं हैं।

सुबह जीत का सपना, दोपहर में बाजी पलटी, शाम में हार... भारत ने यूं इंग्लैंड कर दिया चारों खाने चित August 16, 2021 at 08:26AM

लंदनभारतीय तेज गेंदबाजों ने पहले बल्ले से कमाल दिखाकर इंग्लैंड पर दबाव बनाया और फिर अपनी धारदार गेंदबाजी से उसकी बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया। टीम इंडिया ने सोमवार को लार्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 151 रन से बड़ी जीत की। इसकी बदौलत उसने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। पहली पारी में धांसू शतक जड़ने वाले केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले भारत ने मैच के पांचवें और आखिरी दिन इंग्लैंड के सामने 60 ओवर में 272 रन का लक्ष्य रखा। मोहम्मद सिराज (32 रन देकर चार), जसप्रीत बुमराह (33 रन देकर तीन), ईशांत शर्मा (13 रन देकर दो) और मोहम्मद शमी (13 रन देकर एक) ने इंग्लिश टीम को 52वें ओवर में ही 120 रन पर ढेर कर दिया। बता दें कि भारत ने शमी (70 गेंदों पर नाबाद 56) और बुमराह (64 गेंदों पर नाबाद 34) के बीच नौवें विकेट के लिए 89 रन की अटूट साझेदारी से अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 298 रन पर समाप्त घोषित की थी। भारत की लॉर्ड्स में तीसरी जीतभारत ने केएल राहुल के 129 रन की मदद से अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने जो रूट की नाबाद 180 रन की पारी की बदौलत 391 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी। भारत की यह लार्ड्स में यह 19 मैचों में तीसरी जीत है। उसने इससे पहले 1986 और 2014 में इस ऐतिहासिक मैदान पर जीत दर्ज की थी। यूं टूटा जीत का सपनाएक वक्त था जब 5वें दिन की शुरुआत में टीम इंडिया ने हार की ओर बढ़ती दिख रही थी, लेकिन जसप्रीत बुमराह और शमी ने मैच का पासा ही पलट दिया। सुबह जीत का सपना, दोपहर में बाजी पलटी और शाम होते-होते हार। लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन फिल्मी अंदाज में आए एक के बाद एक ट्विस्ट से मेजबान इंग्लैंड अंतत: हार ही गया। भारतीय गेंदबाजों की घातक बोलिंग का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंग्लैंड के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें रूट (60 गेंदों पर 33) और जोस बटलर (96 गेंदों पर 25 रन) भी शामिल हैं। भारतीय तेज गेंदबाजों ने शुरू से ही इंग्लैंड पर दबाव बना दिया था। बुमराह और शमी ने अपने बल्लेबाजी कौशल का बेहतरीन नमूना पेश करने के बाद गेंद संभाली तथा पहले दो ओवरों में दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर भारत को शानदार शुरुआत दिलायी। बुमराह की लेग साइड पर जा रही गेंद रोरी बर्न्स (शून्य) के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर हवा में लहरा गयी जिसे सिराज ने दौड़ लगाकर कैच किया। शमी ने अगले ओवर में डॉम सिब्ली (शून्य) को विकेट के पीछे कैच कराया। इंग्लैंड का स्कोर हो गया दो विकेट पर एक रन। शमी जल्द ही भारत को हसीब हमीद का विकेट भी दिला देते लेकिन स्लिप में रोहित शर्मा ने उनका आसान कैच छोड़ दिया। भारत को हालांकि यह गलती बहुत महंगी नहीं पड़ी क्योंकि हमीद केवल नौ रन बना पाए। ईशांत ने उन्हें अंदर आती गेंद पर पगबाधा कर दिया। चाय के विश्राम से ठीक पहले जॉनी बेयरस्टॉ (दो) के खिलाफ ईशांत की पगबाधा की विश्वसनीय अपील अंपायर ने ठुकरा दी थी लेकिन डीआरएस में फैसला भारत के पक्ष में गया। बटलर के आउट होते ही दम तोड़ गई इंग्लैंड की उम्मीदेंचाय के विश्राम के बाद बुमराह ने तीसरी गेंद पर ही रूट का महत्वपूर्ण विकेट दिला दिया। उनकी कोण लेती गेंद रूट से बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में कोहली के पास चली गयी, लेकिन भारतीय कप्तान ने बुमराह की गेंद पर ही बटलर का आसान कैच छोड़ा। मोईन अली (42 गेंदों पर 13) ने सिराज की गेंद पर ऐसा मौका दिया तो कोहली ने कोई गलती नहीं की। सिराज ने बाएं हाथ के बल्लेबाजों को परेशान करते रहे हैं और सैम करेन के लिए की गयी उनकी गेंद बेहतरीन थी जो बल्ले को चूमकर पंत के दस्तानों में समा गयी। करेन ‘किंग पेयर’ बने। वह पहली पारी में भी पहली गेंद पर आउट हो गए थे। जीत के जश्न में डूब गए भारतीय...सिराज मैच में दूसरी बार हैट्रिक नहीं बना पाए। खेल आगे बढ़ने के साथ गेंद नरम पड़ गयी लेकिन बुमराह ने अपनी धीमी गेंद पर ओली रॉबिन्सन (35 गेंदों पर नौ) को पगबाधा आउट कर दिया। सिराज अगले ओवर में बटलर की एकाग्रता भंग करने में सफल रहे जिन्होंने बाहर जाती गेंद को छेड़कर पंत को कैच दिया। सिराज ने इसी ओवर में जिमी एंडरसन को बोल्ड करके भारतीयों को जश्न में डुबो दिया।

भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट में दर्ज की 151 रनों की ऐतिहासिक जीत, बुमराह, शमी और सिराज छाए August 16, 2021 at 07:48AM

लंदनजसप्रीत बुमराह (33/3 और 34* रन), मोहम्मद शमी (13/1 और 56* रन) के ऑलराउंड प्रदर्शन और मोहम्मद सिराज (32/4) की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने लॉर्ड्स एतिहासिक मैदान पर मेजबान इंग्लैंड को सोमवार को 151 रनों से हरा दिया। भारत से मिले 272 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके और पूरी टीम 120 रनों पर ढेर हो गई। जो रूट ने सबसे अधिक 33 रन बनाए, जबकि बटलर ने 25 और मोईन अली ने 13 रन की पारी खेली। इनके अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। लॉर्ड्स में यह भारत की 19 मैचों में तीसरी जीत है। भारत ने इसके साथ ही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त भी ले ली है। एक वक्त था जब 5वें दिन की शुरुआत में टीम इंडिया ने हार की ओर बढ़ती दिख रही थी, लेकिन जसप्रीत बुमराह और शमी ने मैच का पासा ही पलट दिया। सुबह जीत का सपना, दोपहर में बाजी पलटी और शाम होते-होते हार। लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन फिल्मी अंदाज में आए एक के बाद एक ट्विस्ट से मेजबान इंग्लैंड अंतत: हार ही गया। बता दें कि भारत ने उसे लंच के ठीक बाद दूसरी पारी 8 विकेट के नुकसान पर 298 रनों पर घोषित करते हुए 272 रनों का लक्ष्य दिया था। बुमराह और शमी की जोड़ी ने लक्ष्य का पीछा करने उतरे अंग्रेजों को शुरुआत में बड़ा झटका दे दिया। इन दोनों ने सलामी जोड़ी को चलता किया तो विकेटों की लाइन लग गई। कप्तान जो रूट ने जरूर कुछ देर तक लोहा लिया, लेकिन वह भी बुमराह को झेल नहीं पाए। देखते ही देखते इंग्लैंड के 7 विकेट 90 रनों पर पवेलियन लौट गए। यहां बटलर ने कुछ देर मोर्चा जरूर संभाला, लेकिन वह टीम को हार से नहीं बचा सके। बुमराह-शमी ने सलामी जोड़ी को किया चलताइससे पहले बुमराह और शमी ने इसके बाद नई गेंद संभाली तथा पहले दो ओवरों में दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर भारत को शानदार शुरुआत दिलायी। बुमराह की लेग साइड पर जा रही गेंद रोरी बर्न्स (शून्य) के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर हवा में लहरा गयी जिसे मोहम्मद सिराज ने दौड़ लगाकर कैच किया। शमी ने अगले ओवर में डॉम सिब्ली (शून्य) को विकेट के पीछे कैच कराया। इंग्लैंड का स्कोर हो गया दो विकेट पर एक रन। ईशांत की डबल स्ट्राइकशमी जल्द ही भारत को हसीब हमीद का विकेट भी दिला देते लेकिन स्लिप में रोहित शर्मा ने उनका आसान कैच छोड़ दिया। भारत को हालांकि यह गलती बहुत महंगी नहीं पड़ी क्योंकि हमीद केवल नौ रन बना पाए। इशांत ने उन्हें अंदर आती गेंद पर पगबाधा कर दिया। सिराज के अगले ओवर में रूट से बल्ले को चूमकर गेंद ऋषभ पंत के दस्तानों से होते हुए चार रन के लिये पहुंची। बेयरस्टॉ के खिलाफ इशांत की विश्वसनीय अपील अंपायर ने ठुकरा दी थी लेकिन डीआरएस में फैसला भारत के पक्ष में गया। रूट को बुमराह ने किया आउट तो सिराज ने दिए डबल झटकेइसके बाद कप्तान जो रूट ने मोर्चा संभाला और चायकाल तक विकेट नहीं गिरने दिया, लेकिन जैसे ही खेल शुरू हुआ जसप्रीत बुमराह ने उन्हें चलता कर दिया। बुमराह ने रूट को 33 रनों के निजी स्कोर पर कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। इंग्लिश कप्तान ने 60 गेंदों में 5 चौके जड़े। यहां से एक अलग ही चमक भारतीय गेंदबाजों में देखने को मिली। मोर्चे पर लगे सिराज ने भी मोईन अली (13) और सैम करन (0) को आउट कर इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट पर 90 रन कर दिया। भारतीय पारी का रोमांचइससे पहले भारत की दूसरी पारी का आकर्षण शमी (70 गेंदों पर नाबाद 56) और बुमराह (64 गेंदों पर नाबाद 34) के बीच नौवें विकेट के लिए 89 रन की अटूट साझेदारी रही। भारत ने दूसरे सत्र में केवल नौ गेंदें खेली और इस बीच 12 रन जोड़कर अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 298 रन पर समाप्त घोषित की। भारत ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 391 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी।

इंग्लैंड के 144 साल पुराने इतिहास पर लगा कलंक, पहली बार 0 पर लौटे दोनों ओपनर्स August 16, 2021 at 06:59AM

लंदनलॉर्ड्स में भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में कई रेकॉर्ड्स बने। शमी-बुमराह ने नौवें विकेट के लिए ऐतिहासिक साझेदारी की। फिर दोनों ही खिलाड़ियों ने गेंद से भी कमाल कर दिया। अपनी रफ्तार से विरोधी ओपनर्स को ऐसा फंसाया कि इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के माथे पर कलंक लग गया। पहली बार बिना खाता खोले आउट हुए ओपनर्सभारत ने पांचवें और आखिरी दिन इंग्लैंड के सामने 272 रन का लक्ष्य रखा था। ऐसे में इंग्लिश टीम को दमदार शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन दोनों ओपनर्स तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। अपनी सरजमीं पर यह पहला मौका था जब अंग्रेजी सलामी बल्लेबाज एक पारी में शून्य के स्कोर पर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह-मोहम्मद शमी का कमाल पारी के पहले ओवर में रोरी बर्न्स को बुमराह ने आउट किया। अगले ओवर में मोहम्मद शमी ने भी जलवे बिखेरे, उन्होंने डॉम सिबली को विकेट के पीछे पंत के हाथों लपकवाया। ओवरऑल रेकॉर्ड की बात करें तो यह छठा मौका है जब इंग्लैंड के ओपनर टेस्ट मैच की एक पारी में बिना खाता खोले आउट हुए हैं। आखिरी बार 2005-06 में इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे पर ऐसा हुआ था। बुमराह और शमी ने कराई मैच में वापसी भारत ने सुबह छह विकेट पर 181 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा शमी और बुमराह के करिश्माई प्रदर्शन से पहले सत्र में दो विकेट गंवाकर 105 रन जोड़े। इससे इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ गई जो सुबह पंत (46 गेंदों पर 22 रन) और ईशांत (24 गेंदों पर 16 रन) को जल्दी आउट करने के बाद बेहतर स्थिति में दिख रहा था। भारतीय टीम एक समय आठ विकेट पर 209 रन बनाकर 200 रन की बढ़त हासिल करने की स्थिति में भी नहीं दिख रही थी। शमी और बुमराह ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। शमी ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। बुमराह ने भी अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 34 रन बनाया।

क्रिकेट से मोहब्बत करता है तालिबान.... तख्तापलट के बीच खेल को नहीं होगा नुकसान August 16, 2021 at 01:34AM

नई दिल्ली (एसीबी) के सीईओ हामिद शिनवारी ने देश में आमूलचूल राजनीतिक बदलाव के बाद कहा कि क्रिकेट को नुकसान नहीं होगा क्योंकि तालिबान इस खेल को ‘पसंद’ करता है और इसका समर्थन करता है। हंड्रेड में खेल रहे राशिद-नबी शिनवारी ने काबुल से बात करते हुए आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय टीम के सदस्य और उनके परिवार सुरक्षित हैं। तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है। राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब जादरान जैसे स्टार खिलाड़ी फिलहाल ‘हंड्रेड’ टूर्नामेंट में ब्रिटेन में खेल रहे हैं। तालिबान के शासन में बढ़ा क्रिकेट शिनवारी ने कहा, ‘तालिबान क्रिकेट को प्यार करता है। शुरुआत से ही उन्होंने हमारा समर्थन किया है। वे हमारी गतिविधियों में हस्तक्षेप नहीं करते। मुझे कोई हस्तक्षेप नजर नहीं आता और समर्थन की उम्मीद है, जिससे कि हमारा क्रिकेट आगे बढ़ सके। हमारे अध्यक्ष सक्रिय हैं और अगले नोटिस तक मैं सीईओ रहूंगा।’ अफगानिस्तान में 1996 से 2001 के दौरान तालिबान के शासन के समय क्रिकेट ने अपने पैर पसारे जब अफगानिस्तान के शरणार्थी पड़ोसी पाकिस्तान में इस खेल से जुड़े। सबकुछ ठीक होने का किया वादा शिनवारी ने कहा, ‘यह कहा जा सकता है कि तालिबान के युग में क्रिकेट का प्रसार हुआ। यह भी तथ्य है कि हमारे कई खिलाड़ी पेशावर में अभ्यास करते थे और उन्होंने इस खेल को अफगानिस्तान में मुख्यधारा से जोड़ा। अच्छी चीज यह है कि हम सामान्य हालात की ओर बढ़ रहे हैं। लोगों ने काम शुरू कर दिया है। हम कल से अपने कार्यालय में काम बहाल करेंगे और श्रीलंका में पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला से पहले राष्ट्रीय शिविर दो दिन के ब्रेक के बाद बहाल होगा।’ आईपीएल में खेलेंगे अफगानी क्रिकेटर भारतीय क्रिकेट बोर्ड भी अफगानिस्तान के हालात पर नजर रखे हुए है और उन्हें उम्मीद है कि देश के खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेंगे। खिलाड़ियों की सुरक्षा पर उन्होंने कहा, ‘विदेशों में खेल रहे चार या पांच खिलाड़ियों के अलावा बाकी सभी काबुल में हैं। जैसा कि मैंने कहा कि वे सुरक्षित हैं।’ शिनवारी ने कहा कि सभी निर्धारित द्विपक्षीय श्रृंखलाएं होंगी और आईपीएल में खेलने वाले तीनों खिलाड़ियों राशिद, नबी और मुजीब को बोर्ड से एनओसी मिल गई है। तालिबान शासन में क्रिकेट को नहीं होगा नुकसान शिनवारी ने कहा, ‘सत्ता में बदलाव के साथ हमें क्रिकेट गतिविधियों को नुकसान की आशंका नहीं दिखती।’ इसी महीने अफगानिस्तान के मुख्य चयनकर्ता का पद छोड़ने वाले असादुल्ला खान को भी लगता है कि तालिबान के शासन में क्रिकेट को नुकसान नहीं होगा उन्होंने कहा, ‘मैंने निजी तौर पर तालिबान के शासन वाले क्षेत्रों में गया हूं। उन्हें खेल काफी पसंद है इसलिए इस नजरिए से कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।’

बुमराह से बदतमीजी अंग्रेजों को भारी पड़ी:वुड और बटलर ने भारतीय बैट्समैन को उकसाने की कोशिश की, बुमराह ने शमी के साथ 89* रन जोड़कर दिया जवाब August 16, 2021 at 04:18AM

देखें: शमी-बुमराह की धांसू बैटिंग, चौंकिए मत.. ये शॉट्स आपका दिल जीत लेंगे August 16, 2021 at 04:15AM

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी... ये वो नाम हैं, जिन्हें अंग्रेज क्रिकेटर और उसके फैंस लंबे अरसे तक याद रखेंगे। लॉर्ड्स टेस्ट में ऋषभ पंत और ईशांत शर्मा के विकेट के साथ जिस तरह 5वें दिन की शुरुआत हुई थी उससे इंग्लैंड को जीत का पक्का यकीन हो चला था, लेकिन पिक्चर अभी बाकी थी। मैदान पर जसप्रीत बुमराह (नाबाद 34) और मोहम्मद शमी (नाबाद 56) की करिश्माई बैटिंग ने मैच का रुख ही पलट दिया। इन दोनों की पारियों के दम पर भारत ने 8 विकेट पर 298 रन बनाते हुए दूसरी पारी घोषित की और इंग्लैंड को 272 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया।

भारत ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 298 रन पर घोषित करके इंग्लैंड के सामने दूसरे टेस्ट में 272 रन का लक्ष्य रखा। भारत की दूसरी पारी का आकर्षण मोहम्मद शमी (नाबाद 56) और जसप्रीत बुमराह (नाबाद 34) के बीच नौवें विकेट के लिये 89 रन की अटूट साझेदारी रही।


India - England Lords Test: शमी और बुमराह की धांसू बैटिंग, चौंकिए मत.. ये शॉट्स आपका दिल जीत लेंगे

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी... ये वो नाम हैं, जिन्हें अंग्रेज क्रिकेटर और उसके फैंस लंबे अरसे तक याद रखेंगे। लॉर्ड्स टेस्ट में ऋषभ पंत और ईशांत शर्मा के विकेट के साथ जिस तरह 5वें दिन की शुरुआत हुई थी उससे इंग्लैंड को जीत का पक्का यकीन हो चला था, लेकिन पिक्चर अभी बाकी थी। मैदान पर जसप्रीत बुमराह (नाबाद 34) और मोहम्मद शमी (नाबाद 56) की करिश्माई बैटिंग ने मैच का रुख ही पलट दिया। इन दोनों की पारियों के दम पर भारत ने 8 विकेट पर 298 रन बनाते हुए दूसरी पारी घोषित की और इंग्लैंड को 272 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया।



टीम इंडिया कर रही थी संघर्ष, तब संभाला मोर्चा
टीम इंडिया कर रही थी संघर्ष, तब संभाला मोर्चा

शमी और बुमराह ने तब जिम्मेदारी संभाली जब भारतीय टीम आठ विकेट पर 209 रन बनाकर 200 रन की बढ़त हासिल करने की स्थिति में भी नहीं दिख रही थी। इन दोनों ने जेम्स एंडरसन से लेकर मोईन अली तक के सामने सहजता से बल्लेबाजी की और अपने शॉट से अपने साथी खिलाड़ियों को भी रोमांचित किया।



टूटा कपिल देव-मदन लाल का रेकॉर्ड
टूटा कपिल देव-मदन लाल का रेकॉर्ड

भारत की दूसरी पारी का आकर्षण मोहम्मद शमी (नाबाद 56) और जसप्रीत बुमराह (नाबाद 34) के बीच 9वें विकेट के लिए 89 रन की अटूट साझेदारी रही। यह भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ नौवें विकेट के लिये दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इन दोनों ने 1982 में लॉर्ड्स में कपिल देव-मदन लाल की जोड़ी के रेकॉर्ड को पछाड़ा।



दोनों का सर्वश्रेष्ठ स्कोर और नॉटिंघम कनेक्शन
दोनों का सर्वश्रेष्ठ स्कोर और नॉटिंघम कनेक्शन

दोनों ने इस पारी में अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। रोचक बात यह है कि बुमराह ने इसी सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में 28 रन बनाए थे, जो उनका इससे पहले सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। दूसरी ओर, शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ 2014 में नाबाद 51 रन की पारी खेली थी, जो नॉटिंघम में ही था।



विराट कोहली तक शॉट देख उछल पड़े
विराट कोहली तक शॉट देख उछल पड़े

सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि वे बिना किसी दबाव के खेले। ऐसे में शमी के फ्लिक और बुमराह के ड्राइव इंग्लैंड के खिलाड़ियों की पेशानी पर बल डाल रहे थे। इस बीच इन दोनों बल्लेबाजों को जीवनदान भी मिले जिनका उन्होंने फायदा उठाया। शमी और बुमराह के प्रत्येक शॉट पर भारतीय खिलाड़ी विशेषकर कप्तान विराट कोहली उछल पड़ते। इन दोनों ने कुछ किताबी शॉट भी लगाये।



शमी ने 92 मीटर सिक्स से पूरी की हाफ सेंचुरी
शमी ने 92 मीटर सिक्स से पूरी की हाफ सेंचुरी

शमी ने हवा में शॉट खेलने के अपने कौशल का भी अच्छा नमूना पेश किया। धीमी पड़ती पिच पर उन्होंने स्पिनर मोइन अली को निशाने पर रखा। शमी ने इस स्पिनर की लगातार गेंदों पर चौका और मिडविकेट पर 92 मीटर लंबा छक्का जड़कर अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। इसके लिए उन्होंने 57 गेंदें खेली।



​रूट पर दिखा जबरदस्त दबाव
​रूट पर दिखा जबरदस्त दबाव

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट किस कदर दबाव में थे इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने क्षेत्ररक्षण बिखेर दिया लेकिन इससे भारतीय बल्लेबाजों को ही मदद मिली और उन्होंने आसानी से एक दो रन भी चुराए।



मौज कर दी.... शमी-बुमराह ने बजाई अंग्रेजों की बैंड, लॉर्ड्स पर तोड़ा 39 साल पुराना रेकॉर्ड August 16, 2021 at 04:04AM

लंदन टेस्ट मैच की यही तो खासियत होती है। खेल कब पलट जाए कोई नहीं कह सकता। पहला दिन पूरी तरह भारत के नाम रहा, लेकिन अगले तीन दिन तक टीम गेम से पूरी तरह बाहर रही। चौथे दिन स्टंप्स के बाद तो इंग्लैंड जीत का प्रबल दावेदार था, लेकिन अब पांचवें दिन अंग्रेजों पर हार का खतरा मंडरा रहा है। मेजबानों के सामने मैच बचाने की चुनौती है। यह सब कुछ मुमकिन हो पाया दो ऐसे भारतीय गेंदबाजों की बदौलत जिन्होंने बल्ले से कमाल दिखाया। लॉर्ड्स में ऐतिहासिक साझेदारी खेल के पांचवें और अंतिम दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी का स्कोर 181/6 से आगे बढ़ाया। ऋषभ पंत और ईशांत शर्मा के रूप में दो विकेट जल्दी गिर गए। अब इंग्लैंड का मनोबल सातवें आसमां पर था। मगर यहां से ने गजब का खेल दिखाया। मैदान के हर कोने में शॉट्स लगाए। स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों की तरह कवर ड्राइव, स्ट्रेट ड्राइव और पुल्स लगाए। तोड़ा 39 साल पुराना रेकॉर्ड नौवें विकेट के लिए दोनों ने मिलकर नाबाद 89 रन जोड़े। यह भारत के लिए नया रेकॉर्ड है। इससे पहले लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर नौवें विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन कपिल देव और मदन लाल की जोड़ी ने बनाए थे। 1982 में दोनों के बीच 66 रन की साझेदारी हुई थी। 1952 में जी रामचंद और एस शिंदे ने भी मिलकर 54 रन जोड़े थे। वीरू बोले- मौज कर दी...

अफगानिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप खेलने पर सस्पेंस:तालिबान ने देश के सभी क्रिकेट स्टेडियम पर कब्जा किया, राशिद खान सहित 3 खिलाड़ियों को छोड़ ज्यादातर वॉर जोन में फंसे August 16, 2021 at 03:43AM

लॉर्ड्स टेस्ट: शमी और बुमराह की करिश्माई बैटिंग, भारत ने इंग्लैंड को दिया 272 रनों का लक्ष्य August 16, 2021 at 03:09AM

लंदनभारतीय टीम ने दिग्गजों के फ्लॉप शो के बाद जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के बीच 9वें विकेट के लिए हुई 120 गेंदों में 89 रनों की बेजोड़ साझेदारी के दम पर इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में अपनी दूसरी पारी में 109.3 ओवरों में 8 विकेट पर 298 रन बनाए। इस तरह टीम इंडिया ने मेजबान को 272 रनों का लक्ष्य दिया है। एक वक्त भारत की लीड 200 के भीतर रुकते दिख रही थी, लेकिन बुमराह और शमी ने अंग्रजों की जमकर खबर ली और भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड की अपनी पहली पारी 391 रन पर सिमटी थी। शमी ने जड़ी दूसरी हाफ सेंचुरी, बुमराह का बेस्ट स्कोर मोहम्मद शमी ने 70 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 56 रनों की पारी खेली, जबकि बुमराह ने 64 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए। यह इन दोनों के करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। भारत ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 391 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी। भारत ने सुबह छह विकेट पर 181 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा शमी और बुमराह के करिश्माई प्रदर्शन से पहले सत्र में दो विकेट गंवाकर 105 रन जोड़े। पंत हुए सस्ते में आउट इससे इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ गयी जो सुबह ऋषभ पंत को जल्दी आउट करने के बाद बेहतर स्थिति में दिख रहा था। शमी और बुमराह ने तब जिम्मेदारी संभाली जब भारतीय टीम आठ विकेट पर 209 रन बनाकर 200 रन की बढ़त हासिल करने की स्थिति में भी नहीं दिख रही थी। इन दोनों ने जेम्स एंडरसन से लेकर मोईन अली तक के सामने सहजता से बल्लेबाजी की और अपने शॉट से अपने साथी खिलाड़ियों को भी रोमांचित किया। बुमराह और शमी ने अंग्रेजों को किया पस्त सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि वे बिना किसी दबाव के खेले। ऐसे में शमी के फ्लिक और बुमराह के ड्राइव इंग्लैंड के खिलाड़ियों की पेशानी पर बल डाल रहे थे। इस बीच इन दोनों बल्लेबाजों को जीवनदान भी मिले जिनका उन्होंने फायदा उठाया। शमी और बुमराह के प्रत्एक शॉट पर भारतीय खिलाड़ी विशेषकर कप्तान विराट कोहली उछल पड़ते। इन दोनों ने कुछ किताबी शॉट भी लगाए। शमी ने हवा में शॉट खेलने के अपने कौशल का भी अच्छा नमूना पेश किया। शमी ने छक्का से पूरी की हाफ सेंचुरी धीमी पड़ती पिच पर उन्होंने स्पिनर मोईन अली को निशाने पर रखा। शमी ने इस स्पिनर की लगातार गेंदों पर चौका और मिडविकेट पर 92 मीटर लंबा छक्का जड़कर अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। इसके लिए उन्होंने 57 गेंदें खेली। बुमराह ने इसके बाद अपने करियर का पिछला सर्वोच्च स्कोर (28 रन) पार किया। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट किस कदर दबाव में थे इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने क्षेत्ररक्षण बिखेर दिया लेकिन इससे भारतीय बल्लेबाजों को ही मदद मिली और उन्होंने आसानी से एक दो रन भी चुराए। सुबह भारतीय टीम का दारोमदार पंत (46 गेंदों पर 22 रन) पर था लेकिन वह एंडरसन की गेंद पर विश्वसनीय चौका जड़ने के बाद ओली रॉबिन्सन (41 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को आसान कैच दे बैठे। उनके साथ कल के दूसरे अविजित बल्लेबाज इशांत शर्मा ने 24 गेंदों पर 16 रन का योगदान दिया। रॉबिन्सन ने उन्हें पगबाधा आउट किया। चौथे दिन का रोमांचचेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने फॉर्म में लौटकर भारत को शुरुआती झटकों से संभाला, लेकिन आखिरी सत्र में इंग्लैंड ने तीन विकेट और चटकाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी। भारत ने तीन विकेट 56 रन पर गंवा दिए। दूसरे सत्र में 28 ओवर में रहाणे और पुजारा 49 रन ही बने लेकिन भारत ने कोई विकेट नहीं गंवाया । रहाणे ने 146 गेंद में 61 और पुजारा ने 206 गेंद में 45 रन बनाकर 100 रन की साझेदारी की।

VIDEO: बुमराह से भिड़े अंग्रेज, भड़के कोहली ने लॉर्ड्स की बालकनी से दी गालियां! August 16, 2021 at 02:37AM

लंदन 1980 में आई एक फिल्म का नाम था अलबर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है। फिर साल 2016 में टीम इंडिया में आए जसप्रीत बुमराह, उनके डेब्यू के बाद हर कोई यही सोचता कि जस्सी को गुस्सा क्यों नहीं आता है। मगर लॉर्ड्स टेस्ट में इस भारतीय क्रिकेटर को न सिर्फ गुस्सा आ रहा है बल्कि इस आक्रोश को वह अपनी ताकत के रूप में भी इस्तेमाल कर रहे हैं। बुमराह से इंग्लिश क्रिकेटर्स की तूतू-मैंमैंखेल के पांचवें और अंतिम दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी का स्कोर 181/6 से आगे बढ़ाया। ऋषभ पंत और ईशांत शर्मा के रूप में दो विकेट जल्दी गिर गए। अब इंग्लैंड का मनोबल सातवें आसमां पर था। बढ़े मनोबल के साथ नए बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह का स्वागत तेज बाउंसर्स के साथ किया गया। ठीक वैसा ही सुलूक जैसा उन्होंने जेम्स एंडरसन के साथ किया था। इस दौरान इंग्लिश क्रिकेटर्स ने एकाग्रता भंग करने के लिए विवाद भी शुरू कर दिया। मार्क वुड के साथ जुबानी जंगमामला 92वें के बाद का है। जब बुमराह अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ से बातचीत करते देखे गए। हावभाव से यही लग रहा था कि बुमराह बेहद गुस्से में हैं और अंपायर उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहे। दरअसल, ओवर के बाद में नॉन स्ट्राइक पर खड़े मार्क वुड ने जसप्रीत को कुछ कहा। इससे जस्सी आपा खो बैठे। बाद में बटलर और रूट से भी बातचीत के दृश्य कैमरे में कैद हुए। बालकनी में खड़े कप्तान भी खफापूरा मांजरा बालकनी पर खड़े विराट कोहली अपनी आंखों से देख रहे थे। दूर से ही कप्तान अपने खिलाड़ी का सपोर्ट करते नजर आए। तालियां बजाते हुए बुमराह का उत्साह वर्धन करते रहे। विवाद खत्म होने के बाद पहली ही बॉल पर बुमराह ने अपनी बेइज्जती का बदला ले लिया। ड्रेसिंग रूम से कोहली भी बेहद खुश नजर आए। इस दौरान जोश में कुछ अपशब्द भी उनके मुंह से निकले। फिर दिखा बुमराह का जौहर चौथे दिन कोहली एंड कंपनी ने मेजबान इंग्लैंड पर 154 रन की बढ़त बना ली थी। पांचवें दिन बुमराह और शमी के बीच नौवें विकेट के लिए रेकॉर्ड साझेदारी के बूते यह लीड 271 रन की हो गई। अब इंग्लिश टीम को 60 ओवर् में 272 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य हासिल करना है। मोहम्मद शमी 56 तो जसप्रीत बुमराह 34 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों ही बल्लेबाजों की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम।

अंग्रेजों का हौसला पस्त करने वाले शमी-बुमराह का 'हीरो' जैसा स्वागत, देखें वीडियो August 16, 2021 at 02:50AM

लंदनपुछल्ले बल्लेबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने अपने बल्लेबाजी कौशल का अच्छा नमूना पेश करके सोमवार को नौवें विकेट के लिए 77 रन की अटूट साझेदारी करके इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें और अंतिम दिन भारत का पलड़ा भारी कर दिया। लंच ब्रेक के बाद जब यह जोड़ी मैदान से वापस ड्रेसिंग रूप पहुंची तो साथी खिलाड़ियों ने हीरो जैसा स्वागत किया। बता दें कि भारत ने पांचवें दिन लंच तक आठ विकेट पर 286 रन बनाए हैं और अब उसकी बढ़त 259 रन की हो गयी है। लंच के समय शमी 67 गेंदों पर 52 रन बनाकर खेल रहे थे जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल है। बुमराह ने नाबाद 30 रन बनाए हैं जो उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर है। भारत ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 391 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी। भारत ने सुबह छह विकेट पर 181 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा शमी और बुमराह के करिश्माई प्रदर्शन से पहले सत्र में दो विकेट गंवाकर 105 रन जोड़े। इससे इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ गयी जो सुबह ऋषभ पंत को जल्दी आउट करने के बाद बेहतर स्थिति में दिख रहा था। शमी और बुमराह ने तब जिम्मेदारी संभाली जब भारतीय टीम आठ विकेट पर 209 रन बनाकर 200 रन की बढ़त हासिल करने की स्थिति में भी नहीं दिख रही थी। इन दोनों ने जेम्स एंडरसन से लेकर मोईन अली तक के सामने सहजता से बल्लेबाजी की और अपने शॉट से अपने साथी खिलाड़ियों को भी रोमांचित किया। सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि वे बिना किसी दबाव के खेले। ऐसे में शमी के फ्लिक और बुमराह के ड्राइव इंग्लैंड के खिलाड़ियों की पेशानी पर बल डाल रहे थे। इस बीच इन दोनों बल्लेबाजों को जीवनदान भी मिले जिनका उन्होंने फायदा उठाया। शमी और बुमराह के प्रत्एक शॉट पर भारतीय खिलाड़ी विशेषकर कप्तान विराट कोहली उछल पड़ते। इन दोनों ने कुछ किताबी शॉट भी लगाए। शमी ने हवा में शॉट खेलने के अपने कौशल का भी अच्छा नमूना पेश किया। धीमी पड़ती पिच पर उन्होंने स्पिनर मोईन अली को निशाने पर रखा। शमी ने इस स्पिनर की लगातार गेंदों पर चौका और मिडविकेट पर 92 मीटर लंबा छक्का जड़कर अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। इसके लिए उन्होंने 57 गेंदें खेली। बुमराह ने इसके बाद अपने करियर का पिछला सर्वोच्च स्कोर (28 रन) पार किया। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट किस कदर दबाव में थे इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने क्षेत्ररक्षण बिखेर दिया लेकिन इससे भारतीय बल्लेबाजों को ही मदद मिली और उन्होंने आसानी से एक दो रन भी चुराए। सुबह भारतीय टीम का दारोमदार पंत (46 गेंदों पर 22 रन) पर था लेकिन वह एंडरसन की गेंद पर विश्वसनीय चौका जड़ने के बाद ओली रॉबिन्सन (41 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को आसान कैच दे बैठे। उनके साथ कल के दूसरे अविजित बल्लेबाज इशांत शर्मा ने 24 गेंदों पर 16 रन का योगदान दिया। रॉबिन्सन ने उन्हें पगबाधा आउट किया। (भाषा के इनपुट के साथ)

Mohammed Shami Fifty: विराट कोहली जहां हुए फेल, मोहम्मद शमी ने वहीं जड़ी तूफानी फिफ्टी, अंग्रेजों को किया पस्त August 16, 2021 at 02:20AM

लंदनभारतीय टीम के तेज गेंदबाजी स्पेशलिस्ट मोहम्मद शमी को विपक्षी बल्लेबाजों के दांत खट्टे करते हुए तो कई बार देखा होगा आपने, लेकिन इस बार उन्होंने बल्लेबाजी में कमान किया है। शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर न केवल टीम को उबारा, बल्कि धमाकेदार हाफ सेंचुरी भी ठोक डाली। जिस मैदान पर विराट कोहली के बल्ले ने निराश किया वहां शमी ने तूफानी अंदाज में मोईन अली को 106वें ओवर में चौका-छक्का उड़ाते हुए 50 रनों का आंकड़ा पार किया। शमी ने इसके लिए 57 गेंदों का सामना किया और 5 चौके और एक छक्का जड़ा। यह उनके टेस्ट करियर की दूसरी हाफ सेंचुरी है। रोचक बात यह है कि उन्होंने पहला अर्धशतक भी इंग्लैंड के खिलाफ ही बनाया था। शमी ने 2014 में नॉटिंघम टेस्ट में नाबाद 51 रनों की दमदार पारी खेली थी। शमी का यह अर्धशतक तब आया जब भारतीय टीम 8 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। इससे पहले भारत ने 6 विकेट पर 181 रन के आगे खेलना शुरू किया। चौथे दिन के स्कोर के अनुसार उसके पास 154 रन की बढ़त थी। ऋषभ पंत (14) और ईशांत शर्मा (4) 5वें दिन मैदान पर उतरे। यहां पंत से करिश्माई पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें रॉबिन्सन ने शुरुआत में ही विकेट के पीछे जोश बटलर के हाथों कैच आउट कराते हुए मेजबान को सबसे बड़ झटका दे दिया। पंत ने 46 गेंदों में एक चौके की मदद से 22 रन बनाए। इसके बाद ईशांत शर्मा 16 रन बनाकर रॉबिन्सन की गेंद पर LBW हुए। यहां से मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने मोर्चा संभाला और अंग्रेजों के हौसले तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दोनों ने मंझे हुए बल्लेबाजों की तरह मार्क वुड, रॉबिन्सन और सैम करन की जमकर खबर ली।

तालिबान राज में World T20 खेलेगा अफगानिस्तान, आतंक के साए में होगी क्रिकेट प्रैक्टिस August 16, 2021 at 01:20AM

नई दिल्ली अफगानिस्तान में तालिबानी शासन आ चुका है। काबुल हवाईअड्डे पर कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। हजारों लोग अफगान देश से बाहर जाने की कोशिश कर रहे हैं। मौजूदा हालात के बीच यह सवाल भी उठे कि चंद माह बाद होने वाले में क्या अफगानिस्तान टीम नजर आएगी। ने दिया जवाबटीम के मीडिया मैनेजर हिकमत हसन ने समाचार एजेंसी एएनआई से खास बातचीत की। दुबई में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले अफगानी टीम ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज भी खेलेगी। उपलब्ध खिलाड़ियों के साथ अगले कुछ दिन में काबुल में प्रैक्टिस भी शुरू हो जाएगी। त्रिकोणीय सीरीज की मेजबानी के लिए श्रीलंका और मलेशिया जैसे देशों से बातचीत जारी है। IPL में दिखेंगे राशिद-नबी सनराइजर्स हैदराबाद के सीईओ के. शनमुगम ने इन दोनों खिलाड़ियों की बाकी के टूर्नमेंट में उपलब्ध रहने की पुष्टि की है। इसकी शुरुआत अगले महीने होनी है। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में शनमुगम ने कहा, 'हमने मौजूदा हालात पर कोई बात नहीं किया है, लेकिन वे बाकी के टूर्नमेंट्स के लिए उपलब्ध हैं।' राशिद खान ने की थी शांति की अपीलइस लेग स्पिनर ने पहले भी दुनिया के नेताओं से अपील की थी कि इन मुश्किल हालात में वे अफगानिस्तान को अकेला न छोड़ें। फिलहाल वह ट्रेंट रॉकेट्स के साथ द हंड्रेड टूर्नमेंट में खेल रहे हैं। पीटरसन ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, 'घर पर काफी कुछ हो रहा है। हमने बाउंड्री पर काफी लंबी बातचीत की वह काफी फिक्रमंद है। वह अपने परिवार को अफगानिस्तान से बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं। उसके साथ काफी कुछ हो रहा है।'

रोहित को कहीं पंसदीदा शॉट ही न ले डूबे... जानें वीवीएस लक्ष्मण ने क्यों कहा ऐसा August 16, 2021 at 01:06AM

लंदनइंग्लैंड के खिलाफ दोनों मैचों में अच्छी शुरुआत करने वाले रोहित शर्मा ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना सके। वह 36 गेंद में 21 रन बनाकर सीरीज में दूसरी बार पूल शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे। वुड को छक्का लगाने के बाद रोहित उसी ओवर में समान शॉट खेलने के प्रयास में नियंत्रण नहीं बना सके और डीप बैकवर्ड स्क्वेयर पर कैच दे बैठे। इससे पहले वह नॉटिंघम में भी अपने फेवरिट शॉट पर आउट हुए थे। इस बात से पूर्व भारतीय क्रिकेटर काफी नाराज दिखाई दिए। उन्होंने क्रिकइन्फो से कहा- रोहित ने अच्छी शुरुआत की। वह फॉर्म में भी दिखाई दे रहे हैं, लेकिन दूसरी पारी में निराश किया। हमने नॉटिंघम में भी ऐसे ही पूल शॉट पर आउट होते देखा था। कई बार आपका पसंदीदा शॉट ही आपके लिए सबसे बड़ा खतरा बन जाता है। उन्होंने साथ ही इंग्लिश टीम के फील्ड प्लेसमेंट की तारीफ की। उन्होंने कहा कि रोहित को आउट करने के लिए इंग्लैंड ने सही जाल बिछाया था। गेंदबाज ने जब पूल शॉट खेलने का मौका दिया तो रोहित शॉट चूक गए और इसका खामियाजा विकेट गंवाकर भुगतना पड़ा। यहां गेंदबाज और विपक्षी टीम का कप्तान चाहता था कि रोहित पूल शॉट खेलें और यही हुआ भी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने फॉर्म में चल रहे भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेज दिया था जबकि विराट कोहली भी अपना विकेट गंवा बैठे थे। भारत ने तीन विकेट 56 रन पर गंवा दिए। इस तरह पहले टेस्ट में मजबूत दिखने वाली टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में मुश्किल में पड़ गई।

खराब फॉर्म से नाखुश कोहली:भारतीय कप्तान ने आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में गुस्से में फेंका तौलिया, सामने आया VIDEO August 16, 2021 at 12:07AM

चंडीगढ़ के दंपती का टोक्यो पैरालिंपिक्स खेलने का सपना टूटा:टेबल टेनिस प्लेयर मुकेश और पूनम ने पिछले साल किया था क्वालिफाई; महीनों से कर रहे थे प्रैक्टिस, अब पूनम के घुटने में आया फ्रैक्चर August 15, 2021 at 10:02PM

पाक विकेटकीपर ने लंबी दौड़ लगाकर फाइन लेग पर लपका 'सुपरमैन' कैच, डगआउट से दौड़े साथी खिलाड़ी August 16, 2021 at 12:14AM

नई दिल्ली वेस्टइंडीज ने रोमांचक टेस्ट मैच में मेहमान पाकिस्तान (WI v PAK 1st Test) को 1 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में कई नाटकीय मोड़ आए। बावजूद इसके मेजबान विंडीज ने बाजी मारी। रोमांच की पराकाष्ठा पार कर चुके इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) का 'सुपरमैन' कैच सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पेसर हसन अली (Hasan Ali) की शॉर्ट पिच डिलिवरी को विंडीज बल्लेबाज जोमेल वॉरिकन ने पुल करने की कोशिश की लेकिन बॉल बैट का बाहरी किनारा लेकर फाइन लेग की ओर पहुंच गई। फाइन लेग का फील्डर जब तक बॉल को कैच करता उससे पहले रिजवान ने खुद लंबी दौड़ लगाकर गेंद को लपक लिया। रिजवान ने बाउंड्री के नजदीक फुल लेंथ डाइव लगाकर शानदार कैच लपक वॉरेकिन की पारी का अंत किया। पाक विकेटकीपर के कैच लपकते ही साथी खिलाड़ियों ने यहां तक डगआउट से भी साथियों ने फील्ड पर आकर रिजवान को गले से लगा लिया। एक समय ऐसा लगा जैसे पाकिस्तान ने मैच जीत लिया हो। हालांकि रिजवान बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर सके। लेकिन अपनी शानदार फील्डिंग के लिए वह मैच में छाए रहे। इससे पहले केमार रोचर (Kemar Roach) जेडन सिल्स के बीच 17 रन की अहम साझेदारी के दम पर विंडीज ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। विंडीज के सामने जीत के लिए 168 रन का लक्ष्य था जो उसने 9 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिए। जेडन ने दूसरी पारी में 5 विकेट भी हासिल किए थे। सिल्स को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जेडन 5 विकेट हॉल अपने नाम करने वाले विंडीज के सबसे युवा गेंदबाज बने। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टीम की बैटिंग से खुश नजर आए लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी टीम के बड़े मौकों पर चूक का खामियाजा उन्हें हार के रूप में भुगतना पड़ा। सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट शुक्रवार से खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट भी सबीना पार्क में होगा। पाकिस्तान की कोशिश दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज को ड्रॉ कराने पर होगी।

क्या IPL में खेलेंगे राशिद खान और मोहम्मद नबी, सनराइजर्स हैदराबाद के CEO का बड़ा बयान August 15, 2021 at 11:41PM

नई दिल्ली सनराइजर्स हैदराबाद में अफगानिस्तान के दो खिलाड़ी राशिद खान और मोहम्मद नबी खेलते हैं। इस देश में जारी राजनीतिक संकट के बीच यह सवाल उठने लगा कि इन खिलाड़ियों का भविष्य कैसा होगा। लेकिन अब एक राहत की खबर आई है कि ये दोनों खिलाड़ी तमाम मुश्किल हालात के बावजूद यूएई में होने वाले आईपीएल के दूसरे चरण में खेलेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद के सीईओ के. शनमुगम ने इन दोनों खिलाड़ियों की बाकी के टूर्नमेंट में उपलब्ध रहने की पुष्टि की है। इसकी शुरुआत अगले महीने होनी है। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में शनमुगम ने कहा, 'हमने मौजूदा हालात पर कोई बात नहीं किया है, लेकिन वे बाकी के टूर्नमेंट्स के लिए उपलब्ध हैं।' इसके साथ ही फ्रैंचाइजी के प्रमुख ने यह भी बताया कि दल कब यूएई के लिए रवाना होगा। उन्होंने कहा, 'हम इस महीने के आखिर में 31 अगस्त को रवाना होंगे।' राशिद खान की बात करें तो वह फिलहला ट्रेंट रॉकेट्स के साथ द हंड्रेड टूर्नमेंट में खेल रहे हैं। इस लेग स्पिनर ने पहले भी दुनिया के नेताओं से अपील की थी कि इन मुश्किल हालात में वे अफगानिस्तान को अकेला न छोड़ें। केविन पीटरसन ने कन्फर्म किया कि युवा खिलाड़ी परिस्थिति को लेकर बहुत चिंतित है। राशिद खान, फिलहाल इंग्लैंड में हैं। उन्होंने बाउंड्री पर पीटरसन से बातचीत में इस बात का जिक्र किया। पीटरसन ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, 'घर पर काफी कुछ हो रहा है। हमने बाउंड्री पर काफी लंबी बातचीत की वह काफी फिक्रमंद है। वह अपने परिवार को अफगानिस्तान से बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं। उसके साथ काफी कुछ हो रहा है।' पीटरसन ने तमाम परेशानियों के बाद भी खेल को लेकर उनकी प्रतिबद्धता की तारीफ की।