Thursday, August 13, 2020

आज का दिन: सचिन तेंडुलकर ने लगाया था अपना टेस्ट शतक August 13, 2020 at 07:58PM

नई दिल्ली अगस्त की 14 तारीख, साल 1990। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच का आखिरी दिन था। और इस दिन (Sachin Tendulkar) ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था। सचिन ने जब यह शतक () लगाया तो उनकी उम्र 17 साल 112 दिन थी। वह मोहम्मद अशरफुल (Mohammad Ashraful) और मोहम्मद मुश्ताक (Mustaq Mohammad) के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं। मैनचेस्टर में सचिन ने 9-14 अगस्त 1990 के बीच खेले गए इस मुकाबले में 119 रनों की पारी खेली थी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्राहम गूच, माइकल आर्थटन और रॉबिन स्मिथ की सेंचुरी की बदौलत 519 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रवि शास्त्री और नवजोत सिंह सिद्धू की सलामी जोड़ी जल्दी आउट हो गई। दिलीप वेंगसरकर भी छह रन बनाकर आउट हो गए। भारत का स्कोर तीन विकेट पर 57 रन था। इसके बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन के 179 और संजय मांजरेकर के 93 ने भारत को मुश्किल से निकाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 189 रन जोड़े। सचिन ने भी पहली पारी में 68 रन बनाए। भारत का स्कोर 432 तक पहुंचा। पहली पारी में सचिन आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 320/4 पर घोषित कर दी। एलन लैंब ने 109 रन बनाए। भारत के सामने दूसरी पारी में 408 रनों का लक्ष्य था। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में भी नियमित अंतराल पर विकेट खोए। 183 के स्कोर पर उसके छह बल्लेबाज पविलियन लौट चुके थे लेकिन सचिन (119) ने मनोज प्रभाकर (67) के साथ मिलकर मैच ड्रॉ करवाने में अहम भूमिका निभाई। यह सचिन के शतकों के शतक की शुरुआत थी। टेस्ट क्रिकेट में सचिन ने 51 और वनडे इंटरनैशनल में 49 शतक लगाए। टेस्ट में सचिन का बेस्ट स्कोर 248 नॉट आउट है। यह उन्होंने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में बनाया था। वहीं ODI में दोहरा शतक लगाने वाले वह पहले पुरुष क्रिकेटर भी थे। 2010 में ग्वालियर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 200 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

क्रिकेट के इतिहास का सबसे 'अनलकी' जीरो! August 13, 2020 at 07:29PM

नई दिल्ली साल 1948 की एशेज सीरीज बड़ी खास थी। खास तौर पर ओवल में खेला गया टेस्ट मैच। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पारी से हराया था। लेकिन यह पारी की जीत कहीं न कहीं दुनिया के सर्वकालिक महानतम बल्लेबाज कहे जाने वाले सर () के लिए जरा 'अनलकी' साबित हुई। इस मैच में ब्रैडमैन जीरो पर आउट हुए। अपनी दूसरी ही गेंद पर। और इसके साथ ही वह 100 रन प्रति पारी का आंकड़ा हासिल करने से चूक गए। ब्रेडमैन को ऐरिक हॉलिस ने आउट किया। ब्रैडमैन यदि चार रन भी बना लेते तो यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर बन जाते। ब्रैडमेन का करियर 99.94 के औसत के साथ समाप्त हुआ। उन्होंने कुल 52 टेस्ट में 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए हैं। उनके नाम 29 शतक, 13 अर्धशतक दर्ज हैं। 12 बार उन्होंने दोहरा शतक बनाया है। जो कि किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक दोहरे शतक हैं। मैच की पहली पारी में इंग्लैंड सिर्फ 54 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आर. लिंडवॉल ने अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाते हुए छह विकेट लिए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी करने उतरी। आर्थर मॉरिस के 196 रन की मदद से टीम ने 389 रन बनाए। अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड के प्रदर्शन में सुधार तो हुआ लेकिन वह सिर्फ 188 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया ने मैच पारी और 149 रन से जीता।

IPL में खेलने चाहिए पाकिस्तानी खिलाड़ी, बाबर आजम को होगा फायदा: नासिर हुसैन August 13, 2020 at 07:03PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन चाहते हैं कि समेत अन्य पाकिस्तानी क्रिकेटर भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलते हुए नजर आएं। साल 2008 के पहले सीजन को छोड़ दें तो पाकिस्तानी क्रिकेटर आईपीएल में अभी तक नहीं खेले हैं। आईपीएल इस साल यूएई में 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच खेला जाएगा। नासिर हुसैन ने आईपीएल के असर और महत्व पर काफी जोर दिया और कहा कि राजनीतिक तनाव के बावजूद पाकिस्तानी क्रिकेटरों को आईपीएल में खेलने देने का मौका मिलना चाहिए। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार कोई द्विपक्षीय सीरीज 2012 में हुई थी। तब से लेकर अभी तक वह सिर्फ वर्ल्ड कप और एशिया कप में ही आमने-सामने हुए हैं। हुसैन ने कहा, 'मैं राजनीति में नहीं जाना चाहता हूं लेकिन भारत और पाकिस्तान का एक दूसरे के खिलाफ नहीं खेलना कुछ ऐसा ही है जैसे प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर सिटी की टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ या एवर्टन-लिवरपूल के खिलाफ न खेले।' नासिर हुसैन ने यह भी इशारा किया कि बाबर आजम टी20 इंटरनैशनल में दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज हैं और उन्हें आईपीएल से काफी फायदा हो सकता है। बाबर आजम की टी20 इंटरनैशनल औसत 50 से ऊपर है। 2019 में नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में उन्होंने 578 रन बनाए थे। उनका बल्लेबाजी औसत 52.5 का रहा था और स्ट्राइक रेट करीब 150 का। नासिर हुसैन ने कहा, ' में नहीं होंगे। आईपीएल जल्द शुरू हो जाएगा और बाबर आजम उसमें नहीं होंगे। वह एक लाजवाब खिलाड़ी हैं और उन्हें वहां होना चाहिए।' हुसैन पहले भी खुलकर पाकिस्तान के इस युवा बल्लेबाज की तारीफ कर चुके हैं। हुसैन कह चुके हैं कि अगर बाबर आजम की जगह विराट कोहली होते तो सारी दुनिया उनकी तारीफ करती। उनका कहना है कि अब फैब फोर- विराट कोहली, जो रूट, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ की जगह फैब फाइव की बात होनी चाहिए और बाबर आजम को उसमें शामिल किया जाना चाहिए।

सेरेना ने टॉप सीड ओपन के दूसरे राउंड में बड़ी बहन वीनस को हराया, दोनों के बीच अब तक हुए 31 मुकाबलों में सेरेना की 19वीं जीत August 13, 2020 at 06:54PM

कोरोना के बीच 6 महीने बाद कोर्ट पर वापसी करने वाली सेरेना विलियम्स का जीत का सिलसिला जारी है। उन्होंने गुरुवार को डब्ल्यूटीए टॉप सीड ओपन के दूसरे राउंड में बड़ी बहन वीनस विलियम्स को 3-6, 6-3, 6-4 से हराया। दोनों के बीच हुए 31 मुकाबलों में यह सेरेना की 19वीं जीत है।

क्वार्टर फाइनल में सेरेना का मुकाबला शेल्बी रोजर्स से होगा। उन्होंने कनाडा की लेहला एनि फर्नांडीज को 6-2, 7-5 से हराया। सेरेना फरवरी के बाद अपने पहले टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं है।

सेरेना ने पिछली बार यूएस ओपन में वीनस को हराया था

सेरेना और वीनस के बीच 2018 के यूएस ओपन में पिछला मुकाबला हुआ था। तब टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में सेरेना ने वीनस को 6-1, 6-2 से मात दी थी। दोनों के बीच हुए पिछले 12 मुकाबलों में से 10 सेरेना ने ही जीते हैं।

इस जीत से मेरा आत्मविश्वास बढ़ेगा: सेरेना
इस जीत के बाद सेरेना ने कहा कि मेरे लिए यह जीत जरूरी थी। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ेगा। मां बनने के बाद मैं बहुत ज्यादा नहीं खेली हूं। ऐसे में मेरे लिए मैच खेलना जरूरी था। इससे मुझे यूएस ओपन की तैयारी में मदद मिलेगी।

सेरेना और वीनस ने अब तक 30 बड़े खिताब जीते

पिछले दो दशक से 38 साल की सेरेना और 40 साल की वीनस टेनिस की दुनिया पर राज कर रही हैं। इन दोनों ने अब तक कुल 30 मेजर सिंगल्स टाइटल जीते हैं। 9वीं रैंकिंग वाली सेरेना ने अब तक 23, जबकि वीनस ने 7 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीते हैं।

सेरेना रिकॉर्ड 24वें ग्रैंड स्लैम जीतने से एक कदम दूर

वे मार्गरेट कोर्ट के ऑल टाइम 24 खिताब जीतने के रिकॉर्ड से सिर्फ एक कदम दूर हैं। 31 अगस्त से शुरू होने वाले यूएस ओपन का खिताब जीतकर सेरेना इस रिकॉर्ड को तोड़ सकती हैं। उन्होंने पिछला ग्रैंड स्लैम 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था।

सेरेना ने पहले राउंड में बर्नाडा पेरा को हराया था

सेरेना ने टॉप सीड ओपन के पहले राउंड में हमवतन बर्नाडा पेरा को 4-6, 6-4,6-1 से हराया था, जबकि वीनस ने पहले राउंड में विक्टोरिया अजारेंका को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से शिकस्त दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सेरेना विलियम्स ने डब्ल्यूटीए टॉप सीड ओपन के दूसरे राउंड में बड़ी बहन को हराने के बाद कहा कि मेरे लिए यह जीत जरूरी थी। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ेगा।

7 साल की परी खेल रही है धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट, दिग्गज हैरान August 13, 2020 at 06:11PM

नई दिल्ली का हेलीकॉप्टर शॉट सारी दुनिया देखना चाहती है। आईपीएल 2020 में चेन्नै सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए धोनी का यह शॉट नजर आ सकता है। इस सीजन का आईपीएल 19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा। लेकिन इस बीच सात साल की एक बच्ची धोनी के इस शॉट की नकल कर रही है और इसका यह वीडियो वायरल हो रहा है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने सात साल की बच्ची परी शर्मा का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह हेलीकॉप्टर शॉट खेल रही है। चोपड़ा ने 18 सेकंड के इस वीडियो में अपनी कॉमेंट्री भी की है। चोपड़ा ने ट्वीट किया- 'गुरुवार, शानदार... हमारी अपनी परी शर्मा। क्या यह सुपर टैलेंटेड नहीं है?' पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने भी परी शर्मा के क्रिकेटीय टैलेंट की तारीफ की है। मांजरेकर ने ट्वीट किया, 'मैंने असल में हेलीकॉप्टर शॉट की प्रैक्टिस करते हुए देखा है। विकेटकीपर के तौर पर गेंद को स्टंप्स के काफी करीब कलेक्ट करने के अलावा यह एक और क्रिकेटिंग तकनीक है जिसे धोनी ने उभरते हुए क्रिकेटरों के बीच काफी लोकप्रिय किया है।' परी शर्मा सात साल की बच्ची हैं जो हरियाणा के रोहतक की रहने वाली हैं। उनकी चाहत भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने की है। वह बल्लेबाजी के सभी रेकॉर्ड तोड़ना चाहती हैं। उनके पिता ही उन्हें कोचिंग दे रहे हैं। उनके पिता पूर्व क्रिकेटरों, अजय रात्रा और जोगिंदर शर्मा के साथ खेले हुए हैं। यह पहली बार नहीं है जब परी ने पूर्व क्रिकेटरों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस साल की शुरुआत में नासिर हुसैन, माइक आर्थटन और माइकल वॉन जैसे क्रिकेटर भी परी की तकनीक की तारीफ कर चुके हैं।

देखें, धोनी के स्वागत में जुटे फैन्स, ट्विटर पर छाए August 13, 2020 at 08:14AM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी का महामारी कोविड-19 (Covid-19) टेस्ट नेगेटिव आया है। वह जल्द ही यूएई में होने वाले आईपीएल-2020 की तैयारी के लिए ट्रेनिंग कैंप में जल्द ही जुड़ जाएंगे। यह खबर फैन्स तक पहुंचते ही धोनी ट्विटर पर ट्रेंडिंग में आ गए। सोशल मीडिया पर उनके स्वागत में उत्सव-सा माहौल बन गया है। आइए देखें, फैन्स की किस तरह की प्रतिक्रिया रही...

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/MSDhoni?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#MSDhoni</a> tested negative for covid-19 and now going to join the team CSK for ipl.<br /><br />Fans right now: <a href="https://t.co/ZmTL8FvyF4">pic.twitter.com/ZmTL8FvyF4</a></p>&mdash; 𝐈 ✨ (@Let__It_be___) <a href="https://twitter.com/Let__It_be___/status/1293936667544317953?ref_src=twsrc%5Etfw">August 13, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">MS Dhoni has tested negetive for covid19.<br />Me to my friend ⤵️<a href="https://twitter.com/hashtag/MSDhoni?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#MSDhoni</a> <a href="https://t.co/jBBzUog2nn">pic.twitter.com/jBBzUog2nn</a></p>&mdash; praDeepkumar (@ItsPradeepKr) <a href="https://twitter.com/ItsPradeepKr/status/1293928805942222848?ref_src=twsrc%5Etfw">August 13, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">We can see his batting <br />We can see his captainship <br />We can see his stumping <br />We can see his last ball six<br />We can see <a href="https://twitter.com/hashtag/MSDhoni?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#MSDhoni</a> <br /><br />For me,<br />It’s not about <a href="https://twitter.com/hashtag/IPL?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#IPL</a> <br />It’s all about <a href="https://twitter.com/hashtag/MSDhoni?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#MSDhoni</a>... <a href="https://t.co/PRrgR3TdOD">pic.twitter.com/PRrgR3TdOD</a></p>&mdash; Taxpayer (@PureTaxpayer) <a href="https://twitter.com/PureTaxpayer/status/1293923103496638464?ref_src=twsrc%5Etfw">August 13, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/MSDhoni?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#MSDhoni</a> is Trending in INDIA Trends.<br /><br />The Celebrations Begins !!😎🔥 <a href="https://t.co/UDwxUH3c6H">pic.twitter.com/UDwxUH3c6H</a></p>&mdash; DHONI Army TN™ (@DhoniArmyTN) <a href="https://twitter.com/DhoniArmyTN/status/1293960476162850816?ref_src=twsrc%5Etfw">August 13, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">WELCOME THALA IN CSK TRAINING CAMP🌸❤️😍..<a href="https://twitter.com/hashtag/MSDhoni?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#MSDhoni</a> <a href="https://t.co/pfKeke9ciG">pic.twitter.com/pfKeke9ciG</a></p>&mdash; Prerna Anand (@PrernaAnand20) <a href="https://twitter.com/PrernaAnand20/status/1293967306838573059?ref_src=twsrc%5Etfw">August 13, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Can&#39;t wait to see him<a href="https://twitter.com/hashtag/MSDhoni?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#MSDhoni</a> <a href="https://twitter.com/ChennaiIPL?ref_src=twsrc%5Etfw">@ChennaiIPL</a> 😍✌️ <a href="https://t.co/vZFHvPzsU3">pic.twitter.com/vZFHvPzsU3</a></p>&mdash; ಶರಣ್ CricFan🇮🇳❤️ (@armylenovo) <a href="https://twitter.com/armylenovo/status/1293956609085857794?ref_src=twsrc%5Etfw">August 13, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/MSDhoni?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#MSDhoni</a> has tested negative for Covid-19 and he will join CSK&#39;s and will be soon on field again.❤️<a href="https://twitter.com/hashtag/MSDhoni?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#MSDhoni</a> Fan&#39;s ryt now :- <a href="https://t.co/AwE7mYTLVq">pic.twitter.com/AwE7mYTLVq</a></p>&mdash; PULKIT (@zeusspartan3) <a href="https://twitter.com/zeusspartan3/status/1293954262989287425?ref_src=twsrc%5Etfw">August 13, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

76837104

11 साल पहले बने आरबी लिपजिग ने एटलेटिको मैड्रिड को हराकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई, अब पीएसजी से मुकाबला होगा August 13, 2020 at 05:51PM

11 साल पहले बने जर्मन फुटबॉल क्लब आरबी लिपजिग ने गुरुवार को चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में एटलेटिको मैड्रिड को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। लिपजिग लीग के इतिहास में अंतिम चार में पहुंचने वाली 75वीं टीम है। अब सेमीफाइनल में उसका मुकाबला फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन(पीएसजी) से होगा।

पीएसजी ने अटलांटा को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की है। लिपजिग की जीत के हीरो रहे अमेरिकन मिडफील्डर टाइलर एडम्स। उन्होंने मैच खत्म होने से दो मिनट पहले दूसरा गोल दागकर न सिर्फ टीम को जीत दिलाई, बल्कि पहली बार सेमीफाइनल में भी पहुंचाया।

टाइलर लीग के क्वार्टर फाइनल में गोल करने वाले पहले अमेरिकी

ये उनका क्लब और चैम्पियंस लीग में भी पहला गोल था। वे चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में गोल करने वाले पहले अमेरिकी भी बने।

##

दोनों टीमें पहले हाफ में गोल नहीं कर सकीं

मैच में दोनों क्लब पहले हाफ में एक भी गोल नहीं कर सके। दूसरे हाफ के शुरुआती मिनटों में ही फॉरवर्ड डानी ओल्मो ने गोल दागते हुए जर्मन क्लब लिपजिग को बढ़त दिला दी। हालांकि, टीम इस बढ़त को ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रख पाई और एटलेटिको मैड्रिड के लिए 71वें मिनट में सब्सिट्यूट के तहत मैदान पर आए जाओ फेलिक्स ने पेनल्टी के जरिए बराबरी का गोल दाग दिया।

एटलेटिको मैड्रिड 4 साल पहले रनर अप थी

इस गोल के साथ ही 2014 और 2016 की रनर अप टीम में जान गई और टीम ने गोल के कई मौके बनाए। लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली। मैच के आखिरी दो मिनट में अमेरिकी खिलाड़ी टाइलर ने दूसरा गोल दागते हुए लिपजिग को पहली बार चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आरबी लिपजिग यूरोपियन कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली 75वीं टीम बनी है।

Eng vs Pak: पहले दिन के खेल में क्या खास August 13, 2020 at 05:17PM

पाकिस्तान के शीर्षक्रम के बल्लेबाज दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को बारिश के खलल के बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके और पांच विकेट 126 रन पर गंवा दिए। बारिश के कारण खेल में बार बार विध्न पड़ा और आखिरकार निर्धारित समय से पहले ही खेल समाप्त करना पड़ा। उस समय बाबर आजम 25 और मोहम्मद रिजवान चार रन बनाकर खेल रहे थे।

तेज बारिश के कारण चाय और लंच ब्रेक भी जल्दी लेने पड़े थे। आखिरी सत्र में पाकिस्तान ने तीन विकेट गंवाए और महज 44 रन जोड़े । पहले दिन 45.4 ओवर ही फेंके जा सके और दूसरे दिन भी बारिश की भविष्यवाणी है।

पहले सेशन में जिमी एंडरसन ने पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले शान मसूद को पारी की 14वीं गेंद पर पगबाधा आउट कर दिया। उस समय पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर छह रन था। पहले सत्र में मेजबान तेज गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा। आबिद अली को स्लिप में दो बार जीवनदान मिले। पहले डोम सिबले ने तीसरे स्लिप में उनका कैच छोड़ा जब उन्होंने खाता भी नहीं खोला था। इसके बाद दूसरी स्लिप में रोरी बर्न्स ने 21 के स्कोर पर उन्हें जीवनदान दिया।

पिछली 12 टेस्ट पारियों में सिर्फ 139 रन बनाने वाले कप्तान अजहर अली 20 रन पर थे जब बारिश के कारण 10 मिनट पहले लंच ब्रेक लेना पड़ा। लंच के बाद एंडरसन ने उन्हें पविलियन भेजा जब दूसरी स्लिप में रोरी बर्न्स ने उनका कैच लपका । वह लंच के अपने स्कोर पर ही आउट हो गए।

चाय के बाद आबिद को सैम करन ने 60 के स्कोर पर बर्न्स के हाथों लपकवाया। आबिद ने 111 गेंद की अपनी पारी में सात चौके लगाए। असद शफीक (पांच) को स्टुअर्ट ब्रॉड ने और फवाद आलम (0) को क्रिस वोक्स ने पविलियन भेजा।

पहले टेस्ट में खराब गेंदबाजी के बावजूद टीम में जगह सुरक्षित रखने वाले एंडरसन ने 15 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिए। इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन दो घंटे बाद बारिश आने से खेल पहले ही रोकना पड़ा।

इंग्लैंड ने टीम में दो बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की जगह सैम करन को मौका दिया जबकि पारिवारिक कारणों से न्यूजीलैंड लौटे हरफनमौला बेन स्टोक्स की जगह बल्लेबाज जाक क्राउले को उतारा गया। पाकिस्तान ने हरफनमौला शादाब खान की जगह फवाद आलम को मौका दिया ।

आईपीएल में सबसे सफल भारतीय हूं, लेकिन कोई चर्चा नहीं करता, कुछ युवा एक सीजन अच्छा खेलकर टीम में आ जाते हैं August 13, 2020 at 03:37PM

विमल कुमार. लेग स्पिनर अमित मिश्रा कई बार टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहे हैं। उन्होंने टीम की ओर से आखिरी मुकाबला 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। 37 साल के अमित को अभी भी टीम में वापसी की उम्मीद है। अमित ने 2003 में डेब्यू किया था। दिल्ली कैपिटल्स के अमित ने कहा कि वे आईपीएल के सबसे सफल भारतीय गेंदबाज हैं। लेकिन कोई चर्चा नहीं करता, जबकि कुछ युवा एक सीजन अच्छा खेलकर टीम इंडिया में जगह बना लेते हैं। उनसे बातचीत के कुछ अंश...

  • आप लीग में दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज हैं, पर आपको वो श्रेय नहीं मिल पाता?
    आप पहले शख्स हैं, जिन्होंने मुझे इस तरह बोला है। इससे पहले कभी किसी ने मेरा परिचय आईपीएल में भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज के तौर पर नहीं किया। अगर मुझे भी ज्यादा मौके मिलते तो विकेट की संख्या ज्यादा होती।
  • आप जिस सम्मान के हकदार थे, वो नहीं मिला, क्या इस बात पर मायूसी होती है?
    बिल्कुल। मैं 2 साल से आईपीएल में अच्छा खेल रहा हूं। इस दौरान भारतीय टीम से बाहर रहा हूं, लेकिन कोई चर्चा नहीं करता। कई बार युवा खिलाड़ी आईपीएल के एक सीजन में अच्छा खेल कर टीम इंडिया में आ जाता है। पिछले दो दशक से खेलने के बाद भी मुझे हर बार खुद को साबित करने की जरूरत पड़ती है।
  • क्या आपको लगता है कि टीम इंडिया में वापसी आपके लिए मुमकिन है?
    बिल्कुल है और इसलिए मैं खेल रहा हूं। मैं सिर्फ आईपीएल के लिए क्रिकेट खेलने वाला गेंदबाज नहीं हूं।
  • वापसी कितनी मुश्किल होगी?
    पहले हम हमेशा व्यस्त रहते थे। बहुत क्रिकेट होता था। अब वापसी आसान नहीं होगी। दोगुनी मशक्कत करनी होगी।
  • आईपीएल में हैट्रिक और टीम इंडिया में वापसी, दोनों में आसान क्या रहा?
    भारतीय टीम में वापसी मुश्किल रही। आईपीएल में अच्छा खेल दिखाने के बावजूद, हरियाणा के लिए रणजी ट्रॉफी में कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी निभाने के बावजूद टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाई है। आईपीएल में हैट्रिक लेना आपके हाथ में है और यही दोनों में फर्क है।
  • आपको कभी ऐसी निराशा हुई कि खेल छोड़ने का मन बना लिया हो?
    बिलकुल हुई है, लेकिन हर बार मैंने ये सोचा कि अगर मैं छोड़ दूंगा तो फायदा मेरे विरोधियों का होगा। आपको नकारात्मक सोच से बचाने के लिए आपके साथ बहुत कम लोग खड़े होते हैं और ऐसे में मैं खुद को मोटिवेट करता हूं।
  • टी20 में तो लेग स्पिनर का जलवा है, लेकिन टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में एक भी लेग स्पिनर नहीं है, ऐसा क्यों?
    मेहनत की कमी के चलते ऐसा है। मुझे अभी भी याद है कि कुंबले और वॉर्न जैसे खिलाड़ी कितनी मेहनत किया करते थे। एक बार सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि विदेशी दौरे की तैयारी महीनों पहले शुरू कर देनी चाहिए। तभी आप वहां सफल हो सकते हैं।

अमित ने आईपीएल में रिकॉर्ड 3 हैट्रिक ली

अमित ने भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे, 10 टी20 खेले हैं। उनके नाम क्रमश: 76, 64, 16 विकेट दर्ज हैं। 5 मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 18 विकेट लेने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है। 147 आईपीएल मैचों में 157 विकेट लेकर टूर्नामेंट के सबसे सफल भारतीय हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा 3 हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड भी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमित ने भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे, 10 टी20 खेले हैं। इसमें उन्होंने 76, 64, 16 विकेट लिए हैं। 5 मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 18 विकेट लेने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है। -फाइल

इस साल कंधे और घुटने की चोट से ज्यादा जूझे क्रिकेटर्स: NCA रिपोर्ट August 12, 2020 at 11:35PM

नई दिल्ली () की अगुवाई वाली राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) द्वारा तैयार की गई पहली 'चोट निगरानी रिपोर्ट' के अनुसार बीते सत्र के दौरान भारत के ज्यादातर घरेलू क्रिकेटरों को कंधे और घुटने की चोटों से जूझना पड़ा। एनसीए 'वर्चुअल लर्निंग प्लेटफॉर्म' शुरू करने पर भी काम कर रहा है। उसकी 48 पन्ने की रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2019 और मार्च 2020 तक 262 क्रिकेटर (218 पुरुष और 44 महिला) एनसीए में रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे। रिपोर्ट में सत्र का 'पाई चार्ट' भी है, जिसके अनुसार 14.75 प्रतिशत खिलाड़ियों (पुरुष और महिला) को कंधे की चोटें लगी, जिसमें खिलाड़ियों की संख्या 38 थी। दूसरे नंबर पर घुटने की चोट रही, जिसका प्रतिशत 13.11 प्रतिशत रहा। इसमें 34 खिलाड़ी शामिल थे। इसके अनुसार करियर के लिए सबसे खतरा बनी 'एंटिरियर क्रूसिएट लिगामेंट' चोटें 'खेल में वापसी' के शुरुआती दो वर्षों के दौरान हुईं। रिपोर्ट के अनुसार इनके बाद टखने (11.48 प्रतिशत), जांघ (10.49 प्रतिशत) और रीढ़ की हड्डी (7.54 प्रतिशत) की चोटों का नंबर था। द्रविड़ की अगुआई वाला एनसीए अपने काम करने के तरीके और सुविधाओं को सुधारने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने (BCCI) अध्यक्ष सौरभ गांगुली से भी पिछले कुछ महीनों में बैठकें की हैं। एनसीए की रिपोर्ट में कोचों के 'एजुकेशन प्रोग्राम' को भी सुधारने की बात की गई है, ताकि इसे सीखने के लिहाज से सरल बनाया जा सके।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, फवाद आलम 11 साल बाद टेस्ट खेलेंगे, शादाब की जगह टीम में शामिल August 13, 2020 at 12:02AM

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। टीम में एक बदलाव किया गया है। शादाब खान की जगह फवाद आलम को मौका मिला। फवाद 11 साल बाद टेस्ट खेलेंगे। पाकिस्तान की पहली पारी में आबिद अली और शान मसूद क्रीज पर हैं।

वहीं, इंग्लैंड टीम में दो बदलाव किए गए हैं। बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की जगह जैक क्राउली और सैम करन को मौका मिला है। स्टोक्स पारिवारिक कारणों से सीरीज से ही बाहर हो गए हैं।

क्राउली ने 6 मैच में 261 रन बनाए

स्टोक्स ने पहले टेस्ट की पहली पारी में शून्य और सेकंड इनिंग में 9 रन बनाए थे। साथ ही 2 विकेट भी लिए थे। वहीं, उनकी जगह टीम में शामिल किए गए टॉप ऑर्डर बेट्समैन जैक क्राउली ने अब तक 6 टेस्ट में 261 रन बनाए हैं। क्राउली को पिछले महीने हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के आखिरी और पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खिलाया था। उनकी जगह बतौर बल्लेबाज स्टोक्स को टीम में शामिल किया गया था।

दोनों टीमें

पाकिस्तान: शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, असद शफीक, फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान, यासिर शाह, शाहिन शाह अफरीदी, मोहम्मद अब्बास और नसीम शाह।
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जैक क्राउली, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, डॉम बेस, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।

इंग्लैंड के पास 10 साल बाद सीरीज जीतने का मौका

पहले मैच में हारते-हारते जीतने वाली इंग्लैंड के पास अब सीरीज जीतने का मौका है। इंग्लिश टीम यदि दूसरा मैच भी जीतती है, तो वह 10 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज जीतेगी। फिलहाल, इंग्लैंड इस सीरीज में 1-0 से आगे है।

10 साल में दोनों देशों के बीच 4 टेस्ट सीरीज खेली गईं

इससे पहले इंग्लैंड टीम ने जुलाई 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ 3-1 से घरेलू टेस्ट सीरीज जीती थी। तब से अब तक 10 साल में दोनों के बीच 4 टेस्ट सीरीज खेली गईं। इनमें 2012 और 2015 में पाकिस्तान ने दो सीरीज जीतीं, जो यूएई में हुई थी। जबकि इंग्लैंड में खेली गईं 2016 और 2018 में दो टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही थीं।

इंग्लिश टीम 6 साल से घर में कोई सीरीज नहीं हारी

इंग्लिश टीम का अपने घर में 6 साल का रिकॉर्ड शानदार रहा है। वह कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। इस दौरान टीम ने 12 में से 8वीं द्विपक्षीय सीरीज जीती हैं, जबकि 4 ड्रॉ खेली हैं। पिछले महीने जुलाई में ही इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को घरेलू सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी है। पिछली बार इंग्लिश टीम को घर में श्रीलंका ने जून 2014 में 1-0 से हराया था।

सीरीज में हार-जीत के बाद टेस्ट चैम्पियनशिप पर असर

इंग्लैंड यदि क्लीन स्वीप करती है तो एक पायदान का फायदा होगा और 346 के साथ दूसरे नंबर पर ही रहेगी। वहीं, पाकिस्तान 2-1 से सीरीज जीतता है तो दो पायदान का फायदा होगा और 220 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर पहुंचेगा। जबकि इंग्लैंड टीम 266 अंक के साथ तीसरे नंबर पर कायम रहेगी। भारत 360 अंक के साथ टॉप पर बरकरार रहेगा।

टीम मैच जीते हारे ड्रॉ पॉइंट
भारत 9 7 2 0 360
ऑस्ट्रेलिया 10 7 2 1 296
इंग्लैंड 13 8 4 1 266
न्यूजीलैंड 7 3 4 0 180
पाकिस्तान 6 2 3 1 140

हेड-टू-हेड

इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 84 में से 26 टेस्ट जीते हैं। 21 में उसे हार मिली, जबकि 37 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। वहीं, घर में इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को 54 में से 24 टेस्ट में हराया है। 12 मैच में इंग्लैंड को हार मिली, जबकि 18 टेस्ट ड्रॉ खेले गए।

पाकिस्तान टीम इंग्लैंड में 15 में से सिर्फ 3 सीरीज ही जीत सका

द्विपक्षीय सीरीज की बात की जाए तो दोनों टीमें अब तक 25 बार आमने-सामने आई हैं। इस दौरान इंग्लैंड ने 9 सीरीज जीती, 8 में उसे हार मिली। 8 सीरीज ड्रॉ खेली गईं। वहीं, इंग्लैंड ने घर में 15 में से 7 टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को हराया है। तीन में टीम को हार मिली, जबकि 5 सीरीज ड्रॉ रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दूसरे टेस्ट में टॉस जीता। पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

7 साल की लड़की का हेलिकॉप्टर शॉट देखकर हैरान हुए आकाश चोपड़ा, वीडियो शेयर कर कहा- शॉट का नाम हेलिकॉप्टर, लेकिन लड़की रॉकेट है August 12, 2020 at 11:37PM

महेंद्र सिंह धोनी का हेलिकॉप्टर शॉट देखने के लिए पूरी दुनिया आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रही है। इस बीच, हरियाणा की सात साल की लड़की परी शर्मा का वीडियो सामने आया है, जिसमें वे बिल्कुल धोनी की तरह हेलिकॉप्टर शॉट लगा रही हैं। पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने यह वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

उन्होंने लोगों से पूछा है कि क्या यह लड़की सुपर टैलेंटेड नहीं है? पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर भी लड़की के हुनर को देखकर हैरान हैं।

आकाश ने परी की बैटिंग का 18 सेकेंड का वीडियो शेयर किया

18 सेकेंड के इस वीडियो में परी एक के बाद एक हेलिकॉप्टर शॉट लगा रही है और बैकग्राउंड में आकाश कॉमेंट्री करते सुनाई दे रहे हैं। परी की बल्लेबाजी को लेकर आकाश कहते हैं कि शॉट का नाम, तो हेलिकॉप्टर है, लेकिन लड़की रॉकेट है। क्या बैक लिफ्ट है और शॉट में क्या ताकत?।

मांजरेकर भी परी की बैटिंग देखकर हैरान

मांजरेकर ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि मैंने देखा कि कैसे हेलिकॉप्टर शॉट की प्रैक्टिस की जाती है। धोनी ने विकेट के बिल्कुल करीब गेंद पकड़ने के हुनर के साथ ही बल्लेबाजी की अलग तरह की तकनीक को पॉपुलर किया है, जो उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए अच्छा विकल्प है।

परी को उसके पिता बल्लेबाजी के गुर सिखाते हैं

परी हरियाणा के रोहतक की रहने वाली हैं और महिला क्रिकेट में देश की तरफ से खेलने का सपना रखती हैं। 7 साल की इस लड़की को उसके पिता प्रदीप शर्मा ही बैटिंग की बारीकियां सिखाते हैं। वे खुद जोगिंदर शर्मा और अजय रात्रा जैसे पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स के साथ खेल चुके हैं।

नासिर हुसैन और माइकल वॉन भी परी की तारीफ कर चुके

यह पहला मौका नहीं है, जब दिग्गज क्रिकेटरों की नजर में आईं हैं। इससे पहले भी परी अपनी बल्लेबाजी से कई दिग्गज क्रिकेटरों की तारीफ बटोर चुकी हैं। इसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और माइकल वॉन शामिल हैं।

## ##

वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य शिखा पांडे और पूनम यादव भी उनकी बल्लेबाजी की कायल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और माइकल वॉन भी हरियाणा की 7 साल की लड़की परी शर्मा की बल्लेबाजी के मुरीद हैं। - फाइल

बच्चा कर रहा बुमराह के ऐक्शन में बोलिंग, मिली तारीफ August 12, 2020 at 11:55PM

नई दिल्ली दुनियाभर में बच्चे बड़े क्रिकेटरों से प्रेरणा लेते हैं। उनकी नकल करते हैं और उनके जैसा बनना चाहते हैं। भारत जो लंबे समय तक बल्लेबाजों के लिए जाना जाता रहा यहां अब तेज गेंदबाजी भी अपना दम दिखा रही है। बच्चों के पास अब पहले से ज्यादा स्थानीय तेज गेंदबाजी आइडल हैं। तेज गेंदबाज बच्चों को पेस बोलिंग के लिए प्रेरित कर रहे हैं। बुमराह के अलग गेंदबाजी अंदाज से न सिर्फ भारत में बल्कि बाकी देशों में भी बच्चों प्रेरणा ले रहे हैं। पिछले साल, बुमराह ने एक ऑस्ट्रेलियाई बच्चे का वीडियो क्लिप साझा किया था जो उनका गेंदबाजी ऐक्शन कॉपी कर रहा था। अब बुधवार को उन्होंने एक और क्लिप शेयर किया है जिसमें एक बच्चा उनके बोलिंग ऐक्शन की नकल कर रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि बच्चा गली में बोलिंग कर रहा है और जसप्रीत बुमराह के ऐक्शन की बखूबी नकल कर रहा है। हाई आर्म ऐक्शन और अलग रन-अप के कारण बुमराह के ऐक्शन की नकल करना आसान नहीं है। इस वीडियो को बुमराह ने ट्वीट कर शेयर किया। उन्होंने इसके साथ लिखा- 'बच्चे, तुम्हारा भविष्य उज्ज्वल दिख रहा है। लगे रहो।' जसप्रीत बुमराह दुनिया के चुनिंदा तेज गेंदबाजों में हैं जो तीनों प्रारूप खेलते हैं। 2016 में सीमित ओवरों में डेब्यू करने के बाद उन्होंने जल्द ही टेस्ट टीम में भी जगह बना ली।

LIVE टेस्ट: इंग्लैंड vs पाकिस्तान @ साउथैम्पटन August 12, 2020 at 11:19PM

साउथैम्टन इंग्लैंड और पाकिस्तान () के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच अब से कुछ देर में रोज बाउल मैदान पर शुरू होगा। पाकिस्तान ने यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया है। मैनचेस्टर में पहला टेस्ट मैच हारकर पहुंची मेहमान पाकिस्तान इस टेस्ट से सीरीज में एक बाल फिर वापसी का मौका चाहेगा। इस सीरीज से पारिवारिक कारणों के चलते इंग्लिश टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान इसका लाभ लेकर मेजबान टीम पर हावी जरूर होना चाहेगा। दूसरी ओर इंग्लैंड भी इस टेस्ट को जीतकर सीरीज पर कब्जा जरूर करना चाहेगा।

बीसीसीआई ने आईपीएल की तर्ज पर यूपी में शुरू होने वाली क्रिकेट लीग को रोका, प्रमोशन के लिए कोहली की फोटो का इस्तेमाल हो रहा था August 12, 2020 at 10:18PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उत्तर प्रदेश में शुरू होने वाली एनसीआर क्रिकेट लीग को रोक दिया। इस लीग के प्रमोशन के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली की तस्वीर का इस्तेमाल हो रहा था। इस लीग के लिए ऑर्गेनाइजर्स ने बीसीसीआई से किसी तरह की मंजूरी नहीं ली थी और गैरकानूनी तरीके से इसे चलाने की तैयारी चल रही थी।

अगर लीग पर पर रोक नहीं लगती, तो 11 अगस्त से उत्तर प्रदेश के हापुड़ में शुरू हो जाती।

विराट की तस्वीर का इस्तेमाल कर लीग का प्रमोशन हो रहा था

हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, यह लीग एनसीआर क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले दिल्ली स्थित एक व्यक्ति द्वारा आयोजित की जानी थी। एनसीआर क्रिकेट लीग के ऑर्गेनाइजर्स मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) पर विराट की फोटो का इस्तेमाल करके फैन्स को इनवाइट कर रहे थे। कोहली एमपीएल को प्रमोट करते हैं।

बोर्ड ने रजिस्टर्ड खिलाड़ियों को ऐसी लीग में हिस्सा न लेने की एडवाइजरी भेजी

बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) के हेड अजीत सिंह ने कहा कि हमने टीम सेलेक्शन स्टेज पर इस लीग को रोका है। हमने अपने सभी रजिस्टर्ड क्रिकेटरों को एडवाइजरी भेज दी है कि वो ऐसी किसी भी लीग में हिस्सा न लें।

इस तरह की लीग में फिक्सिंग की आशंका: बीसीसीआई

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई तभी इस तरह के मामले में कदम उठाती है, जब बोर्ड में रजिस्टर्ड खिलाड़ियों के शामिल होने की बात पता चलती है। सिंह ने कहा कि अगर इनके पास हमारे रजिस्टर्ड क्रिकेटर्स हैं और वो शुरुआती दौर में करप्शन के लिए एक्सपोज हो जाते, तो यह उनके करियर के लिए भी अच्छा नहीं होता, लेकिन अगर इसमें मोहल्ला क्रिकेटर्स शामिल होते हैं, तो हम कुछ नहीं कर सकते।

'इस लीग को यूपी क्रिकेट एसोसिएशन से मंजूरी नहीं मिली थी'

एसीयू यूनिट के चीफ ने कहा कि शुरू में इस लीग के आयोजकों ने यह दावा किया था कि उन्हें उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से मंजूरी मिली है। लेकिन उनका यह दावा फर्जी निकला।स्थानीय प्रशासन से भी लीग को मंजूरी नहीं मिली थी।

सोशल मीडिया पर लीग के लिए हुई नीलामी के वीडियो

एनसीआर क्रिकेट लीग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खिलाड़ियों की नीलामियों के वीडियो भी हैं। इसमें 6 टीमों के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई और कुछ हजार रुपयों में ही इन्हें खरीदा गया। इस साल के शुरुआत में एनसीआर क्रिकेट लीग के ऑर्गेनाइजर्स ने हापुड़ प्रीमियर लीग को भी विराट की फोटो के जरिए प्रमोट किया था और दावा किया था कि यह उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी लीग है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एनसीआर क्रिकेट लीग के ऑर्गेनाइजर्स मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) पर विराट कोहली की फोटो का इस्तेमाल करके फैन्स को इनवाइट कर रहे थे। -फाइल

लेफ्टहैंडर डे: यह है वर्ल्ड बेस्ट वनडे लेफ्टी XI August 12, 2020 at 09:50PM

13 अगस्त यानी आज पूरी दुनिया वर्ल्ड लेफ्ट हैंडर्स डे (International left handers day) मना रही है। आमतौर पर दाएं हाथ से काम करने वालों तुलना में बाएं हाथ से काम करने वाले कम होते हैं। इसीलिए लेफ्टहैंडर्स डे की शुरुआत की गई, ताकि वे लोग खुद को गौरवान्वित महसूस करें। इस मौके पर हमने भी वनडे क्रिकेट के लिहाज से वर्ल्ड लेफ्टहैंडर्स XI तैयार की है। देखें- किस-किस खिलाड़ी को मिला है यहां मौका...

टीम इंडिया के इस पूर्व कप्तान का वनडे क्रिकेट में रेकॉर्ड बेजोड़ है। रणनीतियां बनाने के मामले में भी उनकी एक अलग ही पहचान है। 311 वनडे खेलने वाले गांगुली ने 11363 रन बनाए हैं, जिनमें 22 शतक भी शामिल हैं। हमारी वर्ल्ड XI में उनके पास ओपनिंग के साथ-साथ कप्तानी की भी जिम्मेदारी है।

इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने करियर में 445 वनडे मैच खेले, जिसमें 28 शतक के साथ उन्होंने 13, 430 रन बनाए। जयूर्या अच्छे लेफ्टआर्म स्पिनर भी हैं, जिनके नाम इस फॉर्मेट में 323 विकेट भी हैं। उन्हें गांगुली के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी मिली है।

इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने करियर में 299 वनडे मैच खेले। लारा के नाम 10405 रन हैं, जिनमें 19 शतक शामिल हैं। उन्हें इस टीम में नंबर 3 की जिम्मेदारी दी गई है।

इस दिग्गज लेफ्टहैंडर बल्लेबाज ने इस फॉर्मेट में 14,234 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 25 शतक भी जड़े। वह हमारी वर्ल्ड लेफ्टहैंडर XI में नंबर 4 पर बल्लेबाजी के हकदार हैं।

अपने दौर में युवी भारतीय टीम की रीढ़ माने जाते थे। वह बैटिंग के साथ-साथ शानदार बोलिंग करने की भी काबिलियत रखते थे। अपने करियर में 304 वनडे खेलने वाले इस खिलाड़ी के नाम 14 शतक समेत 8701 रन हैं उन्होंने बोलिंग से 111 शिकार अपने नाम किए। भारत की वर्ल्ड कप 2011 की जीत में उन्होंने बॉल और बैट दोनों से ही शानदार खेल दिखाया था और वह मैन ऑफ द टूर्नमेंट भी रहे थे।

यह ऑलराउंडर खिलाड़ी बैट और बॉल से कभी भी खेल का रुख मोड़ने का दम रखता है। उन्होंने अभी तक अपने करियर में 206 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 9 शतक समेत 6323 रन दर्ज हैं। इस खिलाड़ी ने 260 बार बल्लेबाजों को पविलियन की राह भी दिखाई है।

इस कंगारू खिलाड़ी को अपने दौर में उम्दा मैच फिनिशर माना जाता था। वह निचले क्रम में बैटिंग कर तेजी से रन बनाने में माहिर थे। 232 वनडे खेलकर उन्होंने 6912 रन अपने नाम दर्ज किए। निचले क्रम में बैटिंग करने वाले इस बल्लेबाज के नाम 6 शतक भी दर्ज हैं। हमारी इस टीम में उन्हें नंबर 6 पर बैटिंग मिल रही है।

वैसे तो ऑस्ट्रेलिया के लिए गिली ज्यादातर ओपनिंग पर बैटिंग करते दिखाई दिए। लेकिन वर्ल्ड वनडे XI टीम में वह उस पॉजिशन पर गांगुली जयसूर्या के मुकाबले कुछ हल्के लगे। इसलिए उन्हें यहां नंबर 7 पर बैटिंग के लिए चुना गया है। गिली ने अपने वनडे करियर में 287 मैच खेलकर 9619 रन बनाए, जिनमें 16 शतक भी उनके नाम हैं। उन्हें इस टीम में विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी दी गई है।

पाकिस्तान के इस दिग्गज खिलाड़ी के नाम कई बेमिसाल रेकॉर्ड दर्ज हैं। वनडे इस फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। अपने वनडे करियर में अकरम ने 356 वनडे मैच खेलकर कुल 502 शिकार अपने नाम किए। वह पेस अटैक की अगुआई करेंगे।

अपने करियर में यह तेज स्पिन गेंदबाज ज्यादातर समय फास्ट पिचों पर ही खेला। लेकिन फिर भी वह प्रभावी गेंदबाज रहे। 295 वनडे खेलकर 305 शिकार अपने नाम किए।

भारत के इस वर्ल्ड कप विजेता (2011) खिलाड़ी ने अपने करियर में 200 वनडे मैच खेले। उनके नाम 282 विकेट दर्ज हैं। जहीर इस लेफ्टहैंडर वर्ल्ड XI में अकरम के साथ दूसरे छोर से बोलिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे।

जब भारतीय मेहमान नवाजी के प्रशंसक हुए इंजमाम-उल-हक August 12, 2020 at 10:14PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व कप्तान (Inzamam-ul-Haq) ने साल 2004 के भारत के खिलाफ कोलकाता में हुए मुकाबले के लिए पाकिस्तानी टीम को मिली मेहमान-नवाजी याद किया है। ने कहा है कि उस मैच को लेकर दर्शकों का उत्साह देखने वाला था। बुधवार को अपने यूट्यूब चैनल पर इंजमाम ने कहा कि उस मैच से दो-तीन दिन पहले जब हम प्रैक्टिस के लिए भी जाते थे तो ईडन गार्डंस में 15-20 हजार लोग हमें देखने आते थे। पाकिस्तान ने उस मैच में भारत को छह विकेट से हराया था। यह मुकाबला 13 नवंबर 2004 को बीसीसीआई की 75वीं सालगिरह के मौके पर खेला गया था। इंजमाम ने कहा कि यह रमजान के दिन थे और टीम के अधिकतर खिलाड़ियों ने रोजा रखा हुआ था। उन्होंने कहा, 'हमारी प्रैक्टिस शाम को होती थी। हमारे लगभग सभी लड़के रोजा रखते थे। हम ऐसे समय पर प्रैक्टिस करते थे कि ताकि मगरिब (शाम की नमाज) का वक्त हो जाए और प्रैक्टिस के बाद हमें ज्यादा देर इंतजार न करना पड़े।' उन्होंने कहा, 'वहां हमारे इफ्तार का बहुत शानदार इंतजाम होता था। दो-तीन जितने दिन हमने प्रैक्टिस की इस बात बहुत ख्याल करते थे कि हमें कोई परेशान न हो। पानी का बहुत ख्याल करते थे।' उन्होंने कहा कि भले ही भारत और पाकिस्तान के बीच आज क्रिकेट नहीं हो रहा लेकिन हमारा वहां अच्छी तरह ख्याल रखा जाता था। लोग हमारा किस तरह सम्मान करते थे। या फिर जब भारतीय टीम पाकिस्तान आती थी तो उनका कैसे ख्याल रखा जाता था। उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह खुशी की बात है कि उन्होंने अपनी प्लैटिनम जुबली के लिए किसी दूसरी टीम को नहीं बल्कि हमें बुलाया। इंजमाम ने कहा कि हम ईद के दिन जब मैच जीतकर लौटे तो स्टेडियम पर हमारी उम्मीद के उलट बड़ी संख्या में लोग हमारा स्वागत करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद नहीं थी कि ईद पर लोग एयरपोर्ट पहुंचेंगे। भारत ने उस मैच में वीरेंदर सहवाग और युवराज सिंह की हाफ सेंचुरी की मदद से 6 विकेट पर 292 रन बनाए। हालांकि जवाब में पाकिस्तान ने सलमान बट की नाबाद सेंचुरी (108) और शोएब मलिक के तेज 61 और इंजमाम की रन ए बॉल 75 रन की बदौलत एक ओवर बाकी रहते यह ट्रोफी जीत ली थी।

निजी कारणों से सीपीएल 2020 से हटे रामनरेश सरवन August 12, 2020 at 10:50PM

बारबाडोस () फ्रेंचाइजी के सहायक कोच व्यक्तिगत कारणों से लीग के इस सीजन हट गए हैं। सरवन की अनुपस्थिति में वेस्टइंडीज के पूर्व स्पिनर रयान ऑस्टिन को जमैका तलावाज का सहायक कोच नियुक्त किया गया है। जमैका तलावास के सीईओ जेफ मिलर ने त्रिनिदाद न्यूजडे से कहा, ‘सरवन ने निजी काम के लिए छुट्टी मांगी, जिसे मंजूर कर लिया गया है। सरवन की वजह से काफी फायदा मिलता है। उनके पास जो अनुभव और जानकारी है और जिस तरह से इतने सालों तक उन्होंने क्रिकेटरों को अहम सलाह दी, उन सभी चीजों का इस सीजन हमें नुकसान होगा।’ 18 अगस्त से शुरू होने वाली लीग के इस सीजन में 33 मैच खेले जाएंगे। केवल दो ही स्टेडियम पूरे टूर्नामेंट में मैचों की मेजबानी करेगी। में तालावास की टीम को अपना पहला मुकाबला 19 अगस्त को सेंट लूसिया जोकस के खिलाफ खेलना हैं। गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही सरवन एक विवाद में फंस गए थे। क्रिस गेल ने सरवन पर गंभीर आरोप लगाए थे। गेल को जमैका तलावाज टीम से रिलीज कर दिया गया था और गेल का मानना था कि इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ रामनरेश सरवन का था।

राहुल द्रविड़ ने कहा, 'पूर्व खिलाड़ियों के अनुभव को बेकार मत जाने दीजिए' August 12, 2020 at 09:20PM

बेंगलुरु भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान () का कहना है कि पूर्व खिलाड़ियों को जितना हो सके उतना अधिक राज्य टीम में इस्तेमाल करना चाहिए। बीसीसीआई द्वारा आयोजित सभी राज्य ईकाइयों के लिए आयोजित वेबीनार में नैशनल क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष द्रविड़ ने यह बात कही। विभिन्न राज्य यूनिट्स के सचिव और ऑपरेशंस हेड इस वेबीनार का हिस्सा थे। इसमें बीसीसीआई-एनसीए के एजुकेशन अध्यक्ष सुजीत सोमसुंदर (पूर्व भारतीय वनडे सलामी बल्लेबाज) और ट्रेनर आशीष कौशिक भी शामिल थे। इस वेबीनार में मुख्य रूप से फिटनेस डाटा कलेक्शन और कोविड-19 के दौर में फिटनेस ट्रेनिंग को चालू करने जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई। द्रविड़ ने इस बीच प्रशासकों का ध्यान कई परिस्थितियों और मुश्किल वक्त में काम करने के तरीकों की ओर दिलाया। एक राज्य ईकाई के सदस्य ने बताया, 'राहुल ने कभी नहीं कहा कि यह करना अनिवार्य है लेकिन यह राज्य ईकाइयों को सलाह है कि उन्हें पूर्व खिलाड़ियों को उनकी विशेषज्ञता के क्षेत्र में आजमाना चाहिए। अगर हम उन्हें क्रिकेटिंग सेटअप में शामिल कर सकें तो उनका अनुभव और विशेषज्ञता बेकार नहीं जाएगी।'

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा- टीम इंडिया को 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में धोनी की जरूरत नहीं, उनके बिना भी भारत खिताब जीत सकता है August 12, 2020 at 08:56PM

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि टीम इंडिया को 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में धोनी की जरूरत नहीं है। उनके बिना भी टीम खिताब जीत सकती है। चोपड़ा ने यह बात अपने यूट्ब चैनल पर फैंस के सवालों का जवाब देते हुए कही।

आकाश ने कहा कि अब टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी पर निर्भर नहीं हैं। एक फैन के इस सवाल पर कि क्या टीम इंडिया धोनी के बिना टी-20 वर्ल्ड कप खेलेगी? इस पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हम धोनी के बिना भी मैनेज कर सकते हैं, क्योंकि हम 2021 की बात कर रहे हैं। मुझे लगता है कि उनकी मौजूदगी अहम नहीं है। हम उनके बिना भी टी-20 वर्ल्ड कप खेलने जा सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि धोनी जैसे अनुभवी खिलाड़ी का टीम में होना हमेशा अच्छा रहता है, लेकिन बड़ा सवाल यह है धोनी 2021 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं या नहीं? मुझे नहीं लगता कि धोनी टीम इंडिया के लिए आगे खेलना चाहेंगे।

ऋषभ पंत धोनी की जगह ले सकते हैं

पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी 2019 के वर्ल्ड कप के बाद से नहीं खेले हैं। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उनकी जगह भरने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा केएल राहुल भी विकेटकीपर की भूमिका बेहतर तरीके से निभा रहे हैं।

धोनी 14 महीने बाद आईपीएल से वापसी करेंगे

धोनी ने पिछला मैच 10 जुलाई को वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। तब भारत हार गया था। वर्ल्ड कप के बाद से ही धोनी के फ्यूचर और उनके रिटारयमेंट को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक धोनी या टीम मैनेजमेंट की तरफ से संन्यास को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।

वे 14 महीने बाद आईपीएल से वापसी करने वाले हैं। लीग में धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करेंगे। आईपीएल 19 सितंबर से 8 नवंबर तक यूएई में होगा।

धोनी ने चेन्नई को लगातार 2 बार आईपीएल का चैम्पियन बनाया

धोनी ने अब तक 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 खेले हैं। इसमें उन्होंने 4876, 10773 और 1617 रन बनाए हैं। धोनी ने आईपीएल में अब तक 190 मैच में 4432 रन बनाए हैं। उनकी कप्तान में सीएसके ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में आईपीएल का खिताब जीता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 खेले हैं। इसमें उन्होंने 4876, 10773 और 1617 रन बनाए हैं। -फाइल

मेरी स्पीड देख विराट ने दी थी गाली: मोहम्मद इरफान August 12, 2020 at 08:08PM

नई दिल्ली पाकिस्तानी तेज गेंदबाज () अपनी फास्ट बोलिंग से ज्यादा अपनी हाईट को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। 7 फीट 1 इंच लंबे इस तेज गेंदबाज ने अपने पहले भारत दौरे को याद किया है, जब उनकी पेस देखकर टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान भी हैरान रह गए थे। उनकी रफ्तार देखकर विराट के मुंह से गाली निकल गई थी। करियर की शुरुआत में तब मोहम्मद इरफान को 'मीडियम पेसर' के रूप में जाना जाता था। लेकिन उस वक्त वह 145 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से लगातार बोलिंग करते थे। इरफान जब भारत दौरे पर पाकिस्तान टीम के साथ आए थे, तो भारतीय बल्लेबाजों को उनकी बोलिंग के बारे में भारतीय कोच ने यही बताया था कि यह गेंदबाज 130-135 kmph की रफ्तार से बोलिंग करता है। हाल ही में मोहम्मद इरफान स्पोर्ट्स ऐंकर सवेरा पाशा के यूट्यूब शो 'क्रिककास्ट' में रू-ब-रू हुए। इस शो में इरफान ने अपने भारत दौरे को याद किया है। उन्होंने बताया, 'जब उन्होंने पहली बार भारत का दौरा किया था, तब भारतीय कोचों ने अपने खिलाड़ियों को मेरी स्पीड के बारे में बताया था कि मैं 130-135 की गति से बॉल फेंकता हूं। यहां तक कि विराट कोहली ने मुझे खुद बताया था कि उनके कोच ने उन्हें यही बताया था कि मैं 130-135kmph वाला बोलर हूं।' 38 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने बताया, 'भारत में जब मैं अपना पहला ओवर कर रहा था, तब विराट कोहली पैड पहनकर ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए थे। उन्होंने देखा कि पहली ही बॉल मैंने 145-146 की रफ्तार से फेंकी। तब उन्होंने सोचा कि शायद स्पीड गन के साथ कोई दिक्कत है। इसके बाद अगली गेंद मैंने 147 पर फेंकी, तब उन्होंने अपने साथ बैठे कोच से पूछा कि उन्होंने मेरी स्पीड के बारे में उन्हें झूठ बताया है या फिर स्पीड गन के साथ कोई दिक्कत है।' इस 7 फीट 1 इंच लंबे तेज गेंदबाज ने कहा, 'विराट ने यह बात मुझे फेस टू फेस बताई। इसके बाद अगली बॉल मैंने 148kph पर फेंकी थी, उन्होंने मुझे कहा, 'मैंने अपने साथ बैठे व्यक्ति को गाली देकर पूछा कि मैं कैसा मीडियम फास्ट बोलर हूं, जो 150kmph पर बोलिंग कर रहा हूं।' इस तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के लिए अभी तक 60 वनडे, 22 टी20 इंटरनैशनल और 4 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम कुल 109 विकेच दर्ज हैं।

Video: जब शोएब अख्तर ने तोड़ा 100 मील का बैरियर August 12, 2020 at 08:31PM

नई दिल्ली आज पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज का जन्मदिन है। अख्तर को दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज कहा जाता है। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर अख्तर आज 45 साल के हो गए हैं। पाकिस्तान के लिए अख्तर ने कई दमदार प्रदर्शन किए। लेकिन एक गेंद थी जिन्होंने उन्हें अपने समकालीन तेज गेंदबाजों से आगे खड़ा कर दिया। यह मौका था जब अख्तर ने 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार को पार किया। यह इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2003 की बात है जब अख्तर ने 100 मील के बैरियर को तोड़ा था। अख्तर का सामना कर रहे थे इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज निक नाइट। अख्तर ने 22 फरवरी 2003 को को 100.2 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी। वह इस बैरियर को तोड़ने वाले पहले गेंदबाज बने। अख्तर ने यह ओवर काफी तेज फेंका। उनकी बोलिंग की रफ्तार थी- 153.3 kmph, 158.4kmph, 158.5 kmph, 157.4km/h, 159.5kmph और 161.3kmph यानी सभी गेंदें एक से बढ़कर एक तेज। इस ओवर में उनकी औसत स्पीड रही 158.06 km प्रति घंटा। यह उन दिनों की बात है जब अख्तर और ब्रेट ली के बीच रफ्तार की तुलना होती थी। इसके अलावा इस दौर में ऑस्ट्रेलिया के ही शॉन टेट, पाकिस्तान के मोहम्मद समी और न्यूजीलैंड के शेन बॉण्ड का नाम भी तेज-तरीन गेंदबाजों में लिया जाता था। हालांकि इनमें से कोई भी शोएब अख्तर के रेकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया। अख्तर ने इस गेंद के बारे में कहा था, 'मैं यह करना चाहता था। मैंने पारी ब्रेक में अपने कोच और मैनेजर से कहा था कि मैं दूसरे ओवर में इस बैरियर को पार करूंगा। जब मैंने हाथ पीछे किया तो मेरे बाजुओं में और ताकत थी। मेरा ऐक्शन भी कुछ अलग था और फिर मैंने बस तेज फेंकने की कोशिश की।' निक नाइट ने भी उस गेंद को याद करते हुए कहा था- 'मुझे समझ नहीं आया कि क्या हुआ। मैंने किसी तरह बस बल्ला नीचे किया। मुझे याद है कि मैच से पहले मैं ग्राउंड में शेडो प्रैक्टिस कर रहा था। अख्तर दूर बाउंड्री के पास थे। वह तेज दौड़ते हुए मेरे पास आए और कहा, 'नाइटी आज मैं तुम्हें बहुत-बहुत तेज गेंदबाजी करूंगा।' मुझे पता नहीं था कि वह सबसे तेज रेकॉर्डेड गेंद मुझे ही फेंकेंगे।'