Friday, May 1, 2020

श्रीसंत ने बताया, कौन तोड़ सकता है रोहित का वर्ल्ड रेकॉर्ड May 01, 2020 at 08:17PM

नई दिल्लीकोरोना वायरस के कारण खेल जगत से जुड़ी तमाम गतिविधियां ठप हैं और ऐसे में क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियां सोशल मीडिया पर फैंस से जुड़ रही हैं। इसी बीच पेसर एस. श्रीसंत ने भी 'हेलो' ऐप पर एक वीडियो सेशन में हिस्सा लिया। इस इंटरव्यू में श्रीसंत से पूछा गया कि टीम इंडिया के स्टार ओपनर और सीमित ओवरों के कप्तान का वनडे में 264 का वर्ल्ड रेकॉर्ड कौन तोड़ सकता है। उन्होंने इसके जवाब में कहा, 'वह तो शायद रोहित ही हैं जो खुद अपने इस रेकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। वह वनडे क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी लगाने के लिए सबसे बेहतर क्रिकेटर लगते हैं।' पढ़ें, उन्होंने आगे कहा, 'भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और ओपनर लोकेश राहुल भी इस रेकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी रोहित के इस वर्ल्ड रेकॉर्ड को तोड़ने की काबिलियत रखते हैं।' वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का वर्ल्ड रेकॉर्ड 264 रन है जो रोहित ने 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बनाया था। उन्होंने इस दौरान 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे। 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे श्रीसंत ने बताया कि वह काफी धार्मिक हैं और रोज सुबह जल्दी उठकर पूजा करना उनके रूटीन का हिस्सा है। श्रीसंत को आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में बीसीसीआई ने बैन कर दिया था। उन्होंने कोर्ट में इसे लेकर लड़ाई भी लड़ी। कोरोना से बचाव के तौर पर लॉकडाउन को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है और अब इसे 17 मई तक किया गया है। इसी के साथ लोगों का घर से बाहर निकलने और खिलाड़ियों के मैदान पर जाकर खेलने का इंतजार भी बढ़ गया है।

गांगुली की बदौलत मिली टीम इंडिया में एंट्री: ऋषभ पंत May 01, 2020 at 07:57PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज () अपने इंटरनैशनल करियर की शुरुआत का श्रेय पूर्व कप्तान () को देते हैं। पंत ने हाल ही में अपनी (IPL) फ्रैंचाइजी (DC) के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट किया था। इसमें उन्होंने सौरभ गांगुली की जमकर तारीफ की। सौरभ गांगुली वर्तमान में बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं और इससे पहले वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के मेंटॉर थे। तब दादा ने पंत को उनका खेल सुधारने के कई यूजफुल टिप्स दिए, जिनसे पंत को काफी मदद मिली। इस 22 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने बताया, 'तब सौरभ गांगुली DC (दिल्ली कैपिटल्स) के मेंटॉर थे। उन्होंने मुझे कहा था कि मुझे शुरुआत में क्रीज पर कुछ वक्त बिताने की जरूरत है और इसके बाद मैं जो चाहूं वह कर सकता हूं। वह हमेशा चाहते थे कि मैं अच्छा परफॉर्म करूं। उन्होंने मुझे कई चीजें बताईं, जिन्हें मैंने अपनाया और फिर कामयाबी मिली।' वह मेरे लिए जीवन बदल देने वाला सीजन (2018) साबित हुआ। मुझे भी उस मौके की जरूरत थी, जिसकी हर किसी को जरूरत होती है। गांगुली जब दिल्ली की आईपीएल टीम के मेंटॉर थे, तब पंत ने 14 मैच में 52.61 की औसत से 684 रन ठोके थे। इस लेफ्टहैंडर बल्लेबाज ने 6 हाफ सेंचुरी जड़ी थीं। यह एक सीजन में दिल्ली के किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर था। पंत के इस लाजवाब परफॉर्मेंस के बाद उनकी अनदेखी टीम इंडिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता भी नहीं कर पाए और उन्हें इसके बाद जल्दी ही टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका मिल गया। पंत ने बारी-बारी टी20, वनडे और फिर टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। पंत इस कामयाबी का श्रेय गांगुली को ही देते हैं।

विराट-गंभीर ने बनाया मेंटली स्ट्रोन्ग: नवदीप सैनी May 01, 2020 at 06:54PM

नई दिल्ली भारतीय टीम के युवा उभरते हुए तेज गेंदबाज () ने टीम इंडिया के कप्तान () और पूर्व क्रिकेटर () की जमकर प्रशंसा की है। सैनी ने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों ने सिखाया कि मैदान पर हमेशा अपनी कोशिश 100 नहीं बल्कि 110 पर्सेंट होनी चाहिए। नवदीप सैनी ने अपनी घरेलू क्रिकेट का आगाज गौतम गंभीर की कप्तानी में ही शुरू किया था। वह गंभीर ही थे, जो करनाल इस खिलाड़ी को दिल्ली की टीम से रणजी खिलाने पर मैनेजमेंट से भी भिड़ गए थे। विराट भी दिल्ली से ही घरेलू क्रिकेट खेलते हैं लेकिन बीते कुछ सालों से वह टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं तो ऐसे में घरेलू क्रिकेट को वह समय नहीं दे पाते हैं। लेकिन नवदीप का चयन जब टीम इंडिया में हुआ तो उन्हें भारतीय टीम के खेमे में विराट से भी सीखने का मौका मिला। इसके अलावा सैनी IPL में भी विराट की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाड़ी हैं। सैनी ने क्रिकेट.कॉम को एक इंटरव्यू में बताया कि दोनों खिलाड़ियों ने उन्हें पूरे जोश और जज्बे के साथ खेलने का गुर सिखाया है। नवदीप ने कहा, 'गौतम भैया और विराट भैया की कप्तान में एक चीज कॉमन है वह यह कि दोनों अपना 110 पर्सेंट एफर्ट मैदान पर झोंकते हैं। ये दोनों खिलाड़ी मैदान पर वह सब करेंगे, जो संभव है। मैंने अपने करियर की शुरुआत से ही जब मैं रणजी ट्रोफी खेल रहा था तब से गौतम गंभीर से यह बात सीखी और यही चीज मैंने भारतीय टीम में विराट भैया से भी सीखी।' इस तेज गेंदबाज ने कहा, 'चाहे आप जिम में हों या फिर मैदान पर या ट्रेनिंग सेशन में हों, विराट भैया अपना 101 फीसदी देते हैं। उनके साथ खेलते हुए मैंने यही सीखा है कि मानसिक तौर पर कैसे मजबूत होना चाहिए और अपनी क्षमताओं को कैसे आगे बढ़ाना चाहिए।' सैनी को पहली बार साल 2018 में टेस्ट टीम में चुना गया था, तब वह प्लेइंग XI में सिलेक्ट नहीं हो पाए थे। लेकिन फिर उन्हें वेस्ट इंडीज दौरे से अपने इंटरनैशनल करियर का आगाज करने का मौका मिला। सैनी ने अब तक 15 मैचों में 18 इंटरनैशनल विकेट अपने नाम कर लिए हैं।

वॉर्न से है कुलदीप का 'जर्सी कनेक्शन', खोला राज May 01, 2020 at 06:05PM

नई दिल्लीभारतीय युवा स्पिनर ने अपने जर्सी नंबर से जुड़ा राज खोला है। उन्होंने बताया है कि वह जो 23 नंबर की जर्सी पहनते हैं, उसका कनेक्शन दुनिया के दिग्गज स्पिनरों में शुमार ऑस्ट्रेलिया के से है। वनडे में दो बार हैटट्रिक लेने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज कुलदीप का एक वीडियो क्लिप उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो में कुलदीप कहते हैं, 'मेरी जर्सी नंबर जो 23 है, वह मैंने शेन वॉर्न को देखकर ही लिया था।' वॉर्न के नाम 708 टेस्ट विकेट दर्ज हैं। पढ़ें, कानपुर के इस क्रिकेटर ने कहा, 'मैंने शेन वॉर्न से एक बार पूछा भी था कि मैं आपका जर्सी नंबर ले रहा हूं, मैं आपको हमेशा गर्व महसूस कराऊंगा और इस नंबर को कभी नीचे नहीं गिरने दूंगा। तब वॉर्न ने कहा कि आप बहुत अच्छा करोगे, मुझे पूरा यकीन है।' 25 वर्षीय कुलदीप ने बताया कि उन्होंने वॉर्न से आईपीएल से पहले बात की थी, और बाद में इसी नंबर को हर फॉर्मेट में चुनने का फैसला किया। कुलदीप ने अब तक करियर में 6 टेस्ट, 60 वनडे और 21 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। इस चाइनामैन गेंदबाज के नाम टेस्ट में कुल 24, वनडे में 104 और टी20 इंटरनैशनल में 39 विकेट हैं।

रोहित शर्मा ने युवराज को टि्वटर पर किया ट्रोल May 01, 2020 at 04:40PM

नई दिल्ली गुरुवार को अपना 33वां बर्थडे मनाने वाले हिटमैन () ने बर्थडे पर मिलीं शुभकामनाओं पर थैंक्यू मैसेज भेजा। इस दौरान रोहित ने अपने सीनियर खिलाड़ी और पूर्व ऑलराउंडर () से उनकी लुक को लेकर मजे भी ले लिए। रोहित ने युवी के लंबे बालों को लेकर कॉमेंट किया। दरअसल युवी ने एक वीडियो के जरिए हिटमैन रोहित को बर्थडे विश किया था और रोहित ने उनकी लुक पर मजे ले लिए। रोहित ने युवराज सिंह को अपना थैंक्यू मैसेज पोस्ट करते हुए लिखा, 'आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया दोस्तो। युवराज सिंह लॉकडाउन ने आपके बालों को गंभीरता से नुकसान पहुंचाया है।' दरअसल युवराज सिंह को लंबे बालों में बहुत कम ही देखा गया है। कर्ली हेयर वाले युवराज अपना छोटे बालों वाला स्टायलिश हेयरस्टाइल रखते हैं। लेकिन बीते करीब डेढ़ महीने से कोविड- 19 महामारी की रोकथाम को लेकर देश भर में लॉकडाउन की स्थिति है। इस दौरान युवी भी अपने सैलून से दूर हैं।

युवराज सिंह क्यों अनुष्का को कहते हैं 'रॉजी'? May 01, 2020 at 05:07PM

नई दिल्लीभारत के दिग्गज ऑलराउंडरों में शुमार युवराज सिंह () ने टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली की पत्नी ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को उनके बर्थडे पर विश किया। फैंस और टीम साथियों के बीच 'युवी' से मशहूर इस पूर्व क्रिकेटर ने अनुष्का को एक बार फिर 'रॉजी' कहा। वह अकसर इस नाम से उन्हें सोशल मीडिया पर टैग करते रहे हैं। 2011 वनडे वर्ल्ड कप के हीरो रहे युवराज ने ट्विटर पर लिखा, 'हैपी बर्थडे रॉजी भाभी। आपकी सफलता, खुशी, अच्छे स्वास्थ्य और जो भी आप चाहो, उस सब के लिए बहुत सारी विशेज। स्वस्थ रहिए, खुश रहिए।' उन्होंने इसके साथ ही अनुष्का को टैग भी किया। युवराज पहले भी अनुष्का को रॉजी कहकर सोशल मीडिया पर टैग करते रहे हैं। अनुष्का ने 'बॉम्बे वेलवेट' फिल्म में रॉजी के नाम का किरदार भी निभाया था। ऐसे में हो सकता है कि वह इसी के कारण उन्हें 'रॉजी' कहते हैं। दिसंबर 2017 में भी युवराज ने अनुष्का को रॉजी लिखते हुए टैग किया था। घातक कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है और अब इसे 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियां अपने-अपने घर पर समय बिता रही हैं। विराट और अनुष्का को भी लॉकडाउन के कारण घर पर ही बर्थडे मनाना पड़ा। विराट ने भी एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनके साथ अनुष्का हैं और टेबल पर केक रखा है। क्रिकेट से जुड़ी तमाम गतिविधियां बंद होने के कारण विराट कोहली फिलहाल घर पर ही हैं। अनुष्का की बात करें तो 2018 में जीरो फिल्म के बाद से उनकी कोई बॉलिवुड फिल्म रिलीज नहीं हुई है।

मोहन बागान, ईस्ट बंगाल के विदेशी खिलाड़ी मंगलवार को लौटेंगे May 01, 2020 at 04:41PM

कोलकाताप्रतिष्ठित क्लबों में शुमार और ईस्ट बंगाल के विदेशी खिलाड़ी और स्टाफ अगले मंगलवार को अपने देश रवाना होंगे। इसके लिए कोलकाता से बस के जरिए उन्हें दिल्ली जाना होगा जहां से एम्सटर्डम की उड़ान लेंगे। दोनों दिग्गज क्लबों के सभी विदेशी खिलाड़ी कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बाद यहां फंस गए हैं। ईस्ट बंगाल के स्पेनिश कोच मारियो रिवेरा ने कहा, ‘मेरा परिवार बहुत खुश है कि मैं स्पेन लौट रहा हूं। सभी ठीक हैं और रविवार की सुबह रवाना होंगे।’ उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि यह सफर लंबा होगा लेकिन कोई और चारा भी नहीं है। वरना यहीं रहना पड़ेगा।’ पढ़ें, वे रास्ते में वाराणसी में रूकेंगे। नीदरलैंड दूतावास ने उन्हें ले जाने के लिए डच एयरवेज की विशेष उड़ान का इंतजाम किया है जहां से वे अपने अपने ठिकानों पर लौटेंगे। मोहन बागान में स्पेन के चार खिलाड़ी और कोच हैं जबकि ईस्ट बंगाल में स्पेन के पांच खिलाड़ी और कोच हैं।

फुटबॉल की वापसी चाहते हैं ब्राजील के राष्ट्रपति May 01, 2020 at 04:13PM

साओ पाउलोब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो देश में कोरोना वायरस के कई मामलों के बावजूद फुटबॉल प्रतियोगिताओं की वापसी चाहते हैं। उन्हें लगता है कि खिलाड़ियों की अपनी शारीरिक फिटनेस के कारण कोविड-19 से मरने की संभावना बहुत कम है। बोलसोनारो अब भी दुनिया के उन कुछेक नेताओं में शामिल हैं जो कोरोना वायरस के जोखिम को बहुत अधिक मानकर नहीं चल रहे हैं और इसे एक ‘फ्लू’ के रूप में देख रहे हैं। ब्राजील में 15 मार्च से ही सभी फुटबॉल टूर्नमेंट निलंबित हैं। ब्राजीली चैंपियनशिप मई में शुरू होनी थी लेकिन इसकी संभावना कम लगती है क्योंकि लैटिन अमेरिकी देशों में ब्राजील कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित है। ब्राजील में इस वायरस से अब तक 5900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। पढ़ें, बोलसोनारो ने रेडियो गुइबा को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘फुटबॉल से जुड़े बहुत से लोग इस खेल की वापसी चाहते हैं क्योंकि क्लबों पर भी बेरोजगारी खतरा मंडराने लगा है। फुटबॉलर अगर संक्रमित भी होते हैं तो उनके मरने की संभावना बहुत कम है। ऐसा उनकी शारीरिक फिटनेस के कारण है क्योंकि वे खिलाड़ी हैं। फुटबॉल को शुरू करने का फैसला मेरा नहीं होगा लेकिन हम मदद कर सकते हैं।’

कोरोना के कारण फ्रेंच लीग-1 रद्द; अंक तालिका के आधार पर पीएसजी विजेता, टीम ने 9वीं बार खिताब जीता May 01, 2020 at 01:23AM

कोरोनावायरस के कारण फ्रांस के फुटबॉल टूर्नामेंट लीग-1 के इस सीजन को रद्द कर दिया गया है। लीग के आधे मुकाबले हो चुके थे। ऐसे में अंक तालिका के आधार पर पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएससजी) को विजेता घोषित कर दिया गया है। पीएसजी 68 पॉइंट के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। टीम ने 27 में से 22 मैच जीते, 3 हारे और 2 मुकाबले ड्रॉ खेले हैं। पीएसजी ने पिछले 8 सालों में 7वां और कुल 9वीं बार यह खिताब अपने नाम किया है।

अंक तालिका में दूसरे नंबर पर मार्सेली और तीसरे पर स्टडे रेनाएस हैं। पीएसजी और इन दोनों क्लब को यूईएफए चैम्पियंस लीग में जगह मिलेगी। इनके अलावा लिली, स्टाडे दे रेइमस और नीस यूरोपा लीग में खेलेंगे।

फ्रांस में सितंबर तक सभी खेल गतिविधियां स्थगित
इससे पहले फ्रांस के प्रधानमंत्री एदुआर्द फिलिप ने संसद भवन में भाषण देते हुए कहा था कि कोरोनावायरस के कारण देश में सभी तरह की खेल संबंधी गतिविधियां सितंबर तक स्थगित कर दी गई हैं, जिसमें फुटबॉल भी शामिल है। इसके बाद पीएसजी के अध्यक्ष नासिर अल खलीफी ने फ्रेंच लीग को विदेश में करवाने की बात भी कही थी।

विदेश में लीग-1 कराने पर सहमति नहीं बनी
अल खलीफी ने कहा था, ‘‘यदि फ्रांस में खेलना संभव नहीं है तो हम अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुरक्षा के साथ विदेश में भी मैच खेलने को तैयार हैं। हम फ्रांस सरकार के निर्णय का सम्मान करते हैं। यूईएफए (यूरोपीय फुटबॉल संघ) के साथ करार को देखते हुए हम कहीं भी और किसी भी समय चैम्पियंस लीग में खेलने के लिए तैयार हैं।’’ हालांकि विदेश में लीग-1 कराने पर कोई सहमति नहीं बन सकी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फ्रांस के फुटबॉल टूर्नामेंट लीग-1 के इस सीजन में पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएससजी) के किलियन एम्बाप्पे (दाएंं) ने सबसे ज्यादा 18 गोल दागे हैं। -फाइल फोटो

ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर बोले- हमारा एक ही लक्ष्य, टीम इंडिया को उसके घर में हराना April 30, 2020 at 11:37PM

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन टीम बनने के बाद ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य टीम इंडिया को उसके घर में हराना है। यह बात ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने शुक्रवार को मेलबर्न में कही। साउथ अफ्रीका में बॉल टैम्परिंग स्कैंडल के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे बेहतरीन प्लेयर्स को बाहर होना पड़ा था। हालांकि, इसी दौर में लबुशाने जैसे बेहतरीन बल्लेबाज को टीम में जगह मिली।

हालात जल्द बदल भी सकते हैं
ऑस्ट्रलेलियाई टीम भले ही टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन हो गई हो लेकिन लैंगर जानते हैं कि शीर्ष पर बना रहना आसान नहीं है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट से बातचीत में उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि इस रैंकिंग को मेंटेन करना आसान नहीं है। लेकिन, फिलहाल तो खुशी है कि हम टॉपर हैं। यहां बने रहने के लिए काफी मेहनत करनी होगी। ये साबित करना होगा कि ऑस्ट्रेलिया नंबर एक बने रहने के लायक है। दो साल में हमने काफी सुधार किया है। मैदान के अंदर और बाहर भी।”

भारत के बारे में क्या कहा?
ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व लेफ्ट हैंडर ओपनर ने आगे कहा, “इसमें कोई दो राय नहीं कि हमारा टारगेट वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप है। लेकिन, इससे भी बड़ा लक्ष्य है। हम भारत को भारत में और फिर यहां यानी ऑस्ट्रेलिया में हराना चाहते हैं। दरअस, किसी टॉप टीम की असली परीक्षा तब होती है जब आप सबसे मजबूत टीम को मात देते हैं।” लैंगर ने माना कि एरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप जीत सकती है। हालांकि, वो ये भी मानते हैं कि इस टूर्नामेंट में मुकाबले बहुत सख्त होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान एरोन फिंच के साथ कोच जस्टिन लैंगर (बाएं)। लैंगर के मुताबिक, फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 वर्ल्ड कप जीत सकती है। (फाइल)

कपिल के आस-पास नहीं हार्दिक पंड्या, 'बुमराह बेबी बोलर' बयान को गलत समझा गया: अब्दुल रज्जाक May 01, 2020 at 12:20AM

नई दिल्लीपाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला अब्दुल रज्जाक () ने कहा कि () कहीं से भी कपिल देव () जैसे खिलाड़ी के आसपास नहीं हैं और उन्हें विश्वस्तरीय क्रिकेटर बनने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। रज्जाक ने कहा कि भारतीय तेज अक्रमण के अगुवा () को लेकर दिए गए ‘बेबी बोलर’ के उनके बयान को गलत समझा गया। 40 साल के रज्जाक ने कहा कि विश्व कप जैसी प्रतियोगिताओं में उनकी टीम के खिलाफ भारतीय टीम का दबदबा बना रहेगा। फिटनेस की समस्या से जूझ रहे पंड्या के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि 26 साल का यह खिलाड़ी ज्यादा मेहनत नहीं कर रहा। रज्जाक ने कहा, ‘पंड्या एक अच्छे खिलाड़ी हैं और वह एक शानदार हरफनमौला हो सकते हैं। यह सब मेहनत पर निर्भर करता है। जब आप खेल को पर्याप्त समय नहीं देते हैं, तो आपका प्रदर्शन खराब होगा।’ उन्होंने कहा, ‘उन्हें शारीरिक के साथ-साथ मानसिक रूप से भी बेहतर तैयारी करनी होगी। जैसा कि आपने देखा है, वह पिछले साल वह कई बार चोटिल हुआ। जब आप बहुत पैसा कमाते हैं, तो आप मेहनत से दूर भागने लगते है। मोहम्मद आमिर को देखिए उसने ज्यादा मेहनत नहीं कि जो उसके प्रदर्शन में दिख रहा है।’ पंड्या की तुलना कपिल से नहीं हो सकतीपंड्या ने 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और उनकी तुलना कपिल देव से की जाती है लेकिन रज्जाक ने कहा ऐसा करना काफी जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा, ‘कपिल देव और इमरान खान अब तक के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला रहे हैं। उस स्तर के सामने हार्दिक कहीं नहीं हैं। यहां तक कि मैं एक ऑलराउंडर था, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं खुद की तुलना इमरान भाई से करूंगा।’ पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 265 एकदिवसीय और 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले रज्जक ने कहा, ‘कपिल पाजी और इमरान भाई अलग स्तर के खिलाड़ी थे।’ बुमराह को ‘बेबी बोलर’ कहने पर दी सफाईरज्जाक ने अपने समय के तेज गेंदबाजों की तुलना में बुमराह को ‘बेबी बोलर’ कहकर पिछले साल विवाद खड़ा कर दिया था। भारतीय तेज गेंदबाज 2016 में राष्ट्रीय टीम के लिए पदार्पण करने के बाद हर प्रारूप में दुनिया के अग्रणी गेंदबाजों में से एक बन गया है। उन्होंने कहा, ‘मैं व्यक्तिगत रूप से कही से भी बुमराह के खिलाफ नहीं हूं। मैं केवल उनकी तुलना ग्लेन मैकग्रा, वसीम अकरम, कर्टली एम्ब्रोस, शोएब अख्तर से कर रहा था। उनका सामना करना बहुत मुश्किल होता। मेरी टिप्पणियों को गलत तरीके से लिया गया।’ 10-15 साल पहले जैसे खिलाड़ियों की कमीरज्जाक ने कहा, ‘वह विश्वस्तरीय गेंदबाज बनने की तरफ बढ़ रहा है। हमारे समय में गेंदबाजों का स्तर काफी ऊंचा था। इस पर ज्यातातर लोग असहमत नहीं होंगे। क्रिकेट का स्तर गिरा है।’ उन्होंने कहा, ‘मौजूदा तेज गेंदबाजों के सामने आप उतना दबाव नहीं झेलते। विश्व क्रिकेट एक बुरे दौर से गुजर रहा है। हम विश्वस्तरीय खिलाड़ी तैयार नहीं कर पा रहे हैं जैसा 10-15 साल पहले था।’ उन्होंने कहा, ‘आपके पास एक ही टीम में तेंडुलकर, जहीर, सहवाग और गंगुली थे। इस गिरावट की वजह शायद जरूरत से ज्यादा टी20 क्रिकेट है।’ वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराता रहेगा भारतपाकिस्तान की टीम 90 के दशक में ज्यादा मजबूत थी लेकिन पिछले एक दशक में भारतीय टीम उस पर भारी पड़ी है। विश्व कप में भी पाकिस्तान को हराने के मामले में भारत का रेकॉर्ड 7-0 है। भारत के खिलाफ तीन बार विश्व कप (1999, 2003, 2011) मैच खेलने वाले रज्जाक ने कहा, ‘भारत इस रेकॉर्ड को बरकरार रखेगा। ऐसा कम ही होता है कि भारत और पाकिस्तान आईसीसी प्रतियोगिता के नॉक-आउट मुकाबले में एक-दूसरे का सामना करे। वे लीग चरण में खेलते हैं जहां भारत दावेदार होता है। हमारे खिलाड़ी दबाव को नहीं झेल पाते हैं।’

फेडरर के समर्थन समर्थन में उतरे बेकर, बोले- साथ आएं ATP और WTA May 01, 2020 at 12:23AM

नई दिल्ली अपने जमाने के दिग्गज खिलाड़ी ने भी एटीपी और डब्ल्यूटीए के आपस में विलय की की अपील का समर्थन करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के इस दौर में सभी संस्थाओं को मिलकर कोई समाधान ढूंढना होगा। बेकर ने कहा, 'मार्च से किसी तरह का आधिकारिक टेनिस नहीं हो रहा है, इसलिए मुझे लगता है कि सभी संचालन संस्थाओं के पास एक मंच पर आने का यह अच्छा मौका है।' स्विस स्टार फेडरर ने हाल में पुरुष टेनिस की संचालन संस्था एटीपी और महिला टेनिस की संस्था डब्ल्यूटीए के आपस में विलय की मांग की थी। लॉरेस स्पोर्ट की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार बेकर ने कहा, 'रोजर फेडरर ने सभी संस्थाओं के एकीकरण का शानदार विचार देकर शुरुआत कर दी है और मुझे लगता है कि (राफेल) नडाल भी सहमत है। हर शीर्ष खिलाड़ी सहमत न हो, कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन मुझे लगता है कि फेडरर, नडाल और (नोवाक) जोकोविच के बीच अच्छा तालमेल है।' उन्होंने कहा, 'हमारे यहां बड़े टूर्नमेंटों में महिला और पुरुषों के लिए समान पुरस्कार राशि है। हम समय के साथ प्रगतिशील रहे हैं। इसलिए (एटीपी और डब्ल्यूटीए को मिलाकर) एक संगठन अगला कदम होना चाहिए। यह बड़ा कदम होगा।' लॉकडाउन के दिनों में लंदन के अपने आवास में समय बिता रहे छह बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन बेकर को वर्तमान परिस्थितियों में यूएस ओपन का आयोजन बुद्धिमत्तापूर्ण कदम नहीं लगता। उन्होंने कहा, 'यह एकमात्र ग्रैंडस्लैम है जो अभी आयोजित किया जा सकता है, लेकिन न्यूयार्क वायरस से बुरी तरह प्रभावित है। मुझे नहीं लगता कि वहां टूर्नमेंट का आयोजन करना बुद्धिमत्तापूर्ण होगा।' कोरोना वायरस महामारी के चलते पहली बार युद्धकाल से इतर किसी अन्य कारण से विंबलडन को रद्द करना पड़ा और बेकर ने कहा कि इससे एक बड़ा शून्य पैदा हो गया है। बेकर ने 1982 में विंबलडन के जूनियर वर्ग में हिस्सा लिया था और फिर 1985, 1986 और 1989 में यह प्रतिष्ठित चैंपियनशिप जीती थी। उन्होंने कहा, 'विंबलडन पिछले 35 या 40 वर्षों से गर्मियों में मेरे जीवन का अहम हिस्सा रहा है। इससे बड़ा शून्य पैदा हो गया है।'

कोहली या स्मिथ, इयान चैपल ने चुना अपना फेवरिट बल्लेबाज May 01, 2020 at 12:13AM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ में से अपनी नजर में बेहतर क्रिकेटर चुना है। कोरोना वायरस महामारी के चलते फिलहाल कोई क्रिकेट नहीं हो रहा है और ऐसे में पुराने और मौजूदा क्रिकेटर सोशल मीडिया के जरिए लोगों के जुड़े रहने का प्रयास कर रहे हैं। चैपल से टि्वटर पर बातचीत में पूछा, कि स्मिथ और कोहली में से अगर आप किसी एक को चुनना चाहें तो? तो चैपल ने जवाब दिया, 'कप्तान के रूप में या बल्लेबाज के रूप में?' इस पर दोबारा कहा गया, 'आप ही बताइए' चैपल ने जवाब दिया, 'मैं बतौर कप्तान और बल्लेबाज दोनों के रूप में कोहली को चुनूंगा।' स्मिथ हालांकि एक अच्छे प्रतिस्पर्धी हैं, लेकिन चैपल ने कोहली को चुना, जिन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहा जाता है। उन्होंने कोहली को बतौर कप्तान भी बेहतर चुना। चैपल ने ऑस्ट्रेलिया के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल रहे हैं। चैपल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 75 टेस्ट और 16 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले।

धोनी चालाक और युवराज रॉकस्टार हैं: यूसुफ पठान April 30, 2020 at 11:54PM

नई दिल्ली आईपीएल में विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार और टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी यूसुफ पठान () अपने पूर्व कप्तान () को चालाक खिलाड़ी मानते हैं, जबकि धोनी के कार्यकाल में उपकप्तान रहे () को उन्होंने रॉकस्टार बताया है। इसके अलावा पठान ने शेन वॉर्न (Shane Warne) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को सबसे उम्दा कप्तान करार दिया है। यूसुफ क्रिकट्रैकर के साथ लाइव इंस्टाग्राम चैट पर अपने खेल और करियर की बातें कर रहे थे। इस दौरान सीनियर पठान को एक-एक शब्द में अपने साथी क्रिकेटर्स को परिभाषित करने का टास्ट मिला, तो उन्होंने धोनी को क्लेवर (चालाक) और युवी को (रॉकस्टार) बताया। इस चैट सेशन में इस बल्लेबाज ने दिग्गज लेग स्पिनर और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (RR) के पूर्व कप्तान शेन वॉर्न और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर की कप्तानी की भी जमकर तारीफ की। वॉर्न की कप्तानी में खेलते हुए यूसुफ की तब की टीम राजस्थान ने आईपीएल का पहला ही खिताब अपने नाम किया था। उस समय रॉयल्स को लीग की सबसे कमजोर टीम आंका जा रहा था और उसने पहला ही खिताब जीतकर सभी को चौंका दिया था। पठान ने कहा वॉर्न ही ऐसे खिलाड़ी थे, जो रॉयल्स की टीम को जीतना सिखा सकते थे। वह जानते थे कि सीमित संसाधनों में भी कैसे टीम को विजेता बनाया जाता है। इसके बाद उन्होंने केकेआर के अपने कप्तान गौतम गंभीर की भी जमकर तारीफ की। जब यूसुफ केकेआर के साथ थे, तब केकेआर ने दो खिताब (2012 और 2014) अपने नाम किए थे। पठान के कहा कि गंभीर बेहद भावुक खिलाड़ी थी और वह अपने खिलाड़ियों की बहुत चिंता करते थे, जो प्लेइंग XI में नहीं होते थे गंभीर उनकी भी चिंता किया करते थे।

पीसीबी के पूर्व चेयरमैन का खुलासा- उमर अकमल को पड़ते हैं मिर्गी के दौरे, इसलिए 2013 के वेस्टइंडीज दौरे से वापस बुलाया था April 30, 2020 at 11:50PM

पीसीबी के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी ने खुलासा किया है कि बल्लेबाज उमर अकमल को मिर्गी के दौरे पड़ते हैं, जिसका इलाज कराने से उसनेइनकारकर दिया था। सेठी ने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा- हमारे पास मेडिकल रिपोर्ट थी, जिसमें यह साफ लिखा था कि अकमल को मिर्गी के दौरे पड़ते हैं। 2013 के वेस्टइंडीज दौरे पर भीउसे मिर्गी का दौरा पड़ा और हमने उसे वापस बुला लिया।

उन्होंने आगे कहा किमैंने उसे दो महीने तक खेलने से रोक दिया, लेकिन बाद में हमने मेडिकल रिपोर्ट सिलेक्टर्स के पास भेज दी और फैसलाउन पर छोड़ दिया। क्योंकि मुझे उनके काम में दखलअंदाजी करना पसंद नहीं था।

अकमल प्रतिभाशाली क्रिकेटर है: सेठी
सेठी के मुताबिक,उमर काफी टैलेंटेड क्रिकेटर हैं, लेकिन वहखुद को टीम से बड़ा समझताहैऔर उसे कभी अनुशासन में रहना पसंद नहीं। वह टीम के लिए नहीं खुद के लिए खेलता है।अकमल कोस्पॉट फिक्सिंग के मामले में दोषी पाए जाने पर पीसीबी ने 3 साल के लिए किसी भी फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में खेलने पर प्रतिबंध लगाया है।

अकमल ने इंटरव्यू में 2 लाख डॉलर की पेशकश की बात कही थी
इससे पहले, अकमल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें एक बुकी ने स्पॉट फिक्सिंग के लिए 2 लाख डॉलर की पेशकश की थी। इतना ही नहीं, इस खिलाड़ी ने यह दावा भी किया था कि उसे भारत के खिलाफ मैच न खेलने के एवज में भी मोटी रकम देने का वादा किया गया था। इसके अलावा 2015 में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में हुए वर्ल्ड कप के दौरान भी मैच फिक्सर ने सम्पर्क साधा था। हालांकि, अकमल पीसीबी की अनुशासन कमेटी को यह बात बताने में नाकाम रहे कि उन्होंने इसकी जानकारी आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट को क्यों नहीं दी।

अकमल ने अक्टूबर 2019 में पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था
अकमल ने पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच अक्टूबर 2019 में खेला था। वे पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी-20 खेल चुके हैं। इन तीनों फॉर्मेट में उन्होंने 1003, 3194 और 1690 रन बनाए हैं। अकमल ने अपने टेस्ट डेब्यू में न्यूजीलैंड के खिलाफ 129 रन बनाए थे। हालांकि, इसके बाद से उनका करियर कभी पटरी पर नहीं आ पाया। इसी साल फरवरी में उन्होंने फिटनेस टेस्ट के दौरान ट्रेनर से बदतमीजी की थी। इसकी शिकायत पीसीबी से की गई थी। हालांकि, बोर्ड ने उन्हेंचेतावनी देकर छोड़ दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उमर अकमल ने अपने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 129 रन बनाए थे। वे अब तक 16 टेस्ट और121 वनडे खेल चुके हैं। (फाइल)

NBA अकादमी इंडिया के जगशानबीर पॉइंट पार्क यूनिवर्सिटी टीम से जुड़े April 30, 2020 at 11:27PM

पिट्सबर्ग (अमेरिका) एनबीए अकादमी इंडिया के खिलाड़ी को 2020-21 सत्र के लिए पॉइंटपार्क यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल टीम ने विदेशी खिलाड़ी के रूप में अनुबंधित किया है। सात फीट लंबे इस खिलाड़ी ने हाल में कैलिफोर्निया में गोल्डन स्टेट प्रेप में हिस्सा लिया था। वह एनबीए अकादमी इंडिया से जुड़ने वाले शुरुआती खिलाड़ियों में शामिल थे। यह कार्यक्रम 2017 में शुरू किया गया था तथा राष्ट्रीय स्तर पर बास्केटबॉल के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की खोज के बाद जिन 22 खिलाड़ियों का चयन किया गया था, उनमें जगशानबीर भी शामिल थे। एनबीए अकादमी इंडिया में प्रशिक्षण लेने के बाद वह गोल्डन स्टेट प्रेप में खेलने के लिए अमेरिका चले गए थे। उन्होंने अगस्त 2018 में थाइलैंड में खेली गई फीबा अंडर-18 एशियाई चैंपियनशिप में भारतीय राष्ट्रीय टीम का भी प्रतिनिधित्व किया था।

मई दिवस को हुआ था फटाफट क्रिकेट का आगाज, तेंडुलकर ने गाड़े झंडे April 30, 2020 at 10:31PM

नई दिल्ली मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर आज से ठीक 57 साल पहले सीमित ओवरों की क्रिकेट का आगाज हुआ था जिसमें बाद में भारतीय बल्लेबाजों विशेषकर सचिन तेंडुलकर और विराट कोहली ने अपनी विशेष छाप छोड़ी। 65 ओवर का था पहला मैच क्रिकेट से नए दर्शकों को जोड़ने की कवायद में इंग्लैंड ने इस नए प्रारूप की शुरुआत की थी जिसका पहला मैच लंकाशर और लीस्टरशर के बीच एक मई 1963 को खेला गया था। यह मैच बारिश से प्रभावित रहा और दूसरे दिन (रिजर्व डे) इसका परिणाम निकल पाया था। यह मैच आज की तरह 50 ओवरों का नहीं बल्कि 65 ओवरों का था जिसमें लंकाशर के पीटर मार्नर शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। ब्रायन स्टैथम (28 रन देकर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी से लंकाशर ने 101 रन से जीत दर्ज की थी। कुछ ने कहा पजामा क्रिकेट क्रिकेट के इस नए प्रारूप को लिस्ट ए और इसके अंतरराष्ट्रीय स्वरूप को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे) नाम मिला। कुछ ने इसे फटाफट क्रिकेट कहा तो आलोचकों ने ‘पाजामा क्रिकेट’ कहकर इसकी आलोचना की। बाद में क्रिकेट में इससे भी छोटा प्रारूप टी20 जुड़ा। तेंडुलकर के लगभग आधे शतक लिस्ट ए क्रिकेट ने इसके बाद लंबा रास्ता तय किया। इसकी बदौलत क्रिकेट में भी विश्व कप का आयोजन हो पाया जबकि कुछ क्रिकेटरों को अपना खास पराक्रम दिखाने का मौका मिला। सीमित ओवरों की क्रिकेट की बदौलत ही तेंडुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक पूरा कर पाए। तेंडुलकर ने वनडे में 49 शतकों की मदद से 18426 रन बनाए। वह लिस्ट ए में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में ग्राहम गूच (22211) और ग्रीम हिक (22059) के बाद तीसरे नंबर पर हैं। तेंडुलकर ने लिस्ट ए में 21999 रन बनाए जिसमें 60 शतक शामिल हैं जो कि विश्व रेकॉर्ड है। कोहली तोड़ सकते हैं सचिन का रेकॉर्ड शतकों के मामले में तेंदुलकर के कीर्तिमान को कोहली तोड़ सकते हैं जिनके नाम पर 47 शतक दर्ज हैं। कोहली ने अभी तक लिस्ट ए में 282 मैच खेलकर 13309 रन बनाये हैं। हिक ने सर्वाधिक 651 जबकि गूच ने 613 मैच खेले हैं। कुल 14 खिलाड़ियों ने 500 या इससे अधिक लिस्ट ए मैच खेले हैं जिनमें तेंदुलकर (551) भी शामिल हैं। रोहित का 264 लिस्ट ए का सबसे बड़ा स्कोर नहीं रोहित शर्मा ने वनडे में भले ही सर्वोच्च स्कोर बनाया लेकिन लिस्ट ए में यह रिकार्ड इंग्लैंड के एलिस्टेयर ब्राउन के नाम पर है जिन्होंने 2002 में सर्रे की तरफ से ग्लोमोर्गन के खिलाफ ओवल में 268 रन बनाये थे। रोहित का श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में बनाया गया 264 रन का स्कोर इस सूची में दूसरे स्थान पर है। अकरम सबसे आगे, सांघवी का बेस्ट प्रदर्शन लिस्ट ए में सर्वाधिक विकेट पाकिस्तान के वसीम अकरम (881) के नाम पर दर्ज हैं लेकिन एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रेकॉर्ड एक भारतीय शाहबाज नदीम के नाम पर है। उन्होंने 2018-19 के सत्र में झारखंड की तरफ से राजस्थान के खिलाफ दस रन देकर आठ विकेट लिए थे। नदीम ने एक अन्य भारतीय राहुल सांघवी (15 रन देकर आठ विकेट, दिल्ली बनाम हिमाचल प्रदेश, ऊना 1997-98)) का रेकॉर्ड तोड़ा था। कुंबले चोटी पर भारतीय अनिल कुंबले (514) वैसे लिस्ट ए में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। एक अन्य पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस प्रारूप में सर्वाधिक स्टंप (141) का विश्व रेकॉर्ड बनाया है। विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक शिकार हालांकि इंग्लैंड के स्टीव रोड्स (661) के नाम दर्ज हैं। लिस्ट ए में अभी तक कोई टीम 500 रन नहीं बना पाई है। सर्वोच्च स्कोर का रिकार्ड सर्रे के नाम पर है जिसने 2007 में ग्लूस्टरशर के खिलाफ ओवल में 496 रन बनाए थे।

परफेक्ट यॉर्कर देख आरपी सिंह भी हुए कायल, बोले- अकैडमी में चले आओ April 30, 2020 at 10:42PM

नई दिल्ली क्रिकेट में 22 गज की पिच पर जब तेज गेंदबाज की यॉर्कर गेंद जमीन को चूमती हुई बल्लेबाज को गच्चा देकर स्टंप को बिखेर देती हैं, तो उसे देखने वाले रोमांचित हो जाते हैं। यह बात भला टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज से बेहतर कौन समझ पाएगा। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें गौरखपुर का एक युवा खिलाड़ी फास्ट बोलिंग प्रैक्टिस के दौरान एक सटीक यॉर्कर फेंक रहा है। इस वीडियो को देखकर आरपी सिंह ने भी इस युवा खिलाड़ी की तारीफ की है और उसे लगे हाथ लखनऊ और नोएडा में कोचिंग का निमंत्रण भी दे दिया है। इस वीडियो में यह गेंदबाज जैसे ही अपनी फुल लेंथ यॉर्कर गेंद डालता है। मिडल स्टंप्स की जगह रखे नारियल के परखच्चे बिखर जाते हैं। यहां स्टंप्स की जगह दो जूते और मिडल स्टंप के स्थान पर नारियल रखा है। गेंद नारियल पर जैसे ही नारियल को छूती है बस नारियल अपनी जगह से बिखरकर चूर-चूर हो जाता है। यह खिलाड़ी लॉकडाउन के दौरान अकेले ही अपने घर पर बोलिंग का अभ्यास कर रहा है। इस गेंदबाज ने टि्वटर पर अपनी पहचान गोरखपुर की रखी हुई है। आरपी सिंह ने भी इस गेंदबाज की टि्वटर पर जमकर सराहना की है और उसे कोचिंग निमंत्रण भी दिया है। आरपी ने लिखा, 'जबरदस्त यॉर्कर। वाकई में ग्रामीण इलाकों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और हमारे देश में एक से बढ़ कर एक युवा टैलंट मौजूद हैं। रितेश अगर चाहें तो लॉकडाउन खत्म होने के बाद लखनऊ या ग्रेटर नॉएडा कैम्प में प्रशिक्षण के लिए आ सकते हैं। मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।' इस निमंत्रण के लिए इस गेंदबाज ने भी आरपी सिंह को धन्यवाद दिया है। इससे पहले यह वीडियो वेदांक सिंह ने अपने टि्वटर पर शेयर करते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और पूर्व तेजगेंदबाज आरपीसिंह को टैग किया था। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए वेदांक ने लिखा, 'गजब की प्रतिभा। BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली और आरपी सिंह भाई इस युवा कौशल पर ध्यान दें। गोरखपुर के रितेश यादव का ज़बरदस्त यॉर्कर। ये लड़का डिजर्व करता है बढ़िया ट्रेनिंग और जरूरी संसाधन। ग्रामीण क्षेत्रों में पनपता अनूठा टैलेंट।'

रोस टेलर बने न्यूजीलैंड के बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर April 30, 2020 at 10:14PM

वेलिंगटन अनुभवी बल्लेबाज को शुक्रवार को न्यूजीलैंड का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया। उन्होंने तीनों प्रारूप में शानदार प्रदर्शन के लिए तीसरी बार रिचर्ड हैडली पदक हासिल किया। टेलर इस सत्र में स्टीफन फ्लेमिंग को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। यही नहीं वह तीनों प्रारूप में 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर भी बने। उन्होंने पिछले सत्र में सभी प्रारूपों में 1389 रन बनाए और जुलाई में न्यूजीलैंड की टीम को विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। टेलर ने तीन दिन तक चले वर्चुअल पुरस्कार समारोह के समापन के बाद पत्रकारों से कहा, 'यह सत्र उतार चढ़ाव से भरा रहा। वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचना और फिर उसे गंवाना। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का हिस्सा बनना और वहां न्यूजीलैंड के समर्थकों का अपार समर्थन मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा।' न्यूजीलैंड के महानतम क्रिकेटर हैडली ने टेलर को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने वीडियो लिंक के जरिये कहा, 'मैं आपको 2006 से खेलते हुए देख रहा हूं। आपने जब अपना पहला वनडे और फिर टेस्ट मैच खेला था तो मैं चयन समिति का हिस्सा था।' उन्होंने कहा, 'आप बेहतरीन खिलाड़ी हैं। आपका रेकॉर्ड शानदार है तथा न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से मैं न केवल न्यूजीलैंड क्रिकेट बल्कि विश्व क्रिकेट में आपके योगदान के लिए आभार व्यक्त करना चाहता हूं।' तेज गेंदबाज टिम साउदी को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी चुना गया। उन्हें इससे पहले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार भी मिला था।

भारतीय टीम ने 3 साल में पहली बार गंवाया नंबर-1 का स्थान, तीसरे स्थान पर खिसकी; ऑस्ट्रेलिया टॉप पर काबिज April 30, 2020 at 10:28PM

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने शुक्रवार को ताजा वर्ल्ड रैंकिंग जारी की है। भारतीय टीम ने अक्टूबर 2016 के बाद पहली बार टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान गंवाया है। टीम अब 114 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। भारत अब ऑस्ट्रेलिया से 2 और इंग्लैंड से 1 पॉइंट पीछे है। हालांकि, भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अब भी 360 पॉइंट के साथ शीर्ष पर बरकरार है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 में भी पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है। भारतीय टीम यहां भी शीर्ष से तीसरे स्थान पर आ गई।

आईसीसी ने कहा कि भारतीय टीम ने 2016-17 में रिकॉर्ड 12 टेस्ट में जीत दर्ज की थी और सिर्फ एक मुकाबला हारा था। विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सभी 5 टेस्ट सीरीज जीती थीं। इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका और भारत से सीरीज गंवाई थी। आईसीसी ने नए चार्ट में 2016-17 के रिकॉर्ड हटा दिए हैं, इस कारण रैंकिंग में ज्यादा बदलाव देखने को मिले।मई 2019 से अब तक के सभी 100 प्रतिशत और पिछले 2 साल के आधे टेस्ट को काउंट किया है।

वनडे में भारतीय टीम दूसरे और इंग्लैंड टॉप पर

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट और टी-20 रैंकिंग में भी टॉप पर पहुंच गया है। यह पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया टी-20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा है, जबकि इंग्लैंड टीम वनडे में 127 पॉइंट के साथ टॉप पर बनी हुई है। वहीं, भारतीय वनडे टीम 119 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया टीम एकदिवसीय रैंकिंग में 5वें नबंर पर है। टीम के 107 अंक हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अब भी 360 पॉइंट के साथ शीर्ष पर बरकरार है। -फाइल फोटो

टेस्ट रैंकिंग: टीम इंडिया ने गंवाया नंबर 1 का ताज April 30, 2020 at 09:21PM

दुबईभारत ने शुक्रवार को में अपना शीर्ष स्थान ऑस्ट्रेलिया को गंवा दिया और नियमों के अनुसार सालाना अपडेट से 2016-17 के शानदार रेकॉर्ड के हटाए जाने के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गया। भारत ने अक्टूबर 2016 के बाद पहली बार टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में इस बढ़त को कायम रखा। क्यों गंवाया भारत ने नंबर वन का ताज टेस्ट चैम्पियनशिप लीग में छह सीरीज शीर्ष नौ टीमों के बीच खेली गईं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बयान के अनुसार भारत ने अपना स्थान इसलिए गंवाया क्योंकि उसके 2016-17 में 12 टेस्ट जीत के रेकॉर्ड और एक टेस्ट हार को ताजा रैंकिंग से हटा दिया गया। भारत का प्रदर्शन रहा था शानदार की टीम ने उस समय अपनी सभी पांचों सीरीज जीती थीं जिसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज भी शामिल थीं। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया इस दौरान साउथ अफ्रीका और भारत दोनों से हार गया था। इस ताजा अपडेट में मई 2019 के बाद खेले गए सभी मैचों की शत प्रतिशत और इससे पिछले दो वर्षों की 50 प्रतिशत रेटिंग जोड़ी गई है। इंग्लैंड वनडे में टॉप पर वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट रैंकिंग में ही शीर्ष पर नहीं पहुंची बल्कि उसने पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय सूची में भी नंबर एक स्थान हासिल कर लिया जबकि 2016-17 के नतीजों को हटाने के बाद सालाना अपडेट में इंग्लैंड की टीम पुरूष वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार है। भारत पहुंचा तीसरे पर, साउथ अफ्रीका को सबसे ज्यादा नुकसान ऑस्ट्रेलिया के अब टेस्ट रैंकिंग में 116 अंक हैं जिसके बाद न्यूजीलैंड (115) और भारत (114) का नंबर आता है। तीनों में केवल दो ही अंक का अंतर है और 2003 में शुरू की गई टेस्ट रैंकिंग में यह दूसरा मौका है जब चोटी की तीन टीमों में इतना कम अंतर है। जनवरी 2016 में शीर्ष तीन टीमों के बीच केवल एक अंक का अंतर था जिसमें भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से केवल एक अंक से आगे थी। साउथ अफ्रीका को सबसे ज्यादा आठ अंक का नुकसान हुआ जिससे वह श्रीलंका से नीचे छठे स्थान पर खिसक गई। वनडे में इंग्लैंड की बढ़त मजबूत वहीं वनडे टीम रैंकिंग में मौजूदा विश्व चैम्पियन इंग्लैंड (127) ने भारत पर अपनी बढ़त छह से बढ़ाकर आठ अंक की कर ली। न्यूजीलैंड की टीम भारत से तीन अंक पीछे तीसरे स्थान पर बरकरार है। शीर्ष 10 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। टी20 में भी ऑस्ट्रेलिया बना बॉस वहीं अपडेट के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में कई बदलाव हुए जिसमें ऑस्ट्रेलिया (278) 2011 के बाद शुरू की गई टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में पहली बार शीर्ष पर पहुंचा है। पाकिस्तान ने जनवरी 2018 में न्यूजीलैंड को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया था और 27 महीने तक इसी स्थान पर रहने के बाद 260 अंक से अब चौथे स्थान पर खिसक गया है। इंग्लैंड 268 अंक से दूसरे और एक पायदान का फायदा हासिल करने के बाद भारत उससे दो अंक पीछे तीसरे स्थान पर है।

मजदूर नहीं मिले तो खेत में गेहूं कटाई के लिए उतरे खिलाड़ी, बॉक्सर अमित ने कहा- किसानपुत्र हूं, इस काम से संतुष्टि मिलती है April 30, 2020 at 08:35PM

कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण खेल के लगभग सभी टूर्नामेंट्स पर असर पड़ा है। दुनिया की एक तिहाई आबादी घरों में कैद है। भारत में लॉकडाउन के कारण किसानों को फसल कटाई के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में कई इंटरनेशनल खिलाड़ी परिवार की मदद कर रहे और गेहूं की कटाई के लिए खेतों में उतर आए हैं। इन खिलाड़ियों में बॉक्सर अमित पांघल और मनोज कुमार के अलावा महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी पूनम मलिक भी हैं। अमित ने कहा कि किसान पुत्र हूं, इसलिए इस काम से संतुष्टि मिलती है।

पैरालिंपिक एथलीट रिंकु ने मशीन से गेहूं की कटाई में मदद की
रियो पैरालिंपिक गेम्स के जेवलिन में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले रिंकु हुड्‌डा ने कहा, ‘‘मेरा काम मशीन से गेहूं की कटाई करवाना है। 9 एकड़ के गेहूं की कटाई मशीन से पूरी हो गई है। आधी एकड़ और बची है, उसकी कटाई में सहयोग कर रहा हूं। उम्मीद करता हूं कि बारिश से पहले गेहूं की पैकिंग का भी काम हो जाएगा।’’

अमित ने गेहूं कटाई के बाद पैकिंग भी की

पिछले साल वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में देश के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले बॉक्सर अमित पांघल भी इन दिनों रोहतक के अपने मान्या गांव में हैं। यहां वे खेती के काम में परिवार की मदद कर रहे हैं। अमित ने कहा, ‘‘मैं हमेशा अपने परिवार वालों का बिना कहे ही सहयोग करता हूं, लेकिन बॉक्सिंग के कारण मैं गेहूं की कटाई के समय गांव से बाहर ही रहा हूं। लॉकडाउन के कारण गांव में हूं। अब मुझे परिवार वालों के साथ गेहूं की कटाई और पैकिंग करने का मौका मिला है। किसान पुत्र होने कारण यह करने में मुझे संतुष्टि मिली है।’’

पूनम ने पहली बार गेहूं कटाई में परिवार वालों का दिया साथ
200 इंटरनेशनल मैचों में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकीं हिसार की हॉकी खिलाड़ी पूनम मलिक लॉकडाउन के कारण अपने गांव उमरा में है। उन्होंने एक अग्रेंजी अखबार को बताया- लॉक डाउन के कारण सभी खेलों पर रोक लगी हुई है। ट्रेनिंग कैंप भी स्थगित हो गए हैं। लॉकडाउन के कारण गेहूं की कटाई के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में वह परिवार के लोगों के साथ अपने खेत में जाकर गेहूं की कटाई कर रही हैं। उन्होंने पहली बार गेहूं कटाई की है। वे गांव में ही पली-बढ़ी हुई हैं, लेकिन गेहूं की कटाई के समय में वे खेल के कारण ज्यादा समय गांव से बाहर ही रही हैं।

मलिक ने बताया कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ चार दिन गेहूं की कटाई करने के लिए गईं। उन्होंने परिवार के अन्य चार सदस्यों के साथ चार दिन में एक एकड़ गेहूं की कटाई का काम को पूरा किया है। वह सुबह और शाम दो टाइम गेहूं की कटाई करने के लिए खेत में जाती थीं। इन चार दिनों का अनुभव उनका काफी अच्छा रहा। वह बताती हैं कि चार दिनों में दरांती को हैंडल करना अच्छी तरह से सीख लिया है। पूनम ने 26 अप्रैल को ट्विटर पर एक कविता भी शेयर की थी।

बचपन में सिर्फमौजमस्ती थी, अब सही मायने में गेहूंकटाई की

दो बार ओलिंपिक में बॉक्सिंग टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके मनोज कुमार बताते हैं कि 1999 के बाद यह दूसरा मौका है, जब वह गेहूं की कटाई के सीजन में अपने गांव राजौंद (कैथल) में हैं। उन्होंने बचपन में बड़ों को ही गेहूं की कटाई करते देखा है। वह भी कई बार मौज- मस्ती करने के लिए उनके साथ गेहूं की कटाई करने के लिए जाते थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण वह अभी अपने घर पर हैं। चूंकि मजदूर नहीं मिल रहे हैं, इसलिए वह सही मायनों में अब खेतों में जाकर गेहूं की कटाई कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हॉकी खिलाड़ी पूनम मलिक ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए कविता लिखी- हम मेहनत का जगवालों से जब अपना हिसाब मांगेगे! एक खेत नहीं,एक बाग नहीं... हम पूरी दुनिया मांगेगे!

उमर अकमल को पड़ते हैं मिर्गी के दौरे: पूर्व PCB चीफ April 30, 2020 at 08:32PM

कराची पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड () के पूर्व अध्यक्ष (Najam Sethi) ने खुलासा किया है कि प्रतिबंधित बल्लेबाज (Umar Akmal) को मिर्गी के दौरे पड़ते हैं, जिसके लिए उन्होंने उपचार लेने से इंकार कर दिया था। उमर पर हाल में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से पहले भ्रष्ट लोगों से संपर्क की सूचना नहीं देने के कारण 3 साल का प्रतिबंध लगाया गया है। नजम सेठी 2013 से 2018 तक पीसीबी के अध्यक्ष और कार्यकारी समिति के प्रमुख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब वह बोर्ड के अध्यक्ष बने तो उन्होंने जिस पहली समस्या का सामना किया वह उमर (अकमल) से जुड़ी थी। सेठी ने एक टीवी चैनल से कहा, 'हमारे पास मेडिकल रिपोर्ट थी, जिसमें पुष्टि की गई थी उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते हैं और हमने उन्हें वेस्टइंडीज से वापस बुला लिया। जब मैं उनसे मिला तो मैंने कहा कि यह गंभीर समस्या है और उन्हें विश्राम लेकर उचित उपचार कराने की जरूरत है। लेकिन वह यह मानने के लिए तैयार ही नहीं थे।' उन्होंने कहा, ' जो भी हो मैंने उसे दो महीने तक खेलने से रोक दिया लेकिन बाद में हमने चिकित्सा रिपोर्ट चयनकर्ताओं के पास भेज दी और उन पर फैसला छोड़ दिया क्योंकि मुझे उनके काम में हस्तक्षेप करना पसंद नहीं था।' मिर्गी केंद्रीय तंत्रिता तंत्र (न्यूरोलॉजिकल) से जुड़ी बीमारी है, जिसमें मस्तिष्क की गतिविधियां असामान्य हो जाती हैं। सेठी ने इसके साथ ही कहा कि उमर बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं लेकिन वह खुद को टीम से बड़ा समझते हैं। उन्होंने कहा, 'उन्हें अनुशासन में रहना पसंद नहीं है। वह टीम के लिए नहीं खुद के लिए खेलते हैं। वह अनुशासन की परवाह नहीं करते।'