Friday, July 24, 2020

पीएसजी ने नेमार के इकलौते गोल की बदौलत रिकॉर्ड 13वीं बार खिताब जीता, कोरोना के बीच पहली बार स्टेडियम में 5 हजार दर्शकों के साथ राष्ट्रपति मैक्रों भी मौजूद रहे July 24, 2020 at 07:37PM

फ्रेंच लीग-1 चैम्पियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) क्लब ने शुक्रवार को फाइनल में सेंट एटिने को 1-0 से हराकर रिकॉर्ड 13वीं बार फ्रेंच कप का खिताब जीता। मैच का इकलौता गोल ब्राजीलियन फॉरवर्ड नेमार ने किया।

कोरोना के बीच, पहली बार इस मुकाबले के लिए दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत दी गई थी। हालांकि, 80 हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में सिर्फ 5 हजार फैन्स ही मौजूद रहे। उनके अलावा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

पीएसजी के स्ट्राइकर एम्बाप्पे चोटिल

पीएसजी ने फ्रेंच कप तो जीत लिया, लेकिन इस मैच में स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे की एड़ी में चोट लगने के बाद से ही कोच थॉमस तुशेल की चिंता बढ़ गई है। एम्बाप्पे को मैच के पहले हाफ में सेंट एटिने के कप्तान लोइक पेरिन ने गलत ढंग से टैकल किया था। इससे उनकी एड़ी में चोट लग गई। इसके बाद वे रोते हुए मैदान से बाहर गए और रैफरी ने एटिने के कप्तान को इस फाउल के कारण बाहर कर दिया। एटिने को बाकी बचा मैच 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा।

किलियन एम्बाप्पे को मैच के पहले हाफ में सेंट एटिने के कप्तान लोइक पेरिन ने गलत ढंग से टैकल किया था। इससे उनकी एड़ी में चोट लग गई।

पीएसजी के कोच ने कहा- एम्बाप्पे की चोट चिंता बढ़ाने वाली

मैच खत्म होने के बाद पीएसजी के कोच थॉमस ने कहा कि एम्बाप्पे की चोट को लेकर सब चिंतित हैं। हमें संयम बरतना होगा। अभी हमें यह नहीं पता है कि उनकी चोट कितनी गहरी है। टेस्ट रिपोर्ट के बाद ही उनकी चोट को लेकर तस्वीर साफ होगी।

पीएसजी को अगले हफ्ते लीग कप के फाइनल में लियोन से भिड़ना है

पीएसजी की जीत को लेकर कोच ने कहा कि हमारे लिए यहां तक आना आसान नहीं था। इससे पहले टीम को कोरोना के कारण स्थगित हुई फ्रेंच लीग-1 का विजेता घोषित किया गया था। पीएसजी को अगले हफ्ते शुक्रवार को लीग कप के फाइनल में लियोन से भिड़ना है। वहीं, पीएसजी का अगले महीने चैम्पियंस लीग क्वार्टरफाइनल में 12 अगस्त को अटलांटा से सामना होगा। ऐसे में एम्बाप्पे का फिट रहना टीम के लिए जरूरी है।

कोरोना के बीच दर्शकों मौजूदगी में पहला मैच
फ्रांस में कोरोनावायरस के कारण 11 मार्च से सभी स्पोर्ट्स इवेंट पर रोक थी। 4 महीने बाद इस टूर्नामेंट के जरिए देश में प्रोफेशनल फुटबॉल की वापसी हुई और वो भी दर्शकों के साथ। इस मुकाबले के लिए 80 हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में सिर्फ 5 हजार फैन्स के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मौजूद थे। उन्होंने किक ऑफ से पहले खिलाड़ियों से बात की।

पीएसजी और एएस सेंट एटिने के बीच हुए फ्रेंच कप फाइनल की अवॉर्ड सेरेमनी में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (बाएं), फ्रेंच फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष नोएल ले ग्रेट और पेरिस की मेयर ऐन हिडाल्को मौजूद रहीं।

कोविड-19 से जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी गई
फ्रेंच कप के फाइनल से पहले खिलाड़ियों और दर्शकों ने कोरोना से जान गंवाने वालों और कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में एक मिनट ताली बजाई। फ्रांस में कोरोना से अब तक 30 हजार लोगों की मौत हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शुक्रवार को फ्रेंच कप फाइनल का खिताब जीतने के बाद पीएसजी के कप्तान थियागो सिल्वा साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते हुए।

बीसीसीआई ने महाप्रबंधक पद के लिए आवेदन मंगाए July 24, 2020 at 07:15PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सबा करीम ( resignation) के क्रिकेट संचालन के प्रभारी के रूप में इस्तीफे के बाद महाप्रबंधक (जीएम) - खेल विकास के पद के के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बोर्ड के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी का त्यागपत्र स्वीकार करने के बाद करीम को इस महीने के शुरू में इस्तीफा देने के लिए कहा गया था। इस आवेदन की अंतिम तिथि सात अगस्त हैं। खेल विकास प्रमुख पद पर पिछली बार रत्नाकर शेट्टी थे। शेट्टी मार्च 2018 में सेवानिवृत्त हुए थे। भारत के पूर्व खिलाड़ी करीम को दिसंबर 2017 में महाप्रबंधक क्रिकेट संचालन के रूप में नियुक्त किया गया था। वह घरेलू और महिला क्रिकेट के प्रभारी थे। बीसीसीआई की वेबसाईट के अनुसार, खेल विकास के महाप्रबंधक, ‘मैच खेलने के नियमों, पिच और आउटफील्ड सहित स्थलों’ के अलावा ‘घरेलू मैचों के दौरा कार्यक्रम’ को निर्धारित करने और निगरानी के लिए जिम्मेदार होगा।

क्वॉरंटीन तोड़ने वाले खिलाड़ियों को साई ने किया माफ July 24, 2020 at 07:12PM

नई दिल्लीभारतीय मुक्केबाज इस सप्ताह के आखिर में अपने क्वॉरंटीन अवधि को समाप्त कर सोमवार से औपचारिक अभ्यास शिविर को फिर से शुरु करेंगे। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने ‘अनजाने’ में कोविड-19 क्वॉरंटीन नियमों को तोड़ने वाले मुक्केबाजों को माफ कर दिया जिससे वे भी इसका हिस्सा होंगे। विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता और ओलिंपिक पदक के दावेदारों में से एक अमित पंघाल सहित पटियाला के राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) परिसर में क्वॉरंटीन में रहे अन्य मुक्केबाज और कोचों का तीसरी बार कोरोना वायरस जांच का नतीजा नेगेटिव आया हैं। मुक्केबाजो के साथ मौजूद कोच ने कहा, ‘औपचारिक अभ्यास सोमवार से फिर से शुरू होगा। अभी सब कुछ ठीक है। कुछ समय के लिए सब कुछ साई के मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत होगा। इसमें खिलाड़ियों को स्पैरिंग और रिंग में जाने की अनुमति नहीं होगी ।’ ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले विकास कृष्णन और सतीश कुमार द्वारा क्वॉरंटीन नियमों के उल्लंघन के कारण खिलाड़ियों और कोचों को तीसरी बार कोविड-19 के लिए जांच करनी पड़ी। एनआईएस में साथी ऐथलीटों द्वारा उनके खिलाफ शिकायत दर्ज किए जाने के बाद उन्हें शिविर छोड़ने के लिए कहा गया था। तोक्यो ओलिंपिक का टिकट हासिल कर चुके खिलाड़ियों के लिए हो रहे इस शिविर में छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मेरीकॉम और तेजी से उभरती लवलीना बोरगोहिन जैसी महिला मुक्केबाज भी शामिल हो रही हैं। मेरीकॉम और बोरगोहिन दोनों दिल्ली और असम में अपने-अपने घरों में अभ्यास कर रहे हैं। महासंघ के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘परिस्थितियों के हिसाब से शिविर वैकल्पिक है। इसलिए इस में शामिल होने का फैसला मुक्केबाजों को करना था। यह सुचारू रूप से आगे बढ़ना चाहिए।’ विकास और सतीश द्वारा नियमों को तोड़ने की जांच कर रहे साई की जांच समिति ने कहा कि इन खिलाड़ियों से अनजाने में नियम टूटा था। साई के सचिव रोहित भारद्वाज की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट के बाद दोनों को शिविर में शामिल होने की छूट दे दी गई। साई के बयान के मुताबिक, ‘जांच-पड़ताल के दौरान, मुक्केबाजों ने स्वीकार किया कि उन्होंने क्वॉरंटीन नियमों का उल्लंघन किया है। जांच में पाया गया है कि यह जानबूझकर उल्लंघन नहीं था, लेकिन क्वॉरंटीन नियमों के बारे में मुक्केबाजों की जागरूकता की कमी से ऐसा हुआ।’ बयान में कहा गया, ‘यह असामान्य परिस्थितियां हैं जहां खिलाड़ियों के लिए क्वॉरंटीन और एसओपी नए हैं। इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि वे शिविर में प्रशिक्षण फिर से शुरू कर सकते हैं।’

नागपंचमी का कुश्ती कनेक्शन, खूब लगते हैं दांव July 24, 2020 at 06:36PM

नई दिल्लीदेशभर में आज (, ) () का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है, लेकिन लोग इस दिन आयोजित होने वाले एक खास खेल को मिस कर रहे होंगे। वह खेल नागपंचमी के दिन पारंपरिक रूप से वर्षों से आयोजित हो रहा है, लेकिन इस बार महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से बहुत कम जगह और छोटे स्तर पर ही आयोजन हो पाएगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं कुश्ती की। श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागपंचमी का पर्व मनाया जाता है और इस दिन नागों को पूजा की जाती रही है। मान्यता है कि इससे नाग देवता की कृपा बनी रहती है और वह घर की सुरक्षा करते हैं। दूसरी ओर, इस त्योहार का गहरा कनेक्शन कुश्ती से भी है। इस खास दिन अखाड़े को सजाया जाता है और पहलवान वर्जिश करते हैं और दम दिखाते हैं। ऐसा नहीं है कि इस दिन सिर्फ कुश्ती ही होती है। वर्षों से इस दिन कई अन्य खेल भी होते थे, जैसे- खोखो, कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि। हालांकि, इन खेलों में कुश्ती ही ऐसा खेल है, जो इंटरनैशनल लेवल पर खूब मशहूर है। यह दो प्रकार की होती है- फ्रीस्टाइल और ग्रीको रोमन। यह खेलों के महाकुंभ ओलिंपिक में भी खेला जाता है। हालांकि, नागपंचमी पर आयोजित होने वाली कुश्ती का अलग ही महत्व है। यह मैट पर नहीं, बल्कि अखाड़े (मिट्टी) में होती है, जिसे अब जगह-जगह दंगल के रूप में भी आयोजित किया जाता रहा है। ओलिंपिक में कुश्ती आधुनिक ओलिंपिक की शुरुआत एथेंस ओलिंपिक-1896 से हुई थी और कुश्ती (ग्रीको-रोमन कुश्ती के रूप में) ओलिंपिक-1900 में पहली बार शामिल किया। हालांकि, 1904 ओलिंपिक में पहली बार पुरुष कुश्ती की शुरुआत हुई, जबकि महिलाओं की कुश्ती एथेंस ओलिंपिक 2004 से शामिल की गई।

इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने कहा- हम न तो कॉफी पीने बाहर जा सकते हैं और न ही परिवार से मिल सकते, ऐसे में आप नाकामी के बारे में ज्यादा सोचते हैं July 24, 2020 at 06:05PM

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में नाबाद 91 रन बनाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने कहा कि बायो सिक्योर माहौल में रहना मुश्किल और चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमारा होटल और स्टेडियम आस-पास हैं। हम चाहकर भी कॉफी पीने बाहर नहीं जा सकते हैं और न ही अपने परिवार से मिल सकते हैं। यह आसान नहीं है। ऐसे में आप अपने खेल और नाकामी के बारे में ज्यादा सोचते हैं।

पोप ने आगे कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथैंप्टन टेस्ट की दूसरी पारी में मैं खेल खत्म होने से थोड़ी देर पहले आउट हुआ। 20 मिनट बाद में अपने होटल रूम में था। ऐसे में सिर्फ अपनी बल्लेबाजी के बारे में ही सोचता रहा। हालांकि, साथी खिलाड़ियों ने मेरी हौसला अफजाई की और मुझे इससे निकलने में मदद की।

पोप ने मैनचेस्टर टेस्ट में सीरीज की पहली फिफ्टी लगाई

पोप ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में नाबाद 91 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का चौथा और सीरीज का पहला अर्धशतक था। उन्होंने जोस बटलर के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए नाबाद 136 रन की साझेदारी भी की। बटलर ने भी 14 पारियों के बाद फिफ्टी लगाई।

मैं जरूर अपना शतक पूरा करना चाहूंगा

उन्होंने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद अपनी पारी को लेकर कहा कि हां, मैं जरूर चाहूंगा कि दूसरे दिन अपना शतक पूरा करूं। लेकिन उस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। मैं साथी खिलाड़ियों के साथ फिल्म देखूंगा या फिर नींद की गोली खाकर सो जाऊंगा। मेरे पास पहली बार घर पर शतक बनाने का मौका है। इसलिए यह खास होगा।

'मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन ज्यादा रन बनाने की कोशिश करूंगा'

उन्होंने आगे कहा कि टीम में हम जिन चीजों के बारे में बात करते हैं, उनमें से एक यह है कि अगर हम क्रीज पर जम जाएं तो फिर ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करें। हमारी कोशिश भी यही रहेगी कि हम मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन टीम के लिए और रन बनाएं।

ईसीबी ने पाकिस्तान सीरीज से पहले खिलाड़ियों को घर जाने की इजाजत दी

इस बीच, खिलाड़ियों की परेशानी को समझते हुए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पाकिस्तान सीरीज से पहले खिलाड़ियों को 4 दिन घर जाने की इजाजत दी है। बायो सिक्योर नियम के कारण पाकिस्तान सीरीज तक खिलाड़ियों को घर जाने की इजाजत नहीं थी। लेकिन पिछले दिनों तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पहला टेस्ट खत्म होने के बाद घर चले गए थे।

खिलाड़ी रेस्टोरेंट या पब में नहीं जा सकेंगे

इसके बाद ईसीबी ने उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर करते हुए जुर्माना भी लगाया था। बोर्ड की ओर से खिलाड़ियों को कहा गया है कि वे सिर्फ घर जा सकेंगे। उनके रेस्टोरेंट, पब या पब्लिक प्लेस पर जाने पर बैन रहेगा। उन्हें 2 अगस्त को मैनचेस्टर पहुंचना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ओली पोप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 24 और दूसरे में 19 रन बनाए थे। -फाइल

धोनी का 'जबरा फैन' हुआ खुश, जानें क्या है वजह July 24, 2020 at 05:39PM

नई दिल्लीपूर्व वर्ल्ड नंबर-1 बैडमिंटन खिलाड़ी () इस बात से खुश हैं कि इस साल आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग () का आयोजन होगा। लीग की शुरुआत मार्च में होने थी लेकिन कोविड-19 के कारण इसे टाल दिया गया था। आईपीएल के चैयरमैन बृजेश पटेल ने हालांकि कहा है कि आईपीएल के लिए 19 सितंबर से आठ नवंबर के बीच की विंडो तय की गई है और सभी फ्रैंचाइजी को इससे अवगत करा दिया गया है। श्रीकांत ने इस पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि वह चेन्नै सपुर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी () की वापसी देखने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने लिखा, ‘इस बात को जानकर खुशी हुई की आईपीएल होना है। मैं उत्साहित हूं और महेंद्र सिंह धोनी को दोबारा खेलता देखना चाहता हूं।’ धोनी ने पिछले साल हुए विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मैच के बाद क्रिकेट नहीं खेली है। वह तब से आराम के नाम पर टीम से बाहर चल रहे हैं। उनके आईपीएल में वापसी की उम्मीद थी लेकिन इसे महामारी के कारण टाल दिया गया था। अब जबकि आईपीएल का होना तय है, तो धोनी के प्रशंसक अपने स्टार को दोबारा देखने लिए उत्साहित हैं। पटेल ने कहा, ‘हमारी इस पर चर्चा हुई थी और हम लीग को 19 सितंबर से आठ नवंबर के बीच आयोजित कराने के बारे में सोच रहे हैं। हमने इस मामले में सभी फ्रेंचाइजी को भी सूचित कर दिया है।’ इस विंडो को लेकर अभी भी कुछ चर्चा हो सकती है क्योंकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी 15 सितंबर तक इंग्लैंड में खेली जाने वाली सीरीज में व्यस्त रहेंगे जिसका मतलब है कि वे अपनी फ्रैंचाइजी के शुरुआती कुछ मैचों में नहीं होंगे। पटेल ने हालांकि कहा कि यह मुद्दा नहीं है और इस पर अगले सप्ताह होने वाले गर्वनिंग काउंसिल की बैठक में चर्चा होगी।

IPL 2020 आसान नहीं, राह में है बड़ी चुनौतियां July 24, 2020 at 05:09PM

नई दिल्लीबहु प्रतीक्षित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शेड्यूल को लेकर खबर आ चुकी है। आईपीएल चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने बताया कि 20202 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होगा और इसका फाइनल आठ नवंबर को खेला जाएगा। आईपीएल संचालन परिषद की अगले सप्ताह बैठक होगी जिसमें इसे अंतिम रूप देने के साथ कार्यक्रम को मंजूरी दी जाएगी। देखा जाए तो यूएई में होने से बीसीसीआई को सबसे बड़ी दिक्कत लॉजिस्टिक को लेकर होने वाली है। टाइम्स ऑफ इंडिया के सूत्रों की मानें तो फ्रैंचाइजियों ने बीसीसीआई को बता दिया है कि खिलाड़ियों को इकट्ठा करने में कम से कम 3 सप्ताह लगेंगे, जबकि अगर सबकुछ ठीक रहा तो टीमों को मध्य अगस्त तक यूएई पहुंचना होगा। अधिकतर खिलाड़ी पिछले लगभग 6 महीने से क्रिकेट नहीं खेले हैं और टूर्नमेंट की तैयारी के लिए उनके पास बहुत ही कम समय रहेगा। इसलिए होगी मुश्किल सूत्रों ने बताया कि यूएई में टूर्नमेंट होने पर भारत को 1200 हवाई उड़ान की मंजूरी चाहिए होगी। 200 क्रिकेटर, मैच ऑफिशल, अंपायर और अन्य अधिकारियों को मिलाकर 400 से 500 लोग होंगे, जिन्हें यूएई ले जाना होगा। ऐसे में न केवल भारत और यूएई की सरकार की मंजूरी की जरूरत होगी, बल्कि क्रिकेटरों, अंपायरों और मैच ऑफिशल के देशों की भी मंजूरी जरूरी होगी। सभी को एक लोकेशन पर इकट्ठा करना और फिर यूएई ले जाना, कैसे इस प्लान को पूरा किया जाय? यह देखने वाली बात होगी। आईपीएी-2009 और 2014 (कुछ हिस्सा) देश से बाहर हुआ था। क्रिकेट इतिहास में इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था। सूत्र कहते हैं, 'किसी भी देश कोई भी टूर्नमेंट अंतिम समय में कभी भी किसी अन्य देश में शिफ्ट नहीं हुआ। भारत ने 2009 में ऐसा किया। अब इस महामारी की वजह से ऐसा हो सकता है। इसमें पुराना अनुभव काम आएगा। देखते हैं कि यह किस तरह से होगा।' इंग्लैंड का करिश्माई फैसला एक ओर जहां पूरी दुनिया में क्रिकेट बंद पड़ा है तो दूसरी ओर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने करिश्माई फैसला लेते हुए वेस्टइंडीज को बुलाकर इस कोरोना महामारी काल में टेस्ट सीरीज शुरू कर दी है। इसके बाद उसकी पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज होगी। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अक्टूबर नवंबर में होने वाली टी20 विश्व कप को स्थगित करने के फैसले के बाद आईपीएल का आयोजन संभव हो गया है। यूएई में दो स्टेडियम और आईसीसी अकादमी पर नजर यूएई में तीन मैदान उपलब्ध हैं जो दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, शेख जायद स्टेडियम (अबुधाबी) और शारजाह मैदान है। पता चला है कि बीसीसीआई टीमों की ट्रेनिंग के लिए आईसीसी अकादमी का मैदान किराए पर लेगा। आईसीसी अकादमी में दो पूरे बड़े आकार के क्रिकेट मैदान हैं, साथ ही 38 टर्फ पिचें, छह इंडोर पिचें, 5700 वर्ग फुट आउटडोर कंडीशनिंग क्षेत्र है जिसमें फिजियोथेरेपी और चिकित्सा सेंटर भी हैं। दुबई में मौजूदा स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार अगर लोग अपनी कोविड-19 परीक्षण रिपोर्ट नेगेटिव लेकर आ रहे हैं तो उन्हें क्वॉरंटीन में रहने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो उन्हें जांच से गुजरना होगा। ऐसी अटकल लगायी जा रही थी आईपीएल 26 सितंबर से शुरू होगा लेकिन बीसीसीआई ने इसे एक सप्ताह पहले शुरू करने का फैसला किया है ताकि भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर असर नहीं पड़े।

स्टेडियम में 30-40% फैंस को एंट्री मिल सकती है, कमाई भी 10% तक कम हो सकती है July 24, 2020 at 05:02PM

भास्कर के लिए जमील हसन. 6 साल बाद यूएई एक बार फिर मनी स्पिनर क्रिकेट लीग आईपीएल की मेजबानी के लिए तैयार है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने भी शुक्रवार को 19 सितंबर से 8 नवंबर की तारीखें लॉक कर दीं।

पहले लीग के मुकाबले मुंबई और उसके आसपास के सेंटर पर आयोजित करने की योजना थी। यूएई में 2014 में आईपीएल के 20 मैच खेले गए थे। इसलिए बीसीसीआई ने इस देश पर भरोसा दिखाया।

वैसे तो इस मिलियन-डॉलर वाली लीग में फैंस को एंट्री देने की उम्मीद कम है। लेकिन 30-40% फैंस को लाने का विकल्प खुला है। फैंस को स्टेडियम में आने की अनुमति मिलने की बात है तो यह सरकार तय करेगी और उसके लिए अलग प्रोटोकॉल भी बनाएगी।

एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मुबािशर उस्मानी ने कहा, ‘हमें बीसीसीआई से आईपीएल को लेकर कोई अधिकारिक लैटर नहीं मिला है। लेकिन हम आईपीएल के आयोजन को तैयार हैं।’

अबुधाबी में टी-10 लीग खेली गई थी

यूएई में पिछली बार पिछले साल नवंबर में अबुधाबी टी-10 लीग हुई थी। तब से यूएई में न ही कोई लीग और न ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेला गया है। आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से 24 मई तक होना था। लेकिन फिर उसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था।

यूएई में पिछले साल नवंबर से नहीं खेला गया है क्रिकेट

  • दुबई, अबु धाबी, शारजाह में होंगे टूर्नामेंट के मुकाबले
  • आईसीसी कॉम्प्लेक्स में 38 विकेट, ट्रेनिंग यहीं होगी

1. 3 शहरों में मैच, यहां बस से जाने की सुविधा
यूएई में बेहतर बुनियादी ढांचा, प्रैक्टिस सुविधाएं और फ्लाइट कनेक्टिविटी बढ़िया है। मुकाबले अबु धाबी, दुबई और शारजाह में होंगे। ये तीनों शहर आसपास ही हैं। अधिकतर खिलाड़ी दुबई में रुकना पसंद करते हैं, जहां से शारजाह सिर्फ 30 मिनट की ड्राइव और अबु धाबी डेढ़ घंटे की ड्राइव पर है। खिलाड़ी टीम बस से भी जा सकते हैं।

2. 15 दिन का अनिवार्य क्वारैंटाइन पीरियड नहीं
पिछले हफ्ते यूएई में कोरोना के सिर्फ 300 केस थे। यूएई ने इंटरनेशनल बॉर्डर 7 जुलाई को खोल दी थीं। वहां 15 दिन का अनिवार्य क्वारैंटाइन पीरियड भी नहीं है। अगर कोई व्यक्ति यूएई में प्रवेश करना चाहता है तो उसे सिर्फ अपने कोविड टेस्ट में निगेटिव आने की रिपोर्ट दिखानी है। इससे टीमों को कैंप लगाने में आसानी होगी।

3. बायो-सिक्योर माहौल बनाया जा सकता है
यूएई में बायो-सिक्योर माहौल भी तैयार किया जा सकता है। दुबई स्पोर्ट्स सिटी में इंटरनेशनल स्टेडियम और आईसीसी एकेडमी भी है, जो लीग के वेन्यू हो सकते हैं। यहां पर नौ विकेट हैं। आईसीसी कॉम्प्लेक्स में ही अकेले 38 विकेट हैं। यहां 2 ग्राउंड भी हैं। बोर्ड ट्रेनिंग और नेट सेशन के लिए आईसीसी एकेडमी का ग्राउंड भी ले सकता है।

दुबई में मैरियट में रुकेंगे मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी

फ्रेंचाइजी ने अपना बेस सेटअप करना शुरू कर दिया है। जे डब्ल्यू मैरियट ग्रुप मुंबई इंडियंस का कमर्शियल पार्टनर है। इसलिए इस फ्रेंचाइजी की प्लानिंग दुबई में इसी होटल में रुकने की है। बीसीसीआई और अन्य फ्रेंचाइजी ने भी कुछ होटल देखे हैं।

एड रेवेन्यू 10-20% तक गिर सकता है
फैंस के बीच लोकप्रियता के बावजूद स्पॉन्सर्स की आईपीएल में रुचि पिछले साल की तुलना में कम ही रहेगी। भारत की मीडिया ऑडिट और एडवाइजरी फर्म स्पेटियल एक्सेस की फाउंडर मीनाक्षी मेनन के मुताबिक, ‘आईपीएल 2020 पिछले साल की तरह लाभ का सौदा नहीं होगा।’ एक्सपर्ट्स के अनुसार, एडवरटाइजिंग में 10-20% की गिरावट आ सकती है क्योंकि बिजनेस कोविड-19 के कारण पिछले साल जैसा नहीं है।

ऑनलाइन से 1700 करोड़ कमा सकता है
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल ऑनलाइन फर्म पर एडवरटाइजमेंट से 1500 से 1700 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकता है। ऑनलाइन फर्म जैसे ई-कॉमर्स, ईडी टेक, वीडियो ऑन डिमांड सर्विस और आनॅलाइन गेमिंग से बड़ी कमाई हो सकती है।

स्टार के ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हॉट स्टार को अच्छा करने की उम्मीद है। वह उन ब्रांड्स को बंडल ऐड डील बेचेगा, जो विज्ञापन पर 400 करोड़ रुपए तक खर्च कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से 24 मई तक होना था, लेकिन फिर उसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था। - फाइल

30 जुलाई से शुरू हो रहे एनबीए में वर्चुअल फैन्स खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगे, लाइव मैच दिखाने के लिए पहली बार रोबोटिक कैमरे इस्तेमाल होंगे July 24, 2020 at 04:37PM

कोरोनावायरस के बीच अमेरिका में नेशनल बास्केटबॉल लीग (एनबीए) 30 जुलाई से फ्लोरिडा के वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड रिजॉर्ट में शुरू होने जा रही है। फैन्स की एंट्री तो बैन है, लेकिन खिलाड़ियों को उनकी कमी न महसूस हो, इसलिए वर्चुअल फैन्स उनकी हौसला अफजाई करेंगे। इसके लिए एनबीए ने माइक्रोसॉफ्ट से हाथ मिलाया है। इसके अलावा लाइव मैच दिखाने के लिए पहली बार रोबोटिक कैमरों का इस्तेमाल होगा।

माइक्रोसॉफ्ट टीम के ऐप और बड़े स्क्रीन के जरिए हर मैच के दौरान 300 वर्चुअल फैन्स की मौजूदगी स्टेडियम में दिखाएगा। इसके लिए एरिना के तीन साइड में 17 फुट ऊंचे एलईडी स्क्रीन्स लगाए जाएंगे। वर्चुअल स्टैंड्स उन फैन्स से भरा होगा, जो टीम के ऐप के जरिए लॉग इन करेंगे और सभी एक साथ बैठे नजर आएं। इसके लिए ऐप के फीचर टुगेदर मोड का इस्तेमाल करेंगे।

रोबोटिक कैमरों के जरिए लाइव मैच दिखाया जाएगा

एनबीए ऑफिशियल्स ने बताया कि इस बार मुकाबलों को टीवी पर लाइव दिखाने के लिए खास इंतजाम किए हैं। पहली बार कैमरे प्लेयर्स के नजदीक लगाए जाएंगे। हालांकि, इसमें खिलाड़ियों की हेल्थ और सेफ्टी का ध्यान रखा जाएगा, इसलिए इस काम में पहली बार रोबोटिक कैमरों का इस्तेमाल होगा। इसके अलावा एरिना में वर्चुअल फैन्स का शोर भी सुनाई देगा।

11 मार्च को एनबीए को सस्पेंड किया गया था

एनबीए के इस सीजन को 11 मार्च को यूटाह जैज टीम के एक खिलाड़ी के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के सस्पेंड कर दिया गया था। अब 4 महीने बाद फ्लोरिडा के वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड रिजॉर्ट में बायो सिक्योर माहौल में लीग दोबारा शुरू होगी। 350 खिलाड़ियों, स्टाफ, मीडिया का कोरोना टेस्ट करने के बाद उनको वहीं क्वारैंटाइन किया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण ने फैले।

30 जुलाई से शुरू हो रहा सीजन 14 अगस्त तक चलेगा। इसमें सभी 22 टीमें 8-8 मुकाबले खेंलेगी। 17 अगस्त से प्लेऑफ मुकाबले शुरू होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
30 जुलाई से फ्लोडिरा के वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड रिजॉर्ट में शुरू हो रहा सीजन 14 अगस्त तक चलेगा, सभी 22 टीमें 8-8 मैच खेंलेगी और 17 अगस्त से प्लेऑफ मुकाबले शुरू होंगे। -फाइल

राजस्थान सियासत की वेब सीरीज में कोर्ट की धमाकेदार एंट्री के बाद सस्पेंस बढ़ा; आज नागपंचमी July 24, 2020 at 02:28PM

1. सबसे पहले, बात राजस्थान की

राजस्थान की सियासत का ऊंट किस करवट बैठेगा, इसका अनुमान लगाना फिलहाल बहुत मुश्किल हो गया है। लॉकडाउन की यादें पूरी तरह से दिमाग से हटी नहीं है, लिहाजा वेब सीरीज की खुमारी अब भी दिमाग पर हावी है। और तो और, राजस्थान की सियासत में रोज-रोज आ रहे दिलचस्प मोड़ किसी भी फिल्म प्रोड्यूसर को नई पटकथा लिखने को प्रेरित कर सकते हैं। पहले सुप्रीम कोर्ट ने हड़काया और स्पष्ट किया विरोध जताना हर एक की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हिस्सा है।

इसके बाद राजस्थान हाईकोर्ट ने अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे सचिन पायलट को राहत की सांस लेने का मौका भी दे दिया। यानी स्पीकर चाहकर भी पायलट और उनके 18 साथी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकते। इससे इस सियासी ड्रामे में राज्यपाल एक अहम किरदार बनकर उभरे हैं। विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजभवन में टकराव भी शुरू हो गया है। लिहाजा, आगे क्या होगा यह बेहद दिलचस्प हो गया है।

विस्तार से पढ़ें

2. कोरोना ने पार कर ही लिया 13 का आंकड़ा

भारत में 13 का आंकड़ा बहुत खास है। इससे हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की यादें जुड़ी हैं। उन्होंने देश की सरकार को पहले 13 दिन, और फिर 13 महीने जो चलाई थी। खैर, इस बार 13 का आंकड़ा शुभ नहीं बल्कि अशुभ बनकर आया है। ठीक पश्चिमी देशों की तरह, जहां 13 शुभ नहीं माना जाता। 13 तारीख को पड़ने वाले शुक्रवार कितना अशुभ माना जाता है, यह किसी को बताने की जरूरत नहीं। वहां तो कई इमारतों में 13वीं मंजिल तक नहीं रखी जाती।

यहां, बात कोरोना वायरस की है। देश में संक्रमित मरीजों का स्कोर 13 लाख को पार कर चुका है। हर 10 लाख की आबादी पर 947 संक्रमित मिल रहे हैं। 30 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी है। मध्यप्रदेश के बाद उत्तरप्रदेश के एक मंत्री भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

विस्तार से पढ़ें

3. अवमानना मामले में भावनाओं का उबाल

भावनाएं हमेशा अच्छी होंगी, यह सही नहीं है। पूर्व कानून मंत्री और सीनियर एडवोकेट शांति भूषण ने भी भावनाओं में आकर अपने बेटे और सीनियर एडवोकेट प्रशांत भूषण के खिलाफ अवमानना कार्यवाही में पार्टी बनने के लिए याचिका लगाई थी।

मामला 11 साल पुराना है। 2009 में प्रशांत भूषण ने एक इंटरव्यू में सुप्रीम कोर्ट के जजों पर टिप्पणी की थी। कोर्ट ने खुद इस पर विचार किया था। जब उनके पिता की याचिका पर सुनवाई की बारी आई तो सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया कि आप भावनात्मक बात कर रहे हैं, कानूनी नहीं। प्यार और लगाव से पनपे तर्क कानूनन जायज नहीं। आप बुजुर्ग हैं और ऐसे में आपको दलीलें नहीं रखनी चाहिए।
खैर, उनकी अपील खारिज हो गई। यह भी साफ हो गया कि मामला और भी लंबा खिंचने वाला है। शायद अन्य मामलों की तरह...

विस्तार से पढ़ें

4. गैंगस्टर की पत्नी बोली मैं बच्चों को काबिल बनाऊंगी

कहानी फिल्मी है। कुछ ही साल पहले एक फिल्म आई थी- वॉर। दो चर्चित एक्टर थे फिल्म में- रितिक रोशन और टाइगर श्राफ। खूब चली थी। कहानी ऐसी ही थी। टाइगर श्राफ के पिता अपराधी होते हैं और रितिक रोशन उन्हें एनकाउंटर में मार गिराता है। लेकिन, टाइगर की मां उसे देशभक्त बनाती है और बाद में वह देश के लिए लड़ते हुए शहीद हो जाता है।

खैर, फिल्मी बातें तो चलती रहेंगी लेकिन गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा ने भास्कर को दिए इंटरव्यू में ऐसा ही कुछ वचन दिया है। वह कह रही हैं कि मैं ताउम्र समाज से माफी मांगती रहूंगी। मुख्यमंत्री चाहेंगे तो मैं अपने बच्चों को जरूर काबिल बनाऊंगी। भविष्य में क्या होगा, यह न तो योगी बता सकते हैं न कोई और...

विस्तार से पढ़ें

5. आज नाग पंचमी है

सावन महीने के शुक्लपक्ष की पांचवी तिथि यानी आज नाग पंचमी है। आज नाग देवता के पूजन की परंपरा है। नाग पंचमी से जुड़ी एक कथा के अनुसार माना जाता है कि इस दिन स्त्रियां सर्प को भाई मानकर उसकी पूजा करती हैं और भाई से अपने कुटुम्बजनों की रक्षा का आशीर्वाद मांगती हैं। ज्योतिषीय विद्वानों के अनुसार नागपंचमी पर नाग देवताओं की पूजा करने से कुंडली के राहु और केतु से संबंधित दोष दूर हो सकते हैं।

विस्तार से पढ़ें

6. पैसा रुका है तो 6 राशि वाले लोगों को आज वह मिल सकता है

वैसे, महीने का आखिर चल रहा है। ऐसे में यदि रुका हुआ पैसा मिल जाए तो लॉटरी लगने जैसा अनुभव होता है। ऐसा ही कुछ आज होने वाला है मेष, कर्क, सिंह, कन्या, तुला और वृश्चिक राशि वाले लोगों के साथ। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के अनुसार 12 में से 6 राशि वाले लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। 4 राशियों के लिए दिन मिला-जुला रहेगा। इनके अलावा 2 राशियों के लिए दिन ठीक नहीं है।

विस्तार से पढ़ें

आपके लिए चार और खबरें...

1. नागपुर में आज से जनता कर्फ्यू

केंद्र सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया तेज कर दी है। लेकिन बढ़ते केस स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन और जनता कर्फ्यू के लिए प्रेरित कर रहे हैं। महाराष्ट्र के नागपुर में आज से दो दिन के लिए जनता कर्फ्यू रहेगा। मध्यप्रदेश के ज्यादातर शहरों में शनिवार-रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन लगा रहेगा।

2. बाबरी विध्वंस केस में आडवाणी बोले- मैं निर्दोष
सुनने में बहुत अजीब लगता है। लेकिन, सच यही है। बाबरी विध्वंस केस में सीबीआई कोर्ट के सामने भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि मुझे तो कांग्रेस की सरकार ने फंसाया था। मैं निर्दोष हूं। ये वहीं आडवाणी हैं जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन के लिए रथयात्रा निकालीं। देशभर में राम मंदिर आंदोलन का माहौल बनाया। दो सांसदों वाली अपनी पार्टी को आज सत्ता तक पहुंचाने तक की नींव रखी। खैर, रामजी सबका भला करेंगे!

विस्तार से पढ़ें

3. आईपीएल की तारीख आ गई

हमारे देश को यदि दो चीजें आपस में बांधे रखती है तो वह है क्रिकेट और बॉलीवुड। और जब बात क्रिकेट की आती है तो आईपीएल का जिक्र तो बनता ही है। कोरोनावायरस के लॉकडाउन की वजह से टल रहे आईपीएल की तारीखें तय हो गई हैं।

विस्तार से पढ़ें

4. थोड़ा-सा बदलाव किया और हिट हो गए विराट

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बताया कि 2014 में इंग्लैंड के दौरे में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। तब सचिन तेंदुलकर ने सुझाव दिया कि तेज गेंदबाजों के खिलाफ 'फॉरवर्ड प्रेस' (आगे झुककर खेलें) और कोच रवि शास्त्री ने कहा कि क्रीज के बाहर खड़े होना चाहिए। इन्हीं दोनों सलाह को माना और मेरी बल्लेबाजी निखरती चली गई।

विस्तार से पढ़ें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Morning Brief news, Sachin Pilot, Ashok Gehlot, Virat Kohli, IPL 2020, IPL in UAE, Lalkrishna Advani, Vikas Dubey Encounter case

भारतीय कप्तान ने कहा- कोच शास्त्री की क्रीज से बाहर खड़े होकर खेलने की सलाह और सचिन की छोटी सी टिप्स ने मेरी बल्लेबाजी बदल दी July 24, 2020 at 01:57AM

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बेहतर टेस्ट बल्लेबाज बनने के पीछे किसका हाथ है, यह खुलासा किया। उनका मानना है कि 2014 में इंग्लैंड के निराशाजनक दौरे के बाद सचिन तेंदुलकर की तेज गेंदबाजों के खिलाफ 'फॉरवर्ड प्रेस' (आगे झुककर खेलना) और कोच रवि शास्त्री की क्रीज के बाहर खड़े होने की सलाह के कारण वे बेहतर टेस्ट बल्लेबाज बन पाए।

कोहली के लिए 2014 का इंग्लैंड दौरा बहुत बुरा साबित हुआ था। वे लगातार 10 पारियों में नाकामरहे थे।

मेरे करियर में 2014 का इंग्लैंड दौरा मील का पत्थर साबित हुआ: कोहली
भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल से बीसीसीआई टीवी पर बातचीत करते हुए कोहली ने इंग्लैंड दौरे के बाद अपनी तकनीक में आए बदलाव का खुलासा किया। कोहली ने शो में मयंक से कहा कि 2014 का दौरा मेरे करियर में मील का पत्थर साबित हुआ। काफी लोग अच्छे दौरों को अपने करियर में मील का पत्थर मानते हैं, लेकिन मेरे लिए 2014 का इंग्लैंड दौरा मील का पत्थर रहेगा।

'सचिन नेचौड़े स्टांस की अहमितसमझाई'
कोहली ने कहा कि मैं इंग्लैंड से लौटा और मैंने सचिन पाजी से बात की और मुंबई में उनके साथ नेट्स पर बल्लेबाजी की। मैंने उन्हें बताया कि मैं अपने कूल्हे की पोजिशन पर काम कर रहा हूं। उन्होंने मुझे तेज गेंदबाजों के खिलाफ 'फॉरवर्ड प्रेस' की अहमियत के बारे में बताया।

सचिन-शास्त्री की सलाह पर अमलकरने से बल्लेबाजी सुधरी

कोहली ने कहा कि मैंने जैसे ही अपनी हिप पोजिशन को ठीक रखना शुरू किया, तो बल्लेबाजी में भी सुधार आने लगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरा हुआ और सचिन और शास्त्री की सलाह पर अमलकरने के बाद मैंने उसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 शतक लगाकर शानदार वापसी की थी। इसमें दो शतक एडिलेड में लगाए थे।

हिप पोजिशन पर किया काम
उन्होंने इस शो में बताया कि 2014 के इंग्लैंड दौरे पर क्या गलत हुआ था और उन्हें कैसे इसका अहसास हुआ। विराट ने कहा कि इंग्लैंड दौरे के दौरान मेरी कूल्हे की पोजिशन बड़ा मुद्दा थी। इंग्लिश कंडीशंस के हिसाब से मैं तालमेल नहीं बैठा पा रहा था। मैं बहुत ज्यादा कोशिश कर रहा था। इससे नतीजे नहीं मिले। मेरे लिए यह काफी लंबा और दर्दनाक रहा।

रवि शास्त्री के सुझाव पर बदला स्टांस
कोहली ने बताया कि 2014 के इंग्लैंड दौरे में नाकामी के बाद मैंने तकनीक बदली, इससेस्टांस में भी बदलाव आया। वे इसका श्रेय कोच रवि शास्त्री को देते हैं।शास्त्री 2014-15 में टीम के डायरेक्टर थे। उनके सुझाव के बाद 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सबकुछ बदल गया।

शास्त्री के सुझाव से बल्लेबाजी में बदलाव आया

कोहली ने कहा कि उन्होंने (शास्त्री) मुझे क्रीज के थोड़ा बाहर खड़े होने की सलाह दी। इसके पीछे की मानसिकता के बारे में भी उन्होंने मुझे बताया। शास्त्री का कहना था कि आप जिस जगह खड़े होकर खेल रहे हैं, उस पर आपका पूरा नियंत्रण होना चाहिए और किसी भी सूरत में बॉलर को विकेट लेने का मौका नहीं देना चाहिए।

कोहली अपने खेल के लिए कितने समर्पित है, इस शो में इससे जुड़ा एक किस्सा और सामने आया। कोहली ने हंसते हुए बताया कि शास्त्री भाई ने मुझसे एक बार पूछा कि क्या मैं शॉर्ट बॉल से डरता हूं, तो मैंने कहा कि मैं चोटिल होने से डरता नहीं हूं, लेकिन मैं आउट होना नहीं चाहता हूं।

कोहली ने पूर्व कोच फ्लेचर को भी बेहतर बल्लेबाज बनाने का श्रेय दिया
भारतीय कप्तान ने बताया कि शास्त्री के इस सुझाव पर मैंने उसी साल से अमल करना शुरू कर दिया और इसके नतीजे चौंकाने वाले थे। कोहली ने अपनी बल्लेबाजी में आए सुधार का श्रेय पूर्व कोच डंकन फ्लेचर को भी दिया। उन्होंने कहा कि फ्लेचर को बल्लेबाजी के बारे में काफी जानकारी है।

कोहली ने कहा कि मैंने डंकन से बातचीत के बाद ही अपने स्टांस को बड़ा किया। उन्होंने मुझसे एक ही सवाल पूछा कि क्या मैं चौड़े स्टांस से शॉर्ट बॉल को खेल पाऊंगा, तो मैंने कहा कि हां, मैं ऐसा कर सकता हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बताया कि कोच रवि शास्त्री के इस सुझाव पर मैंने उसी साल से अमल करना शुरू किया और इसके नतीजे चौंकाने वाले थे। -फाइल

कैसे कुंबले ने लिए थे 10 विकेट, सुनाया किस्सा July 24, 2020 at 01:13AM

नई दिल्लीभारत के महान लेग स्पिनर ने 1999 में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने के किस्से को याद किया है। कुंबले इतिहास में यह मुकाम हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के जिम लेकर ने यह उपलब्धि हासिल की थी। कुंबले ने जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज मांब्गावा के साथ इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा, ‘मेरे लिए यह ऐसा है कि कल ही हुआ हो। यह मेरे लिए काफी खास है। 2 टेस्ट मैचों की यह वो सीरीज थी जो भारत और पाकिस्तान लंबे समय बाद खेल रही थीं। पहला टेस्ट चेन्नै में खेला गया था जिसे हम 12 रनों से हार गए थे। कोटला में जाते समय हमें पता था कि हमें जीतना होगा।’ पढ़ें, 49 साल के कुंबले ने मैच के चौथे दिन की स्थिति को बयां किया जब उन्होंने इतिहास रचा था। उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि जब विकेट का व्यवहार दोहरा होता है या उसमें असीमित उछाल होती है तो मैं ज्यादा प्रभावी होता हूं। अगर गेंद ज्यादा स्पिन भी नहीं होती है तो ज्यादा मायने नहीं रखता क्योंकि मैं असीमित उछाल का फायदा उठा सकता हूं।’ कुंबले ने बताया कि कैसे उनके साथी तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने आश्वस्त किया था कि वह नौ विकेट के साथ मैच खत्म ना करें और इसलिए वह विकेट के बाहर गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘लंच तक पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत मिल चुकी थी। मुझे पता था कि यह एक विकेट की बात है। भोजनकाल के बाद मैंने छोर बदला। फिर मुझे एक विकेट मिला, दूसरा मिला और फिर मिलते चले गए।' पढ़ें, पूर्व कोच ने कहा, ‘मैं लंच से टी ब्रेक तक गेंदबाजी करता चला गया, लेकिन थक गया था। मुझे पता था कि मेरे पास मेरे प्रदर्शन को बेहतर करने का मौका है क्योंकि मैं 6 पर 6 था।’ उन्होंने कहा, ‘लंच के बाद मुझे सात, आठ, नौ विकेट मिल गए। मैंने अपना ओवर खत्म किया और श्रीनाथ आए। शायद इससे मुश्किल स्थिति में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की होगी।’ भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘श्रीनाथ को सब कुछ भूलना पड़ा और बाहर गेंदबाजी करनी पड़ी, लेकिन मैंने उनसे कुछ नहीं कहा था। मैंने सोचा वसीम अकरम को एक रन दे देते हैं। मैंने सोचा मुझे एक ओवर में विकेट लेना होगा क्योंकि एक और ओवर मांगना अच्छा नहीं लगता। मेरी किस्मत में शायद यह लिखा था, पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में एक मैच से पीछे रहना, फिर यह सब होना, विशेष था।’

'ऑस्ट्रेलिया में 26 खिलाड़ियों की भारतीय टीम भेजना सही' July 24, 2020 at 01:27AM

नई दिल्लीपूर्व चीफ सिलेक्टर को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले 14 दिन का अनिवार्य आइसोलेशन सही है। उन्होंने कहा कि इसके कारण बीसीसीआई वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की तरह ही बड़ी टीम भेजने के लिए बाध्य हो सकता है। प्रसाद के अनुसार, अच्छा यही होगा कि कम से कम 26 सदस्यीय मजबूत टीम इस साल के अंत में होने वाली सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजी जाए जहां भारत और ‘ए’ टीमों को एक महीने के लिए एक साथ रखा जा सकता है। इंग्लैंड में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए पाकिस्तान 29 खिलाड़ियों (जिसमें सफेद गेंद के विशेषज्ञ भी शामिल) की टीम के साथ पहुंचा और वेस्टइंडीज की टीम में 26 खिलाड़ी हैं। फरवरी तक चयन समिति प्रमुख रहे प्रसाद ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘टीम मैनेजमेंट और सीनियर खिलाड़ियों के पास युवाओं को देखने का मौका होगा जो टीम में जगह बनाने के लिए तैयार हैं।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘इस प्रक्रिया में, आप इन खिलाड़ियों पर निगरानी भी रख सकते हो जो भविष्य में अलग-अलग स्थानों के लिए संभावित खिलाड़ी हो सकते हैं।’ इस 26 खिलाड़ियों की टीम से सुनिश्चित होगा कि भारत को दो ग्रुप में बांटा जा सकता है और आइसोलेशन के दौरान एक प्रैक्टिस मैच खेला जा सकता है। प्रसाद ने कहा, ‘कोविड के कारण हम नेट गेंदबाजों पर भरोसा नहीं कर सकते तो बड़े दल के साथ जाना अच्छा होगा क्योंकि इससे हम सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं क्योंकि वे जैविक रूप से सुरक्षित (बायो-सिक्योर) वातावरण में होंगे। अगर कोई कोविड-19 पॉजिटिव पाया जाता है तो इस दल से खिलाड़ियों को चुना जा सकता है क्योंकि वे आइसोलेशन समय बिता चुके होंगे।’ पढ़ें, टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट, 17 वनडे खेलने वाले प्रसाद का मानना है कि यह मुख्य टीम के लिए अच्छी तैयारी होगी क्योंकि पहली पसंद वाले बल्लेबाजों के पास गेंदबाजी अभ्यास के लिये कई गेंदबाज होंगे। उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि हमारे मुख्य गेंदबाजों के लिये, उनके पास भी गेंदबाजी के लिए नए बल्लेबाज होंगे। जैसे श्रेयस अय्यर काफी आक्रामक है और कभी कभार ‘गैर पारंपरिक’ हो सकते हैं। वह काफी विविधता ला सकते हैं जो शायद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के पास हों।’ कुछ रिजर्व तेज गेंदबाज भी आदर्श होंगे क्योंकि टीम के मुख्य गेंदबाज जैसे जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और उमेश यादव नेट गेंदबाजों की अनुपस्थिति में थकेंगे नहीं। उन्होंने कहा, ‘साथ ही अगर आईपीएल इस सीरीज से पहले होगा तो बड़ा दल ले जाना बेहतर होगा क्योंकि हमें ‘बैक अप’ के लिए तैयार होना चाहिए, कहीं कोई चोटिल हो जाए या फिर आईपीएल में ही हल्की चोट लगी हो।’

पंजाब टीम के को-ओनर नेस वाडिया ने कहा- खिलाड़ियों की रोज कोरोना जांच हो, इस बार आईपीएल को सबसे ज्यादा देखा जाएगा July 24, 2020 at 01:01AM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के को-ओनर नेस वाडिया ने कहा कि इस बार टूर्नामेंट को दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखा जाएगा। वाडिया ने कहा कि कोरोना के बीच टूर्नामेंट को सुरक्षित माहौल में कराया जाएगा। मेरा मानना है कि खिलाड़ियों की रोज कोरोना जांच होनी चाहिए।

इस साल आईपीएल 29 मार्च से होना था, जो कोरोना के कारण अनिश्चितकाल के लिए टाल दिए गए थे। अब टी-20 वर्ल्ड कप टलने के बाद टूर्नामेंट को खाली विंडो में 19 सितंबर से 8 नवंबर तक यूएई में कराया जाएगा। यह बात आईपीएल चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने शुक्रवार को कही है।

रोज टेस्ट कराने में कोई बुराई की बात नहीं
वाडिया ने कहा, ‘‘आईपीएल को सफल बनाने के लिए मैदान के अंदर और बाहर दोनों तरफ सेफ्टी प्रोटोकॉल्स होने चाहिए। कोई भी इससे समझौता नहीं करना चाहेगा। मेरा मानना है कि टूर्नामेंट के दौरान ज्यादा से ज्यादा जांच होनी चाहिए। रोज भी कर सकते हैं। यदि मैं क्रिकेटर होता तो मुझे रोज कोरोना टेस्ट कराने में खुशी होती। इसमें कोई बुराई की बात नहीं है।’’

आईपीएल का बायो-सिक्योर होना मुश्किल
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज ट्विपक्षीय टेस्ट सीरीज बायो-सिक्योर तरीके से कराई जा रही है। इस पर वाडिया ने कहा, बायो-सिक्योर एक ऐसी प्रक्रिया है, जिस पर गंभीरता के साथ सोचने की जरूरत है। मुझे नहीं पता कि यह नियम 8 टीमों के टूर्नामेंट पर किस तरह से लागू किया जाएगा। फिलहाल, हम भारत सरकार से गाइडलाइंस मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

कोरोना के बीच हुए फुटबॉल टूर्नामेंट से बहुत कुछ सीखा जा सकता है
उन्होंने कहा, ‘‘यूएई दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट करने वाला देश है। यहां हाई लेवल की टेक्नोलॉजी हैं। बीसीसीआई को स्थानीय प्रशासन के साथ जांच में सहयोग करने की जरूरत है। हम आईपीएल पहले ही एक बार यूएई में करा चुके हैं, लेकिन इस बार प्रोटोकॉल्स ज्यादा होंगे। कोरोना के बीच खेली गई फुटबॉल लीग जैसे- ईपीएल (इंग्लिश प्रीमियर लीग) से काफी कुछ सीखा जा सकता है।’’

इस बार ब्रॉडकास्टर्स को सबसे ज्यादा फायदा होगा
वाडिया ने कहा, ‘‘यदि इस बार आईपीएल सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टूर्नामेंट बनता है, तो इसमें मुझे कोई हैरानी नहीं होगी। यह भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में हो सकता है। इस कारण ब्रॉडकास्टर्स को इस बार सबसे ज्यादा फायदा होगा।’’

फैंस को एंट्री मिलेगी या नहीं, यह यूएई सरकार पर निर्भर है
ब्रजेश पटेल ने कहा, ‘‘गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग जल्द होने वाली है, लेकिन हमने शेड्यूल तय कर दिया है। यह टूर्नामेंट 19 सितंबर से 8 नवंबर तक होगा। हमें उम्मीद है कि सरकार से भी जल्द मंजूरी मिल जाएगी। फिलहाल, हम कुछ ही दिन में एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसेजर) यानी कोरोना के लिए गाइडलाइंस तैयार कर लेंगे। टूर्नामेंट में फैंस को एंट्री मिलेगी या नहीं, यह यूएई सरकार के फैसले पर निर्भर है। इस मामले में हम जल्द ही यूएई सरकार को आधिकारिक लेटर भी लिखेंगे।’’

अगले हफ्ते होगी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल मीटिंग
अगले हफ्ते आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में होगी। इस मीटिंग में आईपीएल शेड्यूल समेत कुछ बड़े एजेंडे पर बात होनी है। इसमें यूएई में लीग शिफ्ट करना, फ्रेंचाइजियों के लिए कोरोना गाइडलाइन बनाना और ब्रॉडकास्टर की डिमांड भी शामिल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नेस वाडिया (दाएं) ने कहा- इस बार आईपीएल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखा जाएगा। इस कारण ब्रॉडकास्टर्स को सबसे ज्यादा फायदा होगा। -फाइल फोटो

6 साल बाद IPL फिर पहुंचा यूएई; 2014 में 20 मैच हुए थे, इस बार पूरे मैच होंगे; जानिए किस तरह अलग होगा टूर्नामेंट? July 24, 2020 at 12:52AM

कोरोनावायरस की वजह से एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप रद्द हो चुके हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह पिछले चार महीने से क्रिकेट से दूर रहे फैन्स का इंतजार खत्म होने वाला है। उनका मनोरंजन करने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अपने सीजन-13 के साथ लौट रहा है। पिछले सीजन के मुकाबले काफी कुछ बदला-बदला होगा। आयोजन कहां होगा, कैसे होगा और क्या सुरक्षित रहेगा, इस पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

पहले क्या था आईपीएल का कार्यक्रम?

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल के सीजन-13 के लिए 29 मार्च से 24 मई तक की तारीख तय कर रखी थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इन तारीखों को रद्द करना पड़ा।
  • फिर सुनने में आया कि मुंबई और उसके आसपास के सेंटर्स पर बिना दर्शकों के आईपीएल के मैच कराए जा सकते हैं, लेकिन महाराष्ट्र में जिस कदर कोरोना के केस बढ़े, यह सिर्फ विचार ही रह गया।
  • फिर, एशिया कप और टी-20 जैसे आयोजन होने थे, लेकिन आईसीसी ने इन्हें भी कोरोनावायरस को बढ़ता देख रद्द कर दिया। इससे आईपीएल के आयोजन के लिए रास्ता खुल गया।
    आरसीबी के कैप्टन विराट कोहली ने आईपीएल-2019 में डीसी के खिलाफ टॉस हारने पर कुछ इस तरह दी थी प्रतिक्रिया। वे तब तक हुए 12 मैचों में से 9 में टॉस हार चुके थे।
    आरसीबी के कैप्टन विराट कोहली ने आईपीएल-2019 में डीसी के खिलाफ टॉस हारने पर कुछ इस तरह दी थी प्रतिक्रिया। वे तब तक हुए 12 मैचों में से 9 में टॉस हार चुके थे।

अब मैच कब होंगे?

  • एशिया कप और टी-20 वर्ल्डकप रद्द होने से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को 8 हफ्ते का विंडो पीरियड मिल गया है, जिसमें आईपीएल कराया जा सकता है।
  • सूत्रों का कहना हैकि आईपीएल 19 सितंबर को शुरू होगा और 8 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा। 51 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में हर टीम 14-14 मैच खेलेगी। कुल 60 मैच खेले जाएंगे।
  • आईपीएल के मैच शाम 7.30 बजेशुरू हो सकते हैं। भारत में ये मैच 8 बजे से शुरू होते थे और 7.30 बजे टॉस होता था। इस बार आईपीएल यूएई में है, जिससे से मैच के समय में बदलाव हो रहा है।
  • आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने भी यह पुष्टि की है कि सितंबर-अक्टूबर में आईपीएल का सीजन-13 होगा। हालांकि, इस पर अभी सरकार की अनुमति मिलनी है।

लेकिन यूएई को ही क्यों चुना?

  • भारत में केस बढ़ रहे हैं, ऐसे में यहां आईपीएल नहीं हो सकता। इस वजह से यूएई में टूर्नामेंट कराया जा रहा है। इससे पहले 2014 में भारत में चुनावों की वजह से आईपीएल के 20 मैच वहां हुए थे।
  • यूएई में तीन सेंटर हैं, जहां मैच हो सकते हैं- शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबु धाबी; दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई और शारजाह क्रिकेट एसोसिएशन, शारजाह।
  • बोर्ड तीनों सेंटरों को किराये पर ले रहा है। यहां बस से पहुंचा जा सकता है। हर सेंटर पर जाने के लिए हवाई यात्रा की जरूरत नहीं है। आईसीसी अकादमी ग्राउंड भी ट्रेनिंग के लिए उपलब्ध है।

क्या यूएई में आईपीएल सेफ रहेगा?

  • पिछले हफ्ते यूएई में कोरोना के नए मामलों में 300 केस प्रतिदिन की गिरावट आई। यह भारत के मुकाबले सुरक्षित ही है। आखिर, भारत अब दुनिया का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश बन चुका है।
  • यूएई ने 7 जुलाई को अपनी सीमाओं को पर्यटन के लिए खोल दिया है। 15 दिन क्वारंटाइन रहना भी जरूरी नहीं है। हर व्यक्ति को निगेटिव-कोविड टेस्ट रिपोर्ट दिखाने के बाद ही एंट्री मिल रही है।
  • भारतीय खिलाड़ियों ने मार्च के बाद कोई मैच नहीं खेला है। इस वजह से एक महीने का ट्रेनिंग कैम्प जरूरी है। क्वारंटाइन जरूरी न होने से यह भारतीय खिलाड़ियों के लिए अच्छा वैन्यू साबित होगा।
  • इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी सीजन शुरू होने पर जॉइन कर सकते हैं। दोनों देशों के बीच 4 से 15 सितंबर के बीच लिमिटेड ओवर के मैचों की सीरीज का प्लान है। उनकी मैच प्रैक्टिस होगी।

आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों का क्या कहना है?

  • बीसीसीआई की पिछले हफ्ते हुई अपेक्स काउंसिल मीटिंग के बाद सभी फ्रेंचाइजी टीमों को संभावित तारीखों के बारे में जानकारी दे दी गई थी। इस वजह से उन्होंने अपनी तैयारियों में तेजी ला दी है।
  • कई खिलाड़ियों के साथ-साथ कई लोगों के लिए आईपीएल ही कमाई का इकलौता जरिया है। ऐसे में वह जल्द से जल्द आईपीएल कराना चाहते हैं। इसके लिए वे हर मुमकिन तैयारी में जुट गए हैं।
  • एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि 20 अगस्त से टीमों के कैम्प लगाने की तैयारी है। इससे पहले वे अपना बेस सेट-अप कर लेंगे। ताकि खिलाड़ियों को एडजस्ट होने का मौका मिल जाए।
  • कुछ फ्रेंचाइजी ने तो यह भी तय कर लिया है कि उनकी टीम को अबू धाबी में किस होटल में ठहराया जाएगा। फ्लाइंग की प्रोसेस क्या होगी। यूएई में जरूरी क्वारंटाइन पीरियड के बारे में भी सोचना शुरू कर दिया है।
  • एक फ्रेंचाइजी ने तो यूएई जाने से पहले भारत में ही आइसोलेशन पीरियड रखने का तय किया है। ताकि सभी को बायो-सिक्योर एन्वायर्नमेंट में रखा जा सके। फिर टेस्ट करवाकर उन्हें यूएई ले जाएंगे।
  • सभी टीमें अपने खिलाड़ियों को दुबई ले जाने के लिए चार्टर प्लेन बुक कर रही हैं। भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स शुरू करने के लिए कोई तारीख तय नहीं की है, इसलिए ऐसा किया जा रहा है।

पहले से कितना अलग होगा इस बार का आईपीएल?

  • दर्शक मौजूद रहेंगे या नहीं, इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। यूएई की सरकार और अन्य हालात के आधार पर इस बात पर फैसला होगा। वैसे, चांसेस ज्यादा हैं कि इस बार दर्शकों के बिना ही आईपीएल मैच खेले जाएं।
  • मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की उपस्थिति के आधार पर यह तय होगा कि चीयरलीडर मैच में रहेंगी या नहीं। यह अब तक हर आईपीएल का एक बड़ा आकर्षण रही हैं। पहली बार उनके बिना मैच हो सकते हैं।
  • पुराना शैड्यूल 44 दिन में 60 मैच का था। इस बार 51 दिन मिले हैं। पहले पांच रविवार को दो-दो मैच खेले जाने थे। लेकिन अब सिर्फ पांच दिन ही डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) खेले जाएंगे।
  • टीमों को रणनीति बनाने के लिए दो मिनट का स्ट्रेटेजिक टाइम-आउट मिलता था। वह इस बार मिलेगा या नहीं, कुछ कहा नहीं जा सकता। वैसे, इसे लेकर अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

भारतीय क्रिकेट टीम को आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया जाना है, उसका क्या?

  • आईपीएल का शेड्यूल इस तरह बनाया जा रहा है कि नवंबर-दिसंबर में भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा इससे अप्रभावित रहे। यह ध्यान दिया जा रहा है कि दौरे से पहले टीम के खिलाड़ियों को पर्याप्त मैच प्रैक्टिस मिल सके।
  • भारत को नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के नियमों के मुताबिक खिलाड़ियों को 14 दिन तक क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा। इसे ध्यान में रखकर आईपीएल प्लान किया गया है।

अगले हफ्ते आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल बैठक में क्या तय होगा?

  • इस मीटिंग में तीन बड़े एजेंडे पर बात होनी है। इसमें यूएई में लीग शिफ्ट करना, फ्रेंचाइजियों के लिए कोरोना गाइडलाइन बनाना और ब्रॉडकास्टर की डिमांड शामिल है।
  • आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में ब्रॉडकास्टर से बात होगी। लीग की ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने 16,347 करोड़ में आईपीएल के राइट्स खरीदे हैं। मीटिंग में मैच के टाइमिंग भी तय होंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL Schedule 2020 UAE Date Update | Indian Premier League 13 Set to be Played From September 19 to November 8 in UAE

सितंबर-अक्टूबर में खेल प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन: रिजिजू July 24, 2020 at 12:55AM

नई दिल्लीकेंद्रीय खेल मंत्री उम्मीद कर रहे हैं कि भारत सितंबर-अक्टूबर से चरणबद्ध तरीके से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर पाएगा। उनका कहना है कि इससे महामारी के बीच लोगों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद मिलेगी। खेल मंत्रालय ने मई के अंतिम हफ्ते में कुछ ओलिंपिक स्पर्धाओं के ट्रेनिंग कैंप बहाल किए। रिजिजू ने कहा कि निकट भविष्य में धीरे-धीरे टूर्नमेंट भी आयोजित होने शुरू हो जाएंगे। उन्होंने गुरुवार को कॉमनवेल्थ गेम्स के मंत्री स्तर के मंच को संबोधित करते हुए कहा, ‘सरकार ने कुछ खेल गतिविधियों को कुछ पांबदियों के साथ अनुमति दी है जिसमें कड़ी मानक परिचालन प्रक्रिया का पालन हो रहा है और इन दिशानिर्देशों का हर खेल संगठन द्वारा पालन किया जाना चाहिए।’ पढ़ें, खेल मंत्री ने कहा, ‘मैंने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के खेल मंत्रियों और राष्ट्रीय खेल महासंघों से भी बात की है और उन्हें धीरे-धीरे कुछ खेल प्रतियोगिताओं को शुरू करने को कहा है। हमें लोगों का आत्मविश्वास बढ़ाने की जरूरत है। मुझे उम्मीद है कि भारत सितंबर या अक्टूबर से खेल टूर्नमेंट आयोजित कर पाएगा, यहां तक कि विभिन्न खेलों की बड़ी लीग भी बहाली पर विचार कर रही हैं।’ उन्होंने कहा, ‘खुशी है कि हाल में विशेष कैंप में हमारे एलीट और ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर चुके खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है।’ रिजिजू ने कोविड-19 प्रकोप के कम होने के बाद भारत की खेल गतिविधियों के बहाल होने का खाका भी साझा किया।

ENG vs WI: ‘विजडन ट्रोफी’ का बदला नाम July 24, 2020 at 12:02AM

मैनचेस्टरइंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अगली टेस्ट सीरीज ‘रिचर्ड्स-बॉथम सीरीज ’ होगी चूंकि ‘विजडन ट्रोफी’ को दोनों टीमों के इन महान खिलाड़ियों के नाम पर नया नाम दिया गया है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टेस्ट आखिरी होगा जिसे विजडन ट्रोफी के लिए खेला जाएगा। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और क्रिकेट वेस्टइंडीज ने संयुक्त बयान में यह घोषणा की। ईसीबी ने कहा, ‘इंग्लैंड और वेस्टइंडीज अगली टेस्ट सीरीज के लिए खेलेंगे तो उसे कहा जाएगा। यह उन दोनों महान खिलाड़ियों के प्रति सम्मान होगा जिनकी मैदानी प्रतिद्वंद्विता और दोस्ती से दोनों टीमों के बीच करीबी रिश्तों और आपसी सम्मान की बानगी मिलती है।’ बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘मैदान पर कड़े प्रतिद्वंद्वी और मैदान से बाहर करीबी दोस्त रही इन दोनों टीमों के रिश्तों का जश्न मनाने का यह शानदार तरीका होगा।’ सर विवियन रिचर्ड्स ने 121 टेस्ट में 24 शतक समेत 8540 रन बनाए जबकि सर इयान बॉथम ने 102 टेस्ट में 5200 रन बनाने के साथ 383 विकेट लिए। पढ़ें- रिचर्ड्स ने कहा, ‘यह मेरे और मेरे अच्छे दोस्त इयान के लिए बड़े फख्र की बात है।’ उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट के मैदान पर हमारी उपलब्धियों के सम्मान में इस ट्रोफी का नाम रखा जाना हमारे लिए गर्व की बात है। यह मैदान के बाहर भी हमारे रिश्तों के बारे में काफी कुछ कहती है।’ बॉथम ने कहा, ‘विवियन उन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है जिनके खिलाफ हमने खेला है।’ देखें- उन्होंने कहा, ‘वह शानदार दोस्त है और हम मैदान पर हमेशा कड़े प्रतिद्वंद्वी रहे हैं। उनसे ज्यादा किसी के विकेट ने मुझे इतना आनंदित नहीं किया।’ उन्होंने स्वीकार किया कि सत्तर और अस्सी के दशक में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना काफी कठिन था। विजडन क्रिकेटर्स अलमैनेक के सौवें संस्करण के मौके पर 1963 में शुरू हुई विजडन ट्रोफी अब रिटायर हो जाएगी। इसे लॉर्ड्स पर एमसीसी संग्रहालय में रखा जाएगा।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया; इंग्लैंड टीम में आर्चर और एंडरसन की वापसी, वेस्टइंडीज टीम में एक बदलाव July 24, 2020 at 12:02AM

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। मेहमान टीम में रहकीमकॉर्नवॉल की वापसी हुई है। उन्हें अल्जारीजोसेफ की जगह मौका मिला है। वहीं, इंग्लैंड टीम में जैक क्राउली और सैम करन की जगहतेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन को मौका दिया गया है।

इंग्लैंड आखिरी टेस्ट में 4 तेज गेंदबाज और एक स्पिनर डॉमबैस के साथ उतरा है। बेन स्टोक्स पूरी तरह फिट नहीं हैं। ऐसे मेें वे मैच में गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं।

वेस्टइंडीज के पास यह मैच जीतकर इंग्लैंड में 32 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है। इससे पहले विंडीज टीम ने 1988 में इंग्लैंड को उसी के घर में 5 टेस्ट की सीरीज में 4-0 से हराया था। वहीं, इंग्लैंड टीम विज्डन ट्रॉफी बरकरार रखने के लिए पूरा जोर लगाएगी। मेजबान टीम 6 साल से घर में टेस्ट सीरीज नहीं हारी है।

कोरोना के बीच खेली जा रही यह सीरीज दोनों टीमों के बीच 1-1 से बराबरी पर है। सीरीज के पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। जबकि दूसरे मैच में इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाया और विंडीज को 113 रन से हराकर सीरीज बराबर कर दी।
हेड-टू-हेड
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 159 टेस्ट खेले गए हैं। इनमें से इंग्लैंड ने 50 टेस्ट जीते, 58 में हार मिली और 51 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं, इंग्लिश टीम ने घर में विंडीज से 88 में से 35 मुकाबले जीते और 31 में उसे हार मिली। जबकि 22 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
पिच-मौसम रिपोर्ट: मैनचेस्टर में मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश की आशंका है। ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।

पहले बेटिंग करने वाली टीम का इस पिच पर 38.75% सक्सेस रेट रहा है। इस मैदान पर अब तक 80 टेस्ट हुए। इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 31 मैच जीती और 14 हारी है।

टेस्ट चैम्पियनशिप में इंग्लैंड तीसरे और विंडीज 7वें नंबर पर
वेस्टइंडीज ने पहले मैच में जीत के साथ आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में 40 पॉइंट हासिल करते हुए अपना खाता खोल लिया है। टीम इस वक्त 3 मैच में एक जीत के साथ 7वें नंबर पर है। इस लिस्ट में भारतीय टीम 360 पॉइंट के साथ शीर्ष पर काबिज है।

दोनों टीमें
इंग्लैंड टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉमिनिक बैस, स्टूअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, ओली पोप, डॉम सिबली, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स।
वेस्टइंडीज: जॉन कैम्पबेल, क्रैगब्रैथवेट, शाईहोप, शैमराहब्रूक्स, रोस्टनचेज, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच(विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), रहकीमकॉर्नवॉल, केमार रोच, शेनन गेब्रियल।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर (बाएं) और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट टॉस ने टॉस के बाद हाथ मिलाया।
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (बाएं) और वेस्टइंडीज के कप्तान के जेसन होल्डर विज़्डन ट्रॉफी के साथ।

सचिन-शास्त्री के इस मंत्र से कोहली बने 'विराट' July 23, 2020 at 10:45PM

नई दिल्लीभारतीय कप्तान को लगता है कि 2014 में इंग्लैंड के निराशाजनक दौरे के बाद सचिन तेंडुलकर की ‘तेज गेंदबाजों के खिलाफ फॉरवर्ड प्रेस’ और मुख्य कोच की ‘क्रीज के बाहर खड़े होने की’ सलाह की वजह से वह शानदार टेस्ट बल्लेबाज में तब्दील हुए। कोहली का इंग्लैंड का एक दौरा दुस्वप्न साबित हुआ था जब वह लगातार 10 पारियों में असफल रहे थे लेकिन बाद में साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों में चार शतक जड़कर वापसी की जिसमें दो सैकड़े एडिलेड में लगे थे। मयंक अग्रवाल से ‘ डॉट टीवी’ में बातचीत करते हुए भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड दौरे के बाद अपनी तकनीक में बदलाव का खुलासा किया। कोहली ने ‘ओपन नेट्स विद मयंक’ शो में अग्रवाल से कहा, ‘2014 का दौरा मेरे करियर के लिए मील का पत्थर होगा। काफी लोग अच्छे दौरों को अपने करियर का मील का पत्थर कहते हैं लेकिन मेरे लिए 2014 मील का पत्थर होगा।’ सचिन ने फॉरवर्ड प्रेस को समझायाउन्होंने कहा, ‘मैं इंग्लैंड से लौटा और मैंने सचिन (तेंडुलकर) पाजी से बात की और मुंबई में उनके साथ कुछ सत्र लिए। मैंने उन्हें बताया कि मैं अपने कूल्हे की पॉजिशन पर काम कर रहा हूं। उन्होंने मुझे बड़े कदमों और तेज गेंदबाजों के खिलाफ ‘फॉरवर्ड प्रेस’ की अहमियत महसूस करायी।’ कोहली ने कहा, ‘मैंने अपनी पॉजिशन के साथ जैसे ही ऐसा करना शुरू किया, चीजें अच्छी तरह होनी शुरू हो गईं और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरा हुआ।’ हिप पोजिशन पर किया कामउन्होंने बताया कि इंग्लैंड में क्या गलत हुआ और उन्हें इसका अहसास कैसे हुआ। कोहली ने कहा, ‘इंग्लैंड दौरे के दौरान मेरी ‘हिप पॉजिशन’ मुद्दा थी। यह परिस्थितियों के अनुरूप सांमजस्य नहीं बिठा पाना था और जो करना चाह रहा था, वो नहीं कर पा रहा था। इसलिए सख्त होने से आप कहीं नहीं पहुंचते। यह महसूस करना काफी लंबा और दर्दनाक था लेकिन मैंने इसे महसूस किया।’ कोहली को महसूस हुआ कि ‘हिप पोजिशन’ की वजह से उनकी शॉट लगाने की काबिलियत सीमित हो रही थी। उन्होंने कहा, ‘इसे संतुलित रखना चाहिए ताकि आप ऑफ साइड और लेग साइड दोनों ही ओर बराबर नियंत्रण बनाकर खेल सको जो काफी महत्वपूर्ण है।’ जेम्स एंडरसन उन्हें बाहर जाती गेंदबाजों पर ही आउट कर रहे थे। कोहली ने कहा, ‘मैं गेंद के अंदर आने को लेकर सोचकर कुछ ज्यादा ही चिंतित हो रहा था। मैं इस संदेह की स्थिति से नहीं निकल सका।’ रवि शास्त्री के सुझाव पर बदला स्टांसउनकी तकनीक में जरा से बदलाव से उनके ‘स्टांस’ में भी बदलाव आया जो शास्त्री (204-15 में टीम निदेशक) के सुझाव से हुआ और यह 2014-15 ऑस्ट्रेलिया दौरे के शुरू होने से पहले ही हुआ था और फिर सबकुछ बदल गया जो इतिहास ही है। कोहली ने कहा, ‘उन्होंने (शास्त्री) ने मुझे एक चीज बतायी, वो थी क्रीज के बाहर खड़े होने की। उन्होंने इसके पीछे के मानसिकता को भी बताया। आप जिस जगह खेल रहे हो, आपका उस पर नियंत्रण होना चाहिए और गेंदबाज को आपको आउट करने का मौका नहीं देना चाहिए।’ शॉर्ट गेंद से डरता नहीं, बस आउट नहीं होना चाहताउन्होंने कहा, ‘इसलिए मैंने उसी साल से इसका अभ्यास करना शुरू किया और इसके नतीजे अविश्वसनीय थे।’ उन्होंने पूर्व भारतीय कोच डंकन फ्लेचर को भी श्रेय दिया जिन्हें बल्लेबाजी की अपार जानकारी है। कोहली ने कहा, ‘मैंने डंकन फ्लेचर के बातचीत के बाद ही अपने ‘स्टांस’ को बड़ा किया, जिन्हें खेल की बेहतरीन समझ है। उन्होंने मुझसे एक ही सवाल पूछा, ‘क्या मैं ‘फॉरवर्ड प्रेस’ और चौड़े ‘स्टांस’ से शॉर्ट बॉल को खेल पाऊंगा। तो मैंने कहा, मैं कर सकता हूं।’ शास्त्री के साथ दिलचस्प बातचीत के बारे में कोहली ने हंसते हुए बताया, ‘रवि भाई ने मुझे पूछा कि क्या मैं शार्ट गेंद से डरता था। मैंने कहा कि मैं डरता नहीं हूं, मुझे चोट लगने से भी परेशानी नहीं है लेकिन मैं आउट नहीं होना चाहता।’

LIVE स्कोर: इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज 'फाइनल' टेस्ट July 23, 2020 at 11:14PM

मैनचेस्टर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और फाइनल टेस्ट मैच आज से मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। फिलहाल दोनों टीमें एक-एक जीत के साथ बराबरी पर हैं। विंडीज के पास 1988 के बाद पहली बार विदेश में टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है। वेस्टइंडीज ने साउथैम्पटन में पहला टेस्ट मैच चार विकेट से जीता था, लेकिन इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में ही जैव सुरक्षित वातावरण में खेले गए दूसरे मैच में 113 रन से जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कराई। इस मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला लिया है। मौसम: मैच के पांचों दिन बादलों की आवाजाही लगी रहेगी और इस दौरान कभी-कभी बारिश भी हो सकती है। चौथे दिन भारी बारिश का अनुमान है पिच: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार युनूस का मानना है कि ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच का मिजाज बदल गया है। पिछले टेस्ट मैच के बाद संभव है कि यहां स्पिनर्स का भी अहम रोल हो नंबर्स गेम
  • 1988 के बाद से इंग्लैंड में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है वेस्टइंडीज की टीम।
  • 1995 के बाद से विदेशी सरजमीं पर केवल तीन बार ही वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट की पहली पारी में बढ़त बना पाई है।
टेस्ट रैंकिंग्स
  • इंग्लैंड - 4
  • वेस्टइंडीज - 8
आमने-सामने
  • कुल टेस्ट: 159
  • इंग्लैंड जीता- 50
  • वेस्टइंडीज जीता- 58
  • ड्रॉ - 51
प्लेइंग इलेवन इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोम सिबली, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, डोम बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन वेस्टइंडीज: क्रेग ब्रेथवेट, जॉन कैंपबेल, शाई होप, शमराह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डॉवरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), रकीम क्रॉनवेल, केमर रोच, शेन गैब्रियल

एश्ले बार्टी बोलीं- अपने फर्स्ट ओलिंपिक को लेकर अभी से बेकार महसूस हो रहा; आईओसी ने कहा- टोक्यो गेम्स सुरक्षित माहौल में होंगे July 23, 2020 at 10:31PM

ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस प्लेयर एश्ले बार्टी को अगले साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक पर कोरोना के खतरे को लेकर चिंता होने लगी है। उन्होंने कहा कि वे अब ओलिंपिक का ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती हैं। यह उनका पहला ओलिंपिक होने वाला है। बार्टी ने कहा कि अभी से उन्हें टोक्यो गेम्स को लेकर बेकार महसूस हो रहा है। कोरोना के कारण टोक्यो ओलिंपिक 2020 को एक साल के लिए टाल दिया गया है। अब यह गेम्स 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 तक होंगे।

दूसरी ओर इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) के सीनियर अधिकारी जॉन कॉटेस ने कहा कि टोक्यो का गेम्स का शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। यह साधारण तरीके से और सुरक्षित माहौल में कराए जाएंगे। ओलिंपिक में खिलाड़ियों समेत सभी की सेहत का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

देश के लिए गोल्ड जीतना पसंद है: बार्टी
बार्टी ने कहा, ‘‘मैं इंतजार नहीं कर सकती। जब यह मेरा पहला ओलिंपिक होगा और मैं ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करूंगी, तब पता नहीं क्या होगा। मुझे अभी से बेकार महसूस हो रहा है। देश के लिए हमेशा से ही मुझे गोल्ड जीतना पसंद रहा है। खेल प्रेमी के तौर पर मैं भी ऑस्ट्रेलियाई एथलीट्स को खेलते देखने की उम्मीद करती हूं और उन्हें सपोर्ट करना चाहती हूं।’’ ऑस्ट्रेलिया ने टेनिस में 1996 ओलिंपिक में अकेला गोल्ड जीता है। यह मेडल डबल्स में टोड वुडब्रिज और मार्क वुडफोर्डे की जोड़ी ने दिलाया था। देश को अब दूसरे मेडल के लिए बार्टी से उम्मीद है।

बार्टी ने 2019 में अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम रोलां गैरों जीता था। उन्होंने चीन के शेनझेन में डब्ल्यूटीए फाइनल्स खिताब भी जीता था। बार्टी ने 1993 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया को फेड कप फाइनल तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी।

हम सभी अपनी ताकत के हिसाब से काम कर रहे हैं: जॉन
जॉन कॉटेस ने कहा, ‘‘आईओसी और हमारे जापानी पार्टनर्स अपनी ताकत के हिसाब से बेहतर काम कर रहे हैं। हम सभी की कोशिश न सिर्फ टोक्यो ओलिंपिक को सफल बनाना है, बल्कि खिलाड़ियों का भी ध्यान रखना है। हां, हमें चाहते हैं कि दुनियाभर से एथलीट्स गेम्स के लिए यहां आएं, यह हमारा सपना है। सभी खिलाड़ियों का भी सपना है कि वे ओलिंपिक में खेलें, इसलिए मैं फिर दोहरा रहा हूं कि टोक्यो गेम्स साधारण और सुरक्षित माहौल में होंगे।’’

ओलिंपिक के लिए कोरोना वैक्सीन या इलाज जरूरी
हाल ही में टोक्यो ओलिंपिक समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने कहा था कि गेम्स के लिए कोरोना की वैक्सीन या इलाज जरूरी है। यदि आज जैसे हालात ही अगले साल तक रहे तो गेम्स होना बेहद मुश्किल होगा। उन्होंने कहा था- आज जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसको देखकर एक साल बाद की स्थिति की कल्पना नहीं की जा सकती है। यदि आज जैसे हालात रहे तो अगले साल ओलिंपिक का होना मुश्किल है। हम इसे नहीं करवाएंगे। ओलिंपिक में कम दर्शकों को इंट्री देना भी बेहद मुश्किल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बार्टी ने 2019 में अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम रोलां गैरों जीता था। उन्होंने चीन के शेनझेन में डब्ल्यूटीए फाइनल्स खिताब भी जीता था।

'आईपीएल 19 सितंबर से शुरू, फाइनल 8 नवंबर को' July 23, 2020 at 09:57PM

नई दिल्लीबहु प्रतीक्षित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 19 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होगा और इसका फाइनल आठ नवंबर को खेला जाएगा। आईपीएल चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आईपीएल संचालन परिषद की अगले सप्ताह बैठक होगी जिसमें इसे अंतिम रूप देने के साथ कार्यक्रम को मंजूरी दी जाएगी। पता चला है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी योजना से फ्रैंचाइजी को अवगत करा दिया है। पटेल ने कहा, ‘संचालन परिषद जल्द ही बैठक करेगी लेकिन हमने कार्यक्रम तय कर लिया है। यह 19 सितंबर से शुरू होकर आठ नवंबर तक होगा। हमें सरकार की मंजूरी मिलने की उम्मीद है। यह पूरा 51 दिन का आईपीएल होगा।’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अक्टूबर नवंबर में होने वाली टी20 विश्व कप को स्थगित करने के फैसले के बाद आईपीएल का आयोजन संभव हो गया है। पटेल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के खतरे से बचने के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की जा रही है और बीसीसीआई अधिकारिक रूप से एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड को लिखेगा। पटेल ने कहा, ‘हम एसओपी बना रहे हैं और यह कुछ दिनों में तैयार हो जाएगी। दर्शकों को अनुमति देना या नहीं देना संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार पर निर्भर करेगा। हमने इस पर फैसला उनकी सरकार पर छोड़ दिया है। फिर भी सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। हम अधिकारिक रूप से भी यूएई बोर्ड को लिखेंगे।’ यूएई में तीन मैदान उपलब्ध हैं जो दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, शेख जायद स्टेडियम (अबुधाबी) और शारजाह मैदान है। पता चला है कि बीसीसीआई टीमों की ट्रेनिंग के लिए आईसीसी अकादमी का मैदान किराए पर लेगा। आईसीसी अकादमी में दो पूरे बड़े आकार के क्रिकेट मैदान हैं, साथ ही 38 टर्फ पिचें, छह इंडोर पिचें, 5700 वर्ग फुट आउटडोर कंडीशनिंग क्षेत्र है जिसमें फिजियोथेरेपी और चिकित्सा सेंटर भी हैं। दुबई में मौजूदा स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार अगर लोग अपनी कोविड-19 परीक्षण रिपोर्ट नेगेटिव लेकर आ रहे हैं तो उन्हें क्वॉरंटीन में रहने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो उन्हें जांच से गुजरना होगा। ऐसी अटकल लगायी जा रही थी आईपीएल 26 सितंबर से शुरू होगा लेकिन बीसीसीआई ने इसे एक सप्ताह पहले शुरू करने का फैसला किया है ताकि भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर असर नहीं पड़े। अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया सरकार के नियमों के अनुसार वहां पहुंचने पर 14 दिन तक क्वॉरंटीन पर रहना होगा। इसमें देरी से परेशानी हो सकती है।’ उन्होंने कहा, ‘इस 51 दिन के कार्यक्रम की अच्छी बात यह होगी कि इसमें एक दिन में दो मैचों का आयोजन कम होगा। सात सप्ताह तक टूर्नमेंट चलने से हम पांच दिन दो मैचों के आयोजन के मूल कार्यक्रम पर टिके रह सकते हैं।’ प्रत्येक टीम को अभ्यास के लिए एक महीने के समय की जरूरत पड़ेगी और ऐसे में फ्रैंचाइजी 20 अगस्त तक आयोजन स्थलों पर पहुंच जाएंगी। इससे उन्हें तैयारी के लिए चार सप्ताह का समय मिल जाएगा। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट की सीरीज खेलनी है जिसका पहला मैच तीन दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। आईपीएल का आयोजन मार्च के आखिर से होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी और यात्रा पाबंदियों के चलते इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हालांकि कहा था कि इस साल आईपीएल होगा।

पाकिस्तानी 'ब्रैडमैन', जो इस इंडियन पर हारे दिल July 23, 2020 at 09:28PM

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर जहीर अब्बास आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। 24 जुलाई, 1947 को पंजाब के सियालकोट शहर (अविभाजित भारत) में हुआ था। धांसू बैटिंग के लिए मशहूर अब्बास को एशिया का डॉन ब्रैडमैन भी कहा जाता है। बहुत कम लोग जानते हैं कि अब्बास के पैदा होने के 20 दिन बाद ही भारत का बंटवारा हुआ और एक अलग देश पाकिस्तान अस्तित्व में आ गया। आइए जानें, उनसे जुड़े फैक्ट्स और रेकॉर्ड...

पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटर ने भारतीय महिला से शादी की। एशिया के ब्रैडमैन कहे जाने वाले अब्बास की भारतीय रीता लूथरा से मुलाकात इंग्लैंड में हुई। रीता वहां इंटीरियर डिजाइन की पढ़ाई कर रही थीं और जहीर इंग्लिश काउंटी ग्लॉस्टरशर के लिए खेल रहे थे। शादी के बाद रीता ने इस्लाम कबूल कर अपना नाम साइमा अब्बास कर लिया। दोनों अब कराची में रहते हैं।

उल्लेखनीय है कि जहीर पहले से ही अपनी ही रिश्तेदार नसरीन से निकाह में थे। उनसे तीन बेटियां हुईं। भारतीय रीता लुथरा से लंदन में मुलाकात के बाद जहीर ने पहली पत्नी को तलाक दिया और फिर दोनों ने 1988 में शादी की। बताया जाता है कि रीता के पिता केसी लूथरा जहीर के पिता शब्बीर अब्बास के दोस्त थे।

जहीर ने साल 1969 में अपना टेस्ट डेब्यू किया और करियर के दूसरे टेस्ट मैच में ही उन्होंने डबल सेंचुरी ठोक दी। इस मैच में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 274 रन बनाए थे। जहीर अब्बास के खेलने का अंदाज काफी हद तक पूर्व महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर सर डॉन ब्रेडमैन की तरह था। इसलिए उन्हें 'एशियन ब्रैडमैन' भी कहा जाता है

1982/83 में उन्होंने लगातार तीन शतक लगाए और वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले दुनिया के पहले खिलाड़ी बनें। उन्हें क्रिकेट जगत के सबसे अच्छे क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक माना जाता है और वह एशिया के ब्रैडमैन भी कहे जाते हैं।

अब्बास ने इंटरनेशनल करियर में 78 टेस्ट मैच खेलकर 44.79 के एवरेज से 5.62 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 20 अर्धशतक लगाए। इसके अलावा 62 वनडे मैचों में 47.62 के एवरेज से 2572 रन बनाए, जबकि 7 सेंचुरी और 13 हाफ सेंचुरी उनके नाम है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो उनके नाम 459 मैचों में 108 शतक और 158 अर्धशतक समेत 34843 रन दर्ज हैं। इस मामले में सचिन तेंडुलकर और सुनील गावसकर (81-81 शतक) भी उनसे पीछे हैं।

हैवीवेट चैम्पियन टायसन 15 साल बाद मुकाबले में उतरेंगे, 12 सितंबर को 3 साल छोटे वर्ल्ड चैम्पियन जोन्स से भिड़ेंगे July 23, 2020 at 08:51PM

हैवीवेट चैम्पियन अमेरिका के बॉक्सर माइक टायसन (54) संन्यास के 15 साल बाद रिंक में वापसी करने जा रहे हैं। टायसन ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। उनका मुकाबला 12 सितंबर को अमेरिका के ही वर्ल्ड चैम्पियन रॉय जॉन्स (51) से होगा।

टायसन ने ट्वीट पर घोषणा की- ‘‘माइक टायसन की वापसी हो रही है। उनका मुकाबला रॉय जॉन्स के साथ 12 सितंबर को कैलिफोर्निया के डिग्निटी हेल्थ स्पोर्ट्स पार्क में होगा। यह 8 राउंड का एक्जिबीशन मैच पीपीवी पर ब्रॉडकास्ट होगा। 54 साल के टायसन ने पिछली फाइट 2005 और 51 साल के जॉन्स ने 2018 में लड़ी थी।’’

2005 में टायसन ने आखिरी मैच खेला था
टायसन ने अपना आखिरी मुकाबला 2005 में केविन मैकब्राइड के खिलाफ खेला था। उन्हें हार के साथ अपना 20 साल का करियर समाप्त करना पड़ा था। इससे पहले उन्होंने एक लाइव चैट के दौरान कहा था कि वे एक चैरिटी मैच खेलेंगे। टायसन इस चैरिटी के पैसे से बेघर लोगों की घर बनाने में सहायता करना चाहते हैं। इस मैच के लिए टायसन लगातार प्रैक्टिस कर रहे थे।

टायसन के नाम सबसे युवा चैम्पियन का रिकॉर्ड
टायसन 50 में से 44 मैच जीत चुके हैं। उन्हें ऑल टाइम ग्रेट बॉक्सर के नाम से भी जाना जाता है। टायसन ने 1986 में 20 साल की उम्र में ट्रेवर बेबरिक का रिकॉर्ड तोड़ दुनिया का सबसे युवा हैवीवेट चैम्पियन होने का रिकॉर्ड दर्ज कराया था। जो आज भी कायम है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछली फाइट माइक टायसन (बाएं) ने 2005 और रॉय जॉन्स ने 2018 में लड़ी थी। मैच की जानकारी टायसन ने ट्विटर पर दी है।