Wednesday, November 18, 2020

IPL खत्म होने के बाद फिर दुबई पहुंचे धोनी, वजह है बेहद खास November 18, 2020 at 08:05PM

टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी , बेटी जीवा और कुछ दोस्तों के साथ दुबई में हैं और छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं। जीवा धोनी के इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो भी शेयर किया गया है।

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर दुबई में हैं। आईपीएल के 13वें सीजन में प्लेऑफ में भी नहीं पहुंचने वाली टीम चेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान धोनी अपनी फैमिली और कुछ दोस्तों के साथ यूएई में वक्त बिता रहे हैं। इसकी वजह है महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी।


IPL खत्म होने के बाद फिर दुबई पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, वजह है बेहद खास

टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी , बेटी जीवा और कुछ दोस्तों के साथ दुबई में हैं और छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं। जीवा धोनी के इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो भी शेयर किया गया है।



​छुट्टी मनाने फैमिली संग दुबई पहुंचे धोनी
​छुट्टी मनाने फैमिली संग दुबई पहुंचे धोनी

महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी , बेटी जीवा और कुछ दोस्तों के साथ दुबई में हैं और छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं। जीवा धोनी के इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो भी शेयर किया गया है।



​धोनी की पत्नी साक्षी हैं कारण
​धोनी की पत्नी साक्षी हैं कारण

इसका कारण महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी हैं। दरअसल, साक्षी का बर्थडे 19 नवंबर यानी कि आज है और इसी खास मौके पर जश्न मनाने के लिए धोनी एक बार फिर दुबई पहुंचे हैं। उनके साथ कुछ दोस्त भी हैं।



मस्ती करती नजर आईं जीवा
मस्ती करती नजर आईं जीवा

जीवा के इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें और वीडियो शेयर किए गए हैं जिसमें वह दुबई में मस्ती करती नजर आ रही हैं।



​इस बार प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी धोनी की टीम
​इस बार प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी धोनी की टीम

इस साल यूएई की मेजबानी में खेला गया इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन धोनी और उनकी टीम चेन्नै सुपर किंग्स के लिए बेहद खराब रहा। ऐसा पहली बार हुआ कि चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) टीम इस बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी और सीएसके के फैंस इससे खासा निराश हुए।



वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे मेदवेदेव, टूर्नामेंट में बने रहने के लिए ज्वेरेव से भिड़ेंगे नोवाक November 18, 2020 at 08:07PM

कोरोना के बीच लंदन में जारी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में वर्ल्ड नंबर-4 डेनिल मेदवेदेव ने वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हरा दिया। रूस के मेदवेदेव ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, जोकोविच को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब अपने अगले मैच में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराना होगा।

मेदवेदेव ने पिछड़ने के बाद की शानदार वापसी

बुधवार को खेले गए इस टोक्यो ग्रुप के मैच में मेदवेदेव ने 5 बार के चैम्पियन जोकोविच को अपनी सर्विस पर गलती करने पर मजबूर कर दिया। पहले सेट में 3-2 की बढ़त बनाने के बावजूद जोकोविच ये मैच हार गए। मेदवेदेव ने वापसी करते हुए दोनों सेट और मैच अपने नाम किया। मेदवेदेव ने मैच में कुल 12 अनफोर्स्ड एरर किए।

जोकोविच ने अपना बेस्ट गेम नहीं खेला

मैच के बाद मेदवेदेव ने कहा कि इस मैच में जोकोविच ने अपना बेस्ट गेम नहीं खेला। उन्होंने कहा, 'ये सबके साथ होता है। मैं हमेशा कहता हूं कि बाकियों की अपेक्षा, जो बिग-3 (जोकोविच, नडाल और फेडरर) हैं, वे इस तरह का गेम कम ही खेलते हैं। इसलिए उन्हें बुरा खेलने के बावजूद हराना मुश्किल है। मैं इस जीत से बहुत खुश हूं।'

मेदवेदेव ने जोकोविच को वापसी का कोई मौका नहीं दिया

वहीं, जोकोविच ने कहा कि मेदवेदेव ने बेहतर खेल दिखाया। उन्होंने कहा, 'मुझे लय में वापस आने के लिए 15 मिनट से ज्यादा जूझना पड़ा। मेदवेदेव ने इसका फायदा उठाया। उन्होंने अपने सर्विस में मुझे वापसी का कोई मौका नहीं दिया।'

मेदवेदेव ने पिछले साल अपने सभी 3 ग्रुप मैच हारे थे

पिछले साल अपने सभी 3 ग्रुप मैच हारने वाले मेदवेदेव ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस साल टूर्नामेंट की पहली जीत 2018 के चैम्पियन एलेक्जेंडर ज्वेरेव को सीधे सेटों में हराकर हासिल की थी। मेदवेदेव पहले रूसी प्लेयर हैं, जो निकोले दिव्यदेंको के बाद लगातार एटीपी फाइनल्स में खेल रहे हैं। निकोले ने 2005 से 2009 तक टूर्नामेंट खेला था।

##

जोकोविच और 2018 के चैम्पियन में होगी टक्कर

वहीं, जर्मनी के ज्वेरेव ने अपने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बनाए रखा है। उन्होंने बुधवार को खेले गए दूसरे मैच में अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन को 6-3, 4-6, 6-3 से हराया। मैच के बाद ज्वेरेव ने कहा कि इस जीत से मुझे आत्मविश्वास मिला है और अब मैं आगे के मैच के लिए तैयार हूं। ज्वेरेव का अगला मुकाबला शुक्रवार को जोकोविच से होगा। ये मैच जीतने वाला प्लेयर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैच के बाद वर्ल्ड नंबर-4 मेदवेदेव ने कहा कि इस मैच में जोकोविच ने अपना बेस्ट गेम नहीं खेला।

इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने कहा-एथलीट विलेज टोक्यो का सबसे सुरक्षित जगह होगा November 18, 2020 at 07:00PM

इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने कहा है कि टोक्यो में बनाया गया एथलीट विलेज ओलंपिक गेम्स के लिए सबसे सुरक्षित जगह है। टोक्यो ओलंपिक गेम्स को इस साल 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होना था। लेकिन कोरोना की वजह से अगले साल के लिए टाल दिया गया है। यह अगले साल 23 जुलाई से 7 अगस्त तक होगा।

IOC के अध्यक्ष थाॅमस बाक ने ऑर्गनाइजर्स के साथ मीटिंग की। आईओसी कॉर्डिनेशन कमिटी के हेड जॉन कोट्स ने कहा,”हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि टोक्यो ओलिंपिक विलेज सबसे सुरक्षित विलेज है। ताकि खिलाड़ियों को इस पर भरोसा हो सके। गेम्स खत्म होने के बाद खिलाड़ी एक- दो रहने के बाद उन्हें विलेज को छोड़ना होगा। लंबे समय तक खिलाड़ियों के रहने से समस्या उत्पन्न हो सकती है।

फैन्स की इंट्री पर अभी निर्णय नहीं

हालांकि अभी यह निर्णय नहीं हो पाया है कि दर्शकों की इंट्री होगी या नहीं। वहीं खिलाड़ियों के लिए कोरोना को लेकर क्या प्रोटोकॉल होंगे, इस पर भी अभी निर्णय होना बाकी है। टोक्यो के सीईओ ताेशरो मुतो ने कहा- अभी पॉलिसी नहीं बनी है। अगले महीने बजट और पॉलिसी को फाइनल किया जाएगा।

11 हजार एथलीट ले सकते हैं भाग

टोक्यो ओलंपिक गेम्स में 11 हजार एथलीट भाग ले सकते हैं। वहीं दर्शकों के भी भाग लेने की उम्मीद है।

ओलंपिक के एक साल टलने से जापान को नुकसान

टोक्यो ओलंपिक एक साल टलने से जापान को पहले ही 56 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। साथ ही उस पर 20 करोड़ रुपए का एक्स्ट्रा खर्च भी बढ़ गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टोक्यो ओलिंपिक गेम्स कोरोना की वजह से एक साल के लिए टाल दिया गया है। यह अगले साल 24 जुलाई से 8 अगस्त तक होगा।

ग्रीजमैन के अंकल ने मेसी पर आरोप लगाया; लियो ने कहा- सबकी परेशानी बनकर तंग आ चुका हूं November 18, 2020 at 06:53PM

बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी ने एकबार फिर अपने क्लब पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वे क्लब में हमेशा सबकी नाकामी का इल्जाम लेकर परेशान हो चुके हैं। मेसी का ये बयान उन्हीं के क्लब के एंटोनी ग्रीजमैन के अंकल इमैनुअल लोपेज द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद आया। इमैनुअल ने मेसी को बर्सिलोना क्लब की परेशानियों का जड़ बताया था।

सबकी नाकामी का इल्जाम लेकर परेशान हूं

मेसी ने कहा, 'क्लब में सब मुझे अपनी परेशानी की वजह बता रहे हैं। मैं परेशान हो चुका हूं। 15 घंटे फ्लाइट में रहने के बाद मैं यहां पहुंचा, बस इसलिए ताकि टैक्स एजेंट मुझसे बहस कर सके।' दरअसल, इंटरनेशनल ब्रेक से वापस स्पेन लौटे मेसी को टैक्स इंस्पेक्टर का भी सामना करना पड़ा था। टैक्स इंस्पेक्टर ने मेसी से एयरपोर्ट पर सारे डॉक्यूमेंट्स दिखाने की मांग की थी।

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं ग्रीजमैन

एटलेटिको मैड्रिड से बार्सिलोना में शामिल हुए एंटोनी ग्रीजमैन खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। जिसपर ग्रीजमैन के अंकल इमैनुअल लोपेज ने उनका बचाव किया था और मेसी पर निशाना साधा था। लोपेज ने कहा था, 'ग्रीजमैन ने मुझसे कहा था कि वे बार्सिलोना में शुरुआती 6 महीने में सक्सेसफुल नहीं हो पाएंगे। उन्हें टाइम लगेगा।'

मेसी बार्सिलोना में ज्यादा मेहनत नहीं करते

लोपेज ने कहा, 'लेकिन मैं यह बिल्कुल भी मानने को तैयार नहीं हूं कि 1 साल तक वह इसी फॉर्म में हैं। मेसी को लेकर क्लब में क्या चल रहा है, मैं सब जानता हूं। मेसी बार्सिलोना में ज्यादा मेहनत नहीं करते हैं। ट्रेनिंग भी इस तरह से कराई जाती है जिसमें कुछ चुनिंदा लोगों को आराम मिल सके। अगर आप मेहनत नहीं करना चाहते तो ये भी ठीक है।'

मेसी और बार्सिलोना के बीच सबकुछ ठीक नहीं

बता दें कि मेसी और बार्सिलोना के बीच पिछले कुछ समय से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। मेसी ने कुछ महीने पहले बार्सिलोना छोड़ने का भी फैसला किया था, लेकिन कुछ कारणों से उन्होंने अपना निर्णय बदल लिया था।

कोच वेलवेर्दे को हटाने के बाद मेसी और स्पोर्टिंग मैनेजर के बीच रिश्ते खराब

इसी साल जनवरी में एर्नेस्तो वेलवेर्दे को बार्सिलोना के कोच पद से हटा दिया गया था। इसको लेकर भी मेसी और स्पोर्टिंग मैनेजर एरिक अबिदाल के बीच रिश्ते खराब चल रहे हैं।

मेसी और बार्सिलोना के स्पोर्टिंग मैनेजर के बीच हुआ था विवाद

अबिदाल ने मेसी का नाम लिए बगैर कहा था कि वेलवेर्दे से टीम के खिलाड़ी खुश नहीं थे। इस कारण कोच को बर्खास्त किया गया। मेसी ने इसके जवाब में कहा था कि नाम लिए बगैर खिलाड़ियों की आलोचना करना गलत है। इस विवाद के बाद मीडिया में खबर आई थी कि मेसी क्लब के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ाएंगे।

सितंबर में क्लब छोड़ने की अटकलों को किया था खारिज

हालांकि सितंबर में मेसी ने अपने बार्सिलोना छोड़ने को लेकर लगाई जा रही अटकलों को खत्म कर दिया था। उन्होंने कहा था, मैं खुश नहीं हूं, इसलिए क्लब छोड़ना चाहता था। लेकिन मुझे ऐसा नहीं करने दिया गया। मैं कानूनी लड़ाई नहीं लड़ना चाहता था। इसलिए एक साल रूकने का फैसला लिया। मैं बार्सिलोना के खिलाफ कभी कोर्ट नहीं जा सकता हूं। मैं इस क्लब से प्यार करता हूं। मुझे इसी क्लब ने सब कुछ दिया है। मैंने अपनी जिंदगी यहीं बनाई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मेसी और बार्सिलोना के बीच पिछले कुछ समय से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। मेसी ने कुछ महीने पहले बार्सिलोना छोड़ने का भी फैसला किया था।

गावसकर के एक मैच में 2 शतक, फिर भी पाक से नहीं जीत सका भारत November 18, 2020 at 06:14PM

नई दिल्लीक्रिकेट इतिहास में 19 नवंबर का दिन भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए मिला-जुला होगा क्योंकि इसी दिन साल 1978 में दिग्गज ने एक ही टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 2 शतक लगाए लेकिन भारतीय टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी। साल 1978 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था और 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली। कराची में 14 नवंबर से शुरू हुए सीरीज के इस तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने सुनील गावसकर (111) की सेंचुरी की मदद से पहली पारी में 344 रन बनाए जिसके बाद पाकिस्तान ने जावेद मियांदाद (100) की बदौलत 9 विकेट पर 481 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। पढ़ें, भारत के लिए सुनील गावसकर ने दूसरी पारी में 240 गेंदों पर 137 रन की दमदार पारी खेली और टीम ने 300 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत के लिए 164 रन का टारगेट दिया जिसे 24.5 ओवर में ही मेजबान टीम ने हासिल कर लिया। मियांदाद ने दूसरी पारी में नाबाद 62 रन बनाए। पाकिस्तान ने इस मैच को 8 विकेट से जीता और इसी के साथ 3 मैचों की सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर ली। यह पाकिस्तान की भारत के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज जीत रही। तब मेजबान टीम की कप्तानी मुश्ताक मोहम्मद संभाल रहे थे।

PSL के सफल आयोजन से पीसीबी चीफ मनि खुश, बोले- फैंस से पूरा किया वादा November 18, 2020 at 05:01PM

कराचीपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष अहसान मनि का मानना है कि घरेलू सरजमीं पर (पीएसएल) के पांचवें सत्र की सफल मेजबानी ने देश की छवि को सुधारा है। उन्होंने साथ ही कहा कि इसने अगले वर्ष अधिक अंतरराष्ट्रीय टीमों की मेजबानी करने के उनके विश्वास को बढ़ाया है। पाकिस्तान क्रिकेट में सुधार करने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से नियुक्त किए गए मनि ने कहा कि वह इस साल घरेलू मैदानों पर पूरे पीएसएल की मेजबानी की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने से वह खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘कोरोना वायरस महामारी के कारण प्लेऑफ चरण के निलंबित होने के बाद कई चुनौतियों और अनिश्चितताओं के बीच मुझे खुशी है कि पीसीबी ने पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों और समर्थकों से की गई एक और प्रतिबद्धता पूरी कर ली।’ पढ़ें, उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर पीसीबी परिस्थितियों पर नजर रखेगा और अधिकारियों से मिलकर 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और पीएसल में दर्शकों को मैदान पर वापस लाने के तरीकों पर काम करेगा। मनि ने कहा, ‘हम भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के तहत जनवरी-फरवरी 2021 में साउथ अफीका की मेजबानी के लिए तैयार हैं। इसके बाद पीएसएल का आयोजन होगा जिसमें दुनिया के कई बड़े खिलाड़ी भाग लेंगे।’ पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी को मजबूती देते हुए इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को कहा कि वह दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए अगले साल अक्टूबर में 16 वर्षों के बाद इस देश का दौरा करेगा।

इजिप्ट के स्टार स्ट्राइकर मोहम्मद सालाह और अल-नानी फिर संक्रमित, चैम्पियंस लीग मैच नहीं खेलेंगे November 18, 2020 at 05:01PM

इजिप्ट और इंग्लिश क्लब लिवरपूल के स्टार स्ट्राइकर मोहम्मद सालाह और आर्सेनल के मिडफिल्डर मोहम्मद अल-नानी की कोरोना दूसरी कोरोना जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इजिप्शियन फुटबॉल एसोसिएशन ने बुधवार को इसकी पुष्टि की।

अफ्रीका कप में पॉजिटिव पाए गए सालाह

सालाह 14 नवंबर को पहली बार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उस वक्त वे अफ्रीका कप में अपने देश की ओर से खेल रहे थे। वहीं, अल-नानी में इसके 3 दिन बाद कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

चैम्पियंस लीग मैच नहीं खेलेंगे सालाह

कोरोना की वजह से सालाह लीसेस्टर सिटी के खिलाफ रविवार को होने वाला मैच नहीं खेल पाएंगे। वे फिलहाल प्रीमियर लीग में 8 गोल्स के साथ लीग के जॉइंट टॉप स्कोरर हैं। वहीं, एटलांटा के खिलाफ 25 नवंबर को होने वाले चैम्पियंस लीग मैच में भी उनके खेलने की संभावना बेहद कम है।

यूरोपा लीग मैच नहीं खेलेंगे अल-नानी

आर्सेनल के अल-नानी रविवार को लीड्स यूनाइटेड के खिलाफ मैच मिस कर सकते हैं। वहीं, 26 नवंबर को मोल्ड के खिलाफ होने वाले यूरोपा लीग मैच में भी वे नहीं खेलेंगे।

सुआरेज कोरोना पॉजिटिव पाए गए

इससे पहले सोमवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में फुटबॉलर और स्टाफ समेत 16 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जून से फुटबॉल की वापसी के बाद एक हफ्ते में इतने ज्यादा संक्रमित पहली बार मिले थे। हालांकि, मैनेजमेंट ने संक्रमितों के नाम नहीं बताए थे।

ब्राजील के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालिफायर नहीं खेलेंगे सुआरेज

उरुग्वे के स्ट्राइकर लुइस सुआरेज भी संक्रमित पाए गए थे। इस वजह से वे ब्राजील के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच नहीं खेल पाएंगे। सुआरेज से पहले उरुग्वे के गोलकीपर रोड्रिगो मुनोज और एक टीम ऑफिशियल भी संक्रमित पाए गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सालाह फिलहाल प्रीमियर लीग में 8 गोल्स के साथ लीग के जॉइंट टॉप स्कोरर हैं।

लिमिटेड ओवर की सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका के एक खिलाड़ी कोरोना संक्रमित; संपर्क में आए दो खिलाड़ी भी आइसोलेट November 18, 2020 at 04:59PM

इंग्लैंड के साथ घरेलू वनडे और टी-20 की सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका के एक खिलाड़ी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। उनके संपर्क में आए दो खिलाड़ी भी केप टाउन में आइसोलेट हो गए हैं। उधर इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है। वह बायो -बबल में ट्रेनिंग कर रहे हैं। उनके सभी खिलाड़ियों का काेरोना रिपोर्ट निगेटिव है।

इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका के साथ तीन टी-20 और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। पहला टी-20 मैच 27 नवंबर को टेप टाउन के न्यूलैंड्स में हैं।

बायो-बबल में प्रवेश से पहले कराया था काेरोना टेस्ट

क्रिकेट साउथ अफ्रीका(सीएसए) के अनुसार केपटाउन में बायो-बबल में प्रवेश से पहले खिलाड़ियों सहित 50 लोगों के कोरोना टेस्ट कराए गए थे। जिनमें से एक खिलाड़ी का रिजल्ट पॉजिटिव आया है। वहीं उसके संपर्क में आए दो खिलाड़ी भी डॉक्टरों की निगरानी में आइसोलेट हो गए हैं। तीनों खिलाड़ियों के हेल्थ की निगरानी डॉक्टरों की टीम कर रही है। सीएसए के अनुसार इन खिलाड़ियों के स्थान पर किसी नए खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। लेकिन 21 नवंबर को प्रैक्टिस मैच के लिए दो खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा।

शेड्यूल

- 27 नवंबर को पहला टी-20, न्यूलैंड्स, केप टाउन

- 29 नवंबर को दूसरा टी-20, बोलैंड पार्क, पार्ल

- 01 दिसंबर को तीसरा टी-20,न्यूलैंड्स, केप टाउन

-04 दिसंबर को पहला वनडे,न्यूलैंड्स, केप टाउन

-06 दिसंबर को दूसरा वनडे, बोलैंड पार्क, पार्ल

-09 दिसंबर को तीसरा वनडे, न्यूलैंड्स, केप टाउन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड के साथ तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलना है। पहला मैच 27 नवंबर को केपटाउन में है।

जब सचिन ने शारजाह में मचाया धमाल, 90 के दौर की बेस्ट पारी November 18, 2020 at 04:25PM

नई दिल्लीभारत के महान बल्लेबाजों में शुमार ने अपने करियर में कई शानदार पारियां खेलीं। शारजाह में खेली उनकी एक पारी को 1990 के दौर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में टॉप पर चुना गया है। सचिन ने 22 अप्रैल 1998 को शारजाह के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 143 रन की उम्दा पारी खेली थी। कोका कोला कप के छठे मैच में सचिन ने 131 गेंदों पर 9 चौकों और 5 छक्कों से सजी 143 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 284 रन बनाए। वर्षा बाधित इस मैच में भारत को जीत के लिए 46 ओवर में 276 रन का टारगेट मिला और ऑस्ट्रेलिया ने 26 रन से मुकाबला जीत लिया। भारतीय टीम 46 ओवर में 5 विकेट पर 250 रन ही बना सकी। पढ़ें, 'गॉड ऑफ क्रिकेट से मशहूर' सचिन की इस पारी को 1990 के दौर की विजडन वनडे इनिंग्स () में शीर्ष स्थान मिला है। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया को हेवीवेट कहा जाता था और सचिन ने कड़ी गर्मी के बावजूद 109.16 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए पारी खेली थी। सचिन ने 39वें ओवर में अपनी सेंचुरी पूरी की लेकिन शारजाह के गर्म मौसम में उन्हें बल्लेबाजी के दौरान काफी परेशानी हो रही थी। वह काफी थके नजर आ रहे थे और लंबी सांस भी ले रहे थे लेकिन वह हार नहीं माने और लगातार खेलते रहे। उन्होंने अपनी इस पारी में 5 छक्के भी लगाए। 'क्रिकेट रेकॉर्ड्स के बादशाह' सचिन ने अपने करियर में 34357 रन बनाए। उन्होंने 100 इंटरनैशनल शतक लगाए।

जर्मनी को 112 साल में सबसे बड़ी हार मिली, स्पेन 6-0 से जीता November 18, 2020 at 04:08PM

जर्मनी की फुटबॉल टीम नेशंस लीग के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे स्पेन से सिर्फ ड्रॉ खेलना था। लेकिन घरेलू मैदान पर 2010 के वर्ल्ड चैंपियन स्पेन ने 2014 के वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को 6-0 से मात दी। स्पेन की टीम इस बात को जानती थी कि उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जर्मनी के खिलाफ बड़ी जीत की जरूरत है। उसने ऐसा किया भी। यह जर्मनी की 112 साल के फुटबॉल इतिहास के किसी प्रतिस्पर्धी मुकाबले में सबसे बड़ी हार है। हालांकि, उसे इंग्लैंड एमेच्योर टीम ने 1909 में 9-0 से हराया था। लेकिन वह प्रोफेशनल प्रतिस्पर्धी मुकाबला नहीं था। स्पेन की ओर से अल्वारो मोराता ने 17वें, फेरान टॉरेस ने 33वें, 55वें, 71वें, रॉड्री ने 38वें अौर मिकेल ओयारजाबल ने 89वें मिनट में गोल किए। टॉरेस की यह करिअर की पहली हैट्रिक है। ऐसा पहली बार हुआ, जब स्पेन की ओर से जर्मनी के खिलाफ चार या उससे ज्यादा गोल हुए। स्पेन के कोच लुईस एनरिक ने टीम को ज्यादा अटैकिंग बनाने के लिए स्ट्राइकर अल्वारो मोराता, मिडफील्डर कोके, सर्जियो केनालेस और लेफ्ट-बैक जोस लुईस गाया को शामिल किया था। इसका उन्हें फायदा भी मिला।
रोनाल्डो सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में तीसरे पर
डिफेंडिंग चैंपियन पुर्तगाल ने क्रोएशिया को उसके घरेलू मैदान पर 3-2 से हराया। पुर्तगाल की ओर से रुबेन डियास ने 52वें, 90वें और जोआओ फेलिक्स ने 60वें मिनट में गोल किए। यह क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल की ओर से 101वीं जीत है। वे सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्हाेंने जावी हर्नांडेज (100) को पीछे छोड़ा। एक अन्य मुकाबले में फ्रांस ने स्वीडन को 4-2 से मात दी। फ्रांस के लिए गिराउड ने 16वें, 59वें, पवार्ड ने 36वें, कोमान ने 90+4वें मिनट में गोल किए।

फुटबॉल की टॉप-5 जीत
-जर्मनी VS ब्राजील 7-1
2014 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल
-ऑस्ट्रेलिया VS अमेरिकन समोआ 31-0
फीफा ओसानिया क्वालिफाइंग
-नीदरलैंड VS स्पेन 5-1
2014 वर्ल्ड कप
-ब्राजील VS निकारागुआ 14-0
1975 पैन अमेरिकन गेम्स
-जर्मनी VS सेन मरिनो 13-0
2006 यूरो कप क्वालिफायर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2010 की वर्ल्ड चैम्पियन स्पेन नेशंस लीग में 2014 की वर्ल्ड चैम्पियन जर्मन को 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची।

आईपीएल-2021 से पहले धोनी की कप्तानी वाली CSK को बदलने की जरूरत: अगरकर November 17, 2020 at 11:33PM

नई दिल्लीभारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर () ने कहा है कि आईपीएल-13 में अच्छा नहीं करने वाली चेन्नै सुपर किंग्स () को लीग के अगले सीजन से पहले थोड़े बहुत बदलाव की जरूरत है। तीन बार की विजेता चेन्नै इस बार प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना सकी थी और ऐसा पहली बार हुआ था कि वह प्लेऑफ न खेली हो। अगरकर ने एक शो पर कहा, 'मुझे लगता है कि कुछ टीमें हैं, चेन्नै को थोड़े बहुत बदलाव करने की जरूरत है।' भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी हाल ही में कहा था कि अगर 2021 सीजन के लिए बड़ी नीलामी होती है तो चेन्नै को महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन नहीं करना चाहिए। वहीं अगरकर ने कहा कि वह अगले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स को अच्छा करते हुए देखना चाहते हैं। अगरकर का मानना है कि कोलकाता में कई मैच विनर खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि कोलकाता अच्छा खेलेगी और निरंतरता बनाए रखेगी। मुझे लगता है कि कोलकाता में निश्चित तौर पर कई सारे मैच विनर खिलाड़ी और टी-20 विशेषज्ञ हैं। उन्हें अच्छा करना चाहिए।' पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'वह अच्छी स्थिति में थे, उन्होंने बीच में कप्तान बदला, आप देख सकते थे कि टीम में कुछ ठीक नहीं था। मुझे लगता है कि यह पहले भी हुआ है।' कोलकाता ने इस बार आईपीएल का अंत पांचवें स्थान पर रहते हुए किया था। उसकी टीम में आंद्रे रसल, इयान मॉर्गन, सुनील नरेन और पैट कमिंस जैसे खिलाड़ी हैं।

CSK सबसे फेमस टीम और कोहली सबसे चर्चित प्लेयर; सचिन का ट्वीट सबसे ज्यादा री-ट्वीट हुआ November 17, 2020 at 10:29PM

भले ही महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए इस साल IPL सबसे बुरा सीजन रहा हो, लेकिन ट्विटर पर धोनी की CSK छाई रही। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले गए टूर्नामेंट के दौरान चेन्नई को ट्विटर पर सबसे ज्यादा ट्वीट किया गया।

दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान विराट कोहली बतौर खिलाड़ी सबसे ज्यादा चर्चा में रहे। वहीं, किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के निकोलस पूरन की फील्डिंग को लेकर सचिन तेंदुलकर के ट्वीट को सबसे ज्यादा बार री-ट्वीट किया गया।

मुंबई 5वीं बार चैम्पियन बनी

IPL के 13वें सीजन में 8 टीमों के बीच फाइनल समेत 60 मैच खेले गए थे। यह सीजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक चला। दिल्ली कैपिटल्स को हराकर मुंबई इंडियंस रिकॉर्ड 5वीं बार चैम्पियन बनी थी।

बेंगलुरु दूसरे और दिल्ली आखिरी स्थान पर
चेन्नई IPL इतिहास में पहली बार प्ले-ऑफ में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सकी थी। चेन्नई ने सीजन में कुल 14 में से 6 मुकाबले ही जीते थे, जबकि 8 में उसे हार का सामना करना पड़ा था। 12 पॉइंट्स के साथ चेन्नई पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर रही थी। ट्विटर पर चेन्नई के बाद बेंगलुरु को सबसे ज्यादा बार ट्वीट किया गया। वहीं, इस मामले में दिल्ली सबसे नीचे रही।

पोजिशन टीम
1 चेन्नई सुपर किंग्स
2 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
3 मुंबई इंडियंस
4 सनराइजर्स हैदराबाद
5 कोलकाता नाइट राइडर्स
6 राजस्थान रॉयल्स
7 किंग्स इलेवन पंजाब
8 दिल्ली कैपिटल्स

लीग का ओपनिंग मैच सबसे ज्यादा लोकप्रिय
13वें सीजन के ओपनिंग मैच को ट्विटर पर सबसे ज्यादा ट्वीट किया गया। धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया मुकाबला सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। इसके बाद 4 अक्टूबर को मुंबई vs सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई vs पंजाब (डबल सुपर ओवर मैच) सबसे ज्यादा पसंद किए गए।

सीजन के 36वें मैच में पंजाब के कप्तान और विकेटकीपर लोकेश राहुल ने मुंबई के क्विंटन डिकॉक को रनआउट कर पहला सुपर ओवर टाई पर रोका। इसके बाद मैच का नतीजा दूसरे सुपर ओवर से निकला था।

सचिन का ट्वीट 23000 से ज्यादा बार री-ट्वीट हुआ
निकोलस पूरन की कमाल की फील्डिंग पर सचिन ने ट्वीट किया था, ‘‘मैंने अपनी जिंदगी में इससे अच्छी फील्डिंग नहीं देखी।’’ इस ट्वीट को 23 हजार से ज्यादा बार ट्विटर पर री-ट्वीट किया गया। दरअसल, सीजन के 9वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पूरन ने अपनी फील्डिंग से सभी को चौंका दिया।

पंजाब के निकोलस पूरन की शानदार फील्डिंग देखकर फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स खुद को रोक नहीं पाए थे। उन्होंने दोनों हाथ उठाकर पूरन की तारीफ की थी।

राजस्थान की पारी के 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर संजू सैमसन ने एक लंबा शॉट खेला। जिसे लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे पूरन ने हवा में उड़ते हुए बाउंड्री के लगभग चार फीट अंदर जाकर बड़े सफाई से गेंद को मैदान के अंदर फेंक दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ट्विटर पर सबसे ज्यादा ट्वीट के मामले में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सबसे आगे रहीं। (फाइल फोटो)

BBL के नए नियमों पर भड़के शेन वॉटसन, कहा- टूर्नमेंट में नई जान फूंकने का बेकार का प्रयास है November 17, 2020 at 10:44PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर ने आगामी (BBL) में नए नियम लागू करने के लिए देश के क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने 10 दिसंबर से शुरू हो रहे बीबीएल के 10वें टूर्नामेंट में तीन नए नियमों को लागू करने का फैसला किया है जो पावर सर्ज, एक्स फेक्टर खिलाड़ी और बैश बूट हैं। नए नियम पर क्या बोले वॉटसनवॉटसन ने अपनी टी-20 वेबसाइट में ब्लॉग पर लिखा, ‘मैंने आज पढ़ा कि बीबीएल पावर सर्ज, एक्स फेक्टर खिलाड़ी और बैश बूट जैसी तिकड़म लागू कर रहा है जो टूर्नामेंट में नई जान फूंकने का बेकार का प्रयास है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि लोग किसी चीज को पुनर्जीवित करने का प्रयास क्यों कर रहे हैं जबकि वह खत्म ही नहीं हुई है।’ बीबीएल में ये हुए हैं बदलावनए नियमों के तहत टीमों को मैच में 10वें ओवर के बाद एक एक्स फेक्टर खिलाड़ी का इस्तेमाल करने की स्वीकृति होगी जो एक बल्लेबाज या क्षेत्ररक्षण टीम में एक गेंदबाज की जगह लेगा जिसने एक ओवर से अधिक गेंदबाजी नहीं की हो। पावर सर्ज दो ओवर का पावर प्ले होगा जिसे बल्लेबाजी टीम पारी के आखिरी 10 ओवरों के दौरान कभी भी ले सकती है। इस दौरान 30 गज के दायरे के बाहर सिर्फ दो क्षेत्ररक्षकों को रखने की स्वीकृति होगी। बैश बूट का क्या मतलबपावर सर्ज को जगह देने के लिए प्रत्येक पारी की शुरुआत में होने वाले छह ओवर के पावर प्ले को घटाकर चार ओवर का कर दिया जाएगा। एक अन्य नियम बोनस प्रतियोगिता अंक से जुड़ा है जिसे ‘बैश बूट’ कहा गया है। यह दूसरी पारी के 10 ओवर होने के बाद उस टीम को दिया जाएगा जिसने 10 ओवर के बाद अधिक स्कोर बनाया होगा। IPL से भी लिया संन्यासइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सत्र के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट को अलविदा कहने वाले वॉटसन ने कहा कि ये बदलाव खेल को और अधिक जटिल बना देंगे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से 59 टेस्ट, 190 वनडे और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 10950 रन बनाने के अलावा 291 विकेट चटकाने वाले वाटसन ने कहा, ‘ये ‘विज्ञान के नए प्रयोग’ खिलाड़ी और कोचों के लिए ही नहीं बल्कि दर्शकों के लिए भी जटिलताएं पैदा करेंगे जबकि इन नियमों को निचले स्तर पर परखा नहीं गया है।’

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलियाई टीम में बदलाव, अब रिचर्डसन की जगह एंड्रयू टाई शामिल November 17, 2020 at 09:51PM

नई दिल्ली भारत और ऑस्ट्रेलिया () के बीच होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए के स्थान पर तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। रिचर्डसन ने अपने बेटे के जन्म के बाद पत्नी के साथ समय बिताने के लिए सीरीज से नाम वापस ले लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवल होंस ने बुधवार को कहा, 'केन के लिए यह फैसला करना मुश्किल था, लेकिन उन्हें चयनकतार्ओं का और पूरी टीम का समर्थन हासिल है।' परिवार संग बितायेंगे वक्तउन्होंने कहा, केन एडिलेड में ही नायकी और अपने हाल ही में जन्मे बेटे के साथ रहना चाहते थे। हम हमेशा अपने खिलाड़ियों और उनके परिवार का समर्थन करेंगे, इस चुनौतीपूर्ण माहौल में तो और ज्यादा। वह टीम में जो काबिलियत लेकर आते हैं हम उसे मिस करेंगे लेकिन हम उनके फैसले को पूरी तरह से समझते हैं।' टाई हैं शानदार खिलाड़ीटाई को लेकर होंस ने कहा, 'टाई खेल के दोनों प्रारूपों के शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंन इंग्लैंड में अपने काम करने के तरीके से काफी प्रभावित किया था। टीम में शामिल करने के लए वे शानदार खिलाड़ी हैं।' टाई को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में जगह मिली थी। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक सात वनडे और 26 टी-20 मैच खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने क्रमश: 12 और 37 विकेट लिए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत 27 नवंबर से हो रही है।

फीफा ने भारत में U17 महिला विश्व कप को रद्द किया, 2022 में मेजबानी का अधिकार दिया November 17, 2020 at 10:54PM

नई दिल्ली (वैश्विक फुटबॉल का संचालन करने वाली संस्था) ने कोविड-19 महामारी के चलते भारत में खेले जाने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप को रद्द कर दिया और उसे 2022 की मेजबानी का अधिकार सौंप दिया। कोरोना वायरस के कारण इस टूर्नमेंट को 2021 के लिए स्थगित किया गया था। यह फैसला फीफा परिषद के उस ब्यूरो द्वारा लिया गया जिसने मौजूदा कोविड-19 महामारी के वैश्विक फुटबॉल पर पड़ रहे असर का आकलन किया। फीफा से जारी बयान में कहा गया, ‘इन टूर्नमेंटों (अंडर-17 महिला और अंडर-20 महिला विश्व कप) को आगे के लिए स्थगित करने में असमर्थता के के कारण कोविड-19 के लिए गठित फीफा परिसंघ कार्य समूह की सिफारिशों पर दोनों आयु वर्ग के 2020 चरण को रद्द करने के साथ ही उन्हें अगले आयोजन का अधिकार दिया गया है।’ फीफा-परिसंघ कोविड-19 कार्य समूह ने सभी हितधारकों से सलाह लेने के बाद अंडर-17 महिला विश्व कप के साथ ही अंडर-20 महिला विश्व कप 2020 को भी रद्द कर दिया । दोनों विश्व कप का अगला आयोजन 2022 में होगा जिसकी मेजबानी मौजूदा मेजबान देशों के पास रहेगी। बयान में कहा गया- टूर्नमेंट के 2022 संस्करणों के बारे में फीफा और संबंधित मेजबान सदस्य संघों के बीच आगे के परामर्श के बाद ब्यूरो ने को फीफा अंडर -20 महिला विश्व कप 2022 और भारत को फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप 2022 की मेजबानी सौपी है। इससे पहले भारत में इस विश्व कप का आयोजन इस साल नवंबर में होना था लेकिन कोविड-19 के कारण उसे अगले साल (2021) फरवरी- मार्च के लिए स्थगित कर दिया था।

एटीपी फाइनल्स: डोमीनिक थीम ने राफेल नडाल को हराया, सितसिपास भी जीते November 17, 2020 at 10:13PM

लंदनडोमीनिक थीम ने एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नमेंट के तीसरे दिन दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल को कड़े मुकाबले में शिकस्त दी जबकि गत चैंपियन स्टीफानोस सितसिपास भी जीत दर्ज करने में सफल रहे। थीम ने 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नडाल को सीधे सेटों में हराया और फिर जब खाली ओ2 एरेना में शाम को हुए मैच में सितसिपास ने आंद्रे रुबलेव को शिकस्त दी तो उन्होंने सेमीफाइनल में जगह पक्की की। थीम ने मंगलवार को हुए मुकाबले में 7-6, 7-6 से जीत दर्ज की। जनवरी में आस्ट्रिया के थीम की ऑस्ट्रेलियाई ओपन क्वॉर्टर फाइनल में नडाल पर जीत के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच यह पहला मुकाबला था। दूसरे मुकाबले में सितसिपास ने रुबलेव को 6-1, 4-6, 7-6 से हराया। रुबलेव की यह लगातार दूसरी शिकस्त है। बुधवार को शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच का सामना डेनियल मेदवेदेव से होगा जबकि एलेक्सांद्र ज्वेरेव को डिएगो स्वार्ट्जमैन से भिड़ना है। मैच के बाद थीम ने कहा, ‘मैच काफी उच्च स्तर का था, जहां सभी तरह के शॉट्स खेले गए। मैंने जिस तरह से सर्विस की उससे मैं काफी खुश हूं क्योंकि जब भी मैं पहली सर्विस लेता था मेरे अंक जीतने की अच्छी संभावनाएं रहती थीं।’ उन्होंने कहा, ‘पहले सेट के टाई ब्रेक की तरह मैं जिस तरह की मुश्किल स्थिति में था... सर्विस ने मेरी काफी मदद की। मुझे लगता है कि इंडोर टेनिस में यह काफी अहम स्ट्रोक है। मैं खुश हूं कि इसने मेरे लिए अच्छे से काम किया।’

प्रैक्टिस के लिए मैदान में उतरे भारतीय खिलाड़ी, कोच रवि शास्त्री ने कही ये बात November 17, 2020 at 08:53PM

नई दिल्ली भारत का ऑस्ट्रेलिया () दौरा नजदीक आता जा रहा है। आईपीएल के बाद कुछ दिन रेस्ट के बाद अब खिलाड़ी वापस से तैयारियों में जुट गए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा से ही जंग बहुत खास रही है। दोनों ही टीमें अब प्रैक्टिस में जुट गई हैं ताकि मैदान में अपना 100 फीसदी दे सकें। भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने ऐसी ही एक तस्वीर पोस्ट की है। मैदान पर लौटे खिलाड़ीभारत को ऑस्ट्रेलिया दौरा 27 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। 27 नवंबर को भारतीय टीम पहला वनडे मैच खेलेगी। इसके बाद टी-20 और फिर टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने तीन अलग-अलग खिलाड़ियों के प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने लिखा है कि वापस से अपने काम पर लौटकर खुशी हो रही है। कोच ने शेयर की तस्वीरेंशास्त्री ने , और शिखर धवन के साथ तस्वीर साझा की है। शास्त्री पंड्या के साथ कुछ डिस्कशन करते हुए नजर आ रहे हैं वहीं युवा गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को कुछ टिप्स देते नजर आ रहे हैं। वहीं धवन प्रैक्टिस किट पहले अपने चिर परिचित अंदाज में मुस्करा रहे हैं।