Wednesday, January 5, 2022

IND vs SA: कप्तान डीन एल्गर ने फंसाया मैच, कहीं पलट न जाए बाजी, भारत को चाहिए 8 विकेट January 05, 2022 at 05:54AM

जोहानिसबर्ग दक्षिण अफ्रीका ने 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन बुधवार को यहां दो विकेट पर 118 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका अब लक्ष्य से 122 रन पीछे है। स्टंप उखड़ने के समय कप्तान डीन एल्गर 46 रन और रॉसी वान डर डुसेन 11 रन पर खेल रहे थे। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिया है। इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी में 266 रन बनाए थे। इससे पहले भारतीय टीम ने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के अर्धशतक और दोनों के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में 60.1 ओवरों में 266 रन बनाए। इस तरह मेजबान साउथ अफ्रीका को जोहानिसबर्ग के द वांडररर्स में जारी दूसरे टेस्ट को जीतने के लिए 240 रनों का लक्ष्य मिला। भारतीय टीम ने पहली पारी में 202 रन बनाए थे, जबकि साउथ अफ्रीका की पहली पारी 229 रनों पर ऑलआउट हुई थी। उसने पहली पारी में 27 रनों की बढ़त ली थी। वांडररर्स में चौथी पारी में सक्सेफुल चेज
  • 310 रन: ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका 2011/12
  • 292 रन: ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका 2005/06
  • 217 रन साउथ अफ्रीका vs न्यूजीलैंड 2005/06
कम अनुभवी साउथ अफ्रीकी टीम के लिए 240 रनों का लक्ष्य पाना आसान नहीं होगा, क्योंकि मैदान पर अनियंत्रित उछाल देखने को मिला है। अब तक हुई तीनों ही पारियों में दोनों टीमें बड़ी मुश्किल से 200 का आंकड़ा पार कर सकी हैं। दूसरी ओर, इस मैदान पर 220 से अधिक का स्कोर सिर्फ दो ही बार पाया जा सका है। टीम इंडिया के लिए इस मुश्किल पिच पर सबसे अधिक अजिंक्य रहाणे ने 78 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली, जबि चेतेश्वर पुजारा ने 86 गेंदों में 53 रन बनाए। दूसरी ओर, मेजबान टीम के लिए कागिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी और मार्को जैनसन ने 3-3 विकेट झटके। एक विकेट ओलिवर के नाम रहा। इससे पहले खराब फॉर्म के कारण आलोचकों के निशाने पर चल रहे पुजारा (86 गेंदों पर 53) और रहाणे (78 गेंदों पर 58 रन) ने अर्धशतक जमाए और तीसरे विकेट के लिए 23.2 ओवर में 111 रन की साझेदारी की। इन दोनों बल्लेबाजों को पता था कि उनके लिए आगे टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा और इसलिए उन्होंने रन बनाने पर अधिक ध्यान दिया। हॉफ वॉली पर की गयी गेंदों को उन्होंने ड्राइव करके सीमा रेखा तक पहुंचाया। इस बीच रहाणे ने मार्को जेनसन की गेंद पर पॉइंट के ऊपर से छक्का भी लगाया। पुजारा ने 62 गेंदों पर जबकि रहाणे ने 67 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया जिससे पता चलता है कि उन्होंने रन बनाने को प्राथमिकता में रखा। पुजारा ने 10 चौके जबकि रहाणे ने आठ चौके और एक छक्का लगाया। भारत का स्कोर एक समय दो विकेट पर 155 रन था और वह अच्छी स्थिति में दिख रहा था, लेकिन इसके बाद रबाडा ने बेहतरीन स्पैल करके अपनी टीम को वापसी दिलायी। रबाडा ने रहाणे को विकेटकीपर काइल वेरेन के हाथों कैच कराया और पुजारा को पगबाधा आउट किया। उन्होंने इसके बाद ऋषभ पंत को खाता भी नहीं खोलने दिया जिन्होंने शार्ट पिच गेंद को हॉफ वॉली पर खेलने का गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाकर विकेटकीपर को कैच दिया। रविचंद्रन अश्विन ने एनगिडी की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देने से पहले 14 गेंदों पर 16 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजी में 7 विकेट लेने वाल शार्दुल ठाकुर ने फैंस का बल्ले से भी खूब मनोरंज किए। उन्होंने 24 गेंदों में 5 चौके और एक छक्का की मदद से तबाड़तोड़ 28 रन ठोके। बुमराह ने एक छक्का लगाते हुए 7 रन बनाए।

साउथ अफ्रीकी अंपायर का है भारत से गहरा नाता, रणजी मैच में भी कर चुके हैं अंपायरिंग January 05, 2022 at 03:30AM

मुंबईदक्षिण अफ्रीका के अंपायर ने भारत के खिलाफ जोहानिसबर्ग के वांडरर्स में चल रहे दूसरे मैच से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करते हुए अपने फैसलों से प्रभावित किया है, लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि उनका परिवार महाराष्ट्र के रत्नागिरी से जुड़ा है।पालेकर मूल रूप से रत्नागिरी जिले खेड़ तहसील के शिव गांव के रहने वाले हैं। शिव गांव सरपंच दुर्वेश पालेकर ने बुधवार को कहा, ‘मैं भी पालेकर हूं। वह हमारे शिव गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता नौकरी के लिए दक्षिण अफ्रीका चले गए और बाद में वहां बस गए। अल्लाहुद्दीन का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ लेकिन उनका मूल गांव शिव है, जो खेड़ तहसील में है।’ उन्होंने कहा, ‘पूरे गांव और ग्राम पंचायत को उन पर गर्व है। हमारे गांव का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चला गया है। हम बेहद खुश हैं।’ यही नहीं 44 वर्षीय पालेकर ने 2014-15 के घरेलू सत्र के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रणजी ट्राफी के एक मैच में अंपायरिंग की थी। पालेकर ने भारतीय अंपायर कृष्णमाचारी श्रीनिवासन के साथ मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच लीग चरण के मैच में अंपायरिंग की थी। मुंबई क्रिकेट संघ के वरिष्ठ अंपायर ने कहा, ‘उन्होंने उस मैच में अंपायरिंग की थी तथा अंपायरों के आदान प्रदान के कार्यक्रम के तहत भारत में एक और रणजी मैच में अंपायरिंग की थी।’ पालेकर पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर हैं। उनके पिता जमालुद्दीन भी अंपायर थे।

ऋषभ पंत बने टीम इंडिया पर बोझ, न रन बना रहे न जिम्मेदारी उठा रहे, रेकॉर्ड्स देख माथा घूम जाएगा January 05, 2022 at 04:03AM

जोहानिसबर्ग बीते कुछ साल से विराट कोहली खराब फॉर्म के चलते हर किसी के निशाने पर हैं क्योंकि वह दो साल से कोई इंटरनेशनल शतक नहीं लगा पाए। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे पर भी अंगुली उठाई जाती है। दोनों के लगातार फ्लॉप शो पर बहस होती है, लेकिन इन बड़े नामों के बीच ऋषभ पंत छिप जाते हैं। पंत भी घटिया फॉर्म से गुजर रहे हैं और उससे मिडिल ऑर्डर भी कमजोर लगने लगा है। दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में तो वह खाता तक नहीं खोल पाए। मौजूदा सीरीज में सिर्फ 59 रन बीते कुछ मुकाबलों के रेकॉर्ड्स निकालकर देखने पर समझ आएगा कि ऋषभ पंत का बल्ला भी बुरी तरह खामोश है। फैंस तो ये तक कहने से नहीं चूक रहे कि बेंच पर बैठे सीनियर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा और युवा संजू सैमसन के साथ अन्याय हो रहा है। मौजूदा साउथ अफ्रीकी दौरे के दो टेस्ट की चार पारियों में यह खब्बू बल्लेबाज सिर्फ 59 रन ही बना पाया है। WTC फाइनल के बाद से बल्ला खामोश न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद से ही ऋषभ पंत का बल्ला खामोश है। उन्होंने 13 पारी में 19.23 की बेकार औसत से सिर्फ 250 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर सिर्फ 50 रहा है। यानी पिछली 13 पारियों में वह सिर्फ एक अर्धशतक ही लगा पाए हैं। इस दौरान भारत ने इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेले। गैरजिम्मेदाराना तरीके से हो रहे आउट ऋषभ पंत की इमेज एक आक्रामक बैट्समैन की है। वह अपने विस्फोटक अंदाज से मैच का रुख पलटना जानते हैं, लेकिन गैरजिम्मेदाराना शॉट्स उनकी सबसे बड़ी खराबी है। जोहानिसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में भी यह देखा गया। जब चार विकेट गिरने के बाद वह हनुमा विहारी का साथ देने क्रीज पर पहुंचे। दो स्लिप के साथ शॉर्ट लेग पर भी एक फिल्डर के साथ दबाव बनाया गया, लेकिन अपनी सिर्फ तीसरी ही बॉल पर छक्का मारने की फिराक में वह रबाडा का शिकार हुए।

सौरव गांगुली के बाद बेटी सना को कोरोना, फैमिली के अन्य 3 मेंबर भी महामारी के शिकार January 05, 2022 at 03:28AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के घर के 4 सदस्य कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं। उनमें पूर्व कप्तान की बेटी सना गांगुली भी शामिल हैं। गांगुली की वाइफ डोना की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। रिपोर्ट के अनुसार, उनकी जैसे ही रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई, उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। इससे पहले सौरव गांगुली कोविड-19 के शिकार हुए थे और उन्हें हॉस्पिटलाइज करना पड़ा था। खबरों की मानें तो सना में कोरोना के कम लक्षण पाए गए हैं। सना फिलहाल ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट हैं, लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से फिलहाल घर पर ही हैं। दूसरी ओर, सौरव गांगुली कोविड-19 के डेल्टा वैरियएंट के शिकार हुए थे। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव थी। हालांकि, वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं और फिलहाल घर पर आईसोलेट हैं। इससे पहले जनवरी 2021 में उन्हें सीने में दर्द के बाद एंजियोप्लास्टि से गुजरना पड़ा था। कुछ दिन अस्पताल में गुजारने के बाद जब वह घर पहुंचे तब भी वह डॉक्टर्स की देखरेख में ही थे। हाल ही में विराट कोहली से विवाद के चलते भी वह सुर्खियों में थे।

Video: जैनसन की किस 'हरकत' से भयंकर गुस्से में आए बुमराह, मैदान पर हुई भिड़ंत January 05, 2022 at 02:41AM

जोहानिसबर्गभारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन जब केएल राहुल आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तो मेजबान टीम के कुछ खिलाड़ी फब्तियां कसते दिखे। इस तरह की हरकत बदस्तुर तीसरे दिन भी जारी रहा। पहले ऋषभ पंत के साथ रासी वान डर डुसां ने भिड़ने की कोशिश की और फिर जब मैदान पर आए तो मार्को जैनसन ने ऐसी हरकत की, जिसकी किसी को भी इस सिर्फ दूसरा टेस्ट खेलने वाले गेंदबाज से उम्मीद नहीं रही होगी। मार्को जैनसन ने न केवल बॉडी लाइन पर लगातार गेंदबाजी की, बल्कि वह जसप्रीत बुमराह पर कुछ कॉमेंट करते भी नजर आए। टेस्ट डेब्यू को 'जुमा-जुमा चार दिन' हुए हैं कि उनके पर निकल आए। टिप्पणी क्या थी यह तो बताना मुश्किल है, लेकिन जसप्रीत बुमराह के भड़कने से अंदाज लगाया जा सकता है कि कुछ बहुत अधिक गलत ही कहा होगा। यह सब हुआ पारी के 54वें ओवर में। तीसरी गेंद पर ये दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे। हालांकि, मैदानी अंपायर ने बीच बचाव किया। गुस्से में बुमराह का सब्र का बांध टूट पड़ा था। हमेशा कूल रहने वाला यह गेंदबाज बल्ले से जवाब देना चाहता था और उन्होंने बल्ला घुमाया भी। हालांकि, बुमराह के गुस्से का शिकार अगले ओवर में कागिसो रबाडा बने। उन्होंने रबाडा को जबरस्त हिट लगाते हुए छक्का जड़ दिया। बुमराह 7 रन बनाकर लुंगी एंगिडी की गेंद पर आउट हुए। उनका कैच मार्को जैनसन ने लपका। बता दें कि भारतीय टीम ने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के अर्धशतक और दोनों के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में 60.1 ओवरों में 266 रन बनाए। इस तरह मेजबान साउथ अफ्रीका को जोहानिसबर्ग के द वांडररर्स में जारी दूसरे टेस्ट को जीतने के लिए 240 रनों का लक्ष्य मिला है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 202 रन बनाए थे, जबकि साउथ अफ्रीका की पहली पारी 229 रनों पर ऑलआउट हुई थी। उसने पहली पारी में 27 रनों की बढ़त ली थी। कम अनुभवी साउथ अफ्रीकी टीम के लिए 240 रनों का लक्ष्य पाना आसान नहीं होगा, क्योंकि मैदान पर अनियंत्रित उछाल देखने को मिला है। अब तक हुई तीनों ही पारियों में दोनों टीमें बड़ी मुश्किल से 200 का आंकड़ा पार कर सकी हैं। दूसरी ओर, इस मैदान पर 220 से अधिक का स्कोर सिर्फ दो ही बार पाया जा सका है। टीम इंडिया के लिए इस मुश्किल पिच पर सबसे अधिक अजिंक्य रहाणे ने 78 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली, जबि चेतेश्वर पुजारा ने 86 गेंदों में 53 रन बनाए। दूसरी ओर, मेजबान टीम के लिए कागिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी और मार्को जैनसन ने 3-3 विकेट झटके। एक विकेट ओलिवर के नाम रहा।

टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, जोहानिसबर्ग में प्रैक्टिस करते दिखे कप्तान विराट कोहली January 05, 2022 at 03:02AM

जोहानिसबर्गभारत के टेस्ट कप्तान चोट के कारण जोहानिबर्ग में दूसरे टेस्ट से चूक गए थे। वहीं, अब भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है कि कोहली बुधवार को तीसरे दिन के खेल से पहले टीम के साथ अभ्यास करते नजर आए। कप्तान कोहली को अभ्यास के दौरान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से थ्रोडाउन लेते देखा गया। भारतीय कप्तान ने आज मैदान में कुछ देर स्ट्रेचिंग की और फिर कोच द्रविड़ के साथ मिलकर थ्रोडाउन का अभ्यास करते दिखे। भारतीय गेंदबाजों की कुछ गेंदों का सामना करने और शार्दुल ठाकुर के साथ खेल पर चर्चा करने में कुछ समय बिताने के दौरान कोहली अपने सामान्य स्वरुप में दिखे। बीसीसीआई ने सोमवार को उनकी फिटनेस के बारे में कहा था, ‘विराट कोहली चोट के कारण वांडरर्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे, जिसके बाद मेडिकल टीम इस दौरान उनकी निगरानी करेगी।’ सेंचुरियन टेस्ट में कोहली ने अपना 99वां टेस्ट खेला था, अब कोहली अपना 100वां टेस्ट केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेल सकते हैं या फिर भारत के कार्यक्रम के अनुसार, कोहली अपना 100वां टेस्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल सकते हैं, जहां श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट 25 फरवरी को होना है।

IND vs SA: साउथ अफ्रीका को 240 रनों का लक्ष्य, क्या इतिहास रच पाएगा भारत? January 05, 2022 at 02:04AM

जोहानिसबर्ग भारतीय टीम ने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के अर्धशतक और दोनों के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में 60.1 ओवरों में 266 रन बनाए। इस तरह मेजबान साउथ अफ्रीका को जोहानिसबर्ग के द वांडररर्स में जारी दूसरे टेस्ट को जीतने के लिए 240 रनों का लक्ष्य मिला है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 202 रन बनाए थे, जबकि साउथ अफ्रीका की पहली पारी 229 रनों पर ऑलआउट हुई थी। उसने पहली पारी में 27 रनों की बढ़त ली थी। वांडररर्स में चौथी पारी में सक्सेफुल चेज
  • 310 रन: ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका 2011/12
  • 292 रन: ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका 2005/06
  • 217 रन साउथ अफ्रीका vs न्यूजीलैंड 2005/06
कम अनुभवी साउथ अफ्रीकी टीम के लिए 240 रनों का लक्ष्य पाना आसान नहीं होगा, क्योंकि मैदान पर अनियंत्रित उछाल देखने को मिला है। अब तक हुई तीनों ही पारियों में दोनों टीमें बड़ी मुश्किल से 200 का आंकड़ा पार कर सकी हैं। दूसरी ओर, इस मैदान पर 220 से अधिक का स्कोर सिर्फ दो ही बार पाया जा सका है। टीम इंडिया के लिए इस मुश्किल पिच पर सबसे अधिक अजिंक्य रहाणे ने 78 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली, जबि चेतेश्वर पुजारा ने 86 गेंदों में 53 रन बनाए। दूसरी ओर, मेजबान टीम के लिए कागिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी और मार्को जैनसन ने 3-3 विकेट झटके। एक विकेट ओलिवर के नाम रहा। इससे पहले खराब फॉर्म के कारण आलोचकों के निशाने पर चल रहे पुजारा (86 गेंदों पर 53) और रहाणे (78 गेंदों पर 58 रन) ने अर्धशतक जमाए और तीसरे विकेट के लिए 23.2 ओवर में 111 रन की साझेदारी की। इन दोनों बल्लेबाजों को पता था कि उनके लिए आगे टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा और इसलिए उन्होंने रन बनाने पर अधिक ध्यान दिया। हॉफ वॉली पर की गयी गेंदों को उन्होंने ड्राइव करके सीमा रेखा तक पहुंचाया। इस बीच रहाणे ने मार्को जेनसन की गेंद पर पॉइंट के ऊपर से छक्का भी लगाया। पुजारा ने 62 गेंदों पर जबकि रहाणे ने 67 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया जिससे पता चलता है कि उन्होंने रन बनाने को प्राथमिकता में रखा। पुजारा ने 10 चौके जबकि रहाणे ने आठ चौके और एक छक्का लगाया। भारत का स्कोर एक समय दो विकेट पर 155 रन था और वह अच्छी स्थिति में दिख रहा था, लेकिन इसके बाद रबाडा ने बेहतरीन स्पैल करके अपनी टीम को वापसी दिलायी। रबाडा ने रहाणे को विकेटकीपर काइल वेरेन के हाथों कैच कराया और पुजारा को पगबाधा आउट किया। उन्होंने इसके बाद ऋषभ पंत को खाता भी नहीं खोलने दिया जिन्होंने शार्ट पिच गेंद को हॉफ वॉली पर खेलने का गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाकर विकेटकीपर को कैच दिया। रविचंद्रन अश्विन ने एनगिडी की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देने से पहले 14 गेंदों पर 16 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजी में 7 विकेट लेने वाल शार्दुल ठाकुर ने फैंस का बल्ले से भी खूब मनोरंज किए। उन्होंने 24 गेंदों में 5 चौके और एक छक्का की मदद से तबाड़तोड़ 28 रन ठोके। बुमराह ने एक छक्का लगाते हुए 7 रन बनाए।

ऋषभ पंत पर हीरोपंती पड़ी भारी, पहले विरोधियों ने उकसाया फिर अपने ही 'टीममेट' ने फंसाया January 05, 2022 at 02:05AM

जोहानिसबर्ग आमतौर पर बचपन में मिलने वाले सारे क्रिकेट कोच बेहद सख्त स्वभाव के होते हैं। अपने इस रवैये से वह खिलाड़ियों में अनुशासन लाना चाहते हैं। ताकि बड़ा होकर वह बच्चा जब क्रिकेट के मैदान पर पहुंचे तो ऐसी कोई गलती न कर बैठे, जिससे उसका खुद का नुकसान हो। मगर ऋषभ पंत बचपन के इस सबक को भूल गए तभी तो ओवर एग्रेसिव होकर बिना खाता खोले चलते बने। जोश में खोया होश दरअसल, दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरे तो साउथ अफ्रीकी टीम ने उन्हें घेर लिया। शॉर्ट लेग पर खड़े रासी वान डर डुसां स्लेज करने लगे। कल की बात याद दिलाकर उकसाने लगे। ध्यान भटकाने लगे। क्रीज पर चंद मिनट पहले ही आए ऋषभ पंत इन बातों को इग्नोर करना छोड़कर बहस में कूद पड़े। फिल्डर को जवाब देने लगे और यही गलती कर बैठे। तभी भारत को लगे थे लगातार झटके मामला भारत की दूसरी पारी का है। अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा दोनों अर्धशतक जमाकर आउट हो चुके थे। भारत मैच में अहम लीड की ओर था। चार विकेट गिरने के बाद हनुमा विहारी का साथ देने ऋषभ पंत क्रीज पर पहुंचे। साउथ अफ्रीकी टीम ने दबाव बनाना शुरू किया। दो स्लिप के साथ शॉर्ट लेग पर भी एक खिलाड़ी लगा दिया। पुजारा-रहाणे को आउट कर चुके रबाडा के हौसले सातवें आसमां पर थे। शुरुआती दो गेंदों को तो ऋषभ पंत छू भी नहीं सके। ऐसे जाल में फंसे ऋषभ पंत तभी शॉर्ट लेग पर खड़े रासी वान डर डुसां ने ऋषभ पंत पर कमेंट किया। जवाब में पंत ने डुसेन को मुंह बंद रखने को कह दिया। पूरी बातचीत के बाद ऋषभ पंत इतने अटैकिंग हो गए कि अपनी तीसरी ही बॉल पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हो गए। कदमों का इस्तेमाल करते हुए क्रीज से निकले और बोलर के सिर के ऊपर से छक्का लगाने की कोशिश में बुरी तरह चूके। गेंद बल्ले का मोटा किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में समां गई। इस तरह ऋषभ पंत को आईपीएल के उनके टीममेट कागिसो रबाडा ने शून्य पर ही समेट दिया। दूसरे दिन क्या हुआ था? मैच के दूसरे दिन यानी मंगलवार को लंच के समय रासी वान डर डुसां आउट हुए थे, जिन्होंने 17 गेंद में मात्र एक रन बनाया था। डुसां बिना रुके मैदान के बाहर की ओर चल दिए और इस बीच लंच का ऐलान भी कर दिया गया। हालांकि, लंच के समय इस कैच का वीडियो फुटेज चेक किया जा रहा था कि कैच सफाई से लपका गया है या नहीं। दरअसल, रिप्ले में सामने की फुटेज में विकेट के पीछे ऋषभ पंत का यह कैच जमीन को छूता नजर आ रहा था। हालांकि, साइड से देखने पर ऐसा लग रहा था कि गेंद लपक ली गई है।

IPL पर भी कोरोना का कहर:मेगा ऑक्शन की तारीख आगे बढ़ सकती है, BCCI ने कहा- हम सरकार के दिशा-निर्देशों के आधार पर फैसला लेंगे January 05, 2022 at 02:46AM

BCCI ने स्थगित किए 3 बड़े इवेंट, IPL 2022 मेगा ऑक्शन पर भी आई बड़ी अपडेट January 05, 2022 at 01:23AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक दिन पहले ही रणजी ट्रॉफ सहित 3 बड़े टूर्नामेंट को स्थगित किया है। कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बोर्ड को मजबूरन यह फैसला लेना पड़ा है। अब रिपोर्ट आ रही है कि अगर महौल ऐसा ही रहा तो IPL 2022 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन का समय पर होना मुश्किल है। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट बोर्ड इसे टालने पर जल्द फैसला ले सकता है। स्पोर्ट्स तक के अनुसार, भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी का कहना है कि देश में बढ़ते कोविड-19 के मामलों से यह मेगा ऑक्शन आगे टल सकता है। बोर्ड स्थिति पर बारीकी से नजरें बनाए हुए है। इस मामले में सरकार के सभी नियमों को फॉलो किया जाएगा। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 2022 सत्र के लिए होने वाली नीलामी फिलहाल 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में शेड्यूल है। इस साल आईपीएल में 10 टीमें होंगी चूंकि लखनऊ और अहमदाबाद की नई टीमें जुड़ गई हैं। इस बीच लखनऊ ने अपनी टीम के नाम का ऐलान किया है। उसने लखनऊ लायंस XI रखा है, जबकि केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया है। दूसरी ओर, अधिकांश टीमों का मानना है कि हर तीन साल में नीलामी होने पर टीम संयोजन बिगड़ जाता है। दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने तो कहा था कि टीम बनाने में इतनी मेहनत करने के बाद खिलाड़ियों को फारिग करना काफी कठिन होता है।

लटकी तलवार तो पुजारा ने ठोकी जान, जहां खाता खोलने में लगे थे 53 गेंद, वहीं जड़ी तूफानी फिफ्टी January 05, 2022 at 12:53AM

जोहानिसबर्गकहते हैं न मरता क्या न करता... कुछ ऐसा ही देखने को मिला जोहानिसबर्ग के द वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन। खराब फॉर्म की वजह से जगह खतरे में पड़ी तो ने पूरी जान लगा दी और वह तेज बैटिंग करते दिखे। उन्होंने 62 गेंदों में अपने टेस्ट करियर की 32वीं हाफ सेंचुरी पूरी की। रोचक बात यह है कि यह उनकी विदेशी मैदान पर अब तक की सबसे तेज हाफ सेंचुरी है। पुजारा के नाम पिछले 2 वर्ष से कोई सेंचुरी नहीं है और जोहानिसबर्ग में भी यह सिलसिला बदस्तुर जारी रहा। उन्होंने तीसरे दिन शुरुआत तो जबर्दस्त अंदाज में की, लेकिन हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद ही कागिसो रबाडा की गेंद पर LBW हो गए। उन्होंने 86 गेंदों में 10 चौके की मदद से 53 रन बनाए। यह उनका विदेशी मैदान पर सबसे तेज अर्धशतक रहा। उन्होंने सबसे तेज अर्धशतक 2013 में दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था। तब उन्होंने 54 गेंदें खेली थीं। खैर, चेतेश्वर पुजारा जिस अंदाज में खेलते दिखे वह उनकी शैली नहीं है। वह न केवल शुरुआत में टिकने के लिए काफी वक्त लेते हैं, बल्कि अर्धशतक भी अमूमन 100 से अधिक गेंदों में पूरा होता है। वह वांडरर्स में इसके ठीक उलट दिखाई दिए। उन्होंने तबड़तोड़ चौके जड़े और तेजी से रन बनाने की कोशिश करते दिखे। हालांकि, देखने वाली बात यह है कि इस हाफ सेंचुरी के बाद क्या वह 11 जनवरी से केपटाउन में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में अपनी जगह बचा पाएंगे? एक और रोचक आंकड़ा यह है कि यही वह मैदान है, जहां चेतेश्वर पुजारा ने 2018 में खाता खोलने के लिए 53 गेंदें खेली थीं। हालांकि, तब बात और थी। उस मैच में भारतीय टीम ओपनरों के विकेट महज 13 रन पर गंवाकर संघर्ष कर रही थी और पुजारा ने संकट की घड़ी में 179 गेंदों में धांसू 50 रन ठोके थे। यह मैच भारत ने 63 रनों से अपने नाम किया था।

रहाणे के आउट पर अंपायर कन्फ्यूज:VIDEO में देखें, पहले सिर हिलाकर ना कहा फिर अचानक उठा दी उंगली January 05, 2022 at 01:00AM

केएल राहुल को सेंचुरी का बहुत बड़ा फायदा, आईसीसी रैंकिंग्स में लगाई लंबी छलांग January 04, 2022 at 11:30PM

दुबई भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल () साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली 113 रन की जीत में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी की ताजा में 18 पायदान के फायदे से बल्लेबाजों की सूची में 31वें स्थान पर पहुंच गए। सेंचुरियन में इस जीत से भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा है। राहुल की इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग आठवां स्थान है जो उन्होंने नवंबर 2017 में हासिल की थी। उन्होंने पहली पारी में 123 रन बनाए और मयंक अग्रवाल (60 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 117 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई जिससे भारतीय टीम इस स्थल पर टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई और उसने डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में महत्वपूर्ण अंक भी हासिल किए। अग्रवाल को एक पायदान का फायदा हुआ जबकि अजिंक्य रहाणे दो पायदान की छलांग से बुधवार को ताजा अपडेट में 25वें स्थान पर पहुंच गए। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भी रैंकिंग में ऊपर चढ़ने वाले अन्य भारतीय हैं। बुमराह मैच में पांच विकेट चटकाने से तीन पायदान ऊपर पहुंचकर नौंवे स्थान पर हैं जबकि शमी ने आठ विकेट चटकाए थे जिसमें पहली पारी के पांच विकेट भी शामिल हैं। इस प्रदर्शन से शमी दो पायदान के फायदे से 17वें स्थान पर पहुंच गए। साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान और सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर दो पायदान के फायदे से 14वें स्थान पर पहुंचे जिन्होंने दूसरी पारी में 77 रन बनाये थे। तेम्बा बावुमा 52 और नाबाद 35 रन के स्कोर से 16 पायदान की छलांग लगाकर 39वें स्थान पर पहुंच गए। कागिसो रबाडा ने सात विकेट हासिल किए जिससे वह एक स्थान ऊपर छठे स्थान पर जबकि उनके साथी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी मैच में आठ विकेट चटकाने से 16 पायदान की छलांग से 30वें स्थान पर पहुंच गए। डेब्यू कर रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जेनसेन ने 97वें स्थान से रैंकिंग में प्रवेश किया।

चौथे एशेज टेस्ट में बारिश का खलल, ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट पर 126 रन January 04, 2022 at 10:20PM

सिडनी ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्षाबाधित चौथे एशेज टेस्ट के पहले दिन बुधवार को तीन विकेट खोकर 126 रन बना लिए। बारिश के कारण पहले दो सेशन में सिर्फ 21 ओवर फेंके जा सके जबकि आखिरी सत्र में रन तेजी से बने और दो विकेट भी गिरे। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर स्टीव स्मिथ छह और उस्मान ख्वाजा चार रन बनाकर खेल रहे थे। बारिश के कारण खेल 30 मिनट देरी से शुरू हुआ। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। आगे और बारिश के कारण पहले सत्र में 12.3 ओवर ही फेंके जा सके। हैरिस और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिये 50 रन जोड़े। खराब फॉर्म के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर रहे स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने चयन को सही साबित करते हुए इंग्लैंड को 21वें ओवर में सफलता दिलाई और वॉर्नर को दूसरी स्लिप में जाक क्रॉले के हाथों लपकवाया । वॉर्नर ने 72 गेंद में छह चौकों की मदद से 30 रन बनाए। ब्रॉड ने पिछले सात एशेज टेस्ट में आठवीं बार वॉर्नर का विकेट लिया है। लाबुशेन के क्रीज पर आने के बाद 22वें ओवर की चार गेंदें फेंके जाने के बाद ही बारिश फिर शुरू हो गई । दूसरे सत्र में नौ ओवर का ही खेल हो सका । चाय के बाद खेल बहाल होने पर हैरिस और लाबुशेन ने रनगति को बढाया । हैरिस ने 38 रन बनाए लेकिन वॉर्नर की तरह ही अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। जिम्मी एंडरसन की गेंद पर उन्होंने पहली स्लिप में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को कैच थमाया। इसके बाद मार्क वुड ने लाबुशेन को विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों लपकवाया । ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में पहले ही 3-0 की अजेय बढ़त बना चुका है। दोनों टीमों में इस मैच के लिए एक बदलाव किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोरोना संक्रमित ट्रेविस हेड की जगह उस्मान ख्वाजा ने ली जबकि इंग्लैंड टीम में चोटिल ओली रॉबिनसन की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड आए हैं।