Friday, January 29, 2021

कोच की सैलरी देने को बॉक्सर अमित ने मांगी कॉर्पोरेट ग्रुप से मदद January 29, 2021 at 08:02PM

सबी हुसैन, नई दिल्लीभारत के प्रमुख मुक्केबाज ने अपने निजी कोच अनिल धनकड़ की सैलरी देने के लिए एक बहुराष्ट्रीय कंपनी से मदद मांगी है। अनिल को इस बॉक्सर के साथ के लिए तैयारियों में शामिल होने की अनुमति दी गई थी। ओलिंपिक गेम्स में मुक्केबाजी में देश की पदक उम्मीद पंघाल () ने कॉर्पोरेट समूह से औपचारिक अनुरोध किया है कि वह अनिल को लगभग पांच लाख रुपये का कोचिंग शुल्क दे जो जनवरी 2021 से तोक्यो ओलिंपिक तक की फीस है। तोक्यो ओलिंपिक इस साल जुलाई-अगस्त में होने हैं। पढ़ें, धनकड़ आईआईएस, बेल्लारी में चल रहे नैशनल बॉक्सिंग कैंप में बिना किसी फीस के अमित पंघाल के साथ कोच के रूप में शामिल हो गए थे। अमित पंघाल ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) से अनुरोध किया था कि ओलिंपिक खेलों तक धनकड़ को निजी प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त किया जाए जिसके बाद बीएफआई ने इसे स्वीकार किया। जब धनकड़ के आवेदन को महासंघ की ओर से साई को भेजा गया था, तो उन्हें पंघाल के 'मोटिवेटर' के रूप में पेश किया गया। बाद में बॉक्सर के हस्तक्षेप और नियुक्ति में गड़बड़ी को दूर करते हुए धनकड़ को आखिर पंघाल के निजी कोच के रूप में नौकरी की पेशकश की गई।

सौरभ गांगुली की हालत में सुधार, CCU से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट January 29, 2021 at 06:59PM

कोलकाताटीम इंडिया के पूर्व कप्तान की हालत में सुधार हुआ है और उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) से प्राइवेट रूम में शिफ्ट किया गया है। कोलकाता के एक निजी अस्पताल में गांगुली का इलाज चल रहा है। अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गांगुली () की हालत में एंजियोप्लास्टी के बाद सुधार आया है। अधिकारी ने बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मौजूदा अध्यक्ष की गुरुवार को फिर से एंजियोप्लास्टी हुई थी और उनके हृदय की धमनियों में अवरोध दूर करने के लिए दो और स्टेंट डाले गए। उन्होंने कहा, ‘सौरभ गांगुली की हालत स्थिर है। उन्हें गुरुवार रात अच्छी नींद आई। उनके स्वास्थ्य से जुड़े सभी मानक सामान्य हैं। उन्हें सीसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया है।’ जाने-माने हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. देवी शेट्टी और डॉ. अश्विन मेहता समेत डॉक्टरों की एक टीम ने गांगुली की गुरुवार को एंजियोप्लास्टी की। इसके बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया था। हृदय संबंधी दिक्कतों के कारण बुधवार को गांगुली एक महीने में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए थे। इससे पहले उन्हें हल्का दिल का दौरा आया था और ‘ट्रिपल वेसेल डिजीज’ का पता चला था। उस दौरान धमनी में अवरोध को दूर करने के लिए उनकी एंजियोप्लास्टी की गई और एक स्टेंट डाला गया था। गांगुली 2 जनवरी को भी कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती हुए थे और 5 दिन बाद उन्हें बेहतर महसूस होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। उन्हें बाद में डॉक्टरों का धन्यवाद दिया था और उम्मीद जताई थी कि वह जल्द ही फ्लाइट ले सकेंगे। हालांकि बाद में उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। (एजेंसी से इनपुट)

रहाणे ने क्यों नहीं काटा 'कंगारू' केक, जवाब सुनकर आप भी करेंगे सलाम January 29, 2021 at 05:34PM

नई दिल्लीटीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने बताया है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद कंगारू केक काटने से मना क्यों कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर मिली ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत के बाद जब रहाणे अपने घर लौटे तो आसपास के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे ने टेस्ट सीरीज के अंतिम तीन मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी संभाली और सीरीज में 2-1 से शानदार जीत भी दिलाई। ऑस्ट्रेलिया दौरे से घर लौटने के बाद रहाणे का उनके अपार्टमेंट और आसपास के लोगों ने शानदार स्वागत किया। जश्न के माहौल में लोगों ने रहाणे के लिए एक केक भी तैयार कराया, जिस पर कंगारू बना था। एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें रहाणे उस केक को काटने से इनकार करते नजर आए। देखें, रहाणे ने मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले को बताया कि उन्होंने आखिर ऐसा क्यों किया। रहाणे ने कहा, 'जी हां, मैंने ऐसा किया। कंगारू ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय पशु है। मैं ऐसा नहीं करना चाहता था कि किसी के सम्मान को ठेस पहुंचे।' उन्होंने आगे कहा, 'आप विपक्षी टीम को हराएं, हार-जीत के बावजूद आपको सम्मान देने की जरूरत होती है। भले ही आप जीतें, आप इतिहास रच दें लेकिन मुझे लगता है कि आपको विरोधी को भी सम्मान देना चाहिए। यही वजह थी कि मैंने केक काटने से तब मना कर दिया था।' अजिंक्य रहाणे अपनी पत्नी राधिका और बेटी के साथ घर पहुंचे तो उनके फैन और अपार्टमेंट के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। रहाणे के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया। वह जैसे ही अंदर पहुंचे, बैंड-बाजे तक बजाए गए।

ऐथलेटिक्स: 15 मार्च से फेडरेशन कप, ओलिंपिक क्वॉलिफायर होगी चैंपियनशिप January 29, 2021 at 04:56PM

पटियालाफेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर चैंपियनशिप के 24वें टूर्नमेंट का आयोजन यहां एनआईएस में 15 से 19 मार्च तक किया जाएगा। यह प्रतियोगिता ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन टूर्नमेंट है। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इस चैंपियनशिप का आयोजन कोविड-19 से जुड़े कड़े सुरक्षा नियमों के तहत किया जाएगा। भारतीय ऐथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एएफआई ने कहा, ‘टूर्नमेंट के सुचारू संचालन के लिए महामारी से जुड़े संबंधित राज्य सरकार के अन्य दिशानिर्देशों का भी कड़ाई से पालन किया जाएगा।’ पढ़ें, एएफआई ने कहा कि कोई भी अधिकारी या खिलाड़ी अगर मानक संचालन प्रक्रिया और दिशानिर्देशों का उल्लंघन करता पाया गया जो उसे चैंपियनशिप में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। संघ ने साथ ही कहा कि अगर कोई खिलाड़ी प्रविष्टि भेजने के बाद बिना किसी वैध कारण के टूर्नमेंट में हिस्सा नहीं लेता है जो संभवत: उसे भविष्य की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की स्वीकृति ना दी जाए।

तोक्यो ओलिंपिक : घूमने पर पाबंदी, कोरोना टेस्ट... खिलाड़ियों के लिए बेहद कड़े रहेंगे नियम January 29, 2021 at 02:52PM

नई दिल्ली कोरोना महामारी के मद्देनजर तोक्यो ओलिंपिक गेम्स के दौरान इंटरनैशनल ओलिंपिक कमिटी (IOC) ने कई कड़े नियम बनाए हैं। आईओसी अगले हफ्ते इन्हें जारी करेगी। खिलाड़ियों को ओलिंपिक गांव से बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी। वह सिर्फ उन्हीं जगहों पर जा सकेंगे जहां उनके मुकाबले होंगे। इसके अलावा सभी खिलाड़ियों की कोरोना जांच अनिवार्य होगी। गेम्स के दौरान हर 4 दिन पर कोरोना टेस्ट एथलीट्स का जापान में आने से पहले और आने के बाद कोरोना टेस्ट किया जाएगा। गेम्स के दौरान हर 4 दिनों पर उनका कोरोना टेस्ट होगा। हालांकि, खिलाड़ियों को एक राहत जरूर दी गई है। जापान में उतरने के बाद उन्हें क्वारंटीन नहीं होना पड़ेगा। अपने-अपने मुकाबलों से सिर्फ 5 दिन पहले से खिलाड़ी ओलिंपिक विलेज में रह सकेंगे। खिलाड़ियों को घूमने-फिरने, पार्टी करने की नहीं होगी इजाजत ओलिंपिक विलेज से खिलाड़ी सीधे अपने मुकाबलों के लिए जाएंगे। इस तरह उन्हें पार्टी करने या बेहतरीन जगहों को देखने, घूमने-फिरने की बिलकुल भी इजाजत नहीं होगी। मुकाबलों और ट्रेनिंग के लिए ही ओलिंपिक विलेज से निकल पाएंगे खिलाड़ी तोक्यो 2020 को-ऑर्डिनेशन कमिशन के प्रमुख और आईओसी के वाइस-प्रेजिडेंट जॉन कोट्स ने बताया, 'खिलाड़ी सिर्फ ओलिंपिक विलेज तक सीमित रहेंगे। वहां से वे अपने मुकाबलों और ट्रेनिंग वाली जगहों पर ही जा सकेंगे।' बिना दर्शकों के गेम्स हुए थे जापान को लगेगा अरबों का झटका कोरोना महामारी के मद्देनजर बहुत मुमकिन है कि ओलिंपिक खेल से दर्शकों को दूर रखा जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो टिकटों के रूप में करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान होगा। तोक्यो ओलिंपिक्स के लिए जापान में पहले ही 44.5 लाख टिकट बेचे जा चुके हैं। अगर क्लोज्ड डोर इवेंट हुए तो इन टिकटों को रीफंड करना पड़ेगा। दर्शकों के बिना खेल हुए तो एक अनुमान के मुताबिक जापान की अर्थव्यवस्था को करीब 1670 अरब रुपये का तगड़ा झटका लग सकता है। पिछले साल ही होना था ओलिंपिक, कोरोना की वजह से टला तोक्यो ओलिंपिक गेम्स पिछले साल यानी 2020 में ही होने थे लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे टालना पड़ा। अब ये गेम्स इस साल होंगे लेकिन अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। गेम्स का आधिकारिक नाम अभी तोक्यो ओलिंपिक 2020 ही है। बीच में तो ऐसी भी रिपोर्ट्स आई थीं कि जापान सरकार ने इस बार के ओलिंपिक गेम्स को रद्द कर सकती है लेकिन सरकार ऐसी रिपोर्ट्स को बेबुनियाद बताकर खारिज कर चुकी है।

आईएसएल-7 : फॉक्स ने ईस्ट बंगाल को हार से बचाया, गोवा को ड्रॉ पर रोका January 29, 2021 at 04:26PM

फातोर्दा (गोवा)कप्तान डैनियल फॉक्स के गोल की मदद से एससी ईस्ट बंगाल ने शुक्रवार को इंडियन सुपर लीग () के सातवें सीजन के 75वें मैच में एफसी गोवा को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया। गोवा के लिए इगोर एंगुलो ने 39वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी थी। कप्तान डैनियल फॉक्स ने 65वें मिनट में शानदार गोल कर ईस्ट बंगाल को 1-1 कर बराबरी दिला दी। गोवा को 14 मैचों में छठी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है। टीम के अब 21 अंक हो गए हैं और वह तीसरे नंबर पर कायम हैं। गोवा का यह लगातार तीसरा ड्रॉ है। ईस्ट बंगाल को 14 मैचों में सातवीं बार ड्रॉ खेलना पड़ा है। टीम 13 अंक लेकर 10वें नंबर पर है। पढ़ें, फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दोनों टीमें पांच-पांच बदलाव के साथ मैदान पर उतरीं। मुकाबले के पहले मिनट में ही ईस्ट बंगाल को बढ़त लेने का तोहफा मिला। गोवा के मोहम्मद अली ने अपने बॉक्स के अंदर ईस्ट बंगाल के डिफेंडर नारायण दास को गिरा दिया और रेफरी ने रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड को पेनल्टी दी लेकिन स्टार खिलाड़ी एंथोनी पिल्किंगटन इसे गोल में तब्दील नहीं कर पाए। ईस्ट बंगाल ने 32वें मिनट में पहला बदलाव किया। टीम ने मोहम्मद रफीक को बाहर भेजकर अनिकेत मुखर्जी को मैदान पर बुलाया। 37वें मिनट में देबजीत मजूमदार ने बेहतरीन सेव करके गोवा को बढ़त लेने से रोक दिया। लेकिन इसके दो मिनट बाद ही मजूमदार गोवा के एक और आक्रमण को विफल करने में नाकाम रहे और मेजबान टीम ने हाफ टाइम से पहले ही अपना खाता खोल लिया। गोवा के लिए यह गोल इस मैच में वापसी कर रहे स्पेनिश फॉरवर्ड इगोर एंगुलो ने 39वें मिनट में अल्टर्बो नोगुएरा की असिस्ट पर किया। एंगुलो का सीजन का यह 10वां गोल है और वह सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप पर कायम हैं। इगोर आईएसएल में 10 गोल करने वाले पांचवें स्पेनिश फुटबालर बन गए हैं। एंगुलो के इस गोल की मदद से गोवा ने 1-0 की बढ़त के साथ पहले हाफ की समाप्ति की। ईस्ट बंगाल दूसरे हाफ में राणा की जगह वाहेंगबेम एंगौसना के साथ उतरी। वाहेंगबेम ने 57वें मिनट में ब्राइट के असिस्ट पर एक मूव बनाया, जोकि गोलपोस्ट के उपर से निकल गया। दूसरे हाफ में बेहद अटैकिंग के साथ खेल रही ईस्ट बंगाल ने 65वें मिनट में जाकर 1-1 बराबरी हासिल कर ली। रेड ऐंड गोल्ड ब्रिगेड के कप्तान फॉक्स ने जेजे लालपेखलुआ के असिस्ट पर बॉल को गोवा के बॉक्स में डालकर यह गोल किया। फॉक्स का आईएसएल में यह पहला गोल है। गोल खाने के बाद गोवा की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई क्योंकि अगले ही मिनट में इदु बेदिया को दूसरी बार पीला कार्ड दिखाया गया, जोकि रेड कार्ड में तब्दील हो गया और गोवा को अब अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही मैच आगे जारी रखना पड़ा। गोवा के एक खिलाड़ी कम होने के बाद ईस्ट बंगाल ने अपना आक्रमण और ज्यादा तेज कर दिया। 74वें मिनट उसके खिलाड़ी स्कॉट नेविल को येलो कार्ड दिखाया गया। 80वें मिनट में ब्राइट बंगाल की किस्मत चमकाने से चूक गए। 10 मिनट बाद ही कप्तान और स्कोरर फॉक्स को यलो कार्ड दिखाया गया। इसके बाद मुकाबला इंजरी टाइम में चला गया जहां कोई भी टीम बढ़त नहीं ले पाई।

कोहली को इस तरह घेरेगी इंग्लैंड की टीम, कोच ग्राहम थोर्प ने बताया प्लान January 29, 2021 at 04:01AM

चेन्नै इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच () का मानना है कि अगर उन्हें आगामी टेस्ट सीरीज में () की अगुआई वाली भारतीय टीम () को दबाव में रखना है तो उनके गेंदबाजों को मेजबान देश के बल्लेबाजों को लगातार अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। इंग्लैंड में 2014 में लचर प्रदर्शन करने के बाद कोहली ने 2016 में घरेलू सीरीज और 2018 में इंग्लैंड में खेली गई सीरीज में जमकर रन बटोरे थे। हालांकि इन दोनों सीरीज में टीम ने विपरीत परिणाम हासिल किए थे। थोर्प से पूछा गया कि क्या जेम्स एंडरसन की अगुआई वाले गेंदबाजी आक्रमण ने भारतीय कप्तान के लिए कोई खास रणनीति बनाई है, इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, 'हम जानते हैं कि वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं और पिछले कई वर्षों से उन्होंने यह दिखाया है।' भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट 5 फरवरी से चेन्नै में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस समय क्वारंटीन में समय गुजार रही हैं। बतौर थोर्प, ' भारतीय बल्लेबाजी क्रम घरेलू परिस्थितियों की अच्छी समझ रखता है और विराट उनमें से एक हैं। हमारे गेंदबाजी आक्रमण के लिए यह महत्वपूर्ण होगा कि वे जितना संभव हो उतनी सर्वश्रेष्ठ गेंदें करें। मुझे नहीं लगता कि हमें अपने स्पिनरों और तेज गेंदबाजों से इससे अधिक उम्मीद करनी चाहिए। हमें अच्छा स्कोर बनाने की जरूरत है और फिर भारतीय बल्लेबाजों को दबाव में लाना हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा।' भारतीय गेंदबाजी अब स्पिनरों के भरोसे पर निर्भर नहीं है जो धीमी पिचों पर अपना जादू बिखेरते रहे हैं तथा थोर्प ने कहा कि वे मेजबान टीम के वर्तमान आक्रमण से अच्छी तरह अवगत हैं। उन्होंने कहा, 'भारतीय गेंदबाजी आक्रमण अब केवल स्पिन पर निर्भर नहीं है। मुझे लगता है कि उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण भी मजबूत है और इस दृष्टि से केवल स्पिन विभाग पर ही ध्यान केंद्रित नहीं किया जा सकता है।' 'भारतीय गेंदबाजी बहुत अच्छे आक्रमण के रूप में विकसित हुई है' जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन से मिलने वाली चुनौती कड़ी होगी लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच समझते हैं कि इसके लिये संतुलन तैयार करने की जरूरत है। थोर्प ने कहा, 'भारतीय गेंदबाजी बहुत अच्छे आक्रमण के रूप में विकसित हुई है और हम इससे अच्छी तरह से वाकिफ हैं। जब आप उपमहाद्वीप का दौरा करते हो तो आपको स्पिन से निबटना होता है। हम भारतीय आक्रमण के प्रति सतर्क हैं। अभ्यास के दिनों का उपयोग दोनों (तेज और स्पिन) में संतुलन पैदा करने के लिए किया जाएगा।' 'हमारे कुछ खिलाड़ी उपमहाद्वीप में नहीं खेले हैं लेकिन वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं' बाएं हाथ के यह पूर्व बल्लेबाज जानता है कि उनके कुछ बल्लेबाज इससे पहले उपमहाद्वीप में नहीं खेले हैं और चार टेस्ट मैचों की सीरीज से उन्हें अच्छी सीख मिलेगी। उन्होंने कहा, 'हमारे कुछ खिलाड़ी उपमहाद्वीप में नहीं खेले हैं लेकिन वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उम्मीद है कि अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इनमें से कुछ खिलाड़ियों को इससे अच्छी सीख मिलेगी।' थोर्प के अनुसार हाल में ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराने वाली भारतीय टीम का सामना करने से बड़ी कोई चुनौती नहीं हो सकती। उन्होंने कहा, 'भारत का उसकी सरजमीं पर सामना करना वास्तविक चुनौती है। वे बहुत अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं और अपनी पिचों पर वह बेहद मजबूत टीम है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भी शानदार वापसी करके जीत दर्ज की। इसलिए यह हमारे लिए वास्तविक चुनौती है।'

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध होंगे जॉनी बेयरस्टो : ग्राहम थोर्प January 29, 2021 at 04:33AM

चेन्नै इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच () ने शुक्रवार को कहा कि विकेटकीपर-बल्लेबाज () भारत () के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के बाद टीम से जुड़ेंगे। बेयरस्टो को शुरू में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों के लिए आराम दिया गया था, लेकिन थोर्प ने कहा कि वह चेन्नई में 13 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे। थोर्प ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा, 'वह पहले टेस्ट के बाद टीम शामिल होंगें।' बेयरस्टो को वैसे तो दूसरे टेस्ट के बाद टीम में शामिल होना था लेकिन अब उनके कार्यक्रम में बदलाव हो गया है। पहले दो टेस्ट के लिए बेयरस्टो को आराम देने के इंग्लैंड के फैसले की कई पूर्व खिलाड़ियों ने आलोचना की थी। वह श्रीलंका में अपनी पिछली सीरीज के दौरान कप्तान जो रूट के बाद इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। बेयरस्टो ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 46.33 की औसत से चार पारियों में 139 रन बनाए थे। तेज गेंदबाज मार्क वुड और ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन के साथ बेयरस्टो को इंग्लैंड के रोटेशन सिस्टम के हिस्से के रूप में पहले दो टेस्ट के लिए आराम दिया गया था। इंग्लैंड टीम के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) ने पहले फैसले का बचाव किया था। उन्होंने पत्रकारों से कहा था, 'मैं इस प्रणाली से पूरी तरह खुश हूं। फिलहाल हम इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं इसके साथ खड़ा हूं।'

हवा में 'चीते' सा छलांग लगाकर फील्डर ने पकड़ा गजब का कैच, देखें वीडियो January 29, 2021 at 03:42AM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया की घरेलू बिग बैश लीग () में शुक्रवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में क्रिस लिन (Chris Lynn) की कप्तानी वाली ब्रिसबेन हीट () ने ट्रेविड हेड की अगुआई वाली एडिलेड स्ट्राइकर्स () टीम को 6 विकेट से पराजित कर दिया। इस मैच में आकर्षण का केंद्र रहा () का 'सुपरमैन' कैच, जिन्होंने हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से बेहतरीन कैच लपका। नेसर को किया आउट लॉघलिन ने एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम के बल्लेबाज माइकल नेसर () का कैच लॉन्ग ऑन से दौड़ते हुए दाएं हाथ से लपका। लॉघलिन ने () की गेंदबाजी पर ये कैच लपका। लाबुशेन की गेंद को नेसर ने फुलटॉस पर लंबा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन लॉघलिन ने उन्हें इसमें सफल नहीं होने दिया। इस कैच का वीडियो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपलोड करते हुए कैप्शन लिखा, ' अश्विसनीय लॉघलिन।' एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 7 विकेट पर 130 रन बनाए एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 130 रन बनाए थे। उसकी ओर से जैक वेदरलैंड (Jake Weatherland) ने सबसे अधिक 32 रन की पारी खेली जबकि फिल साल्ट 26 रन बनाकर आउट हुए। जोनाथन वेल्स 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ब्रिसबेन हीट की ओर से मार्नस लाबुशेन ने 3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए जबकि मिशेल स्वीपसन के खाते में दो विकेट गए। ब्रिसबेन हीट ने 4 विकेट पर दर्ज की जीत लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रिसबेन हीट ने जिम्मी पियर्सन के 47 और ओपनर जो डेनली के 41 रन के दम पर 18.5 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से माइकल नेसर, वेस एगर, पीटर सिडल (Peter Siddle) और डैनी ब्रिग्स ने एक एक विकेट चटकाए।

क्विंटन डि कॉक ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा January 29, 2021 at 02:23AM

कराची दक्षिण अफ्रीका के कप्तान () ने पाकिस्तान () के खिलाफ पहले टेस्ट में हार के लिए आसानी से विकेट गंवाने को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उनके खिलाड़ियों के पास यहां पिच की प्रकृति से सामंजस्य बैठाने का पर्याप्त समय था। स्पिनर्स नौमान अली (Nauman Ali) और यासिर शाह (Yasir Shah) के फिरकी के जादू से पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में चार दिन के भीतर सात विकेट से जीत दर्ज की। डिकॉक ने मैच के बाद कहा, 'बेशक पहली पारी में हमारे बल्लेबाजी प्रदर्शन ने हमें निराश किया, हमने कुछ विकेट आसानी से गंवा दिए और इसके कारण हमें हार का सामना करना पड़ा।' पाकिस्तान की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 मैचों में यह 5वीं जीत है पाकिस्तान की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 मैचों में यह सिर्फ पांचवीं जीत है। डिकॉक ने कहा कि कोविड-19 से जुड़ी स्थिति के बावजूद उनकी टीम ने पाकिस्तान में हालात से सामंजस्य बैठाने में अधिक समय नहीं लिया। उन्होंने कहा, 'हमने पहली पारी में स्वयं को निराश किया। बेशक जब आप पहले बल्लेबाजी करते हो तो आपको 220 से अधिक रन बनाने होते हैं और इसके बाद हमने 40 रन के आसपास उनके चार विकेट निकाल दिए लेकिन उन्हें वापसी करने का मौका दिया।' हाल के मैचों में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी क्रम के ध्वस्त होने पर डिकॉक ने कहा कि उनकी यह पहचाने करने की कोशिश कर रही है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। डिकॉक ने कहा कि जब बल्लेबाज दबाव में आता है तो शॉट खेलने की कोशिश करता है लेकिन इस पिच पर धैर्य के साथ खेलने की जरूरत थी। विदेश में जीतना चाहते हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम () ने कहा कि वह अपनी टीम को विदेशों में जीतते हुए देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि स्वदेश में आपसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होती है क्योंकि हालात आपके अनुकूल होते हैं लेकिन हमें विदेशों में भी जीतने की जरूरत है।' बकौल बाबर, 'मुझे लगता है कि हमें अपने खिलाड़ियों और शीर्ष प्रदर्शन करने वालों पर अधिक विश्वास करने की जरूरत है। हम एक या दो खराब प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की अनदेखी नहीं कर सकते, हमें उन पर भरोसा करने की जरूरत है।' बाबर ने कहा कि उन्हें स्वदेश से अधिक विदेशों में रन बनाने से आत्मविश्वास मिलता है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत को टीम के लिए काफी जरूरी करार दिया।

एम मोहम्मद के 'चौके' और अरुण की धांसू पारी से तमिलनाडु की फाइनल में एंट्री January 29, 2021 at 01:26AM

अहमदाबाद केबी अरुण कार्तिक (KB Arun Karthik) के नाबाद 89 रन की बदौलत तमिलनाडु ने शुक्रवार को पहले सेमीफाइनल में राजस्थान (Tamil Nadu vs Rajasthaan) को 7 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार टी20 टूर्नामेंट () के फाइनल में जगह बनाई। अरुण ने कप्तान ( नाबाद 26) के साथ 89 रन की साझेदारी की जिससे तमिलनाडु ने 155 रन के लक्ष्य को आठ गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। तमिलनाडु पिछले साल खिताबी मुकाबले में कर्नाटक से सिर्फ एक रन से हार गया था। राजस्थान का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित हुआ सरदार पटेल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का राजस्थान का फैसला गलत साबित हुआ जब कप्तान अशोक मेनारिया की 32 गेंद में 51 रन की पारी के बावजूद तमिलनाडु ने उसे नौ विकेट पर 154 रन के स्कोर पर रोक दिया। राजस्थान की शुरुआत खराब रही राजस्थान ने पहले ओवर में ही सलामी बल्लेबाज भरत शर्मा (00) का विकेट गंवा दिया। बायें हाथ के स्पिनर आर साइ किशोर (16 रन पर दो विकेट) की गेंद पर बाबा अपराजित ने उनका कैच लपका। आदित्य गढ़वाल (29) ने तीसरे ओवर में तेज गेंदबाज अश्विन क्राइस्ट पर लगातार दो चौके मारे लेकिन अच्छी शुरुआत के बावजूद पांचवें ओवर में पवेलियन लौट गए। मेनारिया ने छठे ओवर में अश्विन पर तीन चौके और एक छक्का जड़ा। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अरजित गुप्ता (35 गेंद में 45 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े। तमिलनाडु का क्षेत्ररक्षण खराब रहा और टीम ने मनेरिया के कैच सहित तीन कैच टपकाए। साइ किशोर ने मेनारिया को पवेलियन भेजा जबकि फॉर्म में चल रहे महिपाल लोमरोर (तीन) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे जिससे राजस्थान का स्कोर चार विकेट पर 129 रन हो गया। निचले क्रम के बल्लेबाज तेज गेंदबाज एम मोहम्मद (24 रन पर चार विकेट) के खिलाफ खुलकर शॉट खेलने में नाकाम रहे। अंतिम पांच ओवर में राजस्थान की टीम सिर्फ 24 रन जोड़ सकी जबकि इस दौरान टीम ने पांच विकेट गंवाए। दिनेश और अरुण कार्तिक् ने तमिलनाडु को दिलाई जीत तमिलनाडु ने 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सी हरि निशांत (04) का विकेट जल्दी गंवा दिया जिन्हें तनवीर उल हक (22 रन पर एक विकेट) ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। अपराजित भी दो रन बनाने के बाद स्लिप में कैच दे बैठे जिससे तमिलनाडु का स्कोर दो विकेट पर 17 रन हो गया। एन जगदीशन (28) और अरुण कार्तिक ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़कर पारी को संभाला। युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (32 रन पर एक विकेट) ने जगदीशन को आउट करके राजस्थान को वापसी दिलाने का प्रयास किया लेकिन अरुण कार्तिक ने कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। अरुण कार्तिक ने 54 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और तीन छक्के जड़े।

शादाब ने सरफराज अहमद को किया ट्रोल, फाफ डू प्लेसिस को भी लिया लपेटे में January 29, 2021 at 01:22AM

नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान (Sarfaraz Ahmed) को अपनी खराब फिटनेस को लेकर लेकर समय समय पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। सरफराज का इनदिनों एक वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे उन्हीं की टीम साथी (Shadab Khan) ने अपने ऑफिशिल ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है। शादाब ने इस वीडियो को अपलोड कर सरफराज ( trolled by ) की जमकर खिंचाई भी की है। इस वीडियो में सरफराज ग्राउंड पर वर्कआउट कर रहे हैं। शादाब ने इस वीडियो के कैप्शन में सरफराज को टैग करते हुए लिखा, ' लगे रहो सरफराज। वह () की तरह बॉडी बनाना चाहते हैं। जब से सैफी भाई ने फाफ की वो तस्वीर देखी है, इनका लक्ष्य वैसी बॉडी बनाने का हो गया है।' सरफराज को पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में नहीं मिली जगह सरफराज टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनैशनल मैचों में पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर नहीं रह गए हैं। इस समय सरफराज टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है कि कैसे उनके खिलाड़ी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में सरफराज टीम में जगह बनाने में सफल रहे लेकिन पहले टेस्ट में उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली। पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से पराजित किया पाकिस्तान ने कराची में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मेहमान दक्षिण अफ्रीका (Pakistan vs South Africa) को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान के सामने 88 रन का लक्ष्य था जो उसने 3 विकेट के नुकसान पर बना लिए। सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 4 फरवरी से रावलपिंडी में खेला जाएगा।

शादाब ने सरफराज अहमद को किया ट्रोल, फाफ डू प्लेसिस को भी लिया लपेटे में January 29, 2021 at 01:22AM

नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान (Sarfaraz Ahmed) को अपनी खराब फिटनेस को लेकर लेकर समय समय पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। सरफराज का इनदिनों एक वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे उन्हीं की टीम साथी (Shadab Khan) ने अपने ऑफिशिल ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है। शादाब ने इस वीडियो को अपलोड कर सरफराज ( trolled by ) की जमकर खिंचाई भी की है। इस वीडियो में सरफराज ग्राउंड पर वर्कआउट कर रहे हैं। शादाब ने इस वीडियो के कैप्शन में सरफराज को टैग करते हुए लिखा, ' लगे रहो सरफराज। वह () की तरह बॉडी बनाना चाहते हैं। जब से सैफी भाई ने फाफ की वो तस्वीर देखी है, इनका लक्ष्य वैसी बॉडी बनाने का हो गया है।' सरफराज को पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में नहीं मिली जगह सरफराज टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनैशनल मैचों में पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर नहीं रह गए हैं। इस समय सरफराज टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है कि कैसे उनके खिलाड़ी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में सरफराज टीम में जगह बनाने में सफल रहे लेकिन पहले टेस्ट में उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली। पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से पराजित किया पाकिस्तान ने कराची में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मेहमान दक्षिण अफ्रीका (Pakistan vs South Africa) को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान के सामने 88 रन का लक्ष्य था जो उसने 3 विकेट के नुकसान पर बना लिए। सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 4 फरवरी से रावलपिंडी में खेला जाएगा।

कोहली का क्वारंटीन में पंजाबी गाने के साथ वर्कआउट वीडियो आपने देखा क्या? January 29, 2021 at 12:30AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और मेहमान इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीम इस समय चेन्नै में क्वारंटीन में समय बिता रही हैं। भारतीय खिलाड़ी इस दौरान अलग अलग तरीके से अपना समय काट रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 मैचों की सीरीज में सिर्फ एक टेस्ट खेलकर पैटरनिटी लीव के तहत स्वदेश लौटने वाले टीम इंडिया के कप्तान () इस समय क्वारंटीन में जमकर वर्कआउट कर रहे हैं। कोहली ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल इंस्टगाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें वह साइक्लिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में पंजाबी गाना चल रहा है। कोहली ने कैप्शन लिखा है, ' क्वारंटीन के दिनों में आपको सिर्फ प्रोफेक म्यूजिक और जिम के सामान की जरूरत होती है। अगर आपमें काम करने की इच्छा हो तो उसे कहीं भी किया जा सकता है। आप सभी का दिन अच्छा हो।' एक दिन पहले रहाणे की बेटी के साथ खेलते हुए वीडियो हुआ था वायरल विराट से एक दिन पहले भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का बेटी के साथ मस्ती करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसे उनकी पत्नी राधिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया था। फैंस ने इस वीडियो को जमकर सराहा था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया जबकि इंग्लैंड ने श्रीलंका को दी है मात भारतीय टीम हाल में ऑस्ट्रेलिया में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी जबकि इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर भारत दौरे पर आई है। दोनों टीमों के हौसले बुलंद हैं। कोहली सहित हार्दिक पंड्या और इशांत की होगी वापसी टीम इंडिया में कोहली सहित ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और पेसर इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की वापसी हो रही है वहीं इंग्लैंड की टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और पेसर जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) लौटेंगे जिन्हें श्रीलंका दौरे पर आराम दिया गया था। सीरीज का तीसरा टेस्ट डे नाइट खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड ( Test Series) के बीच 4 मैचों की सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट चेन्नै में खेले जाएंगे जबकि बाकी के दोनों टेस्ट अहमदाबाद के मोटेरा में आयोजित होंगे। सीरीज का तीसरा टेस्ट डे (India vs England Day-Night Test) नाइट होगा।

इंग्लैंड को हराकर जब सचिन को युवी ने गोद मे उठाया.. देखें- 5 सबसे यादगार टेस्ट January 28, 2021 at 10:19PM

भारत और इंग्लैंड के बीच काफी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलती है। साल 1932 में सीके नायुडू की कप्तानी में भारतीय दल ने इंग्लैंड का दौरा किया था और एक टेस्ट मैच खेला। हालांकि तब इंग्लैंड ने 158 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने फिर 1933-34 में भारत का दौरा किया और 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीती।

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होना है। दोनों टीमें कड़ी टक्कर देने को तैयार हैं। इससे पहले भारतीय सरजमीं पर भारत और इंग्लैंड के बीच 5 यादगार टेस्ट मैचों पर डालते हैं एक नजर..


IND vs ENG: भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड और भारत के बीच 5 सबसे यादगार टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच काफी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलती है। साल 1932 में सीके नायुडू की कप्तानी में भारतीय दल ने इंग्लैंड का दौरा किया था और एक टेस्ट मैच खेला। हालांकि तब इंग्लैंड ने 158 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने फिर 1933-34 में भारत का दौरा किया और 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीती।



​1933 - मुंबई में सीरीज का पहला टेस्ट, इंग्लैंड 9 विकेट से जीता
​1933 - मुंबई में सीरीज का पहला टेस्ट, इंग्लैंड 9 विकेट से जीता

यह भारत में पहला टेस्ट मैच था। चार दिन चले इस मुकाबले में इंग्लैंड ने नौ विकेट से जीत हासिल की। लेकिन इस मैच को लाला अमरनाथ के शतक के लिए भी याद किया जाता है। वह भारत की ओर से टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे। भारत की दूसरी पारी में उन्होंने 118 रन बनाए थे। उन्होंने कप्तान सीके नायुडू (67) के साथ मिलकर 186 रन की साझेदारी की थी।



​1952- चेन्नै में पांचवां टेस्ट- भारत ने पारी और 8 रन से जीत हासिल की
​1952- चेन्नै में पांचवां टेस्ट- भारत ने पारी और 8 रन से जीत हासिल की

भारत की इंग्लैंड के खिलाफ यह पहली टेस्ट जीत थी। यह जीत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में मिली। वीनू मांकड ने 55 रन देकर 8 विकेट लिए और इंग्लैंड को 266 पर रोक दिया। पंकज रॉय ने 111 और पॉली उमरीगर ने नाबाद 130 रन बनाए। भारत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 457 रन पर घोषित की। जवाब में इंग्लैंड 183 रन पर ऑल आउट हो गई थी। दूसरी पारी में गुलाम अहमद और मांकड ने 4-4 विकेट लिए। इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही।



​1984-85: कोलकाता में तीसरा टेस्ट- मैच ड्रॉ
​1984-85: कोलकाता में तीसरा टेस्ट- मैच ड्रॉ

इस मैच में जो विवाद हुआ उसका कारण पिछला मैच था। सुनील गावसकर की कप्तानी में भारत ने मुंबई में सीरीज का पहला मैच 8 विकेट से जीता था। दिल्ली में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा था। भारत ने अपने आखिरी छह विकेट सिर्फ 28 रन पर खो दिए थे। संदीप पाटिल (41) और कपिल देव (7) खराब शॉर्ट खेलकर आउट हुए। इसे मैच में भारत की हार का मुख्य कारण बताया गया। कोलकाता में कपिल देव को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया गया। पाटिल को भी जगह नहीं मिली। लेकिन इसके बाद काफी विवाद हुआ। नो कपिल-नो टेस्ट के पोस्टर और नारे लगे। लोगों ने महान ऑलराउंडर को अंतिम 11 में नहीं रखने पर सुनील गावसकर का विरोध किया। कपिल के करियर में कोलकाता का वह मैच इकलौता टेस्ट था जिसमें वह नहीं खेले थे। हालांकि गावसकर ने कई बार कहा है कि कपिल को टीम से बाहर करने का फैसला उनका नहीं बल्कि सिलेक्टर्स का था। इस बीच के बीच भारत को एक क्लासिकल बल्लेबाज मिल गया। नाम था मोहम्मद अजहरुद्दीन। उन्होंने अपने पहले टेस्ट में सेंचुरी लगाई। इसके बाद अगले दो मैचों में भी उन्होंने शतक जड़ा। यह रेकॉर्ड अब तक कायम है।



​2008- चेन्नै में पहला टेस्ट, भारत छह विकेट से जीता
​2008- चेन्नै में पहला टेस्ट, भारत छह विकेट से जीता

मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले के बाद इंग्लैंड टीम दौरा बीच में ही छोड़ गई थी। लेकिन दिसंबर में वह टेस्ट सीरीज खेलने वापस आई। सचिन तेंडुलकर ने कहा था कि इंग्लैंड ने वापस आकर बड़ा दिल दिखाया था। भारत ने इस टेस्ट मैच में 387 रन का रेकॉर्ड लक्ष्य हासिल किया था। इस मैच में इंग्लैंड ने लंबे समय तक भारत पर दबाव बनाए रखा। ऐंड्रू स्ट्रॉस और पॉल कॉलिंगवुड ने सेंचुरी लगाई। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 9 विकेट पर 311 के स्कोर पर घोषित कर दी। उन्हें नहीं लगता था कि भारत यह लक्ष्य हासिल करेगा। गौतम गंभीर और वीरेंदर सहवाग की जोड़ी ने तेज शुरुआत की। सिर्फ 108 गेंद पर 100 रन की साझेदारी कर ली। सहवाग ने इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दीं। सिर्फ 32 गेंद पर उन्होंने हाफ सेंचुरी पूर की ली। उन्होंने 68 गेंद पर 83 रन की पारी खेली। गंभीर ने भी 66 रनों का योगदान दिया। भारत का स्कोर दो विकेट पर 141 रन था जब राहुल द्रविड़ (4) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद गंभीर का साथ देने सचिन तेंडुलकर आए। तेंडुलकर ने हाफ सेंचुरी पूरी की और वीवीएस लक्ष्मण के साथ स्कोर को 200 के पार ले गए। युवराज सिंह (85*) के साथ मिलकर तेंडुलकर ने भारत को एक यादगार जीत दिलाई। सचिन ने विनिंग शॉट लगाकर सेंचुरी पूरी की। युवराज ने जीत के बाद सचिन को गोद में उठा लिया। सचिन ने (103*) रन की अपनी पारी को मुंबई हमलों में शहीद होने वालों को समर्पित किया।



​2012- मुंबई में दूसरा टेस्ट, इंग्लैंड 10 विकेट से जीता
​2012- मुंबई में दूसरा टेस्ट, इंग्लैंड 10 विकेट से जीता

इंग्लैंड ने 2012-13 में भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी। भारत ने अहमदाबाद में पहला टेस्ट मैच 9 विकेट से जीता था, लेकिन केविन पीटरसन के शानदार 186 रन की मदद से इंग्लैंड ने मुंबई में दूसरा टेस्ट 10 विकेट से जीता। पीटरसन ने कप्तान एलिस्टर कुक (122) के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को खूब परेशान किया। भारत ने तेज गेंदबाज के रूप में सिर्फ जहीर खान को खिलाया और साथ ही तीन स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह और प्रज्ञान ओझा को खिलाया। सबकी पीटरसन ने जमकर खबर ली।



नौमान और यासिर शाह का दमदार खेल, पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दी पटखनी January 28, 2021 at 11:50PM

कराची पाकिस्तान ने नौमान अली और यासिर शाह की दमदार गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका को सीरीज के पहले टेस्ट में 7 विकेट से हरा दिया है। कराची इंटरनैशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के चौथे दिन पाकिस्तान को दूसरी पारी में 88 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने इमरान बट, आबिद अली और कप्तान बाबर आजम के विकेट खोकर हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में एनरिच नॉर्त्जे ने दो सफलताएं हासिल कीं वहीं केशव महाराज ने बाबर को आउट किया। बाएं हाथ के स्पिनर नौमान अली और लेग स्पिनर यासिर शाह के कुल नौ विकेट के दम पर पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में 245 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद उसे जीत के लिए 88 रन का लक्ष्य मिला। बाएं हाथ के स्पिनर नौमान ने अपने पहले ही टेस्ट में 35 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि शाह ने 79 रन देकर चार विकेट चटकाए। साउथ अफ्रीका की टीम चौथे दिन लंच से आधा घंटे पहले आउट हो गई। लंच के समय पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान के 22 रन बना लिए थे। इमरान बट 12 और आबिद अली 10 रन बनाए। पाकिस्तान ने पहली पारी में 158 रन की बढ़त ली थी। उसके निचले क्रम के बल्लेबाजों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए चार विकेट 27 रन पर गिरने के बाद टीम को 378 रन तक पहुंचाया था। साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार को चार विकेट पर 187 रन से आगे खेलना शुरू किया। हसन अली ने चौथे दिन पहली ही गेंद पर केशव महाराज को आउट किया। कप्तान क्विंटन डि कॉक दूसरी पारी में भी नाकाम रहे और शाह के ओवर में आबिद को कैच देकर लौटे। नौमान ने जॉर्ज लिंडे (11) को लेग स्लिप में लपकवाया। उन्होंने आखिरी तीन विकेट लगातार तीन ओवरों में लिए। तेम्बा बावुमा 93 गेंद में 40 रन बनाकर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए ।

हार के साथ किदांबी श्रीकांत का वर्ल्ड टूर फाइनल्स में अभियान समाप्त January 28, 2021 at 11:37PM

बैंकॉकनॉकआउट की दौड़ से पहले ही बाहर भारत के अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में अपने अभियान का अंत निराशाजनक हार के साथ किया। श्रीकांत () को हॉन्गकॉन्ग के एंग का लोंग एंगस ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 12-21, 21-18, 21-19 से मात दी। दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने पहला गेम जीता लेकिन बाकी दोनों गेम में लय कायम नहीं रख सके। यह उनका तीसरा और आखिरी राउंड रॉबिन मैच था। ग्रुप-बी का यह पुरुष एकल मैच एक घंटे और पांच मिनट तक चला। दोनों खिलाड़ियों का इस मैच से पहले एक दूसरे के खिलाफ रेकॉर्ड 2-2 का था। पढ़ें, श्रीकांत को गुरुवार को दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी वांग जू वेइ ने हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश की उनकी उम्मीदें तोड़ दी थीं। उसी मैच की तरह इसमें भी श्रीकांत ने शुरुआत अच्छी की और पहला गेम जीतकर बढ़त बना ली लेकिन बाकी दोनों गेम में वह उसे दोहरा नहीं सके। वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु आखिरी मैच में थाइलैंड की चोचुवोंग पोर्नवावी से खेलेंगी। सिंधु भी नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।

PAK vs SA: 34 साल की उम्र में डेब्यू, पहले ही टेस्ट में किया यह कारनामा January 28, 2021 at 11:34PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के स्पिनर ने अपने डेब्यू मैच में ही रेकॉर्ड बना दिया। अली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में पारी में पांच विकेट लिए। 34 साल 114 दिन की उम्र में डेब्यू करने वाले नौमान दूसरे सबसे उम्रदराज डेब्यूटन हैं जिन्होंने अपनी पहले ही टेस्ट मै में पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। यह रेकॉर्ड न्यूजीलैंड के फेन क्रेसवेल के नाम है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1949 में 34 साल 146 की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी। नौमान ने कराची में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने साउथ अफ्रीका के एडिन मार्करम (74) के रूप में पहला विकेट लिया। इसके बाद तेंबा बावुमा (40) को अपना शिकार बनाया। नौमान ने साउथ अफ्रीका के निचले क्रम के बल्लेबाजों को समेटने में देर नहीं लगाई। उन्होंने जॉर्ज लिंडे (11), कगिसो राबाडा (1) और एनरिच नॉर्त्जे (0) को आउट किया। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के खिपरो जैसे छोटे शहर से आने वाले स्पिनर के पिता एक फैक्ट्री में क्लर्क का काम करते हैं। बाएं हाथ के इस स्पिनर का सफर बहुत लंबा रहा है। 15 साल तक पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें पाकिस्तान की नैशनल टीम में जगह मिली है। डेब्यू करने के बाद उन्होंने कहा था, 'पिछले दो फर्स्ट-क्लास सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने और विकेट लेने के बाद मुझे राष्ट्रीय टीम में चुने जाने की उम्मीद थी।' उन्होंने कहा, 'यह एक लंबा सफर रहा है। मैं खिपरो में पैदा हुआ और वहीं पढ़ाई की लेकिन प्रफेशनल क्रिकेट खेलने के लिए मैं हैदराबाद (सिंध) चला आया।'

दूसरा मैच भी हारी भारतीय महिला हॉकी टीम, अर्जेंटीना ने बनाई अपराजेय बढ़त January 28, 2021 at 11:13PM

ब्यूनस आयर्सअर्जेंटीना ने भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Team) को लगातार दूसरे मैच में 2-0 से हराकर सीरीज में अपराजेय बढ़त बना ली। भारतीय टीम पहला मैच 2-3 से हारी थी। अर्जेंटीना के लिए सिल्विना डिएलिया ने दूसरे और ऑगस्टिना अलबर्टारियो ने 54वें मिनट में गोल किए। भारतीय टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। अर्जेंटीना की फारॅवर्ड पंक्ति ने पहले ही मिनट से दबाव बना दिया। भारतीय टीम को रक्षात्मक खेलने पर मजबूर होना पड़ा और अंत तक वह ऐसे ही खेलती रही। भारतीय डिफेंडरों की गलती का खामियाजा दूसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर गंवाकर करना पड़ा जिसे मेजबान ने गोल में बदला। पढ़ें, भारतीयों ने इसके बावजूद अनुशासित प्रदर्शन करते हुए मौके बनाने की कोशिश की लेकिन अर्जेंटीना के मजबूत डिफेंस को नहीं भेद सके। कोच शोर्ड मारिन ने कहा, ‘यदि आप मौके नहीं भुना पाते हैं तो आपको पता है कि दूसरी टीम हावी हो जाएगी और यही आज हुआ। हमारा ढांचा बेहतर था और यही वजह है कि पहले दो क्वॉर्टर में मौके मिले।’ दूसरे और तीसरे क्वॉर्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी लेकिन चौथे क्वॉर्टर में काफी आक्रामक हॉकी देखने को मिली। अर्जेंटीना ने अपने अनुभव की पूरी बानगी पेश करते हुए कई मौके बनाए। भारत ने 54वें मिनट में फिर डिफेंस में चूक की और अर्जेंटीना को पेनल्टी कॉर्नर मिल गया। इसे शानदार फॉर्म में चल रही ऑगस्टिना ने गोल में बदला। मारिन ने कहा, ‘अर्जेटीना ने पेनल्टी कॉर्नर भुनाने में बाजी जारी और यही निर्णायक साबित हुआ। हम छोटी छोटी गलतियां करते रहे जिसका बड़ा असर मैच पर पड़ा। अर्जेंटीना जैसी शीर्ष टीम के खिलाफ इस तरह की गलतियों की गुंजाइश नहीं होती।’ भारत को शनिवार को फिर मेजबान से खेलना है।

कुंबले के प्लान ने मुझे नाथन लायन के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन में मदद की: पुजारा January 28, 2021 at 10:09PM

नई दिल्ली चेतेश्वर पुजारा ने बताया कि कैसे अनिल कुंबले की सलाह ने उन्हें बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी में नाथन लायन के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने में मदद की। लायन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने रंग में नजर नहीं आए। इस ऑफ स्पिनर ने चार टेस्ट मैचों में सिर्फ 9 विकेट लिए। चेतेश्वर पुजारा सिर्फ एक बार, ऐडिलेड टेस्ट की पहली पारी, लायन का शिकार बने। इसके बाद दाएं हाथ का यह बल्लेबाज सीरीज में पूरी तरह नियंत्रण में नजर आया। पुजारा ने माना कि अनिल कुंबले ने उन्हें 2017 में लायन से निपटने का प्लान सुझाया था। और हाल ही में खत्म हुई सीरीज में उन्हें वह प्लान दोबारा टेक्स्ट किया। पुजारा ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा, 'मुझे अनिल भाई से टेक्स्ट मिला था क्योंकि मैं उनके साथ टच में था। उन्होंने मुझे बताया, 'तुम्हें लायन को एक खास अंदाज में खेलना होगा।' गेमप्लान जो उन्होंने मुझे 2017 में सुझाया था उसने नाथन लायन के खिलाफ खेलने में मदद की।' पुजारा जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018-19 पिछली सीरीज में 521 रन बनाए थे और भारत को 2-1 से सीरीज जितवाने में अहम भूमिका अदा की थी। हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में ऐडिलेड में पहली पारी में 45 रन बनाने के बाद पुजारा ने अगली तीन पारियों में सिर्फ 20 रन बनाए थे। 33 वर्षीय बल्लेबाज ने बताया कि कैसे मुख्य कोच रवि शास्त्री और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने के भरोसे ने उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। पुजारा इस सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल थे। उन्होंने सीरीज में 273 रन बनाए। सिडनी और ब्रिसबेन में लगाई गईं उनकी हाफ सेंचुरी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

गर्लफ्रेंड संग पार्टी में तोड़े कोविड-19 नियम? जांच के घेरे में रोनाल्डो January 28, 2021 at 09:11PM

तुरिन युवेंटस के स्टार स्ट्राइकर इन दिनों कोविड-19 नियमों के उल्लंघन को लेकर जांच के घेरे में हैं। एक माउंटेन रिजॉर्ट पर बर्थडे स्की ट्रिप पर जाने के बाद उनके खिलाफ जांच की आशंका है। गोल डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिगेज ने इस सप्ताह के शुरू में इटली के एक माउंटेन रिजॉर्ट में स्नोमोबाइल पर सवारी करते सोशल मीडिया पर फुटेज पोस्ट किए थे। घटना के बाद, वेले डीओस्टा पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। फोटो में रोनाल्डो भी नजर आ रहे हैं। मौजूदा इतालवी कानूनों के अनुसार, कोविड ऑरेंज जोन-के में यात्रा करना तब तक मना है जब तक कि इसके लिए वैध निकासी प्राप्त न हो। हालांकि, इस जोड़ी पर रॉड्रिगेज के 27वें जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए उन प्रोटोकॉल को तोड़ने का आरोप लगाया गया है। दोषी पाए जाने पर रोनाल्डो और उनकी प्रेमिका को भारी जुर्माना देना पड़ सकता है।