Saturday, May 23, 2020

आपने देखी क्या सहवाग के बेटे की धांसू बैटिंग? May 23, 2020 at 07:28PM

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) क्रिकेट में एंट्री ले चुके हैं। दूसरी ओर, सचिन के ओपनिंग पार्टनर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) अपने बेटों को क्रिकेट की पिच पर लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। उनके बेटे आर्यवीर (Aryaveer Sehwag) और वेदांत (Vedant Sehwag) पिता की तरह क्रिकेटर बनना चाहते हैं और खूब तैयारी कर रहे हैं। स्कूल क्रिकेट टीम में खेलने वाले आर्यवीर और वेदांत अपनी फिटनेस ट्रेनिंग व बैटिंग प्रैक्टिस के वीडियोज सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं।

एक बार महान सचिन तेंडुलकर नेट प्रैक्टिस के दौरान आर्यवीर को बोलिंग करते दिखे थे। उनकी स्पिन गेंदबाजी पर आर्यवीर ने बढ़ियां शॉट खेला तो मास्टर ब्लास्टर ने भी युवा बल्लेबाज को सराहा। इसका वीडियो भी आर्यवीर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। दूसरी ओर, वेदांत कमाल के बोलर हैं। उन्होंने स्कूल लेवल पर कई अवॉर्ड जीते हैं।

View this post on Instagram

😉🏏🏏💪

A post shared by Aaryavir Sehwag (@aaryavirsehwag) on

View this post on Instagram

Today’s training a little different.🏃🏃

A post shared by Aaryavir Sehwag (@aaryavirsehwag) on

फिटनेस, फन और चैलेंज, देखें वॉर्नर का यह हाल May 23, 2020 at 07:40PM

नई दिल्ली लॉकडाउन (Lockdown) में अपने फैन्स का उत्साह बढ़ाने की जिम्मेदारी (David Warner) ने अपने कंधों पर ले ली है। अपने चौकों-छक्कों से एंटरटेन करने वाले वॉर्नर सोशल मीडिया पर भी किसी से पीछे नहीं हैं। संडे को उन्होंने अपने टिकटॉक () अकाउंट पर दो वीडियो पोस्ट किए। एक वीडियो में तो वॉर्नर एक फन गेम के साथ अपनी फिटनेस परख रहे हैं तो दूसरे वीडियो में वह अपनी बेटियो को केक बेकिंग सिखा रहे हैं। टिकटॉक पर रोज एक नया फन कर रहे वॉर्नर अपने वीडियो को जरिए अपने फैन्स को यह संदेश दे रहे हैं कि अगर मन में खुशी का जज्बा हो तो फिर लॉकडाउन के दौरान घर में रहकर भी आराम से वक्त गुजारा जा सकता है। दिन के अपने पहले वीडियो में वॉर्नर पुशअप स्टाइल में एक गेम एक्सरसाइज को पूरा कर रहे हैं। इस वीडियो में वॉर्नर को पुशअप्स पोजिशन में अपडाउन करते हुए एक मुश्किल रास्ते से निकलना है। दिन के दूसरे वीडियो में वॉर्नर अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ बेकिंग की क्लास ले रहे हैं। वॉर्नर ने कई अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करते हुए चार तरह की पेस्टिंग बनाई है, जिसे शायद वह केक बनाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बाद इन चारों पेस्ट को वह एक बर्तन में डालकर उसे बेकिंग के लिए अवन रखते हैं। इस बेकिंग क्लास में वॉर्नर को उनकी पत्नी और बेटियों का भी भरपूर सहयोग मिला है।

फ्रेंच ओपन की तारीख फिर आगे बढ़ सकती है, यूएस ओपन के भी टलने की संभावना; दोनों टूर्नामेंट में टकराव संभव May 23, 2020 at 07:06PM

कोरोनावायरस के कारण साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन एक बार फिर आगे बढ़ सकता है। पहले यह टूर्नामेंट 24 मई से ही होना था, लेकिन इसे टालकर 20 सितंबर कर दिया गया था। महामारी के कारण अब इसे अक्टूबर के पहले हफ्ते तक टाला जा सकता है। वहीं, 24 अगस्त से होने वाला आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन की तारीख भी आगे बढ़ने की संभावना है। ऐसे में दोनों टूर्नामेंट के बीच टकराव की स्थिति बन रही है।

इस साल जनवरी-फरवरी में पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन ही हो सका है। जबकि जुलाई में होने वाले विंबलडन को रद्द कर दिया गया। दूसरे विश्व युद्ध के बाद यह टूर्नामेंट पहली बार रद्द हुआ है।

फ्रेंच ओपन को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई
फ्रेंच ओपन के डायरेक्टर गाय फोर्गे ने कहा, ‘‘इसकी (फ्रेंच ओपन) की तारीख आगे बढ़ सकती है। उम्मीद है कि टूर्नामेंट सिंतबर के आखिर में या फिर अक्टूबर के शुरुआत में हो सकता है। फिलहाल, इसको लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है।’’

यूएस ओपन की तारीख बढ़ सकती है
इससे पहले जब फ्रेंच ओपन की तारीख बढ़ाकर 20 सितंबर की थी, जब भी इसकी काफी आलोचना हुई थी। क्योंकि, यह तारीख यूएस ओपन के फाइनल से ठीक एक हफ्ते बाद की थी। यूएस ओपन 24 अगस्त से 13 सितंबर तक होना है। फिलहाल, कोरोना के कारण अमेरिका की हालत बेहद खराब है। ऐसे में यूएस ओपन को आगे बढ़ाना तय है, जिसका फैसला इसी हफ्ते हो सकता है।

उम्मीद है फ्रेंच ओपन जरूर होगा
गाय फोर्गे ने कहा, ‘‘हम दोनों ग्रैंड स्लैम को लेकर एटीपी (एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स) के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। दोनों टूर्नामेंट्स को लेकर काफी सारे सवाल उठाए जा रहे हैं। फ्रांस से ज्यादा न्यूयॉर्क शहर (जहां यूएस ओपन होगा) कोरोना से प्रभावित है। ऐसे में यूएस ओपन के आयोजनकर्ता ज्यादा परेशान हैं। जून के बीच में ही वे घोषणा कर सकते हैं कि साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम होगा या नहीं। हम आने वाले महीनों में परिस्थितियों का जायजा लेंगे और फिर सरकार के आदेशानुसार काम करेंगे। हमें उम्मीद है कि फ्रेंच ओपन जरूर होगा।’’

इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन सफलतापूर्वक हुआ
इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन बगैर किसी बाधा के हो चुका है। टूर्नामेंट के फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को हराकर 8वीं बार खिताब जीता था। जबकि महिला सिंगल्स के फाइनल में अमेरिका की सोफिया केनिन स्पेन की गारबिन मुगुरुजा को हराया था। सोफिया का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फरवरी में 8वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम जीता था। फाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को शिकस्त दी थी।

ईपीएल में कोरोना वायरस के दो और पॉजिटिव मामले May 23, 2020 at 06:39PM

लंदन इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) ने कहा है कि दो अलग क्लबों के दो और लोग () के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लीग के लिए झटका है, जो तीन हफ्ते बाद सत्र को दोबारा शुरू करने के प्रयास में लगी है। पिछले हफ्ते तीन दिन में कोविड-19 (Covid- 19) के लिए 996 खिलाड़ियों और क्लबों के स्टाफ के परीक्षण किए गए। ईपीएल ने शनिवार को बयान में कहा, 'इनमें से दो क्लबों के दो लोगों के नतीजे पॉजिटिव आए हैं।' लीग ने कहा, 'खिलाड़ी या स्टाफ जो भी पॉजिटिव पाए गए हैं वे स्वयं को सात दिन के लिए पृथकवास (क्वॉरंटीन) में रखेंगे।' इससे पहले 17 और 18 मई को हुए 748 परीक्षण में तीन क्लबों के छह लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे। ये छह लोग अब भी सात दिन के पृथकवास से गुजर रहे हैं और हाल में हुए परीक्षण में शामिल नहीं थे।

विंसी टी-10 लीग में लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड बना, पहली बार किसी टीम ने 100 से ज्यादा का रन का लक्ष्य दिया May 23, 2020 at 05:52PM

कोरोनावायरस के बीच पूर्वी कैरेबियन देश सेंट विंसेट में विंसी टी-10 प्रीमियर लीग (वीपीएल) खेली जा रही है। लीग में पहले दिन हैट्रिक और अगले दिन सबसे बड़े टीम स्कोर का रिकॉर्ड बना। टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में ला सौइरेयर हाइकर्स ने 10 ओवरों में 6 विकेट पर 109 रन बनाए थे। लीग में अब तक किसी टीम ने 100 से ज्यादा रन नहीं बनाए हैं।

हाइकर्स के डिलन डगलस ने 20 गेंद पर 40 रन और सलवान ब्राउन ने 15 गेंद पर 23 रन की पारी खेली। डार्क व्यू के लिए डेरोन ग्रीव्स ने 4 विकेट लिए।

जेम्स ने 48 रन की पारी खेली
इसके जवाब में डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स 3 विकेट पर 103 रन ही बना सकी। टीम ने 6 रन से यह मैच गंवा दिया। उसकी ओर से लिंडन जेम्स ने सबसे ज्यादा 48 रन की पारी खेली। टूर्नामेंट के सभी मैच सेंट विंसेट के अर्नोस वेले स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे हैं।

ग्रेनेडाइंस ने 7 विकेट से मुकाबला जीता
इसी दिन दो और मुकाबले भी खेले गए। टूर्नामेंट के 5वें मैच में साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स ने फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स को 21 रन शिकस्त दी। इसके बाद लीग का छठा मुकाबला ग्रेनेडाइंस डाइवर और बॉटनिक गार्डन रेंजर्स के बीच खेला गया। इस मैच को ग्रेनेडाइंस ने 7 विकेट से जीत लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कैरेबियन विंसी टी-10 प्रीमियर लीग में मैच के दौरान शॉर्ट ब्रेक होता है ताकि खिलाड़ी हाथ को सैनिटाइज कर सकें।

स्पिन का पतन... अपने ही देश पर भड़के शेन वॉर्न May 23, 2020 at 05:31PM

मेलबर्नमहान गेंदबाज () का मानना है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को हर प्रथम श्रेणी मैच में स्पिनर को उतारना चाहिए ताकि देश में स्पिन गेंदबाजी का स्तर बेहतर हो सके जो इस समय तेजी से नीचे गिर रहा है। वॉर्न ने ‘द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन’ से कहा, ‘स्पिनर को हर मैच खेलना चाहिये, चाहे हालात कैसे भी हो। ताकि स्पिनर समझ सके कि पहले या चौथे दिन कैसी गेंद डालनी है। इस समय हालात अनुकूल होने पर ही प्रांतीय टीमें उन्हें चुनती हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अगर वे प्रांतीय स्तर पर नहीं खेलेंगे तो सीखेंगे कैसे। प्रदेश की टीमों को हर मैच में एक विशेषज्ञ स्पिनर रखना चाहिए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इसमें प्रयास करने होंगे।’ वॉर्न ने कहा कि नाथन लियोन की जगह लेने के लिये प्रतिभाशाली स्पिनर की कमी है। उन्होंने कहा कि ड्रॉप इन पिचों से स्पिनरों का विकास नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा, ‘एक समय में हर प्रदेश में हालात अलग होते हैं लेकिन अब कृत्रिम पिचों का इस्तेमाल हो रहा है। इनके अधिक इस्तेमाल से बचना होगा।’ 50 वर्ष के इस महान स्पिनर का एक समय बोलबाला रहा है। दुनियाभर की पिचों पर उनकी तूती बोलती थी। शेन वॉर्न के नाम 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट हैं, जो एक वक्त वर्ल्ड रेकॉर्ड था। उन्होंने वनडे करियर में 194 मैचों में 293 विकेट झटके हैं। उन्हें महान गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया में उस लेवल का कोई स्पन गेंदबाज नहीं हुआ।

माइंड गॉन... लॉकडाउन में केएल राहुल का हुआ ये हाल May 23, 2020 at 05:22PM

नई दिल्ली भारत में कोविड- 19 (Covid- 19) के प्रकोप से पहले टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज () का वक्त बहुत शानदार चल रहा था। टेस्ट टीम से अपनी जगह गंवा चुके राहुल ने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में अपने पांव मजबूती से जमा लिए थे और उन्होंने बैटिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग का जिम्मा भी बखूबी संभाला था। इस बीच कोरोना वायरस ने सबकुछ रोक दिया और बीते दो महीने से जारी लॉकडाउन (Lockdown) ने सभी के अरमानों पर पानी फेर दिया। केएल राहुल भी इन्हीं में से एक हैं। लॉकडाउन के इस दौर में क्रिकेटर्स को आईपीएल खेलना था। इस टी20 टूर्नमेंट में केएल राहुल का प्लान था कि अपनी आईपीएल टीम किंग्स XI पंजाब (KXIP) के लिए खेलकर अपनी विकेटकीपिंग और बैटिंग से एक बार फिर सिलेक्टर्स को प्रभावित करें और टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में अपना दावा और भी पुख्ता करें। लेकिन राहुल के सभी प्लान्स लॉकडाउन की भेंट चढ़ गए। ऐसे में राहुल समेत सभी युवा क्रिकेटर्स का टेंशन में आना लाजमी है। राहुल ने अपने टि्वटर अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह उदास बैठे दिख रहे हैं। इस तस्वीर में राहुल छोटे बालों में नजर आ रहे हैं। इसका कारण भी उन्होंने लॉकडाउन को ही बताया है। अपनी इस फोटो पर राहुल ने कैप्शन दिया, 'दिमाग गया, अब बाल भी गए।' इस कैप्शन के साथ राहुल ने दो इमोजी भी यूज किए हैं, जिसमें से एक सिर फंटने वाला है और दूसरे इमोजी में ताला है।

दिल्ली में खेला गया फ्रेंडली क्रिकेट मैच, ऐसे थे नियम May 23, 2020 at 05:02PM

रुपेश सिंह, नई दिल्लीआईसीसी द्वारा दुनिया भर में क्रिकेट की बहाली के लिए व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए जाने के अगले ही दिन क्रिकेटर मैदान पर उतर गए। घेवरा और एमसीजी मदनपुर सहित दिल्ली के कई मैदानों पर मैच खेले गए। घेवरा मैदान पर मैच के आयोजक सुरेंदर डबास ने बताया कि यह किसी टूर्नामेंट या लीग का मुकाबला नहीं था बल्कि वीकेंड पर खेला जाने वाला एक फ्रेंडली मैच था। इस मैच में सारे दिशा-निर्देशों का पालन किया गया। उन्होंने कहा, ‘टॉस के लिए इस्तेमाल हुए सिक्के और बॉल से लेकर बाथरूम व हरेक चीज को सैनेटाइज करने की व्यवस्था थी। हमारा मकसद सभी एहतियात के साथ मैदान पर उतरना था। आज खिलाड़ी मैदान पर वापसी चाहता है और जिनकी रोजी-रोटी क्रिकेट से चलती है वो भी मैच चाहते हैं।’ चैलेंजिंग हुई अंपायरिंगमैच में अंपायरिंग करने वाले नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि नए नियमों के साथ अंपायरों का काम और भी ज्यादा चैलेंजिंग हो गया है। प्लेयर्स को पहले ही सारे नियम बता दिए गए थे। बॉल को सैनेटाइज करते रहने के अलावा जश्न नहीं मनाने का भी निर्देश दे दिया गया था। दोनों छोर पर बोलर्स को नई बॉल थमाई गई थी और हर ओवर पर बॉल को सैनेटाइज किया जा रहा था।’ बॉल पर लार लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘ये कोई प्रफेशनल क्रिकेटर नहीं थे इसलिए इन्हें बॉल पर लार लगाने जैसी कोई आदत नहीं थी।’ घर से लाए खाना-पानीएमसीजी-1 पर खेले गए मैच में सबसे ज्यादा 32 रन बनाने वाले नवीन ने बताया कि सभी प्लेयर्स अपना पानी और खाना घर से लेकर आए थे और किसी ने भी कुछ भी आपस में शेयर नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘हम खेलना चाहते थे और एक संदेश भी देना चाहते थे कि नए नियमों का पालन करके आसानी से मैच खेला जा सकता है।’

होमसिक खिलाड़ी घर जा सकते हैं, लेकिन दोबारा ज्वाइन करने से पहले 14 दिन क्वारैंटाइन में रहना जरूरी May 23, 2020 at 04:20PM

होमसिक खिलाड़ी अपने-अपने घर जा सकते हैं। लेकिन ट्रेनिंग कैंप दोबारा ज्वाइन करने से पहले उन्हें 14 दिन के अनिवार्य क्वारैंटाइन में रहना होगा। हॉकी इंडिया (एचआई) ने साई सेंटर बेंगलुरू में रह रहीं दोनों भारतीय टीमों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी किया।

पुरुष और महिला हॉकी टीमें लॉकडाउन के कारण 25 मार्च से बेंगलुरू में हैं। खिलाड़ियों ने खेल मंत्री किरेन रिजिजू से ट्रेनिंग शुरू करने की मांग की थी।

इन नियमों को मानना होगा

  • खिलाड़ी और स्टाफ के सदस्य कैंपस छोड़कर घर जा सकते हैं। लेकिन इसके लिए खिलाड़ियों को चीफ कोच से चर्चा करनी होगी।
  • खिलाड़ी और स्टाफ को साई सेंटर वापस आने के पहले दो हफ्ते के कड़े क्वारेंटाइन में रहना होगा।
  • सफर के दौरान मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूरी।
  • आइसोलेशन के दौरान कोई भी खिलाड़ी के घर नहीं आ सकता। खिलाड़ी सिर्फ परिवार के संपर्क में रहेगा। किसी से नहीं मिल सकेगा। बिना काम के बाहर नहीं जा सकेगा।
  • खिलाड़ी को ट्रेनिंग के दौरान अपनी पानी की बोतल लानी होगी। कोई दूसरा बोतल छू नहीं सकता।

10 जून से एनआईएस पटियाला में ट्रेनिंग शुरू कर सकेंगे मुक्केबाज
भारतीय बॉक्सिंग फेडरेशन (बीएफआई) ने कैंप दोबारा शुरू करने के लिए प्लान बनाया है। बीएफआई ने कहा है कि ओलिंपिक क्वालिफाई कर चुके भारतीय बॉक्सर 10 जून से ट्रेनिंग शुरू कर सकेंगे। ये पुरुष और महिला खिलाड़ी एनआईएस पटियाला में ट्रेनिंग करेंगे। इन्हें फेडरेशन और साई द्वारा जारी सेफ्टी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करना होगा।

ओलिंपिक क्वालिफाई कर चुके खिलाड़ियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा चर्चा के बाद बीएफआई ने यह फैसला किया। बीएफआई ने कहा, ‘महिला खिलाड़ी दिल्ली के आईजी स्टेडियम में ट्रेनिंग कर रहीं थीं। अब वे भी एनआईएस पटियाला में कैंप से जुड़ेंगी।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुरुष और महिला हॉकी टीमें लॉकडाउन के कारण 25 मार्च से बेंगलुरू में हैं। खिलाड़ियों ने खेल मंत्री किरेन रिजिजू से ट्रेनिंग शुरू करने की मांग की थी। -फाइल फोटो

Vincy Premier T10 League 2020: दूसरे दिन बना हाईएस्ट रनों का रेकॉर्ड, यूं हुई रनों की बारिश May 23, 2020 at 04:24PM

नई दिल्लीविंसी प्रीमियर टी-10 लीग 2020 में रेकॉर्ड का बनना शुरू हो गया है। टूर्नमेंट में पहले दिन हैटट्रिक लगी थी, जबकि दूसरे दिन हाईएस्ट रनों का रेकॉर्ड बना। टूर्नमेंट का चौथा मुकाबला शनिवार को डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स (Dark View Explorer) और ला सौएफेयर हाइकर्स () के बीच सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडा पर खेला गया। इस मैच में ला सौएफेयर हाइकर्स ने महज 10 ओवरों में 6 विकेट पर 109 रनों का स्कोर खड़ा किया, जो टूर्नमेंट में किसी टीम का हाई स्कोर है। यही नहीं, यह पहला मौका है जब कोई टीम सैकड़ा पार कर गई है। जवाब में डार्क व्यू ने भी काफी तगड़ी शुरुआत की और उसे आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन बनाने थे, लेकिन वह लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी। डार्क टीम 10 ओवर में 3 विकेट पर 103 रन बना सकी। ला सौएफेयर हाइकर्स ने इस तरह डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स को 6 रन से हरा दिया। उसके लिए लिंडन जेम्स ने सबसे ज्यादा 48 रन की पारी खेली। दूसरी ओर, हाइकर्स की टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट पर 109 रन बनाए। उसके लिए डिलन डगलस ने 20 गेंद पर 40 रन और सलवान ब्राउन ने 15 गेंद पर 23 रन की पारी खेली। डार्क व्यू के लिए डेरोन ग्रीव्स ने 4 विकेट लिए। अन्य मैचों की बात करें तो 5वें मैच में साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स ने फोर्ट चार्लोट स्ट्राइकर्स को 21 रनों से हराया, जबकि छठे मैच में ग्रेंडाइन डावर्स को बॉटेनिक ग्रार्डंस रैंजर्स ने 7 विकेट से हराया।

प्रैक्टिस से पहले फिटनेस टेस्ट पास करना होगा: रोहित May 23, 2020 at 04:35PM

मुंबई भारत के सलामी बल्लेबाज () ने कहा है कि वह चोट से उबरकर वापसी की तैयारी में थे। लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण लागू हुए लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से ऐसा नहीं कर सके और अब उन्हें राष्ट्रीय टीम में लौटने से पहले फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। रोहित को फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे के बीच से ही स्वदेश लौटना पड़ा था। उन्होंने ला लीगा के फेसबुक पेज पर लिखा, 'लॉकडाउन से पहले मैं वापसी के लिए बिल्कुल तैयार था। पूरे सप्ताह मेरा फिटनेस टेस्ट होना था लेकिन फिर लॉकडाउन हो गया और अब फिर नए सिरे से वापसी करनी होगी।' उन्होंने कहा, 'सब कुछ खुलने के बाद मुझे एनसीए जाकर फिटनेस टेस्ट देना होगा। उसे पास करके ही मैं टीम के साथ अभ्यास शुरू कर सकूंगा।' महाराष्ट्र सरकार ने ग्रीन और ऑरेंज जोन में स्थित स्टेडियमों में दर्शकों के बिना व्यक्तिगत अभ्यास की अनुमति दे दी है।

दुनियाभर के क्रिकेटर कुछ भी कहें, पर मुख्य बात यह है कि क्या गांगुली आईसीसी में जाने को तैयार हैं? May 23, 2020 at 03:30PM

आईपीएल के मुकाबले क्या इस साल होंगे और आईसीसी का अगला चेयरमैन कौन होगा। ये हफ्ते की बड़ी खबरें रहीं। दोनों मामले भारतीय क्रिकेट से जुड़े हैं। माइकल वॉन के बाद माइकल आर्थटन ने अपने एक कॉलम में लिखा कि आखिर आईपीएल का आयोजन क्यों हो सकता है। बोर्ड भी आयोजन को लेकर पर्दे के पीछे काम कर रहा है। अगर स्थिति सही रही तो देश में ही मुकाबले कराए जा सकते हैं। नहीं तो 2009 और 2014 की तरह बाहर भी लीग कराई जा सकती है।

आईपीएल को अब तक कैंसिल नहीं करने के पीछे सबसे बड़ा कारण पैसा है। लीग के कैंसिल होने से 3000 से 3500 करोड़ का नुकसान हो सकता है। हर कोई खुश नहीं है कि आईपीएल को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

आईपीएल के रद्द होने से ज्यादा नुकसान होगा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपने देश के बारे में अधिक चिंतित होना चाहिए। कई अन्य खिलाड़ियों ने भी ऐसी बातें कही हैं। आईपीएल के नहीं होने से बड़ा नुकसान होगा। लेकिन यदि टी-20 वर्ल्ड कप स्थगित किया जाता है तो नुकसान कम होगा। एक अन्य खबर की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ ने आईसीसी के चेयरमैन के लिए सौरव गांगुली का समर्थन किया है। पर मुख्य बात यह है कि क्या गांगुली आईसीसी में जाना चाहते हैं।

जुलाई भारत और अन्य क्रिकेट बोर्ड के लिए महत्वपूर्ण
बोर्ड अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल जुलाई में खत्म हो रहा है। लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के अनुसार गांगुली को तीन साल के कूलिंग पीरियड में जाना होगा। हालांकि इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस मामले में क्या निर्णय आता है, इस पर नजर होगी। कुल मिलाकर जुलाई भारत और अन्य बोर्ड के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के अनुसार बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को 3 साल के कूलिंग पीरियड में जाना होगा। हालांकि इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। -फाइल फोटो

इंडियन पैसा लीग: भारत के 124 खिलाड़ियों को 358 करोड़ का नुकसान; ऑस्ट्रेलिया के 17 खिलाड़ियों को 87 करोड़ रुपए का नुकसान होगा May 23, 2020 at 02:27PM

आईपीएल क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग मानी जाती है। कोरोनावायरस के कारण टूर्नामेंट स्थगित है। यदि सीजन कैंसिल होता है तो भारत के बाद सबसे ज्यादा नुकसान ऑस्ट्रेलिया काे होगा। हमारे 124 खिलाड़ियों को 358 करोड़ रुपए का जबकि ऑस्ट्रेलिया के 17 खिलाड़ियों को 87 करोड़ रुपए का नुकसान होगा।

लीग में इंग्लैंड के 13, विंडीज के 12, द. अफ्रीका के 10, न्यूजीलैंड के 6, अफगानिस्तान के 3, श्रीलंका के 2, नेपाल के एक खिलाड़ी सहित कुल 188 खिलाड़ी उतरेंगे।

आईपीएल वर्ल्ड कप के बाद दुनिया का दूसरा बेस्ट टूर्नामेंट: इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर का मानना है कि आईपीएल से इंग्लैंड के क्रिकेटरों को मदद मिली है। उन्होंने आईपीएल को वर्ल्ड कप के बाद दुनिया का दूसरा बेस्ट टूर्नामेंट बताया। बटलर इस साल आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए बेताब हैं।

भारत चाहेगा तो आईपीएल वर्ल्ड कप की जगह ले लेगा: पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान इयान चैपल का मानना है कि उन्हें इस साल टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन की उम्मीद नहीं दिख रही है। 16 टीमों के लिए व्यवस्था करना मुश्किल है। यदि भारत चाहेगा तो आईपीएल के लिए वर्ल्ड कप की जगह ले लेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को आईपीएल के लिए बेंगलुरू से 17 करोड़ मिलने हैं। -फाइल फोटो

टेस्ट में गेंदबाजों के लिए 2-3 महीने की ट्रेनिंग जरूरी, नहीं तो चोट का खतरा ज्यादा May 23, 2020 at 02:22PM

आईसीसी ने क्रिकेट की वापसी के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। मार्च से कोरोनावायरस के कारण इंटरनेशनल मैच नहीं हुआ है। टेस्ट में उतरना गेंदबाजों के लिए सबसे ज्यादा चुनौती वाला रहेगा। आईसीसी की गाइडलाइंस के अनुसार टेस्ट मैच खेलने से पहले गेंदबाजों को दो से तीन महीने की ट्रेनिंग जरूरी है। ये गेंदबाजों की उम्र, पुरानी चोट, तकनीक और गति पर निर्भर करेगा।

आईसीसी ने कहा कि अगर गेंदबाज जल्दबाजी करते हैं तो चोट का खतरा बढ़ेगा। रिसर्च में बताया गया है कि 7 हफ्ते तक आराम करने से स्पाइन में 2% बोन लॉस हो सकता है। इसे भरने में 24 हफ्तों के समय लग सकता है। इसलिए गेंदबाजों पर धीरे-धीरे लोड बढ़ान‌े का सुझाव दिया गया है।

आईसीसी ने टीमों को बड़े स्क्वायड का उपयोग करने और गेंदबाजों के लोड पर सावधानी बरतने की सलाह दी है। ट्रेनिंग में शामिल होने वाले खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

वनडे और टी20 में वापसी के लिए भी छह हफ्ते की ट्रेनिंग जरूरी है

वनडे में एक गेंदबाज अधिकतम 10 और टी20 में 4 ओवर फेंक सकता है। 5-6 हफ्तों की ट्रेनिंग के बाद गेंदबाज वनडे या टी20 मैच खेल सकता है। भारतीय खिलाड़ियों ने अभी तक ट्रेनिंग शुरू नहीं की है। अगर वे 1 जून से भी ट्रेनिंग शुरू करते हैं तो जुलाई के अंत तक सीमित ओवरों का मैच खेलने के लिए तैयार हो पाएंगे। टीम को जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाना पड़ सकता है।

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के इंग्लैंड दौरे पर सवाल खड़े हुए

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को जुलाई-अगस्त में टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। लेकिन वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शुरू नहीं की है। ऐसे में इन दोनों सीरीज के आयोजन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। दोनों देश के खिलाड़ियों को दौरे पर जाने के बाद क्वारैंटाइन में भी रहना होगा।

हर खिलाड़ी अपने-अपने सामान का उपयोग करेगा

  • ट्रेनिंग शुरू करने के लिए सरकार की अनुमति जरूरी। सरकार और आईसीसी की गाइडलाइंस का खिलाड़ियों को पालन करना होगा।
  • खेल की वापसी का प्लान तैयार करने के लिए चीफ मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति जरूरी।
  • खिलाड़ियों के जोखिम कम करने के लिए आवश्यक सावधानी बरतने के लिए प्रशिक्षण, मैच स्थलों का जोखिम मूल्यांकन किया जाना चाहिए।
  • ट्रेवल के लिए चार्टर्ड प्लेन का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और हाइजेनिक फूड जरूरी।
  • टीम को स्थानीय नियम के अनुसार टेस्टिंग और स्क्रीनिंग कराना जरूरी है। अगर क्वारेंटाइन का नियम है तो उसका पालन करना पड़ेगा।
  • सभी खिलाड़ियों को अलग-अलग कमरों में ठहराया जाए। मुमकिन हो तो सभी को अलग-अलग फ्लोर मिले।
  • कोई भी खिलाड़ी साथी खिलाड़ियों के साथ अपनी चीजें शेयर नहीं करेगा। अगर कोई इक्विपमेंट शेयर करता है तो साफ-सफाई के नियमों का पालन होना चाहिए।
  • सबसे पहले इंडिविजुअल ट्रेनिंग शुरू होगी। इसके बाद छोटे ग्रुप में फिर टीम साथ में ट्रेनिंग करेगी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय तेज गेंदबाज ईशान शर्मा। -फाइल फोटो

पूर्व भारतीय फुटबॉलर मेहराजुद्दीन का आरोप- बीमार मां को देखने जाते वक्त श्रीनगर पुलिस ने बदसलूकी की, अफसर ने कहा- मां की जान जाती है तो चली जाए May 22, 2020 at 11:01PM

भारत के लिए 6 साल फुटबॉल खेल चुके मेहराजुद्दीन वाडू ने श्रीनगर पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।मेहराजुद्दीन ने लिखा- मुझे आज फोन आया कि मां की तबीयत ज्यादा खराब है। मैं फौरन उन्हें देखने के लिए अपनी कार से निकला। लेकिनरास्ते में मुझे बदशाह चौक ब्रिज पर पुलिस ने रोक लिया और पूछताछ की।

इसके बाद पुलिस ने मुझे हिरासत में ले लिया। मैंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी को मां की खराब तबीयत के बारे में जानकारी भीदी। लेकिन उन्होंने जो जवाब दिया वह वाकई हैरान करने वाला था।

पुलिस ने मुझे दो घंटे हिरासत में रखा: वाडू

पुलिस अधिकारी ने मुझसे कहा कि अगर तुम्हारी मां की जान जाती है तो चले जाने दो।इतना ही नहीं उन्होंने मुझे गालीभी दी। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने मेरी कार की चाबी और फोन ले लिया।दो घंटे के बाद उन्होंने मुझे फोन करने दिया और तब जाकर मैं छूटा। पुलिस का यह रवैया गलत था। पुलिस को कम से कम उन लोगों को तो सम्मान करना चाहिए, जिन्होंने राज्य और देश के लिए योगदान दिया है।

##

'पुलिस अफसरों का बर्ताव ठीक नहीं था'
कुछ अफसर ऐसे हैं, जो इंसानों के साथ जानवरों जैसा सलूक कर रहे हैं। आप ही बताएं कि ऐसी इमरजेंसी में कोई कैसे पहले पास बनाने जाएगा?।हालांकि, पूर्वफुटबॉलर के इन आरोपों पर श्रीनगर पुलिस की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।

##

वाडू घाटी में फुटबॉल को बढ़ावा देने के अभियान से जुड़े हैं

वाडू भारत के लिए 6 साल फुटबॉल खेल चुके हैं। इसके अलावा वे मोहन बागान, ईस्ट बंगाल और सलगांवकर और पुणे सिटी जैसे क्लब का भी हिस्सा रह चुके हैं। वे जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल से भी जुड़े हैं और घाटी में फुटबॉल को बढ़ावा देने के अभियान से भी जुड़े रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मेहराजुद्दीन वाडू का ट्वीट- पुलिस को कम से कम उन लोगों को तो सम्मान करना चाहिए, जिन्होंने राज्य और देश के लिए योगदान दिया है। -फाइल

आईसीसी की गाइडलाइंस का पालन करना आसान नहीं: ब्रेट ली May 22, 2020 at 11:39PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) को लगता है कि आईसीसी (ICC Guidelines) की ताजा गाइडलाइंस जिनमें गेंद पर स्लाइवा लगाने से मना किया गया है, को लागू कर पाना मुश्किल होगा। अनिल कुंबले (Anil Kumble) की अध्यक्षता वाली आईसीसी क्रिकेट कमिटी (ICC Cricket Commettee) ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते गेंद पर स्लाइवा का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी थी। यह दिशा-निर्देश शुक्रवार को जारी किए गए। आईसीसी ने कहा कि गेंद को चमकाने के लिए स्लाइवा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। ली ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में कहा, 'जब आप अपनी पूरी जिंदगी 8, 9, 10 साल यही करते आए हैं। अपनी उंगली पर थूक लगाकर उससे गेंद को चमकाते रहे हैं तो रातोरात इसे भुला पाना आसान नहीं होगा।' ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 टेस्ट और 221 वनडे इंटरनैशनल खेलने वाले ली को हालांकि लगता है कि क्रिकेट की अंतरराष्ट्रीय संस्था की ओर से इस मामले में थोड़ी छूट दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि एक-दो बार ऐसा करने, या इसके अलावा भी आईसीसी को थोड़ी नरमी बरतनी होगी, जहां उसे सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ना होगा। यह (स्लाइवा लगाने से रोकना) बहुत अच्छी पहल है लेकिन इसका पालन करवा पाना बहुत मुश्किल है। मुझे लगता है कि ऐसा काम जो क्रिकेटर पूरी जिंदगी करते आए हैं उसे अचानक कैसे छोड़ सकते हैं।' साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्सेसिस भी ब्रेट ली की बातों से सहमत नजर आए। उन्होंने कहा फील्डर्स पर भी यही बात लागू होती है। डु प्लेसिस ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें खुद स्लिप में फील्डिंग के दौरान हर गेंद से पहले उंगलियों पर थूक लगाने की आदत है। इसी शो में डु प्लेसिस ने कहा, 'फील्डर्स की बात करें तो उनके साथ भी यही समस्या है। जैसा ब्रेट ने कहा मैं भी हर बार स्लिप में गेंद को कैच करने से पहले उंगलियों पर स्लाइवा लगाता हूं। अगर आप रिकी पॉन्टिंग को देखें तो हर बार गेंद को कैच करने से पहले वह अपने हाथ पर थूकते थे।' हाल ही में रविचंद्रन अश्विन ने भी कहा था कि गेंद पर स्लाइवा लगाना एक आदत है और इसे छोड़ने के लिए काफी मेहनत करनी होगी।

देखें तस्वीर: बेटा जोरावर है शिखर धवन का कार्बन कॉपी May 22, 2020 at 11:02PM

नई दिल्लीभारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन () ने दो तस्वीरों का कोलाज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीर शिखर धवन और उनके बेटे जोरावर के बचपन की है। इसमें वे बिल्कुल एक जैसे लग रहे हैं। मानो तस्वीर किसी एक की ही हो। शिखर धवन ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- The Apple doesn't fall far from the tree (मतलब सेव पेड़ से दूर नहीं गिरता यानी बेटा पिता से अधिक अलग नहीं होता है)। यह तस्वीर लोगों को खूब पंसद आ रही है। इसे अब तक 3 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। ढेरों लोगों ने कॉमेंट किया- बिल्कुल एक जैसे दिख रहे हैं... कार्बन कॉपी। बता दें कि शिखर धवन ने अपने से अधिक उम्र की आयशा मुखर्जी से शादी की थी। जोरावर का जन्म 2014 में हुआ। शिखर अक्सर बेटे और बेटियों की तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की वजह से कई बड़े देशों में लॉकडाउन जारी है और लोग घरों में रह रहे हैं। इस वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो चुका है। क्रिकेटर्स अपनी-अपनी फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं।

बुंदेसलीगा: हर्था ने खाली स्टेडियम में यूनियन को 4-0 से मात दी May 22, 2020 at 11:55PM

बर्लिन मेजबान हर्था ने 74,000 दर्शकों की क्षमता वाले खाली स्टेडियम में यूनियन पर फुटबॉल मैच में 4-0 की शानदार जीत हासिल की। कोरोना वायरस से बचने के लिए सख्त दिशानिर्देशों के अंतर्गत बुंदेसलीगा पिछले हफ्ते ही शुरू हुई है। हर्था दूसरे दौर के शुरुआती मैच में जीत की बदौलत 10वें स्थान पर पहुंच गया जिसमें उसके लिए दूसरे हाफ में वेदाद इबिसेविच, डोडी लुके बाकियो, माथियस कुन्हा और देड्रियिक बोयाता ने गोल दागे। हर्था के कोच ब्रुनो लाबाडिया ने कहा, ‘अगर हम 75,000 दर्शकों के सामने यह मैच खेले होते तो यह शानदार होता। लेकिन मुझे उम्मीद है कि प्रशंसकों ने कम से अपने घर के टीवी पर तो इस मैच का आनंद उठाया होगा।’

अमेरिका में टेनिस खेलने उतरीं पेशेवर महिला खिलाड़ी May 22, 2020 at 11:50PM

मियामीअमेरिका की एलिसन रिस्के, डेनियल कोलिंस और ऑस्ट्रेलिया की अजिला तोमलिजानोविच फ्लोरिडा में खेले गये महिला टेनिस ‘मिनी-टूर्नमेंट’ के पहले दिन की विजेता रहीं,जिसमें पेशेवर खिलाड़ियों को कोरोना वायरस महामारी के बीच खेलने का मौका प्रदान किया गया। डब्ल्यूटीए महिला टेनिस टूर ने इस हफ्ते चार और टूर्नमेंट को रद्द कर दिया। यह कम से कम 20 जुलाई तक समाप्त नहीं होगा। लेकिन विश्व रैंकिंग में शीर्ष 60 में शामिल चार महिला खिलाड़ियों ने पाम बीच पर हुई यूटीआर प्रो मैच सीरीज प्रतियोगिता में शिरकत की। इससे दो हफ्ते पहले पुरुषों के लिए भी इसी तरह की प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। यह टूर्नमेंट शनिवार को और राउंड रोबिन मैचों, तीसरे स्थान और चैंपियनशिप मैच के साथ समाप्त होगा। ये सभी छोटे प्रारूप में खेले जा रहे हैं। इसमें सामाजिक दूरी और अन्य दिशानिर्देशों का पूरा पालन किया जा रहा है।

आईपीएल विश्व कप के बाद दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट : बटलर May 22, 2020 at 09:10PM

लंदन इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) को लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने इंग्लिश क्रिकेट के विकास में मदद की है। साथ ही उन्होंने माना कि यह लुभावना टी20 टूर्नमेंट आईसीसी विश्व कप के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगिता है। बटलर ने कहा कि वह इस साल के आईपीएल चरण का हिस्सा बनने के लिए बेताब हैं जिसे कोविड-19 महामारी के कारण अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया है। विश्व कप विजेता इंग्लैंड टीम का यह विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल में दो फ्रेंचाइजी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। 2016-17 सत्र में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के बाद बटलर 2018 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने। बटलर ने बीबीसी पोडकास्ट ‘द दूसरा’ में कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि आईपीएल ने इंग्लिश क्रिकेट के और पिछले कुछ वर्षों में जो खिलाड़ी इसमें शामिल हुए हैं, उनके विकास के मदद की है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं इसमें खेलने के लिए बेताब था। मेरे हिसाब से यह विश्व कप के बाद विश्व का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट है।’ बटलर ने कहा, ‘आईपीएल की टीमों में खिलाड़ियों का मिश्रण शानदार है। बेंगलोर की टीम शीर्ष तीन टीमों में शामिल रही है जिसमें विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल रहे हैं जिनहें जसप्रीत बुमराह या डेल स्टेन या फिर लसिथ मलिंगा के खिलाफ देखना शानदार है।’ उन्होंने कहा, ‘‘बचपन में आप यही - फैंटेसी क्रिकेट - खेलते हुए देखना चाहते हो। सभी टीमों को एक साथ मिलाओ तो यह ऐसा ही होगा कि कोहली और डि विलियर्स एक साथ खेलें।’

कोरोना: मेक्सिको फुटबॉल सत्र बिना चैंपियन के रद्द May 22, 2020 at 10:03PM

मेक्सिको सिटीमेक्सिको की शीर्ष स्तर की लिगा एमएक्स ने देश में फुटबॉल समाज के सुरक्षा के लिए क्लायूसूरा अभियान बिना किसी विजेता के रद्द करने का फैसला किया। मेक्सिको में प्रत्येक वर्ष दो चैंपियनशिप (अपरटूरा और क्लॉयूसूरा) आयोजित की जाती है। क्लायूसूरा को कोरोना वायरस के कारण मार्च में रोक दिया गया था, तब उसके 17 में से 10 राउंड के मैच पूरे हो चुके थे। लिगा एमएक्स की आम बैठक के बाद ‘फुटबॉल परिवार, खिलाड़ियों, कोचों, निदेशकों, रैफरियों, प्रशंसकों और मीडिया को किसी भी नुकसान से बचाना’ सुनिश्चित करने के लिये यह फैसला लिया गया। अपरटूरा को शुरू करने की तारीख पर कोई फैसला नहीं किया गया। बयान के अनुसार, ‘स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के हिसाब से ही तारीख का चयन होगा।’

गांगुली-शाह का कार्यकाल बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा बीसीसीआई, कूलिंग ऑफ पीरियड में छूट मांगी May 22, 2020 at 09:27PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अपने अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह का कार्यकाल बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है। पिछले साल अक्टूबर में पदभार संभालने वाले गांगुली का जुलाई और शाह का जून में कार्यकाल खत्म हो रहा है। दोनों को तीन साल के अनिवार्य ब्रेक (कूलिंग ऑफ पीरियड) पर जाना होगा।

प्रशासकों की समिति (सीओए) ने नियम बनाया था कि कोई भी व्यक्ति राज्य क्रिकेट संघ या बीसीसीआई में लगातार 6 साल किसी भी पद पर बना रहता है, तो उसे 3 साल के अनिवार्य ब्रेक पर जाना होगा। इसे सुप्रीम कोर्ट ने भी मंजूरी दी थी।

9 महीने के लिए अध्यक्ष पद पर हैं गांगुली
गांगुली बंगाल क्रिकेट बोर्ड (सीएबी) के 5 साल 3 महीने तक अध्यक्ष रह चुके हैं। इस लिहाज से उनके पास बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर 9 महीने का कार्यकाल ही बचा था। जय शाह भी गुजरात क्रिकेट संघ में सचिव रह चुके हैं। अब कूलिंग ऑफ पीरियड नियम में छूट के बाद गांगुली और शाह अपने 3 साल का कार्यकाल पूरा कर सकें।

बीसीसीआई की एजीएम ने किया था संशोधन
सुप्रीम कोर्ट यह बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने याचिका दायर की है। उन्होंने याचिका में कहा, ‘‘बीसीसीआई ने पिछले साल हुई वार्षिक साधारण सभा (एजीएम) में 9 अगस्त 2018 से लागू कूलिंग ऑफ पीरियड में जाने के नियम में संशोधन कर अपने पदाधिकारियों के कार्यकाल को बढ़ाने की स्वीकृति दे दी थी।’’

बोर्ड के संशोधन के मुताबिक, गांगुली और शाह पर कूलिंग ऑफ पीरियड पर जाने का नियम तभी लागू होगा, जब वे बीसीसीआई में लगातार 6 साल काम पूरा कर लेते हैं। राज्य क्रिकेट संघ में किए गए काम को बीसीसीआई अधिकारियों के काम में नहीं जोड़ा जाएगा।

सीओए के पास नहीं था क्रिकेट प्रशासन का अनुभव
बीसीसीआई की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि मसौदा (संविधान) उन व्यक्तियों की ओर तैयार किया गया था, जिनके पास इस त्रि-स्तरीय संरचना के कामकाज का जमीनी स्तर का अनुभव नहीं था, न ही उन्हें क्रिकेट प्रशासन का अनुभव था। वहीं, अनुभवी लोगों को प्रशासन से दूर करने से कहीं न कहीं प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से क्रिकेट को खामियाजा भुगतना पड़ता है।

सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी लेने की अनिवार्यता खत्म हो
साथ ही यह भी तर्क दिया गया कि बीसीसीआई एक ऑटोनॉमस बॉडी है। इसके पास प्रशासनिक अधिकार होता है। इसके तहत वह अपने संविधान में बदलाव कर सकता है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी लेने की अनिवार्यता को खत्म किया जाए। ताकि वह संविधान में अपने सदस्यों की तीन चौथाई के मत से संविधान में संशोधन कर सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सौरव गांगुली ने पिछले साल अक्टूबर में बतौर बीसीसीआई अध्यक्ष और जय शाह ने सचिव का पदभार संभाला था।

जानें, क्यों पाक क्रिकेटर की बेटी पर भड़के लोग May 22, 2020 at 09:27PM

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर मुश्ताक अहमद (Mushtaq Ahmed) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में उनकी बेटी उन्हें लिपिस्टिक लगाती दिख रही हैं, जो पाकिस्तानी क्रिकेटर के फैन्स को नागवर गुजरा रहा है। लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं और बेटी को बुराभला कह रहे हैं। हालांकि, कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने आलोचकों को जवाब दिया है।

दरअसल, मुश्ताक अहमद वीडियो में गहरी नींद में सोते दिख रहे हैं, जबकि उनकी बेटी सुमिया पिता के होंठों पर लिपस्टिक लगा रही हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने सुमिया के कपड़े पर भद्दे कॉमेंट किए।

एक फैन ने तो यहां तक लिख दिया कि लोगों को धर्म की बात सिखाने वाले मुश्ताक खुद अपनी बेटी को नहीं संभाल पा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के ही सीनियर क्रिकेटर सकलेन मुश्ताक का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वक महिलाओं की तरह मेकअप में दिखे थे। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब किसी पाकिस्तानी क्रिकेटर की फैमिली को कपड़ों की वजह से ट्रोल किया गया है।

उल्लेखनीय है कि मुश्ताक अहमद (Mushtaq Ahmed) ने अपने देश के लिए 52 टेस्ट में 185 और 144 वनडे में 161 विकेट झटके हैं, जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 1407 विकेट हैं।