Tuesday, March 24, 2020

'जानी दुश्मन' अफरीदी पर क्यों फिदा हुए भज्जी March 24, 2020 at 07:55PM

नई दिल्ली भारतीय ऑफ स्पिनर ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की तारीफ की है। हरभजन ने बुधवार को ट्वीट किया, 'मानवता के लिए बहुत अच्छा काम @SAfirdiOfficial ईश्वर हम सब पर कृपा करे। आपको और शक्ति मिले... दुनिया की भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं।' दरअसल, शाहिद अफरीदी ने मंगलवार को अपने टि्वटर हैंडल पर चंद तस्वीरें पोस्ट की थीं। इन तस्वीरों के साथ अफरीदी ने कैप्शन दिया था- 'जरूरतमंद लोगों को कीटनाशक साबुन, सामान, खाना और कोरोना वायरस को रोकने के लिए अपनाए जाने वाले तरीकों के बारे में एक शीट देने का आज तीसरा दिन था। साथ ही लोगों को घर पर रहने की सलाह दी। सब साथ मिलकर काम करें और दूसरों की मदद भी करें।' अफरीदी अपने संगठन @SAFoundationN के जरिए उन लोगों को राशन और अन्य जरूरी सामान पहुंचाने में जुटे हैं जिनका जनजीवन कोरोना वायरस महामारी के चलते बुरी तरह प्रभावित हुई है। पाकिस्तान में कोरोना का खतरापाकिस्तान में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा मंगलवार को 900 के पार चला गया है। पाकिस्तान का सिंध सूबा इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है।

विराट बोले, एकता दिखाइए, जीवन और देश बचाइए March 24, 2020 at 07:26PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया। पीएम मोदी के इस फैसले को खेल जगत का भी समर्थन मिल रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सपॉर्ट किया। उन्होंने देशवासियों से यह अपील की कि कृपया घर पर रहें। कोहली ने बुधवार को अपने टि्वटर हैंडल पर विडियो पोस्ट कर लोगों से घर रहने की अपील की है। विराट के साथ उनकी पत्नी अनुष्का ने भी लोगों से ऐसा करने को कहा है। अनुष्का ने कहा, 'कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए समय लगेगा और हौसला लगेगा।' विराट ने कहा, 'सबसे ज्यादा लगेगा आपका संयम और जिम्मेदारी अगले 21 दिनों तक।' कोहली ने कहा कि एक लापरवाही के लिए देश को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। विराट और अनुष्का ने कहा, 'एकता दिखाइए, जीवन और देश बचाइए' विराट और अनुष्का ने लोगों से घर पर ही रहने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि अपने आप को और अपने परिवार को बचाने के लिए घर पर ही रहना जरूरी है। उन्होंने कहा मोर्चा बनाकर या घर से निकलकर, अंधविश्वास के जरिए कोरोना वायरस से जंग नहीं जीती जा सकती। इससे पहले कोहली ने मंगलवार को ट्वीट करके भी लोगों से घर पर ही रहने की अपील की थी। कोहली ने कहा था कि पीएम मोदी ने 21 दिनों के लॉक डाउन की घोषणा की है। ऐसे में मेरा लोगों से अनुरोध है कि घर पर रहें। सोशल डिस्टिंग ही वायरस से बचने का एकमात्र उपाय है। सचिन ने भी पीएम के फैसले का समर्थन किया था। सचिन ने ट्वीट किया था, 'आसान काम करने आम तौर पर मुश्किल होते हैं, क्योंकि उसके लिए नियमित अनुशासन और प्रतिबद्धता की जरूरत होती है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए घर पर रहने की अपील की है। यह आसान काम लाखों जिंदगियां बचा सकता है। कोविड-19 के खिलाफ जंग में सब एकजुट हो जाएं। पीटरसन ने भी दिया साथ इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भी हिंदी भाषा में रोमन लिपी में ट्वीट कर लोगों से घऱ पर ही रहने की अपील की। उन्होने कहा कि सुरक्षा के लिए 21 दिन घर पर रहना बहुत जरूरी है।

ब्राजील के फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो पैराग्वे की जेल में लॉकडाउन, कोरोना के कारण कोई नहीं मिल सकेगा March 24, 2020 at 06:53PM

खेल डेस्क. ब्राजील के पूर्व स्टार फुटबॉलर और 2002 के वर्ल्ड कप विजेता रोनाल्डिन्हो और उनके भाई पैराग्वे की जेल में कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन हो गए हैं। पैराग्वे पुलिस ने 5 मार्च को फर्जी पासपोर्ट के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था। पुलिस ने वकील के अलावा किसी भी व्यक्ति के मिलने पर रोक लगा दी है। साथ ही प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। जेल परिसर के कर्मचारियों को भी हाथों में दस्ताने पहनने और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

दुनिया के 197 देश कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं। इससे बुधवार सुबह तक 18,887 लोगों की मौत हो चुकी है। 4 लाख 22 हजार 566 संक्रमित पाए गए हैं। कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर के 50 से ज्यादा देशों ने लॉकडाउन घोषित किया है। इस वजह से करीब 230 करोड़ से ज्यादा लोग घरों में कैद हो गए हैं।

असुनसियान शहर के होटल से गिरफ्तार किए गए थे रोनाल्डिन्हो
स्टार फुटबॉलर रोनाल्डिन्होइसी महीने एक इवेंट के लिए अपने भाई के साथ पैराग्वे की राजधानी असुनसियान पहुंचे थे। वे जिस होटल में रुके थे, पुलिस ने उन्हें वहीं से गिरफ्तार किया था। रोनाल्डिन्हो के भाई के एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है। फुटबॉलर का आरोप है कि इसी व्यक्ति ने उन्हें फंसाया है।

रोनाल्डिन्हों ने अपने फुटबॉल करियर में पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी), बार्सिलोना और मिलान जैसे क्लब की तरफ से खेला है। उन्होंने 2018 में फुटबॉल से संन्यास ले लिया था और इससे पहले भी वह कई मामलों के चलते सुर्ख़ियों में रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोनाल्डिन्हों (सफेद टी-शर्ट में) ने फुटबॉल करियर में पीएसजी, बार्सिलोना और मिलान जैसे क्लब से खेला है।

लॉकडाउन पर पीएम की अपील को केपी का साथ March 24, 2020 at 05:57PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने एक बार फिर हिंदी में ट्वीट किया है। उन्होंने के चलते भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिन के लॉक डाउन पर ट्वीट कर लोगों से घरों में रहने का अनुरोध किया है। केपी ने मंगलवार रात को ट्वीट कर लोगों से पीएम मोदी के इस आदेश का पालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि सब मिलकर इस कोरोना वायरस को हरा सकते हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'सुनने में आया है कि आप की अवस्था भी हमारी तरह है, पीएम मोदी ने 21 दिनों का पूरा देश लॉक डाउन करने का आदेश दिया है। मेरा अनुरोध है कि आप इस निर्देश का पालन करें। हम सब एकजुट होकर इसका सामना करेंगे और कोरोना को हराएंगे और इससे बाहर निकलेंगे। कृपा कर के अपने घर में रहें और सुरक्षित रहे।' इससे पहले भी पीटरसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप क्वॉलिटी की तारीफ की थी। पीएम ने भी पीटरसन और अन्य क्रिकेटरों के प्रयासों को सराहा था। प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पीटरसन समेत अन्य क्रिकेटरों के प्रयास की तारीफ की थी। उन्होंने अपने अधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर लिखा था, 'विस्फोटक बल्लेबाज जिन्होंने टीमों को संकंटों में देखा है वे हमसे कुछ कह रहे हैं।' ब्रिटेन में भी लॉक डाउन ब्रिटेन ने भी 21 मार्च को राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन का ऐलान किया। इसके तहत शनिवार रात से ही सभी सेवाओं पर पूरी तरह से पाबंदी लग गई। ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने इंग्लैंड में हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा भी की।

मेसी ने कोरोना से लड़ने के लिए दिए 82 करोड़ रुपये March 24, 2020 at 06:23PM

बार्सिलोना स्पैनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के स्टार फॉरवर्ड और मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गॉर्डिओला ने से लड़ने के लिए दस लाख यूरो यानी करीब 8 करोड़ 20 लाख रुपये देने की घोषणा की है। अर्जेंटीना के इस खिलाड़ी की रकम को बार्सिलोना में अस्पताल क्लीनिक और घरेलू देश में स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च किया जाएगा। हॉस्पिटल क्लीनिक ने टि्वटर पर लिखा, 'लियो मेसी ने क्लीनिक को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मदद की है। आपकी प्रतिबद्धता और मदद के लिए बहुत शुक्रिया, लियो।' बार्सिलोना के पूर्व खइलाड़ी और मैनेजर रहे गॉर्डिओला ने भी इतनी ही रकम दान की है। उन्होंने एंजेल सोलर डेनियल फाउंडेशन और बार्सिलोना मेडिकल कॉलेज द्वारा लॉन्च किए गए कैम्पेन में यह रकम दी। इटली के बाद यूरोप में स्पेन पर कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा टूटा है। यहां करीब 2700 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं और 40 हजार से ज्यादा पॉजीटिव केस सामने आए हैं।

यह समय कोरोना का समाधान ढूंढने का है, किसी देश को जिम्मेदार ठहराने का नहीं: अश्विन March 24, 2020 at 05:39PM

खेल डेस्क. भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि यह समय कोरोनावायरस के प्रकोप का समाधान ढूंढने का है, किसी देश को जिम्मेदार ठहराने का नहीं। अश्विन ने यह बात क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो से कही। उन्होंने कहा कि कोरोना की महामारी से सभी को कुछ सबक मिलेगा और लोग भविष्य को लेकर सतर्क रहेंगे।अश्विन ने अब तक 71 टेस्ट, 111 वनडे और 46 टी-20 खेले हैं। भारत में बुधवार सुबह तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 पार कर गया। 15 दिन में संक्रमण से 11 लोगों की जान जा चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है।

कोरोना के कारण दुनियाभर में क्रिकेट समेत खेल के सभी टूर्नामेंट्स पर असर पड़ा है। टोक्यो ओलिंपिक और आईपीएल जैसे इवेंट्स टाल दिए गए हैं। वहीं, अश्विन इस समय चेन्नई स्थित अपने घर में हैं और घर में खुद को फिट बनाये रखने की कोशिश कर रहे हैं ताकि कोरोना का खतरा समाप्त होने के बाद वह मैदान में पूरी फिटनेस के साथ उतर सकें।

‘उम्मीद है कोरोना का समाधान जल्द मिलेगा’

अश्विन ने कहा, ‘‘यह समय समाधान का पता लगाने का है न कि किसी देश को इस महामारी के लिए जिम्मेदार ठहराने का। फिलहाल सबसे बेहतर समाधान यही है कि सब एक दूसरे से दूरी बनाये रखे। उम्मीद है कि वैज्ञानिक जल्द इसका समाधान निकाल लेंगे। यह सभी के लिए एक सबक है। हम खेल को बहुत गंभीरता से लेते है लेकिन खेल से बहुत बड़ी चीजें हैं जो इसे बाधित कर सकती हैं।’’

ऑफ स्पिनर ने कोरोना के कारण पसरे सन्नाटे को लेकर कहा, ‘‘मुझे नहीं याद कि आखिरी बार मैंने अपने शहर में चिड़िया की इतनी आवाजें कब सुनी थीं। मुझे लग रहा है कि यह काल्पनिक है लेकिन वास्तव में यातायात बेहद कम हो गया है। हवा में नयी ताजगी है और क्या पता कई चिड़िया वापस भी आ गयी हों।’’

‘पुराने मैच देखने की भी इच्छा नहीं हो रही’

अश्विन ने कहा, ‘‘बहुत सारा समय होने के बावजूद मैंने क्रिकेट के बारे में ज्यादा नहीं सोचा है। फिलहाल टीवी पर क्रिकेट के पुराने मैच देखने की भी कोई इच्छा नहीं हो रही है और न जाने क्यों लेकिन मैं यू ट्यूब पर भी कोई पुराने खेल के वीडियो भी नहीं देख रहा हूं। मैं क्रिकेट को भी ज्यादा याद नहीं कर रहा हूं। हम किसी न किसी उद्देश्य के साथ कुछ करते है। जैसे कि यदि हम अभ्यास करने जाते हैं तो हमें पता होता है कि आगे आईपीएल या किसी अन्य लीग के मैच है। लेकिन मैं अगर अभ्यास करने जाऊं और मुझे यह नहीं पता कि मैं किस लिए अभ्यास कर रहा हूं तो उसका फायदा नहीं है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रविचंद्रन अश्विन ने देश के लिए अब तक 71 टेस्ट, 111 वनडे और 46 टी-20 खेले हैं। -फाइल

मैकलम ने बताया, क्यों CSK चैंपियन और RCB नहीं March 24, 2020 at 05:06PM

नई दिल्ली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने बताया है कि आखिर क्यों महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली ने तीन बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता है और क्यों की टीम ऐसा नहीं कर पाई है। मैकलम दोनों टीमों में खेल चुके हैं। आईपीएल में वह आखिरी बार कोहली की टीम में खेले थे। उनका आखिरी आईपीएल मुकाबला 2018 में चेन्नै के खिलाफ ही था। मैकलम के नाम आईपीएल के इतिहास की पहली सेंचुरी लगाने का रेकॉर्ड दर्ज है। 2008 के पहले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ शानदार 158 रन बनाए थे। इस खिलाड़ी ने कहा कि सुपर किंग्स की टीम अपने खिलाड़ियों के प्रति वफादार है, और यही कारण है कि वह एक टीम की तरह खेलती है। येलो आर्मी कही जाने वाली चेन्नै की टीम बीते साल भी फाइनल में पहुंची थी जहां उसे रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस से एक रन से हार का सामना करना पड़ा था। बैंगलोर परफेक्ट टीम है बैंगलोर की टीम एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। 2009 और 2016, दो बार टीम फाइनल में पहुंची है लेकिन ट्रोफी उसके हाथ नहीं आई है। ऐसा नहीं है कि टीम के पास स्टार खिलाड़ी नहीं रहे हैं, विराट कोहली के अलावा एबी डि विलियर्स, क्रिस गेल और मैकलम जैसे धमाकेदार क्रिकेटर इस टीम का हिस्सा रहे हैं। मैकलम ने बताया बैंगलोर की टीम में 'बेकार का शोर' बहुत है और उसके पास आगे बढ़ने का कोई मुनासिब प्लान नहीं होता। क्रिकबज से बातचीत में मैकलम ने कहा, 'एक टीम ऐसी है जो अपने खिलाड़ियों को चुनने के प्रति वफादारी दिखता ही और उनकी चुनी टीम पर यह रणनीति काम करती है वहीं दूसरी टीम परफेक्ट टीम बनाने के पीछे भागती है लेकिन उसके पास इस बात का कोई ब्लूप्रिंट नहीं होता कि कैसे खेलना है। सीएसके की टीम में बहुत कम बेकार का शोर होता है वहीं बैंगलोर के पास काफी होता है।' दो साल के प्रतिबंध के बाद जब चेन्नै सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल में वापसी की तो उसमें काफी उम्रदराज खिलाड़ी थे। कई लोगों ने तो इसे 'डैड्स आर्मी' भी कहा गया लेकिन टीम ने आते ही खिताब जीता। और एक बार फाइनल में भी पहुंची। चेन्नै की टीम ने बीते साल भी अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को साथ रखा वहीं बैंगलोर ने अपनी टीम में कई बदलाव किए।

कोहली, सचिन समेत कई खिलाड़ियों ने मोदी के लॉकडाउन का समर्थन किया, पीटरसन बोले- हम एकजुट होकर सामना करेंगे March 24, 2020 at 05:07PM

खेल डेस्क. भारत समेत पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस को हराने के लिए खेल जगत एकजुट हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात से 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है। जिसका समर्थन विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, इंग्लैंड के क्रिकेटर केविन पीटरसन समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी किया है। पीटरसन ने ट्वीट किया, ‘‘मेरा अनुरोध है कि आप इस (लॉकडाउन) निर्देश का पालन करें। हम सब एकजुट होकर इसका सामना करेंगे, कोरोना को हराएंगे और इससे बाहर आएंगे। कृप्या अपने घर में रहें।’’

भारत में कोरोनावायरस की स्थिति गंभीर होती जा रही है। बुधवार सुबह तक संक्रमितों का आंकड़ा 500 पार कर गया। 15 दिन में संक्रमण से 11 लोगों की जान जा चुकी है। लॉकडाउन को लेकर मोदी ने कहा था, ‘‘अगर आप 21 दिन नहीं संभले तो आपका देश और आपका परिवार 21 साल पीछे चला जाएगा। निश्चित तौर पर लॉकडाउन की आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी। लेकिन, एक-एक भारतीय के जीवन, आपके परिवार को बचाना इस समय मेरी, भारत सरकार की, राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।’’

कोहली ने घर में रहने की अपील की

विराट ने ट्वीट किया, ‘‘जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा कीहै कि देश 21 दिन तक लॉकडाउन में रहेगा। मेरी भी आपसे अपील है कि कृप्या आप घर पर ही रहें। लोगों के संपर्क में न आएं, यही कोरोनावायरस से बचने का एकमात्र उपाय है।’’

##

‘लाखों जिंदगी बचाने का सबसे अच्छा उपाय’

सचिन तेंदुलकर ने लिखा-‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने 21 दिन के लिए घर में सुरक्षित रहने की अपील की है। यह लाखों लोगों की जिंदगी बचाने का सबसे अच्छा उपाय है। आओ हम सब इस कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हों।’’

##

शास्त्री समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी ट्वीट किया

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा, ‘‘इस समय इसकी (घर में रहने की) जरूरत है, सबसे शानदार नेतृत्व।’’

## ## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन और भारतीय कप्तान विराट कोहली (दाएं)। -फाइल फोटो

पहली बार महामारी से हारा ओलिंपिक, अभी तक सिर्फ युद्ध के कारण हुए हैं रद्द March 24, 2020 at 04:03PM

तोक्यो कोरोना वायरस के कारण इस साल 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होने वाले तोक्यो की मेजबानी में होने वाले ओलिंपिक गेम्स को अगले साल तक के लिए टाला जाएगा। जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने मंगलवार को साफ किया कि वह ओलिंपिक गेम्स को स्थगित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक के साथ समझौते करने पर विचार कर रहे हैं। आबे ने कहा कि आईओसी चीफ उनके प्रस्ताव पर राजी भी हो गए। ओलिंपिक खेलों ने राजनीतिक बहिष्कार (मॉस्को 1980) और आतंकवाद (म्युनिख 1972) का सामना किया है लेकिन खेल सिर्फ युद्ध के कारण रद्द हुए हैं । तोक्यो ओलंपिक 2020 स्थगित किए जाने के बाद अतीत के गलियारों में जाकर उन खेलों पर नजर डालते हैं जिन पर जंग की गाज गिरी थी । इसे भी पढ़ें- बर्लिन 1916 : स्टॉकहोम में चार जुलाई 1912 को छठे ओलिंपिक खेलों की मेजबानी बर्लिन को सौंपी गई। जर्मन ओलिंपिक समिति ने युद्धस्तर पर तैयारी की। जून में बर्लिन स्टेडियम में टेस्ट स्पर्धायें भी आयोजित हुईं। दूसरे दिन ऑस्ट्रिया के आर्कड्यूक फ्रेंक फर्डिनेंड और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई । इसके बाद के घटनाक्रम प्रथम विश्व युद्ध का कारण बने। बर्लिन ओलंपिक खेल नहीं हो सके। तोक्यो 1940: जूडो के अविष्कारक जापान के महान खिलाड़ी जिगोरो कानो की अगुवाई में तोक्यो को 1940 में ओलिंपिक की मेजबानी मिली। इतालवी निर्देशक बेनितो मुसोलिनी ने ऐन मौके पर दौड़ से नाम वापिस ले लिया। इस बीच जापान और चीन में जंग छिड़ गई और राजनयिक दबाव बन गया कि जापान खेलों की मेजबानी छोड़ दी । आखिरकार जापान ने दबाव के आगे घुटने टेके लेकिन 1964 में तोक्यो ओलिंपिक की मेजबानी करने वाला पहला एशियाई देश बना। लंदन 1944 : लंदन ने रोम, डेट्राइट, लुसाने और एथेंस को पछाड़कर मेजबानी हासिल की लेकिन तीन महीने बाद ही ब्रिटेन ने जर्मनी के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया। ये खेल हुए ही नहीं और इटली में शीतकालीन खेल भी रद्द हो गए । लंदन ने 1948 में खेलों की मेजबानी की जिसमें जापान और जर्मनी ने भाग नहीं लिया।

रियाल मैड्रिड के पूर्व अध्यक्ष अल्वारेज का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, चैम्पियंस लीग और यूरोपा लीग के फाइनल टले March 24, 2020 at 04:11PM

खेल डेस्क. स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड के पूर्व अध्यक्ष फर्नांडो मार्टिन अल्वारेज कोरोना की चपेट में हैं। उन्हें आईसीयू में रखा गया है। 72 वर्षीय मार्टिन 2006 में टीम के अंतरिम अध्यक्ष थे। पिछले हफ्ते क्लब के पूर्व अध्यक्ष लॉरेंजो सेंज की मौत हो गई थी।


यूईएफए चैम्पियंस लीग और यूरोपा लीग के फाइनल टले
यूईएफए ने कोरोनावायरस के कारण चैम्पियंस लीग और यूरोपा लीग के फाइनल टाल दिए हैं। 30 मई की जगह अब चैम्पियंस लीग का फाइनल 27 जून को हो सकता है। वहीं यूरोपा लीग का फाइनल 24 जून को खेला जाएगा। इस बीच यूएफा ने 24 मई को होने वाले महिला चैम्पियंस लीग के फाइनल को भी टाल दिया है।

इटली केक्लब युवेंटस को छोड़ सकते हैं रोनाल्डो, यूनाइटेड से जुड़ सकते हैं
पुर्तगाल के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 2018 में इटैलियन फुटबॉल क्लब युवेंटस से जुड़े थे। वे अब इस क्लब को छोड़ सकते हैं। स्पेनिश स्पोर्ट्स वेबसाइट डियारियो गोल की रिपोर्ट के मुताबिक, रोनाल्डो अपने पुराने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड या फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से जुड़ सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड के पूर्व अध्यक्ष फर्नांडो मार्टिन अल्वारेज। -फाइल

कोविड-19 हम सभी के लिए कड़ा सबक: अश्विन March 24, 2020 at 06:58AM

चेन्नैभारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने कहा कि कोविड-19 के कारण देश में लॉकडाउन होना संभवत: प्रकृति का यह याद दिलाने का तरीका है कि कई बार खिलाड़ी खेल को बहुत गंभीरता से ले लेते हैं जबकि जिंदगी में उससे भी कई महत्वपूर्ण चीजें हैं। कोरोना वायरस के कारण भारत में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 500 से अधिक संक्रमित हैं। विश्व स्तर पर इस महामारी से मरने वालों की संख्या 16 हजार के पार चली गई है। अश्विन ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘अभी इस देश या उस देश पर दोष मढ़ने के बजाय समाधान ढूंढने का वक्त है। अभी इसका समाधान सामाजिक दूरी और संयम लग रहा है। उम्मीद है कि विज्ञान जल्द इसका समाधान ढूंढेगा।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘इस सबमें में एक सबक भी है। हम खेल को बेहद गंभीरता से लेते हैं। खेल से भी बड़ी कई चीजें है जो इसमें बाधा डाल सकती हैं।’ कोविड-19 महामारी के कारण दुनियाभर में 15 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और कई हजार इससे संक्रमित हैं। भारत में भी संक्रमितों की संख्या 500 के पार पहुंच चुकी है।

ओलिंपिक: ‘सर्वोत्तम तैयारी' से स्थगन तक, कठिन राह March 24, 2020 at 05:46AM

तोक्योओलिंपिक अधिकारियों ने तोक्यो की सराहना अब तब के सबसे अच्छे मेजबान शहर के रूप में की थी लेकिन कोई भी कोरोना वायरस महामारी से निपटने की योजना नहीं बना सका, जिससे 2020 खेलों के अभूतपूर्व स्थगन के लिए मजबूर होना पड़ा। आयोजकों ने तैयारियों से सबका दिल जीता लेकिन वायरस के प्रकोप का खतरा पैदा होने से पहले कई बार इस पर संकट के बादल छाए। इस दौरान भ्रष्टाचार और बजट की गड़बड़ी के आरोपों का साया खेलों पर पड़ा। आखिरकार जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने मंगलवार को आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक से चर्चा कर इन खेलों को अगले साल तक टालने का फैसला कर लिया। पढ़ें, ओलिंपिक घटनाक्रम :- 2013: खुशी के आंसू - सितंबर 2013 में तोक्यो को आईओसी ने ओलिंपिक की मेजबानी सौंपी जिसके बाद जापान के हजारों लोग खुशी से झूम उठे। प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने वादा किया कि तोक्यो सुरक्षित हाथों में है। 2015: स्टेडियम की योजना रद्द- ओलिंपिक के लिए सबसे महंगे स्टेडियम के कारण आलोचना झेलने के बाद आबे को राष्ट्रीय स्टेडियम के खाके को रद्द करना पड़ा जिससे उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘मैंने फैसला किया है कि हमें फिर से इसका खाका तैयार करना होगा।' 2015: प्रतीक चिन्ह रद्द- सितंबर 2015 में चोरी का आरोप लगने के बाद इसके प्रतीक चिन्ह को रद्द कर दिया गया। डिजाइनर ओलिवियर डेबी ने आरोप लगाया कि इसका लोगो बेल्जियम के थिएटर से चुराया गया है। उन्होंने कानूनी कार्रवाई की धमकी दी जिसके बाद आयोजन समिति ने यह कहते हुए प्रतीक चिन्ह को वापस ले लिया, ‘जनता को इसका समर्थन हासिल नहीं है।’ पढ़ें, 2018: प्यारा शुभंकर- प्रतीक चिन्ह में हुई चूक के बाद स्कूली बच्चों द्वारा चुने गए ओलिंपिक और पैरालिंपिक के ओलिंपिक शुभंकर ‘मिराटोवा’ का सही तरीके से जारी होने से आयोजन समिति ने राहत की सांस ली। 2018: मुक्केबाजी विवाद- एक अभूतपूर्व कदम के तहत अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति ने विभिन्न आरोपों के साथ खेलों में मुक्केबाजी प्रतियोगिता के संचालन का अधिकार एआईबीए से वापस ले लिया। बाद में हालांकि आईओसी ने खुद ही मुक्केबाजी टूर्नमेंट का आयोजन करने की बात कही। 2019: रूस पर प्रतिबंध- खेलों में रूस की भागीदारी पर दिसंबर में उस समय सवाल उठा जब डोपिंग रोधी एजेंसी वाडा ने ओलिंपिक डोपिंग डेटा को लेकर ओलिंपिक सहित वैश्विक आयोजनों से चार साल तक देश के ऐथलीटों पर प्रतिबंध लगाया। रूस ने अपील करने की लेकिन मार्च 2020 में नए कोरोना वायरस विश्व स्तर पर फैलने के कारण सुनवाई स्थगित कर दी गई। 2020: रद्द करना ‘अकल्पनीय’- मार्च के तीसरे सप्ताह में कोरोना वायरस के चपेट में 3,25,000 से अधिक लोग आ गए जबकि 14,400 से अधिक की मौत हो गई। इसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित किया। आयोजकों पर इसके टालने का दबाव बना लेकिन उन्होंने इसे ‘अकल्पनीय’ करार दिया। 24 मार्च 2020- आईओसी और जापान ने अंततः एक ऐतिहासिक फैसले में ओलिंपिक को स्थगित करने का फैसला किया। हालांकि इसे अगले साल भी तोक्यो-2020 का नाम ही दिया जाएग।

गेम्स 1 साल टलने पर भारतीय खिलाड़ियों ने कहा- जिंदगी पहले, हम इंतजार कर सकते हैं March 24, 2020 at 05:48AM

खेल डेस्क. आईओसी और जापान सरकार ने बढ़ते दबाव के बीच टोक्यो ओलिंपिक 1 साल के लिए टाल दिया। इस फैसले से भारतीय खिलाड़ी काफी खुश हैं। लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज जीतने वाली बॉक्सर एमसी मैरीकॉम ने कहा- अभी स्थिति अच्छी नहीं है। जिंदगी पहले है, हम गेम्स के लिए इंतजार कर सकते हैं। वहीं, साइना नेहवाल ने भी इस फैसले को सही ठहराया है।

उन्होंने कहा कि कुछ खिलाड़ी अब तक क्वालिफाई नहीं कर पाए थे। ऐसे में 2021 के लिए क्वालिफिकेशन कैसे होगा, यह समझना होगा।

खिलाड़ियों की सेहत सबसे अहम : बजरंग

पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा- यह अच्छा फैसला है क्योंकि हर कोई परेशान है। खिलाड़ियों की सेहत सबसे अहम है। कोई भी ठीक से प्रैक्टिस नहीं कर पा रहा था। यह केवल भारत से जुड़ा मामला नहीं है, पूरे विश्व की बात है। हमें सबसे पहले इस महामारी से लोगों को बचाना होगा। पूर्व विश्व चैंपियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू का भी मानना है कि यह खिलाड़ियों के लिए अच्छा फैसला है। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ वह अच्छे के लिए हुआ। अब हमें तैयारी के लिए ज्यादा समय मिल जाएगा। यह मेरे प्रदर्शन के लिए अच्छा है। मैं अभ्यास जारी रखूंगी।

आईओए ने गेम्स टालने के फैसले का स्वागत किया

भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) ने भीटोक्यो ओलिंपिक को 2021 तक स्थगित करने केजापान और आईओसीके फैसले का स्वागत किया। आईओए के महासचिव राजीव मेहता नेकहा, ‘‘ इस फैसले से हमारे एथलीटों को काफी राहत मिली है, जो इस महामारी के दौरान अपनी ट्रेनिंग को लेकर चिंता में पड़े हुए थे कि अब से 4 महीने बाद वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे कर पाएंगे।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टोक्यो के नेशनल स्टेडियम के बाहर ओलिंपिक रिंग।

ओलिंपिक स्थगित, भारतीय खिलाड़ी बोले- जिंदगी पहले March 24, 2020 at 05:30AM

नई दिल्लीजिंदगी पहले है, हम इंतजार कर सकते हैं। तोक्यो ओलिंपिक खेलों के कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों की यह पहली प्रतिक्रिया थी। हर चार साल में होने वाले ओलिंपिक खेल तोक्यो में 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच आयोजित किए जाने थे लेकिन जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) अध्यक्ष थॉमस बाक के बीच टेलीफोन पर बातचीत के बाद इन्हें अगले साल गर्मियों तक स्थगित कर दिया गया। लंदन ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बॉक्सर एमसी मेरीकॉम ने कहा, ‘अभी स्थिति अच्छी नहीं है। जिंदगी पहले आती है, हर चीज के लिए इंतजार किया जा सकता है। खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। जिसने भी फैसला किया, उन्होंने इस पर गौर किया। मेरा मानना है कि यह सभी के लिए अच्छा है।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘अब मुझे अभ्यास के लिए अधिक समय मिल जाएगा। हम अपने अभ्यास कार्यक्रम को बढ़ा सकते हैं। और यह केवल मेरे लिए नहीं है। यह दुनिया भर के खिलाड़ियों पर लागू होता है।’ लंदन ओलिंपिक की एक अन्य कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किए। भारतीय महिला शटलर ने कहा, ‘खुशी है कि इन्हें स्थगित कर दिया गया हालांकि हम कुछ खिलाड़ी क्वॉलिफाइ नहीं कर पाए थे। हम यह जानने के इच्छुक हैं कि आगे क्वॉलिफिकेशन की प्रक्रिया कैसे होगी।’ भारत की तरफ से पदक के प्रबल दावेदार माने जा रहे पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा, ‘यह अच्छा फैसला है क्योंकि हर कोई परेशान है। खिलाड़ियों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है। कोई भी ढंग से अभ्यास नहीं कर पा रहा था। यह केवल भारत से जुड़ा मामला नहीं है, पूरे विश्व की बात है। हमें सबसे पहले इस महामारी से लोगों को बचाना होगा।’ पूर्व विश्व चैंपियन महिला भारोत्तोलक मीराबाई चानू का भी मानना है कि यह खिलाड़ियों के लिए अच्छा फैसला है। उन्होंने कहा, ‘जो कुछ भी हुआ वह अच्छे के लिए हुआ। अब हमें तैयारी के लिए ज्यादा समय मिल जाएगा। यह मेरे प्रदर्शन के लिए अच्छा है। मैं अभ्यास जारी रखूंगी।’ निशानेबाज राही सरनोबत ने कहा, ‘हम अभ्यास नहीं कर पा रहे थे और इसलिए हमें तैयारी के लिए 3-4 महीने और चाहिए थे। अब हम नये सिरे से तैयारियां कर सकते हैं।’ कुश्ती में 57 किग्रा में ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने वाले पहलवान रवि दहिया ने कहा, ‘हम इस साल के ओलिंपिक के लिए तैयार थे। हम तैयार थे लेकिन जब ऐसा कुछ होता है तो आप क्या कर सकते हैं। हम हमारे नियंत्रण से बाहर है। हम 2021 के लिए फिर से तैयारी करेंगे।’ पहली बार ओलिंपिक में भाग लेने की तैयारी में जुटे चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की बैडमिंटन पुरुष युगल जोड़ी ने भी इन खिलाड़ियों की हां में हां मिलाईं। शेट्टी ने कहा, ‘अभी सही फैसला किया गया। यह दुखद है लेकिन वर्तमान परिस्थिति में यह समझदार फैसला है।’ तीरंदाज दीपिका कुमारी ने भी राहत की सांस ली। उन्होंने कहा, ‘कहते हैं न कि जान है तो जहां है। सबसे पहले मैं प्रार्थना करती हूं कि सब कुछ सामान्य हो जाए और दुनिया कोरोना वायरस से सुरक्षित रहे।’ राइफल निशानेबाज अंजुम मोद्गिल ने कहा, ‘इसकी सख्त जरूरत थी क्योंकि दुनिया में कोई भी खिलाड़ी तैयारी नहीं कर पा रहा था। यह अच्छा है कि ओलिंपिक स्थगित कर दिए गए। अब हमारे पास अच्छी तरह से तैयार होने और योजना बनाने का समय होगा।’

अगले साल ओलिंपिक, आबे की बात पर राजी बाक! March 24, 2020 at 02:55AM

नई दिल्लीकोरोना वायरस के कारण इसी साल तोक्यो में होने वाले ओलिंपिक गेम्स को अगले साल तक के लिए टाला जा सकता है। जापान के प्रधानमंत्री ने मंगलवार को कहा कि वह ओलिंपिक गेम्स को स्थगित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक के साथ समझौते करने पर विचार कर रहे हैं। आबे ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच ओलिंपिक गेम्स का आयोजन नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि इन गेम्स को स्थगित करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। आबे ने आईओसी चीफ बाक के साथ टेलीफोन पर चर्चा की। इससे पहले, आईओसी ने कहा था कि ओलिंपिक के आयोजन को लेकर कोई फैसला अगले 1 महीने के भीतर होगा लेकिन प्रधानमंत्री आबे के घर पर कैबिनेट की अहम बैठक हुई। इसके बाद पीएम शिंजो आबे ने आईओसी चीफ के सामने इन खेलों को टालने का प्रस्ताव रखा। पीएम ने कहा कि थॉमस बाक एक साल के स्थगन पर 100 प्रतिशत राजी हैं। कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ओलिंपिक में हिस्सेदारी से पहले ही इनकार कर चुके हैं। इन दोनों देशों ने अपने-अपने खिलाड़ियों को तोक्यो नहीं भेजने का फैसला किया है।

बेस्ट कौन, हार्दिक या स्टोक्स? हॉग ने किसे चुना March 24, 2020 at 01:28AM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर ब्रैड हॉग का मानना है कि इंग्लैंड के क्रिकेटर भारतीय धुरंधर से बेहतर ऑलराउंडर हैं। पंड्या और स्टोक्स के बीच हमेशा से तुलना होती रही है और जब एक भारतीय फैन ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज से उनकी पसंद पूछी तो उन्होंने इंग्लिश क्रिकेटर को चुना। हॉग ने ट्विटर पर एक यूजर के रिप्लाई में कहा कि हार्दिक में काफी क्षमताएं हैं, फिर भी स्टोक्स उनकी वर्ल्ड-इलेवन टीम में रहेंगे। एक यूजर दासगुप्ता ने उनसे पूछा, 'कौन बेहतर ऑलराउंडर है, हार्दिक पंड्या या बेन स्टोक्स?' पढ़ें, इस पर हॉग ने लिखा, 'मैं इस पर इंग्लिश क्रिकेटर के साथ जाऊंगा। हार्दिक में काफी क्षमता है, लेकिन स्टोक्स को चुनौती देने के लिए उन्होंने पर्याप्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है जो कि मेरी वर्ल्ड इलेवन के हरफनमौला खिलाड़ी हैं।' भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट के कारण काफी समय से टीम से बाहर थे। उन्होंने साउथ अफ्रीकी टीम के भारत दौरे से वापसी तो की लेकिन इस सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया जबकि शेष दोनों मैच कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिए गए। अब तक 63 टेस्ट, 95 वनडे और 26 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके इंग्लैंड के स्टार बेन स्टोक्स को जनवरी में आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था। वहीं, हार्दिक ने अब तक 11 टेस्ट, 54 वनडे और 40 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं।

कोलकाता में ऐसा माहौल, गांगुली बोले- सोचा नहीं था March 24, 2020 at 12:56AM

कोलकाताचीन से फैले घातक कोरोना वायरस के कारण पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी सड़के वीरान हैं और लोग घरों में ही समय बिता रहे हैं। इसी पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं। कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए लोगों को घरों पर रहने की अपील की गई है। इतना ही नहीं, कई राज्यों में कर्फ्यू तक घोषित किया गया है। पढ़ें, गांगुली ने मंगलवार को तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्होंने कभी ऐसे हालात नहीं देखे। गांगुली ने लिखा, 'कभी सोचा नहीं था कि मेरा शहर इस तरह का नजर आएगा। सुरक्षित रहिए, बहुत जल्द बेहतर बदलाव आएगा। आप सभी को प्यार।' कोविड-19 महामारी के कारण दुनियाभर में 15 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और कई हजार इससे संक्रमित हैं। भारत में भी संक्रमितों की संख्या 500 के पार पहुंच चुकी है। कोरोना वायरस के कारण ज्यादातर खेल प्रतियोगिताएं भी स्थगित हो चुकी हैं और खेल जगत की दिग्गज हस्तियां घरों पर समय बिता रही हैं।

शोएब ने लोगों से कहा- यह पिकनिक मनाने का वक्त नहीं, भारत से सीखें संयम; प्रधानमंत्री तुरंत देश को लॉकडाउन करें March 23, 2020 at 11:32PM

खेल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने देश में कोरोनावायरस के मौजूदा हालात को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा- आज कुछ जरूरी काम से मैं बाहर गया था। मैंने लोगों से हाथ नहीं मिलाया और न ही किसी से गले मिला। पूरे समय मेरे कार की खिड़कियां बंद थीं और जितना जल्दी हो सके मैं घर वापस आ गया। लेकिन, इस दौरान मैंने बेहद डराने वाली चीजें देखी। एक बाइक पर चार-चार लोग घूम रहे हैं, वे दूसरे लोगों के लिए भी बीमारी फैला रहे हैं। लोग घर से बाहर एक साथ खाना खा रहे हैं। ये पिकनिक या छुट्टी मनाने का वक्त नहीं हैं।अख्तर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से पूरे देश में लॉकडाउन की मांग की।

इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि पाकिस्तान के लोग कोरोनावायरस जैसी महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, उन्हें भारतीयों से कुछ सीखना चाहिए। जहां लोगों ने जनता कर्फ्यू लगा दिया। लेकिन, पाकिस्तान में हम अभी भी खुले में घूम रहे हैं। 90 फीसदी मामले लोगों के संपर्क में आने से सामने आते हैं, लेकिन हम घर में रहने को तैयार नहीं। यह बहुत खतरनाक स्थिति है।

इटली वाली गलती पाकिस्तान में न दोहराएं : शोएब अख्तर
अख्तर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से पूरे देश में लॉकडाउन की मांग की है। उन्होंने कहा किइटली ने शुरुआत में ही लॉकडाउन न करके बहुत बड़ी गलती की। वहां हर रोज लोग मर रहे हैं। मैं पाकिस्तान सरकार से अपील करता हूं कि लोगों को जरूरी सामान खरीदने के लिए समय दें और फिर लॉकडाउन कर दें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शोएब अख्तर ने कहा- पाकिस्तान के लोग कोविड-19 जैसी महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे। (फाइल)

अमेरिका भी ओलिंपिक स्थगित करने के पक्ष में March 24, 2020 at 12:02AM

तोक्यो अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति पर तोक्यो ओलिंपिक को स्थगित करने के लिए दबाव लगातार बढ़ रहा है और अब अमेरिका ने भी खेलों को आगे बढ़ाने का समर्थन कर दिया है, जबकि खिलाड़ियों ने चार सप्ताह की समय सीमा की निंदा की है। कनाडा और ऑस्ट्रेलिया पहले ही कोविड 19 के कारण ओलिंपिक से पीछे हट चुके हैं। अब अमेरिकी ओलिंपिक समिति ने कहा है कि खेलों को स्थगित करना ही सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। विश्व ऐथलेटिक्स समेत दुनिया भर के खेल महासंघों ने 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होने वाले इन खेलों को आगे बढाने की मांग की है। आईओसी ने इस बारे में चार सप्ताह के भीतर फैसला लेने का ऐलान किया है। आईओसी के एक वरिष्ठ अधिकारी डिक पाउंड ने कहा, 'मुझे लगता है कि आईओसी ओलिंपिक को रद्द नहीं करना चाहती और 24 जुलाई से खेल हो नहीं सकते। ऐसे में स्थगित ही किए जा सकते हैं।' आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, तोक्यो के गर्वनर और आयोजन समिति के प्रमुख मंगलवार की रात टेलिफोन पर बात करेंगे। अमेरिकी ओलिंपिक समिति ने 1780 अमेरिकी खिलाड़ियों के बीच कराए गए सर्वे के बाद स्थगन का समर्थन किया है। उसके 68 प्रतिशत खिलाड़ी चाहते हैं कि खेल बाद में कराए जाएं। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दुनिया भर में खेल गतिविधियां ठप्प हैं। ज्यादातर ओलिंपिक क्वॉलिफायर भी नहीं हो सके हैं। अमेरिकी ओलिंपिक और पैरालिंपिक समिति ने कहा, 'खिलाड़ियों के जवाब से सबसे अहम बात सामने आई है कि मौजूदा हालात सुधरने पर भी अभ्यास के माहौल, डोप नियंत्रण, क्वॉलिफिकेशन जैसी प्रक्रियाओं में बाधा आएगी।' अमेरिकी जिम्नास्टिस, अमेरिकी तैराकी और ट्रैक ऐंड फील्ड पहले ही इसकी मांग कर चुके हैं। इस बीच ब्रिटिश ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष ह्यूज रॉबर्टसन ने स्काय स्पोर्ट्स से कहा कि अगर संक्रमण जारी रहा तो टीम नहीं भेजी जा सकती। इस बीच खिलाड़ियों की बात रखने वाले एक संगठन ग्लोबल ऐथलीट ने चार सप्ताह की मियाद के लिए आईओसी की आलोचना की है। इसने एक बयान में कहा, 'यह गैर जिम्मेदाराना, अस्वीकार्य और खिलाड़ियों के हितों की अनदेखी करने वाला है।' ब्रिटिश साइकिलिस्ट कॉलम स्किनर ने बाक पर निजी हितों को तरजीह देने का आरोप लगाया।

कोरोना: ब्राजील का स्टेडियम बना ओपन एयर हॉस्पिटल March 23, 2020 at 11:15PM

साओ पाउलो के पाकाएम्बू स्टेडियम को कोरोना वायरस संक्रमण के बीच ओपन एयर अस्पताल बना दिया गया है। इस 45,000 की क्षमता वाले स्टेडियम में 200 से अधिक बिस्तर लग सकते हैं। यह 10 दिन में पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। स्टेडियम के आसपास कई बड़े अस्पताल हैं। ब्राजील में सोमवार की दोपहर तक के 1600 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 25 लोग मारे जा चुके हैं। फुटबॉल विश्व कप 2014 के दौरान इस्तेमाल किए गए लगभग सभी स्टेडियमों को ओपन एयर अस्पताल बनाने की पेशकश की गई है।

कोरोना के खिलाफ फीफा का अभियान- मेसी संग दिखेंगे सुनील छेत्री March 23, 2020 at 11:35PM

नई दिल्ली भारतीय कप्तान फीफा द्वारा कोविड 19 महामारी के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान में शामिल 28 मौजूदा और पूर्व फुटबॉल सितारों में से होंगे। फीफा ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर जागरूकता अभियान शुरू किया है, जिसमें नामचीन फुटबॉलर लोगों को बीमारी के संक्रमण से बचाव के लिए पांच कदम उठाने का आग्रह कर रहे हैं। 'पास द मैसेज टू किक आउट कोरोना वायरस' अभियान में लोगों को हाथ धोने, खांसते समय मुंह पर कपड़ा रखने, चेहरा नहीं छूने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है। इस अभियान में छेत्री के अलावा , विश्व कप विजेता फ्लिप लाम, इकेर सेसिलास और कार्लेस पुयोल शामिल हैं। फीफा अध्यक्ष जियान्नी इनफेन्टिनो ने कहा, 'हमें कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक टीम के रूप में काम करना होगा। फीफा ने डब्ल्यूएचओ के साथ मिलकर यह प्रयास किया है। मैं दुनिया भर के फुटबॉल जगह से इस संदेश को आगे बढ़ाने का आग्रह करता हूं।'

किताबें, इंग्लिश क्लास और फिल्में- यूं मन बहला रहे हॉकी खिलाड़ी March 23, 2020 at 10:58PM

नई दिल्ली बेंगलुरु के साइ सेंटर में ओलिंपिक की तैयारी में जुटे भारतीय हॉकी खिलाड़ी महामारी के कारण परिसर से बाहर नहीं जा सकते। लिहाजा अभ्यास से इतर समय का सदुपयोग वे अंग्रेजी सुधारने, किताबें पढ़ने और अपनी मनपसंद बॉलिवुड फिल्में देखने में बिता रहे हैं। तोक्यो ओलिंपिक के स्थगित होने की पूरी संभावना के बीच भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीमों अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही अभ्यास कर रही हैं। पहले इन खिलाड़ियों को ब्रेक मिलना था लेकिन फिर बेंगलुरु स्थित साइ सेंटर ही रहने को कहा गया। खिलाड़ी परिसर से बाहर नहीं जा सकते और ना ही कोई अनधिकृत व्यक्ति परिसर के भीतर आ सकता है। ऐसे में कड़े अभ्यास के बीच मनोरंजन के सभी के अपने तरीके हैं। पुरुष टीम के सीनियर सदस्य गोलकीपर पीआर श्रीजेश किताबें पढ़कर समय काट रहे हैं। उन्होंने कहा, 'वैसे तो हमारा अभ्यास का रूटीन काफी व्यस्त है लेकिन रविवार और बुधवार की शाम अवकाश रहता है। ऐसे में हम फिटनेस और रिकवरी पर ज्यादा ध्यान देते हैं। मैंने दा विंची कोड, हेलर केलर की आत्मकथा पढ़ डाली है और कुछ अच्छी किताबें और पढ़ना चाहता हूं।' केरल के रहने वाले श्रीजेश ने कहा कि ऐसे माहौल में खिलाड़ियों को घर की चिंता होना लाजमी है लिहाजा घरों पर विडियो कॉल की संख्या भी बढ़ गई है। उन्होंने कहा, 'मेरे पापा 60 से अधिक उम्र के हैं और बच्चे 7 साल से छोटे हैं। मैने उन्हें घर से बिल्कुल बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है।' वहीं जालंधर के रहने वाले भारत के स्टार फॉरवर्ड मनदीप सिंह ने कहा कि सभी खिलाड़ी अपनी अंग्रेजी सुधारने पर जोर दे रहे हैं, जिसके लिए होमवर्क भी मिलता है। उन्होंने कहा, 'क्रिस सिरिएलो (भारतीय टीम के विश्लेषण कोच) की पत्नी सप्ताह में एक बार खिलाड़ियों की अंग्रेजी की क्लास लेती हैं। हमें किताबें पढ़कर असाइमनमेंट करने होते हैं और इसमें मजा आ रहा है। मैं ओलिंपिक पर आधारित किताब पढ़ रहा हूं।' भारतीय महिला टीम की अनुभवी गोलकीपर सविता की मां उन्हें हरियाणा के सिरसा से विडियो कॉल पर रोज कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घरेलू नुस्खा देती हैं। सविता का कहना है कि साइ सेंटर के सुरक्षित माहौल में होने से घरवाले भी निश्चिंत हैं। उन्होंने कहा, 'हम अभ्यास के साथ टीम बॉन्डिंग पर काम कर रहे हैं। वहीं सारे चेहरे रोज होते हैं तो हम रूममेट बदलकर आपसी तालमेल और बेहतर कर रहे हैं। इसके अलावा तैराकी करते हैं। मनोरंजक खेलों की जिम्मेदारी भी कुछ खिलाड़ियों को दी गई है, जो कुछ ना कुछ नए खेल खिलाते हैं।' भारतीय महिला टीम ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन शाम पांच बजे परिसर के भीतर ही तालियां बजाकर के खिलाफ संघर्ष में जुटे लोगों को धन्यवाद दिया था। सविता ने कहा, 'हम बाहर नहीं जा रहे और जाना भी नहीं चाहते लेकिन हमें पता है कि हालात कितने कठिन है। हमें भी लगा कि पूरे देश के साथ इस मुहिम में जुड़ना चाहिए।' टीम की युवा खिलाड़ी नवनीत कौर ने बताया कि खिलाड़ी भी सफाई और दूरी बनाए रखने के निर्देशों का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'यहां हर जगह हैंडवॉश और सेनिटाइजर रखे हैं। हम जिम भी सेनिटाइज होने के बाद इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा दूरी भी बनाकर रख रहे हैं।' नवनीत ने बताया कि खाली समय में खिलाड़ियों ने मीटिंग रूम में कई मनपसंद फिल्में देख डालीं। उन्होंने कहा, 'आम तौर पर हम बाहर शॉपिंग या मूवी के लिए ही जाते थे। हमने पिछले सप्ताह मिले समय में कई फिल्में देखीं, जिनमें पानीपत, प्यार का पंचनामा, वॉर आदि शामिल थी।'

ओलिंपिक मशाल रिले में न मशाल होगी न दर्शक March 23, 2020 at 09:55PM

तोक्यो तोक्यो रिले गुरुवार को फुकुशिमा से शुरू होगी। लेकिन इस कार्यक्रम में न तो मशाल होगी, न मशालवाहक और न ही दर्शक मौजूद होंगे। यूनान से 12 मार्च को ओलिंपिक ज्योति यहां पहुंच गई थी। इसे लालटेन में एक वाहन पर रखकर घुमाया जाएगा। कोविड 19 के चलते सड़कें सूनी पड़ी हैं क्योंकि लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया है। राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके और जापान की समाचार एजेंसी क्योदो ने यह जानकारी दी। आयोजन समिति के सीईओ तोशिरो मुतो ने कहा, 'काश कम से कम एक धावक मशाल रिले में साथ रह पाता।' इस बीच तोक्यो ओलिंपिक के स्थगित होने की पूरी संभावना बन गई है। दुनिया भर से खेल महासंघ, मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी इसके लिए दबाव बना रहे हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (IOC) ने चार सप्ताह के भीतर फैसला लेने की घोषणा की है।

क्रुणाल का बर्थडे, हार्दिक ने खिलाया फीलिंग केक March 23, 2020 at 09:21PM

नई दिल्ली टीम इंडिया और आईपीएल में मुंबई इंडियंन्स के ऑलराउंडर क्रिकेटर आज अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है। क्रणाल को अपना यह बर्थडे घर में ही मनाना होगा क्योंकि पूरा देश कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है। लेकिन इस मौके पर उनके भाई जरूर उनके साथ हैं। जूनियर पंड्या ने अपने बर्थडे बॉय भाई को इस मौके पर फीलिंग वाला 0 कैलोरी केक भी खिलाया। हार्दिक पंड्या ने अपने टि्वटर अकाउंट पर क्रुणाल के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह उन्हें केक खिलाने की ऐक्टिंग कर रहे हैं और क्रुणाल भी अपने भाई के हाथ से यह ऐक्टिंग भरा केक खाने का मजा लूट रहे हैं। हार्दिक ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हैपी बर्थडे भाई। आइसोलेशन में हम एक-दूसरे का ख्याल रख रहे हैं, तो आपके लिए यह है मेरा जीरो कैलोरी वाला केक। आपको बहुत सारा प्यार क्रुणाल पंड्या।'

साउथ अफ्रीका के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से डेल स्टेन बाहर March 23, 2020 at 09:35PM

जोहानिसबर्ग अनुभवी तेज गेंदबाज को क्रिकेट के वर्ष 2020-21 के सालाना करार में जगह नहीं मिली है, जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्यूरान हेंडरिक्स को 16 सदस्यीय सूची में शामिल किया गया है। 36 वर्ष के स्टेन ने फरवरी में चोटों से उबरकर वापसी की थी। उन्हें अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलने की उम्मीद थी। साउथ अफ्रीकी बोर्ड ने हालांकि युवा खिलाड़ियों में भरोसा जताया और एनरिच नोर्जे, ड्वेन प्रिटोरियस तथा बल्लेबाज रासी वान डेर ड्यूसेन को करार दिए हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी जाक फाउल ने एक बयान में कहा, 'हमने 16 पुरुष और 14 महिला खिलाड़ियों को अनुबंध दिए हैं। इसमें टेस्ट और सीमित ओवरों के खिलाड़ी शामिल हैं।' अनुबंधित पुरुष खिलाड़ी: तेम्बा बावुमा, क्विंटन डिकॉक, फाफ डु प्लेसी, डीन एल्गर, ब्यूरान हेंडरिक्स, रीजा हेंडरिक्स, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी गिडि, एनरिच नार्जे, एंडिले फेलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन।