Sunday, June 6, 2021

मांजरेकर के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में कोहली, सचिन और गावसकर शामिल, अश्विन नहीं June 06, 2021 at 04:26PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने हाल में आर अश्विन को लेकर कहा था कि जो लोग उन्हें सर्वकालिक महान गेंदबाज बताते हैं उसको लेकर उन्हें थोड़ी समस्या है। मांजरेकर के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। ऐसे में विवादों में घिरता देख वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे मांजरेकर ने अपना बचाव करते हुए ट्वीट किया, ' सर्वकालिक महान खिलाड़ी का दर्जा किसी भी क्रिकेटर लिए सर्वोच्च प्रशंसा का पात्र होता है। डॉन ब्रैडमैन, गैरी सोबर्स, सुनील गावसकर, सचिन तेंडुलकर, विराट कोहली जैसे क्रिकेटर मेरे बुक में सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं। मैं आदर के साथ कहना चाहता हूं कि अश्विन अभी तक सर्वकालिक खिलाड़ियों में नहीं हैं।' इयान चैपल ने बताया था महान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान क्रिकेटर इयान चैपल ने अश्विन को मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ट टेस्ट गेंदबाजों में से एक करार दिया है। ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के कार्यक्रम ‘रनऑडर’ में चैपल ने ये बात कही। हालांकि मांजरेकर इससे सहमत नहीं हुए। मांजरेकर ने अश्विन के विदेशी मैदानों के रेकॉर्ड पर सवाल उठाया। मांजरेकर का कहना है कि भारतीय मैदानों पर रविंद्र जडेजा और हाल में अक्षर पटेल जैसे स्पिनरों ने भी शानदार प्रदर्शन किए हैं। इस पर चैपल ने वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज जोएल गार्नर के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके विकेटों की संख्या इसलिए कम है क्योंकि उनके साथ कई और शानदार गेंदबाज टीम में थे। मांजरेकर ने कहा, ‘जब लोग उन्हें (अश्विन) को सर्वकालिक महान गेंदबाज बताते है तो मुझे कुछ समस्या है। अश्विन के साथ यह समस्या है कि उन्होंने एसईएनए (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में एक बार भी पांच विकेट नहीं चटकाया है। जब आप भारतीय पिचों पर उनके दमदार प्रदर्शन को देखेते तो पिछले चार वर्षों में जडेजा ने लगभग उनके बराबर विकेट लिए है। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली श्रृंखला में पटेल ने उनसे ज्यादा विकेट लिए है।’ चैपल ने मौजूदा समय के पांच सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजों में अश्विन के साथ इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और कैगिसो रबाडा को भी जगह दी लेकिन अपने देश के पैट कमिंस इस सूची में सबसे ऊपर रखा। चैपल इशांत के पिछले तीन साल के प्रदर्शन से भी बेहद प्रभावित है, जिन्होंने 2018 से 22 टेस्ट में 77 विकेट चटकाए हैं।

Shane Bond Birthday: रफ्तार से लूटी वाहवाही, चोटों के चलते करियर नहीं भर सका उड़ान June 06, 2021 at 05:24PM

नई दिल्ली सधा हुआ ऐक्शन। बेहद तेज रफ्तार। सटीक यॉर्कर। खतरनाक बाउंसर। यह पहचान थी न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज की। नाम था बॉन्ड। शेन बॉन्ड। 2000 के दशक के शुरुआती साल में दुनिया शोएब अख्तर, ब्रेट ली, शॉन टेट और मोहम्मद समी जैसे बेहद तेज रफ्तार गेंदबाजों को क्रिकेट के मैदान पर देख रही थी। इसमें एक नाम जो चुपके से अपनी जगह बना रहा था वह शेन बॉन्ड। बॉन्ड को न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में गिना जाता है। हालांकि चोटों के चलते उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया। आज ही के दिन साल 1975 में उनका जन्म क्राइस्टचर्च में हुआ था। न्यूजीलैंड के साल 2001-2002 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉन्ड के टेस्ट करियर की शुरुआत हुई। टीम के पास अब असली तेज गेंदबाजी का एक विकल्प था। हालांकि बॉन्ड के करियर के साथ-साथ चोट चलती रही। कमर में फ्रैक्चर से लेकर उन्हें कई अन्य इंजरी का भी सामना करना पड़ा। 8 साल के अपने करियर में वह कुल 18 टेस्ट मैच ही खेल पाए। यूं तो बॉन्ड क्रिकेट में आने से पहले ट्रैफिक पुलिस में काम किया करते थे। लेकिन उन्हें पहचान मिली अपनी रफ्तार से। आईपीएल में खेले 2008 में वह बागी इंडियन क्रिकेट लीग से भी जुड़े। दुनियाभर के क्रिकेट बोर्ड्स ने इस लीग पर बैन लगा रखा था। न्यूजीलैंड क्रिकेट भी इनमें से एक था। उन्हें अपना सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट गंवाना पड़ा। 2009 में वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे। पर जल्द ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा। वह सीमित ओवरों का अपना करियर लंबा करना चाहते थे। साल 2010 के मई में उन्होंने सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। 2012 में उन्हें न्यूजीलैंड का गेंदबाजी कोच बनाया गया। 2015 के वर्ल्ड कप फाइनल में जहां न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। बॉन्ड फिलहाल आईपीएल मं मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं। केकेआर का रहे हिस्सा इंडियन प्रीमियर लीग में बॉन्ड कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा रहे। बॉन्ड ने अपने करियर में 18 टेस्ट मैचों में 87 विकेट लिए। उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन 51 रन देकर छह विकेट रहा। वहीं वनडे इंटरनैशनल मैचों में उन्होंने 82 मैचों में 147 विकेट लिए। बेस्ट प्रदर्शन 19 रन देकर छह विकेट रहा। 20 टी20 इंटरनैशनल मैचों में बॉन्ड ने 25 विकेट हासिल किए। बॉन्ड के पहले तीन टेस्ट विकेट स्टीव वॉ, मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर थे। कमाल की बात यह थी कि तीनों ही खाता भी नहीं खोल पाए थे। भारत को दिया था चकमा शेन बॉन्ड ने भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के बुलवायो में काफी परेशान किया था। 2005 में खेली गई इस ट्रांएगुलर सीरीज में उन्होंने 9 ओवरों में 19 रन देकर छह विकेट हासिल किए थे। उन्होंने पांच विकेट तो शुरुआती छह ओवरों में ही हासिल कर लिए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ली थी हैटट्रिक 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में उन्होंने हैटट्रिक ली थी। उन्होंने ऐंड्रू सायमंड्स, कैमरन वाइट और नाथन ब्रैकन को आउट किया था।

कभी चलना सीख रहे हैं तो कभी वाटर टब में मस्ती कर रहे अगस्त्य पंड्या, नताशा ने शेयर की क्यूट फोटो June 06, 2021 at 05:21PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस समय क्रिकेट से दूर हैं। आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद से हार्दिक अपने घर पर बेटे के साथ ज्यादातर समय बिताते हुए नजर आ रहे हैं। पंड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की जसमें दोनों पति पत्नी बेटे अगस्त्य (Agastya) के साथ वाटर टब में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। नताशा ने हार्दिक को टैग करते हुए दिल वाला इमोजी के साथ कैप्शन लिखा, ' वाटर बेबीज।' इससे कुछ दिन पहले हार्दिक अपने 10 महीने के बेटे अगस्त्य को घर में उंगली पकड़कर चलना सीखा रहे थे। इसका वीडियो नताशा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। हार्दिक ने फंकी लुक में शेयर की थी फोटो हार्दिक ने हाल में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें वह सुपर फंकी लुक में दिखाई दे रहे थे। नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने अपने पति की फोटो पर कॉमेंट बॉक्स में आग वाली इमोजी पोस्ट किया था। हार्दिक के टीम इंडिया के साथी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी कॉमेंट करने में पीछे नहीं रहे। बुमराह ने लिखा, 'ईगल गैंग।' पंड्या को इंग्लैंड दौरे से बाहर रखा गया पंड्या को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया है। हार्दिक का आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था। कोरोना की वजह से आईपीएल 2021 को बीच में ही रोक दिया गया। आईपीएल 2021 के दूसरे लेग का आयोजन यूएई में आईपीएल 2021 (IPL 2021 In UAE) के दूसरे लेग का आयोजन यूएई में होगा। पहले लेग में 29 मैच खेले गए जबकि दूसरे लेग में 31 मुकाबले खेले जाएंगे। हालांकि अभी इसका ऑफिशियल शेड्यूल आना बाकी है। उम्मीद की जा रही है कि दूसरे लेग का आयोजन 17 या 19 सितंबर से यूएई में हो सकता है। बीसीसीआई ने आईपीएल के दूसरे लेग के यूएई में आयोजन की पुष्टि कर दी है। मुंबई ने 4 मैचे जीते थे आईपीएल सस्पेंड होने से पहले मुंबई इंडियंस (Mumabi Indians) प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर थी। मुंबई को 4 में जीत जबकि 3 मुकाबलों में हार मिली थी। हार्दिक सात मैचों में सिर्फ 52 रन ही बना सके थे। उन्होंने इस दौरान गेंदबाजी नहीं की।

French Open updates: सेरेना विलियम्स टूर्नामेंट से बाहर, क्वार्टरफाइनल में पहुंचे मेदवेदेव June 06, 2021 at 08:31AM

पेरिससेरेना विलियम्स का 24वां ग्रैंडस्लैम जीतने का सपना रविवार को टूट गया। 39 वर्षीय अमेरिकी टेनिस स्टार को कजाखस्तान की एलिना रिबांका ने 3-6, 5-7 से मात दी। इससे पहले विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज डेनियल मेदवेदेव ने सीधे सेटों में मिली जीत से फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जबकि स्विस स्टार रोजर फेडरर ने चौथे दौर से पहले हटने का फैसला किया। रूस के मेदवेदेव ने क्रिस्टियन गारिन को 6-2, 6-1, 7-5 से शिकस्त दी और उनका सामना स्टेफानोस सिटसिपास से होगा। पांचवें नंबर के खिलाड़ी सिटसिपास ने पाब्लो कारेनो बुस्टा को 6-3, 6-2, 7-5 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। महिलाओं के वर्ग में रूस की अनास्तासिया पावलियूचेंकोवा, स्लोवेनिया की तमारा जिदानसेक और पाउला बाडोसा भी अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टरफाइनल में पहुंच गईं। फेडरर ने तीसरे दौर में लगभग साढ़े तीन घंटे में मिली मुश्किल जीत के बाद खुद को उबरने का मौका देने के लिए इस ग्रैंडस्लैम से हटने का फैसला किया। फेडरर ने पिछले महीने स्पष्ट किया था कि वह इस बार खुद को फ्रेंच ओपन खिताब की दावेदारी के लिए तैयार नहीं देख रहे है, बल्कि उनकी निगाहें ग्रास कोर्ट मेजर विंबलडन पर लगी हैं, जिसमें वह रिकॉर्ड आठ बार खिताब जीत चुके हैं जो ऑल इंग्लैंड क्लब में 28 जून से शुरू होगा। फेडरर ने 59वीं रैंकिंग पर काबिज डॉमिनिक कोफर को तीसरे दौर में 7-6 (5), 6-7 (3), 7-6 (4), 7-5 से हराया था। यह मैच शनिवार की रात शुरू होकर रविवार को एक बजे तक चला था। अनास्तासिया ने 2013 में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली विक्टोरिया अजारेंका को 5-7, 6-3, 6-2 से हराकर 10 साल में पहली बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी। इस 31वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को 2011 में अपने एकमात्र क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। अनास्तासिया ऑस्ट्रेलियाई ओपन और विंबलडन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुकी हैं, लेकिन किसी मेजर के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकीं। इस 29 साल की खिलाड़ी को ऐसा करने के लिए 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स को पराजित करना पड़ सकता है। सातवीं वरीयता प्राप्त सेरेना चौथे दौर में एलिना रिबाकिना से भिड़ेंगी और इस मैच की विजेता का मुकाबला अनास्तासिया से होगा। स्लोवेनिया की जिदानसेक प्री-क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज कर किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली अपने देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गयी है। गैर वरियता प्राप्त दो खिलाड़ियों के मुकाबले में जिदानसेक ने रोमानिया की सोराना सिर्स्टी को 7-6, 6-1 से शिकस्त दी। पहले दौरे में छठी वरीयता प्राप्त बियांका आंद्रेस्क्यू (डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज) को हराने वाली 23 साल की इस खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट से पहले किसी भी शीर्ष 10 रैंकिंग वाली खिलाड़ी को नहीं हराया था। इससे पहले जिदानसेक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ऑस्ट्रेलियाई ओपन और विम्बलडन के दूसरे दौर में पहुंचना था। रोला गैरां पर वह दो बार पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गयी थी। ग्रैंडस्लैम में इससे पहले कैटरीना स्रेबोत्निक स्लोवेनिया की सबसे सफल महिला एकल की खिलाड़ी थी। वह फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन के चौथे दौर (अंतिम 16) तक पहुंची थी। विश्व रैंकिग में 33वें स्थान पर काबिज पाउला बाडोसा भी पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंची। स्पेन की 33वीं रैंकिंग के खिलाडी ने रैंकिंग में 20वें स्थान पर काबिज मार्केटा वोनड्रोयूसोवा को 6-4, 3-6, 6-2 से हराया। (एजेंसी से इनपुट के साथ)

लॉर्ड्स टेस्ट: न्यूजीलैंड की मेहनत बेकार, इंग्लैंड मैच ड्रॉ कराने में हुआ कामयाब June 06, 2021 at 08:15AM

लंदनइंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ रहा। इंग्लैंड को दूसरी पारी में 273 रन के लक्ष्य का पीछा करते इंग्लिश टीम रविवार को 70 ओवरों में 170 रनों तक पहुंची। इसके बाद दोनों कप्तानी की सहमति से मैच को ड्रॉ घोषित किया गया। इंग्लैंड ने अंतिम दिन चाय तक दो विकेट पर 56 रन बनाए थे, जिससे न्यूजीलैंड को अंतिम सत्र में जीत के लिए आठ विकेट की दरकार थी। कीवी टीम के गेंदबाज पहली पारी की तरह कारनामा नहीं कर सके और मैच ड्रॉ खत्म हुआ। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में पहली पारी में शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (25) और जैक क्राउली (02) के विकेट गंवाए। बर्न्स को नील वैगनर जबकि क्राउली को टिम साउथी ने पवेलियन भेजा। इसके बाद डोम सिबले और कप्तान जो रूट की जोड़ी मैदान पर जमी तो न्यूजीलैंड को दूर लेकर चली गई। हालांकि जो रूट 71 गेंदों में 5 चौके की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी ओर डोम सिबले ने बड़े ही इत्मीनान के साथ बैटिंग की और 207 गेंदों में नाबाद 60 रन बनाए। इस दौरान उनके नाम 3 चौके रहे। ओली पोप 41 गेंदों में 3 चौके की मदद से 20 रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहले न्यूजीलैंड ने जब दूसरी पारी में छह विकेट 169 रन बनाए थे जब बारिश के कारण लंच का ब्रेक समय से पहले लेना पड़ा और न्यूजीलैंड ने इसी स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड की ओर से पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन दूसरी पारी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए। 5वें दिन पारी की थी घोषित न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 62 रन से की। रॉबिन्सन ने दिन के तीसरे ओवर में ही रात्रि प्रहरी नील वैगनर (10) को विकेटकीपर जेम्स ब्रेसी के हाथों कैच करा दिया। सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम भी चौथे दिन के स्कोर में छह रन और जोड़ने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर पगबाधा हो गए। उन्होंने 36 रन बनाए। अनुभवी रोस टेलर 35 गेंद में दो छक्कों और एक चौके से 33 रन की तेजतर्रार पारी खेलने के बाद मार्क वुड की गेंद पर ब्रेसी को कैच दे बैठे। कप्तान जो रूट ने इसके बाद अपनी फिरकी से हेनरी निकोल्स (23) को रोरी बर्न्स के हाथों कैच कराके पवेलियन भेजा जिससे न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट पर 159 रन हो गया। बीजे वाटलिंग और कोलिन डि ग्रैंडहोम इसके बाद जब क्रीज पर थे तब बारिश के कारण लंच ब्रेक जल्दी लेना पड़ा।

टी-20 लीग से घबराए डु प्लेसिस, बताया इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए बड़ा खतरा June 06, 2021 at 07:19AM

अबुधाबीदक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस का मानना है कि दुनिया भर में टी-20 लीग का बड़े पैमाने पर खेला जाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए बड़ा खतरा है। डु प्लेसिस ने कहा कि प्रशासकों को लीग और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बीच संतुलन बनाना होगा। डु प्लेसिस ने पाकिस्तान सुपर लीग से पहले ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘टी-20 लीग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को खतरा हैं। साल दर साल लीग की ताकत बढ़ रही है और बेशक शुरुआत में भले ही दुनिया भर में सिर्फ दो लीग थी और अब साल में चार, पांच, छह, सात लीग हो रही हैं। लीग मजबूत होती जा रही हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि भविष्य में आप यह देखने का प्रयास करें कि दोनों का अस्तित्व एक साथ कैसे संभव हो क्योंकि भविष्य में यह विकल्प हो सकता है और फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को असली खतरा होगा।’

आखिर क्यों सुनील गावस्कर नहीं बने टीम इंडिया के हेड कोच, अरसे बाद खोला राज June 06, 2021 at 07:27AM

नई दिल्लीअपने दौर के धुरंधर बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर की गिनती विश्व क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में होती है। लिटिल मास्टर के नाम से विख्यात इस बल्लेबाज ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। 70 और 80 के दशक में बिना हेलमेट के खतरनाक तेज गेंदबाजी झेली। संन्यास लेने के बाद उन्होंने बतौर कमेंटेटर अपनी दूसरी पारी शुरू की। अखबारों में कॉलम लिखा, टीवी प्रेजेंटेटर के रूप में अपनी विशेषज्ञ राय रखी, लेकिन कभी कोचिंग की ओर रुख नहीं किया। अब लंबे समय बाद उन्होंने एक यूट्यूब चैनल पर इसके कारणों का भी खुलासा किया है। सुनील की माने तो उनके पास वह समर्पण और एकाग्रता नहीं थी जो एक राष्ट्रीय कोच के भीतर होनी चाहिए। बकौल गावस्कर, 'मैं जब खेलता था तो क्रिकेट का एक भयानक दर्शक था। आउट होने के बाद बहुत रुक-रुक कर मैच देखता था। कुछ देर मैच देखने के बाद ड्रेसिंग रूम में जाकर कुछ पढ़ता फिर बाहर आकर मैच देखने लगता। मैं विश्वनाथ की तरह गेंद दर गेंद नहीं देख सकता और कोच की जॉब के लिए यह काफी अहम चीज होती है।' 2004 में जब भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान उन्हें सलाहकार नियुक्त किया गया था, तब वह हेड कोच बनने के करीब आए थे। कोच न बनने के बावजूद उन्होंने भारतीय क्रिकेटर्स की हर संभव मदद की। अपने अनुभव से दूसरों की तकनीक में सुधार किया। सचिन तेंदुलकर से लेकर राहुल द्रविड़ और लक्ष्मण तक उनके पास आते और बेहिचक अपनी परेशानियां साझा करते।

आंद्रे रसल की राह पर फाफ डु प्लेसिस, पाकिस्तानी लीग को बताया IPL से बेहतर June 06, 2021 at 07:20AM

नई दिल्लीवेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसल के बयान से शुरू हुआ विवाद अभी थमा नहीं था कि साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) पर बड़ा बयान देते हुए चौंका दिया है। उनका मानना है कि गुणवत्ता के मामले में पाकिस्तान सुपर लीग का जवाब नहीं है। वह दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल से बेहतर है। IPL में फाफ धोनी की कप्तानी वाली CSK का हिस्सा हैं। पीएसएल की क्वेटा ग्लैडिएटर्स फ्रैंचाइजी की ओर से खेलने को तैयार फाफ ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा- PSL में स्टैंडर्ड लेवल काफी बेहतर है। खासकर तेज गेंदबाजी का। कई ऐसे गेंदबाज हैं, जो 140 km/h की रफ्तार से गेंद करते हैं। दूसरी ओर, आईपीएल में स्पिन विभाग बहुत मजबूत है। मुझे लगता है कि पीएसएल का असली रत्न पेस है। इससे पहले आंद्रे रसल ने पाकिस्तान सुपर लीग को दुनिया की टॉप टी-20 लीग में से एक बताया था। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलने वाले इस धाकड़ ऑलराउंडर ने कहा, 'मैं आईपीएल, बिग बैश लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग समेत दुनिया के हर टी-20 टूर्नामेंट में खेलता हूं, लेकिन पीएसएल का स्तर सबसे ऊंचा है।' रोचक बात यह है कि ये दोनों ही खिलाड़ी एक ही फ्रैंचाइजी के लिए खेल रहे हैं। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) नौ जून से बहाल होगी, जिसे तीन महीने पहले कोरोना के मामले के बाद आनन-फानन में स्थगित कर दिया गया था, जिसका आयोजन कराची में बायो-बबल के भीतर हो रहा था।

फेडरर फ्रेंच ओपन से हटे, बोले- शरीर पर नहीं डाल सकता अधिक दबाव June 06, 2021 at 05:22AM

पेरिसपूर्व वर्ल्ड नंबर-1 और अपने 21वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में लगे स्विट्जरलैंड के के प्री क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने के बाद भी इस प्रतियोगिता से हट गए हैं। 39 साल के फेडरर ने 59वीं रैंकिंग के जर्मनी के डोमिनिक कोपफर को एक कड़े मुकाबले में 7-6 (5), 6-7 (3), 7-6 (4), 7-5 से शिकस्त दी। 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ने तीन घंटे और 39 मिनट तक चले मुकाबले में कोपफर को मात दी। प्री क्वॉर्टर फाइनल में अब फेडरर का सामना नौवीं सीड मैटियो बेरेटिनी से होना था। फेडरर ने एक बयान में कहा, ‘घुटने की दो सर्जरी और एक साल से अधिक के रिहेबेलिटेशन के बाद यह महत्वपूर्ण है कि मैं अपने शरीर की सुनूं और यह सुनिश्चित करूं कि मैं अपने आप को ठीक होने के रास्ते पर जल्दी से आगे नहीं बढ़ाऊं।’ उन्होंने कहा, ‘अपनी टीम के साथ चर्चा के बाद, मैंने फैसला किया है कि मुझे आज रोलां-गैरों से हटना होगा।’ बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फेडरर 68वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के चौथे दौर में पहुंचे थे, जो कि रिकार्ड है। उनके बाद सर्बिया के नोवाक जोकोविच (54) और 13 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल (50) हैं। फेडरर का पिछले साल ही दो बार घुटने की सर्जरी हुई थी। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 के बाद से वह केवल अपना तीसरा ही टूर्नामेंट खेल रहे थे। आठ बार के विबंलडन चैंपियन फेडरर 21 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता हैं और उनका पसंदीदा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन 28 जून से शुरू होना है।

युवराज का WTC खिताबी मुकाबला पर बड़ा बयान, बोले- टीम इंडिया को है नुकसान June 06, 2021 at 02:54AM

नई दिल्लीभारत के पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह का मानना है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल तीन मैचों का मुकाबला होना चाहिए था क्योंकि मौजूदा कार्यक्रम के कारण विराट कोहली की टीम थोड़े नुकसान की स्थिति में है। गुरुवार को इंग्लैंड पहुंचने वाली भारतीय टीम 18 जून से साउथेम्पटन में होने वाले टेस्ट में सीमित तैयारी के साथ उतरेगी जबकि न्यूजीलैंड की टीम मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। युवराज ने ‘स्पोर्ट्स तक’ से कहा, ‘मेरा मानना है कि इस तरह की स्थिति में बेस्ट आफ थ्री टेस्ट की सीरीज होनी चाहिए क्योंकि अगर आप पहला मैच गंवा दो तो अगले दो मैचों में वापसी कर सकते हो। भारत थोड़े नुकसान की स्थिति में है क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम पहले ही इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेल रही है।’ उन्होंने कहा, ‘आठ से 10 अभ्यास सत्र मिलेंगे लेकिन मैच अभ्यास की भरपाई किसी चीज से नहीं हो सकती। यह बराबरी का मुकाबला होगा लेकिन न्यूजीलैंड की टीम थोड़े फायदे की स्थिति में रहेगी।’ युवराज सिंह ने कहा कि भारत का बल्लेबाजी क्रम केन विलियमसन की अगुआई वाली न्यूजीलैंड की टीम की तुलना में मजबूत है। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि भारतीय टीम मजबूत है क्योंकि पिछले कुछ समय में हमने देश के बाहर जीत दर्ज की है। मुझे लगता है कि हमारी बल्लेबाजी मजबूत है और गेंदबाजी में हम उनके बराबर हैं।’ विश्व कप 2011 में भारत की खिताब जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज ने कहा कि इंग्लैंड में पहली बार सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे रोहित शर्मा और शुभमन गिल को जल्द से जल्द ड्यूक्स गेंदों का आदी होना होगा। युवराज ने कहा, ‘रोहित शर्मा अब टेस्ट मैचों में काफी अनुभवी हैं। उसके नाम सात शतक हैं और इनमें से चार उसने सलामी बल्लेबाज के रूप में बनाए हैं। लेकिन रोहित और शुभमन गिल दोनों ने इससे पहले इंग्लैंड में कभी पारी का आगाज नहीं किया है।’ उन्होंने कहा, ‘वे चुनाती से वाकिफ हैं, ड्यूक्स गेंद शुरुआत में स्विंग करती है। उन्हें हालात से जल्दी सामंजस्य बैठाना होगा।’ युवराज ने कहा, ‘इंग्लैंड में यह महत्वपूर्ण है कि आप एक बार में एक सत्र पर ध्यान दें। सुबह गेंद स्विंग और सीम करती है और दोपहर में आप रन बना सकते हो, चाय के विश्राम के बाद गेंद फिर स्विंग करती है। एक बल्लेबाज के रूप में अगर आप इन चीजों से सामंजस्य बैठा लो तो आप सफल हो सकते हो।’ गिल ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज में प्रभावित किया था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में वह रन बनाने के लिए जूझते दिखे। युवराज चाहते हैं कि गिल ऑस्ट्रेलिया में अपने प्रदर्शन से आत्मविश्वास लें। उन्होंने कहा, ‘शुभमन काफी युवा हैं, अभी अनुभवहीन हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया में सफलता से उनका आत्मविश्वास बढ़ना चाहिए। इसलिए अगर वह आत्मविश्वास के साथ उतरते हैं तो दुनिया में कहीं भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।’ युवराज ने लंबे दौरे के दौरान जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहने की अतिरिक्त चुनौती पर भी बात की। भारत को इस दौरे पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज भी खेलनी है जो चार अगस्त से शुरू होगी। उन्होंने कहा, ‘अपने देश की ओर से खेलने की शारीरिक और मानसिक चुनौती पहले ही होती है और अब इसमें जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहने को भी जोड़ दीजिए। मुझे लगता है कि यह काफी कड़ा है। उम्मीद करता हूं कि कोविड जल्द ही खत्म होगा और लोग अपना सामान्य जीवन जी सकेंगे।’

महान ऐथलीट मिल्खा सिंह की हालत में लगातार सुधार, पत्नी भी डटकर लड़ रही कोरोना से जंग June 06, 2021 at 03:09AM

चंडीगढ़कोविड-19 वायरस से संक्रमित भारत के महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह की हालत में लगातार सुधार हो रहा है, जिसकी जानकारी पीजीआईएमईआर (स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान) अस्पताल के प्रवक्ता ने रविवार को दी। मिल्खा सिंह (91 वर्ष) पीजीआईएमईआर के आईसीयू में हैं। अस्पताल के प्रवक्ता अशोक कुमार ने कहा, 'महान धावक मिल्खा सिंह की हालत में लगातार सुधार दिख रहा है जिन्हें कोविड-19 के उपचार के लिए तीन जून से आईसीयू में भर्ती किया गया था। उन्होंने कहा, 'उनके सभी चिकित्सीय मानकों के हिसाब से छह जून को उनकी हालत पिछले दिनों से बेहतर है।' मिल्खा सिंह के परिवार ने भी प्रवक्ता के जरिए एक बयान जारी कहा कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है। प्रवक्ता के अनुसार उनकी पत्नी निर्मल कौर (82 वर्ष) का बीमारी से डटकर सामना करना जारी है जो मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं। मिल्खा सिंह के नौकर भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और आशंका है कि यह दंपती उनके संपर्क में आने से कोविड-19 पॉजिटिव हो गया। एशियाई खेलों के चार बार के स्वर्ण पदक और राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन मिल्खा सिंह 1960 रोम ओलिंपिक में 400 मीटर के फाइनल में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गए थे।

ढाका प्रीमियर लीग: बायो-बबल तोड़कर शाकिब के पास पहुंचा था फैन, अब नींद से जागा BCB June 06, 2021 at 02:14AM

ढाका (बीसीबी) ने (डीपीएल) में राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान की अगुवाई वाले मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब द्वारा (जैव-सुरक्षित माहौल) के संभावित उल्लंघन की जांच शुरू कर दी है। मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के अभ्यास सत्र के दौरान शुक्रवार को कथित रूप से बायो-बबल में सेंध लगा था। बीसीबी मीडिया विज्ञप्ति में ढाका मेट्रोपोलिस क्रिकेट समिति (सीसीडीएम) के अध्यक्ष काजी इनाम अहमद ने कहा, ‘हम इस घटना से निराश हैं। सीसीडीएम और बीसीबी दोनों ने इसे बहुत गंभीरता से लिया है। हमारी टीमों, खिलाड़ियों और अधिकारियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।' उन्होंने कहा, 'हमने बीएसई (जैव सुरक्षित माहौल) के प्रोटोकॉल के मुताबिक आवास और लॉजिस्टिक्स सहित सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए बड़ा रकम खर्च करने के अलावा काफी मेहनत भी की है। इस घटना की जांच की जा रही है। इसमें आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और आगे भी एहतियाती कदम उठाए जाएंगे।' ईएसपीएनक्रिकइंफो के रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मडन के कप्तान शाकिब जब शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम की इनडोर सुविधाओं में बल्लेबाजी सत्र में भाग ले रहे थे उस समय एक बाहरी व्यक्ति ने परिसर में प्रवेश किया। रिपोर्ट में कहा गया है, 'बीसीबी एक बाहरी व्यक्ति के प्रवेश की जांच कर रही है, हालांकि व्यक्ति की पहचान अभी नहीं की जा सकी है।' इस टूर्नामेंट के 31 मई से शुरू होने से पहले बीसीबी ने घोषणा की थी कि किसी भी उल्लंघन पर क्लब के खिलाफ जुर्माना, निलंबन या यहां तक कि अंक कटौती भी हो सकती है।

ENG vs NZ Highlights: न्यूजीलैंड ने की पारी घोषित, इंग्लैंड को मिला 273 रनों का लक्ष्य June 06, 2021 at 03:55AM

लंदनन्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन दूसरी पारी में छह विकेट पर 169 रन बनाकर पारी घोषित की और उसने 272 रनों की बढ़त हासिल करने के साथ ही इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 273 रनों का लक्ष्य रखा है। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 378 रन बनाए थे और फिर चौथे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 275 रन पर ऑलआउट कर 103 रनों की बढ़त हासिल की थी। न्यूजीलैंड ने पांचवें दिन लंच ब्रेक की घोषणा होने के बाद अपनी पारी घोषित की। न्यूजीलैंड की ओर से दूसरी पारी में टॉम लाथम ने 99 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से सर्वाधिक 36 रन बनाए जबकि बीजे वाटलिंग 26 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 15 और कॉलिन डी ग्रैंडहोम पांच गेंदों पर एक चौके के सहारे नौ रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से ओली रॉबिन्सन ने तीन विकेट लिए जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड और कप्तान जोए रूट ने एक-एक विकेट लिए हैं। इससे पहले, आज सुबह न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 62 रन से आगे खेलना शुरू किया और लाथम ने 30 रन तथा नील वेगनर ने दो रन से आगे अपनी पारी बढ़ाई। लेकिन रॉबिन्सन ने वेगनर (10) को आउट कर दिया। इसके कुछ देर बाद ब्रॉड ने लाथम को आउट किया। सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे रॉस टेलर को वुड ने पवेलियन भेज न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया। टेलर ने 35 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के की मदद से 33 रन बनाए। इसके बाद रूट ने हेनरी निकोल्स को आउट कर कीवी टीम की पारी लड़खड़ा दी। निकोल्स ने 36 गेंदों पर दो चौकों के सहारे 23 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने चौथे दिन डेवोन कॉनवे (23) और कप्तान केन विलियम्सन (1) के विकेट गंवाए थे।

अश्विन को बेस्ट नहीं मानते मांजरेकर:पूर्व क्रिकेटर ने कहा- मेरी नजर में महान स्पिनर नहीं हैं रविचंद्रन अश्विन, SENA देशों में अब भी उन्हें खुद को प्रूव करना है June 06, 2021 at 03:23AM

ICC की खास ट्रेनिंग के लिए चुनी गईं भारतीय खेल पत्रकार हरिणी, रिजिजू ने भी दी बधाई June 06, 2021 at 02:43AM

को आईसीसी के के लिए चुना गया है। जिसका मकसद उभरती महिला क्रिकेट प्रतिभाओँ को निखारना है। आईसीसी के इस पहले संस्करण में 29 देशों की 40 महिला प्रतिभागी चुनी गईं हैं। मुंबई में जन्मीं और यहीं पली-बढ़ी हरिणी पेशे से खेल पत्रकार हैं। साथ ही स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्रोफेशनल भी हैं। आर्थिक तंगी की वजह से उन्हें कमर्शियल पायलट बनने का अपना सपना अधूरा ही छोड़ना पड़ा था। हरिणी अपनी सफलता का श्रेय आध्यात्मिक गुरु मुरारी बापू को देती हैं। हरिणी की इस उपलब्धि पर देश के खेलमंत्री किरण रिजिजू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने ट्वीट कर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। जिस पर हरिणी ने उन्हें धन्यवाद कहा है। चयनित प्रतिभागियों को 20 क्षेत्र विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसमें बेलिंडा क्लार्क, इयान बिशप, वसीम खान, स्टीव एलवर्थी, ग्रेग बार्कले और अन्य शामिल हैं।

अश्लील ट्वीट विवाद में फंसे रॉबिन्सन की वॉन ने तारीफ की, जानें क्या-क्या कहा June 06, 2021 at 02:25AM

लंदनइंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी करने पर तेज गेंदबाज की सराहना की है। रॉबिन्सन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से डेब्यू किया है और उन्होंने पहली पारी में 75 रन देकर चार विकेट झटके थे। वॉन ने ट्विटर पर लिखा, ‘अगर ऑन-फील्ड क्रिकेट मायने रखता है तो रॉबिन्सन का डेब्यू काफी प्रभावित करने वाला है और इंग्लैंड के लिए लंबे समय से ऐसे खिलाड़ी की तलाश थी।’ रॉबिन्सन हालांकि, पहले टेस्ट में ही विवादों में घिर गए। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद उनके कई ट्वीट वायरल हुए, जो 2012 के थे। कई ट्वीट अश्लील थे। हालांकि मामला बढ़ता देख रॉबिन्सन ने बाद में माफी मांगी थी। रॉबिन्सन के ये सभी पोस्ट 2012-13 में लिंगभेद और नस्लवाद से जुड़े हुए हैं। हालांकि, रॉबिन्सन ने बाद में एक किशोर के रूप में लिखी गई इन पोस्ट के लिए माफी मांगी है। रॉबिन्सन ने कहा कि उन्होंने ये ट्वीट तब किए थे जब वह अपनी जिंदगी के बुरे दौर से गुजर रहे थे क्योंकि इंग्लिश काउंटी यार्कशर ने उन्हें किशोरावस्था में बाहर कर दिया था। इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच ग्राहम थोर्प का कहना है कि ओली रॉबिन्सन के लिंगभेद और नस्लवाद से जुड़ी पुरानी पोस्ट के चर्चा में आने के बाद क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों को चुनने से पहले सोशल मीडिया के उनके इतिहास की समीक्षा कर सकता है।

33 साल के हुए अजिंक्य रहाणे:विराट कोहली और वसीम जाफर ने शुभकामनाएं दीं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ICC ने रहाणे की मेलबर्न में लगाई गई सेंचुरी याद की June 06, 2021 at 01:37AM

इयान चैपल ने अश्विन को बताया नाथन लियोन से बेहतर, गिनाए रेकॉर्ड और बताई वजह June 06, 2021 at 01:23AM

सिडनीऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान (Ian Chappell) ने भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) से बेहतर बताया है। चैपल ने कहा, ‘मेरे ख्याल से अश्विन लियोन से बेहतर हैं। लियोन की स्ट्राइक रेट को देखें। आप 70 के दशक की बात कर रहे हैं और मैं साल 2018 की बात कर रहा हूं।’ 2018 से लियोन ने 27 टेस्ट मैचों में 72.5 के औसत से 113 विकेट लिए हैं। उन्होंने छह बार पांच-पांच विकेट लिए हैं। इस दौरान लियोन का भारत के खिलाफ 85.8 का स्ट्राइक रेट रहा है जो उनका किसी अन्य टीम की तुलना में सबसे ज्यादा खराब है। चैपल ने क्रिकइंफो से कहा, ‘मेरे ख्याल से जब लियोन दाहिने हाथ के बल्लेबाज को गेंद करते हैं तो ऑनसाइड से रन निकलते हैं। हां, लियोन एक अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन अश्विन उनसे बेहतर हैं।’ लियोन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट मैच खेले हैं और 399 विकेट लिए हैं जबकि अश्विन के नाम 78 टेस्ट मैचों में 409 विकेट हैं। लियोन ने भारत के खिलाफ पिछली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में नौ विकेट लिए थे। अश्विन ने विदेशी जमीन पर अधिक सफलता हासिल नहीं की है। उन्होंने 70 फीसदी विकेट भारतीय जमीन पर लिए हैं। हालांकि, अश्विन को अक्सर चोटिल होने के कारण विदेशी दौरों से बाहर रहना पड़ा है। चैपल ने कहा, ‘मेरे ख्याल से भारतीय गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है। इसके अलावा अश्विन की प्रतिष्ठता भी है।’ अश्विन हाल ही में घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 33 विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे।

WTC Final की तैयारियां शुरू: मैदान पर पसीना बहाते नजर आए जडेजा June 06, 2021 at 01:03AM

नई दिल्ली जैसे-जैसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तारीखे नजदीक आ रही हैं। वैसे-वैसे फैंस के दिलों की धड़कन भी बढ़ने लगी है। जब प्रशंसक इतने उत्साहित हैं तो सोचिए क्रिकेटर्स का क्या हाल होगा। न्यूजीलैंड तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलकर अपनी प्रैक्टिस पुख्ता कर रहा है। दूसरी ओर 3 जून को इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया भी अब धीरे-धीरे रंग में आ रही है। क्वारंटीन से गुजर रही भारतीय टीम जल्द ही सामूहिक अभ्यास शुरू करने वाली है, लेकिन इससे पहले रविंद्र जडेजा खुद को मैदान पर उतरने से रोक नहीं पाए। जड्डू ने अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। रविवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की, जहां यह ऑलराउंडर गेंदबाजी करते नजर आ रहा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए जडेजा को पसीना बहाते देख फैंस गदगद हो गए। आपको मालूम ही होगा कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच यह खिताबी टक्कर 18 जून से शुरू होगी। वैसे साउथैम्पटन के जिस एजिस बाउल मैदान पर यह मुकाबला होना है वहां भारत का रेकॉर्ड खराब है। यहां खेले दोनों ही टेस्ट मैच में फैसला उसके खिलाफ ही गया है। हालांकि न्यूजीलैंड यहां अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेलेगी।

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी:3 दिन के सख्त क्वारैंटाइन के बाद जडेजा, सिराज और पुजारा ने ट्रेनिंग शुरू की, 12 दिन बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल June 06, 2021 at 12:11AM

33 के हुए अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली से वीरेंदर सहवाग तक ने यूं दी बधाई June 06, 2021 at 12:38AM

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे आज 33 वर्ष को हो गए। उनके जन्मदिन के खास मौके पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग सहित तमाम दिग्गजों ने जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। रहाणे फिलहाल टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड में हैं, जहां उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC फाइनल और मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट खेलनी है।

6 जून, 1988 को अहमदनगर में जन्मे अजिंक्य रहाणे 33 वर्ष के हो गए। इस खास मौके पर रहाणे को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, नवदीप सैनी, ऋद्धिमान साहा, हनुमा विहारी सहित दिग्गज क्रिकेटरों ने रहाणे को बर्थडे विश किया है।


Happy Birthday Ajinkya Rahane: 33 के हुए अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली से वीरेंदर सहवाग तक ने यूं दी बधाई

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे आज 33 वर्ष को हो गए। उनके जन्मदिन के खास मौके पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग सहित तमाम दिग्गजों ने जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। रहाणे फिलहाल टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड में हैं, जहां उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC फाइनल और मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट खेलनी है।



कोहली ने यूं किया विश
कोहली ने यूं किया विश

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- जन्मदिन की हार्दिक बधाई अजिंक्य रहाणे। खूब सारी खुशियां और ढेर सारी साझेदारी आपके साथ।



आर अश्विन को सर्वकालिक महान गेंदबाज नहीं मानते संजय मांजरेकर, बताई ये वजह June 05, 2021 at 11:55PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा है कि जब लोग स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को खेल के सर्वकालिक महान गेंदबाजों में से एक बताते हैं, तो उन्हें इससे थोड़ी समस्या है। अश्विन ने भारत के लिए 78 टेस्ट मैचों में अब तक 409 विकेट लिए हैं, जिसमें से उन्होंने 30 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने वेबसाइट क्रिकइंफो से कहा, 'जब लोग उन्हें (अश्विन) सर्वकालिक महान गेंदबाजों में से एक बताते हैं तो मुझे कुछ समस्या है। अश्विन के साथ यह समस्या है कि उन्होंने एसईएनए (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में एक बार भी पांच विकेट नहीं चटकाए हैं।' 'पिछले 4 साल में जडेजा ने भी अश्विन के बराबर विकेट लिए हैं' अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 409 टेस्ट विकेटों में से 286 विकेट भारत में लिए हैं, जिसमें 24 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट शामिल है। बकौल मांजरेकर, 'जब आप भारतीय पिचों पर उनके दमदार प्रदर्शन को देखते हैं तो पिछले चार सालों में जडेजा (Ravindra Jadeja) ने लगभग उनके बराबर विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में अक्षर पटेल (Axar Patel) ने उनसे ज्यादा विकेट लिए हैं। इसलिए अश्विन को सर्वकालिक महान गेंदबाजों में से एक बताना और ऐसा मानना सही नहीं है।' अश्विन इस समय इंग्लैंड दौरे पर हैं 34 वर्षीय अश्विन इस समय टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं। भारतीय टीम 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेलेगी। यह मुकाबला साउथम्प्टन में खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ेगी।

कोहली और रोहित शर्मा को खल सकती है प्रैक्टिस मैच की कमी : वेंगसरकर June 05, 2021 at 10:19PM

मुंबई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल से पहले मैच अभ्यास की कमी विराट कोहली के लिए बड़ी चिंता की बात नहीं है, लेकिन पूर्व दिग्गज खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि इससे भारतीय कप्तान को 'परेशानी' का सामना करना पड़ सकता है। न्यूजीलैंड की टीम डब्ल्यूटीसी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेल रही है। भारत के लिए 116 टेस्ट खेलने वाले वेंगसरकर ने कहा कि कोहली और रोहित बहुत अच्छी लय में हैं लेकिन प्रतिस्पर्धी मैचों की कमी के कारण दौरे की शुरुआत में डब्ल्यूटीसी फाइनल में उनका प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है। वेंगसरकर ने कहा, 'वह (कोहली) लंबे समय से टीम के साथ है और मौजूदा दौर में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है। कोहली और रोहित विश्वस्तरीय खिलाड़ी है और उन्हें अपने प्रदर्शन और भारत की जीत पर गर्व होता होगा।' चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष रहे वेंगसरकर से जब इस मुकाबले के लिए कोहली की अहमियत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अच्छी बात यह है कि दोनों शानदार लय में है। मुझे लगता है कि मैच अभ्यास की कमी उनके प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती हैं। मुझे लगता है कि कम से कम दौरे के शुरुआती टेस्ट में ऐसा हो सकता है।' उनका मानना है कि न्यूजीलैंड की टीम फायदे में होगी क्योंकि वह पहले से ही वहां खेल रही है। वेंगसरकर ने कहा, 'भारत एक बेहतर टीम है और शानदार लय में है। न्यूजीलैंड के साथ फायदे की बात यह है कि उनकी टीम ज्यादा सुर्खियों में नहीं रहती है और इस मुकाबले (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल) से पहले उन्हें दो टेस्ट मैच खेलने को मिल रहे हैं।' वेंगसरकर ने कहा, 'यह ध्यान देने वाली बात है कि न्यूजीलैंड की टीम थोड़े फायदे में है। वे यह मुकाबला (डब्ल्यूटीसी फाइनल के) शुरू होने से पहले ही दो टेस्ट मैच खेलेंगे हैं जिससे परिस्थितियों से सामंजस्य बैठा सकेंगे। मैं मानता हूं कि भारतीय टीम को इस टेस्ट (डब्ल्यूटीसी फाइनल) से पहले दो-तीन मैच खेलने चाहिये थे ताकि परिस्थितियों के मुताबिक खुद को ढाल सकें।' उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों की तरह गेंदबाजों को भी मैच अभ्यास की जरूरत है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम गुरुवार को इंग्लैंड पहुंचने के बाद साउथम्पटन में तीन दिनों के कड़े क्वारंटीन में है। वेंगसरकर ने कहा, 'बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों के लिए भी मैच खेलने और मैदान में समय बिताने की सलाह दी जाती है। आप भले ही नेट अभ्यास करते हो और मैच की परिस्थितियों के बारे में जानते हो लेकिन मैदान पर मैच खेल कर समय बिताने से हमेशा फायदा होता है, अब चाहे यह अभ्यास मैच ही क्यों ना हो।'

IPL से पहले मस्ती:दुबई में रेसिंग कार का लुत्फ उठा रहे BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली, फोटो शेयर करने के कुछ देर बाद डिलीट किया पोस्ट June 05, 2021 at 08:58PM

फेडरर ने कड़े संघर्ष के बाद चौथे दौरे में बनाई जगह, कोपफर को 4 सेटों में दी मात June 05, 2021 at 06:59PM

पेरिस अपने 21वें ग्रैंडस्लैम खिताब की कवायद में लगे रोजर फेडरर को फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जीत के लिए चार सेट तक जमकर पसीना बहाना पड़ा। एक समय लग रहा था कि फेडरर 2004 के बाद पहली बार चौथे दौर में जगह नहीं बना पाएंगे लेकिन आखिर में वह 59वीं रैंकिंग के डोमिनिक कोपफर पर 7-6 (5), 6-7 (3), 7-6 (4), 7-5 से जीत दर्ज करने में सफल रहे। यह मैच रात एक बजे तक चला और रात नौ बजे के बाद कोविड-19 कर्फ्यू लगने के कारण यह मैच दर्शकों के बिना खेला गया। फेडरर ने कहा, 'उसे हराना आसान नहीं था। मैंने जुझारूपन बनाए रखा। मैं वास्तव में खुद को प्रेरित करने की कोशिश कर रहा था।' बीस बार के ग्रैंडस्लैम विजेता फेडरर आठ अगस्त को 40 साल के हो जाएंगे। इससे पहले वह 17 साल पहले फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में बाहर हो गए थे। फेडरर 68वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के चौथे दौर में पहुंचे हैं जो कि रेकॉर्ड है। उनके बाद नोवाक जोकोविच (54) और राफेल नडाल (50) का नंबर आता है। ये तीनों पहली बार ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता के एक ही 'हॉफ' में हैं और इन सभी का मुकाबला सोमवार को इटली के खिलाड़ियों से होगा। आठवीं वरीयता प्राप्त फेडरर नौवें वरीय मैटियो बेरेटिनी से, शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच लॉरेंजो मुसेटी से और तीसरी वरीयता प्राप्त नडाल 18वें वरीय यानिक सिनर का सामना करेंगे।

कोरोना संक्रमित जॉन रहम का टाइगर वुड्स के रेकॉर्ड की बराबरी करने का सपना टूटा June 05, 2021 at 06:34PM

डबलिन जॉन रहम ने तीसरे दौर के 18वें होल तक छह शॉट की मजबूत बढ़त बना ली थी। वह लगातार दूसरी बार मेमोरियल गोल्फ टूर्नामेंट जीतने के करीब थे। ऐसा लग रहा था कि वह टाइगर वुड्स की बराबरी कर लेंगे। इसके बाद कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए जाने के कारण उनका सपना अधूरा ही रह गया। जब लग रहा था कि रहम खिताब जीतकर वुड्स के रेकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे तब उन्हें सूचित किया गया कि कोविड-19 के लिए उनका परीक्षण पॉजिटिव आया है और वह टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल सकते हैं। रहम ने पहले और दूसरे दौर में भी दमदार प्रदर्शन किया था लेकिन यह स्पेनिश गोल्फर कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए एक गए व्यक्ति के करीबी संपर्क में आया था और पीजीए टूर के अनुसार वह हर दिन परीक्षण करवाने की शर्त पर ही टूर्नामेंट में खेल सकते थे। उनका प्रत्येक परीक्षण नेगेटिव आया था लेकिन दूसरे दौर के बाद किया गया परीक्षण पॉजिटिव पाया गया। रहम तीसरे दौर के 18वें होल में खेल रहे थे तब पता चला कि उनका परीक्षण पॉजिटिव आया है। उन्होंने बयान जारी करके कहा, 'जीवन में ऐसी चीजें होती है। यह उन पलों में से एक है जहां आपको लगे झटके पर आपकी प्रतिक्रिया एक इंसान के रूप में आपको परिभाषित करती है।'