Wednesday, December 22, 2021

IPL 2022 मेगा ऑक्शन फरवरी में:कोरोना से हालात नहीं बिगड़े तो बेंगलुरु में 7-8 फरवरी को होगी नीलामी, इस बार IPL में 10 टीमें December 22, 2021 at 03:34AM

कप्तान विराट के बिना टीम ने की पार्टी:अफ्रीका में कोच द्रविड़ के साथ डिनर पर गए प्लेयर्स, पर फोटोज में नहीं दिखे कोहली December 22, 2021 at 03:02AM

सेलेक्टर की जगह गांगुली ने क्यों दिया बयान, दिलीप वेंगसरकर ने पूछे सवाल December 22, 2021 at 04:38AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम विवादों के बीच साउथ अफ्रीका (India Tour Of South Africa) दौरे पर पहुंची है। इस दौरे पर रवाना होने से एक दिन पहले टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने वनडे कप्तानी से हटाए जाने के मसले र जो बयान दिया उससे भारतीय क्रिकेट में बवाल मच गया। टीम इंडिया के (Dilip Vengsarkar) ने बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की आलोचना करते हुए इस पूरे प्रकरण को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। पूर्व सेलेक्टर वेंगसरकर ने खलीज टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, ' सौरव गांगुली का सेलेक्शन कमिटी की जगह आकर बयान नहीं देना चाहिए था। गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं। टीम में चयन और कप्तानी की विवाद पर चीफ सेलेक्टर को आकर बयान देना चाहिए।' कोहली (Kohli vs BCCI) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि टी20 टीम की कप्तानी छोड़ते समय उन्होंने चयनकर्ताओं के सामने यह बात स्पष्ट कर दी थी कि वो आगे भी वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी करना चाहते हैं। लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम के चयन की चर्चा के बाद उन्हें जानकारी दी गई कि वो अब वनडे टीम के कप्तान नहीं होंगे। 'इस पूरे एपिसोड से आहत हुए होंगे कोहली' इसके अलावा गांगुली ने बयान दिया था कि उन्होंने कोहली को टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था। लेकिन कोहली ने गांगुली के दावे को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि उनसे किसी ने इस बारे में कोई चर्चा नहीं की। बकौल वेंगसरकर, ' मुझे लगता है कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस पूरे एपिसोड को क्रिकेट बोर्ड को बेहतर तरीके से हैंडल करना चाहिए था। इस पूरे प्रकरण से विराट जरूर आहत हुए होंगे। विराट ने भारतीय क्रिकेट के लिए अपना अहम योगदान दिया है। बोर्ड के इस तरह का बर्ताव उन्हें जरूर आहत करेगा।' टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में 3 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलेगी कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर है, जहां उसे 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज में भारत को ओपनर रोहित शर्मा की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। रोहित चोट की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हैं। इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, पाकिस्तान को 4-3 से पीटा December 22, 2021 at 04:30AM

ढाकाएशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में बुधवार को भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4-3 से हरा दिया है। मैच में मिली जीत के साथ ही भारतीय टीम ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही भारत ने टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर अपने अभियान को समाप्त किया है। जमकर बरसे गोलमैच के पहले ही हाफ से दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया और तीसरे ही मिनट में भारत के हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर की मदद से टीम के लिए पहला गोल दागा और भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद पाकिस्तान ने भी जोरदार वापसी की और एक गोल दाग 1-1 से बराबरी कर ली। ये गोल अफराज ने किया। दूसरे हाफ में कांटे की टक्करदोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन किसी भी टीम ने गोल नहीं किया। मैच के तीसरे हाफ में पाकिस्तान की ओर से दूसरा गोल अब्दुल राणा ने कर टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई दी। तीसरा क्वार्टर खत्म होने से ठीक पहले भारत ने भी मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार खेल दिखाया और सुमित ने क्वार्टर खत्म होने से पहले 2-2 की बराबरी कर दी। इस तरह भारत ने कब्जाया कांसा आखिरी हाफ में पाकिस्तान भारत के आगे बेबस दिखा, क्योंकि कुछ देर बाद ही वरुण कुमार ने पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाते हुए भारत के लिए तीसरा गोल कर मैच में भारतीय टीम 3-2 से आगे चली गई। इसके बाद, अक्षयदीप सिंह ने चौथा गोल दागकर भारत की जीत पक्की कर दी। याद हो कि मस्कट में पिछली बार हुए टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान संयुक्त विजेता रहे थे।

आईपीएल के मेगा ऑक्शन की तारीखों का ऐलान, जानें कब और कहां सजेगी खिलाड़ियों की मंडी December 22, 2021 at 02:34AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग 2022 () की मेगा नीलामी का आयोजन 7 और 8 फरवरी को बेंगलुरू में करेगा। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह आईपीएल की आखिरी मेगा नीलामी हो सकती है क्योंकि अधिकांश मूल आईपीएल टीमें अब इसे बंद करना चाहती हैं। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा , 'कोरोना महामारी के कारण स्थिति खराब नहीं होने की दशा में आईपीएल की मेगा नीलामी भारत में होगी। दो दिवसीय नीलामी सात और आठ फरवरी को बेंगलुरू में होगी। इसकी तैयारियां चल रही हैं।' ऐसी खबरें थी कि नीलामी यूएई में होगी लेकिन बीसीसीआई की फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है। कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वैरिएंट के मामले बढ़ने की दशा में विदेश यात्रा को लेकर प्रतिबंध हो सकते हैं जिससे भारत में इसे कराना आसान होगा । इस साल आईपीएल में 10 टीमें होंगी चूंकि लखनऊ और अहमदाबाद की नई टीमें जुड़ गई हैं। दोनों टीमें के पास ड्राफ्ट में से चुने गए तीन खिलाड़ियों का ऐलान करने के लिए क्रिसमस तक का समय है। बीसीसीआई उन्हें अतिरिक्त समय दे सकता है क्योंकि सीवीसी को अभी मंजूरी नहीं मिली है। अधिकांश टीमों का मानना है कि हर तीन साल में नीलामी होने पर टीम संयोजन बिगड़ जाता है। दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने तो कहा था कि टीम बनाने में इतनी मेहनत करने के बाद खिलाड़ियों को फारिग करना काफी कठिन होता है।

BCCI की ये कैसी डील! खिलाड़ी के कोरोना होने पर भी जारी रहेगी भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज December 21, 2021 at 11:14PM

नई दिल्ली क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के चिकित्सा अधिकारी सुहैब मंजरा का कहना है कि बीसीसीआई और सीएसए ने आपस में मिलकर सहमति बनाई है कि भले ही खिलाड़ियों या सहयोगी स्टाफ में कोई कोविड-19 पॉजिटिव मामला सामने आ जाए, दोनों टीमें आगामी टेस्ट और वनडे सीरीज जारी रखेंगी। साथ ही करीबी संपर्कों को क्वॉरंटीन में रहने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू करेगी जिसके बाद दूसरा टेस्ट जोहानिसबर्ग में तीन से सात जनवरी तक और तीसरा टेस्ट 11 से 15 जनवरी तक केपटाउन में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसके मैच 19, 21 और 23 जनवरी को होंगे। एक विशिष्ट सहमति है कि बीसीसीआई दौरे से तभी हट सकता है, अगर दक्षिण अफ्रीका में परिस्थितियां खराब हो जाती हैं जहां नया कोविड का नया स्वरूप ओमिक्रोन पाया गया था। पर एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि उन्हें अभी तक किसी के भी हटने की संभावना नहीं है। सीएसए ने मंजरा की प्रतिक्रिया मुहैया कराई है, 'हमने भारत के साथ चर्चा की और एक प्रोटोकॉल पर सहमति बनाई। यह देखते हुए कि ‘बायो-बबल’ के अंदर सभी का टीकाकरण हो चुका होगा तो अगर पॉजिटिव मामला सामने आता है और अगर उसकी स्थिति स्थिर है तो वह होटल के अंदर ही अलग रहेगा। संपर्क वाले खिलाड़ी खेलना और अभ्यास जारी रखेंगे तथा उनका प्रतिदिन परीक्षण किया जाएगा।' पता चला है कि रैपिड एंटीजन परीक्षण रोज किया जाएगा और दोनों टीमें पॉजिटिव मामले सामने आने से उत्पन्न होने वाली स्थिति के लिए तैयार हैं। लेकिन जब तक उचित एहतियात बरते जाएंगे, श्रृंखला जारी रहेगी। उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई सीएसए द्वारा भारतीय टीम को मुहैया कराए गए बायो-बबल से काफी संतुष्ट है। हां, हम निश्चित रूप से अपने खिलाड़ियों और उनके परिवारों के सर्वश्रेष्ठ हित में फैसला करेंगे।' बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, 'अभी तक हर कोई जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में है और नियमित परीक्षण किया जा रहा है। विवाद का मुद्दा था कि करीबी संपर्कों का क्या होता है। आपका कोई खिलाड़ी या सहयोगी स्टाफ पॉजिटिव हो सकता है लेकिन पहले हमने देखा कि करीबी संपर्क भले ही आरटी-पीसीआर परीक्षण में नेगेटिव आ जाएं, उन्हें खुद को पृथक रखना पड़ता था। जब ऐसा होता है तो मैच जारी रखना मुश्किल हो जाता है।' भारत का दौरा दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लिये व्यावसायिक अधिकारों के लिहाज से काफी अहम है, इसके अलावा श्रृंखला के प्रसारण अधिकार से मिलने वाली बड़ी धन राशि भी है। भारतीय टीम सेंचुरियन में एक रिजॉर्ट में रह रही है जहां बायो-बबल के अंदर ही काफी खाली जगह है जिससे उनके परिवार बंद कमरों तक ही सीमित नहीं है जैसा कि पांच सितारा होटल में हुआ करता था। इस श्रृंखला के मैच दर्शकों के बिना ही खेले जाएंगे।

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराते हुए भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल December 21, 2021 at 11:36PM

ढाका चिर प्रतिद्विंद्वि पाकिस्तान को हराते हुए भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैपियंस ट्रॉफी का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। भारतीय टीम गत चैंपियन थी, लेकिन सेमीफाइनल में उसे जापान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। मगर इस मैच में भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए 4-3 से नतीजा अपने पक्ष में रखा। भारत 4- पाकिस्तान 3 इस ब्रॉन्ज मेडल मैच में गोलों की बारिश हो रही है। 3-2 से लीड के बाद आकाशदीप ने भारत की बढ़त 4-2 अभी की ही थी कि पाकिस्तान ने एक और गोल दागकर स्कोर 4-3 कर दिया। भारत फिर आगे निकला ब्रॉन्ज मेडल मैच में दोनों टीम पूरी ताकत लगा रही है। वरुण कुमार ने पेनल्टी कॉर्नर से भारत को दोबारा लीड दिला दी। भारत-3, पाकिस्तान-2 भारत का जोरदार पलटवार 45वें मिनट यानी तीसरे क्वार्टर के खात्मे से चंद सेंकेंड पहले सुमित ने भारत को बराबरी दिलाई। अब आखिरी 15 मिनट का खेल बचा। भारत-2, पाकिस्तान-2 पाकिस्तान ने बनाई लीड तीसरा क्वार्टर शुरू होते ही पाकिस्तान ने आक्रमण किया। मैच में पहली बार पार भारत पिछड़ा। अब्दुल राणा ने 33वें मिनट में पाकिस्तान के लिए गोल किया। भारत-1, पाकिस्तान-2 हाफ टाइम तक स्कोर बराबर दूसरे क्वार्टर के आखिरी लम्हों में भारत को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन दोनों बेकार गए। पाकिस्तान बैकफुट पर नजर आ रही है। 57 प्रतिशत पोजिशन और आठ पेनल्टी कॉर्नर के मुकाबले पाक टीम पिछड़ती नजर आ रही। भारत-1, पाकिस्तान-1 पहला क्वार्टर खत्म दोनों चिर प्रतिद्विंद्वी देशों के बीच शुरुआती 15 मिनट के खेल में कांटे की टक्कर देखने को मिली। भले ही भारतीय टीम ज्यादा अग्रेसिव रही हो, उसे ज्यादा पेनल्टी कॉर्नर मिले, उसने शुरुआती गोल भी किया, लेकिन पाकिस्तान ने जल्द ही मैच में वापसी की। अब स्कोर बराबर है। भारत-1, पाकिस्तान-1 पाकिस्तान ने स्कोर बराबर किया अफराज का मैदानी गोल, भारतीय डिफेंस देखते रह गया। लचर रक्षा पंक्ति का खामियाजा। भारत-1, पाकिस्तान-1 मैच शुरू होते ही भारत का पहला गोल शुरुआती मिनट से ही भारत ने पाकिस्तान पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। डेढ़ मिनट के भीतर एक के बाद एक भारत को लगातार चार पेनल्टी कॉर्नर मिले आखिरकार चौथे प्रयास में हरमनप्रीत बॉल को नेट्स के भीतर डालने में सफल रहे। भारत-1, पाकिस्तान-0 मैच में जापान की टीम बिल्कुल बदली हुई नजर आई। उसने शुरुआत से ही मनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम की डिफेंस को भेदना शुरू कर दिया। पहले क्वॉर्टर में ही जापान ने तीन गोल कर भारत के हौसले पस्त कर दिए। दूसरे क्वॉर्टर में भारत ने एक गोल किया तो तीसरे में जापान ने फिर दो गोल कर मैच को एकतरफा बना दिया। भारत ने तीसरे और चौथे क्वॉर्टर में एक-एक गोल दागा लेकिन यह जीत के लिए नाकाफी साबित हुआ। जापान अब खिताब के लिए साउथ कोरिया से भिड़ेगा।

विराट कोहली को झटका:ICC टेस्ट रैकिंग में 7वें स्थान पर खिसके, मार्नस लाबुशेन बने नंबर-1 बल्लेबाज December 22, 2021 at 12:14AM

नाबालिग से रेप का मामला: यासिर ने पाकिस्तान क्रिकेट को किया बदनाम , बौखलाए रमीज रजा December 21, 2021 at 11:34PM

कराची पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज रजा (Ramiz Raja) का कहना है कि टेस्ट (Yasir Shah) से जुड़े प्रकरण के कारण पाकिस्तान क्रिकेट का नाम बदनाम हुआ है। दो दिन पहले इस्लामाबाद के शालीमार पुलिस स्टेशन में एक युगल ने प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई जिसमें यासिर शाह का भी नाम है। युगल ने आरोप लगाया है कि इस क्रिकेटर ने अपने मित्र की मदद की जबकि उसे पता था कि उसने उनकी 14 साल की भतीजी से बलात्कार किया है और उसका वीडियो बनाया है। रमीज ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'इसमें कोई सोचने वाली बात नहीं है कि यासिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं और हम इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षित और शिक्षित करते हैं कि उनकी भूमिका खेल के दूत की है और उन्हें पता होना चाहिए कि उन्हें किसके साथ और कब कैसा व्यवहार करना चाहिए।' एफआईआर में कहा गया है कि जब पति-पत्नी मदद के लिए यासिर के पास गए तो उसने हंसकर उन्हें भगा दिया, पूरी घटना का मजाक बनाया, उन्हें और उनकी भतीजी को जान से मारने की धमकी दी। साथ ही कहा कि वह अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके उन्हें अदालत में घसीटेगा। यासिर और उसका दोस्त फरहान गायब हैं और इस मामले में पुलिस अब भी उनकी तलाश कर रही है। पीसीबी अध्यक्ष ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि इस मामले का सच क्या है लेकिन यह तथ्य है कि इस तरह की सुर्खियां पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छी नहीं है और विशेषकर उस समय जब पाकिस्तान क्रिकेट में अब अच्छे समय की वापसी हो रही है।' रमीज ने कहा कि यासिर सहित सभी अनुबंधित खिलाड़ियों को नियमित तौर पर खेल के दूत के रूप में उनकी जिम्मेदारियां याद दिलाई जाती हैं और साथ ही उन्हें बताया जाता है कि सार्वजनिक तौर पर उन्हें कैसा बर्ताव करना है।

भारत vs पाकिस्तान हॉकी LIVE:तीसरे क्वार्टर में पाकिस्तान की धमाकेदार शुरुआत, 2-1 से आगे निकला December 21, 2021 at 11:34PM

टेस्ट रैंकिंग: कोहली 7वें नंबर पर खिसके, रूट को पछाड़ लाबुशेन पहली बार बने नंबर वन December 21, 2021 at 11:39PM

दुबई भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी की ताजा टेस्ट विश्व रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में एक पायदान के नुकसान से 7वें स्थान पर खिसक गए जबकि ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन एशेज सीरीज में शानदार फॉर्म की बदौलत इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को हटाकर दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए। भारत के रोहित शर्मा पांचवें स्थान पर बरकरार हैं। गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन अब भी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के बाद दूसरे स्थान पर कायम हैं। कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेले थे, वह पहले छठे स्थान पर थे लेकिन अब 756 अंक से सातवें स्थान पर काबिज हैं। लाबुशेन एशेज सीरीज में अभी तक खेले गए दो मैचों में शानदार प्रदर्शन के बूते पहली बार बल्लेबाजों की आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे हैं। करियर के सर्वश्रेष्ठ 912 रेटिंग अंक से वह रूट (897 अंक) को दूसरे स्थान पर खिसकाने में सफल रहे। सीरीज से पहले वह चौथे स्थान पर थे लेकिन ब्रिसबेन में पहले एशेज टेस्ट में आस्ट्रेलिया की जीत में 74 रन बनाने के बाद वह दो पायदान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे। लेकिन एडीलेड में उन्होंने एक शतक और अर्धशतक (103 और 51 रन) जड़ा जिससे ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 275 रन से हराकर एशेज सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई। उनके साथी मिशेल स्टार्क दूसरे टेस्ट में 80 रन देकर छह विकेट (पहली पारी में चार विकेट) चटकाने के प्रदर्शन से टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे। वह नौंवे स्थान पर पहुंच गए हैं। टी20 रैंकिंग में बाबर टॉप पर टी20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बल्लेबाजों की सूची में फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। वह पहला स्थान गंवाने के एक हफ्ते बाद इस पर वापसी करने में सफल रहे। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शून्य और सात रन से वह पिछले हफ्ते की रैंकिंग अपडेट में दो स्थान खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गए थे। अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 79 रन की शानदार पारी खेली जिससे पाकिस्तान ने सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप किया। इससे वह रैंकिंग में डेविड मलान के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। उनके साथी सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 798 करियर के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक से बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए। भारत की सीमित ओवरों की टीम के नए उप कप्तान केएल राहुल पांचवें स्थान पर काबिज सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी हैं। टी20 गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में कोई भारतीय गेंदबाज मौजूद नहीं है।

LIVE मैच के दौरान ब्रोमांस:बिग बैश लीग के दौरान एडिलेड स्ट्राइकर्स के कप्तान ने अपने गेंदबाज को कर दिया किस December 21, 2021 at 11:33PM