Wednesday, February 23, 2022

दो माह बाद टीम में लौटे जड्डू, ग्रैंड वेलकम पर बोले- भारत के लिए खेलना अच्छा अहसास है February 22, 2022 at 10:19PM

लखनऊ: चोट से उबरने के बाद दो महीने बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Indian ) ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पूर्व अभ्यास सत्र के बाद कहा कि फिर से देश के लिए खेलना शानदार अहसास है। जडेजा घुटने की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली दो श्रृंखलाओं में नहीं खेल पाए थे। वह नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान चोटिल हो गए थे। जडेजा ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, ‘भारतीय टीम में वापसी करके अच्छा लग रहा है। टी-20 और टेस्ट श्रृंखला में खेलने को लेकर वास्तव में उत्सुक हूं। मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं कि आखिरकार दो महीने बाद में भारत के लिए खेलने जा रहा हूं।’ इस 33 वर्षीय ऑलराउंडर ने कहा कि वह उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की। जडेजा ने कहा, ‘मैं एनसीए में अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहा था। मैं इस श्रृंखला के लिए बेहद उत्साहित हूं। मैं दो महीने से अधिक समय बाद खेल रहा हूं। मैंने बेंगलुरू में गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अभ्यास किया, इसलिए मैं तैयार हूं। आज मैं अपने पहले अभ्यास सत्र के बाद बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं।’

ICC T20 Ranking: सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई February 22, 2022 at 11:53PM

दुबई: सूर्यकुमार यादव () और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) की भारतीय मध्यक्रम जोड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की बदौलत बुधवार को जारी ताजा आईसीसी पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग (ICC Men's T20I Rankings) की बल्लेबाजी सूची में लंबी छलांग लगाकर क्रमश: 21वां और 115वां स्थान हासिल किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया। सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) सीरीज में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे जबकि वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) दूसरे स्थान पर रहे। इस प्रदर्शन की बदौलत सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) 35 पायदान की छलांग लगाने में सफल रहे जिससे वह 21वें स्थान पर पहुंच गए जबकि अय्यर ने 203 पायदान की लंबी छलांग लगाई और 115वें स्थान पर पहुंच गए। केएल राहुल (KL Rahul) दो पायदान खिसककर छठे स्थान पर पहुंच गए जबकि सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजों की सूची में अपने 10वें स्थान पर बरकरार हैं। कोई भी भारतीय खिलाड़ी गेंदबाजों और आलराउंडर सूची के शीर्ष 10 में शामिल नहीं है। वेस्टइंडीज के लिए बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने वाले एकमात्र खिलाड़ी निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) पांच पायदान के फायदे से 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। हाल में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच समाप्त हुई टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का भी असर रैंकिंग पर पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के एश्टन एगर (Ashton Ager) गेंदबाजों की शीर्ष 10 रैंकिंग में पहुंचने में सफल रहे और वह अभी नौंवे स्थान पर हैं। श्रीलंका के महीश तीक्ष्णा के टी20 अंतरराष्ट्रीय में अच्छे प्रदर्शन का असर उनकी रैंकिंग पर भी दिखा जिन्होंने 592 की करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की और 12 पायदान की छलांग से 17वें नंबर पर पहुंच गए। टेस्ट रैंकिंग में भारत के नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपना छठा स्थान कायम रखा है जबकि कोहली उनसे एक स्थान पीछे सातवें नंबर पर हैं। सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) गेंदबाजों की सूची में शामिल दो भारतीय हैं जो क्रमश: दूसरे और 10वें स्थान पर हैं। अश्विन ऑलराउंडर सूची में अपने दूसरे स्थान पर बरकरार हैं और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) तीसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के बाद काइल जैमीसन और टिम साउदी (Tim Southee) एक एक पायदान के लाभ से क्रमश: तीसरे और पांचवें स्थान पर पहुंच गए।

शेन वॉटसन ने कोहली को बताया Super Human:भारतीय खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की, कहा- धोनी की रगों में बर्फ दौड़ती है February 23, 2022 at 01:10AM

कोई तो होगा जिससे दिल का हाल बयां करते होंगे कोहली... उथप्पा ने क्यों कहा ऐसा February 23, 2022 at 12:02AM

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान () के बल्ले से पिछले 2-3 वर्षों से कोई शतक नहीं निकला है। फॉर्म से जूझते कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया तो बीसीसीआई ने वनडे की कप्तानी से उन्हें हटा दिया। इसके बाद कोहली और बीसीसीआई प्रमुख सौरभ गांगुली () के बीच मतभेद की खबरों ने सुर्खियां बटोरीं तो फिर साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज के बाद उन्होंन टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी। कोहली को लेकर अब टीम इंडिया के सीनियर क्रिकेटर () ने बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि कोहली के मन में कुछ चल रहा है, लेकिन वह किसी से कह नहीं रहे। उन्होंने एक बयान में कहा- विराट कोहली पिछले 3 वर्षों से शतक नहीं बना पाए हैं। वह काफी कुछ चीजों से गुजरे हैं। उनके मन में कुछ तो चल रह है। वह भी इससे निपटने की कोशिश कर रहे होंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि उनके पास कोई तो ऐसा है, जिसपर वह भरोसा करते होंगे और अपनी बात रखते होंगे। उल्लेखनीय है कि विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में आखिरी बार शतक बनाया था। उसके बाद से वह तिहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके हैं। कोहली की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और हर मैच से पहले उनकी उम्मीदों का सपना उफान लेने लगता है। सोशल मीडिया पर किंग कोहली से शतकों का सूखा खत्म करने की उम्मीद करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होने पर निराश होते हैं। हालिया प्रदर्शन की बात करें तो कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में असफल रहे थे, लेकिन टी-20 सीरीज में एक शानदार अर्धशतक जड़ा था। हालांकि वह दो ही मैच का हिस्सा रहे और उसके बाद तीसरे मैच में नहीं खेले थे। श्रीलंका सीरीज में भी वह टी-20 नहीं खेलेंगे, जबकि टेस्ट के लिए वापस लौटेंगे तो एक बार फिर फैंस को उनसे शतक की उम्मीद होगी।

IPL LIVE अपटेड्स:दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच बन सकते हैं अजीत अगरकर, मोहम्मद कैफ की लेंगे जगह February 22, 2022 at 11:57PM

बायो-बबल से फिलहाल कोई दिक्कत नहीं, सभी मैच खेलना चाहता हूं : रोहित शर्मा February 22, 2022 at 10:49PM

लखनऊ: बायो-बबल को खिलाड़ियों के लिए बड़ी चुनौती माना जाता है। कई खिलाड़ी इसे लेकर मानसिक और शारीरिक थकान की शिकायत कर चुके हैं। हालांकि हाल में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि उन्हें जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में सभी मैचों में खेलने में कोई दिक्कत नहीं है। रोहित ने कहा कि वह तभी इससे ब्रेक लेंगे जब इसकी जरूरत महसूस होगी। टेस्ट कप्तान के रूप में रोहित की नियुक्ति से पहले सवाल उठ रहे थे कि क्या वह बिजी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम को देखते हुए सभी प्रारूपों में नेतृत्व करने के इच्छुक होंगे लेकिन भारतीय कप्तान ने इस पर स्पष्ट रवैया अपनाया। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले कहा, ‘अभी मुझे किसी तरह की दिक्कत नहीं हैं और मैं सभी मैचों में खेलने के लिए तैयार हूं।’ उन्होंने कहा, ‘कार्यभार हमेशा इस पर निर्भर करता है कि उसके बाद क्या होता है। आप हर दिन इस पर गौर करते हैं, इसे समझते हैं। यदि आपको विश्राम की जरूरत होती है तो आप विश्राम लेते हैं और कोई अन्य आपकी जगह लेता है।’ रोहित ने कहा, ‘आप देखते हैं कि दूसरा खिलाड़ी कैसे भरपायी करता है, उसमें किस तरह की क्षमता है। फिलहाल सभी कुछ अच्छा लग रहा है।’ भातीय टीम गुरुवार ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ में होगा। इसके बाद सीरीज के अगले दो मुकाबले धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को खेले जाएंगे। 4 मार्च से दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज होगी। सीरीज का पहला मैच मोहाली में होगा। यह टेस्ट मैच विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच भी होगा। दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च से होगा। बेंगलुरु में खेले जाने वाला यह टेस्ट मैच डे-नाइट होगा।

भारत का फ्यूचर कैप्टन कौन:रोहित बोले- बुमराह, राहुल और पंत दावेदार; वर्ल्ड कप के लिए फिट बैठते हैं सैमसन February 22, 2022 at 10:53PM