Monday, September 14, 2020

पीसीबी ने खिलाड़ियों से कोरोना टेस्ट के पैसे मांगे; जिम्बाब्वे सीरीज के लिए पाकिस्तान में बायो-सिक्योर माहौल भी इंग्लैंड तैयार करेगा September 14, 2020 at 07:55PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की कोरोना के कारण आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है। बोर्ड ने अब घरेलू टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों से कोरोना टेस्ट के पैसे तक मांग लिए हैं। वहीं, पीसीबी ने जिम्बाब्वे सीरीज के लिए भी इंग्लैंड से बायो-सिक्योर माहौल बनाने के लिए मदद मांगी है। यह सीरीज अगले महीने पाकिस्तान में ही होगी।

दरअसल, पाकिस्तान में 30 सितंबर से रावलपिंडी और मुल्तान में नेशनल टी-20 चैम्पियनशिप शुरू होनी है। इसके लिए खिलाड़ियों और अधिकारियों को शुरुआती दो कोरोना टेस्ट अनिवार्य कराना है। पीसीबी ने कहा कि पहले टेस्ट के रुपए पैसे चुकाने होंगे, जबकि दूसरी जांच का खर्च बोर्ड उठाएगा।

घरेलू टूर्नामेंट्स का शेड्यूल जारी
पाकिस्तान बोर्ड ने घरेलू टूर्नामेंट्स का शेड्यूल जारी कर दिया है। कायदे-आजम ट्रॉफी के मैच 18 अक्टूबर से अगले साल 5 जनवरी तक कराची में खेले जाने हैं। वहीं, नेशनल टी-20 चैम्पियनशिप 30 सितंबर से 18 अक्टूबर तक खेली जाएगी।

जिम्बाब्वे का दौरा अक्टूबर में, टी-20 और वनडे सीरीज खेलनी है
वहीं, जिम्बाब्वे को पाकिस्तान दौरे पर टी-20 और वनडे की सीरीज खेलना है। इसके लिए जिम्बाब्वे टीम 20 अक्टूबर को पाकिस्तान पहुंचेगी। कोरोना के बीच सीरीज कराने के लिए पाकिस्तान ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से बायो-सिक्योर माहौल बनाने के लिए मदद मांगी है।
यह दोनों सीरीज मुल्तान और रावलपिंडी में होगी।

पाकिस्तान की सीनियर और ए टीम नवंबर में न्यूजीलैंड जा सकती है
पाकिस्तान की सीनियर और ए टीम नवंबर के आखिरी हफ्ते में न्यूजीलैंड दौरे पर जा सकती है। पीसीबी ने दोनों टीमों के दौरे की तैयारी भी शुरू कर दी है। सीनियर टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 के साथ टेस्ट और वन-डे सीरीज भी खेलना है। वहीं, ए टीम को सिर्फ 4 वनडे की सीरीज खेलनी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जिम्बाब्वे को पाकिस्तान दौरे पर टी-20 और वनडे की सीरीज खेलना है। इसके लिए जिम्बाब्वे टीम 20 अक्टूबर को पाकिस्तान पहुंचेगी। -फाइल फोटो

IPL का नया ऐड- नाली से बॉल निकाल रहे धवन, गली क्रिकेट खेल रहे स्टार खिलाड़ी September 14, 2020 at 07:46PM

नई दिल्ली आईपीएल (IPL 2020) की शुरुआत शनिवार से यूएई में हो रही है। लीग का पहला मैच बीते साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और उपविजेता चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। इस बार वीवो के आईपीएल से हटने के बाद ड्रीम11 के रूप में उसे स्पॉन्सर मिला है। ड्रीम 11 ने इस टी20 लीग से जुड़ने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के साथ अपना पहला ऐड जारी कर दिया है। इस ऐड में एमएस धोनी, रोहित शर्मा, शिखर धवन, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी मैदान पर नहीं बल्कि गली-मोहल्ले में क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं। शिखर धवन ने इस पूरे वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस ऐड के माध्य में उन लम्हों को याद किया गया है, जिनका खेलते समय कभी न कभी सभी ने अनुभव किया है। यहां चेयर की विकेट, गली मोहल्ले में बाहर बैठे लोगों को डिस्टर्ब, नाली में से गेंद निकालना और चीटिंग या चालाकी जैसे गली क्रिकेट के खास रोमांच को इस ऐड में जगह दी गई है। एक मौके पर शिखर धवन नाली में से गेंद निकालते दिख रहे हैं। इस बार ड्रीम 11 आईपीएल का थीम सॉन्ग 'यह अपना गेम है' को बनाया गया है।

टॉप टीमों के नाम वापिस लेने से थॉमस और उबेर कप स्थगित September 14, 2020 at 07:04PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच शीर्ष टीमों के नाम वापिस लेने के कारण विश्व बैडमिंटन महासंघ () ने डेनमार्क में होने वाले थॉमस और उबेर (Thomas & Uber Cup) कप टूर्नमेंट मंगलवार को अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया। भारत ने 3 से 11 अक्टूबर तक डेनमार्क के आरहस में होने वाले टूर्नमेंट के लिए महिला और पुरुष दोनों टीमों की घोषणा कर दी थी। कोरोना महामारी के कारण हालांकि थाइलैंड, ऑस्ट्रेलिया, चीनी ताइपै और अल्जीरिया के बाद शुक्रवार को इंडोनेशिया और साउथ कोरिया ने भी नाम वापिस ले लिया जिसकी वजह से बीडब्ल्यूएफ ने रविवार को आपात वर्चुअल बैठक बुलाई। महासंघ ने एक बयान में कहा, 'बैडमिंटन विश्व महासंघ मेजबान बैडमिंटन डेनमार्क की सहमति से थॉमस और उबेर कप 2020 स्थगित करने का कठिन फैसला ले रहा है।' इसमें कहा गया, 'कई प्रतियोगी टीमों के नाम वापिस लेने के कारण यह फैसला किया गया है। संशोधित बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर के यूरोपीय चरण के कारण अब इसके लिए 2021 से पहले वैकल्पिक कार्यक्रम बनाना भी मुश्किल है।' बीडब्ल्यूएफ ने सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग को शामिल करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। ऐसी खबरें हैं कि चीन और जापान भी नाम वापिस लेने की सोच रहे थे। भारत की स्टार खिलाड़ी () ने भी ऐसे समय में टूर्नमेंट के आयोजन पर चिंता जताई थी। साइना और पीवी सिंधू महिला टीम की अगुवाई कर रहे थे, जबकि पुरुष टीम में दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत शामिल थे। बीडब्ल्यूएफ ने यह भी कहा कि डेनमार्क ओपन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 से 18 अक्टूबर तक ओडेंसे में होगा। लेकिन 20 से 25 अक्टूबर तक होने वाला विक्टर डेनमार्क मास्टर्स रद्द कर दिया गया है।

मेसी 924 करोड़ रु. कमाई के साथ टॉप पर, कोरोना के बावजूद रोनाल्डो को 59 करोड़ का फायदा, 21 साल के एम्बाप्पे की कमाई भी 88 करोड़ बढ़ी September 14, 2020 at 06:58PM

स्पोर्ट्स मैगजीन फोर्ब्स ने 2020 में सबसे ज्यादा कमाई वाले फुटबॉलर्स की लिस्ट जारी की है। इसमें अर्जेंटीना के लियोनल मेसी 126 मिलियन डॉलर (करीब 924 करोड़ रुपए) कमाई के साथ लगातार दूसरे साल टॉप पर बने हुए हैं। कोरोना के कारण उन्होंने पिछले साल के मुकाबले 7 करोड़ रुपए की कम कमाई हुई है।

वहीं, उनके बाद पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो 117 मिलियन डॉलर (करीब 858 करोड़ रु.) कमाई के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं। हालांकि, कोरोना के बीच उनकी कमाई पिछले साल के मुकाबले 59 करोड़ रुपए बढ़ी है।

एम्बाप्पे की कमाई में 88 करोड़ का इजाफा
इस बार फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे (21) ने सभी को चौंकाया है। वे पहली बार टॉप-5 में शामिल हुए हैं। पिछले साल वे 42 मिलियन डॉलर (करीब 220 करोड़) की कमाई के साथ 7वें नंबर पर काबिज थे। 2020 में उनकी कमाई बढ़कर 308 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।

खिलाड़ी देश 2020 में कमाई 2019 में कमाई
लियोनल मेसी अर्जेंटीना 924 करोड़ रु. 931 करोड़ रु.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल 858 करोड़ रु. 799 करोड़ रु.
नेमार ब्राजील 704 करोड़ रु. 770 करोड़ रु.
किलियन एम्बाप्पे फ्रांस 308 करोड़ रु. 220 करोड़ रु.
मोहम्मद सालाह मिस्र 271 करोड़ रु. 184 करोड़ रु.

नेमार को भी कोरोना के कारण नुकसान
ब्राजील के स्टार प्लेयर नेमार जूनियर की कमाई पर भी कोरोना की मार पड़ी है। वे 96 मिलियन डॉलर (करीब 704 करोड़ रुपए) कमाई के साथ लगातार दूसरे साल तीसरे नंबर पर काबिज हैं। जबकि पिछले साल उन्होंने 770 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

सालाह 7 पायदान की छलांग के साथ 5वें नंबर पर पहुंचे
मिस्र के मोहम्मद सालाह ने कोरोना के बीच 37 मिलियन डॉलर (करीब 271 करोड़ रुपए) की बंपर कमाई के साथ 7 पायदान की छलांग लगाई है। वे 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपूल के स्टार प्लेयर ने पिछले साल के मुकाबले उन्होंने 87 करोड़ रुपए की ज्यादा कमाई की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सबसे ज्यादा कमाई के मामले में लियोनल मेसी (बीच में) और क्रिस्टियानो रोनाल्डो टॉप-2 पर काबिज हैं। किलियन एम्बाप्पे की टॉप-5 में एंट्री हुई। -फाइल फोटो

मुंबई इंडियंस के कैंप में दिखे अर्जुन तेंडुलकर, फैन्स बोले- 'नेपोटिज्म' September 14, 2020 at 06:06PM

नई दिल्ली आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) इस बार अपने 5वें खिताब की तैयारी जमकर कर रही है। मुंबई की टीम अपने साथ नेट बोलरों को भी यूएई ले गई है, जो वहां उनकी टीम के बल्लेबाजों को बैटिंग प्रैक्टिस में सहयोग करेंगे। नेट बोलरों में एक नाम महान बल्लेबाज () के बेटे अर्जुन () का भी है। सोमवार को मुंबई इंडियंस के युवा लेग स्पिनर राहुल चाहर () ने अर्जुन और अपने साथी खिलाड़ियों के साथ पूल सेशन का एक फोटो अपने टि्वटर पर पोस्ट किया तो कुछ फैन्स को यह रास नहीं आया। मुंबई के खेमे में अर्जुन की तस्वीर देखकर वह भड़क गए और अर्जुन की मौजूदगी को उन्होंने 'नेपोटिज्म' (भाई-भतीजावाद) करार दे दिया। अर्जुन यहां राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट समेत मुंबई के कुछ अन्य खिलाड़ियों और सपॉर्टिंग स्टाफ के साथ पूल में चिल कर रहे हैं। दीपक चाहर ने यह फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अच्छे मूड में आने के लिए आप सिर्फ एक तैराकी से दूर हैं।' कुछ फैन्स ने इस तस्वीर की तारीफ करने की बजाए यहां अर्जुन को लेकर एक अलग ही ऐंगल निकाल लिया। एक ने लिखा, 'भाई-भतीजावाद चरम पर है।' एक ने लिखा, 'यह नेपोटिज्म नहीं है। विराट कोहली से बेहतर गेंदबाज हैं।' वैसे बता दें अर्जुन मुंबई के लिए ही घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं। वह अंडर-19 क्रिकेट में भी मुंबई का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके अलावा टीम इंडिया की जूनियर टीम के खिलाड़ी के तौर पर वह कई देशों के खिलाफ क्रिकेट खेल चुके हैं। आईपीएल की सभी फ्रैंचाइजियां नेट बोलर के रूप में किसी भी उभरते हुए खिलाड़ी को चुन सकती हैं। अगर इनमें से एक नाम अर्जुन का भी है तो यह कोई गलत नहीं है। इसके अलावा अर्जुन समय-समय पर भारत की महिला और पुरुष टीम को भी नेट में बोलिंग करा चुके हैं।

IPL 2020: रिकी पॉन्टिंग को है युवा खिलाड़ियों पर बहुत भरोसा September 14, 2020 at 05:33PM

नई दिल्लीबीते कुछ वर्षों में (पहले दिल्ली डेयरडेविल्स) ने युवा खिलाड़ियों में बहुत निवेश किया है। बीते साल जब युवा खिलाड़ियों में निवेश ने फायदा पहुंचाना शुरू किया और टीम बीते साल तीसरे स्थान तक पहुंची, टीम प्रबंधन ने दो सीनियर खिलाड़ियों- रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), को टीम में लाने का फैसला किया। अश्विन (Ashwin) के आने से जहां टीम की स्पिन गेंदबाजी आक्रमण को धार मिलेगी। वह अमित मिश्रा (Amit Mishra) और अक्षर पटेल (Axar Patel) के साथ मिलकर यूएई की धीमी और स्पिनर्स के लिए मददगार पिचों पर दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देंगे। वहीं अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के आने के बाद टीम मीटिंग में कुछ असहज परिस्थितियां हो सकती हैं। ऑस्ट्रेलियाई कोच रिकी पॉन्टिंग () नतीजों को लेकर बहुत गंभीर हैं और उन्हें ऐसे खिलाड़ी ज्यादा पसंद आते हैं जो प्रभाव छोड़ सकते हैं। आईपीएल में ऋषभ पंत (Rishabh Pant), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और पृथ्वी साव (Prithvi Shaw) ने शानदार प्रदर्शन किया है और उन्हें बढ़ावा देना पॉन्टिंग के अजेंडे में सबसे ऊपर होगा। इसे भी पढ़ें- इस बार परिस्थिति थोड़ी ट्रिकी है। रहाणे की कोशिश टीम इंडिया के लिए सीमित ओवरों में एक बार फिर जगह बनाने की है और वहीं पंत, दो बीते दो सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे प्रभावी बल्लेबाज रहे हैं, हालांकि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर उस रफ्तार पर नहीं चला है। ऐसे में पंत जानते हैं कि आईपीएल (IPL 2020) में एक दमदार सीजन एक बार फिर भारतीय टीम में उनका दावा मजबूत कर सकता है। अगर रहाणे को दिल्ली कैपिटल्स () के टॉप ऑर्डर में जगह मिलती है तो इसका अर्थ होगा कि पंत (Pant) को अपना प्रभाव छोड़ने के लिए कम ओवर्स मिलेंगे। इसे भी पढ़ें- वहीं रहाणे के लिए टॉप ऑर्डर, जो उनका फेवरिट स्पॉट है, में जगह बना पाना इतना आसान नहीं होगा। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का पृथ्वी साव के साथ पारी की शुरुआत करना लगभग तय है। अय्यर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे। नंबर चार पर पंत ने पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmayer) स्पिनर्स के खिलाफ बड़े शॉट्स खेल सकते हैं। पॉन्टिंग ने बीते सीजन में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) पर काफी भरोसा किया था इस बार हेटमायर वह भूमिका निभा सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स का पूरा शेड्यूल
तारीख बनाम समय मैदान
1 20 सितंबर 2020 किंग्स इलेवन पंजाब शाम 7:30 बजे दुबई
2 25 सितंबर 2020 चेन्नै सुपर किंग्स शाम 7:30 बजे दुबई
3 29 सितंबर 2020 सनराइजर्स हैदराबाद शाम 7:30 बजे अबू धाबी
4 3 अक्टूबर 2020 कोलकाता नाइट राइडर्स शाम 7:30 बजे शारजाह
5 5 अक्टूबर 2020 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शाम 7:30 बजे दुबई
6 9 अक्टूबर 2020 राजस्थान रॉयल्स शाम 7:30 बजे शारजाह
7 11 अक्टूबर 2020 मुंबई इंडियंस शाम 7:30 बजे अबू धाबी
8 14 अक्टूबर 2020 राजस्थान रॉयल्स शाम 7:30 बजे दुबई
9 17 अक्टूबर 2020 चेन्नै सुपर किंग्स शाम 7:30 बजे शारजाह
10 20 अक्टूबर 2020 किंग्स इलेवन पंजाब शाम 7:30 बजे दुबई
11 24 अक्टूबर 2020 कोलकाता नाइट राइडर्स दोपहर 3:30 बजे अबू धाबी
12 27 अक्टूबर 2020 सनराइजर्स हैदराबाद शाम 7:30 बजे दुबई
13 31 अक्टूबर 2020 मुंबई इंडियंस दोपहर 3:30 बजे दुबई
14 2 नवंबर 2020 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शाम 7:30 बजे अबू धाबी

स्टार फुटबॉलर नेमार पर मैच में नस्लीय टिप्पणी, रेड कार्ड भी मिला September 14, 2020 at 05:16PM

पैरिस फ्रांस के पीएसजी (पैरिस सेंट जर्मन) के लिए क्लब फुटबॉल खेलने वाले ब्राजील के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी नेमार (Neymar) पर एक मैच के दौरान विरोधी टीम के खिलाड़ी ने नस्लीय टिप्पणी कर दी। इसके बाद नेमार ने जब इसके विरोध में विरोधी टीम के खिलाड़ी घूंसा मारा तो उन्हें रेड कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया गया। नेमार ने मैदान से बाहर जाते हुए रेफरी से शिकायत की कि उन्होंने उनका पंच तो देख लिया लेकिन क्या उन्हें नस्लीय कॉमेंट नहीं दिखा। रविवार को पीएसजी की टीम लीग 1 मैच में ओलिंपिक्यू डे मार्शेले से अपना मैच खेल रही थी। इस मैच में नेमार की टीम पीएसजी मार्शेल से 0-1 से पीछे थी, तभी दोनों टीमों के खिलाड़ियों में स्थिति तनावपूर्ण हो गए और कुछ खिलाड़ी एक दूसरे से हाथापाई करने लगे। दोनों टीमों के कुल 5 खिलाड़ियों को रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर किया गया। इनमें से नेमार समेत 3 खिलाड़ी पीएसजी के थे और 2 खिलाड़ी मार्शेले के। इस मैच में पीएसजी को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। मैच के फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि नेमार सेंटर हाफ में मार्शेले के अलवारो गोंजालेस के सिर पर अपने हाथ से मार रहे हैं। टीवी अंपायर ने जब इस घटना को पकड़ा तो उसने मैच रेफरी से बात कर नेमार यह फुटेज देखने की बात कही। रेफरी ने फुटेज देखने के बाद नेमार को रेड कार्ड शो कर बाहर कर दिया। मैदान से बाहर जाते हुए नेमार ने रेफरी से कहा कि आपको फुटेज दिख रही है लेकिन नस्लवाद नहीं दिख रहा। नेमार ने आरोप लगाया कि गोंजालेस ने उन पर नस्लीय टिप्पणी करते हुए उन्हें 'मंकी सन ऑफ बि**' कहा था। मैच के बाद इस स्टार खिलाड़ी ने ट्वीट किया उन्हें बस एक ही बात का खेद है कि 'मैंने उसके चेहरे पर क्यों नहीं मारा।' हालांकि गोंजालेस ने भी ट्वीट कर कहा है कि उनकी ओर से कोई नस्लीय टिप्पणी नहीं की गई है।

पाकिस्तान को छोड़कर 120 देशों में सारे मैचों का लाइव टेलीकास्ट होगा, हिंदी-अंग्रेजी के साथ 6 स्थानीय भाषाओं में कमेंट्री भी होगी September 14, 2020 at 04:31PM

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के 13वें सीजन का लाइव टेलीकास्ट 120 देशों में किया जाएगा। स्टार इंडिया के पास टूर्नामेंट के प्रसारण अधिकार हैं। भारत में हिंदी और इंग्लिश के अलावा स्थानीय भाषाओं में भी प्रसारण होगा। इनमें तमिल, तेलुगू, कन्नड़, बांग्ला, मलयालम और मराठी शामिल है।

दर्शक हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। हालांकि, इसके लिए यूजर को प्रीमियम मेंबरशिप की जरूरत होगी। यूके-आयरलैंड में स्काई स्पोर्ट्स, अमेरिका-कनाडा में विलो टीवी जबकि ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में फॉक्स स्पोर्ट्स पर मैच देख सकते हैं। वहीं, पाकिस्तान में टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण नहीं होगा। इसके साथ ही अफगानिस्तान और बांग्लादेश में प्रसारण के लिए स्टार स्थानीय ब्रॉडकास्टर्स से बात कर रहा है।

धोनी की तरह मैच फिनिश करना चाहते हैं डेविड मिलर

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज डेविड मिलर ने चेन्नई के कप्तान धोनी की मैच फिनिश करने की काबिलियत पर कहा, ‘मैं उनका कायल हूं। वे जैसे शांत रहते हैं, आपको लगता है कि सब कुछ कंट्रोल में है। बल्लेबाज के रूप में उनकी ताकत और कमजोरियां हैं और मेरी भी। मैं उनकी तरह मैच फिनिश करना चाहता हूं।’

विराट सभी के लिए उदाहरण सेट करते हैं: डिविलियर्स

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का कहना है कि कप्तान विराट कोहली अपनी कड़ी मेहनत से टीम के अन्य खिलाड़ियों के लिए उदाहरण सेट करते हैं। उन्होंने कहा, ‘जब कप्तान आगे से लीड करता है तो उसे फॉलो करना आसान होता है। मैं अभी सबसे अच्छा महसूस कर रहा हूं और मैदान पर जाने के लिए तैयार हूं। हमारे पास पर्याप्त बैकअप है। बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग सभी में ऑप्शन हैं।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर रस्सी कूदकर फिटनेस बना रहे। खिलाड़ियों का ट्रेनिंग सेशन तेजी से जारी है। जल्द ही टूर्नामेंट शुरू होने वाला है।

विराट टॉप रन स्कोरर, डॉट बॉल फेंकने वाले टॉप-5 बॉलर्स में 4 भारतीय, चेन्नई रिकॉर्ड 8 बार फाइनल तक पहुंची September 14, 2020 at 02:31PM

कोरोनावायरस के कारण आईपीएल का 13वां सीजन इस बार यूएई में 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। फाइनल 10 नवंबर को होगा। सभी 8 टीमों के बीच 53 दिन में फाइनल समेत 60 मुकाबले होंगे। अब तक हुए 12 सीजन में मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा चार बार 2013, 2015, 2017 और 2019 में आईपीएल जीता। दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है। यह टीम 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल की चैम्पियन बनी। यानी कुल तीन बार।

फाइनल खेलने के मामले में चेन्नई सबसे आगे है, जो 12 में से 8 सीजन में फाइनल तक पहुंच चुकी है। वहीं, लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली के हैं। उन्होंने 177 मैच में 5412 रन बनाए हैं।

इस खबर में हम आपको बता रहे हैं सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा विकेट, सबसे ज्यादा डॉट बॉल, सबसे ज्यादा शतक जैसे आईपीएल के 11 रिकॉर्ड्स...



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL; IPL UAE 2020 All-Time Records - Virat Kohli MS Dhoni Runs Wickets and Centuries | Indian Premier League Records Records & Stats Of Mumbai Indians (MI) VS Chennai Super Kings (CS)

रहाणे और अश्विन को पंजाबी डांस स्टेप्स सिखा रहे धवन, देखें- वीडियो September 14, 2020 at 01:55AM

नई दिल्लीटीम इंडिया के स्टार ओपनर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है जिसमें वह अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथी और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पंजाबी डांस स्टेप्स सिखा रहे हैं। प्रतिष्ठित टी20 लीग आईपीएल का अगला सीजन यूएई में 19 सितंबर से खेला जाएगा। इसके लिए सभी टीमों के खिलाड़ी कड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं। अपने पहले खिताब की तलाश में जुटी दिल्ली कैपिटल्स टीम भी काफी मेहनत कर रही है। देखें, दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अश्विन और रहाणे को कुछ पंजाबी डांस स्टेप्स सिखाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो को शेयर करते हुए धवन ने बताया कि दोनों को स्टेप्स सिखाने के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की। उन्होंने लिखा, 'मेरी टीम के दो साथियों को कुछ पंजाबी स्टेप्स सिखाए जा रहे हैं। उन्हें लय में लाने में थोड़ा समय लगेगा। उन्हें डांस करते हुए देखना काफी अच्छा लगता है जो हमेशा शर्मीले नजर आते हैं। हमेशा मस्ती करें और बचपने को अपने अंदर जिंदा रखें।' धवन पिछले सीजन में भी दिल्ली फ्रैंचाइजी का हिस्सा थे, जबकि अश्विन और रहाणे को क्रमश: किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स से पिछले साल की नीलामी से पहले ट्रेड-ऑफ के बाद टीम में शामिल किया गया था।

बॉक्सिंग डे टेस्ट: दर्शकों को स्टेडियम में आने की मिल सकती है अनुमति September 14, 2020 at 01:12AM

मेलबर्नभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के अंत में 26 दिसंबर से होने वाले मैच के लिए दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति मिल सकती है। विक्टोरिया प्रांत के पीएम डेनियल एंड्रयूज ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार शहर में होने वाली दो शीर्ष खेल प्रतियोगिताओं में दर्शकों को स्टेडियम में आने की स्वीकृति देने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और टेनिस ऑस्ट्रेलिया से बात कर रही है। इन शीर्ष खेल प्रतियोगिताओं में भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट और ऑस्ट्रेलियन ओपन शामिल है। इस तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) वार्षिक बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी से वंचित हो सकता है क्योंकि विक्टोरिया राज्य कोरोना वायरस महामारी से अधिक प्रभावित है। पढ़ें, जुलाई से लॉकडाउन का सामना कर रहे विक्टोरिया में देश के कुल कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में से 75 प्रतिशत सामने आए हैं जबकि कुल मौतों में से 90 प्रतिशत मौतें इसी राज्य में हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया में संक्रमण के 26000 से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि 800 से अधिक लोगों की मौत हुई है। एंड्रयूज ने कहा, ‘हमें देखना होगा कि दर्शकों की सुरक्षित संख्या क्या होगी। इस समय यह कहना काफी मुश्किल होगा कि यह संख्या क्या होगी। दर्शकों की संख्या क्या होगी, इस बारे में अभी फैसला करना हमारे लिए जल्दबाजी होगी। हम अधिक से अधिक लोगों को वहां देखना चाहते हैं, बशर्ते यह सुरक्षित हो।’ जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए मेलबर्न पार्क में आठ लाख से अधिक दर्शक पहुंचे थे जबकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट को देखने स्टेडियम में दो लाख से अधिक लोग पहुंचे थे। मेलबर्न की मेजबानी पर अनिश्चितता है और ऐसे में एडिलेड को भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया रूल्स फुटबॉल के फाइनल को भी पहली बार मेलबर्न के बाहर आयोजित जाएगा। यह अक्टूबर में ब्रिसबेन में होगा।

डिविलियर्स ने कहा- विराट ने सामने आकर टीम को लीड कर उदाहरण पेश किया, उनके जैसे कप्तान को फॉलो करना आसान September 14, 2020 at 12:20AM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) टीम के सीनियर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स कप्तान विराट कोहली से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि आरबीसी टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार है। इसका श्रेय कोहली को जाता है। उन्होंने सामने आकर टीम को लीड करते हुए उदाहरण सेट किया है। उनके जैसे कप्तान को फॉलो करना आसान होता है।

इस बार कोरोनावायरस के कारण आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका के डिविलियर्स आरसीबी टीम से खेलते हैं, जिसके कप्तान कोहली ही हैं।

आरसीबी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया
आरसीबी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें डिविलियर्स ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि एक महीने पहले से ही आईपीएल को लेकर सबकुछ क्लियर हो गया था। बीसीसीआई ने शानदार काम किया है। हम भी आईपीएल खेलने के लिए काफी उत्साहित थे। मैं पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं।’’

टीम ने कड़ी मेहनत की
उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी ने कड़ी मेहनत की है। ऐसा लगता है कि जैसे हम सभी ने कड़ी मेहनत वाला यह माहौल खरीदा है। इस तैयारी का पूरा श्रेय कोहली को जाता है। वे उदाहरण पेश कर हुए सामने आकर टीम को लीड करते हैं। जब आपके पास ऐसा कप्तान होता है, तो उसे फॉलो करना काफी आसान हो जाता है।’’

आरसीबी के पास प्लेइंग इलेवन के लिए काफी ऑप्शन
डिविलियर्स ने कहा, ‘‘इस बार कुछ अलग सा महसूस हो रहा है। ऑप्शन के तौर पर हमारे पास पर्याप्त बैकअप है। विराट और कोच बेस्ट प्लेइंग इलेवन को सिलेक्ट कर सकते हैं। हमारे पास बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग जैसे सभी क्षेत्रों में काफी ऑप्शन है।’’

कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर
साउथ अफ्रीकी डिविलियर्स ने आईपीएल के 154 मैच में 4395 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 39.95 का रहा है। वहीं, कप्तान विराट कोहली ने टूर्नामेंट में 177 मैच खेले, जिसमें 37.85 की औसत से सबसे ज्यादा 5412 रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल में एबी डिविलियर्स ने 154 मैच में 4395 रन बनाए हैं। वहीं, आरसीबी कप्तान विराट कोहली के नाम 177 मैच में सबसे ज्यादा 5412 रन दर्ज हैं। -फाइल फोटो

IPL के लिए कॉमेंट्री पैनल की लिस्ट आई सामने, मांजरेकर को जगह नहीं September 14, 2020 at 12:56AM

नई दिल्लीप्रतिष्ठित टी20 लीग के अगले सीजन के लिए ऑफिशल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने अपने कॉमेंट्री पैनल की घोषणा कर दी है। दिग्गज भारतीय क्रिकेटर रहे , मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले, आकाश चोपड़ा और इयान बिशप समेत कई दिग्गजों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है। कॉमेंट्री पैनल के लिए जो लिस्ट जारी की गई है, उसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर को शामिल नहीं किया गया है। स्टार स्पोर्ट्स ने हिन्दी और अन्य भाषाओं में कॉमेंट्री पैनल के लिए अलग से नाम जारी किए हैं। मांजरेकर का नाम किसी भी कॉमेंट्री पैनल में शामिल नहीं किया गया है। पढ़ें, अंग्रेजी के लिए जारी कॉमेंट्री पैनल की लिस्ट में मार्क निकोलस भी हैं, जो आमतौर पर साउथ अफ्रीका के घरेलू मैचों में कॉमेंट्री करते नजर आते हैं। कुछ आईपीएल टीमों के लिए खेलने वाले और दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई कर चुके जेपी ड्यूमिनी भी पैनल का हिस्सा हैं। 72 साल के गावसकर भी कॉमेंट्री के लिए यूएई जाएंगे जबकि ब्रेट ली, डीन जोन्स, ब्रायन लारा, ग्रेमी स्वान और स्कॉट स्टायरिस मुंबई से कॉमेंट्री करते नजर आएंगे। वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा और इरफान पठान हिंदी में कॉमेंट्री करेंगे। कॉमेंट्री पैनल की लिस्ट में दो महिला कमेंटेटर लिसा स्थलेकर और पूर्व भारतीय कप्तान अंजुम चोपड़ा को भी शामिल किया गया। आईसीसी हॉल ऑफ फेमर लिसा पहले भी आईपीएल की कॉमेंट्री कर चुकी हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता रहे के श्रीकांत तमिल में और एमएसके प्रसाद तेलुगू में कॉमेंट्री करेंगे। भारतीय टीम के पूर्व सहायक कोच संजय बांगड़ हिन्दी कॉमेंट्री टीम का हिस्सा होंगे। हिन्दी कॉमेंट्री पैनल में शामिल नाम: आकाश चोपड़ा, इरफान पठान, आशीष नेहरा, जतिन सप्रू, निखिल चोपड़ा, किरण मोरे, आजत आगरकर और संजय बांगड़। डगआउट के लिए कमेंटेटरों की लिस्ट- डीन जोन्स, स्कॉट स्टायरिस, ब्रायन लारा, ब्रेट ली और ग्रीम स्वान।

कार्तिक और रसेल के बीच विवाद? मेंटॉर हसी ने दिया यह जवाब September 14, 2020 at 12:25AM

नई दिल्लीप्रतिष्ठित टी20 लीग का अगला सीजन शुरू होने में अब केवल कुछ ही वक्त बचा है। ऐसे में सभी टीमों के खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और लगातार प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले रहे हैं। इसी बीच ऐसी खबरें आईं कि पूर्व आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर के बीच मनमुटाव चल रहा है। अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और केकेआर के मेंटॉर डेविड हसी ने इस पर जवाब दिया है। केकेआर ने पिछले सीजन के खराब प्रदर्शन के बाद अपनी कोचिंग टीम में बदलाव किए। कुछ खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया लेकिन कार्तिक को बरकरार रखा गया। देखें, अपने करियर में 300 से ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले डेविस हसी ने कहा कि रसेल और कार्तिक के बीच किसी तरह का मनमुटाव नहीं है। 'इंडियन एक्सप्रेस' से बातचीत में उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ियों के बीच कोई विवाद नहीं है बल्कि थोड़ा बहुत उनके बीच ब्रोमांस है। उन्होंने कहा, 'कार्तिक और रसेल एक दूसरे के काफी करीब हैं, जो टीम के लिए अच्छा है। कार्तिक हमेशा अपने खिलाड़ियों को सपॉर्ट करते हैं जो बेहतरीन लीडरशिप का उदाहरण है। कार्तिक को सिर्फ मैच जीतने से मतलब होता है।' आईपीएल के पिछले सीजन में केकेआर को लगातार मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रसेल ने दिनेश कार्तिक की कप्तानी की आलोचना की और कहा था कि उन्हें बैटिंग ऑर्डर में ऊपर नहीं भेजा गया। कार्तिक की अगुआई वाली टीम केकेआर पिछले साल पांचवें स्थान पर रही और प्लेऑफ में जगह तक नहीं बना सकी। केकेआर ने पिछले सीजन में 14 में से कुल 6 मुकाबले मुकाबले जीते और आठ मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी। इस साल यूएई में 19 सितंबर से शुरू होने वाले सीजन में केकेआर टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 सितंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से करेगी।

दलेर मेहंदी के सॉन्ग पर थिरकीं हसीन जहां, बोलीं- पागलपंती भी जरूरी है September 13, 2020 at 11:57PM

नई दिल्ली भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी () की पत्नी हसीन जहां () सोशल मीडिया पर खूब चर्चित रहती हैं। वह इंस्टाग्राम पर अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखने के साथ-साथ अपनी मॉडलिंग की तस्वीरें या अपने फन वीडियो यहां शेयर करती रहती हैं। हाल ही हसीन ने यहां अपना एक फन वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में हसीन चार अन्य लोगों के साथ एक गाने पर मस्तीभरे अंदाज में नाच रही हैं। यह गाना मशहूर गायक दलेर मेहंदी का 'हायो रब्बा-हायो रब्बा' सुपरहिट सॉन्ग है। इस पर हसीन और उनके साथी बारी-बारी डांस शुरू करते हैं और फिर अचानक सभी के सभी एकसाथ डांस करने लगते हैं। इस वीडियो पोस्ट करते हुए हसीन ने लिखा, 'जिंदगी में पागलपंती भी जरूरी है।' बता दें हसीन और उनके पति शमी के संबंधों में बीते एक साल से अनबन चल रही है। तब से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। शमी इन दिनों आईपीएल के लिए यूएई में हैं। इस बार वह किंग्स XI पंजाब की ओर से आईपीएल में खेल रहे हैं। हाल ही में शमी ने अपनी बेटी को याद करते हुए कहा था कि उन्होंने अपनी बेटी को लंबे समय से नहीं देखा है और वह उसे खूब मिस करते हैं।

दूसरे वनडे में हार से ऑस्ट्रेलिया के मनोबल को लगेगा झटका: शेन वार्न September 13, 2020 at 11:28PM

मैनचेस्टर पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न () ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ कम स्कोर वाले दूसरे एकदिवसीय मैच में मिली 24 रन की हार से ऑस्ट्रेलिया के 'मनोबल को बड़ा झटका' लगेगा। इंग्लैंड की टीम रविवार को इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 231 रन ही बना सकी थी, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 207 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय 2 विकेट पर 144 रन था और लग रहा था कि टीम आसानी से मैच जीत जाएगी लेकिन फिर उसकी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। वॉर्न ने वनडे सीरीज से पहले खेली गई टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मुकाबले के प्रदर्शन को याद दिलाते हुए कहा, 'उस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेला था ऐसे में आप उनसे नरमी बरत सकते थे। इसके कारण वे हालांकि सीरीज गंवा बैठे थे।' ऑस्ट्रेलिया उस मैच में भी 2 विकेट पर 124 रन बनाकर मजबूत स्थिति में था लेकिन फिर लगातार विकेट गिरने से वह 2 विकेट पर 148 रन ही बना सका और दो रन से मैच हार गया। इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा, 'उसके बाद से टीम बहुत अच्छा कर रही थी लेकिन इस वनडे के नतीजे से उनके हौसले को चोट पहुंचेगी। वे ऐसे स्थिति से मैच जीतने के लिए गर्व करते रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'आमतौर पर यह टीम ऐसा नहीं करती है। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, सिर्फ लय में लग रहे थे। अब सीरीज 1-1 से बराबर है। ऐसी पटकथा कौन लिखता है?' इंग्लैंड की टीम एक समय 8 विकेट पर 149 रन पर मुश्किल स्थिति में था लेकिन टॉम करन (37) और आदिल रशीद (नाबाद 35) ने नौवें विकेट के लिए 76 रन जोड़ कर टीम बेहतर स्थिति में पहुंचाया। वॉर्न ने गेंदबाजों पर निशाना साधते हुए कहा, 'वे थोड़े गलत थे। वे विकेट हासिल करने की कोशिश में थोड़े लालची हो गए थे।' सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच बुधवार को खेला जाएगा।

डेविड मिलर ने कहा- माही जैसा फिनिशर कोई नहीं, दबाव में भी शांत रहकर मैच जीत लेते हैं, मैं उनकी तरह खेलना चाहता हूं September 13, 2020 at 10:30PM

साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर डेविड मिलर समेत कई विदेशी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के कायल हैं। मिलर ने कहा कि धोनी जैसा फिनिशर कोई नहीं है। वे दबाव में भी शांत रहकर आसानी से मैच जीत लेते हैं। उन्होंने कहा कि वे भी धोनी की तरह बल्लेबाजी करना चाहते हैं।

इस बार कोरोना के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में खेला जाएगा। धोनी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम के कप्तान हैं, जबकि मिलर पहली बार राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलेंगे। वे 8 साल तक किंग्स इलेवन पंजाब से खेले हैं।

धोनी हर मुश्किल हालात में नियंत्रित रहते हैं
मिलर ने क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ‘‘निश्चित तौर पर मैं धोनी को बहुत पसंद करता हूं। खासकर उनके शांत रहने के स्वभाव का। इस तरह वे हर मुश्किल हालात में खुद को नियंत्रित रखते हैं। मैं भी मैदान पर उनके जैसी ऊर्जा के साथ रहना चाहता हूं।’’

धोनी की स्टाइल में मैच फिनिश करना चाहता हूं
उन्होंने कहा, ‘‘एक बल्लेबाज के तौर पर उनकी भी कई कमियां और ताकत हैं। मेरे साथ भी ऐसा ही है। टारगेट का पीछा करते मैं भी उनकी तरह ही बल्लेबाजी करना चाहता हूं। मैं बिल्कुल उनकी स्टाइल में ही मैच फिनिश करना चाहता हूं।’’

धोनी अकेले बेस्ट फिनिशर
मिलर ने कहा, ‘‘देखते हैं कि मेरा करियर किस तरह चलता है और खत्म होता है। उसके बाद ही में खुद को लेकर आकलन कर सकता हूं। निश्चित तौर पर धोनी अकेले बेस्ट फिनिशर हैं। उन्होंने कई बार खुद को साबित भी किया। मैं उन्हें खेलते देखना पसंद करता हूं।’’

मिलर के लिए 2013 सीजन बेहतरीन रहा
आईपीएल में मिलर ने पंजाब टीम के लिए 2017 और 2018 में सिर्फ 8 ही मैच खेले थे। पिछले सीजन में मिलर ने 10 मैच में 129.87 की स्ट्राइक रेट से 213 रन बनाए थे। वे 2013 से लाइमलाइट में आए थे, जब उन्होंने सीजन में 418 रन बनाए थे। उसके अगले सीजन में उन्होंने 446 रन बनाए थे।

धोनी ने आईपीएल में 4432 रन बनाए
आईपीएल में धोनी ने 190 मैच में 42.21 की औसत से 4432 रन बनाए। वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 9 बार फाइनल खेलने वाले अकेले खिलाड़ी हैं। विकेटकीपर धोनी ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 132 खिलाड़ियों को आउट किया। इस दौरान उन्होंने विकेट के पीछ 94 कैच लिए और 38 स्टंपिंग की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेविड मिलर ने कहा- टारगेट का पीछा करते हुए मैं भी धोनी की तरह ही बल्लेबाजी करते हुए मैच फिनिश करना चाहता हूं। -फाइल फोटो

IPL 2020: महेंद्र सिंह धोनी की फिनिशर की भूमिका के कायल हैं डेविड मिलर September 13, 2020 at 10:43PM

दुबई (Mahendra Singh Dhoni) के मैच जिताने के हुनर के कायल साउथ अफ्रीका (South Africa) के (David Miller) लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव के हालात में भी शांतचित्त बने रहने के उनके गुण को आत्मसात करना चाहते हैं। मिलर 19 सितंबर से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेलेंगे। वह आठ साल तक किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) टीम में थे। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘धोनी जिस तरह से खेलते हैं, मैं उनका कायल हूं। वह दबाव के क्षणों में भी शांतचित्त रहते हैं । मैं भी उसी तरह से मैदान पर रहना चाहता हूं।’ मिलर ने कहा, ‘बतौर बल्लेबाज उनकी भी ताकत और कमजोरियां है और मेरी भी । मैं लक्ष्य का पीछा करते समय उनकी तरह बल्लेबाजी करना चाहता हूं । मैं उनकी तरह ‘फिनिशिर’ बनना चाहता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘देखते हैं कि मेरा कैरियर आगे कैसा होता है। उसके बाद ही मैं आकलन कर सकूंगा। धोनी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर्स में से हैं और कई बार साबित कर चुके हैं। मुझे उनकी बल्लेबाजी देखना पसंद है।’ मिलर ने पिछले साल पंजाब के लिए दस मैचों में 213 रन बनाए। उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ साल से मै पंजाब के लिए ज्यादा मैच नहीं खेल रहा था और यही वजह है कि मैच भी नहीं जीत पा रहा था। अब मेरे पास ज्यादा अनुभव है और मुझे पता है कि क्या करना है।’

न्यूजीलैंड के लिए अब कुछ खास हासिल करने का समय है: ब्रैंडन मैककुलम September 13, 2020 at 10:41PM

क्राइस्टचर्च पूर्व कप्तान ने कहा कि न्यूजीलैंड भाग्यशाली था कि वह 2019 के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा लेकिन उसके लिए अब कुछ विशेष हासिल करने का समय है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मुख्य कोच मैकुलम ने एक पोडकास्ट में कहा, 'मुझे पता है कि पिछले साल वे वर्ल्ड चैम्पियन बनने वे बहुत करीब आ गए थे, लेकिन मुझे लगा कि वे थोड़े भाग्यशाली थे कि उस स्थिति में पहुंच सकें।' पिछले साल जुलाई में विश्व कप के बेहद ही रोमांचक फाइनल के सुपर ओवर के टाई होने के बाद भी न्यूजीलैंड को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वे वास्तव में कुछ विशेष करने के करीब हैं। की कप्तानी और कुछ अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में ऐसा कोई कारण नहीं है कि वे अच्छा नहीं करें।' भारत अगले तीन वर्षों में दो विश्व कप की मेजबानी करेगा, जिसमें 2021 में टी20 वर्ल्ड कप और 2023 में एकदिवसीय विश्व कप शामिल है। इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व को 2022 के लिए टाल दिया गया। अपनी कप्तानी में 2015 में न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने वाले मैकुलम ने कहा, 'मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया है जब उन्हें रेत पर लकीर खिंचनी होगी। मुझे लगता है उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें सिर्फ न्यूजीलैंड ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट की अच्छी समझ है।' उन्होंने कहा, 'विलियमसन शानदार तरीके से टीम का नेतृत्व करते हैं। मुझे लगता है उनमें अब आत्मविश्वास भी है। इससे पहले लंबे समय तक हम यह सोचते रहे कि बड़े देशों की तरह हमारे पास संसाधन नहीं है।'

आज: 13 साल पहले टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बॉल आउट में दी थी मात September 13, 2020 at 09:46PM

नई दिल्ली साल 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा था। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट वाले वर्ल्ड कप की मेजबानी साउथ अफ्रीका को मिली थी और आज ही दिन (14 सितंबर 2007) दो चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार टी20 मुकाबले में आमने-सामने थीं। डरबन के किंग्समीड में खेला गया यह मैच टाइ हो गया, जिसके बाद मैच में हार जीत का फैसला बॉल-आउट से हुआ। यहां टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 3-0 से शिकस्त देकर यह मैच अपने नाम किया। टीम इंडिया की ओर से हरभजन सिंह, वीरेंदर सहवाग और रॉबिन उथप्पा ने स्टंप्स को हिट किया, जबकि पाकिस्तान की ओर से शाहिद अफरीदी, उमर गुल और यासिर अराफात समेत तीनों खिलाड़ी अपने-अपने टारगेट चूक गए। बॉल आउट से पहले एमएस धोनी की कप्तानी में यह टूर्नमेंट खेल रही टीम इंडिया ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 141/9 रन बनाए। इस मैच में कैप्टन धोनी ने 50 और रॉबिन उथप्पा ने 33 रन का शानदार योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आसिफ ने 4 विकेट झटके थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान मुश्किल में फंस गई थी और उसने यहां 87 रन तक पहुंचते हुए अपने 5 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। मिस्बाह उल हक ने 53 रन की बेहतरीन पारी खेली लेकिन मैच के अंतिम ओवर में वह रन आउट हो गए और यह मैच 141-141 से टाइ हो गया। अब मैच का फैसला बॉल आउट से होना था। क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में तब कोई मैच टाई होने पर बॉल आउट का नियम था, यानी दोनों टीमें बिना बल्लेबाजों के स्टंप्स पर 5 बॉल फेंकेंगी और इन 5 में ज्यादा बार स्टंप्स हिट करने वाली टीम विजेता बनेगी। भारत की ओर से हरभजन, सहवाग और उथप्पा ने गेंदें फेंकी थीं और तीनों ने ही स्टंप्स हिट किए थे, जबकि पाकिस्तान की ओर से यह काम अफरीदी, गुल और अराफात को मिला था लेकिन ये तीनों ही खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाए। भारत ने पास यहां 3-0 की अजेय बढ़त हो गई थी इसलिए अंतिम दो-दो बॉल आउट फेंकने की जरूरत ही नहीं पड़ी और टीम इंडिया ने इस तरह यह मुकाबला अपने नाम किया। बाद में इस टूर्नमेंट के फाइनल में ये दोनों ही टीमें पहुंची थीं और यहां भी भारत ने रोमांचक फाइनल में पाकिस्तान को मात देकर पहले टी20 वर्ल्ड कप खिताब पर अपना कब्जा जमाया था।

144kph की रफ्तार, आर्चर की बाउंसर पर स्टॉयनिस बेहाल September 13, 2020 at 09:41PM

मैनचेस्टर इंग्लैंड ने तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हरा दिया। ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 231 का स्कोर बनाया लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 48.4 ओवर में 207 रन पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की जीत में उसके तेज गेंदबाज ने अहम भूमिका निभाई। डेविड वॉर्नर को जोस बटलर को आउट कराने के बाद आर्चर ने को आउट कर दिया। यह एक शानदार गेंद थी जिसका जवाब स्टॉयनिस के पास नहीं था। छोटा था स्कोर ऑस्ट्रेलिया के लिए 232 का स्कोर बहुत ज्यादा नहीं होना चाहिए था लेकिन इंग्लैंड की गेंदबाजी ने इसे असंभव बना दिया। इंग्लैंड ने आखिरी बार 2015 में अपने घरेलू मैदान पर कोई वनडे इंटरनैशनल सीरीज गंवाई थी। आर्चर, जो लगातार बेहतर प्रदर्शन करते जा रहे हैं, ने इस मैच में भी उन्होंने तीन विकेट लिए। आर्चर ने पारी के आठवें ओवर में स्टॉयनिस को ऐसी गेंद फेंकी जिसका दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के पास कोई जवाब नहीं था। कमाल की गेंद आर्चर की तेज रफ्तार गेंद जो टप्पा खाने के बाद ऐसी ऊंची उठी कि स्टॉयनिस संभल ही नहीं पाए। 144 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद टप्पा खाकर तेजी से अंदर आई। इस गेंद में उछाल था और स्टॉयनिस क्रीज पर फंस गए। उन्होंने गेंद को ऑन साइड पर खेलने की कोशिश की लेकिन रफ्तार के सामने वह असहज नजर आए। गेंद उनके बल्ले के ऊपरी हिस्से लगकर लेकर हवा में ऊंची उठ गई और विकेटकीपर जोस बटलर ने एक आसान सा कैच लपका। स्टॉयनिस सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। आईसीसी का ट्वीटआर्चर की इस गेंद का वीडियो आईसीसी से ट्वीट किया है। आईसीसी ने इसके साथ कैप्शन दिया, 'इस गेंद को आप कैसे खेलेंगे।' कैसा रहा मैच का हाल ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर बाकी रहने तक दो विकेट पर 143 रन बना लिए थे। उसकी जीत आसान लग रही थी। लेकिन यहां से उसकी पारी ऐसी लड़खड़ाई कि स्कोर 6 विकेट पर 147 और आठ विकेट पर 166 रन हो गया।ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान आरोन फिंच (73) और मार्नस लाबुशेन (48) ने तीसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की।

भारत से खेलने का कोई इरादा नहीं, पहले वह राजनीतिक मतभेद दूर करें: PCB September 13, 2020 at 08:21PM

नई दिल्ली चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच जब क्रिकेट मैच खेला जाता है तो मैच का रोमांच अपने चरम पर होता है। लेकिन दोनों देशों के बीच बीते 8 साल से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज आयोजित नहीं हुई है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मुखिया ने संकेत दिए हैं कि दोनों देशों के बीच आने वाले कुछ सालों में भी संभव नहीं है। मनी ने कहा कि उनका कोई इरादा नहीं है कि वह बीसीसीआई के साथ भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट खेलने को लेकर बात करें। उन्होंने कहा कि जब तक दोनों देशों के बीच राजनीतिक मतभेदों का हल नहीं निकलता है तब तक दोनों के बीच क्रिकेट शुरू होने का सवाल ही नहीं है। मनी ने माना कि उन्होंने बीसीसीआई के सामने कई बार दोनों देशों के बीच सीरीज खेलने का प्रस्ताव रखा था लेकिन हर बार वह निरर्थक साबित हुआ। आईएएनएस ने पाक क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के हवाले से लिखा है, 'फिलहाल हमारा भारत के साथ कोई भी टी20 लीग खेलने की योजना नहीं है। पहले, उन्हें हमारे साथ द्विपक्षीय (राजनीतिक) संबंधों को हल करना होगा, तब हम बात करेंगे।' बता दें आखिरी बार पाकिस्तान की टीम साल 2012 -13 में सीमित ओवरों की द्विपक्षीय सीरीज खेलने भारत आई थी। इसके बाद दोनों देशों में किसी प्रकार की सीरीज का आयोजन नहीं हुआ है। दोनों देश तब से सिर्फ आईसीसी टूर्नमेंट्स में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच बीते 14 साल से कोई टेस्ट सीरीज का आयोजन भी नहीं हुआ है।

IPL 2020- दीपक चाहर पर काफी निर्भर करते हैं महेंद्र सिंह धोनी: अजीत आगरकर September 13, 2020 at 08:00PM

नई दिल्ली सुरेश रैना (Suresh Raina) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की गैरमौजूदगी में तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए थोड़ी मुश्किल तो बढ़ी है। ऐसी परिस्थिति में टीम के मौजूदा खिलाड़ियों पर दारोमदार काफी बढ़ गया है। यूएई (IPL in UAE) पहुंचने के साथ ही चेन्नै की टीम कई तरह की मुश्किलों का सामना कर रही है। रैना (Suresh Raina) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के हटने के अलावा दल के 13 सदस्य- जिसमें दो खिलाड़ी शामिल थे- कोरोना वायरस (Covid-19) की चपेट में आ गए। हालांकि इसमें से 11 रिकवर हो चुके हैं लेकिन एक रुतराज गायकवाड़ को एक बार फिर कोविड-19 के टेस्ट से गुजरना पड़ेगा। वह टीम के शुरुआती दो मैच मिस करने पड़ेंगे। तेज गेंदबाज दीपक चाहर () भी कोरोना वायरस (Coronavirus) से पीड़ित थे लेकिन वह रिकवर हो गए। साल 2018 में (IPL) में वह सबकी नजर में आए। इसके बाद उन्होंने भारतीय टीम में भी जगह बनाई। हालांकि वह फिट हो चुके हैं लेकिन टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज () उनकी फिटनेस को लेकर फिक्रमंद हैं। आगरकर का लगता है कि चाहर को तैयारी करने का पूरा वक्त नहीं मिला है। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज का मानना है कि चाहर पर काफी निर्भर करते हैं और ऐसे में उनकी फिटनेस काफी मायने रखती है। स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में आगरकर ने कहा, 'जहां तक चाहर की बात है, मैं जानता हूं कि धोनी उन पर काफी निर्भर करते हैं। नई गेंद से शुरुआत करनी हो या पारी के अंत में लेकिन जब आपने काफी वक्त से क्रिकेट नहीं खेला होता है, जैसाकि इन खिलाड़ियों ने नहीं खेला है, ऊपर से इन्हें कोरोना पॉजीटिव होने के बाद अतिरिक्त समय क्वॉरनटीन में गुजारना पड़ा, आपको तैयारी करने का काफी कम वक्त मिलता है।' आगरकर ने आगे कहा, 'लेकिन उम्मीद है कि फिटनेस का स्तर अच्छा होगा, यह अपने स्किल्स को ठीक करने और कुछ गेंदबाजी करने की बात है। मैं आशा करता हूं कि प्रैक्टिस मैच खेलने से उन्हें फायदा होगा और वह मैच के लिए तैयार होंगे।'

इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया- इस हार को पचाना मुश्किल: पैट कमिंस September 13, 2020 at 08:03PM

मैनचेस्टर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज () ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में दो बार जीत के करीब पहुंचकर मिली हार को पचाना बहुत मुश्किल है। इंग्लैंड ने 8 विकेट 149 रन पर गंवाने के बाद 9 विकेट पर 231 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत करके दो विकेट पर 144 रन बना लिए थे लेकिन पूरी टीम 207 रन पर ऑल आउट हो गई। तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर है। कमिंस ने कहा, 'मैं इस मैच के फुटेज देखूंगा। हमें 40वें ओवर तक लगा था कि मैच हमारी गिरफ्त में है लेकिन फिर पासा पलट गया। हमें उन्हें 200 रन पार करने देना नहीं चाहिए था।' उन्होंने कहा, 'इस हार को पचाना मुश्किल है। हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन आखिरी 10 ओवर में अतिरिक्त 40-50 रन दे दिए।' कमिंस ने कहा कि उनकी टीम को इस तरह की पिचों पर बेहतर प्रदर्शन करना होगा क्योंकि 2023 में भारत में वर्ल्ड कप में ऐसी ही पिचों से सामना होगा।