Saturday, July 31, 2021

PAK v WI T20: पूरन की अर्धशतकीय पारी बेकार, रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने विंडीज को हराया July 31, 2021 at 01:53PM

नई दिल्ली पाकिस्तान पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज (Pakistan v West Indies 1st T20) को 7 रन से हराकर 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मेहमान पाकिस्तान की ओर से रखे गए 158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान विंडीज टीम 4 विकेट पर 150 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की ओर से अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने अपने 4 ओवर के कोटे में सिर्फ 6 रन दिए और एक विकेट झटका। इससे पहले विंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पाकिस्तान ने (Babar Azam Half Century) के अर्धशतक और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के 36 गेंदों पर खेली गई 46 रन की पारी के दम पर 8 विकेट पर 157 रन बनाए। बाबर ने 40 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। ओपनर शार्जील खान 16 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए वहीं फखर जमां (Fakhar Zaman) ने 11 गेंदों पर 15 रन बनाए। पाकिस्तान ने 8 विकेट पर 157 रन बनाए। विंडीज की ओर से अनुभवी जेसन होल्डर (Jason Holder) ने 26 रन देकर 4 विकेट झटके। ड्वेन ब्रावो ने दो विकेट निकाले। निकोलस पूरन ने सबसे अधिक नाबाद 62 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम की ओर से (Nicholas Pooran) ने सबसे अधिक नाबाद 62 रन बनाए। पूरन ने अपनी इस पारी में 33 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्के लगाए। 35 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए हेटमेयर ओपन इविन लुइस 33 गेंदों पर 35 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। शिमरोन हेटमेयर ने 18 गेंदों पर 17 जबकि क्रिस गेल ने 20 गेंदों पर 16 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से हफीज, शाहीन अफरीदी, हसन अली और मोहम्मद वसीम ने एक एक विकेट लिया।

छुट्टियां बिताने उदयपुर पहुंचे क्रिकेटर शिखर धवन:एयरपोर्ट पर फ्रेंड्स के साथ खिंचवाई तस्वीरें, वहीं कुंभलगढ़ की वादियों में किया फोटो सेशन July 31, 2021 at 09:26AM

सिंधु को हिंदुस्तान से पिता का संदेश, बोले- हार को भुलाकर ब्रॉन्ज के लिए लड़ो बेटी July 31, 2021 at 05:07AM

हैदराबादपीवी सिंधु के पिता पीवी रमन्ना ने शनिवार को कहा कि उनकी बेटी को सेमीफाइनल में विश्व की नंबर एक ताइ जु यिंग से मिली पीड़ादायक हार को भुलाकर तोक्यो ओलिंपिक के महिला एकल में रविवार को चीन की ही बिंग जियाओ के खिलाफ होने वाले कांस्य पदक मैच के लिए नए सिरे से शुरुआत करनी होगी। मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधु का सेमीफाइनल में हार से स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया, लेकिन उनके पास कांस्य पदक जीतने का मौका है जिसके लिए वह रविवार को बिंग जियाओ का सामना करेगी। भारत की 1986 एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता वॉलीबॉल टीम के सदस्य रहे रमन्ना ने पत्रकारों से कहा, ‘कल हमें अधिक सतर्क रहना होगा और उसे देश के लिए पदक जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘उसे हार भुलानी होगी हालांकि किसी भी खिलाड़ी के लिए तीसरे और चौथे स्थान के लिए खेलना पीड़ादायक होता है, उसे रविवार के मैच को एक नए मैच के रूप में लेना चाहिए।’

हार के बावजूद मेरी कॉम का जोश हाई, कहा- संन्यास का कोई इरादा नहीं, 40 साल तक खेलूंगी July 31, 2021 at 08:11AM

नई दिल्ली छह बार की विश्व चैंपियन बॉक्सर एमसी मेरी कॉम फिलहाल संन्यास लेने के बारे में नहीं सोच रही। 29 जुलाई को प्री क्वार्टर फाइनल में हारकर उनके दूसरे ओलिंपिक मेडल का सपना भी टूट गया। बावजूद इसके उनके जोश और उत्साह में कोई कमी नहीं आई है। कई बार की एशियाई चैंपियन और 2012 लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता मेरी कॉम ने इस चुनौतीपूर्ण मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, लेकिन वह आगे नहीं बढ़ सकी। भारत लौटने पर 38 वर्षीय महान मुक्केबाज से जब उनके करियर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि वह 40 की उम्र तक खेल सकती हैं। जिस बाउट में मेरी कॉम हारी वह विवादों में थी। जब रैफरी ने मुकाबले के अंत में वालेंसिया का हाथ ऊपर उठाया तो मेरी कॉम की आंखों में आंसू थे और चेहरे पर मुस्कान थी। जिस तरीके से वालेंसिया पहली घंटी बजने के बाद भागी थी, उससे लग रहा था कि यह मुकाबला कड़ा होने वाला है और ऐसा ही हुआ। शुरू से ही दोनों मुक्केबाज एक दूसरे पर मुक्के जड़ रही थीं, लेकिन वालेंसिया ने शुरूआती राउंड 4-1 से अपने नाम कर दबदबा बना लिया। मणिपुर की अनुभवी मुक्केबाज मेरी कॉम ने शानदार वापसी कर दूसरे और तीसरे राउंड को 3-2 से अपने नाम किया। पर शुरुआती राउंड की बढ़त से वालेसिंया इस मुकाबले को जीतने में सफल रहीं। भारतीय मुक्केबाज ने दूसरे और तीसरे राउंड में दाहिने ‘हुक’ का बखूबी इस्तेमाल किया। मेरी कॉम 2019 विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहले वालेंसिया को हरा चुकी हैं। कोलंबियाई मुक्केबाज की यह मेरी कॉम पर पहली जीत है। 32 साल की वालेंसिया भी अपने देश के लिए मैरी कॉम की ही तरह काफी अहम खिलाड़ी हैं। वह पहली महिला मुक्केबाज हैं, जिन्होंने ओलिंपिक में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया।

नोवाक जोकोविच ने मैच के दौरान खोया आपा, तोड़ा रैकेट, वीडियो हो रहा वायरल July 31, 2021 at 07:46AM

तोक्योविश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को पुरुष एकल वर्ग के मुकाबले में स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता के हाथों कांस्य पदक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। बुस्ता ने जोकोविच को शनिवार को हुए मुकाबले में 6-4, 6-7 (8-6), 6-3 से हराकर कांस्य पदक जीता। इस हार के बाद नोवाक जोकोविच इतना गुस्सा हुए कि उन्होंने अपना रैकेट नेट पर दे मारा। उन्होंने न केवल एक रैकेट तोड़ा बल्कि कई बार खुद से कंट्रोल खोते नजर आए। इस मोमेंट का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। उनके इस व्यवहार की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। दरअसल, जोकोविच के पास तोक्यो ओलिंपिक में गोल्डन स्लैम जीतने का मौका था। वह 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन का खिताब जीता था। ओलिंपिक में राफेल नडाल और रोजर फेडरर जैसे खिलाड़ियों के नहीं होने से जोकोविच के पास गोल्डन स्लैम हासिल करने का बेहतर मौका था। लेकिन वह इस मौके को भुना नहीं पाए। मिक्स्ड डबल्स से हटे जोकोविच कांस्य पदक मुकाबला गंवाने के कुछ घंटे बाद ही कंधे में चोट के कारण मिक्स्ड युगल के कांस्य पदक मैच से हट गए। जोकोविच और निना स्टोजानकोविच की सर्बियाई टीम का मिक्सड युगल के कांस्य पदक मुकाबले में सामना महिला एकल वर्ग की नंबर-1 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और जॉन पियर्स से होना था लेकिन मैच शुरू होने से पहले अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने ट्वीट कर बताया कि एकल वर्ग में 20 ग्रैंड स्लैम के विजेता जोकोविच मैच से हट गए हैं।

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने T20 में बनाया वर्ल्ड रेकॉर्ड, विराट सहित दिग्गज छूटे पीछे July 31, 2021 at 08:10AM

गुएनापाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी-20 इंटरनैशनल मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया। उसके लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे अधिक 40 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 51 रन बनाए, जबकि जेसन होल्डर ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके। पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 36 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली। रिजवान ने इस दौरान एक खास वर्ल्ड रेकॉर्ड भी कायम किया। उन्होंने एक कैलेंडर इयर में सबसे अधिक टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने का रेकॉर्ड बनाया। उन्होंने आयरलैंड के पॉल स्टार्लिंग के 748 रनों के स्कोर को पीछे छोड़ा। स्टार्लिंग ने यह रेकॉर्ड 2019 में बनाया था।
  • 752 रन - मोहम्मद रिजवान
  • 748 रन - पॉल स्टार्लिंग
  • 729 रन - केविन ओब्रायन
  • 689 रन - शिखर धवन
  • 641 रन - विराट कोहली
  • 590 रन - रोहित शर्मा
  • 576 रन - फखर जमां
एक कैलेंडर इयर में सबसे अधिक रनों की बात की जाए तो वनडे में यह रेकॉर्ड सचिन तेंडुलकर (1998 में 1894) के नाम है, जबकि टेस्ट में पाकिस्तान के मोहम्मद युसूफ (2006 में 1788) के नाम दर्ज है।

कश्मीर को क्रिकेट से जोड़ पाकिस्तान ने की साजिश, BCCI ने बैंड बजा दी July 31, 2021 at 07:39AM

नई दिल्ली अबतक आप हर्शल गिब्स को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 175 रन की आतिशी पारी के लिए याद करते रहे होंगे। जिसके बूते दक्षिण अफ्रीका ने वनडे में ऐतिहासिक 434 रन का लक्ष्य साधा था। मगर अब यह धाकड़ प्रोटिज खिलाड़ी गलत कारणों की वजह से चर्चा में है। 2010 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने वाले गिब्स ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीसीसीआई पर लगाए संगीन आरोपहर्षल ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वह में खेलने वाले हैं। यही वजह है कि BCCI उन्हें धमकी दे रहा है। 47 वर्षीय पूर्व दिग्गज इतने में ही नहीं रूका बीसीसीआई के सचिव जय शाह पर भी आरोप लगा दिए कि उनपर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के डायरेक्टर और पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ से दबाव बनाया जा रहा है। क्या पीसीबी की कठपुतली बन गए गिब्स? गिब्स ने शनिवार को ट्वीट किया और लिखा कि BCCI ने उन्हें कश्मीर लीग का हिस्सा बनने पर भविष्य में भारत में किसी भी तरह की क्रिकेट गतिविधियों पर शामिल नहीं करने की धमकी दी गई है। बकौल गिब्स, 'पाकिस्तान के साथ अपने राजनीतिक एजेंडे के चलते BCCI मुझे कश्मीर प्रीमियर लीग में खेलने से रोकने की कोशिश कर रहा है, जिसकी जरूरत नहीं है। साथ ही मुझे क्रिकेट से जुड़े किसी भी काम के लिए भारत में एंट्री न देने की धमकी दी जा रही है।' पाक की नापाक हरकत, बौखलाया पीसीबीपाकिस्तान अवैध रूप से कब्जाए गए कश्मीर के हिस्से (POK) में टी-20 लीग करवा रहा है। पहली बार होने जा रहे इस टूर्नामेंट में छह टीम खेलेंगी, जिसकी शुरुआत छह अगस्त से होने जा रही है। खिताबी मुकाबला 17 अगस्त को होगा। हर्शल गिब्स ओवरसीज वॉरियर्स टीम का हिस्सा हैं। मुजफ्फराबाद टाइगर्स, बाग स्टैलियन, रावलाकोट हॉक्स, कोटली लायंस और मीरपुर रॉयल्स जैसी अन्य टीमों के लिए पीसीबी ने कई विदेशी खिलाड़ियों को भी साइन किया है। BCCI ने नहीं दिया है कोई आधिकारिक बयानइस बीच बीसीसीआई ने हर्शल गिब्स और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आरोपों पर कड़ा एतराज जताया है। भारतीय बोर्ड की माने तो वह खेल का सम्मान करता है। मैच फिक्सिंग मामले में सीबीआई की जांच का सामना कर चुके गिब्स को आड़े हाथों लेते हुए भारतीय बोर्ड ने पीसीबी की जमकर बैंड बजाई। एक अधिकारी ने एएनआई से कहा, 'पीसीबी भारतीय बोर्ड से ईर्ष्या करता है। जिस तरह पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में न खिलाने का फैसला हमारा अंदरुनी मसला है।'

आंख और ठुड्डी पर गहरा कट, लगे 7 टांके... सतीश कुमार का कल है QF मुकाबला July 31, 2021 at 05:37AM

तोक्योतोक्यो ओलिंपिक में भारत की एक और मेडल की उम्मीद को झटका लगते दिख रहा है। भारत के पहले सुपर हैवीवेट (प्लस 91 किलो) मुक्केबाज सतीश कुमार को 7 टांके लगे हैं और डॉक्टर्स की सलाह के बाद ही वह एक अगस्त को होने वाले क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में उतर सकेंगे। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अजय सिंह ने इस बात की पुष्टि की है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अजय सिंह ने कहा- बॉक्सर को 7 टांके लगे है। अगर डॉक्टर्स अनुमति देते हैं तो वह रिंग में उतरेंगे। दरअसल, जमैका के रिकार्डो ब्राउन के खिलाफ मुकाबले में सतीश की ठुड्डी और दाईं आंख पर गहरा कट लगा था। इसके बाद उन्हें 7 टांके लगाने पड़े हैं। सतीश ने इस मुकाबले में 4-1 से जीत दर्ज की थी। अगर सतीश एक और मुकाबला जीत लेते हैं तो उनका मेडल पक्का हो जाएगा। अब सतीश का सामना उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव से है जो मौजूदा विश्व और एशियाई चैंपियन हैं। जालोलोव ने अजरबैजान के मोहम्मद अब्दुल्लायेव को 5-0 से हराया। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले सतीश सेना में हैं और पहले कबड्डी खेलते थे। सेना के कोचों ने उनकी अच्छी कद काठी देखकर उन्हें मुक्केबाजी खेलने का मौका दिया। फाइट के बाद भारतीय मुक्केबाजी के हाई परफॉर्मेंस निदेशक सैंटियागो नीवा ने कहा था, ‘उन्हें मुकाबले के दौरान तीन बार सिर पर प्रहार के कारण कट लगा है। सतीश ने काफी संभलकर उसका सामना किया वरना ब्राउन के कद काठी को देखते हुए गंभीर चोट लग सकती थी।’

कांसे के लिए भिड़ेंगी सिंधु, हॉकी का भी बड़ा मैच, रविवार को ओलिंपिक में भारत का कार्यक्रम July 31, 2021 at 05:40AM

तोक्यो ओलिंपिक खेलों में भारत के लिए रविवार का दिन बेहद अहम है। रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु भारत को कांस्य पदक दिला सकती है। भारतीय मेंस हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेंगी। मनप्रीत सिंह की टीम के पास ओलिंपिक में भारत के गौरवशाली इतिहास को बढ़ाने का सुनहरा मौका है। देखना होगा नया दिन, नया माह और पहली तारीख क्या खेलों के महाकुंभ में भारत का भाग्य भी बदल पाएगी? रविवार को भारत के मुकाबले (भारतीय समयानुसार)
  • गोल्फ: अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने, पुरुषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले, 4:15 AM
  • बैडमिंटन: महिला एकल कांस्य पदक मुकाबला, पीवी सिंधु बनाम ही बिंग जियाओ (चीन), 5:00 PM
  • मुक्केबाजी: पुरुष 91 किग्रा से अधिक भार वर्ग, सतीश कुमार, 9:36 AM
  • हॉकी: पुरुष क्वार्टर फाइनल, भारत बनाम ब्रिटेन 05:30 PM
  • घुड़सवारी: क्रॉस कंट्री, व्यक्तिगत स्पर्धा, फवाद मिर्जा, 05:18 AM
ओलिंपिक में 31 जुलाई का प्रदर्शनशनिवार का दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा। कोई मेडल तो नहीं मिला, लेकिन पदक की आस बरकरार है। महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हराकर पहली बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पीवी सिंधु महिला एकल के सेमीफाइनल में ताइ जु यिंग (चीनी ताइपै) से 18-21, 12-21 से हारी। कांस्य पदक के लिए ही बिंग जियाओ (चीन) से भिड़ेगी। कमलप्रीत कौर ने महिलाओं की चक्का फेंक स्पर्धा में 64 मीटर चक्का फेंककर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, लेकिन सीमा पूनिया 16वें स्थान पर रहने से बाहर। मुक्केबाजो ने निराश कियाअमित पंघाल पुरुषों के 52 किग्रा भार वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में युबेरजेन मार्तिनेज (कोलंबिया) से 1-4 से हार गए। पूजा रानी महिलाओं के 75 किग्रा भार वर्ग क्वार्टर फाइनल में लि कियान (चीन) से 0-5 से हार गई। अगर पूजा रानी मुकाबला जीत जाती तो लवलीना की ही तरह सेमीफाइनल में पहुंचते ही भारत का एक और पदक पक्का हो जाता। निशानेबाजों का खराब प्रदर्शन जारीअंजुम मोदगिल और तेजस्विनी सावंत महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में क्रमश: 15वें और 33वें स्थान पर रहकर फाइनल्स में जगह नहीं बना पाई। तीरंदाजी में अतनु दास पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में ताकाहारू फुरूकावा (जापान) से 4-6 से हारकर बाहर हो गए।

वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान दूसरा टी-20, यहां देखें मैच का स्कोर कार्ड July 31, 2021 at 04:42AM

वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान दूसरा टी-20, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर कार्ड

टोक्यो ओलिंपिक में जोकोविच ने आपा खोया:ब्रॉन्ज मेडल का मुकाबला हारे नंबर-1 टेनिस प्लेयर, गुस्से में नेट पर मारकर रैकेट तोड़ा July 31, 2021 at 04:06AM

130 करोड़ भारतीयों का स्वर्णिम सपना चकनाचूर, सेमीफाइनल में आखिर कहां चूक गईं सिंधु? July 31, 2021 at 01:42AM

तोक्योभारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का तोक्यो ओलिंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का सपना शनिवार को यहां चीनी ताइपै की विश्व में नंबर एक ताइ जु यिंग के हाथों सीधे गेम में हार के साथ ही टूट गया। रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने ताइ जु को पहले गेम में कड़ी चुनौती पेश की लेकिन आखिर में उन्हें 40 मिनट तक चले मैच में 18-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। सिंधु के पास अब ओलिंपिक में दो व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली महिला भारतीय खिलाड़ी बनने का मौका है। वह रविवार को कांस्य पदक के लिए चीन की ही बिंग जियाओ से भिड़ेगी जिन्हें हमवतन चेन यू फेई ने पहले सेमीफाइनल में 21-16, 13-21, 21-12 से हराया था। इन दोनों खिलाड़ियों के बीव सेमीफाइनल से पहले 18 मैच खेले गए थे जिनमें ताइ जु ने 13 मैच जीते थे और उन्होंने अपने इस दबदबे को शनिवार को भी बरकरार रखा। चीनी ताइपै की खिलाड़ी को हालांकि शुरू में लय हासिल करने में थोड़ा समय लगा लेकिन भारतीय खिलाड़ी उन पर दबाव नहीं बना पायी। ताइ जु ने शुरुआती गेम में पहले दो अंक बनाए लेकिन इसके बाद सिंधु अधिक आक्रामक दिखी और उन्होंने लगातार पांच अंक बनाकर स्कोर 5-2 से अपने पक्ष में कर दिया। सिंधु ने इस बीच नियंत्रित खेल दिखाया और अपनी पहुंच का अच्छा इस्तेमाल किया। दोनों खिलाड़ियों ने करारे स्मैश और चतुरता से भरे ड्रॉप शॉट का अच्छा नजारा दिखाया। सिंधु ने 8-4 के स्कोर पर शॉट बाहर खेलकर ताइ जु को अंक दिया लेकिन भारतीय खिलाड़ी इंटरवल तक 11-8 से आगे रही। ताइ जु ने इसके बाद लगातार तीन अंक बनाकर स्कोर 11-11 से बराबर किया। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को 18-18 के स्कोर तक बराबरी की टक्कर दी लेकिन चीनी ताइपै की खिलाड़ी ने यहां से लगातार तीन अंक बनाकर ताकतवर स्मैश से पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम के शुरू में सिंधु आगे थी लेकिन ताइ जु ने बेहतरीन ड्राप शॉट से स्कोर 4-4 से बराबर किया और लगातार चार अंक के साथ 7-4 से बढ़त हासिल कर दी। भारतीय खिलाड़ी ने अपनी तरफ से अच्छे प्रयास किए लेकिन ताइ जु ने उन्हें कोर्ट पर काफी छकाया और इंटरवल तक 11-7 की बढ़त बनाकर सिंधु को दबाव में ला दिया। ताइ जु ने इसके बाद भी अपना दबदबा बरकरार रखा। सिंधु ने करारे स्मैश से स्कोर 8-13 किया लेकिन ताइ जु ने लगातार तीन अंक बनाए और फिर आठ मैच पॉइंट में से पहले पर ही मैच अपने नाम किया। छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में जापान की विश्व में पांचवें नंबर की अकाने यामागुची को हराया था। इससे पहले पुरुष एकल में बी साई प्रणीत तथा चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी नाकआउट में जगह बनाने में नाकाम रही थी।

भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, पहली बार ओलिंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह July 31, 2021 at 03:15AM

तोक्यो ने कमाल कर दिया। ओलिंपिक इतिहास में पहली बार अपनी महिलाएं क्वार्टर फाइनल खेलेंगी। शनिवार को भारत के सामने दो चुनौतियां थी। पहले तो उसे 'करो या मरो' के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराना था फिर उम्मीद लगानी थी कि ग्रेट ब्रिटेन, आयरलैंड को हरा दे। शायद सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानियों की प्रार्थनाएं काम कर गईं। अब क्वार्टर फाइनल में रानी रामपाल की टीम की टक्कर मजबूत ऑस्ट्रेलिया से होगी। भारत ने 4-3 से दक्षिण अफ्रीका को हरायास्ट्राइकर वंदना कटारिया के ऐतिहासिक तीन गोल के बूते भारत ने निचली रैंकिंग वाली दक्षिण अफ्रीका टीम को 4-3 से हराकर तोक्यो ओलिंपिक के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखी। वंदना ने चौथे, 17वें और 49वें मिनट में गोल किया। वह ओलिंपिक के इतिहास में तीन गोल करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई। नेहा गोयल ने 32वें मिनट में एक गोल दागा। दक्षिण अफ्रीका के लिए टेरिन ग्लस्बी (15वां), कप्तान एरिन हंटर (30वां) और मेरिजेन मराइस (39वां मिनट) ने गोल दागे। ग्रेट ब्रिटेन की जीत से मिला ऑक्सीजनभारत ने ग्रुप चरण में पहले तीन मैच हारने के बाद आखिरी दो मैचों में जीत दर्ज की, इससे भारत पूल ए में चौथे स्थान पर आ गया, लेकिन ग्रुप ए के आखिरी पूल मैच में अगर ग्रेट ब्रिटेन आयरलैंड को हरा देता या ड्रॉ खेलता तो आयरलैंड टीम पिछड़ जाती। हुआ भी ऐसा ही। मैच 2-0 से ग्रेट ब्रिटेन के पक्ष में रहा। लगातार चौथी हार के साथ आयरलैंड का सफर यही खत्म हो गया। अब हर पूल से शीर्ष चार टीमें नॉकआउट चरण खेलेंगी। ‘हम जीतने के लिए ही आए थे'भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच मारिन ने कहा, ‘प्रदर्शन में निरंतरता जरूरी है। टीम अगर क्वार्टर फाइनल में पहुंचती है तो वहां हालात एकदम अलग होंगे। कल हमने बहुत अच्छा खेला और फिर आज लगातार दूसरे दिन मैच खेलना था। हमारे बेसिक्स आज उतने सही नहीं थे जितने कि कल। हम जीतने के लिये ही आए थे। क्वार्टर फाइनल से नई शुरूआत होती है और पूल मैचों का प्रदर्शन मायने नहीं रखता। वहां अलग ही तरह का खेल होता है। अच्छी बात यह है कि हमारे लिए आखिरी दो मैच भी नॉकआउट की तरह ही थे।’ ओलिंपिक में भारतीय महिलाओं का सफर1980 में पहली बार भारत की महिला हॉकी टीम ने ओलिंपिक खेलों में हिस्सा लिया था। हालांकि तब टीम चौथे स्थान पर जरूर रही थी, लेकिन उस वक्त क्वार्टर फाइनल नहीं होता था। जिम्बाब्वे ने गोल्ड जीता था। चेकोस्लोवाकिया के हिस्से में सिल्वर आया था। कांस्य सोवियत यूनियन ने कब्जाया था। फिर अगले ओलिंपिक में खेलने के लिए भारतीय महिलाओं को 36 साल का इंतजार करना पड़ा। 2016 के रियो ओलिंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम बिना कोई मैच जीते अंतिम स्थान पर रही थी। बीते चार साल में टीम में क्रांतिकारी निखार आया। भले भारतीय महिला हॉकी टीम को मेंस टीम की तरह लाइमलाइट नहीं मिला, लेकिन इस बार एक नई उम्मीद जागी है। भारतीय मेंस टीम की टक्कर ग्रेट ब्रिटेन सेआठ बार की ओलिंपिक चैंपियन भारतीय हॉकी टीम ब्रिटेन के खिलाफ रविवार को जब क्वार्टर फाइनल में उतरेगी। ओलिंपिक में भारत को आखिरी पदक 1980 में मॉस्को में मिला था जब वासुदेवन भास्करन की कप्तानी में टीम ने गोल्ड जीता था, उसके बाद से भारतीय हॉकी टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई और 1984 लॉस एंजिलिस ओलिंपिक में पांचवें स्थान पर रहने के बाद वह इससे बेहतर नहीं कर सकी। बीजिंग में 2008 ओलिंपिक में टीम पहली बार क्वालीफाई नहीं कर सकी और 2016 रियो ओलिंपिक में आखिरी स्थान पर रही। देश में हॉकी का ग्राफ लगातार नीचे चला गया। पिछले पांच साल में हालांकि भारतीय हॉकी टीम के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार आया है, जिससे वह विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंची।

गजब! 10.61 सेकंड में 100 मीटर की दौड़, गोल्ड-सिल्वर, ब्रॉन्ज एक ही देश के नाम July 31, 2021 at 03:33AM

तोक्योजमैका की ऐलेन थॉमसन ने महिलाओं की 100 मीटर फर्राटा दौड़ का गोल्ड मेडल जीतते हुए इतिहास रच दिया है। उन्होंने रेस 10.61 सेकंड में पूरी की, जो ओलिंपिक रेकॉर्ड भी है। रोचक बात यह है कि इस इवेंट के तीनों मेडल जमैकन ऐथलीट के ही नाम रहा। शेली एन फेसर प्राइस ने 10.74 सेकंड के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया, जबकि शेरिका जैक्सन ने 10.76 सेकंड के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। यही नहीं, थॉमसन फिलहाल धरती की सबसे तेज धावक बन गई हैं। हालांकि, ऑल टाइम रेकॉर्ड अमेरिका की फ्लोरेंस ग्रिफिथ जॉयनर के नाम है। उन्होंने 16 जुलाई 1988 को यूएस ओलिंपिक ट्रायल्स में महज 10.49 सेकंड में रेस पूरी करने का वर्ल्ड रेकॉर्ड कायम किया था। यह रेकॉर्ड आज भी बरकरार है।

श्रीलंकाई ऑलराउंडर इसुरू उडाना ने लिया संन्यास, IPL में विराट सेना का रहे हैं हिस्सा July 30, 2021 at 11:17PM

कोलंबोश्रीलंका के गेंदबाजी ऑलराउंडर इसुरू उडाना ने शनिवार को तुरंत प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। इस तरह उन्होंने एक दशक से लंबे करियर का अंत किया। उडाना ने 12 साल के अपने करियर में केवल 21 वनडे और 35 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिसमें उन्होंने सिर्फ 45 विकेट हासिल किये हैं। वह गुरुवार को भारत के खिलाफ समाप्त हुई सीमित ओवर की श्रृंखला का हिस्सा थे। 33 साल का यह खिलाड़ी हालांकि घरेलू और फेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेगा। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में दो सत्र पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व किया था। उडाना ने ट्विटर पर बयान में कहा, ‘क्रिकेट हमेशा मेरा प्यार था और बना रहेगा। मैंने हमेशा राष्ट्रीय सम्मान और खेल भावना को बरकरार रखते हुए मैदान के अंदर और बाहर अपना शत प्रतिशत दिया।’ इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह उनके संन्यास लेने का सही समय था।

कश्मीर प्रीमियर लीग पर भारत सख्त:साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार हर्शल गिब्स का दावा- BCCI ने कहा है इस लीग में खेलोगे तो भारत में एंट्री बैन July 31, 2021 at 03:42AM

4 दशक बाद ओलिंपिक सेमीफाइनल में जगह बनाने से एक कदम दूर भारतीय हॉकी टीम July 31, 2021 at 12:12AM

तोक्यो आठ बार की ओलिंपिक चैम्पियन ब्रिटेन के खिलाफ रविवार को जब क्वार्टर फाइनल में उतरेगी तो उसका इरादा चार दशक बाद ओलिंपिक पदक जीतने की दिशा में अगला कदम रखने के साथ उस गौरवशाली इतिहास को दोहराने का भी होगा । ओलिंपिक में भारत को आखिरी पदक 1980 में मॉस्को में मिला था जब वासुदेवन भास्करन की कप्तानी में टीम ने पीला तमगा जीता था । उसके बाद से भारतीय हॉकी टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई और 1984 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में पांचवें स्थान पर रहने के बाद वह इससे बेहतर नहीं कर सकी । 2008 ओलिंपिक में क्वालीफाई भी नहीं कर पाई टीम बीजिंग में 2008 ओलंपिक में टीम पहली बार क्वालीफाई नहीं कर सकी और 2016 रियो ओलंपिक में आखिरी स्थान पर रही । देश में हॉकी का ग्राफ लगातार नीचे चला गया । पिछले पांच साल में हालांकि भारतीय हॉकी टीम के प्रदर्शन में जबर्दस्त सुधार आया है जिससे वह विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंची । दो साल पहले कोच बने ऑस्ट्रेलिया के ग्राहम रीड के आने के बाद से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास, आत्मबल और फिटनेस का स्तर बढा है । पहले दबाव के आगे घुटने टेकने वाली टीम अब आखिरी मिनटों तक हार नहीं मानती । शानदार फॉर्म में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1 . 7 से मिली हार के अलावा भारतीय टीम ने अभी तक शानदार हॉकी खेली है । पांच में से चार मैच जीतकर टीम पूल ए में दूसरे स्थान पर है। दूसरी ओर ब्रिटेन ने दो जीत दर्ज की और दो हार तथा एक ड्रॉ के बाद वह पूल बी में तीसरे स्थान पर है । भारत ने ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद लगातार तीन मैच जीते हैं । रैंकिंग में भी देखें तो भारत तीसरे और ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है। मनदीप सिंह की अगुवाई में फॉरवर्ड पंक्ति को हालांकि मौकों को भुनाना होगा । भारत की ताकत मिडफील्ड हैजिसमें कप्तान मनप्रीत सिंह और नीलाकांता शर्मा होंगे । 8 बार भिड़ चुकीं हैं टीमें ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह , रूपिंदर पाल सिंह, अमित रोहिदास और वरूण कुमार से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी । डिफेंस को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। कोच रीड ने पिछले मैच के बाद कहा था ,‘हमने वह लय हासिल करने की कोशिश की है जो क्वार्टर फाइनल में चाहिये । कुछ अच्छे फील्ड गोल किये और मौके भी बनाये लेकिन सर्कल के भीतर बेहतर प्रदर्शन करना होगा ।’ ओलिंपिक में भारत और ब्रिटेन का सामना आठ बार हुआ है और दोनों टीमें चार चार बार जीती हैं ।

ओलिंपिक: मैच हारी हो, हौसला मत हारना... पीवी सिंधु के सपोर्ट में उतरे फैंस July 31, 2021 at 02:42AM

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का तोक्यो ओलिंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का सपना शनिवार को चीनी ताइपे की विश्व में नंबर एक ताइ जु यिंग के हाथों सीधे गेम में हार के साथ ही टूट गया। रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने ताइ जु को पहले गेम में कड़ी चुनौती पेश की लेकिन आखिर में उन्हें 40 मिनट तक चले मैच में 18-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। सिंधु के पास अब ओलिंपिक में दो व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनने का मौका है। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनके सपोर्ट में उतर आए हैं...

भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को चल रहे तोक्यो ओलिंपिक के सेमीफाइनल मुकाबले में विश्व की नंबर-1 चीनी ताइपे की ताई जू यिंग के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा है।


PV Sindhu Loses Semi-Final: मैच हारी हो, हौसला मत हारना... पीवी सिंधु के सपोर्ट में उतरे फैंस

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का तोक्यो ओलिंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का सपना शनिवार को चीनी ताइपे की विश्व में नंबर एक ताइ जु यिंग के हाथों सीधे गेम में हार के साथ ही टूट गया। रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने ताइ जु को पहले गेम में कड़ी चुनौती पेश की लेकिन आखिर में उन्हें 40 मिनट तक चले मैच में 18-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। सिंधु के पास अब ओलिंपिक में दो व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनने का मौका है। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनके सपोर्ट में उतर आए हैं...



फोटोज में देखे महान एथलीट मान कौर:देश की आन-बान-शान महान एथलीट मान कौर का आज देहांत हो गया, बेटी के घर रखा गया पार्थिव शरीर July 31, 2021 at 02:07AM

तोक्यो ओलिंपिक: पीवी सिंधु सेमीफाइनल में हारीं, पर मेडल की आस अब भी है बाकी July 31, 2021 at 01:12AM

तोक्यो रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट और स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को तोक्यो ओलिंपिक के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताई जू यिंग से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही पीवी सिंधु और 130 करोड़ भारतीयों की गोल्डन उम्मीदों ने दम दोड़ दिया। ताई ने यह मुकाबला सीधे गेम में 21-18 और 21-12 से अपने नाम करते हुए फाइनल में जगह बना ली। हालांकि, अभी भी उनकी ब्रॉन्ज मेडल जीतने की उम्मीद बाकी है। उनका ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला चीन की ही बिंग जिआओ से होगा। पहला गेम: सिंधु ने अच्छी शुरुआत के बाद खोया लयपीवी सिंधु ने आक्रामक शुरुआत की और कुछ ही देर में 7-4 की बढ़त बना ली। नेट शॉट और स्मैश का सिंधु ने जबरदस्त इस्तेमाल किया और बढ़त 11-7 तक पहुंचा दी। हालांकि, ताई ने जोरदार वापसी की और स्कोर 13-13 पर बराबर ला दिया। यहां से दोनों स्टार शटलर एक-एक पॉइंट के लिए जूझती नजर आईं। 16-16, 17-17 और 18-18 तक मुकाबला बराबरी पर रहा। यहीं यिंग ने लगातार 3 पॉइंट लेते हुए गेम 21-18 से अपने नाम कर लिया। दूसरा गेम: दबाव और दिशाहीन शॉट ने बिगाड़ा खेलगेम की शुरुआत कांटे की रही। दोनों खिलाड़ी एक-एक पॉइंट के लिए जूझती दिखीं। हालांकि, सिंधु ने दिशाहीन शॉट खेले,जिसका फायादा ताई को हुआ। उसने 4-4 के स्कोर के बाद जो पॉइंट्स लेने शुरू किए तो सिंधु पर दबाव बढ़ता चला गया। मैच जब खत्म हुआ तो चीनी ताइपे शटलर 21-12 से गेम अपने नाम कर लिया। सेमीफाइनल का सफरचीनी ताइपे की दूसरी वरीय ताई जु यिंग से ने दूसरे क्वॉर्टर फाइनल में थाइलैंड की रतचानोक इंतानोन को 14-21, 21-18, 21-18 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। दूसरी ओर, पीवी सिंधु ने जापान की अकाने यामागुची को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। हेड टु हेडइससे पहले यिंग का सिंधु के खिलाफ जीत का रेकॉर्ड 13-7 था। सिंधु पिछले तीन मुकाबलों में ताई जु से हारी थीं, लेकिन वह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट जैसे 2016 रियो ओलिंपिक, 2019 विश्व चैम्पियनशिप और 2018 विश्व टूर फाइनल्स में ताईवानी शटलर को पराजित करने में सफल रही थीं। रियो ओलिंपिक में भी हुई थी भिड़ंतइन दोनों शटलरों का आमना-सामना रियो ओलिंपिक के महिला एकल के राउंड-16 मुकाबले में हुआ था। यहां सिंधु ने सीधे गेम में ताई को 21-13 और 21-15 से हराया था।

ओलिंपिक LIVE: सेमीफाइनल में हारीं सिंधु, ताई जू यिंग ने सीधे गेम्स हराया July 30, 2021 at 11:33PM

नई दिल्ली भारतीय को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि उनसे मेडल की आस अब भी कायम है। वर्ल्ड की नंबर एक शटलर ताई जू यिंग ने उन्हें 21-18, 21-13 से सीधे सेटों में हार का मुंह देखना पड़ा। पीवी सिंधु की करारी हारदूसरे गेम में एक बार पिछड़ने के बाद पीवी सिंधु वापसी ही नहीं कर पाईं। दूसरे गेम का फैसला 21-12 से ताई के पक्ष में गया। ताई के बेहतरीन क्रॉस कोर्ट शॉट्स का उनके पास कोई जवाब नहीं था। उनके पास बचाने के लिए आठ मैच पॉइंट थे, लेकिन ताई ने पहले मैच पॉइंट में ही जीत हासिल कर ली। दूसरे गेम में भी पिछड़ी सिंधु पहला गेम गंवाने के बाद दूसरे सेट में भी पीवी सिंधु की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। दूसरे गेम के पहले हाफ तक वह 11-7 से पीछे हैं। सिंधु काफी कोशिश कर रही है, लेकिन बैकहैंड क्रॉस कोर्ट उनके लिए मुश्किल बन चुका है। शायद ताई ने उनकी यह कमजोरी पकड़ ली है। ओलिंपिक में पहली बार कोई गेम हारी सिंधुपीवी सिंधु को बड़े टूर्नामेंट का खिलाड़ी माना जाता है। वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली यह भारतीय शटलर तोक्यो 2020 में भी शानदार लय में हैं। अबतक बिना कोई गेम गंवाए वह सेमीफाइनल तक पहुंचीं थीं, लेकिन अब दुनिया की नंबर एक शटलर ताई से उन्हें कड़ी चुनौती मिलती हुई। पहले गेम में सिंधु की हारअच्छी शुरुआत के बाद पीवी सिंधु लय खोती नजर आ रही है। पहले गेम में भारतीय शटलर ने आक्रामक शुरुआत की। 11-8 से पिछड़ने के बाद ताई ने जोरदार वापसी की और स्कोर 13-13 पर बराबर ला दिया। यहां से दोनों स्टार शटलर एक-एक पॉइंट के लिए जूझती नजर आईं। 16-16, 17-17 और 18-18 तक मुकाबला बराबरी पर रहा। यहीं यिंग ने लगातार 3 पॉइंट लेते हुए गेम 21-18 से अपने नाम कर लिया। पहले गेम के ब्रेक तक 11-8 से आगे सिंधु मुकाबले में कांटे की टक्कर चल रही है। आठवां अंक हासिल करने के लिए 30 शॉट की रैली खेली गई। अपनी गलतियों पर भी उन्हें संभलना होगा। ताई को मुफ्त के अंक मिल रहे। वह मैच में लगातार वापसी कर रही हैं। इंटरवल तक पीवी सिंधु के पास 11-8 की बढ़त। सेमीफाइनल मुकाबला शुरू सिंधु इस समय बेहतरीन लय में हैं। सेमीफाइनल जीतने के साथ सिंधु का सिल्वर मेडल पक्का हो जाएगा। पहले गेम में वह शुरुआती बढ़त बनाए हुए हैं। टॉस जीतकर एंड चुनने के बाद उन्होंने अपनी हाइट और कोर्ट कवरेज का फायदा उठाया। क्रॉस कोर्ट शॉट से पॉइंट्स बटोर रही। ऐसा है पिछला रेकॉर्ड एक दूसरे के खिलाफ 18 बार भिड़ चुकी हैं। इससे पहले सिंधु और ताई जू यिंग का आमना-सामना रियो ओलिंपिक के महिला एकल के राउंड-16 मुकाबले में हुआ था जहां भारतीय शटलर ने बाजी मारी थी। ताई जू यिंग ने दूसरे क्वॉर्टर फाइनल में थाइलैंड की रतचानोक इंतानोन को 14-21, 21-18, 21-18 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इससे पहले इन दोनों शटलरों का आमना-सामना रियो ओलिंपिक के महिला एकल के राउंड-16 मुकाबले में हुआ था। यहां सिंधु ने सीधे गेम में ताई को 21-13 और 21-15 से हराया था। तोक्यो में जब सिंधु शनिवार को उतरेंगी तो रियो का कारनाम दोहराने की कोशिश करेंगी।

​​नहीं रही भारत की सबसे उम्रदराज ऐथलीट, 105 साल की उम्र में मान कौर ने ली आखिरी सांस July 31, 2021 at 12:40AM

नई दिल्ली जिस उम्र में लोग बिस्तर पकड़ लेते हैं, जिंदगी के उस पड़ाव पर कई मेडल्स जीतने वालीं मान कौर अब हमारे बीच नहीं रही। बीते तीन माह से गॉल ब्लैडर के कैंसर से जूझ रही मान कौर का शनिवार की दोपहर निधन हो गया। 105 साल की इस वेटरन खिलाड़ी का शुद्धि आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज जारी था।

बॉक्सर पूजा को LIVE आशीर्वाद:भास्कर ने पैरेंट्स को फोन किया, तभी ओलिंपिक विलेज से पूजा का वीडियो कॉल आया; पिता ने कहा- देश का मान रखना July 30, 2021 at 11:35PM

Friday, July 30, 2021

जानें कब और कहां देखें सिंधु और ताई के बीच सेमीफाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट July 30, 2021 at 04:17PM

नई दिल्ली भारतीय महिला शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) तोक्यो ओलिंपिक खेलों (Tokyo Olympics 2020) के महिला एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में शनिवार को चीनी ताइपे की ताई जु यिंग से भिड़ेंगी। रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु यदि सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने में सफल रहती हैं तो उनका कांस्य पदक पक्का हो जाएगा। 26 वर्षीय सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में चौथी सीड जापान की अकाने यामागुची को 56 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 22-20 से हराकर अंतिम 4 में जगह बनाई है। ताई जू यिंग ने दूसरे क्वॉर्टर फाइनल में थाइलैंड की रतचानोक इंतानोन को 14-21, 21-18, 21-18 से पराजित किया।

दूसरे सेमीफाइनल में चेन यी फेई और ही बिंग जियाओ के बीच मुकाबला होगा। वर्ल्ड नंबर वन ताई जू और सिंधू (PV Sindhu vs Tai Tzu-Ying) के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। ताई जू और सिंधु अब तक 20 बार आमने सामने हुई हैं जिनमें ताई जू यिंग ने 13 जबकि सिंधु ने 7 मुकाबले जीते हैं। पीवी सिंधु और ताई जू यिंग के बीच महिला सिंगल का सेमीफाइनल मैच कब खेला जाएगा? पीवी सिंधु और ताई जू यिंग के बीच महिला सिंगल का सेमीफाइनल मैच शनिवार (31 जुलाई) को खेला जाएगा। सिंधु और वर्ल्ड नंबर वन ताई जू यिंग के बीच कहां सेमीफाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा? सिंधु और ताई जू यिंग के बीच सेमीफाइनल मुकाबला तोक्यो के मुसाशिनो फोरेस्ट प्लाजा कोर्ट 1 पर खेला जाएगा। पीवी सिंधु और ताई जू यिंग के बीच सेमीफाइनल मुकाबला कितने बजे से खेला जाएगा? पीवी सिंधु और ताई जू यिंग के बीच सेमीफाइनल मुकाबला दोपहर 3: 20 बजे से खेला जाएगा। पीवी सिंधु और ताई जू यिंग के बीच सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव टेलीकास्ट मैच भारत में कहां देख सकते हैं? सिंधु और ताई जू यिंग के बीच सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव टेलीकास्ट सोनी टेन 2 (Sony TEN 2), सोनी टेन 2 एचडी , सोनी सिक्स (Sony SIX) और सोनी सिक्स एचडी टीवी पर देख सकते हैं। पीवी सिंधु और ताई जू यिंग के बीच सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming PV Sindhu vs Tai Tzu-Ying) कहां देखें? सिंधु और ताई जू यिंग के बीच सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव (Sony Liv) पर देख सकते हैं। रियो ओलिंपिक में भी हुई थी भिड़ंतइन दोनों शटलरों का आमना-सामना रियो ओलिंपिक के महिला एकल के राउंड-16 मुकाबले में हुआ था। यहां सिंधु ने सीधे गेम में ताई को 21-13 और 21-15 से हराया था। तोक्यो में जब सिंधु शनिवार को उतरेंगी तो रियो का कारनाम दोहराने की कोशिश करेंगी।

टोक्यो ओलिंपिक LIVE:भारत की निराशाजनक शुरुआत; तीरंदाजी में अतनुदास और बॉक्सिंग में अमित पंघल प्री-क्वार्टर फाइनल में हारे July 30, 2021 at 04:13PM

संघर्ष भरी दास्तां:17 साल पहले कार हादसे के बाद हाथ-पैर साथ छोड़ गए, 3 ऑपरेशन हुए, 9 माह बेड पर रही, पर हौसला नहीं छोड़ा, अब पैरालिंपिक में दिखाएंगी दम July 30, 2021 at 12:30PM

ट्रक की टक्कर से डॉक्टर बनने का सपना टूटा तो एकता ने ट्रैक बदलकर साबित की काबिलियत

मैच से पहले पिता बोले:मैनें मेरीकॉम को रोते देखा, तुम ऐसा खेलना कि ज्यूरी को शंका न रहे July 30, 2021 at 12:30PM

बॉक्सर लवलीना के पिता ने कहा- बेटी ने मां का ख्याल रख मेडल पक्का किया

इंग्लैंड को बड़ा झटका:स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से ब्रेक लिया, भारत के खिलाफ सीरीज नहीं खेलेंगे July 30, 2021 at 08:48AM

सोशल मीडिया से:विराट कोहली, बेटी वमिका और केएल राहुल-आथिया के साथ डरहम में वैकेशन एंजॉय कर रही हैं अनुष्का शर्मा, बोलीं- 'हम साथ-साथ हैं' July 30, 2021 at 04:04AM

बेन स्टोक्स ने क्रिकेट से लिया ब्रेक, भारत के खिलाफ नहीं खेलेंगे, जानें क्या है पूरा मामला July 30, 2021 at 07:48AM

लंदन इंग्लैंड को वनडे वर्ल्ड कप सहित कई सीरीज जितवाने वाले बेन स्टोक्स ने अचानक क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। स्टार ऑलराउंडर ने अपने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता में रखते हुए यह फैसला लिया है। वह क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए अवकाश पर रहेंगे। वह भारत के खिलाफ चार अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड इसकी पुष्टि की है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा कि स्टोक्स ने अपने बाएं हाथ की उंगली के कारण भी विश्राम लिया है जो उनके इस महीने के शुरू में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुई थी। कोविड काल में क्रिकेटरों का मानसिक स्वास्थ्य लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि खिलाड़ियों को महीनों तक जैव सुरक्षित वातावरण में रहना पड़ रहा है। ईसीबी के क्रिकेट प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने कहा कि बोर्ड स्टोक्स के फैसले का समर्थन करता है। उन्होंने कहा, ‘बेन ने अपनी भावनाओं और भलाई के बारे में खुलकर बात करके जबरदस्त साहस दिखाया है। हमारी प्राथमिकता हमेशा हमारे खिलाड़ियों का मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण रहा है और आगे भी रहेगा।’ स्टोक्स की जगह क्रेग ओवरटन को भारत के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि बेन स्टोक्स ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में कोविड-19 के करण अचानक पूरी टीम बदलने के बाद टीम की कप्तानी की थी। ऐसा है भारत-इंग्लैंड सीरीज का शेड्यूल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 से 8 अगस्त तक नॉटिंघम में होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त तक लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर होगा। तीसरा टेस्ट मैच 25 से 29 अगस्त तक लीड्स और चौथा 2 से 6 सितंबर तक लंदन के द ओवल मैदान पर होगा। सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच 10 से 14 सितम्बर तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा। अब ऐसी है इंग्लैंड की टीमजो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डोम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, सैम करन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम सिबली, क्रैग ओवरटन, मार्क वुड।

पीवी सिंधु के गोल्डन ड्रीम की सबसे बड़ी चुनौती है यह खिलाड़ी, जानें कैसा है रेकॉर्ड July 30, 2021 at 07:15AM

तोक्योभारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने तोक्यो ओलिंपिक में महिला एकल वर्ग के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब उनका सामना चीनी ताइपे की दूसरी वरीय ताई जु यिंग से होगा जिन्होंने दूसरे क्वॉर्टर फाइनल में थाइलैंड की रतचानोक इंतानोन को 14-21, 21-18, 21-18 से हराया। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताई जु और भारतीय खिलाड़ी को सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी माना जाता है। यिंग का सिंधु के खिलाफ जीत का रेकॉर्ड 13-7 है। सिंधु पिछले तीन मुकाबलों में ताई जु से हार चुकी हैं, लेकिन वह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट जैसे 2016 रियो ओलिंपिक, 2019 विश्व चैम्पियनशिप और 2018 विश्व टूर फाइनल्स में ताईवानी शटलर को पराजित करने में सफल रही थीं। रियो ओलिंपिक में भी हुई थी भिड़ंतइन दोनों शटलरों का आमना-सामना रियो ओलिंपिक के महिला एकल के राउंड-16 मुकाबले में हुआ था। यहां सिंधु ने सीधे गेम में ताई को 21-13 और 21-15 से हराया था। तोक्यो में जब सिंधु शनिवार को उतरेंगी तो रियो का कारनाम दोहराने की कोशिश करेंगी। ऐसा रहा QF का रोमांचरियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए चौथी सीड यामागुची को 56 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 22-20 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। छठी सीड सिंधु ने यामागुची के खिलाफ पहला गेम आसानी से जीता लेकिन दूसरे गेम में उन्हें यामागुची से कड़ी टक्कर मिली। एक समय यामागुची ने बढ़त भी बना ली थी और ऐसा लग रहा था कि यह मैच तीसरे गेम तक जाएगा। हालांकि, सिंधु ने बिना देरी किए वापसी की और लगातार अंक लेकर मैच खत्म कर दिया।

ओलिंपिक में मेडल पक्का करने के बाद बोलीं लावलीना, देश के लिए जीतना चाहती हूं गोल्ड July 30, 2021 at 07:37AM

तोक्योभारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोगोर्हेन जिन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाई है, उनका कहना है कि वह देश के लिए स्वर्ण पदक लाना चाहती हैं। लवलीना ने ताइवान की नेन चिन चेन को 4-1 से हराकर तोक्यो ओलिंपिक के 69 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ ही देश के लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है। लवलीना ने मुकाबले के बाद कहा, 'मैं कांस्य पदक पर रूकना नहीं चाहती हूं। मैं देश के लिए स्वर्ण पदक लाना चाहती हूं। पदक एक ही होता है, वो है स्वर्ण। इसके लिए मुझे सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर तैयारी करनी होगी।' लवलीना ने अपने अगले मैच को लेकर कहा, 'मैंने फिलहाल कोई रणनीति नहीं बनाई है। मैंने अपने प्रतिद्वंद्वी के कुछ वीडियो देखे हैं लेकिन मुझे उनके मुकाबले देखकर ही कुछ रणनीति तैयार करनी होगी।' चिन चेन के खिलाफ मुकाबले को लेकर उन्होंने कहा, 'मेरे लिए चुनौती थी कि मैं खुद को कैसे साबित करूं। मैंने यह नहीं सोचा था कि मुझे दूसरे को साबित करना है लेकिन मैं खुद को साबित करके दिखाना चाहती थी कि यही मौका है। मैंने इस मैच के लिए कुछ रणनीति नहीं बनाई थी। मुझे बहुत अच्छा लगा और खेल कर काफी मजा आया।' लवलीना ने कहा, 'मेरा लक्ष्य स्वर्ण पदक लाना ही है और मैं उसके लिए तैयारी करूंगी। लेकिन उससे पहले मुझे सेमीफाइनल की बाधा करनी होगी।' उन्होंने कहा, 'मैं पहले निडर नहीं थी और शुरूआत में काफी डरती थी। लेकिन जब से मैंने खुद के ऊपर विश्वास करना शुरू किया और यह सोचना बंद कर दिया लोग मेरे बारे में क्या कहेंगे, तभी से मैं निडर हो गई।' लवलीना ने कहा, 'कोरोना के कारण मेरे कुछ टूनार्मेंट मिस हुए और इस कारण प्रतियोगिताएं भी कम हो रही थी। मुझे कोरोना हुआ था जिस वजह से मैंने एक टूनार्मेंट मिस कर दिया। मैंने उस वक्त सोचा कि अगर फाइट नहीं हो रही है तो मैं कैसे तैयारी करूं। लेकिन मेरे कोच और सभी के समर्थन के कारण सबकुछ सही तरह हो सका।' उन्होंने कहा कि वह मोहम्मद अली की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और उनके कुछ ट्रिक्स को फोलो करती हैं। लवलीना ने साथ ही कहा कि छह बार की विश्व चैंपियन और 2012 लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीत चुकीं एमसी मेरी कॉम उनकी प्रेरणास्रोत्र हैं। लवलीना का सेमीफाइनल में सामना चार अगस्त को तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से होगा।

तोक्यो ओलिंपिक में 31 जुलाई का कार्यक्रम, जानें भारतीय ऐथलीट कब किस खेल में लेंगे हिस्सा July 30, 2021 at 04:32AM

तोक्योतोक्यो ओंलिपिक में शनिवार का दिन भारत के लिए बेहद खास है। गोल्ड मेडल की दावेदार पीवी सिंधु अपने सेमीफाइनल मुकाबले में उतरेंगी तो अतनु दास अपना सफर आगे बढ़ाने उतरेंगे। तोक्यो ओलिंपिक में भारत का शनिवार का कार्यक्रम इस प्रकार है... तीरंदाजी
  • अतनु दास बनाम ताकाहारू फुरुकावा (जापान), क्वॉर्टर फाइनल, सुबह 7.18 बजे।
ऐथलेटिक्स
  • महिला चक्का फेंक, सीमा पूनिया, क्वॉलिफिकेशन ग्रुप ए, सुबह छह बजे से
  • महिला चक्का फेंक, कमलप्रीत कौर, क्वॉलिफिकेशन ग्रुप बी, सुबह 7.25 बजे से
  • पुरुष लंबी कूद, सिरिशंकर क्वॉलिफिकेशन ग्रुप बी, दोपहर 3:40 बजे
बैडमिंटन
  • महिला एकल सेमीफाइनल पीवी सिंधु बनाम ताइ जू यिंग (चीनी ताइपे), दोपहर 3:20 बजे।
मुक्केबाजी
  • अमित पंघाल बनाम युबेर्जेन रिवास (कोलंबिया) 52 किग्रा पुरुष प्री-क्वॉर्टर फाइनल, सुबह 7:30 बजे
  • पूजा रानी बनाम ली कियान (चीन) 75 किग्रा महिला प्री-क्वॉर्टर फाइनल, दोपहर 3:36 बजे
गोल्फ
  • अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने, पुरुषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले , सुबह 4:15 बजे से
हॉकी
  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, महिला पूल ए मैच, सुबह 8:45 बजे
सेलिंग (पाल नौकायन)
  • केसी गणपति और वरुण ठक्कर , पुरुषों की स्किफ में रेस 10, 11 एवं 12। सुबह 8:35 बजे से
निशानेबाजी
  • अंजुम मौद्गिल और तेजस्वी सावंत, महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन क्वॉलिफिकेशन, सुबह 8:30 बजे

श्रीलंका ने 3 दिग्गज खिलाड़ियों पर लगाया एक वर्ष का बैन, भारी भरकम जुर्माना भी ठोका July 30, 2021 at 05:28AM

कोलंबोश्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने पांच सदस्यीय अनुशासन समिति की रिपोर्ट के आधार पर हाल के ब्रिटेन दौरे के दौरान जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन करने के लिए 3 खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया है। बल्लेबाज धनुष्का गुणतिलका, कुसाल मेंडिस और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला पर एक-एक वर्ष का प्रतिबंध और (10 मिलियन श्रीलंकाई रुपयों का जुर्माना लगाया गया है, जो भारतीय रुपयों में 37 लाख से ज्यादा है) लगभग 38 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। अनुशासन समिति ने अपनी रिपोर्ट में 18 महीने का प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी। इसके अलावा उन पर 25,000 डालर का जुर्माना भी लगाने की वकालत की थी। इन तीनों ने जून में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच से पहले डरहम में कोविड सुरक्षा के लिये तैयार किए गए जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन किया था। इन तीनों को तुरंत ही निलंबित करके वापस स्वदेश भेज दिया गया था। एक न्यायधीश की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय अनुशासन समिति ने इन तीनों को दोषी पाया है। भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए इन तीनों के नाम पर विचार नहीं किया गया था।

क्रुणाल, गौतम और चहल छूटे श्रीलंका, शिखर धवन समेत ये खिलाड़ी लौटे स्वदेश July 30, 2021 at 03:42AM

कोलंबोकोरोना वायरस से संक्रमित हुए कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्र चहल और क्रुणाल पंड्या के बिना शिखर धवन की नेतृत्व वाली भारत की सीमित ओवरों की टीम शुक्रवार शाम श्रीलंका से बेंगलुरु पहुंची। क्रुणाल के कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद गौतम और चहल उन आठ खिलाड़ियों में शामिल थे, जो क्वारंटीन पर थे। गौतम और युजवेंद्र चहल को रवानगी पूर्व जांच में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया जिसके कारण उन्हें श्रीलंका में ही रुके रहना होगा। बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, ‘युजी (चहल) और गौतम पॉजिटिव पाए गए हैं, टीम को क्रुणाल पंड्या के बिना चार्टर फ्लाइट से बेंगलुरु लौटना था। लेकिन नियमों के अनुसार गौतम और युजी को अब श्रीलंका में सात दिन के क्वारंटीन में रहना होगा। यह दल बेंगलुरु पहुंच गया है।’ सूत्र ने कहा, ‘वे बेंगलुरु से अपने-अपने शहरों के लिए विमान लेंगे। उन्हें मुंबई और कोलंबो में बायो-बबल के अंदर छह सप्ताह से अधिक समय बिताने के बाद जरूरी ब्रेक मिलेगा।’ प्रत्येक सदस्य को लौटने के लिए फ्लाइट पकड़ने से पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण कराना था। गौतम और चहल को भी पॉजिटिव पाया गया जो क्रुणाल की करीबी संपर्क माने जा रहे थे। छह अन्य क्रिकेटर- हार्दिक पंड्या, मनीष पांडे, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी साव और दीपक चाहर जांच में नेगेटिव आने के बाद स्वदेश रवाना हो गए थे। टी20 सीरीज के पहले मैच के बाद सभी नौ खिलाड़ी एक साथ थे और फिर 27 जुलाई को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के दिन, क्रुणाल को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। इस मैच को एक दिन के लिए टालना पड़ा और उनके आठ करीबी संपर्कों को भी पर क्वारंटीन कर दिया गया। यह पता चला है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष पहल की कि ये सभी खिलाड़ी नेगेटिव जांच रिपोर्ट आने तक क्वारंटीन में रहे। उनका यह फैसला सही साबित हुआ क्योंकि गौतम और चहल मंगलवार को जांच में नेगेटिव थे लेकिन आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। साव और सूर्य को ब्रिटेन रवाना होना है जहां वे आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर के स्थान पर टीम से जुड़ेंगे जो चोटिल हो गए थे। समझा जा रहा है कि दोनों खिलाड़ी नॉटिंघम में ही कड़े क्वारंटीन में रहेंगे। भारतीय टीम का डरहम में अभ्यास सत्र शुक्रवार को खत्म हो गया। टीम यही से नॉटिंघम रवाना होगी।

ओलिंपिक गोल्ड जीतने पर पंजाबी हॉकी प्लेयर्स को मिलंगे इतने रुपये, खेल मंत्री ने किया ऐलान July 30, 2021 at 03:12AM

चंडीगढ़पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने शुक्रवार को घोषणा की कि तोक्यो ओलिंपिक में हिस्सा ले रहे राज्य के हॉकी खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक जीतने की स्थिति में 2.25 - 2.25 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इससे पहले घोषणा की गई थी अगर टीम स्वर्ण पदक जीतती है तो टीम को 2.25 करोड़ दिए जाएंगे। सोढ़ी ने आधिकारिक बयान में कहा कि पंजाब के कुल 20 खिलाड़ियों में से 11 खिलाड़ी भारतीय हॉकी टीम के लिए तोक्यो ओलिंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं। पुरुष टीम ने पांच में से चार लीग मैच जीतकर तोक्यो में क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचकर पदक जीतने की उम्मीद जगा दी है।

हॉकी में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी:आखिरी पूल मैच में जापान को 5-3 से रौंदा; 4 मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने 49 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की July 30, 2021 at 02:58AM

मेडल पक्का करने के बाद बोलीं पीवी सिंधु, गलतियां नहीं की, इसलिए यामागुची को हरा सकी July 30, 2021 at 03:10AM

तोक्योविश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने शुक्रवार को कमाल का प्रदर्शन किया और जापान की दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी अकाने यामागुची को सीधे गेम में हराते हुए तोक्यो ओलिंपिक की महिला एकल के सेमीफाइनल में एंट्री पा ली। यह गेम 56 मिनट तक चला और भारतीय शटलर ने से मुकाबला अपने नाम किया। इसके साथ ही ओलिंपिक गोल्ड मेडल कर उम्मीद बरकरार है। उन्होंने रियो ओलिंपिक-2016 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। छठी वरीय सिंधु ने मैच के बाद कहा, ‘पहला गेम ज्यादातर समय मेरे नियंत्रण में था। मैं बढ़त बना रही थी लेकिन मैं डटी रही क्योंकि पिछले मैचों में उसने वापसी कर ली थी। पर मैंने बढ़त कायम रखी और इसे जीत लिया।’ उन्होंने कहा, ‘दूसरे गेम में मैं बढ़त बना रही थी लेकिन फिर उसने वापसी की। लेकिन मैंने भी सामना किया, मैंने उम्मीद नहीं गंवायी और उसी लय में खेलना जारी रखा। मैं जिस तरह से खेली, ज्यादा गलतियां नहीं की, उससे खुश हूं।’ मैच से पहले सिंधु का जापानी खिलाड़ी के खिलाफ जीत का रेकॉर्ड 11 - 7 था जिसे उन्होंने इस साल मार्च में ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में हराया था। यामागुची ने दूसरे गेम में वापसी की कोशिाश की लेकिन सिंधु ने उन पर 19 भिड़ंत में 12वीं जीत दर्ज की। भारतीय खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं नर्वस नहीं थी, हालांकि वह गेम पॉइंट पर थी। मेरे कोच कह रहे थे- ध्यान लगाए रखो, तुम पहुंच जाओगी। वह लगातार मेरा समर्थन कर रहे थे, मैं खुश हूं कि दो गेम में वापसी कर सकी।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है। अब जाकर मैं थोड़ा सहज महसूस करूंगी और अगले मैच के लिए तैयारी करूंगी। मैं खुश हूं लेकिन मुझे अगले मैच की तैयारी करनी है।’ अब ताई जु यिंग से होगा मुकाबलाअब उनका सामना चीनी ताइपे की दूसरी वरीय ताई जु यिंग से होगा जिन्होंने दूसरे क्वॉर्टर फाइनल में थाइलैंड की रतचानोक इंतानोन को 14-21, 21-18, 21-18 से हराया। चीन की चेन यु फेई और ही बिंग जियाओ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अन्य दो खिलाड़ी हैं। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताई जु को कोच पार्क ताए सांग भारतीय खिलाड़ी की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी मानते हैं और जिनका सिंधु के खिलाफ जीत का रेकॉर्ड 13-7 है। सिंधु पिछले तीन मुकाबलों में ताई जु से हार चुकी हैं लेकिन वह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट जैसे 2016 रियो ओलिंपिक, 2019 विश्व चैम्पियनशिप और 2018 विश्व टूर फाइनल्स में ताईवानी शटलर को पराजित करने में सफल रही थीं।

'कॉम ठीक था पर मेरी कॉम नहीं' ओलिंपिक में जर्सी पर कैसा विवाद, क्या कहते हैं नियम July 30, 2021 at 02:07AM

तोक्योओलिंपिक में कुछ भारतीय मुक्केबाजों की पोशाक पर उनका नाम और देश का नाम नहीं होने पर विवाद हुआ जिसमें दिग्गज एमसी मेरी कॉम ने भी आरोप लगाया था कि आयोजकों से उचित स्पष्टीकरण के बिना उनके अंतिम -16 मुकाबले से कुछ मिनट पहले पोशाक बदलने पर मजबूर कर दिया था। मेरी कॉम गुरुवार को और फिर लवलीना बोरगोहेन शुक्रवार को जब रिंग में उतरीं तो उनकी पोशाक के पीछे ना तो उनका नाम था ना ही देश का नाम। प्री-क्वॉर्टर फाइनल मैच में अपने मुकाबले को 2-3 से गंवाने के बाद मेरी कॉम ने कहा था, ‘यह थोड़ा परेशान करने वाला था कि उन्होंने मुझे बाउट से ठीक पांच मिनट पहले ड्रेस बदलने के लिए कहा। उस समय दरअसल, मेरे नाम की घोषणा हो चुकी थी।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि मुझे परेशान करने के लिए यह जानबूझकर की गई कार्रवाई थी। मैंने पहले राउंड के मैच को इसी तरह के कपड़े में जीत दर्ज की थी। वहां भी मेरा नाम मेरी कॉम और भारत लिखा था।’ भारतीय मुक्केबाजी के हाई परफार्मेंस निदेशक सैंटियागो नीएवा के साथ बातचीत और अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के नियमों को देखने के बाद इस विवाद की जड़ के बारे में पता चला। नीएवा ने कहा, ‘मुक्केबाजों को अपने उपनाम या दिए गए नाम को पोशाक पर इस्तेमाल करने की अनुमति है। ऐसे में अगर उसके पीठ पर कॉम होता, तो कोई समस्या नहीं होती या सिर्फ मांगटे भी ठीक था।’ उन्होंने कहा, ‘उन्हें मेरी कॉम लिखे कपड़े को पहनने की इजाजत नहीं थी। लवलीना के साथ भी ऐसा ही हुआ। उनके कपड़े पर भी पूरे नाम की जगह बोरगोहेन होना चाहिए था। नीएवा ने कहा, ‘इसमें कोई बड़ी समस्या नहीं है। हमने लवलीना के लिए नई ड्रेस मंगाई है। वह सेमीफाइनल में उसे ही पहनेंगी।’ मेरी कॉम की शिकायत यह थी कि उन्हें बिना करण बताये ही मुकाबले से ठीक पहले कपड़े को बदलने पर मजबूर किया गया। नीएवा ने कहा कि यह टीम के तौर पर यह बड़ा मुद्दा नहीं हैं उन्होंने कहा, ‘देखिये, जब तक आपको रिंग में उतरने से रोका नहीं जा रहा है तब तक कोई समस्या नहीं है।’ ड्रेस को लेकर पर आईओसी के नियम कहते हैं कि ‘ऐथलीट का नाम (पारिवारिक नाम) ड्रेस के पीछे (पीठ पर) लिखा जा सकता है’ और राष्ट्रीय ध्वज या राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के प्रतीक को ‘बनियान, शॉर्ट्स और स्कर्ट पर तय जगह पर इस्तेमाल की अनुमति है।’

पीवी सिंधु के तीन नए हथियार:कोच विमल कुमार बोले- बेहतर डिफेंस, बढ़ा हुआ कॉन्फिडेंस और जोरदार बैक हैंड ने सिंधु को बनाया गोल्ड की दावेदार July 30, 2021 at 01:39AM

ओलिंपिक में भारत का जलवा जारी, पूल के आखिरी मुकाबले में जापान को 5-3 से हराया July 30, 2021 at 01:15AM

तोक्योभारतीय पुरुष हॉकी टीम का जलवा तोक्यो ओलिंपिक में जारी रहा। उसने पूल के आखिरी मुकाबले में अपने ग्रुप की टॉप टीम जापान को 5-3 से हरा दिया है। भारत के लिए गुरजंत ने दो गोल, जबकि हरमनप्रीत सिंह, शमशेर और नीलकांत शर्मा ने एक-एक गोल दागा। पहले ही क्वॉर्टर फाइनल में एंट्री पा चुकी टीम इंडिया ने मैच के शुरुआती से ही आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से मेजबान पर अतिरिक्त दबाव बना। मैच के पहले क्वॉर्टर में भारत ने दमदार शुरुआत की और 12वें मिनट में ही 1-0 की बढ़त बना ली है। उसके लिए हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल दागा। हरमनप्रीत सिंह इस ओलिंपिक में ये चौथा गोल है। यह क्वॉर्टर पूरी तरह भारत के पक्ष में गया, जबकि दूसरे क्वॉर्टर में भी उसने गोल दागा। 17वें मिनट में गुरजंत ने सिमरनजीत सिंह के पास पर मैदानी गोल दागते हुए भारत को 2-0 बढ़त दिला दी। यहां भारतीय खिलाड़ी ने जापान के डिफेंस को बुरी तरह चकमा दिया। हालांकि, 19वें मिनट में केंटा टनाका ने जापान के लिए पहला गोल दागा। उनके स्टीक से निकली गेंद बीरेंदर लाकड़ा को छकाते हुए गोल पास्ट में समा गई। इस तरह दूसरे क्वॉर्टर में दोनों टीमों ने 1-1 गोल किया। हाफ टाइम तक भारत जापान पर 2-1 की बढ़त बनाया हुए था। तीसरे क्वॉर्टर मे भी दो गोल हुए। एक भारत ने किया, जबकि दूसरा मेजबान जापान के नाम रहा। जापान ने 31वें मिनट में गोल कर भारत की बराबरी की, लेकिन इसके तुरंत ही बाद भारत ने एक बार फिर बढ़त हासिल कर ली। जापान के लिए कोटा वटानबे ने किया तो भारत के लिए तीसरा गोल शमशेर ने किया। चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में भारत के लिए नीलकांत ने 51वें मिनट में गेंद जाल में उलझाते हुए भारत को 4-2 की बड़ी बढ़त दिला दी। भारत के लिए आखिरी गोल गुरजंत की स्टिक से निकला। उन्होंने यह गोल 56वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर दागा हालांकि, जापान ने भी अंत तक हार नहीं मानी और मुराता ने 59वें मिनट में गोल दाग स्कोर 5-3 कर दिया। निर्धारित समय तक जापान बढ़त हासिल नहीं कर सका और उसे हार का सामना करना पड़ा।

56 मिनट में जीतीं सिंधु:दूसरे गेम में 18-20 से पीछे थीं भारतीय खिलाड़ी, यहां से लगातार 4 पॉइंट जीतकर मुकाबला अपने नाम किया July 30, 2021 at 12:04AM

15 फोटोज में पीवी सिंधु की धमाकेदार जीत:अकाने को थकाने के बाद सिंधु ने जीता क्वार्टर फाइनल, अगले राउंड में वर्ल्ड नंबर-1 ताईजु यिंग से हो सकता है मुकाबला July 30, 2021 at 12:30AM

तोक्यो ओलिंपिक: पीवी सिंधु का गजब खेल, यामागुची को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचीं July 29, 2021 at 11:54PM

तोक्यो भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने तोक्यो ओलिंपिक की महिला एकल स्पर्धा के क्वॉर्टरफाइनल में जापान की अकाने यामागुची को 56 मिनट में 21-13 , 22-20 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। रियो ओलिंपिक 2016 की सिल्वर मेडलिस्ट ने इस तरह बैडमिंटन में पहले ओलिंपिक स्वर्ण पदक की उम्मीद बनाए रखी। अब उनका सामना थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन और चीनी ताइपे की ताई जु यिंग के बीच होने वाले दूसरे क्वॉर्टरफाइनल के विजेता से होगा। मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधु ने दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी यामागुची के खिलाफ 11-7 के जीत के रेकॉर्ड का फायदा उठाकर पहला गेम महज 23 मिनट में 21-13 से अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में यामागुची ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया और 33 मिनट में जीत दर्ज कर अंतिम चार में जगह पक्की की।

ओलिंपिक में पदक पक्का कर चुकीं लवलीना बनी थीं ‘किक बॉक्सर’ से मुक्केबाज July 29, 2021 at 11:02PM

नयी दिल्ली ओलंपिक में देश के लिए दूसरा पदक पक्का करने वाली मुक्केबाज को इस खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित करने वाले भारतीय खेल प्राधिकरण के कोच पदम बोरो ने एक दिन पहले ही कह दिया था ,'वह आराम से जीतेगी, कोई टेंशन नहीं है।’लवलीना पहले ‘किक-बॉक्सर’ थी और उन्हें एमेच्योर मुक्केबाजी में लाने का श्रेय बोरो को जाता है। उनकी इस शिष्या ने शुक्रवार को उन्हें निराश भी नहीं किया। असम की 23 वर्ष की मुक्केबाज ने 4 . 1 से जीत दर्जविश्व चैम्पियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना ने 69 किग्रा भारवर्ग के मुकाबले में शानदार संयम का प्रदर्शन करते हुए पूर्व विश्व चैम्पियन चीनी ताइपे की नियेन चिन चेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश के साथ तोक्यो ओलंपिक की मुक्केबाजी स्पर्धा में भारत का पदक पक्का कर दिया । वह मुक्केबाजी में पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी है। असम की 23 वर्ष की मुक्केबाज ने 4 . 1 से जीत दर्ज की । अब उसका सामना मौजूदा विश्व चैम्पियन तुर्की की बुसानेज सुरमेनेली से होगा जिसने क्वार्टर फाइनल में उक्रेन की अन्ना लिसेंको को मात दी । लवलीना का सफरलवलीना का खेलों के साथ सफर असम के गोलाघाट जिले के बरो मुखिया गांव से शुरू हुआ। यह स्थान काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के लिए भी प्रसिद्ध है। उनकी बड़ी बहनें लीचा और लीमा किक-बॉक्सर हैं और सीमित साधनों के बाद भी उनके माता-पिता बच्चों की खेल महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने से कभी पीछे नहीं हटे। बोरो ने कहा, ‘उन्होंने (माता-पिता) ने लवलीना का पूरा समर्थन किया, वे अक्सर मेरे साथ उसके खेल पर चर्चा करते थे और उसके सपनों के लिए कुछ भी करने को तैयार थे।’ लवलीना असम की पहली ओलंपियनलवलीना ने किसी को निराश नहीं किया। हमेशा मुस्कुराती रहने वाली यह मुक्केबाज तोक्यो का टिकट कटाकर असम की पहली महिला ओलंपियन बनी। उन्होंने इसे पदक में बदल कर और भी यादगार बना दिया। इस 23 साल की खिलाड़ी की जीत को भारतीय महिला मुक्केबाजी में नये अध्याय की तरह देखा जा रहा है। दिग्गज एमसी मैरीकॉम के ओलंपिक से बाहर होने के बाद लवलीना ने अपने करियर के सबसे यादगार पल के साथ भारतीय प्रशंसकों को जश्न मनाने का मौका दिया। कोरोना से हो गईं थीं संक्रमितबोरो ने कहा, ‘उनमें एक अच्छा मुक्केबाज बनाने की प्रतिभा थी और उसकी शरीर भी मुक्केबाजी के लिए उपयुक्त है। हमने केवल उसका मार्गदर्शन किया। करियर के शुरू में भी उसका शांत दिमाग उनकी सबसे खास बात थी। वह ऐसी नहीं है जो आसानी से हार मान जाये। वह तनाव नहीं लेती है।’ उन्होंने कहा, ‘‘वह बहुत अनुशासित खिलाड़ी है।’ उनकी मां ममोनी का पिछले साल किडनी प्रत्यारोपण हुआ था। लवलीना ने उस समय कुछ दिनों के लिए उनसे मुलाकात की लेकिन टूर्नामेंटों की तैयारियों के लिए 52 दिनों के लिए यूरोप जाने से पहले वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गयी। कांस्य पदक जीतायह प्रशिक्षण दौरा उनके लिए महत्वपूर्ण था, क्योंकि महामारी के कारण भारत में कई तरह की पाबंदियां थी। मुक्केबाजों को शिविरों के फिर से खुलने के बाद भी कई दिनों तक उन्हें स्पैरिेग (दूसरे मुक्केबाज के साथ अभ्यास) की अनुमति नहीं थी। दूसरे खिलाड़ियों से अलग रह कर उनके लिए तैयारी करना मुश्किल था और इसका असर एशियाई चैम्पियनशिप में भी दिखा, जहां वह पहले ही बाउट में हार गयी। ड्रॉ के छोटे होने के कारण हार के बावजूद भी उन्हें कांस्य पदक मिला। एकाग्रता ही उनका असली हथियारलवलीना अपने आत्मविश्वास की कमी के बारे में बात करने से कभी पीछे नहीं हटी, ऐसा 2018 राष्ट्रमंडल खेलों से पहले दौर से बाहर होने के बाद हुआ था। उन्होंने अपनी एकाग्रता को बनाये रखने के लिए ध्यान (मेडिटेशन) का सहारा लिया। इसी एकाग्रता ने उसे शुक्रवार को तोक्यो उनके करियर का सबसे बड़ा पुरस्कार दिया।

दूसरे ओलिंपिक मेडल की दहलीज पर सिंधु:टोक्यो में सेमीफाइनल में पहुंचीं सिंधु; माता-पिता वॉलीबॉल प्लेयर, 9 साल की उम्र से गोपीचंद की एकेडमी में ट्रेनिंग शुरू की July 29, 2021 at 11:20PM

Thursday, July 29, 2021

टोक्यो ओलिंपिक LIVE:दीपिका आर्चरी के क्वार्टर फाइनल में; 25 मी. स्पोर्ट्स इवेंट के रैपिड राउंड शुरू, मनु और राही से उम्मीद July 29, 2021 at 02:25PM

मेरीकॉम के पूर्व कोच इबोम्चा ने कहा:मैंने सिर्फ मुक्केबाजी सिखाई, वह दुनिया को खेल सिखा गई July 29, 2021 at 12:30PM

16 फोटोज में भारत-श्रीलंका तीसरा टी-20:श्रीलंकाई कप्तान शनाका ने डाइव लगाकर एक हाथ से पकड़ा कैच; मैच के बाद श्रीलंका के प्लेयर्स को टिप्स देते दिखे धवन July 29, 2021 at 02:33PM

रिफ्यूजी टीम की एथलीटों की संघर्ष से भरी कहानी:ओलिंपिक के लिए परिवार से दूर रहीं, देश तक छोड़ना पड़ा; ठोकरें खाकर और ताने सहकर भी इन महिलाओं ने सपना सच कर दिखाया July 29, 2021 at 02:15PM

टोक्यो ओलिंपिक में राजसमंद की बेटी से पदक की उम्मीद:11 साल में तय किया जिला स्तर से ओलिंपिक का सफर, आज टोक्यो जाएंगी, जीत के लिए लोगों ने किया यज्ञ-हवन July 29, 2021 at 01:07PM

टोक्यो ओलिंपिक में अब राजसमंद की बेटी भावना जाट से पैदल चाल में पदक की उम्मीद

छा गया जालंधरी:वरुण ने किया पहला गोल; अंतिम 2 मिनट में 2 गोल, चैंपियन अर्जेंटीना धराशायी July 29, 2021 at 12:30PM

मुझे यकीन था ओलिंपिक भी खेलूंगा और गोल भी करूंगा

टोक्यो ओलंपिक:इंडिया की जीत के लिए रातभर वाहेगुरु से अरदास करते रहे हरमन के पिता और भाई July 29, 2021 at 12:30PM

हॉकी में अर्जेंटीना की 3-1 से हार,सुबह होते ही परिजनों को मिली खुशखबरी

ओलिंपिक: आज का दिन बेहद अहम, मेडल पक्का कर सकती हैं भारतीय बॉक्सर, शूटर और आर्चर July 29, 2021 at 07:45AM

तोक्यो तोक्यो ओलिंपिक्स में आज का दिन भारत की मेडल जीतने की उम्मीदों के लिहाज से बेहद अहम होगा। आर्चरी में दीपिका कुमारी, शूटिंग में मनु भाकर और राही सरनोबत भारत को मेडल दिला सकती हैं। बॉक्सिंग में लवलिना बोरगोहेन अगर आज अपना क्वॉर्टर फाइनल मैच जीत लेती हैं तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी और इस तरह वह भारत के लिए कम से कम ब्रॉन्ज मेडल सुनिश्चित कर देंगी। पेरोवा हैं दीपिका के सामनेआर्चरी में वर्ल्ड नंबर वन दीपिका कुमारी को प्री क्वॉर्टर फाइनल में आरओसी (रूस ओलिंपिक कमिटी) की सेनिया पेरोवा से भिड़ना होगा। सेनिया 2016 के रियो ओलिंपिक्स और मौजूदा तोक्यो ओलिंपिक्स में महिलाओं के टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीतने वाली आरओसी टीम (2016 खेलों में रूस) की मेंबर रही हैं। दीपिका ने यदि सेनिया को हरा दिया तो उन्हें क्वॉर्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी जीतने होंगे। अगर कुमारी सेमीफाइनल में हार जाती हैं तो उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मैच में उतरना होगा।
  • गोल्फ: मेंस स्ट्रोक प्ले राउंड 2, अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने होंगे ऐक्शन में, सुबह 4 बजे से
  • शूटिंग: 25 मीटर पिस्टल विमिंस क्वॉलिफिकेशन, मनु भाकर और राही सरनोबत लगाएंगी निशाना, सुबह 5.30 बजे से
  • आर्चरी: महिला व्यक्तिगत एलिमिनेशन, दीपिका कुमारी होंगी ऐक्शन में, सुबह 6 बजे से
  • सेलिंग: केसी गणपति और वरुण ठक्कर मेंस स्किफ में होंगे ऐक्शन में, सुबह 8.35 से
  • विष्णु सरवनन और नेत्रा कुमानन क्रमश: पुरुष व महिलाओं के लेजर स्पर्धा में उतरेंगे, सुबह 8.35 से
  • ऐथलेटिक्स: 3000 मीटर स्टीपलचेज हीट, अविनाश साब्ले होंगे ट्रैक पर, सुबह 6.17 बजे से
  • मेंस 400 मीटर हर्डल हीट में एमपी जाबीर होंगे ऐक्शन में, सुबह 8.27 बजे से
  • 4 गुणा 400 मिक्स्ड रिले हीट में उतरी भारतीय टीम, दोपहर 4.42 से
  • विमिंस 100 मीटर हीट में उतरेंगी दुती चंद, सुबह 5.30 बजे से
  • हॉकी: महिला वर्ग में भारत का सामना आयरलैंड से, सुबह 8.15 बजे से
  • पुरुष वर्ग में भारत का सामना जापान से, दोपहर 3 बजे से
  • बॉक्सिंग: विमिंस लाइट वेट राउंड ऑफ 16 में सिमरन कौर, सुबह 8.18 से
  • विमिंस वाल्टर वेट कैटिगरी के क्वॉर्टर फाइनल में होंगी लवलीना, सुबह 8.48 से
  • बैडमिंटन: विमिंस सिंगल्स के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में उतरेंगी पीवी सिंधु, दोपहर 1.15 बजे से
रैपिड में दिखानी होगी फुर्तीशूटिंग के 25 मीटर पिस्टल इवेंट के क्वॉलिफिकेशन के प्रिसीजन राउंड में मनु भाकर पांचवें और राही सरनोबत 25वें स्थान पर रहीं। अब आज क्वॉलिफिकेशन का रैपिड राउंड है। रैपिड राउंड की समाप्ति पर कुल स्कोर के आधार पर केवल आठ शूटर फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करेंगी जो आज खेल जाएगा। पांचवें स्थान पर चल रहीं मनु से तो मेडल की उम्मीद होगी ही, राही भी रैपिड राउंड में बेहतर करके टॉप-8 में जगह बना सकती हैं और फिर मेडल पर निशाना साध सकती हैं। लवलीना जीतीं तो मेडल पक्कामहिला बॉक्सिंग की वेल्टरवेट कैटिगरी (64 से 69 किग्रा) के मैच में भारत की लवलीना बोरगोहेन का सामना चीनी ताइपै की चेन निएन चिन से है। चेन ने ही 2018 में नई दिल्ली में हुई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में लवलीना को मात दी थी और फिर बाद में गोल्ड मेडल जीता था। लवलीना यदि चेन को हरा देती हैं तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी और बॉक्सिंग के नियमों के हिसाब से उनका कम से कम ब्रॉन्ज मेडल पक्का हो जाएगा।

तीसरा T20: बर्थडे बॉय हसरंगा के आगे भारत के शेर फेल, श्रीलंका ने आसानी से हराकर जीती सीरीज July 29, 2021 at 07:32AM

कोलंबोश्रीलंका ने स्टार खिलाड़ियों के बीना मैदान में उतरी टीम इंडिया को तीसरे टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया। लेग स्पिनर वाहिंदु हसरंगा (4 विकेट और नाबाद 14 रन) ने अपने जन्मदिन पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते श्रीलंका की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 4 विकेट झटकते हुए भारतीय बैटिंग की कमर तोड़ दी। भारत 8 विकेट पर 81 रनों तक ही पहुंच सका। जवाब में श्रीलंका ने 14.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके साथ ही उसने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले मुकाबले में शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम ने जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरा और तीसरा मुकाबला जीतते हुए श्रीलंका ने सीरीज अपने नाम कर लिया। दरअसल, दूसरे मैच के दिन ही क्रुणाल पंड्या कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए और उनके संपर्क में आए अन्य 8 स्टार खिलाड़ियों को सीरीज से बाहर होना पड़ा। इसके बाद भारत ने 4 नए प्लेयर्स को मैदान में उतारा और श्रीलंका को कड़ी टक्कर भी दी, लेकिन रोमांचक दूसरा मैच हार गए थे। वाहिंदु हसरंगा ने कर दी हालत खराबलेग स्पिनर वाहिंदु हसरंगा ने भारत की अनुभवहीन बल्लेबाजी की बखिया उधेड़कर उसे 8 विकेट पर 81 रन ही बनाने दिए। भारत का भाग्य केवल टॉस ने दिया लेकिन पहले बल्लेबाजी का उसका फैसला सही नहीं रहा। भारत के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें सातवें नंबर पर उतरे कुलदीप यादव ने सर्वाधिक नाबाद 23 रन बनाये। कुलदीप 11 ओवर तक क्रीज पर जमे रहे। भारत का शर्मनाक रेकॉर्डभारत पूरे 20 ओवर खेलने और अपने न्यूनतम स्कोर (74 रन, बनाम आस्ट्रेलिया, 2008) को पार करने में सफल रहा। भारत का यह पूरे 20 ओवर खेलने के बाद टी20 में न्यूनतम स्कोर है। भारत की तरफ से केवल चार चौके लगे। पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही थी और बल्लेबाजों के पास हसरंगा की बलखाती गेंदों का कोई जवाब नहीं था जिन्होंने नौ रन देकर चार विकेट लिए। कप्तान दासुन शनाका (20 रन देकर दो) ने दो जबकि दुशमंत चमीरा और रमेश मेंडिस ने एक–एक विकेट लिया। स्टार 5 बल्लेबाज 36 पर हुए आउटभारत के पांचों विशेषज्ञ बल्लेबाज 36 रन के अंदर पवेलियन में विराजमान थे। कप्तान शिखर धवन (शून्य) ने पहले ओवर में स्लिप में कैच दिया। इसके बाद श्रीलंका के स्पिनर हावी हो गये। ऑफ स्पिनर रमेश मेंडिस ने देवदत्त पडिक्कल (नौ) को पगबाधा आउट किया जबकि हसरंगा ने संजू सैमसन (शून्य) और सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ (14) को गच्चा दिया। भारत का स्कोर पांच ओवर के बाद चार विकेट पर 25 रन हो गया। भुवनेश्वर ने बनाए 16 रनभुवनेश्वर कुमार (16) को पावरप्ले में क्रीज पर कदम रखना पड़ा लेकिन एकमात्र बचे विशेषज्ञ बल्लेबाज नितीश राणा (छह) भी मौके का फायदा नहीं उठा पाये। दासुन शनाका की गेंद मिडविकेट पर खेलने के प्रयास में उन्होंने वापस कैच दे दिया। भारत 14वें ओवर में 50 रन पर पहुंचा जिसके बाद शनाका ने भुवनेश्वर का भी बेहतरीन कैच लेकर हसरंगा को तीसरा विकेट दिलाया। भुवनेश्वर ने 32 गेंदें खेली तथा कोई चौका नहीं लगाया जो कि भारतीय रिकार्ड है। हसरंगा ने वरुण चक्रवर्ती के रूप में चौथा विकेट लिया और इस तरह से अपने जन्मदिन पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने का नया रिकार्ड बनाया।

Opinion: मेरीकॉम मेडल तो सिर्फ तमगा है...आप तो हमारी शान हैं...आप प्रेरणा हैं इस देश की आधी आबादी के लिए July 29, 2021 at 07:13AM

नई दिल्ली मेरीकॉम आपने 130 करोड़ हिंदुस्तानियों का प्रतिनिधित्व किया उसके लिए आपको बहुत सारी बधाइयां। मेरीकॉम आपने दिखा दिया कि उम्र महज एक गिनती है जुनून के आगे गिनती कहीं नहीं टिकती। आपका नाम पहली बार तब सुना था जब आपने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी और संयुक्त राज्य अमेरिका, में आयोजित प्रथम एआईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप भाग लेकर 48 किलो वजन वर्ग में रजत पदक जीता था। ये सिलसिला यहां से जो शुरू हुआ था वो दिलचस्प था। इसके बाद आपको जानने की उत्सुकता बढ़ी। आपके बारे में पढ़ा, आपको देखा आपके संघर्ष से बहुत कुछ सीखने को मिला। आपको जब भी मौका मिला आपने भारत का स्वाभिमान बढ़ाया। इसके बाद आपने जब 2002 में तुर्की में दूसरी एआईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के 45 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता उस वक्त तो पूरी दुनिया जान गई थी कि ये लड़की एक दिन इतिहास जरूर रचेगी। आपके नाम उपलब्धियों की एक लंबी फेहरिस्त है। आपके नाम पर कुल 6 विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप खिताब हैं जो बताते हैं कि आप कितनी बड़ी खिलाड़ी हैं। आप करोड़ों लोगों की प्रेरणा हैं। मेरी हर इंसान का एक सपना होता है जरूरी नहीं कि वो सपना पूरा ही हो जाए। हम सब जानते हैं कि आपके दिल में इस वक्त क्या चल रहा होगा। आपने तोक्यो ओलिंपिक में जाने के लिए बहुत त्याग किए। आपने 38 साल की उम्र में फिटनेस के मामले में सबको पछाड़ दिया। मेरी जब रेफरी ने मुकाबले के अंत में वालेंसिया का हाथ ऊपर उठाया, तो आपकी आंखों में आंसू थे और चेहरे पर मुस्कान थी। हम जानते थे कि आपकी आंखों में आंसू क्यों थे। आप इस बात से निराश नहीं थीं कि मेरीकॉम मैच हार गई है बल्कि आप इस बात से निराश थीं कि आप भारत के लिए मेडल नहीं पाईं। आपने कमाल खेला मेरी। पूरा देश आपके हर पंच पर वाह वाह चिल्ला उठता था। हम टकटकी लगातर आपके पंच देख रहे थे। आप जबरदस्त खेल रहीं थीं। आपने रिंग के भीतर घुमा घुमाकर विरोधी को थका दिया था। आपने दूसरा राउंड जीता और तीसरे राउंड में भी आप बहुत बारीक फासले से हार गईं। हार और जीत खेल का हिस्सा है ये आपसे बेहतर कौन जान सकता है। हार क्या होती है और जीत क्या होती है मैरीकॉम को इससे फर्क नहीं पड़ता और हां मैरीकॉम आप प्रेरणा हैं इस देश की आधी आबादी के लिए। हम देख रहे थे जिस तरीके से वालेंसिया पहली घंटी बजने के बाद भागी थीं, उससे लग रहा था कि यह मुकाबला कड़ा होने वाला है और ऐसा ही हुआ था मगर आप सहज थीं। आपके चेहरे के हावभाव बिल्कुल एक जैसे हैं। दूसरा मुकाबला जैसे ही आपने जीता हल्की से मुस्कराहट थी मगर वो मुस्कराहट दूसरे खिलाड़ी को चिढ़ा नहीं रही थी। बल्कि विरोधी खिलाड़ी भी सोच रही थी कि आप कितने सहज हैं। आपकी सहजता के हम सब कायल है। ये देश आपका हमेशा ऋणी रहेगा। आपने जो योगदान दिया वो अतुलनीय है।

तीसरा T20: पूरी पारी में लगे सिर्फ 4 चौके, हसरंगा का कमाल, शर्मनाक रेकॉर्ड भारत के नाम July 29, 2021 at 06:53AM

कोलंबोवानिंदु हसरंगा (4/9) की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने यहां आर. प्रेमादासा स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को 81 रनों पर रोक दिया। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उसका कोई बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सका और टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 81 रन ही बना सकी। सबसे खराब प्रदर्शनभारत के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें सातवें नंबर पर उतरे कुलदीप यादव ने सर्वाधिक नाबाद 23 रन बनाए। कुलदीप 11 ओवर तक क्रीज पर जमे रहे जिससे भारत पूरे 20 ओवर खेलने और अपने न्यूनतम स्कोर (74 रन, बनाम आस्ट्रेलिया, 2008) को पार करने में सफल रहा। भारत का यह पूरे 20 ओवर खेलने के बाद टी20 में न्यूनतम स्कोर है। भारत की तरफ से केवल चार चौके लगे। टीम इंडिया की तरफ से कुलदीप यादव ने 28 गेंदों पर सर्वाधिक 23 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से हसारंगा के अलावा कप्तान दासुन शनाका ने दो विकेट लिए जबकि रमेश मेंडिस और दुशमंता चमीरा को एक-एक विकेट मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने कप्तान शिखर धवन (0), देवदत्त पडिक्कल (9), संजू सैमसन (0), रितुराज गायकवाड़ (14) और नीतीश राणा (6) के विकेट महज 36 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार भी 32 गेंदों पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फिर शनाका ने राहुल चाहर को आउट किया जिन्होंने पांच गेंदों पर एक चौके की मदद से पांच रन बनाए। राहुल के आउट होने के तुरंत बाद ही वरुण चक्रवर्ती (0) आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए जबकि चेतन सकारिया नौ गेंदों पर पांच रन बनाकर नाबाद रहे।

मेरीकॉम रेफरियों के फैसले से खफा:भारतीय बॉक्सर ने कहा- रिंग से निकलते वक्त खुश थी, क्योंकि पता था जीतूंगी; भरोसा नहीं होता रेफरी ने वेलेंसिया का हाथ उठाया July 29, 2021 at 06:20AM

सोशल मीडिया से पता चला हार गई.. ओलिंपिक से बाहर होने के बाद मेरी कॉम ने उतारा टास्क फोर्स पर गुस्सा July 29, 2021 at 04:57AM

नई दिल्लीछह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मेरी कॉम ने गुरुवार को अपने फ्लाईवेट (51 किग्रा) प्री क्वॉर्टर फाइनल में ‘खराब फैसलों’ के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) के मुक्केबाजी कार्यबल (बॉक्सिंग टास्क फोर्स) को जिम्मेदार ठहराया है। फाइट में तीन में से दो राउंड जीतने के बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आईओसी द्वारा अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के कथित कुशासन और वित्तीय गड़बड़ी के लिए प्रतिबंधित किए जाने के बाद कार्यबल ही तोक्यो में मुक्केबाजी प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। मेरी कॉम ने कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया से प्री क्वॉर्टर फाइनल में हार के बाद कहा, ‘मैं नहीं जानती और इस फैसले को नहीं समझ सकती, कार्यबल के साथ क्या गड़बड़ है? आईओसी के साथ क्या गड़बड़ है?’ मेरी कॉम ने कहा, ‘मैं भी कार्यबल की एक सदस्य थी। मैं साफ सुथरी प्रतियोगिता सुनिश्चित करने के लिए उन्हें सुझाव भी दे रही थी और उनका सहयोग भी कर रही थी। लेकिन उन्होंने मेरे साथ क्या किया?’ उन्होंने कहा, ‘मैं रिंग के अंदर भी खुश थी, जब मैं बाहर आयी, मैं खुश थी क्योंकि मेरे दिमाग में था कि मैं जानती थी कि मैं जीत गयी थी। जब वे मुझे डोपिंग के लिए ले गए तो भी मैं खुश थी। जब मैंने सोशल मीडिया में देखा और मेरे कोच (छोटे लाल यादव ने मुझे दोहराकर बताया) तो मुझे अहसास हुआ कि मैं हार गयी थी।’ मेरी कॉम ने कहा, ‘मैंने पहले इस मुक्केबाज को दो बार हराया है। मैं विश्वास ही नहीं कर सकी कि रैफरी ने उसका हाथ उठाया था। कसम खाती हूं कि मुझे अहसास ही नहीं हुआ कि मैं हार गयी थी, मुझे इतना भरोसा था।’ उन्होंने कहा, ‘सबसे खराब बात है कि फैसले की समीक्षा या विरोध नहीं दर्ज करा सकते। ईमानदारी से कहूं तो मुझे भरोसा है कि दुनिया ने देखा होगा, उन्होंने जो कुछ किया, यह कुछ ज्यादा ही है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे दूसरे राउंड में सर्वसम्मति से जीतना चाहिए था, तो यह 3-2 कैसे था?’ आईओसी के मुक्केबाजी कार्यबल ने इस बार अधिक पारदर्शिता वाले फैसलों का वादा किया था क्योंकि एमेच्योर मुक्केबाजी की 2016 रियो ओलिंपिक में गलत फैसलों की काफी आलोचना हुई थी। जिसके बाद 36 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था। मेरी कॉम मुक्केबाजी कार्यबल की 10 सदस्यीय एथलीट ग्रुप का हिस्सा हैं। वह पैनल में एशियाई ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करती हैं जिसमें यूक्रेन के दो बार के ओलिंपिक और विश्व स्वर्ण पदक विजेता महान मुक्केबाज वासिल लामाचेंको (यूरोप) और पांच बार के विश्व चैम्पियन और 2016 ओलिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता जूलियो सीजर ला क्रूज (अमेरिका) भी शामिल हैं। मेरी कॉम ने कहा, ‘एक मिनट या एक सेकेंड के अंदर एक एथलीट का सब कुछ चला जाता है। जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं जजों के फैसले से निराश हूं।’ लेकिन वह खेल को अलविदा कहने के मूड में नहीं हैं जबकि उनका ओलिंपिक का सफर तोक्यो सत्र में ही खत्म हो गया है। उन्होंने कहा, ‘मैं ब्रेक लूंगी, परिवार के साथ समय बिताऊंगी। लेकिन मैं खेल नहीं छोड़ रही हूं। अगर कोई टूर्नामेंट होता है तो मैं जारी रखूंगी और अपना भाग्य आजमाऊंगी।’

IND vs SL 'Final' LIVE: भारत की आधी पारी 50 रन के अंदर लौटी, 4 बल्लेबाज अंडर-10 आउट July 29, 2021 at 04:31AM

भारत बनाम श्रीलंका तीसरा टी-20, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर

IND vs SL: चोटिल नवदीप सैनी हुए बाहर, भारत के लिए इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू July 29, 2021 at 05:05AM

कोलंबोभारतीय कप्तान शिखर धवन ने आर. प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और जो टीम यह मुकाबला जीतेगी वह सीरीज पर कब्जा कर लेगी। भारत ने पहला जबकि श्रीलंका ने दूसरा टी20 मुकाबला अपने नाम किया था। भारत ने इस मुकाबले के लिए चोटिल नवदीप सैनी की जगह संदीप वॉरियर को एकदाश में शामिल किया है जबकि श्रीलंका ने इसुरु उदाना के बदले पाथुम निसंका को मौका दिया है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है...भारत: शिखर धवन (कप्तान), रितुराज गायकवाड़, देवदत्त पडीकल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, राहुल चाहर, संदीप वॉरियर, चेतन सकारिया और वरुण चक्रवर्ती श्रीलंका : अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, पाथुम निसंका, दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसारंगा, रमेश मेंडिस, चमीका करुणरत्ने, अकीला धनंजय और दुशमंता चमीरा।

IND vs SL LIVE: तीसरे टी-20 में भारत ने जीता टॉस, श्रीलंका के खिलाफ लिया बैटिंग का फैसला July 29, 2021 at 03:55AM

नई दिल्ली भारत बनाम श्रीलंका का दूसरा टी-20 मैच प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। कप्तान धवन आज बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेंगे। संदीप वारियर आज डेब्यू कर रहे हैं। दूसरे मैच में नवदीप सैनी के चोटिल होने के बाद उनको फील्डिंग करते देखा गया था। टी20 सीरीज 1-1 से बराबर चल रही है। आज जो भी टीम जीतेगी वो खिताब पर कब्जा जमाएगी। दूसरे टी-20 मैच में भारत को रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद टीम के 8 खिलाड़ी आइसोलेशन पर हैं। शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम और मेजबान श्रीलंका (India vs Sri Lanka 3rd T20) के बीच आज सीरीज का तीसरा और निर्णायक टी20 मुकाबला खेला जा रहा है। फिलहाल दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं।

36 सेकंड में देखिए हार के बाद मेरी कॉम ने कैसे ओलिंपिक से ली भावुक विदाई July 29, 2021 at 03:51AM

तोक्योछह बार की विश्व चैंपियन भारत की मुक्केबाज एमसी मेरी कॉम यहां चल रहे तोक्यो ओलिंपिक में महिला फ्लाईवेट 51 किग्रा भार वर्ग के प्री क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में कोलंबिया की इंग्रीट लोरेना वालेंसिया के हाथों हार गईं। इसके साथ ही उनका ओलिंपिक में सफर थम गया है। भारत की ओर से पदक की प्रबल दावेदार मानी जा रहीं 38 वर्षीय मेरी कॉम को वालेंसिया ने करीबी मुकाबले में 3-2 से हराया। इस फाइट का वीडियो ओलिंपिक ने ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। 2012 लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता मेरी कॉम के इस तरह प्री क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में हारने से भारत की पदक की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। मेरी कॉम ने वालेंसिया को 2019 में विश्व चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में 5-0 से हराया था लेकिन उन्हें यहां हार का सामना करना पड़ा। 32 वर्षीय वालेंसिया अपने प्रदर्शन से जहां तीन जजों को प्रभावित करने में कामयाब रहीं वहीं मेरी कॉम से दो जज ही प्रभावित हुए। रियो ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता वालेंसिया को पहले राउंड में चार जजों ने 10-10 अंक दिए जबकि मेरी कॉम को सिर्फ एक जज ने 10 अंक दिए। दूसरे और तीसरे राउंड में मेरी कॉम को तीन जजों ने 10-10 अंक दिए जबकि इन राउंड में वालेंसिया को दो जजों ने 10-10 अंक दिए। हालांकि, पहले राउंड में वालेंसिया को मिली बड़ी बढ़त के आधार पर फैसला मेरी कॉम के खिलाफ गया। मेरी कॉम का यह आखिरी ओलिंपिक हो सकता है। इससे पहले, उन्होंने पहले राउंड में डोमिनिका गणराज्य की मिगुएलिना हेरनांडेज गार्सिया को 4-1 से हराया था लेकिन वह प्री क्वॉर्टर फाइनल की बाधा पार नहीं कर सकीं और ओलिंपिक में उनका सफर यहीं समाप्त हुआ।

ओलिंपिक गई पाकिस्तानी ऐथलीट को मांगनी पड़ी पठानों से माफी, हैरान करने वाली है वजह July 29, 2021 at 02:39AM

नई दिल्लीऐथलीट किसी भी देश के लिए धरोहर होते हैं। अगर कोई ऐथलीट ओलिंपिक जैसे बड़े मंच पर हिस्सा ले रहा हो तो पूरा देश उसका हौसलाफजाई करता है, लेकिन पाकिस्तान में इसका ठीक उल्टा देखने को मिला। पाकिस्तान की नैशनल चैंपियन और तोक्यो ओलिंपिक में हिस्सा ले रही बैडमिंटन खिलाड़ी महूर शहजाद को 2.3 मिनट का वीडियो जारी कर पाकिस्तानी पठानों से माफी मांगनी पड़ी है। दरअसल, महूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनकी सफलताओं की हर तरफ तारीफ होती है, लेकिन कुछ साथी बैडमिंटन खिलाड़ी, जो पठान हैं, जलन की भावना रखती हैं। इसके बाद पाकिस्तान में महूर की अलाचनाओं का दौर शुरू हो गया। नतीजन तोक्यो में पाकिस्तान की ध्वजवाहक रहीं महूर को ट्विटर पर वीडियो जारी करते हुए माफी मांगनी पड़ी है। महूर ने वीडियो में कहा- मैं यहां अपने पाकिस्तानी पठान भाइयों से माफी मांगती हूं। मेरी बात से उन्हें ठेस पहुंची है। मैं आज जिस मुकाम पर हूं आप सभी की दुआओं की वजह से पहुंची हूं। लेकिन मैं चाहती हूं कि लोग मुझे भी समझें। दो जून को जब मुझे पता चला कि मैं ओलिंपिक में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करूंगी तो कुछ टॉप के खिलाड़ी मेरी खिलाफत करने लगे। उन्होंने आगे कहा- वे मीडिया में मेरे खिलाफ नेगेटिव खबरें लिखवाने लगे। एक खिलाड़ी का तो कहना था कि मैं ओलिंपिक में जाने के योग्य ही नहीं हूं। मुझे इसलिए मौका मिला, क्योंकि बैडमिंटन फेडरेशन की चहेती हूं। मुझ पर आरोप लगे कि मेरे पिता ने ओलिंपिक भेजने के लिए फेडरेशन को पैसे दिए हैं। मैं यहां बताना चाहती हूं कि पिछले 5 वर्ष से नैशनल चैंपियन हूं और लड़कियों को बड़े अंतर से हराती हूं। इसके बावजूद मेरी आलोचना होती है। मुझे समझ नहीं आता मेरा कसूर क्या है? साथ ही उन्होंने कहा- एक खेल से ओलिंपिक में दो खिलाड़ी को जाने के लिए टॉप-16 की रैंकिंग में शामिल होना जरूरी है। यहां साफ करना चाहती हूं कि जो भी कुछ मैंने कहा था वह उन खिलाड़ियों के बारे में था, जिन्होंने मुझे दो महीने पहले से तनाव देना शुरू कर दिया था। अब भी दे रहे हैं। पठान समुदाय के बारे में कुछ नहीं कहा है। अनजाने में दिल दुखाने के लिए आप सभी से माफी मांगती हूं और उम्मीद करती हूं कि आप सभी मुझे माफ कर देंगे।

पृथ्वी साव और सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड जाने में हो सकती है और भी देरी, जानें वजह July 29, 2021 at 01:40AM

नई दिल्लीपृथ्वी साव और सूर्या कुमार यादव को इंग्लैंड रवाना होना था, पर अब इसमें अब दरी हो सकती है। साव और सूर्या को इंग्लैड के साथ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। दोनों खिलाड़ियों के देर से जाने की वजह यह बताई जा रही है कि हाल में ही श्रीलंका दौरे पर भारतीय खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या कोरोना के चपेट में आ गए हैं और साव और सूर्या क्रुणाल के नजदीक पाए गए थे। दोनो खिलाड़ियों को श्रीलंका के साथ हो रहे तीन मैचों की सीरीज के खत्म होते ही इंग्लैंड रवाना होना था पर अब दोनो खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रखा गया है। एक अधिकारी ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया, 'जब औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी तो वे इंग्लैंड जाएंगे।' इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टेस्ट टीम के पहले ही तीन खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पैर की चोट के कारण बाहर होना पड़ा। ऑफ स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की उंगली में चोट लगी है, और तेज गेंदबाज अवेश खान, जो स्टैंडबाय खिलाड़ियों में से थे, उनके बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर का सामना करना पड़ा है। इन खिलाड़ियों के चोटिल होने के चलते अभिमन्यु ईश्वरन को मुख्य टीम में शामिल करना पड़ा और साव और सूर्या को भी बुलाया गया है। टेस्ट सीरीज की शुरूआत 4 अगस्त से नॉटिंघम में होगी।

मेरीकॉम का ओलिंपिक मेडल जीतने का सपना टूटा:प्री-क्वार्टर फाइनल में 3 में से 2 राउंड जीतने के बावजूद हारीं मेरीकॉम; इससे पहले कोलंबियाई बॉक्सर को 2 बार हराया था July 29, 2021 at 01:48AM

एमसी मेरी कॉम को ओलिंपिक सपना टूटा, कोलंबियाई बॉक्सर से मिली हार July 29, 2021 at 12:28AM

तोक्योछह बार की विश्व चैंपियन एमसी मेरी कॉम (51 किग्रा) का तोक्यो ओलिंपिक में मेडल जीतने का सपना टूट गया है। उन्हें महिला बॉक्सिंग के क्वॉर्टर फाइनल में कोलंबिया की तीसरी वरीयता प्राप्त इंग्रिट वालेंसिया से हार का सामना करना पड़ा है। कोलंबिया की तीसरी वरीयता प्राप्त इंग्रिट वालेंसिया से भिड़ेंगी जो 2016 रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता हैं। मेरी कॉम इससे पहले दो बार इस कोलंबियाई मुक्केबाज से भिड़ी थी और दोनों में जीती थीं, जिसमें 2019 विश्व चैंपियनशिप का क्वॉर्टर फाइनल भी शामिल है। इससे पहले उन्होंने डोमेनिका गणराज्य की मिगुएलिना हर्नांडिज गार्सिया पर शानदार जीत से प्री-क्वॉर्टर फाइनल में एंट्री ली थी। ओलिंपिक 2012 की ब्रॉन्ज मेडल विजेता मेरी कॉम ने अपने से 15 साल जूनियर और पैन अमेरिकी खेलों की ब्रॉन्ज मेडल विजेता को 4-1 से शिकस्त दी थी।

ओलिंपिक में गोल्ड का दावेदार कोरोना पॉजिटिव:अमेरिका के पोल वॉल्ट एथलीट सैम केनड्रिक्स पॉजिटिव आए, 44 खिलाड़ियों को आइसोलेट किया गया July 28, 2021 at 11:13PM

ओलिंपिक में गर्मी से बेहाल टेनिस स्टार:रूस के मेदवेदेव ने अंपायर से पूछा-अगर मैं मर गया तो जिम्मेदार कौन होगा, स्पेन की खिलाड़ी व्हील चेयर पर बाहर गईं July 28, 2021 at 11:50PM

Wednesday, July 28, 2021

टोक्यो ओलिंपिक LIVE:25 एयर एयर पिस्टल वुमन क्वालिफिकेशन प्रेसिजन राउंड में मनु और राही से उम्मीद; हॉकी में भारत और अर्जेंटीना का मुकाबला शुरू July 28, 2021 at 02:44PM

India Tokyo Olympics: 29 जुलाई को कैसा है भारत कार्यक्रम July 28, 2021 at 02:05PM

नई दिल्ली भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु तोक्यो ओलिंपिक के सातवें दिन (29 जुलाई) को अपने राउंड ऑफ 16 मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्डत के खिलाफ उतरेंगी। इसके साथ ही बॉक्सर मेरी कॉम भी अपने प्री-क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में कोलंबिया के लोरीना वालेनसिया विक्टोरिया से भिड़ेंगी। भारतीय पुरुष हॉकी टीम का सामना मौजूदा ओलिंपिक चैंपियन अर्जेंटीना से होगा। देखते हैं भारतीय दल के गुरुवार के मुकाबले- सुबह 5.20 से नौकायन: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह , पुरुषों का लाइटवेट डबल स्क्ल्स (क्लासीफिकेशन) सुबह 7 . 30 से तीरंदाजी : अतनु दास बनाम देंग यू चेंग (चीनी ताइपै), पुरुष व्यक्तिगत अंतिम 32 एलिमिनेशन मैच , सुबह 6.15 से बैडमिंटन : पी वी सिंधू बनाम मिया ब्लिचफेल्ट (डेनमार्क) , महिला एकल अंतिम 16 , मुक्केबाजी : सतीश कुमार बनाम रिकार्डो ब्राउन (जमैका), पुरुष प्लस 91 किलो अंतिम 16 ,सुबह 8.15 से एम सी मैरीकॉम बनाम इंग्रिट लोरेना वालेंशिया (कोलंबिया), महिला 51 किलो अंतिम 16 , दोपहर 3. 35 से घुड़सवारी : फौवाद मिर्जा , सुबह छह बजे से सुबह 4 बजे से गोल्फ : अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने, पुरुषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले सुबह छह बजे से हॉकी : भारत बनाम अर्जेंटीना , पुरुष पूल ए मैच सेलिंग केसी गणपति और वरूण ठक्कर , पुरुषों की स्किफ नेत्रा कुमानन , महिलाओं की लेसर रेडियल रेस विष्णु सरवनन , पुरुषों की लेसर रेस तैराकी साजन प्रकाश पुरुषों की सौ मीटर बटरफ्लाइ हीट में , शाम 4.16 से

भास्कर ओरिजीनल:टोक्यो ओलिंपिक स्टेडियम के बाहर एक पिता 18 दिन से भूख हड़ताल पर, बस एक ही मांग- कोई मुझे मेरे बच्चों से मिलवा दे July 28, 2021 at 01:48PM

जापान में बच्चों की कस्टडी मां को ही देने वाले कानून के खिलाफ पिता की जंग

17 फोटोज में भारत-श्रीलंका दूसरा टी-20:राहुल और हसारंगा के बीच मैदान पर नोकझोंक; भुवनेश्वर की बॉल पर चाहर ने बेहतरीन कैच लपका, अंपायर भी हुए हैरान July 28, 2021 at 01:25PM

भारत V/S श्रीलंका तीसरा टी-20 आज:5 बैट्समैन के साथ बड़ा स्कोर बनाना टीम इंडिया के लिए चुनौती; चोटिल सैनी की जगह अर्शदीप को मिल सकता है मौका July 28, 2021 at 01:25PM

दूसरा T20: सितारों के बिना उतरी टीम इंडिया पर श्रीलंका की रोमांचक जीत, सीरीज 1-1 से बराबर July 28, 2021 at 08:01AM

कोलंबोश्रीलंका ने यहां आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। भारत और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला बुधवार को खेला जाना था, लेकिन मैच के दिन ही ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से इस मैच को एक दिन के लिए स्थगित किया गया। भारत ने इस मैच में देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गायकवाड़, नीतीश राणा और चेतन सकारिया को मौका दिया जिन्होंने इस मैच से अंतरराष्ट्रीय टी20 में डेब्यू किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर कठिन पिच पर श्रीलंकाई स्पिनरों का सामना करते हुए पांच विकेट पर 132 रन बनाए। जवाब में आखिरी ओवर तक रोमांचक रहे मैच में श्रीलंका ने दो गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रीलंका के लिए धनंजय डि सिल्वा ने 34 गेंद में नाबाद 40 रन बनाए जबकि मिनोद भानुका ने 31 गेंद में 36 रन की पारी खेली। भारत के लिए कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार ने अपने आखिरी ओवर में 12 रन दे डाले जिससे श्रीलंका के सामने आखिरी ओवर में सिर्फ आठ रन बनाने का लक्ष्य रह गया। अपना पहला मैच खेल रहे सकारिया के लिए उसे रोक पाना मुश्किल था। प्रेमदासा स्टेडियम की कठिन पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को कितनी कठिनाई हो रही थी, उसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि 20 ओवरों में सिर्फ सात चौके और एक छक्का लगा जबकि 42 डॉट गेंदे डाली गई। कप्तान शिखर धवन ने संभलकर खेलते हुए 42 गेंद में 40 रन बनाए। भारी बारिश के कारण धीमी हुई आउटफील्ड पर रन बनाना मुश्किल हो रहा था लेकिन पडिक्कल ने 23 गेंद में 29 रन बनाए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे रितुरात गायकवाड़ ने 18 गेंद में 21 रन की पारी खेली। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका की शॉर्ट गेंद पर वह पूल शॉट खेलने के प्रयास में मिनोद भानुका को कैच थमा बैठे। भारतीय टीम में सिर्फ पांच विशेषज्ञ बल्लेबाज उतरे थे लिहाजा धवन ने अपने चिर परिचित आक्रामक अंदाज में नहीं खेला। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके जड़े लेकिन ऑफ स्पिनर धनंजय डिसिल्वा को स्लॉग स्वीप लगाने के प्रयास में आउट हो गए। दूसरी ओर पडिक्कल ने धनंजय को स्लॉग स्वीप पर छक्का लगाया। कप्तान धवन के साथ 32 रन की साझेदारी में विकेटों के बीच उनकी दौड़ भी अच्छी थी। उन्होंने वानिंदु हसरंगा को इसी तरह के शॉट पर चौका लगाया। संजू सैमसन ने एक बार फिर मौका गंवा दिया और 13 गेंद पर सात रन बनाकर आउट हुए। अकिला धनंजय ने उन्हें बोल्ड किया। तीसरा मैच गुरुवार को यहीं खेला जाएगा।

वीडियो: भुवनेश्वर की गेंद पर राहुल चाहर ने लपका अद्भुत कैच, अंपायर भी दिखे हैरान July 28, 2021 at 07:19AM

कोलंबोश्रीलंकाई पारी के तीसरे ओवर की चौथी गेंद थी। अविष्का फर्नांडो ने पूरी ताकत लगाकर गेंद को फ्लिक कर दिया। अब गेंद काफी ऊंची उठाने के बाद सीमारेखा के बाहर जा ही रही थी कि तेज तर्रार फील्डर राहुल चाहर ने उसका रास्ता रोक लिया। काफी दूरी से दौड़कर पहुंचे राहुल ने बेहद चालाकी से गेंद को पकड़ा और सीमारेखा से बाहर जाने लगे तो उसे अंदर की ओर उछाल दिया। यही नहीं, फिर वापस लौटकर गेंद को पकड़ भी लिया। यह पूरा घटनाक्रम देखकर फील्ड अंपायर्स भी हैरान दिखे। थर्ड अंपायर ने दो बार जांचने के बाद अविष्का फर्नांडो को आउट करार दिया। इस तरह भुवनेश्वर की गेंद पर राहुल चाहर ने एक अद्भुद कैच लपका। अविष्का ने 13 गेंदों में दो चौके की मदद से 11 रन की पारी खेली। जब राहुल ने कैच लपका तो भारतीय खेमे की खुशी देखते बन रही थी। ऐसी रही भारतीय पारीभारत ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन बनाए। भारत की तरफ से कप्तान शिखर धवन ने 42 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 40 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से अकीला धनंजय ने दो विकेट लिए जबकि वनिंदु हसारंगा, दासुन शनाका और दुशमंता चमीरा को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने आर प्रेमादासा स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला मंगलवार को खेला जाना था लेकिन मैच शुरू होने से कुछ देर पहले ही टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से इस मैच को एक दिन के लिए स्थगित किया गया।

आइसोलेशन को लेकर ओलंपिक एथलीट ने कहा, ताजी हवा न मिलना ‘अमानवीय’ July 28, 2021 at 01:47AM

तोक्यो कोविड-19 पॉजिटिव आने वाली एक ओलंपिक स्केटबोर्ड एथलीट ने बुधवार को कहा कि होटल में रहने की परिस्थतियां ‘अमानवीय’ हैं। कैंडी जैकब्स आठ दिन से पृथकवास में रह रही हैं और वह कोविड पॉजिटिव आने के कारण स्केटबोर्ड की स्ट्रीट स्पर्धा में हिस्सा नहीं ले सकीं। स्केटबोर्ड ओलंपिक खेलों में पदार्पण कर रहा है। आइसोलेशन में हैं खिलाड़ीइस खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें अधिकारियों को बाध्य करना पड़ा कि उन्हें उनकी निगरानी में कमरे से बाहर कुछ ताजी हवा लेने की अनुमति दी जाये क्योंकि उनके कमरे की खिड़कियां खुलती नहीं हैं। जैकब्स (31 वर्ष) ने इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘ताजा हवा नहीं लेने देना कितना अमानवीय है। ’ उन्होंने कहा, ‘यह मानसिक रूप से थकाने वाला है, मनुष्य जितना सहन कर सकता है, यह निश्चित रूप से उससे ज्यादा है।’ 15 मिनट ताजी हवा लेने को लेकर सात घंटे मिन्नतें जैकब्स को ओलंपिक गांव से हटाकर पृथकवास की सुविधा में रखा गया। जैकब्स ने कहा कि पृथकवास के सातवें दिन के बाद उन्होंने सात घंटे तक अधिकारियों से उन्हें एक खिड़की के सामने उनकी निगरानी में 15 मिनट तक खड़े रहकर ताजा हवा लेने की अनुमति देने का अनुरोध किया जिसके बाद ही वे इसके लिये सहमत हुए। जैकब्स ने कहा, ‘बाहर की ताजा हवा लेना मेरी जिंदगी का सबसे दुखद और सबसे अच्छा क्षण था।’ अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और तोक्यो आयेाजकों ने टिप्पणी के लिये अनुरोध पर तुंरत कोई जवाब नहीं दिया।

देखें, पडिक्कल का ऐसा धांसू सिक्स, सीधे टीम इंडिया के डगआउट पहुंची गेंद July 28, 2021 at 06:32AM

कोलंबोरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के धांसू ओपनर देवदत्त पडिक्कल ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 से अपने करियर का आगाज किया। इस मैच में उन्हें सूर्यकुमार यादव गैर मौजूदगी में तीसरे नंबर पर उतारा गया। इस बल्लेबाज ने जोरदार आगाज किया, लेकिन पारी को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। उन्होंने 23 गेंदों में एक चौका और छक्का की मदद से 29 रन बनाए। हालांकि, इस पारी के दौरान उनके बल्ले से निकला करियर का पहला सिक्सर देखने लायक रहा। पडिक्कल ने 11वें ओवर की आखिर गेंद पर डि सिल्वा को करारा प्रहार किया और गेंद को 6 रनों के लिए बाउंड्री से बाहर भेजा। उनका स्लॉग स्वीप इतना टाइमिंग से लगाया गया था कि गेंद मिड-विकेट बाउंड्री पार गई। यहीं भारतीय खिलाड़ियों का डगआउट भी था। ऐसी रही भारतीय पारी भारत ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन बनाए। भारत की तरफ से कप्तान शिखर धवन ने 42 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 40 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से अकीला धनंजय ने दो विकेट लिए जबकि वनिंदु हसारंगा, दासुन शनाका और दुशमंता चमीरा को एक-एक विकेट मिला। टॉस श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने आर प्रेमादासा स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला मंगलवार को खेला जाना था लेकिन मैच शुरू होने से कुछ देर पहले ही टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से इस मैच को एक दिन के लिए स्थगित किया गया। टीमेंभारत: शिखर धवन (कप्तान), रितुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिकल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया और वरुण चक्रवर्ती। श्रीलंका : अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), धनंजय डि सिल्वा, सादीरा समरविक्रमा, दासुन शनाका (कप्तान), रमेश मेंडिस, वनिंदु हसारंगा, चमीका करुणरत्ने, इसुरु उदाना, अकीला धनंजय और दुशमंता चमीरा।

भारत के लिए मुश्किलें बढ़ीं:9 खिलाड़ियों के आइसोलेट होने पर 5 नेट बॉलर्स को इंडियन स्क्वॉड में शामिल किया गया; भारत के पास सिर्फ 5 बैट्समैन बचे July 28, 2021 at 05:01AM

IND vs SL LIVE: शिखर और रितुराज ने दी दमदार शुरुआत, भारत हाफ सेंचुरी के करीब July 28, 2021 at 04:30AM

भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी-20, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर

IND vs SL T20 LIVE: भारत बनाम श्रीलंका @कोलंबो, देखें लाइव अपडेट्स और स्कोर July 28, 2021 at 03:58AM

नई दिल्ली भारत बनाम श्रीलंका के बीचे दूसरा टी20 मैच कुछ ही देर में शुरू हो जाएगा। इससे पहले ये मुकाबला मंगलवार को होना था लेकिन टीम के खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ये मुकाबला आज खेला जा रहा है। टीम में बड़े बदलाव किए गए हैं। देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गायकवाड़, नीतीश राणा और चेतन साकरिया ये चार खिलाड़ी आज डेब्यू कर रहे हैं। क्रुणाल के करीबी खिलाड़ी निगेटिवइससे पहले भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच क्रुणाल पंड्या के आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद टाल दिया गया था। हांलांकि, क्रुणाल के सभी करीबी खिलाड़ी नेगेटिव पाए गए हैं लेकिन उनका खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। इस बीच खबर यह भी है कि एक ब्रॉडकास्ट क्रू बिना प्रक्रिया का पालन किए टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ गया था। टीम के लिए बड़ा संकटलिस्ट में सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी साव के नाम शामिल होना भारतीय टीम के लिए चिंता की होगी। ये दोनो खिलाड़ी विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम, जो इंग्लैंड में जुड़ने वाले थे। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को पांच टेस्ट मैचों की सीरज खेलनी है। वह टीम अहम खिलाड़ियों की चोट से गुजर रही है। इंग्लैंड दौरे पर भी दिक्कतएक करीबी सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'परिस्थिति देखें तो खिलाड़ी अभी जाएं या दो दिन बाद तो वे इंग्लैंड में पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम के साथ नहीं जुड़ सकते। और मौजूदा हालात को देखते हुए कहा जा सकता है कि अब तो तीसरा टेस्ट भी संभव नहीं है। इंग्लैंड में जाने के बाद उन्हें क्वॉरनटीन में वक्त गुजारना होगा। इसके बाद ही वह टीम के साथ जुड़ सकते हैं।'

दूसरा T20: हार्दिक-पृथ्वी सहित कई दिग्गज बाहर, ये 4 खिलाड़ी कर रहे डेब्यू July 28, 2021 at 04:19AM

कोलंबोभारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच 27 जुलाई को होना था, लेकिन भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैच को रीशेड्यूल कर दिया गया था। क्रुणाल के संपर्क में रहे 8 खिलाड़ियों के भी क्वॉरंटीन होने की वजह से टीम लगभग पूरी बदल गई है। हार्दिक पंड्या, पृथ्वी साव और सूर्यकुमार यादव जैसे प्लेयर्स को सीरीज से बाहर होना पड़ा है। 4 खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं। ये 4 कर रहे डेब्यूइंडियन प्रीमियर लीग में अपने धांसू प्रदर्शन से प्रशंसा बटोरने वाले देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गायकवाड़, नीतीश राणा और चेतन साकरिया आज अपने टी-20 इंटरनैशनल करियर का आगाज कर रहे हैं। शिखर धवन टीम की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि नेट बोलर्स के तौर पर दौरे पर गए ईशान पोरल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, आर. साई किशोर और सिमरजीत सिंह अब प्रमुख टीम का हिस्सा हैं। 9 इंडियन खिलाड़ी क्वारंटीनइससे पहले भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच क्रुणाल पंड्या के आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद टाल दिया गया था। क्रुणाल के भाई हार्दिक पंड्या, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और देवदत्त पडिक्कल व कृष्णप्पा गौतम करीबी सूत्र थे। हालांकि, क्रुणाल के सभी करीबी खिलाड़ी नेगेटिव पाए गए हैं लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें नहीं खिलाया जा रहा है। सूर्य और पृथ्वी के लिए मुश्किललिस्ट में सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी साव के नाम शामिल होना भारतीय टीम के लिए चिंता है। ये दोनो खिलाड़ी विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम, जो इंग्लैंड में जुड़ने वाले थे। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को पांच टेस्ट मैचों की सीरज खेलनी है। वह टीम अहम खिलाड़ियों की चोट से गुजर रही है।

वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान पहला टी-20, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड July 28, 2021 at 04:37AM

टेबल टेनिस में चीन की बादशाहत खत्म:2004 ओलिंपिक के बाद पहली बार किसी दूसरे देश ने गोल्ड जीता, सिल्वर जीतकर भी चीनी खिलाड़ियों ने देश से मांगी माफी July 28, 2021 at 03:31AM

पूजा रानी के सघर्ष की कहानी: कंधे में चोट, जला हाथ, पिता थे खिलाफ, फिर भी नहीं हारीं July 28, 2021 at 02:51AM

तोक्योदो बार की एशियाई चैम्पियन भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी (75 किग्रा) ने ओलिंपिक में अपनी पहली बाउट में धमाकेदार जीत दर्ज की। उन्होंने अल्जीरिया की इचरक चाएब को 5-0 से रौंदकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है। अब सिर्फ एक विनिंग पंच उन्हें पदक दिला देगा। खैर, यह तो रही आज की बात। इस होनहार मुक्केबाज का हरियाणा के भिवानी जिले से तोक्यो पहुंचने का सफर संघर्षभरा रहा है। कंधे की चोट और जला हाथवह कंधे की चोट (2017) से जूझती रहीं जिससे उनका करियर खत्म होने का भी डर बना हुआ था, उनका हाथ भी जल गया (2016) था। वित्तीय सहयोग की कमी के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और कोशिश जारी रखी। उनकी मेहनत कामयाब रही और वह यहां तक पहुंच गईं। पिता थे बॉक्सिंग के खिलाफउनके पिता पुलिस अधिकारी हैं जो उन्हें इस खेल में नहीं आने देना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि मुक्केबाजी आक्रामक लोगों के लिए ही है। उन्होंने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा था- मार लग जाएगी। मेरे पिता ने यही कहा था। उन्होंने कहा था कि यह खेल मेरे लिए नहीं है क्योंकि उन्हें लगता था कि मुक्केबाजी केवल आक्रामक (गुस्सैल) लोग ही करते हैं। हालांकि, अब उनके पिता बेटी पर गर्व कर रहे होंगे। ऐसा रहा फाइट का रोमांचतीस साल की भारतीय ने पूरे मुकाबले के दौरान अपने से 10 साल जूनियर प्रतिद्वंद्वी पर दबदबा बनाये रखा। हरियाणा की मुक्केबाज दाहिने हाथ के सीधे दमदार मुक्कों से नियंत्रण बनाये हुए थीं और उन्हें चाएब के रिंग में असंतुलन का भी काफी फायदा मिला। तीनों राउंड में रानी का दबदबा रहा जबकि चाएब भी अपना पहला ओलिंपिक खेल रही थीं लेकिन वह मुक्के सही जगह नहीं जड़ पा रही थीं। रानी ने पूरी बाउट के दौरान जवाबी हमले किये जबकि चाएब भी दमदार मुक्के लगाने का प्रयास कर रही थीं लेकिन वे अपने लक्ष्य से चूकते रहे। अब चीन की फाइटर से मुकाबलारानी अब 31 जुलाई को क्वार्टरफाइनल में ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता, दो बार की एशियाई चैम्पियन और पूर्व विश्व स्वर्ण पदक विजेता चीन की लि कियान से भिड़ेंगी। चीन की 31 साल की मुक्केबाज का पूजा के खिलाफ रेकॉर्ड शानदार है। वह भारतीय मुक्केबाज को 2014 एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में और पिछले साल जोर्डन में एशियाई ओलिंपिक क्वालीफायर में भी हरा चुकी हैं।