Thursday, September 9, 2021

गेमप्लान कुछ और- क्या कोच शास्त्री के लिए खतरा बन गए हैं धोनी? September 09, 2021 at 07:32PM

नई दिल्लीआगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए महेंद्र सिंह धोनी () को टीम इंडिया का मेंटॉर बनाए जाने के साथ ही हर क्रिकेट फैन के मन में कई सवाल उठ रहे हैं कि बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय कप्तान को क्यों चुना? क्या यह उस टीम के लिए एक अल्पकालिक टॉनिक है जो अक्सर आईसीसी आयोजनों में लड़खड़ाती है या भविष्य में धोनी की बड़ी भूमिका का इंतजार है? इससे एक और सवाल उठता है कि मुख्य कोच के रूप में रवि शास्त्री का भविष्य अब कितना सुरक्षित है? सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई सचिव जय शाह ने धोनी को भारतीय टीम में मेंटॉर के तौर पर लाने की पहल शुरू कर दी थी। बहुत कम लोग, यहां तक कि बीसीसीआई के बड़े से बड़े अधिकारी भी इस कदम के बारे में नहीं जानते थे। दिलचस्प बात यह है कि बुधवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़े फैसले की घोषणा के समय बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली मौजूद नहीं थे। उनकी अनुपस्थिति को कई निटिजन्स ने भी महसूस किया था। हालांकि, बीसीसीआई प्रमुख के पास अपने कारण थे क्योंकि वह वर्तमान में इंग्लैंड में टीम के साथ दौरा कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि धोनी कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर काम करेंगे और उन्हें अपने फैसलों में सबसे ऊपर रखेंगे। धोनी अपने तेज निर्णय लेने के कौशल के लिए जाने जाते हैं और कोहली और शास्त्री दोनों के साथ उनके संबंध भारतीय ड्रेसिंग रूम में सकारात्मक उत्थान लाने के लिए तैयार हैं, या सिर्फ ऐसा माना जाता है। ऐसी भी चर्चा है कि अगर शास्त्री का अनुबंध नहीं बढ़ाया गया तो बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। हालांकि, यह प्रयोग कितना अच्छा साबित होगा यह अगले महीने देखा जाएगा जब यूएई और ओमान में टी20 विश्व कप का मेगा इवेंट शुरू होगा। इस बीच अधिकांश पूर्व क्रिकेटरों ने इस महान कदम का स्वागत किया है, भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने एक समस्या के बारे में आगाह किया है जो टीम इंडिया अब टी20 विश्व कप में सामना कर सकती है। उनकी चिंता यह है कि जब दो दिग्गज, शास्त्री और धोनी -एक साथ बैठेंगे तो रणनीति और टीम चयन पर किस तरह चर्चा करेंगे। एक समाचार चैनल से बात करते हुए, गावसकर ने 2004 की एक घटना को याद किया जब वह एक सलाहकार के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हुए थे, लेकिन तत्कालीन मुख्य कोच जॉन राइट को अपनी भूमिका के बारे में चिंता होने लगी थी। गावसकर ने भी यही डर, कहीं क्लैश न हो जाए इस अनुभव का हवाला देते हुए गावसकर ने चिंता जताई कि रणनीति और टीम चयन पर इस तरह की किसी भी तरह की असहमति का टीम पर कुछ असर पड़ सकता है। गावसकर ने कहा, 'शास्त्री और धोनी, अगर साझेदारी अच्छी रही तो भारत को इससे काफी फायदा होगा। लेकिन अगर रणनीति और टीम चयन को लेकर असहमति है तो टीम पर थोड़ा असर हो सकता है। एक वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में, पहले टीम इंडिया के साथ और वर्तमान में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ, 2011 विश्व कप विजेता कप्तान हमेशा अपनी टीम के सदस्यों के लिए एक मार्गदर्शक शक्ति रहे हैं। शास्त्री के बाद कोच के होंगे मजबूत दावेदार यह संभव है कि बोर्ड धोनी को शास्त्री के लिए दीर्घकालिक प्रतिस्थापन के रूप में देख जा रहा हो। अगर भारत टी20 विश्व कप जीत जाता है और शास्त्री ने संन्यास लेने का फैसला किया, तो धोनी निश्चित रूप से एक मजबूत दावेदार होंगे। शास्त्री, जो 2017 से पूर्णकालिक कोच हैं, उनको तीसरा कार्यकाल दिए जाने की संभावना नहीं है और एक नया चेहरा देखा जा सकता है। लेकिन केवल एक बाधा है। धोनी अभी भी सीएसके के कप्तान हैं और वह आईपीएल में खेलना जारी रखना चाहेंगे। अच्छी खबरों के बीच, बीसीसीआई की शीर्ष परिषद को गुरुवार को कथित तौर पर लोढ़ा समिति के सुधारों में हितों के टकराव खंड का हवाला देते हुए धोनी की नियुक्ति के खिलाफ एक शिकायत मिली। खबरों के मुताबिक, मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के पूर्व आजीवन सदस्य संजीव गुप्ता ने शीर्ष परिषद सदस्यों को पत्र भेजकर कहा है कि धोनी की नियुक्ति हितों के टकराव के खंड का उल्लंघन है, जिसके तहत एक व्यक्ति दो पदों पर नहीं रह सकता है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने हालांकि इन दावों को खारिज करते हुए कहा- टीम चयन में एक संरक्षक का कोई अधिकार नहीं है और कुछ निश्चित नहीं है कि धोनी अगले सत्र में सीएसके के लिए खेलेंगे या नहीं। धोनी के आने से बदल जाएगा गेम: गौतम गंभीर वर्ल्ड कप-2011 विनिंग टीम के सदस्य रहे गौतम गंभीर ने इस बारे में कहा, ‘मुझे यकीन है कि धोनी की भूमिका परिभाषित है क्योंकि आपके पास मुख्य कोच, सहायक कोच और गेंदबाजी कोच हैं। मुझे यकीन है कि विराट कोहली या रवि शास्त्री से कुछ ऐसा होना चाहिए जो वे चाहते हैं कि उनके पास पहले से ही क्या है क्योंकि भारत टी-20 क्रिकेट में बहुत सफल रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर भारत ने टी-20 क्रिकेट में संघर्ष किया होता, तो उन्हें बाहर से किसी को लाना पड़ सकता था, लेकिन धोनी का अनुभव और उन संकटपूर्ण खेलों में दबाव को संभालने की उनकी मानसिकता एक कारण हो सकता है कि उन्होंने उन्हें एक संरक्षक के रूप में प्राप्त किया है।’

5वां टेस्ट: भारत के लिए वरदान साबित होगा मैनचेस्टर का मौसम, बदल जाएगा 85 वर्षों का इतिहास? September 09, 2021 at 07:04PM

मैनचेस्टरभारत और इंग्लैंड (India vs England 5th Test) के बीच टेस्ट सीरीज अब रोमांचकमोड़ पर पहुंच गई है। सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच आज से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज में कोविड-19 के साए के बीच फैंस के लिए एक बुरी खबर है। मुकाबले के पहले दिन बारिश की आशंका रहेगी। अगले चार दिन भी आसमान में बादल रहेंगे और हल्की बौछार का पूर्वानुमान है। ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच पर आखिरी दो दिनों में स्पिनर्स की भूमिका होने की उम्मीद है। चौथी इनिंग्स में टारगेट का पीछा करना यहां हमेशा से मुश्किल रहा है। मौजूदा सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से आगे और अगर यह मैच ड्रॉ होता है या भारत जीतता है तो सीरीज भी अपने नाम कर लेगा। मैच में टॉस दोपहर 3 बजे होगा, जबकि साढ़े 3 बजे से खेल शुरू होगा। क्या टीम इंडिया बदल पाएगी 85 वर्षों का इतिहास?भारतीय टीम यहां 85 वर्षों का रेकॉर्ड बदलने उतरेगा। टीम को ओल्ड ट्रैफर्ड में पहली जीत का इंतजार है। दरअसल, टीम इंडिया ने पहला टेस्ट यहां 1936 में खेला था। इस दौरान कुल 9 मैच खेले गए हैं, जिससे भारत को 4 में हार मिली है, जबकि 5 मैच ड्रॉ रहे हैं। संभावित प्लेइंग XI भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव। इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रेग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन। टेस्ट रैंकिंग्स
  • भारत- 2
  • इंग्लैंड - 4
हेड टू हेड रेकॉर्ड
  • कुल टेस्ट: 130
  • भारत जीता: 31
  • इंग्लैंड जीता: 49
  • ड्रॉ: 50
इंग्लैंड में भारत
  • कुल टेस्ट: 66
  • इंग्लैंड जीता: 35
  • भारत जीता: 9
  • ड्रॉ: 22

फिर हरी हुई हॉकी की नर्सरी:5 साल बाद दिसंबर में होगा औबेदुल्ला गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट; इस बार विजेता टीम काे मिलेंगे 51 लाख रुपए September 09, 2021 at 01:22PM

टूर्नामेंट के लिए ऐशबाग स्टेडियम पर नई टर्फ बिछाने की तैयारी

मैनचेस्टर में इतिहास रचने उतरेगी कोहली ऐंड कंपनी, जानें कब, कहां देख सकेंगे 5वें टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग September 09, 2021 at 05:43PM

मैनचेस्टरभारत और इंग्लैंड () के बीच टेस्ट सीरीज अब रोमांचकमोड़ पर पहुंच गई है। सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच आज से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से आगे और अगर यह मैच ड्रॉ होता है या भारत जीतता है तो सीरीज भी अपने नाम कर लेगा। मैच में टॉस दोपहर 3 बजे होगा, जबकि साढ़े 3 बजे से खेल शुरू होगा। भारत और इंग्लैंड (IND v ENG 5th Test) के बीच 5 मैचों की सीरीज का 5वां टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का 5वां टेस्ट मैच शुक्रवार (10 सितंबर) से खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 5th Test) के बीच 5 मैचों की सीरीज का 5वां टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का 5वां टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 5th Test) के बीच 5 मैचों की सीरीज का 5वां टेस्ट मैच कितने बजे से खेला जाएगा?भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का 5वां टेस्ट मैच दोपहर 3: 30 बजे से खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड (IND v ENG 5th Test) के बीच तीसरे टेस्ट मैच में कितने बजे टॉस होगा?भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज के 5वें टेस्ट मैच में दोपहर 3 बजे टॉस होगा। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 5th Test) के बीच 5 मैचों की सीरीज का 5वां टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का 5वां टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट आप सोनी सिक्स, सोनी टेन 3 और सोनी टेन 4 व लाइव अपडेट्स आप nbt डॉट कॉम पर देख सकते हैं। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 5th Test) के बीच 5 मैचों की सीरीज का 5वें टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का 5वें टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं। संभावित प्लेइंग XIभारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव। इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रेग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन।

भारत vs इंग्लैंड 5वां टेस्ट हुआ रद्द तो किसे होगा नुकसान, WTC पर क्या पड़ेगा असर? September 09, 2021 at 05:20PM

मैनचेस्टरभारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से ओल्ड ट्रेफोर्ड में होने वाले 5वें और आखिरी मुकाबले पर कोविड-19 की वजह से रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, चौथे टेस्ट के दौरान भारत मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद सहायक फिजियो योगेश परमार भी कोविड-19 की चपेट में आ गए। सुखद बात यह है कि गुरुवार देर रात टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स का कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आया है तो मैच होने की संभावना पूरी तरह बरकरार है। हालांकि, सभी फैंस के मन में एक बात जरूर होगी कि अगर यह मैच रद्द होता है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पर क्या असर पड़ेगा? तो बता दें अगर ऐसा हुआ तो इस सीरीज को पांच मैचों के बजाए चार मैचों की माना जाएगा। इस बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के प्रवक्ता ने कहा, डब्ल्यूटीसी की प्रतिस्पर्धा की शर्तों के तहत, कोविड को गैर-अनुपालन के रूप में पहचाना जाता है। इसका टीम के खेलने में सक्षम होने पर एक महत्वपूर्ण प्रभाव होना चाहिए। उन्होंने कहा, मैच को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाता है क्योंकि प्रत्येक मैच के लिए अंक दिए जाते हैं और सिस्टम जीते गए अंकों के प्रतिशत पर आधारित होता है। भारत के सहायक फिजियो योगेश परमार बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद पूरे भारतीय दल का गुरुवार सुबह टेस्ट किया गया। भारतीय टीम ने मैच के एक दिन पहले अभ्यास सत्र रद्द कर दिया और प्री मैच कॉन्फ्रेंस भी रद्द हो गई। देर रात रिपोर्ट भी आ गई थी, जिसमें सभी खिलाड़ी नेगेटिव थे। परमार ने हाल ही में रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा जैसे चोटिल खिलाड़ियों का इलाज किया था। भारत मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इनके बिना ही चौथे टेस्ट में उतरा था। सीरीज के बीच कोचिंग स्टाफ के कोरोना के चपेट में आने से टीम इंडिया के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं। (आईएएनएस के इनपुट के साथ)

भारत Vs इंग्लैंड पांचवां टेस्ट आज से:सचिन तेंदुलकर-सुनील गावस्कर के खास क्लब में शामिल हो सकते हैं कैप्टन कोहली, सिराज की जगह शमी को मिल सकता है मौका September 09, 2021 at 04:06PM

भारत-इंग्लैंड फाइनल मैच आज से, टीम इंडिया कोविड 'टेस्ट' में पास, फिर भी सस्पेंस है बरकरार September 09, 2021 at 04:31PM

मैनचेस्टरभारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में आज से शुरू होने वाले 5वें और आखिरी टेस्ट पर महामारी कोविड-19 का साया है। मैच से ठीक एक दिन पहले सपोर्ट स्टाफ का एक और सदस्य कोरोनावायरस की चपेट में आ गया था। हालांकि, फैंस के लिए सुखद बात यह है कि इसके बाद की गई जांच में सभी भारतीय खिलाड़ी नेगेटिव पाए गए हैं। यानी आज से होने वाले टेस्ट पर से संकट के बादल लगभग छट गए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने पहले दो दिन बारिश की चेतावनी दी है। इस बीच विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका है। अगर वह यह सीरीज जीत लेते हैं तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2018-19 में टेस्ट सीरीज में हराया था। बता दें कि फिलहाल सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। टीम इंडिया ने लॉर्ड्स और ओवल टेस्ट अपने नाम किया था। कोविड-19 का साया, दिनभर चला ड्राम, भारत के पास कोच और फिजियो नहीं भारतीय टीम के जूनियर फिजियो योगेश परमार का कोविड-19 के लिए किया गया टेस्ट पॉजिटिव आया है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच हो पाएगा या नहीं इसको लेकर वह निश्चित नहीं हैं। गांगुली ने कहा, ‘इस समय हम नहीं जानते कि मैच हो पाएगा या नहीं। उम्मीद है कि मैच होगा।’ कोविड का मामला आने के बाद टीम को गुरुवार को अपना प्रैक्टिस सेशन भी रद्द करना पड़ा। हालांकि, देर रात खिलाड़ियों की आरटी-पीसीआर टेस्ट के नतीजा नेगेटिव आया तो ड्रामे पर विराम लगा। परमार के पॉजिटिव आने से टीम के पास अब एक भी फिजियो नहीं है। पता चला है कि बीसीसीआई ने मेजबान बोर्ड से फिजियो की सेवाएं मुहैया कराने के लिए कहा है। पहले दिन हो सकती है बारिश मुकाबले के पहले दिन बारिश की आशंका रहेगी। अगले चार दिन भी आसमान में बादल रहेंगे और हल्की बौछार का पूर्वानुमान है। ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच पर आखिरी दो दिनों में स्पिनर्स की भूमिका होने की उम्मीद है। चौथी इनिंग्स में टारगेट का पीछा करना यहां हमेशा से मुश्किल रहा है। रहाणे पर सवालभारतीय टीम अजिंक्य रहाणे की फॉर्म को लेकर चिंतित होगी जिनके पास अपना अंतरराष्ट्रीय करियर बचाने का शायद यह आखिरी मौका होगा। सात पारियों में से छह में नाकामी से रहाणे का आत्मविश्वास हिल गया होगा। यह सीरीज का आखिरी टेस्ट है और विराट उन्हें एक मौका और दे सकते हैं। इसमें नाकाम रहने पर उनका अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग खत्म हो सकता है क्योंकि वह 33 साल के हो भी चुके हैं। उन्हें मौका नहीं मिलता है तो हनुमा विहारी को उतारा जा सकता है। बुमराह का वर्कलोडभारतीय टीम जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को लेकर भी चिंतित होगी। बुमराह पिछले एक महीने में 151 ओवर डाल चुके हैं। पिछले मैच में ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो को जिस तरह उन्होंने रिवर्स स्विंग से परेशान किया, उनके नहीं खेलने की सोचकर भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों की बांछे खिल जाएंगी। गेंदबाजों की मददगार परिस्थितियों और मुकाबले की अहमियत को देखते हुए बुमराह को बाहर रखने का फैसला समझदारी भरा नहीं कहलाएगा। मोहम्मद शमी के फिट होने के साथ उनका अंतिम एकादश में रहना तय है। अश्विन की आसपिछले मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन पर रविंद्र जडेजा को तरजीह देने का कोहली का फैसला पूरी तरह तो नहीं लेकिन आंशिक रूप से सही साबित हुआ है। वैसे शार्दुल ने बैट से जिस तरह का शानदार प्रदर्शन किया है, उसके बाद बोलिंग ऑलराउंडर के तौर पर अब जडेजा की जरूरत उतनी नहीं लग रही। लिहाजा अश्विन को मौका मिल सकता है। संभावित प्लेइंग XI भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव। इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रेग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन।

मॉर्निंग न्यूज पॉडकास्ट:वैक्सीन के बाद कोरोना से मौत का खतरा 97% कम, अब 31 दिसंबर तक फाइल करें ITR, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया कोरोना निगेटिव September 09, 2021 at 03:00PM

World T20 में तालिबान की मनमानी! राशिद खान ने छोड़ी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी September 09, 2021 at 09:14AM

नई दिल्ली देश में जारी सियासी संकट के बीच राशिद खान ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। वर्ल्ड टी-20 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को अपनी 18 सदस्यीय दल का ऐलान किया, जिसमें राशिद खान ही कप्तान थे। मगर एसीबी के इस ट्वीट के बाद राशिद ने अपने पर्सनल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने कप्तानी से हटने का फैसला सुनाया। टीम चयन से खुश नहीं राशिद तख्ता पलट करते ही तालिबान ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड में भी अपने आदमी बिठाना शुरू कर दिए थे। यह बात भी किसी से छिपी नहीं है कि राशिद खान लगातार तालिबान का विरोध कर रहे हैं। स्टार स्पिनर यूएई में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बोर्ड द्वारा घोषित टीम से खुश नहीं थे। कप्तानी छोड़ते हुए उन्होंने लिखा, 'टीम चयन को कोई सलाह नहीं ली गई थी, इसलिए वह पद छोड़ रहे हैं। राशिद ने क्या लिखा 'कप्तान और देश के एक जिम्मेदार नागरिक के नाते मैं टीम के चयन का हिस्सा बनने का अधिकार सुरक्षित रखता हूं। चयन समिति और एसीबी ने उस टीम के लिए मेरी सहमति नहीं ली, जिसकी घोषणा मीडिया में हुई है। मैं अफगानिस्तान टी-20 टीम की कप्तानी से तुरंत हट रहा हूं। अफगानिस्तान के लिए खेलना हमेशा मेरे लिए गर्व की बात होती है। ऐसी है अफगानिस्तान की टीम राशिद खान, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, हजरतुल्लाह जजई, हशमतुल्ला शाहिदी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, उस्मान गनी, रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जदरान, करीम जनत, गुलबदीन नैब, नवीन उल हक, हामिद हसन, दौलत जादरान, शरफुद्दीन अशरफ, शापूर जादरान और कैस अहमद रिजर्व: फरीद अहमद मलिक, अफसर जजई अफगानिस्तान को ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है।

एमएस धोनी को मेटोंर बनाए जाने पर गौतम गंभीर ने जो बोला वो सब सुनना चाहेंगे September 09, 2021 at 08:46AM

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी की टी20 विश्व कप टीम में मेंटर के तौर पर नियुक्ति उनके अनुभव और दबाव झेलने की मानसिकता के कारण हुई है। उन्होंने साथ ही कहा कि टीम के युवा खिलाड़ियों को धोनी के अनुभव का फायदा मिलेगा क्योंकि वह दबाव भरी स्थिति को संभालना जानते हैं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बुधवार को धोनी को टी-20 विश्व कप के लिए भारत का मेंटर नियुक्त किया था। गंभीर ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि धोनी की भूमिका परिभाषित है क्योंकि आपके पास मुख्य कोच, सहायक कोच और गेंदबाजी कोच हैं। मुझे यकीन है कि विराट कोहली या रवि शास्त्री से कुछ ऐसा होना चाहिए जो वे चाहते हैं कि उनके पास पहले से ही क्या है क्योंकि भारत टी-20 क्रिकेट में बहुत सफल रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर भारत ने टी-20 क्रिकेट में संघर्ष किया होता, तो उन्हें बाहर से किसी को लाना पड़ सकता था, लेकिन धोनी का अनुभव और उन संकटपूर्ण खेलों में दबाव को संभालने की उनकी मानसिकता एक कारण हो सकता है कि उन्होंने उन्हें एक संरक्षक के रूप में प्राप्त किया है।’ ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के चयन को भी गंभीर ने अच्छा फैसला बताया। 2011 विश्व कप फाइनल में बेहतरीन पारी खेलने वाले गंभीर कहते हैं अश्विन एक गुणवत्ता वाले क्रिकेटर हैं, जिन्हें सफेद गेंद से अधिक क्रिकेट खेलना चाहिए था। अश्विन ने आखिरी बार जुलाई 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। गंभीर ने गुरुवार को स्टार र्स्पोट्स पर फॉलो द ब्लूज शो में कहा, 'अश्विन के लिए बहुत खुश हूं। उन्हें वैसे भी सफेद गेंद के क्रिकेट से बाहर नहीं होना चाहिए था, अब वह वापस आ गए हैं। हमें चयनकर्ताओं को श्रेय देना चाहिए उनके आने से टीम और मजबूत होगी।' (एजेंसियों से इनपुट के साथ)

खुशखबरी: भारतीय क्रिकेटर्स की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, आज से शुरू हो रहे फाइनल टेस्ट से खतरा टला September 09, 2021 at 07:49AM

मैनचेस्टरक्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है। भारतीय क्रिकेटर्स की कोरोना रिपोर्ट नेगिटिव आई है। मतलब इंग्लैंड के खिलाफ आज से शुरू होने वाला मैनचेस्टर टेस्ट अपने तय कार्यक्रम के अनुसार खेला जा सकता है। भारतीय टीम के जूनियर फिजियो योगेश परमार के कोरोना संक्रमित होने के बाद फाइनल टेस्ट में संशय के बादल मंडराने लगे थे। गांगुली के बयान से मची थी अफरा-तफरी BCCI मुखिया गांगुली ने कहा था कि पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच को लेकर वह आशंकित है, उन्हें नहीं पता कि ये हो पाएगा या नहीं। गांगुली ने कोलकाता में किसी पुस्तक के विमोचन पर पहुंचे थे। इस दौरान एक सवाल के जवाब पर वह कहते हैं, 'इस समय हम नहीं जानते कि मैच हो पाएगा या नहीं। उम्मीद है कि मैच होगा।’ हालात भी चिंताजनक थेदरअसल, हेड कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सपोर्ट स्टाफ के योगेश परमार भी कोरोना संक्रमित पाए गए, उन्होंने टीम के कई खिलाड़ियों को सेशन भी दिया था, जिसके चलते आनन-फानन में आज पहले ट्रेनिंग सेशन फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दी गई। खिलाड़ियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया गया, जिसके रिजल्ट पर ही मैच पर फैसला होता। परमार के पॉजिटिव आने से टीम के पास अब एक भी फिजियो नहीं है। मुख्य फिजियो नितिन पटेल आइसोलेशन पर हैं। अपने-अपने कमरों में खिलाड़ीप्लेयर्स में भी दहशत का माहौल था। सभी को अपने कमरों में रहने के लिए कहा गया। शास्त्री और पटेल के अलावा फिल्डिंग कोच आर श्रीधर और बोलिंग कोच अरुण भी लंदन में आइसोलेशन पर हैं। भारत ने ओवल में जब पांचवें दिन मैच जीता था तो केवल बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ टीम के साथ थे। खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के सभी सदस्यों का पूर्ण टीकाकरण हो रखा है। टेस्ट रद्द होने पर नहीं पड़ेगा WTC पर असरअगर मैच रद्द भी किया जाता है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में इस सीरीज को पांच मैचों के बजाए चार मैचों की माना जाएगा। आईसीसी के प्रवक्ता ने कहा, डब्ल्यूटीसी की प्रतिस्पर्धा की शर्तों के तहत, कोविड को गैर-अनुपालन के रूप में पहचाना जाता है। इसका टीम के खेलने में सक्षम होने पर एक महत्वपूर्ण प्रभाव होना चाहिए। मैच को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाता है क्योंकि प्रत्येक मैच के लिए अंक दिए जाते हैं और सिस्टम जीते गए अंकों के प्रतिशत पर आधारित होता है। BCCI और ईसीबी के बीच हुई थी बैठकभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के बीच पूरे मामले को लेकर एक मीटिंग भी हुई थी। पता चला है कि बीसीसीआई ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड से फिजियो की सेवाएं मुहैया कराने के लिए कहा है। भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट और द ओवल में खेला गया चौथा टेस्ट मुकाबला जीता था जबकि इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में खेला गया तीसरा मैच अपने नाम किया था।

चहल के साथ हुई नाइंसाफी को बर्दाश्त नहीं कर पाई धनश्री, पति के लिए लिखा ये पोस्ट September 09, 2021 at 08:24AM

मुंबईलेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किए जाने के एक दिन बाद, उनकी पत्नी और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने रिएक्ट किया है। चहल टी-20 में भारत के प्रमुख विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। चहल ने 49 मैचों में 25.30 के औसत और 8.32 की इकॉनमी रेट से 63 विकेट लिए हैं। हालांकि, बुधवार को उनका नाम विश्व कप टीम में नहीं था। भारत ने रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और राहुल चाहर में पांच स्पिन विकल्प चुने। इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर लोग चहल को टी-20 विश्व कप के लिए टीम से बाहर किए जाने से हैरान हैं। इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी के माध्यम से, धनश्री ने लिखा, 'मां कहती है की ये वक्त भी गुजर जाना है। सर उठा के जियो क्योंकि हुनर और अच्छे कर्म हमेशा साथ देते हैं। ये वक्त भी गुजर जाना है। गॉड इज ऑलवेज ग्रेट।' चहल को बाहर करने के कारण के बारे में पूछे जाने पर, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और चयन पैनल के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने कहा कि उन्हें एक ऐसे स्पिनर की जरूरत है जो तेजी से स्पिन करा सके। चहल अब यूएई में आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

वीडियो: चंडीगढ़ में जन्में मल्होत्रा ने छह गेंदों में ठोके 6 छक्के, दुनिया के चौथे क्रिकेटर September 09, 2021 at 06:55AM

नई दिल्ली इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथी बार किसी क्रिकेटर ने छह गेंद में लगातार छह छ्क्के लगाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के हर्षल गिब्स, भारत के युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के कायरन पोलार्ड वाले क्लब में अब जसकरन मल्होत्रा की एंट्री हुई है। चंडीगढ़ में पैदा हुए जसकरन अब अमेरिका की ओर से क्रिकेट खेलते हैं। पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने यह कमाल किया। 102 गेंदों में खेली 173 रन की पारी के बूते ही अब वह यूएसए के लिए शतक ठोकने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। इस मैच में यूएसए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 270 रन टांगे। गजब का संयोगएक ओवर में छह छक्के मारना कोई साधारण घटना नहीं है और फिर उसमें भी अगर कोई एक सा पैटर्न नजर आए तो दिलचस्प लगता है। इसी साल तारीख 3/3 कायरन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में यह कमाल किया था। युवराज सिंह ने 6/6 की तारीख को वर्ल्ड कप में छह छक्के मारे थे और अब जसकरन मल्होत्रा ने 9/9 यानी नौवें माह की नौ तारीख को छह छक्के जड़े। यह भूलना नहीं चाहिए कि युवी की जन्मतारीख भी 12/12 है। तोड़ा एबी डीविलियर्स का रेकॉर्ड 31 वर्षीय जसकरन मल्होत्रा ने विरोधी गेंदबाज गॉडी तोका के ओवर में धमाल मचाया। मल्होत्रा जब पिच पर आए तब यूएसए की टीम 29 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी। फिर इस विकेटकीपर बल्लेबाज का तूफान पारी शुरू हुआ। पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने छह छक्के उड़ाए। नंबर पांच पर खेलते हुए उन्होंने सर्वोच्च स्कोर का रेकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया, जो पहले दक्षिण अफ्रीका के एबीडीविलियर्स के नाम था। एबी ने 2015 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 66 गेंदों में 162 रन बनाए थे।

इंग्लैंड में तीसरी सीरीज जीतने उतरेगा भारत, कोरोना के साये में कल से फाइनल टेस्ट September 09, 2021 at 05:56AM

मैनचेस्टर कोरोना के साये के बीच भारत-इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से ओल्ड ट्रेफोर्ड में पांचवां और फाइनल टेस्ट खेला जाएगा। टीम इंडिया का इरादा न सिर्फ मैच बल्कि सीरीज कब्जाने पर भी होगा। वैसे भी भारत आजतक इस मैदान में कभी फतह हासिल नहीं कर सका है। ओल्ड ट्रेफोर्ड में खेले गए नौ टेस्ट मैच में से चार में उसे हार मिली है। पांच मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। तीसरी सीरीज जीतने का मौकाभारत ने इससे पहले 1986 में इंग्लैंड में दो टेस्ट मैच जीते थे और वह 2-0 से सीरीज जीतने में कामयाब रहा था। यह तीसरी बार होगा जब भारत इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतेगा। इससे पहले उन्होंने 1971 में 1-0 और 1986 में 2-0 से जीत दर्ज की थी। टीम में बदलाव संभवभारत इस टेस्ट में कुछ परिवर्तन कर सकता है, जिसमें जसप्रीत बुमराह को आराम देना रहेगा, जिन्होंने लगातार चार टेस्ट मैच खेले हैं। इसके बाद उन्हें आईपीएल और टी-20 विश्व कप में भी भाग लेना है। हालांकि, आखिरी टेस्ट अहम है इसलिए वो खुद खेलना चाहेंगे। खराब फॉर्म से गुजर रहे अजिंक्य रहाणे को भी आराम दिया जा सकता है। मयंक अग्रवाल या सूर्यकुमार यादव अपनी बारी के इंतजार में हैं। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन खेलते हैं या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा। एक बार फिर ओपनर्स पर दारोमदारएक बार फिर दारोमदार ओपनिंग जोड़ी पर रहेगा, जिनसे मजबूत शुरूआत की जिम्मेदारी रहेगी। रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े थे, इनकी शुरूआत के दम पर भारत ने दूसरी पारी में 466 रन बनाए थे और 367 रनों की बढ़त ली थी। इंग्लैंड की टीम में उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर एकादश में वापसी करेंगे। इंग्लैंड शायद बोलिंग में कुछ बदलाव कर सकता है। कोरोना के साये में सस्पेंस के बादल मैच से एक दिन पहले भारतीय सहायक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद पूरे भारतीय दल का गुरुवार सुबह टेस्ट किया गया जिसके नतीजे का इंतजार है। ऐसे में मुकाबले के रद्द होने की भी चर्चा है अगर ऐसा होता है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में इस सीरीज को पांच मैचों के बजाए चार मैचों की माना जाएगा। अबतक ऐसी रही सीरीजनॉटिंघम टेस्ट से सीरीज की शुरुआत हुई। आखिरी दिन भारत जीत के काफी नजदीक था, लेकिन बारिश की वजह से खेल ही नहीं हो पाया और मुकाबला ड्रॉ पर छूट गया। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे मैच में टीम इंडिया ने परचम लहराया। तीसरा मैच लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गया, जहां इंग्लैंड ने दमदार वापसी करते हुए कोहली की टोली को एक पारी और 76 रन से मात दी। अब सीरीज बराबरी पर खड़ी थी। ओवल टेस्ट जो जीतता वह श्रृंखला में लीड ले लेता। जख्मी शेर की तरह खूंखार हो चुके भारत ने 157 रन से मैच अपने नाम किया। इस मुकाबले के लिए दोनों टीम ऐसी हैइंग्लैंड: जोए रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, सैम करन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डेविड मलान, क्रेग ओवरटोन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड। भारत: लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।

USA के खिलाड़ी ने लगाए एक ओवर में 6 छक्के:4 चौके और 16 छक्कों की मदद से भारतीय मूल के बल्लेबाज खेली रिकॉर्ड पारी, 124 गेंदों पर बनाए 173 रन September 09, 2021 at 05:48AM

टी-20 WC के लिए साउथ अफ्रीका टीम घोषित:टेम्बा बावुमा के हाथ में सौंपी गई कप्तानी, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर और क्रिस मॉरिस बाहर September 09, 2021 at 04:50AM

...तो इसलिए धोनी को बनाया गया मेंटॉर, BCCI मुखिया गांगुली ने बताई वजह September 09, 2021 at 01:09AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को कहा कि महेंद्र सिंह धोनी को आगामी टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का मार्गदर्शक (मेंटॉर) उनके अपार अनुभव का फायदा उठाने के लिए बनाया गया है। बीसीसीआई ने बुधवार को यह घोषणा कर सभी को हैरान कर दिया कि धोनी 17 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के मेंटॉर होंगे। गांगुली ने बीसीसीआई के एक ट्वीट में कहा, ‘धोनी को टीम में शामिल करना टी-20 विश्व कप के लिए उनके अपार अनुभव का इस्तेमाल करने का तरीका है। मैं धोनी का शुक्रिया करता हूं कि उन्होंने इस टूर्नामेंट के लिये टीम की मदद के लिये बीसीसीआई की पेशकश स्वीकार कर ली।’ भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में शुमार विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी की अगुवाई में भारत ने दो विश्व कप खिताब - दक्षिण अफ्रीका में 2007 टी-20 विश्व कप और भारत में 2011 वनडे विश्व कप - जीते हैं। धोनी इस समय अपनी इंडियन प्रीमियर लीग टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हैं और संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से बहाल होने वाली टी-20 लीग की तैयारियों में जुटे हैं। इस बीच उनकी इस नियुक्ति पर भी आपत्ति जताई गई है। लोढ़ा कमिटी सुधारों के अनुसार एक व्यक्ति दो पद पर नहीं रह सकता। शिकायतकर्ता के मुताबिक धोनी आईपीएल फ्रैंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान हैं और अब उन्हें मेंटॉर बनाना नियमों के खिलाफ है। बीसीसीआई के संविधान की धारा 38 (4) का उल्लंघन है। यह शिकायत करने वाले कोई और नहीं बल्कि मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अधिकारी संजीव गुप्ता ही हैं। वही संजीव गुप्ता जो इससे पहले भी कई खिलाड़ी और बोर्ड अधिकारियों के खिलाफ लिखित शिकायत कर चुके हैं। इससे पहले राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली भी उनके रडार पर थे।

भारत Vs इंग्लैंड पांचवां टेस्ट:भारत के पास सीरीज जीतने का मौका, आंकड़ों में इंग्लैंड भारी, मैनचेस्टर में 85 साल से नहीं जीती टीम इंडिया September 09, 2021 at 02:45AM

खतरे में कल से शुरू होने वाला फाइनल टेस्ट, टीम इंडिया का एक और सदस्य कोरोना पॉजिटिव September 09, 2021 at 01:10AM

मैनचेस्टर इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को एक और झटका लगा है। हेड कोच रवि शास्त्री के बाद सपोर्ट स्टाफ का एक और सदस्य कोविड पॉजिटिव पाया गया। यही वजह रही कि टीम को अपना आज का अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने पीटीआई को इसकी जानकारी दी, लेकिन सहयोगी स्टाफ के सदस्य की पहचान उजागर नहीं हो पाई है। खिलाड़ियों को अपने कमरों में ही रहने की सलाह दी गई है। मुख्य कोच रवि शास्त्री को चौथे टेस्ट मैच के दौरान कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया था और वह पहले ही आइसोलेशन पर चल रहे हैं। क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फिजियो नितिन पटेल भी लंदन में आइसोलेशन पर हैं। भारत ने ओवल में जब पांचवें दिन मैच जीता था तो केवल बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ टीम के साथ थे। भारत अभी पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है, लेकिन इस नए घटनाक्रम से पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच पर संदेह के बादल मंडराने लगे हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम घोषित:बेन स्टोक्स को नहीं मिला टीम में स्थान, 3 साल बाद हुई तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स की वापसी September 09, 2021 at 12:07AM

इंग्लैंड में पांचवें टेस्ट पर संकट:टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ का एक मेंबर कोरोना पॉजिटिव, मैनचेस्टर में प्लेयर्स का ट्रेनिंग सेशन कैंसिल September 09, 2021 at 12:40AM

धोनी को मेंटॉर बनाए जाने पर बवाल, BCCI से की गई माही की शिकायत, क्या है पूरा मामला September 09, 2021 at 12:27AM

नई दिल्ली 17 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे वर्ल्ड टी-20 के लिए बीती रात भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हुआ था। विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम का मेंटॉर बनाया गया। मगर अब 24 घंटे के भीतर-भीतर माही की इस नियुक्ति पर ऐतराज जताया गया है। धोनी के खिलाफ हितों के टकराव की शिकायत बीसीसीआई की शीर्ष परिषद से की गई है। अपडेट जारी है....

धोनी के टीम इंडिया से फिर जुड़ने पर गावसकर को क्यों सता रहा यह डर September 08, 2021 at 11:56PM

नई दिल्लीभारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने पूर्व खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के इस साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के मेंटॉर बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है। हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है धोनी का रणनीति और टीम चयन को लेकर टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ टकराव नहीं होगा। भारत ने टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। इस दौरान उन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए धोनी को मेंटॉर बनाने की भी घोषणा की। गावसकर ने आजतक से कहा, ‘धोनी के नेतृत्व में भारत ने 2011 विश्व कप जीता और चार साल पहले उन्होंने 2007 में टी20 विश्व कप जीता था। उनकी नियुक्ति होना भारत के लिए फायदेमंद होगा।’ उन्होंने कहा, ‘एक समय था जब तत्कालीन कोच जॉन राइट थोड़े नर्वस रहते थे। उन्हें लगता था कि मैं उनकी जगह लूंगा। लेकिन शास्त्री को पता है कि धोनी को कोचिंग में कम रूचि है। अगर साझेदारी अच्छी रही तो भारत को इससे फायदा होगा।’ गावसकर ने कहा, ‘अगर रणनीति और टीम चयन को लेकर कुछ भिन्नता रही तो इसका असर टीम पर पड़ सकता है। लेकिन धोनी की नियुक्ति होना टीम इंडिया के लिए बड़ा बूस्ट है। उनके पास काफी अनुभव है और वह सब जानते हैं। जब धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय थे तो उनसे बड़ा कोई खिलाड़ी नहीं था।’ पूर्व कप्तान ने कहा, ‘धोनी की नियुक्ति अच्छी खबर है लेकिन मैं बस प्रार्थना कर रहा हूं कि कोई टकराव नहीं हो।’ गावसकर ने कहा कि उन्हें शक है कि सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अंतिम एकादश में जगह दी जाएगी जिन्होंने जुलाई 2017 से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।