Friday, January 24, 2020

लाइव मैच में दी गाली, स्टोक्स को मांगनी पड़ी माफी January 24, 2020 at 09:18PM

नई दिल्लीसाउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच सीरीज के चौथे टेस्ट के दौरान उस वक्त विवादों में आ गए, जब महज 2 रन पर आउट होने के बाद गाली दे बैठे। वांडरर्स स्टेडियम में गुस्से में दी गई गाली न केवल रिकॉर्ड हुई, बल्कि लाइव मैच के दौरान प्रसारित भी हो गई। हालांकि, क्रिकेटर ऑफ द इयर चुने गए स्टोक्स ने ट्विट करते हुए माफी मांग ली, लेकिन इससे पहले उन्हें फैन्स के गुस्से का शिकार होना पड़ा। दरअसल, जब स्टोक्स सस्त में आउट होकर पविलियन लौट रहे थे तो कुछ फैन्स उनका मजाक उड़ा रहे थे। इससे बेन का खुद पर काबू नहीं रहा और वह फैन्स के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर बैठे। इसके लिए उनके अलावा मैच के ऑफिशल ब्रॉडकास्ट ने भी फुटेज दिखाने के लिए माफी मांगी है। स्टोक्स ने माफी मांगते हुए लिखा- मैं अपनी अभद्र भाषा के लिए माफी मांगता हूं, जिसे लाइव ब्रॉडकास्ट पर सबने सुना। जब मैं आउट होकर लौट रहा था तो दर्शकों की तरफ मेरे लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया' हरकत अनप्रफेशनल, दिल से माफी मांगता हूंउन्होंने आगे लिखा- मैंने जो भी किया वह अनप्रफेशनल था और इसके लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं। मैं अपनी हरकत के लिए खासकर दुनिया भर के युवा फैन्स से माफी मांगता हूं, जो लाइव टेलिकास्ट देख रहे थे। पूरी टेस्ट सीरीज के दौरान दोनों ही टीमों (इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका) को फैन्स का शानदार सपॉर्ट मिला है। मेरी इस हरकत से यह सीरीज खराब नहीं होना चाहिए, जिसे हम जीतने के लिए दृढ़-संकल्प हैं। उल्लेखनीय है कि विडियो में दर्शकों के निशाना बनाए जाने से गुस्साए स्टोक्स गालियां देते हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते दिखे। इस वाकये का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, इस मामले पर अब तक आईसीसी या ईसीबी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले दिन 54.2 ओवरों में 4 विकेट पर 192 रन बनाए हैं। फिलहाल जो रूट (25*) और पोप (25*) क्रीज पर हैं।

कोरोनावायरस के कारण बॉक्सिंग क्वालिफायर मुकाबले की मेजबानी चीन से छिनी, अब जॉर्डन में होंगे January 24, 2020 at 08:39PM

खेल डेस्क. टोक्यो ओलिंपिक गेम्स के लिए चीन में होने वाले बॉक्सिंग क्वालियर मुकाबले अब जॉर्डन में खेले जाएंगे। कोरोनावायरस के कारण चीन से इसकी मेजबानी छिन ली गई है। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी की बॉक्सिंग टास्क फोर्स (बीटीएफ) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। एशियन/ओशियाना क्वालिफाइंग इवेंट अब जॉर्डन की राजधानी अम्मान में 3 से 11 मार्च तक होंगे।

इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी ने कहा, ‘‘ये मुकाबले चीन के वुहान में 3 से 14 फरवरी तक होने थे। बीटीएफ और चीनी ओलंपिक कमेटी के संयुक्त फैसले के बाद कोरोनावायरस के कारण इवेंट को वहां से हटाया गया है। सभी विकल्पों की सावधानीपूर्वक समीक्षा के बाद बीटीएफ ने जॉर्डन ओलंपिक समिति के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी। इससे इवेंट की तारीखों और स्थान की जल्द से जल्द पुष्टि हो सकेगी।’’

बॉक्सिंग और महिला फुटबॉल क्वालिफाइंग मुकाबले भी वुहान से बाहर
इससे पहले बॉक्सिंग और महिला फुटबॉल क्वालिफाइंग मुकाबले को वुहान से बाहर करवाने का फैसला लिया गया था। यहां 3 से 9 फरवरी के बीच चीन, ताइवान, थाईलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें महिला एशियन फुटबॉल के ग्रुप बी के मुकाबले होने थे। साथ ही 3 से 14 फरवरी के बीच एशिया/ओशियाना बॉक्सिंग मुकाबले होने थे। फुटबॉल मुकाबले अब चीन के ही नानझिंग में होंगे। उसकी तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बॉक्सिंग क्वालिफायर मुकाबले वुहान में 3 से 14 फरवरी तक होने थे।

प्रागनानांधा और गुकेश जिब्राल्टर चेस टूर्नामेंट के चौथे दौर में जीते, वैभव ने वर्ल्ड नंबर-7 मैक्सिम को ड्रॉ पर रोका January 24, 2020 at 08:34PM

खेल डेस्क. ब्रिटेन में चल रहे 18वें जिब्राल्टर चेस फेस्टिवल टूर्नामेंट के चौथे दौर में शुक्रवार को भारतीय खिलाड़ी छाए रहे। युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रागनानांधा (14) और डी गुकेश (13) ने शानदार जीत दर्ज की। प्रागनानांधा ने रूस के वोल्दर मुर्जिन को हराया। गुकेश ने डच खिलाड़ी पीटर लॉम्बियर्स को 36 चाल में हराया। दोनों भारतीयों को 3-3 पॉइंट का फायदा हुआ।

वहीं, एक दूसरे मुकाबले में भारतीय ग्रैंडमास्टर वैभव सूरी ने वर्ल्ड नंबर-7 मैक्सिम वाशिए-लाग्रेव को ड्रॉ पर रोक दिया। इस हार के बाद मैक्सिम को एक पायदान का नुकसान हुआ। उनके 2767.5 और वैभव के 2593 पॉइंट हैं।

4 अन्य भारतीयों ने भी जीत दर्ज की
इनके अलावा भारतीयों में एसएल नारायणन, एस रवि तेजा, के शशिकरण और शार्दुल गुगरे ने भी जीत दर्ज की है। अन्य मुकाबलों में बी अधिबन ने हमवतन एमआर ललित बाबू और कार्तिकेयन मुरली ने ऋषि सरदाना के साथ ड्रॉ खेला।अधिबन और नारायणन ने गुरुवार को तीसरे दौर में जीत दर्ज की थी। उन्होंने बुल्गारिया के मार्टिन पेत्रोव और चीन की महिला खिलाड़ी लेई तिंगजी को हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रागनानांधा ने रूस के वोल्दर मुर्जिन को हराया।
डी गुकेश ने डच खिलाड़ी पीटर लॉम्बियर्स को 36 चाल में हराया।

भारतीय टीम ने ओलिंपिक ईयर की शुरुआत जीत के साथ की, न्यूजीलैंड को 4-0 से हराया; कप्तान रानी रामपाल के 2 गोल January 24, 2020 at 07:49PM

खेल डेस्क. भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलिंपिक ईयर की शुरुआत जीत के साथ की। टीम इस साल अपना पहला टूर्नामेंट खेलने न्यूजीलैंड गई है। वहां उसने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज की। भारत के लिए कप्तान रानी रामपाल ने दो गोल किए। वहीं, शर्मिला और नमिता टोप्पो ने एक-एक गोल दागने में सफल रहीं। इस साल जापान की राजधानी टोक्यो में 24 जुलाई से 9 अगस्त तक ओलिंपिक खेल होगा।

भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर मेजबान टीम के साथ 4 मैच खेलेगी। वहीं, ग्रेट ब्रिटेन के साथ एक मुकाबला होगा। भारत के लिए पहला गोल रानी ने तीसरे क्वार्टर में किया। इसके बाद शर्मिला ने उसी क्वार्टर में गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। चौथे क्वार्टर में रानी ने एक और गोल दागा। वहीं, टीम के लिए आखिरी गोल नमिता ने किया।

शुरू में हम बेहतर नहीं खेले, बाद में गोल के कई मौके बनाए: मुख्य कोच
भारतीय टीम के मुख्य कोच सोर्ड मरिने ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैच की शुरुआत में हम उतने बेहतर नहीं थे, लेकिन इसके बाद टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए गोल करने के कई मौके बनाए। आखिरी दो क्वार्टर में न्यूजीलैंड की टीम ने हम पर दबाव बनाने की कोशिश की। इसके बावजूद हम अपने अटैक के साथ सकारात्मक रहे। हम लगातार अपने खेल में सुधार करेंगे।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर में दो और चौथे क्वार्टर में दो गोल किए।

इंग्लैंड 5 लाख रन पूरे करने वाली दुनिया की पहली टीम, भारत 273,518 रन के साथ तीसरे नंबर पर January 24, 2020 at 07:14PM

खेल डेस्क. इंग्लैंड के टेस्ट में 5 लाख रन पूरे हो गए। वह ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई। इंग्लैंड के 1022वें टेस्ट में शुक्रवार को जो रूट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना 25वां रन बनाया। यह इंग्लैंड का 5 लाखवां रन था। वहीं, इस मामले में भारतीय टीम तीसरे नंबर पर है। उसके अब तक 540 टेस्ट में 273,518 रन हैं।

ऑस्ट्रेलिया 432,706 रन के साथ दूसरे नंबर पर है। उसने यह रन 830 टेस्ट में बनाए हैं। वहीं, वेस्टइंडीज 545 मैच में 270,441 रन के साथ चौथे स्थान पर है।

भारत ने विदेश में 268 में से 51 मैच जीते

इंग्लैंड विदेशी जमीन पर 500 टेस्ट खेलने वाली विश्व की पहली टीम है। उसने अपना 500वां मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में 16 जनवरी को खेला था। इस मामले में भी ऑस्ट्रेलिया 404 टेस्ट के साथ दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर काबिज भारतीय टीम ने 268 में 51 मैचों में जीत दर्ज की। 113 हारे और 104 मुकाबले ड्रॉ रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड विदेशी जमीन पर 500 टेस्ट खेलने वाली विश्व की पहली टीम है। -फाइल

...तो केएल राहुल ने पंत का पत्ता साफ कर दिया है January 24, 2020 at 06:47PM

नई दिल्लीभारतीय टीम ने ऑकलैंड में 203 रनों का पहाड़ सीरीका लक्ष्य पाते हुए न्यू जीलैंड को सीरीज के पहले टी-20 में 6 विकेट से हराया। बड़ा लक्ष्य था और मैदान भी विदेशी था, लेकिन टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने जिस ढंग से खेला वह वाकई काबिलेतारीफ है। इसे बाद मिडल ऑर्डर ने भी कमाल किया। सबसे बड़ी बात यह है कि भारतीय टीम की केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर इलेवन में रखने की रणनीति के कारगर होने का मतलब युवा बल्लेबाज की मुश्किलों का बढ़ना होगा। दिल्ली के इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज को टीम मैनेजमेंट ने पूरा विश्वास जताते हुए लगातार मौके दिए, लेकिन पंत ने हर मोर्चे पर निराश किया। विकेटकीपिंग में वह शुरू से अच्छे नहीं थे और बैटिंग में भी वह अपनी भूमिका समझने में नाकाम रहे। यह अगल बात है कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें तब भी टीम में बरकरार रखा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वह चोटिल हो गए और राहुल ने उनकी जगह विकेटकीपिंग की भूमिका निभाई। फिलहाल राहुल के हाथों में लड्डू फिलहाल कप्तान कोहली केएल की दोहरी भूमिका से संतुष्ट नजर आ रहे हैं और जब तक राहुल का बल्ला बोलेगा तब तक नहीं लगता कि दस्ताने उनके हाथों से बाहर आएंगे। राहुल जिस फॉर्म में हैं उसे देखते हुए ऋषभ पंत को फिलहाल तो मौका मिलते नजर नहीं आ रहा है। इस बारे में विराट ने भी कहा था कि केएल राहुल राहुल द्रविड़ की तरह विकेटकीपिंग करके टीम का संतुलन बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। स्ट्रैटिजी में भी सफलताटीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी नई स्ट्रैटिजी के तहत एक बार फिर विकेटकीपिंग के लिए ऋषभ पंत पर केएल राहुल की तरजीह दी, जिसकी वजह से उन्हें एक अतिरिक्त बल्लेबाज को एकादश में शामिल करने का मौका मिला। मुकाबले में बल्लेबाजी में गहराई लाने की विराट की रणनीति काम कर गई। पांचवें नंबर पर उतरे शिवम दुबे के फेल होने के बावजूद भारतीय खेमा ज्यादा परेशान नहीं दिखा, क्योंकि छठे क्रम पर मनीष पांडे जैसा टिकाऊ बल्लेबाज क्रीज पर उतरा। मनीष ने एक छोर को संभालकर श्रेयस को खुलकर खेलने का मौका दिया। श्रेयस ने मनीष के साथ 62 रन की नॉट आउट पार्टरनशिप के दौरान 22 बॉल पर 48 रन ठोक डाले, जिससे टीम इंडिया ने 6 बॉल रहते ही 204 रन के टारगेट को हासिल कर लिया।

कोको गॉफ लगातार तीन बड़े टूर्नामेंट में तीसरे राउंड तक पहुंचने वाली पहली अमेरिकी, वीनस को 2 बार हरा चुकीं January 24, 2020 at 06:29PM

खेल डेस्क. मेलबर्न में चल रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट में 15 साल की अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी कोरी कोको गॉफ ने पूर्व टेनिस चैम्पियन वीनस विलियम्स को हराया। विश्व रैंकिंग में कोरी की रैंकिंग 67 जबकि वीनस विलियम्स की रैंकिंग 55 है। ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में कोको ने विश्व नंबर वन जापान की नाओमी ओसाका को भी हरा दिया। अमेरिका की नई टेनिस सनसनी कोको गॉफ ने 39 वर्षीय पूर्व वर्ल्ड चैंपियन वीनस को इससे पहले जुलाई 2019 में विंबलडन टूर्नामेंट में हराया था, जो कि विंबलडन के इतिहास का सबसे बड़ा फेरबदल था।

गॉफ सबसे कम उम्र में विंबलडन क्वालीफाई करने वाली महिला खिलाड़ी हैं। कोको सेरेना और वीनस विलियम्स को अपनी प्रेरणा मानती हैं। कोको जूनियर वर्ग में विश्व नंबर 1 खिलाड़ी रह चुकी हैं। वे साल 2017 में 13 साल की उम्र में यूएस ओपन के जूनियर वर्ग के फाइनल में पहुंची और 2018 में जूनियर वर्ग में फ्रेंच ओपन की चैंपियन बनी थीं। कोको के मन में टेनिस खिलाड़ी बनने का ख्याल तब आया जब 4 वर्ष की उम्र में उन्होंने टीवी पर 2009 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में सेरेना विलियम्स को मैच जीतते हुए देखा था। कोको सेरेना विलियम्स के कोच पैट्रिक मोरटोग्लू से फ्रांस में ट्रेनिंग ले चुकी हैं।

पिता ही हैं कोच की भूमिका में
जॉर्जिया में जन्मी कोको अमेरिका के फ्लोरिडा के डेलरे बीच शहर में पली-बढ़ी हैं। कोको की मां कैंडी एक शिक्षिका होने के साथ ही ट्रेक एंड फील्ड एथलीट रह चुकी हैं जबकि पिता कोरे गॉफ पेशे से हेल्थ केअर एग्जीक्यूटिव होने के साथ ही बास्केटबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं। वह टेनिस भी खेलना जानते हैं, इसलिए कोको की जिंदगी में सिर्फ पिता ही नहीं बल्कि टेनिस कोर्ट पर कोच की भूमिका में भी देखे जाते हैं। कोको निजी जीवन में मिशेल ओबामा को अपना आदर्श मानती हैं। कोको का पसंदीदा कलर पर्पल है। कोको के दो भाई हैं, इसलिए जब टेनिस कोर्ट पर नहीं होती हैं तो अपने भाईयों के साथ पढ़ना और खेलना पसंद करती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी कोरी कोको गॉफ ऑस्ट्रेलिया ओपन के चौथे दौर में पहुंचीं।

टीम इंडिया ने 4 साल में 11 देशों में 204 मैच खेले, लगातार दो साल 53 मुकाबलों में उतरी January 24, 2020 at 05:06AM

खेल डेस्क. भारतीय कप्तान विराट कोहली टीम के ज्यादा क्रिकेट खेलने से परेशान हैं। उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद हम सीधे न्यूजीलैंड पहुंचे। ऐसे में तालमेल बैठाने में दिक्कत होती है। पिछले 4 साल के आंकड़े भी भारतीय कप्तान के बयान को सही ठहराते दिख रहे हैं। टीम इंडिया ने 2016 से 2019 के बीच 11 देशों का दौरा किया। इसमें ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, इंग्लैंड, श्रीलंका, दुबई, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, आयरलैंड, जिम्बाब्वेशामिल हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने तीनों फॉर्मेट (टेस्ट,वनडे और टी-20) में 204 मैच खेले। इसमें सबसे ज्यादा 90 वनडे हैं। वहीं, टीमने 69 टी-20 और 45 टेस्ट भी खेले।

बीते 4 सालों में दो साल ऐसे रहे, जब भारतीय टीम ने 53 मैच खेले। टीम इंडिया ने 2018 में सबसे ज्यादा 14 टेस्ट खेले। इसी साल उसने मैदान पर भी सबसे ज्यादा 97 दिन बिताए। औसतन भारतीय टीम हर चौथे दिन मैदान पर नजर आई।

2019 में भारत ने52 मैच खेले

बाकी सालों की बात करें, तो भारत ने 2016 में तीनों फॉर्मेट मिलाकर 46 मैच खेले। इस दौरान टीम 90 दिन मैदान पर रही यानी औसतन हर चौथे दिन भारत ने मैच खेला। टीम इंडिया ने 2017 में 53 मैच खेले और मैदान पर 75 दिन गुजारे। इस लिहाज से टीम हर पांचवें दिन मैदान पर नजर आई। पिछले साल जनवरी से 31 दिसंबर तक भारत ने 52 मैच खेले और मैदान पर 79 दिन बिताएयानीहर पांचवें दिन टीम इंडिया मैच खेल रही थी।

वर्ल्ड कप से अब तक 8 देशों ने 382 दिन मैदान पर बिताए

  • वर्ल्ड कप कब से कब तक हुआ :30 मई से 14 जुलाई 2019
  • कितने देश, कितने दिन मैदान पर रहे : 8 देशों ने कुल 382 दिन मैदान पर बिताए
  • सबसे ज्यादा टेस्ट किस देश ने खेले : इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा 11 मैच खेले
  • सबसे कम मैच, सबसे कम दिन मैदान पर: दक्षिण अफ्रीका ने 18 मैच खेले, जबकि बांग्लादेश ने 30 दिन मैदान पर बिताए।
  • सबसे ज्यादा मैच, सबसे ज्यादा दिन मैदान पर: भारत ने 41 मैच खेले, इंग्लैंड सबसे ज्यादा 66 दिन मैदान पर रही।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Virat Kohli New Zealand | India Match Stats (ODI Test T20) Over Last Four Years Over Team India Schedule

विडियो: हेल्स का खतरनाक कैच देख सिर पकड़ लेंगे आप January 24, 2020 at 06:03PM

नई दिल्लीबिग बैश लीग (BBL) में शुक्रवार को बड़ ही रोचक मैच देखने को मिला। होबार्ट हरिकेंस और सिडनी थंडर्स के बीच होबार्ट में खेले गए इस मैच में एक ही जैसे दो कैच थे। हालांकि, इन्हें लपकने वाले खिलाड़ी अलग-अलग थे और रिजल्ट भी अलग-अलग रहा। पहला कैच एलिस्टर राइट का था, जिसे नहीं लपक सके, लेकिन दूसरा कैच डेविड मिलर का था, जिसे ने रोस के अंदाज में ही गोता लगाकर लपकने में सफलता पाई। पहला कैच: रोस का पूरा प्रयास पर नाकामहोबार्ट की पारी का 5वां ओवर गुरिंदर संधू कर रहे थे। ओवर की दूसरी गेंद को मैक एलिस्टर राइट (64) ने स्क्वेयर लेग पर फ्लिक कर दिया। गेंद सीमारेखा की ओर जा रही थी कि फील्डर ऑस्ट्रेलियाई एलेक्स रोस तेजी से दौड़ते आए और गेंद को लपक लिया, लेकिन वह खुद पर कंट्रोल नहीं कर सके और सीमारेखा के बाहर जाने लगे। बाउंड्री के बाहर जाते इससे पहले उन्होंने गेंद को अंदर की ओर हवा में उछाल दिया और खुद को संभालकर गेंद को लपकने के लिए हवा में गोता लगा दिया, लेकिन वह पकड़ने में कामयाब नहीं हो सके। दूसरा कैच: एलेक्स हेल्स ने दिया अंजाम ठीक ऐसा ही कैच 13वें ओवर की 5वीं गेंद पर भी देखने को मिला। इस बार गेंदबाज थे थे अरुण नायर और बल्लेबाज डेविड मिलर (6)। मिलर का कैच लपका इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने। हेल्स कैच लपकने के बाद सीमारेखा से बाहर चले गए, लेकिन गेंद को अंदर की ओर हवा में उछाल दिया। इसके बाद उन्होंने वापस डाइव लगाते हुए कैच को लपक लिया। उनके इस कैच से सभी हैरान थे। मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया बिग बैश लीग के ऑफिशल ट्विटर पर दोनों कैच का विडियो शेयर किया गया है। एलेक्स रोस के कैच को जहां बीबीएल ने लिखा- एलेक्स रोस मिलेनियम कै लेने के बेहद करीब थे तो हेल्स के कैच पर लिखा- रोस तो नाकाम रहे, लेकिन हेल्स ने कर दिखाया। इन दोनों ही विडियोज पर फैन्स की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। मैच में होबार्ट ने 185 रन बनाए थे। जवाब में सिडनी थंडर्स की टीम सभी विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी।

घर पर पिच, विराट का सपॉर्ट.. ये है ट्रिपल सेंचुरी का राज January 24, 2020 at 04:39PM

नई दिल्लीघरेलू क्रिकेट में वीरेंदर सहवाग जैसी तूफानी बैटिंग देखने को मिली है और उसकी खूब चर्चा भी हो रही है। हो भी क्यों नहीं... 250 या 300 रन के करीब पहुंचने पर जहां दिग्गज बल्लेबाज मनोवैज्ञानिक दबाव में आ जाते हैं और दो-चार रन के लिए ढेरों गेंद खेल जाते हैं तो युवा सनसनी ने छक्के लगाकर एक झटके में इन दोनों आंकड़े को पार किया। यह इसलिए भी खास है, क्योंकि सरफराज पहले मुंबई के लिए खेलते थे और फिर यूपी चले गए। लेकिन, वह बार फिर मुंबई टीम में लौटे और एक वर्ष की कूलिंग पीरियड झेलने के बाद दमदार वापसी की। इतने उतार-चढ़ाव के बाद कोई भी खिलाड़ी टूट जाता है, लेकिन 22 वर्षीय सरफराज ने हार नहीं मानी। इस बल्लेबाज ने न केवल मुंबई क्रिकेट असोसिएशन (MCA) के विश्वास को जीता, बल्कि महत्वपूर्ण मौके पर 391 गेंद में 30 चौके और आठ छक्के जड़ते हुए नाबाद 301 रन की पारी खेलकर साबित किया कि उनमें वही कूवत बरकरार है, जिसके कायल कभी विराट कोहली तक हो गए थे। खैर, यह तो रही उपलब्धि। अब बात करते हैं यहां तक पहुंचने के पीछे संघर्ष के बारे में, जो सरफराज के लिए कतई आसान नहीं रहा। मिशन कमबैक: घर पर बनवाई पिच, घंटों करते थे अभ्यास नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से खास बातचीत में सरफराज के पिता नौशाद ने बताया, 'जब यूपी टीम से वापस लौटे तो एक वर्ष का कूलिंग पीरियड (टीम बदलने के बाद का समय) झेलना था और साथ ही हूनर भी नहीं खोना था। ऐसे में हमने फैसला किया कि सरफराज घर के पास ही कहीं प्रैक्टिस करेगा, लेकिन कहां यह तय नहीं था। फिर हमने घर के पास ही नेट प्रैक्टिस के लिए पिच बनवाई और फिर शुरू हुआ 'मिशन कमबैक'। इसी पिच पर एक वर्ष तक सरफराज ने खूब पसीने बहाए। एक वर्ष में हमने उन कमियों पर फोकस किया, जिससे सफराज परेशान होता था या वापसी के बाद हो सकता था।' पढ़ें- टेस्ट, वनडे और टी-20 सभी के लिए स्ट्रैट्जी वापसी के बाद सरफराज क्रिकेट के सभी प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी-20) में फिट बैठे इसके लिए भी स्ट्रैट्जी अपनाई गई। इस बारे में उनके पिता ने बताया, 'कूलिंग पीरियड का समय लंबा था और टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों के लिए हमें तैयारी करनी थी तो वैसी ही स्ट्रैट्जी तैयार की गई। दरअसल, टेस्ट (खासतौर पर रणजी ट्रोफी) में बड़ी पारी खेली होती है, इसलिए हमने उन गेंदों को छोड़ने की प्रैक्टिस की, जिससे स्लीप, सिली पॉइंट या गली में कैच होने की संभावना होती है। वहीं, टी-20 और वनडे में आक्रामक बैटिंग होती है तो सरफराज ने उसके लिए बड़े शॉट्स लगाने का अभ्यास किया। इसका फायदा भी हुआ। नाबाद 301 रन की पारी को आप देख सकते हैं। उसमें क्लासिकल शॉट्स थे तो ऊंचे-ऊंचे छक्के भी थे, जबकि उसकी तबीयत ठीक नहीं थी।' यूपी जाना बड़ी गलती थी... मुंबई को शुक्रियाखुद भी क्रिकेट के शौकीन रहे नौशाद का मानना है कि यूपी टीम के लिए खेलने का फैसला गलत रहा। उन्होंने कहा, 'देखिए, शुक्ला जी (राजीव शुक्ला) अच्छे इंसान हैं। वह चाहते थे कि सरफराज यूपी टीम से खेलता रहे, लेकिन हमें लगा कि उसे उतने मौके नहीं मिले, जितने का वह हकदार था। तमाम उलझनों के बाद हमने मुंबई लौटने का फैसला किया। यह तो मुंबई क्रिकेट असोसिएशन (MCA) का बड़प्पन है कि बोर्ड ने अपने बच्चे को फिर से अपना लिया। मैं एमसीए का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं।' आदित्य तरे को भी जाता है ट्रिपल सेंचुरी श्रेयसरफराज की यूपी के खिलाफ लगाई गई यादगार ट्रिपल सेंचुरी के बारे में उन्होंने कहा, 'सरफराज को नहीं पता था कि उसे बैटिंग करने जाना है। दरअसल, उसकी तबीयत ठीक नहीं थी। वह 2-3 दिन से उल्टी और दस्त से जूझ रहा था, इसके अलावा फील्डिंग भी करता रहा था। लेकिन यूपी (625/8) ने बड़ा स्कोर किया था और टीम में सीनियर आदित्य तरे चाहते थे कि कोई बल्लेबाज मैदान रुके और बड़ी पारी खेले। उन्होंने सरफराज को प्रोत्साहित किया और बैटिंग क्रम में ऊपर जाने को कहा। मुझे लगता है कि यह तरे का विश्वास ही था, जिस पर सरफराज खरा उतरना चाहता था। पूरी कोशिश भी की और देखिए रिजल्ट आपके सामने है।' कई मौके पर मिला है विराट का सपॉर्टसरफराज एक वक्त आईपीएल में आरसीबी की टीम का हिस्सा थे और कप्तान विराट कोहली का उन्हें खास सपॉर्ट था। एक मैच में तूफानी बैटिंग के बाद विराट ने सरफराज को कई मौके भी दिए थे। विराट के सपॉर्ट के बारे में पूछे जाने पर नौशाद कहते हैं, 'कोहली से सरफराज लगातार संपर्क में था। उसके अंदर पोटेंशियल है यह बात भारतीय कप्तान परख चुके थे। तभी तो उन्होंने एक सीजन उसे रिटेन भी किया था।' बता दें कि सरफराज खान ने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए बेहद तेजतर्रार पारी खेली थी। उस मैच में उन्होंने 10 गेंदों पर 35 रन बनाकर खूब वाहवाही लूटी थी। इसकी विराट ने भी खूब तारीफ की थी।

अनास्तासिया ने पहली बार वर्ल्ड नंबर-2 प्लिस्कोवा को हराया, चौथे दौर में पहुंची January 24, 2020 at 05:11PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियन ओपन के छठे दिन शनिवार को एक और उलटफेर हुआ। वर्ल्ड नंबर-30 रूस की अनास्तासिया पावल्यूचेंकोवा ने दुनिया की नंबर-2 खिलाड़ी चेक रिपब्लिक की कैरोलिना प्लिस्कोवा को पहली बार हराया। अनास्तासिया ने 2 घंटे 25 मिनट तक चले मुकाबले को 7-6, 7-6 से अपने नाम किया।

दोनों खिलाड़ियों के बीच यह सातवां मुकालबा था। अनास्तासिया को 6 मैचों में हार मिली है। वे पिछली बार ऑस्ट्रेलियन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थीं। जबकि कैरोलिना सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुईं थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
australian open 2020 live tennis results day 6 today latest news updates Rafael Nadal Anastasia Pavlyuchenkova Karolina Pliskova

टीम इंडिया ने 4 साल में 11 देशों में 204 मैच खेले, लगातार दो साल 53 मुकाबलों में उतरी January 24, 2020 at 04:22PM

खेल डेस्क. भारतीय कप्तान विराट कोहली टीम के ज्यादा क्रिकेट खेलने से परेशान हैं। उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद हम सीधे न्यूजीलैंड पहुंचे। ऐसे में तालमेल बैठाने में दिक्कत होती है। पिछले 4 साल के आंकड़े भी भारतीय कप्तान के बयान को सही ठहराते दिख रहे हैं। टीम इंडिया ने 2016 से 2019 के बीच 11 देशों का दौरा किया। इसमें ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, इंग्लैंड, श्रीलंका, दुबई, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, आयरलैंड, जिम्बाब्वेशामिल हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने तीनों फॉर्मेट (टेस्ट,वनडे और टी-20) में 204 मैच खेले। इसमें सबसे ज्यादा 90 वनडे हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 69 टी-20 और 45 टेस्ट भी खेले।

बीते 4 सालों में दो साल ऐसे रहे, जब भारतीय टीम ने 53 मैच खेले। टीम इंडिया ने 2018 में सबसे ज्यादा 14 टेस्ट खेले। इसी साल उसने मैदान पर भी सबसे ज्यादा 97 दिन बिताए। औसतन भारतीय टीम हर चौथे दिन मैदान पर नजर आई।

2019 में भारत ने52 मैच खेले

बाकी सालों की बात करें तो भारत ने 2016 में तीनों फॉर्मेट मिलाकर 46 मैच खेले। इस दौरान टीम 90 दिन मैदान पर रही यानी औसतन हर चौथे दिन भारत ने मैच खेला। टीम इंडिया ने 2017 में 53 मैच खेले और मैदान पर 75 दिन गुजारे। इस लिहाज से टीम हर पांचवें दिन मैदान पर नजर आई। पिछले साल जनवरी से 31 दिसंबर तक भारत ने 52 मैच खेले और मैदान पर 79 दिन बिताए। इस हिसाब से हर पांचवें दिन टीम इंडिया मैच खेल रही थी।

वर्ल्ड कप से अब तक 8 देशों ने 382 दिन मैदान पर बिताए

  • वर्ल्ड कप कब से कब तक हुआ :30 मई से 14 जुलाई 2019
  • कितने देश, कितने दिन मैदान पर रहे : 8 देशों ने कुल 382 दिन मैदान पर बिताए
  • सबसे ज्यादा टेस्ट किस देश ने खेले : इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा 11 मैच खेले
  • सबसे कम मैच, सबसे कम दिन मैदान पर: दक्षिण अफ्रीका ने 18 मैच खेले, जबकि बांग्लादेश ने 30 दिन मैदान पर बिताए।
  • सबसे ज्यादा मैच, सबसे ज्यादा दिन मैदान पर: भारत ने 41 मैच खेले, इंग्लैंड सबसे ज्यादा 66 दिन मैदान पर रही।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Virat Kohli New Zealand | India Match Stats (ODI Test T20) Over Last Four Years Over Team India Schedule

सीओए ने कहा- कोहली और शास्त्री से चर्चा के बाद ही शेड्यूल तैयार किया, धोनी भी मौजूद थे January 24, 2020 at 04:20PM

खेल डेस्क. आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला ने व्यस्त शेड्यूल के मामले में कप्तान विराट कोहली का समर्थन किया है। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया कि सीओए ने भारतीय टीम के लिए बेहद खराब शेड्यूल बनाया। खिलाड़ियों को हर दौरे पर परिस्थितियों में ढलने और आराम के लिए कुछ समय मिलना चाहिए। एक के बाद एक लगातार मैच या सीरीज नहीं होना चाहिए। दरअसल, कोहली ने गुरुवार को टीम के व्यस्त शेड्यूल पर चिंता जाहिर की थी। इस बीच सीओए ने कहा है कि टीम इंडिया का फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) कप्तान कोहली और कोच रवि शास्त्री के साथ डिस्कस किया गया था। एफटीपी को लेकर होने वाली इस मीटिंग में महेंद्र सिंह धोनी भी मौजूद थे।

सीओए ने कहा, ‘एफटीपी के बारे में फैसला सीओए नहीं करता। हमने पूरा प्लान कोहली, शास्त्री, धोनी के सामने डिस्कस किया था। 2020 में टी-20 वर्ल्ड कप होना है, इसलिए वे ज्यादा से ज्यादा टी20 खेलना चाहते थे। उस मीटिंग में मैचों की तारीख के बारे में कोई सवाल नहीं उठाया गया था। लेकिन अब उस पर सवाल उठाए जा रहे हैं, जिनका कोई तुक नहीं बनता।’

‘कोहली को सचिव के सामने यह मुद्दा उठाना था’

इस बीच, बीसीसीआई अधिकारियों का मानना है कि कोहली को मीडिया के सामने मुद्दा उठाने की बजाय संबंधित अफसरों से चर्चा करनी चाहिए। एक अधिकारी ने कहा, ‘यदि कोहली बीसीसीआई सचिव के सामने यह मामला उठाते, तो इस पर कुछ किया जा सकता। कोहली कहीं भी अपनी बात कहने के लिए आजाद हैं। लेकिन, यहां अपनी बात रखने का एक सिस्टम है। शेड्यूल टाइट था, लेकिन सीओए और सीईओ की निगरानी में तैयार शेड्यूल में कोई समस्या नहीं दिखती।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने व्यस्त शेड्यूल पर चिंता जाहिर की थी। -फाइल

सबसे बड़ा उलटफेर: 15 साल की कोको गॉफ ने डिफेंडिंग चैम्पियन ओसाका को सीधे सेटों में हराया January 23, 2020 at 11:41PM

खेल डेस्क. साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में 5वें दिन शुक्रवार को सबसे बड़ा उलटफेर हुआ। 15 साल की अमेरिकन खिलाड़ी कोको गॉफ ने डिफेंडिंग चैम्पियन जापान की नाओमी ओसाका को बाहर किया। वर्ल्ड नंबर-67 गॉफ ने दुनिया की नंबर-4 ओसाका सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया। दोनों की बीच यह मुकाबला 1 घंटा 7 मिनट तक चला।

गॉफ और ओसाका के बीच यह दूसरा मुकाबला था। इससे पहले जापानी खिलाड़ी ने पिछले साल यूएस ओपन में गॉफ को हराया था। अमेरिकन खिलाड़ी पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खेल रहीं, जबकि ओसाका ने 2019 में यह टूर्नामेंट जीता था। उन्होंने फाइनल में अमेरिका की सेरेना विलियम्स को हराया था।

सेरेना भी उलटफेर का शिकार होकर बाहर

इससे पहले शुक्रवार को ही 7 बार की चैम्पियन सेरेना उलटफेर का शिकार हुईं। उन्हें 27वीं सीड चीन की वांग कियांग ने 6-4, 6-7, 7-5 से हराया। 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुकीं सेरेना को इस टूर्नामेंट में 8वीं सीड मिली थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोको गॉफ ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में पहुंची।

LIVE स्कोर: पाकिस्तान vs बांग्लादेश, लाहौर T20 January 23, 2020 at 10:56PM

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 मैच लाहौर में खेला जा रहा है।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, भारतीय टीम में तीन बदलाव January 23, 2020 at 10:12PM

खेल डेस्क. भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच खेल रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम ने तीन बदलाव किए हैं। जापान के खिलाफ उतरे कुमार कुशाग्र, शाश्वत रावत और विद्याधर पाटिल को टीम से बाहर किया गया है। इनकी जगह दिव्यांश सक्सेना, अथर्व अंकोलेकर और सुशांत मिश्रा खेल रहे हैं।

भारत दो मैच जीतकर 4 अंकों के साथ ग्रुप-ए में पहले स्थान पर है। वहीं न्यूजीलैंड के दो मैच से तीन अंक हैं। उसका जापान के खिलाफ मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले थे।

दोनों टीमें
भारत : यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग(कप्तान), ध्रुव जोरेल(विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्वनोई, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह

न्यूजीलैंड : ओली व्हाइट, राइस मारियू, फर्गुस लैलमैन, निकोलस लिडस्टोन, जेसी तैशकॉफ(कप्तान), बेकहम व्हीलर, बेन पोमारे(विकेटकीपर), हेडन डिक्सन, आदित्य अशोक, डेविड हैंककॉक, विलियम ओरुरके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग टॉस करते हुए।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, भारतीय टीम में तीन बदलाव January 23, 2020 at 10:12PM

खेल डेस्क. भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच खेल रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम ने तीन बदलाव किए हैं। जापान के खिलाफ उतरे कुमार कुशाग्र, शाश्वत रावत और विद्याधर पाटिल को टीम से बाहर किया गया है। इनकी जगह दिव्यांश सक्सेना, अथर्व अंकोलेकर और सुशांत मिश्रा खेल रहे हैं।

भारत दो मैच जीतकर 4 अंकों के साथ ग्रुप-ए में पहले स्थान पर है। वहीं न्यूजीलैंड के दो मैच से तीन अंक हैं। उसका जापान के खिलाफ मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले थे।

दोनों टीमें
भारत : यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग(कप्तान), ध्रुव जोरेल(विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्वनोई, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह

न्यूजीलैंड : ओली व्हाइट, राइस मारियू, फर्गुस लैलमैन, निकोलस लिडस्टोन, जेसी तैशकॉफ(कप्तान), बेकहम व्हीलर, बेन पोमारे(विकेटकीपर), हेडन डिक्सन, आदित्य अशोक, डेविड हैंककॉक, विलियम ओरुरके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग टॉस करते हुए।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, भारतीय टीम में तीन बदलाव January 23, 2020 at 10:12PM

खेल डेस्क. भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच खेल रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम ने तीन बदलाव किए हैं। जापान के खिलाफ उतरे कुमार कुशाग्र, शाश्वत रावत और विद्याधर पाटिल को टीम से बाहर किया गया है। इनकी जगह दिव्यांश सक्सेना, अथर्व अंकोलेकर और सुशांत मिश्रा खेल रहे हैं।

भारत दो मैच जीतकर 4 अंकों के साथ ग्रुप-ए में पहले स्थान पर है। वहीं न्यूजीलैंड के दो मैच से तीन अंक हैं। उसका जापान के खिलाफ मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले थे।

दोनों टीमें
भारत : यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग(कप्तान), ध्रुव जोरेल(विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्वनोई, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह

न्यूजीलैंड : ओली व्हाइट, राइस मारियू, फर्गुस लैलमैन, निकोलस लिडस्टोन, जेसी तैशकॉफ(कप्तान), बेकहम व्हीलर, बेन पोमारे(विकेटकीपर), हेडन डिक्सन, आदित्य अशोक, डेविड हैंककॉक, विलियम ओरुरके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग टॉस करते हुए।

कोहली की चिंता पर आईपीएल के पूर्व चेयरमैन बोले- सीओए का शेड्यूल खराब, खिलाड़ियों को आराम मिले January 23, 2020 at 10:00PM

खेल डेस्क. आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला ने लगातार क्रिकेट पर भारतीय कप्तान विराट कोहली की चिंता को सही बताया। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया कि कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) ने भारतीय टीम के लिए बेहद खराब शेड्यूल बनाया। खिलाड़ियों को हर दौरे पर परिस्थितियों में ढलने और आराम के लिए कुछ समय मिलना चाहिए। दरअसल, कोहली ने गुरुवार को कहा था कि अब वह दिन दूर नहीं जब खिलाड़ी सीधे स्टेडियम में लैंड करेंगे और मैच खेलेंगे।

राजीव ने ट्वीट किया, ‘‘मैं कोहली की बात से सहमत हूं। क्रिकेट कैलेंडर काफी तकलीफ देने वाला है। एक के बाद एक लगातार मैच या सीरीज नहीं होना चाहिए। खिलाड़ियों को थोड़ा आराम और परिस्थितियों में ढलने के लिए समय मिलना चाहिए। सीओए को शेड्यूल तैयार करने से पहले यह सब ध्यान में रखना चाहिए।’’

‘कोहली को अधिकारियों के सामने मुद्दा उठाना चाहिए’

हालांकि बीसीसीआई अधिकारियों का मानना है कि भारतीय कप्तान को मीडिया के सामने मुद्दा उठाने की बजाय संबंधित अफसरों से चर्चा करनी चाहिए। एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘यदि वे (कोहली) बीसीसीआई सचिव के सामने यह मामला उठाते, तो इस पर बहुत कुछ किया जा सकता है। कोहली कहीं भी अपनी बात कहने के लिए आजाद हैं। लेकिन, यहां अपनी बात रखने का एक सिस्टम है। शेड्यूल टाइट था, लेकिन सीओए और सीईओ की निगरानी में तैयार शेड्यूल में मुझे कोई समस्या नहीं दिखती।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला और विराट कोहली (दाएं)। -फाइल