Monday, March 8, 2021

भारत को WTC फाइनल में पहुंचाने वाले 5 खिलाड़ी:सिराज, अक्षर, सुंदर जैसे खिलाड़ियों ने अपने दम पर मैच जिताए, पर इनके फाइनल खेलने पर है सस्पेंस March 08, 2021 at 08:56PM

बैंच स्ट्रेंथ से गदगद शास्त्री बोले, भारत की दो प्लेइंग इलेवन भी मैदान पर खेल सकती हैं March 08, 2021 at 08:49PM

मुंबईक्रिकेट के खेल में सिर्फ 11 खिलाड़ी ही मैदान पर उतर सकते हैं। प्रारूप कोई भी हो चार खिलाड़ी बैंच पर ही रहते हैं। किसी भी समय पर छह से आठ खिलाड़ी हमेशा टीम में जगह बनाने का प्रयास करते रहते हैं। किसी भी टीम प्रबंधन और सिलेक्शन कमिटी के लिए यह बहुत अच्छी होती है। अच्छी प्रतिस्पर्धा किसी भी मजबूत टीम के लिए बहुत जरूरी होती है। पिछले करीब 22 महीनों से टीम इसी परिस्थिति से गुजर रही है। और यह अच्छा संकेत है। भारत की समस्या अब बहुत ज्यादा खिलाड़ियों में से चुनना है। उदाहरण के लिए ऋषभ पंत को ही लें। इस समय वह क्रिकेट जगत के फेवरिट हैं। उनका हालिया प्रदर्शन लाजवाब रहा है। लेकिन ईशान किशन भी टीम में जगह बनाने के करीब पहुंच चुके हैं। संजू सैमसन को भले ही मौके न मिल रहे हों लेकिन एक और अच्छा सीजन और वह फिर दावेदारों में शामिल हो जाएंगे। दिनेश कार्तिक और ऋद्धिमान साहा पुराने खिलाड़ियों में शामिल हैं वहीं एस. भगत और एन. जगदीशन भी लगातार अपना दावा मजबूत करने में जुटे हैं। तो इतना अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी पंत के लिए काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा है। मुख्य कोच रवि शास्त्री का कहना है, 'यह अच्छा सिरदर्द है।' एक और उदाहरण रविंद्र जडेजा का है। वह टीम से उंगली में चोट के चलते बाहर हुए और अक्षर पटेल व वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को मौका मिला। शास्त्री ने कहा, 'अक्षर को काफी अनुभव है। वह काफी साल से खेल रहे हैं। वह कई साल से टीम के साथ हैं। वह चोट के कारण टीम से बाहर रहे। अब जडेजा को चोट लगी तो अक्षर को मौका मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया।' तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शादी कर रहे हैं और इस वजह से उन्होंने ब्रेक लिया हुआ है। वह भी जल्द ही वापसी करेंगे। मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार भी रिकवर कर रहे हैं। उमेश यादव 15 में रहे लेकिन अंतिम 11 में जगह नहीं बना पाए। नवदीप सैनी ने फिटनेस बढ़ा ली है। टी. नटराजन से काफी उम्मीदें हैं और शार्दुल ठाकुर भी करीब ही हैं। इसके अलावा बासिल थंपी, शिवम मावी, खलील अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा और कई अन्य भी काफी करीब हैं। ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज के लिए काफी कंपनी है। शास्त्री ने कहा, 'आपने पहले कभी नहीं सोचा होगा कि इतने खिलाड़ी टीम के लिए खेल सकते हैं जितने पिछले छह महीने में खेल गए हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में हुए हालिया बबल से यह सबसे सकारात्मक बात निकलकर सामने आई है। इस कोरोना के चलते भारत को बड़े दल से साथ सफर करना पड़ा है।' शास्त्री ने आगे कहा, 'आमतौर पर हम 17-18 खिलाड़ियों के साथ सफर करते हैं। लेकिन इस बबल और ऑस्ट्रेलिया में क्वॉरनटीन के चलते हमें 25-30 खिलाड़ियों बल्कि ज्यादा के साथ सफर करना पड़ा। तो नतीजा यह रहा है कि आपको अपने बेस्ट चुनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। हमें किस्मत के कारण सभी 30 के साथ खेलना पड़ा। ताकि हमें पता चल सके कि कौन बेहतर है और कौन नहीं। और यह बहुत अच्छे रहा है।' बड़े पूल के कारण ही भारतीय टीम नटराजन और सुंदर को टेस्ट टीम में मौका दे सकी। ऐसा पहले संभव नहीं हो पाता। शास्त्री ने कहा, 'ऐसा आप पहले नहीं सोच सकते थे लेकिन ऐसे हालात पैदा हो गए। मुझे खुशी है कि युवाओं ने मौकों को दोनों हाथों से लपका है।' उन्होंने आगे कहा, 'ऐसा भी वक्त आ सकता है कि भारतीय टीम दो प्लेइंग इलेवन के साथ मैदानों पर उतरी हो।'

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे केन विलियमसन, क्या आईपीएल तक हो जाएंगे फिट? March 08, 2021 at 06:17PM

वेलिंग्टन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Willamson) बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय इंटरनैशनल सीरीज (New Zealand vs Bangladesh ODI Series) से बाहर हो गए हैं। विलियमसन की कोहनी में चोट लगी है। न्यूजीलैंड को बांग्लादेश के किलाफ 20 मार्च से तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद दोनों के बीच 28 मार्च से टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज होगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मेडिकल मैनेजर डेल शाकेल ने इस विलियमसन की चोट (Williamson Injury) की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, 'केन की कोहनी में कुछ समय चोट लगी थी और उसमें अभी तक सुधार नहीं हुआ है। लगातार ट्रेनिंग और तीनों प्रारूपों में खेलने के चलते उन्हें रिकवर होने का पर्याप्त समय नहीं मिला है। हमें लगता है कि उन्हें चोट से उबरने के लिए कुछ आराम और रीहैब से गुजरना होगा।' शाकेल को उम्मीद है कि विलियमसन जल्दी उबर जाएंगे। उनका मानना है कि कीवी कप्तान अगले सप्ताह अपना रीहैब शुरू कर देंगे। शाकेल ने कहा, 'टाइम थोड़ा आगे पीछे हो सकता है लेकिन हमें उम्मीद है कि शुरुआती आराम के बाद वह अगले सप्ताह रीहैब शुरू कर सकते हैं।' विलियमसन की चोट से उनके आईपीएल 2021 में खेलने पर भी संदेह हो गया है। यह टूर्नमेंट 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है। यह देखना बाकी होगा कि क्या विलियमसन तब तक पूरी तरह फिट हो पाएंगे। विलियमसन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 20, 23 और 26 मार्च को खेले जाएंगे। विलियमसन के इसके बाद 28 और 30 मार्च तथा एक अप्रैल को टी20 मैचों में खेलने की संभावना भी नहीं है क्योंकि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिये भारत जाना है। वह मई में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये फिर से न्यूजीलैंड की टीम से जुड़ेंगे जिसके बाद 18 से 22 जून के बीच साउथम्पटन में भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलेंगे।

जाफर ने किया था निचले क्रम के बल्लेबाजों को ट्रोल, सुंदर ने दिया प्यारा सा जवाब March 08, 2021 at 07:08PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में वॉशिंग्टन सुंदर ने नाबाद 96 रन बनाए थे। वह शतक से चूक गए थे लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी पारी की खूब तारीफ हुई थी। इसके साथ ही कुछ मीम्स भी साझा हुए थे जिसमें टीम इंडिया के लोअर ऑर्डर बल्लेबाजों को निशाना बनाया गया था। भारत ने पांच गेंदों के अंतराल पर तीन विकेट खो दिए थे और सुंदर अपने पहले टेस्ट शतक से महरूम रह गए थे। सिराज ने 96 के स्कोर पर शॉट खेला था जिस पर अक्षर पटेल रन के लिए दौड़ पड़े थे। हालांकि वहां रन बहुत मुश्किल था। सुंदर ने रन के लिए मना किया लेकिन जब तक अक्षर क्रीज में लौटते उससे पहले गिल्लियां बिखेर दी गई थीं। इसके बाद बेन स्टोक्स ने अगले ओवर में ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज को बोल्ड कर भारतीय पारी का अंत कर दिया था। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर उन लोगों में से एक थे जिन्होंने अक्षर, ईशांत और सिराज को मीम के जरिए ट्रोल किया था। जाफर ने आमिर खान की मशहूर फिल्म '3 इडियट्स' के एक सीन का मीम शेयर किया था। यह वह सीन है जब आमिर अपने दोस्तों माधवन और शरमन जोशी के साथ शादी में बिना बुलाए खाने पहुंच जाते हैं। जाफर ने लिखा था, 'जब अक्षर, ईशांत और सिराज अगली बार फंक्शन में वॉशिंगटन सुंदर के पिता से मिलेंगे।' जाफर ने हालांकि आगे सुंदर की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए लिखा था, 96 रनों की नाबाद पारी भी किसी शतक से कम नहीं थी। काफी अच्छा खेले वॉशिंगटन।' सुंदर ने अब इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सुंदर ने जवाब दिया, 'आपका बहुत धन्यवाद भैया। डैड इन तीनों का बिरयानी और हलवे के साथ स्वागत करेंगे।' सुंदर के पिता ने उनकी सेंचुरी मिस करने पर रिऐक्शन देते हुए कहा था, 'मुझे समझ नहीं आता कि लोग क्यों उनकी बल्लेबाजी से हैरान हैं। मैं सुन रहा हूं कि वह नई गेंद खेल सकते हैं। लेकिन वह किसी भी नंबर पर बैटिंग करने के लिए तैयार है।' उन्होंने न्यूज18 से आगे कहा था, 'मैं निचले क्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन देखकर हैरा हूं। वे थोड़ी देर भी नहीं टिक सके। सोचिए अगर भारत को जीत के लिए 10 रन चाहिए होते तो क्या यह एक बहुत बड़ी गलती नहीं होती। लाखों-करोड़ों लोग आपको देख रहे हैं। उन्हें वह नहीं सीखना चाहिए जो इन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने किया।'

ग्रैंडमास्टर हंपी को एक और खिताब:कोनेरू ने BBC इंडिया स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर 2020 अवॉर्ड जीता; विनेश, दुती और मनु भाकर को पीछे छोड़ा March 08, 2021 at 07:07PM

टोक्यो ओलिंपिक:तीन ट्रायल के बाद भारतीय रिकर्व आर्चरी टीम घोषित; ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके तीरंदाजों को मिला मौका March 08, 2021 at 06:34PM

देखें वीडियो: रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शिखर धवन और कुलदीप यादव 'किड्स एरिया' में कर रहे इन्जॉय March 08, 2021 at 06:13PM

नई दिल्ली भारतीय टीम के सितारे रोहित शर्मा, शिखर धवन, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत अहमदाबाद में मैदान के बाहर बचपन की मस्ती करते हुए दिखाई दिए। ये चारों क्रिकेटर किड्स एरिया में खूब इन्जॉय कर रहे थे। ऐसे में क्रिकेट के बिजी शेड्यूल के बीच ये लोग अपने बचपने के दिनों की यादें ताजा कर रहे हैं। शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह एक स्कूटर चला रहे हैं और कुलदीप यादव ट्राय साइकिल। रोहित शर्मा और ऋषभ पंत एक-दूसरे पर गेंद फेंकने में व्यस्त हैं। शिखर धवन ने कैप्शन में लिखा है- 'जितने मर्जी बड़े हो जाएं पर बचपना नहीं जाना चाहिए। लाइफ में काम तो जरूरी ही है पर लाइट रहने के लिए मस्ती करना भी जरूरी है।' यह रील इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है। इसे 5 लाख 80 हजार से ज्यादा लाइक इंस्टाग्राम पर मिल गए हैं। वहीं करीब 3 हजार लोग इस पर कॉमेंट कर चुके हैं। रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की पिछली टी20 सीरीज में नहीं खेले थे। हालांकि ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ 12 मार्च से होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हैं। वहीं शिखर धवन जो टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे, टी20 सीरीज में वापसी के लिए तैयार हैं। भारत ने हाल ही में इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में मात दी। इसके साथ ही उसने लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज अपने नाम की। इसके बाद अब दोनों टीमों के बीच सीमित ओवरों की सीरीज का आगाज होगा। दोनों टीमें जल्द ही अहमदाबाद में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी। इसके बाद तीन वनडे इंटरनैशनल खेले जाएंगे।

भारतीय हॉकी पुरुष टीम का यूरोप दौरा:अंतिम मैच में ग्रेट ब्रिटेन को 3-2 से हराया, दौरे पर भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी March 08, 2021 at 05:25PM

पार्थिव पटेल का जन्मदिन: सबसे युवा विकेटकीपर बन रचा इतिहास, पहली बार गुजरात को बनाया चैंपियन March 08, 2021 at 05:23PM

नई दिल्ली हर्षा भोगले ने इंग्लैंड में भारतीय ड्रेसिंग रूम के पास एक छोटे से लड़के को देखा। इस क्रिकेट कॉमेंटेटर को लगा वह टीम के खिलाड़ियों से मिलने आया है। पर जल्द ही उन्हें अहसास हो गया कि यह वही युवा विकेटकीपर है जिसने टीम इंडिया के लिए चुना गया है। सिर्फ 17 साल 153 दिन की उम्र में इस विकेटकीपर ने भारत के लिए डेब्यू किया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे युवा विकेटकीपर। आज उसी पॉकेट डायनेमो- है। आज ही के दिन 1985 में अहमदाबाद में उनका जन्म हुआ था। 2002 में टेस्ट डेब्यू साल 2002 की बात है पार्थिव भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड गए। पहली पारी में खाता नहीं खुला लेकिन दूसरी में 19 रन बनाकर भारत को हार से बचाया। पटेल की बल्लेबाजी की तारीफ होती थी। वह पारी की शुरुआत करते थे और तेज गेंदबाजों के खिलाफ सहज नजर आते थे। उनके पास कट और पुल जैसे शॉट थे। लेकिन समस्या विकेटकीपिंग में थे। उसे लेकर अकसर सवाल उठते रहे। उंगली गंवाई पर हौसला नहीं पटेल जब नौ साल के थे तो उन्होंने अपने हाथ की एक उंगली गंवा दी थी। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और क्रिकेट पर फोकस बनाए रखा। टीम इंडिया में जब पटेल आए तो विकेटकीपिंग को लेकर काफी प्रयोग किए जा रहे थे। बैटिंग अच्छी, विकेटकीपिंग पर सवाल पटेल की बल्लेबाजी उनके पक्ष में जाती थी। साल 2002-2003 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन इसके बाद वह प्रभाव नहीं छोड़ पाए। विकेटकीपिंग पर प्रश्नचिह्न अब भी था। खास तौर पर स्पिनर्स के सामने उनकी कीपिंग अच्छी नहीं कही जा सकती थी। सिडनी में धमाकेदार पारी- टीम से बाहर- चार साल बाद वापसी उन्होंने सिडनी में 2003-2004 में आक्रामक 62 रन की पारी खेली और फिर पाकिस्तान के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए 69 रन बनाए। लेकिन साल 2004 में उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। चार साल बाद 2008 में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट मैच के लिए मौका मिला। 2016 में आखिरी टेस्ट साल 2016 में पार्थिव को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने पारी की शुरुआत की और दो हाफ सेंचुरी लगाईं। छह साल बाद वनडे टीम में वापसी2010 में छह साल बाद वह वनडे टीम का हिस्सा बने। उन्हें इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर बतौर सलामी बल्लेबाज आजमाया गया था। तब उन्होने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ 10 पारियों में चार हाफ सेंचुरी बनाई थीं। हालांकि 2003 में वनडे न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका डेब्यू हुआ था। बल्ले से वह बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए थे। शुरुआती 15 मैचों में एक भी हाफ सेंचुरी नहीं थी। साल 2004 में उन्हें वनडे टीम से बाहर होना पड़ा था। साल 2012 में श्रीलंका के खिलाफ ब्रिसबेन में उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच खेला। गुजरात को बनाया रणजी चैंपियन उसी सीजन उन्होंने गुजरात की कप्तानी की। उनकी कप्तानी में गुजरात ने पहली बार रणजी ट्रोफी का खिताब जीता। स्टीव वॉ को किया था स्लेज 2003-04 में वह टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे। एक मैच के दौरान उन्होंने अपनी आखिरी सीरीज खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान स्टीव वॉ को स्लेज किया था। इस पर वॉ ने जवाब दिया था कि जितनी तुम्हारी उम्र है मैं उतने साल से क्रिकेट खेल रहा हूं। इसलिए अच्छा रहेगा कि तुम चुप ही रहो। रोहित को बताया था बेहतर टी20 कप्तान पटेल ने रोहित शर्मा को विराट कोहली से बेहतर टी20 कप्तान बताया था। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की जीत के बाद पटेल ने कहा था कि विराट खराब कप्तान नहीं हैं लेकिन चूंकि रोहित ने मल्टीनेशन टूर्नमेंट जैसे निदाहास ट्रोफी, एशिया कप जीते हैं और साथ ही पांच बार आईपीएल जीता है जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले को सीधा भारतीय टीम में जगह मिलती है, तो ऐसे में उनकी नजर में रोहित की कप्तानी बेहतर है।

भास्कर एनालिसिस:IPL में घरेलू मैदान पर मैच नहीं होने से टीमों का बिगड़ा समीकरण; 8 स्पिनर वाली चेन्नई के 10 मैच फ्लैट पिच पर, केकेआर फायदे में March 08, 2021 at 05:12PM

... तो संजना गणेशन के साथ गोवा में शादी कर रहे हैं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह: रिपोर्ट्स March 08, 2021 at 04:26PM

नई दिल्ली Date: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जल्द ही शादी करने वाले हैं। भारतीय क्रिकेट में इस बात पर खूब चर्चा हो रही है। हालांकि वह किससे शादी कर रहे हैं इस बात को लेकर काफी सस्पेंस रहा है। हालांकि अब खबर है कि अपनी यॉर्कर से दुनियाभर के बल्लेबाजों को परेशान करने वाले बुमराह पूर्व मॉडल और स्पोर्ट्स ऐंकर संजना गणेशन से शादी करने वाले हैं। यह बात भी सामने आई है कि दोनों गोवा में शादी करेंगे। बुमराह और गणेशन को कभी एक साथ मीडिया में नहीं देखा गया है। और अगर यह बात सच साबित होती है तो अपने रिश्ते को छुपाए रखने में दोनों ने कामयाबी हासिल की है। जी हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक बुमराह और संजना की शादी 14 या 15 मार्च को गोवा में होगी। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट मैच से निजी कारणों से नाम वापस ले लिया था। तभी से यह चर्चा शुरू हो गई थी कि वह शादी करने वाले हैं। संजना स्पोर्ट्स ऐंकर हैं। हालांकि दोनों कभी साथ नहीं देखे गए लेकिन बीसीसीआई के एक अवॉर्ड फंक्शन में उन्होंने बुमराह का इंटरव्यू किया था और यही तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि बुमराह की शादी में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का शामिल होना मुश्किल है। टीम अभी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेल रही है औ ऐसे में बायो-बबल से बाहर आना संभव नहीं है। नहीं हो पाएंगे। अनुपमा परमेश्वरन से भी जुड़ा नाम इससे पहले चर्चा थी कि बुमराह दक्षिण भारतीय अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन से शादी करने वाले हैं। हालांकि अनुपमा की मां ने एक इंटरव्यू में इस बात को इनकार कर दिया था। उन्होंने इस दावों को पूरी तरह खारिज किया था कि उनकी बेटी बुमराह से शादी कर रही है। मनोरमा ऑनलाइन से बात करते हुए अनुपमा की मां सुनीता ने बुमराह और अपनी बेटी के रिश्ते की बात से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें पता है कि सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चाएं हैं लेकिन इनमें कोई सच्चाई नहीं है। सुनीता ने साफ किया था कि ऐसी खबरें इसलिए उड़ीं क्योंकि दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फॉलो करना शुरू किया था।

क्या भारत में भी अब तेज पिचें बनानी चाहिए?:2018 से अब तक टॉप-10 विकेट टेकर फास्ट बॉलर्स में 3 भारतीय; शमी, बुमराह और इशांत ने मिलकर 245 विकेट झटके March 08, 2021 at 02:40PM

'सुपरमॉम' से लेकर गोल्डन क्वीन तक, यह 5 महिला स्टार्स जिन्होंने बजाया भारत का डंका March 08, 2021 at 12:42AM

हर साल 8 मार्च को इंटरनैशनल महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज हम उन भारतीय महिला एथलीटों के बारे में जानेंगे जिन्होंने अपने खेल से देश का मान बढ़ाया है।

भारतीय महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। खेल की दुनिया में भी महिलाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले कई वर्षों से महिला एथलीट इंटरनैशनल स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर भारत का गौरव बढ़ा रही हैं।


International Women's Day 2021 : 'सुपरमॉम', गोल्डन क्वीन और लेडी तेंडुलकर, यह 5 महिला स्टार्स जिन्होंने दुनिया में बजाया भारत का डंका

हर साल 8 मार्च को इंटरनैशनल महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज हम उन भारतीय महिला एथलीटों के बारे में जानेंगे जिन्होंने अपने खेल से देश का मान बढ़ाया है।



6 बार की वर्ल्ड चैंपियन हैं 'सुपरमॉम' एमसी मैरीकॉम
6 बार की वर्ल्ड चैंपियन हैं 'सुपरमॉम' एमसी मैरीकॉम

6 बार की वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला बॉक्सर एमसी मैरीकॉम पिछले कई वर्षों से बॉक्सिंग की दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रही हैं। 'सुपरमॉम' के नाम से फेमस मैरीकॉम 3 बच्चों की मां हैं। मैरी ओलिंपिक में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला बॉक्सर हैं। खेल रत्न से सम्मानित मैरीकॉम का सपना ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है।



मिताली के नाम महिला टेस्ट क्रिकेट में डबल सेंचुरी जड़ने का है रेकॉर्ड
मिताली के नाम महिला टेस्ट क्रिकेट में डबल सेंचुरी जड़ने का है रेकॉर्ड

इस क्रिकेटर को भारतीय महिला क्रिकेट में सचिन तेंडुलकर के नाम से जाना जाता है। मिताली के टेस्ट में डबल सेंचुरी जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं। वनडे में छह हजार या इससे अधिक रन बनाने वाली मिताली इकलौती महिला क्रिकेटर हैं।



ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला शटलर हैं पीवी सिंधु
ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला शटलर हैं पीवी सिंधु

शटलर पीवी सिंधु ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारत की एकमात्र महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। सिंधू से पहले साइना नेहवाल ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। सिंधु और साइना को खेल रत्न से सम्मानित किया जा चुका है। दोनों महिला शटलर अपने खेल से देश का नाम रोशन कर रही हैं। पीवी सिंधु मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन हैं।



वर्ल्ड नंबर वन हैं महिला रेसलर विनेश फोगाट
वर्ल्ड नंबर वन हैं महिला रेसलर विनेश फोगाट

राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित महिला पहलवान विनेश फोगाट टोक्यो ओलिपिंक में भारत की ओर से पदक की मजबूत दावेदार हैं। विनेश ने हाल में अपनी कैटेगरी में नंबन वन रैंकिंग हासिल की है। वह पिछले कुछ सालों से महिला रेसलिंग में भारतीय झंडे का मान सम्मान बढ़ा रही हैं।



गोल्डन क्वीन के नाम से फेमस हैं दीपिका कुमारी
गोल्डन क्वीन के नाम से फेमस हैं दीपिका कुमारी

आर्चरी की दुनिया में गोल्डन क्वीन के नाम से फेमस दीपिका कुमारी वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन रह चुकी हैं। वर्तमान में दीपिका की रैंकिंग पांचवीं है। दीपिका ने 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। वह अर्जुन और पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी हैं। दीपिका की नजर टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने पर लगी हुई है।

दीपिका का जन्म 13 जून, 1994 को रांची में हुआ था। साधारण परिवार से होने की वजह से शुरुआत में वह बांस के डंडों से धनुष और तीर बनाकर निशाना लगाती थीं। बाद में टाटा तीरंदाजी अकादमी में अपनी प्रतिभा को निखारने के बाद उन्होंने 2009 में कैडेट विश्व चैंपियनशिप जीती। उसी साल दीपिका ने अमेरिका के ओग्डेन में 11वीं युवा विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप भी अपने नाम किया था।



साहा के बेटे की बर्थडे पार्टी में कुछ यूं इंज्वॉय करते दिखे विराट और अनुष्का March 08, 2021 at 12:21AM

अहमदाबाद भारतीय क्रिकेटर ऋद्धिमान साहा के बेटे अन्वय का 6 मार्च को पहला जन्मदिन था। इस मौके पर साहा ने अहमदाबाद में एक छोटी सी पार्टी दी थी। भारत ने यहां इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में तीसरे दिन ही हरा दिया था। इस पार्टी में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ कप्तान विराट कोहली भी शामिल हुए थे। कोहली के साथ ही उनकी पत्नी अनुष्का भी इस पार्टी में शामिल हुईं। इस पार्टी की तस्वीरों के साथ ही साहा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में विरुष्का के साथ वह लम्हा भी साझा किया। इस तस्वीर में विराट कोहली एक सफेद टी-शर्ट, ब्लैक जींस और सफेद स्नीकर्स के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं अनुष्का ने भी वाइट शर्ट और जींस पहन रखी है। विराट और अनुष्का दोनों पार्टी का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। इस बीच, विराट और अनुष्का के घर भी जनवरी में बेटी का जन्म हुआ है। बेटी का नाम वामिका है। अनुष्का वामिका के साथ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अहमदाबाद में टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने पहुचीं थीं। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए टेस्ट सीरीज के तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में आसानी से मात दी। भारत ने ये मैच क्रमश: दो और तीन दिन में जीते।

टी-20 सीरीज में आर्चर के खेलने पर सस्पेंस:कोहनी में दर्द की समस्या से जूझ रहा इंग्लैंड का तेज गेंदबाज, भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे March 08, 2021 at 01:18AM

जोकोविच ने फेडरर को पीछे छोड़ा:सबसे ज्यादा वक्त तक नंबर-1 बने रहने का रिकॉर्ड बनाया, अब तक 311 हफ्ते पहली पोजिशन पर रह चुके नोवाक March 08, 2021 at 12:12AM

इंटरनेशनल वुमन्स डे:विराट ने अनुष्का और वमिका की तस्वीर शेयर की, बोले- पुरुषों से ज्यादा मजबूत होती है महिलाएं; रहाणे-जडेजा ने भी महिला दिवस की बधाई दी March 07, 2021 at 11:26PM

ऋषभ पंत को देखकर लगता है जैसे वीरेंदर सहवाग बाएं हाथ से बैटिंग कर रहा हो: इंजमाम-उल-हक March 07, 2021 at 11:46PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में शतक लगाकर ऋषभ पंत ने क्रिकेट जगत में खूब वाहवाही बटोरी है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने कहा कि उन्होंने ऐसे बहुत कम खिलाड़ी देखें हैं जो खुद पर बिलकुल दबाव नहीं लेते। इतना ही नहीं इंजमाम ने यहां तक कहा कि पंत बल्लेबाजी देखकर उन्हें ऐसा लगता है जैसे वीरेंदर सहवाग बाएं हाथ से बल्लेबाजी कर रहे हों। इंजमाम ने कहा कि सहवाग की ही तरह पंत पर भी दबाव का कोई असर नहीं होता। इंजमाम ने कहा, 'ऋषभ पंत एकदम शानदार। काफी वक्त बाद ऐसा खिलाड़ी देखा है जिसे प्रेशर से कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर 146 रन पर छह विकेट पर गिर चुके हैं, वह अपना गेम खेलेगा। जिस तरह वह अपनी पारी की शुरुआत करते हैं, कोई दूसरा नहीं करता। वह हमेशा अपने शॉट खेलते हैं। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि पिच कैसी है और सामने वाली टीम ने क्या स्कोर बनाया है।' इंजमाम ने आगे कहा, 'वह स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों दोनों को बहुत अच्छा खेलते हैं। मुझे उनका खेल देखने में बहुत मजा आता है। ऐसा लगता है जैसे वीरेंदर सहवाग बाएं हाथ से बैटिंग कर रहे हों।' इंजमाम उस समय पाकिस्तान के कप्तान थे जब वीरेंदर सहवाग ने मुलतान में 309 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। इस पारी के बाद ही उन्हें मुलतान का सुलतान कहा जाने लगा था। इंजमाम ने की बल्लेबाजी में समानता बताते हुए कहा। 'मैं सहवाग के खिलाफ खेला हूं। उसे भी बल्लेबाजी करते हुए बाकी चीजों से फर्क नहीं पड़ता था। पिच कैसा खेल रही है और सामने का गेंदबाजी आक्रमण कैसा है, सहवाग इससे बेफिक्र रहते थे। वह सिर्फ अपने शॉट खेलते थे। सारे फील्डर्स अगर बाउंड्री पर हों और सहवाग को लगे कि वह मैदान के बाहर मार सकते हैं तो वह ऐसा जरूर करने की कोशिश करते थे।'

शाही परिवार पर रंगभेद के आरोप, सेरेना बोलीं मैं मेगन के दर्द को महसूस कर सकती हूं March 07, 2021 at 11:17PM

टेनिस दिग्गज सेरेना विलियम्स ने कहा है कि वह उस 'दर्द और क्रूरता' को समझती हैं जिससे प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मर्के को गुजरना पड़ा है। मेगन ने ब्रिटेन के शाही परिवार पर नस्लवाद का आरोप लगाया था। मेगन ने ओफ्रा विंफ्री को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि रॉयल फैमिली को इस बात की चिंता थी कि आखिर उनका बेटे का रंग कितना डार्क होगा। यह इंटरव्यू रविवार रात सीबीएस पर प्रसारित हुआ। 39 वर्षीय मेगन की मां अश्वेत हैं और पिता श्वेत। उन्होंने खुलासा किया कि कैसे साल 2018 में शाही परिवार में शादी करने के बाद उनकी हालत ऐसी हो गई थी उनके मन में आत्महत्या के विचार आने लगे थे। 23 बार की ग्रैंड स्लैम खिताब विजेता सेरेना विलियम्स, जो स्वयं अश्वेत हैं, ने कहा, 'दोस्त मेगन ने उन्हें सिखाया था कि सही मायनों में अच्छा होने का अर्थ क्या है।' विलियम्स ने ट्वीट किया, 'मुझे स्वयं इसका अनुभव है कि कैसे सेक्सिजम, नस्लवादी संस्थान और मीडिया महिलाओं और रंग के आधार पर हमें कमतर बताने, हमें थोड़ा और हमारा आत्मविश्वास खत्म करने की कोशिश करते हैं।' मेगन और हैरी ने कहा कि उनकी दूसरी संतान, जो इन गर्मियों में होनी है, एक लड़की होगी। सेरेना ने इस पर आगे लिखा, 'मैं मेगन की बेटी, मेरी बेटी और आपकी बेटी एक ऐसे समाज में रहें जहां सबके लिए सम्मान हो।'

इंटरनेशनल वुमन्स डे पर ICC का तोहफा:2026 से मेगा इवेंट्स से कई और देशों को जोड़ा जाएगा, टी-20 वर्ल्ड कप में 10 की जगह 12 टीमें हिस्सा लेंगी March 07, 2021 at 10:30PM

पूर्व BCCI चीफ शरद पवार का खुलासा:द्रविड़-सचिन ने 2007 में कप्तान बनने से मना किया था, फिर तेंदुलकर के कहने पर धोनी को कप्तानी सौंपी गई थी March 07, 2021 at 09:30PM

विराट ने अनुष्का और वामिका की तस्वीर के साथ शेयर किया महिला दिवस पर खूबसूरत संदेश March 07, 2021 at 09:52PM

नई दिल्ली विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2021 पर एक बहुत प्यारा संदेश साझा किया है। भारतीय कप्तान ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका की एक तस्वीर साझा की है। इसके साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है। कोहली ने अपनी बेटी के जन्म और उसके बाद के अनुभव के बारे में लिखा है, 'सबसे ज्यादा रोमांचक, अश्विसनीय और शानदार अनुभव बताया है।' इस तस्वीर में अनुष्का ने वामिका को गोद में पकड़ा हुआ है और मुस्कुरा रही हैं। वामिका का जन्म इस साल 11 जनवरी को हुआ था। कोहली ने लिखा, 'बच्चे को जन्म देते देखना सबसे ज्यादा रोमांचक, अविश्वसनीय और शानदार अनुभव होता है जो एक व्यक्ति देख सकता है। इसे देखने के बाद आप एक महिला की असली ताकत और दिव्यता को महसूस कर सकते हैं और यह आपको यह अहसास होता है कि आखिर क्यों ईश्वर ने उनके भीतर जीवन का निर्माण किया। चूंकि वे पुरुषों से कहीं अधिक मजबूत हैं।' इसके बाद कोहली ने लिखा, 'हैपी विमन्स डे मेरे जीवन की सबसे बहादुर, करुणामयी और मजबूत महिला को और उसे भी जो बड़ी होकर अपनी मां की तरह होगी। और साथ ही दुनिया की सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं।'