Monday, February 7, 2022

कमबैक पर दिनेश कार्तिक की नजरें:बोले- भारतीय टीम के लिए 3-4 साल और खेल सकता हूं, फिनिशर की भूमिका निभाने के लिए तैयार February 07, 2022 at 03:53AM

भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, दूसरे मैच से पहले टीम से जुड़े केएल राहुल सहित तीन खिलाड़ी February 07, 2022 at 03:53AM

अहमदाबाद: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 9 फरवरी को खेला जाएगा। भारतीय टीम () ने सीरीज के पहले मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया था। टीम सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी है। दूसरे वनडे में जीत को सीरीज में अजेय बढ़त दिला देगी। इस मुकाबले से पहले टीम के तीन महत्वपूर्ण खिलाड़ी केएल राहुल (), मयंक अग्रवाल और नवदीप सैनी ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। केएल राहुल बहन की शादी की वजह से पहले मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे। वे दूसरे मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। मयंक अग्रवाल पहले सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन शिखर धवन और रुतुराज गायकवाड़ के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें टीम में जगह मिली थी। क्वारेंटाइन में रहने की वजह से वे पहले मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। वे भी दूसरे मैच में खेलने के लिए दावेदारी पेश करेंगे। पहले मैच में रोहित शर्मा के साथ इशान किशन ने पारी की शुरुआत की थी। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम का हिस्सा थे। वे कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। अब उनकी रिपोर्ट निगेविट आ गई है। उन्होंने भी दूसरे वनडे से पहले नेट पर गेंदबाजी का अभ्यास किया। 29 साल के सैनी ने जुलाई में श्रीलंका दौरे पर भारत के लिए अंतिम मैच खेला था। पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में सैनी को शायद ही खेलने का मौका मिले। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर केएल राहुल टीम के कप्तान थे। उन्होंने वनडे सीरीज के दौरान सलामी बल्लेबाजी की थी, लेकिन उससे पहले वे मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में खेल रहे थे। अब दूसरे मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने तय है, लेकिन वे किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे यह साफ नहीं है। अगर राहुल सलामी बल्लेबाजी करते हैं तो इशान किशन को टीम से बाहर होना पड़ा। अगर वे मध्यक्रम में खेलते हैं तो सूर्यकुमार यादव या दीपक हुड्डा बाहर हो सकते हैं।

भारत-पाकिस्तान महामुकाबला:घंटे भर में बिके टी-20 WC में होने वाले मैच के सभी टिकट, 8 महीने बाद मेलबर्न में होगी भिड़ंत February 07, 2022 at 03:07AM

सिल्वरवुड की जगह कॉलिंगवुड, वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड ने पूर्व कप्तान को बनाया कोच February 07, 2022 at 02:03AM

लंदन: एशेज सीरीज (Ashes Series) में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 4-0 से हारने के बाद इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड () ने अपना पद छोड़ने का फैसला किया था। अब इंग्लैंड (England Team) को अगले महीने तीन मैच की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करना है। इस दौरे के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पूर्व ऑलराउंडर () को टीम बनाया है। पिछले महीने वेस्टइंडीज दौरे (West Indies) के दौरान इंग्लैंड की टी20 टीम का प्रभार संभालने वाले 45 साल के कोलिंगवुड अभी बारबडोस में ब्रेक पर हैं लेकिन खिलाड़ियों के 25 फरवरी को एंटिगा पहुंचने पर उनके साथ जुड़ेंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के बयान में कॉलिंगवुड ने कहा, ‘मैं कैरेबियाई दौरे पर टेस्ट टीम का मार्गदर्शन करने को लेकर बेहद रोमांचित हूं। मैं दौरे की शुरुआत का इंतजार नहीं कर सकता।’ वेस्टइंडीज में टी20 सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से हार मिली थी। एशेज में मिली हार के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज चुनौतीपूर्ण होने वाली है, लेकिन इसमें हमारे पास अच्छी शुरुआत करने का मौका है। कॉलिंगवुड ने इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट, 197 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। वे टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। 45 साल के कॉलिंगवुड 2011 में इंग्लैंड के लिए आखिरी मैच खेला था। उनकी ही कप्तानी में इंग्लिश टीम ने 2010 में टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था। वे पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप और फिर एशेज सीरीज के दौरान टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इसी हफ्ते इंग्लैंड टीम की घोषणा होगी। 25 फरवरी को टीम दौरे के लिए रवाना होगी। एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में पहला टेस्ट 8 मार्च से शुरू हो रहा है। उससे पहले एक मार्च से टीम चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। दूसरा टेस्ट 16 और तीसरा 24 मार्च से खेला जाएगा।

अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी ने घोषित किया अपना आधिकारिक नाम, हार्दिक पंड्या करेंगे कप्तानी February 07, 2022 at 12:58AM

अहमदाबाद: आईपीएल (IPL) में पिछले सीजन तक 8 टीमें हिस्सा लेती थीं। अगले सीजन में टीमों की संख्या 10 होगी। लखनऊ और टूर्नामेंट से जुड़ी हैं। लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम का नाम लखनऊ सुपर जायंट्स रखा था। अब अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी का नया नाम सामने आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी आधिकारिक रूप से () के नाम से जानी जाएगी। टूर्नामेंट की सभी 10 टीमें 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में होने वाली नीलामी में खिलाड़ियों को खरीदेंगी। अहमदाबाद को सीवीसी कैपिटल्स ने खरीदा था। उन्होंने नीलामी से पहले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान और युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को अपने साथ जोड़ा था। फ्रेंचाइजी ने हार्दिक और राशिद को 15-15 करोड़ रुपए दिए। वहीं, गिल 8 करोड़ में टीम का हिस्सा बने हैं। पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले हार्दिक टीम की कप्तानी करेंगे। हार्दिक को इससे पहले लीग में एक बार भी कप्तानी करने का मौका नहीं मिला था। 12 और 13 को होने वाली मेगा नीलामी में अभी कम से कम 22 और खिलाड़ी खरीद सकती है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा 7 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। नीलामी में एक टीम के पास 90 करोड़ रुपए होंगे। अहमदाबाद ने तीन खिलाड़ियों को ड्राफ्ट करने में 38 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं। उनके पास नीलामी में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 52 करोड़ रुपए होंगे। 2011 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के मुख्य कोच रहे गैरी कर्स्टन को अहमदाबाद ने अपना मेंटर बनाया है। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा टीम के मुख्य कोच और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज विक्रम सोलंकी टीम के डायरेक्टर हैं। लीग की सभी 10 टीमों के नामदिल्ली कैपिटल्स चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस राजस्थान रॉयल्स कोलकाता नाइटराइडर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पंजाब किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद लखनऊ सुपरजायंंट्स अहमदाबाद टाइटन्स

U-19 वर्ल्ड कप सितारों की कहानी:कोविड ने हंगरगेकर से छीना पिता का साया; वर्ल्ड कप के दौरान टीम पर हुआ कोरोना अटैक तो फोन पर बनाई प्लेइंग स्ट्रैटजी February 07, 2022 at 12:33AM