Thursday, January 9, 2020

ISL 6: आज घर में चेन्नैयन को चुनौती देगा हैदराबाद January 09, 2020 at 09:10PM

हैदराबाद हीरो इंडियन सुपर लीग (ISL) के छठे सीजन की दो सबसे फिसड्डी टीमें-मेजबान हैदराबाद एफसी और दो बार की चैंपियन आज यहां जीएमसी बालायोगी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। 11 मैचों से पांच अंक लेकर हैदराबाद की टीम 10 टीमों की तालिका में अंतिम स्थान पर है और उसे अब हर हालत में जीत की जरूरत है। चेन्नैयन एफसी 10 मैचों से नौ अंक लेकर 9वें स्थान पर है और कमोवेश इसकी भी स्थिति मेजबान टीम जैसी ही है। घरेलू टीम के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने के जैसा है। इस टीम को सिर्फएक मैच में जीत मिल सकी है और इसका डिफेंसिव रेकॉर्ड बेहद खराब रहा है। इस टीम ने अब तक कुल 26 गोल खाए हैं। इस टीम को अब तक एक भी क्लीन शीट हासिल नहीं हुआ है। बीते मैच में उसे केरला ब्लास्टर्स ने 5-1 से हराया था और यह दूसरा मौका है, जब इस टीम को किसी एक मैच में पांच गोल खाने पड़े हैं। इस सीजन में चेन्नैयन एफसी के हाथों हैदराबाद को 1-2 की हार मिल चुकी है लेकिन कोच फिल ब्राउन को आशा है कि उनकी टीम रिवर्स लेग में अच्छा प्रदर्शन करेगी। ब्राउन पूरे सीजन के दौरान अपने मुख्य खिलाड़ियों को चोट से बाहर निकाले में असफल रहे हैं और हाल में डिफेंडर राफेल लोपेज केरला के खिलाफ चोटिल हो गए थे। दूसरी तरफ टॉप-4 की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए चेन्नैयन को एक जीत की तलाश है।

कभी टेनिस बॉल से खेलते थे सैनी, आज घातक बोलर January 09, 2020 at 08:27PM

पुणे टीम इंडिया का फास्ट बोलिंग अटैक इन दिनों दुनिया के चुनिंदा खतरनाक बोलिंग अटैक में से एक है। भारतीय पेस अटैक में के रूप में एक नया नाम भी तेजी से ऐड हो रहा है। घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलने वाला करनाल (हरियाणा) का यह तेज गेंदबाज भारतीय क्रिकेट में लगातार खुद को साबित कर रहा है। इंदौर टी20 में नवदीप की शानदार बोलिंग के बाद ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में एक लेख लिखा है, जिसमें उन्होंने नवदीप सैनी के फास्ट बोलिंग की तारीफ करते हुए भारतीय पेस अटैक की बढ़ती ताकत पर खुशी जताई है। गंभीर ने सैनी को भारतीय फास्ट बोलिंग के पूल में नया गहना करार दिया है। नवदीप सैनी के करियर में दिल्ली के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का क्या योगदान रहा है यह किसी से छिपा नहीं है। सैनी को खिलाने के लिए गंभीर दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अधिकारियों से भी भिड़ गए थे। आज जब सैनी ने अपनी फास्ट बोलिंग के धार से दिल्ली के रास्ते टीम इंडिया में अपनी जगह बना ली है तो गंभीर को इस खोज का श्रेय जाना ही चाहिए। गंभीर ने इस युवा फास्ट बोलर के उस दौर को याद करते हुए लिखा, 'सैनी को मुझसे दिल्ली के मेरे साथी खिलाड़ी सुमित नारवाल ने 2013-14 के रणजी सत्र में मिलवाया था। तब मैं टीम इंडिया में अपनी वापसी की कोशिशें कर रहा था। हम हमेशा ही क्वॉलिटी फास्ट बोलरों को ढूंढते रहे हैं। नारवाल सैनी को दिल्ली की रणजी टीम के नेट प्रैक्टिस सेशन में बोलिंग कराने के लिए लाए। लेकिन उन्होंने प्रैक्टिस नहीं की। तब नारवाल ने मुझे बताया कि सैनी का नेट बोलिंग में मन नहीं है क्योंकि उनका कहीं पर टेनिस बॉल से मैच है और वह वहां खेलना चाहते हैं।' गंभीर ने आगे लिखा, 'लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। सैनी का टेनिस बॉल का मैच रद्द हो गया और उन्होंने उस रात नारवाल को फोन किया कि वह अगली दिन फिरोजशाह कोटला मैदान उनके साथ नेट में बोलिंग करने को तैयार हैं। नारवाल ने सैनी को करनाल प्रीमियर लीग और दूसरे स्थानीय मैचों में खेलते देखा व सुना था। तब वह 4 से 5 मैचों के लिए 2100 रुपये में अपनी स्थानीय लीग में खेलने के लिए चुने गए थे। हालांकि यह एक अलग कहानी है कि 4 से 5 साल बाद उन्हें RCB ने 3 करोड़ रुपये में अपनी टीम के चुना।' अब गंभीर ने सैनी की घातक होती बोलिंग का श्रेय भी उनके टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने को ही दिया है। गंभीर ने अपने लेख में आगे लिखा, 'सैनी की बाउंसर और फुल लेंथ बॉल इसलिए इतनी अधिक पैनी हैं क्योंकि वह अपनी शुरुआती क्रिकेट ज्यादातर टेनिस बॉल से ही खेले हैं। टेनिस बॉल से खेलने के चलते उन्होंने जो अपना बोलिंग ऐक्शन डिवेलप किया है, उससे एक अलग ही ढंग की बाउंस निकलती है। आप राजपक्षे (इंदौर टी20I में) के आउट होने को ही देख लीजिए।' गंभीर ने पर लिखा कि भारतीय फास्ट बोलिंग का जो गुच्छा है वह एक खजाने की तरह हो गया है। भारत के बोलिंग कोच भारत अरुण को भी इसका श्रेय जाना चाहिए। आप शुक्रवार को नवदीप सैनी से कुछ और जादू भी देख सकते हैं। इसके अलावा गंभीर ने भारतीय पेस अटैक में शामिल जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा के रूप में कप्तान कोहली के पास मौजूद विकल्पों का भी जिक्र किया।

आंतकी ड्रोन्स से बचने के लिए डिटेक्शन सिस्टम लगेंगे, रेंज में आते ही खत्म किया जाएगा January 09, 2020 at 08:17PM

खेल डेस्क. जापान की राजधानी टोक्यो में इस साल होने वाले ओलिंपिक गेम्स पर आतंकी खतरा है। इससे निपटने के लिए जापान पुलिस डिटेक्शन सिस्टम लगाएगी। यह जानकारी शिनुआ न्यूज एजेंसी ने एक रिपोर्ट के हवाले से शुक्रवार को दी। पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध ड्रोन्स के डिटेक्शन सिस्टम की रेंज में आते ही सिग्नल मिलेगा। इसके बाद उसे ब्लॉक या खत्म किया जाएगा। ओलिंपिक 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होंगे।

टोक्यो का नया नेशनल स्टेडियम ओलिंपिक गेम्स के लिए तैयार हो गया है। यहां पिछले साल मई में डिटेक्शन सिस्टम के लिए नेशनल स्टेडियम समेत 24 स्थानों को चिन्हित किया गया था। इन जगहों पर मानव रहित वाहनों या उड़ने वाले उपकरणों के आने पर प्रतिबंध लगाया गया। यदि यहां कोई संदिग्ध ड्रोन्स उड़ता पाया गया, तो उसे जब्त कर लिया जाएगा।

साइबर हमले का भी खतरा

हाल ही में जापान की नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी ने भी आतंकी हमलों को लेकर चेतावनी जारी की थी। इसके मुताबिक, ओलिंपिक के दौरान आतंकवादी संगठन ड्रोन से हमले कर सकते हैं। साथ ही साइबर अटैकर डिजिटल इंफ्रास्टक्चर पर भी हमला कर सकते हैं। टोक्यो ओलिंपिक अधिकारियों ने कहा था कि कुछ फर्जी ईमेल डिटेक्ट किए, जो स्टाफ मेम्बर की ओर से आए थे। ये ईमेल दुनिया भर के मीडिया हाउसेज को भेजे जाने वाले थे। इन्हें खोलने वाला साइबर हमले का शिकार हो सकता है।

जापान में 56 साल बाद ओलिंपिक का आयोजन
जापान में 56 साल बाद 2020 में ओलिंपिक गेम्स का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें लाखों लोगों के आने की उम्मीद है। यहां आने वाले पर्यटकों की मदद करने के लिए 6 फीट का एक रोबोट बनाया गया है। इसका नाम एरिसा है। एरिसा लोगों को रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की जानकारी देने के अलावा रास्ता बताने में भी मदद करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टोक्यो का नया नेशनल स्टेडियम ओलिंपिक गेम्स के लिए तैयार है।

ओह! रोहित-विराट का बैट चोरी कर लेते हैं चहल January 09, 2020 at 07:26PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के युवा लेग स्पिनर और चहल टीवी के होस्ट की चंचलता बस इतनी ही नहीं है। अक्सर शरारती मूड में रहने वाले चहल अपने सीनियर खिलाड़ियों के साथ धोड़ी बहुत धोखेबाजी भी कर लेते हैं। चहल भारत की दो रन मशीनों कप्तान और सीमित ओवरों के उपकप्तान के साथ बैट चुराने की धोखाधड़ी करते हैं। यह खुलासा उन्होंने द कपिल शर्मा शो में किया। रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और चालाक चतुर चहल इन दोनों रन-मशीनों के बैट गायब कर उन्हें अपना बना लेते हैं। द कपिल शर्मा शो में युजवेंद्र चहल और पीयूष चावला आने वाले सप्ताह में दिखाई देंगे। इस शो की इन दोनों गेस्ट के साथ शूटिंग पूरी हो गई है और हमारे सहयोगी 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक खबर के मुताबिक चहल ने ड्रेसिंग रूम से लेकर लॉकर रूम की कई फनी बातों का खुलासा किया है। इस शो में चहल ने बताया कि मैं हमेशा हल्के बैट से खेलना पसंद करता हूं और खिलाड़ियों को उनकी बैटिंग प्रतिभा के आधार पर ही बैट मिलते हैं। मैंने कई बार रोहित शर्मा और विराट कोहली का हल्का बैट गायब किया है और उसे अपना बनाकर खेला हूं। चहल ने कहा (हंसते हुए) कि अब ज्यादातर खिलाड़ी यह जानते हैं कि हमारे बैट पर चहल की नजरें हैं। ऐसे में वह चौकन्ने रहते हैं लेकिन इसके बावजूद मैं मौका देखकर उनका हल्का बैट मार लेता हूं। पीयूष और युजवेंद्र ने इस शो में कपिल शर्मा और उनकी टीम के साथ क्रिकेट और अपनी निजी जिंदगी के कई अनुभवों पर कॉमिक अंदाज में जवाब दिए हैं। यह शो इस वीकंड पर टेलिकास्ट होगा।

शेन वॉर्न की टेस्ट कैप 5 करोड़ रु. में नीलाम, वे इसे जंगलों में लगी आग से प्रभावितों को देंगे January 09, 2020 at 06:54PM

सिडनी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न की टेस्ट कैप (बैगी ग्रीन) शुक्रवार को करीब 4.88 करोड़ रुपए ( 1 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर) में बिकी। इस राशि का इस्तेमाल वे ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग से प्रभावितों लोगों की मदद के लिए देंगे। ऑस्ट्रेलिया का एक तिहाई हिस्सा आग से प्रभावित है। 30 लोगों की मौत हो चुकी है।

50 साल के शेन वॉर्न ने ट्वीट कर लिखा, "जिन लोगों ने इस बोली में हिस्सा लिया उनका धन्यवाद। यह पैसा रेड क्रॉस को चला जाएगा।" वॉर्न के कैप के लिए बोली की प्रक्रिया 6 जनवरी से शुरू हुई थी। कुछ घंटों में बोली 3 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 1.5 करोड़ रु) को पार कर गई थी।

वॉर्न ने पूरे टेस्ट करियर के दौरान यही कैप पहनी
नीलामी के लिए वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, शेन वॉर्न ने टेस्ट करियर में खेले सभी 145 मैचों के दौरान इस कैप को पहना था। जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 708 विकेट लिए थे। इस कैप के लिए सर्वाधिक बोली लगाने वाले व्यक्ति को वॉर्न का ऑटोग्राफ किया हुआ एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

शारापोवा और जोकोविच 25-25 हजार डॉलर देंगे
आग से पीड़ितों की मदद के लिए अन्य खेलों के एथलीट भी आगे आए हैं। टेनिस स्टार मारिया शारापोवा और नोवाक जोकोविच ने भी ऑस्ट्रेलिया बुशफायर रिलीफ फंड के लिए अपनी ओर से 25-25 हजार डॉलर देने का फैसला किया है। इससे पहले क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल और डार्सी शॉर्ट जैसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स बिग बैश लीग में अपनी ओर से मारे जाने वाले हर सिक्स पर 250 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर दान देने की घोषणा कर चुके हैं।

50 करोड़ जीव-जंतु मारे गए
जंगलों में लगी आग से ऑस्ट्रेलिया में 50 करोड़ से ज्यादा जीव-जंतु मारे जा चुके हैं। आग की वजह से करीब 23 हजार वर्गमील के इलाके में मौजूद पेड़ जल चुके हैं। 30 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 5 हजार घर जलकर नष्ट हो गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shane Warne's test cap is Rs 5 crore. In auction, they will give it to the affected by the fire in the forests

मैथ्यू वेड विवादास्पद तरीके से कैच आउट हुए, आईसीसी नियमों पर सवाल उठे; ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की आलोचना January 09, 2020 at 06:05PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियाई टी-20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग में गुरुवार को होबार्ट हरीकेन टीम के कप्तान मैथ्यू वेड विवादास्पद तरीके से कैच आउट हुए। ब्रिस्बेन हीट के खिलाड़ी मैट रैनशॉ ने बाउंड्री के अंदर से बॉल को मैदान में फेंका, जिसे उनके साथी खिलाड़ी टॉम बैंटन ने कैच कर लिया। थर्ड अंपायर ने वेड को आउट करार दिया। सोशल मीडिया पर लोग आईसीसी नियमों पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं क्रिकेट दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रैनशॉ की आलोचना कर रहे हैं।

वेड 45 गेंद पर 61 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने मैच के 15वें ओवर में चौथी गेंद पर छक्के के लिए शॉट मारा, जिसे रैनशॉ ने बाउंड्री पर पकड़ने की कोशिश की। इसी दौरान वे खुद का संतुलन नहीं बना पाए और बॉल को हवा में उछालते हुए बाउंड्री पार चले गए। रैनशॉ ने देखा कि बॉल सिक्स के लिए जा रही है। तब उन्होंने बाउंड्री पार से ही हवा में उछलते हुए गेंद को मैदान में फेंक दिया। जिसे बैंटन ने कैच किया। थर्ड अंपायर के फैसले से पहले ही वेड क्रीज छोड़ चुके थे।

‘अंपायर्स ने कहा कि फील्डर को ऐसा करने का अधिकार’

वेड ने कहा, ‘‘मुझे नियमों की जानकारी नहीं है। एक बार जब वह (फील्डर) बाउंड्री के पार चला गया तो मुझे नहीं पता कि उसे गेंद को छूने की इजाजत है या नहीं। अंपायरों ने कहा कि फील्डर को ऐसा अधिकार है। जब उन्होंने मुझे बताया कि वह बाउंड्री के बाहर जाकर उसे उछालकर वापस मैदान में भेज सकता है, तो मैं समझ गया कि मैं आउट हूं।’’

नियमों के 2017 के अपडेट में ‘बाउंड्रीज’ और ‘हवा में उछलने वाले फील्डर’ का प्रावधान है। क्रिकेट नियमों के संरक्षक, मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने ट्वीट किया कि ‘‘नियम 19.5 के अंतर्गत यह कैच वैध माना जाता है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट के मैट रैनशॉ ने बाउंड्री पार से साथी खिलाड़ी टॉम बैंटन को कैच दिलाया।

T20: बुमराह के पास चहल-अश्विन पछाड़ने का मौका January 09, 2020 at 06:04PM

पुणेटीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी-20 इंटरनैशनल सीरीज का तीसरा मैच पुणे में आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा। भारतीय तेज गेंदबाज जब यहां मैच खेलने उतरेंगे तो उनके सामने एक अहम उपलब्धि इंतजार कर रही होगी। दरअसल, जसप्रीत बुमराह टी20 इंटरनैशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के करीब हैं। वह आज के मैच में एक और विकेट लेते ही यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। इस समय रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के साथ 52 विकेट लेकर बुमराह संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। पढ़ें- चोट के बाद बुमराह ने इस सीरीज में वापसी की थी और इंदौर में खेले गए पिछले मैच में उन्हें एक विकेट मिला था। फिलहाल बुमराह के नाम 44 मैचों में 52 विकेट दर्ज हैं। चहल ने 36 और अश्विन ने 46 मैचों में इतने विकेट लिए हैं। पढ़ें- मलिंगा के नाम है वर्ल्ड रेकॉर्ड वर्ल्ड रेकॉर्ड की बात करें तो यह श्रीलंका के कप्तान और तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम है। उन्होंने इस फॉर्मेट में 81 मैच खेलते हुए 106 विकेट झटके हैं, जबकि पाकिस्तान के रिटायर्ड ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम 99 मैचों में 98 विकेट हैं। वह दूसरे नंबर पर हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है। उनके नाम 76 मैचों में 92 विकेट हैं।

शेन वॉर्न की टेस्ट कैप ₹ 5 करोड़ रुपये में नीलाम January 09, 2020 at 05:56PM

नई दिल्ली दुनिया के महान लेग स्पिनर की टेस्ट कैप 'बैगी ग्रीन' शुक्रवार को 10 लाख, 7 हजार, 500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 4 करोड़, 92 लाख, 8 हजार रुपये) में नीलाम हो गई। शेन वॉर्न ने अपनी यह ऐतिहासिक टेस्ट कैप ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग से प्रभावितों की मदद करने के लिए नीलाम करने का फैसला किया था। वॉर्न नीलामी में जुटाए गए इस फंड को यहां दान कर देंगे। ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज स्पिन गेंदबाज ने अपने करियर में खेले 145 टेस्ट मैचों में इस कैप को पहना। इस दौरान वॉर्न ने अपनी फिरकी के जादू में 708 विकेट अपने नाम किए। इस नीलामी के बाद वॉर्न ने इस कैप के खरीदार का आभार भी जताया और उन्होंने इस नेक काम में सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया। इस 50 वर्षीय स्पिन जादूगर ने आज ट्वीट करते हुए लिखा, 'जिन्होंने भी इस टेस्ट कैप के लिए बोली लगाई उन सभी का धन्यवाद और इस नीलामी में कामयाब बिडर (बोली लगाने वाला) को शुभकामनाएं- आपने अपनी उदारता दिखाते हुए मेरी खुशी को कई गुना बढ़ा दिया और यह अपेक्षा से बहुत ज्यादा है! यह पैसा सीधे ही रेड क्रॉस बुशफायर अपील को चला जाए। धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद।' इस कैप पर सर्वाधिक बोली लगाने वाले व्यक्ति को इस कैप के साथ वॉर्न का ऑटोग्राफ किया हुआ एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इस बोली से मिलने वाला सारा फंड शेन वॉर्न जंगलों में लगी इस आग से प्रभावितों को दान कर देंगे। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी इस आग ने यहां भयानक तबाही मचा दी है। इस आग में कई लोग मारे गए और कई घर पूरी तरह जल कर बर्बाद हो गए हैं। इतना ही नहीं एक अनुमान के मुताबिक 50 करोड़ से ज्यादा जीव-जंतु भी जंगल की इस आग में जलकर मारे गए हैं।ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी इस आग ने यहां भयानक तबाही मचा दी है। इस आग में कई लोग मारे गए और कई घर पूरी तरह जल कर बर्बाद हो गए हैं। इतना ही नहीं एक अनुमान के मुताबिक 50 करोड़ से ज्यादा जीव-जंतु भी जंगल की इस आग में जलकर मारे गए हैं। इससे पहले शेन वॉर्न ने अपनी इस कैप को सोमवार को एक ऑनलाइन नीलामी के लिए पेश किया था। उन्होंने ऐलान किया था कि जंगल में लगी आग से प्रभावितों की मदद के लिए वह अपनी बैगी ग्रीन नीलाम कर रहे हैं और 10 जनवरी 2020 को सुबह 10 बजे तक यह नीलामी जारी रहेगी।

IND vs SL: कब-कहां देखें LIVE मैच और पिच रिपोर्ट January 09, 2020 at 05:02PM

पुणे भारत में खेली जा रही तीन टी20I मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी टीम इंडिया आज सीरीज के अंतिम मैच को जीतकर लंकाई टीम का सफाया करना चाहेगी। पिछले मैच में टॉस जीतकर फील्डिंग चुनने वाली टीम इंडिया ने इंदौर में खेला गया मैच आसानी से अपने नाम कर लिया। इससे पहले गुवाहटी का मैच बारिश ने धो दिया था। दूसरे मैच में टीम इंडिया ने अपना दमखम दिखाया और श्रीलंका के द्वारा दिया गया 143 रन का लक्ष्य 15 गेंद शेष रहते अपने नाम कर लिया था। आज सीरीज के अंतिम मैच में श्रीलंका की टीम बराबरी की भरसक कोशिश करेगी। दूसरी ओर टीम इंडिया भी हर हाल में उसकी इस कोशिश को रोकना पसंद करेगी। इंदौर में खेले गए टी20 मैच में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया था। केएल राहुल (45) की शानदार पारी के बाद विराट कोहली (30) और श्रेयस अय्यर (34) की बदौलत भारत ने हालांकि टीम इंडिया को कुलदीप यादव की बोलिंग पर चिंता जतानी होगी। कुलदीप ने अपने 4 ओवर के कोटे में 2 भले विकेट निकाले लेकिन वह हमेशा श्रीलंकाई बल्लेबाजों के निशाने पर रहे और उन्होंने सबसे ज्यादा 38 रन लुटाए। यादव के अलावा ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन पर भी दबाव होगा। पिछली पारी में वह 29 गेंदें खेलकर 32 रन ही बना पाए थे। जबकि भारत के बाकी बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 130 से अधिक था और कप्तान कोहली तो यहां पौने दो सो के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। कब खेला जाएगा भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनैशनल मैच? भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनैशनल मैच मंगलवार, 10 जनवरी को खेला जाएगा। भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनैशनल मुकाबला कहां खेला जाएगा? भारत (IND) और श्रीलंका (SL)के बीच सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनैशनल मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनैशनल मैच कितने बजे शुरू होगा? भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनैशनल मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे शुरू होगा। भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनैशनल मैच का लाइव स्कोरकार्ड आप कहां देख सकते हैं? भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज के पहले टी20 इंटरनैशनल मैच के सभी लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड आप nbt.in पर देख पाएंगे। पिच रिपोर्टखेल के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में भारतीय टीम हमेशा ही चेज करने में खुद को सहज महसूस करती है और पुणे में भी यही ट्रेंड रहा है कि यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम अधिक सफल रहती है। ऐसे में दोनों ही टीमों की प्राथमिकता टॉस जीतकर फील्डिंग चुनने पर होगी। ठंड के मौसम में ओस का भी अहम रोल होगा तो खेल का दूसरा हाफ बैटिंग टीम को और मददगार होगा। हालांकि पुणे की पिच पर असमतल उछाल हमेशा ही देखा जाता है और पिच का यह व्यवहार दोनों ही टीमों को पूरे मैच के दौरान बीच-बीच सरप्राइज देता रहेगा। टीमें:-भारत शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर (WK), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, मनीष पांडे, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर श्रीलंका दनुष्का गुणातिलाका, अविष्का फर्नांडो, ओशाडा फर्नांडो, भानुका राजपक्षा, कुसल परेरा (WK), एंजिलो मैथ्यूज, दसुन शनाका, इसरु उडाना, वानीडु हसरंगा, लसिथ मलिंगा (C), लाहिरु कुमारा, धनंजय डि सिल्वा, निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस, कसुन रजिथा, लक्षन संदाकन

पुणे में तीसरा T20, जानें मौसम, पिच और रेकॉर्ड January 09, 2020 at 05:03PM

पुणे श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और अंतिम टी20 इंटरनैशनल मैच आज पुणे में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है और पुणे मैच जीतते ही सीरीज पर कब्जा कर सकती है, लेकिन अगर यह मैच श्रीलंकाई टीम जीतती है तो 1-1 से सीरीज बराबर पर खत्म होगी। सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका था, जबकि इंदौर में भारत ने 7 विकेट से जीता था। मौसम और पिच आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। तापमान न्यूनतम 16 डिग्री तक रह सकता है जो सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है। ऐसा मौसम क्रिकेट खेलने के लिए आदर्श माना जाता है। अगर पिच की बात करें तो पुणे की पिच बैटिंग के लिए अच्छी रहेगी, लेकिन पूरी तरह फ्लैट भी नहीं होगी। इससे बोलर्स को भी कुछ न कुछ मदद जरूर मिलने की संभावना जताई जा रही है। पढ़ें- पुणे में भारत का रेकॉर्ड यहां भारतीय टीम ने दो मैच खेले हैं, एक में जीता है, जबकि एक में उसे हार मिली है। उसने 20 दिसंबर, 2012 को इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की थी, लेकिन 9 फरवरी, 2016 को उसे श्रीलंका से 5 विकेट से ही हार का सामना करना पड़ा था। यानी श्रीलंकाई टीम ने यहां एक मैच खेला है और उसे जीता भी है। आईसीसी रैंकिंग्स
  • भारत 5
  • श्रीलंका 7
आमने-सामने
  • कुल मैच 18
  • भारत जीता 12
  • श्रीलंका जीता 5
  • नो रिजल्ट 1
संभावित प्लेइंग XI भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा, शार्दुल ठाकुर श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), दानुष्का गुणतिलका, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, भानुका राजपक्षा, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, कासुन रजीथा, लाहिरू कुमारा पढ़ें-

ऑस्ट्रेलिया पहले एटीपी कप के सेमीफाइनल में पहुंचा, रूस भी जीता January 09, 2020 at 04:57PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया और रूस ने पहले एटीपी कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने एक रोमांचक मुकाबले में ब्रिटेन को 2-1 से हराया। पहले सिंगल्स में निक किर्गियोस ने केमरोन नोरी को 6-2, 6-2 से हराकर ऑस्ट्रेलिया को 1-0 की बढ़त दिलाई। यह मुकाबला 72 मिनट तक चला। दूसरे सिंगल्स में ब्रिटेन के डेन इवांस ने एलेक्स मिनयोर को 7-6, 4-6, 7-6 से हराया। यह मुकाबला 3 घंटे 24 मिनट तक चला। यह टूर्नामेंट का सबसे लंबा मैच है।

इसके बाद डबल्स के मुकाबले में किर्गियोस-मिनयोर की जोड़ी ने जेमी मरे-जो सालिसबरी को तीन सेट में 3-6, 6-3, 18-16 से हराया। अंतिम सेट में एक समय ब्रिटेन की जोड़ी 11-10 से आगे थी और मैच पॉइंट होने के बाद मरे ने आसान शॉट नेट पर मार दिया। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने अंत में 18-16 से जीत हासिल कर मैच अपने नाम किया। एक अन्य क्वार्टर फाइनल में रूस ने अर्जेंटीना को 3-0 से हराया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलियाई निक किर्गियोस ने केमरोन नोरी को 6-2, 6-2 से हराया।

T20: भारत-श्रीलंका में 'फाइनल' आज, जानें कौन भारी January 09, 2020 at 04:34PM

पुणेटीम इंडिया ने पिछले साल का अंत सीरीज जीत के साथ किया था। अब साल की शुरुआत में भी एक सीरीज पर कब्जा करके 'विराट सेना' दबदबे का दौर जारी रखना चाहेगी। प्रतिभाशाली और युवा खिलाड़ियों से लैस टीम इंडिया इस समय अनुभवहीन श्रीलंका के मुकाबले हर तरह से बेहतर नजर आती है, जिसका नेतृत्व आज के दौर के बेस्ट कैप्टन कर रहे हैं। मौजूदा टी20 इंटरनैशनल सीरीज के इंदौर में हुए दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम हर विभाग में हावी रही और मेहमान टीम कहीं से उसे टक्कर नहीं दे पाई, जबकि गुवाहाटी में पहला मैच पूरी तरह बारिश की भेंट चढ़ गया था। भारत आज पुणे के इस तीसरे और अंतिम मैच को जीतकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने के लक्ष्य के साथ उतरेगा। उधर,अनुभवी कप्तान की अगुआई वाली श्रीलंका की नजर मुकाबले को अपने पाले में कर सीरीज का अंत 1-1 से करने पर होगी। कॉम्बिनेशन पर दुविधा भारतीय टीम के सामने पसोपेश होगा कि वह जीत हासिल करने वाले टीम कॉम्बिनेशन के साथ कायम रहे या फिर संजू सैमसन और मनीष पांडे को भी मौका दे। इंदौर के एकतरफा एनकाउंटर के मद्देनजर पांडे और सैमसन को शामिल किया भी जा सकता है। पांडे ने मौजूदा सीरीज समेत पिछली तीन सीरीज में महज एक मैच खेला है। वहीं नवंबर में बांग्लादेश सीरीज में वापसी करने वाले सैमसन को अभी तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए भारत टीम कॉम्बिनेशन में प्रयोग करता आ रहा है, लेकिन इन खिलाड़ियों का इम्तिहान लेना अभी बाकी है। वहीं दूसरी ओर सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति ने शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी जैसे गेंदबाजों के लिए असर छोड़ने का मौका बना हुआ है। दोनों ने पिछले मैच में मिलकर पांच विकेट झटककर प्रभावित भी किया। हालांकि इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि टीम मैनेजमेंट सीरीज जीतने के इरादे से ही आखिरी प्लेइंग इलेवन का चयन करेगा। शिखर के लिए चैलेंजमैच में नजरें एक बार फिर से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पर भी टिकी होंगी जो केएल राहुल के साथ दूसरे ओपनर के पोजिशन की दौड़ में हैं। हालांकि इस समय राहुल अपने हालिया प्रदर्शन की बदौलत टी20 आगामी वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा का जोड़ीदार बनने की रेस में उनसे आगे निकल गए हैं, ऐसे में शिखर के सामने खुद को श्रेष्ठ साबित करने की बड़ी चुनौती है। दूसरी ओर, हर फॉर्मेट में भारत के स्ट्राइक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमरा चोट से वापसी के बाद लय पकड़ने के प्रयास के साथ उतरेंगे। पिछले टी20 मैच में वह उतने असरदार नहीं दिखाई दे रहे थे, लेकिन लंबे ब्रेक के बाद वापसी करने पर ऐसा होना स्वाभाविक है। ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखलाओं से पहले भारत के यह मैच विनर गेंदबाज फॉर्म और फिटनेस को दोबारा उसी लेवल पर ले जाने को बेचैन होंगे, जहां से उन्हें ब्रेक लेना पड़ा था। बैकअप है बढ़ियाभारत के लिए हालांकि अच्छी खबर यह है कि सीनियर व अनुभवी तेज गेंदबाजों की गैरमौजूदगी के बीच इंदौर में युवा तेज गेंदबाजों शार्दुल और सैनी ने प्रभावित किया। ठाकुर डेथ ओवरों में अच्छे थे तो सैनी ने अपनी रफ्तार और उछाल से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को परेशान किया। श्रीलंकाई टीम में बाएं हाथ के कई बल्लेबाज हैं, इसीलिए स्पिनर कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर के टीम में अपना स्थान बरकरार रखने की उम्मीद है जिसका मतलब है कि रविंद्र जाडेजा और युजवेंद्र चहल को बाहर बैठना होगा। लंका को लगा झटकादूसरी ओर, श्रीलंका को अगर अपने घर में खेल रही भारतीय टीम को परेशानी में डालना है तो उन्हें काफी मेहनत करनी होगी। बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत हासिल करने के बाद लंबी पारी खेलनी होगी जो वह दूसरे टी20 में नहीं कर सके थे। टीम के हेड कोच मिकी आर्थर अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से खासे नाराज दिखे थे किसी ने भी 70-80 रनों की बड़ी पारी नहीं खेली जिसका नुकसान हुआ। इस बीच ऑलराउंडर इसुरू उदाना का चोटिल होना भी उनकी टीम के लिए करारा झटका है। उदाना इंदौर में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे। इससे उनके मुख्य गेंदबाज ने इंदौर में बोलिंग नहीं की। श्रीलंकाई टीम हालांकि बल्लेबाजी विभाग में अनुभव का फायदा उठा सकती है। 16 महीने बाद टी20 में वापसी करने वाले एंजेलो मैथ्यूज को लगातार दो मैचों में नहीं चुना गया ऐसे में उन्हें आज आजमाया जा सकता है। संभावित प्लेइंग XI भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा, शार्दुल ठाकुर श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), दानुष्का गुणतिलका, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, भानुका राजपक्षा, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, कासुन रजीथा, लाहिरू कुमारा

भारत-श्रीलंका मैच आज, टीम इंडिया के पास 8 साल बाद पुणे में जीतने का मौका January 09, 2020 at 03:35PM

खेल डेस्क. भारत-श्रीलंका के बीच तीन टी-20 की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच में शुक्रवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। पहला मैच गुवाहाटी में बारिश के कारण रद्द हुआ था। वहीं, इंदौर में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया था। पुणे में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले 2016 में श्रीलंका नेभारत को यहां 5 विकेट से हराया था। वहीं, टीम इंडिया ने 2012 में इंग्लैंड को 5 विकेट से शिकस्त दी थी।

भारतीय टीम के पास इस मैच को जीतकर श्रीलंका के खिलाड़ी छठी सीरीज अपने नाम करने का मौका है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच छह सीरीज में टीम इंडिया को पांच में जीत मिली। एक सीरीज 2009 में 1-1 की बराबरी पर छूटीथी। भारत 2017 में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी सीरीज3-0 से जीता था।

पिच और मौसम रिपोर्ट: पुणे में मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इस मैदान पर खेले गए 2 मैच में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ही जीती। भारत-श्रीलंका के बीच अब तक हुए 17 टी-20 में टीम इंडिया ने 12 में जीत दर्ज की। श्रीलंका को सिर्फ 5 में जीत मिली।

बुमराह इस मैच में अश्विन-चहल को पीछे छोड़ सकते हैं
इस मुकाबले के दौरान जसप्रीत बुमराह टी-20 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन सकते हैं। उन्होंने 44 मैच में अब तक 52 विकेट लिए हैं। देश के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 52 विकेट लेने के मामले में वे फिलहाल युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। चहल ने 52 विकेट लेने के लिए 36 और अश्विन ने 46 मैच खेले। बुमराह ने पिछले मैच में चार महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। उन्होंने एक विकेट लिए थे।

नवदीप-शार्दुल से फिर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
कोहली ने पहले और दूसरे मैच में मनीष पांडेय, युजवेंद्र चहल, रविद्र जडेजा और संजू सैमसन को अंतिम एकादश से बाहर रखा था। माना जा रहा है कि वे पुणे में भी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं करेंगे। पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी पर सबकी नजरें रहेंगी। दोनों भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर की जगह खेल रहे हैं। पिछले मैच में शार्दुल ने तीन और नवदीप ने दो विकेट लिए थे।

दोनों टीमें

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर।

श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनंजय डीसिल्वा, वानिंधु हसरंगा, निरोशन डिक्वेला (विकेटकीपर), ओशदा फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, दानुष्का गुनातिलका, लारिरू कुमारा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, भानुका राजपक्षे, कुसन रजिता, लक्षन संदकन, दासुन सनाका, इसरू उडाना।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IND Vs SL Pune T20 | India Vs Sri Lanka Head to Head Pune T20I: India Vs Sri Lanka 3rd and final t20 Pune Records and starts

वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने कहा- ट्रेनिंग के दौरान क्षमता से 70-75 प्रतिशत ज्यादा वजन उठा रही हूं, वेट कंट्रोल में रखने के लिए कोच अलग से हॉस्टल में खाना बनाते हैं January 09, 2020 at 02:24PM

नई दिल्ली (राजकिशोर).भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू का टोक्यो में ओलिंपिक खेलना तय है। इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन (आईडब्ल्यूएफ) द्वारा जारी क्वालिफायर रैंकिंग में वे 48 किग्रा कैटेगरी में आठवें नंबर पर हैं। टॉप-8 खिलाड़ियों में चीन की तीन खिलाड़ी हैं। ओलिंपिक में एक वेट कैटेगरी में एक देश से एक ही खिलाड़ी हिस्सा ले सकता है। ऐसे में मीराबाई का ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करना पक्का है। उनके सिर्फ एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लेने से वे ओलिंपिक में क्वालिफाई कर लेंगी। एशियन चैंपियनशिप अप्रैल में होनी हैं। चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर टोक्यो में क्वालिफाई करने के लिए मीराबाई इन दिनों पटियाला में ट्रेनिंग कर रही हैं। वे क्षमता से 70-75 फीसदी ज्यादा वजन उठा रही हैं। मीराबाई चानू से उनकी तैयारियों के बारे में जाना। उनसे बातचीत के प्रमुख अंश-

सवाल: एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप को लेकर तैयारी कैसी है? कोच ने आपके लिए क्या रणनीति बनाई है?
जवाब: इंजरी के बाद वापसी करते हुए भारत के चीफ कोच विजय सर की निगरानी में पटियाला में कैंप में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। विजय सर ने एशियन चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए ही मेरे लिए रणनीति बनाई है। उन्होंने ट्रेनिंग में धीरे-धीरे मेरा वर्कलोड बढ़ाना शुरू कर दिया है। ताकि मैं अप्रैल से पहले पूरी क्षमता हासिल कर सकूं। अभी मैं अपनी क्षमता से 70 से 75 फीसदी तक ज्यादा वजन उठा रही हूं। वजन उठाते समय कोच सर धीरे-धीरे वजन के बार बढ़ाते जाते हैं। ताकि अप्रैल से पहले मेरी क्षमता 90-95 फीसदी तक बढ़ जाए। फिटनेस के लिए रोजाना सुबह 7 से 8 बजे तक रनिंग और एक्सरसाइज करती हूं। फिर ब्रेकफास्ट के बाद सुबह 10 से 12 बजे तक, इसके बाद शाम 4 से 7:30 बजे तक वेट ट्रेनिंग करती हूं।

सवाल:वेटलिफ्टिंग में खिलाड़ी के लिए डाइट की क्या भूमिका है? क्या कोच ने कोई खास डाइट चार्ट तैयार किया है?
जवाब:वेटलिफ्टिंग में सही डाइट लेना बहुत जरूरी है। इसके खिलाड़ी को अपना वेट सही रखना अनिवार्य होता है। हर इवेंट के पहले खिलाड़ी का वजन नापा जाता है। वजन ज्यादा होने से खिलाड़ी डिस्क्वालिफाई हो जाता है जबकि कम होने से चुनौती कम हो जाती है। ऐसे में कोच सर ने मेरे लिए अलग से डाइट चार्ट बनाया है। मेरा और दो अन्य खिलाड़ियों का खाना मेस से अलग बनता है। पहले मैं भी मेस में ही खाती थी। लेकिन अब हम तीन लोगों के लिए जूनियर कोच अलग से हॉस्टल में खाना बनाते हैं। मुझे वजन कम करना था, इसलिए जरूरी था कि मेरे खाने में तेल-मसाला कम हो। साथ ही खाना प्रोटीनयुक्त हो। ब्रेकफास्ट में सिर्फ फल खाती हूं। लंच में मछली और सलाद ज्यादा खाती हूं। रात में नाॅनवेज लेती हूं।


सवाल:चोट के कारण वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियन गेम्स में नहीं खेल सकीं। चोट से रिकवरी कैसे की?
जवाब:मैंने मुंबई में चार महीने स्पेशलिस्ट की निगरानी में रिहैब किया। लेकिन बैक की दिक्कत दूर नहीं हो पा रही थी। डॉक्टरों को दर्द का सही कारण पता नहीं चल पा रहा था। उस समय मैं नकारात्मक हो गई। लग रहा था कि करिअर खत्म हो जाएगा। नर्वस हो गई थी। लेकिन उस दौरान फेडरेशन, कोच और पेरेंट्स ने साथ दिया। पेरेंट्स रोजाना बात कर मुझे मोटिवेट करते। कोच से भी रोजाना बात होती। इन सभी के साथ से ही मेरा वेटलिफ्टिंग में वापसी करना संभव हो सका है।


सवाल:एशियन चैंपियनशिप में किस देश के खिलाड़ियों से चुनौती मिलेगी?
जवाब:एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में चीन और कोरिया की वेटलिफ्टरों से कड़ी चुनौती मिलेगी। चीन के तीन खिलाड़ी क्वालिफायर के टॉप रैंकिंग में भी हैं। अगर मैंने इनसे बेहतर किया तो ओलिंपिक में भी मेडल की उम्मीद बढ़ जाती है। इसलिए मेरा पूरा फोकस इस चैंपियनशिप पर है। उसी को ध्यान में रखकर अभ्यास कर रही हूं। इस बार मेडल के लिए पूरा दम लगा दूंगी।

सवाल:पुरुष खिलाड़ियों में किससे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है?
जवाब:17 साल के जेरेमी लालरिनुनगा से देश को काफी उम्मीदें हैं। वह युवा खिलाड़ी है। पिछली कुछ प्रतियोगिताओं में उसका प्रदर्शन बेहतर रहा है। मुझे उम्मीद है कि एशियन चैंपियनशिप के बाद उसकी वर्ल्ड रैकिंग में सुधार होगा और वह भी टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर सकेगा।

सवाल:रियो में डिस्क्वालिफाई हो गई थीं। इस बाद क्या बदलाव किया है?

जवाब:मैं 2016 रियो ओलिंपिक में मेडल नहीं जीत सकी थी। क्लीन एंड जर्क में वजन नहीं उठा सकी, इसलिए डिस्क्वालिफाई हो गई थी। लेकिन गलतियों से काफी सीखने को मिला है। वह मेरा पहला ओलिंपिक था। उस समय अनुभव भी कम था और काफी नर्वस भी थी। लेकिन अब मुझे अनुभव हो चुका है। रियो की गलतियों को न दोहराऊं, इसलिए कई बदलाव किए हैं। मेरा लक्ष्य ओलिंपिक मेडल जीतना है। इसलिए कैंप से घर भी नहीं जा रही हूं। आखिरी बार सितंबर में घर गई थी। रोजाना पेरेंट्स से बात कर तरोताजा महसूस करती हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेटलिफ्टर मीराबाई चानू​​​​​​​ ।

सीजन की शुरुआत जीत से करने पर मनदीप की नजर January 09, 2020 at 01:20AM

भुवनेश्वरभारतीय स्ट्राइकर ने गुरूवार को कहा कि उनकी टीम इस महीने के अंत में होने वाले दो मैचों के मुकाबले में सत्र की शुरुआत जीत से करना चाहेगी। वह घरेलू मैदान में नीदरलैंड के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग में पदार्पण करने को तैयार हैं। पिछले साल प्रो लीग के पहले चरण में भारत ने हिस्सा नहीं लिया था और अब टीम टूर्नमेंट के पहले चरण में भुवनेश्वर में 18 और 19 जनवरी को नीदरलैंड से भिड़ेगी। युवा स्ट्राइकर को लगता है कि पांचवीं रैंकिंग पर काबिज मेजबान टीम आगामी मुकाबले में तीसरी रैंकिंग की नीदरलैंड को कड़ी चुनौती देगी। मनदीप ने पिछले साल भारत के सर्वाधिक गोल दागे थे। पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘हमने हमेशा नीदरलैंड के खिलाफ करीबी मैच खेले हैं। पिछले साल हम उनके खिलाफ नहीं खेले लेकिन हमारा मानना है कि अच्छे संयोजन और गोल करने की क्षमता के साथ बतौर टीम हमने काफी सुधार किया है।’ मनदीप ने कहा, ‘साथ ही हम घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं, इसलिए निश्चित रूप से अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करना चाहेंगे। हम सत्र की शुरूआत जीत से करना चाहते हैं।’ मनदीप को लगता है कि उन्हें अपने साथी खिलाड़ियों की मदद से सफलता मिली जिनके बाद उनके लिए टर्फ पर चमकना संभव नहीं होता। पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘अगर मैं गोल कर रहा हूं तो ऐसा इसलिए है कि मुझे अपने साथियों से मदद मिल रही है। सीनियर खिलाड़ी एसवी सुनील, रमनदीप सिंह और आकाशदीप सिंह से मेरा तालमेल काफी बेहतर है क्योंकि हमने एक साथ काफी समय बिताया है।’

ओलिंपिक में पहली बार खिलाड़ियों के लिए ‘कार्डबोर्ड’ के बेड January 09, 2020 at 01:26AM

तोक्योजापान की राजधानी तोक्यो में इस साल होने वाले ओलिंपिक गेम्स के लिए ऐथलीट गांव में खिलाड़ियों के बेड का निर्माण मजबूत ‘कार्डबोर्ड’ से किया जाएगा। ऐथलीट गांव के महाप्रबंधक ताकाशी किटाजिमा ने दुभाषिये के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘ये बेड 200 किलो तक का बोझ उठा सकते हैं। लकड़ी के बने बेड की तुलना में ये काफी मजबूत हैं।’ पढ़ें, ताकाशी किटाजिमा ने कहा, 'निश्चित रूप से ओलिंपिक में भाग लेने वाला कोई भी ऐथलीट 440 पाउंड (लगभग 200 किलो) वजन का नहीं होगा। अगर आप इन पर कूदोगे तो निश्चित रूप से लकड़ी और कार्डबोर्ड दोनों ही टूट सकते हैं।’

कोच रवि शास्त्री ने कहा- धोनी आईपीएल में अच्छा खेले तो टी-20 वर्ल्ड कप के दावेदार होंगे, वनडे से संन्यास ले सकते हैं January 09, 2020 at 12:52AM

खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बेहतर खेलने के बाद महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम में वापस आ सकते हैं। पूर्व कप्तान धोनी पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद से क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने ब्रेक ले रखा है। शास्त्री ने सीएनएन न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘धोनी खुद को टीम पर नहीं थोपते। हमदोनों के बीच बातचीत हुई। उन्होंने टेस्ट करियर समाप्त कर लिया है। जल्द ही वनडे में संन्यास ले सकते हैं। वे टी-20 में उपलब्ध रहेंगे। धोनी निश्चित रूप से आईपीएल में खेलेंगे।’

शास्त्री ने कहा, ‘एक चीज मुझे पता है कि धोनी ऐसे हैं तो खुद को टीम पर नहीं थोपेंगे। वे आईपीएल में खेलेंगे। फिर हम देखेंगे कि उनका शरीर कैसे उनका साथ दे रहा है।’ मुख्य कोच के बयान के बाद माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप में टीम के साथ होंगे।’ वहीं, एक अन्य इंटरव्यू में टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप में धोनी कप्तान विराट कोहली की मदद कर सकते हैं। वे हमेशा फैसला लेने में उनकी मदद करते हैं और आगे भी ऐसा कर सकते हैं।

धोनी का करियर
धोनी ने 90 टेस्ट में 38.09 की औसत, 6 शतक व 33 अर्धशतक की बदौलत 4876 रन बनाए। वहीं, 350 वनडे में उन्होंने 50.57 की औसत, 10 शतक व 73 अर्धशतकों की मदद से 10773 रन बनाए। 98 टी-20 में 37.60 की औसत से 1617 रन बनाए। आईपीएल में भी धोनी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उन्होंने 190 मुकाबलों में 42.20 की औसत से 4432 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.85 का रहा। उन्होंने 23 अर्धशतक लगाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धोनी ने पिछला मैच वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। (फाइल फोटो)

टी-20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा होंगे धोनी? January 09, 2020 at 12:45AM

नई दिल्ली पूर्व कप्तान की संन्यास की अटकलों के बीच भारतीय टीम के मुख्य कोच ने कहा है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज का टी-20 करियर अभी जिंदा है। रवि शास्त्री ने एक निजी समचार चैनल बातचीत में के बारे में बात की और कहा कि भारत को दो विश्व कप दिलाने वाला कप्तान कभी भी अपने आप को टीम पर थोपता नहीं है। कोच शास्त्री ने कहा, ‘धोनी का टी-20 करियर अभी जिंदा है। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलेंगे। उन्होंने कहा, 'धोनी के बारे में मैं एक बात जानता हूं कि वह खुद को टीम पर कभी थोपते नहीं हैं। अगर उन्हें लगता है कि वह खेलना जारी नहीं रख सकते हैं तो टेस्ट क्रिकेट की तरह ही कह देंगे कि मैं काफी क्रिकेट खेल चुका हूं, लेकिन अगर वह आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो फिर वह इस प्रारूप में आगे भी खेलना जारी रख सकते हैं। रवि शास्त्री के संकेतों को समझा जाए तो फिर साफ है कि धोनी इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। यह भी पढ़ेंः धोनी ने हालांकि जुलाई 2019 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन उन्होंने संन्यास को लेकर सीधे तौर पर कोई बात नहीं की है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में उनका अनुभव टीम के काफी काम आ सकता है। आईपीएल में उनके खेलने को भी उनकी विश्व कप की तैयारियों का ही हिस्सा माना जा रहा है, हालांकि इससे पहले ये देखना दिलचस्प होगा कि धोनी न्यू जीलैंड दौरे के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम में जगह बना पाते हैं या नहीं।

सेरेना ऑकलैंड क्लासिक के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचीं January 09, 2020 at 12:28AM

ऑकलैंडअमेरिका की दिग्गज खिलाड़ी ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए हमवतन क्रिस्टिना मैकहेल को हराकर डब्ल्यूटीए ऑकलैंड क्लासिक टेनिस टूर्नमेंट के क्वॉर्टर फाइनल में जगह सुनिश्चित की। सेरेना की निगाहें ऑस्ट्रेलियन ओपन में 24वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने पर लगी हैं जिसकी तैयारियों में वह जुटी हुई हैं। शीर्ष वरीय खिलाड़ी ने दो घंटे में मैकहेल को 3-6, 6-2, 6-3 से मात दी और अब क्वॉर्टर फाइनल में जर्मनी की लौरा सिगेमुंड के सामने होंगी जिन्होंने दूसरे दौर में युवा खिलाड़ी कोको गॉफ को 5-7, 6-2, 6-3 से पराजित किया। पढ़ें, गत चैंपियन जूलिया जॉर्जेस ने भी जिल टेचमान पर 6-3, 6-2 की जीत से अंतिम-8 में जगह बनाई। अब वह शुक्रवार को कैरोलिन वोज्नियाकी के सामने होंगी जिन्होंने 2017 ऑकलैंड ओपन की चैंपियन लॉरेन डेविस को 6-1, 4-6, 6-4 से शिकस्त दी।

विराट की टीम को हराने के लिए तैयार हैं हम: फिंच January 08, 2020 at 09:45PM

सिडनीऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने गुरुवार को कहा कि उपमहाद्वीप की परिस्थितियों पर दौरा करने वाली टीम के खिलाड़ी अपनी काबिलियत पर शक करने लगते हैं, लेकिन उनकी टीम के साथ ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा- भारत में आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में उनका इरादा की टीम को उसकी ही सरजमीं पर पस्त करने का है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत में 12 महीने पहले पांच मैचों की वनडे सीरीज में वापसी करते हुए 3-2 से जीत दर्ज की थी। आगामी सीरीज मुंबई में 14 जनवरी से शुरू होगी। फिंच ने टीम की रवानगी से पहले ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से पिछले साल भारत में सीरीज में मिली जीत के बारे में बात करते हुए कहा, ‘इससे आपको भरोसा मिलता है कि उन परिस्थितियों में हमारी रणनीति काफी अच्छी थी।’ उन्होंने कहा, ‘जब आप उपमहाद्वीप में खेलते हो तो आप अपनी रणनीति पर भी शक करना शुरू कर देते हो क्योंकि घरेलू टीम इतना दबदबा बना लेती है और आप पर हावी हो जाती है। भारत हो या पाकिस्तान या फिर श्रीलंका। वे आपकी काबिलियत पर शक करा देते हैं।’ ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवर टीम के कप्तान ने कहा, ‘यह जानकर कि हमारी रणनीति काफी अच्छी है और हमारे खिलाड़ियों में इतना कौशल है कि हम भारत को उसकी मांद में ही हरा सकते हैं इससे आपके आत्मविश्वास में काफी बढ़ोतरी होती है।’ दूसरा वनडे राजकोट में 17 जनवरी को और तीसरा 19 जनवरी को बेंगलुरू में खेला जायेगा। फार्म में चल रहे मार्नस लाबुशेन भारत के खिलाफ अपना वनडे पदार्पण करने को तैयार हैं। उन्होंने हाल में टेस्ट में पदार्पण करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे टीम में काफी बदलाव किया है जिसमें उन्होंने अनुभवी ग्लेन मैक्सवेल, शॉन मार्श, उस्मान ख्वाजा और नाथन लियोन को शामिल नहीं किया है। मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने आराम करने का फैसला किया है और सहायक कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड भारत में टीम का मार्गदर्शन करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है : आरोन फिंच (कप्तान), एशटन एगर, एलेक्स कैरे, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकोंब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, केन रिचर्डसन, डार्सी शार्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एशटन टर्नर, डेविन वार्नर और एडम जम्पा।

पंड्या ने आपत्तिजनक बयान पर दी सफाई, कहा- पता नहीं था कि चैट शो में क्या होने जा रहा है January 08, 2020 at 11:23PM

खेल डेस्क. हार्दिक पंड्याने 'कॉफी विद करण' चैट शो में महिलाओं पर दिए आपत्तिजनक बयान पर पहली बार चुप्पी तोड़ी। पांड्या ने एक टीवी शो में सफाई देते हुए कहा,‘‘एक क्रिकेटर के तौर पर हमें नहीं पता था कि उस शो में क्या होने जा रहा है। गेंद हमारे नहीं, किसी और के पाले में थी। वह ऐसी असुरक्षित स्थिति थी, जिसमें हमें नहीं होना चाहिए था।’’

पंड्या-राहुल ने पिछले साल जनवरी में कॉफी विद करण शो में महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान दिया था। इसके कारण दोनों को बीसीसीआई ने निलंबित करने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच से घर वापस भेज दिया था।

बीसीसीआई लोकपाल ने दोनों पर भारी जुर्माना लगाया था

बोर्ड ने विवादित बयान की जांच की जिम्मेदारी लोकपाल डीके जैन को दी थी। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी इस हरकत के लिए लोकपाल से मांफी मांगी थी। इसके बाद मामला खत्म हो गया था। हालांकि, लोकपाल नेहार्दिक-राहुल को अर्धसैनिक बलों के 10 जवानों की विधवाओं को एक-एक लाख रुपए जुर्माने के रूप में देने का आदेश दिया था। उन्हें ब्लाइंड क्रिकेट के प्रचार के लिए बनाए गए फंड में भी 10-10 लाख रुपएदेने को कहा था।

मैं कभी धोनी की जगह नहीं ले सकता : पंड्या

वहीं, जब महेंद्र सिंह धोनी से उनकी तुलना से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं कभी भी उनकी जगह नहीं ले सकता। तो मैं उस बारे में नहीं सोचता हूं। हालांकि, मैं चुनौती का सामना करने के लिए उत्साहित रहता हूं। मैं जो भी करूंगा, वह टीम के लिए होगा।’’

राहुल फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेल रहे हैं। वहीं, पंड्या पीठ की चोट से उबर रहे हैं। वे पिछले साल सितंबर से नहीं खेले हैं, लेकिन इस महीने न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम में चुने गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हार्दिक-राहुल कॉफी विद करण शो में। (फाइल)

तीसरे T20 से पहले भारत के सामने है यह दुविधा January 08, 2020 at 10:15PM

पुणेश्रीलंका के खिलाफ तीसरा और अंतिम टी20 इंटरनैशनल मैच शुक्रवार को पुणे में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम के सामने यह दुविधा बनी होगी कि वह जीत हासिल करने वाले संयोजन के साथ बरकरार रहे या फिर संजू सैमसन और मनीष पांडे को क्रीज पर जरूरी समय मुहैया कराए। इंदौर में अनुभवहीन श्रीलंकाई टीम कहीं भी भारत को टक्कर देती नहीं दिखी और इसे देखते हुए पांडे और सैमसन को टीम में शामिल किया जा सकता है। कई खिलाड़ियों को नहीं मिला है मौकापांडे ने मौजूदा सीरीज सहित पिछली तीन सीरीज में महज एक मैच खेला है। वहीं नवंबर में बांग्लादेश सीरीज में वापसी करने वाले सैमसन को अभी तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए भारत टीम संयोजन में प्रयोग करता आ रहा है लेकिन इन खिलाड़ियों का इम्तिहान लेना बाकी है। वहीं दूसरी ओर सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति ने शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी के लिए प्रभाव छोड़ने का मौका बना हुआ है और उन्होंने पिछले मैच में मिलकर पांच विकेट झटककर प्रभावित भी किया। सैमसन और पांडे लगातार बेंच पर हैंवॉशिंगटन सुंदर और चोटिल हार्दिक पंड्या की जगह उतारे गए शिवम दुबे को अपनी काबिलियत दिखाने के काफी मौके मिले। इंदौर में जीत हासिल करने के बाद कप्तान ने बताया कि टीम हर मैच के साथ बेहतर होती जा रही है। उन्होंने ऐसा भी संकेत दिया कि प्रसिद्ध कृष्णा ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप के लिए ‘सरप्राइज पैकेज’ हो सकते हैं। सैमसन और पांडे बेंच पर रहने से थोड़े निराश होंगे, लेकिन शुक्रवार को उन्हें मौका दिया जा सकता है। शिखर और राहुल पर होगी नजरेंहालांकि इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि टीम प्रबंधन सीरीज जीतने के इरादे से ही अंतिम एकादश का चयन करेगा। ध्यान शिखर धवन पर भी लगा होगा जो लोकेश राहुल के साथ दूसरे सलामी बल्लेबाजी के स्थान की दौड़ में हैं। हालांकि इस समय राहुल ऑस्ट्रेलिया में के जोड़ीदार की दौड़ में उनसे आगे दिखते हैं। जसप्रीत बुमराह हालांकि मंगलवार को वापसी मैच में अच्छा नहीं कर सके लेकिन वह अंतिम मैच में शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। ...चहल और जडेजा फिर बैठेंगे डग आउट मेंपंड्या के एक्शन में वापसी के बाद अगर दुबे टीम में अपना स्थान कायम रखना है तो बल्लेबाजी का मौका मिलने पर उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। इंदौर में ठाकुर और सैनी ने प्रभावित किया। ठाकुर डेथ ओवरों में अच्छे थे तो सैनी ने अपनी रफ्तार और उछाल से बल्लेबाजों को परेशान किया। श्रीलंकाई टीम में काफी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं तो स्पिनर कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर के टीम में अपना स्थान बरकरार रखने की उम्मीद है जिसका मतलब है कि रविंद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल को बाहर बैठना होगा। इसलिए मुश्किल में है श्रीलंकाश्रीलंकाई टीम को अगर घरेलू टीम को परेशानी में डालना है तो उन्हें काफी काम करना होगा। बल्लेबाजों को अच्छी शुरूआत हासिल करने के बाद लंबी पारी खेलनी होगी जो दूसरे टी20 में ऐसा नहीं कर सके। आल राउंडर इसुरू उडाना का चोटिल होना भी टीम के लिए करारा झटका हे जो इंदौर में अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे। इससे उनके मुख्य गेंदबाज ने इंदौर में गेंदबाजी नहीं की। श्रीलंकाई टीम हालांकि बल्लेबाजी विभाग में अनुभव का फायदा उठा सकती है। 16 महीने बाद टी20 में वापसी करने वाले एंजेलो मैथ्यूज को लगातार दो मैचों में नहीं चुना गया। लेकिन वह शुक्रवार को अंतिम एकादश में हो सकते हैं। टीमें इस प्रकार हैं... भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी और वॉशिंगटन सुंदर। श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनुष्का गुणतिलक, अविष्का फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, कुसल परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डि सिल्वा, इसुरु उडाना, भानुका राजपक्षे, ओशदा फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा, कुसल मेंडिस, लक्षण संदाकन और कसुन राजिता।

मलयेशिया मास्टर्स: साइना, सिंधु क्वॉर्टर फाइनल में January 08, 2020 at 11:00PM

कुआलालंपुरमौजूदा विश्व चैंपियन और ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को यहां सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया। छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने जापान की अया ओहोरी पर महज 34 मिनट तक चले प्री क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में 21-10, 21-15 से जीत हासिल की। यह ओहोरी पर सिंधु की लगातार नौंवी जीत है। पिछले साल बासेल में विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने वाली 24 वर्षीय सिंधु अब क्वॉर्टर फाइनल में दुनिया की नंबर एक चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताई जु यिंग और सातवीं वरीय दक्षिण कोरियाई सुंग जि हुन के बीच होने वलो मुकाबले की विजेता से भिड़ेंगी। लंदन ओलिंपिक कांस्य पदकधारी और गैर वरीय साइना ने दक्षिण कोरिया की आन से यंग को 39 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 25-23, 21-12 से शिकस्त देकर अंतिम आठ में जगह बनाई। यह दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी पर साइना की पहली जीत है जिन्होंने पिछले साल फ्रेंच ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में इस भारतीय खिलाड़ी को मात दी थी। दो बार की राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन का सामना क्वॉर्टर फाइनल में ओलिंपिक चैम्पियन कैरोलिना मारिन से होगा। पुरूष एकल में समीर वर्मा दूसरे दौर में ही बाहर हो गये। उन्हें मलयेशिया के ली जि जिया ने 21-19 22-20 से शिकस्त दी।

आपत्तिजनक टिप्पणी: पहली बार बोले हार्दिक पंड्या January 08, 2020 at 10:56PM

नई दिल्लीकॉफी विद करण विवाद पर पहली बार ने खुलकर बयान दिया है। महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की वजह से विवादों में आने वाले इस ऑलराउंडर ने एक टीवी शो में कहा, 'क्रिकेटर के तौर पर मुझे नहीं पता था कि ऐसा हो जाएगा। मैं एक क्रिकेटर हूं। बॉल किसी और के पाले में थी। मैं कभी भी ऐसी स्थिति में अपने आप को नहीं रखना चाहता था।' बता दें कि इस विवाद की वजह से हार्दिक पंड्या और को टीम इंडिया से भी बाहर रखा गया था। दोनों ने इस मामले में माफी भी मांगी थी। हार्दिक पंड्या हाल फिलहाल में इस वजह से चर्चा में हैं, क्योंकि उन्होंने एक जनवरी को अपनी सर्बियन मॉडल गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक से सगाई कर ली थी। नव वर्ष के पहले दिन इस कपल ने इंगेजमेंट की थी। बता दें कि हार्दिक लंबे समय से चोट की वजह से इंटरनैशनल क्रिकेट से बाहर हैं। उनकी कमर की सर्जरी हुई थी और वह फिलहाल फिटनेस पर काम कर रहे हैं। यहां क्लिक कर पढ़ें- क्या था विवाद उल्लेखनीय है कि 'कॉफी विद करणा जौहर' चैट शो का विवादास्पद एपिसोड जनवरी, 2019 के पहले हफ्ते में प्रसारित हुआ था जिसके बाद काफी विवाद हुआ था। सोशल मीडिया पर दोनों क्रिकेटरों की कड़ी आलोचना हुई थी, जिसके बाद इन दोनों को सस्पेंड कर दिया गया था। इस विवाद के चलते ही इन दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही बुला लिया गया था। हालांकि, बाद में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति ने नए न्यायमित्र पीएस नरसिंहा से बात करने के बाद इन खिलाड़ियों पर जांच लंबित रहने तक लगा प्रतिबंध हटाने का फैसला किया था। इन दोनों ने फिर क्रिकेट में वापसी की थी। लगा था दोनों खिलाड़ियों पर जुर्मानायह मामला तब समाप्त हुआ, जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की लोकपाल कमिटी ने हार्दिक पंड्या और केएल राहुल 20-20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। बीसीसीआई लोकपाल के फरमान के अनुसार, दोनों खिलाड़ियों ने एक-एक लाख रुपये 10 शहीद पैरा मिलिट्री फोर्स के कॉन्सटेबल की फैमिली को दिए, जबकि इतनी ही राशि ब्लाइंड क्रिकेट के लिए दिए।

सिंधु और साइना मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में, समीर वर्मा दूसरे राउंड में बाहर January 08, 2020 at 10:08PM

खेल डेस्क. भारतीय शटलर साइना नेहवाल और पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गईं। कुआलालंपुर में गुरुवार को साइना ने कोरिया की आन से यंग को सीधे सेटों में 25-23 21-12 से हराया। कुआलालंपुर में खेला गया यह मैच 39 मिनट चला। पीवी सिंधु ने दूसरे राउंड में जापान की आया ओहोरी को 21-10, 21-15 से शिकस्त दी। वहीं, पुरुष एकल मुकाबले में समीर वर्मा हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

मलेशिया के वर्ल्ड नंबर-14 ली जी जिया ने 33वीं वर्ल्ड समीर को सीधे सेटों में 21-19, 22-20 से मात दी। दोनों के बीच अब तक4 मुकाबले हुए। इनमें भारतीय शटलर को एक मैच में जीत मिली, जबकि जिया ने 3 मुकाबले जीते। वहीं,साइना और यंग के बीच अब तक दो मुकाबले हुए। दोनों ने एक-एक मैच जीते। वहीं, सिंधु ने ओहोरी के खिलाफ अब तक सभी 9 मैच जीते हैं।

साइना ने पहले राउंड मेंलियाने टान को हराया था

लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली साइना ने पहले राउंड में बेल्जियम की लियाने टान को 21-15, 21-17 से हराया था। जबकि समीर ने अपने पहले दौर के मुकाबले में थाईलैंड के कांताफोन वांगचरोन को सीधे सेटों में 21-16, 21-15 से मात दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
साइना नेहवाल ने दक्षिण कोरिया की आन से यंग को 25-23 21-12 से हराया।

SA vs ENG: इंग्लैंड को बड़ा झटका, एंडरसन सीरीज से बाहर January 08, 2020 at 09:15PM

लंदनइंग्लैंड के तेज गेंदबाज केप टाउन में नाटकीय जीत के दौरान लगी पसली की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका में अंतिम दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे। दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन एंडरसन को यह चोट लगी और बुधवार को एमआरआई स्कैन में पुष्टि हो गई कि वह मौजूदा दौरे तक गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के बयान के अनुसार, ‘जेम्स एंडरसन दूसरे टेस्ट में मिली जीत के दौरान बाईं पसली में चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बची हुई टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।’ उल्लेखनीय है कि साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच पोर्ट एलिजाबेथ में 16 जनवरी से खेला जाएगा। पहला टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका ने जीता था तो दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने दमदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की और सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। एंडरसन के कवर के रूप में बुलाए गए क्रैग ओवन टीम के साथ बने रहेंगे। दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए खतरनाक बोलर जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड के भी तीसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है।