Monday, December 23, 2019

सुरक्षा पर बीसीसीआई की पाकिस्तान को दो टूक- अपने गिरेबां में झांको, हम अपना मुल्क संभाल लेंगे December 23, 2019 at 06:59PM

खेल डेस्क. बीसीसीआई ने पीसीबी चीफ एहसान मनी के उस बयान का सख्त जवाब दिया है जिसमें उन्होंने भारत के सुरक्षा हालात को खतरनाक बताया था। बीसीसीआई वाइस प्रेसिडेंट महिम वर्मा ने मनी को नसीहत देते हुए कहा कि भारत को सीख देने के बजाए पीसीबी चीफ को अपने मुल्क और उसकी हिफाजत की फिक्र करना चाहिए। महिम ने कहा- उन्हें पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। हम अपने देश के हालात संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। पीसीबी चीफ ने सोमवार को एक इंटरव्यू में कहा था कि सुरक्षा के लिहाज से भारत में जोखिम पाकिस्तान की तुलना में ज्यादा हैं। बीसीसीआई ने मंगलवार को इसका माकूल जवाब दिया।


भारत हर तरह से सक्षम
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख एहसान मनी के बयान पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कड़ा रुख अख्तियार किया। न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, “एहसान मनी पहले अपने गिरेबां में झांकें और अपने ही मुल्क के बारे में बात करें तो अच्छा होगा। भारत खुद और अपने सुरक्षा हालात संभालने में हर लिहाज से सक्षम है।

मनी ने पाकिस्तान को बताया था महफूज
एहसान ने पाकिस्तान की एक स्पोर्ट्स वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में भारत के सुरक्षा हालात को चिंताजनक बताया था। उनसे पूछा गया कि श्रीलंका के बाद क्या अब बाकी बड़ी टीमें भी पाकिस्तान का दौरा करेंगी? इस पर मनी ने कहा था, “हमने साबित कर दिया है कि पाकिस्तान हर लिहाज से महफूज मुल्क है। अगर कोई यहां नहीं आना चाहता तो उसे ये साबित करना चाहिए कि यहां सुरक्षा के हालात खराब हैं। वर्तमान में भारत में खेलना पाकिस्तान से ज्यादा जोखिमभरा है।”

बांग्लादेश नहीं खेलेगा पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज
एक अन्य सवाल के जवाब में मनी ने कहा, “श्रीलंकाई टीम यहां आई। उसने पहले तीन टी20 खेले। इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज हुई। इसको आप पाकिस्तान में क्रिकेट का टर्निंग प्वॉइंट कह सकते हैं। यहां के मीडिया और क्रिकेट फैन्स ने दुनिया को ये पैगाम दिया है कि पाकिस्तान में सब सही है।” बांग्लादेश ने अपनी टेस्ट टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है। हालांकि, वो टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इस बारे में पूछे गए सवाल पर मनी ने कहा, “हम अब भी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से बातचीत कर रहे हैं। सिर्फ बांग्लादेश ही क्यों? हम सभी टीमों को ये भरोसा दिलाना चाहते हैं कि पाकिस्तान अपनी होम टेस्ट सीरीज यहां खेल सकता है। मुझे अब भी उम्मीद है कि बांग्लादेश टीम पाकिस्तान का दौरा जरूर करेगी।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली के साथ महिम वर्मा। (फाइल)

'भारत में अधिक खतरा': पीसीबी प्रमुख पर को लताड़ा December 23, 2019 at 08:00PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के वाइस प्रेजिडेंट ने पीसीबी के अध्यक्ष के उस बयान का करारा जवाब दिया है, जिसमें पाक बोर्ड प्रमुख ने कहा था कि भारत में उनके देश से ‘अधिक सुरक्षा खतरा’ है। वर्मा ने कड़े लहजे में कहा कि उन्हें (एहसान मनी) को सबसे पहले अपने देश को देखना चाहिए। बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मनी ने यह बयान श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद सोमवार दिया था। मनी के बयान पर भड़के महिम ने एएनआई से कहा- हम अपने देश की सुरक्षा करने में सक्षम हैं। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक काफी समय से खराब चल रहे हैं। सीमा पर पाकिस्तान फौज आए दिन सीजफायर का उलंघन करती रहती है। दूसरी ओर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, क्रिकेटर और सरकार की ओर से अक्सर इस तरह की बयानबाजी होती रहती है। क्या था मनी का बयान, जिसपर है बवाल मनी ने अपने बयान में कहा था कहा, ‘हमने यह साबित किया कि पाकिस्तान सुरक्षित है, अगर कोई टीम यहां नहीं आ रही है तो उसे साबित करना होगा कि पाकिस्तान असुरक्षित है। आज के समय में पाकिस्तान की तुलना में भारत में सुरक्षा का ज्यादा खतरा है।’ बता दें कि श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर 2009 में हुए आतंकवादी हमले के 10 साल बाद पाकिस्तान ने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज का आयोजन किया। इस दौरान किसी भी बड़ी टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया। उल्लेखनीय है कि आईसीसी के इस पूर्व अध्यक्ष ने श्रीलंका के पाकिस्तान दौरे को महत्वपूर्ण मोड़ करार दिया था। उन्होंने कहा था, ‘श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के सफल आयोजन के बाद अब किसी को भी पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था पर संदेह नहीं करना चाहिए। यह पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट के पुनरुद्धार के लिए महत्वपूर्ण मोड़ है। दुनिया भर में पाकिस्तान की सकारात्मक छवि बनाने में मीडिया और प्रशंसकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।’ बांग्लादेश नहीं जाना चाहता पाकिस्तान पाकिस्तान को अब तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैचों के लिए जनवरी में बांग्लादेश की मेजबानी करनी है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने हालांकि कहा है कि वे सुरक्षा करणों से पांच दिवसीय मैच नहीं खेलेंगे।

ऑस्ट्रेलिया ने दशक की बेस्ट इलेवन चुनी, धोनी वनडे और कोहली टेस्ट के कप्तान December 23, 2019 at 08:08PM

खेल डेस्क. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दशक की टेस्ट और वनडे इलेवन चुनी है। भारतीय कप्तान विराट कोहली को दोनों टीमों में शामिल किया गया। वे दोनों टीमों में चुने जाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। कोहली को टेस्ट टीम का कप्तान भी बनाया गया। दूसरी ओर, पिछले छह महीनों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे महेंद्र सिंह धोनी को वनडे टीम का कप्तान और विकेटकीपर चुना गया। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को भी दोनों टीमों में जगह दी गई। वे टेस्ट टीम के विकेटकीपर बनाए गए।


वनडे टीम के ओपनर के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के साथ भारत के रोहित शर्मा को चुना गया। रोहित ने इस साल तीनों फॉर्मेट में 2442 रन बनाए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ वनडे टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। उन्हें टेस्ट टीम में चौथे स्थान पर रखा गया है। कोहली भारतीय टीम में इस स्थान पर खेलते हैं, लेकिन उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें नंबर पर रखा। कोहली वनडे टीम में तीसरे स्थान पर ही हैं।

टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तीन, लेकिन वनडे में सिर्फ एक खिलाड़ी
टेस्ट इलेवन में ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों को जगह दी गई। डेविड वॉर्नर ओपनर, स्मिथ चौथे स्थान और नाथन लियोन को बतौर स्पिनर शामिल किया गया। दूसरी ओर, वनडे टीम में सिर्फ मिशेल स्टार्क को जगह दी गई। हैरानी की बात है कि वॉर्नर और मिशेल जॉनसन को वनडे टीम में नहीं रखा गया। दोनों 2015 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे।

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाड़ी भी चुने गए
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को वनडे टीम में पांचवें स्थान पर रखा गया है। उन्होंने 131 मैच में 4276 रन बनाए और 177 विकेट भी लिए। दूसरी ओर, अफगानिस्तान के राशिद खान को भी बतौर स्पिनर वनडे टीम में शामिल किया गया। राशिद ने 71 मैच में 133 विकेट लिए। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी को किसी भी टीम में नहीं रखा गया।

वनडे टीम:

खिलाड़ी देश
रोहित शर्मा भारत
हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका
विराट कोहली भारत
एबी डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका
शाकिब अल हसन बांग्लादेश
जोस बटलर इंग्लैंड
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर) भारत
राशिद खान अफगानिस्तान
मिशेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया
ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड
लासिथ मलिंगा श्रीलंका

टेस्ट टीम:

खिलाड़ी देश
एलिस्टर कुक इंग्लैंड
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया
केन विलियम्सन न्यूजीलैंड
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया
विराट कोहली (कप्तान) भारत
एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर) दक्षिण अफ्रीका
बेन स्टोक्स इंग्लैंड
डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका
स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड
नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया
जेम्स एंडरसन इंग्लैंड


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोहित ने पिछले वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाए थे।

धुएं ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को पहुंचाया अस्पताल December 23, 2019 at 07:32PM

सिडनीकेनबरा में में सिडनी थंडर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच धुएं के कारण रद्य हुए मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर सिडल की तबीयत भी खराब हो गई। पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में लगी भयानक आग के कारण शनिवार को बीबीएल में यह मैच धुएं और खराब वायु गुणवत्ता के कारण रद्द कर दिया गया था। सिडल खेल रोके जाने से पहले केवल दो ही ओवर गेंदबाजी कर पाए थे। मैच रद्द होने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें डॉक्टर से दिखाना पड़ा। इस बीच धुएं के कारण यहां नए साल में ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के बीच खेला जाने वाले टेस्ट मैच पर भी खतरा मंडराने लगा है।

टीम इंडिया ने 2019 में सबसे ज्यादा 35 मैच जीते, लगातार चौथे साल यह उपलब्धि हासिल की December 23, 2019 at 07:06PM

खेल डेस्क. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतकर साल खत्म किया। 2019 में टीम ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा 35 मैच जीते। लगातार चौथे साल टीम जीत के मामले में टॉप पर रही। इस साल टीम ने 7 टेस्ट, 19 वनडे और 9 टी-20 सहित 35 मुकाबले जीते। ऑस्ट्रेलिया टीम 30 जीत के साथ दूसरे पर रही। तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात की जाए तो कप्तान विराट कोहली पहले और रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर है।

टेस्ट में टीम इंडिया हारी ही नहीं: टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए तो 2019 में टीम इंडिया ने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया। 8 में से 7 मुकाबले जीते। 1 ड्रॉ रहा। ऑस्ट्रेलिया ने 11 में से 7 मुकाबले जीते। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को 4-4 जबकि श्रीलंका-वेस्टइंडीज ने 3-3 मैच जीते। वनडे में भी टीम इंडिया जीत के मामले में टॉप पर रही। 28 में से 19 मुकाबले जीते। ऑस्ट्रेलिया ने 16, इंग्लैंड ने 14, न्यूजीलैंड ने 13, दक्षिण अफ्रीका ने 11 और वेस्टइंडीज को 10 मैच में जीत मिली। रैंकिंग की टाॅप-10 टीमों की बात की जाए तो टी-20 में टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा 9 मैच जीते।

पाकिस्तान ने सबसे कम मैच जीते

देश मैच जीते हारे
भारत 52 35 15
ऑस्ट्रेलिया 42 30 9
इंग्लैंड 42 24 12
न्यूजीलैंड 40 24 13
द. अफ्रीका 34 18 14
वेस्टइंडीज 46 15 28
श्रीलंका 42 14 26
अफगानिस्तान 33 13 19
बांग्लादेश 30 11 19
पाकिस्तान 41 11 27

विदेश में भी हमने सबसे ज्यादा 12 मैच जीते

टीम मैच जीते हारे
भारत 19 12 5
इंग्लैंड 19 9 7
ऑस्ट्रेलिया 14 8 5
श्रीलंका 28 7 19
अफगानिस्तान 7 4 3
  • 7 टेस्ट जीते भारत ने 2019 में। सबसे ज्यादा। 1 ड्रॉ।
  • 19 वनडे और 9 टी20 जीतकर भारत लिमिटेड ओवर की सबसे सफल टीम रही।

2000 से जीत के मामले में ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 पर, 527 मुकाबलों में जीत मिली
1 जनवरी 2000 से ओवरऑल रिकॉर्ड को देखें तो टीम इंडिया जीत के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। आॅस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 527 मैच जीते। भारत (492) दूसरे और द. अफ्रीका (436) तीसरे पर।

भारत ने इस साल सबसे ज्यादा रन बनाए, विकेट भी लिए

टीम रन औसत शतक
भारत 14492 43 29
ऑस्ट्रेलिया 13625 41 27
इंग्लैंड 12696 33 21
पाकिस्तान 11084 32 20
न्यूजीलैंड 10640 36 19
टीम विकेट औसत 5 विकेट
भारत 433 28 11
ऑस्ट्रेलिया 417 29 13
इंग्लैंड 393 31 8
न्यूजीलैंड 363 29 10
वेस्टइंडीज 331 34 6

कोहली 2455 रन के साथ टॉप पर, 7 शतक और 14 अर्धशतक
बल्लेबाजी की बात की जाए तो विराट कोहली 2019 में 2455 रन के साथ टॉप पर हैं। उन्होंने 7 शतक और 14 अर्धशतक लगाए। उन्होंने 254* रन की सबसे बड़ी पारी खेली। 240 चौके और 34 छक्के लगाए। रोहित 2442 रन के साथ दूसरे पर हैं। उन्होंने 10 शतक और 10 अर्धशतक लगाए। 212 रन उनकी सबसे बड़ी पारी रही। 244 चौके और 78 छक्के मारे।

खिलाड़ी मैच रन औसत शतक
विराट कोहली 44 2455 65 7
रोहित शर्मा 47 2442 53 10
बाबर आजम 36 2082 58 6
रॉस टेलर 39 1820 51 3
जो रूट 37 1790 43 5

आईपीएल में सबसे महंगे बिके कमिंस 94 विकेट लेकर टॉप पर
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस 2019 में 34 मैच की 44 पारियों में सबसे ज्यादा 94 विकेट ले चुके हैं। दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया। आईपीएल में कोलकाता ने कमिंस को 14.5 करोड़ रुपए में खरीदा है। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 30 मैच की 38 पारियों में 77 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

खिलाड़ी मैच विकेट औसत 5 विकेट
पैट कमिंस 34 94 21 2
मोहम्मद शमी 30 77 20 2
मिशेल स्टार्क 22 75 19 6
ट्रेंट बोल्ट 27 62 25 2
राशिद खान 32 56 24 4


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोहली ने इस साल 2455 और रोहित ने 2442 रन बनाए। (फाइल फोटो)

वनडे: टॉप-2 पर कब्जा, विराट-रोहित में ऐसी 'टशन' December 23, 2019 at 06:56PM

दुबईभारतीय कप्तान और उपकप्तान वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में बल्लेबाजों में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रहते हुए साल का अंत करेंगे। रोहित ने रविवार को सभी फॉर्मेट में बतौर ओपनर एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने के सनथ जयसूर्या के 22 साल पुराने रेकॉर्ड को तोड़ा। इन दोनों के अलावा लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर ने भी रैंकिंग्स में सुधार किया। सीरीज में 185 रन बनाने वाले ओपनर राहुल 17 स्थान का सुधार करते हुए 71वें पायदान पर पहुंच गए। अय्यर ने सीरीज में 130 रन बनाए जिससे वह 104वें से 81वें स्थान पर आ गए। दूसरी तरफ विंडीज के ओपनर शाई होप ने सीरीज में 222 रन बनाए जिससे वह पांच स्थानों का छलांग लगाकर नौवें पर पहुंच गए। शानदार रहा साल टीम इंडिया के इन दोनों दिग्गजों के लिए यह साल शानदार रहा। दोनों के बीच वनडे क्रिकेट में पूरे साल सर्वाधिक रनों के मामले में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी रही। हालांकि अंत में बाजी रोहित ने ही मारी। रोहित ने इस साल 28 मैचों में 57.30 के ऐवरेज से शानदार 1490 रन बनाए। इनमें सात शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। करिश्माई रोहित रोहित ने इस दौरान वर्ल्ड कप में लगातार तीन और कुल पांच शतक लगाकर रेकॉर्ड भी अपने नाम किया। दूसरी तरफ विराट ने 26 मैचों में 59.86 के ऐवरेज से 1377 रन बनाए। विराट ने भी इस दौरान पांच शतक और सात अर्धशतक अपने नाम किए। सर्वाधिक रन के मामले में इन दोनों को केवल वेस्ट इंडीज के साई होप ही चुनौती दे सके। लेकिन, होप 1345 रनों के साथ तीसरे स्थान पर छूट गए।

जानें, वसीम जाफर कब लेंगे क्रिकेट से संन्यास December 23, 2019 at 06:16PM

नई दिल्लीभारत के लिए 31 टेस्ट और दो वनडे खेल चुके दिग्गज ओपनर ने इस सीजन के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने के संकेत दिए हैं। NBT से खास बातचीत में जाफर ने कहा कि अब वह अपना पूरा ध्यान कोचिंग पर लगाना चाहते हैं और यही वजह है कि इस सीजन की समाप्ति के बाद वह क्रिकेट को जारी रखना नहीं चाहते। 2008 में अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले जाफर अंतरराष्ट्रीय के साथ ही घरेलू क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे। कोचिंग पर करेंगे फोकस41 साल के जाफर को हाल ही में आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना बैटिंग कोच नियुक्त किया है। वह बांग्लादेश की हाई परफॉर्मेंस अकैडमी के भी बैटिंग कोच हैं। भविष्य की योजनाओं पर उन्होंने बताया, ‘मैं पिछले दो साल से मुंबई में ज्वाला फाउंडेशन में चमिंडा वास और रंगना हेराथ के साथ कोचिंग दे रहा हूं। बांग्लादेश में भी सेवाएं दे रहा हूं। अब किंग्स इलेवन पंजाब से भी जुड़ने जा रहा हूं। मेरी इच्छा रही है कि इंटरनैशनल और भारतीय खिलाड़ियों के साथ काम करूं। आईपीएल टीम का कोच बनना मेरे लिए बहुत बड़ा मौका है और मैं चाहता हूं कि अब इसी पर पूरी तरह फोकस करूं।’ आईपीएल लायक फिटनेस नहींक्या आप खुद आईपीएल खेलना नहीं चाहते जबकि एक प्लेयर के तौर पर ऐक्टिव हैं? इस पर जाफर ने कहा, ‘खेलने की इच्छा तो बिल्कुल नहीं है क्योंकि आईपीएल में फिटनेस काफी मायने रखती है। उस लेवल की फिटनेस अब नहीं है। 48 की उम्र में प्रवीण तांबे जरूर खेल रहे हैं लेकिन वह एक स्पिनर हैं। गेंदबाज और बल्लेबाज की भूमिका बिल्कुल अलग होती है।’ गेल, ग्लेन को जरूरत नहींजाफर कभी इंटरनैशनल टी20 नहीं खेले हैं। ऐसे में किस तरह वह अपनी टीम में शामिल दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और ग्लेन मैक्सवेल को कोचिंग देंगे? इस पर जाफर ने कहा, ‘क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल या फिर लोकेश राहुल जैसे खिलाड़ी को कोचिंग की जरूरत नहीं है। उन्हें एक अच्छे माहौल और आत्मविश्वास देने की जरूरत है। गेल तो वैसे भी पूरे साल टी20 ही खेलते रहते हैं। मैं घरेलू स्तर पर काफी टी20 मैच खेला हूं। इसलिए मुझे पता तो है कि इस फॉर्मेट की जरूरतें क्या हैं।’ उन्होंने कहा, 'रणजी ट्रोफी सीजन खत्म होने के तुरंत बाद आईपीएल कैंप शुरू हो जाएंगे। उसके बाद फिर बांग्लादेश में मेरा कमिटमेंट है। ऐसे में इस सीजन बाद खुद खेलना मुश्किल होगा। अब मैं अपना पूरा ध्यान कोचिंग पर लगाना चाहता हूं।'

बार्सिलोना सबसे अमीर क्लब, खिलाड़ियों की औसत सैलरी- 92 करोड़ रुपए; मैड्रिड दूसरे, युवेंटस तीसरे नंबर पर December 23, 2019 at 06:12PM

खेल डेस्क. स्पेनिश क्लब बार्सिलोना फुटबॉल की दुनिया का सबसे अमीर क्लब है। इस क्लब के खिलाड़ियों की औसत सालाना सैलरी करीब 92 करोड़ रुपए है। हालांकि बार्सिलोना के खिलाड़ियों की औसत सैलरी पिछले साल करीब 98 करोड़ रुपए थी। यानी आंकड़ा एक साल में करीब 6 करोड़ रुपए कम हुआ है, लेकिन फिर भी क्लब पहले स्थान पर काबिज है। ये नतीजा ऑस्ट्रेलिया की स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी ग्लोबल स्पोर्ट्स की ओर से दुनिया के स्पोर्ट्स क्लबों पर किए गए सैलरी सर्वे से निकले हैं।

सर्वे में बार्सिलोना के बाद दूसरे स्थान पर रियल मैड्रिड और तीसरे पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के क्लब युवेंटस का नाम है। रियल मैड्रिड के खिलाड़ियों की सालाना औसत सैलरी करीब 83 करोड़ रुपए, जबकि युवेंटस के खिलाड़ियों की औसत सालाना सैलरी करीब 75 करोड़ रुपए है। युवेंटस तो 2017 की रिपोर्ट में 32वें स्थान पर था, लेकिन क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जॉइनिंग के बाद ये क्लब इन दो साल में नंबर-3 पर आ गया है।

टॉप-10 अमीर क्लबों में 3 फुटबॉल क्लब
10 अमीर क्लबों में यही 3 फुटबॉल क्लब शामिल हैं। 1-3 के बाद के सातों स्थान पर बास्केटबॉल क्लब हैं। वहीं टॉप-20 स्थानों की बात करें तो इसमें 15 नाम बास्केटबॉल क्लबों के और महज 5 नाम फुटबॉल क्लबों के हैं। 2017 की रिपोर्ट में टॉप-3 स्थानों पर बास्केटबॉल क्लबों के नाम थे, लेकिन इस बार टॉप के तीनों क्लब फुटबॉल के हैं। इस बार की लिस्ट में पोर्टलैंड ट्रेल ब्लेजर चौथे स्थान पर है, जिसके खिलाड़ियों की औसत सैलरी करीब 74 करोड़ रु है।

मेसी की सैलरी करीब 464 करोड़ रुपए
सर्वे रिपोर्ट में लिखा गया है कि- बार्सिलोना के खिलाड़ियों की औसत सैलरी सबसे ज्यादा है, लेकिन यहां ये बात भी समझने वाली है कि इसकी बड़ी वजह अकेले लियोनेल मेसी हैं। अकेले मेसी की सैलरी ही करीब 464 करोड़ रुपए है। इस वजह से पूरी टीम की औसत सैलरी ज्यादा हो जाती है। हालांकि इस लिस्ट में खिलाड़ियों की सिर्फ बेसिक सैलरी का जिक्र किया गया है। इसमें खिलाड़ियों के साइनिंग अमाउंट, परफॉर्मेंस बोनस और अन्य सुविधाएं शामिल नहीं हैं।

दुनिया के तीन सबसे अमीर स्पोर्ट्स क्लब

क्लब लीग सैलरी*
बार्सिलोना ला लिगा 92 करोड़
रियल मैड्रिड ला लिगा 83 करोड़
युवेंटस सीरी ए 75 करोड़

* खिलाड़ियों की औसत सालाना सैलरी रुपए में।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बार्सिलोना की टीम ला लिगा के अंक तालिका में पहले स्थान पर है।

उन 30 मिनटों ने तोड़ा विराट का दिल, ऐसा रहा वर्ष December 23, 2019 at 05:30PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2019 खत्म हो चुकी है। अब और उनके साथी 2020 की तैयारियों में लग गए हैं। 2019 में वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार को छोड़ दिया जाए तो भारतीय क्रिकेट के लिए सबकुछ अच्छा रहा। और विराट कोहली समेत भारतीयों ने ढेरों रेकॉर्ड तोड़े और बनाए। टेस्ट में टीम इंडिया को कोई हरा नहीं सका, जबकि टी-20 में साल की खराब शुरुआत के बाद जोरदार वापसी की। आइए जानें, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए क्या-क्या खास रहा... टेस्ट: नहीं हरा सका कोई भी टीम इंडिया इस वर्ष अजेय रही। उसने 7 मैच खेले और सिर्फ 1 ड्रॉ रहा, जबि बाकी के 6 मुकाबले उसके नाम रहे। वेस्ट इंडीज को उसने 2-0, साउथ अफ्रीका (होम सीरीज) को 3-0 और बांग्लादेश (होम सीरीज) को 2-0 से शिकस्त दी। इसके साथ ही उसने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में टॉप स्थान पर रहते हुए साल खत्म किया। भारत के पॉइंट सबसे अधिक 360 हैं। पढ़ें- मैच: 7, जीत: 6, ड्रॉ: 1 सबसे अधिक रन: मयंक अग्रवाल (754) बेस्ट स्कोर: विराट कोहली (254 नॉट आउट) सबसे अधिक विकेट: मोहम्मद शमी (33) बेस्ट बोलिंग (पारी): रविचंद्रन अश्विन (7/145) सबसे बड़ी जीत: पारी & 202 रन (vs साउथ अफ्रीका, रांची) डेब्यू: शाहबाज नदीम वनडे: एक कचोटती हार को छोड़ बाकी सब अच्छा भारतीय कप्तान विराट कोहली के अनुसार, 'वर्ल्ड कप के उन 30 मिनटों (सेमीफाइनल में न्यू जीलैंड से मिली हार) को छोड़ दिया जाए तो यह वर्ष कमाल का रहा है।' ऑस्ट्रेलिया में 2-1 और न्यू जीलैंड के खिलाफ 4-1 की शानदार सीरीज जीत रही तो घर में ऑस्ट्रेलिया से 2-3 से हार मिली। इसके अलावा वेस्ट इंडीज के खिलाफ उसके और अपने घर में शानदार जीत भी रही, जो इस सफल वर्ष के गवाह रहे। मैच: 28, जीत: 19, हार: 8, बेनतीजा: 1 सबसे अधिक रन: रोहित शर्मा (1,490) बेस्ट स्कोर: रोहित शर्मा (149) सबसे अधिक विकेट: मोहम्मद शमी (42) बेस्ट बोलिंग: युजवेंद्र चहल (6/42) सबसे बड़ी जीत: 125 रन (vs वेस्ट इंडीज, मैनचेस्टर) डेब्यू: मोहम्मद सिराज, विजय शंकर, शुभमन गिल, शिवम दुबे, नवदीप सैनी इंटरनैशनल टी-20: वर्ल्ड कप की तैयारी अच्छीवर्ल्ड कप-2020 को देखते हुए टीम इंडिया ने इस वर्ष अच्छा प्रदर्शन किया। कोहली की टीम को न्यू जीलैंड (न्यू जीलैंड में) और ऑस्ट्रेलिया (अपने घर में) हार मिली, लेकिन इसके बाद उसने जोरदार वापसी की और वेस्ट इंडीज में जाकर 3-0 की एकतरफा जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका से होम सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी तो बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2-1 जीत ने साल को सफल बना दिया। मैच: 16, जीत: 9, हार: 7 सबसे अधिक रन: विराट कोहली (466) बेस्ट स्कोर: विराट कोहली (94 नॉट आउट) सबसे अधिक विकेट: दीपक चाहर (16) बेस्ट बोलिंग: दीपक चाहर (6/7) सबसे बड़ी जीत: 8 विकेट (vs बांग्लादेश, राजकोट) डेब्यू: नवदीप सैनी, शिवम दुबे, मयंक मार्कंडेय, राहुल चाहर

रणजी ट्रोफी से कमबैक करेंगे बुमराह, लेकिन... December 23, 2019 at 04:40PM

नई दिल्लीवनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन बोलर चार महीने के बाद फिर से टीम इंडिया की बोलिंग का आगाज करने को तैयार हैं। वह अगले साल के पहले हफ्ते में शुरू हो रही श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से ऐक्शन में नजर आएंगे। बुमराह पिछले सितंबर में स्ट्रेस फ्रैक्चर के शिकार हुए थे और इस वजह से साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं खेल सके। इससे पहले वह रणजी ट्रोफी का मैच खेलेंगे, लेकिन एक दिन में 12 ओवर से अधिक बोलिंग नहीं करेंगे। रणजी मैच खेलेंगेबुमराह अपनी इंजरी के इलाज के बाद से वापसी के लिए लगातार कोशिश कर रहे थे। इस बीच उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान विशाखापत्तनम में टीम इंडिया के नेट्स में बोलिंग भी की। इससे पहले कि वह टीम इंडिया में वापसी करें उन्हें अपनी लय हासिल करने के लिए रणजी ट्रोफी का मैच खेलने को कहा गया है। वह सूरत में केरल के खिलाफ गुजरात के अगले रणजी मैच में खेलेंगे। पढ़ें- 12 ओवर से अधिक नहीं करेंगे गेंदबाजीइसके लिए टीम के फिजियो नितिन पटेल की स्वीकृति मिल गई है। चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद खुद सूरत जा रहे हैं जहां वह बुमराह की वापसी पर नजर रखेंगे। सिलेक्टरों ने बुमराह के संदर्भ में गुजरात के कप्तान पार्थव पटेल को एक अहम सुझाव दिया है। पटेल से कहा गया है कि बुमहरा खेलेंगे, लेकिन दिन में 12 ओवर से अधिक नहीं करेंगे। क्यों दी ऐसी सलाह इस बारे में फास्ट बोलर पर नजर रखने वाले सूत्र ने बताया कि भारत को अगले वर्ष 21 फरवरी से पहले कोई टेस्ट मैच नहीं खेलना है। ऐसे में लाल बोल वाली क्रिकेट के लिए उन्हें लेकर कोई जल्दी नहीं है, लेकिन आगामी सीरीज से पहले कोई मैच नहीं है, इसलिए हमने सलाह दी है कि उनसे अधिक गेंदबाजी नहीं कराई जाए।

गोल्डन गर्ल बनीं सिंधु, बैडमिंटन के नए भविष्य लक्ष्य December 22, 2019 at 10:25PM

नई दिल्ली देश की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने इस साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जरूर जीता लेकिन बाकी पूरे साल खराब प्रदर्शन से जूझती रहीं। युवा लक्ष्य सेन भारतीय के लिए मिली जुली सफलता वाले वर्ष 2019 में भविष्य की उम्मीद बनकर उभरे। दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल के बाद सिंधु ने भारत को विश्व चैंपियनशिप में पहला गोल्ड दिलाया। हालांकि वह इस फॉर्म को दोहरा नहीं सकीं। स्विट्जरलैंड में विश्व चैंपियनशिप से भारत को दो पदक मिले। पढ़ें, सिंधु के अलावा बी साई प्रणीत ने प्रकाश पादुकोण के पदक जीतने के 36 साल बाद पुरुष एकल वर्ग में ब्रॉन्ज जीता। युगल वर्ग में सात्विक साईराज रांकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने थाइलैंड ओपन सुपर 500 खिताब जीता और फ्रेंच ओपन सुपर 750 के फाइनल में पहुंची। सुपर 500 खिताब जीतने वाली यह पहली भारतीय जोड़ी बनी। 18 वर्ष के लक्ष्य ने इस साल पांच खिताब अपने नाम किए और करियर की सर्वश्रेष्ठ 32वीं रैंकिंग पर पहुंचे। सौरभ वर्मा ने वियतनाम और हैदराबाद में सुपर 100 खिताब जीता। वह सैयद मोदी सुपर 300 टूर्नमेंट के फाइनल में पहुंचे। महिला एकल में सिंधु के अलावा साइना नेहवाल ने इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 300 खिताब अपने नाम किया। पिछले साल पांच रजत पदक और वर्ल्ड टूर फाइनल्स में स्वर्ण जीतने वाली सिंधु इस साल फॉर्म में नहीं दिखी। कोरियाई कोच किम जू ह्यून के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रहीं सिंधु इंडोनेशिया ओपन में उपविजेता रहीं और बासेल में विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण जीता। वह पूर्व ओलिंपिक और विश्व चैंपियन झांग निंग के बाद विश्व चैंपियनशिप में पांच पदक जीतने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी हैं। इसके बाद वह सत्र के आखिरी विश्व टूर फाइनल्स में खिताब बरकरार रखने में नाकाम रहीं। पुरुष वर्ग में प्रणीत स्विस ओपन फाइनल में पहुंचे और सत्र के आखिर में विश्व रैंकिंग में 11वें स्थान पर रहे। किदाम्बी श्रीकांत ने 2017 में चार खिताब जीते थे। उन्होंने 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण और नंबर वन की रैंकिंग भी हासिल की लेकिन यह साल औसत ही रहा। वह इंडिया ओपन फाइनल में पहुंचे जबकि बाकी टूर्नमेंटों में औसत प्रदर्शन और घुटने की चोट के कारण बाहर रहने से विश्व रैंकिंग में टॉप-10 से बाहर चले गए। पढ़ें, एचएस प्रणॉय रैंकिंग में 26वें स्थान पर रहे। साल की शुरुआत में रैंकिंग में 109वें स्थान पर रहे लक्ष्य ने पोलिश ओपन में उपविजेता रहकर 76 पायदान की छलांग लगाई। उन्होंने सितंबर में बेल्जियम इंटरनैशनल जीता और फिर डच ओपन सुपर 100 तथा सारलोरलक्स सुपर 100 खिताब अपने नाम किए। नवंबर में स्काटिश ओपन जीतने के बाद साल के आखिर में बांग्लादेश इंटरनैशनल चैलेंज जीता। युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी 13 टूर्नमेंटों में पहले दौर से बाहर हो गईं जबकि तीन बार दूसरे दौर से बाहर हुईं। अगले साल होने वाले तोक्यो ओलिंपिक से पहले कोच पुलेला गोपीचंद को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ लय में रहें।

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बुमराह और धवन वापसी करेंगे, रोहित-शमी को आराम December 23, 2019 at 02:52AM

खेल डेस्क. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चार महीने बाद टीम में वापसी हो गई है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए शिखर धवन की भी टीम में वापसी हुई है। वहीं, ओपनर रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को खत्म हुए वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज बने थे।

मुख्य चनयकर्ता एमएसके प्रसाद ने सोमवार को जनवरी में होने वाली दोनों सीरीज के लिए टीम की जानकारी दी। हालांकि, अभी तक फुल लिस्ट जारी नहीं की गई है। बुमराह अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद चोटिल हो गए थे। वे इसी महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया के साथ अभ्यास करते दिखाई दिए थे।

‘भारत के पास पर्याप्त बेंच स्ट्रेंथ, अगले 6-7 सालों तक समस्या नहीं होगी’
एमएसके प्रसाद ने कहा,‘भारत के पास पर्याप्त बेंच स्ट्रेंथ हैं। किसी भी फॉर्मेट में अगले 6-7 सालों तक कोई परेशानी नहीं होगी।’ धवन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके घुटने में चोट लगी थी। इसके बाद भी उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज की टीम में रखा गया था, लेकिन बाद में उन्हें बाहर होना पड़ा था। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 5, 7 और 10 जनवरी को टी-20 खेलेगी। इसके बाद 14 से 19 जनवरी के बीच ऑस्ट्रेलिया से तीन वनडे होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बुमराह और धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज में नहीं खेले थे। (फाइल)

पीसीबी चीफ एहसान मनी ने कहा- भारत में सुरक्षा के हालात ज्यादा खतरनाक, पाकिस्तान सुरक्षित December 23, 2019 at 02:08AM

खेल डेस्क. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ एहसान मनी ने भारत को सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक बताया। मनी के मुताबिक, अगर सुरक्षा संबंधी मामलों का जिक्र करें तो पाकिस्तान आज की तारीख में भारत से कहीं ज्यादा सुरक्षित देश है। सोमवार को पाकिस्तान और श्रीलंका की दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद पीसीबी चीफ ने एक इंटरव्यू में यह बात कही। मेजबान टीम ने यह श्रंखला 1-0 से जीती। पहला टेस्ट रावलपिंडी जबकि दूसरा कराची में खेला गया।

हमने साबित कर दिया
पाकिस्तान की एक स्पोर्ट्स वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में एहसान मनी ने कई अहम सवालों के जवाब दिए। उनसे पूछा गया कि श्रीलंका के बाद क्या अब बाकी बड़ी टीमें भी पाकिस्तान का दौरा करेंगी? इस पर मनी ने कहा, “हमने साबित कर दिया है कि पाकिस्तान हर लिहाज से महफूज मुल्क है। अगर कोई यहां नहीं आना चाहता तो उसे ये साबित करना चाहिए कि यहां सुरक्षा के हालात खराब हैं। वर्तमान में भारत में खेलना पाकिस्तान से ज्यादा जोखिमभरा है।”

सुरक्षा इंतजामों पर शक न करें
एक अन्य सवाल के जवाब में मनी ने कहा, “श्रीलंकाई टीम यहां आई। उसने पहले तीन टी20 खेले। इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज हुई। इसको आप पाकिस्तान में क्रिकेट का टर्निंग प्वॉइंट कह सकते हैं। यहां के मीडिया और क्रिकेट फैन्स ने दुनिया को ये पैगाम दिया है कि पाकिस्तान में सब सही है।” बांग्लादेश ने अपनी टेस्ट टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है। हालांकि, वो टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इस बारे में पूछे गए सवाल पर मनी ने कहा, “हम अब भी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से बातचीत कर रहे हैं। सिर्फ बांग्लादेश ही क्यों? हम सभी टीमों को ये भरोसा दिलाना चाहते हैं कि पाकिस्तान अपनी होम टेस्ट सीरीज यहां खेल सकता है। मुझे अब भी उम्मीद है कि बांग्लादेश टीम पाकिस्तान का दौरा जरूर करेगी।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पीसीबी चीफ एहसान मनी के मुताबिक, पाकिस्तान वर्तमान में भारत से ज्यादा सुरक्षित देश है। (फाइल)

गोल्डन गर्ल बनीं सिंधु, बैडमिंटन के नए भविष्य लक्ष्य December 22, 2019 at 10:25PM

नई दिल्ली देश की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने इस साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जरूर जीता लेकिन बाकी पूरे साल खराब प्रदर्शन से जूझती रहीं। युवा लक्ष्य सेन भारतीय के लिए मिली जुली सफलता वाले वर्ष 2019 में भविष्य की उम्मीद बनकर उभरे। दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल के बाद सिंधु ने भारत को विश्व चैंपियनशिप में पहला गोल्ड दिलाया। हालांकि वह इस फॉर्म को दोहरा नहीं सकीं। स्विट्जरलैंड में विश्व चैंपियनशिप से भारत को दो पदक मिले। पढ़ें, सिंधु के अलावा बी साई प्रणीत ने प्रकाश पादुकोण के पदक जीतने के 36 साल बाद पुरुष एकल वर्ग में ब्रॉन्ज जीता। युगल वर्ग में सात्विक साईराज रांकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने थाइलैंड ओपन सुपर 500 खिताब जीता और फ्रेंच ओपन सुपर 750 के फाइनल में पहुंची। सुपर 500 खिताब जीतने वाली यह पहली भारतीय जोड़ी बनी। 18 वर्ष के लक्ष्य ने इस साल पांच खिताब अपने नाम किए और करियर की सर्वश्रेष्ठ 32वीं रैंकिंग पर पहुंचे। सौरभ वर्मा ने वियतनाम और हैदराबाद में सुपर 100 खिताब जीता। वह सैयद मोदी सुपर 300 टूर्नमेंट के फाइनल में पहुंचे। महिला एकल में सिंधु के अलावा साइना नेहवाल ने इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 300 खिताब अपने नाम किया। पिछले साल पांच रजत पदक और विश्व टूर फाइनल्स में स्वर्ण जीतने वाली सिंधु इस साल फॉर्म में नहीं दिखी। कोरियाई कोच किम जू ह्यून के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रहीं सिंधु इंडोनेशिया ओपन में उपविजेता रहीं और बासेल में विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण जीता। वह पूर्व ओलिंपिक और विश्व चैंपियन झांग निंग के बाद विश्व चैंपियनशिप में पांच पदक जीतने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी हैं। इसके बाद वह सत्र के आखिरी विश्व टूर फाइनल्स में खिताब बरकरार रखने में नाकाम रहीं। पुरुष वर्ग में प्रणीत स्विस ओपन फाइनल में पहुंचे और सत्र के आखिर में विश्व रैंकिंग में 11वें स्थान पर रहे। किदाम्बी श्रीकांत ने 2017 में चार खिताब जीते थे। उन्होंने 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण और नंबर वन की रैंकिंग भी हासिल की लेकिन यह साल औसत ही रहा। वह इंडिया ओपन फाइनल में पहुंचे जबकि बाकी टूर्नमेंटों में औसत प्रदर्शन और घुटने की चोट के कारण बाहर रहने से विश्व रैंकिंग में टॉप-10 से बाहर चले गए। एचएस प्रणॉय रैंकिंग में 26वें स्थान पर रहे। साल की शुरुआत में रैंकिंग में 109वें स्थान पर रहे लक्ष्य ने पोलिश ओपन में उपविजेता रहकर 76 पायदान की छलांग लगाई। उन्होंने सितंबर में बेल्जियम इंटरनैशनल जीता और फिर डच ओपन सुपर 100 तथा सारलोरलक्स सुपर 100 खिताब अपने नाम किए। नवंबर में स्काटिश ओपन जीतने के बाद साल के आखिर में बांग्लादेश इंटरनैशनल चैलेंज जीता। युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी 13 टूर्नमेंटों में पहले दौर से बाहर हो गईं जबकि तीन बार दूसरे दौर से बाहर हुईं। अगले साल होने वाले तोक्यो ओलिंपिक से पहले कोच पुलेला गोपीचंद को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ लय में रहें।

साल शानदार, रोहित शर्मा को फिर भी एक मलाल December 22, 2019 at 07:05PM

कटकशानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर का मानना है कि साल 2019 में वह अपनी बल्लेबाजी को बेहतर समझ पाए हैं लेकिन वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीत पाने का उन्हें मलाल है। सीमित ओवरों में भारतीय टीम के उपकप्तान ने इस साल विभिन्न फॉर्मेट को मिलाकर 10 शतक समेत 2442 रन बनाकर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या का रेकॉर्ड तोड़ा। रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पारी की शुरुआत भी की और दमदार प्रदर्शन करते हुए 1 दोहरा शतक भी जड़ा। रोहित ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार भी जीता। रोहित ने कहा, ‘यह साल बहुत अच्छा रहा। वर्ल्ड कप जीतते तो और बेहतर होता लेकिन पूरे साल टीम के रूप में हर फॉर्मेट में हम अच्छा खेले। मैं अपनी बल्लेबाजी का पूरा मजा ले रहा हूं और यह सिलसिला यहीं नहीं रुकेगा। अभी आने वाला साल काफी रोमांचक है।’ पढ़ें, 2019 में रोहित शर्मा
फॉर्मेट मैच रन बेस्ट 100/50
टेस्ट 5 556 212 3/0
वनडे 28 1490 159 7/6
टी20 इंटरनैशनल 14 396 85 0/4
वर्ल्ड कप-2019 में 5 शतक जमा चुके रोहित ने कहा, ‘अब मैं अपनी बल्लेबाजी को बखूबी समझ रहा हूं। मैं अपनी सीमाओं को ध्यान में रखकर खेलना चाहता हूं। रणनीति पर अमल करना सबसे अहम है।’ रोहित ने इस साल वनडे इंटरनैशनल फॉर्मेट में 7 शतक और 6 अर्धशतक जड़े। उन्होंने स्वीकार किया कि आगे चुनौतियां है लेकिन कहा कि टीम को जीत का यकीन है। उन्होंने कहा, ‘लाल गेंद के फॉर्मेट में भी चुनौतियां थीं लेकिन हम लगातार जीतकर तालिका में शीर्ष पर बने रहना चाहते हैं।’

'सुरक्षा मामले में पाक से ज्यादा खतरा भारत में' December 23, 2019 at 01:15AM

कराची पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मनी ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद सोमवार को कहा कि भारत में उनके देश से ‘अधिक सुरक्षा खतरा’ है। श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर 2009 में हुए आतंकवादी हमले के 10 साल बाद पाकिस्तान ने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज का आयोजन किया। इस दौरान किसी भी बड़ी टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया। मनी ने ‘क्रिकेट पाकिस्तान डॉट कॉम डॉट पीके’ से कहा, ‘हमने यह साबित किया कि पाकिस्तान सुरक्षित है, अगर कोई टीम यहां नहीं आ रही है तो उसे साबित करना होगा कि पाकिस्तान असुरक्षित है। आज के समय में पाकिस्तान की तुलना में भारत में सुरक्षा का ज्यादा खतरा है।’ पढ़ें, आईसीसी के इस पूर्व अध्यक्ष ने श्रीलंका के पाकिस्तान दौरे को महत्वपूर्ण मोड़ करार दिया। उन्होंने कहा, ‘श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के सफल आयोजन के बाद अब किसी को भी पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था पर संदेह नहीं करना चाहिए। यह पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट के पुनरुद्धार के लिए महत्वपूर्ण मोड़ है। दुनिया भर में पाकिस्तान की सकारात्मक छवि बनाने में मीडिया और प्रशंसकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।’ पाकिस्तान को अब तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैचों के लिए जनवरी में बांग्लादेश की मेजबानी करनी है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने हालांकि कहा है कि वे सुरक्षा करणों से पांच दिवसीय मैच नहीं खेलेंगे।

मेरी टीम के कप्तान धोनी होंगे: स्टीव वॉ; कोहली बोले- उनके नेतृत्व पर कोई सवाल नहीं December 23, 2019 at 12:57AM

खेल डेस्क. महेंद्र सिंह धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे हो गए। उन्होंने 23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। धोनी के प्रशंकों की लिस्ट में आम आदमी, राजनीतिज्ञ और फिल्म कलाकारों से लेकर क्रिकेट के बड़े दिग्गज भी शामिल हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने कहा था कि यदि मुझे अपनी टीम चुननी होगी, तो मैं धोनी को कप्तानी दूंगा। विराट कोहली ने कहा कि धोनी के नेतृत्व पर कोई भी सवाल नहीं उठा सकता।

धोनी डेब्यू करने के तीन साल के अंदर ही वे भारतीय टीम के कप्तान बन गए थे। उनके नेतृत्व में भारत वनडे, टी-20 के साथ-साथ चैम्पियंस ट्रॉफी भी जीता। वे आईसीसी की इन तीनों ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान हैं। धोनी ने पिछला मैच वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

1. सुनील गावस्कर ने कहा था- मरने से पहले वर्ल्ड कप फाइनल (2011) में धोनी का आखिरी छक्का देखना चाहूंगा।

2. सचिन तेंदुलकर ने कहा था- धोनी मेरे करियर के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं। मैं उनकी कप्तानी में खेला भी हूं।

3. स्टीव वॉ ने कहा था- यदि मुझे अपनी टीम चुननी होगी, तो सचिन तेंदुलकर को ओपनर रखूंगा। धोनी टीम के कप्तान होंगे।

4. वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के कोच रहे गैरी कर्स्टन ने कहा था- धोनी मेरे साथ हैं, तो मैं किसी (टीम) से भी भिड़ सकता हूं।

5. रवि शास्त्री ने कहा था- जब आप दिग्गज क्रिकेटर्स की तुलना करेंगे, तब आपके पास सुनील गावस्कर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर और धोनी एक ही पायदान पर रहेंगे।

6. वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप ने कहा था- यदि मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए होंगे, तब गेंदबाज पर दबाव होगा, धोनी पर नहीं।

7. राहुल द्रविड़ ने कहा था- वे (धोनी) महान नेतृत्व का एक उदाहरण हैं। हर कोई उनकी योग्यता की प्रशंसा करता है।

8. कपिल देव ने कहा था- धोनी मेरे हीरो हैं। हम सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की बहुत बात करते हैं, लेकिन इस लड़के में भी इनके जितनी ही काबिलियत है।

9. विराट कोहली ने कहा था- मैं उनके (धोनी) नेतृत्व पर किसी भी प्रकार का सवाल उठाने की सोच भी नहीं सकता।

10. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा था- मैं धोनी का खेल देखने के लिए भुगतान कर सकता हूं। यह सबसे अच्छा कॉम्पलिमेंट है, जो एक खिलाड़ी दूसरे को दे सकता है। वे पहले धोनी हैं, अगले गिलक्रिस्ट नहीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MS Dhoni News: Statement On MS Dhoni Given By Cricketers Dhoni Retirement Comments

पांच विकेट लेने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक हुए नसीम शाह, आंसू पोंछते हुए उठकर चले गए December 23, 2019 at 12:53AM

खेल डेस्क. पाकिस्तान ने श्रीलंका को कराची टेस्ट के आखिरी दिन 263 रन से हरा दिया। मेजबान टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली। दूसरी पारी में 16 साल के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने श्रीलंका के पांच बल्लेबाजों को आउट किया। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इसमें नसीम शाह आए। नसीम से पूछा गया कि वो ये शानदार प्रदर्शन किसको समर्पित करना चाहेंगे। नसीम ने कहा- चाहता था कि अम्मी को करूं और वो इस मौके को टीवी पर देखें। लेकिन, अब अब्बू यानी पिता को करूंगा। इसके बाद वो रोते हुए उठकर चले गए। बता दें कि नसीम की मां का इंतकाल नवंबर में हुआ था। तब वो ऑस्ट्रेलिया में थे।

रफ्तार का सौदागर
नसीम को 16 साल का बताया जाता है। हालांकि, उनकी सही उम्र को लेकर पाकिस्तान में ही एक राय नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दस्तावेजों के हवाले से उन्हें 19 साल का बताया गया है। बहरहाल, कराची टेस्ट की दूसरी पारी में श्रीलंका को जीत के लिए 476 रन चाहिए थे। वो 212 रन पर सिमट गई। नसीम ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट लिए। उन्हें वर्तमान में रफ्तार के लिहाज से पाकिस्तान का सबसे तेज गेंदबाज माना जाता है। शाह 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं।

सवाल जिस पर आंखें नम हुईं
एक पत्रकार ने नसीम से पूछा- आप यह पांच विकेट किसे समर्पित करना चाहेंगे। शाह ने कहा, “मैं चाहता था अपनी अम्मी के नाम करूं और वो मेरा मैच टीवी पर देखें। अब यह अब्बू को करूंगा।” इसके बाद नसीम का गला रुंध गया। पीसीबी के मीडिया कोऑर्डिनेटर ने पत्रकारों से सवाल रोकने की गुजारिश की। शाह को यही अधिकारी कंधे पर हाथ रखकर अपने साथ ले गए। इस दौरान यह युवा तेज गेंदबाज आंसू पोंछता नजर आया।##

मां के इंतकाल पर भी स्वदेश नहीं लौटे थे
बात नवंबर में पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे की है। नसीम को पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया। वो प्रैक्टिस मैच खेल रहे थे। इसी दौरान उन्हें बीमार मां के इंतकाल की खबर मिली। मैनेजमेंट उन्हें पाकिस्तान भेजने की व्यवस्था कर रहा था। लेकिन, इस युवा ने कहा कि वो अपनी मां का सपना पूरा करना चाहता है। वो चाहती थीं कि नसीम पाकिस्तान के लिए खेले। इसी सीरीज के पहले टेस्ट में नसीम ने डेब्यू किया। हालांकि, दूसरे टेस्ट में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठकर जाते समय नसीम आंसू पोंछते नजर आए।

राखी ने वेटलिफ्टिंग में बनाए 2 नैशनल रेकॉर्ड December 22, 2019 at 11:30PM

दोहाभारतीय महिला वेटलिफ्टर ने यहां कतर इंटरनैशनल कप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के साथ महिलाओं के 64 किग्रा वर्ग में दो नए राष्ट्रीय रेकॉर्ड अपने नाम किए। कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट ने स्नैच और कुल भार में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय रेकॉर्ड कायम किया। उन्होंने रविवार रात को स्नैच में 95 किग्रा और क्लीन ऐंड जर्क में 123 किग्रा के साथ कुल 218 किग्रा का भार उठाया। राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में इस भारतीय खिलाड़ी ने 214 किग्रा (94किग्रा+120किग्रा) के भार के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। भारतीय खिलाड़ियों ने रजत स्तर की इस ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग स्पर्धा में कुल तीन पदकों के साथ अपने अभियान को समाप्त किया। पढ़ें, पूर्व विश्व चैंपियन मीराबाई चानू ने गोल्ड जबकि युवा जेरेमी लालरिंनुन्गा ने सिल्वर मेडल हासिल किया था। इस टूर्नमेंट के अंक 2020 तोक्यो ओलिंपिक के लिए कट तैयार करते समय काफी अहम होगा। तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने के लिए एक वेटलिफ्टर को छह महीने के तीनों अवधियों (नवंबर 2018 से अप्रैल 2020 तक) में से प्रत्येक में कम से कम एक स्पर्धा और कुल छह स्पर्धाओं में भाग लेना होगा। इसके साथ ही खिलाड़ी को कम से कम एक गोल्ड और एक अन्य रजत स्तर की स्पर्धा में भाग लेना होगा।

जडेजा की विनिंग पारी, सौरभ गांगुली हुए गदगद December 22, 2019 at 09:05PM

नई दिल्ली की वेस्ट इंडीज के खिलाफ कटक में खेली गई महत्वपूर्ण पारी से प्रभावित बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि इस हरफनमौला खिलाड़ी की बल्लेबाजी में सुधार भविष्य में भारतीय टीम के लिए काफी अहम होगा। एकदिवसीय क्रिकेट में 11 अर्धशतक लगा चुके जड़जा ने रविवार को खेले गए मैच में अहम मौके पर 31 गेंद में 39 रन की पारी खेली जिससे भारतीय टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच और सीरीज अपने नाम करने में सफल रही। गांगुली ने बीसीसीआई को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘एक और जीत। दबाव के क्षण में अच्छी बल्लेबाजी के लिए बधाई। बल्ले से जडेजा के प्रदर्शन में सुधार काफी अहम है।’ जडेजा को लेकर गांगुली की संतुष्टि समझी जा सकती है क्योंकि करियर की शुरूआत में उन पर आखिरी ओवरों में बड़े शॉट खेलने में नाकाम करने का आरोप लगते रहा है। पिछले कुछ वर्षों में हालांकि उनमें बदलाव आया है और उन्होंने एकदिवसीय में 2000 से ज्यादा (2188) रन बनाए है जबकि टेस्ट में उनके बल्ले से 1844 रन आए है। उन्होंने टेस्ट में एक शतक और 14 अर्धशतक भी लगाए हैं।

शाहिद अफरीदी ने कहा- इमरान खान चीन में उईगर मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचारों पर चुप्पी तोड़ें December 22, 2019 at 11:07PM

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है इमरान खान चीन में उईगर मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाएं। अफरीदी ने एक ट्वीट में यह मांग की। उनका यह बयान बेहद अहम है। दरअसल, पाकिस्तान सरकार वैसे तो दुनियाभर के मुस्लिमों के हित की बात करती है लेकिन चीन के उईगर मुस्लिमों के बारे में एक शब्द भी नहीं बोलती। अफरीदी ने कश्मीर मुद्दे पर प्रधानमंत्री के साथ पीओके समेत कई रैलियों में हिस्सा लिया। उनका यह बयान इमरान के लिए धर्मसंकट खड़ा कर सकता है।

अफरीदी ने ट्वीट में क्या कहा?
अफरीदी ने रविवार शाम एक ट्वीट किया। कहा, “उईगर मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार की खबरों से दिल दुखी है। मैं प्रधानमंत्री इमरान खान से अपील करता हूं कि वो इस बारे में जरूर बोलें। जब हम दुनियाभर के मुस्लिमों के बीच एकता की बात करते हैं तो इसमें हमारे चीन में रहने वाले उईगर भाई और बहनें भी शामिल हैं। मैं चीनी दूतावास से भी अपील करता हूं कि वो इस मसले पर मानवता का परिचय दें और वहां के मुस्लिमों के साथ उचित व्यवहार करें।

उईगर समुदाय के लिए अलग जेल
उईगर मुस्लिमों के मुद्दे पर चीन की अंतरराष्ट्रीय आलोचना होती रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समुदाय के लोगों के लिए अलग जेल बनाए गए हैं। ब्रेनवॉश की कोशिश की जा रही है। चीन और अमेरिका के बीच कुछ दिनों पहले इसी मुद्दे पर काफी आरोप-प्रत्यारोप हुए। हाल ही में एक संस्था ने गूगल अर्थ के जरिए ऐसे 209 जेलों की पहचान की थी, जहां उईगर मुस्लिमों को रखा गया है। इनके लिए अलग से 74 लेबर कैम्प भी बनाए गए हैं। पेंटागन के एक अफसर रेंडल श्राईवर ने भी हाल ही में कहा था कि 30 लाख उईगरों को जेलों में रखा गया है। हालांकि, चीन ने इन खबरों को आधारहीन बताया था।

पाकिस्तान क्यों चुप?
इमरान ही नहीं, पाकिस्तान की पूर्व सरकारें भी उईगर मुस्लिमों के मुद्दे पर चुप रहीं। इसकी वजह ये है कि चीन इस वक्त पाकिस्तान का सबसे बड़ा साझेदार है। सीपेक और रक्षा समेत कई करोड़ डॉलर के प्रोजेक्ट पाकिस्तान में चीन के कर्ज से ही चल रहे हैं। कुछ महीने पहले इमरान अमेरिका दौरे पर थे। एक टॉक शो में उनसे उईगर मुस्लिमों से जुड़ा सवाल किया गया। जवाब में इमरान ने सिर्फ इतना कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर कोई जानकारी नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाहिद अफरीदी ने इमरान खान से अपील की है कि वो चीन के उईगर मुस्लिमों का मुद्दा उठाएं (फाइल)

जब इस खिलाड़ी के लिए 'भगवान' बन गए पोलार्ड December 22, 2019 at 11:26PM

कटकवेस्ट इंडीज के बल्लेबाज चार साल पहले दुर्घटना में इतने चोटिल हो गए थे कि छह महीने तक वह चलने में भी असमर्थ थे, ऐसे में अभिभावक की तरह उनकी मदद के लिए आए। दुर्घटना के समय पूरन की उम्र लगभग 20 साल की थी और पोलार्ड की हौसलाअफजाई ने उनके लिए ऐसी दवा का काम किया कि वह एकदिवसीय क्रिकेट में टीम के इस मौजूदा कप्तान के सबसे अहम सिपाही में से एक हो गए हैं। गजब की फॉर्म, यूं बरसाए रन भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के तीन मैचों में उन्होंने 23 गेंद में 29, 47 गेंद में 75 और 64 गेंद में 89 रन की पारियां खेलकर कप्तान के भरोसे को सही साबित किया। पूरन ने कहा पोलार्ड को शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘वह मेरे लिए बड़े भाई, पिता तुल्य है। वह मेरे साथ तब से है जबसे मैंने क्रिकेट के मैदान में वापसी की है। उन्होंने मुझे मौका दिया। मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं।’ गेल ने भी की थी तारीफ इससे पहले ‘यूनिवर्सल बॉस’ क्रिस गेल ने भी पूरन की तारीफ कर चूके है। उन्होंने विश्व कप के दौरान भारत के खिलाफ मैच से पहले मैनचेस्टर में कहा था, ‘निकोलस पूरन की बल्लेबाजी देखिएगा, वह शानदार खिलाड़ी है।’ 23 साल के इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 20 चौके, 9 छक्के लगाए और 19 एकदिवसीय मैचों में उनका औसत 52 का है। पोलार्ड ने यह कहा पोलार्ड के बारे में पूछे जाने पर पूरन ने कहा कि मैदान की बाहर की हमारी दोस्ती उस समय भी दिखती है जब हम क्रीज पर एक साथ मौजूद होते हैं। पोलार्ड के साथ रविवार को शतकीय साझेदारी करने वाले इस बल्लेबाज ने कहा, ‘हम (मैं और पूरन) एकदूसरे को अच्छे से जानते है। हम मैदान के बाहर और अंदर काफी अच्छे दोस्त हैं। हमें पता है कि बल्लेबाजी के समय एकदूसरे का साथ कैसे देना है।’ इसलिए मजबूत है कनेक्शन पूरन ने कहा, ‘हम दोनों घरेलू मैचों में एक ही क्लब, एक ही फ्रैंचाइजी के लिए खेलते है। एक साथ बल्लेबाजी करते समय हमारे बीच अच्छी समझ रहती है। हम परिस्थितियों और हालात को ठीक से समझते और उसके अनुसार खेलते हैं।’ उन्होंने कहा कि मैच के दौरान कप्तान ने कहा था कि वह स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक होंगे जबकि उन्हें तेज गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बनाना होगा।

विंनिंग पारी के बाद आलोचकों पर फिर भड़के जडेजा December 22, 2019 at 08:10PM

कटकसीरीज के आखिरी मैच में नाबाद 39 रन बनाने वाले भारतीय हरफनमौला ने कहा कि उन्हें दुनिया को नहीं, बल्कि खुद को साबित करना है कि वह वनडे क्रिकेट खेल सकते हैं। जडेजा सीमित ओवरों की टीम का नियमित हिस्सा नहीं थे लेकिन इंग्लैंड में वनडे विश्व कप से पहले योजना का हिस्सा बने। भारत के पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर ने उन्हें ‘टुकड़ों टुकड़ों में खेलने वाला खिलाड़ी’ कहा था, लेकिन न्यू जीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में उन्होंने 59 गेंदों में 77 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था। जडेजा ने कहा, ‘मुझे खुद को साबित करना था कि मैं अभी भी सीमित ओवरों का क्रिकेट खेल सकता हूं। मुझे दुनिया में किसी को कुछ साबित नहीं करना था।’ अपनी पारी के बारे में उन्होंने कहा, ‘यह काफी अहम पारी थी क्योंकि यह निर्णायक मैच था। विकेट बल्लेबाजी के लिए उम्दा था। हमें बस गेंद को भांपकर खेलना था।’ उन्होंने कहा, ‘मैने इस साल ज्यादा वनडे क्रिकेट नहीं खेला। लेकिन जब भी मौका मिला गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की।’ छह गेंद में नाबाद 17 रन बनाने वाले शार्दुल ठाकुर के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘आखिरी गेंद तक खेलना अहम था। हमें पता था कि हम ही जीतेंगे।’ जडेजा ने स्वीकार किया कि टीम को फील्डिंग पर मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा, ‘पूरी सीरीज में कई कैच छूटे। हमारी फील्डिंग के स्तर को देखते हुए ऐसा नहीं होना चाहिये था। दूधिया रोशनी में ओस के कारण ऐसा हो जाता है। कैच छूटने का खामियाजा भुगतना पड़ता है। अगली सीरीज में इस पहलू पर ध्यान देना होगा।’

दूसरा टेस्ट: नसीम का रेकॉर्ड, पाक ने श्रीलंका को हराया December 22, 2019 at 09:45PM

कराचीपाकिस्तान ने दस साल बाद घरेलू सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में वापसी का जश्न मनाते हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट में श्रीलंका को 263 रन से हराकर सीरीज 1-0 से जीत ली। पाकिस्तान को पांचवें और आखिरी दिन श्रीलंका के आखिरी तीन विकेट लेकर मैच जीतने के लिए 14 मिनट और 16 गेंद लगीं। श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 212 रन पर आउट हो गई। का रेकॉर्ड पाकिस्तान ने रविवार को श्रीलंका के सामने जीत के लिए 476 रन का लक्ष्य रखा था। सुबह उसने सात विकेट पर 212 रन से आगे खेलना शुरू किया। नसीम शाह ने पांच विकेट लिए जो 16 बरस 307 दिन की उम्र में यह कारनाम करने वाले दूसरे सबसे युवा गेंदबाज बने। पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर नसीम उल गनी के टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज हैं। उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ जॉर्जटाउन में 16 वर्ष 303 दिन की उम्र में यह कमाल किया था। तब सिर्फ 6 वर्ष के थे नसीम नसीम उस समय सिर्फ छह वर्ष के थे जब लाहौर में श्रीलंका टीम की बस पर आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बंद हो गया था। पाकिस्तान ने अपने सारे घरेलू मैच यूएई में खेले। रावलपिंडी में वर्षाबाधित पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान 80 अंकों के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया। पाकिस्तान को इस जीत से 60 और ड्रॉ हुए पहले टेस्ट से 20 अंक मिले। चैंपियनशिप में 9 टीमें प्रतिस्पर्धा कर रही हैं जिसमें भारत (360) पहले और ऑस्ट्रेलिया (216) दूसरे स्थान पर हैं। इसका फाइनल जून 2021 में शीर्ष के दो देशों के बीच खेला जाएगा।

धोनी ने डेब्यू के 3 साल के अंदर टीम का नेतृत्व किया, सचिन ने कहा था- वे मेरे करियर के सर्वश्रेष्ठ कप्तान December 22, 2019 at 10:29PM

खेल डेस्क. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे हो गए। उन्होंने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया था। धोनी ने इसी साल वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पिछला मैच खेला था। वे डेब्यू के तीन साल के अंदर ही टीम इंडिया के कप्तान बन गए थे। उनके नेतृत्व में भारत वनडे, टी-20 के साथ-साथ चैम्पियंस ट्रॉफी भी जीता। वे आईसीसी की इन तीनों ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान हैं।

धोनी की तारीफ उनके फैंस ही नहीं बल्कि साथ खेले कई क्रिकेटर्स ने भी हमेशा किया है। उनकी तारीफ में सचिन तेंदुलकर ने कहा था- वे मेरे करियर के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं। वहीं, सुनील गावस्कर ने कहा था- मरने से पहले वर्ल्ड कप फाइनल(2011) में धोनी का आखिरी छक्का देखना चाहूंगा।

स्कूल में फुटबॉल खेलते थेधोनी
38 साल के धोनी फुटबॉलर से क्रिकेटर बने थे। वे स्कूल में गोलकीपर थे। कोच के कहने पर क्रिकेट खेलना शुरू किया था। धोनी अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच में शून्य पर रनआउट हो गए थे। इसके बाद भी तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली ने उन पर भरोसा जताए रखा। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा। धोनी ने 148 रन बना दिए। इस पारी की बदौलत उन्होंने टीम में अपना स्थान पक्का किया।

सचिन का सपना पूरा किया
सचिन 1989 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर खेल रहे थे, लेकिन वर्ल्ड कप नहीं जीत सके थे। सचिन ने कई बार कहा था कि उनका सपना वर्ल्ड कप जीतना है। एक बार वे फाइनल में भी पहुंचे थे, लेकिन 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में हरा दिया था। इसके बाद 2007 में पहले ही राउंड में बाहर होने के बाद फैंस का विरोध भी झेलना पड़ा। उनके रांची स्थित घर के बाहर फैंस ने आगजनी भी की थी, जिससे धोनी आहत थे। उनके नेतृत्व में भारत ने 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका को हराया और फैंस के साथ-साथ सचिन का भी सपना पूरा किया।

धोनी 2008 में आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर बने थे
धोनी 2007 में टीम इंडिया के कप्तान बने। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम 2007 टी-20 वर्ल्ड कप जीती। 2008 में वे आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर बने। 2010 में भारतीय टीम उनके नेतृत्व में एशिया कप जीती और उसके अगले साल वर्ल्ड चैम्पियन बनी। 2013 में इंग्लैंड में भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। धोनी वनडे वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए।

धोनी का करियर

फॉर्मेट मैच रन औसत शतक
टेस्ट 90 4876 38.09 6
वनडे 350 10773 50.57 10
टी-20 98 1617 37.60 0


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धोनी ने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया था।