Thursday, February 11, 2021

6 युवा क्रिकेटर नए फिटनेस टेस्ट में फेल, अब नहीं किया पास तो वर्ल्ड कप से बाहर! February 11, 2021 at 07:56PM

गौरव गुप्ता, मुंबई खिलाड़ियों की फिटनेस का आकलन करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से होने वाला फिटनेस टेस्ट फिर से खबरों में हैं। बोर्ड के एक शीर्ष सूत्र की मानें तो 6 युवा खिलाड़ी बीसीसीआई के इस नए 2-किमी फिटनेस टेस्ट को पास करने में कामयाब नहीं हुए। इन 6 खिलाड़ियों में विकेटकीपर संजू सैमसन और ईशान किशन, बल्लेबाज नीतीश राणा, स्पिन ऑलराउंडर राहुल तेवतिया के अलावा पेसर सिद्दार्थ कौल और जयदेव उनादकत शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि छह खिलाड़ी बीसीसीआई की ओर से शुरू किए गए नए '2-किमी रन' फिटनेस टेस्ट को पास नहीं कर सके। इस फिटनेस टेस्ट का आयोजन इसी सप्ताह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में किया गया था। सूत्रों ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'चूंकि यह एक नए प्रकार का फिटनेस टेस्ट है, इसलिए सभी को कुछ वक्त के बाद एक बार फिर इस टेस्ट का मौका मिलेगा। अगर वे इसे पास करने में एक बार फिर से विफल रहे, तो इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 और वनडे सीरीज में खेलना मुश्किल हो सकता है।' पढ़ें, भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद 5 टी20 और 3 वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज होनी है। इससे पहले फिटनेस टेस्ट का आयोजन किया गया। साल 2018 में संजू सैमसन, पेसर मोहम्मद शमी और अंबाती रायुडू यो-यो टेस्ट को पास करने में विफल रहे, जिसके बाद इंग्लैंड दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज में उन्हें शामिल नहीं किया गया था। सैमसन उस भारतीय टीम का हिस्सा थे, जिसने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर टी20 सीरीज जीती थी। सूत्रों ने कहा, 'लगभग 20 क्रिकेटरों के लिए कुछ फिटनेस टेस्ट किए गए थे, जो इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज और इस साल के अंत में भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए फिर से आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें यो-यो टेस्ट और नया ‘2 किमी रन’ फिटनेस टेस्ट भी शामिल था।' उन्होंने बताया कि इस टेस्ट में, एक बल्लेबाज, विकेटकीपर या एक स्पिनर को 8 मिनट 30 सेकंड में 2 किमी की दूरी तय करनी होती है, जबकि एक तेज गेंदबाज के लिए बेंचमार्क 8 मिनट 15 सेकंड का होता है। छह खिलाड़ी इन टेस्ट को पास करने में विफल रहे। कुछ खिलाड़ियों ने मुश्किल से रन पूरा किया। कैप्टन विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री इस टेस्ट के लिए तय मानकों को लेकर आश्वस्त हैं।

बायर्न म्यूनिख ने जीता क्लब वर्ल्ड कप:एक साल में छठा खिताब जीता, यह उपलब्धि हासिल करने वाली बार्सिलोना के बाद दूसरी टीम February 11, 2021 at 07:31PM

कब, कहां और कैसे देखें IPL Auction 2021 का लाइव अपडेट्स और लाइव टेलीकास्ट February 11, 2021 at 07:34PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग () के 14वें एडिशन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को चैन्नै में आयोजित होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑक्शन के लिए इस बार कुल 292 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है। नीलामी सूची में 164 भारतीय, 125 विदेशी और असोसिएट देशों के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है। 8 टीमों को कुल 61 प्लेयर्स की जरूरत है। आईपीएल की आठ टीमों ने इस बार 139 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जबकि 57 खिलाड़ियों को अपनी टीम से रिलीज कर दिया है। कुल 196.6 करोड़ रुपये दांव पर लगे होंगे। आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी कब आयोजित होगी? खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को आयोजित होगी। आईपीएल ऑक्शन 2021 का आयोजन कहां होगा? आईपीएल ऑक्शन का आयोजन चेन्नै में होगा। आईपीएल 2021 ऑक्शन कितने बजे शुरू होगा? आईपीएल 2021 ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 3.00 से शुरू होगा। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 एडिशन के लिए ऑक्शन का लाइव अपडेट्स आप कहां देख सकते हैं? इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 संस्करण के लिए ऑक्शन के सभी लाइव अपडेट्स आप nbt.in पर देख सकते हैं। आईपीएल 2021 ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं? आईपीएल 2021 का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्टस नेटवर्क पर देख सकते हैं। अधिकतम 61 खिलाड़ियों पर दांव सभी फ्रैंचाइजी को अपना अधिकतम कोटा चुनना है और इसके लिए कुल 61 खिलाड़ियों की जरूरत होगी। अगर हर फ्रैंचाइजी में उनके दल में अधिकतम 25 खिलाड़ी होते हैं, तो 61 खिलाड़ियों को नीलामी में लिया जाएगा (जिनमें से 22 तक विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं)। 2 करोड़ बेस प्राइस में हरभजन और केदार जाधव शामिल आईपीएल के 14वें एडिशन के लिए खिलाड़ियों का अधिकतम बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है जिनमें भारत की ओर से हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और केदार जाधव (Kedar Jadhav) शामिल हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन, मोइन अली, सैम बिलिंग्स, लियाम प्लंकेट, जेसन रॉय और मार्क वुड सहित 8 ओवरसीज खिलाड़ी हैं चेतेश्वर पुजारा 50 लाख के बेस प्राइस में शामिल भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को आईपीएल 2021 ऑक्शन के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है। सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है। पुजारा ने साल 2014 में आखिरी बार आईपीएल में खेला था। टीम इंडिया की 'नई दीवार' पुजारा किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) , कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की ओर से खेल चुके हैं।

बांग्लादेश vs वेस्ट इंडीज, दूसरा टेस्ट @ मीरपुर, देखिए मैच का स्कोरकार्ड February 11, 2021 at 06:57PM

Bangladesh vs West Indies : बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है।

सहवाग ने आज की तारीख पर लिए मजे, लिखा- उल्टा, सीधा एक जैसा February 11, 2021 at 06:32PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग () सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। सहवाग के ट्वीट फैंस खूब पसंद करते हैं। वीरू ने आज की तारीख 12 फरवरी 2021 को लेकर मजे लिए हैं। 42 वर्षीय सहवाग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की दो फोटो अपलोड करते हुए लिखा, ' आज का दिन। 12-02-2021। , सीधा भी।' अक्षय कुमार इस फोटो में हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। सहवाग के इस ट्वीट पर फैंस काफी संख्या में रिएक्ट कर रहे हैं। किसी ने बढ़िया तो किसी ने सही कहा पाजी लिखा है। एक फैन ने सहवाग को एस्ट्रोलोजर बताया तो दूसरे ने लिखा अरे, वाह...मैंने तो नोटिस ही नहीं किया था। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में सचिन के साथ खेलते हुए आएंगे नजर 'मुल्तान के सुल्तान' सहवाग अगले महीने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) में दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), विंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) और श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। पिछले सीजन सिर्फ 4 मैच खेले गए थे पिछले साल इस लीग के पहले एडिशन में सिर्फ चार खेले गए थे। इसके बाद कोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) के कारण इसे निलंबित कर दिया गया था। इस बार इसके सभी मैच रायपुर में 65,000 दर्शकों की क्षमता वाले नवनिर्मित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। लीग का आयोजन देश में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए किया जा रहा है।

ISL: मौरिसियो के 'डबल' से ओडिशा ने केरल को ड्रॉ पर रोका February 11, 2021 at 05:38PM

फातोर्दाब्राजीलियन फॉरवर्ड डिएगो मौरिसियो () के दो गोलों की मदद से ओडिशा एफसी ने गुरुवार को (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नमेंट के मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया। ओडिशा के लिए मौरिसियो ने 45वें और 74वें मिनट में गोल किए जबकि ब्लास्टर्स के लिए जॉर्डन मरे ने 52वें और गैरी हूपर ने 68वें मिनट में गोल दागे। ब्लास्टर्स को 17 मैचों में सातवीं बार अंक बांटने पड़े। टीम के अब 16 अंक हो गए हैं और वह नौवें नंबर पर पहुंच गया है। उसे एक स्थान का फायदा हुआ है। उसने एससी ईस्ट बंगाल को 10वें स्थान पर धकेला। ओडिशा को 16 मैचों में छठी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और टीम नौ अंकों के साथ सबसे नीचे 11वें नंबर पर है। देखें, ओडिशा टीम इस मैच में तीन जबकि केरला दो बदलाव के साथ उतरी। केरला ने दूसरे मिनट में ही मौका बनाने की कोशिश की। जैक्सन सिंह 10वें मिनट में और इसके पांच मिनट बाद ही गोमेज केरला के लिए मिले मौके को भुनाने में विफल रहे। फिर मौरिसियो ने 45वें मिनट में राइट कॉर्नर से जैरी के असिस्ट पर शानदार गोल करते हुए हाफ टाइम की समाप्ति तक ओडिशा को 1-0 की लीड दिला दी। मौरिसियो का यह सीजन का आठवां गोल है और वह इस सीजन में ओडिशा के टॉप स्कोरर बने हुए हैं। केरला ने हालांकि दूसरे हाफ के शुरू होने के कुछ देर बाद ही जॉर्डन मरे के गोल की बदौलत मुकाबले में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। केरला टीम ने 68वें मिनट में अपनी बढ़त को 2-1 तक पहुंचा दिया, जब इंग्लिश फॉरवर्ड हूपर ने आईएसएल में अपना 50वां मैच खेल रहे मिडफील्डर सहल अब्दुल समद के असिस्ट पर गोल किया।

पैटरनिटी लीव पर जाएंगे शाकिब, न्यूजीलैंड दौरे से रहेंगे दूर February 11, 2021 at 05:56PM

ढाकाबांग्लादेश के ऑलराउंडर (Shakib Al Hasan) के पैटरनिटी लीव पर जाने के अनुरोध को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मंजूर कर लिया है। अब शाकिब अगले महीने न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं होंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, शाकिब ने अपने तीसरे बच्चे के जन्म के लिए बीसीबी से पितृत्व अवकाश का अनुरोध किया था। पढ़ें, उन्होंने साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए उन्हें टीम में नहीं शामिल करने को कहा था। बीसीबी क्रिकेट ऑपरेशंस के चेयरमैन अकरम खान ने गुरुवार को बताया कि बोर्ड ने न्यूजीलैंड दौरे के दौरान शाकिब को पितृत्व अवकाश की मंजूरी दे दी है। शाकिब चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं।

जो रूट को कैसे करें आउट? मनोज तिवारी ने शेयर किया प्लान, वायरल February 11, 2021 at 04:51PM

चेन्नैइंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने भारत के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारतीय गेंदबाज पिछले टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। अब 13 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए बंगाल के क्रिकेटर ने जो रूट को आउट करने का प्लान शेयर किया है। अपने इंटरनैशनल करियर में अब तक 15 मैच (12 वनडे और 3 टी20) खेल चुके मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने सोशल मीडिया पर एक चार्ट शेयर किया है, जिसमें रूट को आउट करने और उनके खिलाफ फील्डिंग सजाने का प्लान बनाया है। पढ़ें, इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में शुमार रूट कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं और श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 400 से ज्यादा रन बनाने के बाद वह भारत दौरे पर आए थे। पहले टेस्ट मैच में रूट को आउट करने के लिए भारतीय गेंदबाजों के पसीने छूट गए थे। तिवारी ने जो प्लान शेयर किया, उसमें बताया कि जब रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजी कर रहे हों, तब स्पिनर को मदद करने वाली पिच पर जो रूट के लिए 7 खिलाड़ी ऑन साइड पर जबकि दो फील्डर को ऑफ साइड पर रखा जाए। उनके प्लान के मुताबिक, स्लिप पर किसी भी फील्डर को रखने की जरूरत नहीं है। रूट ने चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 228 रन बनाए थे जिसके दम पर इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 538 रन का विशाल स्कोर बनाया। इंग्लैंड ने इस मैच को 227 रन से जीता। अब दूसरा टेस्ट मैच भी इसी मैदान पर 13 फरवरी से खेला जाएगा। मनोज तिवारी ने भारत के लिए 12 वनडे और तीन टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। वनजे में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से कुल 287 और टी20 में कुल 15 रन बनाए हैं। वह साल 2015 में आखिरी बार टीम इंडिया की ब्लू जर्सी में नजर आए थे।

ग्राउंड रिपोर्ट:कल से चेपक में होगा दूसरा टेस्ट;मैच काली मिट्टी की पिच पर होने की उम्मीद, बाउंस ज्यादा मिलेगा February 11, 2021 at 04:11PM

द ‘नेक्स्ट राफा:17 साल के कार्लोस 2021 ऑस्ट्रेलियन ओपन में सबसे युवा खिलाड़ी, नडाल फ्यूचर स्टार बता रहे February 11, 2021 at 04:21PM

नडाल ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अल्कराज के साथ ट्रेनिंग की थी

वसीम जाफर के सपॉर्ट में उतरे विदर्भ के खिलाड़ी, कही ये बात February 11, 2021 at 12:46AM

नई दिल्ली भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने बुधवार को उत्तराखंड क्रिकेट संघ से मतभेदों के कारण उत्तराखंड टीम के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक जाफर ने मजहब के अधार पर चयन की कोशिश की, हालांकि टीम इंडिया के इस पूर्व बल्लेबाज ने इसे खारिज कर दिया है। भारत की ओर से 31 टेस्ट खेलने वाले 42 वर्षीय जाफर के समर्थन में विदर्भ टीम के खिलाड़ी उतर आए हैं। अपनी कप्तानी में विदर्भ को दो बार रणजी और ईरानी ट्रोफी चैंपियन बनाने वाले फैज फजल (Faiz Fazal) इस खबर को सुनकर हैरान हैं। 'लोकमत टाइम्स' से बातचीत में फजल ने कहा, ' इस तरह के आरोप हैरान करने वाले हैं। मैंने उनके साथ चार सीजन खेला। वह विदर्भ के सभी खिलाड़ियों के लिए बड़े भाई की तरह थे। वह सच्चे जेंटलमैन हैं। मैंने उनके बारे में किसी भी खिलाड़ी के मुंह से कोई गलत चीज नहीं सुनी है।' जाफर ने कहा कि टीम में मुस्लिम खिलाड़ियों को तरजीह देने के उत्तराखंड क्रिकेट संघ के सचिव माहिम वर्मा के आरोपों से उन्हें काफी तकलीफ पहुंची है। जाफर ने कहा, ‘जो कम्युनल एंगल लगाया, वह बहुत दुखद है। उन्होंने आरोप लगाया कि मैं इकबाल अब्दुल्ला का समर्थन करता हूं और उसे कप्तान बनाना चाहता हूं जो सरासर गलत है।’ विदर्भ की ओर से खेलने वाले विकेटकीपर अक्षय वाडकर (Akshay Wadkar) ने भी जाफर का सपॉर्ट किया है। बकौल वाडकर, ' जाफर ने चयन में हमेशा से उन खिलाड़ियों को तरजीह दी जिन्होंने प्रदर्शन किए और जो टीम में चयन के हकदार थे। मुझे नहीं लगता कि वह मजहब के आधार पर चयन करेंगे। जब वह हमारे साथ खेलते थे तब उन्होंने सभी खिलाड़ियों को एक समान देखा।' रणजी ट्रोफी में सर्वाधिक रन बना चुके जाफर ने इन आरोपों को भी खारिज किया कि टीम के अभ्यास सत्र में वह मौलवियों को लेकर आए थे। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने कहा कि बायो बबल में मौलवी आए और हमने नमाज पढ़ी। मैं आपको बताना चाहता हूं कि मौलवी, मौलाना जो भी देहरादून में शिविर के दौरान दो या तीन जुमे को आए, उन्हें मैंने नहीं बुलाया था।’

India vs England कुल मिलाकर विराट की रणनीतियां समझना मुश्किल: संजय मांजरेकर February 10, 2021 at 11:45PM

नई दिल्ली विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया को लगातार चार टेस्ट मैचों में हार मिली है। इसके बाद उनकी रणनीति को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। भारतीय कप्तान के फैसलों पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में कोहली के रणनीतिक फैसेल और टीम चयन तो ठीक था लेकिन वह कोहली की पूरी रणनीति (Virat Kohli Tactics) से प्रभावित नहीं हैं। मांजरेकर ने क्रिकइंफो के साथ बातचीत में कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगा कि भारत की रणनीति ठीक नहीं थी या उन्होंने इसमें ब्लंडर किए। मुझे लगता है कि टीम का चयन ठीक था। लोग अब कुलदीप यादव की बात कर रहे हैं क्योंकि शाहबाज नदीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। यह उनके लिए अच्छी पिच थी।' मांजरेकर ने एक ऐसे पल का जिक्र किया जब वॉशिंगटन सुंदर ने सही लाइन पर गेंदबाजी की। मांजरेकर ने कहा, 'रणनीतिक तौर पर देखें तो वॉशिंगटन सुंदर ने शुरुआत में गलत लाइन पर गेंदबाजी की। उन्हें ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी करनी चाहिए और जब वह ऐसा करते हैं तो विपक्षी बल्लेबाजों को काफी परेशान भी करते हैं। यहीं विराट कोहली को समझना थोड़ा मुश्किल है। उनकी ओवरऑल स्ट्रेटरजी और टीम सिलेक्शन यहां समझ नहीं आता।' मांजरेकर ने यह भी माना कि इंग्लैंड की टीम इस मैच के लिए कहीं बेहतर तैयार टीम नजर आ रही थी। उन्होंने कहा, 'नदीम अपने शुरुआती कुछ ओवरों में ड्राइव पर दो फील्डर रखकर बोलिंग कर रहे थे। शायद गेंदबाजों को शुरुआत में अपनी पसंद की फील्डिंग पर गेंदबाजी करने की इजाजत नहीं।' मांजरेकर ने आगे कहा, 'इनकी रणनीति की बात करें तो भारत ने इस मैच में जो कमियां छोड़ी हैं उन्हें वह अगले मैच में पूरा करना चाहेगा। रणनीतिक तौर पर इंग्लैंड बेहतर था पर मैं यह नहीं कहूंगा कि भारत ने ब्लंडर किए।'

दो भारतीय पर्वतारोहियों को नेपाल ने किया बैन, एवरेस्ट पर चढ़ने का किया था फर्जी दावा February 11, 2021 at 12:02AM

नई दिल्लीमाउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का दावा करने के बाद पिछले साल तेंजिंग नोर्गे पुरस्कार के लिए सिफारिश पाने वाले पर्वतारोही ने फर्जी दस्तावेज सौंपे थे और उन्हें यह सम्मान नहीं मिलेगा। खेल मंत्रालय के सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यादव और उनकी साथी पर्वतारोही सीमा रानी को बुधवार को नेपाल सरकार ने अपने देश में पर्वतारोहण करने से छह साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया। यही नहीं, 2016 में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने के फर्जी दस्तावेज सौंपने के कारण उन्हें दिए एवरेस्ट फतह करने के प्रमाण पत्र को भी रद्द कर दिया गया। खेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘हमारी तरफ से नरेंद्र सिंह यादव का मुद्दा खत्म हो गया है। मंत्रालय की ओर से शुरू की गई जांच में पता चला है कि उसने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का फर्जी दावा किया था। उसने फर्जी तस्वीरें सौंपी।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए 2020 तेंजिंग नोर्गे पुरस्कार की सूची से उसका नाम हटा दिया गया है। उसे यह नहीं मिलेगा।’ यादव के नाम की सिफारिश शुरुआत में देश के शीर्ष साहसिक खेल पुरस्कार के लिए की गई थी लेकिन बाद में उनके फर्जी दस्तावेज सौंपने की आशंका से जुड़ी खबरें मीडिया में आने के बाद उनके नाम को रोक दिया गया था। इस मामले की जांच के लिए सरकार द्वारा गठित समिति ने पाया कि यादव ने जो दस्तावेज सौंपे थे वे फर्जी थे। अधिकारी ने बताया कि जांच समिति में खेल मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा दिल्ली के इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन के प्रतिनिधि भी थे जो देश में इस खेल की सर्वोच्च संस्था है। इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन को केंद्र सरकार और अंतराष्ट्रीय फेडरेशन ऑफ स्पोर्ट क्लाइबिंग दोनों से मान्यता मिली है। नेपाल के संस्कृति, पयर्टन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को यादव और रानी के अलावा टीम नेतृत्वकर्ता नाबा कुमार फुकोन को देश में पर्वतारोहण से जुड़ी गतिविधियों से छह साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए इनको जारी किए गए प्रमाण पत्र भी रद्द कर दिए गए।

कोहली की शिकायत के बाद, BCCI ने SG से कहा गेंद की क्वॉलिटी में करो सुधार February 10, 2021 at 10:52PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने Sanspareils Greenlands (SG) से अपनी गेंदों की क्वॉलिटी की समीक्षा करने को कहा है। यही कंपनी वह गेंद बना रही है जो भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में इस्तेमाल हो रही है। भारतीय कप्तान विराट कोहली और वरिष्ठ ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एसजी गेंदों की क्वॉलिटी को लेकर शिकायत दर्ज की थी। पहले टेस्ट के बाद इन्होंने कहा गेंदों की क्वॉलिटी को लेकर नाराजगी जताई थी। एसजी के मार्केटिंग निदेशक पारस आनंद ने कहा कि बीसीसीआई ने उनसे मामले को देखने को कहा है। आनंद ने कहा, 'हमने उन्हें कहा है कि हम इसे परखेंगे। कुछ खिलाड़ियों ने चूंकि पिच के बारे में भी शिकायत की है तो हमें इस तरह की पिच पर भी गेंद के रिऐक्शन को देखना होगा।' उन्होंने कहा कि वह गेंद को परखेंगे और उसे बेहतर करने की कोशिश करेंगे। साथ ही गेंद की मजबूती और टिकाऊपन की भी जांच करेंगे। उन्होंने कहा, 'हम बेशक ऐसी गेंद बनाएंगे जो टिक सके। हम गेंद की सिलाई के लिए ऐसा मैटिरियल तालशेंगे जो हार्ड और खुरदरी पिच पर भी टिक सके और उसे झेल सके।' शिकायत के बावजूद पहले टेस्ट के लिए आई कुछ गेंदें दूसरे टेस्ट में भी इस्तेमाल की जाएंगी। इसकी बड़ी वजह दोनों टेस्ट मैचों के बीच मौजूद कम वक्त है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच भी शनिवार से चेन्नै में ही खेला जाएगा।

असम सरकार का बड़ा फैसला, स्टार स्प्रिंटर हिमा दास बनेंगी डीएसपी February 10, 2021 at 10:04PM

नई दिल्ली भारतीय महिला स्टार स्प्रिंटर हिमा दास (Hima Das) असम पुलिस में डिप्टी सुपरिडेंट (DSP) पद पर तैनात होंगी। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी गई है। केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी हिमा दास को बधाई दी है। रिजिजू ने ट्वीट कर हिमा को बधाई देने के साथ सोनवाल का भी आभार जताया है। कैबिनेट ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में श्रेणी-1 और श्रेणी-2 में खिलाड़ियों की नियुक्ति के लिए एकीकृत खेल नीति में संशोधन किया है। ओलिंपिक, एशियन गेम्स (Asian Games) और कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) पदक विजेताओं को क्लास 1 श्रेणी में नियुक्त किया जाएगा। 'ढिंग एक्सप्रेस' ('Dhing Express) के नाम से फेमस 20 साल की हिमा असम की रहने वाली हैं। हिमा आईएएएफ वर्ल्ड अंडर20 चैंपियनशिप (IAAF World U20 Championships) में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की एकमात्र महिला स्प्रिंटर हैं। असम की इस धाविका ने 51.46 सेकेंड्स में रेस पूरी की थी। दिलचस्प है हिमा दास की कहानी हिमा की कहानी भी काफी दिलचस्प है। हिमा असम के छोटे से गांव ढिंग की रहने वाली हैं और इसीलिए उन्हें 'ढिंग एक्सप्रेस' के नाम से भी जाना जाता है। हिमा के पिता असम के नौगांव जिले के ढिंग गांव में रहते हैं। पिता रंजीत दास के पास मात्र दो बीघा जमीन है। इसी जमीन पर खेती करके वह परिवार के सदस्यों की आजीविका चलाते हैं। हिमा किसी भी जीत के समय अपने परिवार के संघर्षों को याद करती हैं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं। खेत में खेलती थीं फुटबॉल हिमा लड़कों के साथ अपने पिता के खेत में फुटबॉल खेला करती थीं। जवाहर नवोदय विद्यालय के पीटी टीचर ने उन्हे रेसर बनने की सलाह दी। पैसों की कमी की वजह से उनके पास अच्छे जूते भी नहीं थे। स्थानीय कोच निपुन दास की सलाह मानकर जब उन्होंने जिला स्तर की 100 और 200 मीटर की स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता तो कोच भी हैरान रह गए। निपुन दास हिमा को लेकर गुवाहाटी आ गए। ...तब हैरान रह गए थे कोच हिमा दास ने जिला स्तर की स्पर्धा में सस्ते जूते पहनकर दौड़ लगाई और गोल्ड मेडल हासिल किया। यह देखकर निपुन दास हैरान रह गए। उनकी गति अद्भुत थी। निपुन दास ने उनको धावक बनाने की ठान ली और गुवाहाटी लेकर गए। कोच ने उनका खर्च भी वहन किया। शुरू में उन्हें 200 मीटर की रेस के लिए तैयार किया गया। बाद में वह 400 मीटर की रेस भी लगाने लगीं।

रहाणे विदेश में हीरो, भारत में जीरो:भारतीय पिचों पर रहाणे का बैटिंग एवरेज रवींद्र जडेजा से कमजोर, पुजारा भी इनसे तेज खेलते हैं February 10, 2021 at 10:00PM

आईपीएल 2021 के लिए कब होगी नीलामी और क्या होंगे नियम, जानें सब कुछ February 10, 2021 at 08:41PM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नै में होगी। इस बार कुल 1097 खिलाड़ियों ने इस मिनी-ऑक्शन के लिए रजिस्टर्ड किया है। इस नीलामी में- चेन्नै सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सन राइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें खिलाड़ियों के लिए बोली लगाएंगी। टीमों को आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की प्रक्रिया के हिसाब से चलना होगा।

18 फरवरी को आईपीएल के 14वें सीजन के लिए नीलामी होगी। इस बार का मिनी ऑक्शन है और कुल 61 खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी। आईपीएल नीलामी के कुछ नियम हैं आइए जानते हैं उन नियमों के बारे में...


IPL 2021 Auction Update and Rules: आईपीएल 2021 के लिए कब होगी नीलामी और क्या होंगे नियम, जानें सब कुछ

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नै में होगी। इस बार कुल 1097 खिलाड़ियों ने इस मिनी-ऑक्शन के लिए रजिस्टर्ड किया है। इस नीलामी में- चेन्नै सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सन राइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें खिलाड़ियों के लिए बोली लगाएंगी। टीमों को आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की प्रक्रिया के हिसाब से चलना होगा।



क्या हैं नियम-कायदे
क्या हैं नियम-कायदे

इस बार भले ही आईपीएल की नीलामी छोटी हो लेकिन फिर भी यह स्वभाव से रोचक है। कई घरेलू खिलाड़ियों को उम्मीद से कहीं ज्यादा रकम मिलती है। खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रैंचाइजी टीमों में मुकाबला देखना भी मजेदार होता है। कई बार बड़े खिलाड़ी अनबिके रह जाते हैं। खिलाड़ियों की बिक्री भले ही रोचक हो जाए लेकिन सभी टीमों को कुछ नियमों का पालन करना होगा।



पहला नियम- जितना पर्स है उतनी ही खरीदारी संभव
पहला नियम- जितना पर्स है उतनी ही खरीदारी संभव

आईपीएल जनरल काउंसिल ने इस बार टीमों का पर्स नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। इसका अर्थ है कि खिलाड़ियों की बिक्री के लिए फ्रैंचाइजी उतने ही पैसे खर्च कर पाएंगे जितने उनके पर्स में हैं। कुल मिलाकर यह रकम 85 करोड़ रुपये है। 2019-20 में भी इतनी ही रकम थी। ध्यान देने की बात है कि सभी आठों टीमें ने 20 जनवरी को यह बता दिया था कि वे किन खिलाड़ियों को रीटेन करना चाहती हैं। खिलाड़ियों की ट्रेडिंग के लिए विंडो 11 फरवरी तक खुली हुई हैं।



दूसरा नियम -कोई आरटीएम कार्ड नहीं
दूसरा नियम -कोई आरटीएम कार्ड नहीं

अब चूंकि यह मिनी-ऑक्शन है तो फ्रैंचाइजी के पास RTM यानी राइट टू मैच कार्ड का विकल्प नहीं होगा। ध्यान देने की बात है कि फ्रैंचाइजी के पास आरटीम सिर्फ मेगा-ऑक्शन में होता है। इस RTM के जरिए फ्रैंचाइजी टीम किसी खिलाड़ी को उसके लिए लगी सबसे बड़ी बोली की रकम देकर रीटेन कर सकती हैं।



तीसरा नियम- किस टीम में हो सकते हैं कितने खिलाड़ी
तीसरा नियम- किस टीम में हो सकते हैं कितने खिलाड़ी

हर टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं। हालांकि इसके साथ ही यह भी ध्यान देने की बात है कि हर फ्रैंचाइजी में कम से कम 18 खिलाड़ी होने चाहिए।



चौथा नियम -भारतीय खिलाड़ी (कैप्टड और अनकैप्टड)
चौथा नियम -भारतीय खिलाड़ी (कैप्टड और अनकैप्टड)

किसी टीम में कैप्टड और अनकैप्ट मिलाकर कम से कम कुल 17 और अधिक से अधिक 25 खिलाड़ी हो सकते हैं।



पांचवां नियम- कितने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हो सकते हैं
पांचवां नियम- कितने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हो सकते हैं

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी- किसी भी टीम में अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं।



India vs Australia: कोहली के लौटने के बाद ‘दीवार’ पुजारा थे कमिंस के निशाने पर February 10, 2021 at 09:57PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने चेतेश्वर पुजारा को ‘दीवार’ करार देते हुए कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली के पहले टेस्ट के बाद भारत लौटने पर उन्होंने पुजारा के विकेट को लक्ष्य बनाया था। कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी तीन टेस्ट नहीं खेले थे । कमिंस ने कहा कि पुजारा अपनी अडिग बल्लेबाजी से उस श्रृंखला में निर्णायक साबित हुए। भारत ने सीरीज 2-1 से जीती। कमिंस ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के ‘द क्रिकेट मंथली’ से कहा, ‘मेरी नजर में पुजारा ईंट की दीवार थे। विराट के जाने के बाद पुजारा मेरे लिए बड़ा विकेट था।’ उन्होंने कहा, ‘वह दो साल पहले सीरीज में निर्णायक साबित हुआ था। वह मध्यक्रम में उनकी दीवार था। मैं भी वह सीरीज खेला था और मैं जानता था।’कमिंस ने कहा, ‘सिडनी में ड्रॉ में उन्होंने निर्णायक भूमिका निभाई और फिर गाबा पर जीत में भी। उसने सीरीज में अपनी छाप बखूबी छोड़ी।’ पुजारा और कमिंस का सामना भी सीरीज के आकर्षण में से रहा। कमिंस ने आठ में से पांच पारियों में पुजारा को आउट किया । पुजारा ने उनकी 928 गेंदों का सामना करके 271 रन बनाए। कमिंस ने कहा, ‘पहले दो मैचों के बाद मुझे लगा कि पुजारा अपनी शैली में कुछ बदलाव करके गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे लेकिन उन्होंने कुछ और ही किया। उनकी सोच थी कि वह अपने खेल को बखूबी जानते हैं और क्रीज पर डटे रहेंगे , रन खुद ब खुद बनेंगे । वह कठिन स्पैल का सामना करने के लिये ही डटे हुए थे।’ उन्होंने कहा कि एक गेंदबाज के लिये पुजारा को गेंद डालना कठिन चुनौती है क्योंकि वह किसी से डरते नहीं हैं। पुजारा ने ब्रिसबेन में आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तेज आक्रमण के सारे प्रहार खुद झेलते हुए 211 गेंदों में 56 रन बनाकर भारत की ऐतिहासिक जीत की नींव रखी थी।