Thursday, August 26, 2021

Mumbai v Oman: ओमान में चमका मुंबई का खिलाड़ी, 75 रनों की पारी खेल मचाई सनसनी August 26, 2021 at 05:32PM

नई दिल्ली यशस्वी जायसवाल (75 रन, 8 चौके, 2 छक्के) की तूफानी अर्धशतकीय पारी और (12 रन देकर 3 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने दूसरी टी20 मैच में ओमान को 18 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में अपनी उम्मीदें जिंदा रखी। मंगलवार को मस्कट में खेले गए इस मुकाबले में ओमान ने टॉस जीतकर मुंबई () को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। ओपनिंग में उतरे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। यशस्वी की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई ने 6 विकेट पर 162 रन बनाए। जायशवाल की बल्लेबाजी के बाद मुलानी (Shams Mulani) ने अपनी लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए मुंबई को गेम में वापसी दिलाई। बल्लेबाजी में जायसवाल को दूसरे छोर से कोई बल्लेबाज सपॉर्ट नहीं दे सका। ऑलराउंडर अमन खान (Aman Khan) ने 15 गेंदों पर नाबाद 31 रन की पारी खेली जिसमें 2 चौके और 2 छक्के लगाए। अमन ने अपनी बेहतरीन पारी से मुंबई के स्कोर को 160 के स्कोर तक पहुंचाया। ओमान की टीम 9 विकेट पर 144 रन ही बना सकी। उसकी ओर से जतिंदर सिंह ने शानदार अर्धशतक जड़ा। ओमान को सीरीज पर कब्जा करने के लिए एक समय 8 ओवर में 58 रन की जरूरत थी। लेकिन ऑलराउंडर साईराज पाटिल के आउट होने के बाद ओमान की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई। पाटिल को अगले ओवर में आकिब इलियास ने आउट किया। कप्तान मुलानी ने 16 और 18 वें ओवरी में 3 विकेट चटकाए। उन्होंने इस दौरान सिर्फ 2 रन दिए और भारत की जीत सुनिश्चित की। सीरीज का तीसरा और निर्णायक टी20 रविवार को खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोर : 20 ओवर में मुंबई 162/6 (यशस्वी जायसवाल 75, अमन खान 31*, कलीमुल्लाह 2/45) 20 ओवर में ओमान 144/9, (जतिंदर सिंह 51, जीशान मकसूद 29, शम्स मुलानी 3/12, सुजीत नायक 2/10)।

भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट:विराट टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते तो बेहतर होता, अश्विन को मौका न देना टीम पर भारी पड़ रहा August 26, 2021 at 03:40PM

जो रूट के हैटट्रिक शतक से इंग्लैंड मजबूत, भारत पर ली 345 रनों की भारी भरकम बढ़त August 26, 2021 at 07:38AM

लीड्स शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान जो रूट (121) के बेजोड़ लगातार तीसरे शतक सहित टॉप-4 बल्लेबाजों की धांसू पारियों के दम पर इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 423 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर उसकी बढ़त 345 रनों की हो गई है। एक ओर जहां निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते रहे तो दूसरी ओर जो रूट ने तूफानी बैटिंग से भारतीय गेंदबाजों को बैकफुट पर रखा। उन्होंने 165 गेंदों में 14 चौके लगाए, जबकि रोरी बर्न्स ने 61, हसीब हमीद ने 68 और डेविड मलान ने 70 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इस तरह मई 2005 के बाद इंग्लैंड के शीर्ष चार बल्लेबाजों ने घरेलू मैदान पर 50 से अधिक रन जोड़े। स्टंप्स के समय क्रैग ओवरटन 24 और ओली रॉबिन्सन बिना खाता खोले क्रीज पर थे। यह दोनों तीसरे दिन इंग्लैंड की पारी की शुरुआत करेंगे। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने दो-दो और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट झटका। भारत पहली पारी में 78 रन पर सिमट गई थी। रूट का रेकॉर्ड शतक रूट 121 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें बुमराह ने 118वें ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड किया। रूट ने 165 गेंदों का सामना किया और 14 चौके लगाए। यह सीरीज मेंं उनकी हैटट्रिक सेंचुरी, जबकि भारत के खिलाफ कुल 8वां शतक है। इससे पहले उन्होंने नॉटिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में 109 रन और लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 180 रनों की पारी खेली थी। पहले सत्र में गिरे दो विकेट इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 120 रन से आगे खेलना शुरू किया और सुबह के सत्र में 62 रन जोड़े जिससे लंच तक पहली पारी में उसका स्कोर दो विकेट पर 182 रन हो गया। भारतीय टीम पहली पारी में 78 रन पर सिमट गयी थी। मोहम्मद शमी भारत के चारों तेज गेंदबाजों में सबसे ज्यादा खतरनाक दिखे, बाकी अन्य को लगातार दूसरे दिन सीम या स्विंग मूवमेंट का फायदा नहीं मिला। शमी के बाद जडेजा ने झटका विकेट शमी ने ‘राउंड द विकेट’ गेंदबाजी करते हुए खेल के पहले घंटे में रोरी बर्न्स (61 रन, छह चौके, एक छक्का) को बोल्ड किया। शमी की शानदार गेंद पर बर्न्स ने कवर ड्राइव खेलने का प्रयास किया, पर यह दनदनाते हुए उनके ऑफ स्टंप उखाड़ गयी। इस तरह बर्न्स और हसीब हमीद के बीच पहले विकेट की 135 रन की भागीदारी का अंत हुआ। भारत को दूसरा विकेट रविंद्र जडेजा ने दिलाया जिन्होंने दिन के अपने पहले ही ओवर में हमीद (195 गेंद में 68 रन, 12 चौके) को बोल्ड किया। बाएं हाथ के स्पिनर ने अपनी खूबसूरत गेंद पर क्रीज पर जमे हुए हमीद का बड़ा विकेट झटका और यह जडेजा का सीरीज में पहला विकेट भी था। यूं मिला तीसरा विकेट लॉर्ड्स पर यादगार जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों की गेंदों पर कई बाउंड्री लगी। दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने 116 रन बनाए और एकमात्र विकेट डेविड मलान (70 रन, 11 चौके) के रूप में गंवाया। सिराज (86 रन देकर दो विकेट) की फुल लेंथ गेंद मलान के बल्ले का किनारा चूमती हुई विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में चली गयी जिस पर भारतीय खिलाड़ियों की कैच की अपील को अंपायर ने ठुकरा दिया। यहां गेंदबाज के कहने पर कप्तान विराट कोहली ने रिव्यू लिया और भारत को तीसरा विकेट मिल गया। शमी ने बेयरस्टो को आउट कर दी बड़ी राहततीसरे सत्र में मेजबानों ने 125 रन जोड़े जिसमें शमी ने जॉनी बेयरस्टो का विकेट झटककर भारत को चौथी सफलता दिलायी। कोहली ने बेयरस्टो का यह शानदार कैच लपका जिन्होंने अपनी 29 रन की पारी के दौरान जडेजा (88 रन देकर दो विकेट) की मिडिल स्टंप गेंद को उठाकर मिडविकेट पर छक्का लगाया था। शमी ने फिर जोस बटलर (07) को क्रीज पर जमने का मौका नहीं दिया जो उनकी गेंद पर चौका लगाने के बाद इशांत को कैच देकर पवेलियन पहुंचे। बुमराह ने 383 रन पर रूट को बोल्ड किया और मोईन अली दो गेंद खेलने के बाद खाता खोले बिना इसी स्कोर पर आउट हो गए जिन्हें जडेजा ने कैच आउट कराया। सिराज ने सैम करन (15) को आउट कर अपना दूसरा विकेट झटका। इससे पहले रूट अपनी ‘मास्टरस्ट्रोक’ पारी के दौरान एक समय ‘रन अ बॉल’ रन बना रहे थे, उन्होंने शमी की आफ स्टंप के बाहर जाती शार्ट लेंथ गेंद को चौके के लिए भेजकर महज 57 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्हें दूसरे छोर पर मलान से पूरा सहयोग मिला। तीन साल में अपना पहला टेस्ट खेल रहे मलान अच्छी लय में थे और क्रीज पर जम गए थे। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 189 गेंद में 139 रन की भागीदारी के दौरान दर्शकों के लिए कई दर्शनीय शॉट खेले।

प्लीज...अफगानियों को मारना बंद करें, काबुल धमाकों के बाद क्रिकेटर राशिद खान की अपील August 26, 2021 at 08:25AM

काबुल अफगानिस्तान में हालत दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं। बंदूक के दम पर तालिबान ने देश में कब्जा कर लिया है। लोगों में दहशत का माहौल है। इसी बीच गुरुवार को काबुल हवाईअड्डे के बाहर हुए दो आत्मघाती हमलों में कई अमेरिकी नौसैनिक मारे गए और सेना के कई अन्य जवान घायल हो गए। अब भी घायलों की सही संख्या पता लगाने की कोशिश जारी है। इस बीच अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने सोशल मीडिया पर एक मार्मिक अपील की है। यूके में टी-20 क्रिकेट खेल रहे राशिद खान का परिवार इस वक्त अफगानिस्तान में ही हैं। दिग्गज लेग स्पिनर ने ट्वीट किया, 'काबुल फिर से रक्तरंजित हो रहा है। कृपया अफगानियों को मारना बंद कीजिए।' अब इस हमले को लेकर तालिबान भड़का हुआ है। हमले की निंदा करते हुए उसने कहा कि यह धमाका उस इलाके में हुआ जो अमेरिकी सेनाओं के नियंत्रण में है। तालिबान ने पूरे इलाके की सुरक्षा को बढ़ाने का भी ऐलान कर दिया है। इस हमले में अबतक 13 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 52 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हमले में अमेरिकी सेना के चार मरीन सैनिकों के मौत की भी पुष्टि हुई है। तालिबान बोला- अमेरिकी सेना के इलाके में हुई घटना तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि उनका संगठन गुरुवार को हुए हमले की कड़ी निंदा करता है और सुरक्षा पर पूरा ध्यान दे रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस इलाके में हमला हुआ उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी अमेरिकी सेना के हाथ में थी। उन्होंने यह नहीं बताया कि क्या इसमें तालिबान के लड़ाके भी मारे गए हैं। आईएसआईएस का शक्ति प्रदर्शनतालिबान के प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद ने एक दिन पहले ही दावा किया था कि अफगानिस्तान की धरती से इस्लामिक स्टेट का सफाया कर दिया गया है। तालिबान ने तो साफ-साफ कहा था कि वह इस्लामिक स्टेट को अपने देश में पांव पसारने की अनुमति नहीं देगा। ऐसे में माना जा रहा है कि आईएसआईएस ने आज के हमले से यह संदेश देने की कोशिश की है कि अफगानिस्तान की धरती पर वह अब भी एक बड़ी ताकत है।

हाथ नहीं हैं तो क्या हुआ हौसला तो है... मुंह में टेबल टेनिस का बैट फंसा पैरालिंपिक खेल रहे August 26, 2021 at 07:42AM

तोक्यो जापान की राजधानी में ओलिंपिक के बाद अब पैरालिंपिक गेम्स हो रहे हैं। दुनिया भर के दिव्यांग खिलाड़ी यहां अपना जौहर दिखा रहे हैं। शारीरिक बाधाओं को चुनौती देते हुए अपना टैलेंट दुनिया के सामने रख रहे हैं। किसी का हाथ नहीं हैं तो कोई पैरों से लाचार हैं, लेकिन हर बार जीत जीवटता की होती है। विजयी वो सोच होती है जो इनके भीतर आत्मविश्वास भरती है। हादसे में गंवाए दोनों हाथ ऐसी ही एक तस्वीर आपको दिखा रहे हैं, जिसमें इजिप्ट (मिस्त्र) के 48 वर्षीय खेल रहे हैं। जब वह 10 साल के थे तो ट्रेन हादसे में अपने दोनों हाथ गवां दिए। इस घटना ने भले ही उनके हाथ छीन लिए, लेकिन हिम्मत तो बरकरार है। तभी तो टेबल टेनिस का बैट मुंह में पकड़ लिया। सर्विस के लिए पैर का इस्तेमाल करते हैं। कोशिश से कुछ भी असंभव नहीं अपना दूसरा पैरालिंपिक खेल रहे इब्राहिम की यह फोटो तब क्लिक की गई, जब वह कोरियाई खिलाड़ी होंग पार्क से लोहा ले रहे थे। इब्राहिम अलहुसैनी अकेले प्रेरणा के प्रतीक नहीं हैं। उनकी तरह इस ओलिंपिक में भाग लेने वाला हर ऐथलीट दुनिया को संदेश दे रहा है कि हालात कैसे भी हो लेकिन कोशिश से कुछ भी असंभव नहीं। नॉकआउट दौर में भारत की भाविना बेन भाविना बेन ग्रेट ब्रिटेन की मेगान शैकलटन पर 3-1 की जीत से महिला एकल क्लास 4 के नॉकआउट दौर में पहुंच गईं। भारत की 34 वर्षीय खिलाड़ी ने विश्व में नौवें नंबर की शैकलटन को 41 मिनट तक चले मैच में 11-7, 9-11, 17-15, 13-11 से हराया। विश्व में 12वें नंबर की भारतीय के लिये यह करो या मरो वाला मैच था।

टीम इंडिया के 'गब्बर' शिखर धवन पैदल वैष्णो देवी दर्शन करने पहुंचे, तस्वीरें वायरल August 26, 2021 at 06:44AM

नई दिल्लीभारतीय टीम के धुरंधर ओपनर शिखर धवन गुरुवार को वैष्णो देवी दर्शन करने के लिए पहुंचे। उनके साथ उनकी फैमिली भी थी। धवन ने तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए बचपन की यादें ताजा कीं। उन्होंने लिखा- वैष्णो देवी की पैदल यात्रा बहुत अच्छी रही। बचपन के दिन याद आ गए जब मेरे पापा मुझे यहां लेकर आते थे। पर इस बार अपने पापा को वैष्णो देवी के दर्शन कराकर बहुत अच्छा लगा। फैंस के बीच गब्बर नाम से मशहूर धवन ने आगे लिखा- यात्रा बहुत ही मजेदार रही, बचपन की तरह रास्ते में गन्ने का रस और मैगी का मजा लिया। पुरानी यादें ताजा हो गईं। बहुत ही खास अनुभव, जो परिवार के साथ से और भी खास बन गया। धवन श्रीलंका में वाइट बॉल सीरीज के बाद से फैमिली के साथ क्वॉलिटी टाइम व्यतित रहे हैं। वह जल्द ही यूएई में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सत्र के दूसरे फेज के लिए दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने के लिए रवाना होंगे। धवन ने फिलहाल खेले गए पहले हाफ में सबसे अधिक रन बनाए हैं। उनके नाम 8 मैचों में 54.29 की औसत से 380 रन दर्ज हैं। दूसरी ओर, उनकी टीम 8 में से 6 मैचों में जीत दर्ज करते हुए 12 अंकों के साथ टेबल टॉपर बनी हुई है।

सेरेना विलियम्स के बाद वीनस और केनिन ने भी यूएस ओपन से नाम लिया वापस, जानें वजह August 26, 2021 at 07:25AM

वॉशिंगटनदुनिया की पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गई हैं। उनके बाद उनकी बहन वीनस विलियम्स के अलावा सोफिया केनिन ने भी अपना नाम वापस ले लिया है। जून में विम्बलडन के पहले दौर के मुकाबले के पहले सेट के दौरान दायें पैर में चोट लगने के बाद से सेरेना ने कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है। अगले महीने 40 बरस की होने वाली अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना ने सोशल मीडिया के जरिए अमेरिकी ओपन से हटने की जानकारी दी। अगले सोमवार से फ्लशिंग मिडोज में शुरू होने वाले टूर्नामेंट से दुनिया के पूर्व नंबर एक पुरुष खिलाड़ी रोजर फेडरर और रफेल नडाल पहले ही हट चुके हैं। टूर्नामेंट का ड्रॉ गुरुवार को होगा। सेरेना ने 23 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीते हैं जो पेशेवर युग का रेकॉर्ड है। उनसे अधिक ग्रैंड स्लैम खिताब सिर्फ मारग्रेट कोर्ट (24) के नाम हैं। पुरुष वर्ग में सर्वाधिक 20 एकल खिताब फेडरर, नडाल और नोवाक जोकोविच के नाम हैं। वीनस ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं बहुत निराश हूं। मुझे कुछ समय से पैर में दिक्कत हो रही है और मैं अच्छे से काम नहीं कर पा रही हूं।’ इस बीच, केनिन ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि वह कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से यूएस ओपन में हिस्सा नहीं ले सकेंगी। केनिन ने ट्वीट कर कहा, ‘भाग्यशाली रही कि मैंने वैक्सीन ली जिसके कारण मुझमें हल्के लक्ष्ण हैं। हालांकि, मैं अभी भी इससे संक्रमित हूं और अगले सप्ताह होने वाले यूएस ओपन में भाग नहीं ले पाऊंगी।’

विकेट लेने के बाद जोश से चिल्लाना बंद कर देंगे विराट, अगर सुन ली गावसकर की यह बात August 26, 2021 at 06:20AM

लीड्सभारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि प्रत्येक विकेट गिरने के बाद बिना चिल्लाए भी प्रतिबद्धता दिखाई जा सकती है। भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान पर आक्रमक रहते हैं, लेकिन उन्हें इसको लेकर पूर्व कप्तान गावस्कर का समर्थन नहीं मिला है। गावस्कर का कहना है कि आक्रमकता को अपने चेहरे पर दिखाने की जरूरत नहीं है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने अपने कॉलम में लिखा था, ‘कोहली सही समय पर भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए सही व्यक्ति हैं। उनके खिलाड़ी, विशेषकर गेंदबाज आक्रामक कप्तान चाहते हैं। यह भारतीय टीम वो टीम नहीं है जिसे बुली किया जा सके।’ अतीत की टीमों को बुली किए जाने का संदर्भ गावस्कर को सही नहीं लगा, जिन्होंने पहले दिन कमेंट्री बॉक्स में हुसैन की टिप्पणियों का अपवाद लिया और कहा कि केवल आपके चेहरे पर आक्रामकता दिखाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि आक्रामकता का मतलब है कि आपको हमेशा विपक्ष का सामना करना पड़ता है। आप जोश दिखा सकते हैं, आप अपनी टीम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखा सकते हैं।’ यह स्पष्ट संदर्भ कोहली के मैदान पर व्यवहार करने के तरीके से था। गावसकर हालांकि इस बात से सहमत थे कि कोहली टीम में ऊर्जा लाते हैं और उस पर हुसैन उनका समर्थन करते हैं।

भारतीय गेंदबाजों के सारे दांव फेल, जो रूट ने जड़ दी शतकों की हैटट्रिक, बरसाए रेकॉर्ड August 26, 2021 at 05:47AM

लीड्सइंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root vs India) बेजोड़ फॉर्म में हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में लगातार तीसरे टेस्ट में शतक जड़ा है। इस 23वें टेस्ट शतक के साथ ही उन्होंने कई अहम रेकॉर्ड भी बना डाले। उन्होंने पारी के 104वें ओवर की दूसरी गेंद पर ईशांत को चौका लगाते ही अपना स्कोर तीन अंकों में कर लिया। इससे पहले उन्होंने नॉटिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में 109 रन और लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 180 रनों की पारी खेली थी। भारत के खिलाफ रेकॉर्ड 8वां शतक भारत के खिलाफ टेस्ट करियर का आगाज करने वाले जो रूट ने भारत के खिलाफ 8वां टेस्ट शतक जड़ा है। इसके साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स, विवियर रिचर्ड्स, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग और स्टीव स्मिथ के भारत के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इन सभी के नाम 8 टेस्ट शतक हैं। केविन पीटरसन के रेकॉर्ड की बराबरीइंग्लैंड के लिए टेस्ट में सर्वाधित शतक जड़ने के मामले में वह संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। सबसे अधिक 33 शतक एलिस्टर कुक के नाम हैं, जबकि केविन पीटरसन ने रूट के बराबर 23 शतक जड़े हैं। 2021 में छठा शतक2021 में यह जो रूट का छठा टेस्ट शतक है, जिसमें से 4 भारत के खिलाफ ही बनाए हैं। इस सीरीज में 3, जबकि चेन्नई टेस्ट में 218 रनों की बेजोड़ पारी खेली थी।

जब लीड्स में आई थी सचिन की आंधी... तेंडुलकर अंधेरे में कर रहे थे अंग्रेजों की पिटाई, द्रविड़-गांगुली ने भी जड़ा था शतक August 26, 2021 at 04:37AM

नई दिल्लीटीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ जारी हेडिंग्ले टेस्ट में भले ही संघर्ष करती दिख रही है, लेकिन इस मैदान पर कई सुनहरी यादें भारतीय क्रिकेट को दी हैं। यही वह मैदान है, जहां एक ही मैच में भारत के 3 महान बल्लेबाजों ने सैकड़ा जड़ते हुए वर्ष 2002 में इंग्लिश टीम को पारी की हार के लिए मजबूर कर दिया था। पूर्व मीडियम पेसर अजीत अगरकर और महान सचिन तेंडुलकर ने उस ऐतिहासिक जीत का याद किया है। सचिन के शॉट्स से मेजबान थे हैरान: अजीत अगरकरतीसरे टेस्ट के दूसरे दिन लंच के दौरान कॉमेंट्री कर रहे अजीत अगरकर ने अपनी यादें साझा कीं। उन्होंने बताया कि तब इससे भी खतरनाक पिच पर टीम इंडिया ने बैटिंग की थी। उन्होंने बताया कि 2002 में इसी मैदान पर हमने पारी से जीत दर्ज की थी। तब भी पिच बेहद चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़ और मौजूदा बीसीसीआई प्रमुख सौरभ गांगुली ने अपने शॉट्स से मेजबान टीम को हैरान कर दिया था। इन तीनों ने शतक जड़ा था। इस तरह शॉर्ट गेंदों से पाया छुटकारा इस बारे में सचिन तेंडुलकर ने कहा- पिच वाकई परेशान करने वाली थी। मैं चायकाल के समय बैटिंग के लिए आया तो बैटिंग करना आसान नहीं था। मैंने माइंड गेम के बीच तेज गेंदबाजों को क्रीज से बाहर निकलकर शॉट खेले और यह सुनिश्चित किया कि वे शॉर्ट पिच गेंदें न फेकें। यहां 30वां शतक बनाया। मेरे लिए आंकड़े मायने नहीं रखते, टीम की जीत महत्वपूर्ण थी। खराब रोशनी में भी खूब लगाए शॉट उन्होंने खराब रोशनी में भी बैटिंग करने की घटना के बारे में बताया। उन्होंने कहा- यहां लाइट की समस्या थी, लेकिन हमने कहा कि हम खेलेंगे। 4-5 ओवर बाद अंपायर्स फिर बोले तो हमने फिर कहा कि हम खेलेंगे तब उन्होंने कहा कि हमें गेंद नहीं दिख रही है। दरअसल, हम यहां बड़े स्कोर की ओर देख रहे थे और मुझे बैटिंग में कोई समस्या नहीं थी। हम मैच के लिए रणनीति बनाते हैं, लेकिन कई बार सफल नहीं होते। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि यहां हमने प्लान को पूरी सफलता के साथ लागू भी किया। 628 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर2002 में खेले गए इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहली पारी 8 विकेट पर 628 रनों पर घोषित की थी। इसमें राहुल द्रविड़ ने 307 गेंदों में 23 चौके की मदद से 148 रनों की पारी खेली थी, जबकि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने 330 गेंदों में 19 चौके और 3 छक्के उड़ाते हुए 193 रन ठोके थे। कप्तान सौरभ गांगुली ने 168 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 128 रन बनाए थे। इंग्लैंड की हालत हुई खराब इसके बाद अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ने फिरकी से धमाल मचाते हुए 3-3 विकेट झटके और इंग्लैंड की पहली पारी 273 रनों पर समेट दी थी। जहीर खान और अजीत अगरकर ने दो-दो विकेट चटकाए थे। भारत ने मेजबानों को फॉलोऑन खिलाया और दूसरी पारी 309 रनों पर समेट दी। कुंबले ने 4, संजय बांगड़ ने 2, जबकि जहीर, अजीत और हरभजन ने एक-एक विकेट चटकाते हुए टीम इंडिया की पारी और 46 रनों से जीत सुनिश्चित की थी।

जब सीधे गावसकर के सिर पर लगी गेंद, रिचर्ड्स ने बोला था- यू आर मेड ऑफ स्टील मैन... August 26, 2021 at 03:28AM

नई दिल्लीक्रिकेट अब काफी बदल चुका है। आज से कुछ साल पहले न तो इतनी तकनीक आई थी और न ही सुरक्षा के इंतजाम। खिलाड़ी बिना हेलमेट ही खतरनाक तेज गेंदबाजों का सामना करते थे। जान का खतरा भी बरकरार रहता था। ऐसा ही एक किस्सा लिटिल मास्टर सुनील गावसकर ने भारत-इंग्लैंड के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच के दौरान कमेंट्री के वक्त सुनाया। बिना हेलमेट के खेलते थे गावस्कर 1971 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले सुनील गावसकर को साथी प्यार से सनी भी कहते थे। अपने नाम की ही तरह उनका करियर भी खूब चमकीला रहा। ताउम्र बगैर हेलमेट के बल्लेबाजी करने वाले गावस्कर ने अपने करियर में मैल्कम मार्शल, एंडी रॉबर्ड्स, माइकल होल्डिंग,डेनिस लिली, इमरान खान सरीखे तूफानी पेसर्स का सामना किया। मार्शल ने सिर पर मारी थी गेंद सुनील गावसकर और मैल्कम मार्शल के बीच की जंग जगजाहिर है। बात 1983 की है, जब भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर थी। सीरीज के शुरुआती दो मैच में गावसकर का बल्ला पूरी तरह खामोश था। तीसरा टेस्ट गुयाना में हुआ। वेस्टइंडीज के 470 रन के जवाब में भारत की पहली पारी शुरू हुई। सुनील गावसकर इस मैच में रंग में दिख रहे थे, उन्हें रोकने के लिए कैरेबियाई टीम ने अपना सबसे बड़ा हथियार बॉडी लाइन और शॉर्ट बॉलिंग शुरू की। मैल्कम मार्शल ने एक तेज शॉर्ट बॉल फेंकी जो सीधे जाकर गावस्कर के माथे पर जाकर लगी। यू आर मेड ऑफ स्टील मैन...गावसकर के सिर पर सूजन हो गई थी। किस्सा सुनाते हुए उन्होंने कहा, 'अगर गेंद कान के आस-पास लगती तो वह उनका आखिरी दिन भी हो सकता था, उन्हें घायल देख पूरा ड्रेसिंग रूम हिल गया था। स्लिप में खड़े महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स फौरन दौड़कर उनका हाल-चाल जानने पहुंचे। जब सुनील गावसकर ने कहा कि मैं ठीक हूं तो विव ने बोला था- यू आर मेड ऑफ स्टील मैन... (तुम लोहे से बने हो)। घातक बाउंसर के बाद अगली बॉल तेज यॉर्कर थी, जिसे स्ट्रेट ड्राइव से लिटिल मास्टर ने बाउंड्री के पार भेज दिया था। उस मैच में इस मुंबईकर ने नाबाद 147 रन बनाए थे।

भारत हारेगा... पीटरसन की भविष्यवाणी पर हरभजन सिंह ने दिया ऐसा रिऐक्शन August 26, 2021 at 03:37AM

लीड्सभारत ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर दिया लेकिन इंग्लैंड पर दबाव बनाने के लिए इतना काफी नहीं था जिससे मेजबान टीम ने गुरुवार को तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक अपनी बढ़त 104 रन की कर ली। इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 120 रन से आगे खेलना शुरू किया और सुबह के सत्र में 62 रन जोड़े जिससे लंच तक पहली पारी में उसका स्कोर दो विकेट पर 182 रन हो गया। भारतीय टीम पहली पारी में 78 रन पर सिमट गयी थी। इस दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने एक ट्वीट करते हुए भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि भारत यह मैच हारेगा। केपी ने ट्वीट में लिखा- रविवार को मोईन अली 6 विकेट लेंगे और सीरीज 1-1 से बराकर हो जाएगी। इस पर दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा- यह होता है स्टेटमेंट केपी... देखते हैं क्या होता है। बता दें कि मैच के दूसरे दिन मोहम्मद शमी भारत के चारों तेज गेंदबाजों में सबसे ज्यादा खतरनाक दिखे, बाकी अन्य को लगातार दूसरे दिन सीम या स्विंग मूवमेंट का फायदा नहीं मिला। शमी ने ‘राउंड द विकेट’ गेंदबाजी करते हुए खेल के पहले घंटे में रोरी बर्न्स (153 गेंद में 61 रन) को बोल्ड किया। शमी की शानदार गेंद पर बर्न्स ने कवर ड्राइव खेलने का प्रयास किया, पर यह दनदनाते हुए उनके ऑफ स्टंप उखाड़ गयी। इस तरह बर्न्स और हसीब हमीद के बीच पहले विकेट की 135 रन की भागीदारी का अंत हुआ। भारत को दूसरा विकेट रविंद्र जडेजा ने दिलाया जिन्होंने दिन के अपने पहले ही ओवर में हमीद (195 गेंद में 68 रन) को बोल्ड किया। बायें हाथ के स्पिनर ने अपनी खूबसूरत गेंद पर क्रीज पर जमे हुए हमीद का बड़ा विकेट झटका। तीन साल में अपना पहला टेस्ट खेल रहे डेविड मलान अच्छी लय में दिख रहे हैं और 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उनके साथ फॉर्म में चल रहे कप्तान जो रूट 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों झटकों के बावजूद भारत को मैच में वापसी के लिये कुछ विशेष करने का प्रयास करना होगा। भारत के लिये सुबह के सत्र में इशांत शर्मा ने गेंदबाजी शुरू की, हालांकि वह पिच पर सही लाइन एवं लेंथ हासिल करने में जूझते दिखे। भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण स्विंग के बजाय सीम पर ज्यादा निर्भर करता है लेकिन वे पिच से ज्यादा मूवमेंट हासिल नहीं कर सके।

एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे... पाकिस्तानी ऐथलीट की ढाल बन छाए नीरज, ट्विटर पर बल्ले-बल्ले August 26, 2021 at 01:57AM

भारत के ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक और ऐसा काम किया है, जिसकी तारीफ सोशल मीडिया पर हो रही है। लोग उन्हें रियल हीरो बता रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के ऐथलीट अरशद नदीम (Arshad Nadeem) को लेकर चल रही तमाम बातों का खंडन किया और लोगों से अपील की कि खेल को खेल ही रहने दें इसे एजेंडा न बनाएं। नीरज चोपड़ा ने एक वीडियो शेयर करते हुए पाकिस्तान के अरशद नदीम के उनके जैवलिन को पकड़ने को लेकर मचे बवाल पर सफाई दी है। इसके बाद से लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे... यह लाइन ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा पर सटीक बैठती है। उन्होंने जिस तरह ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए पाकिस्तानी ऐथलीट का बचाव किया है उसके बाद से लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।


एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे... अरशद नदीम की ढाल बन छाए नीरज चोपड़ा, ट्विटर पर बल्ले-बल्ले

भारत के ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक और ऐसा काम किया है, जिसकी तारीफ सोशल मीडिया पर हो रही है। लोग उन्हें रियल हीरो बता रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के ऐथलीट अरशद नदीम (Arshad Nadeem) को लेकर चल रही तमाम बातों का खंडन किया और लोगों से अपील की कि खेल को खेल ही रहने दें इसे एजेंडा न बनाएं। नीरज चोपड़ा ने एक वीडियो शेयर करते हुए पाकिस्तान के अरशद नदीम के उनके जैवलिन को पकड़ने को लेकर मचे बवाल पर सफाई दी है। इसके बाद से लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।



KKR से जुड़े टिम साउदी:पाकिस्तान दौरा छोड़कर साउदी ने IPL में खेलने का फैसला किया, पैट कमिंस की जगह लेंगे August 26, 2021 at 01:27AM

PCB के नए चेयरमैन रमीज राजा:पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलकर उन्हें प्लान सौंपा, एहसान मनी की जगह लेंगे August 26, 2021 at 01:01AM

वाह क्या गेंद है! शमी ने बर्न्स को किया क्लीन बोल्ड, यूं देखता रह गया बल्लेबाज August 26, 2021 at 01:14AM

लीड्सभारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है और भारत को पहली सफलता रोरी बर्न्स के रूप में मिली। बर्न्स को मोहम्मद शमी ने अपनी एक करिश्माई गेंद पर बोल्ड किया। गेंद इतनी शानदार थी कि बर्न्स पूरी तरह शॉक्ड रह गए। जैसे कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि वह बोल्ड हो चुके हैं। दूसरी ओर, भारतीय खिलाड़ियों का जश्न देखते बन रहा था। दरअसल, पार के 50वें ओवर की आखिरी गेंद शमी ने 133 kph की रफ्तार से की थी। रोरी एक्रॉस जाकर शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन पूरी तरह चूके। गेंद बैट और पैड के बीच से होते हुए ऑफ स्टंप के टॉप पर लगी। यहां रोरी हैरान थे। वह कुछ देर तक अपनी जगह पर ही खड़े रह गए। उन्होंने 153 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का की मदद से 61 रन की पारी खेली। आज इंग्लैंड ने 120 रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। पहले विकेट के लिए रोरी और हसीब के बीच 135 रनों की साझेदारी हुई। यानी उसने अपने पहले दिन के स्कोर में 15 रनों का इजाफा किया और पहला विकेट गंवाया। उल्लेखनीय है कि जेम्स एंडरसन की अगुआई में तेज गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से इंग्लैंड ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन भारत को पहली पारी में सिर्फ 78 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 120 रन बनाते हुए 42 रनों की लीड ले ली थी। हसीब हमीद 130 गेंदों में 11 चौके की मदद से 60 जबकि रोरी बर्न्स 125 गेंदों में 5 चौके और एक छक्का की मदद से 52 रन पर नाबाद थे।

रमीज को मिला इमरान का साथ, अब यह पूर्व कप्तान संभालेगा पाकिस्तान क्रिकेट की कमान! August 26, 2021 at 12:00AM

कराची (पीसीबी) चेयरमैन एहसान मनी ने गुरुवार को अपने पद से हटने का फैसला किया।,उन्होंने तीन साल का कार्यकाल पूरा किया। पीसीबी के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि मनी अब बोर्ड के चेयरमैन नहीं होंगे क्योंकि उनका कार्यकाल 25 अगस्त को समाप्त हो गया। प्रधानमंत्री इमरान खान इस समय बोर्ड के संरक्षक हैं और वह दो लोगों को नामांकित करके पीसीबी के ‘गवर्नर बोर्ड’ को देंगे जिनमें से एक को नया चेयरमैन नियुक्त किया जाएगा। इसमें पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान रमीज राजा का नाम भी शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। रमीज रजा और एहसान मनी दोनों ने सोमवार (23 अगस्त) की दोपहर प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की थी। रमीज रजा ने क्रिकबज को खास बातचीत में बताया कि उन्होंने यह ऑफर स्वीकार कर लिया है। दूसरी ओर 76 वर्षीय मनी के पास पीसीबी के साथ-साथ आईसीसी के संचालन का भी लंबा अनुभव है। रमीज की नियुक्ति से पहले एक प्रक्रिया होगी, उनका नाम पहले पीसीबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स को भेजा जाएगा। इसके बाद, यदि कोई अन्य BoG सदस्य चुनाव लड़ना चाहता है, तो चुनाव हो सकता है, लेकिन प्रधानमंत्री के उम्मीदवार को किसी प्रतिरोध का सामना करने की संभावना नहीं है। तीन साल पहले इमरान द्वारा मनोनीत किए जाने पर मनी को निर्विरोध चुना गया था, उसी तरह, रमीज भी अध्यक्ष बनते नजर आ रहे हैं। (इनपुट के साथ)

हेडिंग्ले में काली पट्टी बांधकर उतरे इंग्लिश बल्लेबाज, जानिए क्यों शोक में डूबा है क्रिकेट जगत August 26, 2021 at 12:50AM

लीड्सभारतीय टीम के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लिश बल्लेबाज रोरी बर्न्स और हसीब हमीद बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे। दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टेड डेक्सटर का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। इस वजह से समूचा क्रिकेट वर्ल्ड शोक में डूबा हुआ है। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने उनके सम्मान में काली पट्टी बांधी है। डेट ने मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के अध्यक्ष के साथ-साथ इंग्लैंड चयनकर्ताओं के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया था। लॉर्ड टेड के नाम से जाने जाने वाले, डेक्सटर एक तेज गेंदबाज होने के अलावा एक आक्रामक मध्य क्रम के बल्लेबाज भी थे। उन्होंने 1958 से लेकर 1968 तक इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया, उस दौरान उन्होंने 62 टेस्ट मैच खेले। डेक्सटर ने 1961 से 1964 तक 30 मैचों में कप्तानी भी की। अपने करियर के दौरान टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 34.9 के औसत से 4502 रन बनाए जिसमें नौ शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 66 विकेट भी लिए। एमसीसी ने गुरुवार को एक बयान में कहा, 'टेड एक खुशहाल पति, पिता और दादा थे और इंग्लैंड के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक थे। वह अपने 62 टेस्ट मैचों में से 30 में कप्तान थे और उन्होंने खेल को उसी रोमांच और मस्ती के साथ खेला और यह उनके बेहतरीन जीवन की कहानी को दशार्ता है।' बयान में आगे कहा गया है कि वह एक बिमारी से जूझ रहे थे, डेक्सटर का बुधवार को वॉल्वरहैम्प्टन के कॉम्पटन में उनके परिवार के सामने उनका निधन हो गया। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, डेक्सटर ने टेस्ट खिलाड़ियों के लिए एक रैंकिंग प्रणाली तैयार करने में मदद की। रैंकिंग प्रणाली को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा अपनाया गया था, आज भी उनके बनाए रैंकिंग प्राणाली का प्रयाग किया जाता है। डेक्सटर को जून 2021 में साउथम्प्टन में खेले गए पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।

पाकिस्तानी एथलीट के बचाव में आए नीरज चोपड़ा:ओलिंपिक फाइनल से पहले नीरज को नहीं मिल रहा था अपना जेवलिन, पाकिस्तान के अरशद नदीम के हाथ में मिला August 26, 2021 at 12:28AM

टोक्यो पैरालिंपिक्स देखें फोटो में:पैरालिंपिक गेम्स शुरू हो चुके हैं, चीन मेडल तालिका में टॉप पर; यामादा मियुखी ने जापान के लिए पहला मेडल जीता August 26, 2021 at 12:00AM

पोलार्ड के 'नाइटराइडर्स' और पूरन के 'वॉरियर्स' के बीच घमासान, कब, कहां और कैसे देखें LIVE Streaming August 26, 2021 at 12:08AM

नई दिल्ली कैरेबियाई प्रीमियर लीग के 9वें एडिशन का आयोजन आज यानी गुरुवार (26 अगस्त 2021) से शुरू हो रहा है। पहला मुकाबला निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की कप्तानी वाली गयाना अमेजन वॉरियर्स और कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) की अगुआई वाली त्रिनिबागो नाइटराइडर्स ( Trinbago Knight Riders vs Guyana Amazon warriors ) के बीच खेला जाएगा। फाइनल 15 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले सेंट किट्स एंड नेविस के वॉर्नर पार्क में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले एक ही वेन्यू सेंट किट्स एंड नेविस में खेले जाएंगे। सीपीएल 2021 में 6 टीमें भाग लेंगी जिनमें बारबाडोस रॉयल्स, गयाना अमेजन वॉरियर्स, जमैका तलवाहास, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स, सेंट लूसिया किंग्स, त्रिनबागो नाइट राइडर्स। सीपीएल 2021 में 21 दिन तक मुकाबले खेले जाएंगे। सभी टीमें लीग स्टेज पर एक दूसरे से दो मैच खेलेंगी। टॉप की चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। सीपीएल के 9वें एडिशन का पहला मैच किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा ? सीपीएल के 9वें एडिशन का पहला मैच गयाना अमेजन वॉरियर्स और त्रिनिबागो नाइटराइडर्स (Trinbago Knight Riders vs Guyana Amazon warriors live stream) के बीच खेला जाएगा। गयाना अमेजन वॉरियर्स और त्रिनिबागो नाइटराइडर्स की टीमों के बीच पहला मुकाबला कब खेला जाएगा? गयाना अमेजन वॉरियर्स और नाइटराइडर्स के बीच पहला मैच 26 अगस्त को खेला जाएगा। गयाना अमेजन वॉारियर्स और त्रिनिबागो नाइटराइडर्स के बीच पहला मैच कहां खेला जाएगा ? गयाना अमेजन वॉरियर्स और त्रिनिबागो नाइटराइडर्स के बीच मैच सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेला जाएगा। गयाना अमेजन वॉरियर्स और त्रिनिबागो नाइटराइडर्स मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें? गयाना अमेजन वॉरियर्स और नाइटराइडर्स मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। गयाना अमेजन वॉरियर्स और त्रिनिबागो नाइटराइडर्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? गयाना अमेजन वॉरियर्स और त्रिनिबागो नाइटराइडर्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप फैनकोड एप्प पर देख सकते हैं। 4 बार की चैंपियन है त्रिनिबागो नाइटराइडर्स सीपीएल की मौजूदा चैंपियन त्रिनिबागो नाइट राइडर्स टीम है। नाइट राइडर्स ने पिछली बार ट्रोफी अपने नाम की थी। नाइट राइडर्स इस टूर्नामेंट को सबसे अधिक 4 बार जीत चुकी है। सेंट लूसिया जॉक्स (अब सेंट लूसिया किंग्स) पिछली बार की उप विजेता है। जमैका तलवाहास और बारबाडोस ट्राइडेंट्स टीमें इस खिताब को दो-दो बार अपने नाम कर चुकी हैं।

भारत Vs इंग्लैंड तीसरा टेस्ट LIVE:हमीद-बर्न्स की सेंचुरी पार्टनरशिप से इंग्लैंड मजबूत स्थिति में, बुमराह तोड़ सकते हैं कपिल देव का रिकॉर्ड August 25, 2021 at 11:35PM

टोक्यो पैरालिंपिक में जेवलिन थ्रोअर नवदीप का मुकाबला:अब तय समय से एक घंटा पहले होगा 4 सितंबर को मैच, वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर के एथलीट से गोल्ड की उम्मीद August 25, 2021 at 04:32PM