Sunday, September 6, 2020

देखें, एरॉन फिंच के खिलाफ DRS मांग शर्मिंदा हुए इंग्लिश खिलाड़ी September 06, 2020 at 07:02PM

नई दिल्ली क्रिकेट में इन दिनों डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) का खूब बोलबाला है। लेकिन कभी-कभी उत्साह में खिलाड़ी बड़ी-बड़ी गलतियां कर जाते हैं। कुछ ऐसा ही रविवार को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच साउथैम्टन में खेले गए दूसरे टी20 मैच के दौरान देखने को मिला। इंग्लैंड ने यहां आदिल रशीद (Adil Rashid) की गेंद पर () के खिलाफ ऐसा रीव्यू मांगा, जिसे देखकर सब हैरान थे और बाद में इंग्लिश खिलाड़ी भी शर्मिंदा हो गए। कंगारू टीम की बैटिंग के दौरान पावरप्ले के खत्म होते ही इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने अपने लेग स्पिनर आदिल रशीद को गेंद थमाई। रशीद ने इस ओवर की तीसरी गेंद फिंच को फेंकी तो उन्होंने शानदार ढंग से पूरी तरह रक्षात्मक होकर इसे फॉरवर्ड डिफेंस कर दिया। लेकिन इंग्लैंड के कीपर जोस बटलर और बोलर रशीद को लगा कि यह गेंद फिंच के बैट से पहले उनके पैड से लगी है और वह विकेट के सामने हैं, तो वह निश्चिततौर पर LBW आउट होंगे। इस पर इंग्लिश खिलाड़ियों ने जोरदार अपील कर दी, जिसे अंपायर ने नकार दिया। लेकिन इंग्लिश खिलाड़ियों को लगा कि यहां विकेट का चांस है तो उन्होंने इस पर रीव्यू (DRS) ले लिया। टीवी कैमरा में जब इस अपील को परखा गया, तो यह बड़ी ही हास्यास्पद और इंग्लिश खिलाड़ियों के लिए शर्मिंदगी वाली स्थिति थी। टीवी में साफ दिख रहा था कि यह गेंद फिंच के बैट के बीचो-बीच लगी है। उनका पैड भी बैट से पीछे था, यानी पैड पर बॉल लगने का सवाल ही नहीं था। इस डीआरएस के निर्णय में शर्मिंदगी वाली बात इसलिए भी है क्योंकि फील्डिंग टीम के कप्तान DRS मांगने से पहले अपने विकेटकीपर और गेंदबाज से चर्चा कर लेते हैं कि क्या यहां रीव्यू बनता है या नहीं। लेकिन न जानें क्यों फिंच के इतने शानदार डिफेंस को वे सभी नहीं देख पाए और उन्होंने इस पर उन्हें आउट मांग लिया। सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के इस रीव्यू की जमकर आलोचना हो रही है। एक यूजर ने लिखा कि अगर कोई बैड रीव्यू के लिए अवॉर्ड रखा जाएगा तो इंग्लैंड इसे आराम से जीत लेगा। एक अन्य यूजर ने हंसते हुए पूछा, 'आखिर किस बात पर इतना उत्साह में आ गए।' हालांकि इंग्लैंड ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां मेजबान टीम के सामने 158 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे जोस बटलर (77*) की शानदार पारी की बदौलत 7 बॉल शेष रहते यह टारगेट आराम से अपने नाम कर लिया।

आईओसी के वाइस-प्रेसिडेंट ने कहा- अगले साल तय समय पर गेम्स होंगे, चाहे कोरोना के साथ हों या फिर उसके बगैर September 06, 2020 at 07:09PM

इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी के वाइस-प्रेसिडेंट जॉन कोट्स ने अगले साल होने वाले टोक्यो गेम्स को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगले साल टोक्यो ओलिंपिक तय समय पर होकर रहेंगे। चाहे कोरोना के साथ हों या फिर उसके बगैर।

कोरोना के कारण इस साल होने वाले टोक्यो गेम्स पहले ही एक साल के लिए टाले जा चुके हैं। अब यह 2021 में 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होंगे।

‘टोक्यो गेम्स अगले साल 23 जुलाई से शुरू हो जाएंगे’
जॉन कोट्स टोक्यो ओलिंपिक के लिए बनाई गई आईओसी की कॉर्डिनेशन कमीशन के चीफ भी हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘‘यह (टोक्यो ओलिंपिक) तय जगह और समय पर होंगे। चाहे कोरोना के साथ या उसके बगैर। गेम्स अगले साल 23 जुलाई से शुरू हो जाएंगे।’’

गेम्स के लिए कोरोना वैक्सीन की शर्त जरूरी नहीं: मुतो
हाल ही में टोक्यो गेम्स के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) तोशीरो मुतो ने कहा था, ‘‘अगले साल ओलिंपिक और पैरालिंपिक के लिए कोरोना वैक्सीन की शर्त जरूरी नहीं है। आईओसी और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) से इस पर पहले ही बात हो चुकी है। यदि इस दौरान वैक्सीन आ जाती है, तो यह गेम्स के लिए अच्छा होगा। हालांकि, अगर आप मुझसे यह पूछेंगे कि वैक्सीन का होना शर्त है, तो मैं इससे इनकार करता हूं।’’

टालने की नौबत आई तो टोक्यो गेम्स को रद्द ही किया जाएगा
मुतो ने कहा था, ‘‘दर्शकों को लेकर हमारी कोई शर्त नहीं है। हम चाहेंगे कि दर्शक स्टेडियम में न आएं, लेकिन अभी इस पर आखिरी फैसला नहीं लिया गया है।’’ वहीं, स्थानीय लोग चाहते हैं कि टोक्यो गेम्स को रद्द कर दिया जाए या फिर हो सके तो टाल दिया जाए। हालांकि, 2022 में फुटबॉल का वर्ल्ड कप (कतर) और विंटर ओलिंपिक (बीजिंग) के कारण टोक्यो गेम्स को टालना मुश्किल है। आईओसी स्पष्ट कर चुका है कि टालने की नौबत आई तो गेम्स को रद्द ही किए जाएंगे।

ओलिंपिक टलने से जापान को 56 हजार करोड़ रु. का नुकसान
जापान की डेली निक्कन स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओलिंपिक के एक साल टलने से जापान और विश्व की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। अकेले जापान को इससे 56 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। साथ ही उस पर 20 करोड़ रुपए का एक्स्ट्रा खर्च भी बढ़ गया है।

124 साल के इतिहास में पहली बार ओलिंपिक टाले गए
24 मार्च को आईओसी ने ओलिंपिक को 1 साल टालने का फैसला किया था। यह पहला मौका नहीं है, जब टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक को टाला गया। 1940 में इस शहर को पहली बार इन खेलों की मेजबानी मिली थी। लेकिन, चीन से युद्ध की वजह से यह गेम्स रद्द हो गए थे। 124 साल के इतिहास में ओलिंपिक 3 बार रद्द हुए हैं और पहली बार टले हैं। पहले विश्व युद्ध के चलते बर्लिन (1916), टोक्यो (1940) और लंदन (1944) गेम्स को कैंसिल करना पड़ा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एक सर्वे के मुताबिक, स्थानीय लोग चाहते हैं कि टोक्यो गेम्स को रद्द कर दिया जाए या फिर हो सके तो टाल दिया जाना चाहिए। -फाइल फोटो

अंशु फाती ने 95 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल गोल करने वाले स्पेनिश खिलाड़ी बने; यूक्रेन को 4-0 से हराया September 06, 2020 at 06:11PM

बार्सिलोना के स्टार अंशु फाती सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल गोल करने वाले स्पेन के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल गोल सोमवार यूक्रेन के खिलाफ किया। फाती की उम्र 17 साल और 311 दिन है। फाती ने युआन इरेजक्विन का 95 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। युआन ने 1925 में 18 साल की उम्र में स्विट्जरलैंड के खिलाफ गोल किया था।

इसी के साथ कोरोना के बीच खेले जा रहे नेशंस लीग में स्पेन ने यूक्रेन को 4-0 से शिकस्त दी। टीम के लिए सर्जियो रामोस ने 2 गोल तीसरे और 29वें मिनट में किए। वहीं चौथा गोल फेरान टॉरेस ने 84वें मिनट में दागा।

अपने दूसरे ही मैच में फाती ने गोल दागा
फाती का यह दूसरा इंटरनेशनल मैच था। उन्होंने अपना डेब्यू जर्मनी के खिलाफ किया था, जिसमें वे गोल नहीं कर सके थे। स्पेन और जर्मनी का यह मैच 1-1 से ड्रॉ हो गया था।

इस सीजन में फाती के 12 गोल
बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर फाती ने मौजूदा सीजन के 42 मैच में 12 गोल किए हैं। इस दौरान उन्होंने स्पेनिश लीग ला लिगा के 24 मुकाबलों में 7 और यूईएफए यूथ लीग के 9 मैच में 4 गोल किए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अंशु फाती का यह दूसरा इंटरनेशनल मैच था। उन्होंने अपना डेब्यू जर्मनी के खिलाफ किया था, जिसमें वे गोल नहीं कर सके थे।

US ओपन से डिस्क्वॉलिफाइ होने के बाद नोवाक जोकोविच बोले, 'आई एम सॉरी' September 06, 2020 at 06:26PM

न्यू यॉर्क () यूएस ओपन (Djokovic disqualifies from US Open) से अप्रत्याशित रूप से बाहर हो गए। उन्होंने गलती से टेनिस बॉल एक लाइन जज के गले पर मार दी। रविवार को चौथे राउंड के मुकाबले में हुई इस घटना के बाद जोकोविच का 29 मैच से चला आ रहा जीत का सफर थम गया। साथ ही वह अपना 18वां ग्रांड स्लैम खिताब जीतने से भी चूक गए। दुनिया के नंबर टेनिस खिलाड़ी जोकोविच पाब्लो केरोनो बस्टा से 5-6 से पहले सेट में पीछे चल रहे थे। पॉइंट हारने के बाद जोकोविच ने गेंद को गुस्से में अपने पीछे मारा जो जाकर उनके पीछे खड़ी लाइन जज को जा लगी। गेंद लगते ही वह गिर पड़ीं। जोकोविच दौड़कर उनके पास गए। 10 मिनट के बाद चेयर अंपायर, टूर्नमेंट रेफरी सोरन फ्रीमल और ग्रैंड स्लैम सुपरवाइजर ने जोकोविच से बात की। आखिर में जोकोविच बस्टा से हाथ मिलाकर कोर्ट से बाहर चले गए। सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस घटना पर दुख जाहिर किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा, 'पूरी घटना ने मुझे काफी दुखी किया है। मैंने लाइनपर्सन से बात की और अधिकारियों ने मुझे बताया है कि ईश्वर का शुक्र है वह ठीक है। उसे इतना दुख पहुंचाने के लिए मुझे काफी अफसोस है। मैंने ऐसा जानबूझकर नहीं किया। लेकिन यह बहुत गलत था। उनकी निजता का सम्मान करने के लिए मैं नाम का खुलासा नहीं करूंगा।' टूर्नमेंट से अपने डिस्क्वॉलिफिकेशन पर उन्होंने कहा, 'जहां तक डिस्क्वॉलिफिकेशन की बात है, तो मुझे अपने भीतर विचार करना होगा और अपनी निराशा पर काम करते हुए उसे एक खिलाड़ी और इनसान के तौर पर बेहतर बनने की प्रेरणा के रूप में इस्तेमाल करना होगा।' अपने व्यवहार के लिए माफी मांगते हुए जोकोविच ने कहा, 'मैं यूएसओपन टूर्नमेंट और इससे जुड़े सभी लोगों से अपने व्यवहार के लिए माफी मांगता हूं। मैं अपनी टीम और परिवार के अडिग समर्थन के लिए आभारी हूं। इसके साथ ही अपने फैंस के लिए भी जो हमेशा मेरे साथ खड़े हैं। थैंक्यू और आईएम सॉरी।' बस्टा ने मैच के बाद कहा, 'यह थोड़ा शॉकिंग था, ना?' जोकोविच मीडिया से बात किए बिना ही बाहर चले गए। बस्टा से जब पूछा गया कि क्या जोकोविच को खेलने देना चाहिए था तो उन्होंने कहा, 'देखिए, नियम आखिर नियम हैं... मैच रेफरी और सुपरवाइजर ने सही फैसला किया, लेकिन यह आसान नहीं था।' सर्बियाई खिलाड़ी को इस बार यूएस ओपन का बहुत मजबूत दावेदार माना जा रहा था क्योंकि चिर-प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर और राफेल नडाल इस टूर्नमेंट में नहीं खेल रहे हैं। फेडरर के नाम 20 और नडला के नाम 19 ग्रैंड स्लैम टाइटल हैं। ऐसे में जोकोविच के पास अपना 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सुनहरा मौका था।

KXIP Full Schedule: किंग्स इलेवन पंजाब का पूरा शेड्यूल September 06, 2020 at 05:49PM

नई दिल्ली IPL 2020 Schedule: Kings XI Punjab की टीम आईपीएल 2020 में अपने सफर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से करेगी। किंग्स इलेवन की टीम अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में हो रही है। इस टूर्नमेंट की वास्तविक शुरुआत पहले मार्च में होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे टालना पड़ा। इसी वजह से यह टूर्नमेंट भारत से बाहर भी गया।
तारीख बनाम समय मैदान
1 20 सितंबर 2020 दिल्ली कैपिटल्स शाम 7:30 बजे दुबई
2 24 सितंबर 2020 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शाम 7:30 बजे दुबई
3 27 सितंबर 2020 राजस्थान रॉयल्स शाम 7:30 बजे शारजाह
4 1 अक्टूबर 2020 मुंबई इंडियंस शाम 7:30 बजे अबू धाबी
5 4 अक्टूबर 2020 चेन्नै सुपर किंग्स शाम 7:30 बजे दुबई
6 8 अक्टूबर 2020 सन राइजर्स हैदराबाद शाम 7:30 बजे दुबई
7 10 अक्टूबर 2020 कोलकाता नाइट राइडर्स दोपहर 3:30 बजे अबू धाबी
8 15 अक्टूबर 2020 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शाम 7:30 बजे शारजाह
9 18 अक्टूबर 2020 मुंबई इंडियंस शाम 7:30 बजे दुबई
10 20 अक्टूबर 2020 दिल्ली कैपिटल्स शाम 7:30 बजे दुबई
11 24 अक्टूबर 2020 सनराइजर्स हैदराबाद शाम 7:30 बजे दुबई
12 26 अक्टूबर 2020 कोलकाता नाइट राइडर्स शाम 7:30 बजे शारजाह
13 30 अक्टूबर 2020 राजस्थान रॉयल्स शाम 7:30 बजे अबू धाबी
14 1 नवंबर 2020 चेन्नै सुपर किंग्स दोपहर 3:30 बजे अबू धाबी

एक दिन का खेल होने के बाद इंग्लैंड का घरेलू क्रिकेट मैच रद्द, ग्लोसिस्टरशायर और नॉर्थेंप्टनशायर के बीच खेला जा रहा था मुकाबला September 06, 2020 at 05:13PM

इंग्लैंड में खेले जा रहे घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट बॉब विलिज ट्रॉफी का एक मैच कोरोना के कारण रद्द कर दिया गया है। यह मैच ग्लोसिस्टरशायर और नॉर्थेंप्टनशायर के बीच खेला जा रहा था। मैच में पहले दिन का खेल हो चुका था, जिसमें ग्लोसिस्टरशायर ने 6 विकेट पर 66 रन बना लिए थे।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा, ‘‘मैच अधिकारियों ने दोनों टीमों के साथ समझौते के बाद मैच को रद्द कर दिया है। यह फैसला कोरोना से जुड़े मामले को लेकर सावधानी बरतते हुए लिया गया।’’

एक सदस्य के संक्रमित पाए जाने के कारण मैच रद्द
ईसीबी ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों के साथ अधिकारियों और अन्य स्टाफ की सेहत और सुरक्षा ही ईसीबी और फर्स्ट क्लास काउंटी की पहली प्राथमिकता है।’’ बोर्ड ने इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन बीबीसी रिपोर्ट की मानें तो नॉर्थेंप्टनशायर टीम का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके कारण मैच रद्द कर दिया गया।

टूर्नामेंट में 4 दिवसीय मैच खेले जाते हैं
बॉब विलिज ट्रॉफी के तहत 4 दिन का टेस्ट मैच खेला जाता है। यह टूर्नामेंट कोरोनावायरस महामारी के बीच काउंटी चैम्पियनशिप की जगह खेला जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रद्द हुए 4 दिवसीय मैच में ग्लोसिस्टरशायर ने नॉर्थेंप्टनशायर के खिलाफ पहले दिन 6 विकेट पर 66 रन बना लिए थे। -फाइल फोटो

पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन योहानेस ने 97.76 मीटर भाला फेंका, ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी; जेलेज्नी 98.48 मी रिकॉर्ड के साथ टॉप पर September 06, 2020 at 04:50PM

पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन जर्मनी के जेवेलियन थ्रोअर योहानेस वेटेर रविवार को वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। उन्होंने पोलैंड के एक टूर्नामेंट में 97.76 मीटर भाला फेंका। ऐसा करने वाले वे इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

उनसे पहले चेकोस्लोवाकिया के जन जेलेज्नी ने 1996 में 98.48 मीटर भाला फेंका था। 24 साल से यह वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम है। जेलेज्नी तीन बार को ओलिंपिक चैम्पियन भी रह चुके हैं।

खुद का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
वहीं, वर्ल्ड रिकॉर्ड से चूके योहानेस ने 2017 के लंदन में हुए वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता था। वे जेलेज्नी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके, लेकिन उन्होंने खुद का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने अपने पिछले रिकॉर्ड से 4 मीटर ज्यादा गोल फेंका।

थॉमस रोहलेर को पीछे छोड़ा
इसी के साथ योहानेस ने हमवतन थॉमस रोहलेर को पीछे छोड़ दिया है। रोहलेर 2017 में 93.90 मीटर भाला फेंककर दूसरे एथलीट बने थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जर्मनी के जेवेलियन थ्रोअर योहानेस वेटेर ने 2017 के लंदन में हुए वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता था। -फाइल फोटो

दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच यूएस ओपन से बाहर, महिला अधिकारी को कर दिया था हिट September 06, 2020 at 02:20PM

न्यू यॉर्क दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच से अप्रत्याशित रूप से बाहर हो गए हैं। एक महिला अधिकारी को गेंद से हिट करने के बाद उन्हें टूर्नमेंट से डिस्क्वॉलीफाई कर दिया गया। रविवार को सर्बिया के जोकोविच और स्पेन के पाब्लो करेनो बुस्टा के बीच लास्ट-16 (प्री क्वॉर्टर फाइनल) का मैच खेला जा रहा था। जोकोविच मैच के पहले सेट में 5-6 से पीछे चल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने झुंझलाहट में एक शॉट मारा, जो एक महिला अधिकारी को जा लगा और वह गिर गईं। हालांकि गलती का एहसास होते ही वह महिला अधिकारी की तरफ उसका हालचाल लेने दौड़े। बताया जा रहा है कि सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से महिला अधिकारी कुछ देर बाद उठ कर वहां से चली भी गई। पूरे घटनाक्रम के बाद रेफरी ने अंपायर से 10 मिनट चर्चा की और जोकोविच के प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी करेनो बुस्टा को विजेता घोषित कर दिया, जिसक बाद जोकोविच उनसे हाथ मिलाकर कोर्ट से बाहर निकल गए। वह से डिस्क्वॉलीफाई होने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी है। उनसे पहले 1990 में जॉन मौकेनरो ऑस्ट्रेलियन ओपन से और साल 2000 में स्टफान कोबेक फ्रेंच ओपन से डिस्क्वॉलीफाई हो चुके हैं। आपको बता दें कि इस टूर्नमेंट में रोजर फेडरर और राफेल नडाल नहीं खेल रहे हैं। इनकी गैरमौजूदगी में जोकविच खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। जोकोविच अब तक 17 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत चुके हैं , जबकि फेडरर ने 20 और नडाल ने 19 टाइटल अपने नाम किए हैं।

KKR Schedule: IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स का पूरा शेड्यूल September 06, 2020 at 04:34PM

नई दिल्ली IPL 2020 Full Schedule: Kolkata Knight Riders (KKR) IPL 13 में अपने सफर की शुरुआत 23 सितंबर से मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से करेगी। यह मैच अबू धाबी में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने रविवार को आईपीएल का बहु प्रतीक्षित शेड्यूल जारी कर दिया। दो बार की चैंपियन को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली इस टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मेल है।
तारीख बनाम समय मैदान
1 23 सितंबर 2020 मुंबई इंडियंस शाम 7:30 बजे अबू धाबी
2 26 सितंबर 2020 सन राइजर्स हैदराबाद शाम 7:30 बजे अबू धाबी
3 30 सितंबर 2020 राजस्थान रॉयल्स शाम 7:30 बजे दुबई
4 3 अक्टूबर 2020 दिल्ली कैपिटल्स शाम 7:30 बजे शारजाह
5 7 अक्टूबर 2020 चेन्नै सुपर किंग्स शाम 7:30 बजे अबू धाबी
6 10 अक्टूबर 2020 किंग्स इलेवन पंजाब दोपहर 3:30 बजे अबू धाबी
7 12 अक्टूबर 2020 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शाम 7:30 बजे शारजाह
8 16 अक्टूबर 2020 मुंबई इंडियंस शाम 7:30 बजे अबू धाबी
9 18 अक्टूबर 2020 सन राइजर्स हैदराबाद शाम 7:30 बजे अबू धाबी
10 21 अक्टूबर 2020 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शाम 7:30 बजे अबू धाबी
11 24 अक्टूबर 2020 दिल्ली कैपिटल्स दोपहर 3:30 बजे अबू धाबी
12 26 अक्टूबर 2020 किंग्स इलेवन पंजाब शाम 7:30 बजे शारजाह
13 29 अक्टूबर 2020 चेन्नै सुपर किंग्स शाम 7:30 बजे दुबई
14 1 नवंबर 2020 राजस्थान रॉयल्स शाम 7:30 बजे दुबई

DC Schedule: IPL में दिल्ली कैपिटल्स का पूरा शेड्यूल September 06, 2020 at 04:58PM

नई दिल्ली IPL 2020 Full Schedule: Delhi Capitals IPL 13 में अपने सफर की शुरुआत किंग्स इलेवन के खिलाफ करेगी। यह मैच 20 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। BCCI ने रविवार को आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी किया। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम की टीम ने 2019 में प्रभावी प्रदर्शन किया था। टीम सात साल बाद आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची थी। दिल्ली की टीम को उम्मीद होगी कि अनुभवी रिकी पॉन्टिंग की कोचिंग का लाभ उन्हें मिलेगा और वह एक पायदान आगे जाएगी।
तारीख बनाम समय मैदान
1 20 सितंबर 2020 किंग्स इलेवन पंजाब शाम 7:30 बजे दुबई
2 25 सितंबर 2020 चेन्नै सुपर किंग्स शाम 7:30 बजे दुबई
3 29 सितंबर 2020 सनराइजर्स हैदराबाद शाम 7:30 बजे अबू धाबी
4 3 अक्टूबर 2020 कोलकाता नाइट राइडर्स शाम 7:30 बजे शारजाह
5 5 अक्टूबर 2020 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शाम 7:30 बजे दुबई
6 9 अक्टूबर 2020 राजस्थान रॉयल्स शाम 7:30 बजे शारजाह
7 11 अक्टूबर 2020 मुंबई इंडियंस शाम 7:30 बजे अबू धाबी
8 14 अक्टूबर 2020 राजस्थान रॉयल्स शाम 7:30 बजे दुबई
9 17 अक्टूबर 2020 चेन्नै सुपर किंग्स शाम 7:30 बजे शारजाह
10 20 अक्टूबर 2020 किंग्स इलेवन पंजाब शाम 7:30 बजे दुबई
11 24 अक्टूबर 2020 कोलकाता नाइट राइडर्स दोपहर 3:30 बजे अबू धाबी
12 27 अक्टूबर 2020 सनराइजर्स हैदराबाद शाम 7:30 बजे दुबई
13 31 अक्टूबर 2020 मुंबई इंडियंस दोपहर 3:30 बजे दुबई
14 2 नवंबर 2020 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शाम 7:30 बजे अबू धाबी

IPL 2020 CSK Full Schedule: आईपीएल 2020 चेन्नै सुपर किंग्स का पूरा शेड्यूल September 06, 2020 at 01:56AM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसका पूरा शेड्यूल जारी कर दिया। मैच पहला 19 सितंबर को होगा। उम्मीद के मुताबिक पहला मुकाबला पिछली बार के फाइनल में पहुंचीं दो टीमों- चेन्नै सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। एक टीम तीन बार की चैंपियन है तो दूसरी ने चार बार आईीपएल ट्रोफी पर कब्जा किया है। एक नजर डालते हैं चेन्नै सुपर किंग्स के शेड्यूल पर। चेन्नै सुपर किंग्स का पूरा शेड्यूल
तारीख मैच समय मैदान
1 19 सितंबर, 2020 मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नै सुपर किंग्स (MI vs CSK) शाम 7:30 (IST) अबू धाबी
2 22 सितंबर, 2020 राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नै सुपर किंग्स (RR vs CSK) शाम 7:30 (IST) शारजाह
3 25 सिंतबर, 2020 चेन्नै सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) शाम 7:30 (IST) दुबई
4 2 अक्टूबर, 2020 चेन्नै सुपर किंग्स बनाम सन राइजर्स हैदरबाद (CSK vs SRH) शाम 7:30 (IST) दुबई
5 4 अक्टूबर, 2020 किंग्स इलेवन पंजाब बनाम चेन्नै सुपर किंग्स (KXIP vs CSK) शाम 7:30 (IST) दुबई
6 7 अक्टबूर, 2020 कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नै सुपर किंग्स (KKR vs CSK) शाम 7:30 (IST) अबु धाबी
7 10 अक्टूबर, 2020 चेन्नै सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) शाम 7:30 (IST) दुबई
8 13 अक्टूबर, 2020 सन राइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नै सुपर किंग्स (SRH vs CSK) शाम 7:30 (IST) दुबई
9 17 अक्टूबर, 2020 दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नै सुपर किंग्स (DC vs CSK) शाम 7:30 (IST) शारजाह
10 19 अक्टूबर, 2020 चेन्नै सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) शाम 7:30 (IST) अबु धाबी
11 23 अक्टबूर, 2020 चेन्नै सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) शाम 7:30 (IST) शारजाह
12 25 अक्टूबर, 2020 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नै सुपर किंग्स (RCB vs CSK) दोपहर 3: 30 (IST) दुबई
13 29 अक्टूबर, 2020 चेन्नै सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) शाम 7:30 (IST) दुबई
14 1 नवंबर, 2020 चेन्नै सुपर किंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (CSK vs KXIP) दोपहर 3:30 बजे अबू धाबी

पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई और चेन्नई के बीच, पहली बार फाइनल रविवार की बजाय मंगलवार को September 06, 2020 at 01:14AM

बीसीसीआई ने रविवार को आईपीएल सीजन-13 का शेड्यूल जारी कर दिया। कोरोना दौर में आईपीएल बगैर दर्शकों के यूएई में 19 सितंबर से शुरू होगा। पहला मैच पिछली बार के चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। फाइनल 10 नवंबर यानी मंगलवार को होगा। आईपीएल के इतिहास में पहली बार फाइनल रविवार की बजाय वीक-डे मंगलवार को रखा गया है। टूर्नामेंट में 10 डबल हेडर यानी एक दिन में 2-2 मैच होंगे। शाम के मैच पुराने शेड्यूल से आधा घंटा पहले यानी 7.30 बजे से शुरू होंगे। दोपहर के मैच 3.30 बजे से खेले जाएंगे।

तारीख मैच कहां समय
19 सितंबर मुंबई vs चेन्नई अबु धाबी रात 7.30 बजे
20 सितंबर दिल्ली vs पंजाब दुबई रात 7.30 बजे
21 सितंबर हैदराबाद vs बेंगलुरु दुबई रात 7.30 बजे
22 सितंबर राजस्थान vs चेन्नई शारजाह रात 7.30 बजे
23 सितंबर कोलकाता vs मुंबई अबु धाबी रात 7.30 बजे
23 सितंबर कोलकाता vs दिल्ली मोहाली रात 7.30 बजे
24 सितंबर पंजाब vs बेंगलुरु दुबई रात 7.30 बजे
25 सितंबर चेन्नई vs दिल्ली दुबई रात 7.30 बजे
26 सितंबर कोलकाता vs हैदराबाद अबु धाबी रात 7.30 बजे
27 सितंबर राजस्थान vs पंजाब शारजाह रात 7.30 बजे
28 सितंबर बेंगलुरु vs मुंबई दुबई रात 7.30 बजे
29 सितंबर दिल्ली vs हैदराबाद अबु धाबी रात 7.30 बजे
30 सितंबर राजस्थान vs कोलकाता दुबई रात 7.30 बजे
1 अक्टूबर पंजाब vs मुंबई अबु धाबी रात 7.30 बजे
2 अक्टूबर चेन्नई vs हैदराबाद दुबई रात 7.30 बजे
3 अक्टूबर बेंगलुरु vs राजस्थान अबु धाबी दोपहर 3.30 बजे
3 अक्टूबर दिल्ली vs कोलकाता शारजाह रात 7.30 बजे
4 अक्टूबर मुंबई vs हैदराबाद शारजाह दोपहर 3.30 बजे

हम इस शेड्यूल को लगातार अपडेट कर रहे हैं...

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने कोरोना के कारण हर एक टीम को सिर्फ 24 खिलाड़ी ही साथ ले जाने की इजाजत दी है। पहले फ्रेंचाइजी को 25 खिलाड़ी रखने की अनुमति थी। टूर्नामेंट में अनलिमिटेड कोरोना सब्सटिट्यूट की भी मंजूरी दी। यानी टूर्नामेंट में कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकलता है, तो टीम उसकी जगह दूसरा खिलाड़ी टीम में शामिल कर सकेंगी।

सभी 60 मैच तीन ही स्टेडियम में खेले जाएंगे

आईपीएल के सभी 60 मैच दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। भारत में यह मुकाबले 8 जगहों पर होते थे। सिर्फ तीन जगहों पर मैच होने की वजह से इस बार आईपीएल में भ्रष्टाचार और मैच फिक्सिंग पर नजर रखना पहले के मुकाबले आसान होगा। यह बात हाल ही में बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) के हेड अजीत सिंह ने कही थी।

इस बार क्या नया

  • कोरोना के कारण टूर्नामेंट बगैर दर्शकों के बायो-सिक्योर माहौल में होगा
  • आईपीएल के हर 5वें दिन खिलाड़ी और स्टाफ का कोरोना टेस्ट होगा
  • टूर्नामेंट में सभी फ्रेंचाइजी अनलिमिटेड कोरोना सब्सटिट्यूट ले सकेंगी
  • शाम के मैच पुराने शेड्यूल से आधा घंटा पहले यानी 7.30 और दोपहर के 3.30 बजे से होंगे
  • आईपीएल के इतिहास में पहली बार फाइनल रविवार की बजाए वीक-डे में खेला जाएगा
  • टूर्नामेंट में 10 डबल हेडर यानी एक दिन में 2-2 मैच होंगे
  • कमेंटेटर्स घर से बैठकर लाइव कमेंट्री करेंगे

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर सस्पेंस

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी शुरुआती मैच खेल सकेंगे या नहीं, इस बात को लेकर अब भी सस्पेंस है। लीग में ऑस्ट्रेलिया के 17 और इंग्लैंड के 13 खिलाड़ियों को हिस्सा लेना है। दरअसल, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया का तीसरा और आखिरी वनडे 16 सितंबर को मैनचेस्टर में होगा। दोनों टीमों के खिलाड़ी 16 को ही या फिर अगले दिन लंदन से दुबई के लिए रवाना होंगे।

यूएई पहुंचने के बाद उन्हें कोरोना टेस्ट कराना होगा। अगर उनका टेस्ट निगेटिव आया, तभी वे 7 दिन के आइसोलेशन जोन से बाहर निकल सकेंगे। ऐसे में सभी प्लेयर दूसरे हफ्ते से आईपीएल खेल सकेंगे। जबकि फ्रेंचाइजी कह चुकी हैं कि सभी खिलाड़ी बायो-सिक्योर माहौल से ही यूएई आएंगे, ऐसे में उन्हें आइसोलेशन में रखने की जरूरत नहीं होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL 2020 UAE Full Schedule Update | IPL 2020 Time Table & Match List, Today IPL Match Results, News on Indian Premier League 2020 New Schedule

कोरोना: ओलिंपिक क्वॉलिफाइ इस स्टार पहलवान को मिली अस्पताल से छुट्टी September 06, 2020 at 12:50AM

नई दिल्लीराष्ट्रीय शिविर के लिए पहुंचने पर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता पहलवान दीपक पूनिया को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्हें घर में क्वॉरंटीन में रहने की सलाह दी गई है। ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर चुके पूनिया (86 किग्रा) के अलावा नवीन (65 किग्रा) और कृष्ण (125 किग्रा) भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे। ये तीनों सोनीपत के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के केंद्र में राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा थे जिसके पहले पहलवानों को क्वॉरंटीन में रखा गया था। साई ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रीय शिविर के लिए सोनीपत पहुंचाने पर साई के परीक्षण में पहलवान दीपक पूनिया पॉजिटिव पाए गए थे और अस्पताल में थे। अब डॉक्टरों ने उन्हें घर में क्वॉरंटीन की सलाह दी है क्योंकि उनकी स्थिति स्थिर है और उनमें कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे। जिला कोविड नोडल अधिकारी ने उनके घर में रहने को स्वीकृति दी है।’ विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पूनिया तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर चुके हैं। वायरस के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस पहलवान को आगे के निरीक्षण के लिए एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती किया गया था। नियमों के अनुसार शिविर के लिए पहुंचने पर सभी कोचों और सहयोगी स्टाफ के साथ पहलवानों का अनिवार्य आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया था जिससे कि कोविड-19 संक्रमण का पता चल सके। सभी पहलवान शिविर के लिए एक सितंबर को एकत्रित हुए थे। इससे पहले एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन विनेश फोगाट कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई थीं जिसके कारण वह खेल रत्न पुरस्कार भी नहीं ले पाई थी। विनेश तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने वाली एकमात्र भारतीय महिला पहलवान है। बाद में विनेश ने ट्वीट किया था कि वह इस संक्रमण से उबर गई हैं और परीक्षण में दो बार नेगेटिव पाई गई हैं।

'कोरोना ब्रेक ने विराट कोहली को बनाया और फिट'' September 05, 2020 at 11:42PM

नई दिल्लीनैशनल टीम में फिटनेस के स्तर में बदलाव के लिए जिम्मेदार शंकर बासु को लगता है कि भारतीय टीम के कप्तान लंबे ब्रेक के बाद और बेहतर ऐथलीट बन गए हैं। बासु ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान ने इस दौरान शारीरिक फिटनेस के उन पहलुओं पर ध्यान लगाया जिन पर काम करने की जरूरत थी। कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के कारण कोहली पांच महीने तक मुंबई में फंस गए और नेट पर उनका अभ्यास अच्छी तरह से यूएई पहुंचकर ही हो पाया जहां 19 सितंबर से इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सुनिश्चित किया कि ब्रेक के दौरान उनके फिटनेस के स्तर पर कोई असर ना पड़े और बल्कि जहां तक कौशल की बात है तो इससे उन्हें वापसी में मदद ही मिली। हालांकि वह नेट पर अभ्यास शुरू करने के दौरान थोड़े डरे हुए थे। देखें, पूर्व भारतीय ट्रेनर बासु अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के ‘स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग’ कोच हैं, उन्होंने दुबई से कहा, ‘वह (कोहली) काफी अच्छी फिटनेस के साथ आए हैं। उनका वजन इस समय बिलकुल सही है और उनके ‘मूवमेंट पैटर्न’ भी लय में हैं जो पहले से बेहतर हैं।’ भारतीय टीम के साथ 2015 से 2019 तक काम करने वाले बासु ने कहा, ‘विराट ने इस ब्रेक का इस्तेमाल शारीरिक रूप से उन सभी चीजों पर काम करने के लिए किया जिन पर ध्यान लगाने की जरूरत थी।’ बासु आरसीबी और भारतीय टीम के साथ रहने के दौरान कोहली के साथ फिटनेस पर काफी काम करते थे। बासु ने कहा कि कोहली उन चीजों पर भी काम करने में सफल रहे जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को व्यस्त कार्यक्रम के कारण करने में मुश्किल होती है। उन्होंने कहा, ‘विराट के पास समय था कि वह अपने खाने पर ध्यान दे सकें और घर पर दौड़ने का अभ्यास भी करते रहें। लॉकडाउन के कारण उनके पास कोई विकल्प नहीं था और ट्रेडमिल पर अपनी सहनशक्ति पर काम किया जो व्यस्त कार्यक्रम के कारण संभव नहीं हो पाता।’

कप्तान कोहली ने कहा- ट्रेनिंग के दौरान खिलाड़ियों का वर्कलोड कम हो सकता है, लेकिन उन्हें पूरी ताकत लगानी होगी September 05, 2020 at 11:00PM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारी को लेकर विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) पूरी तरह से जुट गई है। पहली बार खिताब जीतने की कोशिश में जुटी टीम पर प्रेशर न पड़े, इसके लिए कोहली ने साथी खिलाड़ियों को सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के दौरान खिलाड़ियों का वर्कलोड कम हो सकता है, लेकिन उन्हें पूरी ताकत लगानी होगी।

आईपीएल इस बार कोरोना की वजह से यूएई में बायो-सिक्योर माहौल में होगा। 19 सितंबर से 10 नवंबर तक सभी 8 टीमें 14-14 मैच खेलेंगी। एक एलिमिनेटर, दो क्वालिफायर और फाइनल समेत आईपीएल में कुल 60 मैच होंगे। सभी मैच दुबई, अबूधाबी और शारजाह में खेले जाएंगे।

ट्रेनिंग में तेजी देखना चाहता हूं: कोहली

आरसीबी ने 30 अगस्त से क्वारैंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद शारजाह में ट्रेनिंग शुरू कर चुकी है। कप्तान विराट कोहली ने साथी खिलाड़ियों को टिप्स दी, ‘‘यदि हमें लगता है कि शुरुआत में वर्क लोड ज्यादा हो रहा है, तो हम आप में बात करके इसे कम कर सकते हैं। हालांकि, जब हम कम काम करते हैं, तो मुझे क्वालिटी चाहिए। मैं नहीं चाहता कि लोग दो या ढाई घंटे तक दौड़ें और फिर थकान महसूस करें। चलो काम का बोझ कम करें, लेकिन आइए जितनी प्रैक्टिस हो, उसे पूरी क्षमता के साथ करें। मैं सभी की ट्रेनिंग में तेजी देखना चाहता हूं।’’

सीएसके ट्रेनिंग शुरू करने वाली आखिरी टीम
हाल ही में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के दो खिलाड़ी दीपक चाहर और रितुराज गायकवाड़ समेत 13 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इन सभी को छोड़कर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बाकी खिलाड़ियों का तीसरा कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद शुक्रवार से प्रैक्टिस शुरू कर दी है। इस कारण सीएसके ट्रेनिंग शुरू करने वाली आखिरी टीम रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आरसीबी कप्तान विराट कोहली ने साथी खिलाड़ियों से कहा- यदि प्रैक्टिस में वर्क लोड ज्यादा हो रहा है, तो हम आप में बात करके इसे कम कर सकते हैं। -फाइल फोटो

CPL: ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने दर्ज की लगातार 9वीं जीत September 05, 2020 at 10:37PM

तारोबा (त्रिनिदाद)डैरेन और बंधुओं के गेंद और बल्ले और कप्तान कायरन पोलार्ड के हरफनमौला प्रदर्शन से ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने यहां कैरेबियाई प्रीमियर लीग () में लगातार नौंवी जीत दर्ज की। शनिवार को सेंट लूसिया जोक्स के खिलाफ डैरेन ब्रावो ने 42 गेंद में 50 रन बनाए जबकि पोलार्ड ने 42 रन का योगदान करते हुए नाइटराइडर्स को पांच विकेट पर 175 रन बनाने में मदद की जो उनका लगातार तीसरा 170 रन से ज्यादा का स्कोर है। इसके बाद उन्होंने 23 रन से इस स्कोर का बचाव भी किया। फिर डैरेन के बड़े भाई ड्वेन (26 रन देकर दो विकेट) ने अपने कप्तान पोलार्ड (35 रन देकर तीन विकेट) का साथ निभाते हुए जोक्स की टीम को सात विकेट पर 152 रन ही बनाने दिए। नाइटराइडर्स टीम ने फिर सुनील नारायण को आराम दिया। देखें, सलामी बल्लेबाज लेंडिस सिमन्स और टियोन वेबस्टर ने धीमी शुरूआत की। सिमन्स एक छक्का लगाा सके और विकेटकीपर को कैच देकर पवेलियन पहुंच गये। मोहम्मद नबी का दूसरा ओवर महंगा साबित हुए जिसमें 13 रन बने। केसरिक विलियम्स की नोबॉल पर फ्री हिट पर टिम सेफर्ट ने छक्का जमाया। कोलिन मुनरो के हाथ में फ्रैक्चर के कारण सेफर्ट ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की जिससे ट्रिनबागो नाइटराइडर्स की टीम ने पावरप्ले में एक विकेट पर 47 रन बना लिए। वेबस्टर की पारी भी जल्द ही समाप्त हो गई। सेफर्ट ने 33 रन का योगदान दिया जबकि ब्रावो ने 42 गेंद में 50 रन बनाए जिसमें एक चौका और तीन छक्के जड़े थे। पोलार्ड ने 21 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से 42 रन की शानदार पारी खेली। नाइटराइडर्स ने अंतिम चार ओवरों में 54 रन जुटाए और 175 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी जोक्स की टीम केवल सात विकेट पर 152 रन ही बना सकी, उसके लिये मार्क देयाल ने 40 और आंद्रे फ्लेचर ने 42 रन बनाए। शनिवार को दूसरे मैच में जेसन होल्डर के 69 रन की मदद से बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने जमैका तालावाह को सात विकेट से हराया। जमैका तालावाह ने चार विकेट पर 161 रन का स्कोर खड़ा किया जिसे ट्राइडेंट्स ने 10 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलियन प्लेयर ने बॉल चमकाने के लिए सैनिटाइजर लगाया; आईसीसी पहले ही थूक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा चुका September 05, 2020 at 09:02PM

ऑस्ट्रेलियाई मूल के तेज गेंदबाज मिच क्लेडन (37) ने इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में बॉल को चमकाने के लिए सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया। यह बात पिछले महीने हुए मैच की थी। इस मामले में जांच के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उन्हें दोषी पाया। इसी के साथ ससेक्स क्रिकेट क्लब ने अपने खिलाड़ी क्लेडन को सस्पेंड कर दिया।

ससेक्स टीम के बॉलर मिच क्लेडन पर आरोप था कि उन्होंने पिछले महीने मिडिलसेक्स के खिलाफ मैच में बॉल पर हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया था। इस मैच में क्लेडन ने तीन विकेट भी लिए थे।

क्लेडन अगले मैच से भी बाहर

ससेक्स ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘मिच क्लेडन को हमारे मैच में मिडिलसेक्स के खिलाफ बॉल पर हैंड सैनिटाइजर लगाने के ईसीबी आरोप के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। अब इस मामले में आगे कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी।’’ क्लेडन अब सरे के खिलाफ अगला बॉब विलिज ट्रॉफी मैच भी नहीं खेल सकेंगे।

बॉल चमकाने के लिए थूक के इस्तेमाल पर प्रतिबंद लगा चुका
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) कोरोना प्रोटोबॉल के तहत बॉल को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर पहले ही प्रतिबंध लगा चुका है। हालांकि खिलाड़ी पसीने का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, आईसीसी ने थूक की जगह अब तक किसी भी आर्टिफिशियल पदार्थ के इस्तेमाल की मंजूरी नहीं दी गई है।

ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर पसीने का इस्तेमाल भी नहीं कर सकेंगे
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर बॉल चमकाने के लिए चेहरे के पसीने का इस्तेमाल भी नहीं कर सकेंगे। उनके बोर्ड ने इस पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

आर्चर पर बायो-सिक्योर नियम तोड़ने पर प्रतिबंध और जुर्माना लग चुका
जुलाई के शुरुआत में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में बायो-सिक्योर नियम तोड़ा था। इसके कारण उन पर जुर्माना लगाया था और एक मैच से बाहर भी कर दिया गया था। आर्चर नियम तोड़कर सीरीज के बीच में ही अपने घर चले गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ससेक्स टीम के बॉलर मिच क्लेडन ने पिछले महीने मिडिलसेक्स के खिलाफ मैच में बॉल पर हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया था। मैच में क्लेडन ने तीन विकेट भी लिए थे। -फाइल फोटो

मैच के दौरान बॉल पर लगाया था हैंड सैनिटाइजर, गेंदबाज सस्पेंड September 05, 2020 at 08:41PM

लंदनघातक कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में खेल कड़ी सुरक्षा और कई तरह के प्रतिबंधों के साथ आयोजित हो रहे हैं लेकिन कुछ खिलाड़ी गलती कर बैठते हैं।इंग्लैंड के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर भी इसी तरह की गलती कर बैठे जिसके कारण उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। गेंद पर कथित तौर पर सैनिटाइजर लगाने के लिए क्लेडन को उनकी काउंटी टीम ससेक्स ने निलंबित किया है। ऑस्ट्रेलिया में जन्में 37 साल के पेसर क्लेडन पर मिडिलसेक्स के खिलाफ पिछले महीने हुए मैच के दौरान गेंद पर सैनिटाइजर लगाने के आरोप लगे थे। उन्होंने इस मैच में तीन विकेट चटकाए थे। देखें, इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस मामले की जांच शुरू की है। ससेक्स ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘मिडिलसेक्स के खिलाफ हमारे मैच के दौरान गेंद पर सैनिटाइजर लगाने के आरोपों की ईसीबी की जांच का नतीजा आने तक मिच क्लेडन को निलंबित किया जाता है। इस समय और कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती।’ कोरोना वायरस महामारी के बीच कड़े स्वास्थ्य नियमों के तहत आईसीसी और विभिन्न देशों के बोर्ड ने गेंद को चमकाने के लिए गेंद पर लार के इस्तेमाल को प्रतिबंधित किया है लेकिन साथ ही किसी अन्य कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल को भी स्वीकृति नहीं दी गई है। इस निलंबन के कारण यह अनुभवी तेज गेंदबाज सरे के खिलाफ टीम के अगले बॉब विलिस ट्रोफी मैच में नहीं खेल पाएगा। (एजेंसी से इनपुट)

US ओपन: सेरेना चौथे राउंड में पहुंचीं, बेटी ने जीत के बाद लहराए हाथ September 05, 2020 at 08:29PM

न्यूयॉर्कदुनिया की पूर्व नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए पूर्व चैंपियन स्लोएन स्टीफंस को हराकर यूएस ओपन के चौथे दौर में जगह बनाई। सेरेना पर 22 साल पहले यूएस ओपन में पदार्पण के बाद इस ग्रैंडस्लैम टूर्नमेंट से सबसे जल्दी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन छह बार की इस पूर्व चैंपियन ने अंतिम-12 में से 10 गेम जीतकर हमवतन अमेरिकी खिलाड़ी स्टीफंस को 2-6, 6-2, 6-2 से हराकर फ्लशिंग मिडोज से बाहर का रास्ता दिखा दिया। शनिवार को मैच के दौरान दर्शकों के बीच सेरेना की तीन साल की बेटी ओलिंपिया भी मौजूद थी। मास्क पहनकर अपने पिता की गोद में बैठी हुई ओलिंपिया ने जीत के बाद अपनी मां की तरफ हाथ लहराए। सेरेना ने भी लॉकर रूम की तरफ लौटते हुए अपनी बेटी को देखकर हाथ लहराया। पढ़ें, अगले दौर में सेरेना का सामना यूनान की मारिया सकारी से होगा जिन्होंने अमेरिकी की 19 साल की अमांडा एनिसिमोवा को 6-3, 6-1 से हराया। सेरेना ने मैच के बाद कहा, ‘उम्मीद करती हूं कि उसने (ओलिंपिया) अपनी मां को चुनौती देते हुए देखा होगा।’ अपनी दमदार सर्विस के लिए मशहूर सेरेना ने इस दौरान 12 ऐस लगाए। सेरेना के खिलाफ सात मैचों में छठी शिकस्त झेलने वाली 2017 यूएस ओपन की चैंपियन स्टीफंस ने कहा, ‘सेरेना ने काफी बेहतर सर्विस की। बेशक वह खेल में सबसे अच्छी सर्विस करने वाली खिलाड़ियों में से एक हैं। उनकी सर्विस को पढ़ना काफी मुश्किल होता है।’ सेरेना पर एक समय हार का खतरा मंडरा रहा था लेकिन उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए अंतिम 12 से 10 गेम जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। दिन के अन्य मुकाबलों में 16वीं वरीय एलिस मर्टेन्स, 20वीं वरीय कैरोलिन मुकोवा और स्वेताना पिरोनकोवा भी चौथे दौर में जगह बनाने में सफल रहीं। स्वेताना ने उलटफेर करते हुए 18वीं वरीय डोना वेकिच को 6-4, 6-1 से हराया। पुरुष वर्ग में 2019 के उप विजेता डेनिल मेदवेदेव और एक साल पहले सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले छठे वरीय मतियो बेरेटनी ने जीत दर्ज की। 10वें नंबर के खिलाड़ी एंड्रे रूबलोव, 15वें वरीय फेलिक्स आगर एलिसिम, 21वें वरीय एलेक्स डि मिनोर और वासेक पोसपिसिल ने भी चौथे दौर में प्रवेश किया। पोसपिसिल ने आठवें वरीय रोबर्टो बातिस्ता आगुत को 7-5, 2-6, 4-6, 6-3, 6-2 से हराया। वह अगले दौर में डि मिनोर से भिड़ेंगे जिन्होंने 11वें वरीय कारेन खचानोव को 6-4, 0-6, 4-6, 6-3, 6-1 से शिकस्त दी।

US ओपन: बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी QF में पहुंची September 05, 2020 at 08:14PM

न्यूयॉर्कभारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी और कनाडा के उनके जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव की जोड़ी ने यूएस ओपन के पुरुष युगल के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली। बोपन्ना और शापोवालोव ने दूसरे राउंड में छठे वरीय केविन क्रिएट्ज और एंड्रियास मिज की जोड़ी को कड़े मुकाबले में मात दी। भारत और कनाडा की गैरवरीय जोड़ी ने शनिवार को हुए इस दूसरे दौर के मुकाबले में पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए जर्मनी की जोड़ी को एक घंटा और 47 मिनट में 4-6, 6-4, 6-3 से शिकस्त दी। बोपन्ना और शापोवालोव क्वॉर्टर फाइनल में जीन जूलियन रोजर और होरिया तेकाऊ की जोड़ी से भिड़ेंगे। और दिविज शरण के बाहर होने के बाद बोपन्ना टूर्नमेंट में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बचे हैं। युवा खिलाड़ी सुमित नागल को एकल वर्ग के दूसरे दौर में ऑस्ट्रिया के दूसरे वरीय और दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी डोमिनिक थीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था जबकि दिविज और सर्बिया के उनके जोड़ीदार निकोला केसिच को पुरुष युगल के पहले दौर में ही निकोला मेकटिक और वेस्ली कूलहोफ की आठवीं वरीय जोड़ी के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी।

पृथ्वी ने लगाया ऐसा शॉट, कोच पॉन्टिंग भी बोले- वाह September 05, 2020 at 07:59PM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हैं। दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के ओपनर भी संयुक्त अरब अमीरात में प्रैक्टिस कर रहे हैं। उन्होंने अपनी टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान ऐसा शानदार शॉट लगाया जिसे देखकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और फ्रैंचाइजी के चीफ कोच रिकी पॉन्टिंग ने उनकी तारीफ की। प्रैक्टिस के दौरान पॉन्टिंग इस ओपनर को करीब से खड़े होकर देख रहे थे। युवा बल्लेबाज पृथ्वी इस दौरान पेसर का सामना कर रहे थे। जैसे ही गेंद आई, 20 वर्षीय ओपनर ने शानदार शॉट लगाया जिसे पॉन्टिंग देखते रह गए। पॉन्टिंग ने कहा, 'शॉट मेट। बहुत बढ़िया शॉट।' देखें, दिल्ली टीम ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा- वहां कोई तर्क नहीं, पंटर। आपको पता है कि यह एक ऐसा शॉट है जिसकी पॉन्टिंग भी तारीफ करते हैं। सभी फ्रैंचाइजी आईपीएल के आगामी संस्करण के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं। भारत में लगातार बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए आईपीएल का अगला सीजन 19 सितंबर से यूएई में खेला जाना है।