Saturday, September 5, 2020

रोहन बोपन्ना मेन्स डबल्स के क्वार्टरफाइनल में, टॉप सीड क्रिस्टिना और टिमिया बाबोस की जोड़ी को क्वारैंटाइन नोटिस September 05, 2020 at 07:07PM

कोरोनावायरस के बीच न्यूयॉर्क में खेले जा रहे टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन से रविवार को भारत के लिए एक अच्छी खबर आई है। स्टार इंडियन प्लेयर रोहन बोपन्ना और उनके कनाडाई पार्टनर डेनिस शापोवालोव मेन्स डबल्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने जर्मन जोड़ीदार केविन क्रावित्ज और एंड्रीस मीस को 4-6, 6-4, 6-3 से हराया।

इसी बीच मैच से ठीक पहले फ्रांस की क्रिस्टिना म्लादेनोविच और उनकी पार्टनर हंगरी की टिमिया बाबोस को क्वारैंटाइन होने के लिए स्थानीय स्वास्थ्य विभाग का नोटिस मिला है। इसके मुताबिक, यह दोनों महिला खिलाड़ी फ्रांस के कोरोना संक्रमित खिलाड़ी बेनुआ पेर से मिली थीं। बेनुआ टूर्नामेंट से हट चुके हैं।

रोहन का अगला मैच जीन और होरिया की जोड़ी से
रोहन और डेनिस का अगला मुकाबला नीदरलैंड के जीन-जूलियन रोजर और उनके रोमानिया के पार्टनर होरिया टेकू से होगा। इससे पहले भारतीय स्टार ने पहले राउंड में अमेरिकी जोड़ीदार नोह रुबीन और एर्नेस्तो एस्कोबेडो को 6-2, 6-4 से हराया था। यूएस ओपन बायो-सिक्योर माहौल में 31 अगस्त से 13 सितंबर तक चलेगा।

वर्ल्ड नंबर-3 थिएम प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचे
मेन्स सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-3 ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने अपने तीसरे दौर के मुकाबले में क्रोएशिया के मारिन सिलिस को कड़े संघर्ष के बाद 6-2, 6-2, 3-6, 6-3 से हराया। इससे पहले थिएम में सेकंड राउंड में भारत के सुमित नागल को 6-3, 6-3, 6-2 से शिकस्त दी थी। थिएम का अगला मैच कनाडा के फेलिक्स ओगेर अलाइसिमे से होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोहन बोपन्ना और उनके कनाडाई पार्टनर डेनिस शापोवालोव दूसरे दौर में जीते। जर्मन जोड़ीदार केविन क्रावित्ज और एंड्रीस मीस को 4-6, 6-4, 6-3 से हराया। -फाइल फोटो

रोनाल्डो को 10 महीने से 100वें इंटरनेशनल गोल का इंतजार, चोट के कारण फिर बाहर; वर्ल्ड में अली देई के बाद दूसरे फुटबॉलर September 05, 2020 at 06:32PM

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 10 महीने से अपने 100वें इंटरनेशनल गोल का इंतजार कर रहे हैं। वे टीम के लिए 164 मैच में 99 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। पैर के अंगूठे में चोट के कारण रोनाल्डो नेशंस कप में शनिवार को क्रोएशिया के खिलाफ नहीं खेल सके। ऐसे में उनका इंतजार ओर बढ़ गया है।

रोनाल्डो ने पिछले साल 17 नवंबर को यूरो कप के क्वालिफाइंग मैच में लक्समबर्ग के खिलाफ खेला था। जिसमें टीम को 2-0 से जीत मिली थी। रोनाल्डो सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल के मामले में ईरान के पूर्व फुटबॉलर अली देई से ही पीछे हैं। अली ने 149 मैच में 109 गोल दागे थे।

पैर के अंगूठे में दर्द होने के कारण नहीं खेल पाए
कोच फर्नांडो सांतोस ने बताया कि रोनाल्डो ने सोमवार और मंगलवार को टीम के साथ ट्रेनिंग की थी। बुधवार को उनके अंगूठे में सूजन आ गई थी। इसके कारण वे दवा भी ले रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही वापसी कर लेंगे।

नेशंस कप में पुर्तगाल का दूसरा मुकाबला 9 सितंबर को स्वीडन से होने वाला है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि रोनाल्डो मैच तक फिट हो जाएंगे।

यूरोप में नवंबर के बाद कोई इंटरनेशनल मैच नहीं हुए
यूरोप में कोरोना के कारण पिछले नंवबर के बाद कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं हुए हैं। हालांकि ला लिगा, चैम्पियंस लीग और यूरोपा लीग खेले गए हैं। वहीं, 2020 यूरोपा फुटबॉल लीग को भी अगले साल के लिए रद्द कर दिया गया है।

रोनाल्डो ने 2004 में डेब्यू किया था
रोनाल्डो ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच ग्रीस के खिलाफ 12 जून 2004 को खेला था। इसमें अपना पहला इंटरनेशनल गोल किया था। जबकि अली देई ने अपने देश के लिए पहला इंटरनेशनल मैच 25 जून 1993 को ताइपे के खिलाफ खेला था। अली ने पहले ही मैच में 3 गोल किए थे। उन्होंने टीम को 6-0 से जीत दिलाई थी। जबकि उन्होंने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच 1 मार्च 2006 को कोस्टा रिका के खिलाफ खेला था।

भारत के सुनील छेत्री 10वें नंबर पर
सबसे ज्यादा इंटरनेशन गोल के मामले में भारत के सुनील छेत्री 10वें नंबर पर हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 115 मैच में 72 गोल दागे हैं। इस मामले में वे अर्जेंटीना के लियोनल मेसी से काफी आगे हैं। मेसी इस लिस्ट में 70 गोल के साथ 17वें नंबर पर हैं। इसके लिए उन्होंने 138 मैच खेले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पिछला इंटरनेशनल मैच 17 नवंबर को यूरो कप के क्वालिफाइंग मैच में लक्समबर्ग के खिलाफ खेला था। -फाइल फोटो

रैना-भज्जी ही नहीं, ये दिग्गज खिलाड़ी भी IPL-13 से हटे September 05, 2020 at 06:35PM

अब तक कुल 7 क्रिकेटर आईपीएल के अगले सीजन में नहीं खेलने का फैसला कर चुके हैं। सुरेश रैना और हरभजन सिंह के अलावा श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा भी आईपीएल के 13वें सीजन में नहीं खेलेंगे।

प्रतिष्ठित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन 19 सितंबर से यूएई में खेला जाना है। दुनिया की सबसे अमीर टी20 कही जाने वाली इस लीग से दिग्गज हरभजन सिंह और सुरेश रैना ही नहीं, बल्कि कुल 7 क्रिकेटर अब तक अपना नाम वापस ले चुके हैं।


रैना और भज्जी ही नहीं, ये खिलाड़ी भी IPL-13 से ले चुके हैं अपना नाम वापस

अब तक कुल 7 क्रिकेटर आईपीएल के अगले सीजन में नहीं खेलने का फैसला कर चुके हैं। सुरेश रैना और हरभजन सिंह के अलावा श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा भी आईपीएल के 13वें सीजन में नहीं खेलेंगे।



UAE जाकर लौट आए रैना
UAE जाकर लौट आए रैना

चेन्नै सुपर किंग्स के स्टार सुरेश रैना ने निजी कारणों से आईपीएल के अगले सीजन से हटने का फैसला किया है। चेन्नै टीम में कोविड-19 मामले सामने आने के बाद रैना लीग से हट गए थे। हालांकि बाद में उन्होंने पंजाब में अपने रिश्तेदारों की मौत पर दुख जताया। रैना टीम के साथ दुबई पहुंच गए थे, लेकिन निजी कारणों से स्वदेश लौट आए। सीएसके ने उनकी जगह अभी किसी खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की है।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">What happened to my family is Punjab was beyond horrible. My uncle was slaughtered to death, my bua &amp; both my cousins had sever injuries. Unfortunately my cousin also passed away last night after battling for life for days. My bua is still very very critical &amp; is on life support.</p>&mdash; Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) <a href="https://twitter.com/ImRaina/status/1300680050677817344?ref_src=twsrc%5Etfw">September 1, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

टीम के साथ ही नहीं गए हरभजन
टीम के साथ ही नहीं गए हरभजन

चेन्नै टीम के ही अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी निजी कारणों से आईपीएल-13 से हट गए। हरभजन अगस्त में सीएसके दल के साथ यूएई नहीं गए थे। 40 साल के हरभजन 16 से 20 अगस्त तक चेन्नई में हुए छह दिन के कैंप में भी शामिल नहीं हुए थे। सीएसके ने हरभजन के लिए अभी तक किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया है।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Dear Friends<br />I will not be playing IPL this year due to personal reasons.These are difficult times and I would expect some privacy as I spend time with my family. <a href="https://twitter.com/ChennaiIPL?ref_src=twsrc%5Etfw">@ChennaiIPL</a> CSK management has been extremely supportive and I wish them a great IPL<br />Stay safe and Jai Hind</p>&mdash; Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) <a href="https://twitter.com/harbhajan_singh/status/1301841378943492096?ref_src=twsrc%5Etfw">September 4, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

अपनी फैमिली के साथ रहेंगे मलिंगा
अपनी फैमिली के साथ रहेंगे मलिंगा

गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को उस समय झटका लगा जब टीम के स्टार पेसर लसिथ मलिंगा भी निजी कारणों से आईपीएल से हट गए। मलिंगा ने टीम से आग्रह किया था कि वह निजी कारणों और श्रीलंका में अपने परिवार के साथ रहने के कारण इस सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। मुंबई इंडियंस ने मलिंगा की जगह ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन को शामिल किया है। मलिंगा आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज हैं और वह 122 मैचों में 170 विकेट ले चुके हैं जो आईपीएल में सर्वाधिक है।



इंग्लैंड के 3 खिलाड़ी हटे
इंग्लैंड के 3 खिलाड़ी हटे

इंग्लैंड के 3 खिलाड़ियों ने आईपीएल के अगले सीजन में नहीं खेलने का फैसला किया है। क्रिस वोक्स, हैरी गर्नी और जेसन रॉय यूएई में होने वाले लीग के अगले सीजन में नहीं खेलेंगे। ऑलराउंडर क्रिस वोक्स स्वास्थ्य कारणों से हटे जिनकी जगह दिल्ली कैपिटल्स ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्त्जे को शामिल किया गया है। दिल्ली कैपिटल्स के जेसन रॉय चोट के कारण आईपीएल से हटे और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डेनियल सैम्स को उनकी जगह मिली।



बच्चे के जन्म के कारण केन रिचर्ड्सन भी हटे
बच्चे के जन्म के कारण केन रिचर्ड्सन भी हटे

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज केन रिचर्ड्सन ने अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण आईपीएल के अगले सीजन में नहीं खेलने का फैसला किया। विराट कोहली की अगुआई वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा को शामिल किया है।



चोट के कारण नहीं खेलेंगे हैरी गर्नी
चोट के कारण नहीं खेलेंगे हैरी गर्नी

पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी कंधे की चोट के चलते लीग से हट गए। उनकी सितंबर में सर्जरी होनी है।



कोहली की टीम आरसीबी के कोच ने कहा- बगैर दर्शकों के मैच में युवाओं को फायदा, लेकिन सीनियर्स के लिए चैलेंज September 05, 2020 at 05:40PM

कोरोना के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कोच साइमन कैटिच का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि बगैर दर्शकों के मैच में युवा खिलाड़ी कम दबाव महसूस करेंगे, जबकि सीनियर्स के लिए यह एक चुनौती रहेगी। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली है।

इस बार आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होना है। कोरोना के कारण टूर्नामेंट बायो-सिक्योर माहौल में बगैर दर्शकों के होगा।

मैच में युवा खिलाड़ी काफी एंजॉय करेंगे
आरसीबी के यूट्यूब शो बोल्ड डायरीज पर कैटिच ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि मैच में युवा खिलाड़ी काफी एंजॉय करेंगे। मैदान में दर्शकों नहीं होने से शोर कम होगा और ध्यान भी भंग नहीं होगा। इस कारण युवा खिलाड़ी कम दबाव महसूस करेंगे।’’

सीनियर दर्शकों के जोश के आदी
कैटिच ने कहा, ‘‘वहीं, मुझे लगता है कि सीनियर प्लेयर जो दर्शकों के जोश बीच खेले और उनके आदी हो गए हैं। इससे खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ता है। ऐसे में उनके लिए यह चुनौती रहेगी। फिर भी मैं मानता हूं कि हमारी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी और उसमें यह जज्बा भी है।’’

कोहली जैसे खिलाड़ियों को दिक्कत होगी
इससे पहले मेंटल कंडीशन कोच पेडी उपटन भी कह चुके हैं कि खाली स्टेडियम में मैच खेलने पर विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को काफी परेशानी होने वाली है। क्योंकि ऐसे खिलाड़ी दर्शकों के जोश और उत्साह के आदी होते हैं। हालांकि, जो खिलाड़ी खुद से प्रेरणा लेंगे, वे जरूर सफल होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मेंटल कंडीशन कोच पेडी उपटन ने कहा था- खाली स्टेडियम में खेलने पर विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को काफी परेशानी होगी। -फाइल फोटो

खाली स्टेडियम में युवाओं पर कम दबाव, सीनियरों के लिए चुनौती: कैटिच September 05, 2020 at 05:29PM

दुबईरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य कोच को लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले युवा खिलाड़ियों को खाली स्टेडियम में कम दबाव महसूस होगा लेकिन सीनियर क्रिकेटरों के लिए यह चुनौती हो सकती है। कोविड-19 महामारी के चलते इंडियन प्रीमियर लीग () का 13वां सीजन 19 सितंबर से जैविक रूप से सुरक्षित (बायो-सिक्योर) माहौल में खेला जाएगा। इस दौरान फैंस को स्टेडियम में एंट्री नहीं दी जाएगी। कैटिच ने टीम के यूट्यूब शो ‘बोल्ड डायरीज’ में कहा, ‘निजी तौर पर मुझे लगता है कि युवा खिलाड़ी वास्तव में मजा लेंगे क्योंकि मैदान पर कम लोग होंगे तो उन पर थोड़ा कम दबाव होगा क्योंकि लोगों की मौजूदगी से शोर होता है और ध्यान भंग होता है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कुछ सीनियर खिलाड़ियों के लिए यह ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि वे दर्शकों के जोश के आदी होते हैं जिससे उनका उत्साह बढ़ता है। फिर भी हमारी टीम के अंदर शानदार प्रदर्शन करने की प्रेरणा होगी।’ कोच पैडी अपटन ने पहले कहा था कि विराट कोहली जैसे क्रिकेटर जो बाहरी प्रोत्साहन पर काफी निर्भर करते हैं, वे दबाव के आदी हैं और उन्हें खाली स्टेडियम में खेलने में सचमुच परेशानी होगी लेकिन खुद ही प्रेरणा लेने वाले खिलाड़ी इस साल आईपीएल में काफी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

नासिर हुसैन बोले- हर बार टी20 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं मलान September 05, 2020 at 05:18PM

साउथैम्पटनइंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने टी20 क्रिकेट में ‘अविश्वसनीय’ रूप से शानदार लय बनाए रखने वाले शीर्ष क्रम के बल्लेबाज की तारीफ करते हुए कहा कि बाएं हाथ का बल्लेबाज हर बार शानदार खेल दिखा रहा है। इंग्लैंड के लिए 2017 में पदार्पण करने वाले मालन इस खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट के 14 मैचों में एक शतक और सात अर्धशतक लगा चुके हैं। डेविड मलान टी20 क्रिकेट में शानदार लय में चल रहे हैं। पिछले सप्ताह पाकिस्तान के खिलाफ 54 रन की नाबाद पारी खेलने वाले इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में 43 गेंद में 66 रन बनाए। इंग्लैंड ने इस मैच को दो रन से अपने नाम किया। देखें, हुसैन ने कहा, ‘वह टी20 क्रिकेट में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हैं। टी20 ऐसा फॉर्मेट है जहां प्रदर्शन में निरंतररता बनाए रखना आसान नहीं है क्योंकि आपको तुरंत बड़ा शॉट खेलना होता है। वह अविश्वसनीय रूप से निरंतर प्रदर्शन कर रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘मलान के खेल में यह अच्छी बात है कि वह जरूरत से ज्यादा जोर से शॉट नहीं मारते। आप कभी भी डेविड को अंधाधुंध शॉट खेलते हुए नहीं देखेंगे। उनका शॉट पर अच्छा नियंत्रण है।’

पांच बार के एशेज विजेता इंग्लिश प्लेयर का प्रोफेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट, कहा- दुर्भाग्य से, मेरा समय अब आ गया September 05, 2020 at 04:57PM

इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर इयान बेल ने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वे इंग्लैंड को 5 बार एशेज चैम्पियन बना चुके हैं। बेल ने अपना पिछला मैच नवंबर 2015 में टेस्ट खेला था। तब से घरेलू क्रिकेट ही खेल रहे थे। उनके नाम 118 टेस्ट में 22 शतक दर्ज हैं।

बेल ने टेस्ट पर फोकस करने के लिए 2015 में वनडे से संन्यास ले लिया था। हालांकि, इसका उन्हें ज्यादा फायदा भी नहीं हुआ। 16 साल के क्रिकेट करियर में बेल ने 118 टेस्ट में 7727 और 161 वनडे में 5416 रन बनाए हैं। बेल के नाम 8 टी-20 में 188 रन दर्ज हैं।

गर्व के साथ संन्यास ले रहा हूं
बेल ने कहा, ‘‘यह दुख की बात तो है, लेकिन उतनी ही गर्व की भी बात है कि मैं अपने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। यह सच है कि कुछ लोगों ने कहा कि आप सही समय (संन्यास के लिए) जानते हैं। दुर्भाग्य से, मेरा समय अब आ गया।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल ने 118 टेस्ट में 7727 और 161 वनडे में 5416 रन बनाए हैं। उनके नाम 8 टी-20 में 188 रन दर्ज हैं। -फाइल फोटो

IPL का नया शेड्यूल आज होगा रिलीज, पहले मैच पर अभी सस्पेंस September 05, 2020 at 04:32PM

नई दिल्लीआखिरकार आईपीएल-13 का शेड्यूल जारी करने की तारीख तय हो गई। इस तरह इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं। लीग की गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने NBT को बताया कि अब यह तय है कि रविवार यानी आज 6 सितंबर को शेड्यूल जारी किया जाएगा। हालांकि उन्होंने आधिकारिक तौर पर और कोई जानकारी नहीं दी लेकिन संकेत हैं कि इस बार का शेड्यूल पारंपरिक शेड्यूल से बिल्कुल अलग होगा। कोरोना महामारी के दौर में आवश्यकताओं को देखते हुए 'डायनैमिक शेड्यूल' बनाने पर गहन विचार-विमर्श किया गया है। इस बात की भी संभावना है कि पहला मैच पिछले साल की फाइनलिस्ट टीमों के बीच ना हो। आयोजकों को दुबई से अबुधाबी के बीच ट्रैवल को लेकर हरी झंडी का भी इंतजार है। इसके आज मिलने की संभावना है। पढ़ें, शेड्यूल होगा डायनैमिकआईपीएल का इस बार का शेड्यूल जारी होने में देरी की कई वजहें थीं। शेड्यूल बनाने के वक्त बहुत सी बातों का ध्यान रखना था। सबसे बड़ा सवाल था कि अगर किसी मैच के पहले किसी टीम का कोई या कुछ सदस्य कोरोना पॉजिटिव आ गए तो फिर क्या होगा। नियमों के मुताबिक, पॉजिटिव सदस्य को 14 दिन के आइसोलेशन में रहना होगा जबकि टीम के बाकी सदस्यों को भी छह दिन क्वॉरंटीन होना होगा। बाद में सभी को टेस्ट से गुजरना होगा। CSK के 2 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिवचेन्नै सुपरकिंग्स के दो खिलाड़ियों समेत 13 सदस्यों के पॉजिटिव आने से आईपीएल आयोजकों की चिंताएं बढ़ गईं। यही वजह है कि इस बार स्टैटिक शेड्यूल (जिसमें बदलाव ना हो) के बजाय डायनैमिक शेड्यूल (जरूरत पड़ने पर बदलाव संभव) बनाने पर विचार किया गया। विराट vs दिनेश से आगाज! आईपीएल की परंपरा रही है कि ओपनिंग मैच में पिछले साल फाइनल खेलने वाली टीमें भिड़ती हैं। इस बार यह परंपरा बदल सकती है। पिछले चैंपियन मुंबई इंडियंस और उप विजेता चेन्नै सुपरकिंग्स (सीएसके) के बजाय इस बार की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें पहले मैच में आमने-सामने हो सकती हैं। इसकी वजह है सीएसके की तैयारियों में आई बाधा। 30 अगस्त तक जारी हो सकता था शेड्यूलपहले ऐसे संकेत थे कि शेड्यूल 29 या 30 अगस्त तक जारी कर दिया जाएगा। आयोजक इस बात से आश्वस्त हो जाना चाह रहे थे कि एक बार सभी टीमें क्वॉरंटीन की अवधि खत्म करके कोविड19 टेस्ट में नेगेटिव आकर नेट्स पर उतर जाएं। हालांकि, 29 अगस्त से शुरू होने वाला सीएसके का अभ्यास टालना पड़ा क्योंकि उसकी टीम कोरोना से बुरी तरह प्राभावित हो गई। की अगुआई वाली इस टीम के नेगेटिव आए तमाम सदस्यों को भी छह दिनों के क्वॉरंटीन में रहना पड़ा और फिर कोरोना टेस्ट से भी गुजरना पड़ा। 4 से चेन्नै ने शुरू की प्रैक्टिससुपरकिंग्स ने 4 सितंबर से अभ्यास शुरू कर दिया है। हालांकि, उसकी टीम के 13 सदस्य अभी भी आइसोलेशन में हैं। ऐसे में उसकी तैयारियां प्रभावित हुईं हैं और उन्हें अपने पहले मैच के लिए कुछ और दिन दिए जा सकते हैं। पढ़ें, बॉर्डर का मामला सुलझा नहींआईपीएल आयोजकों के लिए अबुधाबी और दुबई के बीच की यात्रा का मुद्दा एक बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। आईपीएल के मैच दुबई,अबुधाबी और शारजाह में होने हैं। दुबई और शारजाह के बीच यात्रा को लेकर कोई परेशानी नहीं है लेकिन, दुबई से अबुधाबी जाने के नियम सख्त हैं। बॉर्डर पार करने से पहले हर किसी को दो कोविड टेस्ट में नेगेटिव आना होगा। 48 घंटे तक ही मान्य है टेस्ट रिपोर्ट इन दो टेस्ट के परिणाम केवल 48 घंटे के लिए वैध माने जाते हैं। यानी 48 घंटे बाद अगर कोई फिर से अबू धाबी में प्रवेश करना चाहे तो उसे दोबारा दो टेस्ट करवाने होंगे और इनके रिजल्ट निगेटिव आने चाहिए। बीसीसीआई के अधिकारी इस प्रयास में लगे हैं कि उन्हें इससे छूट मिल जाए। क्या यह मामला सुलझ गया है? इस सवाल पर बृजेश पटेल ने चुप्पी साध ली। हालांकि, दुबई से एक सूत्र ने बताया कि अभी हरी झंडी नहीं मिली है। शुक्रवार और शनिवार को वहां छुट्टी रहती है। रविवार को को अबुधाबी प्रशासन से बॉर्डर के लिए लेटर मिलने के बाद ही शेड्यूल जारी किया जाएगा।

वॉटसन बोले, IPL के लिए लय हासिल करने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा September 05, 2020 at 04:56PM

दुबईऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर ने 19 सितंबर को शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग () से पहले शनिवार को चेन्नै सुपर किंग्स के साथ नेट पर पहले अभ्यास सत्र के बाद कहा कि उन्हें खोयी लय हासिल करने में समय नहीं लगेगा। कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों के बाद महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नै टीम तीसरे दौर की जांच के बाद शुक्रवार को अभ्यास शुरू कर सकी। 39 वर्षीय वॉटसन ने ट्वीट किया, ‘पहले अभ्यास सत्र में चेन्नै सुपर किंग्स के अपने साथी खिलाड़ियों के साथ लौटना काफी रोमांचक रहा। बहुत मजा आया। लय हासिल करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।’ पढ़ें, वॉटसन को 2018 आईपीएल से पहले चेन्नै ने खरीदा था। उन्होंने पिछले दो साल में 953 रन के अलावा छह विकेट भी लिए। सुरेश रैना और हरभजन सिंह के बाहर होने के बाद वॉटसन पर चेन्नै की उम्मीदों का काफी दारोमदार होगा। भारतीय पेसर दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड के अलावा चेन्नै दल के 11 सदस्यों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद खेमे में हड़कम्प मच गया था। इस बीच सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने इस सीजन में नहीं खेलने का फैसला किया है।

फराह 11 महीने बाद दौड़े, एक घंटे में सबसे ज्यादा 21 हजार 330 मीटर की दूरी तय कर 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ा September 05, 2020 at 04:04PM

चार बार के ओलिंपिक चैंम्पियन ब्रिटेन के मोहम्मद फराह ने एक घंटे की रेस में सबसे ज्यादा दूरी तय करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने डायमंड लीग में यह कारनामा किया। 2007 में हेले गेब्रेलसेसी ने एक घंटे में 21 हजार 285 मीटर की दूरी तय की थी। फराह ने 21 हजार 330 मीटर के साथ रिकॉर्ड अपने नाम किया।

रियो ओलिंपिक के बाद फराह ने रोड रनिंग शुरू कर दी थी, लेकिन टोक्यो ओलिंपिक में 10 हजार मीटर रेस में हिस्सा लेने के लिए ट्रैक पर वापस लौटे हैं। वे अक्टूबर के बाद पहली बार किसी इवेंट में हिस्सा ले रहे थे।

बेल्जियम के अबदी बशीर दूसरे स्थान पर रहे
21 हजार 322 मीटर के साथ बेल्जियम के अबदी बशीर दूसरे स्थान पर रहे। बशीर ने कुछ समय के लिए बढ़त बनाई लेकिन अंत में फराह विजेता रहे। महिलाओं के इवेंट में भी नीदरलैंड की सेफैन हसन ने एक घंटे में सबसे ज्यादा दूरी तय करने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 18 हजार 930 मीटर के साथ डायर ट्यून के 2008 में बनाए गए 18 हजार 517 मीटर का रिकॉर्ड तोड़ा। पुरुषों की 1500 मीटर रेस में नॉर्वे के जकोब इंगेब्रिएत्सेन विजेता रहे। स्वीडन के आर्मांड डुप्लांटिस पोल वॉल्ट इवेंट में विजेता रहे। उन्होंने 6 मी की ऊंचाई हासिल कर इवेंट रिकॉर्ड बनाया।

पेरेज ने महिला हाफ मैराथन में बनाया रिकॉर्ड
केन्या की पेरेज जेपचिरचिर ने पराग्वे में महिलाओं की हाफ मैराथन रेस में शनिवार को विश्व रिकॉर्ड बनाया। 26 साल की पेरेज ने एक घंटे 5 मिनट और 34 सेकंड के समय के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने इथियोपिया की नेटसानेट गुडेटा के रिकॉर्ड को तोड़ा, जोकि उन्होंने 2018 में विश्व हाफ मैराथन चैंपियनशिप में एक घंटे छह मिनट और 11 सेकंड का समय लेकर बनाया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्रिटेन के मोहम्मद फराह 4 बार के ओलिंपिक चैंम्पियन भी रह चुके हैं। वे अब टोक्यो ओलिंपिक में 10 हजार मीटर रेस में हिस्सा लेंगे। -फाइल फोटो

आईपीएल के दौरान कोरोना को लेकर स्पष्टता हो; रैना, हरभजन और मलिंगा के हटने का कारण जानना भी जरूरी September 05, 2020 at 03:49PM

चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के लिए पिछले कुछ दिन ठीक नहीं रहे। पहले दो खिलाड़ियों समेत 13 लोग पॉजिटिव आने से टीम के ओपनिंग मैच खेलने पर संशय बना। दीपक चाहर और रितुराज गायकवाड़ के पॉजिटिव होने के अलावा टीम को दो झटके और लगे। रैना और हरभजन निजी कारणों से लीग से हट गए।

चेन्नई के अलावा मुंबई इंडियंस को भी झटका लगा है। लसिथ मलिंगा भी हट गए, लेकिन हरभजन और रैना ने सबका ध्यान खींचा। क्योंकि इन्होंने अंतिम समय में नाम वापस लिया।

फेडरेशन को गलतफहमी दूर करना चाहिए
हालांकि खिलाड़ी अपने निर्णय के लिए फ्री हैं, लेकिन इस मामले में फेडरेशन सहित सभी को आगे आकर गलतफहमी दूर करना चाहिए। रैना, हरभजन और मलिंगा का मामला मेसी के बर्सिलोना छोड़ने से अलग है। लेकिन इसे भी निजी कारण माना जा सकता है। लेकिन कॉन्ट्रैक्ट नियम के कारण वे नहीं जा सके। नडाल ने काफी समय पहले यूएस ओपन में नहीं उतरने का फैसला कर लिया था।

तीनों खिलाड़ियों का कारण जानना जरूरी
तीनों खिलाड़ियों के लीग से हटने के कारण को जानना जरूरी है। मलिंगा के बारे में जानकारी नहीं है। रैना के परिवार पर हमला हुआ तो वे यूएई क्यों गए। हरभजन की मां बीमार हैं तो हटने के निर्णय पर इतना समय क्यों लिया। टूर्नामेंट नहीं खेलने के ये बड़े कारण हैं तो फिर इन्हें सार्वजनिक क्यों नहीं किया जा सकता। रैना के मामले में श्रीनिवासन और खुद खिलाड़ी के बयान ने मामले को पेचीदा बनाया।

टूर्नामेंट कितना सुरक्षित, यह सामने आना चाहिए
आईपीएल टीमों के बीच स्पष्टता नहीं होने के कारण वे परेशान हैं और पूरी जानकारी चाहते हैं। इस कारण उनमें कोरोनावायरस को लेकर चिंता देखी जा रही है। क्या उन्हें समस्या के बारे में सही जानकारी दी जा रही है? टूर्नामेंट खेलना कितना सुरक्षित है? इन सब का सामने आना जरूरी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम के दो प्लेयर सुरेश रैना और हरभजन सिंह टूर्नामेंट से हट चुके हैं। -फाइल फोटो

इंग्लैंड लगातार 6 सीरीज से नहीं हारा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतते ही टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 हो जाएगी टीम September 05, 2020 at 03:38PM

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच रविवार को साउथैंप्टन में तीन टी-20 की सीरीज का दूसरा मुकाबला होगा। इंग्लैंड ने शुक्रवार को पहला मैच 2 रन से जीता था। यह ऑस्ट्रेलिया पर उसकी लगातार दूसरी जीत थी। इंग्लैंड ने 2 साल के भीतर 6 टी-20 सीरीज खेली है। इसमें से इंग्लिश टीम एक भी नहीं हारी है।

सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ पिछले महीने हुई सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही, बाकी पांच इंग्लैंड ने जीती। इस दौरान उसने श्रीलंका, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका को हराया।इंग्लैंड दूसरा टी-20 जीतते ही, न सिर्फ सीरीज जीत जाएगा बल्कि टी-20 रैंकिंग में भी नंबर-1 हो जाएगा।

फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया 275 रेटिंग पॉइंट के साथ नंबर-1 है। 2011 में जब से टी-20 रैंकिंग शुरू हुई है, ऑस्ट्रेलिया पहली बार इस साल मार्च में नंबर-1 बना। उसने 27 महीने से इस पोजीशन पर काबिज पाकिस्तान को पीछे छोड़ा था।

इंग्लैंड मैच जीतकर टी-20 में नंबर-1 वन टीम बन जाएगी

दूसरे स्थान पर 271 रेटिंग पॉइंट के साथ इंग्लैंड है। अगर मेजबान टीम दूसरा टी-20 जीतती है, तो उसके 273 अंक हो जाएंगे और अपने से निचली रैंकिंग वाली टीम से हारने के कारण ऑस्ट्रेलिया को दो अंक का नुकसान होगा और उसके भी 273 पॉइंट हो जाएंगे। लेकिन नेट रन रेट के आधार पर इंग्लैंड पहले स्थान पर काबिज हो जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मैच में 9 रन के भीतर 4 विकेट गंवाए थे

पिछले मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 162 रन बनाए थे। जीत के लिए मिले 163 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी और 2 रन से मैच हार गई। एक वक्त ऑस्ट्रेलिया के एक विकेट पर 124 रन थे। उसे आखिरी 6 ओवर में 39 रन बनाने थे और उसके 9 विकेट बाकी थे। लेकिन 9 रन के भीतर ही उसने 4 विकेट गंवा दिए और इसके बाद टीम मैच में वापसी नहीं कर पाई।

टीम के लिए मिडिल ऑर्डर कमजोर कड़ी साबित हुआ। पहले मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने 1, एलेक्स कैरी 1 और एश्टन एगर भी 4 रन ही बना सके। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में वापसी करनी है, तो इस परेशानी को दूर करना होगा।

वॉर्नर और फिंच फॉर्म में

ऑस्ट्रेलिया के अच्छी बात यह है कि कप्तान एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर फॉर्म में हैं। वॉर्नर ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाया था। यह उनकी टी-20 में 19वीं फिफ्टी थी। पिछले डेढ़ साल में वॉर्नर ने 9 पारियों में 142 के स्ट्राइक रेट से 415 रन बनाए हैं। वॉर्नर के अलावा स्टीव स्मिथ भी टीम के लिए रन मशीन साबित हुए हैं। उन्होंने इस दौरान 6 पारी में 147 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 250 रन बनाए। हालांकि, पिछले मैच में वे 18 रन बनाकर आउट हो गए थे। उधऱ, फिंच ने भी पिछले मैच में टी-20 में 2 हजार रन पूरे किए।

हेड टू हेड
दोनों देशों के बीच अब तक 17 टी-20 हुए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 9 और इंग्लैंड ने 6 जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा। इंग्लैंड में भी ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां 7 टी-20 खेले हैं। इसमें उसे सिर्फ एक में जीत मिली है, जबकि 5 मैच हारा है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा। इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 8 टी-20 सीरीज हुई है। इसमें से तीन इंग्लैंड और दो ऑस्ट्रेलिया जीता है, जबकि तीन सीरीज ड्रॉ रही।

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 12 में से 9 टी-20 जीते
ऑस्ट्रेलिया इस साल पहली बार टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा है। उसने पिछले 12 में से 9 टी-20 जीते हैं। पिछले साल उसने श्रीलंका और पाकिस्तान को अपने घर में हराया था, जबकि इस साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में शिकस्त दी थी। उधर, इंग्लैंड ने मार्च 2019 से अब तक 16 टी-20 खेले हैं। इसमें उसे 10 में जीत, जबकि 4 में हार मिली। एक मुकाबला टाई, तो एक बेनतीजा रहा।

पिच और मौसम रिपोर्ट: साउथैंप्टन में मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है। तापमान 10 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों के लिए अच्छी रह सकती है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस मैदान पर अब तक 6 टी-20 मैच हुए हैं। इसमें चार बार पहले बल्लेबाजी करने वाली, तो 2 बार रन चेज करते हुए टीम जीती है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर पिछला मैच 7 साल पहले 39 रन से जीता था। दोनों टीमों के बीच यहां तीन मैच हुए हैं। इसमें से दो इंग्लैंड ने, तो एक ऑस्ट्रेलिया ने जीता है।

  • रोज बाउल मैदान पर कुल टी-20: 6
  • पहले बल्लेबाजी वाली टीम जीती: 4
  • पहले गेंदबाजी वाली टीम जीती: 2
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 172
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 149

दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग-11
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर(विकेटकीपर), डेविड मलान, टॉम बेंटन, इयोन मोर्गन, मोइन अली, क्रिस जॉर्डन, टॉम करन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और आदिल राशिद।
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन और एडम जांपा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी-20 2 रन से जीता था, यह इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया पर लगातार दूसरी जीत थी।

खेल मंत्री रिजिजू ने कहा- 2028 गेम्स में भारत टॉप-10 पदक विजेताओं में रहेगा, प्रधानमंत्री मोदी ने ओलिंपिक टास्क फोर्स भी तैयार की September 04, 2020 at 11:31PM

खेल मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि 2028 ओलिंपिक में सबसे ज्यादा पदक जीतने वाले देशों के टॉप-10 में भारत भी शामिल होगा। यह खेल मंत्रालय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टारगेट सेट किया है। रिजिजू के मुताबिक, मोदी ने लक्ष्य पूरा करने के लिए ओलिंपिक टास्क फोर्स (कमेटी) भी तैयार की है। वहीं, खेल मंत्रालय ने चैम्पियन तैयार करने के लिए जूनियर खिलाड़ियों के लिए टारगेट ओलिंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) शुरू किया है।

भारत ने 23 ओलिंपिक में सिर्फ 26 मेडल जीते, इसमें 9 गोल्ड, 5 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज शामिल हैं। हॉकी में भारत ने अब तक 8 गोल्ड, 1 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं, जबकि कुश्ती में कुल 4 पदक जीते हैं। इसमें एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज शामिल हैं।

बड़ा टारगेट निर्धारित करना बेहद जरूरी
खेल मंत्री ने कहा, ‘‘आप बड़ा टारगेट निर्धारित किए बिना लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकते हैं। मैं यह बात सिर्फ ऐसे ही नहीं बोल रहा हूं। लक्ष्य पाने के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने एक ओलिंपिक टास्क फोर्स बनाया है और हमने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।’’

खिलाड़ियों को सुविधाएं भी दी जा रहीं

रिजिजू ने कहा कि केंद्र सरकार ऐसे खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधा प्रदान कर रही है, जो देश को मेडल दिला सकते हैं। यह बात उन्होंने बाईचुंग भूटिया के फुटबॉल स्कूल की ओर से डिजाइन किए गए ऑनलाइन वर्चुअल ऐप इनजोगो के लॉन्च के दौरान कही। यह ऐप फुटबॉलर्स को ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रदान करती हैं।

टॉप्स स्कीम के तहत खिलाड़ियों को 25 हजार रु. दिए जा रहे
रिजिजू ने कहा कि टॉप्स स्कीम के तहत 25000 रुपए खिलाड़ियों को दिया जाता है। इसके तहत 12 खेलों के 258 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इसमें सबसे ज्यादा 70 खिलाड़ी शूटिंग के शामिल हैं। इसके बाद बॉक्सिंग के 36 और आर्चरी के 34 खिलाड़ियों सहित कई खेलों के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

21 सितंबर से 100 खिलाड़ी ग्राउंड पर प्रैक्टिस कर सकेंगे
वहीं, एक सवाल पर किरण रिजिजू ने कहा कि कोरोना के कारण स्थितियां थोड़ी कठिन हुई हैं। खिलाड़ियों की प्रैक्टिस फिर से शुरू हो सके, इसके लिए अब 21 सितंबर से 100 खिलाड़ियों को ग्राउंड पर आने की मंजूरी दे दी गई है। साथ ही ओलिंपिक क्वालिफाई कर चुके खिलाड़ियों का कैंप भी लगाया जा रहा है।

वन स्टेट, वन गेम्स योजना से खिलाड़ी तैयार होंगे
मिशन 2028 के लिए खेल मंत्रालय ने वन स्टेट, वन गेम्स योजना भी तैयार की है। इसके लिए 14 खेल चुने गए हैं। राज्यों को ये खेल गोद दिए गए हैं। राज्यों पर ही इनके खिलाड़ियों को तैयार करने की जिम्मेदारी होगी।

वन स्टेट, वन गेम्स के तहत हरियाणा समेत 5 राज्य ओलिंपिक के लिए बॉक्सर तैयार करेंगे। दिल्ली समेत 3 राज्यों ने पहलवानों को तैयार करने की जिमेदारी ली है। मध्य प्रदेश अकेला राज्य होगा, जो निशानेबाज तैयार करेगा। 4 खेलों में आर्चरी, बॉक्सिंग, शूटिंग, बैडमिंटन, रेसलिंग, हॉकी, साइक्लिंग, एथलेटिक्स, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस, स्विमिंग, जूडो, फेंसिंग और रोइंग शामिल है।

2016 में टास्क फोर्स का गठन हुआ
मोदी ने 2016 में टास्क फोर्स का गठन किया था। उसका काम देश में सभी खेलों को सुधारने के लिए सुझाव देना और उसको लागू कराना है। इसी के तहत टॉप्स स्कीम को शुरू किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हॉकी में भारत ने अब तक 8 गोल्ड, 1 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। अगले साल टोक्यो ओलिंपिक में भी टीम इंडिया से मेडल की उम्मीद है। -फाइल फोटो

रविवार को जारी होगा IPL 2020 का शेड्यूल: IPL चेयरमैन बृजेश पटेल September 04, 2020 at 11:48PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग ( 2020) के 13वें सीजन का आगाज होने में अब सिर्फ 2 सप्ताह का समय बाकी है। लेकिन इस बार इस लीग का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं हुआ है। पहले इसके 4 सितंबर को जारी करने की बात थी लेकिन शनिवार को इस लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल (Brijesh Patel) ने जानकारी दी है कि इसका शेड्यूल रविवार यानी 6 सितंबर को जारी किया जाएगा। समाचार एजेंसी एएनआई ने बृजेश पटेल के हवाले से लिखा, '19 सितंबर से UAE में शुरू होने वाले आईपीएल 2020 का शेड्यूल कल (रविवार को) जारी होगा।' इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि 4 सितंबर (शुक्रवार) को इस लीग का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद जब इसे शनिवार दोपहर तक भी जारी नहीं किया गया तो आईपीएल चेयरमैन ने इसके रविवार को घोषित करने की बात कही है। कोविड- 19 (Covid- 19) के कारण यह लीग इस बार बगैर दर्शकों के यूएई में खेली जाएगी। पहले इस लीग का आयोजन 29 मार्च से शुरू होना था। लेकिन वैश्विक महामारी के कारण इस लीग को तब स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद इस साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने के बाद बीसीसीआई को आईसीसी शेड्यूल से खाली विंडो मिल गई, जिसके बाद इस लीग को बायो सिक्योर बबल में यूएई में कराने का फैसला लिया गया।

गाय के पहले बच्चे का जश्न मनाता परिवार, सहवाग ने शेयर किया वीडियो September 04, 2020 at 10:48PM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय ओपनर के अलावा अन्य कई दिग्गज हस्तियां सोशल मीडिया पर करते हुए वीडियो पोस्ट कर चुकी हैं। अब सहवाग ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें एक गाय के पहले बच्चे के जन्म पर उसे झूले में बैठाकर जश्न मनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहने वाले सहवाग ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'जिनकी सेवा कर के नर भव से तर जाता, सब देवों का अंश समेटे है गौ माता। एक परिवार का खूबसूरत वीडियो, जिसमें परिवार उसके पहले बच्चे का जश्न मना रहा है। भारतीय संस्कृति यही है सही नीति।' पढ़ें, यह वीडियो कहां का है, इस बारे में सहवाग ने कोई जानकारी नहीं दी। इस वीडियो पर काफी यूजर्स ने गौ-हत्या को रोके जाने को लेकर कमेंट भी किया। एक यूजर ने लिखा, देश में गौ-हत्या को बैन कर देना चाहिए। वहीं, नवीन वशिष्ठ नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, 'देश में जीव हत्या बंद होनी चाहिए।' करियर में 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले सहवाग इससे पहले लॉकडाउन के दौरान गौ-सेवा करते हुए फोटो भी पोस्ट कर चुके हैं जो काफी वायरल हुआ था।

पहली बार है जब इंग्लैंड के दर्शकों ने हूटिंग नहीं की: डेविड वॉर्नर September 04, 2020 at 10:36PM

साउथैम्पटन ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज () को दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना 'अटपटा' लगा। लेकिन उन्हें इससे कोई शिकायत नहीं है क्योंकि यह पहली बार है जब चिर-प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के दर्शकों ने उनसे 'दुर्व्यवहार' नहीं किया। साउथ अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ (Ball Tampering) के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले साल जब वर्ल्ड कप के लिए यहां पहुंची थी तब दर्शकों ने उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की थीं। इसके बाद एशेज सीरीज में भी ऐसा ही हुआ था। शुक्रवार को यहां खेल गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में हालांकि ऐसा नहीं हुआ। तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलाई टीम को 2 रन से हार का सामना करना पड़ा। कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण इस मैच को जैव सुरक्षित माहौल में खेला जा रहा है, जहां एजिस बाउल स्टेडियम में दर्शक मौजूद नहीं थे। वॉर्नर ने मैच के बाद कहा, 'यह पहली बार है, जब यहां मेरे साथ दुर्व्यवहार नहीं हो रहा है। यह अच्छा है।' वॉर्नर से जब पूछा गया कि क्या दर्शकों के बिना इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच मैच उन्हें पसंद आया तो उन्होंने कहा, 'दर्शकों के नजरिए से देखे तो नहीं, यह थोड़ा अटपटा सा था।' बाएं हाथ के 33 साल के इस बल्लेबाज ने कहा, 'आप मैदान में जाते समय दर्शकों के बीच से निकलते हैं। इसलिए हमें घरेलू और दूसरी टीम के मैदान पर खेलना बहुत पसंद है। इसमें घरेलू और दूसरी टीम के मैदान का फायदा मिलता है।' वॉर्नर की 58 रन की पारी के बाद भी तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा।

बगैर दर्शकों के खेलने पर वार्नर ने कहा - पहली बार मुझे इंग्लैंड में भीड़ ने गाली नहीं दी, यह सबसे अच्छा रहा September 04, 2020 at 10:05PM

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर ने इंग्लैंड में कोरोना के कारण बगैर दर्शकों के मैच खेलने पर मजाकिया अंदाज में अलग ही जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मुझे इसमें कोई अजीब नहीं लगा। वार्नर ने कहा कि पहली बार मुझे इंग्लैंड में भीड़ ने गाली नहीं दी। यह मेरे लिए सबसे अच्छा रहा है।

दरअसल, वार्नर पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए इंग्लैंड आए थे। तब उन्हें दक्षिण अफ्रीका में किए गए बॉल टेम्परिंग (गेंद से छेड़छाड़) मामले को लेकर दर्शकों ने जमकर मजाक उड़ाया था और ताने मारे थे। ऐसा ही बर्ताव वर्ल्ड कप के बाद एशेज सीरीज के दौरान भी किया गया था।

ऑस्ट्रेलिया ने 174 दिन बाद इंटरनेशनल मैच खेला
हालांकि, इस बार ऑस्ट्रेलिया टीम इंग्लैंड दौरे पर 4 सितंबर से 3 टी-20 और 3 वनडे की सीरीज खेलने के लिए आई है। पहले टी-20 में इंग्लैंड ने शुक्रवार को 2 रन से जीत दर्ज की। यह मैच कोरोना के कारण साउथैंप्टन में बगैर दर्शकों के खेला गया। ऑस्ट्रेलिया का यह 174 दिन बाद पहला इंटरनेशनल मैच था।

बिना दर्शकों के मैच खेलना थोड़ा अजीब था
मैच के बाद वार्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘यह पहली बार है कि मैं इंग्लैंड में हूं और मुझे किसी ने गाली नहीं दी। यह काफी अच्छा था।’’ बिना दर्शकों के मैच खेलना आपको पसंद आया? इस सवाल पर वार्नर ने कहा, ‘‘दर्शकों के नजरिए से बिल्कुल नहीं। यह थोड़ा अजीब था।’’

ऑस्ट्रेलिया ने हाथ में आया मैच गंवाया
इंग्लैंड के दिए 162 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक समय 35 बॉल पर 39 रन चाहिए थे। तब टीम के पास 9 विकेट मौजूद थे। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया मैच नहीं जीत सकी। वार्नर ने कहा, ‘‘हम इस हार पर कोई बहाने नहीं बना सकते। मेरा मानना है कि इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाते हुए हमें पूरी तरह चित किया है। हम लाइन को क्रॉस नहीं कर सके।’’ वार्नर ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में 47 बॉल पर 58 रन की पारी खेली थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेविड वार्नर ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में 47 बॉल पर 58 रन की पारी खेली थी। -फाइल फोटो

हैपी बर्थडे जेमिमा: ICC ने शेयर किया डांस वीडियो September 04, 2020 at 09:39PM

नई दिल्लीभारत की महिला क्रिकेटर आज यानी 5 सितंबर 2020 को अपना 20वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर उन्हें सोशल मीडिया पर कई क्रिकेट हस्तियों ने विश किया। इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल () ने भी जेमिमा को विश किया, लेकिन उनके किसी मैच की वीडियो से नहीं बल्कि डांस करते एक वीडियो को शेयर किया। अब तक करियर में 60 इंटरनैशनल मैचों में कुल 1302 रन बनाने वालीं जेमिमा का यह वीडियो टी20 महिला वर्ल्ड के दौरान का है जब वह एक सिक्योरिटी स्टाफ के साथ डांस करती नजर आई थीं। पढ़ें, जेमिमा इस वीडियो में 'ट्विस्ट' गाने पर डांस करती दिख रही हैं। उनके साथ एक सिक्योरिटी स्टाफ भी हैं जो पूरी तरह उनका साथ दे रही है। जेमिमा को इस मौके पर दिग्गज महिला पेसर झूलन गोस्वामी, साथी क्रिकेटर पूनम यादव और शिखा पांडेय के अलावा बीसीसीआई और आईपीएल के सोशल मीडिया पेज से भी विश किया गया। ऐसा है जेमिमा का करियरजेमिमा ने अब तक 16 वनडे और 44 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उनके नाम वनडे में कुल 372 रन हैं जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, टी20 इंटरनैशनल में उन्होंने कुल 930 रन बनाए हैं जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं। वह महिला वर्ल्ड कप में भी खेल चुकी हैं।

बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज को नहीं मिली IPL में खेलने की इजाजत September 04, 2020 at 09:57PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां संस्करण शुरू होने जा रहा है। इस बीच बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज () को आईपीएल की एक-दो टीमों से खेलने का ऑफर मिला था लेकिन () इस खिलाड़ी को नो ऑब्जेक्शन सर्टीफिकेट देने (NOC) देने से मना कर दिया है। हमारी सहयोगी वेबसाइट 'क्रिक बज' की रिपोर्ट के मुताबिक 24 वर्षीय मुस्तफिजुर को मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से टीम के साथ जुड़ने का प्रस्ताव मिला था। मुंबई की ओर से इस बार लसिथ मलिंगा और केकेआर की ओर से हैरी गर्ने इस सीजन टीम के साथ नहीं होंगे। बीसीबी के चेयर मैन अकरम खान ने मुस्तफिजुर को NOC नहीं देने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'बांग्लादेश की टीम 24 अक्टूबर से श्रीलंका के दौरे पर होगी। इसी दौरान आईपीएल भी चल रहा होगा। इसीलिए उन्हें इस टी20 लीग में खेलने की इजाजत नहीं दी गई है।' मुंबई की टीम ने मलिंगा की जगह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जैम्स पैटिंसन को शामिल किया है, जबकि केकेआर ने हैरी गर्ने की जगह अभी तक किसी को मौका नहीं दिया है। बता दें कि के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर ने पिछले साल मार्च के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। उन्होंने इंग्लैंड में आयोजित हुए वर्ल्ड कप (2019) में 19 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद से क्रिकेटर सिर्फ T20 और वनडे क्रिकेट ही खेल रहा है।

शुभंकर शर्मा स्पेन में कट हासिल करने से चूके September 04, 2020 at 09:27PM

वालडेरामा (स्पेन) भारतीय गोल्फर () का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है, जो यहां रियल क्लब में एनए एंडालूसिया मास्टर्स गोल्फ टूर्नमेंट में कट हासिल करने से चूक गए। पहले दौर में 10 अंडर 81 का स्कोर करने वाले इस खिलाड़ी ने दूसरे दौर में पांच ओवर 76 का कार्ड खेला। कोविड-19 महामारी के कारण बंद रही खेल गतिविधियों के फिर से शुरु होने के बाद छह मुकाबलों में वह 5वीं बार कट हासिल करने से चूके हैं। उन्होंने दूसरे दौर में तीन बोगी, एक डबल बोगी की। अमेरिका के जॉन कैटलिन दो शॉट की बढ़त के साथ तालिका में शीर्ष पर हैं।

सचिन की टीम मजबूत नहीं थी लेकिन वह प्रेरक कप्तान भी नहीं थे: थरूर September 04, 2020 at 08:46PM

नई दिल्ली दुनिया के महान बल्लेबाज () के हैरतअंगेज रेकॉर्ड क्रिकेट में महारत को बताते हैं। मास्टर ब्लास्टर ने अपने पूरे करियर में बैटिंग के कई रेकॉर्ड अपने नाम किए और आज भी कई बड़े रेकॉर्ड्स पर सिर्फ उनका ही कब्जा है। लेकिन सचिन को जब टीम इंडिया की कप्तानी का मौका मिला, तो वह यहां खुद को साबित नहीं कर पाए। बतौर कप्तान तेंडुलकर के रेकॉर्ड बहुत निराशाजनक हैं और इसी के चलते उन्होंने खुद ही अपनी कप्तानी छोड़ दी थी। भारतीय राजनेता () ने भी तेंडुलकर के जमाने की कप्तानी को याद किया है। उन्होंने कहा कि सचिन के पास भले ही मजबूत टीम न रही हो लेकिन वह प्रेरक कप्तान भी नहीं थे। कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने स्पोर्टसकीड़ा बात करते हुए तेंडुलकर की कप्तानी के दिनों को याद किया। उन्होंने कहा, 'जब सचिन कप्तान नहीं थे तब मैं यही सोचता था कि वह भारत के संभावित कप्तानों में से सबसे बेस्ट विकल्प हैं। क्योंकि जब वह कप्तान नहीं थे, वह बेहद ऐक्टिव थे- वह स्लिप में फील्डिंग करते थे, दौड़कर कप्तान के पास जाते थे, उन्हें सलाह और हौसला देते थे।' थरूर ने कहा, 'लेकिन जब उन्हें कप्तान बनाया गया तो काम नहीं किया। उनके पास मजबूत टीम नहीं थी। लेकिन उन्होंने खुद भी स्वीकार किया है प्रेरणादायी कप्तान नहीं थे।' उन्होंने कहा, 'यह शायद इसलिए भी था क्योंकि उन्हें अपनी बैटिंग पर भी सोचना होता था। और अंत में उन्होंने खुशी-खुशी अपनी कप्तानी छोड़ दी और बाद में जब उन्हें दोबारा मौका मिला तो उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया।' सचिन को साल 1996 में कप्तानी सौंपी गई थी। इस दौरान उन्होंने 73 वनडे और 25 टेस्ट में भारतीय टीम की कमान संभाली। सचिन का कप्तानी रेकॉर्ड निरशाजनक रहा। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम 73 वनडे में से 23 ही जीत सकी और 43 में उसे हार मिली। इस दौरान उनका जीत प्रतिशत 35.07 ही रहा। इसके अलावा 25 टेस्ट के दौरान टीम इंडिया को सिर्फ 9 टेस्ट में ही जीत मिल सकी। यहां उनका विनिंग औसत सिर्फ 16 ही रहा।

रफीक, वो स्पिनर जिसने WC मैच में झटके द्रविड़, गांगुली, धोनी के विकेट September 04, 2020 at 08:50PM

बांग्लादेश के पूर्व स्पिनर मोहम्मद रफीक को आईसीसी ने उनके बर्थडे पर विश करते हुए 2007 वर्ल्ड कप का वीडियो क्लिप शेयर किया। उस मैच में बांग्लादेश ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी।

बांग्लादेश के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर मोहम्मद रफीक आज यानी 5 सितंबर 2020 को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने उनको बर्थडे विश करते हुए 2007 वर्ल्ड कप का एक वीडियो क्लिप शेयर किया जब उन्होंने भारत के दिग्गज सौरभ गांगुली, तत्कालीन कप्तान राहुल द्रविड़ और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को आउट किया था।


हैपी बर्थडे मोहम्मद रफीक: 2007 वर्ल्ड कप मैच में झटके थे द्रविड़, गांगुली, धोनी के विकेट

बांग्लादेश के पूर्व स्पिनर मोहम्मद रफीक को आईसीसी ने उनके बर्थडे पर विश करते हुए 2007 वर्ल्ड कप का वीडियो क्लिप शेयर किया। उस मैच में बांग्लादेश ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी।



रफीक ने झटके 3 विकेट, भारत को उस वर्ल्ड कप मैच में मिली थी हार
रफीक ने झटके 3 विकेट, भारत को उस वर्ल्ड कप मैच में मिली थी हार

आईसीसी ने जो वीडियो क्लिप शेयर किया, वह 2007 में वर्ल्ड कप के ग्रुप मैच का है। इस मैच में तब टीम इंडिया की कमान संभाल रहे राहुल द्रविड़, ओपनर और पूर्व कैप्टन सौरभ गांगुली के अलावा दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी को पविलियन की राह दिखाई थी।



भारत को द्रविड़ की कप्तानी में मिली थी हार
भारत को द्रविड़ की कप्तानी में मिली थी हार

भारतीय टीम को राहुल द्रविड़ की कप्तानी में वर्ल्ड कप के इस मैच में 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। भारत ने 49.3 ओवर में 191 रन बनाए जिसमें कप्तान सौरभ गांगुली का 66 रन का योगदान रहा। बांग्लादेश के लिए मैन ऑफ द मैच रहे मशरफे मुर्तजा ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके जबकि मोहम्मद रफीक और अब्दुर रज्जाक ने 3-3 विकेट लिए। बांग्लादेश ने इस लक्ष्य को 48.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।



ODI में 100 विकेट और 1000 रन, टेस्ट में भी 100 विकेट
ODI में 100 विकेट और 1000 रन, टेस्ट में भी 100 विकेट

रफीक बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी रहे जिन्होंने वनडे में 100 विकेट लिए और 1000 रन भी बनाए। वह बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट अपने नाम किए।



ऐसा रहा रफीक का करियर
ऐसा रहा रफीक का करियर

लेफ्ट आर्म स्पिनर मोहम्मद रफीक ने अपने करियर में 33 टेस्ट, 125 वनडे के अलावा 1 टी20 इंटरनैशनल मैच खेला। उन्होंने टेस्ट में 1 शतक, 4 अर्धशतकों की मदद से कुल 1059 रन बनाए और 100 विकेट लिए। वनडे में उनके नाम 1191 रन और 125 विकेट रहे जबकि एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 1 विकेट लिया और 13 रन बनाए।