Thursday, April 9, 2020

अफरीदी ने बगैर मास्क पहने राशन बांटा, बेकाबू भीड़ ने सोशल डिस्टेंस नियम तोड़ा; यूजर्स बोले- मूर्खता की हद है April 09, 2020 at 08:06PM

दुनियाभर के लगभग सभी देशों को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण पाकिस्तान का हाल भी खराब है। यहां लोग बेरोजगार होकर घरों में कैद हैं। इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने गुरुवार को 500 परिवारों को राशन बांटा, लेकिन इस दौरान उन्होंने कई बार चेहरे से मास्क हटाया था। साथ ही राशन लेने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई, जिसने सोशल डिस्टेंस का नियम भी तोड़ दिया। इसका वीडियो वायरल होने पर यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा कि यह तो मूर्खता की हद हो गई।

वायरल वीडियो में अफरीदी ने कहा, ‘‘इस नेक काम को लेकर मैं परेशान था कि कैसे कर पाऊंगा। लोगों का सही तरीके से इकट्ठा कर पाऊंगा कि नहीं... लेकिन पुलिस प्रशासन का शुक्रिया कहना चाहता हूं कि उन्होंने सबकुछ ठीक ढंग से करने में मदद की। इस दौरान भीड़ सोशल डिस्टेंस को फॉलो करती दिख रही है।’’ हालांकि, वीडियो के अंत में लोगों को सोशल डिस्टेंस नियम तोड़ते और बगैर मास्क के भी देखा जा सकता है।

अफरीदी ने ‘डोनेट करो ना’ मुहिम चलाई
पूर्व क्रिकेटर एक सामाजिक संस्था चलाते हैं, जिसका नाम शाहिद अफ्रीदी फाउंडेशन (एसएएफ) है। अफरीदी ने कोरोना जैसी महामारी के संकट से निपटने के लिए ‘डोनेट करो ना’ नाम से एक मुहिम चलाई है। अफरीदी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर काफी सारी फोटो शेयर की हैं। इन तस्वीरों में भी अफरीदी को बगैर मास्क के देखा जा सकता है। पाकिस्तान में गुरुवार तक करीब 4500 कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इनमें से 65 की मौत हो चुकी।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने बगैर मास्क लगाए लोगोंं को राशन बांटा। फोटो में पीछे खड़े लोग भी सोशल डिस्टेंस नियम तोड़ते नजर आ रहे हैंं।

पॉन्टिंग ने कहा, 'इससे अच्छा ओवर नहीं खेला' April 09, 2020 at 08:25PM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने के एक ओवर को अपने करियर का सबसे सर्वश्रेष्ठ ओवर करार दिया है। 2005 की एशेज सीरीज के एजबेस्ट टेस्ट में फ्लिंटॉफ ने पॉन्टिंग को काफी परेशान किया था। इस ओवर में पॉन्टिंग बिलकुल भी सहज नजर नहीं आ रहे थे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को फ्लिंटॉफ ने ओवर की आखिरी गेंद पर आउट किया था। संयोग की बात यह है कि फ्लिंटॉफ ने उस ओवर में एक नो-बॉल फेंकी थी और इस लिहाज से वह ओवर की सातवीं गेंद हो गई थी। पॉन्टिंग ने इंग्लैंड क्रिकेट के ट्वीट पर जवाब दिया- 'एक क्लासिक जिसकी रफ्तार 90 मील प्रति घंटे से ज्यादा थी।' इंग्लैंड क्रिकेट ने इस विडियो के साथ कैप्शन दिया था- क्या रोंगटे खड़े होने के लिए कोई इमोजी होता है। पॉन्टिंग ने कहा था बेस्ट सीरीज इससे पहले रिकी पॉन्टिंग ने कहा था कि की सीरीज सर्वकालिक बेस्ट सीरीज में शामिल है। हालांकि इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड ने माइकल वॉनर की कप्तानी में एशेज जीती थी। पॉन्टिंग ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत के दौरान कहा था- 'एशेज सीरीज में खेलना बचपन से मेरा सपना था। मैंने आठ या नौ एशेज सीरीज खेली हैं और उन्हें लेकर मेरी कई यादें हैं। उनमें से कुछ अच्छी हैं और कुछ नहीं।' फ्लिंटॉफ ने किया था उस मैच में कमाल ऐंड्रू फ्लिंटॉफ ने उस मैच को अपने दम पर बदलकर रख दिया था। उन्होंने मैच की दोनों पारियों में हाफ सेंचुरी लगाई। दूसरी पारी में उनके रन और ज्यादा मायने रखते थे क्योंकि इंग्लैंड की टीम 182 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इसके अलावा अपनी गेंदबाजी से उन्होंने कमाल दिखाते हुए मैच में सात विकेट भी लिए थे। इंग्लैंड ने यह मैच दो रन से जीता था।

लॉकडाउन: टेटे खिलाड़ी का प्रैक्टिस पार्टनर रोबोट April 09, 2020 at 07:51PM

प्रसाद आरएस, चेन्नैकोविड-19 महामारी का असर खेल जगत पर भी पड़ा है और स्टार खिलाड़ियों तक का प्रैक्टिस शेड्यूल गड़बड़ा गया है। ऐसे में भारत के नंबर-1 टेबल टेनिस प्लेयर ने अलग ही तरीका निकाला है। सोशल डिस्टैंसिंग के कारण बोर्ड पर उनका कोई पार्टनर तो नहीं है लेकिन एक रोबोट के साथ वह प्रैक्टिस कर रहे हैं। साथियान चेन्नै में अपने घर पर सुबह फिटनेस के लिए एक्सरसाइज करते हैं और फिर रोबोट के साथ प्रैक्टिस में जुट जाते हैं। यह रोबोट बटरफ्लाई एमिकस प्राइम है जो टेबल टेनिस खिलाड़ियों को ट्रेन करने के लिए डिजाइन किया गया है। पढ़ें, साथियान ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'यह रोबोट मुझे हर दिन कड़ी मेहनत कराता है और मैं करीब डेढ़ घंटा इसके साथ प्रैक्टिस करता हूं।' यह पोर्टेबल रोबोट है जो एक मिनट में 120 बार बॉल डिलीवर करने की क्षमता रखता है। इसमें स्पिन, स्पीड और फ्रीक्वेंसी को भी बदल सकता है। इतना ही नहीं, इसमें शॉट भी बदले जा सकते हैं। यूटीटी में दबंग दिल्ली से खेलने वाले 27 साल के साथियान ने बताया कि उन्होंने अपने कोच रमन के कहने पर इसका इस्तेमाल किया जो पिछले साल नवंबर में जर्मनी से लाया गया था। उन्होंने साथ ही तमिलनाडु के खेल विकास प्राधिकरण (SDAT)का भी धन्यवाद दिया जिसकी मदद से इस रोबोट को भारत लाया गया। पढ़ें, कोरोना के कारण टेनस टेनिस की वर्ल्ड चैंपियनशिप (टेटे वर्ल्ड्स) को भी स्थगित कर दिया गया है। यह चैंपियनशिप मार्च में होनी थी, जो अब 27 सितंबर से 4 अक्टूबर तक तय की गई है। साथियान ने इंटरनैशनल टेबल टेनिस फेडरेशन के इस फैसले का भी स्वागत किया।

15 अप्रैल से भी आईपीएल होना संभव नहीं, महामारी के कारण लॉकडाउन और वीजा प्रतिबंध बढ़ सकता है: राजीव शुक्ला April 09, 2020 at 06:41PM

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर भी मंडराने लगा है। आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि कोरोना के कारण 15 अप्रैल से भी टूर्नामेंटहोना संभव नहीं है। उन्होंने देश में 14 अप्रैल तक लगे लॉकडाउन की तारीख बढ़ने की आशंका जताई है। दरअसल, इस बार आईपीएल 29 मार्च से होना था, लेकिन वायरस और वीजा प्रतिबंध के कारण बीसीसीआई ने इसे 15 अप्रैल तक टाल दिया था।

राजीव ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘मुझे कोई तैयारी नहीं दिख रही है। हमारी प्राथमिकता कोरोनावायरस से लड़ना और लोगों की जान बचाना है। फिलहाल, सबकुछ सरकार के फैसले पर ही निर्भर है। देखते हैं सरकार लॉकडाउन, वीजा प्रतिबंध और कोरोना को लेकर क्या फैसला करतीहै। हम भी सरकार के आदेश के हिसाब से ही काम करेंगे।’’

वीजा प्रतिबंध की तारीख भी बढ़ सकती है
पूर्व चेयरमैन ने कहा, ‘‘हमने सुना है कि 14 अप्रैल तक लगे लॉकडाउन की तारीख बढ़ सकती है। ऐसी स्थिति में यदि आप 15 अप्रैल से आईपीएल कराने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह बिल्कुल ही नामुमकिन है।’’ विदेशी खिलाड़ियों के आईपीएल खेलने के सवाल पर राजीव ने कहा कि ऐसी स्थित में तो यह भी संभव नहीं है। उनके मुताबिक, भारत सरकार वीजा प्रतिबंध की तारीख भी बढ़ा सकती है, जो अभी 15 अप्रैल है।

दुनियाभर में कोरोना से 95,722 मौतें
कोरोनावायरस से दुनिया भर में शुक्रवार सुबह तक 16 लाख से ज्यादा संक्रमित मिले हैं और 95 हजार 722 मौतें हुई हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं। यहां अब तक 18 हजार 279 लोगों की मौत हो गई। यहां 1 लाख 43 हजार 626 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं, भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 6 हजार 412 बताई है। इनमें से 5 हजार 218 का इलाज चल रहा है। 477 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 169 की मौत हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि सब कुछ केंद्र सरकार के फैसले पर ही निर्भर है। -फाइल फोटो

एशिया कप को लेकर संदेह बरकरार: पीसीबी प्रमुख अहसान मनी April 09, 2020 at 06:40PM

नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष ने गुरुवार को कहा कि 2020 को लेकर अभी असमजंस की स्थिति बरकरार है। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण पूरी दुनिया में खेल गतिविधियां रुकी हुई हैं और इन हालात में मनी भी जानते हैं कि एशिया कप को लेकर फिलहाल कुछ भी कह पाना संभव नहीं। एशिया कप सितंबर में आयोजित होना था। अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले से पहले इस टूर्नमेंट को तैयारियों के लिहाज से अहम माना जा रहा था लेकिन इन हालात में दोनों ही टूर्नमेंट को लेकर कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता। एक अंग्रेजी अखबार ने मनी के हवाले से कहा, 'एशिया कप पर कुछ भी निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता। अभी कुछ भी तय नहीं किया गया है। पूरी दुनिया ही अभी असमंजस की स्थिति में है।' उन्होंने कहा, 'आप नहीं जानते कि सितंबर में कैसा माहौल होगा। मुझे गलत न समझें यह सब कई चीजों पर निर्भर करेगा। सिर्फ अंदाजा लगाने से कुछ नहीं होगा लेकिन एक महीने बाद शायद हम कुछ कह पाने की बेहतर स्थिति में हों।'

मंगेतर नताशा ने बनाए पैनकैक, हार्दिक ने कैद की तस्वीर April 09, 2020 at 06:00PM

नई दिल्ली इन दिनों इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय हैं। टीम इंडिया का यह ऑलराउंडर अपनी मंगेतर नताशा स्तानकोविक के साथ भी कई प्यारी तस्वीरें साझा करता रहता है। पंड्या ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी साझा की। इसमें नताशा हार्दिक के लिए पैनकेक बना रही हैं। हार्दिक ने इस पर कैप्शन दिया है @natasastankovic मेरे लिए पैनकेक बना रही हैं। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण अन्य भारतीय क्रिकेटरों की ही तरह पंड्या भी इन दिनों घर पर ही वक्त बिता रहे हैं। हाल ही में 26 साल के इस खिलाड़ी ने टि्वटर पर अपना वर्कआउट का फोटो पोस्ट किया था। भारत में फिलहाल 21 दिन का लॉकडाउन पीरियड चल रहा है। कोरोना वायरस महामारी को काबू करने के लिए सरकार की ओर से यह कड़ा कदम उठाया गया है। हार्दिक और उनकी मंगेतर नाताशा ने पहले भी अपने फैंस से इस लॉकडाउन के दौरान घर पर ही रहने की गुजारिश की थी। कोरोना वायरस महामारी ने खेलों की दुनिया को भी बिलकुल ही रोककर रख दिया है। मार्च में भारत और साउथ अफ्रीका की घरेलू वनडे सीरीज भी इस महामारी के कारण स्थगित करनी पड़ी थी। हार्दिक ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच सितंबर 2019 में खेला था। इसके बाद से कमर में चोट के कारण वह क्रिकेट से दूर हैं। ऑलराउंडर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वापसी करनी थी लेकिन ऐसा हो न सका। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन भी फिलहाल 15 अप्रैल तक टाल दिया है। पहले इसकी शुरुआत 29 मार्च को होनी थी। इन हालात में इसका आयोजन बेहद मुश्किल लग रहा है लेकिन बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक बयान आना अभी बाकी है।

बिना हेलमेट के बल्लेबाजी करते हुए मर भी जाता तो दुख नहीं होता: विवियन रिचर्ड्स April 09, 2020 at 05:35PM

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स ने कहा कि वह बिना हेलमेट के क्रिकेट खेला करते थे। वे जोखिम लेने के साथ काफी सहज रहते थे। रिचर्ड्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉट्सन से पोडकास्ट पर ऑनलाइन चैटिंग की। उन्होंने वॉट्सन से कहा कि वे बिना हेलमेट के बल्लेबाजी करते हुए मर भी जाते, तो कोई दुख नहीं था। रिचर्ड्स ने विंडीज के लिए 121 टेस्ट में 8540 रन और 187 वनडे में 6721 रन बनाए हैं।

रिचर्ड्स ने कहा, ‘‘खेल के प्रति जुनून इतना था कि मैं जिस खेल को प्यार करता हूं, उसे खेलते हुए मर भी जाता तो दुख नहीं होता। मैं दूसरे खेलों के पुरुष और महिला खिलाड़ियों को देखता था जो किसी भी हद तक अपने खेल का सम्मान करते थे। मैं फॉर्मूला-1 में रेसर को कार चलाते देखता था। इससे ज्यादा खतरनाक क्या हो सकता है। मेरे डेंटिस्ट ने मुझे माउथपीस दिया था जो मैंने कुछ ही दिन इस्तेमाल किया। इसके कारण मैं चुइंगगम नहीं खा पाता था, इसलिए मैंने नहीं फिर कभी लगाया।’’

रिचर्ड्स की मंडेला से मुलाकात
रिचर्ड्स ने बताया, ‘‘हमारी मुलाकात मोनाको में हुई थी। वह उस समय हमारे मुख्य अतिथि थे। नेल्सन हर किसी से जाकर मिल रहे थे। वह मेरे सामने रुके मुझे हाथ मिलाया और कहा कि विवियन मैं तुम्हें यह बात बताना चाहता हूं कि हम रंगभेद काल के दौरान तुम्हारे दक्षिण अफ्रीका न जाने के फैसले से खुश थे।’’ लॉरेंस रोव की कप्तानी वाली बाकी टीम ने रंगभेद काल के दौरान दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। इस टीम में कोलिन क्रॉफ्ट भी शामिल थे। वहीं, रिचर्डस लॉरेस स्पोर्ट्स फॉर गुड के संस्थापक सदस्य थे, जो मंडेला के संरक्षण में बना था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विवियन रिचर्ड्स ने विंडीज के लिए 121 टेस्ट में 8540 रन और 187 वनडे में 6721 रन बनाए हैं। -फाइल फोटो

ऐसे हालात में 15 अप्रैल से IPL संभव नहीं: राजीव शुक्ला April 09, 2020 at 04:57PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के चलते देश के मौजूदा हालात को देखते हुए, इंडियन प्रीमियर लीग () के पूर्व चेयरमैन ने कहा है कि 15 अप्रैल के बाद भी इस लीग का 13वां सीजन करवा पाना असंभव है। आईपीएल पहले 29 मार्च को शुरू होना था लेकिन कोविड-19 के कारण उसे 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है। शुक्ला ने गुरुवार को कहा, 'मुझे कोई तैयारी नजर नहीं आ रही। हमारी प्राथमिकता कोरोना वायरस से लड़ने और लोगों की जान बचाने की है। यह सरकार पर निर्भर करता है कि वह क्या फैसला लेती है। हम सरकार के फैसले के साथ जाएंगे।' उन्होंने कहा, 'हमें सुनने में आ रहा है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है। इन हालात मे अगर आप सोचते हैं कि आईपीएल 15 अप्रैल के आसपास शुरू हो सकता है, तो यह संभव नहीं लगता।' जब उनसे यह पूछा गया कि क्या विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में भाग ले पाएंगे तो उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में कोई मुकाबला नहीं हो सकता और साथ ही देश में विदेशी यात्रियों के आने पर प्रतिबंध भी लगा हुआ है। कोरोना वायरस को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने11 मार्च को 15 अप्रैल तक के लिए सभी वीजा स्थगित कर दिए थे।

टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले जोगिंदर बोले- कोरोना अब तक की सबसे बड़ी चुनौती, आमलोगों के साथ पुलिस-डॉक्टर को भी खतरा April 09, 2020 at 05:01PM

भारतीय टीम को 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा हरियाणा के हिसार में डीएसपी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वे लोगों को कोरोनावायरस से बचाने के लिए सड़क पर उतर आए हैं। इस समय जोगिंदर लॉकडाउन का पालन कराने और कोरोना से बचाने के लिए लोगों को घर में रहने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो से कहा, ‘‘कोरोना अब तक की सबसे बड़ी चुनौती है। फिलहाल, आमलोगों के साथ पुलिस और डॉक्टरों को भी खतरा है। सभी को बचाना बड़ी जिम्मेदारी है।’’

जोगिंदर ने कहा, ‘‘कोरोना के कारण उत्पन हुई स्थिति बेहद गंभीर है और इसे गंभीरता से लेना चाहिए। मैंने अपने जीवन में बहुत सी चुनौतियां देखीं, लेकिन कोरोना के कारण बनी स्थिति अब तक की सबसे बड़ी चुनौती है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस वायरस से लड़ने के लिए कोई वैक्सीन भी नहीं है, जो इसे और भी खतरनाक बनाता है।’’

लोग ऑटोग्राफ और सेल्फी मांगते हैं

जोगिंदर ने अपनी पुलिस की ड्यूटी को लेकर कहा, ‘‘लॉकडाउन के बावजूद हमें अपनी ड्यूटी पर जाना होता है। लोगों का जीवन संकट में है। सभी को बचाना पुलिस का काम है और इस दौरान खुद को और अपने साथी पुलिसकर्मियों को भी बचाना बड़ी चुनौती है।’’ अपनी पहचान को लेकर जोगिंदर ने कहा, ‘‘काफी लोग उन्हें उनकी वर्दी पर लिखे नाम से पहचान जाते हैं क्योंकि मास्क के कारण लोगों को चेहरा नहीं दिखाई देता है। कई लोग उनसे ऑटोग्राफ और सेल्फी मांगते है, लेकिन इस स्थिति में वह सबको मना कर देते हैं।’’

आईसीसी ने असली हीरो बताया
इससे पहले आईसीसी ने ट्वीट कर जोगिंदर को आज का असली हीरो बताया था। आईसीसी ने ट्वीट किया, ‘‘2007 में टी-20 वर्ल्ड कप के हीरो, 2020 में दुनिया के असली हीरो। क्रिकेट करियर के बाद एक पुलिसकर्मी के रूप में भारत के जोगिंदर शर्मा वैश्विक स्वास्थ्य संकट के बीच अपना काम कर रहे हैं।’’

वर्ल्ड कप फाइनल में जोगिंदर ने आखिरी ओवर में जिताया
2007 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर जोगिंदर ने ही डाला था। इस ओवर में पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 13 रन चाहिए थे और उसके 9 खिलाड़ी आउट हो चुके थे। जोगिंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 7 रन देकर आखिरी विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई थी। मैच में जोगिंदर ने 3.3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान टीम 19.3 ओवर में 152 रन ही बना सकी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोनावायरस और लॉकडाउन की स्थिति में डीएसपी जोगिंदर शर्मा (दाएंं) ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से बात करते हुए।

हम किसी को उकसाना नहीं चाहते थे, इसलिए कोहली के खिलाफ स्लेजिंग नहीं की: क्लार्क के आरोप पर टिम पेन April 09, 2020 at 04:10PM

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कहा कि हम किसी खिलाड़ी को उकसाना नहीं चाहते थे। इस कारण कोहली सहित भारतीय खिलाड़ियों पर 2018-19 में सीरीज के दौरान स्लेजिंग नहीं की। यह टेस्ट सीरीज भारत ने 2-1 से जीती थी। इसके पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने आरोप लगाया था कि आईपीएल में कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए हमारे खिलाड़ियों ने कोहली के खिलाफ स्लेजिंग नहीं की थी। पेन ने कहा, कि मैंने कई खिलाड़ियों को विराट के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए नहीं देखा था।

बॉल टेम्परिंग के पहले ही खिलाड़ियों का व्यवहार औसत था: इयान गाउल्ड
आईसीसी एलीट पैनल के पूर्व अंपायर इयान गाउल्ड ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बॉल टेम्परिंग विवाद के दो-तीन साल पहले ही औसत इंसान की तरह व्यवहार करने लगे थे। गाउल्ड ने टीवी पर देखने के बाद मैदानी अंपायरों को खिलाड़ियों के पास सैंडपेपर होने की जानकारी दी थी।। गाउल्ड ने कहा, ‘मुझे पता नहीं था कि विवाद के क्या परिणाम होंगे। मैं केवल यही सोच रहा था कि खिलाड़ी के पास से सैंडपेपर बाहर करवा सकूं।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन (बाएंं) ने कहा- मैंने कई खिलाड़ियों को विराट कोहली के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए नहीं देखा था। -फाइल फोटो

लॉकडाउन: तीरंदाज तरुणदीप की तैयारियों पर नहीं लगा ब्रेक April 09, 2020 at 04:09PM

रौशन झा, नई दिल्ली ओलिंपिक गेम्स की टीम और व्यक्तिगत स्पर्धा में क्वॉलिफाइ कर चुके भारतीय आर्चर राय इन दिनों पुणे स्थित आर्मी सेंटर में ही हैं। तरुणदीप लॉकडाउन की वजह से घर नहीं जा पाए लेकिन, वहां उन्हें तैयारी करने की छूट है और वह तोक्यो ओलिंपिक की तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने कहा, ‘पुणे के जिस आर्मी स्पोर्ट्स सेंटर में मैं अभी हूं उसके दो किलोमीटर एरिया में हम चार-पांच लोग ही हैं। मेरा प्रैक्टिस रेंज भी मेरे हॉस्टल के पास में ही है। इसलिए मैं लगातार प्रैक्टिस कर रहा हूं। यहां किसी को भी कैंपस में आने की अनुमति नहीं है और ना ही हमें बाहर निकलने दिया जा रहा है। ऐसे में मेरी प्रैक्टिस अच्छी चल रही है। कम से से कम जो घर पर प्रैक्टिस कर रहे हैं, उनसे तो अच्छा ही है।' सरप्राइज देने की तैयारीतरुणदीप ने बताया कि अभी दिखने में दुबले-पतले हैं। ऐसे में उनकी कोशिश यह भी है कि लॉकडाउन के दौरान अपनी बॉडी बना लें जिससे कि जब उनके साथी दोबारा मिलें तो उनके लिए यह सरप्राइज हो। इसके लिए वह घर में ही प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसके अलावा वह खाली समय में इंटरनेट पर उपलब्ध ऐप्लिकेशन के सहारे गाना भी गाते रहते हैं।

कोरोना के कारण रनिंग टारगेट वर्ल्ड चैंपियनशिप स्थगित April 09, 2020 at 04:24PM

नई दिल्लीफ्रेंच निशानेबाजी महासंघ ने गुरूवार को रनिंग टारगेट विश्व चैम्पियनशिप स्थगितत कर दी जो नौ से 19 जून तक वहां होनी थी। चीन से फैले घातक कोरोना वायरस के कारण ओलिंपिक समेत बड़े खेल इवेंट को फिलहाल स्थगित या रद्द कर दिया गया है। इसी वजह से रनिंग टारगेट वर्ल्ड चैंपियनशिप को भी स्थगित करना पड़ा है। फ्रेंच महासंघ ने बताया कि टूर्नमेंट को स्थगित करने का फैसला कोरोना वायरस महामारी के चलते लिया है। अब यह टूर्नमेंट अगले साल यानी 2021 में होगा। पढ़ें, कोरोना महामारी के कारण निशानेबाजी के सारे निर्धारित टूर्नमेंट स्थगित कर दिए गए हैं। तोक्यो ओलिंपिक गेम्स को भी स्थगित किया गया है।

विंबलडन रद्द होने के बावजूद 950 करोड़ रुपए मिलेंगे; बीसीसीआई ने कहा- बीमा का प्रावधान नहीं, भविष्य में ऐसा कर सकते हैं April 09, 2020 at 03:51PM

कोरोनावायरस के कारण विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का मौजूदा सीजन रद्द किया जा चुका है। इसके बाद भी आयोजकों को बीमा के तौर लगभग 950 करोड़ रुपए मिलेंगे। ऑल इंग्लैंड क्लब ने 2003 में सार्स महामारी के बाद अपनी बीमा पॉलिसी को अपडेट किया था। इसमें आतंकी हमले के अलावा महामारी को भी शामिल किया गया था। ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के रद्द होने से आयोजकों को लगभग 2400 करोड़ रुपए के रेवेन्यू का नुकसान होने का अनुमान है। विंबलडन के चीफ एक्जीक्यूटिव रिचर्ड लेविस ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि टूर्नामेंट का बीमा है। इससे काफी मदद मिलेगी। आयोजन में शामिल सभी लोग अच्छा काम कर रहे हैं। लेकिन अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। टूर्नामेंट का आयोजन अब जून-जुलाई 2021 में किया जाएगा।

नियम जगह-जगह के हिसाब से बदलते रहते हैं
विंबलडन के बीमा के तौर पर पैसे मिलने के सवाल बीसीसीआई का कहना है कि नियम जगह-जगह के हिसाब से बदलते रहते हैं। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि विंबलडन की आईपीएल से तुलना करने से कई बातें ध्यान में रखनी चाहिए। यह देखने की जरूरत है कि भारतीय बाजार में महामारी के कारण कैंसिल होने जैसी कोई धारा है या नहीं। बीमा एक रीजन से दूसरे रीजन में बहुत अलग है। उन्होंने इंग्लिश फुटबॉलर के उदाहरण का हवाला दिया।

जैसे डेविड बेकहम ने अपने पैर का बीमा करवाया था, जबकि बीसीसीआई को भारत के कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ियों की सैलरी वेतन के नुकसान के लिए पॉलिसी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। मेरी जानकारी के अनुसार हमारे बाजार में ऐसा कुछ नहीं है। लेकिन कोरोनावायरस के कारण स्थिति में बदलाव आ सकता है। भविष्य में हम भी ऐसा कर सकते हैं। टी20 टूर्नामेंट अभी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित है।

दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल फेडरेशन ने फीफा से कहा- जल्द बैठक करो
साउथ अमेरिकन फुटबॉल फेडरेशन के चीफ प्रमुख एलेजांद्रो डोमिंगुएज ने फीफा से जल्द बैठक करने को कहा है। इसमें कोरोनोवायरस के दौरान फुटबॉल क्लबों की मदद के लिए ग्लोबल फंड बनाने पर चर्चा होनी है। टूर्नामेंट रद्द होने से क्लबों को नुकसान हुआ है। इसके लिए हमने लगभग 570 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए हैं। फीफा ने कोरोनावायरस से सामने आई समस्या से निपटने के लिए वर्किंग ग्रुप भी बनाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विंबलडन के चीफ एक्जीक्यूटिव रिचर्ड लेविस ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि टूर्नामेंट का बीमा है। इससे काफी मदद मिलेगी। -फाइल फोटो

बैन को लेकर पृथ्वी शॉ ने कहा-मेरे लिए खेल से दूर रहना टॉर्चर से कम नहीं था, आलोचकों को बल्ले से जवाब देना चाहता हूं April 08, 2020 at 11:10PM

भारत के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू अपने ऊपर लगे 8 महीने के बैन को लेकर कहा कि खेल से दूर रहना मेरे लिए किसी टॉर्चर से कम नहीं था। ऐसा किसी और के साथ नहीं होना चाहिए। शॉ ने कहा कि आप क्या दवा खा रहे हैं, इसे लेकर बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। मेरे मामले में ही देखें, मैंने कफ सिरप ली थी, मुझे यह नहीं पता था कि इसमें प्रतिबंधित पदार्थ है। मैंने अपनी गलती से सीखा और इसे फिर कभी नहीं दोहराऊंगा। वहीं, उन्होंने आलोचकों के लिए कहा कि मैं सबको खुश नहीं रख सकता। बस बल्ले से जवाब देना चाहता हूं।
उन्होंने डोपिंग को लेकर कहा कि मैं अब कोई भी दवा खाने से पहले बीसीसीआई के डॉक्टर से बात करता हूं।ताकि यह पता रहे कि जो दवाई खा रहा हूं उसमें कोई प्रतिबंधित पदार्थ तो नहीं। इस बल्लेबाजपर पिछले साल जुलाई में डोपिंग के कारण 8 महीने का बैन लगा था। उन्होंने इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड दौरे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट की 4 पारियों में सिर्फ 98 रन बनाए थे। इस दौरान वे 1 बार ही 50 रन का आंकड़ा पार कर पाए। वनडे में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। शॉ ने 3 वनडे में 84 रन बनाए थे।

शॉ ने कहा- मुश्किल वक्त में परिवार दोस्तों से मिली मदद का शुक्रगुजार

इस इंटरव्यू में इस सलामी बल्लेबाज ने करियर की शुरुआत में मिली सफलता के खुद पर हावी होने से जु़ड़े सवाल पर कहा कि हां अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतना और टेस्ट डेब्यू में शतक लगाना मेरे लिए बड़ी बात थी। लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह मेरे ऊपर हावी हो गए थे। डोपिंग बैन जैसी चीजें मेरे नियंत्रण में थी, लेकिन चोटिल होना (2018 में एड़ी में लगी चोट) मेरे हाथ में नहीं था। अपने आलोचकों को जवाब देते हुए उन्होंने कहा- मैंने महसूस किया कि आप सभी को खुश नहीं रख सकते। हालांकि, मैं जनता हूं कि आलोचक भी जिंदगी का हिस्सा होते हैं। मैं उन्हें सकारात्मक रुप से लेकर खुद में सुधार की कोशिश करता हूं। बीता साल उतना अच्छा नहीं था। मैं हर चीज का जवाब अपने बल्ले से देना चाहता हूं। मुश्किल वक्त में आदमी की असली परीक्षा होती है। मैं इस बात का शुक्रगुजार हूं कि मेरे पास पिता, करीबी दोस्त और मैनेजमेंट एजेंसी है, जो कठिन समय में मेरे साथ खड़ी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पृथ्वी शॉ ने 8 महीने के बैन के बाद इसी साल न्यूजीलैंड दौरे पर वापसी की। हालांकि, वे 2 टेस्ट और 3 वनडे में सिर्फ 1 अर्धशतक लगा सके। (फाइल)

शोएब के मैच प्रपोजल पर कपिल देव की खरी-खरी April 09, 2020 at 12:40AM

नई दिल्लीभारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान ने शोएब अख्तर के भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए सीधेतौर पर मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत को पैसे की जरूरत नहीं है। जरूरत इस बात की है कि सभी घर पर रहें और सुरक्षित रहें। दरअसल, महामारी कोरोना वायरस से जंग में सहायता राशि यानी फंड इकट्ठा करने करने के लिए पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच कराने का प्रपोजल रखा था। फिलहाल जरूरत नहीं... और पड़ी भी तो बीसीसीआई सक्षम हैदिग्गज ऑलराउंडर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'वह अपनी राय रखने के हकदार हैं, लेकिन भारत को पैसे की जरूरत नहीं है तो ऐसी कोई भी सीरीज नहीं होनी चाहिए। हां, एक बात और हमें हमारे क्रिकेटरों की जान जोखिम में क्यों डालें? इसलिए घर पर बैठें और आराम करें।' रावलपिंडी ऐक्सप्रेस नाम से मशहूर शोएब मलिक के प्रपोजल पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'खैर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ी राशि (51 करोड़ रुपये) मदद में दी है और अगर जरूरत पड़ती है तो वह और पैसे देने में सक्षम है।' पढ़ें- अगले 6 महीने तक न हो क्रिकेट1983 में पहली बार भारत को वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान ने आने वाले 6 महीने में क्रिकेट नहीं कराने की बात भी कही है। उन्होंने कहा, 'अगले 6 महीने तक क्रिकेट होनी ही नहीं चाहिए, क्योंकि इसमें काफी खतरा है। फिलहाल सभी का ध्यान लोगों की जिंदगी बचाने पर होना चाहिए। क्रिकेट तो स्थिति सुधरने के बाद भी शुरू हो सकता है। कोई भी खेल देश से बड़ा नहीं हो सकता।' ये थी शोएब अख्तर की पेशकशउल्लेखनीयी है कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोविड-19 के खिलाफ जंग में भारत और पाकिस्तान को साथ आकर एक-दूसरे की मदद करने को कहा था। अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि उन्होंने भारत में शो के दौरान जितना पैसा कमाया उसका 30 पर्सेंट यहीं लोगों की मदद में ही खर्च किया। अख्तर ने कहा था, ‘भारत अगर हमें 10000 वेंटिलेटर देता है तो पाकिस्तान इसे हमेशा याद रखेगा।' पढ़ें- 2008 से नहीं हुई सीरीज उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज करवाए जाने की भी वकालत की थी। उन्होंने कहा था कि इससे होने वाली कमाई को कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में इस्तेमाल किया जा सकता है। हम तो सिर्फ मैचों की पेशकश कर सकते हैं। बाकी अधिकारियों को तय करना है। बता दें कि साल 2008 में मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से इन दोनों देशों ने एक-दूसरे के खिलाफ पूर्ण सीरीज नहीं खेली है। हालांकि एशिया कप और आईसीसी टूर्नमेंट में ये खेलते रहे हैं।

विराट कोहली से पंगा नहीं लेना चाहिए: राशिद लतीफ April 09, 2020 at 12:30AM

लाहौर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने एक यू-ट्यूब वीडियो में कहा है कि विपक्षी टीमों को अपनी भलाई के लिए भारतीय कप्तान से उलझने से बचना चाहिए। लतीफ ने ऑस्ट्रेलिया में भारत के 2014 दौरे को याद किया जिसमें कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी से टेस्ट की कप्तानी ली थी। धोनी ने सीरीज के आखिरी मैच से पहले संन्यास ले लिया था। भारत मैच तो हार गा था लेकिन दूसरी पारी में वह 364 के लक्ष्य के करीब पहुंच गया था। इस पारी में कोहली ने 141 रन बनाए थे। पहली पारी में उन्होंने 115 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों खास तौर पर मिशेल जॉनसन ने पूरी सीरीज में कोहली को स्लेज किया और भारतीय कप्तान ने जॉनसन को करारा जवाब दिया। लतीफ ने कहा, '2014 की सीरीज की ही बात कर लें, धोनी ने सीरीज के बीच से ही संन्यास ले लिया था। इसके बाद एक टेस्ट में कोहली ने दोनों पारियों में सेंचुरी लगाई। मैच में मिशेल जॉनसन कोहली से पंगा लिया। दोनों के बीच ठीक ठाक गालियां चल रही थीं। उस क्लिप को देखो, कोहली का रिऐक्शन रक्षात्मक नहीं था।' लतीफ ने इसके बाद हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टी20 इंटरनैशनल सीरीज का उदाहरण दिया। कोहली ने वेस्टइंडीज के फास्ट बोलर केसरिक विलियम्स का नोटबुक सेलिब्रेशन की नकल की। विलियम्स ने 2017 में जमैका में उन्हें आउट करने के बाद यह सेलिब्रेशन किया था। भारत को जीत के लिए 208 रन चाहिए थे और कोहली के 50 गेंद पर 98 रन की बदौलत भारत ने 8 गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया था। कोहली ने विलियम्स की गेंद पर छक्का लगाने के बाद एक बार नोटबुक सेलिब्रेशन किया था। लतीफ ने कहा, 'हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ बाएं हाथ के पेसर ने कोहली को कुछ कहा। हालांकि कोहली ने उस सीरीज में अभी तक ज्यादा रन नहीं बनाए थे लेकिन सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने धमाका कर दिया। कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं जिनसे आपको मैच के दौरान नहीं पंगा लेना चाहिेए। '

इस बड़े क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष बने जॉन राइट April 08, 2020 at 11:52PM

लंदन न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व कोच को इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब डबीर्शायर का अध्यक्ष चुना गया है। राइट पिछले एक वर्ष से अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हारोल्ड रोड्स की जगह लेंगे। राइट ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में न्यूजीलैंड टीम के लिए 9,000 से ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1977 से 1988 के बीच कुल 10,638 रन बनाए, जिसमें लिस्ट-ए में 31 शतकों सहित 4,331 रन शामिल हैं और इसमें उनका उच्चतम स्कोर 190 रन रहा। राइट ने न्यूजीलैंड के लिए 14 टेस्ट और 31 वनडे मुकाबलों में टीम की कप्तानी की थी और वह घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय टीमों के भी कोच रह चुके है। वह वर्ष 2000 की शुरुआत में भारतीय टीम के मुख्य कोच भी रहे थे। उनके सफल कार्यकाल टीम इंडिया साल 2003 वर्ल्ड कप की उपविजेता भी रही थी। राइट ने कहा, 'मैं डर्बीशायर क्लब के साथ दिल से जुड़ा हुआ हूं और क्लब का अध्यक्ष बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैंने क्लब के साथ बतौर कोच और खिलाड़ी बहुत अच्छा समय गुजारा है और मेरी यही उम्मीद रहेगी कि वर्तमान टीम मैदान पर लगातर अच्छा प्रदर्शन करती रहे।'

पाकिस्तान 200 खिलाड़ियों का ऑनलाइन यो-यो टेस्ट लेगा, बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों के वर्कआउट की मॉनिटरिंग कर रहा April 08, 2020 at 11:22PM

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस महामारी के कारण टोक्यो ओलिंपिक और आईपीएल समेत सभी खेल टूर्नामेंट टाले या रद्द कर दिए गए हैं। फिलहाल, दुनियाभर की एक तिहाई आबादी घरों में कैद है। भारत में भी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा है। ऐसे में सभी भारत और पाकिस्तान समेत सभी क्रिकेट बोर्ड को अपने खिलाड़ियों की फिटनेस चिंता सता रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने 200 से ज्यादा खिलाड़ियों का ऑनलाइन ही फिटनेस और यो-यो टेस्ट कराने का फैसला किया है। वहीं, भारतीय टीम के ट्रेनर कप्तान विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों की फिटनेस पर नजर बनाए हुए हैं।

पीसीबी यह टेस्ट वीडियो लिंक के जरिए 20 और 21 अप्रैल को करेगा। पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता और कोच मिस्बाह-उल-हक ने सभी खिलाड़ियों को लेटर लिखकर फिटनेस टेस्ट के बारे में जानकारी दे दी है। यह टेस्ट टीम ट्रेनर यासिर मलिक लेगें। टेस्ट में 2.5 मीटर की स्टैंडिंग ब्रॉड जंप, 1 मिनट में 50 सिट-अप (फुल रेंज), एक मिनट में 60 पुश-अप (फुल रेंज), 1 मिनट में 30 बर्पीस, एक मिनट में 10 फुल चिन-अप, 25 बुल्गारियाई स्पिलट स्कॉट्स (दोनों तरफ), 2 मिनट के लिए रिवर्स प्लैंक और लेवल-18 का यो-यो टेस्ट शामिल है।

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों इंडोर वर्कआउट प्लान दिया
वहीं, बीसीसीआई ने अपने कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों की फिटनेस के लिए उनके वर्कआउट रुटीन पर नजर रखे हुए है। भारतीय टीम के ट्रेनर निक वेब और फिजियो नितिन पटेल एथलीट मॉनिटरिंग सिस्टम (एएमएस) एप के जरिए नजर रख रहे हैं। कुछ ही दिन पहले बीसीसीआई की तरफ से खिलाड़ियों को इंडोर वर्कआउट का निर्देश दिया गया, जिसका बखूबी किया जा रहा है। निक वेब ने नितिन के साथ मिलकर खिलाड़ियों के लिए इंडोर वर्कआउट प्लान तैयार किया था, जिसको सभी खिलाड़ी फॉलो कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली घर में वर्कआउट कर फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। बीसीसीआई की तरफ से खिलाड़ियों को इंडोर वर्कआउट का निर्देश दिया गया, जिसका पालन सभी खिलाड़ी बखूबी किया जा रहे हैं।

लॉकडाउन: ऐप से प्लेयर्स की फिटनेस जांच रहा BCCI April 08, 2020 at 11:33PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के ट्रेनर लॉकडाउन में भी खिलाड़ियों की फिटनेस पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। टीम के खिलाड़ियों को इस बंद में भी फिटनेस चार्ट दिया गया है और ट्रेनर निक वेब तथा फिजियो नितनि पटेल ऐथलीट्स मॉनीटरिंग सिस्टम (AMS) के जरिए खिलाड़ियों की फिटनेस पर करीबी नजर बनाए रखे हैं। टीम प्रबंधन से संबंध रखने वाले एकसूत्र ने बताया कि अनुबंधित खिलाड़ियों को संभालने के अलावा निक और नितिन इन खिलाड़ियों की प्रगति के साथ-साथ एएमएस ऐप के जरिए उन क्षेत्रों पर भी ध्यान दे रहे हैं जहां सुधार की जरूरत है। सूत्र ने कहा, 'खिलाड़ी जैसे ही डाटा ऐप पर डालते हैं निक और नितिन उसे चैक करते हैं और हर दिन खिलाड़ियों की प्रगित को परखते हैं।' एक पूर्व खिलाड़ी ने हाल ही में कहा था कि लॉकडाउन का मतलब यह नहीं है कि खिलाड़ी अपनी फिटनेस को दरकिनार कर लजीज खाने का आनंद लें। सूत्र ने कहा, 'यह खिलाड़ी काफी पेशेवर हैं। टीम में जो कल्चर कप्तान विराट कोहली ने सेट किया है, उसके मुताबिक एक बार वो अपना पसंदीदा खाना खा सकते हैं लेकिन फिटनेस स्ट्रैंडर्ड की कीमत पर नहीं। एएमएस ऐप के लिए जरिए वो समझ सकते हैं कि वह कब कितनी कैलोरी खा सकते हैं और कब उन्हें इससे दूर रहना है।' खिलाड़ियों को किस तरह की एक्सरसाइज करने को कहा गया है। यह पूछने पर सूत्र ने कहा, 'रूटीन खिलाड़ियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।'

​विंबलडन रद्द, आयोजनकर्ताओं को मिलेंगे 10 करोड़ पाउंड April 08, 2020 at 11:08PM

लंदन कोरोना वायरस महामारी के कारण को रद्द किया जा चुका है, लेकिन इसके आयोजक ऑल इंग्लैंड क्लब (AELTC) को बीमा के रूप में 10 करोड़ पाउंड मिलने की संभावना है। टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, प्रमुखों को बीमा के उस खंड को देखना होगा, जो संक्रामक रोगों को कवर करता है, जिसकी कीमत 10 करोड़ पाउंड यानी 947 करोड़ रुपये के बराबर है। क्लब ने कहा कि वह एक साथ उन दावा को करने की प्रक्रिया में है, जिससे इस टूर्नमेंट के आयोजकों को मोटी रकम बीमा के तौर पर मिले। विंबलडन चैम्पियनशिप-2020 को आधिकारिक तौर पर रद्द कर दिया गया है। एईएलटीसी ने कहा कि यह टूर्नमेंट अब 28 जून से 11 जुलाई, 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा। इस सयम फैली भयंकर बीमारी कोरोनावायरस के कारण यह फैसला लिया गया है। 1945 के बाद से यह पहली बार है कि यह टूर्नमेंट रद्द किया गया है। इससे पहले दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इसे रद्द किया गया था। एईएलटीसी ने एक बयान में कहा, 'हमें बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि ऑल इंग्लैंड क्लब और प्रबंधन समिति ने यह फैसला किया है कि चैम्पियनशिप-2020 को इस साल रद्द किया जाता है, जिसका कारण कोरोनावायरस है। 134वीं चैम्पियनशिप अब 28 जून से 11 जुलाई 2021 के बीच खेली जाएगी।' बयान में कहा गया है कि, 'इसके रद्द होने का परिणाम इससे जुड़े लोग, जिनमें खिलाड़ी भी शामिल हैं, पर क्या होगा, हमने इस बारे में सोच लिया है और इसके लिए हम रणनीति बना रहे हैं। यह लॉयल स्टाफ पर भी लागू होता है जिनके साथ हम जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाते हैं।'

कोरोना: क्रिकेटरों के लिए अनचाहा लेकिन अच्छा ब्रेक: जहीर अब्बास April 08, 2020 at 10:52PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के महान बल्लेबाज का मानना है कि महामारी के कारण खेल ठप्प होने से जीवन नीरस हो गया है। लेकिन यह दुनिया भर के क्रिकेटरों के लिए अच्छा ब्रेक है, जो व्यस्त कार्यक्रम के कारण अक्सर परेशान रहते हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में 14 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं और 80,000 से ज्यादा जानें जा चुकी हैं। इस वायरस के चलते खेल आयोजन या तो स्थगित हो गए हैं या रद्द कर दिए गए हैं। अब्बास ने कराची से भाषा को दिए इंटरव्यू में कहा, 'खेलों के बिना जीवन उबाऊ है लेकिन सेहत सर्वोपरि है। यह अभूतपूर्व हालात हैं। मैने अपने जीवन में कभी नहीं देखा कि दुनिया भर में जिंदगियां मानों थम गई हैं। इसका असर हर देश पर और हर चीज पर पड़ेगा, खेल भी अछूते नहीं है। आर्थिक नुकसान का अनुमान भी नहीं लगाया जा सकता।' उन्होंने कहा कि कोई खिलाड़ी ऐसा ब्रेक नहीं चाहता लेकिन एक तरह से क्रिकेटरों के लिए यह अच्छा भी है, जो लगभग साल भर परिवार से दूर खेलते ही रहते हैं। अपनी बल्लेबाजी के लिए एशियाई ब्रैडमेन कहे जाने वाले अब्बास ने कहा, 'यह अच्छा ब्रेक है। खिलाड़ी साल भर इतना खेलते हैं कि उन्हें परिवार के साथ समय बिताने का मौका ही नहीं मिलता। मैं उन्हें सलाह दूंगा कि आत्म विश्लेषण करें, फिटनेस पर काम करते रहे और वह सब करें जो उन्हें अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण करने का मौका नहीं मिलता।' अब्बास ने बताया कि उन्हें खुद लंदन जाना था, जहां उनकी पत्नी और घर है लेकिन लॉकडाउन के कारण कराची में ही रह गए। उन्होंने कहा, 'मुझे लंदन जाना था क्योंकि मेरी पत्नी वहीं है और वहां हालात बहुत खराब हैं। इस समय पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड दौरा करना था और मैं वहां मैच देखने का इंतजार कर रहा था। हमारा घर भी लॉर्ड्स के पास है। लेकिन कोरोना वायरस के कारण सारी योजनाओं पर पानी फिर गया।' उन्होंने कहा, 'अब मैं सारा दिन टीवी पर पुराने मैच या फिल्में देखता हूं और दुनिया भर में अपने दोस्तों से बात करता हूं। पाकिस्तान में बंद को 15 दिन हो गए पर मुझे लगता है कि अभी यह और चलेगा। इस जानलेवा वायरस से पूरी तरह से निजात पाना ही ठीक होगा।' ऐसे में जबकि तोक्यो ओलिंपिक भी स्थगित हो गए हैं, क्या उन्हें लगता है कि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप हो सकेगा। इस सवाल के जवाब उन्होंने कहा, 'यह हालात पर निर्भर करेगा। कभी ना कभी तो खेल शुरू करने ही होंगे। यदि हालात से सब संतुष्ट होते हैं तो क्यो नहीं।' उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बढ़-चढ़कर योगदान दे रहे खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा, 'दुनिया भर में खिलाड़ी मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। भारत और पाकिस्तान में भी। यह अच्छी बात है और एक खिलाड़ी की पहचान भी।' पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए धन जुटाने की कवायद में दर्शकों के बिना भारत पाक वनडे सीरीज के आयोजन का प्रस्ताव रखा है लेकिन अब्बास का मानना है कि यह काफी मुश्किल है। उन्होंने कहा, 'यह बहुत ही कठिन है। हम लंबे समय से कोशिश करते आए हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह संभव है।'

ऋषभ पंत एक मैच विनर हैं, सही से करना होगा उनका इस्तेमाल: दीप दासगुप्ता April 08, 2020 at 10:52PM

नई दिल्ली को महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी माना जाता है। इस युवा खिलाड़ी में जबर्दस्त प्रतिभा है लेकिन अकसर खराब शॉट खेलकर आउट होने के लिए इनकी आलोचना भी की जाती है। हालांकि टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर का मानना है कि टीम प्रबंधन ने पंत के साथ बने रहकर अच्छा किया है। दासगुप्ता ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से कहा कि टीम प्रबंधन ने पंत में भरोसा दिखाकर अच्छा काम किया है पर साथ ही उन्होंने यह भी कहा पंत को संभालकर इस्तेमाल करना होगा। पंत ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत में ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में शतक लगा दिए हैं। पर हाल ही में उनके करियर में बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना तो गया लेकिन उन्हें एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला। 5 टी20 इंटरनैशनल और तीन ODI में उनके स्थान पर केएल राहुल को तरजीह दी गई। टेस्ट सीरीज में पंत की वापसी हुई लेकिन यह प्रभावी नहीं थी। दासगुप्ता ने कहा, 'पंत में भरोसा जताकर टीम प्रबंधन ठीक कर रहा है। वह बेहद प्रतिभाशाली हैं। वह मैच-विनर हैं, या यूं कहें कि उनमें मैच-विनर बनने की क्षमता है। उनमें बहुत आत्मविश्वास है। हालांकि भारतीय टीम को उनके साथ थोड़ा संभलकर रहना होगा।' उन्होंने कहा, 'देखिए, उन्हें टीम प्रबंधन ने उन्हें चुना लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। वह बेंच पर बैठे रहे और न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें मौका नहीं मिला।' उन्होंने कहा, 'अगर उन्हें मौका नहीं मिला तो क्या होगा।। उन्हें नेट्स में भी ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलेगा। आम तौर पर जो लोग मैच में खेलते हैं उन्हें नेट्स में भी बहुत मौके मिलते हैं। और अगर मिलते भी हैं बेस्ट बोलर्स नहीं।' दासगुप्ता ने कहा कि अन्य खिलाड़ियों की ही तरह पंत को अपने खेल पर काम करने की जरूरत है। इसके लिए घरेलू क्रिकेट उनका मददगार साबित हो सकता है।

गावस्कर ने केंद्र को 35 लाख रु. और राज्य को 24 लाख रुपए दिए, उनके बेटे ने कहा- क्योंकि देश के लिए 35 और मुंबई के लिए 24 शतक लगाए April 08, 2020 at 10:14PM

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के खिलाफ दान देने के लिए खेल जगत के कई दिग्गज सामने आ रहे हैं। ऐसे में पूर्व भारतीय कप्तान सनील गावस्कर ने 59 लाख रुपए दान दिए। इस बात का खुलासा पूर्व क्रिकेटर अमोल मजूमदार ने किया। उन्होंने बताया कि गावस्कर ने पीएम राहत कोष में 35 लाख रुपए और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 24 लाख रुपए दान दिए हैं। इस पर सुनील के बेटे रोहन ने जवाब देते हुए कहा, ‘‘क्योंकि उन्होंने (सुनील) ने देश के लिए खेलते हुए 35 और मुंबई के लिए 24 शतक लगाए हैं।’’

सुनील ने 125 टेस्ट में 10,122 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 34 शतक और 45 अर्द्धशतक लगाए। पूर्व कप्तान ने 108 वनडे में 1 शतक और 27 अर्द्धशतकों की मदद से 3092 रन बनाए थे। इसके अलावा 348 फर्स्ट क्लास मैचों में 81 शतकों की मदद से 25834 रन बनाए। वे 1983 की वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं।

पुजारा समेत खेल जगत के अन्य दिग्गजों ने भी मदद की
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी दान दिया है। उन्होंने कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहे डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ और पुलिस सहित सभी फ्रंट-लाइन वॉरियर्स को धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेरे परिवार और मैंने पीएम CARES फंड और गुजरात CM राहत कोष में अपना योगदान दिया है और आशा करते हैं कि आप भी करेंगे।’’ इनके अलावा सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सौरव गांगुली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह समेत खेल जगत की कई हस्तियों ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुनील गावस्कर ने 348 फर्स्ट क्लास मैचों में 81 शतकों की मदद से 25834 रन बनाए। वे 1983 की वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं। -फाइल फोटो

लॉकडाउन में ऑनइलाइन यो-यो टेस्ट देंगे पाक खिलाड़ी April 08, 2020 at 09:54PM

कराची पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) लॉकडाउन के कारण घरों में रह रहे अपने 200 से अधिक खिलाड़ियों का वीडियो लिंक के जरिए फिटनेस परीक्षण करेगा। इस दौरान उन्हें यो-यो टेस्ट से भी गुजरना होगा। पीसीबी ने कोविड-19 महामारी के दौरान अपने अनुबंधित खिलाड़ियों को शारीरिक तौर पर फिट रखने की कवायद में यह फैसला किया है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार फिटनेस परीक्षण 20 और 21 अप्रैल को किया जाएगा। कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर के अन्य देशों की तरह पाकिस्तान में भी 15 मार्च से क्रिकेट ठप्प पड़ा हुआ है। ऐसे में पाकिस्तान अपने खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर उपाय कर रहा है। पाकिस्तान के कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक और टीम ट्रेनर यासिर मलिक ने सभी खिलाड़ियों को पत्र लिखकर उन्हें फिटनेस परीक्षण की जानकारी दी है। पत्र में कहा गया है, 'सभी सीमाओं ओर सीमित संसाधनों के बावजूद हमने फिटनेस के लिए यह नयी योजना बनाई है, जिसमें सभी को समान मौका मिलेगा।' इसमें कहा गया है, 'आपको काफी पहले सूचित कर दिया गया है ताकि आप खुद को इसके लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर तैयार रखो। सभी परीक्षण आपकी टीम के ट्रेनर द्वारा वीडियो लिंक के जरिए किए जाएंगे।' इसके अनुसार, 'अपना फिटनेस स्तर बनाए रखने के लिए आपको अनुशासित रहने और कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।' केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के मुख्य ट्रेनर के सामने जबकि प्रांतीय खिलाड़ी अपने राज्यों के ट्रेनर के सामने फिटनेस परीक्षण देंगे। इस परीक्षण में एक मिनट में 60 पुश अप्स, एक मिनट में 50 सिट अप , एक मिनट में दस चिन अप आदि के अलावा लेवल 18 का यो-यो टेस्ट भी शामिल है।

भारत में कमाया तो वहां खर्च करना फर्ज: अख्तर April 08, 2020 at 08:34PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस (कोविड-19) ने सारी दुनिया को रोककर रख दिया है। सारी दुनिया मुश्किल में है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने भारत और पाकिस्तान को साथ आकर एक-दूसरे की मदद करने को कहा है। अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि उन्होंने भारत में शो के दौरान जितना पैसा कमाया उसका 30 पर्सेंट यहीं लोगों की मदद में ही खर्च किया। अख्तर ने हरभजन सिंह और युवराज सिंह द्वारा शाहिद अफरीदी फांउडेशन के लिए मदद की अपील करने पर हुई आलोचना को गलत बताते हुए कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए। दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज रहे अख्तर ने कहा कि यह मानवता दिखाने का वक्त है और इस समय सभी को आगे आकर एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए। अख्तर ने कहा कि जब भारत में उन्होंने ऐसा करने की बात कही जो चैनल की ओर से उन्हें मना किया गया था लेकिन अख्तर ने कहा था कि चूंकि वह भारत से कमाते हैं तो यहां खर्च और मदद करना इस मुल्क का हक है। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुंबई के कई इलाकों में लंगर भी लगाया। उन्होंने कोशिश की हिंदू बहुल आबादी में लंगर लगाया जाए। उन्होंने कहा कि वह यह नहीं सोच सकते थे कि जिस मुल्क से पैसा कमाएं उसमें और वहां के लोगों पर खर्च न करें। अख्तर ने कहा, ‘भारत अगर हमें 10000 वेंटिलेटर देता है तो पाकिस्तान इसे हमेशा याद रखेगा।' उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज करवाए जाने की भी वकालत की। उन्होंने कहा कि इससे होने वाली कमाई को कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में इस्तेमाल किया जा सकता है। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर दुनिया के इस सबसे तेंज गेंदबाज ने कहा कि हम तो सिर्फ मैचों की पेशकश कर सकते हैं । बाकी अधिकारियों को तय करना हे । साल 2008 में मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से इन दोनों देशों ने एक-दूसरे के खिलाफ पूर्ण सीरीज नहीं खेली है। हालांकि एशिया कप और आईसीसी टूर्नमेंट में ये खेलते रहे हैं। शोएब ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में दोनों टीमें तीन मैचों की एक वनडे या टी20 सीरीज खेल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस सीरीज का जो भी नतीजा निकले इससे आम लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली शतक जमाता है तो हम खुश होंगे। बाबर आजम शतक ठोकता है तो आप खुश होंगे। मैच का नतीजा जो भी निकले, दोनों टीमें विजयी होंगी।’ उन्होंने कहा, ‘इस मैच को काफी दर्शक मिलेंगे। पहली बार दोनों देश एक दूसरे के लिए खेलेंगे। इससे जो भी पैसा मिले , वह कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए दोनों देशों में बराबर बांट दिया जाए।’

भज्जी बोले- उस जीत के बाद पहली बार नाचे थे सचिन April 08, 2020 at 08:40PM

नई दिल्ली पूरी दुनिया की रफ्तार थाम देने वाले कोरोना वायरस की गाज खेल जगत पर भी पड़ी है। दुनिया भर में तमाम खेल आयोजन अब तक रद्द हो चुके हैं या फिर स्थगित हो चुके हैं। भारतीय खिलाड़ी भी इन दिनों लॉकडाउन में अपना समय घर पर बिता रहे हैं। ऐसे में खिलाड़ी इन दिनों खेल के मैदान पर बिताए अपने सुनहरे पलों की याद ताजा कर रहे हैं और उन्हें मीडिया के विभिन्न माध्यमों की बदौलत अपने फैन्स के साथ में साझा कर रहे हैं। स्टार ऑफ स्पिनर ने भी भारत की वर्ल्ड कप जीत से जुड़ा ऐसा ही एक खास लम्हा याद किया है। 2 अप्रैल 2011 में भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। इस खिताबी जीत के बाद वनडे फॉर्मेट में भारत दूसरी बार विश्व चैंपियन बना था। हरभजन सिंह ने हाल ही में एक टीवी शो में वर्ल्ड कप की इस जीत से जुड़े अपने एक यादगार लम्हे को फैन्स के साथ शेयर किया। हरभजन ने कहा, 'यह ऐसी चीज थी, जिसका सपना हम सभी ने मिलकर देखा था, यह बस अभी पूरा ही हुआ था और इसका अहसास लाजवाब था। जब भी मैं उन पलों के बारे में सोचता हूं तो मेरे मन में अभी भी वैसी तितलियां उड़ती हैं। वर्ल्ड कप उठाना सचमुच बहुत खास है और यह शायद पहला मौका होगा, जब मैं सभी के सामने भावुक होकर रो दिया। यह जबरदस्त अहसास था, मुझे नहीं मालूम चल रहा था कि इस पर कैसे रिऐक्ट करना है।' भज्जी ने बताया, 'मुझे आज भी याद है कि मैं उस रात अपने पदक के साथ सो रह था, जब मैं जगा, तो मेरा मेडल मेरे ऊपर ही था और यह बहुत शानदार फील हो रहा था। उस दिन मैंने देखा कि नाच रहे हैं। यह पहली बार था जब मैंने सचिन को नाचते देखा। तब मैंने देखा कि सचिन तेंडुलकर अपने आसपास मौजूद लोगों की परवाह किए बगैर नाच रहे हैं और वह हर किसी के साथ एन्जॉय कर रहे हैं। मुझे यह हमेशा याद रहेगा।'