Sunday, November 21, 2021

पाकिस्तान को हराने के बाद बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम का जबर्दस्त सेलिब्रेशन, गाया- 'हम होंगे कामयाब' November 21, 2021 at 07:04PM

हरारे बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर के अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। रविवार, 21 नवंबर को निगार सुल्ताना की कप्तानी वाली बांग्लादेशी टीम ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में पाकिस्तान को तीन विकेट से मात दी। यह मैच काफी रोमांचक रहा क्योंकि 202 के लक्ष्य को बांग्लादेश ने दो गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उसके गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया पाकिस्तान को सात विकेट पर 201 रन के स्कोर पर रोक लिया। एक वक्त उन्होंने पाकिस्तान को 17.5 ओवर में 49 रन पर रोक लिया था। नादिरा अख्तर और ऋतु मोनी ने शुरुआत में अच्छे विकेट लिए। आयशा जफर का रन-आउट होना भी पाकिस्तान को भारी पड़ा। इसके बाद निदा डार और आलिया रियाज ने छठे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की और पाकिस्तान को मुश्किल से निकाला। डार ने 111 गेंद पर 87 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के जड़े। वह 49वें ओवर में आउट हुईं। वहीं रियाज 82 गेंद पर 61 रन बनाकर नाबाद रहीं। बांग्लादेश की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसकी पारी कभी रफ्तार पकड़ती नजर नहीं आई। एक समय पर उसका स्कोर 36 ओवर में चार विकेट पर 98 रन था। ऐसे में जीत काफी दूर और मुश्किल नजर आ रही थी। हालांकि रूमाना अशरफ के 44 गेंद पर फिफ्टी ने उन्हें जीत की रेस में बनाए रखा। पाकिस्तान ने दबाव और बढ़ा दिया जब बांग्लादेश की ओर से लता मंडल और फातिमा खातून खाता भी नहीं खोल पाईं। लेकिन सलमा खातून ने तेज 18 रन की मदद से बांग्लादेश आखिरी ओवर में मुकाबला जीत गया। इस जीत के बाद बांग्लादेश की टीम ने गीत गाकर अपनी खुशी का इजहार किया। महिला खिलाड़ियों ने 'आमरा कोरबो जोय एकदिन' यानी 'हम होंगे कामयाब का बांग्ला रूपांतर गाया।'

जीत के बाद कोच की सलाह:राहुल द्रविड़ बोले- हमें अपने पांव जमीन पर रखकर नई सीख से आगे बढ़ना होगा, आगे कठिन है November 21, 2021 at 06:47PM

देखें वीडियो: दीपक चाहर ने लगाया ऐसा सिक्स, कप्तान रोहित शर्मा ने भी किया सैल्यूट November 21, 2021 at 06:04PM

कोलकाता न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले गए सीरीज के आखिरी टी20 इंटरनैशनल में भी भारत ने न्यूजीलैंड को मात दी। रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी ने दमदार शुरुआत की है। इस बार भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच अपने नाम किया। भारतीय कप्तान रोहित ने हर्षल पटेल और दीपक चाहर की बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ भी उठाया। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस मैदान पर रोहित शर्मा ने एक बार फिर टॉस जीता। लेकिन इस बार टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पारी के बीच के ओवरों में भारत मे लोअर-ऑर्डर के बल्लेबाजों ने दमदार खेल दिखाया और रोहित ने भी खुद का इसका पूरा मजा लिया। ऐसा ही एक लम्हा कैमरे पर कैद हो गया जब दीपक चाहर के सिक्स के बाद रोहित उन्हें सैल्यूट करने लगे। चाहर ने एडम मिल्ने के आखिरी ओवर में ऐसा ही एक सिक्स लगाया। दीपक ने मिल्ने की गेंद पर फ्लैट-बैट से सिक्स लगाया और गेंद लॉन्ग ऑन स्टैंड्स में गई। चाहर न ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 8 गेंद पर 21 रन बनाए और नाबाद रहे। भारत ने 7 विकेट पर 184 रन बनाए। एक समय पर भारत का स्कोर 16.1 ओवर में 6 विकेट पर 140 रन था। चाहर ने ओवर की शुरुआत दो चौकों के साथ की और अंत में मिल्ने के ओवर में 19 रन बटोरे। दीपक चाहर की पारी ने भारत को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। इससे पहले हर्षल पटेल ने भी 11 गेंद पर 18 रन बनाए थे। उन्होंने लॉकी फर्ग्युसन के आखिरी ओवर में सिक्स लगाया था। इससे पहले, रोहित शर्मा ने 31 गेंद पर 56और ईशान किशन, जिन्हें केएल राहुल की जगह शामिल किया गया था, ने 29 रन बनाए थे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े थे। न्यूजीलैंड के लिए इस मैच में मिशेल सैंटनर कप्तानी कर रहे थे।

भारत Vs न्यूजीलैंड टी-20:हर्षल टी-20 में हिट विकेट होने वाले दूसरे भारतीय बने; 2018 में केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ हुए थे हिट विकेट November 21, 2021 at 05:20PM

Video में देखें रोहित का सलाम:दीपक चाहर ने लगाया 95 मीटर लम्बा छक्का, धमाकेदार बल्लेबाजी देख फिदा हुए हिटमैन November 21, 2021 at 03:44PM

भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट:लिमिटेड ओवर्स में रोहित बेस्ट कप्तान, टी20 में नए खिलाड़ियों को मिले मौका; मध्यक्रम में विराट जैसे खिलाड़ी की जरूरत November 21, 2021 at 03:40PM

ईश सोढी का करिश्मा:भारतीय कप्तान का पकड़ा ऐसा कैच, हर कोई रह गया हैरान; देखें VIDEO November 21, 2021 at 03:39PM

अपने पांव जमीन पर ही रखें... NZ सीरीज फतह के बाद गुरु द्रविड़ का टीम को मंत्र November 21, 2021 at 07:39AM

कोलकाताभारतीय कोच राहुल द्रविड़ अपनी नयी भूमिका में शानदार शुरुआत करने पर रविवार को यहां खुशी जताई, लेकिन साथ ही खिलाड़ियों को आत्ममुग्धता से बचने की सलाह भी दी। भारत ने रविवार को तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 73 रन से जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया। द्रविड़ ने मैच के बाद कहा, ‘यह वास्तव में बहुत अच्छी श्रृंखला रही। प्रत्येक ने श्रृंखला के शुरू से अच्छा योगदान दिया। शानदार शुरुआत करके अच्छा लग रहा है, लेकिन हम यथार्थवादी हैं और हमें अपने पांव जमीन पर रखने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा, ‘न्यूजीलैंड के लिए विश्व कप फाइनल के बाद छह दिन के अंदर तीन मैच खेलना आसान नहीं था। हमें अपने पांव जमीन पर रखकर नई सीख लेकर आगे बढ़ना होगा।’ द्रविड़ युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश दिखे, जिन्होंने टीम में कई विकल्प मुहैया करा दिए हैं भारतीय कोच ने कहा, ‘यह देखकर वास्तव में अच्छा लगा कि कुछ युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमने उन खिलाड़ियों को मौका दिया, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में अधिक क्रिकेट नहीं खेली थी। यह देखकर वास्तव में अच्छा लगा कि हमारे पास अच्छे विकल्प हैं।’

अश्लील तस्वीर भेजकर फंसे थे टिम पेन, अब पत्नी ने बयां किया हाल-ए-दिल November 21, 2021 at 07:21AM

सिडनी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टिम पेन की पत्नी बोनी ने रविवार को कहा है कि उनके पति को एशेज सीरीज से पहले कप्तान के पद से हटते देखकर निराशा हुई है। एशेज सीरीज शुरू होने से तीन सप्ताह से पहले पेन ने 19 नवंबर को टेक्स्ट एक्सचेंज विवाद को लेकर कप्तान का पद छोड़ दिया था, क्योंकि उन्हें इस मसले को लेकर विवाद पर गहरा खेद है। पेन ने होबार्ट में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इंटीग्रिटी यूनिट की जांच से क्लीन चीट मिलने के बाद भी मुझे इस विवाद पर गहरा खेद है। मैंने उस समय अपनी पत्नी और परिवार से बात की। उनकी क्षमा और समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं।’ उन्होंने आगे कहा था, ‘हमने सोचा था कि यह विवाद खत्म हो चुका है और मैं पूरी तरह से टीम पर ध्यान केंद्रित कर रहा था, जैसा कि मैंने पिछले तीन या चार सालों से किया है। हालांकि, मुझे हाल ही में पता चला कि यह निजी टेक्स्ट एक्सचेंज सार्वजनिक हो गया है।’ रविवार को पेन की पत्नी बोनी ने द संडे टेलीग्राफ को बताया कि वह निराश हैं, क्योंकि इस विवाद को सार्वजनिक रूप से प्रसारित किया गया है। मैग्स ने अपने पति के साथ ‘न्यूज कोर्प’ से बात करते हुए कहा, ‘मैंने इस मामले पर अपना गुस्सा और भड़ास निकाल दी थी। हमने लड़ाई की और बातचीत की। जिसके बाद हमने इसे पीछे छोड़कर आगे बढ़ने का फैसला किया और हमने ऐसा मिलकर करने का फैसला किया। ’ उन्होंने कहा, ‘मुझे थोड़ी निराशा महसूस हो रही है क्योंकि हमने इसे वर्षों पहले पीछे छोड़ दिया था और फिर से इसे सार्वजनिक कर दिया गया। मुझे लगता है कि इस मुद्दे को फिर से खींचा जाना काफी अन्यायपूर्ण है।’ ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी विकेटकीपर ने 2017 में हुए इस मामले के लिये प्रेस काफ्रेंस में अपनी गलती भी स्वीकार कर ली थी। मैग्स ने स्वीकार किया कि वह इस घटना के बारे में सुनने के बाद स्तब्ध रह गयी थीं। उन्होंने कहा, ‘मैं छला हुआ महसूस कर रही थी। मैं आहत थी, निराश थी। लेकिन मेरे अंदर कृतज्ञता की भावनायें भी थीं क्योंकि वह मेरे साथ इतना ईमानदार था।’

साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली ‘भारत ए’ टीम का ऐलान, चाहर और किशन को मिला मौका November 21, 2021 at 01:09AM

कोलकाता तेज गेंदबाज दीपक चाहर और युवा बल्लेबाज इशान किशन भारत ए टीम के चार दिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका जायेंगे।गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल की अगुवाई में इस दौर की शुरुआत 23 नवंबर से होगी। भारतीय टीम दौरे पर तीन मैचों की श्रृंखला खेलेगी, जिसके सभी मुकाबले ब्लोमफोंटेन में खेले जायेंगे। चाहर और ईशान इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच के लिए कोलकाता में हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के खत्म होने के बाद वे 23 नवंबर को ए टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका रवाना होंगे। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा, ‘हां, दीपक और इशान को टीम में शामिल किया गया है। वे कोलकाता में मैच खत्म करेंगे और दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होने से पहले ए टीम के साथ जुड़ेंगे।’ समझा जाता है कि ईशान को इसलिए भेजा जा रहा है क्योंकि चेतन शर्मा की अगुआई वाली समिति ने इस दौरे के लिए गलती से सिर्फ एक विकेटकीपर रेलवे के उपेंद्र यादव को ही चुना था। बोर्ड के एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘टीम को एक दूसरे कीपर की भी जरूरत थी और इशान सबसे बेहतर विकल्प है। वह अब शायद इस काम के लिए पहली पसंद होगा।’ दीपक ने लाल गेंद (टेस्ट) से ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन गेंद को स्विंग कराने की उनकी क्षमता के कारण चयनकर्ता उन्हें व्यस्त रखना चाहते हैं।

भारत ने किया न्यूजीलैंड का काम तमाम, 73 रन से मारा मैदान, 3-0 से T-20 सीरीज में क्लीन स्विप November 21, 2021 at 07:06AM

कोलकाता लगातार दो मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने कब्जे में कर चुकी टीम इंडिया ने आखिरी मुकाबले में भी न्यूजीलैंड का काम तमाम कर दिया। इस तरह अपने पहले ही चैलेंज को कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित की जोड़ी ने बखूबी अंजाम दिया और तीन मैच की टी-20 सीरीज 3-0 से जीती। कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने कमाल दिखाया। भारत ने 73 रन से जीता मैचलगातार तीसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर इस बार कुछ अलग करना चाहा। ट्रेंड बदलते हुए पहले बोलिंग नहीं की जबकि बैटिंग का फैसला लिया। स्पिनर मिचेल सैंटनर की अगुआई में उतरी कीवी टीम पर रोहित (56 रन, 31 गेंद) और ईशान (29 रन, 21 गेंद)की ओपनिंग जोड़ी ने खूब अटैक किया। दोनों ने पावरप्ले में 69 रन जोड़कर एक अच्छा प्लेटफॉर्म तैयार किया। बीच के ओवर्स में थोड़ा ब्रेक लगने के बावजूद भारतीय टीम ने सात विकेट पर 184 रन का दमदार स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड की पारी सिर्फ 111 रन ही बना पाई। 'हिटमैन' के लिए बेहद खास है ईडनभारतीय टी20 टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा के लिए कोलकाता का ईडन गार्डंस बेहद खास है। हिटमैन के नाम से मशहूर इस अटैकिंग ओपनर ने 2013 में आईपीएल में पहली बार कप्तानी इसी मैदान पर की थी। उन्होंने कप्तान के तौर पर 2013 और 2015 में ईडन पर ही दो खिताब जीते। आईपीएल में उन्होंने अपना पहला और अब तक का इकलौता शतक इसी मैदान पर लगाया है। आठ साल पहले नवंबर में अपना पहला टेस्ट मैच खेलते हुए इसी मैदान पर उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 177 रन बनाए थे। वह तब प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे। यही नहीं, उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 264 रन की आतिशी पारी यहीं खेली थी। यह आज भी 50 ओवर्स के क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का वर्ल्ड रेकॉर्ड है। हर्षल-दीपक ने भी दिखाए हाथअच्छी शुरुआत के बाद इस बात की उम्मीद जग गई थी कि टीम इंडिया 200 के पार पहुंच सकती है। हालांकि, स्पिनर सैंटनर ने एक ही ओवर में ईशान और सूर्यकुमार यादव (0) को आउट कर दिया। ईश सोढ़ी ने भी कसी हुई बोलिंग की। ऋषभ पंत (4) को भी सैंटनर ने डगआउट में भेजा जबकि श्रेयस अय्यर (25) और वेंकटेश अय्यर (20) जमने के बाद जल्दी-जल्दी आउट हो गए। आखिर के ओवर्स में तेज गेंदबाजों दीपक चाहर (21* रन, 8 गेंद) और हर्षल पटेल (18* रन, 11 गेंद) ने ताबड़तोड़ रन बनाकर टीम को 180 के पार पहुंचा दिया।

वीडियो: गोली की रफ्तार से मारा शॉट, सोढ़ी के हाथ में चिपकी गेंद, बदकिस्मत निकले रोहित November 21, 2021 at 06:06AM

कोलकाता ऐतिहासिक ईडन गार्डंस पर रोहित शर्मा का बल्ला हमेशा चलता है। इसी मैदान पर अपना दोहरा शतक जमाने वाले रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 में भी जबरदस्त लय में नजर आए। भारत के 184 रन के स्कोर में सर्वाधिक 56 रन कप्तान शर्मा के ही बल्ले से आए, लेकिन 'हिटमैन' एक ऐसे शॉट में आउट हुए, जिस पर बाउंड्री लिखी हुई थी। हाथ में चिपक गई गेंद घटना पहली पारी के 12वें ओवर की है। रोहित का बल्ला पूरी ठाठ से चल रहा था। मैदान के हर कोने में वह चौके-छक्के बरसा रहे थे। ऐसा कोई कीवी बोलर नहीं था जिसकी पिटाई नहीं हुई। ईश सोढ़ी की दूसरी बॉल पर उन्होंने आगे बढ़कर सीधा एक शॉट लगाना चाहा। गेंद बल्ले से गोली की रफ्तार से निकली, लेकिन शर्मा के इस शॉट के रास्ते में गेंदबाज सोढ़ी का हाथ आ गया। बदकिस्मत रहे रोहित शर्मा क्रिकेट में अमूमन ऐसे शॉट पकड़े नहीं जाते, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। भारतीय मूल के न्यूजीलैंड प्लेयर ईश सोढ़ी ने ऐसा कैच पकड़ा जो अक्सर आप किसी फील्डर को पकड़ते हुए नहीं देखते हैं। इस एक हाथ के जादू ने रोहित की अर्द्धशतकीय पारी का अंत कर दिया। मैच में मिली ईश सोढ़ी को यह एकमात्र सफलता थी। चार ओवर में उन्होंने 31 रन खर्च किए। न्यूजीलैंड की ओर से मिशेल सेंटनर ने तीन सफलताएं अपने नाम कीं। ओपनर्स के बाद पुछल्ले बल्लेबाजों ने दिखाया दम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी जोड़ी कप्तान शर्मा और ईशान किशन के बीच 38 गेंदों में 69 रनों की शानदार साझेदारी हुई। भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही, क्योंकि सलामी जोड़ी कप्तान शर्मा और ईशान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर पावरप्ले में बिना विकेट खोए 69 रन जोड़े। आठवें स्थान पर बल्लेबाजी के लिए दीपक चाहर ने लास्ट ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 19 रन बना दिए, जिससे चाहर (21) और अक्षर (2) की नाबाद रनों की वजह से भारत इस स्कोर तक पहुचं सका।

वीडियो: छक्का खाने के बाद दिखाई थी अकड़, अब शाहीन अफरीदी को पड़ गए लेने के देने November 21, 2021 at 02:04AM

कराची/दुबई पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने शनिवार को दूसरे टी20 के दौरान अफीफ हुसैन पर एक थ्रो फेंकने के लिये बांग्लादेश के इस बल्लेबाज से व्यक्तिगत रूप से माफी मांगी। उन पर शनिवार को इसके लिये मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया। पाकिस्तान ने दूसरा टी20 मैच जीतकर बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। आपा खो बैठेहुसैन के शाहीन अफरीदी की गेंद पर छक्का लगाने के बाद यह पाकिस्तानी गेंदबाज आपा खो बैठा। अफरीदी ने बाद में फोलो थ्रू में गेंद लेकर इसे स्टंप की ओर फेंका, हालांकि हुसैन उस समय अपनी क्रीज पर थे। यह गेंद बल्लेबाज को लग गयी और उन्हें देखने के लिये डॉक्टर को मैदान पर जाना पड़ा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक वीडियो जारी किया जिसमें शाहीन मैच के बाद हुसैन की ओर जा रहे हैं और अपनी इस हरकत के लिये माफी मांग रहे थे। साथ ही उन्होंने मुस्कुराकर बांग्लादेशी बल्लेबाज को गले भी लगाया। उल्लघंन और जुर्माने को स्वीकार कर लिया आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की आचार संहिता के अनुसार यह ‘लेवल एक’ का उल्लघंन था। यह शाहीन का 24 महीने में पहला उल्लंघन था जिससे उनके अनुशासनात्मक रिकार्ड में एक डिमैरिट अंक जुड़ गया। आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘अफरीदी ने मैच रैफरियों के एमिरेट्स आईसीसी अंतरराष्ट्रीय पैनल के नीयामुर राशिद द्वारा प्रस्तावित उल्लघंन और जुर्माने को स्वीकार कर लिया है इसलिये आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। ’ सुधर नहीं रहे ये पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहीन का गैर जरूरी आक्रामक बर्ताव न तो पाकिस्तानी टीम प्रबंधन और न ही पीसीबी को पंसद आया जिससे इस तेज गेंदबाज को तुरंत कहा गया कि उन्हें अफीफ से माफी मांगनी चाहिए। लेकिन प्रबंधन को एक अन्य तेज गेंदबाज हसन अली का बर्ताव भी पसंद नहीं आया है। हसन को पहले टी20 में बांग्लादेशी बल्लेबाज नुरूल हसन के आउट होने के बाद की गयी भाव भंगिमा के लिये फटकार भी लगायी गयी थी।

रोहित के टॉस जीत पर कोहली ट्रोल:हिटमैन ने लगाई टॉस जीतने की हैट्रिक, सोशल मीडिया पर फैंस ने उड़ाया विराट का मजाक November 21, 2021 at 04:00AM

वीडियो: कोलकाता के बेटे ने बजाया घंटा, मैच से पहले गांगुली ने निभाई ईडन की परम्परा November 21, 2021 at 04:32AM

कोलकाता टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत तीन मैचों की श्रृंखला में अभी 2-0 से आगे चल रहा है। मैच से ठीक पहले ईडन गार्डंस की सदियों पुरानी परम्परा दोहराई गई। सौरव गांगुली ने बजाया घंटा 1933-34 में कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस में पहली गेंद फेंकी गई थी। उस वक्त इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई हुई थी। इसके बाद से लेकर अब तक ईडन कई ऐतिहासिक और बड़े मैचों का गवाह बन चुका है। परम्परा के मुताबिक मैच से पहले स्टेडियम में मौजूद बड़े घंटे को बजाया जाता है। इस बार यह सौभाग्य बीसीसीआई के अध्यक्ष, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोलकाता के बेटे सौरव गांगुली को मिला। दोनों ही टीम में बड़े बदलाव भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को विश्राम देकर उनकी जगह ईशान किशन और युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है। न्यूजीलैंड ने कार्यवाहक कप्तान टिम साउदी को भी आराम दिया गया है, उनकी जगह लॉकी फर्ग्यूसन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। मिचेल सैंटनर कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं। ईडन गार्डंस के पास 11 लोग गिरफ्तारमैच से पहले गैर कानूनी रूप से टिकट बेचने के लिए 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 60 मैच टिकटों को बड़ी कीमत पर बेचा गया था जिन्हें गिरफ्तार किए लोगों से प्राप्त किया गया। सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्टेडियम और आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

रोनाल्डो की टीम को झटका:पिछले 7 मैचों में 5 हार के बाद हटाए गए मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर ओले गुन्नार सोलस्कर November 21, 2021 at 02:57AM

IND vs NZ: न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने उतरा भारत, यहां देखें मैच का पूरा रोमांच November 21, 2021 at 02:51AM

नई दिल्ली भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टी-20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सीरीज में लगातार तीसरी बार टॉस जीता है। भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। आर अश्विन को आराम दिया गया है उनकी जगह पर आज युजवेंद्र चहल गेंदबाजी करेंगे। इसके साथ ही केएल राहुल को भी आराम दिया गया है उनकी जगह पर ईशान किशन कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे। भारत इस मैच को जीतकर न्यूजीलैंड को 3-0 से मात देने की कोशिश में रहेगा। भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है। वैसे तो यह मैच किसी औपचारिकता से कम नहीं, लेकिन बावजूद इसके रविवार को तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में रिजर्व खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। टीम में कई बदलाव संभवछठे गेंदबाज को चुनने की दशा में वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी कराई जा सकती है चूंकि हुगली नदी से उठने वाली हवाओं से उन्हें अतिरिक्त स्विंग मिलेगी। ऋतुराज गायकवाड़, आवेश खान और ईशान किशन उम्मीद कर रहे होंगे कि कप्तान उन्हें इस मैच में मौका देंगे। गेंदबाजी में होंगे प्रयोगइसी तरह दीपक चाहर या भुवनेश्वर कुमार की जगह आवेश खान को उतारा जा सकता है। अक्षर पटेल या रविचंद्रन अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल खेल सकते हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से लगातार खेल रहे ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है। अश्विन की धमाकेदार वापसीइस श्रृंखला का सबसे बड़ा हासिल अश्विन का फॉर्म रहा, जिन्होंने दोनों मैचों में किफायती गेंदबाजी करके 23 और 19 रन देकर क्रमश: दो और एक विकेट लिया। वह ‘प्लेयर ऑफ द सीरिज’ पुरस्कार के दावेदार बन गए हैं जबकि चार साल तक उन्हें सीमित ओवरों की टीम में उतारा नहीं गया। भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज। न्यूजीलैंड का स्क्वॉड: टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट और ईश सोढ़ी।

भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा टी-20 @कोलकाता का लाइव स्कोरकार्ड November 21, 2021 at 02:52AM

India vs New Zealand: भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा टी-20 इंटरनेशनल, कोलकाता

वीडियो: सीधे सिर पर जा लगी गेंद, डेब्यू मैच खेलने उतरा युवा खिलाड़ी अस्पताल में भर्ती November 21, 2021 at 02:14AM

गॉलअपना पहला मैच खेलने उतरे वेस्टइंडीज क्रिकेटर के साथ आज मैदान पर बड़ा हादसा हो गया। श्रीलंका के खिलाफ रविवार से शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन फिल्डिंग के दौरान एक गेंद खतरनाक तरीके से गेंद सीधे जाकर युवा खिलाड़ी जेरेमी सोलोजानो को लग गई। बॉल शॉर्ट लेग पर खड़े उनके हेलमेट पर लगी, जिसके बाद वह मैदान पर ही गिर गए। हालत बिगड़ती देख उन्हें स्ट्रेचर के सहारे मैदान से बाहर ले जाया गया।वेस्टइंडीज टीम मैनेजमेंट ने थोड़ी देर बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि खिलाड़ी अच्छा महसूस नहीं कर रहा था और स्कैन तथा आगे के इलाज के लिए उन्हें कोलंबो के एक अस्पताल में ले जाया गया है। मामला मैच के पहले सेशन में 24वें ओवर का है। गेंदबाजी रोस्टन चेज कर रहे थे। शॉर्ट बॉल पर श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने पुल शॉट खेला, जो हेलमेट की ग्रिल पर लगी और 26 साल के जेरेमी के हेलमेट के पिछला हिस्सा बाहर आ गया। गॉल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में श्रीलंका का टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला सफल रहा। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद श्रीलंका मजबूत स्थिति में खड़ा हुआ है। कप्तान और सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने शतक बनाकर नाबाद है। वह दूसरे दिन 132 रन से अपनी पारी की शुरुआत करेंगे। प्रथुम निसंका (56) के साथ उन्होंने शतकीय साझेदारी जोड़ी। फर्नांडो और मैथ्यूज के रूप में तीन विकेट गिरने के बाद धनंजय डीसिल्वा (नाबाद 56) ने पारी को संभालने में मदद की। करुणारत्ने को हालांकि जीवनदान भी मिला। जब वह 14 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब रहकीम कॉर्नवाल की गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप में खड़े जर्मेन ब्लैकवुड के हाथों में पहुंची लेकिन वेस्टइंडीज के उपकप्तान ने आसान मौका टपका दिया। विकेट लेने की जल्दी में वेस्टइंडीज ने पहले सत्र में ही अपने दोनों रिव्यू गंवा दिए।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ज्योफ एलार्डिस बने सीईओ, ICC ने दी हरी झंडी November 20, 2021 at 11:39PM

दुबईअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आठ महीने से अधिक समय तक अंतरिम आधार पर भूमिका निभाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के ज्योफ एलार्डिस को रविवार को स्थायी मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया। एलार्डिस ने भारत के मनु साहनी की जगह ली, जिन्होंने जुलाई में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। एलार्डिस ने कहा, ‘आईसीसी के सीईओ के रूप में नियुक्त होना एक बड़े सौभाग्य की बात है और मैं खेल का नेतृत्व करने के अवसर के लिए ग्रेग (बार्कले) और आईसीसी बोर्ड को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि हम विकास के एक रोमांचक नये चरण में प्रवेश कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा ध्यान सदस्यों के साथ मिलकर हमारे खेल के लिए हमेशा सही काम करने के साथ दीर्घकालिक सफलता और स्थिरता प्रदान करना है।’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और प्रशासक एलार्डिस आठ साल तक आईसीसी के महाप्रबंधक (क्रिकेट) थे। उन्होंने इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में इसी तरह की भूमिका निभाई थी। आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि ज्योफ स्थायी आधार पर आईसीसी मुख्य कार्यकारी अधिकारी की भूमिका निभाने के लिए सहमत हुए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘ज्योफ को वैश्विक क्रिकेट परिदृश्य और इसके हितधारकों के बारे में काफी ज्ञान है और उन्होंने लगातार प्रदर्शित किया है कि वह अगले दशक के लिए खेल को आकार देने के लिए सदस्यों के साथ साझेदारी में काम करने के लिए सही व्यक्ति हैं।’

पंड्या अपने बच्चे की परवरिश कैसे कर रहे हैं? शेर की तरह दहाड़ मार रहे अगस्तया का वीडियो वायरल November 21, 2021 at 01:12AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने अपने बेटे अगस्तया के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वो अपने बच्चे के साथ बातचीत कर रहे हैं। 22 सेकंड के इस वीडियो को पंड्या के फैंस पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में अगस्तया कुत्ता और शेर की आवाजे निकाल रहा है। पंड्या के साथ उनका बेटा बेहद क्यूट लग रहा है। पंड्या अपने बच्चे की परवरिश किस तरह कर रहे हैं ये इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है। हाल ही में यूएई से लौटते वक्त पंड्या विवादों में घिर गए थे जिसके बाद उन्होंने अपनी कीमती घड़ियों को लेकर सफाई भी दी थी। पंड्या अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं और अपने बेटे के साथ मिलकर खूब मस्ती भी कर रहे हैं। पंड्या अपने बेटे अगस्तया से पूछते हैं कि अगस्तया कैसे हंसता है? उनके पूछने पर अगस्तया हंस कर बताता है। उसके बाद वो पूछते हैं कि अगस्तया कैसे रोता है तो वो तुरंत मुंह बनाकर बताता है कि अगस्तया कैसे रोता है। पंड्या भी बच्चे के साथ खूब एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। पंड्या का बेटा इसके बाद ताली बजाने लगता है। तब पंड्या क्लैपिंग, क्लैपिंक बोलकर बच्चे को हंसाते हैं। इसके बाद पंड्या फिर से पूछते हैं कि शेर कैसे बोलता है तब अगस्तया शेर की तरह दहाड़ मारकर बताता है और फिर आखिरी में पंड्या पूछते हैं कि कुत्ता से भौंकता है तो उनका बेटा कुत्ते की आवाज निकालकर वो भी बताया है।

एक ओवर में बने 35 रन:VIDEO में देखें T-10 लीग में इंग्लैंड के बल्लेबाज का तूफान, लगातार जड़े 4 छक्के November 21, 2021 at 12:48AM

क्रिकेटर सैम बिलिंग्स ने की सगाई, दिमाग पढ़ सकती हैं टेनिस खिलाड़ी गर्लफ्रेंड November 21, 2021 at 12:43AM

नई दिल्ली इंग्लैंड के क्रिकेटर सैम बिलिंग्स ने अपनी गर्लफ्रैंड सारा से सगाई कर ली है। दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। 2015 में डेब्यू करने वाले 30 वर्षीय सैम बिलिंग्स यूएई-ओमान में खेले गए वर्ल्ड टी-20 में भी इंग्लिश टीम का हिस्सा थे। सोशल मीडिया पर अपनी मंगेतर के साथ तीन खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करते हुए इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने दुनिया को यह खुशखबरी दी। फोटोज में सारा की अंगुली में इंगेजमेंट रिंग भी साफतौर पर देखी जा सकती है। सैम ने फोटो के साथ खुद को दुनिया का सबसे भाग्यशाली व्यक्ति भी बताया। मनोविज्ञान (Psychology) में ग्रेजुएट सारा कैंटले इंग्लैंड की ही रहने वाली है। साथ ही साथ टेनिस भी खेलती है और कई टूर्नामेंट भी जीत चुकी है। याद हो कि मनोविज्ञान मे प्राणी (मनुष्य, पशु आदि) के मानसिक प्रक्रियाओं (mental processes), अनुभवों, व्यवहाराें की पढ़ाई होती है। इस खास मौके पर पूरा क्रिकेट जगत सैम बिलिंग्स को बधाई दे रहा है। ऑस्ट्रेलिया के पेसर पैट कमिंस, कंगारू ऑलराउंडर बेन कटिंग, पेसर पीटर सिडल, इंग्लिश खिलाड़ी टाइमल मिल्स ने अपने साथी खिलाड़ी को मुबारकबाद दी। इंग्लैंड के लिए 25 वनडे, 33 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में क्रमश: 607 और 417 रन बनाने वाले सैम बिलिंग्स के नाम एक शतक और छह अर्धशतक भी दर्ज हैं। बीते कई समय से टीम से अंदर-बाहर होने वाले सैम बिलिंग्स एक बढ़िया बल्लेबाज हैं। वर्ल्ड टी-20 में इंग्लिश टीम के लिए भी उन्हें ज्यादा कुछ करने का मौका नहीं मिला। भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में उनकी बल्लेबाजी ही नहीं आई। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने नाबाद 27 रन जरूर बनाए, वही जिस सेमीफाइनल में हारकर उनकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हुई, वहां भी वह बैटिंग का इंतजार ही करते रह गए। आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेल चुके सैम बिंलिंग्स को 2021 के सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। 187 टी-20 मुकाबलों का अनुभव रखने वाले बिलिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में 22 मुकाबले खेले हैं।