Wednesday, October 13, 2021

IPL 2021 के सबसे रोमांचक मुकाबले की 10 तस्वीरें:पूरे मैच सोती रही दिल्ली, नींद खुली तो कारवां लुट चुका था; कोलकाता हारने को तैयार थी, लेकिन जीत गिफ्ट में मिल गई October 13, 2021 at 03:18PM

दिल्‍ली-कोलकाता मैच के सांसे थमा देने वाले वो 15 मिनट:20वें ओवर की चौथी गेंद तक दिल्ली के फैन्स खुशी से चीख रहे थे, अचानक कोलकाता के राहुल ने किस्मत पलट दी October 13, 2021 at 03:13PM

बिना खेले चेन्नई टीम का खास चेहरा:IPL फाइनल नहीं खेलता, फिर भी धोनी का लकी फैक्टर है कर्ण शर्मा October 13, 2021 at 04:21PM

DC vs KKR: वे आखिरी चार ओवर जब कोलकाता ने लगभग गंवा ही दिया था जीता हुआ मैच, हर ओवर में बढ़ रही थीं धड़कनें October 13, 2021 at 08:55AM

शारजाह कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2021 के दूसरे क्वॉलिफायर में हराकर फाइनल में जगह बना ली। उसके सामने बुधवार को शारजाह में 136 रन का लक्ष्य था जिसे वह एक वक्त पर आसानी से हासिल करता हुआ नजर भी आ रहा था लेकिन आखिरी लम्हों में मैच ऐसा पलटा कि देखने वालों के दिलों की धड़कनें काफी बढ़ गईं। आखिरी चार ओवरों में कोलकाता को जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी। उसके हाथ में आठ विकेट थे। यहां से मैच उसकी मुट्ठी में था। लेकिन क्रिकेट के मैदान पर कई रोमांचक चीजें होती हैं और यहां भी कुछ ऐसा ही होने वाला था। दिल्ली की ओर से 17वां ओवर फेंकने आए आवेश खान। आवेश खान के इस ओवर की पहली तीन गेंद पर दो रन बने। चौथे गेंद पर उन्होंने सेट होकर खेल रहे शुभमन गिल को ऋषभ पंत के हाथों कैच करवा दिया। गिल ने 46 गेंद पर 46 रन बनाए। इसके बाद अगली दो गेंद पर दिनेश कार्तिक कोई रन नहीं बना पाए। 18वां ओवर अब गेंद रबाडा के हाथ में थी। साउथ अफ्रीका के इस अनुभवी पेसर ने यहां अपना कमाल दिखाया। राहुल त्रिपाठी ओवर की पहली चार गेंदों पर कोई रन नहीं बना सके। रबाडा लगातार गति परिवर्तन करते रहे जिसके सामने कोलकाता का यह बल्लेबाज असहज नजर आया। ओवर की पांचवीं गेंद पर त्रिपाठी किसी तरह एक रन बना सके। लेकिन यही दिल्ली के लिए एक कामयाबी का मौका था। दिल्ली के गेंदबाज रबाडा ने कार्तिक को बोल्ड कर मैच को रोमांचक बना दिया। अब कोलकाता को दो ओवरों में 10 रन की जरूरत थी। यह ओवर करने आए एनरिच नॉर्त्जे। दिल्ली के इस पेसर की पहली गेंद पर त्रिपाठी ने दो रन बटोरे। तीसरे गेंद पर फिर एक रन बना। इसके बाद कप्तान इयॉन मोर्गन कोई रन नहीं बना सके। वह अगली दो गेंद पर चूके। ओवर की आखिरी गेंद पर वह बोल्ड हो गए। गेंद उनके बल्ले का भीतरी किनारा लगकर विकेटों से जा लगी। मोर्गन की खराब फॉर्म यहां भी जारी रही। अब आखिरी ओवर था। कोलकाता को जीत के लिए 7 रन की जरूरत थी। अश्विन के ओवर की पहली गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने एक रन बनाया। शाकिब अल हसन अगली गेंद पर सामने थे। शाकिब पीछे हटकर रूम बना रहे थे। लेकिन अश्विन की गेंद उनकी पिछले पैड पर लगी। अब तीसरी गेंद पर शाकिब गेंद को स्कूप करने गए। गेंद उनके पैड से लगी। अश्विन ने जोरदार अपील की। अंपायर ने उंगली उठा दी। अब तीन गेंद पर छह रन चाहिए थे। नए बल्लेबाज आए थे सुनील नारायण। नारायण ने पहली ही गेंद पर हवाई शॉट खेला। एक बार को लगा कि गेंद मैदान के बाहर गई। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बाउंड्री पर अक्षर पटेल ने शानदार कैच लपका। आखिरी दो गेंद पर जीत के लिए कोलकाता को छह रन चाहिए थे। ऑफ स्टंप के बाहर यह गुड लेंथ बॉल थी। राहुल त्रिपाठी को इसी का इंतजार था। उन्होंने बोलर के सिर के ऊपर से करारा शॉट लगाया। त्रिपाठी का संयम काम आया और कोलकाता तीसरी बार फाइनल में पहुंची। दिल्ली का सपना टूट गया। इससे पहले कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली के बल्लेबाज इस विकेट पर खुलकर खेल नहीं पाए और अंत में पांच विकेट पर 135 रन ही बना सके।

नम आंखें, झुके कंधे और भरी आवाज... हार के बाद ऋषभ पंत दिखे बेहद निराश October 13, 2021 at 08:53AM

शारजाहआईपीएल 2021 में बुधवार रात टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर होते-होते रह गया। जैसे-तैसे आखिरी ओवर में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली को मात दी और तीसरी बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई। 136 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी कोलकाता एक वक्त आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन अंतिम चार ओवर्स में दिल्ली कैपिटल्स ने न सिर्फ पांच विकेट चटकाए बल्कि दर्शकों की सांसें भी तेज कर दी थी। एक गेंद पहले तीन विकेट की यह जीत आईपीएल इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक होगी। दिल्ली के युवा कप्तान ऋषभ पंत इस हार के बाद बेहद निराश दिखे। सवालों के जवाब देते हुए उनके चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती थी। नम आंखें, झुकी नजरें और भरी आवाज के साथ वह फिर भी इस जिम्मेदारी को निभाते रहे। गेंदबाजों के बूते की गई वापसी को उन्होंने सराहा। फैंस से वादा किया कि अगले साल और मजबूती से टीम वापसी करेगी। ऋषभ पंत ने कहा, 'अगर आप मुझसे पूछे कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं तो मेरे पास कोई जवाब नहीं है। छह विकेट गिरने के बाद हमें विश्वास था कि हम मैच को आगे ले जाएंगे, लेकिन हम नहीं कर पाए। उन्होंने मध्य ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी की, हम स्ट्राइक को रोटेट नहीं कर पाए। इस सीजन में हमने अच्छा क्रिकेट खेला, जो भी हुआ हो हम सीखते हैं, उम्मीद है हम अगले सीजन अच्छा प्रदर्शन करेंगे। बेहद रोमांचक मैच में जीती केकेआरएक वक्त कोलकाता बेहद आसानी से 136 रन के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा था। मगर फिर आखिरी के चार ओवर में ऐसा लगा कि दिल्ली कैपिटल्स शायद उलटफेर कर देगा। अंतिम चार ओवर में केकेआर ने पांच विकेट गंवा दिए। आखिरी दो गेंदों में छह रन की दरकार थी। 19.5 बॉल पर राहुल त्रिपाठी ने रविचंद्रन अश्विन को छक्का मारकर कोलकाता की जीत सुनिश्चित कर दी।

IPL: रोमांचक मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई से होगी भिड़ंत October 13, 2021 at 07:58AM

शारजाह अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और वेंकटेश अय्यर की हाफ सेंचुरी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के फाइनल में जगह बना ली है। बुधवार को शारजाह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उसने पिछले सीजन की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हरा दिया। शुक्रवार को फाइनल में उसका मुकाबला तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। मैच आखिरी ओवरों में काफी रोमांचक हो गया था। लेकिन कोलकाता की ओर से राहुल त्रिपाठी ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शारजाह की धीमी पिच पर उसके गेंदबाजों ने सधा हुआ प्रदर्शन किया और दिल्ली की मजबूत बल्लेबाज को 5 विकेट पर 135 रन पर रोक लिया। कोलकाता की मजबूत शुरुआत कोलकाता के सामने टारगेट बड़ा नहीं था लेकिन इस मैदान पर रन बनाने आसान नहीं रहे हैं। ऐसे में कोलकाता की टीम मुकाबले को हल्के में नहीं ले सकती थी। उसने लिया भी नहीं। कोलकाता के सलामी बल्लेबाजों वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने पारी की तेज शुरुआत की। बाएं हाथ के अय्यर खास तौर पर आक्रामक नजर आए। कोलकाता ने पावरप्ले में ही 50 का आंकड़ा पार कर लिया था। मैदान पर बढ़ती गई ओस गेंदबाजी हुई मुश्किल कोलकाता की टीम ने अपना पिछला मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला था। एलिमिनेटर में उसने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था। वहीं दिल्ली की टीम दुबई से यहां आ रही थी। इस वजह से शायद इस मैदान की हालिया परिस्थितियों की बेहतर जानकारी थी। उसकी बल्लेबाजी के समय ओस काफी ज्यादा हो गई थी और गेंदबाजों को मुश्किलें पेश आ रही थीं। कोलकाता ने इसका पूरा फायदा उठाया। कोलकाता की ओर से युवा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने महज 38 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। उन्होंने इसमें तीन छक्के और इतने ही चौके लगाए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कागिसो रबाडा हों या अक्षर पटेल किसी भी गेंदबाज को सेट नहीं होने दिया। कोलकाता ने 14वें ओवर में अपने 100 रन पूरे कर लिए। इससे पहले, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में बुधवार को दिल्ली कैपिल्टस को पांच विकेट पर 135 रन पर रोक दिया। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे गए दिल्ली के बल्लेबाज धीमी पिच पर जूझते नजर आए जबकि केकेआर के गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लैंग्थ से गेंदबाजी की। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 39 गेंद में 36 रन बनाए जबकि श्रेयस अय्यर 27 गेंद में 30 रन बनाकर नाबाद रहे। चक्रवर्ती ने 26 रन देकर दो विकेट लिए जबकि लॉकी फर्ग्युसन और शिवम मावी को एक एक विकेट मिला। पहले दो ओवर में सात डॉट गेंद के बाद दिल्ली ने तीसरे ओवर में 12 रन निकाले जिसमें पृथ्वी साव ने शाकिब अल हसन को छक्का भी जड़ा। धवन ने चौथे ओवर में सुनील नारायण को दो छक्के लगातार लगाए। दिल्ली ने इस ओवर में 14 रन बनाए। चक्रवर्ती ने खतरनाक होती दिख रही इस साझेदारी को तोड़कर साव को पहली ही गेंद पर पगबाधा आउट किया । फर्ग्युसन ने पहले दो ओवर में सिर्फ नौ रन दिए। दिल्ली ने पावरप्ले के ओवरों में एक विकेट पर 38 रन बनाए। बीच के ओवरों में मावी, नारायण और चक्रवर्ती ने किफायती गेंदबाजी की। धवन ने दसवें ओवर में एक चौका लगाकर दिल्ली को 65 रन तक पहुंचाया । गेंद नीचे की ओर रहने के कारण रन बनाना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में मावी ने मार्कस स्टोइनिस को आउट करके दिल्ली को एक और झटका दिया। स्टोइनिस आईपीएल के यूएई चरण में दूसरा ही मैच खेल रहे थे। धवन भी 15वें ओवर में बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए। चक्रवर्ती की गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट में शाकिब अल हसन ने डाइव लगाकर उनका कैच लपका। दिल्ली के तीन विकेट 15वें ओवर में 83 रन पर गिर चुके थे।कप्तान ऋषभ पंत छह रन बनाकर आउट हो गए । फर्ग्युसन की गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने उनका कैच लपका। इस बीच 17वें ओवर में चक्रवर्ती की गेंद पर शुभमन गिल ने शिमरोन हेटमायेर का कैच लपका लेकिन वह नोबॉल निकली। दिल्ली ने आखिरी तीन ओवर में 36 रन बनाए।

जो रूट की नजरें अगले साल पहला आईपीएल खेलने पर : रिपोर्ट October 13, 2021 at 03:50AM

लंदन इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान () अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में डेब्यू करना चाहते हैं और 2022 की नीलामी में अपना नाम देंगे। ‘डेली टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार रूट की ख्वाहिश आईपीएल खेलने की है जो 2018 में हुई नीलामी में बिक नहीं सके थे। अगले साल दो नई टीमों के आने से उनके खेलने की संभावना है। बीसीसीआई 2022 आईपीएल में दो नई टीमों को उतारेगा जिससे 16 विदेशी खिलाड़ियों के लिए जगह बनेगी। अगले साल की नीलामी में लगभग सभी खिलाड़ियों की फिर बोली लगेगी। रूट ने पिछले साल ही आईपीएल खेलने की इच्छा जताई थी लेकिन नीलामी में भाग नहीं लिया। उन्होंने कहा था, ‘अपने करियर में कभी मैं आईपीएल खेलना चाहता हूं। मैं इसका अनुभव लेना चाहता हूं। लेकिन इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतना अधिक है कि नीलामी में भाग लेने का सही समय नहीं है।’

वीडियो: शिमरॉन हेटमायर हुए 'आउट', फिर लौटे मैदान में- देखिए मजेदार वाकया October 13, 2021 at 05:57AM

शारजाह दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2021 के दूसरे क्वॉलिफायर में काफी रोचक घटना देखने को मिली। बुधवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाज कैच हुआ और मैदान से बाहर भी चला गया। लेकिन बाद में जब रीप्ले देखा गया तो पता चला कि गेंदबाज का पैर क्रीज से बाहर है यानी वह एक नो-बॉल थी। ऐसे में अंपायर ने उस बल्लेबाज को वापस बुला लिया। गेंदबाज थे वरुण चक्रवर्ती और बल्लेबाज थे दिल्ली कैपिटल्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर। क्या हुआ था 16.4 ओवर- शिमरॉन हेटमायर ने वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर हवाई शॉट लगाया। पिच में रफ्तार नहीं थी और इस वजह से हेटमायर अपने शॉट को सही टाइम नहीं कर पाए। लॉन्ग ऑन पर दौड़ते हुए शुभमन गिल ने आगे छलांग लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा। कैच क्लीन था और हेटमायर मैदान से बाहर जाने लगे। लेकिन यहीं से ड्रामा शुरू हुआ। हेटमायर उस समय तीन रन पर बैटिंग कर रहे थे। नो-बॉल थी रीप्ले में देखा गया कि वरुण चक्रवर्ती का पैर जरा सा क्रीज से आगे था। यानी यह एक नो-बॉल थी। हेटमायर मैदान से बाहर जा चुके थे। अंपायर ने कई बार रीप्ले देखा। कई ऐंगल से जांच की और पाया कि यह एक नो-बॉल थी। हेटमायर डग आउट तक पहुंच चुके थे। वहां खड़े अंपायर अनिल चौधरी ने उन्हें वापस भेजा। हेटमायर वापस आए और आते ही उन्होंने अपने पार्टनर श्रेयस अय्यर के साथ पंच किया। कैसे किया गिल ने कैच हेटमायर ने ऑफ स्टंप के बाहर से गेंद को हवा में खेला। उनकी कोशिश लॉन्ग ऑन को क्लीयर करने की थी। वह एक घुटने पर बैठे और करारा प्रहार करना चाहा। गिल ने दौड़ते हुए आगे छलांग लगाई और गेंद को लपक लिया। कैच क्लीन था, लेकिन गेंद नो-बॉल। आखिर रन आउट हुए हेटमायर हेटमायर ने इसके बाद लॉकी फर्ग्युसन के एक ओवर में दो छक्के लगाकर दिल्ली की टीम को थोड़ी राहत दी। हालांकि वह बहुत लंबी पारी नहीं खेल पाए और 10 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हो गए। वेंकटेश अय्यर ने अच्छा थ्रो किया और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने गिल्लियां बिखेरने में देर नहीं की। इससे पहले, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयॉन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का करने का फैसला किया। कोलकाता ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एलिमिनेटर में हराया था। वहीं दिल्ली को पहले क्वॉलिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस दूसरे क्वॉलिफायर को जीतने वाली टीम शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स से दुबई में भिड़ेगी।

IPL में 2 नई टीमें:नई टीमों के लिए फैंस को करना होगा और इंतजार, बोर्ड ने दस्तावेज खरीदने की तारीख 20 अक्टूबर तक बढ़ाई October 13, 2021 at 04:08AM

स्कोर IPL क्वॉलिफायर-2: कोलकाता ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला October 13, 2021 at 03:17AM

स्कोर IPL क्वॉलिफायर-2: दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

Q2- DC vs KKR: दिल्ली बनाम कोलकाता लाइव स्कोर और अपडेट October 13, 2021 at 03:10AM

शारजाह इयॉन मोर्गन का अपना बल्ला भले ही रन नहीं बरसा पा रहा हो, लेकिन आईपीएल 2021 का यूएई चरण उनकी टीम को काफी रास आया है। टीम ने बीते 8 में से छह मैच जीते हैं। उसने सातवें स्थान से शुरुआत की और चौथे स्थान पर रहकर प्लेऑफ में जगह बनाई। सोमवार को एलिमिनेटर में उसने विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया। उसके बल्लेबाज फॉर्म में हैं और यूएई की धीमी होती विकेटों पर स्पिनर्स विपक्षी बल्लेबाजों को बांध पाए हैं। कुल मिलाकर कोलकाता की टीम अच्छे रंग में है। दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी साव, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), मार्कस स्टॉयनिस, शिमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, आवेश खान, एनरिच नॉर्त्जे वहीं बात अगर दिल्ली कैपिटल्स की करें तो पहले क्वॉलिफायर में चेन्नई के खिलाफ वह काफी समय तक मजबूत नजर आ रही थी। आखिरी ओवरों में खराब गेंदबाजी ने उसे सीधा फाइनल में पहुंचने से महरूम कर दिया। दिल्ली की टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने आखिरी ओवर टॉम करन को देने का फैसला किया जिसकी काफी आलोचना हुई। दिल्ली की बड़ी चिंता उसके स्टार बोलर कगिसो रबाडा का फॉर्म में नहीं होना है। रबाडा यूएई में कुछ खास खेल नहीं दिखा पाए हैं।

आखिर शार्दुल ठाकुर को ही क्यों मिली भारतीय वर्ल्ड टी-20 स्क्वॉड में जगह, हार्दिक पंड्या वजह तो नहीं October 13, 2021 at 03:20AM

दुबई यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में बुधवार को बड़ा फेरबदल किया गया। अक्षर पटेल की जगह तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया। रिजर्व प्लेयर्स में शार्दुल अकेले नहीं थे। 29 साल के इस ऑलराउंडर के अलावा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, पेसर दीपक चाहर भी लिस्ट में थे। इसके इतर युजवेंद्र चहल और वेंकटेश अय्यर जैसे युवाओं का नाम भी दौड़ में था। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर शार्दुल को ही फाइनल स्क्वॉड में एंट्री क्यों मिली। क्या हार्दिक पंड्या बने वजह? भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की फिटनेस कई साल से समस्या बनी हुई है। चयन समिती के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने कहा था कि पंड्या पूरी तरह फिट हैं और वह विश्व कप में अपने कोटे के पूरे चार ओवर गेंदबाजी करेंगे, लेकिन 27 वर्षीय पंड्या गेंदबाजी करना तो दूर आईपीएल के कुछ मुकाबले तक नहीं खेल पाए। बल्ले से भी पूरी तरह फ्लॉप ही रहे। शायद यही वजह है कि उन्हीं की शैली के शार्दुल ठाकुर को स्क्वॉड में शामिल कर हार्दिक की कमी दूर करने की कोशिश की गई हो। बेहतरीन फॉर्म में शार्दुल ठाकुर यूएई में जारी इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे लेग में शार्दुल ने हर किसी को प्रभावित किया। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शार्दुल ने 18 विकेट चटकाकर हर किसी को प्रभावित किया है। आईपीएल से पहले इंग्लैंड दौरे में भी टेस्ट सीरीज के दौरान बेहद विपरित हालातों में शार्दुल ने तेज-तर्रार अर्धशतक जमाए थे। गेंद के साथ-साथ बल्ले से उनके प्रचंड खेल ने ही चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। स्टैंडबाय में रहेंगे अक्षर पटेल हरफनमौला अक्षर पटेल 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन अब वह ‘स्टैंड-बाय’ खिलाड़ियों की सूची में जुड़ जाएंगे। ऐसा समझा जा रहा है कि अगर रविंद्र जडेजा चोटिल हो जाते हैं तो वह फिर से मुख्य टीम में शामिल हो जायेंगे। जब तक जड्डू खेलते हैं तो अक्षर की जरूरत नहीं होगी। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल में प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद टीम में जगह नहीं हासिल कर सके, उन्होंने 15 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं। ये खिलाड़ी करेंगे टीम इंडिया की मदद चयनकर्ताओं ने आईपीएल 2021 के पर्पल कैप धारी हर्षल पटेल को भी भारतीय टीम के नेट गेंदबाजों में शामिल किया है। आवेश खान, उमरान मलिक, लुकमान मेरीवाला, वेंकटेश अय्यर, कर्ण शर्मा, शाहबाज अहमद और के गौतम भी नेट्स में भारतीय स्क्वॉड को प्रैक्टिस करवाएंगे। रेलवे के लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को शामिल करना हैरानी भरा फैसला था जो इस समय सीएसके का हिस्सा हैं। धोनी के करीबी माने जाने वाले कर्ण शर्मा को साल दर साल चेन्नई की फ्रेंचाइजी में रिटेन किया गया है जबकि उन्होंने ज्यादा मैच नहीं खेले हैं क्योंकि ऐसा माना जाता है कि वह फ्रेंचाइजी के लिए ‘भाग्यशाली’ रहे हैं। टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीमविराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शारदुल ठाकुर, वरूण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी। स्टैंड-बाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और अक्षर पटेल।

शेन वॉटसन की ऋषभ पंत को सलाह, कोलकाता के खिलाफ बेखौफ होकर खेलो October 13, 2021 at 02:16AM

मुंबईऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ आईपीएल 2021 के क्वालीफायर-2 में खुलकर खेलने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जब पंत बल्लेबाजी से अपना बेस्ट दें तो उन्हें अहंकार और आत्मविश्वास की हवा बरकरार रखने की जरूरत है। वॉटसन ने स्टार स्पोटर्स से कहा, ‘मैं पंत को स्वतंत्र होकर खेलने की सलाह दूंगा। उन्हें बल्लेबाजी के दौरान अंहकार और आत्मविश्वास दिखाना होगा जैसा उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिखाया था।’ वॉटसन ने पंत को साथ ही मैच विनर करार दिया जो विपक्षी टीम से जल्द ही मैच छीन सकता है। उन्होंने कहा, ‘परिस्थितियां, नेतृत्व को यह तय करने की अनुमति न दें कि आप कैसे खेलते हैं। तुम बाहर जाओ और स्वतंत्र होकर खेलो तथा खेल को आगे बढ़ाओ। अगर आपको लगता है कि आप एक गेंदबाज को लाइन अप कर सकते हैं, तो आप पूरी तरह से इसके लिए प्रतिबद्ध रहें। पंत एक मैच विजेता हंै। वह बहुत जल्दी खेल को विपक्षी टीम से दूर ले जा सकते हंै और हर कोई यह देखना चाहता है।’ वॉटसन ने कोलकाता के बल्लेबाजी क्रम की सराहना करते हुए कहा, ‘केकेआर ने चीजों को बदला है। जब से शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने ओपनिंग शुरू की उनकी टीम ने बढ़त बनाई है। आपने पहले चरण की तुलना में दूसरे चरण में बदलाव देखा होगा।’ केकेआर और दिल्ली का आज शारजाह में क्वालीफायर-2 में सामना होगा। इस मुकाबले की विजेता टीम का फाइनल में चेन्नई के साथ खिताबी मैच होगा।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में बदलाव:अक्षर की जगह शार्दूल ठाकुर को मौका, खराब फॉर्म के बावजूद हार्दिक पंड्या टीम में बरकरार October 13, 2021 at 01:42AM

World T20 के लिए टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल, अक्षर पटेल की जगह शार्दुल ठाकुर को जगह October 13, 2021 at 01:55AM

दुबई17 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे टी-20 विश्व कप के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में एक बदलाव किया गया है। स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। शानदार फॉर्म में चल रहे शार्दुल ठाकुर की 15 सदस्यीय टीम में एंट्री हो गई है जबकि अक्षर पटेल को अब रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में डाल दिया गया है। याद हो कि हर टीम को 15 अक्टूबर से पहले अपने फाइनल स्क्वॉड की जानकारी आईसीसी को देनी थी। भारत को अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 24 अक्टूबर को खेलना है। चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति ने इससे पहले सितंबर में 15 सदस्यीय स्क्वॉड में आठ नए चेहरों को एंट्री दी थी। यह बतौर टी-20 कप्तान विराट कोहली का टीम इंडिया के लिए आखिरी टूर्नामेंट भी है, वर्कलोड के चलते उन्होंने पहले ही कप्तानी से इस्तीफे का ऐलान कर दिया था। पहले यह टूर्नामेंट भारत में ही होने वाला था, लेकिन देश में कोरोना महामारी के खतरे के मद्देनजर इसे यूएई-ओमान में शिफ्ट किया गया। हालांकि मेजबानी के सारे अधिकार अभी भी बीसीसीआई के ही पास हैं। वर्ल्ड टी-20 के लिए भारतीय स्क्वॉड: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (ऑलराउंडर), रविंद्र जडेजा (ऑलराउंडर), शार्दुल ठाकुर (ऑलराउंडर), राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी रिजर्व खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल

अडानी-बिड़ला भी रेस में.... अब इस दिन तक खरीदी जा सकेंगी IPL की दो नई टीमें October 13, 2021 at 12:30AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने नई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीमों के लिए टेंडर दस्तावेज खरीदने की समय सीमा 20 अक्टूबर तक 10 दिन के लिए बढ़ा दी है और विश्वस्त सूत्रों के अनुसार दो नई फ्रेंचाइजी में प्रत्येक की कीमत 3500 करोड़ रुपये से कम की नहीं होगी। आईपीएल की संचालन परिषद ने 31 अगस्त को 10 लाख रुपये के निविदा शुल्क (जिसे वापस नहीं किया जाएगा) के भुगतान पर ‘निविदा आमत्रंण’ (आईटीटी) दस्तावेज जारी किया था। इसे पहले 10 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया था। बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘विभिन्न इच्छुक कंपनियों के अनुरोध को देखते हुए आईटीटी दस्तावेज खरीदने की तारीख को और बढ़ाकर अब 20 अक्टूबर 2021 तक करने का फैसला किया गया है।’ बीसीसीआई की योजना 2022 आईपीएल चरण में दो और टीमों को जोड़ने की है और इनके अहमदाबाद, लखनऊ और पुणे से होने की उम्मीद है। बीसीसीआई कम से कम 7000 करोड़ रुपये की कमाई करने की उम्मीद कर रहा है, हालांकि प्रत्येक टीम का आधार मूल्य 2000 करोड़ रुपये रखा गया है। पता चला है कि बड़े व्यावसायिक घराने जैसे कोटक ग्रुप, ओरोबिंदो फार्मा, टोरेंट फार्मा, आरपी-संजीव गोयंका ग्रुप, बिड़ला ग्रुप और अडानी ग्रुप आईपीएल में टीम खरीदने के इच्छुक हैं जो फिलहाल अभी आठ टीमों का टूर्नामेंट है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने तीन दल के समूह को बोली लगाने की अनुमति दी है। नई टीमों की घोषणा दुबई में 25 अक्टूबर को किए जाने की उम्मीद है, जिससे एक दिन पहले भारत टी-20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।

काफी पीछे रह गए हैं विराट, माइकल वॉन का RCB के कप्तान पर कड़ा निशाना October 13, 2021 at 01:29AM

नई दिल्ली विराट कोहली का इंडियन प्रीमियर लीग में बतौर कप्तान आखिरी मैच यादगार नहीं रहा। कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एलिमिनेटर में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक बार फिर विराट कोहली के खिलाफ बयानबाजी की है। वॉन ने कहा कि कोहली सीमित ओवरों के प्रारूप में बतौर कप्तान लक्ष्य से काफी पीछे रह गए हैं। वॉन ने कहा कि कोहली अपनी टीम के एक अहम खिलाड़ी हैं। वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ अपनी नौ साल की कप्तानी को वह 'नाकाम' ही बताएंगे। वॉन ने क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा, 'आप अगर ईमानदारी से देखें तो भारतीय टीम के साथ वनडे क्रिकेट और टी20 फॉर्मेट में और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ, वह बतौर कप्तान काफी पीछे रह गए हैं।' उन्होंने कहा, 'जिस तरह की प्रतिभा उनके पास है और जिस तरह की टीम उनके पास है वह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ में शुमार है।' बैंगलोर की टीम के बारे में उनकी राय है कि उसका टॉप ऑर्डर ही काफी ज्यादा मजबूत है। वॉन ने कहा, 'इस साल उनके पास ग्लेन मैक्सवेल और हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी थे। उनके पास बल्लेबाजी की तरह गेंदबाजी भी बहुत अच्छी थी फिर भी वह ट्रोफी से दूर ही रहे।' विराट कोहली ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। इसके बाद उन्होंने इस सीजन के बाद आईपीएल में आसीबी की कप्तानी से हटने का भी ऐलान किया था। वॉन ने कहा, 'आईपीएल में उनकी विरासत यही होगी कि वह इस ट्रोफी को नहीं जीते।' वॉन ने आगे कहा, 'यही मायने रखता है। उच्च-स्तरीय खेल में आपको जीत हासिल करनी होती है। ट्रोफी जीतनी होती है। खास तौर पर जब आप विराट कोहली के स्टैंडर्ड के हों।' वॉन ने अपनी बात साफ करते हुए कहा, 'मैं यह कतई नहीं कह रहा हूं कि आईपीएल में बतौर कप्तान वह असफल रहे हैं लेकिन वह (कोहली) खुद को कप्तान के रूप में असफल ही मानेंगे क्योंकि वह इतने जोशीले व प्रेरक खिलाड़ी और इनसान हैं और इसके बावजूद वह ट्रोफी नहीं जीत पाए।'

POLL: IPL 2021 के दूसरे क्वॉलिफायर में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स में से किसकी होगी जीत? October 13, 2021 at 12:56AM

दिल्ली और कोलकाता के बीच मुकाबले में किसकी होगी जीत?

दिल्ली कैपिटल्स का IPL में सफर आज खत्म हो जाएगा, 'आकाशवाणी' पर भविष्यवाणी October 13, 2021 at 12:48AM

नई दिल्ली आईपीएल अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। दूसरे क्वालीफायर में आज रात कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगे। जो टीम हारेगी उसका सफर यही खत्म हो जाएगा। जीतने वाली 15 अक्टूबर को चेन्नई सुपरकिंग्स से फाइनल में भिड़ेगी। दिल्ली ने टूर्नामेंट के यूएई चरण में पांच जीत दर्ज की हैं, लेकिन उसने जो मैच गंवाए हैं उसमें केकेआर के खिलाफ हार भी शामिल है और टीम को बदला लेने के लिए प्लेऑफ से बेहतर मौका नहीं मिलेगा। मगर आकाश चोपड़ा का मानना है कि दिल्ली का सफर आज ही खत्म हो जाएगा। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल 'आकाशवाणी' पर ये भविष्यवाणी की है। चोपड़ा का मानना है कि आज केकेआर जीतेगी। इसके पीछे उन्होंने शारजाह के मैदान को एक बड़ी वजह बताई। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होने वाले मुकाबले में दिल्ली पर भारी दबाव होगा जबकि लगातार जीत के बाद केकेआर का आत्मविश्वास सातवें आसमां पर है। आकाश चोपड़ा की माने तो दिल्ली वही गलती दोहराने वाला है। क्वालीफायर-1 में चेन्नई के खिलाफ जब 180 रन आराम से बनते थे, लेकिन ऋषभ पंत की टीम ऐसा कर नहीं पाई और तो और आखिरी ओवर में रबाडा की जगह टॉम करन को गेंदबाजी जैसे घटिया फैसले इस मैदान पर सूट नहीं करेंगे।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ यह गलती पड़ेगी भारी, मियांदाद ने पाकिस्तान टीम को चेताया October 13, 2021 at 12:44AM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने में टीम के हर खिलाड़ी को जोश दिखाना होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा किए बिना टीम टी20 वर्ल्ड कप में कामयाबी हासिल नहीं कर पाएगी। पाकिस्तान टीम का टी20 वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को भारत के साथ दुबई में होना है। इसके बाद न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान से भिड़ेगी। इसके बाद वह ग्रुप की दो अन्य टीमों के खिलाफ खेलेगी। कराची प्रेस क्लब में पत्रकारों के साथ बात करते हुए मियांदाद ने कहा कि पाकिस्तान को टीम वर्क दिखाना होगा तभी वह दूसरी बार इस ट्रोफी पर कब्जा कर सकेगी। उन्होंने कहा, 'टीम को आपसी समन्यवय के साथ खेलना होगा। हर खिलाड़ी को अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर रहना वर्ल्ड कप में टीम की उम्मीदों के लिए खतरा है।' पाकिस्तान की टीम 2009 की चैंपियन है। इस मौजूदा टीम को अकसर इस बात के लिए आलोचना का सामना करना पड़ता है कि वह दबाव में बिखर जाता है। ऐसे में पाकिस्तान के कप्तान पर काफी दबाव आ जाता है। हालांकि पाकिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण काफी बेहतर है और वह विपक्षी टीम को दबाव में ला सकता है। मियांदाद ने कहा कि टूर्नमेंट के पहले मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को निडर हो खेलना चाहिए। 64 वर्षीय इस खिलाड़ी ने टीम से कहा कि उन्हें प्रक्रिया पर ध्यान देना चाहिए और अपनी क्षमताओं को लगातार बढ़ाते रहना चाहिए। उन्होंने कहा, 'भारत के खिलाफ टूर्नमेंट के पहले मैच में आपको बेखौफ होकर खेलना चाहिए। आपको कोई दबाव लेने की जरूरत नहीं है। खिलाड़ी कोई बच्चे नहीं हैं। उन्हें आत्मविश्वास विकसित करने की जरूरत है ताकि वह दबाव की स्थिति और अहम मुकाबलों में बेहतर खेल दिखा सकें।' मियांदाद ने आगे कहा, 'पाकिस्तान के बल्लेबाजों को हर गेंद को उसकी मैरिट पर खेलना चाहिए। पूरी टीम को यही मानसिकता अपनानी चाहिए। उन्हें यह नहीं सोचना चाहिए कि अगर वह जीत गए तो क्या इनाम मिलेगा। अगर वे अच्छा खेले तो बेशक उन्हें पैसा मिलेगा।' दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप के मुकाबलों की बात करें तो पाकिस्तान भारत को आज तक नहीं हरा पाया है।

RCB के पूर्व बल्लेबाज का तहलका:ट्रेविस हेड ने 114 गेंदों में जड़ा दोहरा शतक, मारा ऐसा छक्का कि सड़क पर गई गेंद; राह चलते युवक ने किया कैच October 13, 2021 at 12:03AM

IPL: दिल्ली और कोलकाता में फाइनल के लिए 'जंग', देखें हेड टु हेड रेकॉर्ड, प्लेइंग-XI और पिच रिपोर्ट October 12, 2021 at 11:51PM

शारजाहपहले इंडियन प्रीमियर लीग खिताब की तलाश में जुटी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बुधवार को दूसरे क्वॉलिफायर में अच्छी फॉर्म में चल रहे कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली बड़ी परीक्षा में नाकाम रही थी जब उसे पहले क्वॉलिफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम अगर नाइटराइडर्स के खिलाफ शिकस्त झेलती है तो उसका अभियान यहीं खत्म हो जाएगा। इसमें कोई संदेह नहीं कि सोमवार को एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराने के बाद केकेआर की टीम आत्मविश्वास से भरी है। आमने-सामने
  • कुल मैच – 28
  • कोलकाता जीता – 15
  • दिल्ली जीती – 12
  • नो रिजल्ट- 1
पिच व मौसम: पिच धीमी रहेगी जिस पर स्पिनर्स अपना दबदबा बना सकते हैं। बैटिंग यहां आसान नहीं रहने वाली लेकिन शारजाह के इस छोटे मैदान का फायदा उठाकर बैटर बड़े शॉट्स के जरिए रन बटोर सकते हैं। तापमान सामान्य रहेगा जहां अधिकतम 37 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। संभावित प्लेइंग XI दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी साव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, कागिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, एनरिच नोर्त्जे कोलकाता नाइटराइडर्स: शुभमान गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, सुनील नारायण, शाकिब अल हसन, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती एक्स फैक्टरकेकेआर:: स्पिनर केकेआर की सफलता की कुंजी साबित हुए हैं, लेकिन स्पिन तिकड़ी में सबसे खतरनाक सुनील नारायण रहे हैं। नारायण ने 6.41 की इकॉनमी से अभी तक 14 विकेट निकाले हैं, जिसमें पिछले मैच के चार विकेट भी शामिल रहे हैं। बड़े मुकाबलों में इनकी बोलिंग की धार देखने लायक होती है। इसके अलावा बैटिंग में भी कुछेक गेंदों में मैच का रुख मोड़ने का माद्दा रखते हैं। डीसी:: एलिमिनेटर में आवेश खान का प्रदर्शन खास नहीं रहा, लेकिन सिर्फ एक मैच की वजह से उनकी अहमियत कम नहीं हो सकती। इस सीजन 23 विकेट के साथ आवेश सर्वाधिक विकेट लेने वालों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा 147 डॉट गेंदों के साथ वह सिराज के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर हैं। यह अनकैप्ड पेसर कोलकाता के बैटर्स के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।

भारतीय टीम नए रंग में आएगी नजर:टी-20 वर्ल्ड कप में 1992 विश्व कप की जर्सी से मिलती जुलती ड्रेस में नजर आएगी विराट की सेना October 12, 2021 at 11:19PM