Thursday, December 9, 2021

कोहली को कप्तानी से हटाने पर गांगुली की सफाई:दादा बोले- हमने टी-20 की कप्तानी छोड़ने से रोका था, विराट नहीं माने तो वनडे से भी हटाना पड़ा December 09, 2021 at 04:03AM

रोहित के कैप्टन तो कोहली:नए वनडे कैप्टन रोहित शर्मा बोले- विराट जैसा बैट्समैन मिलना मुश्किल, वे अभी भी टीम लीडर December 09, 2021 at 01:58AM

एशेज-हेड ने 85 बॉल पर जमा दी सेंचुरी:ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 343/7 बनाए, आखिरी सेशन में बने 150 रन;बढ़त 196 रनों की हुई December 09, 2021 at 01:58AM

गायकवाड और वेंकटेश अय्यर के शतक:भारतीय क्रिकेट के युवा सितारों का विजय हजारे ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन, संजू सैमसन फेल December 09, 2021 at 05:06AM

एशेज में स्टोक्स की 14 नो बॉल पर विवाद:अंपायरों ने सिर्फ 2 बार ही नो बॉल माना, बाद में कहा- मशीन खराब थी December 09, 2021 at 01:19AM

रुतुराज गायकवाड़ का प्रचंड फॉर्म जारी, विजय हजारे ट्रोफी में खेली 154 रन की धमाकेदार पारी December 09, 2021 at 02:37AM

राजकोट रुतुराज गायकवाड़, आईपीएल में इस खिलाड़ी ने खूब वाहवाही बटोरी और अब घरेलू क्रिकेट में उनका शानदार फॉर्म जारी है। उनकी शानदार सेंचुरी की मदद से महाराष्ट्र ने घरेलू 50 ओवर टूर्नमेंट विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप डी के मुकाबले में छत्तीसगढ़ को 8 विकेट से हरा दिया। गायकवाड़ ने 143 गेंद पर नाबाद 154 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को आसान जीत दिलाई। गायकवाड़ ने अपनी पारी में 14 चौके और पांच छक्के लगाए। महाराष्ट्र के कप्तान गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। छत्तीसगढ़ ने अमनदीप खरे और शशांक सिंह की हाफ सेंचुरी की मदद से 7 विकेट पर 275 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। महाराष्ट्र की ओर से मुकेश चौधरी ने चार विकेट अपने नाम किए। जवाब में महाराष्ट्र की शुरुआत शानदार रही गायकवाड़ ने यश नाहर के साथ पहले विकेट के लिए 22.5 ओवर में 120 रन की साझेदारी की। नाहर 61 गेंदों पर 1 छक्के और छह चौकों की मदद से 52 रन बनाकर आउट हो गए। वह अजय मंडल की गेंद पर स्टंप हुए। इसके बाद नौशाद शेख ने अपने कप्तान का अच्छा साथ दिया और दोनों मिलकर स्कोर को 216 तक ले गए। शेख भी 37 रन बनाकर मंडल का शिकार बने। अंत में राहुल त्रिपाठी 23 रन बनाकर नाबाद रहे। विजय हजारे में यह गायकवाड़ की लगातार दूसरी सेंचुरी थी। बुधवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ भी उन्होंने 136 रन की पारी खेली थी। आईपीएल से ही शानदार फॉर्म में चल रहे महाराष्ट्र के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज का बल्ला खूब रन बरसा रहा है। लगातार अपनी पारियों से वह भारतीय टीम के लिए अपना दावा मजबूत करते जा रहे हैं। श्रीलंका दौरे पर गायकवाड़ को भारतीय टी20 टीम में चुना गया था। वहां उन्होंने दो मैचों में 35 रन बनाए थे। इसके बाद आईपीएल के यूएई चरण में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की और चेन्नई सुपर किंग्स को चौथी बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। मैच की बात करें तो छत्तीसगढ़ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके शुरुआती चार विकेट 69 रन पर गिर चुके थे। ऐसे में शशांक सिंह और अमनदीप खरे ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी हुई। आखिर में छत्तीसगढ़ का स्कोर 175 रन तक पहुंचा।

हेड के चेहरे पर लगी 139 KMPH की बीमर:मार्क वुड की गेंद इतनी खतरनाक कि मैदान पर गिर पड़े ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज December 09, 2021 at 12:31AM

इस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है टीम इंडिया की उपकप्तानी, नाम पर लग चुकी है मुहर! December 09, 2021 at 01:34AM

नई दिल्ली केएल राहुल भारत के अगले उपकप्तान हो सकते हैं। वनडे इंटरनैशनल और टी20 इंटरनैशनल की टीम के लिए राहुल को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक 29 वर्षीय राहुल को इस पद का स्वाभाविक उत्तराधिकारी माना जा रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में राहुल ने यह जिम्मेदारी संभाली थी। सीमित ओवरों में विराट कोहली की कप्तानी के दिन बुधवार को समाप्त हो गए। टीम प्रबंधन ने यह जिम्मेदारी अब पूरी तरह रोहित शर्मा को सौंप दी है। रोहित पहले वनडे इंटरनैशनल में टीम के उपकप्तान थे। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम के साथ शायद ही बने रहें। उस समय वह 37 साल के होंगे। केएल राहुल जिन्हें आईपीएल के जरिए कप्तानी का काफी अनुभव हो चुका है, को उनका डिप्टी बनना तय माना जा रहा है। एक सीनियर बीसीसीआई अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट्स को बताया, 'केएल राहुल अगले उपकप्तान होंगे। सीमित ओवरों के फॉर्मेट में यह स्वाभाविक पसंद है। पिछले कुछ साल में उन्होंने शानदार काम किया है। उनके पास 6-7 साल का क्रिकेट बाकी है और वह अगले कप्तान के तौर पर तैयार भी हो सकते हैं। रोहित और विराट के साथ ही उनके पास राहुल द्रविड़ भी होंगे, जिनसे वह काफी कुछ सीख सकते हैं। भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान राहुल एक बार दोबारा सभी प्रारूपों में टीम मैनेजमेंट की सोच में आए। वह पहले भी तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म की वजह से उन्हें क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से बाहर होना पड़ा था। वह काफी समय तक टेस्ट क्रिकेट से दूर रहे थे। सीमित ओवरों के फॉर्मेट में कर्नाटक के इस बल्लेबाज की भूमिका लगातार अहम होती गई है। वह अच्छा खेल रहे हैं और टीम के अहम खिलाड़ी बन चुके हैं। सिलेक्शन कमिटी के कुछ सदस्य केएल राहुल के स्थान पर ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाना चाहते हैं। सिलेक्शन कमिटी के कुछ सदस्य चाहते थे कि ऋषभ पंत को सीमित ओवरों में टीम का उपकप्तान बना दिया जाए। 24 वर्षीय पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे। उनकी कप्तानी में लीग स्टेज पर टीम टॉप पर रही थी। पंत की कम उम्र और आईपीएल में उनकी प्रभावशाली कप्तानी के साथ ही डीआरएस में विकेटकीपर की अहम भूमिका ने उनका दावा काफी मजबूत किया था। आखिर में टीम प्रबंधन ने हालिया फॉर्म को देखते हुए केएल राहुल पर सहमति बना ली है। इनसाइड स्पोर्ट्स ने बीसीसीआई के अधिकारी के हवाले से कहा, 'ऋषभ काफी युवा हैं और इस उम्र में उन्हें यह अतिरिक्त जिम्मेदारी देना उन पर अतिरिक्त दबाव हो सकता है। जब सीनियर्स साथ हैं तो वह काफी कुछ सीख सकते हैं। निजी तौर पर मुझे नहीं लगता कि उन्हें उपकप्तानी की जिम्मेदारी सही फैसला होगा।' अगर इन रिपोर्ट्स को सही मानें तो रोहित शर्मा के डिप्टी के रूप में राहुल की पहली जिम्मेदारी साउथ अफ्रीका दौरे पर होग सकती है। भारत को वहां तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेलनी है।

इंटरनेशनल शूटर खुशसीरत ने की खुदकुशी:गोली मारकर मौत को गले लगाया; नहीं मिला सुसाइड नोट, परिजन बोले- परफॉर्म नहीं करने से तनाव में थी December 08, 2021 at 11:29PM

प्यार में उधार:बॉयफ्रेंड केएल राहुल के कपड़े पहने दिखीं अथिया शेट्‌टी, सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों के सेम कपड़ों के फोटो शेयर किए December 08, 2021 at 11:23PM