Sunday, March 21, 2021

ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप:भारत के दिव्यांश और इलावेनिल ने जीता गोल्ड, 10 मीटर एयर रायफल मिक्स्ड इवेंट के फाइनल में हंगरी को हराया March 21, 2021 at 07:57PM

क्या विराट कोहली करें रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग, बंटी हुई है पूर्व सिलेक्टर्स की राय March 21, 2021 at 07:01PM

चेन्नै जब सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) और सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने भारत के लिए 1990 के दशक में वनडे इंटरनैशनल (ODI Opening Pair) में पारी की शुरुआत करने का फैसला किया तो कहा गया कि सीमित ओवरों के भारत के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा गेंदें खेलनी चाहिए। वक्त के साथ-साथ यह थिअरी और मजबूत होती चली गई। विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी टी20 में खुद को सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतारने का फैसला इसी थिअरी को बढ़ावा देता है। हालांकि भारत के लिए कोहली (Kohli) का ओपन करना काफी फायदेमंद रहा। विराट (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की। इस पार्टनरशिप ने भारत की जीत का आधार रखा। कोहली (Kohli) पूरे 20 ओवर क्रीज पर रहे और उन्होंने पारी को कंट्रोल में रखा। कोहली द्वारा पारी की शुरुआत करने की वजह से भारतीय टीम एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ मैदान पर उतर सकी। यह टी20 इंटरनैशनल में काफी अहम हो जाता है। और खास तौर पर तब जब ओस पड़ रही हो। और जब कोहली ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि वह आईपीएल में भी पारी की शुरुआत ( in IPL) करेंगे तो इससे यह अंदाजा लगाया गया कि भारतीय कप्तान की नजरें इस साल भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप हैं। कोहली (Kohli) ने कहा, 'हां मैं आईपीएल में भी पारी की शुरुआत करूंगा। हमारे पास अब मजबूत मिडल ऑर्डर है- टी20 क्रिकेट में दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को अधिक से अधिक गेंद खेलनी चाहिए। मैं रोहित के साथ ओपनिंग (Virat-Rohit Opening) में उतरना चाहूंगा। अगर हम दोनों में से कोई एक क्रीज पर हो तो बाकी खिलाड़ियों को भी आत्मविश्वास मिलता है।' अगर कोहली इस फैसले को अमल में लाते हैं तो इसका असर कई बड़े नामों पर पड़ सकता है। इसका अर्थ यह है कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan), जो टी20 के अच्छे सलामी बल्लेबाज हैं, के लिए टीम में जगह बनानी मुश्किल हो जाएगी। टीम इंडिया के पूर्व सिलेक्टर देवांग गांधी (Devang Gandhi) को लगता है कि धवन को फिलहाल चुका हुआ मानना थोड़ी जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा, 'कोरोना प्रोटोकॉल अब भी कायम है, ऐसे में मुझे बहुत हैरानी होगी अगर टी20 वर्ल्ड कप के लिए सिर्फ 15 सदस्यीय टीम ही चुनी जाए। जो हालात अभी हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि धवन अभी टीम का हिस्सा रहेंगे। वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। हालांकि उनके लिए आईपीएल (IPL) काफी अहम रहेगा, लेकिन यह बात बाकी अन्य कई खिलाड़ियों के लिए काफी मायने रखती है।' कप्तान ने जब पारी की शुरुआत करने का फैसला किया है, केएल राहुल (KL Rahul) के लिए मुश्किलें भी थोड़ी बढ़ गई है। खास तौर पर सीरीज में कम स्कोर बनाने के बाद। लेकिन वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम मिडल-ऑर्डर में भी आजमा सकती है। वह विकेटकीपिंग कर सकते हैं जो उन्हें थोड़ा फायदा पहुंचाता है। कोहली (Kohli) अगर पारी की शुरुआत करते हैं तो इसका भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे कई विकल्प खुल जाते हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता रहे कृष्णमनचारी श्रीकांत, को लगता है कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) नंबर सात के खिलाड़ी के रूप में प्लेइंग इलेवन में आएंगे, इसके बाद यह बल्लेबाजी क्रम काफी आक्रामक हो जाएगा। कागजों पर देखें तो यह एक शानदार विकल्प है, खास तौर पर तब जब सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत और ईशान किशन मिडल ऑर्डर में अच्छी भूमिका निभा रहे हैं। भारतीय टीम प्रबंधन के पास काफी अधिक विकल्प हैं। ऐसा लग रहा है कि वर्ल्ड कप के लिए वह बराबर मजबूती वाली दो प्लेइंग इलेवन तैयार कर सकती है। गांधी खास तौर पर वर्ल्ड कप 2019 में 50 ओवर के सिलेक्टर के रूप में अपने अनुभव को देखते हुए अभी थोड़ा संभलकर बात रहे हैं। उस दौरान भारतीय टीम के पास मिडल-ऑर्डर में में मजबूती की कमी देखी गई थी। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जल्दी शुरुआती विकेट खोने के बाद टीम मुश्किल में आ गई थी। गांधी ने कहा, 'जब आपका स्कोर 100/1 हो तो यह अच्छा नजर आता है लेकिन क्रिकेट काफी मजेदार खेल है। यहां नॉक आउट मैच में आपका स्कोर 20-2 भी हो सकता है। ऐसी परिस्थिति में आपके पास अनुभवी मिडल-ऑर्डर होना काफी अहम हो जाता है। मुझे लगता है कि कोहली का नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना ही अच्छा है। और वह उन युवा खिलाड़ियों को निर्देश दे सकते हैं जो अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे हैं।'

जेसन होल्डर को पांच विकेट, वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 169 रन पर समेटा March 21, 2021 at 06:44PM

नॉर्थ पॉइंट (एंटीगा) कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त होने के बाद जैसन होल्डर (Jason Holder) ने गेंदबाजी में अपना कमाल दिखाकर 27 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे वेस्टइंडीज (West Indies) ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन श्रीलंका (Sri Lanka) को पहली पारी में 169 रन पर ढेर कर दिया। इस महीने के शुरू में होल्डर (Jason Holder) की जगह क्रेग ब्रेथवेट को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी जिन्होंने रविवार को टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। होल्डर ने इस फैसले का सही साबित करने में कसर नहीं छोड़ी और टेस्ट मैचों में आठवीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया। केमार रोच ने दूसरे सत्र में अच्छी गेंदबाजी की तथा 47 रन देकर तीन विकेट लिए। वेस्टइंडीज (West Indies) को दिन के आखिरी घंटे में बल्लेबाजी का मौका मिला और उसने सतर्कता बरतकर स्टंप उखड़ने तक बिना किसी नुकसान के 13 रन बनाए हैं। ब्रेथवेट 36 गेंदों पर तीन और जॉन कैंपबेल 44 गेंदों पर सात रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले श्रीलंका (Sri Lanka) के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें सलामी बल्लेबाज लाहिरू तिरिमाने (Lahiru Thirimane) ने सर्वाधिक 70 रन बनाए। उनके अलावा निरोशन डिकवेला (32), धनंजय डिसिल्वा (13) और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (12) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। तिरिमाने ने सातवें विकेट के रूप में होल्डर की गेंद पर बोल्ड होने से पहले अपनी पारी में 180 गेंदें खेली तथा चार चौके लगाए।

साउथ अफ्रीकी महिला टीम 6 विकेट से जीती:भारत को उनके घर में पहली बार टी-20 सीरीज में हराया; अफ्रीका ने वनडे सीरीज भी 4-1 से अपने नाम किया था March 21, 2021 at 06:48PM

वनडे सीरीज के लिए पुणे पहुंची टीम इंडिया:एयरपोर्ट पर विराट के साथ नजर आईं अनुष्का और वामिका; हार्दिक-नताशा और चहल-धनश्री भी पुणे पहुंचे March 21, 2021 at 07:28PM

POLL: क्या रोहित और विराट को ही टी20 में भारत के लिए ओपनिंग करनी चाहिए? March 21, 2021 at 05:07PM

POLL: क्या रोहित और विराट को ही टी20 में भारत के लिए ओपनिंग करनी चाहिए?

इंग्लैंड को आर्चर की चोट की तह तक जाने की जरूरत है : सिल्वरवुड March 21, 2021 at 05:30PM

पुणे, 21 मार्च (भाषा) मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने रविवार को कहा कि इंग्लैंड को स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की चोट की समस्या की तह तक जाने की जरूरत है ताकि वह टी20 विश्व कप और एशेज में मैदान पर उतरने के लिये तैयार रहें।

पच्चीस साल के आर्चर को कोहली की गंभीर चोट के कारण मंगलवार से यहां शुरू होने वाली वनडे श्रृंखला की टीम से बाहर कर दिया गया। वह नौ अप्रैल से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के शुरूआती चरण में भी नहीं खेल पायेंगे।

सिल्वरवुड ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह जोफ्रा और हमारे लिये निराशाजनक है, हमें समस्या की तह तक जाने की जरूरत है। हम सुनिश्चित करेंगे कि उसके लिये हम हर संभव प्रयास करें और उसे इंग्लैंड के भविष्य के लिये मैदान में फिट उतार पायें। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह तकनीकी रूप से वही समस्या नहीं है, क्या ऐसा है? सबसे अहम चीज है कि हम इस पर स्पष्ट हों और उसे विशेषज्ञ को दिखायें। हमें सुनिश्चित करने की जरूरत है कि जोफ्रा का कैरियर इंग्लैंड के लिये लंबा और सफल हो। ’’

केएल राहुल को एक और मौका मिलना चाहिए था: गौतम गंभीर March 21, 2021 at 04:18PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पांचवें मैच से केएल राहुल (KL Rahul) को ड्रॉप कर दिया गया। विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरुआत करने का फैसला किया। यह टीम इंडिया (Team India) के लिए फायदेमंद साबित हुआ क्योंकि दोनों ने भारतीय टीम को न सिर्फ अच्छी शुरुआत दी बल्कि टीम को एक अतिरिक्त गेंदबाज को खिलाने का भी मौका मिला। भारतीय टीम ने यह मैच 36 रन से जीता () और अंत में सीरीज पर 3-2 से कब्जा किया। हालांकि पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि कर्नाटक के इस बल्लेबाज को खुद को साबित करने के लिए एक मौका और मिलना चाहिए था। इसके साथ ही हालांकि गंभीर (Gambhir) ने इस बात को भी सराहा कि टीम इंडिया ने छह गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने की अहमियत को समझा। केएल राहुल (KL Rahul) ने सीरीज के शुरुआती चार मैचों में 1, 0,0 और 14 रन बनाए। उन्हें शनिवार को खेले गए सीरीज के आखिरी मैच से ड्रॉप कर दिया गया था। उनके स्थान पर टी. नटराजन (T. Natarajan) को टीम में जगह दी गई थी। ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत करते हुए गौतम गंभीर (Gambhir) ने कहा कि राहुल (KL Rahul) को एक और मौका मिलना चाहिए था। गंभीर () ने कहा, 'भारतीय टीम छह गेंदबाजों के साथ उतरी, मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं। चूंकि भारतीय टीम को हमेशा एक गेंदबाज की जरूरत थी। और उनके पास सिर्फ एक रास्ता था कि वह एक () करें और एक गेंदबाज को चुनें। और उन्होंने यही किया। लेकिन अच्छा तो यह होता कि वह केएल राहुल को एक और मौका देते लेकिन फिर वह छह गेंदबाजों के साथ नहीं उतर सकते थे।' गंभीर ने कहा, 'किसी को ड्रॉप करने से उन्हें फायदा नहीं होता। राहुल को तीनों वनडे मैच खेलने चाहिए। अगर कोई फॉर्म में नहीं है तो उसे फॉर्म में लाने का एक ही तरीका है कि उसे और मौके दिए जाएं। जब आप बैंच पर बैठे होते हैं तो आप अच्छा महसूस नहीं कर रहे होते। क्योंकि आप जानते हैं कि आपको ड्रॉप किया गया है और यह फीलिंग अच्छी नहीं होती।'

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान हुए टीम इंडिया के फैन, बताया टी20 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार March 21, 2021 at 04:40PM

लंदन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक एथरटन () का मानना हे कि टीम में गहराई और घरेलू हालात को देखते हुए भारत इस साल के टी20 विश्व कप () में जीतने का प्रबल दावेदार है। यहां तक कि ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के बिना भी भारत ने शनिवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज में दुनिया की नंबर एक टीम (England number 1 Team) को 3-2 से हरा दिया। एथरटन (Mike Atherton) ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘उनके पास गहराई में शायद ज्यादा मजबूती है और ऐसा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और वे जो टी20 क्रिकेट खेलते हैं, उसकी वजह से है और तथ्य यही है कि उन्होंने हाल में अपने संभवत: तीन मुख्य गेंदबाजों के बिना इंग्लैंड को हरा दिया। ’ इंग्लैंड की 54 टेस्ट मैचों में अगुआई करने वाले एथरटन ने हालांकि कहा कि भारत के लिए चीजें आसान नहीं होंगी। उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड बहुत ही अच्छी टीम है और वेस्टइंडीज (West Indies) तथा अन्य टीमें भी खतरनाक हैं लेकिन अगर आप देखो तो आप कहोगे कि भारत प्रबल दावेदार है। ’ एक अन्य इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने टी20 सीरीज जीतने के लिए भारत की प्रशंसा करते हुए कहा कि जडेजा (Jadeja) और बुमराह (Bumrah) के जुड़ने से टीम टी20 विश्व कप में मजबूत ही होगी। वॉन ने ट्वीट किया, ‘भारत इस सीरीज में काफी शानदार तरीके से परिस्थितियों के अनुरूप ढला और बेहतर टीम जीत गई। जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को भी भारतीय परिस्थितियों में इस टीम में शामिल कर दीजिये तो वे टी20 विश्व कप जीतने के प्रबल दावेदार हैं। ’ भारत ने शनिवार को इंग्लैंड को 36 रन से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से जीत ली।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट:जीत गए इंडिया वाले, सचिन के चौकों ने दिल जीता युवराज-यूसुफ के जोड़ी ने दिलाई जीत, श्रीलंका लिजेंड्स को 14 रनों से हराया March 21, 2021 at 08:18AM

नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुआ फाइनल मैच,इंडिया लिजेंड्स के 181 रन के जवाब में 167 रन की बना पाये श्रीलंका के दिग्गज

ये छोरियां, छोरों से कोई कम है के:पुरुषों की क्रिकेट टीम में तीन लड़कियां, खेलने में उनसे भी बेहतर March 21, 2021 at 02:06PM

राेज चिश्ती गेंदबाजी, अशफिया चिश्ती आलराउंडर तो भूमि अपनी बल्लेबाजी से दिखा रही कमाल

यूएस में लॉकडाउन के कारण खेल को नुकसान:अमेरिका की टॉप-4 लीग और एनसीएए में लॉकडाउन से एक लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान March 21, 2021 at 04:08PM

वनडे सीरीज कल से:भारतीय टीम घर में इंग्लैंड से 29 साल से नहीं हारी, उसके खिलाफ लगातार छठी सीरीज जीतने का मौका March 21, 2021 at 02:36PM

भारत की टी20 सीरीज जीत से आईपीएल फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस की बल्ले-बल्ले! March 20, 2021 at 10:18PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के खिलाफ भारत (India vs England) की 5 मैचों की टी20 सीरीज जीत में आईपीएल () फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) टीम के खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही। इस सीरीज में मुंबई इंडियंस (MI) के 4 खिलाड़ियों को जब भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया तो उन्होंने टीम मैनेजमेंट और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को निराश नहीं किया। पढ़ें : इन खिलाड़ियों की मैच विनिंग प्रदर्शन को देख मुंबई इंडियंस टीम काफी खुश होगी, क्योंकि आईपीएल के 14वें एडिशन का आयोजन 9 अप्रैल से होगा। रेकॉर्ड 5 बार की चैंपियन मुंबई को अब इन खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें होंगी। उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और ईशान किशन (Ishan Kishan) सभी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। रोहित को शुरुआती दो टी20 में आराम दिया गया था। इसके बाद रोहित की जब वापसी हुई तो उन्होंने तीसरे और चौथे टी20 में कुछ खास कमाल नहीं किया। पढ़ें : 'हिटमैन' ने निर्णायक टी20 में खेली 64 रन की ताबड़तोड़ पारी 'हिटमैन' ने निर्णायक टी20 मैच में 34 गेंदों पर 64 रन की पारी खेल टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। ऐसा लगा मानों रोहित ने अर्धशतकीय पारी को 'फाइनल' मुकाबले के लिए बचा कर रखी थी। उन्होंने कप्तान विराट कोहली के साथ पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की, जिससे टीम इंडिया 224 रन का बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। टी20 सीरीज के 3 मैचों में रोहित के बल्ले से 91 रन निकले। हार्दिक ने गेंदबाजी में भी दिखाया कमाल चोट के बाद वापसी करने वाले हार्दिक पंड्या को इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। हार्दिक ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद पहली बार लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलने उतरे और उन्होंने बैटिंग और बोलिंग में अपनी उपयोगित साबित की। पांचवें टी20 में जब टीम इंडिया को आखिर में तेज रन बनाने की जरूरत थी उस समय पंड्या ने 229.41 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने 17 गेंदों पर नाबाद 39 रन की पारी खेली। हार्दिक ने तीसरे विकेट के लिए कप्तान कोहली के साथ नाबाद 81 रन जोड़े। गेंदबाजी की बात करें तो मुंबई के इस ऑलराउंडर ने जरूरत के समय टीम को विकेट निकालकर दी। उन्होंने 5 मैचों में कुल 3 विकेट चटकाए। सूर्यकुमार यादव ने छोड़ी छाप 30 साल के सूर्यकुमार यादव को इस सीरीज के जरिए इंटरनैशनल स्तर पर डेब्यू का मौका मिला। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मौके को भुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। सूर्यकुमार को डेब्यू मैच में तो बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन जैसे ही सीरीज के चौथे टी20 में इस बल्लेबाज को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाने वाले सूर्यकुमार ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ अपने इरादे जता दिए थे कि आज वह इस मौके को नहीं छोड़ेंगे। सूर्यकुमार ने 31 गेंदों पर 57 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। पांचवें टी20 में भी इस खिलाड़ी ने 188 के अधिक की स्ट्राइक रेट से 17 गेंदों पर 32 रन ठोक डाले। सूर्यकुमार ने दूसरे विकेट पर कोहली के साथ 49 रन की साझेदारी की। पिछले कुछ आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे सूर्यकुमार ने 3 मैचों में 89 रन जुटाए। ईशान किशन ने दिखाया दम झारखंड से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने डेब्यू मैच में ही 56 रन की पारी खेल इंटरनैशनल स्तर पर अपनी धाक जमाने की कोशिश की। उन्होंने सीरीज के दूसरे टी20 मैच में 32 गेंदों पर 36 रन ठोक डाले। इस दौरान उन्होंने 175 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस मैच को टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया था। छोटे कद के इस खिलाड़ी ने 2 मैच में 60 रन बनाए।

असगर ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड:बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 42 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीते, अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप किया March 20, 2021 at 10:10PM

इंडिया और श्रीलंका के लेजेंड्स आज होंगे आमने-सामने, याद आ जाएगा 2011 वर्ल्ड कप फाइनल March 20, 2021 at 09:41PM

रायपुरदिग्गज खिलाड़ियों से सजी इंडिया लेजेंड्स (India Legends) टीम आज यानी रविवार शाम को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में श्रीलंका लेजेंड्स (Sri Lanka Legends) से भिड़ेगी। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के इस खिताबी मुकाबले को 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल से भी जोड़ा जा रहा है। साल 2011 में खेले गए फाइनल में भी भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने थीं। इंडिया लेजेंड्स और श्रीलंका लेजेंड्स के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) का फाइनल मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनैशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। खास बात है कि इंडिया लेजेंड्स टीम में 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के पांच खिलाड़ी मौजूद हैं। महान खिलाड़ियों में शुमार उस टीम के अहम सदस्य रहे थे जो इंडिया लेजेंड्स की कमान संभाल रहे हैं। श्रीलंका के पास 2011 वर्ल्ड कप उपविजेता टीम के छह खिलाड़ी इस टीम में शामिल हैं। सचिन की कप्तानी वाली टीम में वीरेंदर सहवाग और युवराज सिंह जैसे धुरंधर खिलाड़ियों के अलावा यूसुफ पठान, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान भी शामिल हैं। वहीं, श्रीलंका लेजेंड्स टीम का गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत नजर आ रहा है। उस टीम में ऑफ स्पिनर दिलशान, नुवान कुलसेकरा और धमिका प्रसाद जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं जिनसे भारतीय टीम को बचना होगा। कुलसेकरा ने सेमीफाइनल मैच में पांच विकेट झटके थे और वह फाइनल में भी दम दिखाना चाहेंगे। पिछली बार जब इंडिया लेजेंड्स और श्रीलंका लेजेंड्स की भिड़ंत हुई थी, तो सचिन की टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। भारतीय फैंस चाहेंगे कि एक बार फिर कमाल देखने को मिले और इंडिया लेजेंड्स चमचमाती ट्रोफी अपने नाम करे। सचिन पर सभी की नजरें रहेंगी जिन्होंने पिछले दोनों मैचों में अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज लेजेंड्स के खिलाफ सेमीफाइनल में जहां 65 रन की पारी खेली थी, वहीं साउथ अफ्रीका लेजेंड्स के खिलाफ 60 रन बनाए थे।

ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप:तीसरे दिन भारतीय 10 मीटर एयर रायफल टीम ने जीता सिल्वर; अब तक भारत ने 1 गोल्ड समेत 6 मेडल जीते March 20, 2021 at 09:09PM

भारत ने 26वीं बार निर्णायक मैच जीता:46 द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में से भारत ने 23 में निर्णायक मैच जीते, 3 मल्टीनेशनल टूर्नामेंट के फाइनल में भी मिली है जीत March 20, 2021 at 08:40PM

शूटिंग वर्ल्ड कप : भारत के दो और निशानेबाज कोविड-19 पॉजिटिव, 6 पहुंची संख्या March 20, 2021 at 08:19PM

नई दिल्लीभारत के दो अन्य निशानेबाजों की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिससे राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप (ISSF Shooting World Cup) में इस महामारी से संक्रमित होने वाले खिलाड़ियों की संख्या छह पहुंच गई है। दिशानिर्देशों के अनुसार, निशानेबाजों को आइसोलेशन में रखा गया है। इन दो निशानेबाजों की रिपोर्ट शनिवार रात को मिली थी। इससे पहले प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी दो भारतीय निशानेबाजों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के सूत्रों ने कहा, ‘भारत के दो अन्य निशानेबाजों का कोरोना वायरस के लिए किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है और रात में उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही इसका पता चला।’ शनिवार सुबह को दो भारतीयों सहित तीन निशानेबाजों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था। इन निशानेबाजों को अस्पताल भेजने से पहले अपने टीम होटल में अलग-थलग कर दिया गया था। जो अन्य खिलाड़ी इन तीन निशानेबाजों के साथ होटल का कमरा साझा कर रहे थे उन्हें भी अलग-थलग कर दिया गया है। महासंघ के करीबी सूत्रों ने कहा, ‘प्रोटोकॉल के अनुसार निशानेबाजों को पृथकवास पर भेज दिया गया है।’ वायरस का पहला मामला गुरुवार को आया था जबकि एक शीर्ष अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेज दिया गया था। कोरिया, सिंगापुर, अमेरिका, ब्रिटेन, ईरान, यूक्रेन, फ्रांस, हंगरी, इटली, थाइलैंड और तुर्की सहित 53 देशों के 294 निशानेबाज इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।

कब और कहां देखें रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज फाइनल का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग March 20, 2021 at 08:36PM

रायपुर सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स टीम और श्रीलंका लीजेंड्स (Indai Legends vs Sri Lanka Legends Final) के बीच (Road Safety World Series) का फाइनल मैच रविवार (21 मार्च) यानी आज शाम को खेला जाएगा। दिग्गज सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar), पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) एक बार फिर मैदान पर चौकों और छक्कों की बारिश करते हुए दिखाई देंगे। मौजूदा सीजन के 6 मैचों में सहवाग ने अब तक 204 रन बनाए हैं वहीं श्रीलंका की नजरें तिलकरत्ने दिलशान पर होगी जिन्होंने अब तक 250 रन जुटाए हैं। कब खेला जाएगा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल? रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल मैच रविवार (21 मार्च, 2021) को खेला जाएगा। कहां खेला जाएगा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल? रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh Stadium ) में खेला जाएगा। किस चैनल पर देख सकते हैं रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मैच लाइव टेलीकास्ट ? के फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट आप कलर सिनेप्लेक्स और रिश्ते सिनेप्लेक्स चैनल पर देख सकते हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 का फाइनल मैच कितने बजे खेला जाएगा? रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 का फाइनल मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 के फाइनल मैच में कितने बजे होगा टॉस? रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 के फाइनल मैच में शाम साढे़ 6: 30 बजे होगा टॉस। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ? रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 के फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप वूट एप (Voot) पर देख सकते हैं।