Thursday, September 30, 2021

फिर दिखा धोनी का पुराना रूप, मैच की 10 तस्वीरें:धोनी बैटिंग कर रहे थे और जीत के लिए चाहिए थे 2 रन, फैंस सिक्सर-सिक्सर चिल्लाने लगे तो माही ने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल याद दिला दी September 30, 2021 at 03:41PM

IPL फेज-2 KKR Vs PBKS फैंटेसी-11 गाइड:पंजाब के पास हैं पावर हिटर्स, KKR के बॉलर्स भी कर रहे कमाल; सुनील नरेन को कप्तान बनाकर हो सकता है फायदा September 30, 2021 at 03:40PM

क्रिस गेल ने पंजाब को दिया बड़ा झटका, KKR के खिलाफ मैच से पहले छोड़ा IPL September 30, 2021 at 09:20AM

दुबईइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के प्लेऑफ के लिए जोर लगा रही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को बड़ा झटका लगा है। उसके विस्फोटक कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने बीच मझदार में लीग छोड़ने का फैसला किया है। क्रिस गेल ने बायो बबल थकान की वजह से यूएई में जारी टूर्नामेंट के बीच में अलग होने फैसला किया है। पंजाब किंग्स ने बयान में कहा, 'क्रिस गेल बबल थकान के कारण आईपीएल बायो-बबल छोड़ रहे हैं। सीपीएल और फिर आईपीएल का हिस्सा होने के बाद उन्होंने यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए मानसिक रूप से खुद को तरोताजा करने की इच्छा व्यक्त की। वह टूर्नामेंट में अपनी इंटरनैशनल टीम वेस्टइंडीज के लिए खेलेंगे। पंजाब किंग्स शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलेगी। इस तरह वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। केएल राहुल की पंजाब टीम के लिए प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के मकसद से यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला होगा। राहुल ने मुंबई इंडियंस के हाथों मिली हार के बाद स्वीकार किया कि दबाव में उनकी टीम अच्छा नहीं खेल पा रही और उन्हें प्रदर्शन में सुधार करना होगा। गेल ने अपने बयान में कहा- पिछले कुछ महीनों में मैं CWI बबल, CPL बबल और उसके बाद IPL बबल का हिस्सा रहा हूं। मैं मानसिक रूप से रिचार्ज और खुद को तरोताजा करना चाहता हूं। मैं T20 विश्व कप में वेस्टइंडीज की मदद करने पर फिर से ध्यान देना चाहता हूं। उन्होंने साथ ही कहा, 'मुझे मौका देने के लिए पंजाब किंग्स को धन्यवाद। मेरी शुभकामनाएं और उम्मीदें हमेशा टीम के साथ हैं। अगले मैचों के लिए शुभकामनाएं।' 42 वर्षीय गेल ने आईपीएल 2021 के यूएई चरण में खेले गए दो मैचों में से 15 रन बनाए हैं, जिसमें वह सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के साथ सीपीएल 2021 जीतने के बाद सीधे शामिल हुए थे। कुल मिलाकर गेल ने इस सीजन में 10 मैचों में 46 के सर्वश्रेष्ठ सीजन के साथ 193 रन बनाए। रोचक बात यह है कि हाल ही में उन्हें उनके बर्थडे पर पंजाब टीम में शामिल नहीं किया गया था। इससे फैंस को हैरानी हुई थी।

जीवा की तालियां और गगनचुंबी सिक्स... महेंद्र सिंह धोनी ने यूं फिनिश किया हैदराबाद का 'गेम' September 30, 2021 at 08:55AM

दुबईउम्र तो सिर्फ नंबर है... चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ( Winning Six) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दंबई इंटरनैशनल स्टेडियम में गगनचुंबी सिक्स जड़ते हुए साबित भी कर दिया। लोग उन्हें चूका हुआ मान रहे थे। पूर्व क्रिकेटर्स का भी मानना है कि अगले सीजन में शायद ही धोनी खेलें, लेकिन माही ने बेजोड़ छक्के से जवाब दे दिया है। पिक्चर अभी बाकी है... माही अगले सीजन में भी मारते (सिक्स मारते) नजर आएगा। आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 3 रन चाहिए था और गेंद थी सिद्धार्थ कौल के हाथ में। अंबाती रायुडू ने पहली गेंद डॉट खेली, जबकि दूसरी गेंद पर सिंगल लिया। अब स्ट्राइक धोनी के पास थी, जबकि जीत के लिए 4 गेंदों में दो रन चाहिए थे। तीसरी गेंद डॉट रही तो हैदराबाद को लगा कि फॉर्म से जूझ रहे धोनी शायद चूक जाएं। इस उम्मीद के साथ जेसन होल्डर और कप्तान केन विलियमसन ने सिद्धार्थ कौल के साथ लंबी मंत्रणा की, लेकिन 'होनी और धोनी' को कौन टाल सकता है? चौथी गेंद कौल के हाथ से निकलने के बाद जिस रफ्तार से धोनी के पास पहुंची थी, उससे दोगुनी रफ्तार से स्टेडियम से बाहर चली गई। धोनी ने वनडे वर्ल्ड कप-2011 के खिताबी मुकाबले के अंदाज में झन्नाटेदार छक्का जड़ दिया था। फिनिशिंग सिक्स पर उनकी बेटी जीवा और वाइफ साक्षी तालियां बजाकर जश्न मनाते दिखीं। दूसरी ओर, इस छक्के को देखकर सीएसके और धोनी के फैंस जरूर झूम रहे होंगे। उन्हें इसी हेलीकॉप्टर शॉट का तो इंतजार था। CSK प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। इस तरह धोनी ने पिछले सीजन में फैंस से किया हुआ 'धांसू वापसी का वादा' भी पूरा कर दिया। उन्होंने 11 गेंदों पर नाबाद 14 रन बनाए। खैर मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई। सनराइजर्स की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद शारजाह की धीमी पिच पर सात विकेट पर 134 रन ही बना पाई। चेन्नई ने 19.4 ओवर में चार विकेट पर 139 रन बनाकर 11 मैच में नौवीं जीत दर्ज करके अपने अंकों की संख्या 18 पर पहुंचाई। इसके उलट सनराइजर्स की यह नौवीं हार से प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गया है। वह आखिरी स्थान पर बना हुआ है। इस तरह CSK 12 में से 11 सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही है।

प्लेऑफ में पहुंचने के बाद CSK के कप्तान धोनी ने जो कहा वो सभी को सुनना चाहिए September 30, 2021 at 08:08AM

शारजाहचेन्नई सुपरकिंग्स ने 11वीं बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) प्लेऑफ में जगह बनाई है, लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि इस बार का प्रदर्शन अधिक मायने रखता है क्योंकि पिछले साल टीम पहली बार इस मुकाम पर पहुंचने में नाकाम रही थी। चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट हराकर प्लेऑफ में प्रवेश किया। उसके 11 मैचों में 18 अंक हो गए हैं। धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘यह (प्लेऑफ में पहुंचना) बहुत मायने रखता है क्योंकि पिछली बार मैच के बाद मैंने कहा था कि हम मजबूत वापसी करना चाहते है। हमें उससे सबक मिला था। खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को पूरा श्रेय जाता है।’ सनराइजर्स पर जीत का श्रेय उन्होंने गेंदबाजों को दिया जिन्होंने विरोधी टीम को सात विकेट पर 134 रन ही बनाने दिए। धोनी ने कहा, ‘यह ऐसा विकेट नहीं था जिस पर गेंद अधिक टर्न ले रही हो या रुककर आ रही हो। गेंदबाजों ने अपनी गति और लेंथ में अच्छी तरह से बदलाव किया। मैच से पहले मैंने यही बात की थी और उन्होंने रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया।’ सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि यदि उनके बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी संभाली होती और अच्छे रन बनाए होते तो परिणाम भिन्न होता। विलियमसन ने कहा, ‘हमने पर्याप्त रन नहीं बनाये थे। इसके बावजूद हमने कड़ी टक्कर दी। पावरप्ले के आखिर में हमारा स्कोर 40 रन के करीब था। निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों की मदद से हम थोड़ा सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचे।’ उन्होंने कहा, ‘हमें देखना होगा कि मैच कैसे जीतने है। चेन्नई ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन आखिर में हम 10-15 रन पीछे रह गए। फिर से हमारे नाम पर जीत दर्ज नहीं हो पाई।’ जोश हेजलवुड ने 24 रन देकर तीन विकेट लिए और उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया।

बिना बल्ला थामे धोनी ने जड़ा 'शतक', CSK की जीत में विकेटकीपर माही ने बनाया रेकॉर्ड September 30, 2021 at 07:35AM

शारजाह चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल के 14वें सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। कप्तान धोनी के लिए तो यह एक बड़ी उपलब्धि है ही, साथ ही साथ बतौर विकेटकीपर भी उन्होंने मैच को यादगार बना लिया। दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली छह विकेट की जीत में माही ने विकेट के पीछे 100 कैच भी पूरे कर लिए। चेन्नई ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को बल्ला थमाया। केन एंड कंपनी निर्धारित 20 ओवर्स में सात विकेट के नुकसान पर सिर्फ 134 रन ही बना पाई। सीएसके के गेंदबाजों ने कसी गेंदबाजी की। इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने तीन कैच लपके। अब वह चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बतौर विकेटकीपर 100 कैच पकड़ चुके हैं। मैच में लिए तीन कैच आज धोनी का पहला शिकार जेसन रॉय (2) बने, जो जोश हेजलवुड की बॉल पर माही को अपना आसान कैच थमा बैठे। ऋद्धिमान साहा (44) और प्रियम गर्ग (7) भले ही ड्वेन ब्रावो की गेंद पर फंसे हो, लेकिन उन्हें पवेलियन की राह दिखाने में धोनी के ग्ल्वस ने भी अहम भूमिका निभाई। जोश हेजलवुड (3/24) और ड्वेन ब्रावो (2/17) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ही सनराइजर्स हैदराबाद की पारी को 134 रन पर सिमटी। छक्का मारकर दिलाई जीत 135 रन के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई को फाफ डुप्लेसिस (45) और ऋतुराज गायकवाड़ (41) ने बेजोड़ शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की। ऋतुराज और अपने अर्धशतक से चूक गए। वह 45 रन बनाकर आउट हुए। फाफ और ऋतुराज दोनों अर्धशतक से चूक गए। अंत में धोनी ने मैच के आखिरी ओवर में छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई। धोनी ने 11 गेंद में नाबाद 14 रन बनाए तो अंबाती रायुडू 13 गेंद में 17 रन बनाकर नाबाद लौटे।

IPL: फिनिश इन धोनी स्टाइल... हैदराबाद को पीट प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी चेन्नई September 30, 2021 at 07:33AM

शारजाहजोश हेजलवुड और ड्वेन ब्रावो की घातक गेंदबाजी तथा महेंद्र सिंह धोनी के विजयी छक्के से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को छह विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के प्लेऑफ में जगह बनायी। सनराइजर्स की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद शारजाह की धीमी पिच पर सात विकेट पर 134 रन ही बना पायी। चेन्नई ने 19.4 ओवर में चार विकेट पर 139 रन बनाकर 11 मैच में नौवीं जीत दर्ज करके अपने अंकों की संख्या 18 पर पहुंचायी। इसके उलट सनराइजर्स की यह नौवीं हार से प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गया है। वह आखिरी स्थान पर बना हुआ है। 2020 सीजन में धोनी की कप्तानी वाली टीम प्लेऑफ में पहुंच नहीं सकी थी। उसके बाद उसने इस सीजन में जोरदार कमबैक किया और प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनने का तमगा हासिल किया। दूसरी ओर, उतार-चढ़ाव से भरी हैदराबाद का सफर अब IPL के इस सीजन में खत्म हो गया है। उसकी यह 11 मैचों में 9वीं हार है। अगर वह 3 बचे हुए मैच जीत भी लेती है तो उसके 10 पॉइंट्स ही होंगे। इसे में उसका किसी भी एंगल से प्लेऑफ में पहुंचना असंभव है। इस तरह वह 3 मैचों में सम्मान बचाने के लिए खेलगी। चेन्नई की जीत की नींव गेंदबाजों ने रखी। हेजलवुड ने 24 रन देकर तीन विकेट लिए जो आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। ब्रावो ने 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए। सनराइजर्स की तरफ से ऋद्धिमान साहा ने सर्वाधिक 44 रन बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 46 गेंदें खेली। चेन्नई के बल्लेबाजों ने गेंदबाजों के प्रयास को अच्छी तरह से मुकाम पर पहुंचाया। रुतुराज गायकवाड़ (38 गेंदों पर 45) और फाफ डु प्लेसिस (36 गेंदों पर 41) ने पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी। अंबाती रायुडू 17 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि धोनी (11 गेंदों पर नाबाद 14) ने अपने चिर परिचित अंदाज में विजयी छक्का लगाया। चेन्नई इस सत्र में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है। उसने 12 आईपीएल में 11वीं बार प्लेऑफ में प्रवेश किया। सनराइजर्स की तरह चेन्नई ने भी धीमी शुरुआत की लेकिन उसने विकेट नहीं गंवाए। पहले तीन ओवर के बाद स्कोर 12 रन था। भुवनेश्वर कुमार के पारी के चौथे ओवर में गायकवाड़ और डु प्लेसिस दोनों ने छक्के लगाए। डु प्लेसिस ने होल्डर पर दो चौके जबकि गायकवाड़ ने राशिद का स्वागत चौके और छक्के से किया। उन्हें इसी ओवर में पगबाधा आउट दे दिया गया था लेकिन डीआरएस के सहारे वह क्रीज पर टिके रहे। पावरप्ले तक स्कोर 47 रन था। इसके बाद सिद्धार्थ कौल गेंदबाजी के लिए आए तो डु प्लेसिस ने उन पर छक्का और चौका लगाया। यह साझेदारी 11वें ओवर में जेसन होल्डर (27 रन देकर तीन) ने गायकवाड़ को मिड ऑफ पर कैच कराकर तोड़ी। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए। चेन्नई ने मोईन अली (17) के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवाया जिन्हें राशिद खान ने बोल्ड किया। होल्डर ने सुरेश रैना (दो) और डु प्लेसिस को आउट करके मैच में कुछ रोमांच भर दिया। धोनी का जेसन रॉय ने मुश्किल कैच छोड़ा लेकिन रायुडू ने कौल पर चौका और भुवनेश्वर पर छक्का जड़कर चेन्नई को संकट में नहीं पड़ने दिया। चेन्नई को अंतिम दो ओवर में 16 रन चाहिए थे। भुवनेश्वर 19वां ओवर करने आए लेकिन उन्होंने इसमें 13 रन लुटा दिए। धोनी ने कौल की गेंद छह रन के लिए भेजकर अपने प्रशंसकों को मदहोश कर दिया। इससे पहले सनराइजर्स शुरू में बैकफुट पर पहुंच गया था। उसने पहले दो ओवर में पांच रन बनाए और हेजलवुड ने फिर सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (दो) को पवेलियन भेज दिया। साहा ने दीपक चाहर के पारी के तीसरे ओवर में दो छक्के लगाए जिससे सनराइजर्स पावरप्ले में एक विकेट पर 41 रन तक पहुंचा लेकिन इसके तुरंत बाद उसने कप्तान केन विलियमसन (11) का विकेट गंवा दिया जिन्हें ब्रावो ने पगबाधा आउट किया। साहा जब 29 रन पर थे तब उन्होंने पॉइंट पर आसान कैच दे दिया था लेकिन शार्दुल ठाकुर (37 रन देकर एक) की यह गेंद नोबॉल निकल गयी। स्कोर हालांकि कछुआ चाल से आगे बढ़ रहा था और 10 ओवर में केवल 63 रन बने थे, जिसके बाद ब्रावो ने प्रियम गर्ग (सात) का संघर्ष समाप्त किया। साहा ने जब धोनी को आसान कैच थमाया तो रविंद्र जडेजा (तीन ओवर में 14 रन देकर एक) ने नोबॉल नहीं की थी। छठे ओवर के बाद 13वें ओवर 48 गेंद के बाद कोई बाउंड्री लगी। अब्दुल समद (18) ने ठाकुर पर चौका लगाने के बाद हेजलवुड पर छक्का भी लगाया। अभिषेक शर्मा (18) ने भी हेजलवुड के अगले ओवर में छक्का लगाया लेकिन इस आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने इन दोनों बल्लेबाजों को तीन गेंद के अंदर पवेलियन की राह दिखा दी। होल्डर (पांच) के आउट होने के बाद राशिद खान (13 गेंद पर नाबाद 17) ने डेथ ओवरों में कुछ रन जुटाए।

रियो ओलिंपिक: बॉक्सिंग में हुई बड़ी धोखेबाजी, रिपोर्ट में हैरान करने वाला खुलासा September 30, 2021 at 03:58AM

नई दिल्लीस्वतंत्र जांच में खुलासा हुआ है कि 2016 रियो ओलिंपिक की मुक्केबाजी प्रतियोगिता के 10 से अधिक मुकाबलों में ‘पैसे’ या अन्य ‘फायदों’ के लिए हेरफेर की गई थी। इस खुलासे के बाद अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने आगामी पुरुष विश्व चैंपियनशिप में रैफरी और जज के लिए ‘कड़ी’ चयन प्रक्रिया का वादा किया है। एआईबीए को मैकलारेन ग्लोबल स्पोर्ट्स सॉल्युशंस (एमजीएसएस) की मुक्केबाजी की स्वतंत्र जांच की पहले चरण की रिपोर्ट मिल गई है। इसमें खुलासा किया गया है कि रियो में अधिकारियों द्वारा मुकाबलों में हेरफेर की प्रणाली मौजूद थी। कुल मिलाकर दो फाइनल सहित 14 मुकाबले जांच के दायरे में हैं। रिपोर्ट में खेलों में अधिकारियों की संदेहास्पद नियुक्तियों के संदर्भ में किया गया, ‘यह सेंटा क्लॉज के भ्रष्ट और शिष्ट के मिथक का पूरी तरह उलट है। भ्रष्ट लोगों को रियो में नियुक्ति दी गई क्योंकि वे इच्छुक थे या दबाव में हेराफेरी के किसी आग्रह का समर्थन करने को तैयार थे जबकि शिष्ट लोगों को बाहर कर दिया गया।’ जांच में खुलासा हुआ है कि रियो के नतीजों को हेराफेरी का षड्यंत्र लंदन ओलिंपिक 2012 से पहले भी रचा गया और 2016 टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग टूर्नामेंटों के दौरान इसका ट्रायल किया गया। इसमें कहा गया, ‘पैसे और एआईबीए से फायदे के लिए मुकाबलों में हेरफेर की गई या राष्ट्रीय महासंघों और उनकी ओलिंपिक समितियों का आभार जताने के लिए और कुछ मौकों पर प्रतियोगिता के मेजबान की उसके वित्तीय समर्थन और राजनीतिक समर्थन के लिए।’ इसमें कहा गया, ‘आज तक की जांच में निष्कर्ष निकलता है कि इस तरह की हेराफेरी में कई मौकों पर छह अंक की मोटी धनराशि जुड़ी होती थी। हेराफेरी की प्रणाली भ्रष्ट रैफरी और जज तथा ड्रॉ आयोग से जुड़ी थी।’ एआईबीए ने विस्तृत कार्रवाई और रैफरी तथा जजों की नियुक्ति के लिए कड़ी प्रक्रिया का वादा किया है। अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति से दोबारा मान्यता हासिल करने का प्रयास कर रहे एआईबीए ने कहा, ‘एआईबीए रियो 2016 मुक्केबाजी टूर्नामेंट की जांच के नतीजों से चिंतित है और पुष्टि करता है कि विस्तृत सुधारवादी कदम उठाए जाएंगे जिससे कि मौजूदा एआईबीए प्रतियोगिताओं की अखंडता बनी रहे।’ अब 24 अक्टूबर से सर्बिया के बेलग्राद में शुरू हो रही विश्व चैंपियनशिप के लिए नियुक्त होने वाले रफैरी, जज और तकनीकी अधिकारियों को कड़ी चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा जिसमें रिचर्ड मैकलारेन की अगुआई वाला एमजीएसए उनकी पृष्ठभूमि और अन्य जांच भी करेगा। एआईबीए की रिपोर्ट में कहा गया है कि एआईबीए के तत्कालीन प्रमुख चिंग कुओ वू रियो में हुए प्रकरण के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार थे। जांच में कहा गया है दो मुकाबले ऐसे थे जिन्होंने पूरी प्रणाली को सार्वजनिक तौर पर धाराशायी कर दिया। पहला मुकाबला विश्व एवं यूरोपीय चैंपियन माइकल कोनलान तथा रूस के व्लादिमीर निकितिन के बीच बैंटमवेट क्वार्टर फाइनल था। इसमें कोनलान को रिंग में दबदबा बनाने के बावजूद हार झेलनी पड़ी। कोनलान ने रैफरी और जज से कैमरा के सामने दुर्व्यवहार किया और बाद में पेशेवर मुक्केबाज बन गए। दूसरा स्वर्ण पदक का हैवीवेट मुकाबला था जो रूस के येवगेनी तिसचेंको और कजाखस्तान के वेसिली लेविट के बीच खेला। लेविट को भी दबदबा बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा था।

SRH ने डेविड वॉर्नर को फिर रखा बाहर, भड़के फैंस ने दी बद्दुआ- CSK से हार पक्की September 30, 2021 at 06:34AM

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सारजाह में सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-इलेवन का जब ऐलान हुआ तो एक अहम नाम फिर गायब था। वह थे पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर। इसके बाद फैंस ने ट्विटर पर फ्रैंचाइजी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। 2016 में टीम को खिताब दिलाने वाले कप्तान को टीम से बाहर रखने के लिए फैंस ने जमकर SRH को लताड़ लगाई है। कुछ ने तो मैच से पहले ही चेन्नई के खिलाफ उसकी हार की भविष्यवाणी तक कर दी। मैच में पूरी टीम स्ट्रगल करती नजर आई और 7 विकेट पर 134 रन ही बना सकी है। आइए जानें, कैस रही फैंस की प्रतिक्रिया...

एक वक्त था जब सनराइजर्स हैदराबाद को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर की वजह से पसंद किया जाता था। वह टीम के कप्तान थे, लेकिन 2021 सीजन उनका कुछ खास नहीं रहा तो फ्रैंचाइजी ने उन्हें पहले कप्तानी से हटाया फिर टीम से।


David Warner News: SRH ने डेविड वॉर्नर को फिर रखा बाहर, भड़के फैंस ने दी बद्दुआ- CSK से हार पक्की

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सारजाह में सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-इलेवन का जब ऐलान हुआ तो एक अहम नाम फिर गायब था। वह थे पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर। इसके बाद फैंस ने ट्विटर पर फ्रैंचाइजी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। 2016 में टीम को खिताब दिलाने वाले कप्तान को टीम से बाहर रखने के लिए फैंस ने जमकर SRH को लताड़ लगाई है। कुछ ने तो मैच से पहले ही चेन्नई के खिलाफ उसकी हार की भविष्यवाणी तक कर दी। मैच में पूरी टीम स्ट्रगल करती नजर आई और 7 विकेट पर 134 रन ही बना सकी है।

आइए जानें, कैस रही फैंस की प्रतिक्रिया...



कैसे हुई फॉर्म में वापसी? युजवेंद्र चहल ने खोला धांसू कमबैक का राज September 30, 2021 at 05:42AM

दुबईरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने कहा है कि उन्हें अपने काबिलियत पर भरोसा है, जिसके चलते उन्हें विकेट निकालने में मदद मिली। चहल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में मैन ऑफ द मैच और काफी खुश दिखे। आईपीएल 2021 के पहले चरण में चहल फॉर्म में नहीं थे, पर यूएई में वह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। चहल ने अपने अंतिम दो मुकाबले में पांच विकेट लिए जिसके चलते आरसीबी को मैच जीतने में मदद मिली। चहल ने कहा आईपीएल 2021 के यूएई चरण में उनकी गेंदबाजी अच्छी रही है। चहल ने कहा, आईपीएल 2021 के पहले चरण में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी नहीं की थी जिसके बाद उन्होंने अपने सीनियरों से बात की और पता लगाया कि उनसे कहां गलती हो रही है। श्रीलंका में मैंने वापसी की, मुझे लगता है कि आत्मिवश्वास सफलता की कुंजी है और यहां मैं उसी का उपयोग कर रहा हूं। चहल, राजस्थान के विरुध बहुत देरी से गेंदबाजी करने आए, उन्होंने कहा कि विराट चाहते थे कि जब तक दो बांए हाथ के बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे हैं वह मध्यम गति के गेंदबाज से गेंदबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि जब एविन लुईस आउट हो जाएंगे, तब मुझे गेंदबाजी करने आना है पर ऐसा नहीं हुआ जब लुईस बल्लेबाजी कर ही रहे थे, तब मैं गेंदबाजी करने आ गया था। चहल ने कहा वह धीमी गति से गेंदबाजी कर रहे थे, ताकि बल्लेबाज जोखिम ले सके। उन्होंने कहा, मैं चहता था कि बल्लेबाज मेरे खिलाफ कवर के उपर से शॉट लगाए क्योंकि कवर के दिशा का मैदान थोड़ा बड़ा था। चहल चाहते है कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करें ताकि वह भारतीय टीम में अपनी जगह बना सके।

Day night test: स्मृति मंधाना का ऐतिहासिक छक्का, स्टंप्स तक भारत का स्कोर: 132/1 September 30, 2021 at 05:15AM

गोल्डकोस्ट स्मृति मंधाना महिला टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की सरजमीं पर छक्का मारने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गईं हैं। मंधाना ने आज से शुरू हुए एकमात्र डे-नाइट टेस्ट मैच में गुरुवार को 30 साल पुराने इस रेकॉर्ड की बराबरी की। स्मृति से पहले 1991 में डायना एडुल्जी ने मेलबर्न टेस्ट में यह कमाल किया था। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 80 रन की पारी की मदद से भारत ने वर्षाबाधित टेस्ट के पहले दिन विकेट पर 132 रन बनाए। ऑफ साइड पर कुछ शानदार शॉट लगाने वाली मंधाना ने 144 गेंद में 15 चौकों की मदद से 80 रन बना लिए हैं, उन्होंने पहले विकेट के लिए शेफाली वर्मा के साथ 93 रन की साझेदारी की। शेफाली ने 64 गेंद में 31 रन बनाए। दूसरे सत्र का अधिकांश खेल बारिश की भेंट चढ़ गया, लेकिन इस सत्र में मंधाना 16 रन और जोड़कर 78 रन के अपने पिछले निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ने में सफल रहीं। बारिश के कारण 45वें ओवर में खेल रुका और चाय का विश्राम जल्दी लेना पड़ा। इसके बाद दोबारा खेल शुरू नहीं हो पाया। मंधाना ने ताहलिया मैकग्रा पर डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का जड़ा और फिर इसी गेंदबाज पर मिड विकेट के ऊपर से चौका भी मारा। दिन का खेल खत्म होने पर पूनम राउत (57 गेंद में 16 रन) मंधाना का साथ निभा रही थी। दोनों दूसरे विकेट के लिए 39 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने हरी भरी पिच पर टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया लेकिन मंधाना ने उसे गलत साबित कर दिखाया। असल में शेफाली और मंधाना ने अपने पारंपरिक खेल के विपरीत बल्लेबाजी करके आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को चकमा दे दिया। आम तौर पर आक्रामक खेलने वाली शेफाली ने मंधाना के सहायक की भूमिका निभाई। शुरुआती 16 ओवर में 16 बाउंड्री लगी जिसमें से अधिकांश मंधाना के बल्ले से निकली। शेफाली ने भी इस बीच कुछ आकर्षक शॉट खेले। टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रही डार्सी ब्राउन की गेंदों पर मंधाना ने कई चौके लगाए। मैकग्रा को कवर ड्राइव लगाकर मंधाना ने अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं शेफाली ने अपनी पारी में चार चौके जड़े। उन्हें दो जीवनदान भी मिले। पहले स्लिप में मैग लेनिंग ने उनका कैच छोड़ा जबकि बाद में अन्नाबेल सदरलैंड ने मिडआन पर कैच टपकाया । आखिर में मैकग्रा ने बाएं हाथ की स्पिनर सोफी मोलिन्यु की गेंद पर मिडआफ में कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेजा। स्पिनरों मोलिन्यु (18 रन पर एक विकेट) और एशलेग गार्डनर (14 रन पर एक विकेट) के गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालने के बाद रन गति पर कुछ अंकुश लगा। मंधाना ने शुरुआती 51 रन 50 गेंद पर बनाए जबकि अगले 29 रन के लिए उन्होंने 94 गेंद खेली।

द्रविड़ और धोनी की जोड़ी क्यों साबित होगी वरदान? पूर्व सिलेक्टर ने बताई वजह September 30, 2021 at 05:14AM

नई दिल्लीबीसीसीआई के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने सुझाव दिया है कि रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के मुख्य कोच की अवधि खत्म होने के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) मुख्य कोच की भूमिका के प्रवल दावेदार हैं। शास्त्री भारतीय टीम के मुख्य कोच की भूमिका 2017 से निभा रहे हैं और हो सकता है कि वह आईसीसी टी20 विश्व कप कप के बाद कोच के भूमिका में नहीं दिखे क्योंकि उनकी कोच की अवधि खत्म हो रही है। प्रसाद ने स्पोर्ट्स तक से कहा कि मेरे दिल में यह भावना थी। मुझे हाल ही में मेरे सहयोगियों ने चुनौती दी थी कि निश्चित रूप से रवि भाई के युग के बाद, एमएस धोनी (MS Dhoni) को एक मेंटॉर की भूमिका में और राहुल द्रविड़ को एक कोच के रूप में देखेंगे। उन्होंने कहा, जब मैं आईपीएल के दौरान कॉमेंट्री कर रहा था, तब मैंने अपने साथी कॉमेंटेटरों के साथ ये चर्चा की थी। मुझे लग रहा है कि जिस तरह राहुल को खेल के बारे में काभी अनुभव है रवि भाई के बाद वह भारतीय टीम के लिए काफी मुल्यवान होने वाले हैं। उन्होंने कहा, एक कोच के रूप में राहुल, मेंटॉर के रूप में एमएस भारतीय क्रिकेट के लिए भारतीय टीम के लिए एक वरदान साबित होंगे। दोनों ही शांत, और मेहनती हैं। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि जो भी खिलाड़ी फिलहाल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं ज्यादा तर राहुल द्वारा तैयार किए गए हैं। कुछ बहुत ही शानदार और अद्भुत होने जा रहा है। अगर राहुल कोच और धोनी मेंटॉर नहीं बनेंगे तो मुझे बहुत निराशा होगी।

SRH Vs CSK LIVE: जेसन रॉय को हेजलवुड ने किया आउट, हैदराबाद को पहला झटका September 30, 2021 at 03:46AM

तीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच आईपीएल-2021 का 44 मुकाबला शारजाह में खेला जा रहा है।

SRH Vs CSK LIVE: चेन्नई और हैदराबाद आमने-सामने, देखें लाइव अपडेट्स और स्कोर September 30, 2021 at 03:26AM

शारजाह आज आईपीएल के 14वें सीजन के 44वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होना है। अगर धोनी सेना यह मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। दूसरी ओर केन विलियमसन की पिंक आर्मी, सीएसके का गणित बिगाड़ने में पूरी ताकत लगा देगी। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू टॉस गंवाकर सनराइजर्स हैदराबाद ने पारी की शुरुआत कर ली है। जेसन रॉय और ऋद्धिमान साहा क्रीज पर हैं। पहले ओवर की जिम्मेदारी हमेशा की तरह दीपक चाहर के पास है। दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन चेन्नई सुपरकिंग्स: फाफ डुप्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड सनराइजर्स हैदराबाद: जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल जडेजा कर रहे कमालधोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नै (Chennai Super Kings) ने लगातार तीन जीत दर्ज करके प्लेऑफ (IPL Playoffs) में जगह लगभग पक्की कर ली है। उनकी ओर से कई प्लेयर योगदान दे रहे हैं लेकिन बड़ा फर्क रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पैदा कर रहे हैं। पिछले मैच में भी कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ यदि उन्होंने 8 गेंदों पर 22 रन नहीं ठोके होते तो टीम की जीत नामुमकिन थी। ऑलराउंडर जडेजा (All Rounder Ravindra Jadeja) ने अभी तक 7 विकेट लेने के अलावा करीब 60 के औसत से 179 रन बनाए हैं। मिडिल ओवर्स में मजबूतपिछले सीजन चेन्नई की टीम असफल रही क्योंकि बीच के ओवर्स में उनके बल्लेबाज तेज गति से रन नहीं बना सके। लेकिन इस सीजन उन्होंने अपनी यह गलती सुधार ली है। फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plessis) और रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी है जबकि मोईन अली ने बीच के ओवर्स में अच्छा साथ दिया है। वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो को कोलकाता के खिलाफ आराम दिया गया था जो सैम करन की जगह लौटेंगे। केन पर बढ़ी जिम्मेदारीसनराइजर्स टीम मैनेजमेंट का सबसे बड़ा फैसला आक्रामक ओपनर डेविड वॉर्नर को बाहर करने का था जिन्होंने 24.37 के औसत से महज 181 रन बनाए थे। इस सीजन दो बार वॉर्नर को बाहर रखा गया जिनकी कप्तानी में टीम ने 2016 में खिताब जीता था। अब सनराइजर्स के साथ वॉर्नर के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं और ऐसे में विलियमसन पर टीम का प्रदर्शन सुधारने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। रॉय ने टीम में भरा रंग बेरंग सी नजर आ रही हैदराबादी टीम में रंग भरने का काम इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने किया है, जिन्हें पिछले मैच में वॉर्नर (Warner) की जगह टीम में जगह दी गई। इस बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ 60 रन बनाए और टीम के जीत की नींव रखी। एक बार फिर मैनेजमेंट चाह रहा होगा कि रॉय अपनी यह लय बरकरार रखते हुए टीम की नैया पार लगाएं।

पंजाब के लिए आखिरी मौका, अगर केकेआर ने हराया तो प्लेऑफ की राह मुश्किल September 29, 2021 at 10:43PM

दुबई कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को होने वाले आईपीएल के मैच में नजरें वेंकटेश अय्यर की शानदार बल्लेबाजी और रवि बिश्नोई की बेहतरीन गेंदबाजी के मुकाबले पर भी रहेंगी। कोलकाता के हरफनमौला खिलाड़ी वेंकटेश ने अनुशासित तेज गेंदबाजी के सामने अपनी बेखौफ बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा है। वहीं बिश्नोई की कलाई की स्पिन ने पिछले दो सत्र में नामी गिरामी बल्लेबाजों को भी परेशान किया है। केएल राहुल की पंजाब टीम के लिए प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के मकसद से यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला होगा। राहुल ने मुंबई इंडियंस के हाथों मिली हार के बाद स्वीकार किया कि दबाव में उनकी टीम अच्छा नहीं खेल पा रही और उन्हें प्रदर्शन में सुधार करना होगा। मध्यक्रम के खराब फॉर्म का भी असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ा है। राहुल (422 रन) और मयंक अग्रवाल (332) को छोड़कर कोई बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर सका है। क्रिस गेल ने 10 मैचों में सिर्फ 193 रन बनाये हैं। वहीं निकोलस पूरन दस मैचों में 70 रन ही बना सके हैं। भारतीय खिलाड़ियों में एम शाहरूख खान और दीपक हुड्डा मौकों का फायदा नहीं उठा सके हैं। बल्लेबाजों की नाकामी के बीच सुनील नरेन और वरूण चक्रवर्ती जैसे धुरंधर स्पिनरों का धीमी पिच पर सामना करना और कठिन होगा। इन दोनों के आठ ओवर मैच की दशा और दिशा तय कर सकते हैं। वहीं पंजाब के लिए बिश्नोई (नौ विकेट) को छोड़कर कोई गेंदबाज बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सका। मोहम्मद शमी ने 14 और अर्शदीप सिंह ने 13 विकेट जरूर लिए, लेकिन दोनों महंगे साबित हुए हैं। केकेआर के लिए वेंकटेश 144 प्लस के स्ट्राइक रेट से 126 रन बना चुके हैं। अगर वह शमी और अर्शदीप का पहला स्पैल खेल जाते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि वह बिश्नोई और हरप्रीत बरार का सामना कैसे करते हैं। केकेआर ने नीतिश राणा को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजकर भी सही फैसला लिया है चूंकि वह स्पिन को कप्तान ईयोन मोर्गन से बेहतर खेलते हैं । दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली जीत में उन्हें इस फैसले का फायदा भी मिला। दोनों टीमों का स्क्वॉड: कोलकाता नाइटराइडर्स: इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्युसन, पवन नेगी, एम प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम दुबे, टिम साउथी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैकसन और टिम सीफर्ट। पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल, शाहरुख खान, मोहम्मद शमी, नाथन एलिस, आदिल राशिद, मुरुगन अश्विन, हरप्रीत बराड़, मोइसेस हेनरिक्स, क्रिस जॉर्डन, एडेन मार्कराम, मनदीप सिंह, दर्शन नालकांडे , प्रभसिमरन सिंह, रवि बिश्नोई, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार, जलज सक्सेना।

तोक्यो ओलिंपिक के दो सूरवीरों ने धोनी-रैना के अंदाज में लिया संन्यास, जानें क्या रही वजह September 30, 2021 at 01:28AM

नई दिल्लीओलिंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के अहम सदस्य रहे स्टार ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह और डिफेंडर बीरेंद्र लाकड़ा ने युवाओं के लिये रास्ता बनाने की कवायद में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय हॉकी से तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। रुपिंदर ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस फैसले की घोषणा की जबकि लाकड़ा के संन्यास का ऐलान हॉकी इंडिया ने किया। तोक्यो ओलिंपिक में भारत के उपकप्तान रहे लाकड़ा ने हालांकि बाद में अपने फेसबुक पेज पर लंबी पोस्ट लिखकर अपनी बात कही। इन दोनों के संन्यास ने पूर्व भारतीय कप्तान धोनी और सुरेश रैना के रिटायरमेंट की याद दिला दी। दोनों ने एक ही दिन संन्यास की घोषणा की थी। विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि दोनों खिलाड़ियों को बता दिया गया था कि अगले सप्ताह से बेंगलुरू में शुरू हो रहे राष्ट्रीय शिविर में उन्हें जगह नहीं मिलेगी। देश के सर्वश्रेष्ठ ड्रैग फ्लिकर में शामिल किए जाने वाले 30 साल के रुपिंदर ने 223 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।‘बॉब’ के नाम से मशहूर रुपिंदर ने तोक्यो ओलिंपिक में भारत के कांस्य पदक जीतने के अभियान के दौरान चार गोल दागे थे जिसमें तीसरे स्थान के प्ले आफ में जर्मनी के खिलाफ पेनल्टी स्ट्रोक पर किया गोल भी शामिल था। रुपिंदर का यह फैसला हैरानी भरा है क्योंकि उनकी फिटनेस और फॉर्म को देखते हुए स्पष्ट तौर पर वह कुछ और साल आसानी से खेल सकते थे। रुपिंदर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बयान मे लिखा ,‘इसमें कोई संदेह नहीं कि पिछले कुछ महीने मेरे जीवन के सर्वश्रेष्ठ दिन रहे। मैंने अपने जीवन के कुछ शानदार अनुभव जिनके साथ साझा किए टीम के अपने उन साथियों के साथ तोक्यो में पोडियम पर खड़े होना ऐसा अहसास था जिसे मैं हमेशा सहेजकर रखूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि अब समय आ गया है जब युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उस आनंद की अनुभूति का अवसर दिया जाए जो भारत के लिए खेलते हुए मैं पिछले 13 साल से अनुभव कर रहा हूं।’ वहीं लाकड़ा के बारे में हॉकी इंडिया ने ट्वीट किया ,‘ मजबूत डिफेंडर और भारतीय हॉकी टीम के सबसे प्रभावी खिलाड़ियों में से एक ओडिशा के स्टार लाकड़ा ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी को अलविदा कहने का फैसला लिया है। हैप्पी रिटायरमेंट बीरेंद्र लाकड़ा।’ लाकड़ा ने बाद में फेसबुक पर लंबी पोस्ट लिखकर कहा ,‘ पिछले कुछ सप्ताह से मैं हॉकी में अब तक के अपने सफर पर आत्ममंथन कर रहा था। भारत के लिये खेलना और भारतीय टीम की जर्सी पहनने से ज्यादा खुशी और गर्व मुझे किसी बात से नहीं मिला। अब समय आ गया है कि अगली पीढी के युवा खिलाड़ी भारत के लिये खेलने के अहसास को जी सकें।’ उन्होंने आगे कहा ,‘ पिछले 11 साल में देश के लिये 201 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद मैने भारतीय हॉकी टीम से विदा लेने का फैसला किया है। इतने शानदार खिलाड़ियों के साथ फिर ड्रेसिंग रूम साझा नहीं कर पाने के अहसास की अभी कल्पना भी नहीं कर पा रहा हूं लेकिन मैं उन्हें भारतीय हॉकी को आगे ले जाने के लिये शुभकामना देता हूं चूंकि अगले ओलिंपिक तीन साल बाद ही हैं।’ ओडिशा के इस अनुभवी खिलाड़ी ने कहा ,‘ मैने भारतीय टीम के लिये खेलते हुए अपने कैरियर में कई उतार चढाव देखे लेकिन ओलिंपिक कांस्य पदक जीतने से बढकर कुछ नहीं। मुझे लगता है कि अब विदा लेकर नया रास्ता चुनने का सही समय है। इस खेल ने मुझे इतना कुछ दिया है और मेरा जीवन बदल दिया है। मैं आगे भी किसी ना किसी रूप में हॉकी की सेवा करता रहूंगा।’ ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में जन्में 31 वर्ष के लाकड़ा 2014 इंचियोन एशियाई खेलों में स्वर्ण और 2018 में जकार्ता में कांस्य जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। दबाव के क्षणों में भी शांतचित्त बने रहने के लिये मशहूर लाकड़ा ने 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। वहीं पंजाब के फरीदकोट से तोक्यो में पोडियम तक के सफर के दौरान रुपिंदर ने कड़ी मेहनत और कई बार वापसी की। मई 2010 में इपोह में सुल्तान अजलन शाह कप में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के बाद से रुपिंदर भारत की रक्षापंक्ति के अहम सदस्य रहे और वीआर रघुनाथ के साथ मिलकर उन्होंने खतरनाक ड्रैग फ्लिक संयोजन बनाया। निडर रक्षण के अलावा रुपिंदर पर उनके कप्तान पेनल्टी कॉर्नर और पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करने के लिए भी काफी भरोसा करते थे। रुपिंदर की मजबूत कद-काठी और लंबाई पेनल्टी कॉर्नर के समय किसी भी टीम के डिफेंस को परेशान करने के लिए पर्याप्त थी। उन्हें अपने चतुराई भरे वैरिएशन के लिए भी जाना जाता था।रुपिंदर को 2014 विश्व कप में भारतीय टीम का उप कप्तान बनाया गया और वह इसी साल राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे। रुपिंदर उस भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे जिसने 2014 इंचियोन एशियाई खेलों में स्वर्ण और 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता। एशियाई खेलों में निराशा के बाद रुपिंदर को बलि का बकरा भी बनाया गया और इसके बाद टीम के हुए बदलाव के दौरान उनकी अनदेखी की गई। वह चोटों से भी परेशान रहे। पैर की मांसपेशियों में समस्या के कारण 2017 में उनका करियर लगभग खत्म ही हो गया था। इस समय को उन्होंने अपने करियर का सबसे मश्किल समय करार दिया था। चोट के कारण उनके छह महीने तक बाहर रहने का सबसे अधिक फायदा हरमनप्रीत को मिला लेकिन उनकी सफल वापसी के बाद ये दोनों शॉर्ट कॉर्नर पर भारत के ट्रंप कार्ड बने और इनकी जोड़ी तोक्यो तक बनी रही। रुपिंदर ने अपने करियर की सबसे बड़ी सफलता इस साल तोक्यो खेलों में हासिल की। उन्होंने कहा, ‘मुझे 223 मैचों में भारत की जर्सी पहनने का सम्मान मिला और इसमें से प्रत्येक मैच विशेष रहा। मैं खुशी के साथ टीम से जा रहा हूं और संतुष्ट हूं क्योंकि हमने सबसे बड़ा सपना साकार कर लिया जो भारत के लिए ओलिंपिक में पदक जीतना था।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अपने साथ विश्व हॉकी के सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों के साथ खेलने की यादें ले जा रहा हूं और इनमें से प्रत्येक के लिए मेरे दिल में काफी सम्मान है।’

अर्जुन अवॉर्डी खजान सिंह रेप केस में बरी, CRPF की महिला कांस्टेबल ने गुस्से में लगाया था आरोप September 30, 2021 at 03:08AM

नई दिल्लीदिल्ली की एक अदालत ने सीआरपीएफ के निलंबित मुख्य खेल अधिकारी खजान सिंह (अर्जुन अवार्डी और एशियाई खेलों के पदक विजेता) और एक अन्य व्यक्ति को एक महिला कांस्टेबल के द्वारा कथित बलात्कार मामले में बरी कर दिया है। दरअसल, महिला कांस्टेबल दावा किया था कि उसने आरोपों को 'गुस्से' में लगाया। 30 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया था कि खजान और निलंबित कोच सरजीत सिंह सीआरपीएफ के भीतर सेक्स रैकेट चला रहे थे, 2014 से 2017 के बीच तीन साल तक उसके साथ बलात्कार किया और उसकी नग्न तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी। उसने नवंबर 2020 में शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, बाद में उसने बयान वापस ले लिया और कहा कि उसने टीम के एक सदस्य के साथ बहस करने के लिए अनुशासनहीनता के आधार पर विभाग की कुश्ती टीम से निकाले जाने के बाद गुस्से में शिकायत दर्ज की थी। महिला ने बयान दिया कि सरजीत उस जांच दल के सदस्य थे, जिसने उसे कुश्ती स्पर्धाओं में भाग लेने के लिए अयोग्य ठहराया था और खजान सीआरपीएफ विभाग में मुख्य खेल अधिकारी थे। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश लोकेश कुमार शर्मा ने दोनों को बरी करते हुए कहा कि उसकी गवाही से यह स्पष्ट है कि आरोपियों की ओर से किसी भी समय उसके साथ न तो बलात्कार किया गया था और न ही उसे धमकी दी गई थी। 16 सितंबर के आदेश में न्यायाधीश ने आगे कहा कि लोक अभियोजक द्वारा उससे जिरह के बाद भी आरोपी के खिलाफ सबूत में कुछ भी नहीं निकला। शिकायतकर्ता ने अपने बयान में स्वीकार किया कि उसने गुस्से में आकर शिकायत की थी। उसने इस तथ्य को स्वीकार किया कि उसे उसके सहयोगियों ने उकसाया था। उसके बयान को देखते हुए, आरोपी को उसके साथ बलात्कार करने का दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। खजान सिंह ने 1986 के सियोल एशियाई खेलों में 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में रजत पदक जीता था, जो 1951 के बाद से तैराकी में भारत का पहला पदक था। अप्रैल में, सीआरपीएफ ने खजान सिंह और सरजीत सिंह को प्रारंभिक जांच के बाद महिला कर्मियों के यौन उत्पीड़न के दोषी पाए जाने के बाद निलंबित कर दिया था।

"गोल पर गोल पड़े गोलकीपर को":ट्विटर पर टैगिंग से परेशान फुटबॉलर अमरिंदर बोले- मैं कैप्टन अमरिंदर नहीं; फुटबॉलर हूं: ट्वीट में मुझे टैग करना बंद कर दें September 29, 2021 at 10:41PM

स्मृति मंधाना शतक के करीब:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन भारत ने बनाए 132/1, मंधाना 80 रन पर नाबाद September 30, 2021 at 01:15AM

IPL देखने वाले बनाएंगे रिकॉर्ड:लगातार चौथी बार 40 करोड़ से ज्यादा दर्शक देखेंगे दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग, पहले 35 मैच में ही स्टार को मिल चुके 38 करोड़ व्यूअर September 30, 2021 at 12:31AM

नैतिकता का पाठ पढ़ाना बंद करो, अश्विन ने इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन से कहा September 29, 2021 at 11:18PM

दुबई आईपीएल के मैच में अतिरिक्त रन को लेकर मैदान पर विवाद के बाद भड़के रविचंद्रन अश्विन ने गुरुवार को इयोन मोर्गन और टिम साउदी से ‘अपमानजनक शब्दों’ का इस्तेमाल नहीं करने और उन्हें नैतिकता का पाठ पढ़ाने से बाज आने के लिए कहा। दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मंगलवार को आईपीएल के मैच के दौरान डीप से राहुल त्रिपाठी के थ्रो पर गेंद दूसरे बल्लेबाज ऋषभ पंत से टकराकर निकल गई जिस पर अश्विन ने अतिरिक्त रन लेने का प्रयास किया ।इस पर मोर्गन और अश्विन की बहस भी हो गई थी। मोर्गन ने अश्विन पर खेलभावना का पालन नहीं करने का आरोप लगाया जबकि एमसीसी के नियमों के तहत बल्लेबाज के शरीर से लगकर गेंद जाने के बाद रन लेना अवैध नहीं है। विश्व कप 2019 फाइनल में भी बेन स्टोक्स के बल्ले से टकराकर गेंद गई थी तो इंग्लैंड को चार रन मिले थे जिसे अंपायरों ने ओवरथ्रो करार दिया और इंग्लैंड ने मैच जीता था। इसके बाद अश्विन के आउट होने पर तेज गेंदबाज साउदी ने कहा, ‘बेईमानी करने पर यही होता है।’ अश्विन ने सिलसिलेवार ट्वीट करके साफ तौर पर कहा कि अगर दोबारा गेंद बल्लेबाज से टकराकर जाएगी तो वह फिर रन लेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैंने फील्डर का थ्रो देखा और रन भागना चाहा। उस समय मैंने नहीं देखा था कि गेंद ऋषभ को लगी है। यदि देखा होता तो भी भागता क्योंकि नियमों में यह मान्य है। मोर्गन के अनुसार मैंने नियमों का पालन नहीं किया लेकिन यह गलत है।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने लड़ाई नहीं की बल्कि अपना बचाव किया। मेरे शिक्षकों और माता-पिता ने मुझे यही सिखाया है और अपने बच्चों को भी आप खुद के लिए खड़े होना सिखाइए।’ उन्होंने कहा, ‘मोर्गन और साउदी अपने अनुसार नियम बनाते हैं कि क्या सही है और क्या गलत । उन्हें दूसरों को नैतिकता का पाठ पढाने और अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल का हक नहीं है।’ अश्विन ने कहा, ‘मैं इससे ज्यादा हैरान इस बात से हूं कि लोग इस पर बहस कर रहे हैं और यह जताने की कोशिश कर रहे हैं कि कौन अच्छा है और कौन बुरा। मैं सिर्फ इतना समझता हूं कि मैदान पर अपना सब कुछ दे दो और नियमों के भीतर खेलो। इसके बाद खेल खत्म होने पर हाथ मिला लो और यही खेलभावना मेरी समझ में आती है।’

विराट कोहली के फेवर में BCCI:टीम में विद्रोह की खबरों पर कोषाध्यक्ष धूमल ने कहा- कभी किसी ने कोहली के खिलाफ लिखित या मौखिक शिकायत नहीं की September 30, 2021 at 12:01AM

बोलर्स के प्रदर्शन से खुश हुए कोहली, बोले यह टीम के लिए अच्छा संकेत September 29, 2021 at 08:18AM

दुबई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली () ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में धमाकेदार जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए बुधवार को यहां कहा कि लगातार दो मैचों में गेंदबाजी में वापसी करना टीम के लिए अच्छा संकेत है।आरसीबी ने रॉयल्स को अंतिम नौ ओवर में केवल 49 रन बनाने दिये और इस बीच आठ विकेट लिये। रॉयल्स नौ विकेट पर 149 रन ही बना पाया। आरसीबी ने 17.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया। कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘हमने लगातार दो मैचों में गेंदबाजी में शानदार वापसी की जो कि अच्छा संकेत हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि यदि गेंदबाजी करते समय धैर्य बनाये रखते हैं तो आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। दोनों मैचों में विरोधी टीम ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 56 रन बनाये लेकिन दोनों मैचों में हमने विकेट लेकर विरोधी टीम को मजबूत स्कोर नहीं बनाने दिया।’ आरसीबी के गेंदबाजों ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया था और उसकी टीम को 111 रन पर आउट करके अपनी टीम को 54 रन से जीत दिलायी थी। कोहली ने कहा, ‘हम जानते हैं कि हमारे पास जिस तरह का गेंदबाजी आक्रमण है, अगर हम विकेट लेते हैं तो विकल्प खुल जाएंगे। जब आप दो अंक की तलाश में रहते हो तो बल्लेबाज के तौर पर बहुत अधिक जोखिम नहीं ले सकते हो इसलिए हमने बल्लेबाजों की गलतियों पर ध्यान दिया।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए दो चीजें अच्छी रही। बीच के ओवरों की अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बेहतर शुरुआत। मैंने और देवदत्त पडिक्कल ने अच्छी शुरुआत दी ताकि मैक्सवेल, श्रीकर भरत और डिविलियर्स इसका फायदा उठा सकें।’ रॉयल्स के कप्तान सैमसन ने कहा कि उनकी टीम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी। उन्होंने कहा, ‘हमारी शुरुआत अच्छी रही लेकिन हम इसका फायदा नहीं उठा पाये। मध्यक्रम के बल्लेबाजों को अधिक आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करनी होगी। हमारे बल्लेबाजों ने गलत टाइमिंग से शॉट खेलकर विकेट गंवाए।’ युजवेंद्र चहल ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।