Friday, December 31, 2021

पूरे साल क्रिकेट की भरमार:100 दिन एक्शन में रहेगी टीम इंडिया, पाकिस्तान से 3 भिड़ंत; IPL के 74 मैच बढ़ाएंगे रोमांच December 31, 2021 at 04:34PM

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे 'हिट मैन', बीसीसीआई ने बताया- पूरी तरह फिट नहीं रोहित शर्मा, केएल राहुल करेंगे कप्तानी December 31, 2021 at 05:14AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा अभी फिट नहीं हैं और इसी वजह से केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 19 से 23 जनवरी के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने शुक्रवार को फेसबुक लाइव पर इस बात की घोषणा की। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। वहीं अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा भी अभी अनफिट हैं। इससे पहले, विराट कोहली, जिन्होंने पहले टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी और उसके बाद उन्हें वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया था, चूंकि सिलेक्टर्स सफेद बॉल क्रिकेट के लिए दो अलग कप्तान नहीं चाहते थे, इस टीम का हिस्सा हैं। रोहित को इस साल पहले वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था। हालांकि रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते सीरीज का हिस्सा बन पाए। इससे पहले वह चोट के चलते टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे। टीम- केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आर. अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज

अब चेतन शर्मा भी बोले- विराट को कहा था न छोड़ें टी20 टीम की कप्तानी, क्या जवाब देंगे कोहली? December 31, 2021 at 06:00AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता ने शुक्रवार को कहा कि बीसीसीआई ने विराट कोहली से टी20 इंटरनैशनल की कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने कोहली से कहा था कि इस पर वर्ल्ड कप के बाद बात कर लेंगे। विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से एक महीना पहले टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम की रवानगी होने से पहले कहा था कि बोर्ड ने उन्हें टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने के लिए मना नहीं किया था। लेकिन चेतन शर्मा इस बात से हैरान नजर आए और उन्होंने कहा कि उन्होंने विराट से कहा था कि इस बात पर टी20 वर्ल्ड कप के बाद फैसला लिया जा सकता है। ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चेतन शर्मा ने कहा, 'सभी चयनकर्ताओं को लगा कि कोहली के इस फैसले का असर वर्ल्ड कप पर होगा। हमने विराट से कहा कि इस पर वर्ल्ड कप के बाद बात करेंगे। कोहली राष्ट्रीय धरोधर हैं। हम उनकी बहुत इज्जत करते हैं। आखिर में, हम सब यही चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट का फायदा होगा।' चेतन शर्मा ने कहा, 'यह सिलेक्टर्स के लिए एक मुश्किल फैसला था। लेकिन सिलेक्टर्स को मुश्किल फैसले लेने पड़ते हैं। आपको कई बार प्लेइंग इलेवन चुनते हुए भी बहुत मुश्किल फैसले लेने पड़ते हैं। मुझे पता है कि विराट एक बहुत अहम खिलाड़ी हैं और आने वाले वर्षों में भी वह टीम के अहम खिलाड़ी रहेंगे। कोहली ने जब मीटिंग में यह ऐलान किया तो हर कोई हैरान रह गया। मीटिंग में मौजूद सभी सदस्यों ने कोहली से अपने फैसले पर विचार करने को कहा। हमने उन्हें कहा था कि इस मुद्दे पर वर्ल्ड कप के बाद बात कर सकते हैं। हमें लगता था कि इसका असर वर्ल्ड कप पर पड़ेगा।' उन्होंने आगे कहा, 'जब कोहली ने यह कहा कि वह टी20 की कप्तानी छोड़ रहे हैं तब हमारी इस बारे में कोई बात नहीं हुई थी कि वाइट बॉल के लिए दो अलग कप्तान नहीं होंगे। हम उस समय माहौल को ठंडा करना चाहते थे क्योंकि टी20 वर्ल्ड बस शुरू ही होने वाला था।'

अंडर-19 एशिया कप: भारत का दमदार खेल, श्रीलंका को हराकर रिकॉर्ड 8वीं बार चैंपियन December 31, 2021 at 03:53AM

दुबई अंडर-19 एशिया कप में भारत का दबदबा कायम है। शुक्रवार को उसने दुबई में खेले गए फाइनल में श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर 8वीं बार खिताब पर कब्जा किया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवर में नौ विकेट पर 106 रन बनाए, जिसके बाद भारत को डकवर्थ लुइस प्रणाली के मुताबिक जीत के लिए इतने ही ओवर में 102 रन का लक्ष्य मिला। सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (नाबाद 56) की शानदार अर्धशतकीय पारी से टीम ने महज 21.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। शेख रशीद 31 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए बाएं हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल ने 11 रन देकर तीन विकेट लिए थे जबकि ऑफ स्पिनर कुशल तांबे को दो सफलता मिली। श्रीलंका की ओर से रवीन डिसिल्वा ने सबसे ज्यादा 15 रन का योगदान दिया।

ICC अवॉर्ड:क्रिकेटर ऑफ ईयर की होड़ में कोई भारतीय नहीं, पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों को नॉमिनेशन में जगह December 31, 2021 at 04:34AM

देखें वीडियो: सेंचुरियन टेस्ट में जीत के बाद रिजॉर्ट के स्टाफ के साथ खूब थिरके विराट कोहली December 31, 2021 at 03:12AM

सेंचुरियन विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सेंचुरियन में अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की। भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में 113 रन से जीत हासिल की। साउथ अफ्रीकी मैदान पर सीरीज जीतने का यह भारतीय टीम का बेस्ट चांस माना जा रहा है। भारतीय टीम ने इस टेस्ट मैच मे शुरू से ही अपना दबदबा कायम रखा। सेंचुरियन में अपनी पहली जीत हासिल करने के बाद खिलाड़ियों ने खूब मस्ती की। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर डांस भी किया। वरिष्ठ भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गुरुवार (30 दिसंबर) को एक वीडियो शेयर किया जिसमें खिलाड़ी रिजॉर्ट में डांस कर रहे हैं। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह जमकर थिरक रहे हैं। 33 वर्षीय कोहली टीम बस से उतरने के बाद रिजॉर्ट के स्टाफ के साथ डांस कर रहे हैं। स्टाफ के कुछ अन्य सदस्य भी अन्य खिलाड़ियों के साथ डांस कर रहे हैं। मैच के बारे में बात करें तो पहली पारी में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की साझेदारी के दम पर भारत ने पहली पारी में 327 का स्कोर बनाया। केए राहुल ने 123 रन बनाए। वह साउथ अफ्रीका में टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज रहे। इसके बाद मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 197 रन पर समेट दिया। दूसरी पारी में भारतीय टीम 174 पर सिमट गई और साउथ अफ्रीका को 305 रन का लक्ष्य मिला। साउथ अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में 191 रन पर ऑल आउट हो गई। लंच के बाद रविचंद्रन अश्विन ने लगातार गेंदों पर कागिसो रबाडा और लुंगी नगिडी को आउट कर मैच खत्म किया। सीरीज का दूसरा मैच 3 जनवरी से जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। वहीं तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से खेला जाएगा।

India Schedule 2022: साल 2022 में भी होगा क्रिकेट का फुल धमाका, देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल December 31, 2021 at 02:12AM

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था। लेकिन टीम ने इस साल खेली गई सभी द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतीं। साल 2022 में भी टीम इंडिया को कई मुकाबले खेलने हैं। इस साल भारतीय टीम में वाइट बॉल और रेड बॉल में अलग-अलग कप्तान होंगे। इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप होना है। और साथ ही 10 टीमों के साथ इंडियन प्रीमियर लगी भी।

साल 2021 भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में बहुत शानदार रहा। साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतकर की। और साल के आखिरी मैच में सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका को हराया।


India Schedule 2022: साल 2022 में भी होगा क्रिकेट का फुल धमाका, देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था। लेकिन टीम ने इस साल खेली गई सभी द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतीं। साल 2022 में भी टीम इंडिया को कई मुकाबले खेलने हैं। इस साल भारतीय टीम में वाइट बॉल और रेड बॉल में अलग-अलग कप्तान होंगे। इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप होना है। और साथ ही 10 टीमों के साथ इंडियन प्रीमियर लगी भी।



साउथ अफ्रीका दौरा होगा पूरा
साउथ अफ्रीका दौरा होगा पूरा

इस नजर डालते हैं साल 2022 में भारतीय टीम के पूरे शेड्यूल पर। भारतीय टीम 2022 की शुरुआत साउथ अफ्रीका से ही करेगी। इस साल भारत को टेस्ट सीरीज के बाकी दो मैच और तीन वनडे इंटरनैशनल मुकाबले खेलने हैं।

India vs. South Africa 2021-22 शेड्यूल

3-7 जनवरी: दूसरा टेस्ट, जोहान्सबर्ग

11-15 जनवरी: 11-15, तीसरा टेस्ट, केप टाउन

19 जनवरी: पहला वनडे, पार्ल

21 जनवरी: दूसरा वनडे, पार्ल

23 जनवरी: तीसरा वनडे, केपटाउन



वेस्टइंडीज का भारत दौरा
वेस्टइंडीज का भारत दौरा

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से लौटकर आएगी। इसके बाद वह वेस्टइंडीज टीम की मेजबानी करेगी। इसमें तीन टी20 इंटरनैशनल और तीन वनडे इंटरनैशल सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज फरवरी 2022 में खेली जाएगी।

India vs. West Indies 2022 शेड्यूल

6 फरवरी: पहला वनडे, अहमदाबाद

9 फरवरी: दूसरा वनडे, जयपुर

12 फरवरी: तीसरा वनडे, कोलकाता

15 फरवरी: पहला टी20 इंटरनैशनल, कटक

18 फरवरी: दूसरा टी20 इंटरनैशनल, विशाखापत्तनम

20 फरवरी: तीसरा टी20 इंटरनैशनल, तिरुवनंतपुरम



श्रीलंका का भारत दौरा
श्रीलंका का भारत दौरा

वेस्टइंडीज की रवानगी के बाद भारत श्रीलंका की मेजबानी करेगा। श्रीलंका भारत में तीन टी20 इंटरनैशनल और दो टेस्ट मैच खेलेगा।

India vs. Sri Lanka 2022 शेड्यूल

25 फरवरी-1 मार्च: पहला टेस्ट, बेंगलुरु

5-9 मार्च: 2 टेस्ट, मोहाली

13 मार्च: पहला टी20 इंटरनैशनल, मोहाली

15 मार्च: दूसरा टी20 इंटरनैशनल, धर्मशाला

18 मार्च: तीसरा टी20 इंटरनैशनल, लखनऊ



साउथ अफ्रीका का भारत दौरा
साउथ अफ्रीका का भारत दौरा

आईपीएल के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगी। साउथ अफ्रीकी की टीम यहां पांच टी20 इंटरनैशनल मैच खेलेगी। यह टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की तैयारी के लिए बहुत अच्छा मौका होगा।

India vs South Africa 2022 शेड्यूल

9 जून: पहला टी20 इंटरनैशनल, चेन्नई

12 जून: दूसरा टी20 इंटरनैशनल, बेंगलुरु

14 जून: तीसरा टी20 इंटरनैशनल, नागपुर

17 जून: चौथा टी20 इंटरनैशनल, राजकोट

19 जून: पांचवां टी20 इंटरनैशनल, दिल्ली



भारत का इंग्लैंड दौरा
भारत का इंग्लैंड दौरा

भारतीय टीम इसके बाद इंग्लैंड का दौरा करेगी। टीम को वहां बीते साल बाकी रह गया पांचवां टेस्ट मैच खेलना है। इसके बाद तीन वनडे इंटरनैशनल और तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेलनी है।

India vs England 2022 शेड्यूल

1-5 जुलाई: पांचवां टेस्ट, बर्मिंगम

7 जुलाई: पहला टी20 इंटरनैशनल, साउथैम्टन

9 जुलाई: दूसरा टी20 इंटरनैशनल, बर्मिंगम

10 जुलाई: तीसरा टी20 इंटरनैशनल, नॉटिंगम

12 जुलाई: पहला वनडे इंटरनैशनल, लंदन

14 जुलाई: दूसरा वनडे इंटरनैशनल, लंदन

17 जुलाई: तीसरा वनडे इंटरनैशनल, मैनचेस्टर



हरभजन सिंह ने लगाया महेंद्र सिंह धोनी पर निशाना, बोले टीम से बाहर करने की वजह तक नहीं बताई December 31, 2021 at 01:27AM

नई दिल्ली अनुभवी भारतीय ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। उन्होंने रिटायरमेंट के बाद पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया से उनके अचानक बाहर होने का कारण महेंद्र सिंह धोनी हैं, लेकिन उन्हें इसका कारण नहीं बताया गया। पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर ने 1998 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। हरभजन सिंह काफी समय तक भारतीय टीम के नंबर वन स्पिनर रहे। लेकिन साल 2011 के वर्ल्ड कप के बाद टीम में उनकी जगह पक्की नहीं रही। इसके बाद उन्होंने भारत के लिए बहुत कम मैच ही खेले। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था। वह 2015 वर्ल्ड कप की टीम का भी हिस्सा नहीं थे। हालांकि 2016 में भारत में हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया था । उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार वनडे क्रिकेट 2015 में खेला था और 2016 में उन्होंने आखिरी टी20 इंटरनैशनल मैच खेला था। हालांकि वह नियमित रूप से इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते रहे। आईपीएल में आखिरी बार वह कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे। हरभजन सिंह ने इंडिया टीवी के साथ बातचीत के दौरान कहा कि 400 टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी को इस तरह नजरअंदाज कर देना अपने आप में एक 'रहस्यमय कहानी' है। हरभजन ने इंडिया टीवी से कहा, 'टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले खिलाड़ी को इस तरह बाहर कर देना अपने आप में एक रहस्यमय कहानी है। इसका जवाब अब तक नहीं दिया गाय है। मुझे अब भी हैरानी होती है। असल में क्या हुआ? मेरे टीम में रहने से किसे परेशानी थी?' 41 वर्षीय इस स्पिनर ने आगे कहा कि जब उन्होंने धोनी से इसका जवाब पूछने की कोशिश की तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. तो आखिर उन्होंने यह सवाल पूछना ही बंद कर दिया। हरभजन ने कहा, 'मैंने कप्तान (धोनी) से पूछना चाहा कि आखिर ऐसा क्यों हुआ, लेकिन मुझे कोई जवाब नहीं दिया गया। मुझे अहसास हुआ कि इस व्यवहार का कारण पूछने की कोई वजह नहीं है। और अगर जवाब न मिले तो इसके बारे में पूछते रहने का कोई कारण नहीं है। तो बेहतर है कि इसे छोड़ ही दिया जाए।'

टीम इंडिया को बनाया था वर्ल्ड चैंपियन, अब इंग्लैंड की टेस्ट टीम को देना चाहते हैं कोचिंग December 30, 2021 at 10:35PM

लंदनभारत और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने इंग्लैंड की टेस्ट टीम को कोचिंग देने में दिलचस्पी दिखाते हुए कहा कि जो रूट और उनकी टीम का भाग्य संवारने के लिए उनके पास बहुत अच्छी योजना है। ऑस्ट्रेलिया ने वर्तमान श्रृंखला के पहले तीनों मैच जीतकर एशेज अपने पास बरकरार रखी है जिसके बाद इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड का पद खतरे में पड़ गया है। ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में तीसरा टेस्ट केवल ढाई दिन में अपने नाम कर दिया था। टीम इंडिया को बना दिया था नंबर-1 कर्स्टन ने भारतीय टीम का मुख्य कोच पद संभालने के ठीक एक साल बाद दिसंबर 2009 में पहली बार भारत को टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचा दिया था। बाद में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के साथ भी यही उपलब्धि हासिल की थी। मेरे लिए कोच बनना सम्मान की बात होगी कर्स्टन ने ‘आई न्यूज’ से कहा, ‘इस पर (इंग्लैंड का मुख्य कोच बनना) मैं शुरू से विचार करता रहा हूं क्योंकि यह बहुत बड़ा सम्मान है। मैं अब तक दो बार (2015 और 2019) इस पद की दौड़ में रहा हूं। मैंने शुरू से स्पष्ट किया है कि मैं सभी प्रारूपों में यह जिम्मेदारी संभालने के लिए प्रतिबद्ध नहीं हूं। अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड अलग प्रारूपों के लिए अलग कोच रखने के बारे में सोच रहे हैं तो इस पर विचार किया जा सकता है।’ टेस्ट में काफी पीछे है इंग्लिश टीम विश्व कप विजेता कोच ने इंग्लैंड की 50 ओवरों की टीम को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बताया, लेकिन कहा कि टेस्ट टीम अभी काफी पीछे है। कर्स्टन ने कहा, 'उनकी टेस्ट टीम या वनडे टीम के साथ काम करना शानदार होगा। उनकी वनडे टीम अभी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। मेरे पास ऐसी योजना है जो काफी सोच विचार कर तैयार की गयी है। आपकी टेस्ट टीम पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रही है, लेकिन इससे बाहर निकलने के लिए यह वास्तव में शानदार योजना होगी।'

अस्पताल से ठीक होकर घर लौटे सौरव गांगुली, कोरोना रिपोर्ट में नहीं हुई ओमिक्रोन की पुष्टि December 30, 2021 at 11:30PM

कोलकाता भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मुखिया और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट चुके हैं। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कोलकाता के वुडलैंड हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती किया गया था। 27 दिसंबर की रात तबीयत खराब होने के बाद उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। फिलहाल वह अपने घर पर भी डॉक्टर्स की निगरानी में ही रहेंगे। ओमिक्रोन की नहीं हुई पुष्टिइसी के साथ एक और अच्छी खबर यह है कि वह नए वेरिएंट ओमिक्रोन की जद में नहीं आए थे। दादा के कोरोना सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट के आधार पर पता लगा कि उनके सैंपल में ओमिक्रॉन की पुष्टि नहीं हुई है। कोरोना के हल्के लक्षण के बाद उन्हें मोनोक्लोनल एंटी-बॉडी कॉकटेल थेरेपी दी गई थी। लगातार हेल्थ बुलेटिन आता था इस बीच हॉस्पिटल मैनेजमेंट की ओर से लगातार उनके स्वास्थ्य पर अपडेट भी दिया जा रहा था। वह हेमोडायनामिक स्थिर थे। बुखार नहीं था। साथ ही साथ ऑक्सीजन लेवल भी नॉर्मल बना हुआ था। 49 वर्षीय सौरव गांगुली वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बावजूद संक्रमित हो गए थे। साल में तीसरी बार हुए थे एडमिट जनवरी 2021 में उन्हें सीने में दर्द के बाद एंजियोप्लास्टि से गुजरना पड़ा था। कुछ दिन अस्पताल में गुजारने के बाद जब वह घर पहुंचे तब भी वह डॉक्टर्स की देखरेख में ही थे। हाल ही में विराट कोहली से विवाद के चलते भी वह सुर्खियों में थे।

Thursday, December 30, 2021

SA vs IND: जीत के बाद टीम के फैन हुए विराट कोहली, बोले- साउथ अफ्रीका में खेलना हमेशा मुश्किल होता है December 30, 2021 at 01:54AM

सेंचुरियन भारतीय टीम ने सेंचुरियन में कोई टेस्ट मैच नहीं जीता था। भारत ने यहां पहले दो टेस्ट मैच खेले थे और दोनों बार उसे हार मिली थी। साल 2010 और 2018 में साउथ अफ्रीका ने भारत को हराया था। बतौर बल्लेबाज का बल्ला साल 2021 में भले ही खास कुछ न कर पाया हो लेकिन कप्तान के रूप में उनके लिए यह साल उनके लिए बहुत अच्छा रहा है। इस साल भारत ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया के किले को ढहाया और साल के अंत में उसने साउथ अफ्रीकी किले को फतह किया। जीत के बाद कोहली ने अपनी टीम की बहुत तारीफ की। भारत सेंचुरियन में टेस्ट जीतने वाली पहली एशियाई टीम है। जीत के बाद कोहली ने कहा, 'हमने अच्छी शुरुआत की। हमें यह भी समझना चाहिए कि एक दिन का खेल बारिश से धुल गया था। इसी से अंदाजा लगता है कि हम कितना अच्छा खेले।' भारतीय टीम के लिए चूंकि सेंचुरियन बहुत अच्छा नहीं रहा है। और कोहली भी इस बात से वाकिफ थे। उन्होंने कहा, 'साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेलना वाकई बहुत मुश्किल होता है।' विराट ने अपनी बल्लेबाजों की तारीफ की। कोहली ने कहा, 'हमारे बल्लेबाजों ने बहुत संयम दिखाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना विदेशी धरती पर एक कठिन चुनौती होता है।' कोहली ने पहली पारी में भारत को मजबूत आधार देने वाले मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हमें इस बात का अंदाजा था कि अगर हमने 300-320 रन बना लिए तो हमारी स्थिति बहुत मजबूत होगी। भारतीय कप्तान को अपने गेंदबाजों पर भी पूरा यकीन था। उन्होंने कहा, 'हमें यह अंदाजा था कि यह स्कोर बनाने के बाद हमारे गेंदबाज अपना काम कर देंगे।' जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की थी। कोहली ने कहा कि हमने इस बारे में ड्रेसिंग रूम में बात की थी। कोहली ने कहा, 'बुमराह ने पहली पारी में जो अधिक गेंदबाजी नहीं की इस वजह से साउथ अफ्रीका ने 40 रन अधिक बनाए। हमारे गेंदबाजों ने मिलकर जिस तरह का प्रदर्शन किया वह मुश्किल परिस्थितियों में हमारी जीत की सबसे खास बात है।' विराट कोहली ने मोहम्मद श्मी की भी तारीफ की। कोहली ने कहा कि शमी वर्ल्ड क्लास तेज गेंदबाज हैं। कोहली ने कहा, 'मेरी नजर में दुनिया के चोटी के तीन तेज गेंदबाजों में हैं। उनकी कलाई काफी मजबूत है, उनकी सीम पोजिशन भी कमाल है और वह निरंतरता से सही लेंथ पर गेंदबाजी करते हैं।' भारत को अगला मैच जोहान्सबर्ग में खेलना है। भारतीय टीम ने पिछली बार यहां जीत हासिल की थी और कोहली ने कहा कि हमें उस मैदान पर खेलना काफी पसंद है।

मोहम्मद सिराज का थ्रो तेबा बावुमा के टखने पर जाकर लगी गेंद, गेंदबाज ने जाकर माफी मांगी December 30, 2021 at 01:06AM

सेंचुरियन भारतीय टीम सेंचुरियन टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच दिया है। उसने 113 रन से जीत हासिल की है। वह सेंचुरियन में टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है। भारत ने लंच तक सात विकेट हासिल कर लिए थे और दूसरे सेशन में सिर्फ दो ओवरों में भारत ने तीन विकेट लेकर मैच जीत लिया। साउथ अफ्रीका की उम्मीदें तेंबा बावुमा पर थीं। हालांकि वह आखिर तक नॉट आउट रहे लेकिन दूसरे छोर पर बल्लेबाज लगातार आउट होते रहे। साउथ अफ्रीका के लिए तेंबा बावुमा ने एक छोर संभाले हैं। साउथ अफ्रीका को अगर यह मैच बचाना है तो बावुमा का क्रीज पर टिका रहना बहुत जरूरी है। बावुमा क्रीज पर भारतीय गेंदबाजों का सामना बहुत शिद्दत के साथ कर रहे हैं। लंच के बाद के सेशन में बारिश खेल बिगाड़ सकती थी ऐसे में साउथ अफ्रीका की उम्मीदें होंगी कि बावुमा अपना जुझारूपन यूं ही कायम रखें। अगर वह ऐसा कर पाते हैं तो यह वाकई बहुत बड़ी उपलब्धि होती। इस बीच 62वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसकी जरूरत नहीं थी। बावुमा ने मोहम्मद सिराज की एक गुड लेंथ गेंद को डिफेंस किया। सिराज ने गेंद को फील्ड किया और उसे स्टंप की ओर दोबारा थ्रो किया। सिराज को लगा कि बल्लेबाज क्रीज से बाहर निकल चुका है। लेकिन बावुमा क्रीज के अंदर ही थे और गेंद जाकर बल्लेबाज के टखने के पास एड़ी पर जाकर लगी। सिराज ने फौरन माफी मांगी और बल्लेबाज के पास जाकर उसके कंधों पर हाथ रखा और हालचाल पूछा। लेकिन बावुमा को काफी दर्द हो रहा था और ऐसे में फिजियो ने उनकी मदद की। इस बीच खेल कुछ देर तक रुका रहा।

भारत ने पाकिस्तान का पीछे छोड़ा:2021 में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली टीम बनी, 21 साल बाद अफ्रीका के गढ़ में लगी सेंध December 30, 2021 at 02:44AM

सौरव गांगुली की हेल्थ पर हॉस्पिटल ने दिया अपडेट, जानें कैसी है BCCI चीफ की तबीयत December 30, 2021 at 12:34AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की हालत ‘स्थिर’ बनी हुई है। गांगुली का जिस अस्पताल में उपचार चल रहा है उसने गुरुवार को यह जानकारी दी। कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण का नतीजा पॉजिटिव आने के बाद गांगुली को एहतियात के तौर पर सोमवार रात शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वुडलैंड्स अस्पताल की महनिदेशक और सीईओ डॉ. रूपाली बासु ने कहा, ‘अस्पताल में भर्ती होने के दूसरे दिन बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली की हृदयगति स्थिर (हायमोडायनामिकली स्टेबल) है, उन्हें बुखार नहीं है और बिना कृत्रिम सहायता के शरीर में आक्सीजन का स्तर 99 प्रतिशत बना हुआ है।’ गांगुली को सोमवार रात ‘मोनोकलोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी’ दी गई थी। बयान के अनुसार, ‘मेडिकल बोर्ड उनके स्वास्थ्य पर करीबी नजर रखे हुए है।’ गांगुली को इस साल पहले भी दो बार अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है और उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई थी। इसी साल उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। उल्लेखनीय है कि देशभर में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच यह खबर टेंशन देने वाली है, क्योंकि 49 वर्षीय सौरव गांगुली को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी। जैसे ही यह खबर वायरल हुई सौरव गांगुली के फैंस उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करने लगे। इससे पहले जनवरी 2021 में उन्हें सीने में दर्द के बाद एंजियोप्लास्टि से गुजरना पड़ा था। कुछ दिन अस्पताल में गुजारने के बाद जब वह घर पहुंचे तब भी वह डॉक्टर्स की देखरेख में ही थे। हाल ही में विराट कोहली से विवाद के चलते भी वह सुर्खियों में थे।

टीम सिलेक्शन पर पूर्व हेड कोच शास्त्री ने उठाए सवाल, चाहते हैं ये बड़ा बदलाव December 29, 2021 at 11:05PM

मुंबई के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि कोच और कप्तान की राष्ट्रीय टीम के चयन में भूमिका होनी चाहिए। कप्तान चयन समिति की बैठक में अपनी राय रख सकता है लेकिन फैसले पांच सदस्यीय चयन समिति ही लेती है जबकि कोच की इसमें कोई भूमिका नहीं होती। शास्त्री ने ‘स्टार स्पोटर्स ’ से कहा , 'यह बहुत जरूरी है कि कप्तान और कोच की टीम चयन में भूमिका रहे। खासकर अगर कोच काफी अनुभवी हो जैसा कि मैं था और अब राहुल (द्रविड़) हैं।' ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में मुख्य कोच चयन समिति का हिस्सा होता है। शास्त्री ने कहा कि कप्तान को चयनकर्ताओं की सोच का पता होना चाहिए। उन्होंने कहा , 'इसके लिए बैठक होनी चाहिए। फोन पर या अन्यत्र नहीं ताकि कप्तान को चयनकर्ताओं की सोच का पता चल सके। कप्तान को बैठक में होना चाहिए।' टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के साथ रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो गया। शास्त्री को आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी 2017 में भारत की हार के बाद टीम का मुख्य कोच बनाया गया था। नवंबर 2021 में टी20 वर्ल्ड कप तक वह भारत के कोच रहे। शास्त्री की कोचिंग में भारत ने टीम के तौर पर काफी कामयाबियां हासिल कीं लेकिन टीम कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई। रवि शास्त्री के बाद राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। द्रविड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है। कमेटी की सिफारिश पर बने थे कोच शास्त्री के कार्यकाल में टीम ने टेस्ट की नंबर एक रैंकिंग हासिल की। विदेशों में जाकर कई सीरीज जीती। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में तिरंगा लहराया।2017 में सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण वाली क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) ने उन्हें भारतीय टीम का हेड कोच बनाया था

2 साल और 60 पारी... 2021 भी बीत गया, लेकिन विराट कोहली के बल्ले से शतक नहीं आया December 29, 2021 at 11:44PM

सेंचुरियनभारतीय कप्तान विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की लगातार दूसरी इनिंग्स में लगभग एक जैसा खराब शॉट खेलकर आउट हुए। पहली पारी में लुंगी एनगिडी की ऑफ स्टंप से काफी बाहर जाती गेंद पर वह स्लिप में कैच दे बैठे थे। दूसरी में भी वह लंच के ठीक बाद की पहली ही गेंद पर फिर से वाइड गेंद पर मार्को यानसेन का शिकार बने। इस तरह विराट का एक और साल बगैर सेंचुरी के खत्म हो गया। उन्होंने 11 टेस्ट में 28.21 के मामूली औसत से 536 रन बनाकर 2021 का अंत किया। विराट ने 2021 में टेस्ट क्रिकेट में 19 पारियों में सिर्फ चार अर्द्धशतक ही बनाए। भारतीय कप्तान ने आखिरी बार 23 नवंबर 2019 को एक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया था। तब उन्होंने ईडन गार्ड्सं में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में 136 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। इंटरनेशनल सेंचुरी के बगैर साल2008: 5 इनिंग्स 2020: 24 इनिंग्स 2021: 30 इनिंग्स 10वें स्टंप की गेंद पर फंस रहे विराट एक जमाना था जब कवर ड्राइव विराट कोहली का सबसे बड़ा हथियार होता था। लगता कि विराट से अच्छा कोई यह शॉट खेल ही नहीं सकता, लेकिन अब हालात जुदा हैं। यही ताकत कोहली की कमजोरी बन चुकी है। साल 2019 में विराट पेसर्स के खिलाफ मिडिल स्टंप की गेंदों पर आउट होते थे, लेकिन साल 2020 में ऑफस्टंप के 9 सेमी बाहर तो साल 2021 में ऑफ स्टंप से 26 सेमी बाहर फेंकी गई गेंदों पर फंस रहे हैं। पेसर्स के खिलाफ रन नहीं बना पाते ESPN क्रिकइंफो के अनुसार साल 2020 की शुरुआत से विदेशी टेस्ट मैचों में पेसर्स के खिलाफ कवर ड्राइव या ऑफ ड्राइव खेलते हुए विराट की औसत सिर्फ 18.40 की रह गई है। वहीं इसकी तुलना में 2018 और 2019 में उनकी औसत 64.25 की थी। हालिया समय में भी सेंचुरियन टेस्ट में कोहली ऐसी गेंदों पर आउट हुए, जिन्हें छोड़ा जा सकता था।

Wednesday, December 29, 2021

अर्जुन तेंदुलकर मुंबई की रणजी टीम में:13 जनवरी को महाराष्ट्र के खिलाफ कर सकते हैं डेब्यू, पिछले साल कोरोना के कारण नहीं मिला था मौका December 29, 2021 at 05:11AM

ना बारिश, ना BAD-LIGHTS फिर भी रूका मैच:कोहली ने कूकाबुरा गेंद को लेकर अंपायर से की बहस, लगभग 10 मिनट तक रूका रहा मुकाबला December 29, 2021 at 03:52AM

गोवा में रोनाल्डो की मूर्ति लगने से बड़ा बवाल, जानें क्यों भड़के हैं लोग December 29, 2021 at 12:56AM

पणजीगोवा के समुद्र तटीय गांव कलंगूट के एक पार्क में की पीतल की एक बड़ी प्रतिमा का अनावरण किया गया, जिसने फुटबॉलर के पुर्तगाली संबंधों को लेकर तटीय राज्य में हलचल मचा दी है। प्रतिमा का मंगलवार को उद्घाटन किया गया। इसका उद्देश्य युवाओं को इस दिग्गज से प्रेरित करना था। साइट पर हालांकि काले झंडे से विरोध शुरू हो गया, प्रदर्शनकारियों ने राज्य के अधिकारियों पर अर्जुन पुरस्कार विजेता और पूर्व भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान ब्रूनो जैसे स्थानीय फुटबॉल दिग्गजों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। स्थानीय भाजपा विधायक और बंदरगाह मंत्री ने कहा, ‘यह भारत में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पहली मूर्ति है। यह हमारे युवाओं को प्रेरित करने के अलावा और कुछ नहीं है। अगर आप फुटबॉल को दूसरे स्तर पर ले जाना चाहते हैं, तो ये वही है जो लड़कों और लड़कियों को उनके साथ सेल्फी लेने से प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘मूर्ति केवल प्रेरित करने के लिए है। हम सरकार से अच्छे मैदान, अच्छे बुनियादी ढांचे और अच्छे कोच चाहते हैं।’ लोबो ने कहा कि भारत की विशाल आबादी के बावजूद, देश की फुटबॉल टीम छोटे देशों को भी नहीं हरा सकती है और गोवा और भारत के लिए ख्याति लाने वाले खिलाड़ियों को गोवा के हर गांव में उचित कोचिंग की सुविधा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘क्रिस्टियानो रोनाल्डो पार्क में आने वाले लोग उनके जैसा बनने और गोवा और भारत के लिए खेलने के लिए प्रेरित होंगे।’ इस बीच, लोकप्रिय नाइट क्लब, टाइटोस इन कैलंगुट के मालिक, रिकार्डो डिसूजा का कहना है कि इसके बजाय ब्रूनो कॉटिन्हो और समीर नाइक जैसे स्थानीय फुटबॉल आइकन की मूर्तियां स्थापित की जानी चाहिए थीं। उन्होंने कहा, ‘रोनाल्डो की मूर्ति के निर्माण के बारे में सुनकर बहुत निराश हूं। समीर नाइक और ब्रूनो कॉटिन्हो जैसे हमारे अपने आइकन पर गर्व करना सीखें।’ अनावरण समारोह में, कुछ दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि एक पुर्तगाली नागरिक रोनाल्डो की मूर्ति बनाना गोवा का अपमान है, खासकर जब राज्य पुर्तगाली शासन से मुक्ति की 60वीं वर्षगांठ मना रहा है।

ऐसा रहा टीम इंडिया के लिए साल 2021, फीकी पड़ी 'किंग कोहली' की चमक December 28, 2021 at 08:44PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट पर विराट कोहली (Virat Kohli) की पकड़ 2021 में ढीली हुई जब आईसीसी टूर्नामेंटों में खिताब नहीं जीत पाने का टीम इंडिया का सिलसिला जारी रहा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने का श्रेय जरूर इसने हासिल किया। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 2017 में जब सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ी तब विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के बेताज बादशाह बन गए। अगले तीन साल तक उन्हें कोई चुनौती नहीं मिली और उनकी तूती ही बोलती रही। बीसीसीआई (BCCI) में मजबूत प्रशासन के अभाव में कोहली ही फैसले लेने लगे और भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए किसी ने ऐतराज भी नहीं जताया हालांकि आईसीसी खिताब जीतने में वे नाकाम रहे। फिर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और जय शाह ने 2019 में दुनिया के सबसे शक्तिशाली क्रिकेट बोर्ड की सत्ता की बागडोर संभाली। एक साल तक सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा लेकिन 2020 विश्व कप के बाद कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। उनका वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने का कोई इरादा नहीं था लेकिन टूर्नामेंट से भारत की जल्दी रवानगी के बाद यह लगभग तय हो गया था। कोहली-गांगुली के बीच मतभेद हुए उजागर कोहली से वनडे टीम की कप्तानी छिनी गई जिसके बाद गांगुली और उनके मतभेद उजागर हो गए। दोनों ने एक दूसरे के बयानों का सार्वजनिक तौर पर खंडन किया । सीमित ओवरों की कप्तानी अब रोहित शर्मा को सौंप दी गई । अपने सुनहरे कैरियर में 70 अंतरराष्ट्रीय शतक जमा चुके कोहली को किसी को कुछ साबित नहीं करना है लेकिन दो साल से बतौर बल्लेबाज उनके औसत फॉर्म और बीसीसीआई से मतभेद के बाद अब वह जरूर दिखाना चाहेंगे कि उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज क्यो माना जाता है । कोहली-शास्त्री युग का हुआ अंत टी20 विश्व कप से भारत के जल्दी बाहर होने के साथ ही कोहली और रवि शास्त्री का दौर भी खत्म हो गया। कोहली की अगुवाई वाली टेस्ट टीम की क्षमता पर किसी को संदेह नहीं था लेकिन विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार से निराशा हाथ लगी। भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई लेकिन न्यूजीलैंड ने खिताबी मुकाबले में उसे उन्नीस साबित कर दिया। भारत ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी सीरीज जीती। यह जीत इसलिए भी अहम थी क्योंकि खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही भारतीय टीम के पास प्रमुख खिलाड़ी भी ब्रिसबेन में निर्णायक मैच में उतारने के लिए नहीं थे। एडीलेड टेस्ट में 36 रन पर सिमटने के बाद भारतीय टीम ने जिस तरह वापसी करके सीरीज जीती, यह विजयगाथा क्रिकेट की किवदंतियों में शुमार हो गई । ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया 33 साल बाद कोई टेस्ट हारा। कोहली पहले टेस्ट के बाद अपने बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट आए थे। उनकी गैर मौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने मोर्चे से अगुवाई की और भारत की जीत के सूत्रधार रहे। ...तब कोहली ये कारनामा करने वाले पहले एशियाई कप्तान बन जाएंगे कोहली और टीम विदेश में एक और सीरीज जीतने के करीब थे लेकिन कोरोना महामारी के कारण इंग्लैंड में पांचवां और आखिरी टेस्ट रद्द करना पड़। भारत सीरीज में 2-1 से आगे है और आखिरी टेस्ट अगले साल खेला जाएगा। भारत अगर सीरीज जीत लेता है तो इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले कोहली पहले एशियाई कप्तान बन जाएंगे। रोहित और नए कोच राहुल द्रविड़ को टी20 विश्व कप और वनडे विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन के लिए काफी मेहनत करनी होगी जो क्रमश: 2022 और 2023 में होने हैं। पिछले साल की ही तरह इस साल भी कोरोना के कारण अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर अस्त व्यस्त रहा पिछले साल की ही तरह इस साल भी कोरोना महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर अस्त व्यस्त रहा। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज स्थगित करनी पड़ी। टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान दौरे से हाथ खींच लिए। पाकिस्तान टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंचा जहां उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 विश्व कप जीता। वहीं साल के अंत में महज 12 दिन के भीतर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एशेज सीरीज में 3-0 की विजयी बढ़त बना ली।

देशद्रोही और गद्दार बोलने वालों के मुंह पर मोहम्मद शमी ने जोरदार तमाचा मारा है December 28, 2021 at 11:47PM

नई दिल्ली यूं ही नहीं कहा जाता कि भारतीय दुनिया में सबसे ज्यादा इमोशनल होते हैं। यहां लोगों के दिलों में भावनाओं का भूकंप आता है। जो मन में आया वह बक दिया। सोशल मीडिया पर कभी भी, किसी को भी, कुछ भी कह दिया। फेसबुक ट्विटर के ऐसे ही नफरती चिंटूओं को मोहम्मद शमी ने करारा तमाचा मारा है, जिन्हें कुछ दिन पहले ट्रोलर्स देशद्रोही बता रहे थे। धर्म के आधार पर निशाना बना रहे थे। अमरोहा के अपने शमी भाई ने सबको शांत कर दिया। शमी का साउथ अफ्रीका में कमाल दुनिया के हर कोने में अपने झंडे गाड़ चुकी टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में कभी टेस्ट सीरीज फतह नहीं कर पाई है। बॉक्सिंग-डे यानी 26 दिसंबर से पहले टेस्ट की शुरुआत हुई तो वहां शमी ने जो कमाल किया उस पर पूरे देश को नाज है। दाएं हाथ के इस पेसर ने अपनी आग उगलती गेंदों से 'पंजा' मारा, उन्हीं के बूते प्रोटिज टीम महज 197 रन पर सिमट गई। पूरी की डबल 'सेंचुरी'मेजबान को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाले गेंदबाज शमी ने इन पांच विकेट के सात टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे किए। करियर में यह छठी बार है जब उन्होंने एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया है। साथ ही साउथ अफ्रीका में एक से ज्यादा बार एक पारी में पांच विकेट निकालने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज हैं। शमी ने अपने 55वें टेस्ट में 200 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छुआ। इस मामले में वह तीसरे सबसे तेज भारतीय बोलर हैं। कपिल देव ने 50 और जवागल श्रीनाथ ने 54 टेस्ट में यह आंकड़ा छुआ था। पाकिस्तान से हार के बाद कहा गया था गद्दार दरअसल, यूएई में खत्म हुए वर्ल्ड टी-20 में भारत पहले ही मैच में पाकिस्तान से हार गया था। 10 विकेट से मिली हार में शमी 3.5 ओवर में 43 रन देकर सबसे महंगे गेंदबाज के रूप में उभरे थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रोलरों ने उनके निम्न प्रदर्शन को उनके धर्म से जोड़ा और जमकर भला-बुरा भी कहा था। बेटी ICU में जिंदगी से लड़ रही थी, शमी मैदान मेंअक्‍टूबर 2016 की बात है। न्‍यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आई थी। कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान में सीरीज का दूसरा टेस्‍ट था। भारत ने न सिर्फ यह टेस्‍ट 178 रन से जीता, बल्कि सीरीज पर कब्‍जा करके आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में नंबर 1 का रुतबा फिर से हासिल किया। यह घरेलू मैदान पर भारत का 250वां टेस्‍ट था। शमी ने दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई थी। आज जो बात ट्रोल्‍स भूल गए हैं, वह यह कि उस वक्‍त शमी की बेटी आयरा आईसीयू में भर्ती थीं। तब महज 14 महीने की रहीं आयरा को बेहद तेज बुखार था, सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। अब शमी के बूते भारत की पकड़ में मैच तेंबा बावुमा (52) को छोड़कर कोई भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज भारतीय पेस अटैक के खिलाफ टिकने का माद्दा नहीं दिखा सका। मेजबान टीम 62.3 ओवर्स में सिर्फ 197 रन पर सिमट गई और भारत ने पहली के आधार पर 130 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली। सेंचुरियन में यह साउथ अफ्रीकी टीम का किसी पारी में लोएस्ट स्कोर है। इससे पहले इस मैदान पर उसका सबसे कम स्कोर 200 रन था।

शाबाश! 'बंगाल के सुल्तान', अब बिरयानी दो दिन के बाद, शास्त्री की शमी से स्पेशल डिमांड December 28, 2021 at 11:07PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने दक्षिण अफ्रीका (India Tour Of South Africa) के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज की। शमी ने पहली पारी में 5 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में अपने विकेटों का दोहरा शतक पूरा किया। शमी सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। 31 वर्षीय शमी ने एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, टेंबा बावुमा, वियान मुल्डर और कगीसो रबाडा को अपना शिकार बनाया। टेस्ट क्रिकेट में 200 या इससे अधिक विकेट लेने वाले शमी 5वें भारतीय पेसर हैं। शमी की इस उपलब्धि पर सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी जमकर सराहना की। इनमें भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी शामिल थे। शास्त्री ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शमी को टैग करते हुए लिखा, ' शाबाश! सुल्तान ऑफ बंगाल। देख के मजा आ गया। बिरयानी। दो दिन के बाद। मेहनत का फल। ईश्वर खुश रखे।' दूसरी ओर हाल में वनडे और टी20 टीम के कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा ने ट्वीट किया, 'दोहरा शतक एक विशेष संख्या है।' रोहित वनडे में 3 दोहरा शतक जड़ चुके हैं जबकि टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक डबल सेंचुरी है। भारत को पहली पारी में 130 रन की लीड मिली भारतीय टीम ने सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल के शानदार शतक के दम पर 327 रन बनाए। जवाब दक्षिण अफ्रीकी टीम 197 रन पर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया को पहली पारी में 130 रन की बढ़त मिली। तीसरे दिन कुल 18 विकेट गिरे दूसरे दिन लगातार बारिश होने के कारण तीसरे दिन पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी। दिन भर में 268 रन बने और 18 विकेट गिरे। भारतीय टीम सुबह तीन विकेट पर 272 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी में 327 रन तक ही पहुंच पायी लेकिन उसने दक्षिण अफ्रीका को 197 रन पर आउट करके 130 रन की मजबूत बढ़त ली। भारत को दिन के अंतिम सत्र में फिर से बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा। उसने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 16 रन बनाए।

सोशल मीडिया पर भिड़े वार्नर और सनराइजर्स हैदराबाद:एक दूसरे पर तंज कसते आए नजर; फ्रेंचाइजी के अच्छे खिलाड़ी खरीदने पर वार्नर बोले- मुझे शक है December 28, 2021 at 11:39PM

Tuesday, December 28, 2021

डेविड वॉर्नर और SRH के कोच टॉम मूडी में ट्विटर पर 'जंग', बल्लेबाज ने मौके पर जड़ा यूं छक्का December 28, 2021 at 06:03AM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगातार 3 मैचों में इंग्लैंड को रौंदते हुए एशेज सीरीज में एकतरफा 3-0 की बढ़त बना ली। इसके साथ ही सीरीज उसके नाम हो चुकी है, जबकि अभी दो मैच बचे हुए हैं। हालांकि, उनके रिजल्ट का कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है। इस पर इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया की एशेज जीत के लिए सलामी बल्लेबाज को बधाई दी। फ्रेंचाइजी ने उम्मीद जताई कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की आईपीएल 2022 की नीलामी अच्छी होगी। वहीं दूसरी ओर, फ्रेंचाइजी के कंगारू कोच टॉम मूडी ने भी इंग्लैंड की आलोचना और ऑस्ट्रेलियाई टीम की तारीफ करते हुए ट्वीट किया। इस पर वॉर्नर ने एक फैन को जवाब देते हुए सिक्सर जड़ दिया। एसआरएच के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उनकी जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और वॉर्नर को विजयी टीम का हिस्सा बनने के लिए बधाई दी। उनके ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘एशेज जीतने पर बधाई डेवी। ऐसा लगता है कि आप फॉर्म में वापस आ गए हैं और टीम के साथ जीत का आनंद ले रहे हैं। दूसरी ओर, हमें उम्मीद है कि आईपीएल 2022 में आपकी नीलामी अच्छी होगी।’ इसके बाद वॉर्नर ने एक प्रशंसक के ट्वीट का जवाब देते हुए ट्वीट किया, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है।’ यह जवाब उन्होंने सीधे तो नहीं दिया, लेकिन उसका मतलब वहीं निकल रहा था। बता दें कि वॉर्नर को आईपीएल 2021 सीजन के बीच में एसआरएच कप्तानी के रूप में हटा दिया गया था, जिसके बाद केन विलियमसन ने उनकी जगह ली थी। मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली।

हरनूर की क्रिकेट फैमिली:दादा से लेकर पोते तक सब 'गेम ऑफ जेंटलमैन' को समर्पित, सभी रणजी प्लेयर और अच्छे कोच December 28, 2021 at 03:33AM

अंडर19 एशिया कप : सेमीफाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से, श्रीलंका से टकराएगा पाकिस्तान December 28, 2021 at 01:44AM

शारजाह बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मंगलवार को चल रहा अंडर-19 एशिया कप का अंतिम ग्रुप मैच दो अधिकारियों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के कारण रद्द कर दिया गय। सेमीफाइनल में अब भारत की भिड़ंत बांग्लादेश से होगी। सेमीफाइनल गुरुवार को खेला जाएगा। ग्रुप बी के अंतिम मैच में 32.4 ओवर का खेल हो चुका था जब दो अधिकारियों का कोविड-19 नतीजा पॉजिटिव आने के बाद मुकाबले को रद्द कर दिया गया। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने बयान में कहा, 'एशियाई क्रिकेट परिषद और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड पुष्टि करते हैं कि एसीसी अंडर-19 एशिया कप का आज खेला जाने वाला अंतिम ग्रुप बी मैच रद्द कर दिया गया है। पुष्टि की जाती है कि दो अधिकारी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। अधिकारी अभी सुरक्षित हैं और टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार उनका उपचार हो रहा है। इस मैच से जुड़े सभी अधिकारियों का परीक्षण हो रहा है और नतीजा आने तक वे अलग-थलग रहेंगे।' टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे बांग्लादेश ने मैच रद्द होने के समय 32.4 ओवर में चार विकेट पर 130 रन बना लिए थे। आरिफुल इस्लाम 19 जबकि मोहम्मद फहीम 27 रन बनाकर खेल रहे थे। बांग्लादेश और श्रीलंका पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके थे और इस मुकाबले से ग्रुप के विजेता और उप विजेता का फैसला होना था। बेहतर रन गति के कारण बांग्लादेश ग्रुप में शीर्ष पर रहा और 30 दिसंबर को सेमीफाइनल में उसका सामना भारत से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी। भारत इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है जो 2000, 2008, 2012 और 2018 में चार बार खिताब जीत चुकी है। भारत 2016 में उप विजेता भी रहा था। 2020 में पिछला टूर्नामेंट न्यूजीलैंड में हुआ था।

अश्विन ICC प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट, जो रूट सहित इन 3 दिग्गजों से टक्कर December 28, 2021 at 12:50AM

दुबईभारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मंगलवार को ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। उनके अलावा इस अवॉर्ड के लिए , काइल जैमीसन और दिमुथ करुणरत्ने भी दौड़ में हैं। चेन्नई के 35 वर्षीय ने आठ टेस्ट मैचों में 16.23 की औसत से 52 विकेट लिए और पिछले एक साल में एक शतक के साथ 28.08 के बल्ले से 337 रन का योगदान दिया। अश्विन के अलावा, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन और श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने को प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है, जिन्होंने पिछले एक साल में जबरदस्त प्रदर्शन किया। पुरस्कार के विजेता की घोषणा 24 जनवरी को की जाएगी। सबसे लंबे क्रिकेट प्रारूप में भारत के लिए मैच-विजेताओं में से एक आर अश्विन ने 2021 में दुनिया के बेहतरीन स्पिनरों में से एक के रूप में अपना दावा ठोका। गेंद के साथ अपनी जादूगरी के अलावा अश्विन बल्ले से भी अमूल्य योगदान दिया। अश्विन ने सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 128 गेंदों में 29 रनों की पारी खेलकर साल की अच्छी शुरुआत की थी। इसके बाद हनुमा विहारी के साथ उनकी साझेदारी ने भारत को एक यादगार ड्रॉ हासिल करने में मदद की, जिससे ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई थी। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, जब उन्होंने चार मैचों में 14.72 पर 32 विकेट लिए, जबकि बल्ले से 189 रनों का योगदान दिया। ऑफ स्पिनर ने साउथेम्प्टन की सीम-फ्रेंडली विकेट पर न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में चार विकेट भी लिए थे। इंग्लैंड में सभी चार टेस्ट में से बाहर बैठने के बाद अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में चमक बिखेरी दो मैचों में 11.36 पर 14 विकेट लेने के बाद एक और प्लेयर ऑफ द सीरीज जीता।

अश्विन ICC प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट, जो रूट सहित इन 3 दिग्गजों से टक्कर December 28, 2021 at 12:50AM

दुबईभारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मंगलवार को ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। उनके अलावा इस अवॉर्ड के लिए , काइल जैमीसन और दिमुथ करुणरत्ने भी दौड़ में हैं। चेन्नई के 35 वर्षीय ने आठ टेस्ट मैचों में 16.23 की औसत से 52 विकेट लिए और पिछले एक साल में एक शतक के साथ 28.08 के बल्ले से 337 रन का योगदान दिया। अश्विन के अलावा, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन और श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने को प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है, जिन्होंने पिछले एक साल में जबरदस्त प्रदर्शन किया। पुरस्कार के विजेता की घोषणा 24 जनवरी को की जाएगी। सबसे लंबे क्रिकेट प्रारूप में भारत के लिए मैच-विजेताओं में से एक आर अश्विन ने 2021 में दुनिया के बेहतरीन स्पिनरों में से एक के रूप में अपना दावा ठोका। गेंद के साथ अपनी जादूगरी के अलावा अश्विन बल्ले से भी अमूल्य योगदान दिया। अश्विन ने सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 128 गेंदों में 29 रनों की पारी खेलकर साल की अच्छी शुरुआत की थी। इसके बाद हनुमा विहारी के साथ उनकी साझेदारी ने भारत को एक यादगार ड्रॉ हासिल करने में मदद की, जिससे ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई थी। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, जब उन्होंने चार मैचों में 14.72 पर 32 विकेट लिए, जबकि बल्ले से 189 रनों का योगदान दिया। ऑफ स्पिनर ने साउथेम्प्टन की सीम-फ्रेंडली विकेट पर न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में चार विकेट भी लिए थे। इंग्लैंड में सभी चार टेस्ट में से बाहर बैठने के बाद अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में चमक बिखेरी दो मैचों में 11.36 पर 14 विकेट लेने के बाद एक और प्लेयर ऑफ द सीरीज जीता।

इरफान पठान के घर दूसरी बार गूंजी किलकारी, पत्नी सफा ने बेटे को दिया जन्म December 27, 2021 at 11:51PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के (Irfan Pathan) दूसरी बार पिता बन गए हैं। इरफान ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी। बाएं हाथ के पूर्व पेसर की पत्नी सफा बेग (Safa Baig) ने 28 दिसंबर को बेटे को जन्म दिया। इरफान ने बेटे का नाम सुलेमान खान (Suleiman Khan) रखा है। भारत की ओर से 29 टेस्ट मैच खेल चुके इरफान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर बेटे के साथ खुद की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ' सफा और मैं अपने बेटे सुलेमान खान का वेलकम करते हैं। दोनों मां और बेटे ठीक हैं।' इससे पहले इरफान पठान को 2016 में पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी। इरफान के पहले बेटे का नाम इमरान खान पठान (Imran Khan Pathan) है। सोशल मीडिया पर इरफान अपने बड़े बेटे इमरान का फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। इरफान और सफा बेग ने 4 फरवरी 2016 को मक्का में निकाह किया था। इरफान पठान ने पिछले साल (2020 ) क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी। इरफान जब 19 साल के थे तब उन्होंने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से पहला मैच खेला था। उन्होंने अपना आखिरी मैच 2012 में श्रीलंका के खिलाफ विश्व टी20 में खेला था। 2006 में रचा था इतिहास इरफान ने साल 2006 में तब इतिहास रचा था, जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट के पहले ओवर में ही हैटट्रिक ली थी। वह टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से हैटट्रिक लेने वाले पहले पेसर बने थे। टेस्ट में हैटट्रिक लेने वाले हरभजन सिंह के बाद वह दूसरे भारतीय बोलर थे, लेकिन पहले ओवर में हैटट्रिक का पहला मौका रहा। हालांकि, भारतीय टीम को फिर भी इस मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इरफान पठान का इंटरनैशनल करियर इरफान ने भारत के लिए टेस्ट 29 मैच खेले और 1105 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। उनके नाम 32.26 की औसत से 100 विकेट रहे, जबकि बेस्ट बोलिंग 59 रन देकर 7 विकेट है। टेस्ट मैच में उन्होंने 2 बार 10 या उससे अधिक विकेट झटके। वनडे करियर में इस ऑलराउंडर ने 120 मैच खेले और 1544 रन बनाने के साथ कुल 173 विकेट झटके। वहीं, टी20 इंटरनैशनल में इरफान ने 24 मैच में में 172 रन बनाए और 28 विकेट नाम किए।

जाफर ने लिया भारत के अपमान का बदला:माइकल वॉन ने 2019 में टीम इंडिया को किया था ट्रोल, अब एशेज में ENG की हार पर वसीम ने लिए मजे December 28, 2021 at 12:28AM

संन्यास लेने के बाद बदला फैसला, बने IPL चैंपियन, अब तीन साल और खेलने की जताई इच्छा December 27, 2021 at 09:09PM

चेन्नईभारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने कहा कि वह कम से कम अगले तीन साल और खेलना चाहते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र की तैयारी कर रहे हैं। वनडे विश्व कप टीम में नहीं चुने जाने के बाद 36 वर्ष के इस बल्लेबाज ने जुलाई 2019 में क्रिकेट के हर स्वरूप को अलविदा कह दिया था, लेकिन दो महीने बाद फैसला बदल लिया। अगले तीन साल और खेलना चाहते हैं हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र के लिए खेलने वाले रायुडू ने कहा, ‘जब तक फॉर्म में हूं और फिट हूं, मैं खेलते रहना चाहता हूं। मैं अगले सत्र की तैयारी कर रहा हूं जो तीन साल का है। अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत कर रहा हूं। मैंने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी खेली जिसमें छह दिन में पांच वनडे मैच खेले। मैं फिट हूं और उम्मीद करता हूं कि अगले तीन साल ऐसा ही रहूंगा।’ सीएसके के साथ को बताया खास उन्होंने कहा, ‘2019 विश्व कप टीम में जगह नहीं बना पाना निराशाजनक रहा। मेरी वापसी चेन्नई सुपरकिंग्स को समर्पित थी और उन्होंने जिस तरह से उस दौर में मेरी मदद की, मैं उनका शुक्रगुजार रहूंगा। चेन्नई सुपरकिंग्स का साथ खास रहा। हमने अब तक दो आईपीएल जीते और एक फाइनल खेला। 2018 सत्र काफी खास था जिसमें सीएसके ने वापसी की और हमने आईपीएल जीता। धोनी भाई ने मुझसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराया। सिर्फ मुझ पर ही नहीं बल्कि हर खिलाड़ी पर उनका प्रभाव है और वह सभी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा लेते हैं।’ IPL में किस टीम से खेलना चाहते हैं? रायुडू ने कहा, ‘यही वजह है कि वह भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान रहे हैं। मैं मौका मिलने पर फिर सीएसके के लिए ही खेलना चाहूंगा। अभी तक मुझे कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि सीएसके फिर मुझे मौका देगी।’ सीएसके ने मेगा नीलामी से पहले धोनी, रविंद्र जडेजा, रूतुराज गायकवाड़ और मोईन अली को टीम में बरकरार रखा है।

Monday, December 27, 2021

रवि शास्त्री को कपिल-सनी की याद दिलाते हैं कोहली-रोहित, कप्तानी पर दिया बड़ा बयान December 27, 2021 at 04:04AM

नई दिल्लीभारत के पूर्व मुख्य कोच टीम इंडिया के अलग-अलग प्रारूपों में अलग-अलग कप्तान बनाए जाने का समर्थन किया है। साथ ही उन्होंने पहली बार दोनों की लीडरशिप में अंतर, या तुलना, पर बात की। उन्होंने कहा कि और की कप्तानी को परखने का सही तरीका है। शास्त्री ने दोनों की तुलना और से भी की। पूर्व कोच ने दोनों की लीडरशिप की तुलना करते हुए कहा, 'जब आप दोनों को देखते हैं और उनकी कप्तानी की तुलना करते हैं तो मुझे सनी और कपिल की याद आती है। कपिल बहुतहद तक विराट की तरह थे। सहज और गट फीलिंग्स के साथ जाते थे। दूसरी ओर, रोहित, गावस्कर की तरह कैलकुलेटेड, बेहद कुशल, बहुत शांत और रणनीति के साथ होते हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि टीम वास्तव में इस बात से बहुत ज्यादा चिंतित थी कि बाहर क्या चल रहा था। वे पेशेवर थे।' टी-20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के गुरु रहे शास्त्री ने कहा, 'इस महामारी में एक ही कप्तान को तीनों प्रारूपों को संभालना आसान नहीं है।' कोहली के टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने के बाद, शर्मा को इस प्रारूप का कप्तान बनाया गया। दक्षिण अफ्रीका के लिए भारतीय टेस्ट टीम के रवाना होने से ठीक पहले, शर्मा को वनडे का भी कप्तान नियुक्त कर दिया गया था। शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स के शो बोल्ड एंड ब्रेव पर कहा, ‘मुझे लगता है कि यह उनके कौशल को जाने का सही तरीका है। यह विराट और रोहित के लिए एक वरदान साबित हो सकता है, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि इस महामारी में किसी एक कप्तान द्वारा तीनों प्रारूपों को संभालना आसान है।’ शास्त्री ने आगे कहा, ‘दोनों ही काफी अच्छे कप्तान हैं, लेकिन हम जीतने के लिए खेलना चाहते हैं। हमने बहुत जल्दी महसूस किया कि जीतने के लिए 20 विकेट लेने की जरूरत है। इसलिए हमने आक्रामक और निडर क्रिकेट खेलने का फैसला किया।’ उल्लेखनीय है कि विराट कोहली फिलहाल साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेल रही टीम की कप्तानी कर रही हैं, जबकि रोहित शर्मा नेशनल क्रिकेट अकैडमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं। वह चोट की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हट गए थे।

अंडर 19 एशिया कप: भारत की अफगानिस्तान पर धांसू जीत, सेमीफाइनल में 'यंगिस्तान' December 27, 2021 at 03:36AM

दुबई भारतीय क्रिकेट टीम ने अंडर 19 एशिया कप (U19 Asia Cup 2021) के अपने तीसरे मैच में अफगानिस्तान (India U19 v Afghanistan U19) को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अफगानिस्तान की ओर से रखे गए 260 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 10 गेंद बाकी रहते 6 विकेट पर 262 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह (Harnoor Singh) ने 74 गेंदों पर सबसे अधिक 65 रन की पारी खेली जबकि राज बावा (Raj Bawa) 55 गेंदों पर 43 रन बनाकर नाबाद लौटे। कौशल तांबे ने 29 गेंदों पर नाबाद 35 रन की पारी खेली वहीं अंगकृष रघुवंशी ने 47 गेंदों पर 35 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान की ओर से नूर अहमद ने अपने 10 ओवर के कोटे में 43 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इससे पहले अफगानिस्तान ने 4 विकेट पर 259 रन बनाए थे। उसकी ओर से एजाज अहमद अहमदजई ने सबसे अधिक 86 रन की पारी खेली जबकि कप्तान सुलेमान सैफी 86 गेंदों पर 73 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान ने यूएई को 21 रन से हराया एक अन्य मैच में पाकिस्तान ने यूएई (Pakistan u19 v UAE u19) को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 219 रन बनाए थे। जवाब में यूएई की टीम 9 विकेट पर 198 रन ही बना सकी। पाक ने इस मैच को 21 रन से अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में अपने तीनों मुकाबले जीते।

सेंचुरियन टेस्ट में क्यों नहीं खेल पाया ये अफ्रीकी गेंदबाज, चीफ सेलेक्टर ने किया खुलासा December 27, 2021 at 01:59AM

सेंचुरियन दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डुआने ओलिवियर कोविड-19 से जुड़े प्रभावों के कारण भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में नहीं खेल पाए, लेकिन उनके दूसरे टेस्ट मैच तक पूरी तरह फिट होने की संभावना है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार ओलिवियर का पहले टेस्ट में खेलना तय माना जा रहा था लेकिन कुछ सप्ताह पहले कोविड-19 की चपेट में आने के कारण उनकी फिटनेस प्रभावित हुई थी जिसका असर अब भी उन पर है। उनकी अनुपस्थिति में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। रिपोर्ट में दक्षिण अफ्रीका की चयनसमिति के समन्वयक विक्टर एमपिटसांग के हवाले से कहा गया है, 'डुआने ओलिवियर स्वस्थ हैं लेकिन कुछ सप्ताह पहले उन्हें कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया था। वह पृथकवास पर रहे थे और इसलिए वह भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले पर्याप्त अभ्यास नहीं कर पाए थे।' ओलिवियर ने अब तक 10 टेस्ट मैचों में 48 विकेट लिए हैं। उन्होंने इस साल अभी तक प्रथम श्रेणी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके 28 विकेट लिए हैं। एमपिटसांग ने कहा, 'पहले टेस्ट मैच से पूर्व वह (ओलिवियर) टीम के बीच ही खेले गये अभ्यास मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण असहज महसूस कर रहे थे और इसलिए चयनकर्ताओं ने किसी तरह का जोखिम लेना उचित नहीं समझा।' भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच अभी सेंचुरियन में चल रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 272 रन बनाए हैं। दूसरे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया।

साउथ अफ्रीका में बारिश ने आज तोड़ा टीम इंडिया का दिल, जानें अन्य दिन कैसा रहेगा मौसम December 27, 2021 at 01:04AM

सेंचुरियनटीम इंडिया और उसके चाहने वालों के लिए अच्छी खबर नहीं है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल अब भी शुरू नहीं हो सका है, जबकि लंच से अधिक समय तक का खेल बारिश में धुल चुका है। बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने बेजोड़ प्रदर्शन किया था। इस लिहाज से आज का दिन का काफी महत्वपूर्ण था, लेकिन लगातार हो रही बारिश ने भारतीय टीम को पीछे धकेल दिया है। सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन की भविष्यवाणी की गई थी। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक सेंचुरियन में 99 फीसदी बादल छाए रहेंगे। हाईवेल्ड में दिन का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। आर्द्रता का स्तर 97 प्रतिशत के आसपास रहेगा। मौसम विभाग ने दूसरे दिन कम से कम चार घंटे बारिश की भविष्यवाणी की है, जिसमें गरज के साथ भारी बारिश भी शामिल है। अन्य दिन कैसा रहेगा मौसम? पहले दिन के खेल के दौरान भी कई बार बादल आए, लेकिन सुखद बात यह रही कि बारिश नहीं हुई। हालांकि, स्टंप्स के बाद लगभग पूरी रात बुंदाबादी होती रही। मैच के अन्य दिनों की बात करें तो तीसरे दिन मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन चौथे और 5वें दिन तूफान के साथ बारिश का अनुमान है। खासकर 5वें दिन अधिक मौसम खराब होने की बात कही जा रही है। टीम के नाम रहा था पहला दिनपहले दिन के खेल के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 272 रन था। केएल राहुल 248 गेंद में 122 रन बनाकर और अजिंक्य रहाणे 81 गेंद में 40 रन बनाकर खेल रहे थे। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 60 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान विराट कोहली ने 94 गेंद में 35 रन बनाए। अग्रवाल को एंगिडी ने पगबाधा करके मेजबान टीम को पहली सफलता दिलाई। ऐसा लग रहा था कि लेग स्टंप से नहीं टकराएगी लेकिन डीआरएस लेने पर मैदानी अंपायर को फैसला बदलाव पड़ा। पुजारा और कोहली रहे फेल अग्रवाल ने 123 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके जड़े। वह और राहुल साउथ अफ्रीका में 21 मैचों में शतकीय साझेदारी करने वाली भारत की सिर्फ तीसरी सलामी जोड़ी है। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले अगली ही गेंद पर लुंगी एंगिडी का शिकार हो गए, जबकि कप्तान विराट कोहली (35) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में कन्वर्ट नहीं कर सके। इस तरह उनके 71वें इंटरनेशनल शतक का इंतजार अब और भी आगे बढ़ गया है।

गोल्डन डक पर आउट हुए पुजारा... कोच राहुल द्रविड़ ने यूं जताई हमदर्दी, फैंस कर रहे सलाम December 27, 2021 at 02:09AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका () के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में 3 विकेट पर 272 रन बनाए। ओपनर केएल राहुल 122 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं वहीं अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। भारतीय टीम की 'नई दीवार' कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। पुजारा को पहली ही गेंद पर पेसर लुंगी एंगिडी (Lungi Ngidi) ने पवेलियन भेज दिया। एंगिडी की गेंद पुजारा के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर शॉर्ट लेग में पहुंची जहां पहले से मुस्तैद कीगन पीटरसन ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। किसी भी बल्लेबाज के लिए पहली ही गेंद पर आउट होना बेहद निराश करने वाला होता है। गोल्डन डक पर आउट होने के बाद पुजारा भारी मन से पवेलियन लौट गए। ड्रेसिंग में जाकर पुजारा ने अपने कपड़े बदले। इसके बाद टीम इंडिया के नए (Rahul Dravid) अपनी सीट से उठे और जाकर पुजारा की पीठ थपथपाई। इसके बाद पुजारा ने भी हंसते हुए रिएक्ट किया। द्रविड़ और पुजारा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण तय समय पर शुरू नहीं हो सका है। पहली पारी में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 60 रन बनाकर आउट हुए वहीं कप्तान विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली। केएल राहुल 248 गेंदों पर 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 122 रन बनाकर नाबाद हैं वहीं रहाणे 81 गेंदों पर 8 चौके लगा चुके हैं। राहुल और मयंक ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की।

मयंक अग्रवाल को आखिर किस बात का डर? जानें, क्यों विवादित आउट पर बोलने से किया इनकार December 27, 2021 at 12:08AM

सेंचुरियन जिस अंदाज में भारतीय ओपनर को आउट दिया गया था, उससे वह खासे नाराज हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन जैसे ही गेंद मयंक अग्रवाल के पैड से लगी तो बोलिंग साइड ने जोरदार अपील कर दी। अंपायर ने आउट नहीं दिया तो डीआरएस लिया गया। एक्शन रिप्ले के बाद मयंक नॉटआउट से आउट करार दे दिए गए थे। इस बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर कुछ कहा तो मेरे पेसे कट जाएंगे। उन्होंने कहा, 'मुझे अपनी राय देने की अनुमति नहीं है और इसलिए मैं इसे उसी पर छोड़ना चाहता हूं। इससे नेगेटिव मेसेज भी जाएगा और मेरा पैसा (मैच फीस) डॉक किया जा सकता है।' अग्रवाल को एंगिडी ने पगबाधा करके मेजबान टीम को पहली सफलता दिलाई। ऐसा लग रहा था कि लेग स्टंप से नहीं टकराएगी लेकिन डीआरएस लेने पर मैदानी अंपायर को फैसला बदलाव पड़ा। अग्रवाल ने 123 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके जड़े। वह और राहुल साउथ अफ्रीका में 21 मैचों में शतकीय साझेदारी करने वाली भारत की सिर्फ तीसरी सलामी जोड़ी है। उल्लेखनीय है कि भारत ने बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद स्टंप तक तीन विकेट पर 272 रन बना लिए जिसमें केएल राहुल 122 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके सलामी जोड़ीदार अग्रवाल ने 60 रन का योगदान दिया जबकि अजिंक्य रहाणे ने भी 40 रन बना लिए।

क्या वाकई अब इस ऑलराउंडर से नहीं डर रहीं विरोधी टीमें? पोंटिंग ने उठाए सवाल December 26, 2021 at 08:14PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के का मानना है कि बेन स्टोक्स में वह आक्रामकता नजर नहीं आ रही जिससे विरोधी टीमें भयभीत रहती थी और मौजूदा एशेज सीरीज में वह जरूरत से ज्यादा रक्षात्मक खेल दिखा रहे हैं। पोंटिंग ने बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में आसानी से विकेट गंवाने के लिए इंग्लैंड के कप्तान जो रूट , स्टोक्स और जोस बटलर की आलोचना की । इंग्लैंड सीरीज में 0-2 से पीछे है। पोंटिंग ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा , 'वह अति रक्षात्मक खेल रहे हैं। वह स्टोक्स दिख ही नहीं रहा जिसकी आक्रामक भाव भंगिमा से विरोधी टीमें डर जाती थी। इसका कारण समझ में आता है। एक तो बल्लेबाजी के लिए हालात अनुकूल नहीं है और दूसरा उसका सामना बेहतरीन गेंदबाजों से हो रहा है।' पोंटिंग ने कहा कि स्टोक्स को इंग्लैंड को संकट से निकालने के लिए पारंपरिक रवैये को छोड़ना होगा। उन्होंने कहा , 'लेकिन मुझे लगता है कि आप चुपचाप हाथ पर हाथ धरकर नहीं बैठ सकते। ऐसे में तो ये गेंदबाज दबाव बना ही लेंगे। जब मैं खेलता था तब टीम में हम अक्सर कहते थे कि जितना अच्छा गेंदबाज होगा , उतना ही जोखिम बल्लेबाज को लेना होगा क्योंकि कोई खराब गेंद नहीं मिलने वाली।' उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से स्टोक्स पर दबाव बढ गया है। बकौल पोंटिंग , 'पांचवें नंबर पर उतरकर उसे पता है कि उसका रन बनाना कितना जरूरी है। इसीलिए वह अतिरिक्त प्रयास कर रहे हैं। लेकिन उससे कमजोर तकनीक वाले बल्लेबाजों को उससे ऊपर भेजना समझ से परे है। मुझे लगता है कि जो रूट के बाद तकनीकी रूप से स्टोक्स दूसरा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है।'

बॉक्सिंग डे टेस्ट में AUS की पकड़ मजबूत:दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 31 पर गंवाए 4 विकेट, ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने लिए दो-दो विकेट December 26, 2021 at 11:30PM

Ashes 2021: ऑस्ट्रेलिया की मुट्ठी में तीसरा टेस्ट, दूसरे दिन लड़खड़ाई इंग्लिश पारी December 26, 2021 at 10:59PM

मेलबर्नअपने सहयोगी स्टाफ के दो सदस्यों के पॉजिटिव पाए जाने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन सोमवार को इंग्लैंड को मैदान से भीतर और बाहर विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले इंग्लैंड के सहयोगी स्टाफ के दो सदस्य पॉजिटिव पाये गए जिससे खेल विलंब से शुरू हुआ। इंग्लैंड के 185 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 267 रन बनाकर पहली पारी में 82 रन की बढत ले ली। जवाब में इंग्लैंड ने दूसरी पारी के चार विकेट 31 रन पर गंवा दिए। मिचेल स्टार्क ने जैक क्राउली को विकेट के पीछे पांच के स्कोर पर लपकवाया। डाविड मलान खाता खोले बिना ही पांचवें ओवर में आउट हो गए। पहला टेस्ट खेल रहे स्कॉट बोलैंड ने एक रन देकर दो विकेट लिए, उन्होंने हसीब हमीद (7) और जैक लीच (0) को पवेलियन भेजा। बेन स्टोक्स और जो रूट क्रीज पर है और पारी की हार टालने के लिए इंग्लैंड को अभी 51 रन और बनाने हैं। कल के स्कोर चार विकेट पर 61 रन से आगे खेलते हुए लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने नाथन लियोन (10), मार्नस लाबुशेन (1) और स्टीव स्मिथ (16) के विकेट गंवा दिए थे। सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस (76) ने ट्रेविस हेड (27) के साथ 60 रन की साझेदारी की। हेड स्लिप में जो रूट को कैच देकर आउट हुए। इसके दस रन बाद हैरिस ने जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेट गंवाया। एंडरसन ने 23 ओवर में 33 रन देकर चार विकेट लिए। इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली ने कहा कि मौजूदा कार्यक्रम में बदलाव की कोई जरूरत नहीं है जिसके तहत जनवरी में सिडनी और होबार्ट में अगले दो टेस्ट खेले जाने हैं।

Sunday, December 26, 2021

टीम इंडिया के किस प्लान ने पहले दिन मचाया धमाल? मयंक अग्रवाल ने किया खुलासा December 26, 2021 at 07:09AM

सेंचुरियन भारतीय सलामी बल्लेबाज ने रविवार को कहा कि उनकी टीम के बल्लेबाजों ने योजना का कार्यान्वयन अच्छी तरह कर यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरुआती दिन मेजबानों को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। भारत ने बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद स्टंप तक तीन विकेट पर 272 रन बना लिए जिसमें 122 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके सलामी जोड़ीदार अग्रवाल ने 60 रन का योगदान दिया जबकि अजिंक्य रहाणे ने भी 40 रन बना लिए। अग्रवाल ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘योजना थी कि पूरे अनुशासित बने रहें और उन्हीं गेंदों को खेले जो स्टंप के करीब आ रही हों और बाहर जाती ज्यादा से ज्यादा गेंदों को छोड़ दें। हम ऐसा कर सके।’ उन्होंने कहा, ‘तीन विकेट पर 272 रन के स्कोर का श्रेय हमारी बल्लेबाजी इकाई को जाता है, हमने अच्छा खेल दिखाया। योजना थी कि जो क्रीज पर जम जाए, वह खेलता रहेगा और राहुल भाई ने ऐसा किया।’ राहुल के शतक के अलावा भारत के लिए भागीदारियां भी अहम रही। उन्होंने कहा, ‘राहुल का शतक जड़ना अहम था। हमने भागीदारियां निभायीं और वो भी अहम थी। उन्होंने पहले मेरे साथ भागीदारी की और विराट भाई ने भी की और फिर रहाणे के साथ। मैं उम्मीद करता हूं कि वे ऐसा करना जारी रखें।’ उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने मैदान पर मैच से पूर्व काफी अभ्यास सत्र किए और मध्य विकेट पर भी ताकि परिस्थितियों का अंदाजा लग सके। यह पूछने पर कि भारत के लिए आदर्श स्कोर क्या होगा तो उन्होंने कहा, ‘हम ज्यादा से ज्यादा रन जुटाना चाहते हैं ताकि खुद को अच्छी स्थिति में पहुंचा सकें। कल पहला घंटा अहम होगा। अगर हम इसमें अच्छा करते हैं तो हम दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बना सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘शुरू में थोड़ी नमी थी, इससे कुछ गेंद फिसल भी रही थीं लेकिन जैसे जैसे दिन बढ़ता गया, यह बेहतर हो गया।’ नए कोच राहुल द्रविड़ के टीम पर प्रभाव के बारे में उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों के साथ उकनी बातचीत अनुशासन के साथ खेलने के बारे में थी।’

38 की उम्र में वापसी कर रहा चैंपियन भारतीय बोलर, इस टीम में हुआ शामिल December 26, 2021 at 07:50AM

नई दिल्लीभारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस को आगामी रणजी ट्रॉफी के लिए केरल की 24 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। 38 वर्षीय खिलाड़ी लगभग नौ साल के अंतराल के बाद रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। श्रीसंत ने आखिरी बार 2013 में प्रथम श्रेणी मैच खेला था, जब उन्हें मुंबई के खिलाफ शेष भारत के लिए ईरानी कप में खेलते हुए देखा गया था। 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग घोटाले में अपनी कथित संलिप्तता के लिए सात साल के निलंबन रहने के बाद, अनुभवी तेज गेंदबाज केरल की टीम में जगह पाने के बाद खुशी जाहिर की है। श्रीसंत ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, ‘9 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करके अच्छा लग रहा है। मेरे प्यारे राज्य के लिए वास्तव में आप सभी का आभारी हूं।’ 2013 में श्रीसंत कथित रूप से आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग कांड में शामिल थे, जहां उन्हें अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण के साथ दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। श्रीसंत पर आईपीएल के सातवें सीजन के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगाया गया था, लेकिन सबूतों के अभाव में उन्हें सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया था। उनपर लगा प्रतिबंध 13 सितंबर, 2020 को समाप्त हो गया था।

रवि शास्त्री का कप्तानी पर बड़ा बयान:टीम इंडिया के पूर्व कोच बोले- रोहित को वनडे कप्तान बनाना सही फैसला, कोहली बल्लेबाजी पर दें ध्यान December 26, 2021 at 03:52AM

बॉक्सिंग डे टेस्ट: केएल राहुल के रिकॉर्ड शतक से SA पर भारी भारत, पहले दिन बनाए 272/3 December 26, 2021 at 05:28AM

सेंचुरियनओपनर केएल राहुल के रिकॉर्ड शतक के दम पर भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक राहुल नाबाद 122 और अजिंक्य रहाणे नाबाद 40 रन बनाकर खेल रहे थे। लुंगी एंगिडी (3 विकेट) को छोड़ दिया जाए तो सभी साउथ अफ्रीकी गेंदबाद संघर्ष करते दिखे और पहला दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। मयंक अग्रवाल ने 60 रन की पारी खेली तो विराट कोहली ने 35 रन बनाए।

बॉक्सिंग डे टेस्ट: शतकवीर केएल राहुल के नाम हुआ बड़ा कीर्तिमान, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय December 26, 2021 at 04:31AM

सेंचुरियनभारतीय टीम के ओपनर और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में कमाल कर दिया है। उन्होंने पहली पारी में 218 गेंदों में शतक ठोकते हुए एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। वह साउथ अफ्रीका में शतक ठोकने वाले भारत के सिर्फ दूसरे भारतीय ओपनर बने। उनसे पहले वसीम जाफर ने जनवरी, 2007 में केपटाउन टेस्ट में 116 रनों की पारी खेली थी। केएल राहुल के करियर का यह 7वां टेस्ट शतक है, जबकि भारत के बाहर छठा है। इसका मतलब उन्होंने 7 में से सिर्फ एक भारत में लगाए हैं। राहुल ने अपने शतक के दौरान 13 चौके और एक छक्का जड़ा। यही नहीं, वह ओपनर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में शतक जड़ने वाले दुनिया के तीसरे ओपनर भी बन गए हैं। उनसे पहले सईद अनवर (पाकिस्तान) और क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) ने ऐसा किया है। इससे पहले सुबह के सत्र में अधिक शॉर्ट पिच गेंद फेंकने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने दूसरे सत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्टंप को निशाना बनाया। लंच के बाद अर्धशतक पूरा करने वाले अग्रवाल को एंगिडी ने पगबाधा करके मेजबान टीम को पहली सफलता दिलाई। ऐसा लग रहा था कि लेग स्टंप से नहीं टकराएगी लेकिन डीआरएस लेने पर मैदानी अंपायर को फैसला बदलाव पड़ा क्योंकि रिव्यू में दिखा कि गेंद स्टंप से टकरा रही थी। अग्रवाल हालांकि इससे हैरान दिखे। अग्रवाल ने 123 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके जड़े। वह और राहुल दक्षिण अफ्रीका में 21 मैचों में शतकीय साझेदारी करने वाली भारत की सिर्फ तीसरी सलामी जोड़ी है। पुजारा भी अगली गेंद पर पवेलियन लौट गए जब एंगिडी की अंदर आती गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बल्लेबाज के शरीर से टकराने के बाद हवा में उछली और शॉर्ट लेग पर कीगन पीटरसन ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। राहुल ने इसके बाद एंगिडी पर कवर ड्राइव से चौके के साथ 127 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। पिछले दो साल से अधिक समय में शतक जड़ने में नाकाम रहे कोहली ने एनगिडी की गेंद पर खाता खोलने के बाद पदार्पण कर रहे मार्को जेनसन और स्पिनर केशव महाराज पर चौके जड़े। राहुल इस बीच भाग्यशाली भी रहे जब तेज गेंदबाज वियान मुल्डर की गेंद को हवा में लहरा गए लेकिन जेनसन उनका मुश्किल कैच नहीं लपक पाए।

बॉक्सिंग डे टेस्ट: 9वीं बार शून्य पर आउट, दिग्गज भारतीय के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड December 26, 2021 at 03:46AM

सेंचुरियन (साउथ अफ्रीका)टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हुए। रविवार को सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में गोल्डन डक पर आउट होने के साथ ही उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ। वह तीसरे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर साउथ अफ्रीका में डक पर दो बार आउट होने वाले पहले भारतीय, जबकि अपने करियर में कुल 9वीं बार बिना खाता खोले आउट हुए। वह तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए सबसे अधिक बार जीरो पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले वह और दिलीप वेंगसरकर के नाम 8-8 बार बिना खाता खोले आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज था। इस बैटिंग क्रम पर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ लंबे समय तक मोर्चा संभालने वाले राहुल द्रविड़ 7 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं। उल्लेखनीय है कि फॉर्म से जूझ रहे पुजारा ने 2021 में 14 टेस्ट मैचों में खेले हैं, पुजारा ने 28.58 की औसत से केवल 686 रन बनाए हैं जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में उम्मीद थी कि वह फॉर्म में वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बता दें कि पारी का 41वां ओवर करने आए लुंगी एंगिडी की दूसरी गेंद मयंक के पैड पर लगी। जोरदार अपील पर अंपायर ने नॉट आउट करार दिया। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने DRS लिया। रीप्ले में गेंद स्टंप्स पर लगती दिख रही थी तो अंपायर को फैसला बदलना पड़ा। अगली ही गेंद पर एंगिडी ने चेतेश्वर पुजारा को पीटरसन के हाथों कैच आउट करा दिया। वह खाता नहीं खोल सके। नंबर-3 पर सबसे अधिक डक होने वाले भारतीय बैट्समैन
  • चेतेश्वर पुजारा: 9 बार
  • दिलीप वेंगसरकर: 8 बार
  • राहुल द्रविड़: 7 बार
  • मोहिंदर अमरनाथ: 6 बार
  • अजीत वाडेकर: 5 बार

देखें: पुजारा-रहाणे को BCCI ने दिया फेयरवेल? भड़के फैंस ने विराट को भी खूब सुनाया December 26, 2021 at 02:58AM

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। श्रेयस अय्यर की फॉर्म पर अजिंक्य रहाणे के अनुभव को प्राथमिकता दी गयी है। दूसरी ओर, माना जा रहा था कि हनुमा विहारी को पुजारा की जगह मौका मिल सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। फिर पुजारा (0) फेल हो गए। इसके बाद भड़के फैंस ने कप्तान विराट कोहली, BCCI चीफ सौरभ गांगुली को भी निशाने पर लिया। कुछ ने तो यहां तक कहा कि पुजारा और रहाणे को इस मैच में फेयरवेल दिया गया है।

IND vs SA 1st Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट में जिस बात का डर था वही हुआ। कानपुर में बेजोड़ शतक से टेस्ट करियर का आगाज करने वाले श्रेयस अय्यर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में मौका नहीं मिला। अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल किया गया, जिससे फैंस की काफी तीखी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर देखने को मिली।


Boxing Day Test: पुजारा-रहाणे को BCCI ने दिया फेयरवेल? भड़के फैंस ने विराट को भी खूब सुनाया

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। श्रेयस अय्यर की फॉर्म पर अजिंक्य रहाणे के अनुभव को प्राथमिकता दी गयी है। दूसरी ओर, माना जा रहा था कि हनुमा विहारी को पुजारा की जगह मौका मिल सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। फिर पुजारा (0) फेल हो गए। इसके बाद भड़के फैंस ने कप्तान विराट कोहली, BCCI चीफ सौरभ गांगुली को भी निशाने पर लिया। कुछ ने तो यहां तक कहा कि पुजारा और रहाणे को इस मैच में फेयरवेल दिया गया है।



हिमाचल प्रदेश ने रचा इतिहास:तमिलनाडु को 11 रन से हराकर पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी की अपने नाम; कार्तिक का शतक गया बेकार December 26, 2021 at 02:22AM

विजय हजारे ट्रॉफी, हिमाचल बना पहली बार चैंपियन:पांच बार की चैंपियन तमिलनाडु को हराकर शुभम और ऋषि ने दिलाई हिमाचल को जीत, SMS स्टेडियम में हुआ फाइनल December 26, 2021 at 02:51AM

सानिया मिर्जा का ट्रोलर्स कड़ा जवाब:टेनिस स्टार मजाकिया अंदाज में बोलीं- मुफ्त का ज्ञान न दें, अपना काम करें December 26, 2021 at 02:08AM

विजय हजारे ट्रॉफी: दिनेश कार्तिक के शतक के बावजूद हारा तमिलनाडु, हिमाचल ने रचा इतिहास December 26, 2021 at 02:04AM

जयपुरहिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) ने विजय हजारे ट्रॉफी-2021 (Vijay Hazare Trophy 2021) के खिताबी मुकाबले में 5 बार की चैंपियन तमिलनाडु (Tamil Nadu) को वीजेडी मेथड के तहत 11 रनों से हराकर पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। उसकी इस जीत के हीरो रहे ओपनर , जिन्होंने 131 गेंदों में 13 चौके और एक छक्का के दम पर नाबाद 136 रनों की पारी खेलते हुए (116) के शतक के जश्न को फीका कर दिया। तमिलनाडु ने 316 रन बनाए थे, जबकि हिमाचल ने 47.3 ओवरों में 4 विकेट पर 299 रन बनाए थे, तभी खराब लाइट की वजह से मैच रोका गया और फिर हिमचाल को विजेता घोषित कर दिया गया। इससे पहले तमिलनाडु की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 49.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 316 रन बनाए। टीम की शुरुआत खराब रही और उसके शुरुआती 4 विकेट 40 रनों पर ही गिर गए। बाबा अपराजित (2), जगदीसन (9), साई किशोर (18) और मुरुगन अश्विन (7) सस्ते में आउट हो गए। वह तो दिनेश कार्तिक ने शतक और इंद्रजीत ने अर्धशतक ठोककर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। टीम के लिए सबसे अधिक 116 रनों की पारी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने खेली। उन्होंने 103 गेंदों का सामना किया, जबकि 8 चौके और 7 छक्के उड़ाए। उनके अलावा इंद्रजीत ने 71 गेंदों में 8 चौके और एक छक्का की मदद से 80 रन रन बनाए, जबकि शाहरुख खान ने 16 गेंदों में 22 रन ठोके। इनके अलावा तमिलनाडु का कोई भी बल्लेबाज बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। जवाब में बैटिंग करने उतरी हिमाचल प्रदेश टीम को मैन ऑफ द मैच शुभम अरोड़ा (नाबाद 136) और प्रशांत चोपड़ा (21) ने अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। हालांकि, प्रशांत के आउट होने के बाद दिग्विजय रंगी (0) खाता खोले बगैर आउट हुए तो लगा तमिलनाडु वापसी कर लेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। निखिल (18) और अमित कुमार (74) के साथ शुभम ने शानदार साझेदारी करते हुए टीम को उबार लिया। अंत में उन्होंने कप्तान रिषि धवन (नाबाद 42) के साथ मिलकर टीम को आसानी से जीत की ओर ले जाते दिख रहे थे कि 48वें ओवर की तीसरी गेंद फेंकने के बाद खराब लाइट की वजह से मैच रोकना पड़ा और कुछ ही देर बाद VJD Method से हिमाचल प्रदेश को विजेता घोषित किया गया। इस तरह उसने अपना पहला विजय हजारे ट्रॉफी खिताब जीता।

SA vs IND: क्या रहाणे की जगह श्रेयस अय्यर को खिलाया जाना चाहिए था? December 26, 2021 at 12:58AM

पाकिस्तानी क्रिकेटर की मां का निधन, भज्जी बोले- हम तुम्हारे साथ, मजबूत बनो भाई December 26, 2021 at 12:41AM

नई दिल्लीभारत के पूर्व स्पिनर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज की मां के निधन पर शोक जताया है। अख्तर ने शनिवार देर रात सोशल मीडिया पर अपनी मां के निधन की सूचना दी थी। इस पर क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया। हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए पाकिस्तानी पूर्व पेसर को ढाढस बधाया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले अख्तर ने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरी मां मेरी सब कुछ है, अल्लाह ताला की इच्छा से वह जन्नत में चली गईं। अंतिम संस्कार की नमाज इस्लामाबाद के सेक्टर एच-8 में होगी।’ भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन ने अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए ट्विटर पर लिखा, ‘इस कठिन समय के दौरान मेरी आपके साथ हार्दिक संवेदनाएं हैं। उन्हें शांति मिले। मेरे भाई मजबूत बनो। वाहेगुरु मेहर करे।’ पाकिस्तान बल्लेबाज शोएब मलिक ने ट्वीट किया, ‘हम सभी इस कठिन समय में आपके साथ हैं भाई।’ बता दें कि, 46 वर्षीय अख्तर के पास 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 161 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है।

तीसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ड्राइविंग सीट पर:इंग्लैंड पहली पारी में 185 रन पर ढेर, कमिंस और लायन ने 3-3 विकेट लिए December 26, 2021 at 12:27AM

Saturday, December 25, 2021

देखिए कैसे 'गुरु' राहुल द्रविड़ ने कैप्टन विराट कोहली की तारीफ में पढ़े कसीदे December 25, 2021 at 03:07AM

सेंचुरियन भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर तारीफ की है। द्रविड़ ने साथ ही कहा कि जहां भी वह (कोहली) खेले हैं, बड़ी सफलता मिली है। टीम इंडिया के नए हेड कोच का कहना है कि विराट उन क्रिकेटरों में से एक हैं जो हर समय बेहतर करने का प्रयास करते हैं और खुद को आगे बढ़ाते रहते हैं। दक्षिण अफ्रीका के अपने तीसरे दौरे पर कोहली देश के लिए पहली सीरीज जीतने के लिए उत्सुक होंगे। उन्होंने कहा, 'मेरे सामने विराट कोहली ने डेब्यू किया था। उन्होंने मेरे साथ ही अपना पहला टेस्ट मैच खेला था और मैंने उस विशेष खेल में उसके साथ बल्लेबाजी की थी। यह वास्तव में देखना अच्छा है कि 10 सालों में वह एक क्रिकेटर के रूप में कैसे विकसित हुए हैं।' भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक वीडियो में द्रविड़ ने कहा, 'उन्होंने बल्ले और अपने नेतृत्व से भारत को कई मैचों में सफलताएं दिलाई हैं।' बकौल द्रविड़, 'कई मायनों में उन्होंने टीम में फिटनेस, ऊर्जा और महत्वाकांक्षा को आगे बढ़ाया है, जो की बहुत अच्छी बात है। उन्होंने हमेशा सुधार किया है, जिससे टीम को लगातार बेहतर करने में आसानी हुई है।' द्रविड़ का मानना है कि टेस्ट टीम में विकल्प होना भारतीय क्रिकेट के विकास के लिए अच्छा है। भारतीय टीम विवादों के बीच दक्षिण अफ्रीका पहुंची है। टीम इंडिया को पहला टेस्ट मैच रविवार से साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। बॉक्सिंग डे के मौके पर शुरू होने वाला यह टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीकी कप्तान एल्गर ने भरी हुंकार, बोले- भारत के खिलाफ हमारा पलड़ा भारी December 24, 2021 at 11:59PM

सेंचुरियन दक्षिण अफ्रीका इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है कि भारत ने हाल में विदेशों में सफलताएं हासिल की हैं लेकिन उसके का मानना है कि रविवार से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में घरेलू मैदानों पर खेलने के कारण उनकी टीम का पलड़ा थोड़ा भारी रहेगा। भारत ने इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर 2-1 से हराया और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिये क्वालीफाई किया जहां उसे न्यूजीलैंड से हार मिली थी। यही नहीं भारत ने तब इंग्लैंड में चार मैच में 2-1 से बढ़त बना रखी थी जब पांचवां टेस्ट कोविड-19 मामलों के कारण स्थगित कर दिया गया था। एल्गर ने सेंचुरियन में पहले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा, 'यह काफी हद तक बराबरी का मुकाबला है। हम घरेलू मैदानों पर खेल रहे हैं जिससे हमारा पलड़ा थोड़ा भारी रहेगा। उनकी टीम दुनिया में नंबर एक है। हम इसे इस तरह से नहीं देख सकते। एक क्रिकेट प्रेमी के रूप में मेरा आकलन है कि उनकी टीम पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रही है।' एल्गर ने कहा, 'उन्होंने हाल में जो कुछ किया आप उसका श्रेय उनसे नहीं छीन सकते हैं। इसलिए मैं यहां यह कहने के लिए नहीं आया हूं कि उनकी टीम विश्व में सर्वश्रेष्ठ नहीं है क्योंकि रैंकिंग प्रणाली भी मायने रखती है। लेकिन इस तथ्य को भी नकारा नहीं जा सकता कि हम अपने घरेलू मैदानों पर खेल रहे हैं जिससे सीरीज में उतरने से पहले हम बेहतर स्थिति में हैं।' भारत की सफलता में उसके तेज गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई और एल्गर ने भी माना कि मेहमान टीम के तेज गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका की तेज और उछाल वाली पिचों का फायदा उठा सकते हैं। बकौल एल्गर, 'इस समय उनका मजबूत पक्ष उनकी गेंदबाजी है। हम इससे अच्छी तरह वाकिफ हैं। एक गेंदबाजी इकाई के रूप में उन्होंने काफी सफलता हासिल की है। उनके पास काफी अनुभवी गेंदबाज हैं जिनका साथ देने के लिए भी अच्छे गेंदबाज हैं। दक्षिण अफ्रीका में मैच होने के कारण मुझे पूरा यकीन है कि उनका गेंदबाजी आक्रमण परिस्थितियों का अच्छी तरह से फायदा उठाएगा। यह जानते हुए कि हमारे पास भी तेज गेंदबाज हैं और हमें थोड़ी गति और उछाल मिलेगी तथा विकेट से उन्हें थोड़ा मदद मिल सकती है।' भारत अभी तक दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है और विराट कोहली की टीम यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली टीम बनना चाहेगी। एल्गर ने कहा, 'हम इससे (भारत की ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में सफलता) अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने विदेशों में अपने रिकॉर्ड में काफी सुधार किया है।'

भारत vs पाकिस्तान U19 Live : पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन में, भारतीय बोलर्स की शानदार वापसी December 25, 2021 at 01:42AM

दुबई भारत और पाकिस्तान की अंडर 19 क्रिकेट टीमें एशिया कप 2021 के अपने दूसरे मुकाबले में आमने सामने हैं। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 238 रन का लक्ष्य रखा है। भारत की ओर से विकेटकीपर अराध्य यादव ने सबसे अधिक 50 रन की पारी खेली जबकि ओपनर हरनूर सिंह 59 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान की ओर से जीशान जमीर ने अपने 10 ओवर के स्पैल में 60 रन देकर 5 विकेट चटकाए। शत क से चूके मुहम्मद शहजाद भारत को पांचवां विकेट मुहम्मद शहजाद के रूप में मिला। शहजाद 37वें ओवर की दूसरी गेंद पर रन आउट हो गए। उन्होंने 105 गेंदों पर 81 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 4 चौके लगाए। शहजाद को राजवर्धन ने रनआउट किया। पाकिस्तान ने 114 के स्कोर पर गंवाया चौथा विकेट पाकिस्तान को चौथा झटका 29वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लगा। निशांत सिंधु ने कप्तान कासिम अकरम को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। अकरम 40 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए। पाक की खराब शुरुआत पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। कुल स्कोर में अभी एक रन भी नहीं जुड़े थे कि ओपनर अब्दुल वाहिद को राजवर्धन हंगारगेकर ने बोल्ड कर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया। वाहिद खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद माज सदाकत और मुहम्मद शहजाद ने पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। सदाकत को राज बावा ने शेख रशीद के हाथों कैच करा पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया। सदाकत 45 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए।पाकिस्तान को तीसरा झटका भी बावा ने दिया जिन्होंने विकेटकीपर हसीबुल्लाह को 3 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। भारत ने 49 ओवर में बनाए 237 रन इससे पहले भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। कुल स्कोर में अभी एक रन ही जुड़े थे कि भारत ने अपना पहला विकेट गंवा दिया था। ओपनर अंगक्रीश रघुवंशी को जीशान जमीर ने हशीबुल्लाह के हाथों कैच करा भारत को पहला झटका दिया। रघुवंशी खाता भी नहीं खोल सके। हरनूर सिंह ने 59 गेंदों पर 46 रन बनाए जबकि राजवर्धन ने 20 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली। राज बाजवा ने 59 गेंदों पर 25 रन बनाए वहीं कौशल तांबे ने 38 गेंदों पर 32 रन का योगदान दिया। कप्तान यश ढुल खाता भी नहीं खोल सके। पूरी भारतीय टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सके। भारत ने 49 ओवर में 237 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से अवैश अली ने दो जबकि अकरम और सदाकत ने एक एक विकेट लिया। भारत ने पहले मैच में यूएई को 154 रन से हराया था भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को 154 रन से हराया था। इस मैच में ओपनर हरनूर सिंह ने शानदार शतक लगाया था। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई भारतीय टीम ने पांच विकेट पर 282 रन बनाए। हरनूर ने 130 गेंद में 120 रन की पारी खेली जबकि कप्तान यश धुल ने 68 गेंद में 63 रन जोड़े। राजवर्धन हंगर्गेकर ने 23 गेंद में नाबाद 48 रन बनाए। यूएई ने नौ गेंदबाजों को आजमाया, लेकिन भारत को बड़ा स्कोर बनाने से नहीं रोक सके। जवाब में मेजबान टीम 34.3 ओवर में 128 रन पर आउट हो गई।

इंडिया को मिला नया ऑलराउंडर:PAK के खिलाफ ताबड़तोड़ रन बनाने वाले राजवर्धन की बॉलिंग स्पीड 140+, स्पिनर थे पर टीम के लिए पेसर बने December 25, 2021 at 01:20AM

टीम इंडिया का 'मिशन साउथ अफ्रीका' बॉक्सिंग डे से शुरू, क्या इतिहास रच पाएगी कोहली एंड कंपनी December 24, 2021 at 11:29PM

सेंचुरियनऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को उसकी धरती पर शिकस्त देने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने के लिए प्रतिबद्ध भारतीय टीम के लिए रविवार को 'बॉक्सिंग डे' से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए सही संयोजन के साथ मैदान पर उतरना एक चुनौती होगी। के लिए पांचवें नंबर के बल्लेबाज के रूप में कम अनुभवी श्रेयस अय्यर और अनुभवी लेकिन खराब फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे में से किसी एक का चयन करना आसान नहीं होगा। यही नहीं पांचवें गेंदबाज के रूप में शार्दुल ठाकुर या इशांत शर्मा में से किसी एक को चुनने के लिए भी माथापच्ची करनी होगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में भारतीय टीम प्रबंधन ने रहाणे और इशांत को चोटिल बताकर बाहर कर दिया था लेकिन यदि वे रविवार को अंतिम एकादश में स्थान नहीं बना पाते हैं तो यही माना जाएगा कि उन्हें बाहर किया गया है। टीम इंडिया ने पहली बार 1992 में साउथ अफ्रीका का दौरा किया था भारत ने दक्षिण अफ्रीका का पहला दौरा 1992 में किया था लेकिन वह अभी तक यहां टेस्ट श्रृंखला नहीं जीत पाया है। ऐसे में कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले कप्तान बनने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। दक्षिण अफ्रीका अब पहले की तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मजबूत टीम नहीं रही क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से वह परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। इसे देखते हुए कोहली और उनकी टीम के लिए इसे बेहतरीन मौका माना जा रहा है। भारतीय टीम अपनी प्रतिंद्वंद्वी टीम से बेहतर नजर आती है और अगर वह मैदान पर भी खुद को बेहतर साबित करती है तो वह पहली बार दक्षिण अफ्रीका में श्रृंखला जीतने में भी सफल रहेगी। भारतीय टीम विशेषकर कोहली के लिये यह श्रृंखला कई मायनों में महत्वपूर्ण है और वे इसे यादगार बनाने के लिए प्रतिबद्ध होंगे। अनुभवहीन साउथ अफ्रीका पर दबदबा बनाने की कोशिश करेगी टीम इंडिया कोहली उस टीम के खिलाफ अपना दबदबा बनाने की कोशिश करेंगे जिसके केवल दो खिलाड़ियों कप्तान डीन एल्गर (69 टेस्ट) और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (53 टेस्ट) ने ही 50 से अधिक मैच खेले हैं। भारत के लिए अच्छी खबर है कि कैगिसो रबाडा का साथ देने के लिए विश्व के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक एनरिच नोर्त्जे नहीं होंगे। जहां तक भारतीय बल्लेबाजों का सवाल है तो उन्हें बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज को लेकर अधिक चिंता नहीं होगी। कोहली को जहां एक अपेक्षाकृत कमजोर मानी जा रही टीम के खिलाफ अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना होगा वहीं उन्हें स्वयं भी बड़ी पारी खेलनी होगी क्योंकि वह 2019 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाये हैं। इस बीच उनका औसत 30 से कम रहा जो उनकी ख्याति के अनुकूल नहीं है। कोहली ने दौरा शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पर निशाना साधकर नयी चर्चा शुरू कर दी थी। लेकिन जो लोग कोहली को जानते हैं वे समझते हैं कि इस तरह की घटनाओं से भारतीय कप्तान अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होते हैं। नेट सत्र में बेहतरीन लय में दिखे कोहली कोहली नेट सत्र के दौरान अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे। इसके साथ ही वह चाहेंगे कि उप कप्तान केएल राहुल इंग्लैंड के अपने प्रदर्शन को दोहराएं और चेतेश्वर पुजारा भी बड़ा स्कोर खड़ा करें। नंबर पांच बल्लेबाज के लिए रहाणे पर अय्यर का पलड़ा भारी नजर आता है लेकिन यहां उन्हें डुआने ओलिवर जैसे गेंदबाज की गुडलेंथ गेंदों से जूझना होगा। सेंचुरियन की पिच वैसे भी मैच आगे बढ़ने पर तेज होती जाती है। ऋषभ पंत भी विषम परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं और अगर वह स्पिनर महाराज पर एक हाथ के सहारे छक्के जड़ते हैं तो कप्तान कोहली को भी कोई दिक्कत नहीं होगी। भारतीय बल्लेबाजों को हालांकि रबाडा और डुआने से सतर्क रहने की जरूरत है। जसप्रीत बुमराह अपनी तेज गेंदबाजी से दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा कर सकते हैं। वह विश्राम के बाद वापसी कर रहे हैं तथा एल्गर, तेम्बा बावुमा और डिकॉक जैसे बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेने के लिये तैयार हैं। यदि बुमराह और मोहम्मद शमी शीर्ष क्रम पर हावी हो जाते हैं तो दक्षिण अफ्रीका के बाकी बल्लेबाजों के लिये रविचंद्रन अश्विन का सामना करना आसान नहीं होगा। टीम इस प्रकार हैं : भारत विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जयंत यादव, प्रियांक पांचाल, उमेश यादव, हनुमा विहारी, इशांत शर्मा में से। दक्षिण अफ्रीका डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा (उपकप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), कैगिसो रबाडा, सरेल एरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, कीगन पीटरसन, रासी वैन डर डूसेन, काइल वेरेने, मार्को जेन्सन, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रायन, सिसांडा मगला, रेयान रिकेलटन, डुआने ओलिवर में से।