Wednesday, October 21, 2020

आईपीएल में 500 चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने विराट कोहली October 21, 2020 at 07:04PM

अबू धाबी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज कर ली। कोहली लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले शिखर धवन ने यह कीर्तिमान हासिल किया था। दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा 575 चौके हैं। इस सीजन में नहीं खेल रहे सुरेश रैना के नाम 493 और गौतम गंभीर के नाम 491 चौके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने आईपीएल इतिहास में 485 चौके लगाए हैं। विराट कोहली ने अपने 187वें आईपीएल मैच में इतने चौके लगाए हैं। उन्होंने बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में दो चौके लगाए। कोहली का 500वां चौका लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर लगा। फर्ग्युसन की ऑफ स्टंप से बाहर शॉर्ट पिच गेंद को उन्होंने डीप-मिडविकेट की ओर खेला। विराट आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 187 मैचों में 5777 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 38.77 का है और स्ट्राइक रेट 131.26 का है। कोहली ने अपने करियर में पांच शतक और 38 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। लगाने वाले बल्लेबाज
खिलाड़ी चौके मैच
1 शिखर धवन 575 169
2 विराट कोहली 500 187
3 सुरेश रैना 493 193
4 गौतम गंभीर 491 154
5 डेविड वॉर्नर 485 135
अगर आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो टॉप 5 में कोहली इकलौते दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। इतने चौकों के अलावा कोहली के नाम आईपीएल में 199 छक्के भी हैं।

विराट आईपीएल में 500 चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने; धवन इकलौते बल्लेबाज, जिन्होंने 500 से ज्यादा बाउंड्री लगाई है October 21, 2020 at 06:01PM

कोहली ने आईपीएल में 500 चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले शिखर धवन ही इकलौते बल्लेबाज हैं, जाे 500 बाउंड्री लगा चुके हैं। धवन ने 169 मैचों में 35.02 की औसत से 5044 रन बनाए हैं। जिसमें 575 चौके और 106 छक्के शामिल हैं। विराट के बाद सुरेश रैना ने 193 मैचों में 493 चौके और 194 छक्के लगाए हैं। उन्होंने 5368 रन बनाए हैं। गौतम गंभीर ने 154 मैचों में 491 चौके लगाए हैं।

कोहली ने 187 मैचों में 38.77की औसत से 5777 रन बनाए हैं। जिसमें 500 चौके और 199 छक्के शामिल हैं। कोहली ने अब तक खेले 10 मैचों में 365 रन बनाए हैं। जिसमें 20 चौके और 9 छक्के शामिल हैं। जबकि बुधवार रात को केकेआर के खिलाफ 18 रन की पारी में 2 चौके लगाए हैं। उन्होंने अब तक 38 फिफ्टी लगा चुके हैं।

केकेआर और बेंगलुरु मैच के दौरान तीन रिकॉर्ड बने

विराट ने जहां 500 बाउंड्री लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। वहीं मोहम्मद सिराज ने दो मेडन कर आईपीएल का नया कीर्तिमान बनाया है। वह आईपीएल में 2 मेडन करने वाले पहले गेंदबाज बन गए। इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट लिए। मैच में बेंगलुरु के बॉलर्स ने कुल 4 मेडन ओवर फेंके। सिराज के अलावा क्रिस मॉरिस और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 मेडन ओवर किया। इसके अलावा केकेआर ने आईपीएल में पहली बार केकेआर ने 20 ओवर बैटिंग करने के बाद 84 रन का सबसे छोटा स्कोर बनाया है। इससे पहले 2009 में साउथ अफ्रीका के डरबन में किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20 ओवर खेलकर 8 विकेट पर 92 रन बनाए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ दो चौके लगाकर 500 बाउंड्री लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने 187 मैचों में 38.77की औसत से 5777 रन बनाए हैं।

IPL से बाहर होने पर ब्रावो को इमोशनल मेसेज, बोले चैंपियन की तरह करेगी CSK October 21, 2020 at 05:53PM

नई दिल्ली ड्वेन ब्रावो का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर होना चेन्नै सुपर किंग्स के लिए बड़ा झटका है। टीम पहले से ही काफी परेशानी से जूझ रही है। टीम ने 10 में से तीन मैच जीते हैं। कैरेबियन ऑलराउंडर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोट लग गई थी। टूर्नमेंट से बाहर होने के बाद ब्रावो ने फैंस से टीम को सपॉर्ट करना जारी रखने की अपील की है। चेन्नै सुपर किंग्स के टि्वटर हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में ब्रावो ने कहा, 'यह बुरी खबर है। अपनी टीम चेन्नै सुपर किंग्स को यूं छोड़कर जाना बुरा लग रहा है। मेरे सभी CSK फैंस को मैं बस यही कहना चाहता हूं कि आप टीम का हौसला बढ़ाते रहें। उसे सपॉर्ट करते रहें।' ब्रावो ने कहा, 'यह सीजन वैसा नहीं रहा है जैसा हमारे फैंस चाहते थे, लेकिन हमने अपना बेस्ट दिया। कई बार अपना सर्वश्रेष्ठ देने के बाद भी नतीजे ऐसे नहीं आते। हमें सपॉर्ट करते रहिए और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम अधिक मजबूत और चैंपियन की तरह वापसी करेंगे। हम सबसे कामयाब फ्रैंचाइजी में हैं, मुझे लगता है कि हमें चेन्नै सुपर किंग्स का सदस्य और फैन होने का गर्व होना चाहिए।' ब्रावो इस सीजन में छह मैच खले हैं। उन्होंने 8.57 इकॉनमी से छह विकेट लिए हैं। उन्हें दो ही मौकों पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला और सिर्फ सात रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम के आखिरी मुकाबले में उन्हें चोट लग गई और वह आखिरी ओवर नहीं फेंक पाए। दिल्ली को आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे। अक्षर पटेल ने रविंद्र जडेजा के ओवर में तीन छक्के लगाए जिससे दिल्ली ने मैच जीत लिया था।

IPL 2020 Orange Cap Holder: आईपीएल 2020 में इस बल्लेबाज के पास है ऑरेंज कैप October 15, 2020 at 05:42PM

नई दिल्ली किंग्स इलेवन पंजाब टीम भले ही आईपीएल पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है लेकिन की बात करें तो चोटी पर अब भी टीम के कप्तान लोकेश राहुल बरकरार हैं।
रैंक बल्लेबाज टीम मैच रन 100s 50s बेस्ट
1 लोकेश राहुल किंग्स इलेवन पंजाब 10 540 1 5 132*
2 शिखर धवन दिल्ली कैपिटल्स 10 465 2 2 106*
3 मयंक अग्रवाल किंग्स इलेवन पंजाब 10 398 1 2 106
4 फाफ डु प्लेसिस चेन्नै सुपर किंग्स 10 375 0 4 87*
5 विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 10 365 0 2 90*

हमारे पास प्लान ए, प्लान बी और प्लान सी तीनों हैं : कोहली October 21, 2020 at 04:30PM

अबू धाबी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार को यहां कहा कि उनकी टीम ने इस बार हर तरह की परिस्थिति के लिए रणनीति तैयार कर रखी है और यही कारण है उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knigt Riders) के खिलाफ वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की जगह मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को नई गेंद सौंपी। कोहली की यह रणनीति कारगर साबित हुई। सिराज ने चार ओवर में आठ रन देकर दो विकेट लिए। केकेआर आठ विकेट पर 84 रन ही बना पाया। आरसीबी ने 13.3 ओवर में लक्ष्य हासिल करके इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी स्थिति मजबूत की। कोहली (Kohli) ने मैच के बाद कहा, ‘मैं वाशी (सुंदर) को नई गेंद सौंपने की सोच रहा था। टॉस गंवाना अच्छा रहा क्योंकि हम भी पहले बल्लेबाजी करते। हमारी रणनीति वाशी और (क्रिस) मॉरिस (Chris Morris) से गेंदबाजी का आगाज करवाना था लेकिन तब हमने मॉरिस और सिराज (Siraj bowling) को नई गेंद सौंपने का फैसला किया।’ | उन्होंने कहा, ‘टीम प्रबंधन ने ऐसी संस्कृति तैयार की है जहां सटीक रणनीति होती है। हमारे पास प्लान ए, प्लान बी और प्लान सी होता है। हमें इस रणनीति पर अमल करना होता है। हमने नीलामी में भी कुछ चीजें की थी जिसका फायदा मिल रहा है। आपके पास सभी योजनाएं होती है लेकिन आपको अपने खिलाड़ियों पर विश्वास होना चाहिए।’ कोहली ने मॉरिस (Morris) और सिराज (Siraj) की विशेष रूप से प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘मॉरिस जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो नेतृत्व करना चाहते हैं। वह ऊर्जावान हैं। वह गेंद से, बल्ले से और क्षेत्ररक्षण में योगदान दे सकते हैं।’ कोहली ने कहा, ‘सिराज के लिए पिछला साल मुश्किल रहा और उनकी काफी आलोचना हुई। इस बार उन्होंने कड़ी मेहनत की और वह नेट्स पर भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। अब उसके परिणाम नजर आ रहे हैं।’ मैन ऑफ द मैच सिराज (Siraj) ने कप्तान कोहली का आभार व्यक्त किया (Siraj thanked Kohli) जिन्होंने उन्हें नई गेंद सौंपी। उन्होंने कहा, ‘विराट का आभार कि उन्होंने मुझे नई गेंद दी। मैंने नई गेंद से काफी अभ्यास किया था। हमने यह योजना नहीं बनाई थी कि मैं नई गेंद से गेंदबाजी करूंगा लेकिन जब हम मैदान पर पहुंचे तो विराट भाई ने कहा, मियां तैयार हो जाओ। नितीश राणा को की गई गेंद बहुत अच्छी थी। हमने वैसा ही किया जैसे रणनीति बनाई थी।’ केकेआर के कप्तान इयॉन मॉर्गन स्वाभाविक था कि इस हार से निराश थे लेकिन उन्होंने कहा कि वह शीर्ष क्रम भारत के तीनों बल्लेबाजों शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी और नितीश राणा पर भरोसा बनाए रखेंगे। मोर्गन ने कहा, ‘हमने शुरू में ही चार या पांच विकेट गंवा दिए। हम ऐसी शुरुआत नहीं चाहते थे। यह निराशाजनक था। आरसीबी ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हमें उनका अच्छी तरह से सामना करना चाहिए था। ओस को ध्यान में रखकर हमें शायद पहले गेंदबाजी करनी चाहिए थी।’ उन्होंने कहा, ‘शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों के चयन को लेकर हमने निरंतरता दिखाई है। हमारा मानना है कि वे हमें आगे ले जा सकते हैं। उन्होंने अपनी क्षमता दिखाई है। इसलिए भारतीय बल्लेबाजों पर विश्वास दिखाना महत्वपूर्ण है।’ आंद्रे रसल और सुनील नारायण पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाए लेकिन मोर्गन ने उम्मीद जताई कि वे अगले मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि रसल और नारायण फिट होकर चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन जैसे दो शानदार खिलाड़ियों की बहुत कमी खलती है।’

बल्लेबाजी में हमारे खिलाड़ी हावी ; गेंदबाजी में विदेशियों का जलवा October 21, 2020 at 04:06PM

लगभग दो तिहाई मुकाबले खत्म हो चुके हैं। अब तक 14 बार 80+ का स्कोर बना है।‌ इसमें से 11 बार भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा किया है। यानी 79 फीसदी। मंगलवार तक लीग में 38 मैच हुए, जिनमें 4 शतक लगे हैं। ये सभी भारतीयों के नाम हैं। वहीं, लीग के टॉप-5 हाइएस्ट स्कोरर में 4 भारतीय हैं। लेकिन गेंदबाजी में विदेशी खिलाड़ी हावी हैं। रबाडा हर 12वीं गेंद पर एक विकेट ले रहे हैं।

मयंक-धवन ने दो-दो बार 80+ स्कोर किया, चारों शतक ओपनरों ने लगाए

धवन-मयंक ने दो बार 80+ की पारी खेली। ईशान, बेयरस्टो, कोहली, श्रेयस, प्लेसिस, सैमसन, वॉटसन, राहुल त्रिपाठी, रोहित ने एक-एक बार ऐसा किया है। 200+ रन बनाने वाले खिलाड़ियों के स्ट्राइक रेट में पोलार्ड टाॅप पर हैं। उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से 208 रन बनाए हैं। डिविलियर्स (190) दूसरे पर हैं।

टाॅप-5 बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन में चार विदेशी, विकेट-स्ट्राइक में रबाडा टॉप पर

गेंदबाजों के टाॅप-5 बेस्ट प्रदर्शन में 4 विदेशी हैं। बुमराह, रबाडा, मॉरिस ने 4-4 विकेट लिए हैं। चौथे-पांचवें पर राशिद हैं। उन्होंने 2 बार 3-3 विकेट लिए। चहल-शमी ने 2-2 बार 3 विकेट लिए हैं। 10+ विकेट लेने वाले गेंदबाजों के स्ट्राइक रेट की बात करें तो रबाडा ने 11.3 के स्ट्राइक रेट से 21 विकेट लिए हैं।

डू प्लेसिस 10 कैच लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी

चेन्नई की ओर से फाफ डू प्लेसिस ने 10 मैच में सबसे ज्यादा 10 कैच पकड़े हैं। हेटमायर, पोलार्ड और राहुल तेवतिया ने 7-7 कैच पकड़े हैं। इसके अलावा पडीक्कल, शुभमन, मयंक अग्रवाल और सैम करेन ने 6-6 कैच पकड़े हैं। बतौर विकेटकीपर चेन्नई के कप्तान धोनी ने सबसे ज्यादा 15 शिकार किए हैं। दिल्ली के पंत और मुंबई के डीकॉक ने 10-10 शिकार किए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In batting, our players dominate, 11 times out of 14 to score 80+ Indians; Foreigners thrive in bowling

जीत के बाद कोहली बोले-क्रिस के साथ सुंदर को बॉलिंग करना चाहते थे, पिच को देखकर सिराज को सौंपी गेंद; मॉर्गन ने कहा- पहले गेंदबाजी करना चाहिए था October 21, 2020 at 04:06PM

जीत के बाद कोहली बोले- क्रिस के साथ सुंदर को नए बॉल पार्टनर के रूप में लाने का किया था निर्णय, लेकिन पिच को देखकर सिराज को सौंपी गेंद; मॉर्गन ने कहा- पहले करना चाहिए था बॉलिंग

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने केकेआर को आठ विकेट से हरा दिया। जीत के बाद बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि क्रिस मॉरिस के साथ नए गेंद पार्टनर के रूप में वाशिंगटन सुंदर को बॉल सौंपने का निर्णय लिया था। लेकिन सूखी पिच को देखकर उन्होंने सिराज को गेंद सौंपी। उन्होंने कहा "हमारी रणनीति सुंदर और मौरिस के साथ गेंदबाजी की शुरुआत कराने की थी, लेकिन फिर हमने मौरिस के साथ मोहम्मद सिराज को गेंद सौंपने का निर्णय लिया। मैनेजमेंट ने एक सिस्टम बनाया है, जिसमें सही तरह से रणनीती बनाई जाती है, कुछ भी ऐसे ही नहीं होता। हमारे पास प्लान-ए, प्लान बी और प्लान-सी रहते हैं।"

सिराज ने 8 रन देकर 3 विकेट लिए

सिराज ने 4 ओवर में आठ रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में केकेआर के ओपनर राहुल त्रिपाठी और नितिश राणा का लगातार विकेट लिया। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं सुंदर ने 4 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट लिए।

कोहली ने कहा- सिराज ने कड़ी मेहनत की है

सिराज की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा, "पिछला साल सिराज के लिए मुश्किल रहा था और कई लोग उन पर मेहनत की थी। इस साल उन्होंने काफी मेहनत की और प्रैक्टिस के दौरान कोच से बातचीत कर अपनी कमियों को दूर किया। जिसका परिणाम है कि वह बेहतर गेंदबाजी कर रहे हैं। लेकिन हम चाहते हैं वह आगे भी इसी तरह से मेहनत करें और बेहतर गेंदबाजी करें।"

मॉर्गन- पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय गलत

मैच के बाद केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने माना कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चयन करने के अपने निर्णय को गलत बताया। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इसकी शुरुआत बल्लेबाजी से हुई। हमने जितनी जल्दी अपने चार-पांच विकेट गवां दिए थे, वो निराशाजनक था। बेंगलुरु ने अच्छी गेंदबाजी की। पिच की स्थितियों को देखकर हमें पहले गेंदबाजी करनी चाहिए थी।"
रसेल और नरेन की कमी खली

मोर्गन ने आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को लेकर कहा, "उम्मीद है कि रसेल और नरेन फिट होंगे और चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। वे काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। वो बेहतर ऑलराउंडर है। ऐसे में उनका टीम में न होना टीम के लिए निराशाजनक है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया। केकेआर ने 85 रन का टारगेट दिया, जिसे बेंगलुरु ने 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। कप्तान विराट कोहली ने 17 गेंद पर 18 रन बनाए।

टूर्नामेंट में बने रहने के लिए दोनों को चाहिए जीत, पॉइंट्स टेबल में राजस्थान छठवें और हैदराबाद 7वें नंबर पर October 21, 2020 at 02:43PM

आईपीएल के 13वें सीजन का 40वां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच दुबई में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए दोनों टीमों को यह मैच जीतना जरूरी है। पॉइंट्स टेबल में राजस्थान 8 पॉइंट के साथ छठवें और हैदराबाद 6 पॉइंट के साथ 7वें नंबर पर है। हालांकि राजस्थान ने लीग में अब तक 10 और हैदराबाद ने 9 मैच खेले हैं।

पिछले मैच में राजस्थान ने हैदराबाद को हराया था
पिछले मैच में राजस्थान ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया था। राहुल तेवतिया और रियान पराग ने अपने दम पर मैच हैदराबाद से छीन लिया था। राजस्थान ने पहले 9 बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 158 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद ने एक बॉल रहते 5 विकेट पर मैच जीत लिया था।

बटलर-स्मिथ राजस्थान के टॉप स्कोरर
राजस्थान के जोस बटलर और कप्तान स्टीव स्मिथ ने राजस्थान के लिए सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। बटलर ने 9 मैच में 262 रन और स्मिथ ने 10 मैच में 246 रन बनाए हैं। इसके अलावा संजू सैमसन ने 10 मैच में 236 रन बनाए हैं।

आर्चर-तेवतिया के नाम सबसे ज्यादा विकेट
राजस्थान के लिए सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जोफ्रा आर्चर पहले और राहुल तेवतिया दूसरे नंबर पर हैं। आर्चर ने 10 मैच में 13 विकेट जबकि तेवतिया ने इतने ही मैचों में 7 विकेट लिए हैं। सीजन में आर्चर ने सबसे ज्यादा 120 डॉट बॉल डालीं हैं।

वॉर्नर-बेयरस्टो हैदराबाद के टॉप स्कोरर
हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने अपनी टीम के लिए सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वॉर्नर ने 9 मैच में 331 और बेयरस्टो ने 9 मैच में 316 रन बनाए हैं। इसके बाद मनीष पांडे का नंबर आता है, जिन्होंने अब तक 9 मैच में 212 रन बनाए हैं।

राशिद-नटराजन ने गेंदबाजी में संभाला मोर्चा
राशिद खान और टी नटराजन ने हैदराबाद के लिए गेंदबाजी में मोर्चा संभाला हुआ है। राशिद ने 10 मैच में 13 विकेट जबकि नटराजन ने 9 मैच में 11 विकेट अपने नाम किए हैं। सीजन में डॉट बॉल डालने के मामले में राशिद (94) छठवें स्थान पर हैं।

हैदराबाद-राजस्थान के महंगे खिलाड़ी
हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन का 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करोड़) हैं। वहीं, राजस्थान में कप्तान स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स 12.50 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

पिच और मौसम रिपोर्ट
दुबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 22 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। यहां पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। दुबई में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। दुबई में इस आईपीएल से पहले हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122

हैदराबाद ने 2 और राजस्थान ने एक बार खिताब जीता
हैदराबाद ने 3 बार (2009, 2016 और 2018) फाइनल में जगह बनाई और 2 बार (2009 और 2016) खिताब अपने नाम किया। वहीं, राजस्थान ने आईपीएल (2008) का पहला सीजन अपने नाम किया था।

आईपीएल में हैदराबाद का सक्सेस रेट राजस्थान से ज्यादा
लीग में सनराइजर्स हैदराबाद का सक्सेस रेट 52.56% है। हैदराबाद ने अब तक कुल 117 मैच खेले हैं, जिनमें उसने 61 मैच जीते और 56 हारे हैं। वहीं, राजस्थान का सक्सेस रेट 50.64% है। राजस्थान ने अब तक कुल 157 मैच खेले हैं, जिनमें उसने 79 जीते और 76 हारे हैं। 2 मैच बेनतीजा रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
RR vs SRH Head To Head Record: Playing 11 Royals Vs Sunrisers | IPL 40th Match Preview Update | Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad IPL Latest News

सचिन ने की मैच विनर निकोलस पूरन की तारीफ, इस दिग्गज से की तुलना October 21, 2020 at 01:24AM

दुबईमहान बल्लेबाज () ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकलोस पूरन () की तारीफ की है और कहा है कि वह गेंद को बड़ी सफाई से मारते हैं। तेंडुलकर ने साथ ही कहा है कि पूरन की बैकलिफ्ट और स्टांस उन्हें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जेपी डुमिनी की याद दिलाता है। पूरन ने मंगलवार को बेहतरीन अर्धशतक जमाकर किंग्स इलेवन पंजाब को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दिलाई है। पूरन ने 28 गेंदों पर 53 रन बनाए। मैच के बाद तेंडुलकर ने ट्वीट किया, ' के बल्ले से कुछ शानदार शॉट्स। वह गेंद को बेहद अच्छे से मारते हैं। उनका स्टांस और बैकलिफ्ट मुझे डुमिनी की याद दिलाता है।' पूरन ने अभी तक इस आईपीएल में 10 पारियों में 295 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180 रहा है।

IPL: राजस्थान और हैदराबाद का भिडंत, ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों की इज्जत लगी दांव पर October 21, 2020 at 12:59AM

दुबई आईपीएल 13 () का 40वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Rajasthan vs Hyderabad) के बीच गुरुवार को खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए लिए ये मैच 'करो या मरो' साबित होने वाला है। अब जितने भी मुकाबले हो रहे हैं वे प्ले ऑफ (Play Off Matches) की दौड़ के लिए है इसलिए अब लड़ाई और भी ज्यादा कठिन हो गई है। युवा खिलाड़ियों को समझनी होगी जिम्मेदारीसनराइजर्स के प्रियम गर्ग और अब्दुल समद हों या रॉयल्स के कार्तिक त्यागी और रियान पराग, दोनों टीमों के युवा खिलाड़ियों पर सीनियर खिलाड़ियों के उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण अतिरिक्त दबाव है। सनराइजर्स आठ टीमों की अंक तालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर है और टीम के नौ मैचों में सिर्फ छह अंक हैं। सनराइजर्स को जीतने होंगे सभी मुकाबलेपिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ बड़ी जीत के बाद रॉयल्स की टीम उनसे एक स्थान आगे है और उसके आठ अंक हैं। सनराइजर्स की टीम को प्ले ऑफ की उम्मीद बनाए रखने के लिए अपने बाकी बचे पांचों मैच जीतने होंगे जबकि रॉयल्स की टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी और टीम उम्मीद कर रही होगी कि सुपरकिंग्स के खिलाफ पिछले मैच की तरह इस मैच में भी उसके विदेशी खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन करेंगे। रॉयल्स ने दो हार के बाद की वापसीआईपीएल अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है और ऐसे में दोनों ही टीमों की राह आसान नहीं होगी और दोनों ही टीमों को पता है कि वे ढिलाई बरतने की स्थिति में नहीं हैं। रॉयल्स ने दो बड़ी हार के बाद वापसी की है और सनराइजर्स के खिलाफ जीत की दावेदार होगी जिसे अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर में हार झेलनी पड़ी। जोफ्रा आर्चर रॉयल्स के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई कर रहे हैं जबकि श्रेयस गोपाल और राहुल तेवतिया की स्पिन जोड़ी ने सुपरकिंग्स के खिलाफ बीच के ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया और कप्तान स्टीव स्मिथ को गुरुवार को अपने गेंदबाजों से एक और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। जोस बटलर और बेन स्टोक्स से काफी उम्मीदेंसुपरकिंग्स के खिलाफ जोस बटलर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया जिससे स्मिथ बिना किसी दबाव के खेल सके लेकिन रॉयल्स को साझेदारियों की जरूरत होगी। आलराउंडर बेन स्टोक्स अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जबकि रोबिन उथप्पा टीम की सबसे कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं। ऐसे में स्मिथ पंजाब के मनन वोहरा को मौका देने पर विचार कर सकते हैं। संजू सैमसन की फॉर्म भी टीम के लिए चिंता का विषय है जिन्होंने लगातार दो अर्धशतक के साथ टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की थी। सुपरओवर में मिली हारदूसरी तरफ यह देखना होगा कि सनराइजर्स की टीम रविवार को नाइट राइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर में मिली हार से उबर पाई है या नहीं। डेविड वार्नर की टीम इस हार से निश्चित तौर पर दुखी होगी लेकिन टीम को इससे जल्द से जल्द उबरना होगा और प्रतियोगिता में बने रहने के लिए अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा। हैदराबाद के लिए चोट बड़ी समस्याचोटों के कारण तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और आलराउंडर मिशेल मार्श के बाहर होने से सनराइजर्स की टीम असमंजस की स्थिति में है कि अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करे या गेंदबाजी को और कप्तान वार्नर भी इस तथ्य को स्वीकार कर चुके हैं। टीम अपने बल्लेबाजों पर काफी निर्भर है, विशेषकर शीर्ष चार बल्लेबाजों पर जिसमें जॉनी बेयरस्टॉ, वार्नर, मनीष पांडे और केन विलियमसन शामिल हैं। कप्तान वार्नर को उम्मीद होगी कि बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों बेहतर प्रदर्शन करेंगे जिससे कि टीम टूर्नामेंट में बनी रहे। संभावित प्लेइंग इलेवन राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, कार्तिक त्यागी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, रियान पराग, मनन वोहरा, रॉबिन उथप्पा,और जोफ्रा आर्चर। सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टॉ, केन विलियमसन, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, विजय शंकर, राशिद खान, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम।

इस मामले में रोनाल्डो से आगे निकले लियोनेल मेसी, बनाया खास रेकॉर्ड October 21, 2020 at 01:01AM

बार्सिलोनामहान फुटबॉल खिलाड़ी () ने चैंपियंस लीग में कैम्प नाउ में फेरेनसवारोस के खिलाफ बार्सिलोना की 5-1 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में किए गए गोल के बाद मेसी चैंपियंस लीग में 36 अलग-अलग टीमों के खिलाफ गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अर्जेंटीना के इस स्टार ने चैंपियंस लीग में 41 टीमों के खिलाफ मैच खेले हैं, लेकिन रुबीन कजान, एटलेटिको मेड्रिड, बेनफिका, उडनीस और इंटर मिलान के खिलाफ गोल नहीं किए हैं। स्पेनिश क्लब बार्सिलोना की वेबसाइट के मुताबिक, इस गोल के बाद वह क्रिस्ट्रियानो रोनाल्डो और राउल गोंजालेज से तीन गोल आगे हो गए हैं। मेसी ने 27वें मिनट में पेनाल्टी को गोल में तब्दील किया और इसी के साथ वह चैंपियंस लीग के इतिहास में लगातार 16 सीजनों में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। हंगरी के क्लब के खिलाफ गोल करने के बाद मेसी 16 देशों की टीमों के खिलाफ गोल करने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा गोल इंग्लैंड के क्लबों के खिलाफ किए हैं। यह संख्या 26 है। उन्होंने आर्सेनल के खिलाफ सबसे ज्यादा नौ गोल किए हैं। उसके बाद एसी मिलान और सेल्टिक हैं। दोनों के खिलाफ मेसी ने आठ-आठ गोल किए हैं।

बांग्लादेशी क्रिकेटर संजीदा इस्लाम का वेडिंग फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल, ICC ने भी किया शेयर October 21, 2020 at 12:33AM

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी संजीदा इस्लाम का वेडिंग फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्रिकेट की पिच पर दुल्हन की तरह तैयार संजीदा क्रिकेटिंग शॉट्स लगाते नजर आ रहीं हैं। संजीदा ने हाल ही में रंगपुर के एक प्रथम श्रेणी क्रिकेटर मिम मोसादेक के साथ शादी की है।

नारंगी रंग की साड़ी में नजर आ रहीं
संजीदा के वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। संजीदा शादी के लिए तैयार होकर क्रिकेट बैट के साथ दिखाई दे रही हैं, उनकी तस्वीरों को ट्विटर पर आईसीसी ने भी शेयर किया है। संजिदा ने इन तस्वीरों में पिच पर नारंगी रंग की साड़ी के अलावा मांग टीका, चुर (वजनदार कंगन) और फूलों से बने आभूषण पहन रखे हैं।

2012 में किया था डेब्यू
संजीदा ने अगस्त 2012 में आयरलैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबले के साथ इंटरनेशनल डेब्यू किया था। 2018 में वह उस टीम का हिस्सा थीं, जिसने पहली बार महिला एशिया कप टी20 खिताब जीता था।

संजीदा ने 16 वन-डे मैचों की 15 पारियों में 11.60 की औसत से 174 रन बनाए हैं। 35 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है। वहीं, उन्होंने 54 मैच 49 पारियों में उन्होंने 74.07 के स्ट्राइक रेट से 520 रन बनाए हैं। नाबाद 71 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटोशूट के दौरान क्रिकेट की पिच पर दुल्हन की तरह तैयार बांग्लादेश की क्रिकेटर संजीदा इस्लाम क्रिकेटिंग शॉट्स लगाते हुए।

IPL 2020: इतिहास रचकर भी अनजान थे शिखर धवन, मैच के बाद दिया ऐसा रिऐक्शन October 21, 2020 at 12:43AM

दुबईदिग्गज ओपनर () आईपीएल के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने लीग में लगातार दो शतक जमाए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने यह रेकॉर्ड मंगलवार रात को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में हासिल किया। धवन का यह शतक हालांकि बर्बाद गया क्योंकि पंजाब ने दिल्ली को पांच विकेट से हरा दिया। धवन ने 61 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए। धवन को उनके शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। धवन ने कहा, 'आज फैसला हमारे पक्ष में नहीं गया, लेकिन टीम के खिलाड़ी शानदार खेले। मैंने एक छोर संभाले रखने की जिम्मेदारी ली और जब मौका मिला तब बाउंड्रीज मारीं।' धवन ने शतक जमाकर रेकॉर्ड तोड़ा है वह इस बात से अनजान हैं। उनसे जब इस बारे में पूछा गयो तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता।' धवन ने मंगलवार से पहले 69, 57, नाबाद 101 रनों की पारियां खेली थीं। धवन ने कहा कि वह इस पारी के दौरान उस अंदाज में थे जैसे अपने पदार्पण मैच में थे। उन्होंने कहा, 'मुझे आज काफी मजा आया। मैंने इस अंदाज में बल्लेबाजी अपने पहले टेस्ट में की थी। यह अच्छी बात है कि मैं लगातार रन कर रहा हूं, इससे आपको आत्मविश्वास मिलता है। मैं इस बात को सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं अच्छे से आराम करूं और अगले मैच से पहले तारोताजा रहूं।'

चेन्नै सुपर किंग्स को बड़ा झटका, बाकी मैचों से बाहर हुए स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो October 20, 2020 at 11:03PM

नई दिल्ली पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर बैठी हुई ने इंडियन प्रीमियर लीग में अभी चार मैच और खेलने हैं लेकिन उसे एक और बड़ा झटका लगा है। उसके स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो इस सीजन से बाहर हो गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में काशी विश्वनाथन ने कहा कि ब्रावो इस सीजन से बाहर हो गए हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में लगी चोट के बाद ब्रावो स्वदेश लौट रहे हैं। उन्होंने कहा, 'नहीं, ब्रावो अब इस बार आगे भाग नहीं लेंगे। वह चोट के कारण बाहर हो गए हैं। वह एक-दो दिन में स्वदेश लौट जाएंगे।' टूर्नमेंट की बात करें तो चेन्नै सुपर किंग्स की हालत बहुत खराब है। वह 10 में से सिर्फ तीन मैच जीते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में वह चोट के कारण आखिरी ओवर नहीं फेंक पाए थे। दिल्ली को आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए थे। अक्षर पटेल ने रविंद्र जडेजा के ओवर में तीन छक्के लगाकर मैच जीत लिया था। ब्रावो अंतिम ओवर्स के विशेषज्ञ हैं और दिल्ली को उनकी चोट का बड़ा खमियाजा भुगतना पड़ा था।

दुल्‍हन के हाथों में बैट! बांग्‍लादेशी क्रिकेटर संजीदा इस्‍लाम का शादी से पहले जबर्दस्‍त फोटोशूट October 20, 2020 at 10:50PM

नई पीढ़ी में शादी से पहले फोटोशूट कराने का चलन है। क्‍या आपने कभी सोचा है कि कोई क्रिकेटर अगर शादी के लिए फोटोशूट कराएगा तो क्‍या होगा? बांग्‍लादेश की महिला क्रिकेटर संजीदा इस्‍लाम ने कुछ यही किया है। उन्‍होंने खूबसूरत लोकेशंस तक जाने के बजाय एक स्‍टेडियम में ही स्‍टूडियो बना दिया। शादी के जोड़े में सजी संजीदा जब हाथ में बैट लेकर पोज देने खड़ी हुईं तो तस्‍वीरें बेहद खूबसूरत निकलीं। इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने संजीदा के इस खास फोटोशूट की तस्‍वीरें शेयर की हैं। ICC ने लिखा है, 'ड्रेस, जूलरी, क्रिकेटर्स का बैट। क्रिकेटर्स के वेडिंग फोटोशूट कुछ ऐसे होते हैं।'

Sanjida Islam marriage photos: 24 साल की बांग्‍लादेशी क्रिकेटर संजीदा इस्‍लाम ने मोसद्दक से शादी की है। उनकी शादी से ठीक पहले हुआ फोटोशूट वायरल हो गया है।


दुल्‍हन के हाथों में बैट! बांग्‍लादेशी क्रिकेटर संजीदा इस्‍लाम का शादी से पहले जबर्दस्‍त फोटोशूट

नई पीढ़ी में शादी से पहले फोटोशूट कराने का चलन है। क्‍या आपने कभी सोचा है कि कोई क्रिकेटर अगर शादी के लिए फोटोशूट कराएगा तो क्‍या होगा? बांग्‍लादेश की महिला क्रिकेटर संजीदा इस्‍लाम ने कुछ यही किया है। उन्‍होंने खूबसूरत लोकेशंस तक जाने के बजाय एक स्‍टेडियम में ही स्‍टूडियो बना दिया। शादी के जोड़े में सजी संजीदा जब हाथ में बैट लेकर पोज देने खड़ी हुईं तो तस्‍वीरें बेहद खूबसूरत निकलीं। इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने संजीदा के इस खास फोटोशूट की तस्‍वीरें शेयर की हैं। ICC ने लिखा है, 'ड्रेस, जूलरी, क्रिकेटर्स का बैट। क्रिकेटर्स के वेडिंग फोटोशूट कुछ ऐसे होते हैं।'



दुल्‍हन बनीं संजीदा का स्‍वैग देखिए
दुल्‍हन बनीं संजीदा का स्‍वैग देखिए

पूरी तरह शादी की पोशाक में सजीं-धजीं संजीदा ने कवर ड्राइव पर हाथ आजमाया।



लोगों को भा गया ये बेहतरीन लुक
लोगों को भा गया ये बेहतरीन लुक

बांग्‍लादेश में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल हैं। ऐसे में संजीदा का यह अनोखा फोटोशूट लाखों फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।



संजीदा ने इंस्‍टा पर शेयर की तस्‍वीरें
संजीदा ने इंस्‍टा पर शेयर की तस्‍वीरें

उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर अपनी शादी के बाद की कुछ तस्‍वीरें साझा की हैं। 2012 में डेब्‍यू करने वालीं संजीदा इन तस्‍वीरों में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।



मिडल ऑर्डर में खेलती हैं संजीदा इस्‍लाम
मिडल ऑर्डर में खेलती हैं संजीदा इस्‍लाम

बांग्‍लादेश के लिए मिडल ऑर्डर में खेलने वाली संजीदा ने 16 वनडे और 54 टी-20 खेले हैं। उन्‍होंने वनडे में 174 और टी-20 में 520 रन बनाए हैं।



हार के बाद फ्लेमिंग ने माना, टीम का ताकत खत्म हो चुकी है October 20, 2020 at 11:46PM

शारजाह के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। पहली बार वह आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने से चूकने वाली है। चेन्नै ने 10 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं और उसके छह अंक हैं। अपने पिछले मैच में उसे राजस्थान रॉयल्स के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नै के फैंस के लिए चिंता की बात यह भी है कि उसके कोच ने भी माना है कि इस सीजन में उसका सफर शायद समाप्त हो गया है। राजस्थान से हार के बाद फ्लेमिंग ने कहा, 'हम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर हैं। और टीम की इस हालात को देखकर कहा जा सकता है कि हमारा दम निकल चुका है। अगर आप पिछले तीन साल के प्रदर्शन को देखें, तो हम पहले साल जीते, दूसरे साल आखिरी गेंद पर हारे और हम जानते थे कि इस तीसरे साल अधिक उम्र के खिलाड़ियों के साथ उतरना मुश्किल होगा। और दुबई में हमें नई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।' फ्लेमिंग ने कहा, 'अगर आप टीम के मनोबल की बात करें तो यह फिलहाल बहुत गिरा हुआ है। हम कुछ मैचों में जीत के काफी करीब पहुंचे लेकिन इस मैच (राजस्थान रॉयल्स) के खिलाफ हमारे पास कोई मौका नहीं था। हम जानते थे कि यह एक अहम मुकाबला था लेकिन उन्होंने हमें कोई मौका नहीं मिला।' फ्लेमिंग ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमारे पास एक मौका है, लेकिन जब आप अपने खेल से ज्यादा दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करते हैं तो अपने मनोबल को बनाए रखना और सकारात्मक रहना काफी मुश्किल होता है।' चेन्नै का अगला मुकाबला शुक्रवार को मुंबई इंडियंस से होगा।

चोट की वजह से ब्रावो भी IPL से बाहर, CEO बोले- रैना और हरभजन की कमी खली October 20, 2020 at 11:12PM

आईपीएल के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को एक और झटका लगा है। टीम के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो भी ग्रोइन इंज्युरी की वजह से लीग से बाहर हो गए हैं। 17 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले के बीच में ही ब्रावो मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद उनकी मैदान पर वापसी नहीं हुई।

इससे पहले चेन्नई के सीनियर प्लेयर्स सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने निजी कारणों से मौजूदा टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया था। रैना और हरभजन की गैरमौजूदगी में टीम को कमजोर मिडिल ऑर्डर और कमजोर स्पिन गेंदबाजी के साथ मैदान पर उतरना पड़ा।

घर लौटेंगे ब्रावो
टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन के कहा कि ब्रावो ग्रोइन इंज्युरी की वजह से बचे हुए मैचों के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वे एक-दो दिन में वापस अपने घर रवाना होंगे। ब्रावो ने चेन्नई के लिए 6 मैच खेले और 2 पारियों में 7 ही रन बना सके और गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 6 विकेट चटकाए।

खिलाड़ियों के फैसला सम्मान जरूरी
रैना और हरभजन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर सुरेश रैना और हरभजन सिंह चेन्नई टीम का अहम हिस्सा हैं और हमें उनकी कमी खली। लेकिन आपको खिलाड़ियों के फैसले का सम्मान करना होता है। हम ऐसे ही काम करते हैं, फिर चाहे वह जूनियर प्लेयर्स हों या सीनियर।

चेन्नई की प्ले-ऑफ की राह मुश्किल
सुपर किंग्स ने लीग में 10 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 3 में ही उसे जीत मिली हैं। जबकि 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम की मौजूदा फॉर्म को देखें, तो प्ले-ऑफ की रेस में वह दू-दूर तक नहीं देती। फिलहाल पॉइंट्स टेबल में चेन्नई 6 पॉइंट्स के साथ आखिरी स्थान पर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बीच मैच में ही बाहर जाना पड़ा था। इसके बाद वे गेंदबाजी करने नहीं उतरे थे।

बैंगलोर के सामने है कोलकाता की मुश्किल चुनौती, टॉप 4 में जगह मजबूत करने की जंग October 20, 2020 at 10:14PM

अबू धाबी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का मुकाबला होगा। बुधवार को यह मैच अबू धाबी (Abu Dhabi) में खेला जाएगा। सीजन के इस 39वें मैच में टॉप 2 में कायम दोनों टीमों की कोशिश अपनी स्थिति मजबूत करने की ही होगी। दोनों टीमों ने इस सीजन में अभी तक नौ मैच खेले हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम ने जहां छह मैच जीते हैं और वह 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है वहीं केकेआर (KKR) ने पांच मैच जीते हैं और वह 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर कायम है। रॉयल चैलेंजर्स (Royal Challengers) ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को सात विकेट से हराया था। राजस्थान (Rajasthan) की टीम मैच में काफी मजबूत नजर आ रही थी लेकिन पारी के अंत में एबी डि विलियर्स (Ab De Villiers) ने सिर्फ 22 गेंद पर नाबाद 55 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी थी। वहीं अगर कोलकाता (KKR) की बात करें तो उन्होंने सुपर ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को हराया था। (Dinesh Karthik) और इयॉन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने अपनी टीम को 5 विकेट पर 165 के स्कोर तक पहुंचाया था। कोलकाता (KKR) के लिए लॉकी फर्ग्युसन (Lauki Ferguson) ने सनराइजर्स (SRH) को सुपर ओवर में सिर्फ दो ही रन बनाने दिए थे। उन्होंने पहली ही गेंद पर सनराइजर्स (SRH) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) को आउट किया था और इसके बाद अब्दुल समद (Abdul Samad) का विकेट भी लिया था। इस सीजन में यह दूसरा मौका है जब दोनों टीमें आमने-सामने हैं। पिछले मुकाबले में एबीडी ने 33 गेंद पर नाबाद 73 रन बनाए थे। कोलकाता (KKR) की कोशिश उस हार का बदला लेने की होगी। कोलकाता चाहेगी कि वह मुकाबला जीतकर 2 महत्वपूर्ण अंक अर्जित करे। यह सीजन में उनकी छठी जीत होगी और प्लेऑफ का उनका दावा और मजबूत होगा। दोनों टीमें जहां अपना जीत का सफर जारी रखना चाहेंगी ऐसे में देखते हैं कि उनकी संभावित टीमें क्या हो सकती हैं- कोलकाता नाइट राइडर्स शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयॉन मॉर्गन (कप्तान), आंद्रे रसल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्युसन, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरदेवदत्त पडीक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डि विलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत मान, क्रिस मॉरिस, वॉशिंगटन सुंदर, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल

युवराज सिंह ने बताया गेम चेंजर, बोले- IPL में पंजाब का लगातार 3 मैच जीतना खतरे की घंटी October 20, 2020 at 09:21PM

आईपीएल के मौजूदा सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। फील्डिंग हो या बल्लेबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में वे दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पूरन ने ताबड़तोड़ फिफ्टी लगाई थी। इसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने पूरन की तारीफ करते हुए कहा कि वे एक गेम चेंजर हैं। आईपीएल में पंजाब का लगातार 3 मैच जीतना बाकी टीमों के लिए खतरे घंटी है।

युवराज ने ट्वीट किया कि पूरन को खेलते देखना बहुत मजेदार है। शानदार खिलाड़ी। इसी के साथ किंग्स इलेवन ने लीग में अपनी वापसी का ऐलान किया।

पूरन और मैक्सवेल ने बदला मैच
दिल्ली के खिलाफ पंजाब के टॉप ऑर्डर बैट्समैन के जल्दी आउट होने के बाद पूरन और ग्लेन मैक्सवेल ने टीम को संभाला। पूरन ने 28 बॉल पर 53 रन की शानदार पारी खेली थी। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए थे। वहीं, मैक्सवेल ने 24 बॉल पर 32 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया।

सचिन ने भी तारीफ की
गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने भी पूरन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पूरन ने कुछ पावरफुल शॉट खेले। वह शानदार क्लीन हिटर हैं। उनकी स्टांस और बैक लिफ्ट ने मुझे जेपी डुमिनी की याद दिलाई।

दिल्ली को 5 विकेट से हराया था
आईपीएल के 13वें सीजन के 38वें मैच में पंजाब ने दिल्ली को 5 विकेट से हरा दिया था। लगातार तीसरी जीत के साथ पंजाब पॉइंट्स टेबल के टॉप-5 में पहुंच गई है। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में पंजाब ने 19 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 167 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिल्ली के खिलाफ निकोलस पूरन ने 28 बॉल पर 53 रन की शानदार पारी खेली थी। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए थे।

यह हार आंखें खोलने वाली, हमें अधिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए: अय्यर October 20, 2020 at 09:38PM

दुबईदिल्ली कैपिटल्स () के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ हार के बाद कहा कि यह आंखें खोलने वाली है और साथ ही उन्होंने फॉर्म में चल रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के अलावा टीम के अन्य बल्लेबाजों से अधिक जिम्मेदारी लेने को कहा। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 164 रन बनाए लेकिन उसे पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। सलामी बल्लेबाज धवन (Dhawan) बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और पिछली चार पारियों में नाबाद 69, 57, नाबाद 101 और नाबाद 106 रन बना चुके हैं। अय्यर ने मैच के बाद ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘यह हमारे लिए आंखें खोलने वाला मुकाबला था। आगे हमें कड़ी स्थिति और मजबूत टीमों का सामना करना पड़ेगा। अतीत में हमने शानदार क्रिकेट खेला है लेकिन हमें इसे अतीत में ही छोड़ना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा, खुलकर खेलना होगा और अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी। हमें क्वॉलिफाइ करने के लिए एक मैच और जीतना है और इसे ध्यान में देखते हुए हमें एक बार में एक मैच पर ध्यान लगाना होगा।’ पंजाब की टीम के खिलाफ धवन ने 106 रन बनाए लेकिन अय्यर, पृथ्वी साव, मार्कस स्टोइनिस, ऋषभ पंत और शिमरोन हेटमायर मिलकर 54 रन ही बना सके। अय्यर ने कहा, ‘शिखर धवन जिस तरह खेल रहे हैं उसकी मुझे काफी खुशी है। एक बल्लेबाज के रूप में वह हमारे लिए शानदार मंच तैयार कर रहा है। हमें अपनी भूमिका अच्छी तरह पता होनी चाहिए।’ दिल्ली के कप्तान का हालांकि मानना है कि बल्लेबाजों की मानसिक स्थिति अच्छी है और यह हार सिर्फ एक झटका है। अय्यर ने कहा, ‘इसके अलावा मेरा मानना है कि सभी बल्लेबाजों की मानसिक स्थिति काफी अच्छी है और यहां से कुछ मैचों में नतीजा प्रतिकूल हो सकता है और थकान हावी हो सकती है। इसे एकतरफ रखकर हमें अपने मजबूत पक्षों पर ध्यान लगाना होगा।’ अय्यर ने दुबई के विकेट पर दोष नहीं डाला क्योंकि उनका मानना है कि यह दोनों पारी में समान रहा। दिल्ली के कप्तान ने स्वीकार किया कि तुषार देशपांडे के पारी के पांचवें ओवर ने किंग्स इलेवन पंजाब को जरूरी लय दी जिसमें 26 रन बने। उन्होंने कहा, ‘पावर प्ले के पांचवें ओवर ने निश्चित तौर पर उन्हें लय दी लेकिन इसके अलावा हमने कड़ा खेल दिखाया और मैच को अंत तक ले गए।’ अय्यर ने कहा, ‘हमने कुछ रन आउट और कैच गंवाए लेकिन यह खेल का हिस्सा है। अगले कुछ दिनों में ट्रेनिंग के दौरान हम कड़ी मेहनत करेंगे।’ मुंबई रणजी टीम के अय्यर के साथी देशपांडे के पारी के पांचवें ओवर में क्रिस गेल ने तीन चौके और दो छक्के जड़े थे।