Thursday, January 16, 2020

भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे थोड़ी देर में, चोटिल ऋषभ पंत की जगह केएस भरत टीम में शामिल January 16, 2020 at 08:47PM

खेल डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। चोटिल विकेटकीपर ऋषभ पंत इस मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह कर्नाटक के विकेटकीपर केएस भरत को टीम में शामिल किया गया, लेकिन राजकोट में उनके खेलने की संभावना कम ही है।पहले वनडे में तेज गेंजबाज पैट कमिंस की गेंद पंत के हेलमेट पर लगी थी। वे बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन के लिए गए हैं।

विराट कोहली के पास बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी-20) में सबसे ज्यादा शतक लगाने का मौका है। फिलहाल, कोहली 41 शतक लगाकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ शीर्ष पर हैं। ऑस्ट्रेलिया मुंबई वनडे 10 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है।

विराट-पोंटिंगटी-20 में शतक नहीं लगा पाए

कोहली ने बतौर कप्तान 53 टेस्ट में 20 और 80 वनडे में 21 शतक लगाए हैं। वे अब तक 27 टी-20 में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं।पोंटिंग ने 77 टेस्ट में 19 और 230 वनडे में 22 शतक ठोके हैं। वेभी 17 टी-20 में शतक नहीं जमा पाए थे।

बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 6 बल्लेबाज

खिलाड़ी मैच पारी रन शतक देश
विराट कोहली 170 197 11041 41 भारत
रिकी पोंटिंग 324 376 15440 41 ऑस्ट्रेलिया
ग्रीम स्मिथ 286 368 14878 33 द. अफ्रीका
स्टीव स्मिथ 93 118 5885 20 ऑस्ट्रेलिया
माइकल क्लार्क 139 171 7060 19 ऑस्ट्रेलिया
ब्रायन लारा 172 204 8410 19 वेस्टइंडीज

राजकोट में भारत अब तक वनडे नहीं जीता
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत ने अब तक दो वनडे खेले, जिनमें उसे हार मिली है। पिछला मैच भारत ने 18 अक्टूबर 2015 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। यह मैच अफ्रीका ने 18 रन से जीता था। इससे पहले 11 जनवरी 2013 को इंग्लैंड ने भारतीय टीम पर 9 रन से जीत दर्ज की थी।

हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 138 वनडे में भारतीय टीम 50 में ही जीत सकी। ऑस्ट्रेलिया की टीम 78 में जीती। 10 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, भारत में दोनों के बीच अब तक 62 मैच हुए। इस दौरान टीम इंडिया 27 में जीती। 30 में हार का मिली। 5 मुकाबले बेनतीजा रहे।

दोनों टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव।

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मॉर्नस लबुशाने, केन रिचर्डसन, डी आर्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया ने मुंबई में पहले वनडे में भारत को 10 विकेट से हराया था।

मोहन बगान और एटीके के विलय से खुश हैं गांगुली January 16, 2020 at 08:42PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अध्यक्ष ने और के विलय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह क्लब भारतीय फुटबॉल को आगे ले जाने में काफी अहम भूमिका निभाएगा। गांगुली ने ट्वीट किया, 'बंगाल फुटबॉल के लिए बहुत बड़ा लम्हा। मुझे कोई संदेह नहीं कि मोहन बगान एटीके भारतीय फुटबॉल को आगे ले जाने के पथ-प्रदर्शक बन सकता है।' गुरुवार को आई-लीग क्लब मोहन बगान और इंडियन सुपर लीग () के क्लब एटीके का विलय हो गया। मोहन बगान फुटबॉल क्लब (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष सधन बोस ने आधिकारिक बयान में कहा, 'इस बारे में मैं भारत और हमारे कोलकाता के जाने-माने उद्योगपति डॉक्टर संजीव गोयनका को उनके ग्रुप आरपीएसजी के जरिए निवेश का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। भारतीय फुटबॉल को लेकर उनका विजन हमारे नजरिए से मिलता है और हम दोनों मिलकर क्लब को नई ऊचाइंयों पर ले जा सकते हैं।' नया क्लब 1 जून से सामने आएगा और 2020-21 से आईएसएल का हिस्सा होगा।

India vs Australia: वॉन ने कहा, मिडल ऑर्डर है टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी January 16, 2020 at 07:56PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम पर निशाना साधा है। वॉन ने कहा कि मिडल ऑर्डर की कमजोरी टीम इंडिया की परेशानी का सबसे बड़ा सबब है। वॉन ने कहा कि टीम के इंजन रूम में पावर की कमी है। वॉन ने इस ओर भी इशारा किया कि कैसे भारतीय टीम पिछले दो 50 ओवर वर्ल्ड कप टूर्नमेंट में सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पा रही है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। भारतीय टीम वानखेड़े स्टेडियम में कंगारू टीम के सामने पूरी तरह पस्त नजर आई थी। सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को राजकोट में खेला जाएगा। वॉन ने ट्वीट किया, 'यह देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे वनडे इंटरनैशनल में भारतीय टीम किस तरह जवाब देती है। अगर वह ईमानदारी से विचार करें तो पाएंगे कि पिछले दो वर्ल्ड कप में वह अंडरअचीव रहे। मेरी नजर में इंजन रूम यानी मिडल ऑर्डर में पावर की कमी इसका एक बड़ा कारण है। उनके पास मेजबान के चैंपियन बनने की परंपरा को कायम रखने के लिए तीन साल का वक्त है।' गौरतलब है कि 2023 के क्रिकेट विश्व कप का आयोजन भारत में ही होगा। पहले वनडे इंटरनैशनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारत की पूरी टीम 49.1 ओवर में 255 रनों पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए 258 रन बनाकर मैच जीत लिया। सिर्फ 37.4 ओवरों में ही ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य हासिल कर लिया। नंबर चार पर अपनी जगह पक्की करते नजर आ रहे थे लेकिन कोहली ने बीते मुकाबले में खुद उस स्थान पर बैटिंग करने का फैसला किया। इसके बाद मिडल ऑर्डर को लेकर चली आ रही बहस एक बार फिर शुरू हो गई। और टीम इंडिया का नंबर चार कौन हो यह सवाल एक बार फिर पूछा जाने लगा। भारत ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी ट्रोफी जीती थी। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रोफी का खिताब जीता था। इसके बाद टीम दो बार फाइनल और तीन बार आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी के सेमीफाइनल तक का ही सफर तय कर पाई है। भारतीय टीम ने 2014 में वर्ल्ड टी20 के फाइनल में उसे श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा। 2017 के फाइनल में उसे पाकिस्तान से हार मिली। वर्ल्ड कप 2015 में वह सेमीफाइनल, 2016 वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल और 2019 के आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक ही पहुंच सकी।

2 साल बाद टेनिस कोर्ट पर लौटीं सानिया डबल्स के फाइनल में, नादिया के साथ मिलकर तमारा-मैरी की जोड़ी को हराया January 16, 2020 at 07:42PM

होबार्ट.सानिया मिर्जा और यूक्रेन की नादिया किचेनॉक की जोड़ी शुक्रवार को होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के डबल्स के फाइनल में पहुंच गई। सेमीफाइनल में इस जोड़ी ने तमारा जिदानसेक-मैरी बूजकोवा की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6(3), 6-2 से हराया। उन्होंने गुरुवार को अमेरिकन जोड़ी वेनिया किंग और क्रिस्टिना मैकहाले को 6-2, 4-6, 10-4 से हराया था।

सानिया ने मां बनने के दो साल बाद इस टूर्नामेंट में वापसी की। उन्होंने अपने पहले डबल्स मैच में जॉर्जिया की ओक्साना कलशनिकोवा और जापान की मियु कातो की जोड़ी को 2-6, 7-6, 10-3 से हराया था।

सानिया नेअक्टूबर 2017 में पिछला टूर्नामेंट खेला था

6 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया ने पिछला टूर्नामेंट अक्टूबर 2017 में खेला था। तब वे चाइना ओपन में उतरी थीं। इस भारतीय खिलाड़ी की सर्वश्रेष्ठ सिंगल रैंकिंग 27 है, जो उन्होंने 2007 में हासिल की थी। सानिया डबल्स रैंकिंग में नंबर-1 रह चुकी हैं। उनका निकाह 12 अप्रैल 2010 को हैदराबाद में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से हुआ था। अक्टूबर 2018 में सानिया ने बेटे इजहान को जन्म दिया था। इसके बाद से ही वे टेनिस कोर्ट से दूर थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सानिया मिर्जा ने मां बनने के दो साल बाद इस टूर्नामेंट में वापसी की। (फाइल)

प्रबल दावेदार भारत की निगाहें पांचवें अंडर-19 विश्व कप खिताब पर January 16, 2020 at 03:40AM

केपटाउनगत चैंपियन भारत शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में पांचवीं बार खिताब के इरादे से मैदान पर उतरेगा। टीम में कप्तान सहित छह खिलाड़ी सीनियर क्रिकेट (प्रथम श्रेणी, लिस्ट ए या टी20) में खेल चुके हैं। साथ ही चार खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, प्रियम गर्ग, रवि बिश्नोई और कार्तिक त्यागी तो आईपीएल का अनुबंध भी हासिल कर चुके हैं। विराट कोहली की अगुआई वाली टीम ने 2008 चरण से दबदबा बनाना शुरू किया था और तब से जूनियर क्रिकेट सर्किट पर यह बरकरार है। टूर्नमेंट में भाग ले रही अन्य टीमों पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यू जीलैंड में भविष्य के सितारे होंगे। लेकिन जापान और नाइजीरिया की मौजूदगी से निश्चित रूप से एक दिलचस्पी बनेगी। टूर्नमेंट मेजबान दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को किम्बरले के बीच होने वाले मुकाबले से शुरू होगा। इसके बाद अगले दिन ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्ट इंडीज मुकाबला खेला जायेगा। ऑस्ट्रेलिया में भी भारत की तरह कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहले ही सीनियर स्तर के क्रिकेट में खेल चुके हैं जिसमें पूर्व खिलाड़ी इयान हार्वे का भतीजा मैंकेजी हार्वे भी शामिल हैं जो दो लिस्ट ए और 13 टी20 मैच खेल चुके हैं। इसी तरह इंग्लैंड के पास बेन चार्ल्सवर्थ हैं जिन्हें 11 प्रथम श्रेणी मैच खेलने का अनुभव है। उनके कुछ और साथी भी अपने देशों के लिए खेल चुके हैं। जापान को भारत, न्यू जीलैंड और श्रीलंका के साथ ग्रुप डी में रखा गया है। इसमें ज्यादातर दक्षिण एशियाई खिलाड़ी मौजूद हैं जैसे तुषार चतुर्वेदी, युगंधार रेतारेकर, ईशान फर्तयाल, देबाशीष साहू। ये सभी काजुमाशा ताकाहाशी, मासाटो मोरिटा और शु नोगुची की मदद करेंगे। नाईजीरियाई टीम ऑस्ट्रेलिया, वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड वाले मुश्किल ग्रुप में मौजूद हैं। इसमें स्थानीय खिलाड़ी सिलवेस्टर ओकपे, ओचे बोनीफेस, इफिनयिचुक्वु उबोह और ओलेयिंका ओलालये शामिल हैं।

ICC U19 वर्ल्ड कप: आज से शुरुआत, जानें इससे जुड़ी हर बात January 16, 2020 at 06:48PM

नई दिल्ली भारत ने चार बार आईसीसी अंडर-19 का खिताब जीता है। साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में टीम इंडिया ने इस ट्रोफी पर कब्जा किया है। न सिर्फ भारत सबसे ज्यादा , चार बार इस आईसीसी टूर्नमेंट में चैंपियन बना है, बल्कि उसकी जीत का औसत भी सबसे ज्यादा (76.31) रहा है। तो आज से साउथ अफ्रीका में शुरू हो रहे अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में उम्मीदें उत्तर प्रदेश के प्रियम गर्ग के हाथों में होगी। गर्ग पर मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, उन्मुक्त चंद और पृथ्वी साव की परंपरा को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है। उत्तर प्रदेश टीम में गर्ग के साथी रहे ध्रुव जुरल इस टीम के उपकप्तान हैं। यशस्वी पर होंगी नजरें मुंबई के 17 साल के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पर सबकी नजरें होंगी। अक्टूबर में उन्होंने विजय हजारे ट्रोफी में डबल सेंचुरी लगाकर कीर्तिमान स्थापित किया था। वह भारत की ओर से लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज ते। इसके अलावा मुंबई के अथर्व अंकोलेकर, कर्नाटक के स्पिन बोलिंग ऑलराउंडर शुभांग हेगड़े और हैदराबाद के बल्लेबाज तिलक वर्मा से भी काफी उम्मीदें होंगी। अंडर-19 टीम की कमान पूर्व तेज गेंदबाज पारस महाम्ब्रे के हाथों में है। इस टीम ने पिछले साल अंडर-19 एशिया कप, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में जीत हासिल की है। 2018 के अंडर-19 विश्व कप के बाद से इस टीम ने कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं गंवाई है। टीम ने साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और अफगानिस्तान को हराया है। देखें- 16 टीमें चार ग्रुप मौजूदा चैंपियन भारत को ग्रुप ए में न्यू जीलैंड, श्रीलंका और पहली बार क्वॉलिफाइ करके यहां पहुंची जापान के साथ रखा गया है। भारतीय टीम का पहला मैच रविवार को श्रीलंका के खिलाफ होगा। 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से दो टीमें सुपर लीग स्टेज के लिए क्वॉलिफाइ करेंगी। टूर्नमेंट का फाइनल 9 फरवरी को खेला जाएगा। इस सिस्टम से आए कई खिलाड़ी अगर हम ध्यान से देखें तो इस युवा क्रिकेट ने टीमों को काफी फायदा पहुंचाया है। टीमों को ऐसी प्रतिभाएं मिलती हैं जिन्हें सीनियर टीम में मौका दिया जा सकता है। और इनमें से कई खिलाड़ी लंबे समय तक राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहते हैं। कैफ और कोहली के अलावा कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने अंडर-19 से सफर तय किया। इनमें वीरेंदर सहवाग, हरभजन सिंह (1998 का संस्करण), युवराज सिंह (2000), शिखर धवन (2004), रोहित शर्मा (2006) और रविंद्र जडेजा (2006, 2008) ने भी इन टूर्नमेंट्स में अपनी पहचान बनाई। लारा से लेकर आजम तक और अंतरराष्ट्रीय नामों की बात करें तो ब्रायन लारा, इंजमाम-उल-हक और सनथ जयसूर्या ने 1988 के पहले अंडर-19 विश्व कप में शुरुआत की थी। इसके अलावा माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया), ब्रैंडन मैकलम ( न्यू जीलैंड), बाबर आजम (पाकिस्तान) और क्रिस गेल (वेस्ट इंडीज) जैसे नामी खिलाड़ियों को भी अंडर-19 विश्व कप के जरिए अपनी पहचान बनाने में मदद मिली।

India vs Australia: राजकोट में पलटवार की तैयारी में टीम इंडिया January 16, 2020 at 01:30AM

राजकोट पिछले कुछ वर्षों में विराट कोहली के अगुआई वाली टीम इंडिया को ऐसे हालात का सामना बेहद कम मौकों पर करना पड़ा है, चाहे वह क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो। लेकिन, राजकोट में आज के वनडे इंटरनैशनल मैच में स्थितियां उलट हैं। सामने ऐसा प्रतिद्वंद्वी है जो पिछली बार से ज्यादा ताकतवर बनकर लौटा है। जिस तरीके से उसने मुंबई में तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम का मान-मर्दन किया, वह असाधारण है। ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से इकतरफा जीत के दौरान घरेलू मैदान पर एक के बाद एक कई विपक्षी टीमों को धूल चटाने वाली भारतीय टीम खेल के सभी विभागों में एकदम असहाय नजर आई। वॉर्नर और फिंच दोनों बल्लेबाजों ने शतक लगाए। उनके बीच हुई रेकॉर्ड 258 रनों की साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजों को बहुत परेशान किया। भारतीय टीम 15 साल बाद वनडे इंटरनैशनल में कोई मुकाबला 10 विकेट से हारी। वॉर्नर और फिंच की जोड़ी शानदार फॉर्म में है और भारत के खिलाफ उनका प्रदर्शन और निखर जाता है ऐसे में राजकोट, जिसका विकेट पहले से ही बल्लेबाजी के लिए मुफीद माना जाता है, भारतीय बोलर्स के लिए मुश्किल चुनौती लेकर आ सकता है। खुद कप्तान कोहली ने माना कि मेहमान टीम के खिलाफ वापसी आसान नहीं। आज अगर भारत से कोई चूक हुई तो सीरीज तो हाथ से जाएगी ही, उसकी साख पर बट्टा भी लग जाएगा। सेटल करो बैटिंग ऑर्डर टीम इंडिया वनडे क्रिकेट में अपने बैटिंग ऑर्डर को लेकर लगातार जूझ रही है। यह सिलसिला बीते साल वर्ल्ड कप के पहले से ही चला रहा है, लेकिन तमाम प्रयोगों के बावजूद यह सेटल नहीं हो पाया। आज भी सबसे बड़ा चैलेंज बैटिंग ऑर्डर ही रहेगा। भारत का सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन (एससीए) स्टेडियम पर वनडे रेकॉर्ड खराब है। इस मैदान पर मेजबान टीम ने दो वनडे खेले हैं और दोनों में उसकी हार हुई है। विपक्षी कप्तान और पिछले मैच के शतकवीर आरोन फिंच को हालांकि इसमें कोई शक नहीं कि दूसरे मैच में भारतीय टीम वापसी करेगी। उन्होंने कहा कि भारत को हल्के में लेना भूल होगी जिसके पास अनेक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं। इसे भी पढ़ें- कोहली-जांपा जंग पर नजरें मैच में एक बार फिर से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाने वाले विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जांपा के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिल सकती है। विराट कोहली को बोलिंग करने में तमाम गेंदबाजों के पसीने छूटते हैं, लेकिन जांपा इसका अपवाद कहे जा सकते हैं कुल छह दफा (4 बार वनडे, 2 बार टी20) में उनका इनामी विकेट झटक चुके हैं। मुंबई में सीरीज के पहले वनडे में भी विराट इसी गेंदबाज का शिकार बने थे। राजकोट पर रेकॉर्ड है खराब मेजबान भारत का सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम पर एक दिवसीय क्रिकेट में रेकॉर्ड बेहद खराब है क्योंकि इस मैदान पर उसे दोनों मौकों पर पराजय झेलनी पड़ी। भारत ने 11 जनवरी 2013 को एससीए स्टेडियम पर इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे खेला था जिसमें उसे नौ रन से पराजय झेलनी पड़ी थी। उसके बाद 18 अक्टूबर 2015 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ इसी मैदान पर टीम इंडिया 18 रन से हारी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यहां भारत के खिलाफ 10 अक्टूबर 2013 को एक टी20 मैच खेला जिसमें उसे शिकस्त मिली। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर पहला मैच सात अक्टूबर 1986 को खेला जिसमें उसने सात विकेट से जीत दर्ज की।

अनुबंध में पहली बार बीसीसीआई ने किया टी20 पर भी विचार January 16, 2020 at 05:03PM

अरानी बसु, नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2019-20 के लिए नए केंद्रीय अनुबंध देने के लिए अपने तयशुदा पैमाने से हटकर काम किया है। बोर्ड ने अनुबंध देने में 10 टी20 इंटरनैशनल का एक नया पैमाना बनाया है जो हालांकि पिछले अनुबंधों में शामिल नहीं थी। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, हालांकि मापदंड में इस बदलवा को बोर्ड ने अभी आधिकारिक रूप से स्वीकार नहीं किया है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'चयनकर्ताओं को इन टी20 विशेषज्ञों के साथ आगे बढ़ने को कहा गया है। इसे अगली बैठक में अनुमति भी मिल जाएगी।' केंद्रीय अनुबंध आम तौर पर पिछले सीजन में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है। यह सीजन अक्टूबर से सितंबर तक चलता है। इसे भी पढ़ें- जब अक्टूबर 2018 से सितंबर 2019 के बीच खिलाड़ियों को अनुबंध दिया गया था तब बोर्ड ने खेले गए टी20 इंटरनैशनल मैचों के बारे में विचार नहीं किया था। चयनकर्ताओं ने तीन टेस्ट और 8 वनडे इंटरनैशनल मैचों के मानदंड को ही अपनाया था। एक सूत्र ने बताया, 'बोर्ड अगले दो साल में होने वाले दो टी20 वर्ल्ड कप के बारे में सोचकर ही काम कर रहा है। इसलिए वे खिलाड़ी जिन्होंने 2019 वर्ल्ड कप के बाद सीमित ओवरों के प्रारूप में बेहतर प्रदर्शन किया है, जैसे- दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर और वॉशिंगटन सुंदर- को अनुबंध में शामिल किया गया है। इन खिलाड़ियों को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के संभावितों के तौर पर देखा जा रहा है। केएल राहुल को भी ग्रेड बी से ए में प्रमोट किया गया है। इस प्रमोशन की बड़ी वजह सफेद-बॉल के प्रारूप में उनका प्रदर्शन ही है।' इसे भी पढ़ें- हालांकि चयनकर्ताओं ने सैनी को अपवाद के रूप में शामिल किया है जिन्होंने अभी तक 10 टी20 इंटरनैशनल मैच नहीं खेले हैं। क्रुणाल पंड्या को अनुबंध में शामिल नहीं किया गया है। मिताली को ग्रेड बी में शामिल किया गया भारत की सबसे अनुभवी महिला क्रिकेटर मिताली राज ने चूंकि टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है इसलिए उन्हें ग्रेड बी का अनुबंध दिया गया है। हरियाणा की 15 साल की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा को ग्रेड सी अनुबंध में शामिल किया गया है। बीसीसीआई का केंद्रीय अनुबंध 2019-2020 ग्रेड A+ ( ₹ 7 करोड़): विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह ग्रेड A (₹ 5 करोड़): आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, केएल राहुल ग्रेड बी (₹ 3 करोड़): उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या, ऋद्धिमान साहा, मयंक अग्रवाल ग्रेड सी (₹ 1करोड़): केदार जाधव, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर

स्टोक्स और पोप ने इंग्लैंड को अच्छी स्थिति में पहुंचाया January 16, 2020 at 06:30AM

पोर्ट एलिजाबेथ वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर ने साउथ अफ्रीका के तीन ‘रिव्यू’ से बचकर तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन गुरुवार को यहां ओली पोप के साथ मिलकर को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 224 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका ने बीच में कुछ समय के लिए अपना पलड़ा भारी रखा लेकिन स्टोक्स (नाबाद 38) और पोप (नाबाद 39) ने आखिर में सपाट पिच पर इंग्लैंड को आखिर में बेहतर स्थिति में किया। इन दोनों ने अब तक 76 रन की साझेदारी की है। देखें स्कोरकार्ड- इंग्लैंड ने चाय से पहले 58 ओवर में दो विकेट पर 117 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद इन दोनों ने रन गति थोड़ी तेज की। जैक क्राउली (44) और डॉम सिब्ली (36) ने पहले विकेट के लिए 31 ओवरों में 70 रन जोड़े। जो डेनली ने 100 गेंदों पर 25 रन बनाए जबकि जो रूट 27 रन बनाकर कगिसो रबाडा की गेंद पर बोल्ड हुए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एक दिन पहले ही स्टोक्स को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना था। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत दिलाने और चार मैचों की सीरीज बराबर करवाने में अहम भूमिका निभाई थी। स्टोक्स के खिलाफ इस बीच साउथ अफ्रीका ने तीन बार ‘रिव्यू’ लिए लेकिन हर बार फैसला इस ऑलराउंडर के पक्ष में गया। साउथ अफ्रीका की तरफ से रबाडा ने दो विकेट लिए हैं। स्पिनर केशव महाराज ने लगातार 30 ओवर किए। उन्होंने 32 ओवर में 55 रन देकर एक विकेट लिया है। एनरिच नोर्त्ज ने एक विकेट लिया है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे आज; कोहली के पास बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का मौका January 16, 2020 at 04:37PM

खेल डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। विराट कोहली के पास बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी-20) में सबसे ज्यादा शतक लगाने का मौका है। फिलहाल, कोहली 41 शतक लगाकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ शीर्ष पर हैं। ऑस्ट्रेलिया मुंबई वनडे 10 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है।

पहले मैच में की गई गलती को सुधारते हुए कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग और लोकेश राहुल चौथे नंबर पर बल्लेबाज करने आ सकते हैं।हार के बाद कोहली ने कहा था, ‘‘मैंजब 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरा था, तो मुझे ठीक नहीं लग रहा था। हम इस पर पुनर्विचार करेंगे। एक मैच के बाद ही किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।’’

विराट-पोंटिंगटी-20 में शतक नहीं लगा पाए

कोहली ने बतौर कप्तान 53 टेस्ट में 20 और 80 वनडे में 21 शतक लगाए हैं। वे अब तक 27 टी-20 में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं।पोंटिंग ने 77 टेस्ट में 19 और 230 वनडे में 22 शतक ठोके हैं। वेभी 17 टी-20 में शतक नहीं जमा पाए थे।

बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 6 बल्लेबाज

खिलाड़ी मैच पारी रन शतक देश
विराट कोहली 170 197 11041 41 भारत
रिकी पोंटिंग 324 376 15440 41 ऑस्ट्रेलिया
ग्रीम स्मिथ 286 368 14878 33 द. अफ्रीका
स्टीव स्मिथ 93 118 5885 20 ऑस्ट्रेलिया
माइकल क्लार्क 139 171 7060 19 ऑस्ट्रेलिया
ब्रायन लारा 172 204 8410 19 वेस्टइंडीज

पंत की जगह मनीष या केदार को मौका
चोटिल विकेटकीपर ऋषभ पंत इस मैच में नहीं खेलेंगे। पहले वनडे में तेज गेंजबाज पैट कमिंस की गेंद पंत के हेलमेट पर लगी थी। वे बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन के लिए जाएंगे। उनकी जगह दूसरे वनडे में मनीष पांडेय या केदार जाधव को मौका मिल सकता है, जबकि लोकेश राहुल विकेटकीपिंग कर सकते हैं। वहीं इस मैच में शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी खेल सकते हैं। शार्दुल ने पहले वनडे में बगैर विकेट लिए 5 ओवर में 43 रन दिए थे।

पिच और मौसम रिपोर्ट: राजकोट में मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा। तापमान 8 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस मैदान पर अब तक 2 वनडे हुए। दोनों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।

राजकोट में भारत अब तक वनडे नहीं जीता
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत ने अब तक दो वनडे खेले, जिनमें उसे हार मिली है। पिछला मैच भारत ने 18 अक्टूबर 2015 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। यह मैच अफ्रीका ने 18 रन से जीता था। इससे पहले 11 जनवरी 2013 को इंग्लैंड ने भारतीय टीम पर 9 रन से जीत दर्ज की थी।

हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 138 वनडे में भारतीय टीम 50 में ही जीत सकी। ऑस्ट्रेलिया की टीम 78 में जीती। 10 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, भारत में दोनों के बीच अब तक 62 मैच हुए। इस दौरान टीम इंडिया 27 में जीती। 30 में हार का मिली। 5 मुकाबले बेनतीजा रहे।

दोनों टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव।

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मॉर्नस लबुशाने, केन रिचर्डसन, डी आर्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India Vs Australia Head to Head, IND Vs AUS Today Playing 11; India vs Australia (IND vs AUS) 2nd ODI Rajkot Weather Report, Pitch Report, Match Details and Saurashtra Stadium Records and Starts

ICC U-19 वर्ल्ड कप: पूरा शेड्यूल और टाइमिंग January 16, 2020 at 02:22AM

नई दिल्लीअंडर-19 वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण की शुरुआत 17 जनवरी से हो रही है। इसमें इस बार दुनियाभर की 16 टीमें भाग ले रही हैं। यह विश्व कप दूसरी बार साउथ अफ्रीका में हो रहा है। वहीं चार बार इस कप को जीत चुकी और मौजूदा चैंपियन भारतीय टीम को एक बार फिर अपने युवा खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा होगा। एक नजर डालते हैं इस टूर्नमेंट के ग्रुप स्टेज के मुकाबलों पर
17 जनवरी साउथ अफ्रीका अंडर-19 बनाम अफगानिस्तान अंडर-19,ग्रुप डी 13:30 PM (IST)
18 जनवरी बांग्लादेश अंडर-19 बनाम जिम्बाब्वे अंडर-19, ग्रुप सी 13:30 PM (IST)
18 जनवरी न्यू जीलैंड अंडर-19 बनाम जापान अंडर-19, ग्रुप ए 13:30 PM (IST)
18 जनवरी यूएई अंडर-19 कनाडा अंडर-19, ग्रुप डी 13:30 PM (IST)
18 जनवरी ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 बनाम वेस्ट इंडीज अंडर-19, ग्रुप बी 13:30 PM (IST)
19 जनवरी पाकिस्तान अंडर-19 बनाम स्कॉटलैंड अंडर-19, ग्रुप सी 13:30 PM (IST)
19 जनवरी भारत अंडर-19 बनाम श्रीलंका अंडर-19, ग्रुप ए 13:30 PM (IST)
20 जनवरी इंग्लैंड अंडर-19 बनाम वेस्ट इंडीज अंडर-19, ग्रुप बी 13:30 PM (IST)
20 जनवरी ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 बनाम नाइजीरिया अंडर-19, ग्रुप बी 13:30 PM (IST)
21 जनवरी बांग्लादेश अंडर-19 बनाम स्कॉटलैंड अंडर-19, ग्रुप सी 13:30 PM (IST)
21 जनवरी भारत अंडर-19 बनाम जापान अंडर-19, ग्रुप ए 13:30 PM (IST)
22 जनवरी न्यू जीलैंड अंडर-19 बनाम श्रीलंका अंडर-19, ग्रुप ए 13:30 PM (IST)
22 जनवरी पाकिस्तान अंडर-19 बनाम जिम्बाब्वे अंडर-19, ग्रुप सी 13:30 PM (IST)
22 जनवरी अफगानिस्तान अंडर-19 बनाम यूएई अंडर-19, ग्रुप डी 13:30 PM (IST)
22 जनवरी साउथ अफ्रीका अंडर-19 बनाम कनाडा अंडर-19, ग्रुप डी 13:30 PM (IST)
23 जनवरी ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19, ग्रुप बी 13:30 PM (IST)
23 जनवरी वेस्ट इंडीज अंडर-19 बनाम नाइजीरिया अंडर-19, ग्रुप बी 13:30 PM (IST)
24 जनवरी भारत अंडर-19 बनाम न्यू जीलैंड अंडर-19, ग्रुप ए 13:30 PM (IST)
24 जनवरी अफगानिस्तान अंडर-19 बनाम कनाडा अंडर-19, ग्रुप डी 13:30 PM (IST)
24 जनवरी पाकिस्तान अंडर-19 बनाम बांग्लादेश अंडर-19, ग्रुप सी 13:30 PM (IST)
25 जनवरी श्रीलंका अंडर-19 बनाम जापान अंडर-19, ग्रुप ए 13:30 PM (IST)
25 जनवरी जिम्बाब्वे अंडर-19 बनाम स्कॉटलैंड अंडर-19, ग्रुप सी 13:30 PM (IST)
25 जनवरी साउथ अफ्रीका अंडर-19 बनाम यूएई अंडर-19, ग्रुप डी 13:30 PM (IST)
25 जनवरी इंग्लैंड अंडर-19 बनाम नाइजीरिया अंडर-19, ग्रुप बी 13:30 PM (IST)
टूर्नमेंट के नॉक आउट मुकाबले 27 जनवरी से शुरू होंगे...

जरा संभल के..बौखलाया भारत करेगा पलटवार: फिंच January 15, 2020 at 10:30PM

राजकोट ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को इसमें कोई शक नहीं है कि पहले वनडे में बुरी तरह हारी भारतीय टीम शुक्रवार को दूसरे मैच में वापसी करेगी । ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में भारत को दस विकेट से हराया जिसमें डेविड वार्नर और फिंच दोनों ने शतक जमाये । फिंच ने हालांकि कहा कि भारत को हलके में लेना भूल होगी जिसके पास अनेक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं । उन्होंने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा ,'पहले मैच में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा। फील्डिंग थोड़ी लचर थी लेकिन हम टीम के प्रदर्शन से खुश हैं ।' उन्होंने कहा ,'इसमें कोई शक नहीं कि भारत वापसी करेगा । भारतीय टीम शानदार है जिसके पास विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं ।' पहले मैच में वार्नर के प्रदर्शन के बारे में फिंच ने कहा, 'वार्नर बेहतरीन फॉर्म में है। उनके जमने के बाद उन्हें गेंदबाजी करना कठिन है। वह मैदान के चारों ओर खेलते हैं, लिहाजा उन्हें रन बनाने से रोक पाना कठिन है।' बीच के ओवरों में शानदार प्रदर्शन के लिए गेंदबाजों की तारीफ करते हुए फिंच ने संकेत दिया कि दूसरे वनडे में पैट कमिंस या मिशेल स्टार्क की जगह जोश हेजलवुड को उतारा जा सकता है।

साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट January 16, 2020 at 01:29AM

साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट

'किसी भी नंबर पर बैटिंग के लिए तैयार रहना चाहिए' January 16, 2020 at 12:10AM

राजकोट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में अपने पसंदीदा चौथे नंबर के स्थान पर खेलने का मौका नहीं मिला जिसके बाद उन्होंने गुरुवार को कहा कि में मौजूदा प्रतिस्पर्धा को देखते हुए एक खिलाड़ी को किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहना चाहिए। अय्यर ने 2019 विश्व कप के बाद भारत की सीमित ओवरों की टीम में वापसी की है और उन्होंने चौथे नंबर पर अच्छा खेल दिखाया है। पिछले मैच में पांचवें नंबर पर खेले थे श्रेयस मंगलवार को उन्हें चौथे के बजाय पांचवें नंबर पर कर दिया गया, क्योंकि कप्तान विराट कोहली खुद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ताकि विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और शिखर धवन को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सके। हालांकि यह कदम कारगर नहीं रहा क्योंकि भारत ने यह मैच 10 विकेट से गंवा दिया। फिलहाल टीम प्रयोग में लगी है दूसरे वनडे से पहले 25 साल के अय्यर ने पत्रकारों से कहा, 'इस स्थिति में आपको किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि इस समय टीम में जो प्रतिस्पर्धा है, उसे देखते हुए टीम में खेलना अहम है।' उन्होंने यह भी कहा कि टीम और अधिक प्रयोग करने की कोशिश में है। उन्होंने कहा, 'हम किसी विशेष नंबर पर बल्लेबाजी करने की वजह नहीं दे सकते। खिलाड़ियों को शिकायत नहीं करनी चाहिए हमारे लिए सबसे अहम चीज ध्यान लगाए रखना है। साथ ही हम इसके बारे में शिकायत नहीं कर सकते कि हमें उसी स्थान पर बल्लेबाजी करने को नहीं मिल रही। हम प्रयोग करने की कोशिश में हैं। उम्मीद है कि हम प्रत्येक बल्लेबाज को अच्छे स्थान पर खिलाएंगे। ' अय्यर ने कहा, 'यह समय है जब हमें चीजों में प्रयोग करने की कोशिश करनी चाहिए और उम्मीद करते हैं कि यह भविष्य में कारगर साबित होगा।'

जानिए, बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट है क्या January 15, 2020 at 11:55PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड () ने गुरुवार को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की। इसमें सबसे हैरान करने वाला नाम पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का है जिन्हें किसी भी कैटिगरी में शामिल नहीं किया गया। जानते हैं कि क्रिकेट बोर्ड किस आधार पर इस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को तैयार करता है। बीसीसीआई 4 ग्रेड में खिलाड़ियों को बांटता है। इसमें ग्रेड A+, ग्रेड A, ग्रेड B और ग्रेड C होती हैं। जो भी क्रिकेटर ग्रेड A+ में रखे जाते हैं, उन्हें बोर्ड की तरफ से सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसी तरह ग्रेड A में 5 करोड़ सालाना, ग्रेड B में 3 करोड़ और ग्रेड C में 1 करोड़ रुपये सालाना उस क्रिकेटर को दिया जाता है। पढ़ें, योजनाओं में शामिल क्रिकेटर ही हिस्साबोर्ड एक साल के लिए किसी क्रिकेटर के साथ कॉन्ट्रैक्ट करता है। जो भी खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल होता है, उसे बोर्ड की योजनाओं में भी रखा जाता है जैसे टीम चयन और किसी दौरे के लिए खिलाड़ियों को चुनना। बोर्ड यह भी देखता है कि कोई खिलाड़ी टीम में कितने समय के लिए खेल रहा है। किसी एक फॉर्मेट में खिलाड़ी तो भी लिस्ट में यदि कोई खिलाड़ी किसी एक फॉर्मेट में ही खेलता है तो भी उसे ग्रेड में रखा जा सकता है। जैसे चेतेश्वर पुजारा और रविचंद्रन अश्विन भारत की टेस्ट टीम के नियमित खिलाड़ी बन चुके हैं, इन दोनों को ही A ग्रेड में शामिल किया गया है। धोनी को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में बाहर रखने के दो कारण हो सकते हैं। पहला यह कि वह जुलाई के बाद से कोई मैच नहीं खेले हैं और दूसरा उनकी भावी योजनाओं के बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी भी नहीं लग रही है। जानें, 3 खिलाड़ी बाहर, 5 नए हुए शामिल धोनी के अलावा दो और खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। अंबाती रायडू और दिनेश कार्तिक भी इस लिस्ट से बाहर कर दिए गए हैं। कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में 5 नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिसमें दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, नवदीप सैनी को ग्रेड सी में जबकि मयंक अग्रवाल को ग्रेड बी में जगह दी गई है। विराट, बुमराह और रोहित को 7 करोड़ रुपयेटीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली, ओपनर रोहित शर्मा और पेसर जसप्रीत बुमराह, चूंकि तीनों फॉर्मेट का हिस्सा रहते हैं और इसलिए उन्हें ग्रेड A+ में रखा गया है। यह लिस्ट भले ही जनवरी-2020 में जारी की गई है लेकिन इसे अक्टूबर 2019 से माना जाएगा और यह सितंबर 2020 तक मान्य रहेगी। कौन किस ग्रेड का हिस्साबता दें कि रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, अंजिक्य रहाणे, शिखर धवन, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत को ग्रेड A में, ऋद्धिमान साहा, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल को ग्रेड B में रखा गया है। केदार जाधव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर को ग्रेड C में रखा गया है।

धोनी के लिए इशारा? BCCI ने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से कर दिया बाहर January 15, 2020 at 10:43PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड () ने पिछले 6 महीने से मैदान से दूर पूर्व कप्तान को केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया है। क्रिकेट बोर्ड द्वारा गुरुवार को घोषित कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से धोनी को बाहर रखा गया है। बता दें कि वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सेमीफाइनल में हार के बाद से धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। वह टेस्ट मैच से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। बीसीसीआई के इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि धोनी के लिए राष्ट्रीय टीम में खेलने का रास्ता अब मुश्किल हो गया है। धोनी को क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी सूची के किसी भी कैटिगरी में जगह नहीं दी गई है। पढ़ें, सूची में नाम नहीं होने के बाद माना जा रहा है कि बीसीसीआई ने धोनी को इशारा कर दिया है। बोर्ड ने अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 के लिए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी किया है। कैप्टन विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह को ग्रेड A+ में रखा गया है। रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, अंजिक्य रहाणे, शिखर धवन, पेसर इशांत शर्मा, कुलदीप यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ग्रेड A में रखा गया है। पढ़ें, बोर्ड ने ऋद्धिमान साहा, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल को ग्रेड B में रखा है। केदार जाधव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर को ग्रेड C में रखा गया है। पढ़ें, भारत को अपनी कप्तानी में 2011 वर्ल्ड कप दिला चुके धोनी ने करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनैशनल मैच अब तक खेले हैं। वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और इस फॉर्मेट में उन्होंने कुल 4876 रन बनाए। वहीं वनडे में उनके नाम 10773 और टी20 इंटरनैशनल में 1617 रन दर्ज हैं। धोनी ने 23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ इंटरनैशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी वनडे न्यू जीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के तौर पर खेला जिसमें 50 रन बनाए। हालांकि इस मैच में मिली हार के कारण भारत की वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदें टूट गई थीं। तब से धोनी कोई मैच नहीं खेले हैं।

BCCI की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, जानें किसे कितना पैसा January 15, 2020 at 11:19PM

मुंबई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड () ने आज खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध की घोषित कर दी है। खास बात यह है कि अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 तक के लिए घोषित इस अनुबंध में पूर्व कप्तान को जगह नहीं दी गई है। कैप्टन विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह को ग्रेड A+ में रखा गया है। रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, अंजिक्य रहाणे, शिखर धवन, ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत को ग्रेड A में रखा गया है। BCCI ने रिद्धमान साहा, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल को ग्रेड B में रखा है। केदार जाधव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, मनीष पांडेय, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर को ग्रेड C में रखा गया है। पढ़ें, आइए जानते हैं किसे मिलेगा कितना पैसा ग्रेड A + (7 करोड़) विराट कोहली रोहित शर्मा जसप्रीत बुमराह ग्रेड A (5 करोड़) आर अश्विन रविंद्र जडेजा भुवनेश्वर कुमार मोहम्मद समी चेतेश्वर पुजारा केएल राहुल अंजिक्य रहाणे शिखर धवन इशांत शर्मा कुलदीप यादव ऋषभ पंत ग्रेड B (3 करोड़) रिद्धमान साहा उमेश यादव युजवेंद्र चहल हार्दिक पांड्या मयंक अग्रवाल ग्रेड C (1 करोड़) केदार जाधव नवदीप सैनी दीपक चाहर मनीष पांडेय हनुमा विहारी शार्दुल ठाकुर श्रेयस अय्यर वॉशिंगटन सुंदर

जीत की राह पर लौटने को नं-3 पर उतरेंगे कोहली January 15, 2020 at 11:13PM

राजकोटपहले वनडे में बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरने का फैसला गलत साबित होने के बाद भारतीय कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में अपने नियमित क्रम तीसरे नंबर पर ही उतरेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने मुंबई में पहला मैच 10 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने उस मैच में शतक जमाए थे। फॉर्म में चल रहे तीनों सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा, शिखर धवन और केएल राहुल को टीम में जगह देने के लिए कोहली बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरे लेकिन नाकाम रहे। सलामी बल्लेबाज धवन ने बाद में कहा कि टीम प्रबंधन के कहने पर वह किसी भी क्रम पर खेलने को तैयार हैं और कोहली को तीसरे नंबर पर ही उतरना चाहिए। ऋषभ पंत के बाहर होने से दूसरे मैच में राहुल ही विकेटकीपिंग करेंगे। पिछले मैच की तरह रोहित और धवन पारी का आगाज कर सकते हैं। धवन ने 91 गेंद में 74 रन की पारी खेली थी। चौथे नंबर के लिए राहुल और श्रेयस अय्यर में से एक का चयन होगा चूंकि अय्यर पिछले मैच में नहीं चल सके। पढ़ें, पंत की गैर-मौजूदगी में कर्नाटक के मनीष पांडे को जगह मिल सकती है जिसने पुणे में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया। यह भी देखना होगा कि अनुभवी केदार जाधव और युवा शिवम दुबे में से किसे जगह मिलती है। आईसीसी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर बने रोहित पहले मैच में नहीं चल पाए लेकिन उन्हें और कोहली को ज्यादा देर रोके रख पाना संभव नहीं है। कोहली भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक के सचिन तेंडुलकर के रेकॉर्ड की बराबरी से एक शतक पीछे हैं। पढ़ें, युवा पेसर जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारतीय गेंदबाज वानखेड़े पर नहीं चल सके। उनका इरादा अब शानदार वापसी का होगा। देखना यह भी है कि नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर में से किसे मौका मिलता है। रविंद्र जडेजा का खेलना तय है लिहाजा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल में से एक ही स्पिनर को जगह मिलेगी। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम के हौसले पहले मैच में मिली शानदार जीत के बाद बुलंद हैं। फिंच और वॉर्नर उस फॉर्म को कायम रखना चाहेंगे। मध्यक्रम में स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, एश्टन टर्नर और एलेक्स कैरी जैसे शानदार खिलाड़ी हैं। गेंदबाजों ने भी पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। मिशेल स्टार्क की अगुआई में उन्होंने भारत को 255 रन पर रोक दिया। स्पिनर एडम जम्पा और टर्नर भी उपयोगी साबित हुए। संभावित टीमें- भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर। ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, एश्टन एगर, मार्नस लाबुशाने, केन रिचर्ड्सन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, एश्टन टर्नर और एडम जम्पा।

6 महीने से मैदान से दूर धोनी बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर; इस बार 27 खिलाड़ियों से करार, 6 नए चेहरे, सिर्फ 3 A+ ग्रेड में January 15, 2020 at 11:15PM

मुंबई. महेंद्र सिंह धोनी बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिए गए हैं। पिछली बार वे ए ग्रेड में शामिल थे। बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट गुरुवार को जारी की। इसमें 27 खिलाड़ियों से करार किया गया है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को भी टॉप ग्रेड "ए प्लस' दी गई है, पिछले साल भी यही खिलाड़ी इस ग्रेड में थे। धोनी के अलावा दिनेश कार्तिक, अंबाती रायुडू और खलील अहमद भी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हो गए हैं।

2020 कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नए चेहरे

बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में पहली बार मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है। मयंक को ग्रेड बी में जगह मिली है। बाकी खिलाड़ियों को ग्रेड सी में शामिल किया गया है।

2 खिलाड़ियों को प्रमोशन मिला

रिद्धिमान साहा और केएल राहुल को बोर्ड ने प्रमोट किया है। राहुल पिछले साल ग्रेड बी में थे, इस बार उन्हें ए ग्रेड में शामिल किया गया। साहा ग्रेड सी में शामिल थे, उन्हें इस बार ग्रेड बी में जगह मिली है।

A+ ग्रेड में कोहली समेत तीन खिलाड़ी

प्लेयर 2020 में ग्रेड 2019 में ग्रेड सालाना कॉन्ट्रैक्ट
विराट कोहली A+ A+ 7 करोड़
रोहित शर्मा A+ A+ 7 करोड़
जसप्रीत बुमराह A+ A+ 7 करोड़

A ग्रेड मेंराहुल, धवन समेत 11 खिलाड़ी

प्लेयर 2020 में ग्रेड 2019 में ग्रेड सालाना कॉन्ट्रैक्ट
रविचंद्रन अश्विन A A 5 करोड़
रविंद्र जडेजा A A 5 करोड़
भुवनेश्वर कुमार A A 5 करोड़
चतेश्वर पुजारा A A 5 करोड़
अजिंक्य रहाणे A A 5 करोड़
केएल राहुल A B 5 करोड़
शिखर धवन A A 5 करोड़
मोहम्मद शमी A A 5 करोड़
इशांत शर्मा A A 5 करोड़
कुलदीप यादव A A 5 करोड़
ऋषभ पंत A A 5 करोड़

B ग्रेड मेंमयंक अग्रवाल नया चेहरा

प्लेयर 2020 में ग्रेड 2019 में ग्रेड सालाना कॉन्ट्रैक्ट
ऋद्धिमान साहा B C 3 करोड़
उमेश यादव B B 3 करोड़
युजवेंद्र चहल B B 3 करोड़
हार्दिक पंड्या B B 3 करोड़
मयंक अग्रवाल B - 3 करोड़

C ग्रेड में 8 खिलाड़ी, इनमें से 5नए

प्लेयर 2020 में ग्रेड 2019 में ग्रेड सालाना कॉन्ट्रैक्ट
केदार जाधव C C 1 करोड़
नवदीप सैनी C - 1 करोड़
दीपर चाहर C - 1 करोड़
मनीष पांडे C C 1 करोड़
हनुमा विहारी C C 1 करोड़
शार्दुल
ठाकुर
C - 1 करोड़
श्रेयस अय्यर C - 1 करोड़
वॉशिंगटन सुंदर C - 1 करोड़


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धोनी ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 9 जुलाई 2019 में खेला था। - फाइल

भुवनेश्वर की लंदन में हुई सर्जरी, अब NCA में रिहैब January 15, 2020 at 09:25PM

नई दिल्लीचोट से जूझ रहे भारतीय तेज गेंदबाज की लंदन में स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी हुई है और वह स्वदेश लौटने के बाद नैशनल क्रिकेट अकैडमी में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरेंगे। बीसीसीआई ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बोर्ड ने उनकी रिकवरी के लिए कोई समयसीमा नहीं बताई लेकिन यह जानकारी मिली है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान वह मैदान पर लौटेंगे। का आगाज 29 मार्च से होगा। पढ़ें, भुवनेश्वर इस प्रतिष्ठित टी20 लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। बोर्ड के सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा, 'तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 9 जनवरी को लंदन गए और 11 जनवरी को उनकी स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी हुई जो सफल रही। टीम इंडिया के फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार ने उनकी मदद की।' भुवनेश्वर अब भारत लौटेंगे और बेंगलुरु में एनसीए में अपना रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे। चोट के कारण न्यू जीलैंड के आगामी दौरे के लिए उन्हें टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया था। 29 साल के भुवी ने अब तक भारत के लिए 21 टेस्ट, 114 एकदिवसीय और 43 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। पढ़ें, वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में भी उन्हें शामिल नहीं किया गया था। पिछले साल भुवनेश्वर ने 33 वनडे इंटरनैशनल मैचों में कुल 33 विकेट झटके थे। उन्होंने 2019 में 17 टी20 मैच खेले और 18 विकेट लिए। पृथ्वी न्यू जीलैंड रवानाबोर्ड की ओर जारी बयान में युवा ओपनर पृथ्वी साव के बारे में भी जानकारी दी गई है। बयान के मुताबिक, पृथ्वी साव कंधे की चोट के लिए अपना रिहैबिलिटेशन पूरा कर चुके हैं और इंडिया ए टीम में शामिल होने के लिए न्यू जीलैंड रवाना हो गए। भारत ए टीम 22 जनवरी से शुरू होने वाले दौरे पर तीन एकदिवसीय और दो अनौपचारिक टेस्ट मैच खेलेगी। सीनियर इंडिया टीम के न्यू जीलैंड दौरे में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच शामिल हैं जो सीरीज 24 जनवरी से शुरू होगी।