Thursday, April 2, 2020

रोहित की बेटी ने कॉपी किया बुमराह का ऐक्शन April 02, 2020 at 07:56PM

मुंबईचीन से फैले घातक कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के कारण पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है और ऐसे में क्रिकेटर एक दूसरे से वीडियो चैट कर रहे हैं। सीमित ओवरों में भारतीय टीम के उप-कप्तान और के ऐसे ही वीडियो चैट की एक क्लिप मुंबई इंडियंस के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की गई है। इसमें रोहित की बेटी समायरा हंसते हुए बुमराह के बोलिंग ऐक्शन को कॉपी करती नजर आ रही हैं। आईपीएल में रोहित की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस से ही बुमराह भी खेलते हैं। दोनों टीम इंडिया में भी साथी क्रिकेटर हैं। रोहित और बुमराह ने एक वीडियो चैट किया जिसका एक छोटा सा क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। देखें, वीडियो में रोहित अपनी एक साल की बेटी को बुलाते हैं जो उनकी पत्नी रितिका की गोद में होती हैं। वह कहते हैं, 'अगर किसी के ऐक्शन की नकल समायरा ने की है तो वह बुमराह हैं।' इसी बीच रितिका जब समायरा से 'बॉल' कहती हैं तो वह गेंदबाजी ऐक्शन में हाथ घुमाती हैं और मुस्कुराने लगती हैं। बुमराह आगे कहते हैं, 'समायर की चॉइस अच्छी है, उसने बोलिंग ऐक्शन के लिए अच्छा बोलर चुना है।' इस छोटे से वीडियो क्लिप को एक घंटे में ही करीब डेढ़ लाख बार देखा जा चुका है। इससे पहले भी बुमराह के बोलिंग ऐक्शन की नकल करने वाले एक बच्चे का वीडियो काफी वायरल हुआ था।

ICC का विकेटकीपिंग पर सवाल, आपको मालूम है जवाब? April 02, 2020 at 07:25PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस के चलते दुनिया में क्रिकेट गतिविधियां बंद हैं और ऐसे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद भी लोगों से जुड़े रहने के लिए तमाम तरीके अपना रही है। अभी कुछ दिन पहले ही उसने एक तस्वीर में 132 चेहरे लगाए थे। इसमें से 131 भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल के थे और एक विराट कोहली का। आईसीसी ने फैंस से कोहली को तलाशने के लिए कहा था। आईसीसी के इस पोस्ट को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब आईसीसी ने फैंस से एक सवाल पूछा है? आईसीसी ने पूछा है, 'क्या आप उन दो विकेटकीपरों के नाम बता रहते हैं जिन्होंने एक पुरुष टी20 इंटरनैशनल मुकाबले में चार बल्लेबाजों को स्टंप किया है।' इसके साथ ही आईसीसी ने हिंट भी दिया है ये दोनों मुकाबले टी20 वर्ल्ड कप में हुए थे। क्या आपको इसका जवाब मालूम है? अगर हां तो आपकी क्रिकेट नॉलेज बहुत अच्छी है। वैसे आईसीसी ने खुद ही इसका जवाब भी दे दिया है। ये दो विकेटकीपर हैं पाकिस्तान के कामरान अकमल और वेस्टइंडीज के दिनेश रामदीन। कामरान ने 2009 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ (9 जून 2009, लॉर्ड्स) और रामदीन ने पाकिस्तान के खिलाफ 1 अप्रैल 2014 को ढाका में यह उपलब्धि हासिल की थी। धोनी सबसे आगे वैसे टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा स्टंप करने का रेकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है। धोनी ने 98 मुकाबलों में 34 स्टंप किए हैं। और अकमल ने 58 मुकाबलों में 32 स्टंप किए हैं। बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम 29 के साथ तीसरे नंबर पर हैं। इससे पहले बुधवार को आईसीसी ने केएल राहुल की तस्वीरें पोस्ट की थीं और उसमें से विराट कोहली तो तलाशने का चैलेंज दिया था।

मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए देश के 40 चुनिंदा खिलाड़ियों से बात करेंगे, कोविड-19 के हालात पर चर्चा होगी April 02, 2020 at 08:00PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी समेत खेल जगत के करीब 40 लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर सकते हैं। इस दौरान मोदी इन सभी खिलाड़ियों से कोरोनावायरस (कोविड-19) के खिलाफ लड़ाई में अपने फैन्स से साथ आने और सावधानी रखने की अपील करने को कह सकते हैं। इससे पहले भी मोदी ने खेल जगत के दिग्गजों के कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए दान देने के लिए अपील की थी।

इससे पहले मोदी ने कोरोना महामारी के बीच आज ही देशवासियों के साथ 12 मिनट का एक वीडियो मैसेज साझा किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ अब तक 9 दिन के लॉकडाउन में लोगों ने अनुशासन का परिचय दिया। इस रविवार 5 अप्रैल रात 9 बजे आप सब 9 मिनट घर की लाइटें बंद कर मोमबत्ती, टॉर्च, दीये या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं। 16 दिन में मोदी का यह देश के लोगों को तीसरा संबोधन था।

देश में अब तक कोरोना से 72 की मौत
कोरोनावायरस के शुक्रवार को 53 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2 हजार 602 हो गई है। 191 लोग ठीक हुए हैं और 72 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले गुरुवार को देशभर में 486 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। यह एक दिन में संक्रमण का सबसे बड़ा आंकड़ा है। हाल ही में बीसीसीआई ने 51 करोड़ रुपए, सचिन और सौरव ने 51-51 लाख रु. और गौतम गंभीर ने एक करोड़ रुपए समेत दो साल का वेतन देने की घोषणा की है। गंभीर भाजपा के सांसद भी हैं। वहीं, कोहली ने भी पीएम राहत कोष में मदद करने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने राशि नहीं बताई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन तेंदुलकर ने अक्टूबर 2014 में नरेंद्र मोदी से मिलकर स्वच्छ भारत अभियान की तारीफ की थी।

खिलाड़ियों को वित्तीय बोझ साझा करना चाहिए: पीएफए April 02, 2020 at 07:12PM

लंदनइंग्लिश प्रीमियर लीग के स्टार खिलाड़ियों के वेतन और भत्तों में कटौती के बढ़ते विवाद के बीच इंग्लैंड के पेशेवर फुटबॉलर्स संघ (पीएफए) ने कहा है कि वह इस तरह से अच्छी तरह से वाकिफ है कि कोरोना वायरस से पैदा हुए संकट के दौरान खिलाड़ियों को वित्तीय बोझ साझा करना चाहिए। ब्रिटिश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने शीर्ष फुटबॉलरों से वेतन में कटौती स्वीकार करने की अपील की है। कई क्लबों के अपने गैर खिलाड़ी कर्मचारियों को लंबे अवकाश पर भेजने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया। हैनकॉक ने कहा कि प्रीमियर लीग के खिलाड़ियों को वेतन में कटौती स्वीकार करके अपना योगदान देना चाहिए। पढ़ें, इंग्लिश प्रीमियर लीग का सत्र कोरोना वायरस महामारी के कारण कम से कम 30 अप्रैल तक निलंबित कर दिया गया है और इसके बाद भी कुछ समय तक इसकी वापसी की संभावना नहीं है। खिलाड़ियों पर वेतन में कटौती स्वीकार करने का दबाव बढ़ रहा है। इसके लिए पीएफए, प्रीमियर लीग और इंग्लिश फुटबॉल लीग के बीच बातचीत जारी है।

कोहली ने पीटरसन से कहा- टेस्ट क्रिकेट ने बेहतर इंसान बनाया, यह मुश्किल वक्त में लड़ने का जज्बा सिखाता है April 02, 2020 at 07:23PM

कोरोनावायरस के कारण दुनिया की एक तिहाई आबादी घरों में कैद है। भारत में भी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया है। ऐसे में भारतीय समेत विश्व के लगभग सभी खिलाड़ी सोशल मीडिया पर चैटिंग कर समय बिता रहे हैं। गुरुवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन से लाइव चैटिंग की। इस दौरान अपने फेवरेट क्रिकेट फॉर्मेट के सवाल पर कोहली ने टेस्ट का नाम लिया। कोहली ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट ने ही उन्हें बेहतर इंसान बनाया है। यह फॉर्मेट मुश्किल वक्त में लड़ने का जज्बा सिखाता है।

कोहली ने कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट जीवन का प्रतिनिधित्व करता है, जहां किसी व्यक्ति के पास मुश्किल समय में भागने का विकल्प नहीं होता। आप रन बनाएं या नहीं, आपको अन्य बल्लेबाज के लिए ताली तो बजानी ही होती है। आपको अपने कमरे में वापस लौटने के बाद अगले दिन उठकर फिर मैदान में उतरना पड़ता है। टेस्ट क्रिकेट में आपको दिनचर्या का पालन करना होता है, फिर आप चाहे इसे पसंद करें या नहीं।’’

4 दिवसीय टेस्ट के विचार को पीटरसन ने खारिज किया

पीटरसन ने चार दिवसीय टेस्ट के विचार को खारिज करने के लिए कोहली की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विचार-विमर्श के लिए बुलाया गया और मैंने उन्हें कह दिया कि अगर विराट कोहली नहीं चाहता कि 4 दिवसीय टेस्ट हो तो ऐसा नहीं होगा।’’

‘मैं अपना रवैया नहीं बदलूंगा’

अपने आक्रामक रवैये पर कोहली ने कहा, ‘‘मैं नहीं मानता हूं कि सिर्फ कप्तान होने के कारण मुझे अपने रवैये में बदलाव करना चाहिए। जरूरी है कि मैं लुत्फ उठाऊं और इसके बाद रणनीति आती है।’’ एबी डिविलियर्स पर छिंटाकशी को लेकर कोहली ने कहा, ‘‘आपसी सम्मान के मामले में आईपीएल की बड़ी भूमिका रही है। मैं कभी एबी के साथ ऐसा (छींटाकशी) नहीं कर पाऊंगा। हमारे बीच ऐसी मित्रता है जो इन चीजों से काफी अधिक समय तक बरकरार रहेगी।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड के क्रिकेटर केविन पीटरसन से भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लाइव चैटिंग की। -फाइल फोटो

मोदी की अपील से जुड़ा आर्चर का ट्वीट, लोग बोले- प्रभु April 02, 2020 at 06:57PM

नई दिल्लीइंग्लैंड के तेज गेंदबाज सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और उनके ट्वीट अकसर वायरल होते हैं। ऐसा ही उनका एक पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर फिलहाल जमकर वायरल हो रहा है और इसका कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार को देशवासियों से की गई अपील है। पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम शुक्रवार को जारी अपने वीडियो मेसेज में देशवासियों से 5 अप्रैल, रविवार को रात नौ बजे घरों सारी बत्तियां बुझाकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दिया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने का आग्रह किया। कोरोना वायरस के चलते भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित है। चीन से फैले इस घातक वायरस का प्रकोप भारत में भी लगातार बढ़ रहा है और अब तक 2500 से ज्यादा मामले देशभर में सामने आ चुके हैं। पढ़ें, 24 वर्षीय आर्चर ने साल 2014 में 12 मार्च को ट्वीट किया था, 'जलाएं' (light it up)। उनके इस ट्वीट को पीएम मोदी की अपील से जोड़कर देखा जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'आप भविष्यज्ञाता हो, प्लीज बताएं कि मैं करोड़पति कब बनूंगा।' वहीं, खुशबू नाम की एक यूजर ने लिखा, 'जगत ही हर स्थिति पर ट्वीट किए हुए हैं।' आर्चर के एक और ट्वीट को इससे जोड़कर देखा जा रहा है। इससे पहले भी उनका एक ट्वीट खूब वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने लिखा था कि घर पर 3 सप्ताह पर्याप्त नहीं होंगे। उनके उस ट्वीट को भारत में घोषित लॉकडाउन से जोड़कर देखा गया। वहीं, एक और ट्वीट, 'एक दिन आएगा जब भागने को कोई जगह नहीं बचेगी' भी आर्चर का ट्वीट काफी वायरल हुआ था। आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के दौरान भी आर्चर के पुराने ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। आर्चर ने बारिश और सुपर ओवर को लेकर 2014 में ही कुछ ट्वीट किए थे।

शिखर धवन बने जितेंद्र, किया पत्नी के साथ डांस April 02, 2020 at 06:48PM

नई दिल्ली शिखर धवन सोशल मीडिया पर बहुत ऐक्टिव हैं। वह अकसर अपने विडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। धवन ने अब अपनी पत्नी आयशा के साथ बॉलिवुड के एक गीत पर ऐक्ट करते नजर आ रहे हैं। धवन जिन्हें फैंस और साथी खिलाड़ी गब्बर कहते हैं मैदान के बाहर भी फैंस को इंटरटेन करने में लगे रहते हैं। कोविड-19 के चलते लगभग सारी दुनिया में खेल गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है। क्रिकेटर्स भी घर पर ही हैं। धवन भी परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। हाल ही में उनका एक विडियो वायरल हुआ था जिसमें वह घर के कपड़े धो रहे थे और बैकग्राउंड में फिल्मी गीत- 'जब से हुई है शादी, आंसू बहा रहा हूं...' बज रहा था। अब ताजा विडियो में वह जितेंद्र बने हुए नजर आ रहे हैं। अपनी पत्नी आयशा के साथ वह 'ढल गया दिन, हो गई शाम' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। धवन के कपड़ों का स्टाइल भी जितेंद्र की तरह ही क्लासिक वाइट है। वहीं आयशा जो लीना चंद्रावरकर को ऐक्ट कर रही हैं ने काला सूट पहना है। फिल्म हमजोली के इस गीत में अदाकार बैडमिंटन खेलते दिखाई दिए थे लेकिन धवन और आयशा टेबल टेनिस से ऐक्ट कर रहे हैं। हालांकि इसमें भी उन्होंने लय बहुत अच्छी मिलाई है।

15.5 करोड़ी कमिंस की IPL को लेकर अभी उम्मीद बरकरार April 02, 2020 at 07:25PM

सिडनीइंडियन प्रीमयर लीग (आईपीएल) के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने इस प्रतिष्ठित टी20 लीग के आयोजन को लेकर उम्मीद नहीं छोड़ी है। उन्होंने साथ ही स्वीकार किया कि कोविड-19 के कारण लॉकडाउन से टूर्नमेंट के इस महीने शुरू होने की संभावना कम है। कमिंस को कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस साल के शुरू में हुई नीलामी में 15.50 करोड़ रुपये की मोटी धनराशि देकर खरीदा था। वह आईपीएल में सबसे बड़ी कीमत पर बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बने थे और वह अब भी टूर्नमेंट के आयोजन को लेकर आशान्वित हैं। पढ़ें, 26 साल के कमिंस ने कहा, ‘आईपीएल अभी रद्द नहीं किया गया है या इस तरह का कोई फैसला आयोजकों ने नहीं किया है। उसकी स्थिति अभी जस की तस है। हम लगातार अपनी टीमों के संपर्क में हैं। निश्चित तौर पर अब भी हर कोई चाहता है कि इस टूर्नमेंट का आयोजन हो, लेकिन सभी जानते हैं कि अभी प्राथमिकता कोरोना वायरस को फैलने से बचाना है।’ आईपीएल को अभी 15 अप्रैल तक स्थगित किया गया है। इसी दिन भारत में तीन सप्ताह का लॉकडाउन समाप्त होगा। कमिंस ने हालांकि स्वीकार किया कि इस टूर्नमेंट के अभी शुरू होने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह जल्द शुरू हो पाएगा। मेरे कहने का मतलब है कि निश्चित तौर पर हमारी प्राथमिकता वहां खेलने की होगी लेकिन इस बीच अच्छी बात यह है कि हमें विश्राम का समय मिला है।’ आईपीएल पहले 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन बीसीसीआई ने कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था। अगर यह 15 अप्रैल के बाद शुरू भी होता है तो मैच खाली स्टेडियम में खेले जा सकते हैं और यह भी स्पष्ट नहीं है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इसमें भाग ले पाएंगे या नहीं क्योंकि यात्रा को लेकर पाबंदियां अब भी हैं।

दुनिया के 67 खिलाड़ी 100+ इंटरनेशनल गोल कर चुके, इनमें 5 भारतीय खिलाड़ियों का नाम भी April 02, 2020 at 06:15PM

हॉकी को ओलिंपिक में 1908 गेम्स में पहली बार शामिल किया गया था। इसके बाद से हॉकी खेल सभी ओलिंपिक में शामिल रहा। इस दौरान गोल के कई रिकॉर्ड बने। दुनिया के 67 खिलाड़ी 100+ गोल कर चुके हैं। इसमें 45 पुरुष और 22 महिला खिलाड़ी हैं। भारत के चार पुरुष, एक महिला खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं। सबसे ज्यादा गोल 346 गोल पाकिस्तान के सोहेल अब्बास ने किया है।

राशिद जूनियर और फिएकी सबसे पहले 100+ गोल के रिकॉर्ड तक पहुंचे
पुरुष कैटेगरी में सबसे पहले 100 गोल करने का रिकॉर्ड पाक के राशिद जूनियर के नाम है। 1976 में बेल्जियम के खिलाफ यह कारनामा किया। महिला वर्ग में यह रिकॉर्ड नीदरलैंड की फिएकी बोएहॉर्स्ट के नाम है। 1984 में बेल्जियम के खिलाफ ऐसा किया।

  • पुरुष कैटेगरी में 13 देश के 45 खिलाड़ियों ने 100+ गोल किए हैं। सबसे ज्यादा 10 खिलाड़ी नीदरलैंड के हैं। ऑस्ट्रेलिया के 7 खिलाड़ी हैं।
  • भारत की ओर से संदीप सिंह (138), वीआर रघुनाथ (132), रुपिंदरपाल सिंह (125) और धनराज पिल्ले (121) ने ऐसा किया है।
  • महिला वर्ग में 10 देशों की 22 खिलाड़ियों ने 100+ गोल का कारनामा किया है। सबसे ज्यादा 5 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की हैं।
  • अर्जेंटीना की 4 जबकि नीदरलैंड-जर्मनी की 3-3 खिलाड़ियों ने ऐसा किया है। भारत की ओर से रानी रामपाल (138) ने ऐसा किया है।

पाकिस्तान के सोहेल 300+ गोल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी


टॉप-5 पुरुष खिलाड़ी

खिलाड़ी देश गोल
सोहेल अब्बास पाकिस्तान 346

लिट्जेंंस

नीदरलैंड 267
ड्वायर ऑस्ट्रेलिया 243
निकोल द. अफ्रीका 236
लॉम्बी अर्जेंटीना 231


टॉप-5 महिला खिलाड़ी

खिलाड़ी देश

गोल

कोएटजी द. अफ्रीका 282
क्रासनिकोवा रूस 220
केलर जर्मनी 204
एनान ऑस्ट्रेलिया 166
एमर अर्जेंटीना 162


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल ने करियर मेंं अब तक 138 गोल दागे हैंं। -फाइल फोटो

6,6,6,6- और वेस्टइंडीज बना वर्ल्ड चैंपियन April 02, 2020 at 05:36PM

नई दिल्ली जमीन पर बैठे थे (और इंग्लैंड की टीम भी)। दोनों हाथों से अपने सिर को पकड़े हुए। कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर उनके साथ जो अभी-अभी हुआ था उसकी उम्मीद न उनको थी और न ही शायद मैदान और टीवी पर देख रहे दर्शकों को। क्रिकेट की अनिश्चितताओं और रोमांच का चरम अभी होकर गुजरा था। पर उस रोमांच के एक सिरे पर वेस्टइंडीज की टीम थी जो कैरेबियाई स्टाइल में मस्त होकर झूम रही थी तो दूसरी ओर किसी सदमे से आवाक खड़ी इंग्लैंड की टीम। कार्लोस ब्राथवेट... यह नाम याद रखना। टीवी पर इयान बिशप यह लाइन दोहरा रहे थे और बेशक क्रिकेट के मुरीद इस नाम को और उसकी इस कारगुजारी को लंबे समय तक याद रखेंगे। दरअसल, इतनी बात बताने का मकसद यह है कि आज ही की तारीख यानी 3 अप्रैल को साल 2016 में वेस्ट इंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। खिताब जीतना बेशक बड़ी बात है लेकिन जिस अंदाज में वेस्ट इंडीज ने ऐसा किया था उसने उसे 'चैंपियन' बनाया था। वेस्ट इंडीज को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन चाहिए थे। रन ज्यादा थे और दबाव बल्लेबाजी करने वाली टीम पर। वेस्टइंडीज पर भी होगा। और उस पर इस लिहाज से भी ज्यादा था कि उसकी अंडर-19 टीम ने वर्ल्ड कप और महिला टीम ने वर्ल्ड टी20 का खिताब जीत लिया था। अब पुरुष टीम के सामने तिकड़ी करने की चुनौती थी। कार्लोस ब्राथवेट नाम के इस लंबे-चौड़े ऑलराउंडर ने बेन स्टोक्स की पहली ही गेंद पर छक्का लगा दिया। मैच में रोमांच बढ़ा। स्टोक्स इससे पहले दो ओवर में 24 रन दे चुके थे। इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन के पास अधिक विकल्प नहीं थे तो उन्होंने इस ऑलराउंडर को गेंद थमाई। दूसरी गेंद फिर मैदान से बाहर, इसी तरह तीसरी गेंद भी सीमा रेखा के पार गई। अब स्कोर बराबर था। यानी वेस्टइंडीज हार नहीं सकती थी। तीन गेंद पर उसे जीत के लिए सिर्फ एक रन चाहिए था। कोई दूसरी टीम होती तो आराम से एक रन देकर मैच अपने नाम करती। लेकिन वेस्टइंडीज हमेशा से ही अलग, बेलौस अंदाज के खेल के लिए जानी जाती रही है। ब्राथवेट ने गेंद को डीपमिडविकेट बाउंड्री के पार भेजा। इसके बाद वह दोनों हाथ ऊपर कर इस जीत का जश्न मना रहे थे। महिला टीम भी दौड़कर मैदान पर आ चुकी थी। स्टोक्स को यकीन नहीं हुआ कि आखिर उनके साथ क्या गुजरी है। वेस्टइंडीज ने दूसरी बार वर्ल्ड टी20 (अब टी20 वर्ल्ड कप) की ट्रोफी पर कब्जा किया। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को 155 रन पर रोक दिया। ब्राथवेट ने तीन विकेट भी लिया। वेस्टइंडीज की हालत भी अच्छी नहीं थी। तीसरे ओवर तक उसके चोटी के तीन बल्लेबाज पविलियन लौट चुके थे। जोनसन चार्ल्स, क्रिस गेल और भारत के खिलाफ सेमीफाइनल के हीरो रहे लिंडल सिमंस आउट हो गए थे। यहां से ड्वेन ब्रावो के साथ मिलकर मार्वन सैमुअल्स ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 75 रन जोड़े। ब्रावो 25 रन बनाकर आउट हुए और पारी फिर लड़खड़ाई। आंद्रे रसल और कप्तान डैरन सैमी भी सस्ते में आउट हो गए। लेकिन भाग्य ने शायद ब्राथवेट के हाथों से विजयश्री लिखी थी। ब्राथवेट की पारी का वजन ऐसा था कि दूसरे छोर पर खड़े सैमुअल्स को लोग अकसर नजरअंदाज कर देते हैं। उन्होंने 66 गेंद पर नाबाद 85 रन की पारी खेली थी। मैन ऑफ द मैच भी रहे थे। लेकिन क्रिकेट के प्यारे से पूछें तो उसे ब्राथवेट के सिक्स और जमीन पर उकड़ू बैठे स्टोक्स की तस्वीर याद होगी। अपने दोनों हाथों से सिर को पकड़े हुए।

भारतीय बोलर जिसने पहली ही टेस्ट बॉल पर झटका विकेट April 02, 2020 at 05:46PM

नई दिल्लीदुनिया का कोई भी क्रिकेटर हो, वह अपने डेब्यू मैच में कमाल का प्रदर्शन कर उसे यादगार बनाना चाहेगा। ऐसा ही भारत का एक क्रिकेटर है जिसने अपने टेस्ट करियर की पहली ही बॉल पर विकेट झटका। लेफ्ट आर्म स्पिनर ने श्रीलंका के खिलाफ अगस्त 1997 में यह कमाल किया था। महाराष्ट्र के डोंबिवली में साल 1973 में आज (3 अप्रैल) ही उनका जन्म हुआ था। नीलेश ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में मार्वन अटापट्टू का विकेट झटका। हालांकि यह मैच उनके लिए आंकड़ो के लिहाज से खास नहीं रहा क्योंकि उन्होंने 70 ओवर में 195 रन दिए और 1 ही विकेट झटका। मैच भी ड्रॉ रहा। पढ़ें, कोलंबो में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 537 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दी। भारत के 3 बल्लेबाजों ओपनर नवजोत सिंह सिदधू, कप्तान और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सेंचुरी लगाई। सचिन ने सर्वाधिक 143, अजहर ने 126 और सिद्धू ने 111 रन की पारी खेलीं। नीलेश ने श्रीलंका की पारी का पहला विकेट झटका और अटापट्टू (26) को पविलियन भेजा जिन्हें विकेट के विकेट नयन मोंगिया ने लपका। हालांकि फिर श्रीलंकाई बल्लेबाज ऐसे जमे कि 6 विकेट पर 952 रन बना डाले और पारी घोषित कर मैच ड्रॉ करा लिया। सनथ जयसूर्या ने अकेले 340 रन का विशाल स्कोर बनाया। वहीं, रोशन महानमा ने 225 रन की उम्दा पारी खेली। जयसूर्या और महानमा ने दूसरे विकेट के लिए 576 रन की पार्टनरशिप की। जयसूर्या ही मैन ऑफ द मैच बने जिन्होंने 578 गेंदों की अपनी पारी में 36 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने 18 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट भी झटके। उनके अलावा श्रीलंका के लिए अरविंदा डि सिल्वा ने 126, कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने 86, महेला जयवर्दने ने 66 रन की पारी खेली। लेफ्ट आर्म स्पिनर नीलेश ने करियर में 3 टेस्ट, 10 वनडे खेले जिनमें कुल 13 इंटरनैशनल विकेट झटके। घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले नीलेश कुलकर्णी ने साल 2001 में अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नै में खेला था।

सचिन ने ओपनिंग के लिए कोच और कप्तान से कहा था- अगर फेल हुआ तो दूसरा मौका मांगने नहीं आऊंगा April 02, 2020 at 05:48PM

सचिन तेंदुलकर ने 1994 में पहली बार वनडे में सलामी बल्लेबाजी की थी। उससे पहले वे मध्यक्रम में खेला करते थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड वनडे से पहले नवजोत सिंह सिद्धू चोटिल हो गए थे। सचिन ने कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और कोच अजीत वाडेकर से एक मौका देने की मांग की थी।

अपने पर्सनल एप 100एमबी पर इसका खुलासा करते हुए मास्टर ब्लास्टर ने कहा, ‘जब मैं होटल से निकला तो मुझे नहीं पता था कि मैं बल्लेबाजी करने जा रहा हूं। ड्रेसिंग रूम में अजहर और वाडेकर सर थे। उन्होंने कहा कि सिद्धू अनफिट है, क्योंकि उसकी गर्दन मुड़ गई है। इसलिए हम किससे ओपनिंग कराएं और मैंने कहा मुझे एक मौका दें। मुझे पूरा विश्वास है कि मैं गेंदबाजों पर आक्रमण कर सकता हूं।’

सचिन के वनडे में 49 शतक समेत 18,426 रन
उस मैच में सचिन तेंदुलकर के बल्ले से 49 गेंदों पर 82 रनों की पारी निकली थी। इसमें 15 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे। इसके बाद वे नियमित ओपनर बने। सचिन ने ये भी बताया कि उन्होंने कोच और कप्तान से कहा था कि अगर मैं फेल होता हूं तो दूसरा मौका मांगने कभी नहीं आऊंगा। उस समय पहले 15 ओवर पावरप्ले के होते थे। सचिन ने इसका फायदा उठाने के लिए ही सलामी बल्लेबाजी करने की मांग की थी। उन्होंने बताया कि उस समय बल्लेबाज शुरुआत में नई गेंद के खिलाफ तेजी से रन नहीं बनाते थे। 2012 में वनडे से संन्यास लेने वाले सचिन के नाम 49 शतक समेत 18,426 रन हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन तेंदूलकर ने डेब्यू ओपनिंग मैच में 49 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली थी। तब टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (बाएंं) थे।

गौतम गंभीर ने दो साल की सैलरी डोनेट की, बांग्लादेशी गेंदबाज जहांआरा ने जन्मदिन पर पीड़ितों की मदद की April 02, 2020 at 05:23PM

पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने पीएम केयर्स फंड में अपनी दो साल की सैलरी देने की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘लोग पूछते हैं कि उनका देश उनके लिए क्या कर सकता है? असली सवाल तो यह है कि आप अपने देश के लिए क्या कर सकते हैं? लोकसभा की वेबसाइट के मुताबिक, सांसद को हर महीने एक लाख रुपए मिलते हैं। वहीं,बांग्लादेश की तेज गेंदबाज जहांआरा आलम ने जन्मदिन पर कोरोनावायरस पीड़ितों की मदद की। 1 अप्रैल को जहांआरा ने 50 से अधिक घरों में जाकर जरूरत के सामान वितरित किए। उन्होंने कहा कि आपदा के इस समय पर सभी को गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए।

भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने भी मदद के लिए 4 लाख रुपए डोनेट किए हैं। वहीं, शूटर अपूर्वी चंदेला ने पीएम केयर्स फंड में 3 लाख और राजस्थान सीएम रिलीफ फंड में 2 लाख रुपए देने की घोषणा की। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने भी 10 लाख दिए।

ईसीबी की दो महीने की सैलरी में कटौती करेगा
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने घोषणा की है कि वे अपने कर्मचारियों की सैलरी में कटौती करेंगे। 1 अप्रैल से 2 महीने के लिए सभी की सैलरी घटाई गई है। कोरोनावायरस की वजह से हो रहे नुकसान से बचने के लिए ऐसा किया गया है। कटौती कर्मचारियों के ग्रेड पर निर्भर करेगी। न्यूनतम 10% और अधिकतम 25% की कटौती की जाएगी। कार्यकारी प्रबंधन टीम और बोर्ड को वेतन में 20% कम सैलरी मिलेगी। जबकि मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन को 25% कम। इसके साथ ही अमेरिका की मेजर लीग सॉकर ने भी अपने टाॅप एग्जिक्यूटिव और कुछ स्टाफ की सैलरी में कटौती की। सैलरी में 10-20 प्रतिशत की कटौती की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर और बांग्लादेश की तेज गेंदबाज जहांआरा आलम। -फाइल फोटो

नदीम कर रहे हैं ऐसा काम, आप भी करेंगे सलाम April 02, 2020 at 04:40PM

सैम चक्रवर्ती, कोलकाताअब क्रिकेट करियर के 16 साल में से ज्यादातर वक्त ने घरेलू क्रिकेट में झारखंड की गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई है। फिलहाल, लॉकडाउन के दौरान वह धनबाद जिले के झरिया के अपने घर में हैं। लेकिन यहां बाएं हाथ का यह स्पिनर जरूरतमंदों के लिए मदद का हाथ बढ़ा रहा है। उन्होंने फैसला किया है कि वह इलाके के 350 घरों की देखभाल करेंगे। इसके लिए उन्होंने चावल, अनाज, सब्जियां और चीनी आदि दान करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, 'अभी तक हमने ये चीजें करीब 150 परिवारों तक पहुंचा दीं हैं और 200 को अभी और देना है।' पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची के मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले इस गेंदबाज ने कहा कि उनका परिवार भी सामान पैक करने में व्यस्त है। नदीम ने कहा, 'हम लोगों को सीधी मदद पहुंचा रहे हैं, तो सुबह का वक्त ज्यादातर सामान पैक करने में जाता है ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकें।' इंडियन प्रीमियर लीग पर छा रहे संकट के बादलों के बीच सनराइजर्स हैदराबाद के इस स्पिनर ने कहा कि वह खुद को फिट रखने के लिए घर पर ही जिम कर पसीना बहा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'फिलहाल सभी लोगों की सुरक्षा और सेहत प्राथमिकता है। आज नहीं तो कल आईपीएल ट्रैक पर आ ही जाएगा फिलहाल लोगों की जान दांव पर लगी है। मेरे लिए घर पर वर्किंग आउट करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। कोई भी खिलाड़ी मैदान पर उतरना चाहेगा लेकिन आपको परिस्थिति को स्वीकार भी करना होता है।' उन्होंने कहा, 'जिम सेशन मुझे मदद कर रहा है। जब भी सीजन शुरू होगा, चाहे वह आईपीएल हो या कोई दूसरा खेल। तो मैं मैदान पर उतरने के लिए तैयार हूं।'

वॉर्नर ने शेयर किया IPL का अपना सबसे खास पल April 02, 2020 at 04:44PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उप-कप्तान और स्टार बल्लेबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने पसंदीदा पल को फैंस के साथ शेयर किया। पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलने वाले वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी पोस्ट की। वॉर्नर ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपनी इस टीम की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ हाथों में ट्रॉफी लिए बैठे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने इसे अपना 'भारतीय परिवार' भी कहा। पढ़ें, उन्होंने लिखा, 'आईपीएल का मेरा पसंदीदा पल पक्का यही हो सकता है। मेरा भारतीय परिवार सनराइजर्स।' उन्होंने साथ ही इस टीम को टैग भी किया। वॉर्नर के इंस्टाग्राम पर करीब 24 लाख फॉलोअर्स हैं। 33 साल के वॉर्नर की टीम हैदराबाद 2016 के सीजन में चैंपियन बनी थी जब उसने फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को हराकर ट्रोफी अपने नाम की थी। वॉर्नर ने आईपीएल करियर में अब तक 126 मैच खेले हैं जिसमें कुल 4706 रन बनाए हैं। उनके नाम 4 शतक और 44 अर्धशतक दर्ज हैं।

घोड़ों के लिए जर्मनी में ही रह गए घुड़सवार फवाद मिर्जा April 02, 2020 at 04:19PM

रूपेश सिंह, नई दिल्लीजब पूरी दुनिया में बसे भारतीय और ऐथलीट कोरोना वायरस के डर से स्वदेश लौट रहे थे, तब एशियन गेम्स के मेडलिस्ट घुड़सवार ने जर्मनी में ठहरने का फैसला लिया। ओलिंपिक्स के लिए क्वॉलिफाइ कर चुके 28 साल के फवाद पिछले कुछ दिनों से जर्मनी के एक सीमवर्ती शहर बैर्गेडॉफ में हैं। फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया, ‘मैं भारत नहीं लौट सकता था। मैं अकैला नहीं हूं। मेरे साथ पांच घोड़े भी हैं, जिनके साथ मैं ट्रेनिंग करता हूं। मैं इन्हें नहीं छोड़ सकता। अगर मैं नहीं रहूंगा तो इनकी देखभाल कौन करेगा। हमें अपने घोड़ों की देखभाल करनी पड़ती है। उन्हें हमारी जरूरत है।’ पढ़ें, फवाद ने बताया कि वह जहां हैं वह इलाका शहर से दूर है और वहां की जनसंख्या भी ज्यादा नहीं है। हालांकि जर्मनी के शहरों में हालात अच्छे नहीं हैं, लेकिन फिर भी ज्यादा पैनिक नहीं है। लोग वहां नियमों का पालन कर रहे हैं। फवाद ने कहा, 'मैं भी सारे नियमों का पूरा पालन कर रहा हूं। फिलहाल मैं और मेरे घोड़े यहां आराम से हैं।' तोक्यो ओलिंपिक्स टलने से 'सेनोर' को फायदाएशियन गेम्स में भारत को 36 साल बाद घुड़सवारी में व्यक्तिगत मेडल दिलाने और फिर 20 साल बाद देश को ओलिंपिक्पिस का कोटा दिलाने का कारनामा करने वाले फवाद ओलिंपिक्स टलने के फैसले से खुश हैं। उनका मानना है कि वह तोक्यो ओलिंपिक्स के लिए क्वॉलिफाई तो कर चुके थे, लेकिन वह खेलों के इस महाकुंभ के लिए अभी पूरी तरह से तैयार नहीं थे। उन्होंने बताया, ‘ओलिंपिक्स का आगे टलना मेरे फेवर में रहा है। सेनोर मेडिकोट (घोड़े का नाम), जिसके साथ मैंने एशियन गेम्स में मेडल जीता था वह चोटिल था और कुछ दिनों पहले ही ठीक हुआ है। उसके साथ मैंने ट्रेनिंग शुरू तो कर दी है, लेकिन वह अभी फॉर्म में नहीं है। अब जब वक्त बढ़ गया है तो इसका फायदा हम उठाएंगे। मेडिकोट फिलहाल मेरा बेस्ट पार्टनर है और मैं चाहूंगा कि वह अपनी फॉर्म हासिल कर ले और हमारी पार्टनरशिप फिर से जम जाए।’ मिर्जा ने सेनोर नाम के घोड़े के साथ फाइनल में 26.40 सेकंड में अपनी स्पर्धा को पूरा कर दूसरा स्थान प्राप्त किया और सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया था। इंजरी से बचने पर ध्यानअर्जुन अवॉर्डी घुड़सवार ने बताया कि फिलहाल वह ज्यादा कड़ी ट्रेनिंग नहीं करके इंजरी के खतरे से खुद को और अपने घोड़ों को बचा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘फिलहाल तो सारे इवेंट्स बंद हैं। कोई गोल सेट नहीं है इसलिए अभी ज्यादा कड़ी प्रैक्टिस भी नहीं कर रहे हैं। रोज शेड्यूल फॉलो किया जा रहा है, लेकिन चोट से बचने का ख्याल ज्यादा है।' उन्होंने कहा, 'इन हालात में खुद को और घोड़ों को खतरे में डालने का कोई मतलब नहीं बनता। जब नया कैलेंडर निकलेगा तब हम तय करेंगे कि हमें किसमें भाग लेना है और फिर हम प्लान के अकॉर्डिंग ट्रेनिंग करेंगे। इस कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर की इकॉनोमी गड़बड़ा रही है, लेकिन इन मुश्किल हालात में भी मेरे स्पॉन्सर्स ने मेरा साथ नहीं छोड़ा है।’ घोड़ों के लिए जर्मनी में ही रह गए फ‌वाद नए शेड्यूल से मिलेगा और वक्तफवाद ने कहा, 'ओलिंपिक्स के एक साल बढ़ने की वजह से बहुत कुछ बदलेगा। साल का पूरा कार्यक्रम बदलेगा। नया शेड्यूल तैयार होगा। अभी हम ओलिंपिक्स में जाने के लिए अपने आप को तैयार कर रहे थे, लेकिन अब हम अन्य टूर्नामेंटों के लिए तैयारी करेंगे। अप्रैल लास्ट में नया शेड्यूल आएगा। अच्छी बात यह है कि मैं अपने घोड़ों को अपना वक्त दे पा रहा हूं। एक और एडवांटेज मेरे लिए यह है कि मेरे पास एक नया यंग घोड़ा है। उसके साथ पार्टनरशिप बनाने का मुझे अब और वक्त मिल गया है।’

ओलिंपिक सपॉर्ट, IOC ने मोदी का आभार व्यक्त किया April 02, 2020 at 12:56AM

लुसानेअंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तोक्यो 2020 ओलिंपिक के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। कोरोना वायरस महामारी के कारण इन खेलों का आयोजन अब 2021 में होगा। मोदी को एक अप्रैल को भेजे गए पत्र में बाक ने कहा कि हाल में जी20 नेताओं के सम्मेलन के दौरान तोक्यो ओलिंपिक का समर्थन करने के लिए वह भारतीय प्रधानमंत्री के आभारी हैं। कोविड-19 महामारी के कारण यह सम्मेलन वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए हुआ था। बाक ने अपने पत्र में लिखा, ‘कोविड-19 वायरस को रोकने में योगदान देने के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति की सराहना करते हुए जी20 नेताओं के सम्मेलन में व्यक्त तोक्यो ओलिंपिक खेल 2020 को दिए गए आपके समर्थन के लिए मेरा तहेदिल से आभार स्वीकार करें।’ उन्होंने कहा, ‘मैं ओलिंपिक खेलों के लिए आपके समर्थन का वास्तव में आभारी हूं। जी20 नेताओं की पिछले साल ओसाका में हुई बैठक में ही ओलिंपिक खेलों की एकजुटता में भूमिका व्यक्त कर दी गयी थी।’ आईओसी और तोक्यो ओलिंपिक के आयोजकों ने पहले खेलों को स्थगित करने से इन्कार किया लेकिन कोविड-19 के लगातार प्रसार को देखते हुए उन्होंने बाद में इन खेलों को 2021 तक टाल दिया था। अब इन खेलों का आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त 2021 के बीच होगा।

लॉकडाउन में विवादों में फंस गए ये 5 क्रिकेटर April 01, 2020 at 11:21PM

नई दिल्लीघातक कोरोना वायरस के कारण एक तरफ पूरे भारत में लॉकडाउन घोषित है और ऐसे में खेल जगत की दिग्गज हस्तियां सभी से घरों पर रहने की अपील कर रही हैं। इसी बीच कुछ ऐसे क्रिकेटर हैं जो लॉकडाउन में भी किन्हीं कारणों से विवादों में फंस गए या चर्चा में हैं। इसमें पूर्व भारतीय ओपनर और फिलहाल लोकसभा सांसद गौतम गंभीर, पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह, 2 बार के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह शामिल हैं। पढ़ें, गंभीर ने 2011 वर्ल्ड कप से जुड़े एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उस पर जवाब दिया। इसके बाद कुछ ने उनके सपॉर्ट में लिखा तो कुछ विरोध में नजर आए। साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी द्वारा लगाए गए विजयी छक्के के लिए 'जुनून' को लेकर भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर निशाना साधा। ईस्ट दिल्ली से लोकसभा सांसद गौतम गंभीर ने कहा है कि टूर्नमेंट पूरी टीम और सपॉर्ट स्टाफ के सहयोग से जीता गया था। पढ़ें, विश्व विजेता बनने के नौ साल पूरा होने पर एक क्रिकेट वेबसाइट ने धोनी की उस तस्वीर को पोस्ट किया था। उस वेबसाइट ने कैप्शन दिया था- वह शॉट जिसने करोड़ों लोगों को खुशी में झूमने पर मजबूर कर दिया। गंभीर को यह बात नागवार गुजरी। फिर गंभीर ने जो ट्वीट किया उस पर फैंस उनके सपॉर्ट में दिखे तो कुछ ने अलग ही राय रखी। पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह भी उस समय ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए जब उन्होंने कोरोना वायरस से जंग के लिए शाहिद अफरीदी और उनके फाउंडेशन को सपॉर्ट करने की अपील की। उनके अलावा हरभजन सिंह ने भी सपॉर्ट किया और सोशल मीडिया पर दोनों के खिलाफ कुछ यूजर्स ने मोर्चा खोल दिया। कुछ लोगों ने इसे शर्मनाक तक बता दिया। बाद में हालांकि हरभजन सिंह ने एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया तो युवराज सिंह ने भी एक मेसेज शेयर किया। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपनी डोनेशन को लेकर चर्चा में रहे। हालांकि बाद में उनकी पत्नी साक्षी ने इसे झूठा करार दिया। पढ़ें, इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान डेविड वॉर्नर को एक कंपनी ने परेशान कर दिया। कोरोना वायरस के कारण कई देशों में डिलीवरी कंपनियां सामान डिलीवर नहीं कर पा रही हैं। ऐसे में वॉर्नर भी परेशान हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर कंपनी को टैग कर पूछा, कहीं कंपनी बंद तो नहीं हो गई। इस बीच उनके पोस्ट पर एक यूजर ने ट्विटर पर कंपनी की वेबसाइट का फोटो शेयर किया जिसमें लिखा था कोरोना महामारी के कारण मौजूदा हालात के चलते डिलीवरी नहीं हो पा रही हैं।

परिवार ने डोनेट किए 1 लाख, साइना बोलीं- आप पर गर्व April 02, 2020 at 12:07AM

नई दिल्लीचीन से फैले घातक कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में खेल जगत ने तो हाथ बढ़ाए ही हैं, अब उनका परिवार भी आगे आ रहा है। दिग्गज शटलर और ओलिंपिक मेडलिस्ट के परिवार ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक लाख रुपये डोनेट किए। साइना के पिता हरवीर नेहवाल ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'पीएम केयर्स फंड में 1 लाख रुपये की छोटी सी मदद। हरवीर, उषा और चंद्रांशु।' पढ़ें, बीजेपी में शामिल हो चुकीं साइना ने इसे रिट्वीट करते हुए लिखा, 'आप पर गर्व है पापा, मम्मी और बहन।' इस खतरनाक वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए पीएम केयर्स फंड के गठन का पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था। उन्होंने साथ ही देशवासियों से यह अपील की कि वे कोरोना से मुकाबले के लिए इसमें ज्यादा से ज्यादा दान करें। इसके बाद बड़ी संख्या में दिग्गज हस्तियों, कॉर्पोरेट जगत, खिलाड़ियों और आम नागरिकों ने डोनेट किया।

ऋषभ पंत के छक्का लगाने के चैलेंज पर रोहित ने कहा- अभी उसे खेलते हुए एक साल भी नहीं हुआ और चुनौती दे रहा April 01, 2020 at 11:39PM

कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप के कारण दुनियाभर में जुलाई तक क्रिकेट समेत सभी खेल टूर्नामेंट्स को रद्द या टाल दिया गया है। साथ ही भारत में 14 अप्रैल तक लॉकडाइन किया गया है। ऐसे में सभी खिलाड़ी घर बैठकर सोशल मीडिया पर लाइव चैट कर रहे हैं। ऐसे ही बुधवार को चैटिंग के दौरान जसप्रीत बुमराह ने रोहित शर्मा को ऋषभ पंत की ओर से छक्का लगाने का चैलेंज दिया। इस पर रोहित ने कहा कि उसे अभी खेलते हुएएक साल हुआ नहीं और चुनौती दे रहा है।

वायरल वीडियो में बुमराह ने रोहित से कहा, ‘‘ऋषभ पंत आपको सबसे लंबा छक्का मारने का चैलेंज करना चाहता है।’’ यह सुनकर रोहित हैरानी से पूछते हैं, ‘‘कौन... पंत ऐसा बोल रहा है।’’ बुमराह ने कहा, ‘‘वह चैलेंज करना चाहता है।’’ इस पर रोहित ने कहा, ‘‘एक साल हुआ नहीं उसको क्रिकेट खेलते हुए, छक्के का कॉम्पिटीशन कर रहा है।’’

कोरोना के कारण आईपीएल 15 अप्रैल तक टला
देश के 29 राज्यों में गुरुवार सुबह तक कोरोनावायरस के संक्रमितों की संख्या 2 हजार 105 हो गई है। 169 लोग ठीक हुए, जबकि 56 मौतें हुईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 14 अप्रैल तक 21 दिन का लॉकडाउन किया है। साथ ही 15 अप्रैल तक वीजा प्रतिबंध भी लगाया है। इसी के चलते बीसीसीआई ने 29 अप्रैल से शुरू होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है। टूर्नामेंट पर अब भी खतरा मंडरा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंंत और ओपनर रोहित शर्मा (दाएं)। -फाइल फोटो

बोलर्स की बखिया उधेड़ने वाले वॉर्नर खुद 'स्टंप'! April 01, 2020 at 10:11PM

नई दिल्लीकोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में लोग परेशान हैं और इसी के चलते ज्यादातर कंपनियां सामान डिलीवर करने में असमर्थता जता रही हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व उप-कप्तान को एक कंपनी ने परेशान कर दिया है। वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर इस कंपनी को टैग कर सवाल पूछा है। वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर उस कंपनी का पेज भी शेयर किया है। 'जिम डायरेक्ट' नाम की यह कंपनी ऑस्ट्रेलिया में जिम से जुड़े सामान और अन्य चीजें डिलीवर करती है। पढ़ें, वॉर्नर ने लिखा, 'क्या कोई भी जानता कि यह कंपनी है या बंद हो चुकी है? मैंने कुछ सामान ऑर्डर किया था लेकिन ना तो मुझे मिला और अब उनके फोन भी काम नहीं कर रहे।' वॉर्नर ने उस कंपनी के इंस्टाग्राम पेज को भी टैग किया। उनके इस पोस्ट पर लोगों ने जवाब भी दिए। एक यूजर ने लिखा, 'कोरोना वायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया में भी लोग परेशान हैं और ऐसा भी हो सकता है कि इस कंपनी को सामान डिलीवर करने में कोई परेशानी हो रही हो।' एक अन्य यूजर ने ट्विटर पर कंपनी की वेबसाइट का फोटो भी शेयर किया। कोरोना वायरस का कहर ऑस्ट्रेलिया में भी देखने को मिला है और अब तक 5000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

विडियो शेयर कर भज्जी बोले, 'पंगा नहीं लेना..' April 01, 2020 at 10:10PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के फाउंडेशन का समर्थन करने के बाद हरभजन सिंह को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। हरभजन ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए काम कर रही अफरीदी फाउंडेशन को मदद की अपील की थी। हरभजन को अफरीदी ने इस ऑनलाइन अभियान से जोड़ा था और भज्जी ने युवराज को इसमें शामिल किया। इसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई। इसके बाद हरभजन ने आलोचकों को एक गहरा जवाब दिया है। हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ मोहम्मद आमिर के ओवर में 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लगाए गए सिक्स का विडियो शेयर किया है। इसके साथ ही इसमें शोएब अख्तर के साथ उलझते हुए भी नजर आ रहे हैं। यह एशिया कप 2010 के मुकाबले का विडियो है। इसमें भारत ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हराया था। भज्जी ने इस विडियो के साथ कैप्शन दिया है- 'पंगा नहीं लेना सरदारां नाल... बुर्राsss' इससे पहले हरभजन और युवराज ने #DonateKaroNa हैशटैग के साथ अफरीदी के फंड रेजिंग कैम्पेन का समर्थन किया था। कई लोगों ने इस पर नाराजगी जताई थी। हालांकि युवराज सिंह ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा था, 'मुझे समझ नहीं आता कि एक मेसेज को गलत कैसे समझा गया। मैंने उस मेसेज के जरिए सिर्फ यह संदेश देने की कोशिश की थी कि अपने-अपने देशों में जरूरतमंदों की मदद करो। किसी की भावनाएं दुखाना मेरा मकसद नहीं था। मैं हिंदुस्तानी हूं और हमेशा रहूंगा।' वहीं हरभजन ने कहा था, 'उन्होंने साथ ही लिखा, 'कोई धर्म नहीं, कोई जाति नहीं, केवल मानवता.. सुरक्षित रहें, घर पर रहें। प्यार फैलाएं, नफरत या वायरस नहीं.. हर किसी के लिए प्रार्थना करें.. वाहेगुरु सभी को आशीर्वाद दें।'

ओलंपिक स्थगित, खेल महासंघों की वित्तीय स्थिति गड़बड़ाई April 01, 2020 at 08:55PM

लुसानेचीन से फैले घातक कोरोना वायरस महामारी के कारण के स्थगित और खेल गतिविधियां ठप्प होने से अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघों की वित्तीय स्थिति प्रभावित हो रही है। कई ऐसे खेल हैं जो ओलिंपिक का हिस्सा हैं और अपनी कमाई के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) से हर चार साल में मिलने वाली धनराशि पर निर्भर हैं। एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय महासंघ के अधिकारी ने कहा, ‘स्थिति तनावपूर्ण और निराशाजनक है। मूल्यांकन किया जाएगा लेकिन कई की नौकरियां खतरे में हैं।’ तोक्यो ओलिंपिक में 28 अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघों को उपस्थित होना था और उन्हें आईओसी से पर्याप्त धनराशि मिलनी थी। खेलों के 2021 तक स्थगित होने से उन्हें अभी यह धनराशि नहीं मिल पाएगी। पढ़ें, अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक ग्रीष्म खेलों के संघ के महासंघ (एएसओआईएफ) के महासचिव एंड्रयू रेयान ने कहा, ‘हमारे कई अंतरराष्ट्रीय महासंघ हैं जिनके पास पर्याप्त धनराशि जमा है लेकिन अन्य महासंघ अलग तरह के व्यावसायिक ढांचे पर चलते हैं। उनकी आय का स्रोत प्रमुख खेल प्रतियोगिताएं हैं जो कि निलंबित हैं। अगर उनके पास पर्याप्त धनराशि जमा नहीं होगी तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।’ अंतरराष्ट्रीय महासंघों में धन वितरण के लिए एएसओआईएफ ही जिम्मेदार होता है। तोक्यो खेलों में शामिल किए गए कराटे, सर्फिंग, स्केटबोर्डिंग, क्लाइंबिंग तथा बेसबाल-सॉफ्टबाल यह धनराशि पाने के पात्र नहीं हैं।