Monday, July 19, 2021

तोक्यो ओलिंपिक में हैं 'एंटी-सेक्स' पलंग ? जानें क्या है सच्चाई July 19, 2021 at 04:36PM

तोक्यो तोक्यो ओलिंपिक विलेज के बेड काफी मजबूत हैं। आयोजकों ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की है। इससे पहले एक रिपोर्ट आई थी कि ये बेड सेक्स के लिए मजबूत नहीं हैं। आयरिश जिमनास्ट रिस मैकलेगन (Rhys McClenghan) ने पलंग के ऊपर छलांग लगाकर इस बात को साबित किया। इससे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर में दावा किया गया था कि पलंग जानबूझकर कमजोर बनाए गए हैं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके। मैकलेगन ने टि्वटर पर पोस्ट किए गए अपने वीडियो में कहा, 'ये पलंग एंटी-सेक्स कहे जा रहे थे। यह कार्डबोर्ड से बनाए गए हैं। हां, ये खास तरह के मूवमेंट रोकने के लिए हैं। यह फेक, फेक न्यूज है।' ओलिंपिक के आधिकारिक टि्वटर अकाउंट ने भी इस झूठी खबर से पर्दा हटाने के लिए मैकलेगन का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि पलंग टिकाऊ और मजबूत हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट एक ट्वीट पर आधारित थी। यह ट्वीट अमेरिका के लंबी दूरी के धावक पॉल केलिमो ने किया था। उन्होंने लिखा था कार्डबोर्ड के पलंग इसलिए बनाए गए हैं ताकि ऐथलीट्स के बीच अंततरंग संबंध रोके जा सकें। उन्होंने लिखा था, 'पलंग सिर्फ एक व्यक्ति का भार झेल सकते हैं ताकि खेल से इतर गतिविधियों को टाला जा सके।' यह पहली बार नहीं है जब सिर्फ एक व्यक्ति के वजन को झेलने वाले पलंग चर्चा में हैं। जनवरी में निर्माता एयरवीव ने कहा था कि उनका पलंग 200 किलो तक का वजन झेल सकता है, बशर्ते उस पर सिर्फ दो व्यक्ति हों।

साउथ अफ्रीका VS आयरलैंड टी-20:आयरलैंड को पहले टी-20 में साउथ अफ्रीका ने 3 रन से हराया; सीरीज में 1-0 की बढ़त ली July 19, 2021 at 05:35PM

भारत V/S श्रीलंका दूसरा वनडे आज:श्रीलंका के खिलाफ लगातार 10वीं सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया; पाकिस्तान को भी पीछे छोड़ने का मौका July 19, 2021 at 03:22PM

निशाना लक्ष्य पर:सेक्टर 13 के तीरंदाज जुड़वां भाई-बहन, दोनों ने मेडल भी बराबर जीते; दिव्या और दिग्विजय नेशनल लेवल पर 30-30 तो इंटरनेशनल लेवल पर 6-6 मेडल जीत चुके July 19, 2021 at 12:49PM

कमांडेंट पिता ने घर के बाहर टारगेट लगा दो बेटियों और बेटे काे तीरंदाजी का कराया अभ्यास,छाेटी बेटी यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में चयनित

आज अंग्रेजों से भिड़ेगी टीम इंडिया, ऋषभ की गैरमौजूदगी में केएल राहुल होंगे विकेटकीपर July 19, 2021 at 08:32AM

डरहम इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया अपनी तैयारियां पुख्ता करना चाहती है। तभी तो मंगलवार से रिवरसाइड ग्राउंड में शुरू हो रहे काउंटी एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने उतरेगी। इस तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच में लोकेश राहुल टीम इंडिया के विकेटकीपर होंगे। कोरोना से उबर रहे ऋषभ पंतभारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की। टीम में ऋषभ पंत और रिद्धिमान साहा के रूप में दो नियमित विकेटकीपर मौजूद हैं। लेकिन यह दोनों मैदान पर नहीं उतरेंगे। पंत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के बाद मिले ब्रेक के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। साहा भी 24 जुलाई तक आईसोलेशन में हैं क्योंकि वह ट्रेनिंग सहायक दयानंद गरानी के संपर्क में आए थे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। राहुल के नाम पर आधिकारिक मुहरभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को आईएएनएस को पुष्टि करते हुए कहा, ‘राहुल 20 से 22 जुलाई तक होने वाले अभ्यास मैच के दौरान विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे। पंत का नतीजा नेगेटिव आने पर और बीसीसीआई की मेडिकल टीम से मंजूरी मिलने पर वह बायो बबल में प्रवेश करेंगे।’ बढ़ गया टीम इंडिया का सिरदर्दनियमित विकेटकीपरों की अनुपलब्धता भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड दौरे पर चिंता का विषय है। ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल पैर में चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। शुभमन के बाहर होने से मयंक अग्रवाल और राहुल रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर विकल्प के रूप में मौजूद हैं। राहुल के ओपनिंग करने की उम्मीद नजर आती है। टेस्ट सीरीज में भी उन्हें मध्यक्रम में बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है, उनकी अनुपस्थिति में मयंक को काउंटी एकादश के खिलाफ ओपनिंग का मौका मिल सकता है। टीम इस प्रकार है : भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंटगन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव। स्टैंडबाई खिलाड़ी : प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अरजान नागवसवाला। काउंटी एकादश: विल रोड्स (कप्ता), रेहान अहमद, टॉम एसपिनवेल, एथान बांबेर, जेम्स ब्राकी, जैक कारसन, जैक चैपल, हसीब हमीद, लिंडॉन जेम्स, जैक लिबी, क्रैग माइल्स, लियाम पैटपसन, व्हाइट जेम्स रीव और रॉब याट्स।

सहवाग की याद दिलाते रहे पृथ्वी, श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे के बाद दुनिया भर में चर्चा July 19, 2021 at 08:03AM

नई दिल्ली भारत के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव ने श्रीलंका के खिलाफ रविवार को पहले वनडे में 24 गेंदों पर 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसने पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की याद दिलाई। खुद सहवाग ने अपने साथ सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा की तस्वीर पोस्ट कर लिखा, ‘पहले 5.3 ओवर में हमारा जलवा रहा।’ साव ने ऑफ साइड में पहला चौका जबकि कट थ्रू में दूसरा चौका लगाया जो सहवाग के शॉट से मिलता जुलता था। सहवाग ने इस बात के संकेत दिए कि साव की पारी ने उन्हें खुद के दिनों की याद दिलाई जबकि भारतीय टीम के पूर्व ओपनर के कोच और मेंटर एएन शर्मा को दोनों बल्लेबाजों में कुछ समानताएं नजर आई। बकौल शर्मा , ‘पृथ्वी के सभी ऑफ साइड शॉट्स शानदार थे। सहवाग अपने समय में ऐसे ही शॉट्स खेलते थे।’ पूर्व भारतीय बल्लेबाज प्रवीण आमरे, जिन्होंने साव के साथ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के बाद उनके फुटवर्क पर काम किया था, ने कहा कि लोग इसलिए तुलना कर रहे हैं क्योंकि साव ने अपना प्रभाव छोड़ा है। आमरे ने कहा, ‘आपने कल देखा, साव ने 43 रन बनाए और शिखर धवन ने नाबाद 86, लेकिन साव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मेरे ख्याल से उन्होंने अपनी पारी से ऐसी छाप छोड़ी जिसके कारण लोग उनकी तुलना सहवाग से कर रहे हैं। हैंड आई समन्वय ऐसा है जिसने सहवाग को महान बनाया और साव भी ऐसा कर रहे हैं।’ आमरे ने कहा, ‘सहवाग के नक्शे कदम पर चलना आसान नहीं है। सहवाग ने दो बार टेस्ट में तिहरा शतक जड़ा है, लेकिन हां आप साव में सहवाग की छवि देख सकते हैं। हमारे लिए तुलना करना थोड़ा कठिन है क्योंकि उनका अपना खुद का स्टाइल है।’ सहवाग के कोच शर्मा ने हालांकि कहा कि पृथ्वी और सहवाग में कुछ भिन्नताएं भी हैं।

क्रिकेटर से खेलमंत्री बने थे मनोज तिवारी, अब बंगाल टीम के फिटनेस कैम्प में नाम July 19, 2021 at 07:01AM

कोलकाताइस साल विधानसभा चुनाव के जरिए राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाले प्रदेश के खेलमंत्री मनोज तिवारी का नाम बंगाल क्रिकेट संघ के 39 संभावित खिलाड़ियों की सूची में है। बंगाल के पूर्व कप्तान ने आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच मार्च 2020 में सौराष्ट्र के खिलाफ खेला था। तिवारी ने शिवपुर से चुनाव जीतने के बाद कहा था, ‘मैं अपनी फिटनेस बरकरार रखूंगा। बंगाल के लिए कुछ और समय खेलने से मैं इनकार नहीं करता।’ बंगाल के सीनियर संभावित खिलाड़ियों का फिटनेस शिविर 23 जुलाई से शुरू होगा। ममता बनर्जी ने बनाया खेल राज्य मंत्रीलगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनने वाली ममता बनर्जी ने मनोज तिवारी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पहली बार ही विधायक बने तिवारी ने 43 अन्य नेताओं के साथ 10 मई को मंत्री पद की शपथ ली थी। खेल और युवा राज्य मंत्री का प्रभार मिलने वाले इस क्रिकेटर ने अपनी पत्नी के साथ चुनाव से ठीक पहले टीएमसी (TMC) का दामन थामा था। हावड़ा के शिबपुर विधानसभा सीट से उन्होंने शानदार जीत दर्ज की थी। भारत के लिए खेले 12 वनडे मनोज तिवारी ने साल 2008 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। आखिरी वनडे मैच जुलाई 2015 में खेला था। भारत के लिए 12 वनडे में कुल 287 रन बनाने वाले मनोज तिवारी ने तीन टी-20 मैच भी खेले हैं। तिवारी का अंतरराष्ट्रीय करियर भले ही लंबा न रहा हो, लेकिन 2006-07 में रणजी ट्राफी में उनके प्रदर्शन को कोई नहीं भूल सकता। इस सीजन में उन्होंने 99.50 की औसत से 796 रन बनाए थे। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की ओर से दम दिखाते थे।

लिविंगस्टोन ने उड़ाया इतिहास का सबसे बड़ा छक्का, फिर भी उनकी IPL टीम खुश नहीं होगी July 19, 2021 at 05:59AM

नई दिल्ली जबरदस्त फॉर्म में चल रहे लियाम लिविंगस्टोन इस वक्त सोशल मीडिया सनसनी बने हुए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ इस इंग्लिश बल्लेबाज ने रौद्र रूप धारण किया हुआ है। पहले टी-20 में जहां उन्होंने इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज शतक का रेकॉर्ड बना डाला तो दूसरे मैच में भी धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान एक ऐसा शॉट मारा जिसे क्रिकेट इतिहास का सबसे लंबा छक्का बताया जा रहा है। क्रिकेट इतिहास का सबसे लंबा छक्का पाकिस्तान ने टॉस जीतकर इस मुकाबले में इंग्लैंड को बल्ला थमाया था। पहला टी-20 जीतने के बाद मेहमानों का हौसला सातवें आसमां पर थे। तभी तो तीन ओवर के भीतर ही जेसन रॉय और डेविड मलान का विकेट भी चटका लिया। आठवें ओवर में ही तीसरे विकेट के रूप में जब मोईन अली भी आउट हो गए, तब लिविंगस्टोन ने मोर्चा संभाला। 15 ओवर में लियाम लिविंगस्टोन 20 गेंद में 28 रन बनाकर खेल रहे थे। 16वां ओवर पेसर हारिस रऊफ लेकर आए। पहली ही बॉल पर लिविंगस्टोन ने खड़े-खड़े ही ऐसा छक्का मारा कि गेंद बोलर के सिर के ऊपर से होते हुई स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी। छक्का 122 मीटर लंबा था। फिर भी क्यों खुश नहीं राजस्थान रॉयल्स? इस 27 वर्षीय खिलाड़ी की नजरें अब इंग्लैंड के वर्ल्ड टी-20 स्क्वॉड में जगह बनाने पर है। इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन, कोच पॉल कॉलिंगवुड समेत दुनिया भर के कई दिग्गजों ने इस पारी की सराहना की। लिविंगस्टोन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है, लेकिन 14वें सीजन के पहले हिस्से में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। कोरोना वायरस की वजह से लगे ब्रेक के बाद अब जब शेष मुकाबले यूएई में होने हैं तो शायद राजस्थान रॉयल्स लिविंगस्टोन की खतरनाक फॉर्म का फायदा न उठा पाए क्योंकि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड शायद ही अपने खिलाड़ियों को कोरोना काल के दौरान आईपीएल में भाग लेने की अनुमति देगा।

कम ऑन इंडिया: तोक्यो पहुंचते ही भारतीय खिलाड़ियों ने शुरू किया अभ्यास July 19, 2021 at 12:46AM

तोक्योभारतीय खिलाड़ियों ने महामारी के बीच आयोजित किए जा रहे ओलिंपिक खेलों में देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए सोमवार से अभ्यास शुरू कर दिया। भारतीय खिलाड़ियों का पहला जत्था कोविड-19 से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद रविवार की सुबह खेल गांव पहुंचा था। तीरंदाज दीपिका कुमारी और अतनु दास, टेबल टेनिस के खिलाड़ी जी साथियान और अचंता शरत कमल, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और बी साई प्रणीत तथा भारत का प्रतिनिधित्व कर रही एकमात्र जिम्नास्ट प्रणति नायक ने सोमवार को अभ्यास शुरू कर दिया। बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु और प्रणीत ने एक ही कोच पार्क ताइ सुंग की देखरेख में अभ्यास किया जबकि चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी की युगल जोड़ी अपने कोच मैथियास बो के साथ कोर्ट पर पहुंची। वी सरवनन सहित नौकायन दल के खिलाड़ियों ने रविवार से ही अभ्यास शुरू कर दिया था। सरवनन (पुरुष लेजर वर्ग) के अलावा नेत्र कुमानन, केसी गणपति और वरुण ठक्कर सभी पिछले सप्ताह यहां पहुंच गए थे। वे तोक्यो खेलों में नौकायन स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। शनिवार को तोक्यो पहुंचने वाले रोवर्स अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने भी मुख्य राष्ट्रीय कोच इस्माइल बेग की देखरेख में रविवार को सी फोरेस्ट वाटरवे में अपने पहले अभ्यास सत्र में भाग लिया। ये दोनों पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स में प्रतिस्पर्धा करेंगे। भारत का 15 सदस्यीय निशानेबाजी दल भी सोमवार को शूटिंग रेज पर गया। आयोजन समिति ने पहले जो दिशानिर्देश तय किए थे, उनके अनुसार भारत से जाने वाले खिलाड़ियों को तीन दिन के अनिवार्य पृथकवास पर रहना था, लेकिन बाद में इसे हटा दिया गया, जिससे खिलाड़ियों को बड़ी राहत मिली।

श्रीलंकाई क्रिकेटरों के सामने पैसों की तंगी:बोर्ड को चिट्ठी लिखकर कहा- जनवरी से सैलरी नहीं मिली; कोई भी कॉन्ट्रैक्ट साइन कर देंगे, बस पैसे दे दीजिए July 19, 2021 at 04:05AM

श्रेयर अय्यर को झटका: चोट से उबरने में नाकाम, इंग्लैंड में वनडे टूर्नामेंट से बाहर July 19, 2021 at 03:26AM

मैनचेस्टरभारत के सीमित ओवरों के विशेषज्ञ श्रेयस अय्यर की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी में और समय लगेगा क्योंकि वह कंधे की सर्जरी से पूरी तरह उबरे नहीं है। अय्यर को रॉयल लंदन कप में लंकाशर के प्रतिनिधित्व से साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करना था, लेकिन चोट से पूरी तरह से उबरने में नाकाम रहने पर उन्हें इससे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा। अय्यर को इस साल की शुरुआत में पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच के दौरान बाएं कंधे में चोट लगी थी। इसके बाद ब्रिटेन में उनकी सर्जरी की गई थी।श्रेयस ने हाल ही में नेट अभ्यास शुरू किया है, लेकिन समझा जा रहा है कि वह 22 जुलाई से 18 अगस्त तक चलने वाले टूर्नामेंट के लिए जरूरी फिटनेस हासिल करने से अभी काफी दूर है। लंकाशर काउंटी ने यहां जारी बयान में कहा, ‘क्लब, बीसीसीआई और खिलाड़ियों के प्रतिनिधियों के बीच चर्चा के बाद यह सहमति बनी कि अय्यर क्रिकेट में वापसी से पहले भारत में ही रहेंगे।’ अय्यर ने कहा, ‘मैं इस सत्र में लंकाशर के लिए नहीं खेल पाने के लिए दुखी हूं। यह एक ऐसा क्लब जिसका शानदार इतिहास रहा है। मैं भविष्य में किसी समय इस टीम के लिए ‘अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड’ में खेलने की उम्मीद करता हूं।’

ओलिंपिक का काउंट डाउन: चार दिन में शुरू होंगे खेल, तोक्यो में मशाल रिले जारी July 19, 2021 at 01:36AM

तोक्योओलिंपिक मशाल रिले के तोक्यो चरण ने सोमवार को ग्यारहवें दिन में प्रवेश किया, जो इस पूरे आयोजन का दिन 117 दिन है। तोक्यो 2020 ग्रीष्मकालीन खेलों के उद्घाटन में और चार दिन बचे हैं। तोक्यो ओलिंपिक मशाल रिले को 121 दिनों में जापान के सभी 47 प्रांतों का दौरा करना था, इसमें कोविड-19 महामारी के कारण हालांकि कुछ रुकावटें भी आई। मशाल रिले 23 जुलाई को तोक्यो में होने वाले उद्घाटन समारोह में समाप्त होगा। ओलिंपिक के अनधिकृत प्रसारण पर रोक दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वेबसाइटों, मल्टी-सिस्टम ऑपरेटरों और स्थानीय केबल ऑपरेटरों द्वारा आगामी तोक्यो ओलिंपिक के अनधिकृत प्रसारण पर रोक लगा दी। न्यायालय ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (आईएसपी) को निर्देश दिया कि वे इन वेबसाइटों को अपने प्लेटफॉर्म पर अवैध रूप से प्रसारित करने से रोकें, उन्होंने केन्द्र सरकार को भी कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले वेबसाइटों को विभिन्न आईएसपी द्वारा रोकने के लिए आवश्यक निर्देश/अधिसूचनाएं जारी की जाए। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स ने दायर की थी याचिका न्यायमूर्ति सी हरि शंकर द्वारा पारित यह अंतरिम आदेश 29 सितंबर को मामले की अगली सुनवाई तक लागू रहेगा। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया भारत में तोक्यो ओलिंपिक का विशेष प्रसारणकर्ता है। सोनी पिक्चर्स सोनी टेन नेटवर्क का मालिक है और वह खेलों से संबंधित सोनी टेन 1, सोनी टेन 1 एचडी, सोनी टेन 2, सोनी टेन 3, सोनी टेन 2 एचडी, सोनी टेन 3 एचडी, सोनी ईएसपीएन, सोनी ईएसपीएन एचडी, सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी जैसे चैनलों का संचालन करता है। (एजेंसियों से इनपुट के साथ)

खुशखबरी: कोरोना को मात देकर आए आइसोलेशन से बाहर, जल्द ही टीम से जुड़ेंगे ऋषभ पंत July 19, 2021 at 01:31AM

डरहम बीते हफ्ते कोरोना के लगातार मामले के बाद अब भारतीय खेमे के लिए खुशखबरी है। बीसीसीआई के सूत्रों की माने तो, कोरोना से तेजी से उबर रहे ऋषभ पंत ने लंदन में 10 दिन का आइसोलेशन पूरा कर लिया है। खबर है कि अब यह भारतीय विकेटकीपर तेजी से ठीक हो रहा है, लेकिन डरहम में टीम के बायो-बबल में शामिल होना बाकी है। पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे पंत और साहा बीसीसीआई के इस अधिकारी ने गोपनीयता के शर्त पर बताया, 'अगर पंत अभ्यास मैच के लिए समय पर पहुंच जाते, तो भी उन्हें मैच के लिए जरूरी फिटनेस हासिल करने के लिए पर्याप्त आराम दिया जाएगा। उनमें बीमारी के लक्षण नहीं है, लेकिन नॉटिंघम में शुरुआती टेस्ट से पहले अच्छी तरह से अभ्यास करने की आवश्यकता होगी। पंत और एहतियात के तौर पर पृथकवास में समय बिता रहे ऋधिमान साहा दोनों पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।’ मयंक अग्रवाल पर टिकी निगाहें भारतीय टेस्ट प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह फिर से हासिल करने के लिए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का संघर्ष मंगलवार से काउंटी एकादश (काउंटी सेलेक्ट इलेवन) खिलाफ तीन दिवसीय मैच से शुरू होगा जहां उनके सबसे अच्छे दोस्त केएल राहुल नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में विकेट के पीछा मोर्चा संभालेंगे। रहाणे की जगह राहुल को मिलेगा मौका? टीम प्रबंधन की नजरें हालांकि मयंक पर होगी क्योंकि चोटिल शुभमन गिल के श्रृंखला से बाहर होने के बाद पहले टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ उनक सलामी जोड़ी बनाने की संभावना है। मयंक ऑस्ट्रेलिया दौरे से अच्छे लय में नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया में रोहित के आने के बाद वह अंतिम 11 से बाहर हो गए थे। राहुल ने भी टेस्ट करियर के अपने 2000 रन में से ज्यादातर स्कोर पारी का आगाज करते हुए ही किया है। यह समझा जा रहा है कि अगर अनुभवी बल्लेबाजों में से कोई (अजिंक्य रहाणे) लय हासिल करने में नाकाम रहा तो राहुल का इस्तेमाल मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में किया जा सकता है । 20 जुलाई से शुरू होगा प्रैक्टिस मैच काउंटी एकादश की इस टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ी है जिसमें सिर्फ जेम्स ब्रासे ही इंग्लैंड की मौजूदा अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा है। भारत दूसरी पारी हालांकि सलामी बल्लेबाजी में राहुल और मयंक दोनों को ही आजमा सकता है। मैच हालांकि तीन दिन का होने के कारण दूसरी पारी संभावना ज्यादा नहीं है। गेंदबाजी विभाग में, मोहम्मद सिराज खुद को परखना चाहेंगे और जसप्रीत बुमराह कुछ विकेट चटकाकर लय हासिल करना चाहेंगे। दिलचस्प है कि इस मैच को प्रथम श्रेणी मुकाबले का दर्जा हासिल है, जो भारतीय टीम के साथ पिछले कई वर्षों में पहला मौका है। टीम प्रबंधन हालांकि, अगले महीने टेस्ट श्रृंखला शुरू होने से पहले लय हासिल करने के लिए प्रथम श्रेणी मैच खेलना चाहता था।

ऐसे में कैसे जीतेंगे ओलिंपिक मेडल:नेशनल यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अव्यवस्थाओं का आलम; कोरोना के नियम ताक पर July 19, 2021 at 02:22AM

क्या मनीष पांडे को एक और मौका मिलेगा, कैसी होगी टीम इंडिया की Playing Xi July 19, 2021 at 02:23AM

कोलंबो भारत-श्रीलंका के बीच रविवार को पहला वनडे खेला गया। इस मुकाबले में धवन एंड कंपनी ने उन लोगों को करारा जवाब दिया, जो इस दल को भारत की 'बी' टीम बता रहे थे। अब युवा भारतीय खिलाड़ियों के हौसले जहां सातवें आसमां पर है तो श्रीलंका पर सीरीज हारने का खतरा भी मंडरा रहा है। श्रृंखला का दूसरा और निर्णायक मैच 20 जुलाई को उसी आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा, जहां पहले मैच में पृथ्वी साव, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और शिखर धवन की आतिशी पारी आई। वैसे तो दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में किसी बदलाव की गुंजाइश कम ही है, लेकिन दौरे पर ऐसे कई अनकैप्ड खिलाड़ी भी पहुंचे हैं, जो अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में आइए अगले मैच में भारत की संभावित अंतिम 11 पर नजर डाल लेते हैं। शिखर धवन (कप्तान): बतौर कप्तान गब्बर ने बेहतरीन शुरुआत की। बल्लेबाज के रूप में भी उनकी पारी में गंभीरता और सूझबूझ नजर आई। अपनी छवि के विपरित उन्होंने 95 गेंद में 86 रन की नाबाद पारी खेली। उम्मीद है कि वह अपने शानदार फॉर्म को पूरे दौरे पर जारी रखें। पृथ्वी साव: इस खिलाड़ी का नाम भले ही पृथ्वी हो, लेकिन क्षमता आकाश चूमने की है। शुरुआती 10 ओवर्स में ही इन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों को तहस-नहस कर दिया था। 24 गेंद में ताबड़तोड़ 43 रन बनाने वाले पृथ्वी अगर वह कुछ देर और टिक जाते तो शायद अकेले अपने दम पर ही मैच जीता आते। ईशान किशन (विकेटकीपर): संजू सैमसन की इंजरी के बाद ईशान बतौर विकेटकीपर स्वत: ही पहली और एकमात्र चॉइस बन गए। खब्बू बल्लेबाज ने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया। 42 गेंद में 59 रन की शानदार पारी खेली। डेब्यू वनडे में अर्धशतक जमाने के बाद शायद ही उन्हें कोई अगले मैच से बाहर रखने की सोचेगा। सूर्यकुमार यादव: मध्यक्रम के सबसे बड़े खिलाड़ी के रूप में सूर्यकुमार को देखा जा रहा है, जिस तरह उन्होंने धवन के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई, उसका हर कोई दीवाना हो गया। 20 गेंदों में 31 रन की छोटी, लेकिन नाबाद पारी में हमें चार बेहतरीन चौके भी देखने को मिले। मनीष पांडे: 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे, उस दल के अगुवा विराट कोहली आज भारत के कप्तान हैं तो दूसरी ओर मनीष पांडे अबतक अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए। पहले वनडे में जहां टीम के हर बल्लेबाज ने रन बनाए तो मनीष उस लय में नजर नहीं आए। 26 रन बनाने के लिए 40 गेंद खेल डाली, हालांकि टीम मैनेजमेंट उन्हें एक मौका और देना चाहेगा। हार्दिक पंड्या: हार्दिक को भले ही बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला हो, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में हाथ आजमाए। एक विकेट जरूर मिला, लेकिन पांच ओवर में 34 रन भी लुटा दिए। फिलहाल वह लय हासिल करने की जुगत में है और टीम से उन्हें तब तक नहीं निकाला जाएगा, तबतक वह इंजर्ड नहीं हो जाते। क्रुणाल पंड्या : भारत की ओर से सबसे किफायती गेंदबाजी क्रुणाल ने ही की थी। 10 ओवर में महज 26 रन देकर एक विकेट निकालने वाले क्रुणाल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी बोलिंग क्षमता पर उठे सवालों को जवाब दिया है।

पाकिस्तान ने जीता मैच, विंडीज ने 3-2 से जीती सीरीज July 19, 2021 at 02:29AM

एंटिगा फातिमा सना (5/39) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान की महिला टीम ने यहां कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पांचवें वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 22 रनों से हराया। विंडीज ने हालांकि यह सीरीज 3-2 से अपने नाम की। बारिश के कारण मुकाबले को 34-34 ओवर कराने का फैसला किया गया। पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 34 ओवर में आठ विकेट पर 190 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम 34 ओवर में 171 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से फातिमा के अलावा डियाना बेग ने दो विकेट जबकि निदा डार और नाशरा संधू को एक-एक विकेट मिला। विंडीज की पारी में ब्रिटनी कूपर ने 40, डियांड्रा डॉटिन ने 37, किशोना नाइट ने 28, कप्तान स्टेफनी टेलर ने 21 और चिनेले हेनरी ने 14 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से मुनीबा अली ने 39, ओमाएमा सोहेल ने 34, कायनात इमतियाज ने 21 और आयशा नसीम ने 16 रन बनाए जबकि फातिमा 28 रन बनाकर नाबाद रहीं। विंडीज की ओर से चिनेले हेनरी, शबिका गजनबी और अनिसा मोहम्मद ने दो-दो विकेट लिए जबकि शमिलिया कॉनेल और हेली मैथ्यूज को एक-एक विकेट मिला।

टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर:क्वारैंटाइन से बाहर आए ऋषभ पंत, दूसरे प्रैक्टिस मैच से पहले टीम से जुड़ेंगे; 8 जुलाई को कोरोना संक्रमित हुए थे July 19, 2021 at 01:51AM

विराट कोहली की तारीफ में युवराज की यह बात आपका दिल जीत लेगी! July 19, 2021 at 01:19AM

नई दिल्ली विराट कोहली ने साल 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। उनकी कप्तानी में यह एकमात्र आईसीसी ट्रोफी है। सीनियर टीम में भी वह 2008 में आ गए थे। धीरे-धीरे उन्होंने टीम में अपनी जगह पक्की की। और फिर 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे। भारतीय टीम के महान ऑलराउंडर और 2011 वर्ल्ड के प्लेयर ऑफ द टूर्नमेंट रहे युवराज सिंह विराट कोहली की कामयाबी को काफी 'बड़ा' मानते हैं। विराट कोहली के इस बदलाव के बारे में युवराज ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम से कहा, 'साल 2011 से अब तक विराट में काफी फर्क है। विराट जब टी में आए तो उन्होंने काफी संभावनाएं दिखाईं थीं। जैसे ही उसे मौके मिले तो उन्होंने इस दोनों हाथों से पकड़ा। इसी वजह से उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिली। वह उस समय काफी युवा थे। उस समय रोहित और विराट में मुकाबला था। उस वक्त विराट रन बना रहे थे और यही कारण था कि उन्हें मौका मिला। और तब से अब तक देखें तो विराट में पूरी तरह बदल चुके हैं।' बीते कुछ वर्षों में विराट एक रन मशीन बन चुके हैं। हालांकि उनकी कप्तानी को लेकर सवाल उठते रहते हैं लेकिन उनकी बल्लेबाजी सबको लाजवाब करती है। कोहली के नाम 12169 वनडे रन हैं। वह वनडे इंटरनैशनल में सचिन तेंडुलकर (18426) के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। कुल मिलाकर वह छठे स्थान पर हैं। कोहली को रनों का पीछा करना पसंद है। उन्हें इसका महारती समझा जाता है। विराट वनडे इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने के मामले में भी सचिन के बाद दूसरे नंबर पर हैं। वनडे में उनके नाम 43 शतक हैं वहीं सचिन तेंडुलकर 49 सेंचुरी के साथ टॉप पर हैं। युवराज ने कोहली की तारीफ में आगे कहा, 'मैंने उन्हें अपनी आंखों के सामने ट्रेनिंग करते और आगे बढ़ते देखा है। वह शायद सबसे ज्यादा मेहनत करते हैं, अपने खानपान को लेकर काफी अनुशासित हैं। अपनी ट्रेनिंग को लेकर भी कड़े अनुशासन का पालन करते हैं। जब वह रन बना रहे होते हैं तो आप देख सकते हैं कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नजर आना चाहते हैं। उनका इस तरह का रवैया है। उनका यही स्वैग है।' भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 ODI और 58 T20I खेलने वाले युवराज ने ने आगे बताया, 'वह काफी रन बना रहे थे और फिर उन्हें कप्तान बनाया गया। कई बार आप इससे खुलकर नहीं खेल पाता लेकिन जब वह कप्तान बने तो उनके प्रदर्शन की निरंतरता और बढ़ गई। करीब 30 साल की उम्र में उन्होंने काफी कुछ हासिल कर लिया है।' युवराज ने कहा, 'लोग रिटायर होने के बाद महान बनते हैं, लेकिन कोहली 30 साल की उम्र में ही महान बन चुके हैं। एक क्रिकेटर के रूप में उन्हें बड़ा होते देखना वाकई शानदार है। उम्मीद है कि वह ऊंचे स्तर पर करियर खत्म करेंगे। चूंकि अभी उनके पास काफी समय है।'

सीरीज जीतने उतरेगी 'नई' टीम इंडिया, कब-कहां और कैसे देखें LIVE मैच July 19, 2021 at 01:18AM

कोलंबो श्रीलंका के खिलाफ रविवार को खेले गए पहले वनडे को भारत ने बेहद आसानी से जीत लिया। 263 रन का लक्ष्य टीम इंडिया के युवा शेरों ने जिस अंदाज में हासिल किया, वह काबिल-ए-तारीफ है। अब धवन एंड कंपनी की निगाहें श्रृंखला के दूसरे और निर्णायक मुकाबले पर होगी। अगर मेहमान यह मैच भी जीत जाते हैं तो तीन मैच की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त भी हासिल कर लेंगे। कब खेला जाएगा दूसरा मुकाबला? सीरीज का पहला मैच रविवार को खेला गया था। टीम इंडिया ने सात विकेट के बड़े अंतर से 13 ओवर पहले ही जीत हासिल कर ली थी। अब दूसरे मुकाबले के लिए खिलाड़ियों को एक दिन का आराम दिया गया है। दूसरा और सीरीज का डिसाइडर 20 जुलाई यानी मंगलवार को होगा।. कहां खेला जाएगा मैच? भारत को इस दौरे में शॉर्ट फॉर्मेट के छह मैच खेलने हैं। तीन मैच की वनडे सीरीज के बाद तीन टी-20 मुकाबले होंगे। ये सारे मैच कोलंबो में ही खेले जाने हैं। जिस आर. प्रेमदासा स्टेडियम पर पहला मैच हुआ था, दूसरे मैच का एक्शन भी यहीं देखने को मिलेगा। कितने बजे से शुरू होगा मैच?पहले वनडे मुकाबले दोपहर 2:30 बजे से शुरू होने वाले थे, लेकिन श्रृंखला शुरू होने से पहले सयम में बदलाव किया गया था। अब मुकाबले आधे घंटे देरी से हो रहे हैं। यानी पहले मैच की ही तरह दूसरा वनडे भी तीन बजे से ही खेला जाएगा। टॉस दोपहर 2:30 बजे हो जाएगा। किस चैनल पर होगा प्रसारण? भारत के श्रीलंका दौरे का पूरा कार्यक्रम सोनी नेटवर्क पर होगा। सोनी सिक्स/ सोनी सिक्स HD, सोनी टेन 3/ सोनी टेन 3 HD पर मैच का सीधा प्रसारण होगा। सोनी LIV पर भी आप लाइव स्ट्रीमिंग का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा पल-पल की अपडेट और लाइव स्कोरकार्ड के लिए पर भी आ सकते हैं। टीमें इस प्रकार हैं : भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी सॉव, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नितीश राणा, इशान किशन, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी। श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोद भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, इशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रेमा, असिथा फर्नांडो, कसुन रजिता, लाहिरू कुमारा, इसुरु उदाना।

VIDEO में सबसे लंबा छक्का:इंग्लिश बैट्समैन लिविंगस्टोन ने पाकिस्तान के खिलाफ 125+ मीटर का सिक्स लगाया, स्टेडियम के बाहर रग्बी पिच पर गिरी गेंद July 19, 2021 at 12:47AM

ईशान किशन ने खोला राज:भारतीय बल्लेबाज ने कहा- मैंने सबको बताया था, चाहे गेंदबाज कोई भी हो सिक्स से ही करियर की शुरुआत करूंगा July 19, 2021 at 12:45AM

साव पर किशन पर हरभजन की बात बढ़ाएगी सिलेक्टर्स का 'सिरदर्द' July 19, 2021 at 12:39AM

नई दिल्ली अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को लगता है कि ईशान किशन और पृथ्वी साव ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें नजरअंदाज कर पाना सिलेक्टर्स के लिए मुश्किल होगा। साव ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की और सिर्फ 24 गेंद पर 43 रन बना दिए। वहीं ईशान ने अपने करियर का पहला वनडे इंटरनैशनल खेलते हुए 42 गेंद पर 59 रन बनाए। श्रीलंका के पास इन दोनों की आक्रामक पारी का कोई जवाब नहीं था। हरभजन ने स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत में बताया कि टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए ऐसे खिलाड़ी होने क्यों जरूरी हैं जिनके पास एक्स-फैक्टर हो। हरभजन का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारत को इसी तरह का क्रिकेट खेलने की जरूरत है। हरभजन ने कहा, 'किसी खिलाड़ी को उसके प्रदर्शन के आधार पर ही जज करना चाहिए। जिस तरह से पृथ्वी साव और ईशान किशन ने अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में प्रदर्शन किया है इससे पता चलता है कि उनकी क्षमता क्या है। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए नजरअंदाज करना कठिन होगा। अगर आप वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं तो आपको ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है। वे यह नहीं देखते कि विपक्षी टीम की ओर से कौन सा गेंदबाज बोलिंग कर रहा है। वे सिर्फ अपना नैसर्गिक खेल खेलते हैं।' हरभजन ने यह भी कहा कि सिलेक्टर्स को प्रदर्शन के आधार पर टीम चुननी चाहिए न कि कुछ सीनियर खिलाड़ियों के छवि को देखते हुए। उन्होंने कहा कि इन युवा खिलाड़ियों में मैच जिताने की क्षमता है और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप जैसे वैश्विक आयोजन में मौका मिलना जरूरी है। हरभजन सिंह ने इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह मजबूत कर ली है। इस ऑफ स्पिनर ने कहा, 'उनके प्रदर्शन को देखें तो उन्हें इग्नोर नहीं कर सकते। अगर सिलेक्टर्स को किसी सीनियर खिलाड़ी को रिप्लेस करना पड़े तो उन्हें करना चाहिए। मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। वह सिर्फ आक्रामक क्रिकेट नहीं खेलते बल्कि अपना विकेट बचाते हुए तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं।'

श्रीलंका पर दबदबा बरकरार रखकर सीरीज जीतने उतरेगा भारत July 18, 2021 at 08:46PM

कोलंबो भारत के युवा खिलाड़ी फिर से अपना दमदार प्रदर्शन करके श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ही सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेंगे। भारत की तरफ से पहले वनडे में कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने एक छोर संभाले रखा जबकि दूसरे छोर पर पृथ्वी साव, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने आसानी से रन बटोरकर टीम को सात विकेट से एकतरफा जीत दिलाई। भारत टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए छोटे प्रारूप में आक्रामक अंदाज में खेलना चाहता है तथा साव, ईशान और सूर्यकुमार इस मामले में उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे उतरे। उनके अच्छे प्रदर्शन से भारत की दमदार बल्लेबाजी का भी पता चलता है। अपना पहला वनडे खेल रहे इशान और सूर्यकुमार तो पहली गेंद से ही हावी हो गये थे। श्रीलंका की गेंदबाजी भी प्रभावशाली नहीं थी जिससे भारत ने 37वें ओवर में ही जीत दर्ज कर ली थी। भारत अपनी अंतिम एकादश में शायद ही बदलाव करेगा क्योंकि वह श्रृंखला जीतने के बाद तीसरे वनडे में अन्य युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगा। केवल मनीष पांडे का स्थान खतरे में लगता है जिन्होंने 40 गेंदों पर संघर्षपूर्ण 26 रन बनाये। साव ने अपने वापसी वाले मैच में कुछ जानदार स्ट्रोक लगाए लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना सके। दूसरे मैच में वह इसकी भरपाई करना चाहेंगे। लंबे अर्से बाद स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को एक साथ गेंदबाजी करते हुए देखा गया। उन्होंने फिर से साबित किया कि जोड़ी के तौर पर वे बेहतर प्रदर्शन करते हैं। स्पिनरों ने अधिकतर ओवर किए और लेकिन तब भी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी पांच ओवर करके उम्मीदें जगाईं। सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार प्रभाव नहीं छोड़ सके। श्रीलंका को यदि मैच जीतना है तो उसके खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। इस अनुभवहीन टीम ने दिखाया कि उसके पास चुनौती पेश करने के लिए प्रतिभा है लेकिन अभी उन्हें जीतना सीखना होगा। अधिकतर बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वे उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। उन्हें भारत को चुनौती देने के लिये बड़ी पारियां खेलनी होंगी। गेंदबाजों को भी अतिरिक्त प्रयास करने होंगे तभी वे भारत की मजबूत बल्लेबाजी पर दबाव बना सकते हैं। दोनों टीमें इस धीमी पिच पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगी क्योंकि बाद में पिच बल्लेबाजी के लिये अधिक अनुकूल लग रही थी। टीमें इस प्रकार हैं : भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी सॉव, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नितीश राणा, इशान किशन, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी। श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोद भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, इशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रेमा, असिथा फर्नांडो, कसुन रजिता, लाहिरू कुमारा, इसुरु उदाना। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे से शुरू होगा।