Friday, January 3, 2020

विदेश दौरे पर पत्नी-गर्लफ्रेंड को ले जाने की मंजूरी अब बोर्ड देगा, कप्तान और कोच फैसला नहीं करेंगे January 03, 2020 at 09:30PM

खेल डेस्क. बीसीसीआई ने कहा है कि विदेश दौरे पर पत्नी या गर्लफ्रेंड को साथ रखने की मंजूरी अब बोर्ड देगा। पिछले साल मई में यह अधिकार कप्तान और कोच को दिया गया था। उस वक्त पूर्व कैग विनोद राय की अध्यक्षता वाली कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव (सीओए) ने यह फैसला लिया था। अब सौरव गांगुली की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई इसे पलटने जा रही है। विश्व कप 2019 के दौरान यह बात सामने आई थी कि कुछ खिलाड़ियों ने तय मियाद से ज्यादा वक्त तक परिवार को साथ रखा था।

पहले कप्तान और कोच के हाथ में था फैसला
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीओए के फैसले में बदलाव किया गया है। बोर्ड के एक अफसर ने कहा, “पत्नी या गर्लफ्रेंड को दौरे पर ले जाने का फैसला बीसीसीआई करेगी। यह कोई बहुत बड़ा मसला नहीं है। लेकिन, इसके समाधान का यह सर्वश्रेष्ठ जरिया हो सकता है।” बता दें कि सीओए ने 21 मई 2019 को इस बारे में एक अहम निर्णय किया था। पत्नी या गर्लफ्रेंड को साथ रखने की मंजूरी का अधिकार कप्तान और कोच को दिया गया था। कमेटी के इस फैसले से कई खिलाड़ी नाखुश बताए गए थे। विश्व कप के दौरान एक सीनियर प्लेयर पर तय वक्त से ज्यादा समय तक परिवार को साथ रखने का आरोप लगा था।

सिर्फ खेल पर फोकस करें
सीओए ने जब कोच और कप्तान को मंजूरी के लिए अधिकृत किया था तब कमेटी की एक सदस्य डायना इडुल्जी इससे सहमत नहीं थीं। अब उन्होंने नए बदलाव का स्वागत किया है। डायना ने तब कहा था कि इसका असर टीम के माहौल पर पड़ेगा, इसलिए बेहतर होगा यह महत्वपूर्ण निर्णय बोर्ड के अफसर ही करें। इडुल्जी ने ये भी कहा था कि कप्तान और कोच का फोकस प्रशासकीय कार्यों के बजाए सिर्फ खेल पर होना चाहिए। इस महीने के आखिर में टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली है। आमतौर पर खिलाड़ियों को दौरे के दूसरे हिस्से में दो या तीन हफ्ते तक परिवार को साथ रखने की मंजूरी दी जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ। -फाइल

T20I: बड़े रेकॉर्ड से सिर्फ एक रन दूर कोहली January 03, 2020 at 09:30PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान टी20 इंटरनैशनल में एक बडे़ रेकॉर्ड से सिर्फ एक रन दूर हैं। रविवार को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में एक रन बनाते ही कोहली को पीछे छोड़कर T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल विराट कोहली और रोहित शर्मा 2633 रनों के साथ बराबरी पर हैं। रोहित को श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में आराम दिया गया है। इसका अर्थ है कि कोहली के पास अपनी टीम के साथी खिलाड़ी से आगेन निकलने के पर्याप्त मौके होंगे। कोहली ने 75 मैचों की 70 पारियों में 52.66 के औसत से रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 24 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। वहीं रोहित ने 104 मैच खेले हैं और 32.10 के औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने चार शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पिछले महीने खेली गई टी20 सीरीज में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहले मैच में 94 रनों की नबादा पारी खेली थी और इसके बाद तीसरे मैच में 29 गेंदों पर 70 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम को 3 विकेट पर 240 के स्कोर तक पहुंचाया था। इस मैच को जीतकर भारत ने सीरीज पर कब्जा किया था। कोहली चाहेंगे कि श्रीलंका के खिलाफ भी उनकी यह फॉर्म जारी रहे। इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए यह सीरीज तैयारियों का जायजा लेने का एक मौका होगा। भारत ने इस सीरीज से पहले बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज को टी20 सीरीज में मात दी है। कोहली की कप्तानी वाली टीम चाहेगी कि श्रीलंका के खिलाफ भी जीत का सिलसिला बना रहे। वर्ल्ड टी20 2016 के बाद से भारत का T20I में प्रदर्शन भारत ने वर्ल्ड कप 2016 के बाद से अभी तक कुल 53 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। इसमें से 34 में उसे जीत मिली है और 17 मैच हारे हैं। दो मैचों का नतीजा नहीं निकला है। घरेलू मैदानों पर भारत ने 24 में से 16 जीते हैं और 8 हारे हैं। वहीं विदेशी मैदानों पर उसने 29 में से 18 जीते, 9 हारे और दो मैचों का नतीजा नहीं निकला। भारत का जीत औसत हर जगह 66.66 का ही रहा है।
बनाम मैच जीते हारे नतीजा नहीं जीत प्रतिशत
वेस्ट इंडीज 12 8 3 1 72.72
ऑस्ट्रेलिया 7 2 4 1 33.33
बांग्लादेश 6 5 1 0 83.33
इंग्लैंड 6 4 2 0 66.66
न्यू जीलैंड 6 3 3 0 50.00
श्रीलंका 6 5 1 0 83.33
साउथ अफ्रीका 5 3 2 0 60.00
जिम्बाब्वे 3 2 1 0 66.66
आयरलैंड 2 2 0 0 100.00
मैच जीते हारे नतीजा नहीं जीत प्रतिशत
कुल 53 34 17 2 66.66
घरेलू मैदान पर 24 16 8 0 66.66
विदेशी मैदानों पर 29 18 9 2 66.66
* जीत प्रतिशत का आकलन करते समय उन मैचों को शामिल नहीं किया गया है जिनका नतीजा नहीं निकला भारतीय टीम का श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज रेकॉर्ड शानदार है। दोनों टीमों के बीच अभी तक छह टी20 इंटरनैशनल सीरीज हुई हैं इसमें से भारत ने पांच में जीत हासिल की है और एक सीरीज ड्रॉ रही थी। यानी भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ अजेय रही है। श्रीलंका ने भारत को आखिरी बार किसी टी20 इंटरनैशनल मुकाबले में साल 2016 में हराया था।

देखें: जब राहुल द्रविड़ के सिंगल पर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बजी थीं तालियां January 03, 2020 at 08:39PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय क्रिकेटर जिन्हें उनकी तकनीक और मजबूत डिफेंस के लिए 'द वॉल' के नाम से जाना जाता है ने कई यादगार पारियां खेलीं। लेकिन एक मौका ऐसा भी आया था जब सिंगल रन बनाने के लिए उनके लिए स्टेडियम में दर्शकों ने खडे़ होकर तालियां बजी थीं। यह घटना भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2008 में सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच की है। द्रविड़ 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे और अगला रन बनाने से पहले उन्होंने लगातार 40 गेंदों पर कोई रन नहीं बनाया। जब द्रविड़ आखिर 19 के स्कोर पर पहुंचे तो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मौजूद सभी दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। द्रविड़ ने भी इस पर बल्ला उठाकर अभिवादन स्वीकार किया। शुक्रवार को क्रिकेट.डॉट.कॉम.एयू के आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर विडियो पोस्ट किया। इस विडियो के साथ कैप्शन दिया- ' को लगातार डॉट बॉल खेलते देखकर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर एक और ऐसा ही मंजर गुजरा है- तब राहुल द्रविड़ ने 2008 में लगातार 40 गेंदों पर कोई रन नहीं बनाया था।' ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के बीच सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन स्टीव स्मिथ ने अपना खाता खोलने में 39 गेंदें खेलीं। जैसे ही स्मिथ ने खाता खोला एससीजी के दर्शकों ने ताली बजाकर खुशी का इजहार किया। स्मिथ ने भी हल्के-फुल्के अंदाज में इसका लुत्फ उठाया। स्मिथ ने पहली पारी में 63 रनों की पारी खेली।

हरभजन ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले की निंदा की, बोले- पता नहीं कुछ लोग शांति से क्यों नहीं रह सकते? January 03, 2020 at 08:42PM

खेल डेस्क. पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले को लेकर अपनी नाराजगी जताई है और इस मामले में पाक प्रधानमंत्री इमरान खान से जरूरी कदम उठाने की अपील की। हरभजन ने शनिवार सुबह लगातार दो ट्वीट करते हुए इस मुद्दे को उठाया और एक-दूसरे के धर्मों का सम्मान करने की अपील की।

अपने पहले ट्वीट में हरभजन ने गुरुद्वारे पर हमला करने वाली भीड़ का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'पता नहीं कुछ लोगों के साथ क्या समस्या है, कि वे शांति से नहीं रह सकते.... मोहम्मद हसन खुलेआम ननकाना साहिब गुरुद्वारे को ढहाने और वहां मस्जिद बनाने की धमकी दे रहा है... इमरान खान इसे देखकर बेहद दुख हुआ।'

हरभजन ने लिखा, ईश्वर एक है उसे मत बांटो

अगले ट्वीट में हरभजन ने भीड़ का नेतृत्व कर रहे उसी मोहम्मद हसन का एक और वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ईश्वर एक है... उसे विभाजित मत करो और ना ही एक-दूसरे के प्रति नफरत पैदा करो... सबसे पहले इंसान बनो और एक-दूसरे का सम्मान करो... मोहम्मद हसन खुलेआम ननकाना साहिब गुरुद्वारे को नष्ट करने और उस जगह पर मस्जिद बनाने की धमकी दे रहा है इमरान खान कृपयाजरूरी कदम उठाएं।'

##

सिखों का पवित्र स्थल है ननकाना साहिब

ननकाना साहिब में सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव का जन्म हुआ था, इसवजह से वो उनके सबसे पवित्र धर्मस्थलों में से एक है। शुक्रवार शाम सैकड़ों कट्टरपंथी मुस्लिमों ने वहां स्थितगुरुद्वारे को घेरकर पथराव कियाऔर सिखों को भगाने, गुरुद्वारा ढहाने और शहर का नाम बदलकर गुलाम अली मुस्तफा रखने की धमकी दी। कट्टरपंथियों ने सिख विरोधी नारे भी लगाए, जिसके चलते पहली बार गुरुद्वारे में भजन-कीर्तन रद्द करना पड़ा।

भारत सरकार ने भी घटना का विरोध किया

भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाए जाने की कड़ी निंदा की। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान सरकार से वहां रह रहे सिख समुदाय के सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की। साथ ही पवित्र गुरुद्वारे में अभद्रता और हमला करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए भी कहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने शनिवार को दो ट्वीट करते हुए पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले की निंदा की।

कोहली के पास सबसे ज्यादा 2634 रन बनाने का मौका, सिर्फ 1 रन दूर; रोहित को पीछे छोड़ देंगे January 03, 2020 at 08:18PM

खेल डेस्क. भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी-20 की सीरीज का पहला मैच रविवार को गुवाहाटी में होगा। इसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली एक रन बनाते ही दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में वे रोहित शर्मा को पीछे छोड़ देंगे। कोहली ने अब तक 75 मैच में 52.66 की औसत और रोहित ने 104 टी-20 में 32.10 की औसत से बराबर 2633 रन बनाए हैं।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। ऐसे में कोहली के लिए यह रिकॉर्ड कायम करना मुश्किल नहीं होगा। रोहित के अलावा तेज गेंदबाज मो. शमी को भी आराम दिया गया। जबकि चोट से उबर चुके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ओपनर शिखर धवन की वापसी हुई है।

रोहित 100 टी-20 खेलने वाले दूसरे पुरुष खिलाड़ी
रोहित से पहले सिर्फ महिला टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर ही 100 मैच खेलने वाली पहली भारतीय (पुरुष-महिला) हैं। रोहित के अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने 98, सुरेश रैना ने 78 और विराट कोहली ने 75 टी-20 खेले हैं। पुरुषों में सबसे ज्यादा 111 टी-20 पाकिस्तान के शोएब मलिक ने खेले हैं। रोहित 100 टी-20 खेलने वाले दूसरे पुरुष खिलाड़ी बने।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने अब तक 75 टी-20 में 52.66 की औसत 2633 रन बनाए हैं। -फाइल फोटो

भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध बहाल करा सकते हैं सौरव, वो पीसीबी की मदद करें: राशिद लतीफ January 03, 2020 at 06:47PM

खेल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ के मुताबिक, सौरव गांगुली चाहें तो भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट संबंध फिर बहाल किए जा सकते हैं। लतीफ ने करीब 20 साल पुरानी बात भी याद दिलाई। कहा- 2004 में भी दोनों मुल्कों के संबंधों में काफी तनाव था लेकिन सौरव ने खिलाड़ियों और बोर्ड को पाकिस्तान दौरे के लिए तैयार किया था। लतीफ ने कहा- गांगुली चाहें तो एक बार फिर यह काम कर सकते हैं। यह पहली बार नहीं है जब लतीफ ने दादा से मदद की गुहार लगाई हो। सौरव जब बीसीसीआई प्रेसिडेंट बने थे तब भी लतीफ ने उनसे यही अपील की थी।

पीसीबी की मदद करें सौरव
पाकिस्तान के एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में लतीफ ने सौरव से उम्मीद जताई कि वो क्रिकेट की बेहतरी के लिए कुछ कदम जल्द उठाएंगे। खास बात ये है कि लतीफ ने कुछ दिन पहले सौरव की उस पहल का विरोध किया था जिसमें दादा ने चार देशों का क्रिकेट टूर्नामेंट कराने की बात कही थी। लेकिन, एक हफ्ते की भीतर ही राशिद के सुर बदल गए। उन्होंने कहा, “अगर सौरव चाहें तो भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध बहाल हो सकते हैं। इसके लिए पीसीबी को गांगुली की मदद चाहिए होगी।”

सीईओ को सौरव से बात करनी चाहिए
लतीफ ने आगे कहा, “2004 में भी बीसीसीआई पाकिस्तान दौरे के लिए राजी नहीं थी। ये तो सौरव गांगुली ही थे जिनके प्रयासों से वो ऐतिहासिक दौरा संभव हो सका था। भारत ने वो सीरीज जीती थी। मुझे लगता है कि बतौर बीसीसीआई प्रेसिडेंट गांगुली एक बार फिर पीसीबी और इसके मुखिया एहसान मनी की मदद कर सकते हैं। हमारे सीईओ वसीम खान को सौरव से संपर्क करना चाहिए। इससे पाकिस्तान क्रिकेट को बहुत मदद मिलेगी।” 2004 के जिस दौरे का लतीफ जिक्र कर रहे हैं उसमें टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 3-2 और टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी। 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में क्रिकेट लगभग बंद थी। पिछले महीने श्रीलंकाई टीम ने यहां तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेले थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राशिद लतीफ के मुताबिक, गांगुली ने 2004 में भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मदद की थी। (फाइल)

ननकाना हमला: भज्जी ने इमरान से कही यह बात January 03, 2020 at 08:01PM

नई दिल्लीपाकिस्तान में स्थित सिखों के पवित्र स्थल गुरुद्वारे पर शुक्रवार को हुई पत्थरबाजी और सिखों को धमकी देने के मामले में भारत में गहरा रोष दिखाई दे रहा है। आज सुबह क्रिकेटर ने भी इस हमले के प्रति पाकिस्तान पर गहरी नाराजगी दिखाई है। हरभजन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान को शुक्रवार को हुई इस घटना का एक विडियो पोस्ट करते हुए दुख जताया है। इस विडियो में साफतौर पर एक शख्स (मोहम्मद हसन) पाकिस्तानी मुस्लिमों को ननकाना साहिब में रह रहे सिखों के खिलाफ भड़का रहा है। यह शख्स यहां बसने वाले सिख समुदाय के लोगों को उजाड़ने की बात कहकर लोगों को उकसा यहां मौजूद गुरुद्वारे (ननकाना साहिब) को तबाह करने की बात भी बोल रहा है। हरभजन ने इस विडियो को टि्वटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'पता नहीं कुछ लोगों को क्या समस्या है न जानें क्यों वे शांति से नहीं रह सकते.. मोहम्मद हसन खुले तौर पर ननकाना साहिब गुरुद्वारे को तबाह कर वहां मस्जिद बनाने की बात कर रहा है... यह देखकर बहुत दुखी हूं।'

लबुशाने ने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया, औसत के मामले में स्मिथ को पीछे छोड़ा January 03, 2020 at 06:57PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नश लबुशाने ने दशक की शुरुआत पहले दोहरे शतक के साथ की। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज के आखिरी मैच की पहली पारी में 215 रन बनाए। शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर उन्होंने 346 गेंद पर दोहरा शतक पूरा किया। इससे पहले उनका उच्चतम स्कोर 185 रन था। लबुशाने ने नवंबर में पाकिस्तान के खिलाफ यह पारी खेली थी। उन्होंने 363 गेंद की पारी में 19 चौके और एक छक्का लगाया। स्पिनर टॉड एस्टल ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लिया।

लबुशाने ने इस पारी के दौरान औसत के मामले में साथी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया। स्मिथ ने करियर में 55.30 की औसत से रन बनाए हैं। वहीं, लबुशाने का औसत 55.84 हो गया। जुलाई, 2015 के बाद पहली बार किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाया। इससे पहले स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ 215 रन ही बनाए थे।

लेंगर और पोंटिंग की श्रेणी में लबुशाने
टेस्ट इतिहास में लगातार तीसरी बार दशक की शुरुआत में किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने दोहरा शतक लगाया। इससे पहले साल 2000 में जस्टिन लेंगर और 2010 में रिकी पोंटिंग ने ऐसा किया था। लेंगर ने भारत के खिलाफ सिडनी में 223 रन की पारी खेली थी। रिकी पोंटिंग ने पाकिस्तान के खिलाफ होबार्ट में 209 रन बनाए थे।

पिता ने खड़े होकर ताली बजाई
लबुशाने ने दोहरा शतक लगाने के बाद हेलमेट ऊपर कर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने कप्तान टिम पेन को गले लगा लिया। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद उनके पिता ने खड़े होकर ताली बजाई। लबुशाने पिछले साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंेने 1104 रन बनाए थे। उनके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने 63, डेविड वॉर्नर ने 45 और टिम पेन ने 35 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की टीम 454 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड के लिए कॉलिन डी ग्रैंडहोम और नील वेग्नर ने 3-3 विकेट लिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लबुशाने ने 7 पारियों में चौथा शतक लगाया।

India vs Sri Lanka: बुमराह से गेंदबाजी की बारीकियां सीखेंगे नवदीप January 03, 2020 at 06:27PM

गुवाहाटी को अपने छह इंटरनैशनल मैचों में के साथ नई गेंद साझा करने का मौका नहीं मिला इसलिए वह श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज के दौरान भारत के मुख्य तेज गेंदबाज से कुछ बारिकियां सीखने का मौका मिलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। सैनी ने अभी तक एक वनडे और पांच टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं लेकिन इन मैचों में बुमराह को या तो आराम दिया गया है या फिर वह चोट की वजह से बाहर रहे। और मेहनत करनी होगी सैनी ने कहा, ‘मैं अब उनसे अपनी कमजोरियां और खामियां साझा कर सकता हूं। मैं उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखकर काफी कुछ सीख सकता हूं। यह मेरे लिए अच्छा मौका होगा। मैं इसके लिए बेताब हूं।’ पिछले साल 27 वर्षीय क्रिकेटर के लिए यादगार रहा जिसमें उन्होंने वाइट गेंद से डेब्यू किया और वह अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले प्रतिस्पर्धी बोलिंग अटैक में अपना स्थान पक्का करने की उम्मीद लगाए हैं। उनसे जब पूछा गया कि वह ऑस्ट्रेलिया में जाने वाली भारतीय वर्ल्ड कप टीम में खुद को कहां देखते हैं तो उन्होंने कहा, ‘इस समय हमारा बोलिंग अटैक मजबूत है जिससे अतिरिक्त प्रेरणा मिलती है। और साथ ही मुझे नियमित स्थान हासिल करने के लिए और ज्यादा मेहनत करनी होगी।’ डेब्यू मैचों में छोड़ा प्रभाव हरियाणा के करनाल के इस खिलाड़ी ने पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे में अपने इंटरनैशनल डेब्यू में 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। चार महीने के समय में उन्होंने कटक में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ वनडे में भी डेब्यू किया जब उन्हें चोटिल दीपक चाहर की जगह टीम में जगह दी गई। उन्होंने तीन ओवर में 10 रन देकर दो विकेट चटकाए। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने डेब्यू मैच के लिए अच्छी तैयारी की थी और यह भी अच्छा हुआ कि मेरी यॉर्कर बढ़िया रहीं। फिर से अच्छा करने की उम्मीद करते हैं। मैं अपनी तैयारियां जारी रखे हूं।’ कड़ी मेहनत ही फॉर्म्युला करीब 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से लगातार गेंद फेंकने की काबिलियत रखने वाले सैनी कहते हैं कि कड़ी मेहनत को ही उन्होंने सफलता का मंत्र बना रखा है। उन्होंने कहा, ‘सब कुछ इस बार पर निर्भर करता है कि आप मानसिक रूप से कितने मजबूत हैं। अगर आप मानसिक रूप से मजबूत हैं तो इसकी छाप आपकी कड़ी मेहनत में भी नजर आएगी। सिर्फ कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है। सफलता का कोई दूसरा मंत्र या फॉर्म्युला नहीं हैं।’ बहुत कड़ी है प्रतिस्पर्धा श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज से मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है, जबकि भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर चोटिल चल रहे हैं, ऐसे में सैनी को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। सैनी इस बात से वाकिफ हैं कि प्रतिस्पर्धा कड़ी है और अपनी जगह बनाना आसान नहीं। उन्होंने कहा, ‘यहां से हर मैच और हर सीरीज मेरे लिए महत्वपूर्ण है। अगर मैं अच्छा करता हूं तो एक क्रिकेटर के तौर पर मेरा विकास होगा और साथ ही टीम को इसका फायदा मिलेगा। मैं ज्यादा आगे की नहीं सोचता। मैं एक बार में एक मैच के बारे में ही सोचता हूं और वहीं अपना बेस्ट देने के लिए मेहनत करता हूं।’ तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज का पहला मैच रविवार को गुवाहाटी में खेला जाएगी। 7 तारीख को इंदौर और 10 जनवरी को तीसरा मुकाबला पुणे में खेला जाएगा।

गुवाहाटी टी-20 के दौरान पोस्टर-बैनर ले जाने पर प्रतिबंध, नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध के चलते बोर्ड का फैसला January 03, 2020 at 06:43PM

खेल डेस्क. गुवाहाटी में रविवार को भारत-श्रीलंका के बीच 3 टी-20 की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध के चलते मैच में किसी भी प्रकार के बैनर-पोस्टर ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। असम क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) के सचिव देवाजीज सैकिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हालांकि, गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त ने कहा कि बोर्ड के इस फैसले से सीएए का कोई लेना-देना नहीं है। यह प्रतिबंध सिर्फ सुरक्षा कारणों के चलते लिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता 39400 दर्शकों की है। 27 हजार टिकट बिक चुके। - प्रतिकात्मक फोटो

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के सामने 6 बड़े सवाल January 03, 2020 at 05:19PM

नई दिल्ली भारतीय टीम साल 2020 में अपने सफर की शुरुआत रविवार से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से करेगी। भारतीय टीम का लक्ष्य इस साल और अगले साल होने वाले दो में से कम से कम एक जीतना होगा। इस साल ऑस्ट्रेलिया में और अगले साल 2021 में भारत में टी20 वर्ल्ड का आयोजन होना है। यह कहना गलत नहीं होगा कि क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप भारतीय टीम की सबसे कमजोर कड़ी है। साल 2007 में पहला वर्ल्ड टी20 जीतने के बाद से वैश्विक स्तर पर भारतीय टीम इस प्रारूप में ज्यादा प्रारूप नहीं छोड़ पाई है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के विश्लेषण कर यह जानने की कोशिश की है कि आखिर ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए टीम को क्या बदलाव करने होंगे। शिखर धवन का रिप्लेसमेंट तलाशना टी20 प्रारूप में शिखर धवन का कम स्ट्राइक रेट चिंता का विषय बन चुका है। उनके चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किए गए केएल राहुल ने दमदार बैटिंग की। इससे टीम इंडिया को फायदा ही हुआ। उन्होंने इस स्पॉट पर निडर होकर बल्लेबाजी की। धवन बेशक वनडे प्रारूप में भारत के लिए मैच-विनर साबित हुए हैं, लेकिन टी20 में वह ऑटमैटिक पसंद नहीं बन पाते। 2019 में उन्होंने 12 पारियों में महज 22.66 के औसत से सिर्फ 272 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट भी 110.56 का रहा है। चयनकर्ताओं को अब तीसरे ओपनर की तलाश करनी होगी। टीम में ही अगर ध्यान से देखा जाए तो संजू सैमसन इस भूमिका को निभा सकते हैं। सैमसन को अभी तक टीम में इस्तेमाल नहीं किया गया है। टॉप हैवी साइड भारतीय टीम फिर एक बार 50 ओवर वर्ल्ड कप की राह पर चलती नजर आ रही है। टीम का सभी बड़े खिलाड़ी टॉप ऑर्डर में ही हैं और इसके बाद बहुत ज्यादा विकल्प नहीं बचते। इस रणनीति का खमियाजा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यू जीलैंड के खिलाफ भुगतना पड़ा था और इसका अगर समाधान नहीं तलाशा गया तो ऑस्ट्रेलिया में ऐसा ही हो सकता है। राहुल/धवन, रोहित, कोहली बल्लेबाजी क्रम में एक, दो और तीन नंबर पर बैटिंग करने आते हैं। यह टॉप ऑर्डर धमाकेदार नजर आता है, लेकिन भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाने या हासिल करने के लिए काफी हद तक रोहित अथवा कोहली पर निर्भर है। इन दोनों में से किसी एक को कम से कम 15 ओवर तक बल्लेबाजी करनी होगी तभी भारत मजबूत स्थिति में पहुंच सकता है। मिडल-ऑर्डर में श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे और ऋषभ पंत की बहुत ज्यादा परख नहीं हुई है और यह सही वक्त है इन्हें आजमाने का। कोहली का तिरुवनंतपुरम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ शिवम दूबे को तीसरे नंबर पर बैटिंग करने भेजना एक जोखिम भरा फैसला था, जो सही साबित हुआ। वर्ल्ड कप से पहले टीम को इस तरह के प्रयोग करते रहने होंगे। 'कुल्चा' को फिर साथ मिले मौका क्या आपको ऐसे गेंदबाज चाहिए जो बल्लेबाजी कर सकें या फिर ऐसे गेंदबाज जो विकेट ले सकें? चैंपियंस ट्रोफी के बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की फिंगर-स्पिनर्स की जोड़ी को अलग कर दिया। प्रबंधन को लगा कि यह जोड़ी अब उतनी कारगर नहीं है। इसके बाद टीम में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को शामिल किया गया। यह जोड़ी अभी तक 10 टी20 इंटरनैशनल मैचों में साथ खेली है जिसमें से भारत ने 8 मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया में बड़े मैदान और हवा बड़े कारक साबित हो सकते हैं। कप्तान हालांकि दोनों को साथ मौका देने से परहेज कर रहे हैं। वह रविंद्र जडेजा की ऑलराउंड स्किल की भरपाई करने के लिए वॉशिंग्टन सुंदर को मौका दे रहे हैं, जो गेंद के साथ-साथ बल्लेबाजी में कौशल दिखा सकते हैं लेकिन टी20 क्रिकेट में सपाट विकेटों पर कलाई के स्पिनर्स ज्यादा कारगर साबित हो सकते हैं और विराट इस बात को जितनी जल्दी समझ जाएं उतना बेहतर होता है। बुमराह का बोलिंग पार्टनर तलाशना टीम के लिए जसप्रीत बुमराह कितने महत्वपूर्ण हैं इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कैसे बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने दखल देकर उन्हें रणजी ट्रोफी खेलने से रोका। स्ट्रेस फ्रैक्चर के बाद फिट होकर वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौट रहे हैं। यह टीम के लिए अच्छी बात है लेकिन इस बीच भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर के चोटिल होने के बाद सवाल यह है कि बुमराह के साथ नई गेंद कौन साझा करेगा? क्या नवदीप सैनी प्रभावी हो सकते हैं? डेथ ओवर्स में बोलिंग करते हुए वह स्ट्रगल करते हैं। शार्दुल ठाकुर भी अभी वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान नहीं बना पाए हैं। टीम इंडिया के लिए बुमराह के साथी की तलाश का इंतजार बढ़ता जा रहा है और भारत के पास वर्ल्ड टी20 से पहले इसका हल तलाशने के लिए अभी नौ महीने का वक्त है। पंत की पहेली का हल ऋषभ पंत की प्रतिभा के बारे में सबको पता है और साथ ही उनकी जोखिम भरी बल्लेबाजी के बारे में भी। आक्रमक विकेटकीपर बल्लेबाज का प्रदर्शन टीम प्रबंध और उनके संयम की परीक्षा ले रहा है। वाइट-बॉल क्रिकेट में उनकी विचार-शून्य आक्रमक बल्लेबाजी टीम के लिए कई बार नुकसानदेह साबित हो चुकी है। प्रदर्शन पर लगातार नजर से लगता है कि उनकी विकेटकीपिंग और डीआरएस क्षमता पर भी नकारात्मक असर पड़ा है। उन्होंने विकेट के पीछे कई आसान मौके खोए हैं। ऐसे मौकों पर डीआरएस लिए हैं जब बल्लेबाज नॉट आउट था या फिर उसके आउट होने पर डीआरएस नहीं लेने का फैसला किया। विराट ने दिल्ली की टीम के अपने इस खिलाड़ी का खुलेआम समर्थन किया है पर बड़ा सवाल यह है कि आखिर प्रतिभा और प्रदर्शन के बीच की खाई को कब तक नजरअंदाज किया जाएगा? मध्यक्रम प्रबंधन और पावर-हिटिंग हार्दिक पंड्या के बिना भारतीय टीम मध्यक्रम में पावर-हिटिंग की कमी से जूझ रही है। हालांकि उनकी गैर-मौजूदगी से भारतीय टीम प्रबंधन के पास किसी अन्य खिलाड़ी को इस भूमिका के लिए तैयार करने का अवसर है। अगर श्रेयस अय्यर नंबर चार की जिम्मेदारी निभा लेते हैं तो क्या मनीष पांडे को फिनिशर के रूप में देखा जा सकता है? शिवम दूबे ने अपने टैलंट की एक झलक दिखाई थी लेकिन वह नंबर तीन की बात थी। जहां से टीम को 15 रन प्रति ओवर की दर से रन बनाने हों, ऐसे मौके पर उनकी परख अभी नहीं हुई है। कुल मिलाकर भारतीय टीम को हार्दिक की गैर-मौजूदगी में नंबर छह पर जोस बटलर जैसे बल्लेबाज की जरूरत है। वर्ल्ड टी20 2016 के बाद से भारत का T20I में प्रदर्शन भारत ने वर्ल्ड कप 2016 के बाद से अभी तक कुल 53 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। इसमें से 34 में उसे जीत मिली है और 17 मैच हारे हैं। दो मैचों का नतीजा नहीं निकला है। घरेलू मैदानों पर भारत ने 24 में से 16 जीते हैं और 8 हारे हैं। वहीं विदेशी मैदानों पर उसने 29 में से 18 जीते, 9 हारे और दो मैचों का नतीजा नहीं निकला। भारत का जीत औसत हर जगह 66.66 का ही रहा है।
बनाम मैच जीते हारे नतीजा नहीं जीत प्रतिशत
वेस्ट इंडीज 12 8 3 1 72.72
ऑस्ट्रेलिया 7 2 4 1 33.33
बांग्लादेश 6 5 1 0 83.33
इंग्लैंड 6 4 2 0 66.66
न्यू जीलैंड 6 3 3 0 50.00
श्रीलंका 6 5 1 0 83.33
साउथ अफ्रीका 5 3 2 0 60.00
जिम्बाब्वे 3 2 1 0 66.66
आयरलैंड 2 2 0 0 100.00
मैच जीते हारे नतीजा नहीं जीत प्रतिशत
कुल 53 34 17 2 66.66
घरेलू मैदान पर 24 16 8 0 66.66
विदेशी मैदानों पर 29 18 9 2 66.66
* जीत प्रतिशत का आकलन करते समय उन मैचों को शामिल नहीं किया गया है जिनका नतीजा नहीं निकला

अंडर-19 कप्तान प्रियम का शतक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 66 रन से हराया January 03, 2020 at 05:22PM

खेल डेस्क. कप्तान प्रियम गर्ग (110) ने अंडर-19 चतुष्कोणीय वनडे सीरीज के पहले मैच में शतक लगाया। प्रियम के शतक के सहारे भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 66 रन से हराया। भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 264 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने भी 65 रन की पारी खेली। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 9 विकेट पर 198 रन ही बना सकी। तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा ने चार विकेट लिए।

दक्षिण अफ्रीका की टीम कभी मुकाबले में दिखाई ही नहीं दी। भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में विकेट निकालते हुए मेजबान टीम का स्कोर 8 विकेट पर 150 रन कर अपनी जीत सुनिश्चित कर ली थी। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कप्तान ब्राइस पार्सन्स ने सबसे ज्यादा 57 और ओपनर एंड्र्यू लोउ ने 45 रन बनाए।

भारत का अगला मुकाबला जिम्बाब्वे से

चार देशों के इस टूर्नामेंट की दो अन्य टीमें न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे हैं। भारत का अगला मुकाबला रविवार को जिम्बाब्वे से होगा। इसी महीने दक्षिण अफ्रीका में ही अंडर-19 वर्ल्ड कप होगा। जिसमें भारत का पहला मुकाबला 19 जनवरी को श्रीलंका से होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कप्तान प्रियम गर्ग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 110 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। -फाइल फोटो

भारतीय टीम श्रीलंका से अब तक कोई टी-20 सीरीज नहीं हारी, दो साल बाद फिर आमने-सामने January 03, 2020 at 05:03PM

खेल डेस्क. भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी-20 मैच की सीरीज का पहला मैच रविवार को गुवाहाटी में खेला जाएगा। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ अब तक कोई टी-20 सीरीज नहीं हारी। दोनों के बीच अब तक 6 सीरीज हुई। इनमें भारत को 5 में जीत मिली, जबकि एक श्रंखला ड्रॉ रही। दोनों टीमें दो साल बाद आमने-सामने हैं। इससे पहले टीम इंडिया ने श्रीलंका को दिसंबर 2017 में 3 टी-20 की सीरीज में 3-0 से हराया था।

भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला टी-20 गुवाहाटी में 5 जनवरी, दूसरा मैच 7 जनवरी को इंदौर और तीसरा मुकाबला 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच अब तक 16 टी-20 हुए हैं। इनमें भारत ने 11 जीते, जबकि 5 में उसे हार मिली।

श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा 14 मैच जीते

टीम इंडिया यदि सीरीज के सभी तीन मैच जीत लेती है तो श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा 14 मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी। फिलहाल, श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान ने 21 में से सबसे ज्यादा 13 मैच जीते हैं। 8 में उसे हार मिली।

रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा 289 रन बनाए

बल्लेबाज देश मैच रन
रोहित शर्मा भारत 15 289
विराट कोहली भारत 4 283
सुरेश रैना भारत 12 256
कुमार संगकारा श्रीलंका 4 235
महेंद्र सिंह धोनी भारत 14 213

भारत ने 2019 में 56%मैच जीते
दोनों टीमों के 2019 के रिकॉर्ड को देखें तो भारत ने सबसे ज्यादा 56% मैच जीते थे, जबकि श्रीलंका को 31% मुकाबलों में जीत मिली थी। भारतीय टीम ने पिछले साल 16 में से 9 टी-20 मुकाबले जीते। जबकि 7 में टीम को हार मिली।दूसरी ओर श्रीलंका ने 13 में से 4 मैच जीते और8 में हारे। एक मैच टाई रहा।

श्रीलंका के खिलाफ चहल के सबसे ज्यादा 14 विकेट

गेंदबाज देश मैच विकेट
युजवेंद्र चहल भारत 5 14
रविचंद्रन अश्विन भारत 6 13
दुश्मंथा चमीरा श्रीलंका 9 10
कुलदीप यादव भारत 4 8
हार्दिक पंड्या भारत 7 8

बुमराह और धवन टी-20 टीम में शामिल

इस सीरीज में चोट से उबर चुके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ओपनर शिखर धवन की वापसी हुई है। वहीं, रोहित शर्मा को और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। मुख्य चनयकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा था, ‘‘भारत के पास पर्याप्त बेंच स्ट्रेंथ हैं। किसी भी फॉर्मेट में अगले 6-7 सालों तक कोई परेशानी नहीं होगी।’’

मैथ्यूज की 18 महीने बाद टी-20 में वापसी
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए 3 जनवरी को श्रीलंका की टीम घोषित की गई। तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को टीम की कमान सौंपी गई। एंजेलो मैथ्यूज की 18 महीने बाद टी-20 टीम में वापसी हुई है। तेज गेंदबाज प्रदीप इंजरी के कारण नहीं चुने गए, जबकि शेहान जयसूर्या को बाहर किया गया है।

दोनों टीमें

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर।

श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनंजय डि सिल्वा, वानिंधु हसरंगा, निरोशन डिक्वेला (विकेटकीपर), ओशदा फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, दानुष्का गुनातिलका, लारिरू कुमारा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, भानुका राजपक्षे, कुसन रजिता, लक्षन संदकन, दासुन सनाका, इसरू उडाना।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India Vs Sri Lanka, T20 series - IND Vs SL Head to Head stats, Matches, Results, Wins (Records)

क्रिकेट में 'लेग बाई' के नियम को हटाया जाए: मार्क वॉ January 03, 2020 at 04:44PM

सिडनी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज को लगता है कि क्रिकेट में से लेग बाई के रनों को हटा देना चाहिए। मार्क वॉ के मुताबिक बैटिंग करने वाली टीम को गेंद चूकने (गेंद का बल्लेबाज के पैड से लगना) के लिए रन नहीं दिए जाने चाहिए। मार्क वॉ ने बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर्स के बीच खेले जा रहे मैच में फॉक्स क्रिकेट पर कॉमेंट्री करते हुए अपने साथ कॉमेंटरी कर रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के सामने यह सुझाव रखा। उन्होंने कहा, 'आप जानते हैं, मुझे क्रिकेट में एक नियम बदलना है, लेग बाइस नहीं होने चाहिए, खासकर टी-20 में। जब आप गेंद को पढ़ नहीं पाए तो रन क्यों मिलें।' माइकल वॉन ने हालांकि बचाव करते हुए कहा, 'यह खेल का हिस्सा है।' मार्क वॉ हालांकि अपने रुख पर कायम रहे और कहा, 'आपको रन क्यों मिलना चाहिए? यह खेल का हिस्सा है, लेकिन क्या हम इसे बेहतरी के लिए बदल नहीं सकते।' ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, 'बल्लेबाजी का मतलब गेंद को मारना है, जिसने भी यह नियम बनाया वो बहुत आम बल्लेबाज रहा होगा।' माइकल वॉन ने इसके बाद कहा कि वॉ को एमसीसी क्रिकेट समिति का हिस्सा होना चाहिए।

सिडनी टेस्ट: लाबुशेन का शतक, AUS का शानदार आगाज January 02, 2020 at 09:40PM

सिडनी के 14वें टेस्ट में ठोके चौथे शतक से ऑस्ट्रेलिया ने न्यू जीलैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन दमदार शुरूआत की। तीसरे नंबर पर उतरे लाबुशेन ने इस पारी में 61.69 के स्ट्राइक रेट नाबाद 130 रन बना लिए हैं। इस सीरीज में यह उनका दूसरा शतक है। स्टीव स्मिथ ने उनका बखूबी साथ देते हुए 28वां अर्धशतक जड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 283 रन बना लिए थे। लाबुशेन 130 और मैथ्यू वेड 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। लाबुशेन ने इस सत्र में सात टेस्ट में यह चौथा शतक बनाया है। उन्होंने स्मिथ के साथ 156 रन की साझेदारी की। स्मिथ 182 गेंद में 63 रन बनाकर कोलिन डि ग्रैंडहोम की गेंद पर स्लिप में कैच देकर लौटे। डेविड वॉर्नर 45 रन बनाकर लंच के बाद तीसरी गेंद पर आउट हुए। डि ग्रांडहोमे ने नील वेगनेर की गेंद पर गली में उनका कैच लपका। वेगनेर ने चौथी बार वार्नर को पविलियन भेजा है। पाकिस्तान के खिलाफ नवंबर में नाबाद 335 और 154 रन बनाने वाले वॉर्नर ने न्यू जीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में अर्धशतक भी नहीं जमाया है। सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स 18 के निजी योग पर डि ग्रैंडहोम की गेंद पर पहली स्लिप में रोस टेलर को कैच देकर लौटे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट 247 रन से हारने वाली न्यू जीलैंड टीम में पांच बदलाव किए गए। कप्तान केन विलियमसन बीमार होने के कारण नहीं खेल रहे हैं। बल्लेबाज हेनरी निकोल्स और स्पिनर मिशेल सेंटनेर भी बीमार हैं, जबकि टिम साउदी की जगह लेग स्पिनर टाड एसल को उतारा गया है। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट हाथ में लगी चोट के कारण बाहर हैं। विलियमसन की गैर मौजूदगी में टॉम लैथम कीवी टीम की कप्तानी कर रहे हैं। बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं। विल समरविले, मैट हेनरी और जीत रावल को भी टीम में जगह मिली है।

पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रउफ के 'गला काट' सेलिब्रेशन पर विवाद, यूजर्स ने आपत्ति जताई January 02, 2020 at 10:37PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बीबीएल (बिग बैश लीग) टूर्नामेंट में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रउफ अपने 'गला काट' सेलिब्रेशन की वजह से विवादों में आ गए हैं। वे यहां मेलबर्न स्टार्स टीम की ओर से खेल रहे हैं। रउफ हर बार विकेट लेने के बाद गला रेतने का एक्शन करते हैं। जिसे लेकर कई लोगों ने आपत्ति जताई है। खुद बीबीएल के ट्विटर हैंडल ने बुधवार को उनके जश्न का वीडियो शेयर करते हुए इसे क्रूर और असभ्य बताया।

गुरुवार को 'सिडनी थंडर' टीम के खिलाफ हुए मैच में रउफ ने 4 ओवरों में 24 रन देकर 3 विकेट लिए। इस दौरान हर विकेट लेने के बाद ना केवल उन्होंने अपना सिग्नेचर सेलिब्रेशन किया साथ ही बल्लेबाज के खिलाफ आक्रामक शारीरिक भाषा भी दिखाई। वे अबतक टूर्नामेंट के तीन मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं और उनकी टीम शुरुआती 5 में से 4 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल सबसे ऊपर है।

जश्न को लेकर हो रही आलोचना

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व रग्बी लीग फुटबॉलर डेरेल ब्रोमैन ने भी एक ट्वीट करते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी के भड़काऊ सेलिब्रेशन की आलोचना की। उन्होंने लिखा, 'मुझे नहीं लगता कि हर बार विकेट लेने के बाद हारिस रउफ को गला काट सेलिब्रेशन की जरूरत है। बेशक वे एक अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन विकेट लेने के बाद उनकी हरकत ठीक नहीं है। कौन मेरी बात से सहमत है?'

##

सोशल मीडिया यूजर्स ने भी किया विरोध

एक पाकिस्तानी यूजर ने हारिस की आलोचना करते हुए लिखा कि, 'क्रिकेट मैदान पर गला काट सेलिब्रेशन की कोई जगह नहीं है।' एक भारतीय यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बेहतरीन गेंदबाजी, लेकिन क्या वे चिकन का कारोबार भी करते हैं, ये उसी तरह का सेलिब्रेशन है'। एक यूजर ने इसे ISIS की तरह गला काटना बताया। एक ऑस्ट्रेलियाई महिला ने 'मेलबर्न स्टार्स' कोलिखा, 'आपको हरिस रउफ से बात करना चाहिए। उनके सेलिब्रेशन का तरीका बिल्कुल गलत है,आप कभी नहीं चाहेंगे कि बच्चे इस तरह के व्यवहार का अनुसरण करें।'

मार्लोन सैमुअल्स ने भी ऐसा किया था

विश्व कप 2015 के दौरान जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए मैच में इसी तरह का इशारा करने पर वेस्टइंडीज के मार्लोन सैमुअल्स अपने खिलाफ कार्रवाई से बाल-बाल बच गए थे। मैच रेफरी से अनौपचारिक बातचीत के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था।

रउफ के जश्न को लेकर यूजर्स के कमेंट्स ## ## ## ## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बिग बैश लीग के दौरान गला काट सेलिब्रेशन करते हुए हारिस रउफ।

शुभमन ने आउट होने के बाद मैदान नहीं छोड़ा, दुर्व्यवहार करने पर अंपायर ने फैसला बदला January 02, 2020 at 10:28PM

खेल डेस्क. मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शुक्रवार को दिल्ली और पंजाब के बीच रणजी मैच खेला गया। मैच में पंजाब के ओपनर शुभमन गिल ने आउट होने पर मैदान छोड़ने से इनकार कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन ने डेब्यू मैच खेल रहे अंपायर मोहम्मद रफी से दुर्व्यवहार किया। इसके बाद अंपायर ने अपना फैसला बदल दिया।

दिल्ली के कप्तान नितीश राणा के मुताबिक, अंपायर के फैसला बदलने के बाद दिल्ली टीम ने इसका बहिष्कार किया। टीम के सभी खिलाड़ियों ने मैदान छोड़ दिया था और खेल रुक गया। मैच रैफरी पी रंगनाथन के हस्तक्षेप के बाद खेल दोबारा शुरू हुआ।

शुभमन 23 रन बनाकर आउट
नॉटआउट दिए जाने के बाद भी शुभमन कुछ खास नहीं कर सके और 23 रन बनाकर आउट हो गए। सिमरजीत सिंह की गेंद पर उनका कैच विकेटकीपर अनुज रावत ने लिया।उन्होंने टीम इंडिया के लिए 2 वनडे खेले, जिसमें 16 रन बनाए हैं। फिलहाल, पंजाब टीम ने टूर्नामेंट में अब तक 3 में से 2 मैच जीते हैं। वह 17 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर है। जबकि दिल्ली 7 अंक के साथ 11वें नंबर पर काबिज है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शुभमन गिल 41 गेंद पर 23 रन बनाकर सिमरजीत सिंह की गेंद पर कैच आउट हुए।

साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट January 02, 2020 at 10:32PM

साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट

ट्रायल्स से हटे सुशील, लेकिन उम्मीद कायम January 02, 2020 at 10:17PM

नई दिल्ली यहां के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आज होने वाले मेन्स रेसलिंग ट्रायल में सारी निगाहें 74 किग्रा वेट कैटिगरी पर थीं। दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट को चुनौती देने के लिए उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों प्रवीण राणा और जितेंदर कमर कस चुके थे। लेकिन, सुशील ने पहले ही फेडरेशन को लिखकर बता दिया था कि वह चोटिल हैं और इस बार ट्रायल में भाग नहीं ले पाएंगे। उन्होंने फेडरेशन से उनके वेट में ट्रायल फिलहाल टालने का भी आग्रह किया था, जिसे फेडरेशन ने मना कर दिया। एशियाई चैंपियनशिप और एशियाई ओलिंपिक्स क्वॉलिफायर के लिए ट्रायल आज होने वाले ट्रायल के विजेता को इसी महीने 15 से 18 तक होने वाले रैंकिंग्स सीरीज टूर्नमेंट, नई दिल्ली में 18 से 23 फरवरी के बीच होने वाली एशियाई चैंपियनशिप और चीन में 27 से 29 मार्च तक होने वाले एशियाई ओलिंपिक्स क्वॉलिफायर टीम में जगह मिलेगी। फिट होते ही बता दूंगासुशील ने NBT से बातचीत में बताया, 'मैं पूरी तरह फिट नहीं हूं और अभी ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग टूर्नमेंट में समय भी है। इसलिए मैंने फेडरेशन को बता दिया कि फिलहाल ट्रायल में हिस्सा नहीं ले पाऊंगा। उम्मीद है एक-दो हफ्ते में फिट हो जाऊंगा। फिट होते ही फेडरेशन को बता दूंगा।' मौका देने को तैयार सुशील के हटने के बाद उन्हें किस तरह से टीम में जगह मिल सकती है, इस सवाल पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के असिस्टेंट सेक्रटरी विनोद तोमर ने कहा, 'ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग टूर्नमेंट मार्च में है। उससे पहले पहलवान दो टूर्नमेंटों में खेलेंगे। हम देखेंगे कि 74 किग्रा में अगर पहलवान अच्छा नहीं करेंगे तो हम सुशील को ट्रायल्स में शामिल होने के लिए कह सकते हैं। वह हमारे सबसे बड़े पहलवान हैं।'

वेन रूनी ने इंग्लैंड के सेकंड टियर क्लब में डेब्यू किया, उनकी टीम डर्बी काउंटी 2-1 से जीती January 02, 2020 at 09:41PM

खेल डेस्क. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान फुटबॉलर वेन रूनी ने अपने देश के सेकंड टियर लीग चैम्पियनशिप में गुरुवार को डेब्यू किया। इस मुकाबले में उनकी टीम डर्बी काउंटी ने बर्नस्ले को 2-1 से हरा दिया। रूनी को मैच में टीम के कप्तान के तौर पर उतारा गया। उन्होंने 18 महीने के लिए टीम के साथ करार किया है। इससे पहले वे अमेरिका में मेजर लीग सॉकर में डीसी यूनाईटेड के लिए खेल रहे थे।

रूनी कई हफ्तों से ट्रेनिंग और कोचिंग कर रहे थे। वे कई मुकाबलों के दौरान टीम के डगआउट में भी रहे। उन्होंने पूरा मैच खेला। रूनी ने टीम के पहले गोल में अहम योगदान दिया। उनके असिस्ट पर जैक मैरियट ने 45वें मिनट में गोल किया। हाफटाइम के बाद रूनी के बेहतरीन पास पर 57वें मिनट में मार्टिन वैगहॉर्न ने टीम का दूसरा गोल किया।

डर्बी की टीम सीजन में पहली बार लगातार दो मैच जीती
डर्बी की टीम सीजन में पहली बार लगातार दो मुकाबलों में जीती। पिछले मुकाबले में उसने चार्लटन को 2-1 से हराया था। टीम प्वॉइंट टेबल में 17वें स्थान पर है। रूनी इंग्लैंड के लिए 2003 से 2018 तक खेले थे। इस दौरान 120 मैच में 53 गोल दागे। वे इंग्लिश प्रीमियर में एवर्टन (2002 से 2004 और 2017 से 2018) और मैनचेस्टर यूनाईटेड (2004 से 2017) के लिए खेले। इस दौरान एवर्टन के लिए कुल 25 और मैनचेस्टर यूनाईटेड के लिए 183 गोल किए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रूनी इंग्लैंड के लिए 2003 से 2018 तक खेले थे।

रणजी ट्रोफी : आउट होने पर शुभमन ने कहे अपशब्द, अंपायर ने बदला फैसला January 02, 2020 at 10:08PM

मोहाली यहां आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे दिल्ली और पंजाब के बीच रणजी ट्रोफी मैच में उस समय विवाद खड़ा हो गया, जब पंजाब के बल्लेबाज ने अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद अंपायर से अपशब्द कहे। इतना ही नहीं शुभमन के इस व्यवहार के बाद अंपायर ने अपना फैसला भी बदल दिया, जिससे दिल्ली टीम नाराज हो गई। हमारे सहयोगी अखबार अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक शुभमन अंपायर के फैसले से खुश नहीं थे और इसलिए उन्होंने क्रीज नहीं छोड़ी। पत्रकार ने इसके बाद दिल्ली के कप्तान नीतीश राणा के हवाले से लिखा कि शुभमन पदार्पण कर रहे अंपायर पश्चिम पाठक के पास गए और उन्हें अपशब्द कहे जिसके बाद अंपायर ने फैसला बदल दिया। यह फैसला दिल्ली की टीम का रास नहीं आया और उसने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया। इस दौरान मैच रुका रहा। मैच रेफरी को बीच में कूदना पड़ा और कुछ देर बाद मैच फिर शुरू हुआ। 20 साल के युवा बल्लेबाज शुभमन को आखिरकार पवेलियन लौटना पड़ा। वह 41 गेंदों पर 23 रन बनाकर सिमरनजीत सिंह का शिकार हुए।