Tuesday, December 21, 2021

टीम इंडिया की होप, बोलिंग की सबसे बड़ी तोप, इस खिलाड़ी से घबराया साउथ अफ्रीका December 21, 2021 at 04:04AM

जोहानिसबर्गभारत 2018 के बाद पहली बार दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट श्रृंखला खेलेगा। टीम को उस दौरे में शानदार प्रदर्शन के बाद भी 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। साउथ अफ्रीकी टीम में तब एबी डिविलियर्स, डेल स्टेन, फाफ डु प्लेसिस, हाशिम अमला और वर्नोन फिलेंडर जैसे अनुभवी खिलाड़ी थे, लेकिन मौजूदा टीम में उनमें से कोई भी नहीं है। बुमराह ने साउथ अफ्रीका में किया था डेब्यू दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर का मानना है कि विदेशी हालातों में भारतीय आक्रमण में काफी सुधार हुआ है और जसप्रीत बुमराह उनके घरेलू माहौल में तेज गेंदबाजों की मददगार पिचों का फायदा उठाने में सक्षम है। बुमराह ने उस श्रृंखला में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में टॉप बोलर्स में से एक हैं। बुमराह को बताया वर्ल्ड क्लास बोलर एल्गर ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में बुमराह के खतरनाक को मानते हुए कहा कि उनकी टीम के लिए पूरी भारतीय आक्रमण का सामना करना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, ‘वह (बुमराह) विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं। अगर कोई एक गेंदबाज है जो दक्षिण अफ्रीका की परिस्थितियों का अच्छी तरह से फायदा उठा सकता है, तो वह बुमराह ही होगा, लेकिन हम एक खिलाड़ी पर पर ध्यान केंद्रित नहीं करते। समग्र रूप से भारत एक मजबूत टीम है।’ नॉर्किया टेस्ट सीरीज से बाहर दक्षिण अफ्रीका को श्रृंखला के शुरुआती मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। उनके मुख्य गेंदबाज एनरिक नॉर्किया चोट के कारण बाहर हो गए हैं। कागिसो रबाडा, डुआने ओलिवर के साथ गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करेंगे । वह ब्रिटेन के साथ कोलपैक करार की समाप्ति के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने के लिए लौट आए हैं। टीम में लुंगी एनगिडी भी होंगे। कमजोर लग रही साउथ अफ्रीका की बैटिंग टीम की बल्लेबाजी क्रम में अनुभवहीनता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘पेशेवर क्रिकेट आपके लिए मौके को भुनाने के बारे में है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो दूसरे खिलाड़ी जगह लेने के लिए तैयार है। लेकिन दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खेलना हमेशा कठिन होता है। उनके पास बहुत मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है और हम इससे वाकिफ हैं।’

Vijay Hazare Trophy 2021: शाहरुख खान का सुपर शो, सेमीफाइनल में तमिलनाडु और हिमाचल December 21, 2021 at 01:59AM

जयपुरसलामी बल्लेबाज एन जगदीशन के शतक और तेज गेंदबाज रघुपति सिलामबरासन के चार विकेट की मदद से तमिलनाडु ने मंगलवार को कर्नाटक को 151 रन से करारी शिकस्त देकर विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। तमिलनाडु ने इस मैच में शुरू से आखिर तक दबदबा बनाए रखा। उसने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर आठ विकेट पर 354 रन का विशाल स्कोर बनाया और उसके बाद कर्नाटक को 39 ओवर में 203 रन पर समेट दिया। तमिलनाडु की पारी का आकर्षण जगदीशन के 102 रन रहे जिसके लिए, उन्होंने 101 गेंदें खेली तथा नौ चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने बाबा अपराजित (13) के जल्दी आउट हो जाने के बाद आर साई किशोर (61) के साथ दूसरे विकेट के लिये 147 रन की साझेदारी की। शाहरुख खान का सुपर शो अंतिम ओवरों में शाहरूख खान ने 39 गेंदों पर सात चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान दिनेश कार्तिक ने 44 और बाबा इंद्रजीत ने 31 रन का योगदान दिया। कर्नाटक की तरफ से लेग स्पिनर प्रवीण दुबे ने 67 रन देकर तीन जबकि तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 57 रन देकर दो विकेट लिए। पडिक्कल लगातार दूसरे मैच में फेल कर्नाटक के लिए श्रीनिवास शरत ने सर्वाधिक 43 रन बनाये जबकि अभिनव मनोहर ने 34 रन का योगदान दिया। देवदत्त पडिक्कल लगातार दूसरे मैच में नाकाम रहे और पारी के दूसरे ओवर में ही बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। कर्नाटक ने इसके बाद भी नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। कप्तान मनीष पांडे (नौ) जब आउट हुए तो स्कोर चार विकेट 74 रन हो गया। उसकी टीम इन शुरुआती झटकों से आखिर तक नहीं उबर पाई। हिमाचल भी सेमीफाइनल में पहुंचा सलामी बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा एक रन से शतक से चूक गए, लेकिन उनके और निखिल गंगटा के बीच दूसरे विकेट की शतकीय साझेदारी की बदौलत हिमाचल प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को यहां उत्तर प्रदेश को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उत्तर प्रदेश के 208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हिमाचल ने प्रशांत की 141 गेंद में 10 चौकों और दो छक्कों से 99 रन की पारी के अलावा निखिल (58 रन, 59 गेंद, पांच चौके, तीन छक्के) के साथ उनकी 122 रन की साझेदारी की बदौलत 27 गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 208 रन बनाकर जीत दर्ज की।

मिशन सीरीज फतह: साउथ अफ्रीका में विराट कोहली क्यों हैं भारत की सबसे बड़ी उम्मीद December 21, 2021 at 06:53AM

नई दिल्ली रंगभेद नीति के कारण साउथ अफ्रीका को 21 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट बिरादरी से बाहर कर दिया गया था। ऐसा तब हुआ जब उसके पास दुनिया की सबसे ताकतवर टीम थी। उसने क्रिकेट में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज जैसी ताकतवर टीम के छक्के छुड़ा दिए थे। 1975, 1979, 1983 और 1987 वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका के बिना खेले गए। 1992 में उसकी दोबारा वापसी हुई। वैसे साउथ अफ्रीका दौरा दुनिया की हर क्रिकेट टीम के लिए हमेशा से चैलेंजिग रहा है। पहली सीरीज जीत की तलाश में भारत नवंबर 1992 में भारत ने पहली बार साउथ अफ्रीका का दौरा किया था। तब से लेकर अबतक टीम इंडिया प्रोटिज सरजमीं पर एक भी सीरीज नहीं जीत पाई है। सिर्फ भारत ही नहीं श्रीलंका को छोड़कर किसी भी एशियाई टीम को वहां सफलता हाथ नहीं लगी। अब 26 दिसंबर से तीन टेस्ट मैच की सीरीज की शुरुआत बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से होने वाली है। कप्तान अजहरुद्दीन से शुरू हुए इस सफर को मौजूदा कैप्टन कोहली एक सुखद अंत देकर छोड़ना चाहेंगे। गुरु द्रविड़ ने दिए कप्तान कोहली को मंत्र भारतीय टीम टेस्ट सीरीज जीतने के लिए जोहानिसबर्ग के हालातों से अनुकूल होने के साथ कड़ी मेनहत कर रही है। बीसीसीआई ने मंगलवार को टीम के दूसरे प्रैक्टिस सेशन की फोटोज पोस्ट कीं, जिसमें खिलाड़ी कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं। एक लंबे अभ्यास सत्र में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ खिलाड़ियों को कुछ स्पेशल टिप्स देते दिखाई दे रहे हैं। द्रविड़ ने पहले प्रशिक्षण सत्र में अच्छा अभ्यास पर जोर दिया था, इसके बाद सोमवार को उन्होंने विकेटकीपर ऋषभ पंत और साहा को विकेट के पीछे कुछ स्पेशल गुण सिखाए। घास वाली पिच पर कैसे खेंलेगे विराट जोहानिसबर्ग में 1400 मीटर की ऊंचाई पर बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए विराट कोहली एक स्वेटर पहनकर अभ्यास सत्र मे हिस्सा लेने आए थे, जिसके बाद उन्हें द्रविड़ से बल्लेबाजी के टिप्स लेते हुए देखा गया। बाद में द्रविड़ और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को जसप्रीत बुमराह सहित भारतीय तेज गेंदबाजों के साथ बातचीत करते देखा गया, जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया था। विराट को रास आती है SA में बल्लेबाजी साउथ अफ्रीका में सिर्फ दो ही भारतीय टेस्ट बल्लेबाजों की औसत 50 से ज्यादा है। पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली और दूसरे टीम के सीनियर बैटर अजिंक्य रहाणे। दोनों के अलावा क्रिकेट इतिहास में कोई भी हिंदुस्तानी दिग्गज प्रोटिज सरजमीं पर इतना शानदार खेल नहीं दिखा पाया है। कोहली जहां भारत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 64.6 की औसत से 517 रन बना चुके हैं तो साउथ अफ्रीका में उनके बल्ले से 55.8 की औसत से 558 रन निकले हैं। 2018 दौरे के हीरो थे विराट कोहली पिछले दौरे में विराट कोहली भारत के सर्वोच्च स्कोरर थे। इस दौरान उन्होंने छह पारियों में 47.66 की औसत से एक शतक और एक अर्धशतक भी जमाया था। वैसे तीन टेस्ट मैच की सीरीज के दौरान पूरा फोकस भारत के तेज गेंदबाजों पर ही होगा। द्रविड़ इस बात पर खास ध्यान देते नजर आए कि कैसे नेट्स में मोहम्मद सिराज और उमेश यादव गेंदबाजी कर रहे हैं। सोमवार को, भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा था कि उनके खिलाड़ियों को उछाल वाली परिस्थितियों के लिए तैयार रहना होगा और सही क्षेत्रों पर हिट करने के लिए उन्हें अपनी तकनीक पर काम करना होगा।

मैं गेल को सिर्फ सोशल मीडिया के बारे में सिखा सकता हूं, वसीम जाफर ने ऐसा क्यों कहा December 21, 2021 at 07:27AM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय क्रिकेट स्टार वसीम जाफर को सोशल मीडिया पर मजाकिया पोस्ट करने के लिए उतना ही जाना जाता है, जितना कि भारत के लिए उनकी मैच जिताने वाली पारी के लिए। आमतौर पर क्रिकेटर के ट्वीट और मीम्स का सोशल मीडिया पर हमेशा से प्रशंसकों को इंतजार रहता है। उनके कई पोस्ट अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से जाफर ने अपनी ऑनलाइन गतिविधियों के बारे में बताया है। जाफर ने कहा, ‘मैं हमेशा मैदान पर एक गंभीर खिलाड़ी रहा हूं और मैं स्वभाव से अंतर्मुखी रहा हूं, लेकिन सोशल मीडिया ने मुझे अपने अंदर के एक और टैलेंट को निखारने का मौका दिया है। उम्मीद है कि यह लोगों को पसंद आएगा।’ ऑनलाइन बातचीत के दौरान, जब एक प्रशंसक ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल को कोचिंग देने के उनके अनुभव के बारे में पूछा, तो जाफर ने एक अलग अंदाज में इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘टी-20 बल्लेबाजी के बारे में बहुत कुछ नहीं है जो मैं उसे सिखा सकता हूं, वह एक महान खिलाड़ी है। मैं उन्हें केवल सोशल मीडिया पर मजाक करने के बारे में सिखा सकता हूं।’

LIVE India Vs Japan: शर्मनाक हार की ओर भारत, सेमीफाइनल में जापान 5-2 से आगे December 21, 2021 at 02:20AM

ढाका गत चैंपियन और ओलिंपिक्स ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय टीम और जापान के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी पुरुष हॉकी टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है। धीमी शुरुआत के बाद शानदार वापसी करने वाली भारतीय टीम ने रविवार को अपने आखिरी राउंड रोबिन मुकाबले में जापान को ही 6-0 से पीटा था। बावजूद इसके, वह एशियन गेम्स की मौजूदा गोल्ड मेडलिस्ट टीम को हल्के में नहीं लेगा। भारत ने पहला गोल दागा, जापान अब भी आगे दो गोल से पिछड़ने के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई कर दी। दिलप्रीत सिंह ने फिल्ड गोल करके भारत का खाता खोला। भारत 1- जापान-2 पांच मिनट में जापान को छह पेनल्टी कॉर्नर ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय टीम का डिफेंस बेहद साधारण लग रहा है। जापान ने पांच मिनट के भीतर 2-0 की लीड बना ली। लगातार पेनल्टी कॉर्नर भी मिल रहे हैं। पांच मिनट में छह पेनल्टी कॉर्नर और एक स्ट्रोक। शुरुआती मिनट में ही पिछड़ा भारत मैच शुरू होते ही जापान को पेनल्टी कॉर्नर मिला, उसी प्रयास में दूसरा पेनल्टी कॉर्नर भी आ गया। मगर तभी अंपायर ने पेनल्टी स्ट्रोक का इशारा किया। इस सुनहरे मौके को जापान ने दोनों हाथों से भुनाया। भारत के खिलाफ जापान को शुरुआती बढ़त। भारत का पलड़ा भारी हालांकि भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब तक जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसके बाद उसका पलड़ा भारी लग रहा है। लीग मैच में भारत ने जापान को हर विभाग में बौना साबित कर दिया और सेमीफाइनल में भी वह इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेगा। दिन के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना साउथ कोरिया से होगा। भारतीय हेड कोच बोले हम जीतेंगे ग्राहम रीड ने कहा कि, 'हमने जापान को रविवार को 6-0 से हराया, लेकिन आखिरी क्वॉर्टर में उन्हें दिए मौके बचाए नहीं होते तो यह अंतर 4-2 या 3-2 भी हो सकता था। जापान एशियाई चैंपियन रह चुका है और हम उसे कतई हलके में नहीं ले सकते।

मैच के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर को 2 बार हुआ सीने में दर्द, अस्पताल में भर्ती December 20, 2021 at 11:24PM

कराची पाकिस्तान के टेस्ट सलामी (Abid Ali) को प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट के मुकाबले के दौरान सीने में दर्द की शिकायत के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। टूर्नामेंट में मध्य पंजाब की ओर खेल रहे आबिद ने दो बार सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उनकी टीम के मैनेजर अशरफ अली ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने और जांच कराने का फैसला किया। पूर्व टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज अशरफ ने कहा, 'वह आज सुबह 61 रन बनाकर खेल रहे थे जब उसने दो बार सीने में दर्द की शिकायत की और हमने महसूस किया कि उसे अस्पताल भेजना सर्वश्रेष्ठ रहेगा जहां उसकी जांच की जा रही है और उसके कुछ और परीक्षण होंगे।' यूबीएल परिसर में खैबर पखतूनख्वा टीम के खिलाफ खेलते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले आबिद हाल में बांग्लादेश के सफल टेस्ट दौरे के बाद मध्य पंजाब टीम से जुड़े हैं। आबिद ने बांग्लादेश के खिलाफ आबिद ने हाल में बांग्लादेश के साथ संपन्न टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने टेस्ट सीरीज में 87.66 की औसत से कुल 263 रन बनाए थे। उन्हें इस प्रदर्शन के आधार पर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। आबिद अली सीजन का छठा फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे हैं आबिद सीजन का अपना छठा फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे हैं। उन्होंने 51.89 की औसत से कुल 766 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक शामिल है। साल 2019 में टेस्ट में डेब्यू करने के बाद से आबिद पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने साल 2021 में 9 टेस्ट मैचों में कुल 695 रन बनाए हैं।

प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन का आगाज, यहां देखें नियम और कप्तानों की पूरी लिस्ट December 21, 2021 at 01:29AM

बेंगलुरु अब दुनिया कबड्डी का रोमांच देखेगी। प्रो कबड्डी लीग के सीजन 8 की शुरुआत 22 दिसंबर से हो रही है। ऑल-कैप्टन प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के कप्तानों ने शुरुआती दिनों, अपनी-अपनी रणनीतियों, तैयारियों और इस सीजन में चमकने वाले युवा खिलाड़ियों के बारे में बात की। 12 टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में 66 मुकाबले खेले जाएंगे। दो साल बाद होने जा रहा PKL कोरोना की वजह से प्रो कबड्डी लीग को स्थगित कर दिया गया था। दो साल के लंबे अंतराल के बाद होने जा रहे टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों में अलग उत्साह है। इसके लिए खिलाड़ी मैदान में उतरने को बेताब हैं। यह लीग दो साल के अंतराल के बाद खेला जा रहा है। यू मुम्बा ने पिछले सीजन का खिताब अपने नाम किया था। कोरोना की वजह से सारे मुकाबले सिर्फ एक जगह यानी बेंगलुरु में खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे। कब-कहां और कैसे देखें लाइव एक्शन सीजन 8 का पहला मैच शाम 7:30 बजे से यूमुंबा और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच रात 8:30 बजे तेलुगु टाइटन्स और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा। और फिर अंत में गत चैंपियन बंगाल वॉरियर्स का मुकाबला यू.पी. योद्धा से रात 9:30 बजे से होगा। प्रो कबड्डी लीग का सारा एक्शन स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार पर लाइव और एक्सक्लूसिव देखने को मिलेगा। दो हाफ में होता है 40 मिनट का मैच पूरे खेल को दो हाफ में बांटा जाता है। एक हाफ 20 मिनट का होता है। एक मैच में हर टीम अधिकतर पांच खिलाड़ियों की अदला-बदली की जा सकती है। दोनों टीमों के पास एक-एक रिव्यू होता है। सही रिव्यू लेने पर रिव्यू बरकरार रहता है। बोनस प्वाइंट, सुपर रेड, सुपर टैकल, सुपर-10, हाई फाइव, डू ऑर डाइ रेड जैसे नियम इस लीग को और रोमांचक बनाते हैं। कौन किस टीम का कप्तान
  1. बंगाल वॉरियर्स: मनिंदर सिंह
  2. दबंग दिल्ली: केसी के जोगिंदर नरवाल
  3. गुजरात जायंट्स: सुनील कुमार
  4. बेंगलुरु बुल्स: पवन सहरावत
  5. हरियाणा स्टीलर्स: विकास कंडोला
  6. जयपुर पिंक पैंथर्स: दीपक हुड्डा
  7. पटना पाइरेट्स: प्रशांत कुमार राय
  8. पुनेरी पलटन: नितिन तोमर
  9. तमिल थलाइवाज: सुरजीत सिंह
  10. तेलुगु टाइटन्स: रोहित कुमार
  11. यूपी योद्धा: नितेश कुमार
  12. यू मुंबा: फजल अतरचली

कोच रवि शास्त्री के रवैये से हताश हो गए थे आर अश्विन, सुनाई पूरी कहानी December 20, 2021 at 11:19PM

नई दिल्ली भारत के अनुभवी ऑफ ने खुलासा किया है कि टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री की एक टिप्पणी के बाद उन्हें ऐसा लग रहा था कि उन्हें बीच भंवर में छोड़ दिया गया। अश्विन का कहना है कि करियर के मुश्किल समय में उन्होंने कई बार खेल को अलविदा कहने के लिए सोचा। 'ईएसपीनक्रिकइंफो' को दिए साक्षात्कार में अश्विन से जब पूछा गया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019 के सिडनी टेस्ट में पांच विकेट लेने के बाद जब तत्कालीन कोच शास्त्री ने कुलदीप यादव को विदेशों में भारत का शीर्ष स्पिनर करार दिया तो उन्हें कैसा लगा था। अश्विन ने कहा कि वह कुलदीप के लिए वह वास्तव में खुश थे क्योंकि उन्हें पता था कि ऑस्ट्रेलिया में एक स्पिनर के रूप में पांच विकेट लेना कितना मुश्किल है लेकिन शास्त्री की टिप्पणी ने उन्हें 'पूरी तरह से हताश कर दिया था।' 'मैं रवि भाई का सम्मान करता हूं' अश्विन ने कहा, 'मैं रवि भाई का बहुत सम्मान करता हूं। हम सब करते हैं। और मैं समझता हूं कि हम सब कुछ कहने के बाद भी अपने शब्दों को वापस ले सकते हैं। उस समय मैं हालांकि बहुत हताश महसूस कर रहा था। पूरी तरह से टूटा हुआ।' इस दिग्गज स्पिनर ने कहा, 'हम सभी इस बारे में बात करते हैं कि अपने साथियों की सफलता का लुत्फ उठाना लेना कितना जरूरी है। मैं कुलदीप के लिए खुश था। मैं ऑस्ट्रेलिया में पांच विकेट हासिल नहीं कर पाया था लेकिन ऐसा किया। मुझे पता है कि यह कितनी बड़ी उपलब्धि है। यहां तक कि जब मैंने अच्छी गेंदबाजी की है तभी यह कारनामा नहीं कर सका था, इसलिए मैं वास्तव में उसके लिए खुश हूं। और ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल करना बेहद खुशी का मौका है।' बकौल अश्विन, 'मुझे अगर उनकी खुशी और टीम की सफलता में हिस्सा लेना है, तो मुझे ऐसा महसूस होना चाहिए कि मैं उसका हिस्सा हूं। अगर मुझे लगता है कि मेरा तिरस्कार हो रहा है तो मैं टीम या टीम के साथी की सफलता का आनंद लेने के लिए कैसे उठा पाउंगा?' अश्विन, हालांकि भारतीय टीम की ऐतिहासिक श्रृंखला जीत के बाद आयोजित की गई पार्टी में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा, 'मैच के बाद मैं अपने कमरे में वापस गया और फिर अपनी पत्नी से बात की। मैं व्यक्तिगत निराशा को पीछे छोड़ने में सक्षम था। मैं उस पार्टी का हिस्सा बना क्योंकि हमने बड़ी श्रृंखला जीती थी।' 'दर्द के बावजूद उस टेस्ट में खेल रहा था' इस 35 साल के खिलाड़ी ने उस श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच का जिक्र करते हुए कहा कि बार-बार चोटिल होने का मतलब है कि वह 'काफी दर्द सहते हुए' खेल रहे थे और उन्होंने दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस प्रदर्शन के बाद भी शास्त्री की यह टिप्पणी अश्विन के लिए निराशाजनक थी। उन्होंने कहा, 'पहला टेस्ट अब भी मेरी यादों में है। हम पहली पारी में कम स्कोर पर ऑल आउट हो गए थे। उसके बाद मैंने शुरुआती चार में से तीन विकेट लिए थे। और फिर चौथी पारी में जब पिच पूरी तरह सपाट थी तब गंभीर चोट के बाद भी मैंने 50 से अधिक ओवर गेंदबाजी की थी और तीन विकेट लिए थे।' उन्होंने कहा, 'मेरा मानना था कि मैंने असहनीय दर्द में टीम के लिए कुछ अच्छा किया था, लेकिन मुझे यह सुनने को मिला कि ‘नाथन लियोन ने छह विकेट लिये और अश्विन ने तीन।' 'मैं अपनी चोट के कारण पहले ही निराश था' भारतीय गेंदबाज ने कहा, 'मैं अपनी चोट के कारण पहले ही निराश था क्योंकि मैं गेंदबाजी के मामले में अच्छी लय में था। इस दौरान मैं किसी से कोई तुलना नहीं चाहता था लेकिन उस प्रतिक्रिया (लियोन से तुलना) और फिर सिडनी के बाद ऐसा लगा जैसे मैंने टीम के लिए कोई भूमिका नहीं निभाई है।' अश्विन खेल के लंबे प्रारूप में घरेलू और विदेशों में भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे है। इस स्पिनर ने अब तक 427 टेस्ट विकेट लिए हैं। वह अनिल कुंबले और कपिल देव के बाद लाल गेंद प्रारूप में देश से तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ...तब अश्विन ने संन्यास का मन बना लिया था अश्विन ने कहा कि 2018 से 2020 के बीच एक दौर ऐसा भी आया जब उन्होंने खेल को अलविदा कहने का मन बना लिया था। उन्होंने कहा, '2018 और 2020 के बीच, मैंने कई बार खेल को छोड़ने का विचार किया। मैंने बहुत प्रयास किया है, लेकिन चीजें ठीक नहीं हो रही थी। चोट के बाद जितना अधिक कोशिश करता था नतीजा उतना ही खराब रहता था।' अश्विन ने कहा, 'खासकर चोटिल होने के बाद मैं छह गेंद फेंकने के बाद हांफने लगता था और पूरे शरीर में दर्द होता था। ऐसे में मैं ओवर के दौरान हर गेंद के बाद सामंजस्य बैठता था। कभी छोटी कूद के साथ गेंदबाजी करता तो कभी क्रीज के कोने से लेकिन इसमें भी जब बात नहीं बनी तो मुझे लगा ब्रेक लेना चाहिए।' उन्होंने इस बात पर भी निराशा जताई कि विदेशी दौरों पर चोटिल होने के बाद क्रिकेट समुदाय हमदर्दी नहीं जताता है।

साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका:चोट के कारण भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए तेज गेंदबाज एनरिक नोर्त्या December 21, 2021 at 01:38AM

साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका- भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए एनरिच नॉर्त्जे December 21, 2021 at 12:10AM

जोहान्सबर्ग भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। उनके घातक तेज गेंदबाज चोट की वजह से तीन मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका कने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'उम्मीद की जा रही थी कि वह भारत के खिलाफ सीरीज से पहले रिकवर हो जाएंगे लेकिन ऐसा हो नहीं सका। फिलहाल वह विशेषज्ञों से बात कर रहे हैं ताकि उनकी सलाह से रिकवरी में मदद ली जा सके। उनके स्थान पर किसी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है।' बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले साउथ अफ्रीका की टीम अपनी अंतिम तैयारियों में जुटी है। इस साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज के बाद यह टीम की पहली सीरीज है। साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में खेली गई टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था। भारत और साउथ अफ्रीका यह सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।

भारत vs जापान हॉकी सेमीफाइनल LIVE:5वीं बार फाइनल में पहुंचने के करीब टीम इंडिया, सेमीफाइनल में हारा पाकिस्तान December 21, 2021 at 01:53AM

बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा- BCCI के चहेते हैं Virat Kohli, उन्हें पता है टीम से क्या चाहिए December 20, 2021 at 11:45PM

नई दिल्ली भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा को लगता है कि मुख्य कोच की जिम्मेदारी होती है कि वह उस कप्तान के लीडरशिप स्टाइल को समझे जिसके साथ वह काम कर रहा है। उन्हें लगता है कि दोनों को साथ मिलकर टीम की बेहतरी के लिए काम करना चाहिए। विराट कोहली और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ उनकी पार्टनरशिप पर उन्होंने जोर देकर कहा कि कोहली अपने व्यवहार में कई बार आक्रामक हो जाते हैं। यूट्यूब चैनल खेलनीति पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि बतौर कप्तान कोहली जो सोचते हैं उस पर खुलकर चर्चा करते हैं। उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी का स्टाइल कुछ अलग था। वह कप्तानी करते समय बहुत ज्यादा खुलकर नहीं बोलते थे। शर्मा ने आगे कहा कि इसलिए राहुल द्रविड़ जैसे कोच के लिए यह काफी अहम हो जाता है कि वह कप्तान की मानसिकता को समझें। उन्होंने बताया कि टीम को नई ऊचाइंयों पर ले जाने के लिए दोनों कैसे एक साथ काम कर सकते हैं। राजकुमार शर्मा ने कहा, 'हर कप्तान का अपना अलग तरीका होता है। कोच को उसके साथ मिलना पड़ता है। विराट से पहले महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे। उन्हें लोग ज्यादा कुछ नहीं कहते थे क्योंकि वह बहुत शांत रहते थे और आक्रमकता से अपनी बात नहीं कहते थे। दूसरी ओर कोहली बहुत आक्रामक हैं। टीम से उन्हें क्या चाहिए इस बात को लेकर उनकी राय बिलकुल स्पष्ट है।' भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होगा। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में उतरेगी। शर्मा ने वीडियो में आगे बताया कि कोहली कैसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की प्रतिनिधि की भूमिका इतने साल से निभा रहे हैं। उन्हें चैंपियन क्रिकेटर कहा जाता है और बोर्ड के 'ब्रांड ऐम्बेसेडर' हैं। शर्मा ने यह भी कहा कि कोहली ने दौरे से पहले कोहली जिस तरह से तैयारी करते हैं उसने एक नया पैमाना तय किया है। इसके साथ ही उन्होंने बाकी खिलाड़ियों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा, 'रन बनाने की विराट की भूख अब बढ़ गई है। काफी समय से वह बड़ी पारियां नहीं खेल पाए हैं। जब वह चोटी की टीमों के खिलाफ खेलते हैं तो उनकी तैयारी कमाल की होती है। वह अपने साथी खिलाड़ियों को भी वैसे ही तैयार करते हैं। कोहली बीसीसीआई के चहेते हैं। वह काफी साल से कप्तानी कर रहे हैं और बीसीसीआई के सबसे जिम्मेदार प्रतिनिधि हैं।' कोहली के पास साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने वाले इकलौते कप्तान बनने का मौका है। भारत ने कभी साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने चुनी 2021 की बेस्ट T20 टीम, कोहली -रोहित को नहीं दी जगह December 20, 2021 at 11:38PM

नई दिल्ली लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) दो बड़े नाम हैं। दोनों टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। रोहित हाल में क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में 3000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने थे जबकि विराट के नाम 95 मैचों में 3227 रन दर्ज हैं। इसके बावजूद पाकिस्तान के पूर्व (Danish Kaneria) की राय अलग है। कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर साल 2021 की बेस्ट टी20 XI टीम का ऐलान किया है जिसमें 3 भारतीय खिलाड़ियों को जगह तो दी है लेकिन इनमें कोहली और रोहित का नाम शामिल नहीं है। दानिश ने जो टीम चुनी है उसमें मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और बाबर आजम (Babar Azam) को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी है। आजम को कप्तान भी बनाया है। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर (Jos Buttler) को उतारा है वहीं चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमश: मिचेल मार्श और लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) को मौका दिया है। कोहली और रोहित पर बटलर को तरजीह देने को लेकर कनेरिया ने कहा, ' लोग कहेंगे कि तीसरे नंबर पर रोहित, केएल राहुल या विराट कोहली को उतारना चाहिए लेकिन मेरा ओपिनियन अलग है। मैं बटलर को रखना चाहूंगा। वह (बटलर) इस नंबर पर शानदार खिलाड़ी हैं और उन्होंने वर्ल्ड कप में शतक भी लगाया था। इसलिए इस स्थान के वह हकदार हैं। कनेरियर ने जिन 3 भारतीयों को अपनी टीम में रखा है उसमें ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हैं। उन्होंने रिषभ पंत को बतौर 12वां खिलाड़ी चुना है। अश्विन को उप कप्तान भी नियुक्त किया है। भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन ने 3 मैचों में 6 विकेट लिए थे। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उनकी इकॉनोमी 5.25 रही। पेस डिपार्टमेंट में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और ट्रेंट बोल्ट को बुमराह के साथ रखा है। अन्य स्पिनर्स में एडम जांपा को भी जगह दी है जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 7 मैचों में 13 विकेट निकाले थे। कनेरिया की साल 2021 की बेस्ट इलेवन टी20 (Danish Kaneria’s T20I Team of 2021) टीम इस प्रकार है : बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, मिचेल मार्श, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शाहीन अफरीदी, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, एडम जांपा, रिषभ पंत (12वां खिलाड़ी)।