Monday, December 14, 2020

न्यूजीलैंड में 4 मार्च से होगा टूर्नामेंट, टीम इंडिया 6 मार्च को क्वालिफायर से भिड़ेगी, 3 अप्रैल को मिलेगा नया चैम्पियन December 14, 2020 at 08:31PM

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2022 वुमन्स वनडे वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इस वर्ल्ड कप में 8 टीमें भाग लेंगी। न्यूजीलैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में 31 दिन में 31 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 4 मार्च को मेजबान टीम और क्वालिफायर टीम के बीच खेला जाएगा। वहीं फाइनल मैच 3 अप्रैल को खेला जाएगा।

6 मार्च को टीम इंडिया पहला मैच खेलेगी

वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड 5 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा। वहीं, 2017 वर्ल्ड कप की रनर अप टीम इंडिया 6 मार्च को क्वालिफायर टीम से भिड़ेगी। 2022 वनडे वर्ल्ड कप के लिए 3 टीमें क्वालिफाइंग राउंड से चुनी जाएंगी। क्वालिफायर अगले साल 26 जून से 10 जुलाई के बीच श्रीलंका में खेली जाएंगी।

भारतीय टीम कर रही शानदार प्रदर्शन

न्यूजीलैंड की दिग्गज एमी सैदरवेट ने कहा कि क्राइस्टचर्च में फ्लड लाइट में मैच देखना बहुत ही मजेदार होगा। उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम पिछले 3-4 सालों में ICC इवेंट्स में बहुत ही अच्छा खेल दिखा रही है, चाहे 2020 टी-20 वर्ल्ड कप हो या वनडे फॉर्मेट। इससे युवा लड़कियों को प्रेरणा मिलेगी।'

कोरोना की वजह से वर्ल्ड कप को किया गया था पोस्टपोन

इससे पहले ये वर्ल्ड कप 2021 में होना था, लेकिन कोरोना की वजह से इसे 2022 तक स्थगित कर दिया गया। 2022 में वुमन्स वनडे वर्ल्ड कप के अलावा इंग्लैंड में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में भी वुमन्स क्रिकेट को शामिल किया गया है।

2022 ICC वुमन्स वनडे वर्ल्ड कप शेड्यूल

तारीख टीम vs टीम जगह
4 मार्च न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर टौरंगा
5 मार्च ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड हैमिल्टन
5 मार्च क्वालिफायर vs साउथ अफ्रीका डुनेडिन
6 मार्च क्वालिफायर vs भारत टौरंगा
7 मार्च न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर डुनेडिन
8 मार्च ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर टौरंगा
9 मार्च क्वालिफायर vs इंग्लैंड डुनेडिन
10 मार्च न्यूजीलैंड vs भारत हैमिल्टन
11 मार्च क्वालिफायर vs साउथ अफ्रीका टौरंगा
12 मार्च क्वालिफायर vs भारत हैमिल्टन
13 मार्च न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया वेलिंग्टन
14 मार्च साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड टौरंगा
14 मार्च क्वालिफायर vs क्वालिफायर हैमिल्टन
15 मार्च ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर वेलिंग्टन
16 मार्च इंग्लैंड vs भारत टौरंगा
17 मार्च न्यूजीलैंड vs साउथ अफ्रीका हैमिल्टन
18 मार्च क्वालिफायर vs क्वालिफायर टौरंगा
19 मार्च भारत vs ऑस्ट्रेलिया ऑकलैंड
20 मार्च न्यूजीलैंड vs इंग्लैंड ऑकलैंड
21 मार्च क्वालिफायर vs क्वालिफायर हैमिल्टन
22 मार्च भारत vs क्वालिफायर हैमिल्टन
22 मार्च साउथ अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया वेलिंग्टन
24 मार्च साउथ अफ्रीका vs क्वालिफायर वेलिंग्टन
24 मार्च इंग्लैंड vs क्वालिफायर क्राइस्टचर्च
25 मार्च क्वालिफायर vs ऑस्ट्रेलिया वेलिंग्टन
26 मार्च न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर क्राइस्टचर्च
27 मार्च भारत vs साउथ अफ्रीका क्राइस्टचर्च
27 मार्च इंग्लैंड vs क्वालिफायर वेलिंग्टन
30 मार्च पहला सेमीफाइनल वेलिंग्टन
31 मार्च दूसरा सेमीफाइनल क्राइस्टचर्च
3 अप्रैल फाइनल क्राइस्टचर्च


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2017 में हुए पिछले वुमन्स वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने फाइनल में भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया था।

India vs Australia: शेन वॉर्न ने बताया, कौन जीत सकता है बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी December 14, 2020 at 08:08PM

नई दिल्ली भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज गुरुवार से हो रहा है। पहला मैच ऐडिलेड में होगा। यह डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। इस मैच पर खास नजर इस वजह से भी होगी क्योंकि यह भारतीय कप्तान विराट कोहली का इस दौरे पर आखिरी मैच होगा। कोहली को बीसीसीआई ने पहले टेस्ट मैच के बाद पैटरनिटी लीव दी है। वह अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौट आएंगे। ऑस्ट्रेलिया के महान लगे स्पिनर ने कहा कि भारत ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2018-19 में यादगार प्रदर्शन किया। पहली बार किसी एशियाई टीम ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती। हालांकि उनका मानना है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीत सकती है क्योंकि कोहली की गैर-मौजूदगी का बड़ा असर पड़ेगा। वॉर्न ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा, 'दो साल पहले भारतीय टीम सीरीज जीतने की हकदार थी। चूंकि वह एक बेहतर टीम थई। विराट कोहली, शायद इस समय क्रिकेट के सबसे बड़े सितारे हैं और उन्होंने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट खेल का सबसे महत्वपूर्ण प्रारूप है।' वॉर्न ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई जिस तरह फर्स्ट क्लास क्रिकेट के लिए खड़ा हुआ है वह काबिले तारीफ है। खिलाड़ी असल में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वापस जा रहे हैं, वे वहां रन बना रहे हैं और उनका चयन हो रहा है।' वॉर्न ने आगे कहा, 'मैं अपने वक्त को याद करूं जब मैं भारत में खेलता था तब वनडे क्रिकेट ज्यादा नहीं होता था। टी20 क्रिकेट तो तब था ही नहीं। भारत इस समय अगर सर्वश्रेष्ठ नहीं तो टेस्ट क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टीमों में शामिल जरूर है। मुझे लगता है कि आईपीएल ने भी फायदा पहुंचाया है।' वॉर्न ने कहा, 'सभी अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज आईपीएल में खेलने आते हैं। भारत के शानदार युवा बल्लेबाज विश्व के बेहतरीन तेज गेंदबाजों का सामना करते हैं। भारत से भी कई तेज गेंदबाज सामने आ रहे हैं। ऐसे में मेरी नजर इस टेस्ट सीरीज पर जरूर होगी।' सीरीज किसके नाम होगी इस पर वॉर्न ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, 'यह सीरीज कौन जीतेगा? तो मुझे लगता है कि इन घरेलू परिस्थितियों ऑस्ट्रेलिया यह सीरीज जीत जाएगा। मेरा दिमाग कह रहा है भारत लेकिन ऑस्ट्रेलिया की गवाही दे रहा है। लेकिन मुझे लगता है कि विराट कोहली का सिर्फ पहले टेस्ट मैच में खेलना एक बड़ी भूमिका अदा करेगा। ऑस्ट्रेलिया के पास शायद ज्यादा पावर हाउस है।' अपनी बात खत्म करते हुए वॉर्न ने कहा, 'मेरी राय में ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से जीत हासिल करेगा।'

ऐडिलेड टेस्ट में खेल सकते हैं कैमरन ग्रीन, बशर्ते... December 14, 2020 at 07:06PM

ऐडिलेड कैमरन ग्रीन () अगर फिटनेस टेस्ट पास कर गए तो वह ऐडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। वहीं अगर ऐसा नहीं होता है तो मैथ्यू वेड (Matthew Wade) से पारी की शुरुआत करवाई जा सकती है। ग्रीन को शुक्रवार को भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। जसप्रीत बुमराह का स्ट्रेट ड्राइव उनके सिर पर लगा था। वह गेंदबाजी कर रहे थे और बुमराह के तेज शॉट से खुद को बचा नहीं पाए। उन्हें कनकशन हो गया था और वह अच्छी तरह रिकवर कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने बताया कि 21 वर्षीय यह ऑलराउंडर गुरुवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेल सकता है। ऐडिलेड में होने वाला यह मुकाबला डे-नाइट होगा। हालांकि लैंगर ने साफ किया कि ग्रीन को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की कनकशन पॉलिसी के तहत ही टीम में शामिल किए जाने पर कोई फैसला लिया जाएगा। लैंगर ने मंगलवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ट्रेनिंग सेशन के दौरान कहा, 'उनका आज सुबह एक और टेस्ट हुआ। इसे लेकर हमारे पास एक अच्छी खबर है।' कवर के तौर पर हाल ही में ओपनर मार्कस हैरिस और ऑलराउंडर मोजिज हेनरिक्स को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। सिलेक्टर्स के सामने बड़ा सवाल यह है कि पारी की शुरुआत कौन सा बल्लेबाज करेगा। जो बर्न्स फॉर्म से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने 9 प्रथम-श्रेणी पारियों में सिर्फ 62 रन बनाए। हालांकि लैंगर ने इस बात का संकेत दिया कि बर्न्स प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाए रख सकते हैं। लैंगर ने कहा, 'मैं पिछले करीब एक हफ्ते से जो बर्न्स से बात कर रहा हूं... मैं निजी और खुले तौर पर जो का समर्थन करता रहता हूं।' उन्होंने कहा, 'वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। आप टैलंट एक रात में नहीं खोते।'

मेजबान टीम के कोच बोले- फिट होने पर कैमरून एडिलेड में डेब्यू कर सकते हैं; मार्नस नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करेंगे December 14, 2020 at 06:35PM

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन मेहमान टीम इंडिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच में डेब्यू कर सकते हैं। 17 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाना है। यह डे नाइट है। ऑस्ट्रेलिया के चीफ कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि कैमरून ग्रीन फिट होने पर एडिलेड में इंडिया के खिलाफ एडिलेड में खेल सकते हैं।

कैमरून को दूसरे अभ्यास मैच में सिर पर चोट लग गई थी

कैमरून को भारत ए के खिलाफ दूसरे अभ्यास के दौरान गेंदबाजी करते समय जसप्रीत बुमराह के स्ट्रेट ड्राइव से सिर पर गेंद लग गई थी। उनकी जगह पर कन्कशन सब्सटिट्यूट के तौर पर पैट्रिक रोवव को शामिल किया गया।

कैमरून ने इंडिया ए के खिलाफ नाबाद 124 रन बनाए थे

लैंगर ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा- हमने देखा की वह असामान्य घटना थी। जो उसके साथ हुई। वह अब अच्छा महसूस कर रहा है और कन्कशन प्रोटोकॉल को पास कर लेता है, वह जरूर टीम में होंगे। मैने उन्हें लास्ट नाइट में देखा था, उनके चेहरे पर मुस्कान थी। सुबह में उनका एक अन्य टेस्ट हुआ। अच्छी खबर आई। वह टैलेंटेड खिलाड़ी हैं। उन्हें घरेलू टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन के बाद ही टीम में शामिल किया गया था। अगर वह फिट रहते हैं तो टेस्ट डेब्यू जरूर करेंगे। कैमरून ने इंडिया ए के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में नाबाद 125 रन बनाए थे।

मार्नस लाबुशाने नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करेंगे

चीफ कोच लैंगर ने फॉर्म में नहीं चल रहे ओपनर जो बर्न्स की जगह पर मार्नस के ओपनिंग करने के सवाल पर कहा कि मार्नस नंबर तीन ही बल्लेबाजी करेंगे।

उन्होंने कहा,” मै जो का हमेशा से समर्थन करता हूं। वह अच्छा बल्लेबाज है और अचानक कोई बल्लेबाज अपना फॉर्म नहीं खोता है। वे समझते हैं कि किसी प्लेयर के लिए रन बनाना कितना जरूरी है। उन पर नजर है। उनको लेकर फैसला ले लिया जाएगा। मार्नस नंबर तीन पर बेहतर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं स्टीव स्मिथ भी नंबर चार पर अपने दायित्व को बेहतर तरीके से निभा रहे हैं।”

ओपनिंग को लेकर अभी फैसला नहीं

लैंगर ने कहा- हम जल्द ही ओपनिंग को लेकर फैसला ले लेंगे। हमें टफ डिसीजन लेना होगा। हम इंतजार कर रहे हैं कि कैमरून को लेकर क्या होगा। ट्रेनिंग में जो बर्न्स और मार्कस हैरिस को देखेंगे। हमारे पास छह बल्लेबाज हैं। उनमें से हमें चुनना है। अभी फैसला नहीं लिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर कैमरून ग्रीन को इंडिया ए के खिलाफ दूसरे प्रैक्टिस मैच में सिर में चोट लग गई थी। कैमरून ने पहला टेस्ट में नाबाद 124 रन बनाए थे।

बांग्लादेशी खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने खोया आपा, साथी खिलाड़ी को थप्पड़ मारने की कोशिश December 14, 2020 at 06:09PM

ढाका बांग्लादेश में फिलहाल टी20 कप खेला जा रहा है। कड़े मुकाबले के बात टॉप 4 की टीमें तय हो गई हैं। बेक्सिमो ढाका और फॉर्च्युन बरिशल के बीच सोमवार को मुकाबला खेला गया। और की कप्तानी वाली टीम ने करीबी मुकाबले में नौ रन से जीत हासिल की। हालांकि जीत से ज्यादा यह मैच रहीम के गुस्से की वजह से चर्चा में रहा। इसमें रहीम अपनी टीम के खिलाड़ी नासुम अहमद पर आपा खो बैठे। यह घटना दूसरी पारी के 17वें ओवर में हुई। मैच रोमांचक स्थिति में था। बारिशल की टीम को 19 गेंद पर 45 रन की जरूरत थी। उसके हाथ में पांच विकेट थे और अफिफ हुसैन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने गेंद को फाइन लेग के ऊपर से खेलने की कोशिश की लेकिन वह गेंद हवा में ऊपर चली गई। विकेटकीपर रहीम कैच करने के लिए दौड़े। उधर फाइनल लेग पर खड़े नासुम भी दौड़ पड़े। रहीम ने कैच लपक लिया। इस बीच दोनों खिलाड़ियों के बीच टक्कर होते-होते बची। इसके बाद रहीम का गुस्सा फूट पड़ा। वह नौसम पर काफी नाराज नजर उन्होंने गुस्से में नासुम को थप्पड़ मारने की कोशिश की। रहीम को इस तरह आपा खोते हुए देखना अच्छा नहीं लगा। नासुम काफी डर गए लगते थे और मैदान के बीच ऐसी घटना बिलकुल भी अच्छी नहीं लगी। यह हालांकि एक अहम विकेट था और इसके बाद टीम के बाकी साथियों ने नौसम का हौसला बढ़ाया और रहीम को शांत करने की कोशिश की।

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेट से जुड़ी 7 बातें जानते हैं आप? December 14, 2020 at 05:15PM

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 17 दिसंंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है। भारतीय टीम ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया था। क्या टीम इस बार यह करिश्मा दोहरा पाएगी ? इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले से ज्यादा मजबूत है, स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर लौट आए हैं।

क्रिकेट को लेकर ऑस्ट्रेलिया का एक लंबा इतिहास है। पहला टेस्ट क्रिकेट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में 1877 में खेला गया था। इसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम जीती थी। टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है।


ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेट से जुड़ी 7 बातें जानते हैं आप?

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 17 दिसंंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है। भारतीय टीम ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया था। क्या टीम इस बार यह करिश्मा दोहरा पाएगी ? इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले से ज्यादा मजबूत है, स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर लौट आए हैं।



8 गेंद का ओवर
8 गेंद का ओवर

क्या आपको पता है कि ऑस्ट्रेलिया अपने घरेलू सीजन में 8 गेंद का ओवर इस्तेमाल करता आया है? 1924-25 के सीजन में और उसके बाद 1936-37 से 1978-79 तक ऑस्ट्रेलिया में घरेलू सीजन में 8 गेंद का ओवर होता था। ऑस्ट्रेलिया के अलावा, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और इंग्लैंड सभी ने कभी न कभी टेस्ट क्रिकेट में 8 गेंद का ओवर इस्तेमाल किया है। टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार 1978-79 में आखिरी बार आठ गेंद का ओवर फेंका गया। यह मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। भारत, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश ने घरेलू टेस्ट मैचों में छह गेंद का ओवर ही इस्तेमाल किया है।



75 साल तक लॉर्ड्स पर नहीं हारा ऑस्ट्रेलिया
75 साल तक लॉर्ड्स पर नहीं हारा ऑस्ट्रेलिया

1934 की एशेज सीरीज के दौरान लॉर्ड्स पर मिली हार के बाद से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले इस मैदान पर नहीं हारा। वह भी 75 साल तक। इस दौरान उन्होंने लॉर्डस पर 18 टेस्ट मैच खेले। नौ जीते। साल 2009 में यह सिलसिला टूटा जब इंग्लैंड ने उसे 115 रन से हराया। (टि्वटर फोटो)



सर डॉनल्ड ब्रैडमैन ने लगाए सिर्फ छह छक्के
सर डॉनल्ड ब्रैडमैन ने लगाए सिर्फ छह छक्के

सर डॉन ब्रैडमैन को दुनिया का सर्वकालिक महान बल्लेबाज माना जाता है। 1928 में डेब्यू करने वाले ब्रैडमैन ने 1948 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। उन्होंने कुल 52 टेस्ट मैच खेले और 99.94 के औसत से 6996 रन बनाए। उन्होंने 29 शतक और 13 हाफ सेंचुरी लगाईं। पर क्या आप जानते हैं कि उन्होंने अपने करियर में सिर्फ छह छक्के लगाए।



7 टेस्ट मैचों की सीरीज की मेजबानी करने वाले इकलौता देश ऑस्ट्रेलिया
7 टेस्ट मैचों की सीरीज की मेजबानी करने वाले इकलौता देश ऑस्ट्रेलिया

1970-71 की एशेज में ऑस्ट्रेलिया ने सात टेस्ट मैचों की सीरीज की मेजबानी की। यह प्रयोग काम नहीं आया। इंग्लैंड ने सीरीज 2-0 से जीती। उनसे चौथा और सातवां टेस्ट मैच जीता। ऑस्ट्रेलिया के बिल लॉरी सीरीज के बीच में से ही हटाए जाने वाले पहले कप्तान बने। छठा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद उन्हें हटाया गया। इसके बाद युवा इयान चैपल को टीम का कप्तान बनाया गया।



जब डेनिस लिलि एलमुनियम के बल्ले से खेलने आए
जब डेनिस लिलि एलमुनियम के बल्ले से खेलने आए

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1979 में सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा रहा था। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट पर 232 रन था। नंबर 9 के बल्लेबाज डेनिस लिलि पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 11 रन पर नाबाद थे। तब तक लिलि विलो (लकड़ी) का बल्ला इस्तेमाल कर रहे थे। अगले दिन लिलि अपनी पारी को आगे बढ़ाने आए। इस बार उनके हाथ में एल्युमिनियम का बल्ला था। यह लिलि के दोस्त और एक पूर्व क्लब क्रिकेटर के दिमाग की उपज थी। लिलि उनके बिजनस पार्टनर भी थे। उन्होंने बाद में अपनी ऑटोबायोग्रफी में माना भी था कि यह फैसला सिर्फ एक बात रखने के लिए था।

अगले दिन की चौथी गेंद पर लिलि ने बॉथम को ड्राइव किया। इस शॉट से धातु की आवाज आई। लेकिन यह गेंद बाउंड्री तक नहीं गई। तब कप्तान ग्रेग चैपल को लगा कि अगर लिलि लकड़ी के बैट से खेल रहे होते तो यह गेंद बाउंड्री तक जीती। उन्होंने 12वें खिलाड़ी रोडनी हॉग को लकड़ी के दो बल्लों के साथ मैदान पर भेजा। वह चाहते थे कि लिलि धातु का बैट छोड़ दें। इस बल्ले को कॉम्बैट कहा जाने लगा। इस बीच इंग्लैंड के कप्तान माइक बेयरली ने अंपायर से शिकायत की। उनका कहना था कि लिलि का एल्युमीनियम का बैट गेंद को खराब कर रहा है। अंपायर ने लिलि से बात की लेकिन वह अपनी बात से नहीं डिगे। तब तक आईसीसी की ओर से ऐसा कोई नियम नहीं था कि बल्ला किस चीज का बना होना चाहिए। लिलि ने हॉग को वापस भेज दिया। लेकिन 10 मिनट बाद ग्रेग चैपल खुद बैट लेकर लिलि की ओर गए। वह समझ गए कि अब वह जीत नहीं सकते तो उन्होंने एल्युमीनियम का बैट फेंक दिया। इसके बाद मैच शुरू हुआ। लिलि 18 रन बनाकर आउट हुए।

हालांकि लिलि ने इसके बाद गेंद से गुस्सा निकाला। उन्होंने 73 रन देकर चार विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया आखिर यह मैच 138 रन से जीता। हालांकि यह पहली बार नहीं था जब लिलि एल्युमिनियम के इस 'कॉम्बेट' को लेकर मैदान पर उतरे थे। 12 दिन पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ भी वह इसी बैट को लेकर मैदान पर उतरे थे लेकिन तब जाएल गार्नर ने उन्हें शून्य पर आउट कर दिया था और ऐसे में कैरेबियाई टीम ने कोई विरोध नहीं किया था।



तेज गेंदबाज रॉडनी हॉग दूध बेचते थे
तेज गेंदबाज रॉडनी हॉग दूध बेचते थे

ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार तेज गेंदबाज रॉडनी हॉग ने अपने टेस्ट करियर में 123 विकेट लिए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेटर बनने से पहले हॉग एक मिल्कमैन थे? रिटायरमेंट के बाद हॉग ने मेलबर्न में फलों की एक दुकान चलाते रहे।



मार्क वॉ की वजह से 99 पर नाबाद रह गए स्टीव वॉ
मार्क वॉ की वजह से 99 पर नाबाद रह गए स्टीव वॉ

यह वह दौर था जब स्टीव वॉ लगातार 90s में आउट हो रहे थे। फरवरी 1995 में पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान स्टीव वॉ 99 पर रह गए। उनके भाई मार्क वॉ 11वें बल्लेबाज क्रेग मैकड्रमट के लिए रनर के रूप में आए। मैकड्रमट ने आगे बढ़कर खेलना चाहा लेकिन वह क्रीज से बाहर थे और ऐसे में वह रन-आउट हो गए। स्टीव वॉ पहली पारी में 99 पर नाबाद रह गए। ऑस्ट्रेलिया ने मैच पारी और 329 रन के अंतर से जीता। स्टीव वॉ अपने टेस्ट करियर में 10 बार 90s में ही रहे।



मुंबई सिटी FC का सीजन का पहला ड्रॉ; जमशेदपुर  FC पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर पहुंची December 14, 2020 at 04:55PM

इंडियन सुपर लीग(ISL) के सातवें सीजन के सोमवार रात को जमशेदपुर FC और मुंबई सिटी एफसी के बीच खेले गए मैच ड्राॅ रहा। मुंबई का इस सीजन का पहला ड्रॉ है,जबकि जमशेदपुर ने चौथा ड्रॉ खेला है।

मुम्बई के छह मैचों के बाद 13 अंक हो गए हैं। उसके खाते में चार जीत, एक हार और एक ड्रॉ है। जमशेदपुर का भी यह छठा मैच था। उसे भी एक मैच में जीत और एक में हार मिलीा है। उसके खाते में सात अंक हैं और वह तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है।

पहले ही हाफ में दोनों टीमें 1-1 गोल किए

मैच के नौवें मिनट में ही जमशेदपुर एफसी ने गोल करते हुए 1-0 की लीड ले ली। उसके लिए यह गोल नेरीजुस वाल्सकिस ने किया। इस गोल में जैकीचंद सिंह का एसिस्ट रहा। 14वें मिनट में जमशेदपुर के मोनरॉय को पीला कार्ड दिखाया गया और 15वें मिनट में मुम्बई ने ओग्बेचे के गोल की मदद से 1-1 की बराबरी कर ली। इस गोल में बिपिन सिंह का सहयोग रहा। 22वें मिनट में जमशेदपुर ने लीड लेने की पूरी कोशिश की लेकिन मुम्बई सिटी की किस्मत अच्छी रही कि गोल ना हो सका।

28 वें मिनट में जमशेदपुर के खिलाड़ी को लाल कार्ड

मैच का 28वां मिनट जमशेदपुर के लिए बुरी खबर लेकर आया। मोनरॉय को फाउल के लिए दूसरा पीला कार्ड दिखाया गया और वह मैदान से बाहर चले गए। यहां से जमशेदपुर को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा।

दूसरे हाफ के पहले 15 मिनट में मुंबई हावी

दूसरे हाफ के शुरुआती 15 मिनट में मुंबई का दबदबा रहा। इस दौरान उसने कई अच्छे हमले किए,लेकिन जमशेदपुर के डिफेंस ने उन्हें सफल नहीं होने दिया। 60वें मिनट में स्टीफन इजे ने एक शानदार बचाव करते हुए मुम्बई को लीड लेने से रोका।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंडियन सुपर लीग में सोमवार रात को जमशेदपुर FC और मुंबई सिटी एफसी के खिलाड़ी मैच के दौरान बॉल को अपने पास लेने के लिए संघर्ष करते हुए।

टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया से पहली बार लगातार 3 टेस्ट सीरीज जीतने का मौका December 14, 2020 at 04:30PM

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट की सीरीज खेलना है। पहला टेस्ट 17 दिसंबर से खेला जाएगा, जो डे-नाइट होगा। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को पिछली दो टेस्ट सीरीज में शिकस्त दे चुकी है। ऐसे में भारत के पास उसके खिलाफ पहली बार लगातार 3 टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है।

टीम इंडिया ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 3-1 से शिकस्त दी थी। टीम की ऑस्ट्रेलिया में यह पहली टेस्ट सीरीज जीत थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 12 में से 8 सीरीज हारीं और 3 ड्रॉ खेली हैं।

एडिलेड और मेलबर्न में भारत पहले भी जीत चुका
भारतीय टीम को इस बार एडिलेड, मेलबर्न, सिडनी और ब्रिस्बेन में 1-1 टेस्ट खेलना है। 2018 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को एडिलेट टेस्ट में 31 और मेलबर्न टेस्ट में 137 रन से शिकस्त दी थी। सिडनी में खेला गया सीरीज का आखिरी टेस्ट ड्रॉ रहा था। पिछली बार एक मैच पर्थ में खेला गया था, जो ऑस्ट्रेलिया ने 146 रन से जीता था। इस बार यह मैच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।

टीम इंडिया के लिए पुजारा, रहाणे, पंत और राहुल की-प्लेयर रहेंगे
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर चले जाएंगे। बाकी तीन मैच में अजिंक्य रहाणे कप्तानी संभालेंगे। ऐसे में पहले टेस्ट के बाद भारतीय टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा, रहाणे, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल और पृथ्वी शॉ की-प्लेयर रहेंगे।

पुजारा 2018 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टॉप स्कोरर रहे थे। वे 500+ रन बनाने और 3 शतक लगाने वाले अकेले प्लेयर थे। उनके अलावा टॉप-3 में ऋषभ पंत (350) और विराट कोहली (282) इंडियन बैट्समैन ही थे।

शुरुआती दो टेस्ट में नहीं खेलेंगे रोहित
चोटिल रोहित शर्मा फिट होकर टीम में लौटे हैं। वे जल्द ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे। 14 दिन क्वारैंटाइन पीरियड के कारण रोहित पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। उनका दूसरा टेस्ट में भी खेलना मुमकिन नहीं लग रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन के मामले में टॉप-5 भारतीयों में मौजूदा टीम से अकेले पुजारा शामिल हैं।

बुमराह-शमी पर गेंदबाजी का दारोमदार
2018 सीरीज के टॉप विकेट टेकर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के कंधों पर इस बार फिर गेंदबाजी का दारोमदार रहेगा। रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और उमेश यादव को भी पिछले दौरे का अनुभव काम आएगा। पिछली सीरीज में बुमराह ने 21 और शमी ने 16 विकेट लेकर टीम को सीरीज जिताई थी।

युवा गेंदबाजों के पास मौका
इस बार नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रहे हैं। शमी, बुमराह और उमेश के रहते दोनों में से किसी को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल है। यदि इनमें से किसी को प्लेइंग इलेवन में चुना जाता है, तो इनके पास अपनी जगह पक्की करने का बड़ा मौका रहेगा।

टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीरीज में चुनौतियां

  • भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर चले जाएंगे। जबकि पिछले साल के शुरुआत में टेस्ट में डबल सेंचुरी लगा चुके रोहित शर्मा शुरुआती दो टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। ऐसे में टीम इंडिया को काफी स्ट्रगल करना पड़ेगा।
  • स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर बॉल टेम्परिंग के कारण 1 साल का प्रतिबंध झेलकर वापसी कर रहे हैं। यह दोनों दिग्गज बेहतरीन फॉर्म में भी हैं। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को इनसे पार पाना होगा।
  • ऑस्ट्रेलिया टीम में बल्लेबाजी लाइनअप काफी मजबूत है। इसमें ओपनर वॉर्नर, मार्नस लाबुशाने, स्मिथ, टिम पैन, मैथ्यू वेड और पैट कमिंस शामिल हैं। हालांकि, भारतीय गेंदबाजी लाइनअप में भी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, और रविचंद्रन अश्विन जैसे बॉलर हैं।

भारतीय टीम

  • बैट्समैन: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर) और ऋषभ पंत (विकेटकीपर)।
  • ऑलराउंडर: हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन।
  • बॉलर: कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया टीम

  • बैट्समैन: टिम पैन (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), जो बर्न्स, मार्कस हैरिस और ट्रेविस हेड।
  • ऑलराउंडर: कैमरून ग्रीन, मार्नस लाबुशाने और माइकल नेसेर।
  • बॉलर: पैट कमिंस, सीन एबॉट, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, जेम्स पैटिंसन, मिचेल स्टार्क और मिचेल स्वेप्सन।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Virat Kohli: India Vs Australia Test Series Schedule 2020 | Ind Vs Aus Head To Head Records Key Batting Bowling Statistics

अधिकतर एसोसिएशन सिर्फ टी20 और वनडे के आयोजन के पक्ष में, फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट पहली बार टल भी सकता है December 14, 2020 at 04:11PM

कोविड-19 के बीच आखिरकार बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंट शुरू करने जा रहा है। 10 जनवरी से टी20 मुश्ताक अली ट्रॉफी होगी। पिछले महीने सचिव जय शाह ने सभी 38 एसोसिएशन को पत्र लिखकर घरेलू टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर विकल्प मांगे थे। अधिकतर एसोसिएशन सिर्फ टी20 और वनडे टूर्नामेंट के आयोजन के पक्ष में थे। किसी ने भी महिला क्रिकेट और जूनियर क्रिकेट को लेकर चर्चा तक नहीं की। लेकिन मौजूदा सीजन में रणजी ट्रॉफी पर सबसे ज्यादा खतरा है। 1934 से खेला जा रहा यह फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट पहली बार स्थगित हो सकता है। स्टेट एसोसिएशन भी इसे लेकर उत्सुक नहीं हैं।

हरियाणा, हिमाचल और उप्र जैसे राज्य सिर्फ मुश्ताक अली ट्रॉफी के पक्ष में हैं। वहीं मुंबई, सौराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे राज्य टी20 से शुरुआत चाहते हैं और अगर संभव हुआ तो रणजी भी कराने के पक्ष में हैं। सिर्फ कर्नाटक ही तीनों टूर्नामेंट कराने के पक्ष में है, लेकिन आईपीएल की तारीखों से इसका टकराव होगा। कर्नाटक एसोसिएशन ने कहा, ‘बोर्ड पहले टी20, फिर रणजी और इसके बाद विजय हजारे वनडे ट्रॉफी कराए। महिला और पुरुष कैटेगरी के अलावा जूनियर ग्रुप के भी सभी इवेंट कराए जाएं।’

पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे ने क्या कहा

किरण मोरे ने कहा- लोकल क्रिकेटरों के लिए खेल की वापसी जरूरी है। यह उनके लिए फाइनेंशियल तौर पर आवश्यक है, क्योंकि वे इससे प्रभावित हुए हैं। मुश्ताक अली से इवेंट की शुरुआत होगी। क्रिकेटर्स आर्थिक रूप बहुत प्रभावित हुए हंै। इंग्लैंड के भारत दौरे से पहले खिलाड़ियों के पास अपने कौशल को दिखाने का यह अच्छा मौका होगा। यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है।

गाेवा के मुख्य कोच ने क्या कहा

गोवा के मुख्य कोच डोड गणेश ने कहा- घरेलू क्रिकेट में फैंस नहीं आते। यहां केवल बायो-बबल देखना होगा। हमें सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग और एसओपी का पालन करना होगा। 38 टीम के हर खिलाड़ी को नियमों को सख्ती से पालन करना चाहिए। यदि हम मुश्ताक अली ट्राॅफी का आयोजन सही से करते हैं तो तीनों फॉर्मेट के इवेंट हो सकते हैं। हमें बोर्ड और स्टेट एसोसिएशन का पूरी तरह से समर्थन करना चाहिए।

क्रिकेटर जलज सक्सेना ने कहा- सभी को सपोर्ट करना चाहिए

क्रिकेटर जलज सक्सेना ने कहा- मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली हूं क्योंकि मेरे पास एक सरकारी नौकरी है। कई खिलाड़ियों के पास नौकरी नहीं है या आय का कोई सोर्स नहीं है। उस स्थिति में यह बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। बीसीसीआई पूरा सीजन कराने की कोशिश कर रहा है। इस कठिन समय में क्रिकेटरों के लिए कुछ भी हासिल करना महत्वपूर्ण है। सभी को मिलकर इसका सपोर्ट करना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2019 में टी-20मुश्ताक अली ट्रॉफी पर दिल्ली ने कब्जा जमाया था। (फाइल)

86 टीमों के बीच 225 मुकाबले होंगे, अगले साल अप्रैल से शुुरुआत; 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होना है टूर्नामेंट December 14, 2020 at 03:28PM

ऑस्ट्रेलिया में 2020 में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप कोविड-19 के चलते 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। टूर्नामेंट के लिए सोमवार को क्वालिफाइंग शेड्यूल जारी किए गए। क्वालिफाइंग राउंड में 86 देशों के बीच कुल 225 मुकाबले होंगे। इससे 15 टीमें तय होंगी। अप्रैल से शुरू होने वाला क्वालिफाइंग राउंड 13 महीने तक चलेगा। कुल 225 मैच होंगे। आईसीसी ने बताया कि इसमें हंगरी, रोमानिया और सर्बिया की टीमें पहली बार पुरुष कैटेगरी के टी20 वर्ल्ड कप के क्वालिफाइंग मुकाबले में उतरेंगे।

फिनलैंड पहली बार आईसीसी इवेंट खेलेगा

वहीं फिनलैंड पहली बार आईसीसी इवेंट खेलेगा। जापान पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन करेगा। 67 एसोसिएशन सदस्य इसमें उतरेंगे। आईसीसी हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेटले ने कहा कि हंगरी, रोमानिया और सर्बिया पहली बार उतर रहे हैं। इससे एसोसिएट देशों के बीच होने वाली प्रतिस्पर्धा का पता चलता है।

2021 टी20 वर्ल्ड कप में 16 टीमें भाग लेंगी

2020 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने वाली 16 टीमें भारत में 2021 में होने वाले इवेंट में उतरेंगी। टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, नामिबिया, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, न्यूजीलैंड, ओमान, पाकिस्तान, पापुआ न्यू गिनिया, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज उतरेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2016 में हुए टी-20 वर्ल्डकप में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था। 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में होगा। इसके लिए क्वालिफाई टूर्नामेंट अगले साल से शुरु होंगे। (फाइल फोटो)

AUS vs IND: पंत या साहा, डे-नाइट टेस्ट में किसे मिलेगा मौका? December 14, 2020 at 03:38AM

ऋद्धिमान साहा या ऋषभ पंत, एडिलेड में 17 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में किसे मौका मिलेगा, यह तय तो नहीं है लेकिन इस वक्त चर्चा का विषय जरूर है। अभी तक यह तय नहीं है कि साहा या पंत के रूप में बेहतर बल्लेबाज में से किसे टीम में जगह मिल सकती है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में गुरुवार से शुरू होने वाले पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में ऋद्धिमान साहा को मौका मिलेगा या युवा ऋषभ पंत को, यह चर्चा का विषय है। सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए संभावित प्लेइंग-XI चर्चा का विषय बनी हुई है और अभी यह तय नहीं है कि 36 वर्षीय साहा के रूप में बेहतर विकेटकीपर या 23 वर्षीय पंत के रूप में बेहतर बल्लेबाज में से किसे टीम में जगह देनी है।


AUS vs IND: ऋषभ पंत या ऋद्धिमान साहा, डे-नाइट टेस्ट में किसे मिलेगा मौका?

ऋद्धिमान साहा या ऋषभ पंत, एडिलेड में 17 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में किसे मौका मिलेगा, यह तय तो नहीं है लेकिन इस वक्त चर्चा का विषय जरूर है। अभी तक यह तय नहीं है कि साहा या पंत के रूप में बेहतर बल्लेबाज में से किसे टीम में जगह मिल सकती है।



​टीम प्रबंधन ने नहीं खोले पत्ते
​टीम प्रबंधन ने नहीं खोले पत्ते

भारतीय टीम प्रबंधन ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं और हनुमा विहारी से जब इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने भी कहा था कि ‘स्वस्थ प्रतिस्पर्धा’ टीम के लिए अच्छी है। माना जा रहा है कि साहा की बेहतर विकेटकीपिंग और रक्षात्मक बल्लेबाजी को प्राथमिकता दी जा सकती है।



​पंत और साहा के प्रदर्शन का होगा आकलन
​पंत और साहा के प्रदर्शन का होगा आकलन

कोच रवि शास्त्री, कप्तान विराट कोहली, सहायक कोच विक्रम राठौड़, भरत अरुण और चयनकर्ता हरविंदर सिंह मैच की परिस्थितियों के आधार पर इन दोनों के प्रदर्शन का आकलन करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि पंत की आक्रामक बल्लेबाजी पर साहा की विकेटकीपिंग और रक्षात्मक अंदाज में बल्लेबाजी को प्राथमिकता दी जा सकती है।



​साहा ने पहले प्रैक्टिस मैच में हार से बचाया
​साहा ने पहले प्रैक्टिस मैच में हार से बचाया

ऋद्धिमान साहा ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पूर्व पहले प्रैक्टिस मैच में 54 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर भारत को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ हार से बचाया था। उन्होंने तब जेम्स पैटिंसन, माइकल नेसेर और कैमरन ग्रीन जैसे गेंदबाजों का सामना किया था।



​पंत ने जड़ा शतक, तब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी में नहीं थी धार
​पंत ने जड़ा शतक, तब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी में नहीं थी धार

इसके विपरीत ऋषभ पंत ने जब दूसरे प्रैक्टिस मैच में शतक जमाया, तब भारतीय टीम बेहतर स्थिति में थी और उन्हें लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन और कामचलाऊ गेंदबाज निक मैडिनसन का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलिया ए के इस गेंदबाजी प्रदर्शन को शर्मनाक करार दिया था।



​ऐसा है करियर
​ऐसा है करियर

अभी तक के करियर की बात करें तो साहा ने 37 टेस्ट मैचों में 1238 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक शामिल हैं। उन्होंने 92 कैच और 11 स्टंप आउट किए हैं। पंत ने अब तक 13 टेस्ट मैचों में कुल 814 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक, 2 अर्धशतक हैं। साहा यदि पहले टेस्ट मैच में जगह बना लेते हैं तो भी पंत की संभावना खत्म नहीं हो जाती। साहा को टीम में बने रहने के लिए विकेट के पीछे ही नहीं विकेट के आगे भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।



मेसी की बार्सिलोना का मुकाबला नेमार के PSG से, लाजियो से भिड़ेगी डिफेंडिंग चैम्पियन बायर्न म्यूनिख December 14, 2020 at 03:03AM

UEFA चैम्पियंस लीग में सोमवार को राउंड ऑफ-16 के मैचों का ऐलान हो गया है। स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी की टीम बार्सिलोना अंतिम-16 में नेमार की टीम पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) से भिड़ेगी। वहीं, डिफेंडिंग चैम्पियन बायर्न म्यूनिख का सामना इटली के फुटबॉल क्लब लाजियो से होगा।

UEFA चैम्पियंस लीग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राउंड ऑफ-16 मैचों का ऐलान किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आप किस मैच के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित हैं।'

2017 में बार्सिलोना और PSG के बीच हुआ था मैच

इससे पहले राउंड ऑफ-16 में बार्सिलोना और PSG का सामना 2017 में हुआ था। फर्स्ट लेग में PSG ने बार्सिलोना को 4-0 से हराया था। वहीं, सेकंड लेग में बार्सिलोना ने PSG को 6-1 से हराया था। एग्रीगेट के आधार पर बार्सिलोना की टीम ने मैच 6-5 से जीतकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी।

एटलेटिको मैड्रिड से भिड़ेगी चेल्सी की टीम

वहीं, प्रीमियर लीग चैम्पियन लिवरपूल का सामना पिछले सीजन में सेमीफाइनल में पहुंची टीम आरबी लिपजिग से होगा। लिवरपूल ने लिपजिग के खिलाफ आखिरी 10 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि, राउंड ऑफ-16 में स्पेनिश क्लब एटलेटिको मैड्रिड का सामना इंग्लिश क्लब चेल्सी से होगा।

रोनाल्डो के युवेंटस का सामना FC पोर्टो से

इटली की दिग्गज क्लब और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम युवेंटस का मुकाबला पुर्तगाल के क्लब FC पोर्टो से होगा। राउंड ऑफ-16 में बोरुसिया डॉर्टमंड का सामना सेविला और रियल मैड्रिड का सामना अटलांटा से होगा। राउंड ऑफ-16 में जीतने वाली टीम UEFA चैम्पियंस लीग के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाएगी।

राउंड ऑफ-16 के मैच

टीम vs टीम
मोंचेनग्लाडबाच vs मैनचेस्टर सिटी
लाजियो vs बायर्न म्यूनिख
एटलेटिको मैड्रिड vs चेल्सी
लिपजिग vs लिवरपूल
पोर्टो vs युवेंटस
बार्सिलोना vs PSG
सेविला vs बोरुसिया डॉर्टमंड
अटलांटा vs रियल मैड्रिड

​​​​​​​

राउंड ऑफ-16 में कैसे खेला जाता है मैच?

राउंड ऑफ-16 में 2 पार्ट में मैच खेले जाएंगे। इसमें सभी टीमों को 2-2 मैच खेलने हैं। इसे फर्स्ट लेग और सेकंड लेग के नाम से जाना जाता है। इसमें भिड़ने वाली दोनों टीमें अपने-अपने होम ग्राउंड पर 1-1 मैच खेलती हैं। राउंड ऑफ-16 के फर्स्ट लेग की शुरुआत अगले साल 17 फरवरी को होगी। पहले मैच में अटलांटा की टीम रियल मैड्रिड से भिड़ेगी। वहीं, सेकंड लेग की शुरुआत 10 मार्च को होगी। इसमें युवेंटस की टीम FC पोर्टो से भिड़ेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राउंड ऑफ-16 में बार्सिलोना का सामना PSG और युवेंटस का सामना पोर्टो से होगा।

स्पेनिश लीग: मेसी के गोल से बार्सिलोना ने तोड़ा हार का सिलसिला December 14, 2020 at 01:11AM

स्पेनिश लीग में लगातार हार के सिलसिले को तोड़ते हुए बार्सिलोना ने लेवांटे को शिकस्त दी। बार्सिलोना के लिए मेसी ने 76वें मिनट में गोल दागा जो आखिर में विजयी साबित हुआ।

स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के शानदार प्रदर्शन से बार्सिलोना ने स्पेनिश लीग में लगातार हार के सिलसिले को तोड़ते हुए लेवांटे को 1- 0 से हराया। बार्सिलोना अब 9 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है।


स्पेनिश लीग: मेसी के गोल से बार्सिलोना ने तोड़ा हार का सिलसिला

स्पेनिश लीग में लगातार हार के सिलसिले को तोड़ते हुए बार्सिलोना ने लेवांटे को शिकस्त दी। बार्सिलोना के लिए मेसी ने 76वें मिनट में गोल दागा जो आखिर में विजयी साबित हुआ।



बार्सिलोना ने तोड़ा हार का सिलसिला
बार्सिलोना ने तोड़ा हार का सिलसिला

लियोनल मेसी ने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और एकमात्र गोल किया। बार्सिलोना ने स्पेनिश लीग में लगातार हार के सिलसिले को तोड़ते हुए लेवांटे को 1- 0 से हराया।



मेसी के दम पर बार्सिलोना की वापसी
मेसी के दम पर बार्सिलोना की वापसी

इससे पहले बार्सिलोना को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। पहले उसे कैडिज ने हराया और फिर युवेंटस ने चैंपियंस लीग में 3-0 से मात दी।



पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर बार्सिलोना
पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर बार्सिलोना

पॉइंट्स टेबल में बार्सीलोना अब नौ अंक लेकर आठवें स्थान पर है। रियाल सोशिदाद ने ऐबार से ड्रॉ खेला लेकिन वह टॉप पर है। एटलेटिको मैड्रिड तीसरे और विलारियल चौथे स्थान पर है।



​कोच कोमैन ने बताया प्लान
​कोच कोमैन ने बताया प्लान

बार्सिलोना के कोच रोनाल्ड कोमैन ने कहा, ‘ज्यादातर टीमें मेसी पर ही फोकस करती हैं और उन्हें घेरने के लिए कई खिलाड़ी लगा दिए जाते हैं लेकिन आज उन्होंने अपना दम दिखा दिया।’



कोच रीड को अगले साल के शुरू में ही अंतरराष्ट्रीय हॉकी बहाल होने की उम्मीद December 14, 2020 at 01:33AM

बेंगलुरुकोरोना महामारी के बीच भारतीय हॉकी टीम की ओलिंपिक की तैयारियां बाधित हो गईं लेकिन कोच को अगले साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल की बहाली की उम्मीद है। रीड ने कहा कि तोक्यो ओलिंपिक की तैयारी के लिए अब जितनी जल्दी खेलने का मौका मिले, उतना ही अच्छा होगा। रीड ने हॉकी इंडिया की ओर से जारी एक बयान में कहा, ‘हॉकी इंडिया के सहयोग से हमने अगले साल की शुरुआत में मैचों की योजना बनाई है। इनसे हमें पता चलेगा कि ओलिंपिक की तैयारियां कैसी हैं और कहां अधिक मेहनत की जरूरत है।’ पढ़ें, साई (भारतीय खेल प्राधिकरण) के साउथ सेंटर, बेंगलुरु में नैशनल कैंप में 20 सप्ताह बिताने के बाद भारतीय पुरुष टीम के कोर संभावित खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट गए। रीड ने कहा, ‘हमने खिलाड़ियों को उस स्तर पर बनाए रखने की पूरी कोशिश की है, जो अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए चाहिए होता है। दम-खम, भार, रफ्तार और मांसपेशियों से जुड़े फिटनेस टेस्ट से पता चला है कि हम सही दिशा में हैं।’ कोच ने कहा, ‘हमारे अभ्यास सत्रों के आउटपुट के आंकड़े लगभग फरवरी के बराबर हैं, जब टीम ने भुवनेश्वर में एफआईएच हॉकी प्रो लीग खेली थी।’ उन्होंने खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता और समर्पण पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘पिछले चार महीने काफी मुश्किल रहे। हम अपनी प्रगति से खुश हैं और जिस तरह से बायो बबल में खिलाड़ियों ने यह समय बिताया है, वह भी तारीफ के काबिल है।’ रीड ने कहा, ‘आम तौर पर खिलाड़ी चार से छह सप्ताह कैंप में रहते हैं और फिर एक सप्ताह के ब्रेक पर अपने परिवार या दोस्तों के साथ समय बिताते हैं। सप्ताह के अंत में सिनेमा या मॉल जाते हैं लेकिन इस साल ऐसा कुछ नहीं हुआ। यह मानसिक तौर पर काफी कठिन था लेकिन खिलाड़ियों ने जैसे इसका सामना किया, मैं बहुत खुश हूं।’

भारतीय खिलाड़ी ने कहा- स्कॉटिश क्लब से खेलकर कई नई चीजें सीखीं; यूरोपीय लीग में गोल दागकर रचा इतिहास December 14, 2020 at 02:11AM

भारत की दिग्गज महिला फुटबॉल प्लेयर बाला देवी ने कहा है कि यूरोपियन क्लब 'रेंजर्स वुमन FC' से खेलकर उन्हें काफी कुछ नया सीखने को मिला है। उन्होंने कहा, 'रेंजर्स क्लब में स्कॉटलैंड, कनाडा, यूएसए, फ्रांस के कई अच्छे प्लेयर्स हैं। मेरे लिए उनके साथ खेलना बड़ा चैलेंज है, लेकिन मैं उनसे काफी कुछ सीख रही हूं। हम ज्यादातर समय फुटबॉल पर बात करते हैं, जो कि अच्छी बात है। बाला देवी ने हाल ही में रेंजर्स से खेलते हुए मदरवेल के खिलाफ गोल दागा था। वे यूरोप के प्रोफेशनल लीग में गोल करने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर हैं।'

टेक्नोलॉजी से खिलाड़ियों को मिलती है मदद

30 साल की बाला ने AIFF टीवी से बातचीत के दौरान कहा कि नए-नए टेक्नोलॉजी से फुटबॉल प्लेयर्स को काफी मदद मिली है। उन्होंने कहा, 'वर्तमान में हमें अपने जूते में GPS लगाना होता है। इससे हर एक प्लेयर के परफॉर्मेंस के बारे में पता लगाने में मदद मिलती है। हम बॉल को अपने कौन से पैर से किक करते हैं या पास करते हैं, इसका पता भी GPS से लगाया जा सकता है। इसके अलावा खिलाड़ियों ने कितनी दूरी तय की और कितनी स्पीड से तय की, ये जानने में भी मदद मिलती है। इससे हम प्रैक्टिस सेशन में अपने परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं।'

भारत को मिस कर रही हैं बाला देवी

बाला रेंजर्स क्लब से जुड़ने के बाद से स्कॉटलैंड के ग्लासगो में ही रह रही हैं और अपने देश को मिस भी कर रही हैं। कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान भी वह ग्लासगो में ही थीं और इंडोर ट्रेनिंग कर रही थीं। उन्होंने कहा कि रेंजर्स का प्लेइंग स्टाइल भी भारत से मिलता जुलता है। बाला ने कहा, 'मैं यहां पर उसी तरीके से खेल रही हूं, जैसा में भारत के लिए खेलती हूं। बस यहां मुझे शारीरिक तौर पर ज्यादा जोर लगाना पड़ता है। यहां के खिलाड़ी ज्यादा फिट हैं और मुझे मौसम के मुताबिक खुद को ढालना पड़ता है।'

स्कॉटिश क्लब रेंजर्स से 18 महीने की डील

बाला ने कहा, 'मैं कई बार अपने घर को मिस करती हूं। हालांकि यहां आने का मकसद पता है और मुझसे कई लोगों को उम्मीदें हैं। मैं फुटबॉल में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देने की कोशिश कर रही हूं। बाला ने स्कॉटिश फुटबॉल क्लब रेंजर्स से इस साल जनवरी में 18 महीने की डील साइन की थी। वे यूरोपियन के किसी क्लब में खेलने वाली पहली महिला फुटबॉलर भी हैं।'

बाला को मेरीकॉम से मिलती है प्रेरणा

इससे पहले भारत की इस स्टार फुटबॉलर ने कहा था कि भारतीय महिला बॉक्सिंग की दिग्गज खिलाड़ी मेरीकॉम उनके लिए प्रेरणास्रोत हैं। बाला ने कहा था, 'मेरीकॉम के करियर की शुरुआत साधारण थी। इसके बाद उन्होंने मेहनत की और कई वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिए। मां बनने के बाद भी उन्होंने रिकॉर्ड बनाना जारी रखा और अपने देश को ऊंचाइयों तक ले गईं।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बाला ने स्कॉटिश फुटबॉल क्लब रेंजर्स से इस साल जनवरी में 18 महीने की डील साइन की थी। (फाइल फोटो)

लार के प्रयोग पर बैन होने से बॉलर हैंडीकैप्ड; गेंदबाजों को वनडे का प्रदर्शन भूलकर टेस्ट पर फोकस करना चाहिए December 14, 2020 at 01:09AM

मेजबान देश ऑस्ट्रेलिया के साथ चार टेस्ट मैच की सीरीज शुरु होन से पहले तेंदुलकर ने गेंदबाजों का समर्थन करते हुए कहा है, कि लार के प्रयोग पर बैन होने से गेंदबाज हैंडीकैप्ड हो चुके हैं। चार टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर से एडिलेड में है। यह डेनाइट मैच है।

इससे पहले IPL के दौरान जसप्रीत बुमराह ने कहा था, कि लार के प्रयोग नहीं किए जाने का सबसे ज्यादा प्रभाव टेस्ट क्रिकेट पर पड़ेगा। क्योंकि रिवर्स स्विंग कराने में लार का प्रयोग महत्वपूर्ण होता है।

तेंदुलकर ने न्यूज एजेंसी से कहा कि लार के बैन होने से गेंदबाज हैंडीकैप्ड हो चुके हैं। वहीं लार के विकल्प की कमी होने से गेम बल्लेबाजों के पक्ष में चला गया है। गेंदबाजों के लिए लार का बैन इस तरह से है, कि बल्लेबाजों को रन बनने वाले एरिया में शॉट लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया जाए। उनसे कहा जाए कि वे ऑफ साइड में शॉट नहीं लगा सकते हैं। उन्हें केवल ऑन साइड में ही शॉट लगाना होगा।

गेंदबाज 60 प्रतिशत लार पर निर्भर

उन्होंने आगे कहा,”लार प्रतिबंध के साथ अगर आपके पास उसका विकल्प नहीं है, तो गेंदबाज हैंडीकैप्ड हो जाता है। क्रिकेट में हमेशा लार और पसीना रहा है। मेरा कहना है कि लार का महत्व पसीने से ज्यादा रहा है। गेंदबाज लार 60 प्रतिशत और पसीने पर 40 प्रतिशत निर्भर रहता है। ऐसे में किसी भी प्रकार यह संदेह नहीं होना चाहिए कि गेंदबाज को लार से अलग कर देने से वह हैंडीकैप्ड है। इसका विकल्प चाहिए। लेकिन विकल्प नहीं है।”

गेंदबाजों को टेस्ट में दूसरे रास्ते तलाशने होंगे

तेंदुलकर को लगता है कि गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को तोड़ने के लिए दूसरे रास्ते तलाशने होंगे। वनडे और टी-20 में वे ऐसा नहीं कर पाए। हालांकि टी नटराजन ने वनडे और टी-20 में गेंदबाजी से प्रभावित किया। तेंदुलकर का मानना है कि टेस्ट सीरीज अलग है और हर दिन एक जैसा नहीं होता है। ऐसे में वाइट बॉल के परफॉरमेंस के आधार पर टेस्ट का आंकलन करना सही नहीं है।

वनडे को गेंदबाज भूल कर टेस्ट में सोच अलग रखें

सचिन ने कहा- ऐसा नहीं है कि हर मैच में आपके अनुसार चीजें हों। कभी ऐसा होता है कि बल्लेबाजी आपके पक्ष में नहीं है, कभी गेंदबाजी ठीक नहीं होती है। कभी फील्डिंग बेहतर नहीं है। यह खेल का हिस्सा है। हमेशा हर समय सही नहीं होता है। सफेद बॉल के फॉर्मेट में गेंद और बल्ले के बीच संतुलन सही से नहीं होता है। टेस्ट फॉर्मेट वाइट बॉल फॉर्मेट से अलग है। इन सभी को अलग करना जरूरी है। मै चाहूंगा कि बॉलर्स टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान दें और यह भूल जाएं कि उन्होंने वनडे में बेहतर गेंदबाजी की है। टेस्ट क्रिकेट अलग है ऐसे में गेंदबाजों को टेस्ट में अलग सोच रखना चाहिए।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन का मानना है कि वनडे और टेस्ट सीरीज अलग-अलग होता है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर गेंदबाजों को पूरा फोकस करना चाहिए। उसके अनुसार उन्हें रणनीति बनाना चाहिए।

लियोन बोले- हमारे पास भारत के लिए कई प्लान, शुभमन का जवाब- टीम इंडिया के पास उनके हर मूव का तोड़ December 14, 2020 at 12:46AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज से पहले माइंड-गेम शुरू हो गया है। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने कहा है कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उन्होंने कई प्लान बनाए हैं, लेकिन वे इस बारे में मीडिया में नहीं बताएंगे। वहीं, भारत के शुभमन गिल ने कहा है कि टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया को शांत कराने के लिए कई मूव हैं।

पिछली सीरीज से ज्यादा मजबूत है ऑस्ट्रेलियाई टीम

नाथन लियोन ने कहा, 'मैं टीम के बॉलिंग प्लान के बारे में मीडिया में कुछ नहीं बोलूंगा। मैं नहीं चाहता कि भारतीय खिलाड़ी को इस बारे में पहले से ही जानकारी मिल जाए। हम सीरीज को लेकर बहुत उत्साहित हैं। हमारी टीम 2018-19 में भारत के खिलाफ खेली गई पिछली टेस्ट सीरीज से मजबूत है।'

टेस्ट मैच के लिए मिस्ट्री बॉल तैयार कर रहे लियोन

लियोन ने कहा, 'सीरीज हारने के बाद आप उससे काफी कुछ सीखते हो। मैं फिलहाल अपनी बॉलिंग पर काम कर रहा हूं। मैंने भारतीय बल्लेबाजों के लिए एक मिस्ट्री बॉल भी सोच रखा है। हालांकि, मैंने इसको अभी कोई नाम नहीं दिया है। इस मिस्ट्री बॉल को लेकर मैं उत्साहित हूं। उम्मीद है कि टेस्ट सीरीज से पहले इसे एक नाम मिल जाएगा।'

ऑस्ट्रेलिया की बॉलिंग यूनिट काफी मजबूत

लियोन ने कहा, 'भारत की बैटिंग यूनिट बेहद मजबूत है। उनके पास दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज हैं, लेकिन हमारी बॉलिंग यूनिट भी इस वक्त सबसे अच्छी है। मुझे लगता है कि टेस्ट सीरीज के दौरान हम भारतीय बल्लेबाजों को काफी चुनौती देंगे। उनके बल्लेबाज स्पिन को अच्छा खेलते हैं और मैं यह चुनौती लेने के लिए तैयार हूं। मिचेल स्टार्क की वापसी से हमारी पेस बॉलिंग भी मजबूत हुई है।'

ऑस्ट्रेलिया को मुंहतोड़ जवाब देगी टीम इंडिया

वहीं, भारत के शुभमन गिल ने कहा है कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हर मामले में मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा कि चाहे स्लेजिंग हो या शॉर्ट पिच बॉलिंग, भारत के पास ऑस्ट्रेलिया के हर मूव के लिए जवाब मौजूद है। शुभमन ने कहा, 'एक समय था जब भारतीय खिलाड़ी शांत हुआ करते थे और विपक्षी टीम इसका फायदा उठाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है।'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर में खेलना बड़ा अवसर

शुभमन ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में खेलना बड़ी चुनौती है। एक बल्लेबाज के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर में खेलने से बड़ा अवसर आपके लिए कुछ नहीं हो सकता। अगर आप इस अवसर को भुनाने में कामयाब होते हो और रन बनाते हो, तो इससे आपके आत्मविश्वास को फायदा पहुंचता है। हमने पिंक बॉल से काफी प्रैक्टिस की है। मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हूं।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत के शुभमन गिल टेस्ट सीरीज में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन का सामना कर सकते हैं।