Wednesday, February 12, 2020

बेंगलुरु टीम ने कोहली को बगैर बताए सोशल मीडिया अकाउंट से फोटो-पोस्ट हटाए, नाम भी बदला; विराट बोले- मदद चाहिए तो बताएं February 12, 2020 at 09:33PM

खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने अपने कई सोशल मीडिया अकाउंट्स से प्रोफाइल और कवर समेत सभी फोटो हटा ली हैं। टीम ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि उसने फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब से फोटो हटा ली हैं। इसकी जानकारी आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को भी नहीं दी गई। साथ हीआरसीबी ने अपना नाम भी बदलकर सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स कर दिया है। यह देखकर कोहली ने हैरानी जताते हुए मदद की पेशकश की है।

न्यूजीलैंड दौरे पर गए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘‘पोस्ट हटा ली गईं और इसके बारे में कप्तान को कोई जानकारी नहीं दी गई। आरसीबी, यदि आपको किसी प्रकार की मदद की जरूरत है, तो मुझे बताएं।’’ आरसीबी ने 2008 से अब तक के आईपीएल इतिहास में कोई खिताब नहीं जीता है।

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी आरसीबी के इस फैसले पर हैरानी जताई। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अरे आरसीबी, यह क्या गुगली है? आपकी प्रोफाइल फोटो और इंस्टाग्राम पोस्ट कहां गईं?’’

##

आरसीबी और मुथूट फिनकॉर्प के बीच करार

आरसीबी ने मंगलवार को ही मुथूट फिनकॉर्प के साथ स्पॉन्सर के तौर पर 3 साल के लिए करार किया है। इसके तहत खिलाड़ियों की जर्सी पर सामने की तरफ मुथूट का लोगो लगाया जाएगा। घरेलू मैदान पर भी विज्ञापन नजर आएंगे। इस करार के अगले दिन आरसीबी का यह फैसला चौंकाने वाला है। सूत्रों की मानें तो लोगो के अलावा टीम में भी कुछ बदलाव हो सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आरसीबी ने ट्वीट कर बताया कि उसने फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब से सभी फोटो हटा ली हैं।

IND NZ: टेस्ट टीम में राहुल नहीं, खलेगी कमी? February 12, 2020 at 08:36PM

नई दिल्लीन्यू जीलैंड दौरे पर पहुंची टीम इंडिया ने मेजबानों को टी20 सीरीज में 5-0 से रौंदकर जोरदार शुरुआत की, लेकिन वनडे सीरीज में उसे 0-3 से करारी शिकस्त भी झेलनी पड़ी। अब 'विराट सेना' का सामना 21 फरवरी से दो टेस्ट मैचों की सीरीज में होना है। भारत के लिए यह आसान नहीं होने वाला क्योंकि वनडे सीरीज में उसका सफाया करने वाली मेजबान टीम के हौसले बुलंद होंगे। इसके अलावा टीम इंडिया के लिए टेस्ट टीम में शामिल किए गए नए प्लेयर्स और नए कॉम्बिनेशन के साथ तालमेल बिठाना भी एक चुनौती होगी। हालांकि ये सारी चुनौतियां तो हर दौरे पर होती हैं, लेकिन भारत के लिए बड़ी विडंबना होगी कि मौजूदा दौरे पर टीम के सबसे सफल बल्लेबाज की सेवा वह नहीं ले पाएगा। पढ़ें, ऐसा इसलिए क्योंकि सिलेक्शन कमिटी ने टेस्ट टीम में उनको नहीं रखा है। न्यू जीलैंड के इस दौरे पर सबसे ज्यादा रन राहुल के बल्ले से ही निकले हैं। उन्होंने कुल 428 रन बनाए हैं। तीन वनडे में 204 और पांच टी20 मुकाबलों में 224 रन। वक्त की मांगपिछले साल ऑस्ट्रेलिया में बेहद ही खराब प्रदर्शन के कारण राहुल ने टीम में अपनी जगह गंवा दी थी लेकिन जल्द ही उन्होंने लय हासिल की और सिलेक्टर्स का ध्यान खींचा। हालांकि इलेवन में शामिल होने के लिए इस स्पेशलिस्ट ओपनर ने मिडल ऑर्डर में खेलने के अलावा सीमित ओवरों में विकेटकीपिंग करना भी स्वीकारा। अब वक्त की मांग यही है कि उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया जाए और ओपनिंग का जिम्मा भी दिया जाए। रोहित और शिखर टीम से बाहरमौजूदा भारतीय टेस्ट टीम में रोहित शर्मा और शिखर धवन का अनुभव नहीं होगा। उनकी जगह पृथ्वी साव, मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल को ओपनर के तौर पर रखा गया है। साव और मयंक की जोड़ी वनडे सीरीज में बुरी तरह से फेल रही। अगर टेस्ट में भी यह कम अनुभव वाली जोड़ी नहीं चलती है तो टीम को नुकसान उठाना पड़ सकता है। कोहली करें डिमांडकप्तान विराट कोहली हर मुकाबले में जीत के इरादे से उतरते हैं और वह कतई नहीं चाहेंगे कि टीम का टेस्ट में भी वही हाल हो जो वनडे सीरीज में हुआ। विराट के पास यह अधिकार है कि वह सिलेक्टर्स से राहुल को टेस्ट टीम में शामिल करने की गुजारिश कर सकते हैं। पढ़ें, राहुल के पास 36 टेस्ट का अनुभवअच्छी फॉर्म में चल रहे राहुल के पास 36 टेस्ट मैच का अनुभव भी है और इसमें उन्होंने 34.58 के ऐवरेज से 2006 रन भी बनाए हैं। तेजी से रन बनाने के अलावा विकेट पर टिकने की कला भी राहुल को आती है। मयंक के पास 9 टेस्ट और साव के पास 2 टेस्ट का अनुभव है। शुभमन को भी इंतजारइन दोनों के अलावा शुभमन को भी ओपनर के तौर पर टीम में रखा गया है जो टेस्ट डेब्यू के इंतजार में होंगे। उन्होंने इंडिया-ए की ओर से मौजूदा दौरे पर न्यू जीलैंड-ए के खिलाफ एक डबल सेंचुरी और एक सेंचुरी लगाकर अपनी दावेदारी मजबूत की है।

हर सीरीज में नहीं चमक सकते बुमराह: आशीष नेहरा February 12, 2020 at 08:39PM

नई दिल्ली चोट के बाद मैदान पर वापसी करने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इन दिनों अपनी पुरानी लय में दिखाई नहीं दे रहे हैं। बुमराह की बिगड़ी फॉर्म से भारतीय पेस अटैक की धार कुछ कुंद होती दिख रही है और भारतीय क्रिकेट फैन्स एक बार फिर चिंता में हैं कि अभी-अभी तो भारतीय पेस अटैक की तारीफ होना शुरू ही हुई थी कि इस पेस अटैक के सबसे प्रमुख गेंदबाज बुमराह की लय अचानक बिगड़ कैसे गई। पूर्व तेज गेंदबाज का कहना है कि न तो बुमराह और न ही कोई और खिलाड़ी हर बार एक जैसा प्रदर्शन नहीं कर सकता। खिलाड़ियों के प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव आना निश्चित है। चोट से वापसी के बाद बुमराह का दो घरेलू और न्यू जीलैंड में खली गईं सीमित ओवरों की सीरीज में प्रदर्शन फीका ही रहा है। कीवी टीम के हाथों वनडे सीरीज में मिली 0-3 की हार ने यह भी साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी भी भारतीय टीम अपने पेस अटैक के लिए बुमराह पर कितनी निर्भर है। आशीष नेहरा ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, 'आप बुमराह से यह आशा नहीं कर सकते कि वह हर सरीरज में असरदार परफॉर्मेंस दें।' इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'यह ख्याल रखना चाहिए कि वह चोट से वापसी कर रहे हैं। किसी के लिए भी अपने प्रदर्शन को हमेश शीर्ष पर रखना बहुत मुश्किल होता है। यहां तक विराट कोहली का भी कई बार निराशाजनक प्रदर्शन रहा है।' बतौर आशीष नेहरा, 'बुमराह के आने के बाद टीम इंडिया बीते दो सालों से उन पर पूरी तरह निर्भर है। लेकिन अब टीम इंडिया को बुमराह के अलावा दूसरे विकल्पों पर ध्यान देने की जरूरत है। न्यू जीलैंड में खेली गई सीरीज में बुमराह की ट्रेडमार्क यॉर्कर्स नहीं दिखीं, जो वह अपने इच्छानुसार जब चाहे तब फेंका करते थे।' अब समय है कि टीम इंडिया बुमराह और शमी के अलावा अपने दूसरे पेसर्स पर भी फोकस करे। इन दोनों के अलावा दूसरे पेसर्स को भी अपनी जिम्मेदारी समझने का वक्त है।

SA v ENG: अंतिम बॉल पर 1 रन से T20 जीता साउथ अफ्रीका February 12, 2020 at 08:05PM

ईस्ट लंदन (साउथ अफ्रीका)साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को बेहद रोमांचक पहले टी20 इंटरनैशनल मैच में एक रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। ईस्ट लंदन में बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट पर 177 रन बनाए जिसके बाद इंग्लैंड टीम 9 विकेट पर 176 रन बना सकी। साउथ अफ्रीका के लिए ओपनर तेंबा बावुमा ने सर्वाधिक 43 रन की पारी खेली। उन्होंने 27 गेंदों पर 5 चौके लगाए। उनके अलावा कप्तान क्विंटन डि कॉक और वैन ड डुसेन ने 31-31 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन ने 2 विकेट झटके जबकि मोईन अली, टॉम करन, मार्क वुड, आदिल राशिद और बेन स्टोक्स को 1-1 विकेट मिला। देखें, 178 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मेजबान टीम का पहला विकेट 19 के स्कोर पर जोस बटलर (15) के रूप में 19 के स्कोर पर गिरा लेकिन फिर जेसन रॉय (70) ने मजबूती से पारी को आगे बढ़ाया। जेसन ने 38 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के लगाए। कप्तान इयोन मॉर्गन ने भी 52 रन (34 गेंदों पर 7 चौके, 1 छक्का) की अर्धशतकीय पारी खेली। इंग्लैंड को अंतिम ओवर में जीत के लिए केवल 7 रन की दरकार थी, लेकिन के इस ओवर में 3 विकेट गिरे। पहली बॉल पर टॉम करन ने 2 रन लिए लेकिन अगली ही गेंद पर वह मिलर को कैच थमा बैठे। तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना जबकि चौथी गेंद पर 2 रन मिले। 5वीं बॉल पर मोईन अली को बोल्ड कर गिडी ने मैच को बेहद रोमांचक मोड पर ला दिया। अंतिम गेंद पर आदिल राशिद (1) रन आउट हो गए और साउथ अफ्रीका ने मुकाबला अपने नाम किया।

दो आत्मघाती गोल के साथ पीएसजी ने डिजोन को 6-1 हराया, फ्रेंच कप के सेमीफाइनल में पहुंचा February 12, 2020 at 07:27PM

खेल डेस्क. फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) फ्रेंच फुटबॉल कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया। बुधवार को पीएसजी ने डिजोन एफसीओ को 6-1 से हराया। मैच में डिजोन के वेस्ली लौटोआ ने पहले ही मिनट में आत्मघाती गोल कर दिया था। दूसरा आत्मघाती गोल टीम के ही सेनोउ कॉलिबेली ने 86वें मिनट में किया था। डिजोन के लिए एकमात्र गोल मौनिर चौएर ने 13वें मिनट में किया।

पीएसजी के लिए पाब्लो साराबिया ने दो गोल 55वें और 91+1वें मिनट में किए। इनके अलावा कायलिन एम्बाप्पे ने 44वें और थियागो सिल्वा ने 50वें मिनट में गोल दागा।

पीएसजी टॉप पर बरकरार
अंक तालिका में पीएसजी 61 अंक के साथ शीर्ष पर है। टीम ने 24 में से 20 मैच जीते, जबकि 3 में उसे हार मिली। 1 मुकाबला ड्रॉ रहा। वहीं, डिजोन 25 पॉइंट के साथ 17वें नंबर पर है। टीम ने 24 में से सिर्फ 6 ही मैच जीते हैं। 11 में उसे हार मिली, जबकि 7 मैच ड्रॉ रहे।

11वें नंबर की नेपोली ने टॉप टीम मिलान को हराया
इटली की फुटबॉल लीग सीरी ए के सेमीफाइनल के पहले लेग में नेपोली ने इंटर मिलान को 1-0 से शिकस्त दी। टीम के लिए फेबिएन रुज पेना ने 57वें मिनट में गोल किया। अंक तालिका में इंटर मिलान 54 पॉइंट के साथ शीर्ष पर काबिज है। टीम ने 23 में से 16 मैच जीते, 1 हारा और 6 ड्रॉ रहे। वहीं, नेपोली 30 अंक के साथ 11वें नंबर पर है। उसने 23 में से 8 मुकाबले जीते हैं। 9 मैच में उसे हार मिली, जबकि 6 ड्रॉ रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) टीम।

फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही इशांत जा सकेंगे न्यू जीलैंड February 12, 2020 at 06:41PM

नई दिल्लीटीम इंडिया के स्टार पेसर शनिवार को बेंगलुरु में नैशनल क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) में फिटनेस टेस्ट देंगे जिसके बाद ही यह तय हो पाएगा कि वह न्यू जीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलेंगे या नहीं। भारत को हैमिल्टन में शुक्रवार से तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलना है और यदि इशांत फिट होते हैं तो वह पहले टेस्ट के लिए सीधे वेलिंग्टन जाएंगे। भारत और न्यू जीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मैच 21 फरवरी से वेलिंग्टन में शुरू होगा। दूसरा टेस्ट 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली के इस तेंज गेंदबाज का विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रोफी मैच के दौरान टखना मुड़ गया था, उन्हें बाद में मैदान से बाहर जाना पड़ा। पढ़ें, डीडीसीए के एक अधिकारी ने बताया था कि इशांत के टखने में ग्रेड-3 स्तर की चोट लगी। इशांत ने बाद में एनसीए जाकर अपना रिहैबिलिटेशन शुरू किया और गेंदबाजी भी शुरू की। इसी के चलते सिलेक्टर्स ने उन्हें न्यू जीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया। 31 साल के इशांत 100 टेस्ट मैच खेलने वाले कपिल देव के बाद दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बनने से सिर्फ चार टेस्ट मैच दूर हैं। ऐसे में न्यू जीलैंड सीरीज उनके लिए अहम है। उनके नाम 96 टेस्ट मैचों में कुल 292 विकेट दर्ज हैं। वह वनडे में काफी समय से टीम से बाहर हैं और उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 में सिडनी में खेला था। न्यू जीलैंड की मेजबानी में हाल में खेली गई वनडे सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा और विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम 3 मैचों की इस सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत सकी। अब टेस्ट सीरीज में उसे अच्छे प्रदर्शन और वापसी की उम्मीद रहेगी। (एजेंसी से इनपुट)

खेलो इंडिया में पहली बार यूनिवर्सिटी गेम्स; 17 खेलों में शूटिंग को जगह नहीं, 21 फरवरी से भुवनेश्वर में February 12, 2020 at 05:26PM

खेल डेस्क. देश के युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए हो रहे खेलो इंडिया में पहली बार यूनिवर्सिटी गेम्स को शामिल किया है। यह गेम्स भुवनेश्वर में 21 फरवरी से होंगे। लेकिन देश के लिए ओलिंपिक में सबसे बड़ी उम्मीद वाला खेल शूटिंग यहां नहीं होगा। यूनिवर्सिटी गेम्स में 17 खेल होंगे। इस बारे में कई यूनिवर्सिटी के साथ-साथ नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने भी खेल मंत्री को पत्र लिखा है।

10 मी एयर राइफल में टोक्यो ओलिंपिक का टिकट हासिल करने वाली अंजुम मुदगिल ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने बड़े इवेंट में मेडल जीते हैं। खेलो इंडिया गेम्स एक बड़ा प्लेटफॉर्म है और यहां पर शूटिंग को शामिल किया जाना चाहिए। हमारे शूटर्स को यहां पर अच्छा कंपीटिशन मिलेगा और वे बेहतर तैयारी भी कर सकेंगे। वहीं, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल की गोल्ड मेडलिस्ट गौरी श्योरान ने भी गेम्स में शूटिंग को शामिल करने के लिए कहा है।

भारत ने पिछले साल सबसे ज्यादा पदक जीते

उन्होंने कहा कि भारत ने पिछले साल सबसे ज्यादा मेडल जीते हैं। इसलिए शूटिंग से ही मेडल की सबसे ज्यादा उम्मीद है। साई के प्रवक्ता ने कहा, ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स पहली बार हो रहे हैं। इसे पहले एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी (एआईयू) के द्वारा ही आयोजित किया जाता था। हमने शूटिंग को छोड़ने का फैसला एआईयू से परामर्श के बाद ही लिया था।’

दिल्ली में कराई जा सकती है शूटिंग
सूत्रों के अनुसार, भुवनेश्वर में शूटिंग के लिए सुविधाएं नहीं है। इसलिए इसे शामिल नहीं किया है। अगर ऐसा है तो शूटिंग को दिल्ली में कराया जा सकता है। नेशनल गेम्स इस बार गोवा में होने है। वहां के शूटिंग इवेंट भी दिल्ली व पुणे में कराए जाने की बात चल रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अंजुम मुदगिल ने कहा- शूटर्स को खेलो इंडिया गेम्स में अच्छा कंपीटिशन मिल सकेगा। -फाइल

दक्षिण अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को हराया, तीसरी बार 1 रन से मैच जीता February 12, 2020 at 05:18PM

खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीका ने 3 टी-20 के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 1 रन से हरा दिया। टीम ने तीसरी बार 1 रन के अंतर से टी-20 में जीत दर्ज की है। इससे पहले द. अफ्रीका ने 2010 में वेस्टइंडीज और 2009 में न्यूजीलैंड को हराया था। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 177 रन बनाए। जबकि इंग्लैंड टीम 9 विकेट पर 176 रन ही बना सकी। मैच के आखिरी ओवर में 3 विकेट लेकर टीम को जिताने वाले अफ्रीकी गेंदबाज लुंगी एनगिडी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दक्षिण अफ्रीका के टेम्बा बवुमा ने 43, जबकि क्विंटन डीकॉक और रसी वेन डेर दुसेन ने 31-31 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन ने 2 विकेट लिए, जबकि मोईन अली, टॉम करन, मार्क वुड, आदिल राशिद और बेन स्टोक्स को 1-1 विकेट मिला।

इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजदहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके

वहीं, इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 70 और इयॉन मोर्गन ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एनगिडी ने 3 विकेट लिए, जबकि अंदिले फेहलुवायो और ब्यूरन हेंड्रिक्स को 2-2 सफलता मिली।

आखिरी दो ओवर का रोमांच
लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड का 18 ओवर में स्कोर 5 विकेट पर 155 रन था। जीत के लिए 12 गेंद पर 23 रन चाहिए थे। तभी इयॉन मोर्गन ने 2 चौके और एक छक्का लगाकर ओवर में 15 रन बनाए और मैच जीत के करीब ला दिया। अब टीम को आखिरी ओवर में 7 रन चाहिए थे। इसी दौरान एनगिडी ने 5 रन देकर 3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया और टीम को जीत दिलाई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दक्षिण अफ्रीका ने 3 टी-20 की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

गिफ्ट में मिल रही थी कार, यशस्वी ने किया इनकार February 12, 2020 at 05:03PM

मुंबईअंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द टूर्नमेंट रहे यशस्वी जायसवाल फाइनल की हार के निराशा से उबर नहीं पाए हैं। पूरे टूर्नमेंट में यशस्वी और भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। मुंबई के इस ओपनर ने फाइनल में भी भारत की ओर से सर्वाधिक 88 रन बनाए थे लेकिन टीम कप नहीं जीत सकी। स्वदेश लौटे यशस्वी को उनके कोच ज्वाला सिंह ने गिफ्ट में एक कार देने की पेशकश की लेकिन उन्होंने विनम्रतापूर्वक इसे लेने से मना कर दिया। यशस्वी ने आग्रह किया कि गिफ्ट में आप अपनी पुरानी कार दे दें और खुद एक नई कार खरीद लें। दुनिया भर के क्रिकेट एक्सपर्ट्स से तारीफ बटोर रहे यशस्वी ने टूर्नमेंट में 400 रन बनाए और उन्हें भविष्य का स्टार माना जा रहा है। पढ़ें, 18 वर्ष के होने तक राह देखीऐसा नहीं है कि कोच कोच ने अचानक ही यशस्वी को नई कार गिफ्ट में देने का फैसला लिया। उन्हें इस बात का अहसास था कि यशस्वी को भारी भरकम किट बैग लेकर प्रैक्टिस करने के लिए ग्राउंड पर जाने में काफी दिक्कत होती है। इस परेशानी को दूर करने के लिए उन्होंने एक नई कार यशस्वी के लिए खरीदने की सोची लेकिन परेशानी थी कि वह 18 वर्ष के नहीं हुए थे। यशस्वी ने कोच के चैलेंज को भी पूरा कियापिछले साल 28 दिसंबर को यशस्वी 18 वर्ष के हो गए तो कोच ने सोचा कि अब यशस्वी का ड्राइविंग लाइसेंस भी बन जाएगा, इसलिए कार गिफ्ट करने का सही वक्त है। हालांकि तब वह की तैयारियों में बहुत बिजी थे। ज्वाला ने कहा, 'जिस दिन वह साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो रहे थे तो मैंने कहा कि वर्ल्ड कप में अगर तुम सर्वाधिक रन स्कोरर रहे तो तुम्हें एक कार गिफ्ट करूंगा।' यशस्वी ने कोच के चैलेंज को पूरा कर दिखाया और वह बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर रहे। नहीं पता कि फाइनल में क्या हो गयायशस्वी को वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत के हारने और उसके चैंपियन न बन पाने का दुख है। उन्होंने कहा कि मुझे जरा भी अच्छा नहीं लग रहा है कि हम वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन सके जबकि पूरे टूर्नमेंट में हम इतना बढ़िया खेले। फाइनल क्यों हारे, इस बारे में पूछे जाने पर इस युवा क्रिकेटर ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि टीम फाइनल में क्यों चूक गई। सब ठीक ही चल रहा था लेकिन खिताबी मैच अंत में हार गए। उन्होंने कहा कि अब अंडर 19 के दिन खत्म हो गए। अब सीनियर लेवल के लिए खुद को तैयार करना होगा।

भारतीय मूल का फैन 6 महीने से ‘शेयर द ट्रॉफी’ कैंपेन चला रहा, कहा- इंग्लैंड-न्यूजीलैंड संयुक्त विजेता घोषित हों February 12, 2020 at 04:25PM

खेल डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 और वनडे सीरीज की क्रिकेट कवरेज के दौरान मैं लगभग हर मैदान पर एक खास भारतीय फैन को देखता हूं। वो न्यूजीलैंड के स्थानीय समर्थकों के पास जाते हैं, उनसे मिलते हैं और गुजारिश करते हैं। कुछ लोग उनकी बातें सुनकर उनके साथ भी खड़े हो जाते हैं तो कुछ बिल्कुल नजरअंदाज कर देते हैं। बावजूद इसके इनके चेहरे का भाव कभी भी नहीं बदलता है। तीसरे वनडे से ठीक पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन से जब इनकी मुलाकात होती है तो हमने इनकी बातचीत को सुना और हैरान रह गए।

दरअसल, ये क्रिकेट फैन अमेरिका में रहने वाले प्रकाश वाधवा हैं। वाधवा खुद को किसी एक देश का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन मानते हैं। उन्हें इस बात का अफसोस है कि इंग्लैंड के साथ न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप ट्रॉफी साझा ना करवाकर क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी ने नाइंसाफी की है। वाधवा बताते हैं, ‘मैं शेयर द ट्रॉफी कैंपेन करीब 6 महीने से चला रहा हूं। मुझसे कई लोग जुड़े हैं। हम बतौर फैन आईसीसी के सामने आवाज उठाना चाहते हैं ताकि न्यूजीलैंड के साथ न्याय हो।’

‘जब तक आईसीसी हमारी बात नहीं सुनेगा, कैंपेन करते रहेंगे’

आपको ऐसा भी लगेगा कि बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना वाली कहावत इस फैन पर भी लागू होती है, क्योंकि जब न्यूजीलैंड में किसी को गंभीर तरीके से परवाह नहीं है तो ये भारतीय आखिर क्यों झंडा और बैनर लिए हर मैदान के चक्कर काटकर बाकि फैंस में इस मुद्दे को लेकर जागरुकता फैलाने की अनोखी मुहिम में जुटा हुआ है। वाधवा कहते हैं, ‘मीडिया वाले कहते हैं कि भारत क्रिकेट के मामले में सबसे अमीर देश है। उसके पास बेजोड़ टीम हैं और दुनिया में सबसे ज्यादा चाहने वाले हैं। ऐसे में एक भारतीय फैन होने के नाते मेरा दायित्व बना है कि जिम्मेदारी लूं और न्यूजीलैंड के साथ हुई इस नाइंसाफी के खिलाफ आवाज उठाऊं। हमारा इरादा है कि हम इस कैंपेन को इतने लंबे समय तक जिंदा रखें कि आईसीसी हमारी बात सुनने को मजबूर हो।’

वाधवा के मुताबिक पूरे मुहिम की शुरुआत पहले दोस्तों के साथ एक वॉट्सएप ग्रुप से शुरू होते हुए एक फैसबुक पेज तक पहुंची। अब सोशल मीडिया में पूरी दुनिया से उन्हें समर्थन मिल रहा है। बे-ओवल के बाहर बैनर को लेकर जब वाधवा खड़े थे तो हर फैन उनके करीब से गुजरते हुए उनसे मिलता और ज्यादातर उन्हें शाबाशी देते।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय मूल के प्रकाश वाधवा अमेरिका के रहने वाले हैं।

49 पुरुष, 29 महिला टीमों ने 2019 में पहली बार टी-20 खेले, 227 करोड़ रुपए की मदद मिली February 12, 2020 at 04:06PM

खेल डेस्क. आईसीसी ने 2019 में एसोसिएट सदस्यों के टी20 मैच को लेकर एक रिसर्च रिपोर्ट जारी की है। इसके मुताबिक 2019 में 92 में से 71 सदस्यों ने कम से कम एक टी20 मैच खेले। 49 पुरुष और 29 महिला टीमों ने पहली बार कोई टी20 खेला। महिलाओं की द्विपक्षीय सीरीज में 110 जबकि पुरुष की द्विपक्षीय सीरीज में 34 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान इन देशों को आईसीसी की ओर से 227 करोड़ रुपए का फंड मिला। दुनिया भर में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आईसीसी टी20 मैचों की संख्या में बढ़ोतरी की है।

इस दौरान महिला एसोसिएट टीमों ने 243 जबकि पुरुष टीमों ने 504 मुकाबले खेले। 2019 में नीदरलैंड ने सबसे ज्यादा 25 टी20 मैच खेले। टीम ने इसी साल जिम्बाब्वे को हराकर पहली बार कोई वनडे सीरीज भी जीती। महिला कैटेगरी की बात की जाए तो थाईलैंड ने 25 मैच खेले और सबसे ज्यादा 21 मैच भी जीते।

महिला टॉप-100 में 23

  • 23 खिलाड़ी बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप-100 में, स्कॉटलैंड की साराह 13वें पर।
  • 21 खिलाड़ी गेंदबाजी रैंकिंग के टॉप-100 में पहुंचीं, थाईलैंड की टिपोच 18वें पर
  • 13 कैच पकड़े थाईलैंड की ओनिचा ने, हांगकांग की हिल (11) दूसरे पर रहीं

पुरुष टॉप-100 में 25

  • 25 बल्लेबाज रैंकिंग के टॉप-100 में, स्कॉटलैंड के मुनसे 17वें पर
  • 30 खिलाड़ी गेंदबाजी रैंकिंग के टॉप-100 में, स्कॉटलैंड के मार्क 16वें पर
  • 17 कैच पकड़े जर्सी के बेन स्टीवेंस ने 2019 में, जेनर (16) दूसरे पर रहे

नेरूइमोल के नाम सबसे ज्यादा रन, नताया ने सबसे ज्यादा विकेट लिए
महिला कैटेगरी में थाइलैंड की नेरूइमोल चाईवाई ने 2019 में टी20 में सबसे ज्यादा 517 रन बनाए। गेंदबाजी में भी थाईलैंड की नताया बूचाथाम ने सबसे सर्वाधिक 40 विकेट लिए। एसोसिएट पुरुष टीम की बात करें तो नीदरलैंड के ब्रेंडन ग्लोवर और नेपाल के केसी करन ने सबसे ज्यादा 16-16 विकेट झटके हैं। बल्लेबाजों में नीदरलैंड के मैक्स ने ओडाड 702 रन बनाकर टॉप पर काबिज हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में स्कॉटलैंड की साराह (दाएं) 13वें पर हैं।

पंड्या ने एनसीए में गेंदबाजी का अभ्यास शुरू किया, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं February 12, 2020 at 03:47AM

खेल डेस्क. लंदन से रुटीन चेकअप के बाद भारत लौटे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में गेंदबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया है। एनसीए में मौजूद सूत्र ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पंड्या ने गेंदबाजी की प्रैक्टिस शुरू की हैऔर वह जल्द ही सिलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे। मुमकिन है कि वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वनडे सीरीज में वापसी कर लें। क्योंकि इसमें अभी एक महीने का वक्त बचा है। दोनों देशों के बीच तीन वनडे की सीरीज का पहला मुकाबला 12 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा।

पंड्यासर्जरी के बाद चोट कितनी ठीक हुई है, यह पता लगाने के लिए स्पाइनल सर्जन डॉक्टर जेम्स ऐलीबॉन से जांच कराने लंदन गए थे। वे फिलहाल एनसीए में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। चोट के कारण पंड्या पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 21 फरवरी को वेलिंग्टन और दूसरा 29 फरवरी को क्राइस्टचर्च में होगा।

पंड्या पीठ की सर्जरी के बाद से क्रिकेट मैदान से दूर

पिछले महीने पंड्या का न्यूजीलैंड जाने वाली इंडिया-ए टीम से आखिरी वक्त पर नाम वापस लिया गया था। ऐसी खबरें आईं थी कि वे फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे। हालांकि, बीसीसीआई सूत्रों ने बाद में यह जानकारी दी थी कि वे टेस्ट में फेल नहीं हुए थे, बल्कि उन्होंने खुद कुछ और दिन रिहैब से गुजरने का फैसला किया था। पिछले साल अक्टूबर में पंड्या की पीठ के निचले हिस्से की लंदन में सर्जरी हुई थी। इसके बाद से ही वे क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सितंबर में आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पंड्या ने पिछले साल सितंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। (फाइल)

सटोरिए संजीव चावला को लेकर आधी रात लंदन से भारत के लिए उड़ेगी दिल्ली पुलिस February 12, 2020 at 05:41AM

नई दिल्ली क्रिकेट सट्टेबाजी में शामिल धुरंधरों के चेहरे बेनकाब होने की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं। करीब 19 साल बाद वह दिन आ पहुंचा है, जब दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम बुधवार-गुरुवार की रात ग्लोबल क्रिकेट सट्टेबाज को लेकर भारत के लिए उड़ान भरेगी। गुरुवार पूर्वाह्न में करीब 12 बजे संजीव चावला के भारत (नई दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा) पहुंचने में अब कोई अड़चन बाकी नहीं बची है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के एक आला-अफसर ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बुधवार को इसकी पुष्टि की है। इसी अफसर के मुताबिक, ‘एक महीने के भीतर संजीव चावला को प्रत्यार्पित कराके भारत लाने के प्रयासों के तहत दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की टीमें कई बार लंदन गईं। हर बार कोई न कोई नई कानूनी प्रक्रिया आड़े आ जा रही थी। अंतत: भारत सरकार और दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की मेहनत और सब्र रंग लाई। संजीव चावला को फाइनली दबोच कर लाने के लिए बीते रविवार को दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के डीसीपी (उपायुक्त) डॉ.जी. राम गोपाल नायक की टीम ने भारत से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। उसके बाद दो-तीन दिन तक लंदन में कागजी और कानूनी खानापूर्ति चलती रही। बुधवार को ब्रिटेन सरकार ने संजीव चावला को लेने के लिए हरी झंडी दिखा दी।’ दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के सूत्रों के मुताबिक, ‘डीसीपी अपराध शाखा डॉ. जी. रामगोपाल नायक के साथ दो इंस्पेक्टर भी गए हैं। दिल्ली पुलिस अपराधा शाखा के तीनों पुलिस अधिकारियों की टीम के हवाले बुधवार और गुरुवार की रात संजीव चावला को लंदन पुलिस (स्कॉटलैंड यार्ड) कर देगी।’ दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के एक बड़े अधिकारी ने खबर की पुष्टि में यहां तक बता दिया कि ‘संजीव चावला को एयर इंडिया की किस फ्लाइट नंबर से भारत (दिल्ली) लाया जा रहा है। फ्लाइट्स की डिटेल (लैंडिंग टाइम और फ्लाइट नंबर) समाचार एजेंसी सुरक्षा कारणों से नहीं दी।’ दिल्ली पुलिस मुख्यालय के एक विश्वस्त उच्च पदस्थ सूत्र के मुताबिक, ‘हां यह तय है कि स्कॉलैंड यार्ड द्वारा भारत का मोस्ट वांटेड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सट्टेबाज भारतीय समयानुसार बुधवार-गुरुवार रात तड़के करीब ढाई बजे और लंदन के अनुमानित समयानुसार रात करीब साढ़े नौ बजे सौंप दिया जाएगा। दोनों देशों की पुलिस द्वारा संजीव चावला के लेन-देन की कानूनी हस्तांतरण (प्रत्यर्पण) प्रक्रिया का यह अंतिम चरण हीथ्रो हवाईअड्डा (लंदन) पर अंजाम तक पहुंचेगा।’ जब प्रत्यर्पण में कोई संदेह नहीं बचा है तो फिर संजीव चावला को स्कॉटलैंड पुलिस ने बुधवार को ही दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की टीम के हवाले क्यों नहीं कर दिया? दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के एक उच्चपदस्थ सूत्र ने कहा, ‘सब कुछ स्कॉटलैंड पुलिस के हिसाब से हो रहा है। संभव है कि यह सब स्कॉटलैंड यार्ड ने सुरक्षा के लिहाज से किया हो। अगर दिल्ली पुलिस को संजीव चावला फ्लाइट के टाइम से पहले मिल भी गया होता, तो फिर हम (दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की टीम) उसे वहां (लंदन में) सुरक्षित कैसे और कहां रखने का इंतजाम करते। इसलिए स्कॉटलैंड यार्ड द्वारा सीधे-सीधे देर रात हीथ्रो हवाईअड्डे पर संजीव चावला को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम के हवाले किया जाना ठीक रहेगा।’ गुरुवार को दिल्ली पहुंचने पर अपराध शाखा सबसे पहले संजीव चावला को कहां ले जाएगी? आईएएनएस के इस सवाल के जबाब में दिल्ली में मौजूद अपराध शाखा के एक आला-अफसर ने कहा, ‘संजीव चावला कोई आम कैदी नहीं है। उसे एक विशेष संधि के तहत 19 साल बाद हम (भारत सरकार और दिल्ली पुलिस) प्रत्यर्पण कराके यहां ला पा रहे हैं। सबसे पहले उसका मेडिकल चेकअप कराया जाएगा। फिर नियमानुसार उसे अदालत के सामने पेश कर उसकी पुलिस कस्टडी मांगी जाएगी।’

12वें नंबर के खिलाड़ी के तौर पर भी शतक जमा सकते हैं राहुल : धवन February 12, 2020 at 05:30AM

नई दिल्ली भारतीय टीम के नियमित सलामी बल्लेबाज को लगता है कि लोकेश राहुल इस समय इतनी अच्छी फॉर्म में हैं कि वह 12वें नंबर के खिलाड़ी के तौर पर भी शतक जमा सकते हैं। राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को खेले गए तीसरे वनडे में 112 रनों की शानदार पारी खेली। धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘शानदार खेले, यह बेहतरीन शतक था भाई। अच्छा जा रहे हो। आप जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हो उससे तो आप 12वें नंबर पर आकर भी शतक जमा सकते हो।’ अभी कुछ दिनों पहले ही राहुल, धवन को सलामी बल्लेबाजी के लिए टक्कर दे रहे थे। हालांकि अब वनडे में उनका स्थान पक्का हो गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों वनडे में उन्होंने नंबर-5 पर बल्लेबाजी की है। अभी कुछ वक्त पहले तक भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज की भूमिका के लिए राहुल और धवन के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही थी। सवाल यह था कि रोहित शर्मा के साथ भारतीय टीम की पारी की शुरुआत कौन करेगा। उसके बाद से वक्त काफी बदल चुका है। केएल राहुल सीमित ओवरों में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करते जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें वनडे इंटरनैशनल में नंबर पांच का बल्लेबाज स्थापित माना जा रहा है। धवन चोटिल होकर टीम से फिलहाल बाहर हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल होकर न्यू जीलैंड दौरे से बाहर हो गए थे। राहुल ने बतौर ओपनर अच्छी शुरुआत की थी और उनके प्रदर्शन से शिखर धवन पर दबाव बढ़ गया था। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने न्यू जीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल और ODI सीरीज में अच्छा खेल दिखाया।

हार्दिक पंड्या ने एनसीए में शुरू किया गेंदबाजी अभ्यास, जल्द होगी वापसी! February 12, 2020 at 04:49AM

नई दिल्लीभारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या जब से अक्टबूर में ग्रेट ब्रिटेन से सर्जरी कराकर लौटे हैं तब से सभी की नजरें उनकी वापसी पर हैं। पंड्या को हालांकि पूरी तरह से फिट होने में थोड़ा समय लगा लेकिन अच्छी खबर यह है कि हाल ही में ग्रेट ब्रिटेन से चैकअप करा कर लौटे पंड्या ने बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में गेंदबाजी अभ्यास शुरू कर दिया है। एनसीए में मौजूद एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि पंड्या ने गेंदबाजी अभ्यास शुरू कर दिया है और वह जल्द ही चयन के लिए उपलब्ध होंगे। सूत्र ने कहा, ‘ग्रेट ब्रिटेन में कुछ रुटीन चैकअप कराने के बाद वह भारत लौट आए हैं और इस सप्ताह से उन्होंने गेंदबाजी अभ्यास शुरू कर दिया है। वह जल्द ही चयन के लिए उपलब्ध होंगे। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं, क्योंकि इस सीरीज के पहले मैच में अभी एक महीने का समय बाकी है।’ ग्रेट ब्रिटेन में उन्होंने जेम्स एलीबोन से अपनी पीठ का ईलाज कराया था। ग्रेट ब्रिटेन के हालिया दौरे के बारे में सूत्र ने बताया, ‘यह रुटीन चैकअप था और उससे ज्यादा कुछ नहीं।’ पंड्या और जसप्रीत बुमराह ने पहले दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनर राजनीकांत शिवागनम के साथ अपनी चोट पर काम किया था, जबकि योगेश परमार ने पंड्या की पीठ की चोट पर करीबी नजर रखी थी। नितिन पटेल ने बुमराह के हर कदम पर नजर रखी थी। बीसीसीआई अध्यक्ष ने हालांकि साफ कह दिया था कि सभी खिलाड़ी एनसीए में रीहैबिलिटेशन करेंगे। टीम प्रबंधन ने भी पंड्या को एनसीए जा कर ट्रेनिंग करने को कहा था।

IPL 2020: अभी तक क्यों नहीं जारी हुआ आईपीएल का पूरा शेड्यूल February 12, 2020 at 04:18AM

विजय टैगोर, मुंबई आईपीएल 2020- पहला मैच 29 मार्च- मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नै सुपर किंग्स, मुंबई में। दूसरा मैच 30 मार्च- दिल्ली कैपिटल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली में। तीसरा मैच- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, बैंगलोर में। यह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का संभावित शेड्यूल था जो अथॉरिटी ने करीब 20 दिन पहले फ्रैंचाइजी को दिया था। लेकिन पूरा शेड्यूल अब भी बाहर नहीं आया है। खबरें थी कि अप्रैल के दूसरे और तीसरे सप्ताह में कोलकाता और दिल्ली में कुछ कॉन्क्लेव हैं और इस वजह से मेहमान टीमों के रहने की जगह को लेकर की गई प्लानिंग गड़बड़ा गई है। इस असमजंस में राजस्थान रॉयल्स द्वारा अपने कुछ मैच गुवाहाटी शिफ्ट करने को जताई गई इच्छा ने इजाफा किया है। हालांकि मैचों को वहां शिफ्ट किए जाने पर एक पीआईएल भी फाइल की गई है। लेकिन अब यह साफ हुआ है कि क्रॉन्फ्रेंस/सेमिनार/रैली से टीमों के रहने की व्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और आईपीएल का पूरा शेड्यूल न जारी करने के पीछे की वजह कोई और ही है। इसके पीछे एक कारण आईपीएल अथॉरिटी की सप्ताहंत पर दिन में दो मैचों की संख्या कम से कम (अधिकतम पांच) रखने की कोशिश भी हो सकती है। लेकिन कहा जा रहा है कि इसके अलावा भी अन्य कारण भी हैं जिनके कारण आईपीएल का पूरा शेड्यूल तय करने में परेशानी हो रही है। एक कारण ऑल-स्टार गेम भी हो सकता है। यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरभ गांगुली के दिमाग की उपज है। इस मैच को लेकर तारीख और मैदान तय करने में भी समय लग रहा है और यहां तक कि फ्रैंचाइजी भी इस मुकाबले के लिए अपने खिलाड़ियों को फ्री करने को लेकर सहमत नहीं हैं। दूसरा, एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच 18 और 21 मार्च को बेंगलुरु में मुकाबला होना है। गांगुली ने इन मैचों के लिए कुछ भारतीय खिलाड़ियों को भेजने को प्रतिबद्ध हैं। यह मैच बांग्लादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती के मौके पर होना है और आईसीसी ने इन मैचों को आधिकारिक मुकाबलों का दर्जा दिया है। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन बीसीसीआई इन मैचों के लिए चार-पांच भारतीय खिलाड़ियों को भेजना चाहती है। फ्रैंचाइजीज ने इसे लेकर आपत्ति जताई है चूंकि ये मैच आईपीएल की शुरुआत से सिर्फ 10 दिन पहले हैं और इससे आईपीएल की तैयारियों और प्रमोशनल कैंपेन पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। सब चीजों को ध्यान में रखें तो शेड्यूल को फाइनल होने में कुछ वक्त लग रहा है। कुछ फ्रैंचाइजी से हमारे सहयोगी मुंबई मिरर ने बात की, उन्होंने उम्मीद जताई कि आईपीएल अथॉरिटी कम से कम डबल-हेडर रखेगी।

रैंकिंग: कोहली टॉप पर, बुमराह ने गंवाई बादशाहत February 12, 2020 at 12:40AM

दुबईभारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं, जबकि गेंदबाजों की सूची में जसप्रीत बुमराह को अपना नंबर-1 स्थान गंवाना पड़ गया है। कोहली ने न्यूजीलैंड के समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में केवल 75 रन बनाए थे। भारत को तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। कोहली के बाद रोहित शर्मा हैं जो न्यू जीलैंड के साथ वनडे सीरीज में नहीं खेले थे। वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे रॉस टेलर एक स्थान ऊपर उठकर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। शीर्ष-10 में केवल दो ही भारतीय बल्लेबाज हैं। गेंदबाजों की सूची में बुमराह को अपना नंबर-1 का ताज गंवाना पड़ा है। बुमराह ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक भी विकेट नहीं लिया था और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है। उन्होंने सीरीज में कुल 30 ओवर फेंके और 167 रन खर्च किए। न्यू जीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने बुमराह को हटाकर नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया है। अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान तीसरे और दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा चौथे नंबर पर है। ऑलराउंडरों की सूची में रविंद्र जडेजा तीन पायदान ऊपर चढ़कर सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सीरीज में 63 रन बनाए थे और दो विकेट भी हासिल किए थे। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी पहले नंबर पर बने हुए हैं

आईसीसी ने किया मजाक, सुपर ओवर की जगह खेल सकते हैं रॉक, पेपर, सिजर February 12, 2020 at 01:37AM

माउंट माउनगानुई क्रिकेट की दुनिया में हाल ही में काफी चर्चा में रहा। और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद () ने इस पर मजाक किया है। बुधवार को मजाकिया लहजे में कहा है कि मैच का परिणाम सुपर ओवर की जगह ‘रॉक, पेपर, सिजर’ खेल के निकाला जा सकता है। न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जिम्मी निशाम ने मंगलवार को भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल के साथ अपनी एक फोटो ट्वीट की थी, जिसमें दोनों अपने मुट्ठी बांधे हुए हैं। इसका कैप्शन नीशाम ने ‘रॉक, पेपर, सिजर’ दिया था। आईसीसी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इसे रीट्विट किया गया है और लिखा, ‘‘शायद हम सुपर ओवर की जगह इसका इस्तेमाल कर सकते हैंं।’’ ‘रॉक, पेपर, सिजर’ एक खेल है जो दो लोगों के बीच खेला जाता है जिसमें तीन मुद्राओं का प्रयोग होता है। पहली मुद्रा रॉक यानि मुट्ठी, पेपर यानी सिर्फ हाथ और सिजर यानि दो उंगलिया बाहर निकली हुईं होती हैं। भारत और न्यू जीलैंड के बीच खेली गई पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज में दो मैच सुपर ओवर में गए थे। इन दोनों मैचों में कीवी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद न्यू जीलैंड के खेल मंत्री ने मजाक में सुपर ओवर हटाने के लिए संसद में बिल लाने का ट्वीट भी किया था।

मैक्सवेल कोहनी की चोट के चलते आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे, उन्हें पंजाब ने 10.75 करोड़ में खरीदा था February 12, 2020 at 02:26AM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल कोहनी में चोट के चलते आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे। उनके बाएं हाथ की कोहनी में चोट लगी है। इसके कारण वे दक्षिण अफ्रीका दौरे से भी बाहर हो गए हैं। उनकी जगह डार्सी शॉर्ट को टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा 21 फरवरी से शुरू हो रहा है। दोनों देशों के बीच 3 टी-20 और इतने ही वनडे खेले जाने हैं। पहला टी-20 जोहान्सबर्ग में 21 फरवरी को खेला जाएगा।

मैक्सवेल की गुरुवार को सर्जरी होनी है। पूरी तरह मैच फिट होने में उन्हें 6 से 8 हफ्ते का समय लग सकता है। इसका मतलब वे 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। उन्हें पंजाब ने नीलामी में 10.75 करोड़ देकर खरीदा था। दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर होने पर मैक्सवेल ने कहा, ‘‘मेरे लिए इस दौरे से हटना आसान नहीं था। मुझे विश्वास नहीं था कि कोहनी की मौजूदा चोट के कारण मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं। इसलिए मैंने सर्जरी कराने का फैसला किया।’’

मैक्सवेल ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकरअक्टूबर में क्रिकेट से ब्रेक लिया था

ऑस्ट्रेलियाई टीम के नेशनल सिलेक्टर ट्रेवर होन्स ने ग्लेन मैक्सवेल के टीम से बाहर होने पर निराशा जताई। उन्होंने कहा कि हम ग्लेन के इस दौरे से बाहर होने से मायूस हैं, क्योंकि उन्होंनेअक्टूबर में मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकरक्रिकेट से ब्रेक लिया था। इसके बाद यह पहला दौरा है, जब उन्हेंटीम में चुना गया। हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफटी-20 और वनडे सीरीज में राष्ट्रीय टीम में उनका स्वागत करना चाह रहे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ग्लेन मैक्सवेल ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर अक्टूबर में क्रिकेट से ब्रेक लिया था। (फाइल)

गेंदबाजों की रैंकिंग में बुमराह दूसरे स्थान पर फिसले, बल्लेबाजों में विराट पहले और रोहित दूसरे पायदान पर February 12, 2020 at 12:47AM

खेल डेस्क. जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन का खामियाजा उठाना पड़ा है। उन्होंनेआईसीसी की ताजा जारी गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया। वे दूसरे स्थान पर फिसल गए हैं। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट पहले स्थान पर आ गए हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बावजूद बल्लेबाजों की रैंकिंग मेंविराट कोहली पहले स्थान पर बरकरार हैं। जबकि रोहित शर्मा दूसरे पायदान पर हैं।कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे में महज 75 रन बनाए थे। रॉस टेलर को भारत के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी का फायदा मिला है। वे एक स्थान ऊपर चढ़कर चौथे पायदान पर आ गए।

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज में बुमराह ने तीस ओवर गेंदबाजी करते हुए 167 रन दिए। लेकिन वे एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके। अफगानिस्तान के मुजीबुर रहमान 701 अंक के साथ तीसरे और दक्ष‍िण अफ्रीका के कगिसो रबाडा 674 अंक के साथ चौथे स्‍थान पर हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में बुमराह टॉप-10 में इकलौते भारतीय हैं।

ऑलराउंडर्स की लिस्ट में जडेजा इकलौते भारतीय

ऑलराउंडर्स की वनडे रैंकिंग में रविंद्र जडेजा ने तीन स्थान की छलांग लगाई है। वे सातवें पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 55 रन की पारी खेली थी। ऑलराउंडर्स की सूची में जडेजा के अलावा कोई भारतीय नहीं है। इस सूची में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी पहले और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स दूसरे स्थान पर हैं। जबकि पाकिस्तान के इमाद वसीम तीसरे पायदान पर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 30 ओवर में 167 रन दिए।

India vs Pakistan सीरीज के पक्ष में नहीं हैं चेतन चौहान February 12, 2020 at 12:56AM

नई दिल्ली भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज हमेशा चर्चा में रहती है। मंगलवार को टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और पाकिस्तान के कप्तान रहे शाहिद अफरीदी ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज की वकालत की थी। युवराज ने कहा था कि इससे क्रिकेट का भला होगा। लेकिन पूर्व सलामी बल्लेबाज युवराज की राय से इत्तेफाक नहीं रखते। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी चेतन चौहान भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज करवाने के पक्ष में नहीं हैं। बुधवार को इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा है कि दोनों देशों के बीच मौजूदा तल्ख हालात में द्विपक्षीय सीरीज नहीं होनी चाहिए। चौहान युवराज सिंह की उस टिप्पणी के जवाब में बात कर रहे थे जिसमें पूर्व ऑलराउंडर ने कहा था कि दर्शकों को दोबारा मैदान पर लाने के लिए भारत-पाक में द्विपक्षीय सीरीज होनी चाहिए। चौहान ने बुधवार को कहा, 'फिलहाल, भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं होनी चाहिए क्योंकि दोनों देशों के बीच हालात ठीक नहीं हैं। पाकिस्तान में खेलना सुरक्षित नहीं है। आतंकवादियों को क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं। जब तक पाकिस्तान में आतंकवादी मौजूद हैं भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले नहीं हो सकते।' पूर्व सलामी बल्लेबाज ने हाल ही में न्यू जीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम को मिली हार पर भी अपनी राय रखी। न्यू जीलैंड ने तीन ODI मैचों की सीरीज में भारतीय टीम का सफाया कर दिया और चौहान का मानना है कि अजिंक्य रहाणे को वनडे सेट-अप का हिस्सा बनाना चाहिए था। उनका मानना है कि इससे टीम में अनुभव आता। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को जीत मिलेगी। चौहान ने कहा, 'मैं चाहता था कि जब शिखर धवन और रोहित शर्मा चोटिल थे तो रहाणे को वनडे सेट-अप का हिस्सा बनाना चाहिए था। ऐसा खिलाड़ी जो टीम में स्थिरता लेकर आता।' उन्होंने आगे कहा, 'जसप्रीत बुमराह थोड़े थके हुए लग रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। रहाणे जैसा अनुभवी खिलाड़ी टेस्ट टीम में आएगा लेकिन रोहित और धवन की कमी खलेगी।' चौहान ने इसके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को एक सलाह भी दी। उन्होंने कहा, 'ऋषभ पंत को काफी मौके दिए जा चुके हैं। उन्हें निरंतर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उन्हें मौके मिल रहे हैं और उन्हें इसका फायदा उठाना चाहिए।'

अमेरिका ने न्यूनतम स्कोर के रिकॉर्ड की बराबरी की; नेपाल के खिलाफ 35 रन पर ऑलआउट, लमिछने के 6 विकेट February 11, 2020 at 11:53PM

खेल डेस्क. नेपाल ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड लीग-2 के एक मुकाबले में अमेरिका को 8 विकेट से हरा दिया। बुधवार को नेपाल के कीर्तिपुर में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अमेरिका की टीम 12 ओवर में 35 रन पर सिमट गई। यह वनडे इतिहास का संयुक्त रूप से न्यूनतम स्कोर है। अमेरिका ने इस मामले में जिम्बाब्वे की बराबरी की। जिम्बाब्वे की टीम 2004 में श्रीलंका के खिलाफ हरारे में 35 रन पर ऑलआउट हो गई थी। नेपाल ने 35 रन के लक्ष्य को 5.2 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया।


नेपाल के लिए मैच में लेग स्पिनर संदीप लमिछने ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। उन्होंने 6 ओवर में सिर्फ 16 रन दिए। उनके अलावा सुशान भारी ने 3 ओवर में 5 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। बल्लेबाजी में पारस खड़का ने सबसे ज्यादा 20 और दिपेंद्र सिंह ने 15 रन की नाबाद पारी खेली। ज्ञानेंद्र माला (1) और सुभाष खाकुरेल (0) को अमेरिका के नोसतुश केंजिगे ने आउट किया।

यह वनडे इतिहास का सबसे छोटा मैच
इससे पहले अमेरिका का पहला विकेट दूसरे ओवर में गिरा। इयान हॉलैंड को लमिछने ने पवेलियन भेजा। इसके बाद सातवें से 12 ओवर के बीच 9 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। अमेरिका के लिए सिर्फ जेवियर मार्शल ही दहाई के आंकड़े को छू सके। वे 16 रन बनाकर आउट हुए। चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। लमिछने ने करियर का सर्वश्रेष्ठप्रदर्शन किया। यह वनडे इतिहास का सबसे छोटा वनडे साबित हुआ। इस मैच में सिर्फ 17.2 ओवर ही फेंके गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
संदीप लमिछने ने 6 ओवर में सिर्फ 16 रन दिए।

पृथ्वी साव से पहले शुभमन को मिले मौका: भज्जी February 11, 2020 at 11:39PM

हैमिल्टन भारत के सीनियर ऑफ स्पिनर का मानना है कि भारत A के लिए हाल ही में शानदार प्रदर्शन करने वाले टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के लिए तैयार हैं। शुभमन ने पहले A टेस्ट मैच में 83 और नाबाद 204 रन बनाए। इसके बाद दूसरे मैच में शतक जमाया। भी अंतिम एकादश में चयन के दावेदार हैं, जो 16 महीने बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं। हरभजन ने कहा, 'शुभमन को मौका मिलना चाहिए क्योंकि वह रिजर्व सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में काफी समय से हैं।' रोहित शर्मा के चोटिल होने और केएल राहुल के चुने नहीं जाने से भारत टेस्ट टीम में मयंक अग्रवाल से पारी का आगाज करा सकता है। अग्रवाल हालांकि A टेस्ट और तीनों वनडे में नाकाम रहे। हरभजन ने कहा, 'मयंक का टेस्ट क्रिकेट में अच्छा रेकॉर्ड है। वह खेल को बखूबी समझते हैं। तीन वनडे पारियों और एक अभ्यास मैच के कारण उसे बाहर नहीं किया जा सकता। ऐसा नहीं होता।' उन्होंने कहा, 'उन्होंने हर समय रन बनाए हैं। मेरा मानना है कि मयंक और शुभमन को पहला टेस्ट खेलना चाहिए।' भारत के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता का मानना है कि पृथ्वी को अंतिम एकादश में होना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं मानता हूं कि शुभमन शानदार फॉर्म में है लेकिन पृथ्वी ने मयंक से भी पहले टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और चोटिल होने से पहले वह पहली पसंद थे।' उन्होंने कहा, 'पृथ्वी टीम में जगह वापिस पाने के हकदार हैं। शुभमन को इंतजार करना होगा।'

कपिल और अजहरुद्दीन भारतीय खिलाड़ियों से नाराज, कहा- बीसीसीआई बदसलूकी करने वाले खिलाड़ियों पर सख्त कार्रवाई करे February 11, 2020 at 10:58PM

खेल डेस्क.पूर्व भारतीयकप्तान कपिल देव और मोहम्मद अजहरुद्दीन नेबीसीसीआई से मांग की है कि वह अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में बांग्लादेशी खिलाड़ियों से बुरा बर्ताव करने वाली भारतीय टीम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।

कपिल देव ने अंग्रेजी अखबार से कहा, ‘‘मैं बीसीसीआई को खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाते देखना चाहूंगा। क्रिकेट विरोधी खिलाड़ियों को गाली देने भर का खेल नहीं है। मुझे लगता है कि बोर्ड के इस इन खिलाड़ियों पर कड़ी कार्रवाई करने की वजह है। मैं खेल में जुनून और आक्रामता का स्वागत करता हूं। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। लेकिन यहनियंत्रित होना चाहिए। आप मर्यादा नहीं लांघ सकते। मैदान पर खिलाड़ियों का ऐसा व्यवहार किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।’’

अजहरुद्दीन ने पूछा- सपोर्ट स्टाफ क्या कर रहा था ?
पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भीइस विवाद को गलत ठहराया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं मैदान पर बुरा बर्ताव दिखाने वाले अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों पर जरूर कार्रवाई करता। लेकिन मैं यह जानना चाहता हूं कि आखिर सपोर्ट स्टाफ ऐसे युवा खिलाड़ियों को जागरूक करने के लिए क्या कदम उठा रहाहै। इससे पहले कि देर हो जाए, अभी सख्त कदम उठाने की जरूरत है। खिलाड़ियों को हर हाल में अनुशासित होना चाहिए।’’

मैदान पर बुरे बर्ताव के लिए बहाना नहीं बना सकते : बिशन सिंह बेदी

इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने भी कहा था, ‘‘आप खराब गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग कर सकते हैं। लेकिन मैदान पर बुरे बर्ताव के लिए कोई बहाना नहीं बना सकते। बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल में भारतीय टीम का व्यवहार शर्मनाक था। खिलाड़ियों के चेहरे पर उम्र की मासूमियत कहीं नजर ही नहीं आई।’’

भारत-बांग्लादेश के खिलाड़ियों के बीच झड़प हुई थी
भारत-बांग्लादेश के बीच रविवार को दक्षिण अफ्रीका के पोश्चफेस्ट्रूम में अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया था। बांग्लादेश ने भारत को 3 विकेट से हराकर खिताब जीता। हालांकि, मैच खत्म होने के बाद बांग्लादेशी प्लेयर भारतीय खिलाड़ियों से भिड़ गए थे। इसका वीडियो भी सामने आया था, जिसमें बांग्लादेशी खिलाड़ी पिच के पास पहुंचे और भारतीय खिलाड़ियों के बीच घुसकर जश्न मनाने लगे। इस दौरान एक बांग्लादेशी प्लेयर भारतीय खिलाड़ियों के सामने खड़ा हो गया और अपशब्द कहने लगा। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हाथापाई तक हो गई।कोच और सपोर्ट स्टाफ के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ था।

आईसीसी ने बांग्लादेश के 3 और भारत के दो खिलाड़ियों पर कार्रवाई की
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश के 3 और भारत के दो खिलाड़ियों को इस विवाद के लिए दोषी पाया। आईसीसी ने बांग्लादेश के तौहीद, शमीम हुसैन और रकीबुल हसन को कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-3 को तोड़ने का दोषी पाया। इन तीनों को 6 डिमेरिट पॉइंट दिए गए। वहीं, भारत के आकाश सिंह और रवि बिश्नोई को भी आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट का दोषी पाया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीते रविवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी भारतीय प्लेयर्स से भिड़ गए थे। (फाइल)

मंधाना की मेहनत बेकार, ऑस्ट्रेलिया का T20 सीरीज पर कब्जा February 11, 2020 at 09:38PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ का फाइनल खेलने उतरी टीम इंडिया को उसकी सलामी बल्लेबाज के 37 गेंद में 66 रन भी जीत नहीं दिला पाए। इस मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने उसे 11 रन से हरा यह सीरीज अपने नाम कर ली। कंगारू टीम ने भारत को जीत के लिए 156 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन टीम इंडिया 144 रन पर ऑल आउट हो गई। एक समय भारत का स्कोर 15वें ओवर में 3 विकेट पर 115 रन था। बाएं हाथ की स्पिनर जोनासन ने 4 ओवर में 12 रन देकर 5 विकेट लिए। वह महिला टी20 क्रिकेट में एक पारी के पांच विकेट लेने वाली तीसरी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं। मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैग लानिंग ने कहा, 'यह बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन था। मंधाना का विकेट निर्णायक मोड़ रहा जो शानदार फॉर्म में थीं।' इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 155 रन बनाए। जवाब में भारत के लिए मंधाना ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 12 चौके जड़े। वह 15वें ओवर में अपना विकेट गंवा बैठीं। डीप मिडविकेट में निकोला कारे ने उनका शानदार कैच लपका। इसके बाद से मैच भारत की पकड़ से निकलता चला गया। कप्तान हरमनप्रीत कौर के 16वें ओवर में आउट होने के बाद भारत की रही सही उम्मीदें भी चली गईं। हरमनप्रीत ने कहा, 'आखिरी 3 ओवर में हम दबाव नहीं झेल सके और विकेट गंवा दिए।' इससे पहले भारत की राजेश्वरी गायकवाड़ ने आखिरी ओवर में 19 रन दे डाले, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा स्कोर बनाया। इस टूर्नमेंट में प्लेयर ऑफ द सीरिज रहीं सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने 54 गेंद में नौ चौकों की मदद से 71 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 19वें ओवर के आखिर में 5 विकेट पर 136 रन बना लिए थे। आखिरी छह गेंद में मूनी और रशेल हैंस ने 19 रन बनाकर उसे 150 रन के पार पहुंचाया। इससे पहले दीप्ति शर्मा ने पहले ही ओवर में एलिसा हीली (4) को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटका दिया था। मूनी और एशले गार्डनर (26) ने दूसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। इसके बाद लानिंग ने तीसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की। भारत के लिए पहला मैच खेल रही ऋचा घोष ने 23 गेंद में 17 रन बनाए।