Wednesday, March 9, 2022

'आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ' की रेस में श्रेयस अय्यर समेत तीन भारतीय खिलाड़ी March 09, 2022 at 12:23AM

दुबई: आईसीसी ने फरवरी के आईसीसी महिला और पुरुष () के नामित खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। पीछे महीने काफी इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। आईसीसी ने तीन महिला खिलाड़ी और तीन पुरुष खिलाड़ी नामित किया है। इसमें भारतीय टीम की ही तीन खिलाड़ी हैं। पुरुष क्रिकेटर ऑफ द मंथ के दावेदारों में भारत के के साथ यूएई के वृत्य अरविंद और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी का नाम शामिल है। अय्यर ने फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में आउट हुए बिना 204 रन बनाए थे। उन्होंने ये रन 174.35 की स्ट्राइक रेट से बनाए। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम वनडे मैच में 80 रनों की पारी भी खेली थी। यूएई के 19 साल के अरविंद ने आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर ए के 5 मैच में 89 की औसत से 267 रन बनाए थे। इसी टूर्नामेंट में नेपाल के दीपेंद्र सिंह ने 159 रन बनाने के साथ ही 6 विकेट चटकाए थे। महिला क्रिकेट में भारतीय टीम की दो खिलाड़ी नामित हैं- कप्तान और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा। न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैच की वनडे सीरीज में मिताली ने 77.33 की औसत से 232 रन बनाए थे। उन्होंने तीन अर्धशतकीय पारी खेली थी। उस सीरीज में ने गेंदबाजी में 10 विकेट लेने के साथ बल्लेबाजी में 116 रन बनाए थे। उन्होंने तीसरे मैच में 69 रनों की नाबाद पारी खेली थी। आखिरी बार मार्च 2021 में भारतीय खिलाड़ी ने यह अवॉर्ड जीता था। न्यूजीलैंड की अमेलिया केर भारत के खिलाफ सीरीज में जबरदस्त लय में थीं। उन्होंने 5 मैच में 117.66 की स्ट्राइक रेट से 353 रन बनाए थे। इसमें तीन अर्धशतक और एक शतक था। उन्होंने 7 विकेट भी लिए थे। उन्होंने दो बार प्लेयर ऑफ द मैच के साथ ही प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला था।

No comments:

Post a Comment